Loading

12 February 2020

मूर्ति स्थापना दिवस पर बालाजी का जगराता आयोजित

ओढां
राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर नौ पर स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर ओढ़ां में 24 वें मूर्ति स्थापना दिवस पर बालाजी के जगराते का आयोजन बड़ी धूमधाम व उत्साह के साथ किया गया। जगराते का शुभारंभ भजन गायक चुनीराम सिहाग ने श्री गणेश वंदना 'तेरी जय हो गणेश, तथा श्री हनुमान चालीसा के पाठ के साथ किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने भजनों 'बाबा का दरबार सजा है दर्शन कर लैण दे, मैनू नच्च लैण दे मैनू नच्च लैण दे, 'रातों को उठ उठकर जागे में आते हैं बाला बजरंगी के वही दर्शन पाते हैं तथा राधा सोनी ने 'छोटो सो बानर हद कर गयो, सवामणि रा लाड्डू सारा चट कर गयो, 'श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, 'वाह वाह रे बजरंग बाला इक पल में क्या कर डाला तथा 'बाला सा थाहने कूण सजाओ जी, म्हारो मणडो हर लीनो थाहरी सूरत मतवारी, आदि भजनों से उपस्थित महिला पुरूष श्रद्धालुओं को बांधे रखा।
ओढां के हनुमान मंदिर में हवन यज्ञ का दृश्य
जगराते से पूर्व मंदिर में स्थापित श्री हनुमान जी की प्रतिमा को दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल से स्नान करवाने के बाद नववस्त्र धारण कर भव्य श्रृंगार किया गया तथा हवन यज्ञ में सभी श्रद्धालुओं ने आहुति डाली। गुलाब सिंह रिटायर्ड आईजी गुडग़ांव, पवन बैनिवाल, देशराज शर्मा, अमरसिंह गोदारा, जोतराम शर्मा, राधाकृष्ण गोदारा, कृष्ण मायला, जग्गा कुंडर, मोहन लाल, मदन गोदारा तथा श्री सालासर यात्रा संघ ओढां के प्रधान व सदस्य उपस्थित थे।

05 February 2020

समाचार

मुख्य समाचार
  • सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के निर्माण की घोषणा की।
  • मंत्रिमंडल ने सहकारी बैंकों को भारतीय रिजर्व बैंक के नियामक नियंत्रण के तहत  लाने के लिए संशोधन को मंजूरी दी।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में रक्षा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
  • श्रीनगर के बाहरी इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।
  • कर अनुपालन आसान बनाने के लिए विवाद से विश्वास विधेयक लोकसभा में पेश।
  • और क्रिकेट में, हेमिल्‍टन में पहले एक दिवसीय अन्‍तर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत के 348 रन के लक्ष्‍य के जवाब में न्यूजीलैंड के तीन विकेट पर 178 रन।
-----
केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने अयोध्‍या में राम मंदिर के निर्माण के लिए एक ट्रस्‍ट के गठन का फैसला किया है। आज लोकसभा में यह जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि करीब 67 एकड़ भूमि ट्रस्‍ट को हस्‍तांतरित की जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार एक स्‍वायत्‍त ट्रस्‍ट श्री राम जन्‍म भूमि तीर्थ क्षेत्र का गठन करने का प्रस्‍ताव पारित किया गया है। ये ट्रस्‍ट भगवान श्रीराम की जन्‍मस्‍थली पर भव्‍य और दिव्‍य श्री राममंदिर के निर्माण और उससे संबंधित विषयों पर निर्णय लेने के लिए पूर्ण रूप से स्‍वतंत्र होगा।

प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि अयोध्‍या मामले में उच्‍चतम न्‍यायालय के निर्देश के अनुसार उत्‍तरप्रदेश सरकार सुन्‍नी वक्‍फ बोर्ड को पांच एकड़ भूमि देने पर सहमत हो गई है। प्रधानमंत्री ने उच्‍चतम न्‍यायालय के अयोध्‍या फैसले पर देशवासियों द्वारा दिखाई गई परिपक्‍वता की प्रशंसा की। उन्‍होंने कहा कि भारत के लोगों ने लोकतांत्रिक प्रणाली और प्रक्रियाओं पर उल्‍लेखनीय विश्‍वास व्‍यक्‍त किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति को लेकर आगे बढ़ रही है।

हिन्‍दुस्‍तान में हर पंथ के लोग चाहे वो हिंदू हों, मुस्लिम हों, सिख हों, ईसाई हों, बौद्ध, पारसी और जैन हों, हम सब एक बृहद परिवार के ही सदस्‍य हैं। परिवार के हर सदस्‍य का विकास हो, वो सुखी रहे इसी भावना के साथ सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्‍वास के मंत्र पर चल रही है।

केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने श्री राम जन्‍म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट बनाने की प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की आज संसद में घोषणा पर उन्‍हें बधाई दी है। श्री शाह ने कहा कि आज समूचे देश के लिए खुशी और गौरव का दिन है। गृह मंत्री ने भारत की अटल आस्‍था के प्रतीक भगवान श्रीराम का मन्दिर बनाने की प्रतिबद्धता के लिए भी प्रधानमंत्री को बधाई  दी।

उच्‍चतम न्‍यायालय के फैसले के अनुसार केन्‍द्र सरकार ने श्रीराम जन्‍म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट बनाने की घोषणा की है। इस ट्रस्‍ट में 15 ट्रस्‍टी होंगे जिनमें से एक हमेशा दलित समुदाय से होगा। मन्दिर संबंधी सभी फैसलों के लिए ट्रस्‍ट पूरी तरह स्‍वतंत्र होगा। 

-----
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज रक्षा मंत्रालय के द्विवार्षिक आयोजन-रक्षा प्रदर्शनी-2020 का लखनऊ में शुभारम्‍भ किया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह, रक्षा राज्‍यमंत्री श्रीपद येसो नायक, उत्‍तप्रदेश की राज्‍यपाल आनन्‍दी बेन पटेल और राज्‍य के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ सहित प्रदेश सरकार के अनेक मंत्री उद्घाटन समारोह में शामिल हुए हैं। आपको सीधे ले चलते हैं लखनऊ में जहां प्रधानमंत्री इस वक्त प्रदर्शनी को संबोधित कर रहे हैं।

-----
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई। इस दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले किए गये। मंत्रिमडल का एक महत्वपूर्ण फैसला सहकारी बैंकों को भारतीय रिजर्व बैंक के विनियामक ढांचे के तहत लाने की मंजूरी है। बैठक के बाद  सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा कि देश में एक हजार 540 सहकारी बैंक हैं और मंत्रिमंडल के फैसले से उनके कामकाज में पारदर्शिता और जवाबदेही आयेगी।

बैंकिंग रेगुलेशन एमेंडमेंट एक्‍ट 2019 के तहत मूल बैंकिंग रेगुलेशन एक्‍ट में सुधार करते हुए इनको भी जैसे कमर्शियल बैंकों के आरबीआई के मापदंड लागू होते हैं और रेगुलेशन में लाते हैं वैसे रहेगा। ये केवल बैंकिंग के मुद्दे के लिए ये रेगुलेशन  रहेगा बाकि जो एडमिनिस्‍ट्रेटिव और रोज के कॉपरेटिव रजिस्‍ट्रार का जो रेगुलेशन होता है वो चलता रहेगा।

-----
जम्‍मू कश्‍मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाके पारिम्‍पोरा में दो आतंकवादी मारे गये और एक पकड़ा गया। गोलीबारी में केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान शहीद हो गया। बल के प्रवक्‍ता ने बताया कि पारिम्‍पोरा इलाके के चैक पोस्‍ट पर तीन मोटरसाइकिल सवार आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

-----
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी शुक्रवार को असम के कोकराझार जायेंगे। वहां वे ऐतिहासिक बोडो समझौते का स्‍वागत करने के लिए आयोजित रैली को सम्‍बोधित करेंगे। बोडो क्षेत्र में शांति और विकास के लिए इस समझौते पर 27 जनवरी को केन्‍द्र, असम सरकार और विभिन्‍न बोडो संगठनों ने हस्‍ताक्षर किये थे।

इस समझौते के तहत केन्‍द्र सरकार बोडो क्षेत्रों के विकास के लिए तीन वर्ष में एक हजार, पांच सौ करोड़ रूपये का पैकेज उपलब्‍ध करायेगी। पूर्व सांसद और जाने-माने बोडो साहित्‍यकार यू जी ब्रह्मा ने आकाशवाणी से बातचीत में इस समझौते को ऐतिहासिक बताया। 

27 जनवरी को ऐतिहासिक बड़ा समझौता हो गया और इस समझौते के साथ-साथ 30 साल की जो पुराना आर्म स्‍ट्रगल है समाप्‍त हो गया। जो बोडो समझौता है इसमें काफी सारे यंग जनरेशन्‍स के लिए एक उम्‍मीद पैदा किया है। इसके साथ-साथ सभी सेक्‍टर में डेवलेपमेंट की बात किया गया है। इसलिए इस बोडो समझौता को ले के बहुत उम्‍मीद है

अधिक जानकारी के लिए बात करते हैं कोकराझार में मौजूद हमारे संवाददाता मानस प्रतिम शर्मा से।

प्रश्‍न-1 प्रधानमंत्री के स्‍वागत की तैयारियां कैसी चल रही हैं?

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के स्‍वागत और बोडो समझौते का जश्‍न मनाने की तैयारी की जा रही है कोकराझार शहर में। असम की विभिन्‍न जातीय संस्‍कृति को दर्शाने वाला एक सांस्‍कृतिक कार्यक्रम भी होगा उस दिन। प्रधानमंत्री को सुनने के लिए लगभग चार से पांच लाख लोग इक्‍ट्ठा होने की उम्‍मीद है। साथ ही सरकार ने सात फरवरी शुक्रवार को बी टी ए डी में लोकल हॉलिडे की घोषणा की है।


प्रश्‍न-2 बोडो समझौते से क्‍या अपेक्षाएं हैं?

मैं पिछले दिनों कई लोगों से मिला, उन लोगों से बात किया, अब सभी आशावादी हैं कि ये समझौते बी टी ए डी के साथ-साथ असम में भी स्‍थायी शांति लाएगी। अब सभी लोग चाहते हैं कि बी टी ए डी  में विकास तेजी से हो। इसके साथ ही जो बोडो लीडरशिप है उन लोगों का यह उम्‍मीद है कि प्रधानमंत्री का कोकराझार का दौरा एक कान्फिडेंस बिल्डिंग मेज्‍यर के रूप में भी काम करेगी।

27 साल में तीसरी बार बोडो समझौता हुआ है। ब्‍यौरा हमारी संवाददाता से-

पहला बोडो समझौता 1993 में ऑल बोडो स्‍टूडेंट्स यूनियन के साथ हुआ था। इसमें बोडो लैंड स्‍वायत्‍त परिषद का गठन हुआ था जिसके पास सीमित राजनीतिक शक्तियां थीं। 2003 में दूसरा समझौता उग्रवादी गुट बोडो लिबरेशन टाइगर्स के साथ हुआ। इसके तहत असम के चार जिलो कोकराझार, चिरांग, बक्‍सा और उडालगुड़ी के साथ बोडो लैंड क्षेत्रीय परिषद का गठन हुआ। इन जिलों कों बोडोलैंड टेरिटोरियल एरिया डिस्ट्रिक्‍ट कहा गया। नए समझौते के तहत बोडोलैंड टेरिटोरियल एरिया डिस्ट्रिक्‍ट का नाम बदलकर बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन हो जाएगा, जिसके पास और अधिक कार्यकारी, प्रशासनिक, विधायी और वित्‍तीय शक्तियां होंगी।

बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद में बोडो बहुसंख्‍यक आबादी वाले गांवों को शामिल करने और बोडो अल्‍पमत आबादी वाले गांवों को हटाने के लिए समिति गठित की जाएगी। असम में बोडो एक बहुत बड़ा जनजातीय समुदाय है जो अपनी विशिष्‍ट संस्‍कृति और भाषायी पहचान के संरक्षण के लिए काफी समय से अलग बोडोलैंड राज्‍य बनाने की मांग करता रहा है। सुपर्णा सेकिया की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से प्रियंका।

-----
वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने आज लोकसभा में प्रत्‍यक्ष कर से संबंधित विवाद से विश्‍वास विधेयक 2020 पेश किया। इस विधेयक में विवादित कर अदायगी के समाधान का प्रावधान है। कांग्रेस सदस्‍य अधीर रंजन चौधरी ने विधेयक पेश किए जाने का यह कहकर विरोध किया कि विधेयक का नाम हिन्‍दी में देकर सरकार हिन्‍दी लादने का प्रयास कर रही है। इसी पार्टी के शशि थरूर ने भी यह कहते हुए विधेयक का विरोध किया कि इससे सरकार के राजस्‍व में कमी आएगी।

विधेयक पेश करते हुए वित्‍तमंत्री ने सदन को आश्‍वासन दिया कि इसका उद्देश्‍य उन कर दाताओं को राहत पहुंचाना है जिन्‍हें इस समय अपने मामलों को न्‍यायालय में ले जाना पड़ता है। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने कर विवाद के निपटान के लिए एक ढांचागत और फार्मूले पर आधारित समाधान पेश किया है।

-----
हेमिल्‍टन में पहले एक दिवसीय अन्‍तर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत ने न्‍यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 348 रन का लक्ष्‍य रखा है। ताजा समाचार मिलने तक न्‍यूजीलैंड ने 33 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 196 रन बना लिये हैं।

इससे पहले श्रेयस अय्यर ने अपना पहला एक दिवसीय शतक लगाया। उसने 107 गेंद में 103 रन बनाये। के0 एल0 राहुल ने नाबाद 88 रन का योगदान किया। विराट कोहली ने 51 रन बनाये। न्‍यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने दो विकेट लिये।

-----
चीन में अब तक नोवल कोरोना वायरस से 24 हजार, 400 लोग और विदेशों में 182 लोग सं‍क्रमित हुए हैं। संक्रमण के कारण चीन में मृतकों की संख्‍या 491 हो गई है। एक व्‍यक्ति की मौत चीन से बाहर हुई है।

तीन हजार, 711 लोगों को लेकर जा रहे जापान के जहाज डायमंड प्रिन्‍सेस पर 10 यात्रियों में संक्रमण का पता चला है। इसलिए इस जहाज को योकोहामा तट पर अलग रखा गया है।

-----
केरल में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन मरीजों के अतिरिक्‍त और कोई संदिग्‍ध नहीं पाया गया है। इस वायरस को फैलने से रोकने लिए राज्‍य में हाई अलर्ट जारी किया गया है। एक रिपोर्ट-

राज्‍य स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने पुष्टि की है कि नोवेल कोरोना वायरस से सं‍क्रमित तीनों व्‍यक्तियों की हालत स्थिर है और ईलाज चल रहा है। राज्‍य में दो हजार चार सौ 21 लोगों को निगरानी में रखा गया है। जिसमें से दो हजार तीन सौ 21 लोगों को घरों में ही चिकित्‍सा देखरेख में तथा एक सौ लोगों को विभिन्‍न अस्‍पतालों में अलग वॉर्डों में रखा गया है। राज्‍य स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री के के शैलजा ने कहा है कि अस्‍पतालों में निगरानी में रखे गए सभी मरीजों की हालत संतोषजनक है और घबराने की जरूरत नहीं है। राज्‍य पुलिस ने कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में फर्जी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। तिरूवनंतपुरम से मयूषा की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से अनुजा कुमार। 

-----
चीन में नोवल कोरोना वायरस फैलने के बाद  गुजरात  के लोग वहां से वापस लौट रहे हैं। राज्‍य में कल 255 गुजराती अहमदाबाद पहुंचे जिनमें 161 अहमदाबाद से हैं। राज्‍य में अब तक 769 लोग चीन से वापस आ चुके हैं।

-----
राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत आज शाम ऐतिहासिक एलबर्ट हॉल में आयोजित समारोह में जयपुर के लिए युनेस्‍को विश्‍व धरोहर स्‍थल प्रमाण पत्र लोगों को समर्पित करेंगे। युनेस्‍को के महानिदेशक ऑड्रे अज़ाउले को इस अवसर पर सम्‍मानित किया जायेगा। युनेस्‍को ने पिछले वर्ष जुलाई में जयपुर को विश्‍व धरोहर स्‍थल घोषित किया था।

-----
उच्‍चतम न्‍यायालय ने शिक्षा और रोजगार में मराठों को आरक्षण देने के महाराष्‍ट्र के कानून को वैध ठहराने के बॉम्‍बे उच्‍च न्‍यायालय के आदेश पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। न्‍यायमूर्ति एल0 नागेश्‍वर राव और दीपक गुप्‍ता की पीठ ने कहा कि यह मामला लम्‍बे समय से चल रहा है और इसकी विस्‍तृत सुनवाई की आवश्‍यकता है।

-----
भारतीय महिला हॉकी टीम ने चौथे मैच में मेजबान न्‍यूजीलैंड को तीन-शून्‍य से हरा दिया है। नवनीत कौर ने दो जबकि शर्मिला ने एक गोल किया। इसके साथ ही पांच मैचों की श्रृंखला में भारत दो-दो से बराबर हो गया है।

बैंकर्स समिति की ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित

ओढां
ओढां में आयोजित ब्लॉक स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक अग्रज सोनी चीफ एलडीएम सिरसा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नाबार्ड के जिला अधिकारी अजीत सिंह, एफएलसी हरदयाल बेरी, आरसेटी के डायरेक्टर नरेंद्र सैनी, बैंक प्रबंधकों और सरकारी एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
ओढां बैठक में भाग लेते बैंकर्स
बैठक में बैंकों की विभिन्न योजनाओं सहित तिमाही टारगेट और ऋण संबंधी चर्चा भी की गई। अरुण सोनी ने लोन की एप्लीकेशनों को तुरंत प्रभाव से निपटाने के लिए आग्रह किया। नाबार्ड के जिला विकास अधिकारी अजीत सिंह ने पशुधन ऋण योजना के तहत तेजी लाने की बात कही। इसके साथ ही समय पर सब्सिडी के लिए आवेदन करने की सलाह दी गई। हरदयाल बेरी ने सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना संबंधी जानकारी प्रदान की। सतनाम सिंह सीनियर मैनेजर केनरा बैंक ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।

कक्षा नौवीं की प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी को

ओढां
जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां की लेटरल एंट्री कक्षा 9 वीं की प्रवेश परीक्षा 2020 आगामी 8 फरवरी को ओढां में बनाए गए दो केंद्रों पर आयोजित होगी। यह जानकारी देते हुए नवोदय विद्यालय ओढां की प्राचार्या सुनीता शर्मा ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां में सत्र 2020-21 में कक्षा नौवीं के लिए प्रवेश हेतु लेटरल एंट्री परीक्षा के प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट एवं पोर्टल पर उपलब्ध है। आवेदन करने वाले पंजीकृत अभ्यर्थी अपना परीक्षा प्रवेशपत्र उक्त वेबसाईटसे डाऊनलोड कर सकते हैं।

बाबा रामदेव मंदिर में वार्षिक जगराता आयोजित

ओढां
राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर नौ पर स्थित श्री बाबा रामदेव मंदिर ओढां में माघ सुदी नवमी पर हर वर्ष की भांति बाबाजी के वार्षिक जगराते का आयोजन किया गया। जगराते में प्रसिद्ध भजन गायक लीलू राम इंद्रपुरिया, जगता राम मेहरडा अहमदपुर दारेवाला, गुरप्रीत धालीवाल, मांगेलाल और राधा सोनी आदि ने बाबा रामदेव जी के भजनों जग घूमिया थारे जैसा ना कोई बाबा रामदेव जी.., रूणिचे रा धनिया.., घर अजमल अवतार लियो.., भादरवे री दूज रो.., रूणझुन बाजे घूंघरा.., घोडलियो मंगवादे म्हारी मां.. आदि भजनों से पूरी रात बाबा रामदेव जी का गुणगान किया।

बाबा रामदेव का गुणगान करते भजन गायक
बाबा रामदेव मंदिर कमेटी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात जगराते का शुभारंभ श्री गणेश वंदना के साथ किया गया। इस अवसर पर कमेटी की ओर से कस्बावासियों के सहयोग से भंडारा आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबाजी का लंगर ग्रहण किया। इस मौके पर कमेटी प्रधान रणजीत सिंह कुंडर, बग्गा सिंह बेनीवाल, भूषण गोयल, भूप मल्हान, कालूराम, रामनाथ पेंटर, सीता राम, कृष्ण बेरवाल सरपंच प्रतिनिधि, उग्रसेन बेरवाल, राम कुमार गोदारा और ओम पोटलिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।