Loading

03 March 2017

बहुउद्देशीय पशु स्वास्थ्य कैंप आयोजित

ओढ़ां
पशुपालन विभाग की ओर से राजकीय पशु चिकित्सालय ओढ़ां में बहुउद्देशीय पशु स्वास्थ्य कैंप लगाया गया। कैंप में पशुओं के दूध, रक्त, पेशाब और गोबर की जांच की गई। इस अवसर पर इच्छुक पशुपालकों के पशुओं के बीमे भी किये गये।
इस अवसर पर उपनिदेशक डॉ. सुशील कुमार ने पशुपालकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुये मुरार्ह संरक्षण योजना, गौ संवर्धन व गौ रक्षण योजना सहित अन्य अनेक योजनाओं के बारे में बताया। पशुपालक गुरमेल सिंह ने बताया कि उसने सौ रूपये में अपनी गाय का बीमा करवाया है।  इस मौके पर पशु चिकित्सा मोबाइल लैब ने भी अपनी सेवायें दी। इस मौके पर डॉ. गौरव छाबड़ा, डॉ. सुमन बिश्नोई, रवींद्र कुमार, उपमंडल अधिकारी डॉ. सुखविंद्र सिंह, डॉ. धर्मबीर पोटलिया, डॉ. विकास शर्मा, डॉ. राजेंद्र सिंह और डॉ. राकेश कुमार सहित सहायकों की टीम ने अपनी सेवायें दी।

No comments:

Post a Comment