Loading

13 March 2011

समाचार News (2) 12.03.2011

मुख्य समाचार : -
  • जापान में एक परमाणु संयंत्र में विस्फोट। आसपास के इलाकों से लोगों को जाने के लिए कहा गया। राष्ट्रव्यापी परमाणु एलर्ट जारी।
  • भूकंप और त्सुनामी में एक हजार छह सौ लोगों के मरने की आशंका। राहत कार्य बड़े पैमाने पर जारी। सभी भारतीय सुरक्षित।
  • लीबिया में कर्नल गद्दाफी की सेना का ब्रेगा शहर पर फिर कब्जा। सेना बेनगाजी के नजदीक पहुंची।
  • भारत ने वांछित अपराधियों की सूची बंगलादेश को सौंपी।
  • विश्वकप क्रिकेट के नागपुर मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 297 रन का लक्ष्य दिया। सचिन का एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 48वां शतक।

----
जापान में विनाशकारी भूकंप और त्सुनामी में एक हजार छह सौ लोगों के मारे जाने की आशंका है। एक परमाणु संयंत्र नष्ट हो जाने के बाद देशभर में परमाणु अलर्ट जारी कर दिया गया है।
तोक्यो से ढ़ाई सौ किलोमीटर उत्तर में फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के मुख्य रिएक्टर में आज विस्फोट हो जाने से रेडियोधर्मिता लीक हो रही है। अधिकारियों ने बताया कि रियक्टर का स्टील कंटेनर अभी टूटा नहीं है। इस संयंत्र के बीस किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को वहां से चले जाने कोकहा गया है।
टीवी फुटेज पर परमाणु स्थल से धुआ निकलता दिखाया गया और कहा गया कि रियक्टर की इमारत नष्ट हो गई है। आसपास के लोगों को एयरकंडीशनर बंद करने और नल का पानी न पीने के लिए कहा गया है।
क्योदो समाचार एजेंसी ने पुलिस के हवाले से कहा है कि पास का एक अन्य परमाणु संयंत्र भी ठीक ढंग से काम नहीं कर रहा है जिसमें रेडियोधर्मी सामान्य स्तर से एक हजार गुना अधिक पहुंचने की खबर है। अधिकारियों ने कहा है कि सभी पांचों परमाणु रियक्टरों में आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई है क्योंकि इनमें ठंडा होने की क्षमता खत्म हो गई है। जापान की परमाणु सुरक्षा एजेंसी ने फुकुशिमा परमाणु संयंत्र में स्थिति को काफी विस्फोटक बताया है।
परमाणु संयंत्रों में भूकंप के प्रभावों को सीमित करने के कड़े नियमों के बावजूद जापान के 54 व्यवसायिक रिएक्टरों में से दस को बंद कर दिया गय है।
एनएचके रेडियो जापान की प्रतिनिधि लोचनी अस्थाना ने खबर दी है कि कैमिकल आपदा का प्रशिक्षण पाए दर्जनों सैनिकों और अग्निशमन कर्मियों को परमाणु संयंत्र में भेजा गया है।
शनिवार तड़के भी मध्य जापान में जबरर्दस्त भूकंप, भूकंप बाद के झटके महसूस किये जाते रहे हैं। कई जगहों पर आग लगने और सुनामी की लहरे उठने की खबर है। फुकुशिमा में परमाणु संयंत्र में एक धमाका हुआ है शाम चार बजे के करीब यह धमाका हुआ है। बिजली घर के संचालक कंपनी डेक्यों के अनुसार चार लोग जख्मी हुए हैं। फुकुशिमा अस्पताल में तीन लोगों को विकरण होने की पुष्टि कर दी हैं। विकरण की केसेज मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने इमरजेंसी मेडिकल टीम फुकुशिमा में भेज दी है और भूकंपग्रस्त इलाकों में जापान आत्मरक्षा बल के आठ हजार से अधिक जवान बचाव और तलाशी के काम के लिए पहुंच चुके हैं। यह लोग अपने साथ 190 विमान और 25 जहाज लेकर गए हैं। राष्ट्रीय पुलिसबल भी 2000 कर्मियों को भी क्योदा में बचाव कार्य के लिए भेज रहा है। घायलों की चिकित्सा के लिए देशभर के अस्पतालों से 254 टीमें भेजी हैं।
----
भारत ने विनाशकारी भूकम्प और त्सुनामी से प्रभावित जापान को हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया है। जापान के प्रधानमंत्री नाओतो कान को लिखे पत्र में डॉक्टर मनमोहन सिंह ने इस प्राकृतिक आपदा पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि संकट की इस घड़ी में भारत, जापान की सरकार और जनता के साथ मजबूती से खड़ा है। विदेश मंत्रालय चौबीसों घंटे स्थिति की निगरानी कर रहा है। त्सुनामी प्रभावित इलाकों में करीब 25 हजार भारतीय रहते हैं। भारतीय दूतावास ने लोगों सहायता के लिए एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है।
विदेश सचिव निरूपमा राव ने बताया है कि तोक्यो में भारत के राजदूत से उनकी बात हुई है और उनके पास उपलब्ध सूचना के अनुसार सभी भारतीय सुरक्षित हैं।
----
लीबिया में मुअम्मर गद्दाफी समर्थक सेना द्वारा ब्रेगा शहर को फिर से कब्जे में लेने की खबर है और सेना बेनगाजी के पास पहुंच गई है। काहिरा से मिली खबरों में कहा गया है कि गदफी की सेना ने ब्रेगा शहर में तोपों और बड़े हथियारों का इस्तेमाल किया। वह विपक्ष के कब्जे में आए बेनगाजी शहर से अब कुछ ही दूरी पर है।
इस बीच, अरब लीग के विदेश मंत्रियों की काहिरा में बैठक हुई, जिसमें गद्दाफी पर दबाव बनाने के लिए लीबिया पर उड़ान वर्जित क्षेत्र बनाने पर चर्चा हुई। अरब लीग के महासचिव ने कहा कि वे चाहते हैं कि उड़ान वर्जित क्षेत्र बनाने में समूचे अरब संगठन को बड़ी भूमिका निभानी चाहिए।
लीबिया में शह-मात की लड़ाई को देखते हुए, अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि गद्दाफी के खिलाफ शिकंजा कसता जा रहा है। श्री ओबामा ने कहा कि विद्रोहियों पर सरकारी सेनाएं हॉवी न हों, इसके लिए वे एक दूत की नियुक्ति करेंगे।
----
भारतीय सीमा सुरक्षाबल-बी एस एफ और बंगलादेश बार्डर गार्ड-बी बी जी के बीच पांच दिन तक चली बातचीत में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार किया गया।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि भारत ने बंगलादेश में रह रहे अपने वांछित अपराधियों की एक सूची बंगलादेश को उपलब्ध कराई है।
इस सूची में ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स और नेशनल लिब्रेशन फं्रड ऑफ त्रिपुरा जैसे प्रतिबंधित संगठनों और नेताओं के नाम भी शामिल हैं। इस मुद्दे पर बांग्लादेश ने सकारात्मक स्ख अख्तियार कर दिया है। कई अलगाववादी नेताओं को बांग्लादेश ने भारत के हवाले भी किया है। भारत ने चार हजार किलोमीटर लंबी दोनों देशों कि सीमा से 150 गज की दूरी पर बाड़ लगाने का काम भी शुरू कर दिया है।
----
असम में विधानसभा चुनाव के लिए असम गण परिषद ने आज 26 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की। पार्टी कुल एक सौ छब्बीस विधानसभा क्षेत्रों में से अब तक 96 क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। असम प्रदेश समता पार्टी ने भी सात उम्मीदवारों की सूची आज जारी की। वामदलों ने संयुक्त रूप से 48 विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार खड़े करने का फैसला किया है।
उधर, निर्वाचन आयोग के सूचना, शिक्षा और संचार महानिदेशक अक्षय राउत ने गुवाहाटी में राज्य और केन्द्र सरकार की विभिन्न मीडिया इकाइयों द्वारा शुरू किए गए मतदाता शिक्षा कार्यक्रम की समीक्षा की।
---
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सूची को अन्तिम रूप देने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की राज्य समिति की दो दिन की बैठक आज कोलकाता में शुरू हुई। सत्तारूढ़ वाम मोर्चा के उम्मीदवारों की सूची के कल घोषित किए जाने की संभावना है।
इस बीच, राज्य सरकार ने चुनाव को देखते हुए सभी जिला प्रशासनों से लम्बित गैर जमानती वारन्ट को तामील करने का निर्देश दिया है।
----
तमिलनाडु के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीन कुमार ने बताया है कि राज्य में कई जगहों से कुल 15 करोड़ रूपये की बेनामी रकम जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि वाहनों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। श्री प्रवीन कुमार ने बताया कि इरोड में एक पार्षद के मकान से 11 करोड़ रुपये जब्त किये गये, जो आयकर विभाग को सौंप दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मनरेगा के लिए आवंटित धनराशि के दुरूपयोग मामले में एक पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही की गई है।
----
तमिलनाडु में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने सीटों के बंटवारे पर ऑल इंडिया अन्ना डी.एम.के. पार्टी के साथ एक बार फिर बातचीत का फैसला किया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि ऑल इंडिया अन्ना डी.एम.के. उसकी अट्ठारह सीटों की मांग पर विचार करने को तैयार नहीं है। वह उसे केवल ग्यारह सीटें ही देना चाहती है।
----
केरल में विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे और उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों की कवायद जारी है। इसी सिलसिले में आज कांग्रेस की दो दिन की बैठक तिरूअनंतपुरम में शुरू हुई। मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाले एलडीएफ का सीटों का बटवारा शीघ्र ही पूरा हो जाने की उम्मीद है। भारतीय जनता पार्टी 40 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर चुकी है।
---
अंडमान निकोबार द्वीप समूह में सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा के प्रश्न-पत्र लीक होने के मामले में एक आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर को आज बर्खास्त कर दिया गया। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि प्रश्न पत्र घोटाले में इस इंस्पेक्टर सहित चार निलम्बित सरकारी कर्मचारी न्यायिक हिरासत में हैं।
मुख्य आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर की मददगार एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर को भी निलंबित किया जा चुका है। अब्दुल सलाम नामक इस पुलिस इंस्पेक्टर के दबदबे के कारण जांच प्रक्रिया में कोई भी कर्मचारी या कोई अन्य व्यक्ति सहयोग देने का साहस नहीं जुटा पा रहा था। इसी बात को ध्यान मे ंरखते हुए पुलिए महानिदेशक ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद तीन सौ ग्यारह दो-बी के तहत इंस्पेक्टर सलाम को आज नौकरी से बर्खास्त कर दिया।
----
राधिका तंवर हत्या मामले के मुख्य आरोपी को मुम्बई में पुलिस ने गिरफ्‌तार कर लिया है। चार दिन पहले राधिका तंवर की दिल्ली में कॉलेज जाते समय दिन-दहाड़े हत्या कर दी गई थी। दिल्ली पुलिस की टीम ने 25 वर्षीय रामसिंह उर्फ विजय को राधिका की हत्या के सिलसिले में गिरफ्‌तार किया है। पुलिस ने उत्तरप्रदेश में सीतापुर में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद ये गिरफ्‌तारी की। इन दोनों ने राधिका हत्याकांड के दो दिन बाद रामसिंह को दिल्ली से बाहर निकल जाने में मदद की थी।
---
ओड़ीशा सरकार ने अप्रैल से सभी स्कूलों की कक्षाएं सवेरे चलाने का फैसला किया है। मार्च में तापमान 38 डिग्री तक पहुंच जाने के कारण सभी सरकारी और निजी स्कूलों से इस आदेश को लागू करने को कहा गया है।
---
संसदीय समिति ने जनजातीय मामलों के मंत्रालय से कहा है कि वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित राज्यों में वितरण व्यवस्था को बेहतर बनाये। संसद में पेश रिपोर्ट में मंत्रालय से कहा गया है कि वह इसके लिए तीन महीने के अंदर समन्वय समिति का गठन करे। संसदीय समिति ने केन्द्र की आलोचना की है कि उसने जनजातीय लोगों के प्रति अपने दायित्व पूरे न करने वाली राज्य सरकारों को फटकार क्यों नहीं लगायी और इस दिशा में अन्य केन्द्रीय मंत्रालयों के प्रयासों को समन्वित क्यों नही किया।
----
पूर्व केंद्रीय सतर्कता आयुक्त पी. जे. थॉमस ने उच्चतम न्यायालय द्वारा उनकी नियुक्ति को रद्द करने के फैसले की समीक्षा के लिए न्यायालय में याचिका दायर करने का फैसला किया है। श्री थॉमस के वकील ने नई दिल्ली में आज कहा कि राष्ट्रपति की अनुमति के बिना न्यायालय को इस पद के लिए योग्यता निर्धारित करने का अधिकार नहीं है।
----
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने दस प्रतिशत या उससे अधिक विकास दर हासिल करने के लिए बैंकों से सक्रिय भूमिका निभाने के लिए कहा है। नई दिल्ली में आज एक समारोह में बैंकों से छोटे और मझौले किसानों को सीधा ऋण देने के लिए कदम उठाने को कहा। वित्तमंत्री ने कहा कि समय पर ऋण का भुगतान करने वाले किसानों को चार प्रतिशत ब्याज दर पर तीन लाख रूपये तक कृषि ऋण दिया जा रहा है। सरकार उन्हें ब्याज पर तीन प्रतिशत की सब्सिडी दे रही है।
----
पर्यावरण मंत्रालय से जुड़ी एक समिति ने पर्यावरण संरक्षण अधिनियम में कुछ संशोधनों का सुझाव दिया है। इनमें इस कानून के उल्लंघन को संज्ञेय और गैर-जमानती अपराध बनाने के अलावा और भी कड़ी कार्रवाइयां शामिल है। परियोजनाओं पर निगरानी रखने से संबंधित मुद्दों की जांच के लिए गठित इस समिति की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पर्यावरण संबंधी मंजूरी की शर्तो को पूरा न करने पर सजा बढ़ायी जानी चाहिये।
----

क्रिकेट विश्व कप के ग्रुप-बी में नागपुर में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 297 रन का लक्ष्य दिया। ताजा समाचार मिलने तक दक्षिण अफ्रीका ने 31वें ओवर में 2 विकेट पर 146 रन बना लिए हैं। इससे पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए भारत की पूरी टीम 48 ओवर और चार गेंदों में 296 रन पर ऑलआउट हो गई। सचिन तेंदुलकर एक सौ ग्यारह, वीरेन्द्र सहवाग तिहत्तर और गौतम गम्भीर उन्हत्तर रन बनाकर आउट हुए। सचिन का ये विश्व कप में छठा, एकदिवसीय मैचों 48वां और करियर का 99वां शतक है।

प्रतियोगिता में कल मुम्बई में ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड का मुकाबला कनाडा से होगा। एक अन्य मैच में बंगलूरू में ऑस्ट्रेलिया, केन्या के साथ खेलेगा। इस मैच का आंखों देखा हाल आकाशवाणी से दोपहर दो बजे से सुना जा सकता है।
----
करीब पांच साल के बाद भारत-श्रीलंका संयुक्त कार्यदल की पहली बैठक इस महीने के अंत में होने की उम्मीद है। बैठक में मछुवारों की समस्याओं तथा दोनों देशों के हितों से जुड़े अन्य मुद्दों पर विचार किया जाएगा। बैठक में भारत और श्रीलंका के विदेश मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा मछली पालन मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, महाधिवक्ता विभाग, इमीग्रेशन और सेना के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
----


THE HEADLINES:
  • An explosion occurs in a Nuclear Plant in Tsunami hit Japan; Nationwide Atomic alert sounded; People living in surrounding areas asked to evacuate.
  • Mammoth relief operation is on; 1600 are feared dead or unaccounted for; All Indians safe in Japan.
  • Col. Gaddafi's forces retake Brega town in Libya; close to Benghazi now.
  • A list of Anti-India elements hiding in Bangladesh handed over to Dhaka.
  • And in world cup cricket: India sets a victory target of 297 runs for South Africa at Nagpur; Sachin hits his 48th ODI hundred.
||<><><>||
As the massive earthquake and Tsunami in Japan has left 1600 people dead or unaccounted for, an explosion in a nuclear power plant has triggered a nationwide atomic alert. With the country already reeling under the impact of giant tidal waves, an explosion occurred in the main reactor at Fukushima nuclear plant in northern Japan, 250 kilometres north of Tokyo, this afternoon leading to radiation leaks. Initial reports say that the leak has injured four persons. So far, the authorities say, the steel container of the reactor itself has not been breached. However officials fear a melt down. Residents living within a 20-km radius of the leaking plant have been asked to evacuate their homes. Kyodo news agency reported that the plant is experiencing a nuclear meltdown. This has been confirmed by Japanese nuclear scientists after Prime Minister Naoto Kan visited the site in a helicopter early today. Reports said the main building of the plant housing the reactor and the outer walls were blown away in the high intensity explosion, which occurred at noon Indian Standard Time. The cooling water levels dropped alarmingly through evaporation after the quake had damaged the main plant. Jiji Press reported that the loss of cooling water is leading to a meltdown of the reactor. TV footage showed smoke billowing from the site and reported that the reactor building had been destroyed. Nearby residents have been warned to turn off air conditioners and not to drink tap water. People going outside were told to avoid exposing their skins and to cover faces with masks and wet towels. Kyodo quoting police said that another nuclear plant adjacent to the one which exploded is also malfunctioning with the radiation level reaching almost 1000 times the normal level. The authorities said, an emergency has been declared at all five nuclear reactors as the units had lost their cooling ability. They rushed plane loads of coolants to the disaster struck nation. They said that Fukushima, Daiichi plant unit no. 1 had exploded after failing to bring down heat and pressure inside the reactor which had suffered extensive damaged due to tidal waves set off by the earth quake which cut down the power supply to the plant. Japan's Nuclear Safety Agency described the situation at the Fukushima plant dire. Defence Ministry officials said dozens of troops and fireman trained for chemical disasters have been dispatched to the plant, which is located South of the Miyagi Prefecture which was hardest hit by the quake. Despite Japan having strict set of regulations designed to limit the impact of quakes on nuclear plants, 10 of the Japan's 54 commercial reactors were shut down because of the quake. Meanwhile, four trains running in a coastal area of Miyagi and Iwate prefectures remained unaccounted for. Train operator said it is not known how many people were aboard the trains that were running on East Japan Railway Co.'s Ofunato, Senseki and Kes-e-numa lines on the Pacific coast when the quake hit northern Japan. The company said earlier that another train on the Senseki Line was found derailed near Nobiru Station after the quake. The Miyagi police today rescued nine passengers from the train by helicopter. The number of partially or completely destroyed buildings reached 3,400, while there were 200 fire incidents at quake-affected areas. Some 181 welfare facilities, including nursing homes, have been damaged. As reported, around 200 to 300 bodies were found in Sendai, the closest town, which bore the brunt of the disaster. Some 1,800 houses in Fukushima Prefecture were found to have been destroyed. As rescuers have not been able to completely access the tsunami-hit areas, the overall picture of the destruction remained unclear. A municipal official of the town of Futaba, Fukushima, said, more than 90 per cent of the houses in three coastal communities have been washed away the by tsunami. In the quake-hit areas, around 5.57 million households have lost power, while 6 lakh had their water supply cut off. Nine expressways were closed and at least 312 domestic flights cancelled. The Tokyo police said more than 1 Lakh 20 thousand people in the capital were unable to return home last evening due to the suspension of train operations and traffic jams. Rescue teams from South Korea, Australia, New Zealand, Singapore and other countries were set to arrive in Japan, after 50 nations offered support following the powerful earthquake, the Japanese Foreign Ministry said. A mammoth relief mission is swinging into action in north-east Japan. The military has mobilised thousands of troops, 300 planes and 40 ships. Police say 215,000 people have fled their homes, and there are reports that whole villages have been swept away. The Japanese Prime Minister said that today is a critical day for rescue teams to find survivors. He said the 50,000 rescue personnel deployed to the hardest-hit regions, including Japan's Self Defence Force, will do their utmost to help those in need.
||<><><>||
Foreign Secretary Nirupama Rao says, all Indian nationals are safe in the quake-hit Japan. She said, she had spoken to Indian ambassador in Tokyo and according to presently available information with them all Indians there are safe. She said about 100 Indian nationals are in Sendai, the worst hit town in the massive earth quake and Tsunami. The Foreign Secretary said that India has pledged to assist Japan and that country will decide if it needs help.
||<><><>||
Former Chief Vigilance Commissioner P J Thomas has decided to move the Supreme Court seeking review of the judgement of a Constitution bench quashing his appointment. His counsel Wills Matthews said in New Delhi today that the judiciary has no right to decide his eligibility for the post without prior reference from the President.
||<><><>||
The Chief electoral officer of Tamilnadu Mr.Praveen Kumar has said that unaccounted cash worth 15 crore rupees has been seized from different parts of the State. Speaking to reporters, he said that monitoring of vehicles have also been stepped up. The CEO said that 11 crore rupees were seized from a councilor's house at Erode and these have been handed over to the Income tax department. Mr.Praveen Kumar said that action has been taken against a panchayat president for misusing the money meant for NREGA scheme.
||<><><>||
The two day long meeting of the CPI(M)'s West Bengal State Committee  began in Kolkata today to finalize party candidates for coming Assembly poll. A strategy for election is also on the agenda of the meeting. CPI(M) State Secretary  Biman Basu, Chief Minister Buddhadev Bhattacharjee and top brass of the party are attending the crucial meeting.  AIR Kolkata correspondent reports that the candidates list of the ruling left front is likely to be announced tomorrow.
||<><><>||
In West Bengal, gelatin sticks, detonators and other explosives were seized today from the Jamalpur- Howrah Express after the train reached Howrah Station this morning. Superintendent of Railway Police, Howrah, Rabindranath Mukhopadhyay said, altogether 50 gelatin sticks, 10 detonators, 15 kg other explosives and five pistols were seized from a coach of the train and three persons were arrested. Mukhopadhyay said the police had received a tip off and the three were under watch.
||<><><>||
In Assam, opposition Asom Gana Parishad today announced its fourth list of candidates for the coming Assembly elections on the 4th and 11th of next month.  The list contained 26 names including 4 new entrants.
||<><><>||
A list of anti-Indian elements hiding in Bangladesh has been handed over to Dhaka. The two sides are also planning to have joint retreat ceremonies as done at the Indo Pak border to symbolise good relations. The ceremony will involve troops from both sides dressed in full regalia performing the retreat of ceremonial lowering of flags. The matter figured prominently at the five day joint border talks between the Border Security Force  and  the Bangladesh Border Guards. Measures to curb the trans-border crime, smuggling and single-line fencing at Zero Line in some patches of Indo-Bangla border were also discussed at the talks. The Director General level talks began on Tuesday.
The Border Security Force  has given  the Bangladesh Border Guards a list of Indian insurgent camps including the banned All Tripura Tiger Force (ATTF) and National Liberation Front of Tripura (NLFT) in Bangladesh and also the names of insurgent leaders who are still using the soil of the country. Relation between BSF and the border guards of Bangladesh is cordial now and both sides are cooperating to solve each other's problems after the new regime took over in Bangladesh. Many insurgent leaders were handed over to India also. Government has already sanctioned funds to flood light the 718-km Indo-Bangla border in Tripura, the work for which has started . India is erecting fencing in 150 yards away from the 4000-km long Indo-Bangla border including in northeast and West Bengal to adhere to Indira-Mujib pact signed in 1971 and border management agreement signed in 1975.
||<><><>||
In Libya, Col.Gaddafi's forces are reported to have recaptured Brega town and said to be threatening Benghazi. Reports from Cairo says, Gaddafi's forces  backed by tanks and artillery guns stormed into Brega after speeding down the key eastern coastal highway. They are now within striking distance of the main opposition held city of Benghazi. There were conflicting reports on Ras Lanuf, the main oil producing town, which saw pitched battle on Friday. After an intense fight, Gaddafi's forces held the town while the rebels occupied the oil terminals. But in a fresh attack this morning, Gaddafi's forces made the rebel fighters retreat. The fall of the town was confirmed by Libya's former interior minister Gen Abdul Fateh Younis, who has defected to the rebels. But he vowed that his fighters would launch a counter-attack latest by tomorrow. The near rout of the opposition forces came as Arab League foreign ministers met in Cairo where they are discussing a no-fly zone over the country to ramp up pressure on Gaddafi. Secretary General of Arab League said he wanted the pan Arab organisation to play a role in imposing a no-fly zone. A UN mission was also due in Libya to evaluate the country's humanitarian needs. As the sea-saw battle continued in Libya, US President Barack Obama has warned that the noose around Libyan ruler is tightening. In his first indication of a US tilt towards Libyan opposition, Obama said he will appoint an envoy to Libyan opposition forces as part of efforts to change the balance of the military situation in the war-torn country.

||<><><>||
In Yemen, two persons have been killed when security forces fired live bullets and tear gas on two pro-democracy demonstrations. The violence began with a pre-dawn raid on a central square in the capital, Sana'a, where thousands of pro-democracy protesters have been camped out for the past month to demand the ouster of President Ali Abdullah Saleh.
||<><><>||
In the Day-Night ICC Cricket World Cup match at Nagpur, India have set a sizeable victory target of 297 runs for South Africa.  India made a dream start after electing to bat with an opening partnership of 142 in 17.4 overs between Sachin Tendulkar and Virender Sehwag.   Sehwag  butchered the bowling and was out for 73.   Tendulkar went on to slam a blistering 111, which was his 48th ODI ton and also his Sixth  in the World Cup. The century was also Tendulkar's 99th international hundred. India were all out for 296 in 48.4 overs. Chasing the target of 297, South Africa were 162 for 2 in 34 overs, a shortwhile ago.
||<><><>||

No comments:

Post a Comment