Loading

02 February 2011

प्रादेषिक समाचार, हिन्दी तिथिः-1.02.2011



मुख्य समाचारः
ऽ  हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कानून  व्यवस्था को दर पेष चुनौतियों से
निपटने के लिए चार और बटालियने तुरंत मजंूर करने की मांग की है।
ऽ  केंद्रीय पर्यटन मंत्री सुबोध कांत सहाय ने आज 25 वें  सूरजकुंड हस्तषिल्प मेले का
उद्घाटन किया।
ऽ  उच्चतम न्यायालय ने हरियाणा सरकार को आदेष दिया है  कि वो मिर्चपुर मामले को
लेकर रेल और सड़क यातायात रोकने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करें।
ऽ  यू पी ए एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज स्त्रतंत्रता सेनानी चौधरी रणबीर सिंह
की समृति में एक डाक निकट जारी की।

हरियाणा ने केंद्र सरकार से भारतीय रिजर्व बटालियन की एक महिला बटालियन सहित चार और
बटालियनें तुरन्त स्वीकृत करने का आग्रह किया है। इसके  अलावा एक क्षेत्रीय फॉरेंन्सिक
प्रयोगषाला व अतिरिकत फण्ड उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया है ताकि कानून एवं व्यवस्था
की स्थिति से निपटने में आ रही नई चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की अध्यक्ष्ता में आंतरिक सुरक्षा की हुई बैठक
में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर से संसदीय कार्य मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यह
मांग रखी। बैंठक में फरीदाबाद और गुड़गांव में डिजीटल ट्रंकिंग सिस्टम स्थापित करने के लिए
षीघ्र फ्रीक्यून्सी स्थल आबंटन करने की मांग भी उठाई गई। उन्होंने हरियाणा में पुलिस कर्मियों
के लिए आवासीय कालोनियों के निर्माण के लिए अतिरिक्त केंद्रीय फण्ड उपलब्ध करवाने की भी
मांग की।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एन सी आर के गुड़गांव तथा फरीदाबाद जैसे षहरों में अवैध
बंगलादेषियों की घुसपैठ को रोकने को उच्च प्राथमिकता दी है। अवैध बंगलादेषियों के
आपराधिक गिरोहों में षामिल होने तथा आवासीय क्षेत्रों में जघन्य अपराधों में षामिल होने की
घटनाओं की दृष्टिगत यह कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेष, बिहार तथा
मुख्यप्रदेष जैसे राज्यों में अवैध हथियारों के निर्माण पर अंकुष लगाने के लिये तुरंत ध्यान देने
की आवष्यकता है।
------------------------------------
केंद्रीय पर्यटन मंत्री सुबोध कांत सहाय ने आज 25 वें सूरजकुंड हसतषिल्प मेले का उद्घाटन
किया। इस अवसर पर उन्होंने मेले के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में एक यादगार डाक टिकट
भी जारी किया।
उद्घाटन समारोह में आंध्रप्रदेष के प्रसिद्ध कलाकार राधा एवं राजा रेड्डी की नृत्यांगनाओं ने
कुचिपुड़ी नृत्य प्रस्तुत किया। उज्बेकिस्तान के लोक कलाकारों और हरियाणवी लोक नृत्य की
प्रस्तुति भी की गई ।
समारोह में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा , आंध्र  प्रदेष के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार,
उज्बेकिस्तान के भारत में राजदूत सालिक आर इनाग्मोव, श्रीलंका के भारत में उच्चायुक्त प्रसाद
और कारियावा, हरियाणा के पर्यटन मंत्री श्री ओम प्रकाष जैन थे।
------------------------------------
प्रदेश में डॉक्टरों के 600 पद षीघ्र भरें जाएगे। नारनौल में एक संवाददाता सम्मेलन में स्वास्थ्य
मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेष के लोंगों को आधुनिक चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराना
सरकार की उच्च प्राथमिकता है और इसे पूरा करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे है।
उन्होंने यह भी बताया कि चालू वित्त वर्ष में स्वास्थ्य  विभाग का बजट सोलह अरब से भी
अधिक है, जिसे अगले वित्तीय वर्ष में और बढ़ा दिया जाएगा।
------------------------------------
उच्चतम न्यायालय ने हरियाणा को कड़ी चेतावनी दी है कि वह मिर्चपुर मामले को लेकर रेल
और सड़क यातायात रोकने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करे या फिर अदालत द्वारा
उठाए जाने वाले कड़े कदमों के लिए तैयार रहे। न्यायमूर्ति जी एस सिघवीं और न्यायमूर्ति ए. के
गांगुली की पीठ ने हरियाणा सरकार और रेलवे से यह भी कहा है कि वे 11 दिन तक चले
आंदोलन से हुए अपने अपने संपत्ति के नुकसान के बारे में दो सप्ताह के बीच हल्फिया ब्यान
दायर करें। हरियाणा के महाद्यिवकता हवा सिंह हुड्डा ने दावा किया था कि 11 दिवसीय
आंदोलन षांतिपूर्ण रहा था। इस पर न्यायालय ने कहा  कि रेल लाईन पर किसी धरने की
अनुमति नहीं दी जा सकती । एक रिपोर्ट का हवाला देकर उच्चतम न्यायालय ने कहा कि अकेले
रेलवे को 200 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है। पीठ ने कहा कि एक समूह बल के जरिए देष
के अन्य लोगों को बंधक नहीं बनाया सकता। ------------------------------------
यू पी ए एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि सत्ता और सम्पत्ति ही सब कुछ नहीं
है और सभी को यह सोचना चाहिए कि हम नई पीढ़ी के सामने कौन से आदर्ष छोड़ रहे है।
सोनिया गांधी आज नई दिल्ली में महान स्वतंत्रता सेनानी चौधरी रणबीर सिंह की समृति में
उनकी पुण्य तिथि पर डाक टिकट जारी करने के अवसर पर बोल रही थी। 
केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने इस डाक टिकट का पहला सैट यूपीए और कांग्रेस की अध्यक्ष
सोनिया गांधी को भेंट किया।
-----------------------------------
जनस्वास्थ्य, आबकारी एवं कराधान मंत्री किरण चौधरी ने विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए
कि वे पेयजल संबंधी योजनाओं को प्राथमिकता दें ताकि गर्मी के मौसम में पेयजल की किल्लत
न हो। उन्होंने कहा कि पेयजल संबंधी योजनाओं में जारी की गई राषि को मार्च तक लक्ष्य
मानकर खर्च करें।
श्रीमती चौधरी आज भिवानी में अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की
जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ लोगों तक पहुंचाना अधिकारियों का दायित्व है। उन्होंने
अधिकारियों को निर्देष दिए कि भिवानी षहर की सीवरेज व्यवस्था, पेयजल और पानी निकासी
योजनाएं बनाई जाए ताकि इनका लाभ लोंगो तक पहुंचाया जाए।
------------------------------------
हरियाणा सरकार ने हरियाणा निष्क्रांत सम्पति नियम 2010 को अधिसूचित किया है। राजस्व एवं
आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार ऐसा व्यक्ति जिसका किसी निष्क्रांत
भूमि पर खेती करने का कब्जा है तो वह अपने दावे के समर्थन में दस्तावेजों के साथ इन
नियमों के अधिसूचित होने की तिथि से 6 महीने की अवधि के भीतर या समय समय पर सरकार
के आबंटन के लिए आवेदन पत्र देंगे। आवेदक जिसके पक्ष  में भूमि आबंटन के लिए आदेष
किया गया है वह उपयोग ष्षुल्क अदा करेगा जो कि उसकी पूरी अवधि के लिए भूमि की कीमत
के बीस प्रतिषत के बराबर होगा।
-----------------------------

No comments:

Post a Comment