Loading

17 March 2011

ऑटो मार्केट में विकास कार्य तीव्र गति से किये जा रहे हैं

सिरसा, 16 मार्च। ऑटो व्यवसायियों की मांग अनुसार ऑटो मार्केट में विकास कार्य तीव्र गति से किये जा रहे हैं। ऑटो मार्केट में सीवरेज, फुटपाथ, शैड, पार्किंग, डिवाइडर, स्ट्रीट लाईट व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था सहित सभी आधारभूत सुविधाएं 15 अप्रैल तक उपलब्ध करवा दी जाएंगी। उपरोक्त शब्द हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने शूकैंप कार्यालय में ऑटो व्यवसाय से जुड़े मिस्त्रियों और दुकानदारों से कहे। श्री कांडा ने कहा कि हालांकि पिछले 27 वर्षों से ऑटो मार्केट के विकास की अनेक घोषणाएं की गई और योजनाएं बनाई गई, परंतु अब सभी कार्य मूर्त रूप ले रहे हैं। गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा द्वारा ऑटो व्यवसायियों से किये गये वायदे अनुसार 51एकड़ से अधिक भूमि में बनने जा रही इस एशिया की सबसे भव्य ऑटो मार्केट को किसी भी मूलभूत सुविधाओं से महरूम नहीं रहने दिया जाएगा। श्री कांडा ने कहा कि ऑटो मार्केट में  पेट्रोल पंप, रेस्टोरेंट और दो सर्विस स्टेशनों के स्थान की नीलामी के बाद होने वाली करोड़ों रुपये की आय को इस मार्केट के विकास पर ही खर्च किया जाएगा। ऑटो व्यवसायियों की मांग पर श्री कांडा ने कहा कि जिन दुकानदारों और मिस्त्रियों ने प्लाट के मालिकाना हक ट्रांसफर करवाते वक्त नगर सुधार मंडल में दिये गये शपथपत्र अनुसार यदि एक अप्रैल तक अपनी दुकानों का निर्माण नहीं किया तो उनकी अलॉटमेंट रद्द कर दी जाएगी। श्री कांडा ने कहा कि आर.ओ.बी. के दोनों तरफ सर्विस लेन (सड़क) का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। श्री कांडा ने कहा कि शहर के अनेक स्थानों पर स्कूटर-मोटरसाइकिल, कार-जीप और ट्रैक्टर आदि के स्पेयर पार्ट्स विक्रेताओं,मिस्त्रियों और इनसे संबंधित संडे बाजार लगाने वालों को अपना व्यवसाय एक अप्रैल तक ऑटो मार्केट में स्थानांतरित करना होगा, अन्यथा प्रशासन उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करेगा। श्री कांडा ने ऑटो व्यवसायियों को आश्वासन दिया कि ऑटो मार्केट में गलत तरीके से खड़े होने वाले ट्रकों और अन्य वाहनों को निर्धारित स्थल पर ही पार्किंग के लिए ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों और संबंधित व्यक्तियों के साथ बैठक कर समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर ऑटो मार्केट के प्रधान रोशन लाल डांग, ऑटो व्हीकल व कमर्शियल यूनियन के प्रधान अनिल बांगा, भूपेश गोयल विजय पाल अरोड़ा, महेन्द्र सेठी, हरस्वरूप सोढी, मोती सैनी, देवेन्द्र सिंह, हीरा लाल, कृष्ण कुमार सहित अनेक ऑटो व्यवसायी और मिस्त्री मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment