खंड शिक्षा अधिकारी हरमेल सिंह ने दिया स्वच्छता का संदेश
ओढां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां में एनएसएस की 50 वर्षगांठ पर आयोजित सात दिवसीय शीतकालीन राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के अंतर्गत दूसरे दिन नोडल अधिकारी डॉ संदीप शर्मा के कुशल नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने विद्यालय प्रांगण में साफ सफाई, साज सज्जा व पार्क निर्माण आदि कार्यों के रूप में श्रमदान किया। खंड शिक्षा अधिकारी हरमेल सिंह ने स्वयं सफाई करते हुए स्वयंसेवकों को स्वच्छता का संदेश दिया। राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने पौधों की काट छांट करते हुए उन्हें व्यवस्थित किया। पंजाबी प्रवक्ता जितेंद्र गर्ग के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने क्यारियों का निर्माण किया। सहायक बजीर सिंह की देखरेख में स्वयंसेविकाओं ने भोजन तैयार किया। इस शिविर में एनएसएस की दो यूनिट कार्यरत हैं। इस अवसर पर मिडल हैड कृष्ण सिंह व अंग्रेजी प्रवक्ता डॉ. फूल सिंह भी उपस्थित रहे। नोडल अधिकारी डॉ संदीप शर्मा व अन्य वक्ताओं ने स्वयंसेवकों को राष्ट्र निर्माण में भूमिका को लेकर प्रेरित किया। खंड शिक्षा अधिकारी हरमेल सिंह ने पढ़ाई के साथ जीवन मूल्यों की शिक्षा पर बल दिया। प्रधानाचार्य विक्रमजीत सिंह ने स्वयंसेवकों की सराहना करते हुए उन्हें एनएसएस के लक्ष्यों को जीवन में अपनाने पर बल दिया तथा खंड शिक्षा अधिकारी की भागीदारी के लिए धन्यवाद किया।

छायाचित्र: 2ओडीएन1एवं2.जेपीजी-ओढां। एनएसएस शिविर में सफाई कार्य में सहयोग देते खंड शिक्षा अधिकारी हरमेल सिंह एवं नुहियांवाली शिविर मे श्रमदान करती छात्राएं।
No comments:
Post a Comment