Loading

30 November 2010

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया

ओढ़ां न्यूज़ :-

 विजेता छात्राएं स्टाफ के साथ
    माता हरकी देवी शिक्षण महाविद्यालय ओढ़ां में हिंदी साहित्यिक क्लब द्वारा छात्राध्यापिकाओं में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन हिंदी अनुभाग के इंचार्ज डॉ. रघुवीर सिंह व प्रवक्ता कृष्णकांत की देखरेख में किया गया जिसमें छात्राध्यापिकाओं से हिंदी साहित्य के कवियों के जीवन वृत विषय पर पोस्टर बनवाए गए। इस अवसर पर प्राचार्या सुनीता स्याल ने अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यालय में इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके। इस प्रतियोगिता में माता हरकी देवी कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ. अनीता व सीनियर सैकंडरी स्कूल की उपप्राचार्या विजयलक्ष्मी ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई जिसके अनुसार हरजीत को प्रथम, नीतू को द्वितीय एवं ओशीन को तृतीय घोषित किया गया। अंत में जेबीटी के प्राचार्य सुभाषचंद्र ने छात्राध्यापिकाओं को उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

29 November 2010

ओढ़ां में हुआ जिला के प्रथम ब्रांडबैंड क्योस्क का उद्घाटन





ओढ़ां न्यूज़ :-

ब्राडबैंड क्योस्क का शुभारंभ करते महाप्रबंधक एमएम अग्रिहोत्री
    दूर संचार विभाग हिसार के महाप्रबंधक एमएम अग्रिहोत्री ने टेलीफोन एक्सचेंज ओढ़ां में जिला सिरसा के प्रथम ब्रांडबेड क्योस्क का उद्घाटन रिबन काटकर किया। इस अवसर पर उपमहाप्रबंधक ओपी जांगिड़, मंडल अभियंता अमर सिंह, उपमंडल अभियंता पवन चावला, प्रदीप बाना, इंद्रपाल जेटीओ, अकाऊंट आफीसर बिंदू, एसडीओ सुखदेव सिंह, सरपंच नरेंद्र मल्हान, चरित्र नारंग और ओमप्रकाश पोटलिया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
    महाप्रबंधक एमएम अग्रिहोत्री ने अपने संबोधन में बताया कि ओढ़ां व आसपास के गांवों के लोग अब टेलीफोन एक्सचेंज में आकर इंटरनेट सर्फिंग, बीडीओ कांफ्रेसिंग, बीडीओ चैट, टेलीमेडिसिन व टेली एजूकेशन जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा ब्रांडबैंड क्योस्क पर वेब कैमरा, प्रिंटिंग फैक्स व स्केनिंग जैसी सुविधाओं भी उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि ब्रांडबैंड की सुविधा बीएसएनएल द्वारा भारत सरकार की यूएसओ फंड स्कीम के तहत शुरू की गई है। इसका मूल उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उचित दरों पर इंटरनेट संबंधित सुविधाओं को प्रदान करना है। इससे वे उपभोक्ता लाभांवित होंगे जिनके पास घर में इंटरनैट सुविधा नहीं है और वे कंप्यूटर खरीदने में असमर्थ हैं। विद्यार्थी वर्ग भी अपने परिणाम क्योस्क पर देख सकेंगे व मार्कशीट का प्रिंट भी ले सकेंगे। बेरोजगार युवक विभिन्न प्रकार के ऑन लाइन फार्म भर सकेंगे और शेयर मार्केट की जानकारी भी मिल पाएगी। इस अवसर पर उन्होंने 15 दिन के लिए नि:शुल्क इंटरनैट सुविधा देने की घोषणा की ताकि उपभोक्ताओं को इंटरनैट का ज्ञान हो सके। इसके बाद उन्होंने उपभोक्तओं की समस्याएं सुनी और जिनके लैंडलाइन टेलीफोन कई दिनों से खराब हैं उन्हें शीघ्र ही ठीक करने के आदेश उपमंडल अधिकारी कालांवाली को दिए। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही लैंडलाइन पर आल इंडिया लोकल काल सुविधा शुरू हो जाएगी और प्यारी जोड़ी के नाम से भी एक सुविधा शीघ्र लांच होने वाली है जिसका ग्रामीण उपभोक्ताओं को लाभ होगा।

28 November 2010

प्रथम अनुग्रह

ओढां न्यूज़ द्वारा आप ओढां क्षेत्र संबंधी हर प्रकार की नई गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे! आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको पसंद आएगा और आप इसे क्लिक करना पसंद करेंगे! हम आपकी अपेक्षा पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे! हमें आपकी प्रतिक्रिया कि प्रतीक्षा रहेगी! धन्यवाद सहित...
                                                                                                                                           सतीश गर्ग ओढां