
नेहरू पार्क के रामलीला मैदान में प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित हुई नामचर्चा में सिरसा शहर के साथ-साथ आस-पास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में डेरा अनुयायी महिलाएं व पुरुष एकत्रित हुए। इस अवसर पर कविराज भाईयों ने मधुरवाणी में सतगुरु की महिमा का गुणगान कर सेवादार प्रीतम इन्सां की आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। कविराज भाईयों ने 'चल दिये ओड निभाकर सतगुरु के प्यारे, 'सतगुरु के प्यारे प्रीतम प्यारे, 'प्यारे सतगुरु तेरे दिदार की, 'जो पे्रम करे सो पाता है इत्यादि शब्द भजन सुनाए तथा डेरा के ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए। इस मौके पर प्रीतम इन्सां के भाई एवं सिरसा ब्लॉक के भंगीदास कस्तूर इन्सां, उनके पिता कश्मीरी लाल इन्सां, उनका परिवार व 7 मैम्बर अमरजीत, देसराज, जीत इन्सां, सतीश इन्सां, राजकुमार, संजय इन्सां, लाभ चंद इन्सां, 15 मैम्बर सुरेन्द्र इन्सां, मनोहर इन्सां, वजीर चंद इन्सां सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment