ओढां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत चल रहे पांच दिवसीय जीवन कौशल विकास शिविर के तीसरे दिन प्राचार्य विक्रमजीत सिंह ने विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आप किस प्रकार जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं, किस प्रकार विषय का चुनाव कर सकते हैं, आप वार्तालाप कैसे करें, आपका व्यवहार कैसा हो, परीक्षा के समय तैयारी कैसे करें, बिना तनाव के परीक्षा का भय ना मानते हुए बार बार लिखकर देखें तथा संबंधित विषय के बारे में अध्यापक से बार बार चर्चा करें और अपना लक्ष्य अवश्य निर्धारित करें।
इस कार्यक्रम में स्थानीय डाकघर से आमंत्रित सहायक अमित कुमार व अनिल कुमार ने विद्यार्थियों को डाकघर की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर लैक्चरार जितेंद्र गर्ग पंजाबी, डॉ. संदीप शर्मा और हरपाल सहित अन्य स्टाफ सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित थे।
छायाचित्र: विद्यार्थियों को ओढां में संबोधित करते प्राचार्य विक्रमजीत सिंह एवं नुहियांवाली में पवन कुमार।
No comments:
Post a Comment