Loading

19 February 2011

शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

शेखूपुरिया
    भारत की जनवादी नौजवान सभा की गांव शेखूपुरिया इकाई द्वारा आयोजित 18वीं वॉलीबाल प्रतियोगिता का आज शुभारम्भ हुआ जिसमें उद्घाटन मैच पंजुआना और फतेहपुरिया की टीमों के मध्य खेला गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन गांव की सरपंच शकुंतला देवी ने किया। उन्होंने इस अवसर पर शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा उपस्थित जनों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि खेल मनुष्य के जीवन का अह्म हिस्सा है तथा इनसे युवाओं के बीच आपसी मेलजोल,सद्भाव व स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है। उन्होंने युवाओं से खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर जनवादी नौजवान सभा के सदस्यों ने सरपंच महोदया को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उद्घाटन समारोह में सभा के वरिष्ठ नेता टोनी सागू विशेष तौर पर उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए  रोहताश शेखूपुरिया ने बताया कि पिछले 17 साल से प्रतियोगिता निरंतर आयोजित की जा रही है तथा क्षेत्र की दर्जनों टीमें इसमें भाग लेने के लिए हर बार गांव शेखूपुरिया में पहुंचती हैं। प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में पंजुआना की टीम ने जीता। इस टीम ने फतेहपुरिया की टीम को 15-2 और 15-5 के अंतर से हराया। इस अवसर पर नत्थू राम सिंवर,शीशपाल ढाका,कुलवंत चाहर,अनिल मास्टर,सुखबीर,जगदीश भाकर,नरेश चाहर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जारीकर्ता
रोहताश शेखूपुरिया
मो. 9255105104

No comments:

Post a Comment