Loading

25 March 2018

चेत्र नवरात्रि के समापन पर श्री दुर्गा मंदिर में हवन यज्ञ व कंजक सम्मान समारोह

श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में जलपान वितरण व श्रीराम चबूतरे पर दीपमाला की
ओढ़ां
चैत्र नवरात्रि के समापन अवसर पर श्री सालासर यात्री संघ ओढ़ां की ओर से पुरानी मंडी में स्थित श्री दुर्गा मंदिर में हवन यज्ञ और कंजक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें अनेक महिला पुरूष श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
हवन यज्ञ में मंदिर के पुजारी सत्यदेव शर्मा ने श्री सालासर यात्री संघ ओढ़ां के प्रधान मास्टर हरीराम गोयल के हाथों पूर्णाहुति डलवाई। इस अवसर पर पंडित सत्यदेव शर्मा द्वारा हवन यज्ञ का महत्व बताते हुए पूजा अर्चना सम्पन्न करवाई गई और रक्षा सूत्र बांधे गए। तदुपरांत मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा कंजकों के चरणों को श्रद्धापूर्वक धोने के पश्चात पूजन करके कडाही सहित अनेक व्यंजन परोसे गए। उपहार तथा फलाहार वितरित किया गया।
वहीं राम नवमी के उपलक्ष्य में श्री सालासर यात्री संघ की ओर से श्रद्धालुओं को श्री रामलीला मैदान में चाय, मिष्ठान व जलपान वितरित किया गया तथा सभी ने एक दूसरे को गले से लगाते हुए राम नवमी की बधाई दी। इस अवसर पर श्री सालासर यात्री संघ कार्यालय में श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया जिसमें अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लिया। अंत में श्री रामलीला मैदान में स्थित श्री राम चबूतरे पर दीए और मोमबत्तियां लगाई गई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने मां भवानी, जय श्री राम, जैकारा वीर बजरंगी और हर हर महादेव आदि के जयघोष करते हुए श्रद्धापूर्वक उत्सव में भाग लिया।
इस मौके पर श्री सालासर यात्री संघ के प्रधान मास्टर हरीराम गोयल, उपप्रधान सुरेंद्र बांसल, संस्थापक सतीश गर्ग, सचिव रतनलाल गर्ग, कोषाध्यक्ष रामलाल गर्ग, सलाहकार हैप्पी गर्ग, रामपाल व राम लाल सिंगला, राजकुमार गर्ग, अमनदीप गोयल, विनोद गोयल, विकास, संदीप, राधेश्याम गोयल और लक्षित गर्ग सहित अनेक महिला पुरूष श्रद्धालु तथा काफी संख्या में कन्यायें मौजूद रही।

छायाचित्र: ओढ़ां। हवन यज्ञ में आहुति डालते प्रधान हरीराम गोयल व अन्य।

डेरा शाह मस्ताना बिलोचिस्तानी आश्रम में मासिक सत्संग आयोजित

ओढ़ां
खंड के गांव घुकांवाली में बस स्टेंड के निकट स्थित डेरा शाह मस्ताना बिलोचिस्तानी में मासिक सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग के दौरान डेरा प्रबंधक बाबा गुरदयाल सिंह ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए फरमाया कि यह मनुष्य जन्म अति दुलर्भ है जो परमात्मा ने हमें दिया है। उस मालिक ने मनुष्य को जन्म इसलिये दिया कि वो रामनाम सुमिरन कर अपना जीवन सफल बनाये, लेकिन इस जग में आकर मनुष्य विषय विकारों में उलझकर अपने मूल उद्देश्य को भुला बैठा है। उन्होंने कहा कि भगवान ने मनुष्य को इस जग में इसलिये भेजा ताकि वो अच्छे कर्म करते हुये चौरासी के चक्कर से मुक्त हो जाये तथा उसका यह उद्देश्य नाम का सुमिरन करने से पूरा हो सकता है। कहा जाता है कि यदि कुछ पाना है तो कुछ खोना भी पड़ता है लेकिन नाम का सुमिरन करने पर तो कुछ खर्च भी नहीं होता लेकिन सुमिरन के अभाव में जो मनुष्य भगवान की कृपा से विमुख हो जाता है उसे दर दर की ठोकरें खानी पड़ती हैं।
इस अवसर पर भजन गायकों ने विभिन्न भजनों 'एह वक्त गुजरदा जांदा है, लक्खां विच्चों कोई बिरला मुल्ल वक्त दा पौंदा हैÓ 'मैं नीवां ते मेरा मुरशद ऊच्चाÓ 'मिलियां तेरे दर तों सतगुरु जी रहमतां हजारांÓ 'तूं जप लै सतगुरु दा नाम तेरी दो दिन दी जिंदगानीÓ 'तेरे नाम दी एह संगत दीवानीÓ 'मेरे सतगुरु जी मुझे बुला लो मैं दर आने के काबिल नहीं हूंÓ 'मीरां वाली लगन लगाके देख लै आवेगा जवाब तार पाके वेख लैÓ 'लानत है लानत तैनूं कर्मा देया मारेया, अपना तूं चंगा मंदा कदे ना विचारेयाÓ 'शाह मस्ताना जी नूं हाल अपना मैं सुणाके देखां... द्वारा संगतों को निहाल किया तथा अटूट लंगर भी बरताया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे।

माता हरकी देवी कॉलेज में हुआ एनएसएस कैम्प प्रारंभ

ओढ़ां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां में राष्ट्रीय सेवा योजना कैंम्प का प्रारंभ हुआ जिसमें मंदर सिंह मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. सुनीता स्याल, डॉ. सुभाष चन्द्र और डॉ. अभिलाषा शर्मा ने उनका स्वागत किया। मंदर सिंह व डॉ. सुनीता स्याल ने अपने भाषण द्वारा छात्राओं को प्रेरित किया।

ट्रेनर राजेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार की जानकारी दी। इस दौरान एनएसएस प्रभारी चंचल सेतिया ने अपने अनुभव भी सांझा किए। प्राथमिक उपचार के प्रशिक्षण के उपरांत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय सड़क सुरक्षा रहा। सड़क सुरक्षा विषय पर अनेक विद्यार्थियों ने अपने विचार प्रकट किए और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने पौधारोपण कर वातावरण को खुशहाल बनाए रखने को प्रेरित किया। अंत में मुख्यातिथि मंदर सिंह ने ट्रेनर राजेंद्र व अन्यों  को स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

छायाचित्र: ओढ़ां। स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते ट्रेनर राजेंद्र कुमार एवं उन्हें सम्मानित करते मंदर सिंह।

जिला विकास प्राधिकरण की ओर से स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित

ओढ़ां
जिला विकास प्राधिकरण की ओर से खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां में आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में खंड के अध्यापकों, आशा वर्करों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी यज्ञदत्त शर्मा ने कहा कि अनेक जिलों में सर्वे से प्राप्त जिला सिरसा संबंधी आंकड़े प्रोत्साहित करने वाले हैं जिसके लिए आप सब बधाई के पात्र हैं।

अंगेजी प्राध्यापक फूलसिंह ने कहा कि स्वच्छता के लिए हमारे पास स्कूली विद्यार्थियों के रूप में वो पावर उपलब्ध है जो अभियान में नींव का काम कर सकती है। अनेक स्कूलों में अध्यापकों द्वारा मोटीवेट विद्यार्थियों ने स्कूलों का ऐसा कायापलट किया है कि वहां स्वच्छता देखने लायक है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को जल बचत के लिए भी प्रेरित किया जाना चाहिए। जल स्वच्छता अभियान के खंड समन्वयक प्रदीप बैनिवाल ने कहा कि इस अभियान को मात्र मीटिंगों तक सीमित न रखकर जीवित रूप देकर सुचारू ढंग से चलाने की आवश्यकता है। सुखविंद्र सिंह ने कहा कि स्वच्छता के मामले में अंतराष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश का नंबर काफी पीछे है। सन 1916 में महात्मा गांधी ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वयं झाडू उठाकर लोगों को प्रेरित करना बहुत बड़ी बात है। अध्यापकों को स्वच्छता के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि दस गुणा दस का गड्ढा खोदकर उसमें सभी पेड़ पौधों के पतों को डाल पानी मिलाकर छोड़ दो, बचा हुआ मिड डेमहल भी डाल दो और थोड़ी छाछ डाल पुन: पानी मिलाकर मिलाकर छोड़ दो तो हमें उतम खाद प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि तीन गुणा तीन का सेखता गड्ढा बनाकर घरों के पानी का निपटान किया जा सकता है। नीचे एक फीट बड़े पत्थर, ऊपर एक फीट थोड़े बारीक पत्थर तथा ऊपर एक फीट में बिल्कुल बारीक बजरी डालकर प्रतिदिन 200 लीटर पानी का निपटान हो सकता है। सरपंचों ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार करते हुए कहा कि जब तब उनकी मांगे पूरी नहीं होती वे सरकारी कार्यक्रमों में भाग नहीं लेंगे।


छायाचित्र: मंचासीन पदाधिकारी एवं उपस्थित अध्यापक, आशा वर्कर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता।

24 March 2018

गांव की गौरवगाथा को दुनिया के सामने लाएंगे गौरवपट्ट : पवन गर्ग

ओढ़ां और घुकांवाली में लगाए गौरवपट्टों का शिलान्यास किया

ओढ़ां

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ की सोच का परिणाम है कि आज हरियाणा के गांव अपनी गौरवगाथा को दुनिया के सामने ला रहे हैं। यह बात डबवाली विधानसभा निगरानी कमेटी के चेयरमैन पवन गर्ग ने गांव ओढ़ां और घुकांवाली में लगाए गए गौरवपट्टों के शिलान्यास अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही।


उन्होंने कहा कि गांवों के मुख्य प्रवेश द्वारों पर लगाए जा रहे इन गौरव पट्टों पर गांवों के शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों, शिक्षाविदों, साहित्यकारों, दानवीरों, महापुरूषों व पदक प्राप्त खिलाडिय़ों से लेकर उन सभी लोगों के नाम अंकित किए जा रहे हैं जिन्होंने किसी भी रूप में गांव का नाम रोशन किया है तथा जिस पर गांववासियों को गर्व का अनुभव होता है। उन्होंने बताया कि इन गौरवपट्टों पर गांव की जनसंख्या, गांव के प्रमुख विकास कार्यों के अलावा बड़ी उपलब्धियों को भी अंकित किया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंडल अध्यक्ष मुखत्यार सिंह, सरपंच लखबीर कौर, कनिष्ठ अभियंता देवेंद्र बांसल व ओमप्रकाश, बूटा सिंह व भगवान दास घुकांवाली, कृष्ण बेरवाल, बलदेव सिंह सरां, लीलूराम पंच, जगतार सिंह और जसपाल तगड़ सहित अनेक गणमान्य ग्रामीण मौजूद थे।

22 March 2018

पुत्र की याद में गोशाला को दिया 51 हजार का दान

ओढ़ां

एयरफोर्स सिरसा में कार्यरत ओढ़ां निवासी वेदप्रकाश सिंगला ने अपने बेटे स्वर्गीय हर्षदीप की बरसी पर उसकी याद में ओढ़ां की श्री श्री 108 बाबा संतोख दास गऊशाला को 51000 रुपये दान देते हुए गोवंश को चारा व मिष्ठान खिलाकर उनकी सेवा की।
इस अवसर पर गऊशाला के उपप्रधान पलविंदर सिंह चहल, कोषाध्यक्ष बसंतलाल शर्मा, एमएचडी एजूकेशन सोसाइटी के सचिव मंदर सिंह सरां और पूर्व सरपंच नरेंद्र मल्हान ने वेदप्रकाश सिंगला को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर गौसेवक महावीर गोदारा, सुखदेव सिंह, जीतसिंह कुंडर, नछतर शर्मा, रामस्वरूप गोदारा, जगदीश राय, रामपाल, नत्थूराम थोरी और देसराज जांगू सहित गऊशाला प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थे।

ग्रवित ग्रामीण विकास के लिए तरुण योजना के स्वयंसेवकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

योग्यता को हुनर में बदलने से मिलती है कामयाबी : प्रौ. अतर सिंह श्योराण 

ओढ़ां

हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी के निदेशक डॉ.अत्तर सिंह श्योराण ने कहा कि सफलता का मूल मंत्र योग्यता को हुनर में बदलना है क्योंकि जिस व्यक्ति को किसी काम का हुनर है तो वह दूसरे पर आश्रित ना रहकर स्वयं अपनी कामयाबी की इबारत लिखता है। ग्रवित के युवा अपने हुनर से समाज को नई दिशा देंगे।

विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा द्वारा ग्रवित योजना के तहत खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां के मीटिंग हॉल में ग्रवित ग्रामीण विकास के लिए तरुण योजना के स्वयंसेवकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान हैदराबाद से ट्रेनिंग मैनेजर नीलम कुमारी विशेष मेहमान के रूप में उपस्थित हुई और उन्होंने कहा की ग्रवित के युवाओं को समाज और सरकार के बीच कड़ी का काम करते हुए पांच दिनों में हासिल किए प्रशिक्षण बाद गांव में जाकर सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाना है। सरकार की ग्रवित योजना के परिणाम सकारात्मक आएंगे और दूसरे राज्यों की सरकार इस योजना से प्रेरणा लेंगी। उन्होंने ग्रवित के युवाओं को जीवन में संस्कारों को ढालने तथा सभी प्रकार के दुव्र्यसनों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अन्त में 80 प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों को मुख्यअतिथि व वशिष्ट अतिथि ने प्रमाणपत्र भी बांटे। कार्यक्रम में पहुंचने पर निदेशक अतर सिंह श्योराण व वशिष्ठ अतिथि नीलम कुमारी को डीपीएम मदन वर्मा, रिसोर्स पर्सन व वालंटियरों ने बुक्के देकर स्वागत किया तथा अन्त मे स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन वर्मा,  हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी से रिसोर्स पर्सन सुमन रानी ,सुरेन्द्र कुमार, डीइओ पूजा रानी व प्रशिक्षण प्राप्त ग्रवित स्वयंसेवक मौजूद थे ।

20 March 2018

विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगा मूक बधिर बालक सन्नी

राज्य स्तरीय पैरा जूडो प्रतियोगिता में पाया द्वितीय स्थान

ओढ़ां न्यूज़

भाई कन्हैया आश्रम में रहने वाले सन्नी नामक बालक ने राज्य स्तरीय पैरा जूडो प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। यह प्रतियोगिता गुडग़ांव में 16 से 18 मार्च के बीच आयोजित की गई।
यह जानकारी देते हुए भाई कन्हैया आश्रम के मुख्य सेवादार गुरविंद्र सिंह ने बताया कि सिरसा के आरकेजे वेलफेयर सेंटर से आठ लड़के और तीन लड़कियों में शामिल भाई कन्हैया आश्रम के सन्नी ने भी इस प्रतियोगिता में शिरकत की और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रदेश भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि 18 मार्च 2016 को डबवाली के महाबीर जैन, विकास संस्थान से सन्नी को सिरसा स्थित भाई कन्हैया आश्रम लाया गया था इस मूक बधिर बालक सन्नी को आरकेजे वेलफेयर सेंटर के स्कूल में पढाई के लिए दाखिल करवाया गया और सरकारी रिकार्ड में बच्चे का पता भाई कन्हैया आश्रम व अभिभावक के स्थान पर गुरविंद्र सिंह का नाम लिखा गया है। आश्रम के पते पर ही सन्नी का आधार कार्ड व पासपोर्ट बनवाया जा रहा है ताकि यूरोप में होने वाली विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में इस बालक को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिल सके। गुरविंद्र सिंह ने आरकेजे स्कूल के शिक्षकों और स्टाफ का भी आभार व्यक्त किया है जिनके सहयोग से इस विद्यार्थी ने यह उपलब्धि प्राप्त की है।

राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार हेतू आवेदन आमंत्रित

ओढ़ां न्यूज़
खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार हेतू आवेदन आमंत्रित किये गयें हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 26 मार्च 2018 है। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ज्योति रानी ने बताया कि आवेदन करने के लिये भारत सरकार खेल एंव युवा मामले मंत्रालय की साईट पर http://yas.nic.in/ पर से हिदायतें व फार्म प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिये से संबंधित आवेदनकर्ता 26 मार्च तक अपना आवेदन पत्र जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में जमा करवा सकता है। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन योजना के तहत कल 21 मार्च को सांय 4 बजे स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में उपायुक्त प्रभजोत सिंह की अध्यक्षता में सभी विभागों के अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य कम सदस्य सचिव जिला शिक्षुता कमेटी आई.टी.आई. प्रदीप कुमार भुक्कर ने सभी विभागाध्यक्षों से कहा है कि वे इस बैठक में निश्चित समय व स्थान पर भाग लेना सुनिश्चित करें।

आगामी 22 मार्च 2018 को प्रात: 11 बजे स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में अतिरिक्त उपायुक्त डा. मुनीश नागपाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए एलडीएम एम.पी. शर्मा ने बैठक से संबंधित अधिकारियों से कहा है कि वे निश्चित समय व स्थान पर बैठक में पहुंचना सुनिश्चित करें।

संस्कृति समाज में गहराई तक व्याप्त गुणों के समग्र रूप का नाम : रमेश

दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्याक्रम संस्कृति-2018 शुरू
ओढ़ां न्यूज
चौधरी देवीलाल राजकीय इंजनियिरिंग कॉलेज पन्नीवाला मोटा में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्याक्रम संस्कृति-2018 का शुभारंभ हरियाणा प्रदेश पंजाबी मोर्चा के अध्यक्ष रमेश खट्टर ने किया। रमेश खट्टर के आगमन पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वजीर सिंह व स्टाफ ने उनका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन व सरस्वती वंदना के साथ हुआ।
इस अवसर पर रमेश खट्टर ने छात्रों को सम्बोंधित करते हुए कहा कि संस्कृति किसी भी समाज में गहराई तक व्याप्त गुणों के समग्र रूप का नाम है, जो उस समाज के सोचने, विचारने, कार्य करने, खाने-पीने, बोलने, नृत्य, गायन, साहित्य, कला, वास्तु आदि में परिलक्षित होती है। अत: शिक्षा व खेल ही नहीं अन्य गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कायक्रम में अमित ने सोलो गीत, विशाल व दीपक ने डूड डांस आशा रानी ने सोलो डांस तथा मुकेश ने सोलो गीत सहित अनेक विद्यार्थियों द्वारा अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।
इस अवसर पर निदेशक प्रधानाचार्य डॉ. वजीर सिंह ने बताया कि सांस्कृतिक कायक्रम संस्कृति-2018 का समापन समारोह मंगलवार को आयोजित किया जाएगा जिसके मुख्यातिथि चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ. विजय कुमार कायत होंगे। इस मौके पर त्रिलोक रजंन, पवन कुमार, डॉ. वेद प्रकाश गुप्ता, सीमा, प्रिंयका, रजनी, पुनीत चावला, भुपेंद्र सिंह, अशोक गर्ग, मानिक गोयल, सचिन दहिया, संजय दहिया, श्याम सुंदर, गौरव सिंह, राजेंद्र, जयवीर सिंह, परविंद्र, देवेंद्र कुमार, सुरेंद्र मेहता और सुनील सहित सभी स्टॉफ  सदस्य मौजूद रहे।

युवाओं को चरित्र निर्माण में स्वयंसेवकों की भूमिका से अवगत करवाया

तरुण योजना के तहत स्वयंसेवकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
ओढ़ां न्यूज
विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा द्वारा ग्रवित योजना के तहत खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां के मीटिंग हाल में ग्रवित ग्रामीण विकास के लिए तरुण योजना के तहत स्वयंसेवकों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रशिक्षणार्थियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कर्तव्य बोध गीत गाकर किया गया।
इस अवसर पर जिला औद्योगिक केंद्र सिरसा से प्रदीप कुमार इंडस्ट्रीज एक्टेनशन अधिकारी ने प्रशिक्षणार्थियों को विभाग द्वारा दिए जाने वाले ऋ ण इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया। स्वास्थ्य विभाग ओढ़ां से चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमित कंबोज ने अच्छे स्वास्थ्य व विभिन्न प्रकार की लगने वाली बिमारियों के उपचार व विभाग द्वारा चलाई गई योजनाओं बारे में बताया। साक्षर भारत मिशन के जिला समन्वयक व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां के प्राचार्य हरमेल सिंह ने शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेडी से रिसोर्स पर्सन सुमन नैन व सुरेन्द्र कुमार ने चरित्र निर्माण की अवधारणा एवं उनकी तकनीक, ग्रामीणों के चरित्र निर्माण में स्वयंसेवकों की भूमिका के बारे में अवगत करवाया।
ग्रवित योजना के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक मदन वर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई ग्रवित योजना के तहत प्रशिक्षित ऊर्जावान युवाओं को ग्रामीण विकास मे सहयोग देते हुए अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध रखने व समाज को जागृत करने के कार्य करने होंगे ताकि युवाओं के सहयोग से ग्रामीण विकास हो सके। युवाओं को ग्रवित योजना मे वालंटियर के रूप मे जुड़कर सरकार द्वारा चलाई गई जा रही विकास योजनाओं को गांव के प्रत्येक जन तक पहुंचाने, ग्रामीण विकास में सहयोग करने और समाजसेवी ग्रामीण युवाओं को ग्रवित वालंटियर बनकर समाज को जागृत करना होगा। डीपीएम ने बताया कि सरकार द्वारा गांव को सात स्टार रैनबो स्कीम के तहत गांव को गुड गोवर्नेस, ड्रापआउट ना होना, गांव के विकास मे सहभागिता, अपराध मुक्त गांव, लिंगानुपात मे बराबरी, पूर्ण स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण जैसे कार्य पूर्ण करने पर विशेष ग्रांट दी जायेगी।

युवाओं के कारण भारत विश्वस्तर पर चर्चा का विषय बना : खट्टर

राजकीय इंजीनियिरिंग कॉलेज में छात्र समारोह आयोजित
ओढ़ां
चौधरी देवीलाल राजकीय इंजीनियिरिंग कॉलेज पन्नीवाला मोटा में आयोजित छात्र समारोह का उद्घाटन हरियाणा प्रदेश पंजाबी मोर्चा के अध्यक्ष रमेश खट्टर ने किया। कॉलेज पहुंचने पर उनका स्वागत कॉलेज के निदेशक प्रधानाचार्य डॉ. वजीर सिंह ने किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में रमेश खट्टर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन किसी भी विद्यार्थी के लिए सबसेे कोमल तथा यादगार पल होता है। विद्यार्थी देश तथा समाज के निर्माता होते है। जब से भारत ने तकनीकी और कौशल शिक्षा पर ध्यान देना शुरू किया है तब से भारतीय युवाओं के तेजी से बढ़ते कदमों के कारण आज भारत विश्वस्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तकनीकी और कौशल शिक्षा पर जोर दे रहे है। जिसका स्पष्ट उदहारण है कि हरियाणा सरकार ने शिक्षा पर लगभग 13978 करोड़ रूपये का बजट पास किया है। जिस पर अकेले तकनीकी शिक्षा पर लगभग 438 करोड़ रूपये का बजट पास किया गया है।

रमेश खट्टर ने बताया कि आप सभी विद्यार्थीयों के लिए जरूरी सूचना तथा खुशी का अवसर है कि भारत सरकार ने प्रधानमंत्री फेलोशिप योजना का ऐलान किया है। इस योजना के अनुसार हर साल बी.टेक के 1000 प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान करके उन्हें आईईआईटी तथा आईआईएसई में पीएचडी करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। विद्यार्थियों के लिए खुशी का विषय है कि हरियाणा में आज ईमानदार मुख्यमंत्री की सरकार है जिनका यह सपना है कि हर पढ़े लिखे युवा को उसकी योग्यता व मैरिट के आधार पर बिना किसी रिश्वत और सिफ ारिश के नौकरी दी जाए। समारोह के समापन पर रमेश खट्टर ने कॉलेज में हुई खेल प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान सम्मानित किया। इस मौके पर कॉलेज प्राध्यापक डॉ. मीना कुमारी, डॉ. त्रिलोक रजंन मुदगिल, सीमा योद्धा, पवन कंबोज, प्रियंका हांडा, वेदप्रकाश, पुनीत चावला, डॉ. भुपेंद्र सिंह, अशोक कुमार, मानिक गोयल, रूबरिंद्र सिंह, प्रो. सचिन दहिया, संजय दहिया, डॉ. रजनी कंबोज, डॉ. श्याम सुन्दर, गौरव सिंह सिसोदिया, सीमा रानी, राजेंद्र देवरथ, जयवीर सिंह, परविंद्र सिंगला, देवेंद्र पाल, देवेंद्र दलाल, ताराचन्द, सुरेंद्र मेहता और सुनील मेहता सहित सभी स्टॉफ  सदस्य मौजूद रहे।

19 March 2018

ओढ़ां में चल रहा है ग्रवित वालंटियर का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
खंड ओढ़ां, रानियां, डबवाली व बडागुढ़ा के वालंटियर ले रहे हैं प्रशिक्षण
ओढ़ां न्यूज
विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा द्वारा ग्रवित योजना के तहत हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी द्वारा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां मीटिंग हॉल में ग्रवित ग्रामीण विकास के लिए तरुण योजना के स्वयंसेवकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन मतस्य विभाग सिरसा से मतस्य अधिकारी बृजमोहन शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मछली पालन व्यवसाय के बारे में बताया।
 उन्होंने बेरोजगारों को लोन दिलाने, मछली पालकों को गांव के तालाब पट्टे पर दिलाने, सस्ते दामों पर मछली बीज उपलब्ध करवाने, निरीक्षण करने, बिमारियों का उपचार करने, मछली पकडऩे व मंडी करण में सहायता प्रदान करने व मछली पालन अपनाते हुए धन कमाकर अपना जीवन स्तर ऊंचा उठाने बारे विस्तार से बताया। डीआरडीए से जिला कनस्लटेंट स्वच्छ भारत मिशन सुखविन्द्र सिंह ने स्वच्छता व डीआरडीए द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे मे बताया। हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी से आए रिसोर्स पर्सनों ने युवाओं को पंचायती राज की अवधारणा, ग्राम पंचायतों की कार्यप्रणाली, दायित्व, शक्तियों व जिम्मेदारियों, विकास एवं पंचायत विभाग की कार्यप्रणाली, प्रमुख योजनाओं व उनके क्रियान्वयन में आने वाली चुनौतियों व विभाग में युवाओं के लिए प्रमुख क्षेत्रों एवं गतिविधियों, ग्रामीणों के व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाने बारे बताया गया।

ग्रवित योजना के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक मदन वर्मा बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई ग्रवित योजना के तहत प्रशिक्षित ऊर्जावान युवा प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं  को संस्कारवान बनने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि एक संस्कारित युवा ही समाज में परिवर्तन ला सकता है। इसके लिए सबसे पहले ग्रवित युवाओं को चुनौतियों का सामना करते हुए स्वयं को संस्कारों में ढालना है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम मे खंड ओढ़ां, रानियां, डबवाली व बडागुढ़ा के विभिन्न गांवों से आये ग्रवित वालंटियर भाग ले रहे है। युवाओं को ग्रामीण विकास मे सहयोग देते हुए आसपास के वातावरण को शुद्ध रखने व समाज को जागृत करने के लिए आगे आना होगा ताकि युवाओं के सहयोग से ग्रामीण विकास की अलख जगाई जा सके। युवाओं को ग्रवित योजना मे वालंटियर के रूप मे जुड़कर सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं को गांव के प्रत्येक जन तक पहुंचाने, ग्रामीण विकास में सहयोग करने व समाजसेवी ग्रामीण युवाओं को ग्रवित वालंटियर बनकर समाज को जागृत करने, गुड गोवर्नेस, ड्रापआउट ना होने, गांव के विकास मे सहभागिता, अपराध मुक्त गांव, लिंगानुपात मे बराबरी, पूर्ण स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण, गांव मे ग्राम गौरव पट्ट बनाने, गांव के संसाधनोंं से ही कार्य करने व पंचायत राज को मजबूत बनाने, युवाओं द्वारा नये कार्यक्रम चलाने, अनेक प्रकार के ग्रामीण विकास के कार्यों को करने, गांव में सामाजिक, आर्थिक एवं पर्यावरणीय परिवर्तन लाने के लिए सभी ग्रामीणों को प्रेरित करने, शिक्षा का महत्व बताने, ग्रामीण क्षेत्रों में सकारात्मक सामाजिक व आर्थिक बदलाव हेतू ग्रामीण युवाओं को स्वयंसेवी बनाने, महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने, स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित करने, जल संरक्षण, पालीथीन मुक्त करने, पर्यावरण स्वच्छ, नशामुक्ति, पौधरोपण, लोगों को उनके मूल अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में जानकारी देने इत्यादि विषयों पर जानकारी देने व प्रेरित करके जागृत करने का कार्य करेंगे।


नवमी तिथि का क्षय होने कारण आठ दिन की होगी नवरात्रि : सत्यदेव

चेत्र नवरात्रि पर श्री दुर्गा मंदिर में प्रज्जवलित की अखंड ज्योति
ओढ़ां न्यूज
चैत्र नवरात्रि के शुभारंभ पर ओढ़ां की पुरानी मंडी में स्थित श्री दुर्गा मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया। सुबह सवा आठ बजे मंदिर के पुजारी सत्यदेव शर्मा ने श्री सालासर यात्री संघ ओढ़ां के प्रधान मास्टर हरीराम गोयल के हाथों घट स्थापना के उपरांत अखंड ज्योति प्रज्जवलित करवाई।
इस अवसर पर सत्यदेव शर्मा ने बताया कि आज चेत्र शुक्त प्रतिपदा से ही भारतीय नववर्ष भी शुरू होता है। नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना के उपरांत नवरात्रि के नौ दिन मां के विभिन्न रूपों की पूजा का विधान है अत: आज प्रथम नवरात्रि नवदुर्गाओं में प्रथम दुगा शैलपुत्री की पूजा और उपासना की जाती है। पर्वतराज हिमालय के घर पुत्री रूप में उत्पन्न होने के कारण इनका नाम शैलपुत्री पड़ा। चैत्र में नवरात्रि में उपासना व पूजा अर्चना करने से आत्मशुद्धि के साथ-साथ घर की नकारात्मकता भी दूर होती है और वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस बार सकारात्मक ऊर्जा की प्रतीक चैत्र नवरात्रि 25 मार्च तक चलेंगी क्योंकि इस बार नवमी तिथि का क्षय होने कारण नवरात्रि आठ दिन की होगी। इस मौके पर सुरेंद्र बांसल, प्रेम गोयल, अशोक कुमार, शंटी गोयल, मनीष कुमार, बंटी गोयल, विकास शर्मा, हैप्पी गर्ग, राकेश गोयल, सतीश गर्ग, विनोद गोयल, संदीप शर्मा, राजेश कांसल, सुखजीवन सिंगला, वत्सल गर्ग, रविकुमार, फकीर गर्ग और श्री सालासर यात्री संघ के सदस्य मौजूद थे।

संत बाबा कर्म सिंह चोरमार पंथ की महान सख्शियत थे : ज्ञानी हरप्रीत सिंह

संत बाबा कर्म सिंह चोरमार को बड़ी संख्या में सिक्ख संगत ने दी श्रद्धांजलि
ओढ़ां न्यूज
क्षेत्र के गांव चोरमार खेड़ा के दशमेश सीनियर सकैंडरी स्कूल में आज गुरुद्वारा चोरमार साहिब के मुख्य सेवादारसंत बाबा कर्म सिंह का भोग, श्रद्धांजलि और गुरमत समागम किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में सिक्ख संगत ने श्रद्धांजलि और गुरमत समागम में शामिल होकर अपनी ओर से संत बाबा कर्म सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस समागम में ग्राम पंचायत व अन्य संप्रदायों द्वारा गुरुद्वारा चोरमार साहिब के मुख्य सेवादार की जिम्मेदारी हैडग्रंथी बाबा गुरपाल सिंह को सौंपते हुए उन्हें पगड़ी पहनाई।



इस मौके पर उपस्थित सिक्ख संगत को संबोधन करते हुए तख्त श्री दमदमा साहब के जथेदार सिंह साहिब भाई हरप्रीत सिंह ने कहा कि मौत एक अटल सच्चाई है जो सबको आनी है। उन्होंने कहा कि मौत नींद का नाम है और बड़ी नींद मौत बन जाती है। उन्होंने कहा कि आज का समागम बताता है कि संत बाबा कर्म सिंह का क्षेत्र में कितना सत्कार था। उन्होंने कहा कि संत बाबा कर्म सिंह चोरमार पंथ की महान सख्शियत थे जिन्होंने पंथ के लिए नि:स्वार्थ कार्य किया और बिना किसी भेदभाव के सरबत का भला चाहा अत: हमें उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। इस मौके पर एसजीपीसी की अंतरिम समिति के सदस्य संत बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला ने कहा कि संत बाबा कर्म सिंह जी ने क्षेत्र में सिक्ख धर्म के प्रचार के साथ साथ शिक्षा की रौशनी फैलाने का काम भी किया। श्री गुरुग्रंथ साहिब सत्कार सभा के प्रधान सुखविन्द्र सिंह खालसा ने कहा कि बाबा कर्म सिंह जी सभी धर्मों के लोगों से प्यार करने वाले धर्म निरपेक्ष व्यक्तित्व थे जिनके पदचिन्हों पर हमें चलना चाहिए।
इस मौके पर मा. शमशेर सिंह चोरमार, जसविन्द्र सिंह लुधियाना, रणजीत सिंह एडवोकेट, दशमेश सीनियर सकैंडरी स्कूल चोरमार के प्रिंसिपल पवन कुमार ने भी अपनी ओर से संत बाबा कर्म सिंह को श्रद्धांजलि भेंट की। इस मौके पर हरियाणा प्रयटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, इनसो के राष्ट्रीय प्रधान दिगविजय सिंह चौटाला, बाबा कर्म सिंह के सुपुत्र डा. बलवीर सिंह, सिरसा के सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, कालांवाली के विधायक बलकौर सिंह, हरियाणा माटी निगम के चेयरमैन गुरदेव सिंह राही, हरियाणा महिला विकास निगम की चेयरपरसन श्रीमती रेनू शर्मा, इनैलो नेता जसवीर सिंह जस्सा, मार्केट समिति डबवाली के चेयरमैन बलदेव सिंह मांगेआना, पूर्व चेयरमैन शेर सिंह रोड़ी, बाबा प्रीतम सिंह मलड़ी, बाबा दर्शन सिंह दादू, बाबा मेजर सिंह देसू खुर्द, सुरिन्द्र सिंह वैदवाला, महंत शिवानंद केवल, बाबा प्रदीप सिंह चांदपुरा, एसजीपीसी मैंबर जगसीर सिंह मांगेआना, बाबा महेन्द्र सिंह मस्तूआना, हरपाल सिंह चीका, बाबा अजीत सिंह कारसेवा वाले, भाई कन्हैया ट्रस्ट के चेयरमैन गुरविन्द्र सिंह, रजिन्द्र सिंह देसूजोधा और सर्बजीत सिंह मसीतां सहित अनेक गण्मान्य व्यक्ति बाबा कर्म सिंह चोरमार को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे हुए थे।

परिवार ही नहीं देश के लिए भी कार्य करें युवा : जगदीश चोपड़ा

राजकीय इंजीनियिरिंग कॉलेज में पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित
ओढ़ां न्यूज
चौधरी देवीलाल राजकीय इंजीनियिरिंग कॉलेज पन्नीवाला मोटा में पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन पर्यटन विभाग के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने किया। जगदीश चोपड़ा के कॉलेज पहुंचने पर पर कॉलेज के निदेशक प्रधानाचार्य डॉ. वजीर सिंह व कॉलेज कर्मचारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उनके साथ माटी कला बोर्ड के चेयरमैन गुरूदेव सिंह राही भी मौजूद थे। इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में हरियाणवी नृत्य, गिद्दा, गीत, चुटकले, रागनियां व लोगीतों द्वारा उपस्थितजनों का स्वस्थ मनोरंजन किया गया। 





इस अवसर पर जगदीश चोपड़ा ने पूर्व छात्रों को संबोंधित करते हुए कहा कि सकारात्मक सोच को आत्मसात करते हुए अपने परिवार ही नहीं देश के लिए भी काम करो। वर्तमान समय में देश के समक्ष भ्रष्टाचार सबसे बड़ी चुनौती है जिसमें नेताओं का भी हाथ है तथा इस चुनौती का देश की युवा शक्ति ही सामना कर सकती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए तकनीकी शिक्षा की उन्नति और विकास के लिए अनेक योजनाओं पर काम कर रही है। उन्होंने सरकार की तरफ  से समय समय पर हर सम्भव सहायता का आश्वासन छात्रों व कॉलेज प्रशासन को दिया। इस अवसर पर पूर्व छात्र सम्मेलन के चेयरमैन डॉ. विकास गुप्ता ने कॉलेज के पूर्व छात्रों से आह्वान किया कि वे कॉलेज की उन्नति व विकास के लिए योगदान देते हुए छात्रों की ट्रेनिंग व प्लेसमेंट के लिए कार्यरत रहें। इस अवसर पर कॉलेज के पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कॉलेज प्रशासन को विश्वास दिलाया कि वे कॉलेज की उन्नति के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे। इस अवसर पर पूर्व छात्रों ने कॉलेज के निदेशक प्रधानाचार्य डॉ. वजीर सिंह का आभार जताया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी सुशील बाना व अन्य स्टाफ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन कॉलेज प्रशासन द्वारा हर वर्ष आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के आयोजन पर कॉलेज प्राध्यापक व स्टॉफ  सदस्य डॉ. मीना कुमारी, डॉ. त्रिलोक रंजन मुदगिल, पवन कंबोज, प्रियंका हांडा, पुनीत चावला, भुपेंद्र सिंह, सचिन दहिया, हरीश कुमार, रूबी सथियाला, विक्रम, रजनी कंबोज, डॉ. श्याम सुन्दर, गौरव सिंह सिसोदिया, सीमा रानी, जयवीर सिंह, परविन्द्र सिंगला, देवेन्द्र पाल, देवेन्द्र दलाल, ताराचन्द, सुरेन्द्र मेहता, सुनील मेहता, राजेन्द्र देवरथ और वेद प्रकाश सहित सभी स्टॉफ  सदस्य मौजूद रहे।

दो सड़क हादसों में चालक सहित दो घायल

ओढ़ां न्यूज
ओढ़ां में दो अलग अलग सड़क हादसों में दो व्यक्ति घायल हो गए। पहले हादसे में नैशनल हाइवे नंबर नौ डबवाली रोड पर नई अनाज मंडी के निकट एक महिंद्रा कैंपर गाड़ी के एक ट्रैक्टर से टकराने तथा सिरसा रोड पर पैट्रोल पंप के निकट एक मिलिट्री ट्रक के एक पत्थर से टकरा जाने के कारण दोनों सड़क हादसों में दो व्यक्ति घायल हो गए।

नई अनाज मंडी के निकट महिंद्रा कैंपर गाड़ी के ट्रैक्टर नंबर एसआर 23 डी 8189 से टकराने के कारण ट्रैक्टर के दो हिस्सों में टूट गया तथा ट्रैक्टर चालक गुरसेवक सिंह पुत्र नछतर सिंह को चोटें आई हैं। वहीं दूसरी और नैशनल हाइवे पर ही सिरसा रोड पर पैट्रोल पंप के निकट हिसार नागौर जा रहा मिलिट्री का ट्रक एक पत्थर से टकराकर दुघर्टनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में वहां काम कर रहे एक मजदूर अमर सिंह पुत्र हरनाम जगदीश ठाकुर निवासी गांव बमोरी उतरप्रदेश घायल हो गया। सूचना पाकर दुर्घटनास्थल पर पहुंची ओढ़ां पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी जगदीश जोशी ने बताया कि ने बताया कि जांच की जा रही है।

इंजीनियरिंग कॉलेज की द्वितीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

ओढ़ां न्यूज
चौधरी देवीलाल राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पन्नीवाला मोटा में चल रही द्वितीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिनमें कॉलेज के विद्यार्थीयों ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए मैच खेले।


खेलों में 5000, 400 व 200 मीटर दौड, बैडमिंटन, टेबल टैनिस, शतरंज, सर्कल कबडडी, फु टबाल और खो खो आदि के मुकाबलों में विद्यार्थीयों ने खेल की भावना से खेलते हुए अपनी योग्यता का लोहा मनवाया। इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक प्रधानाचार्य डॉ. वजीर सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि खेलों से विद्यार्थियों का मनोरंजन के साथ साथ में उनका शारीरिक विकास और निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है। खेलों के अंतिम दिन 15 के लगभग टीमों ने भाग लिया। मीडिया प्रभारी सुशील बाना ने बताया कि कॉलेज में समय-समय पर खेलों का आयोजन करवाया जाता है जिनमें विद्यार्थी अपनी रूची के अनुसार विभिन्न खेलों में भाग लेते है। इस अवसर पर कॉलेज प्राध्यापक व स्टॉफ  सदस्य मीना कुमारी, विकास गुप्ता, ऋुति आर्य, मानिक गोयल, अशोक गर्ग, डॉ. श्याम सुन्दर, गौरव सिंह सिसोदिया, रजनी कंबोज, सीमा रानी, सुनील मेहता, सुरेंद्र मेहता, ताराचन्द, देवेन्द्र दलाल, राजेंद्र देवरथ, सचिन दहिया, पुन्नीत चावला, संजय दहिया, वेदप्रकाश, रूबरिंद्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह व अन्य स्टॉफ  सदस्य मौजूद रहे।
खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन फु टबाल मैच में पहले स्थान पर सिविल इंजीनियरिंग व द्वितीय स्थान पर मकेनिकल इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष की टीम रही और तृतीय स्थान पर कम्पूटर साइंस की टीम रही। इसी प्रकार 400 मीटर दौड़ में ई ई की राजू रानी प्रथम, सीई की संस्कृति द्वितीय व ईई की काजल तृतीय, लड़कों की 400 मीटर दौड़ में 1.02.1 सेकिंड के साथ ईसीई के राहुल प्रथम, 1.02.4 सेकिंड के साथ नवीन द्वितीय व 1.03.4 सेकिंड के साथ अंकित तृतीय, 800 मीटर दौड़ में 4.2 मिनट के साथ ईई की राजू रानी प्रथम, 4.8 मिनट के साथ सीई की संस्कृति द्वितीय, 4.24 मिनट के साथ सीई की ऊषा तृतीय रही। चैस में एमई चतुर्थ वर्ष के शुभम प्रथम, एमई तृतीय वर्ष के प्रवेश द्वितीय व एमई तृतीय वर्ष के प्रवीण तृतीय, बैडमिंटन ब्वायज डबल में ईई के अमोलक व विजय प्रथम और सीई के शुभम व हिमांशू द्वितीय, बैडमिंटन सिंगल गल्र्ज में सीई द्वितीय वर्ष की शिवानी प्रथम और सीई चतुर्थ वर्ष की आयुशी द्वितीय, टेबल टैनिस गल्र्ज में सीई द्वितीय वर्ष की शिवानी प्रथम, एमई तृतीय वर्ष की अंबिका द्वितीय व सीई तृतीय वर्ष की ऊषा तृतीय, लड़कियों की लंबी कूद में 3.05 मीटर के साथ ईई की राजू रानी प्रथम, 3.00 मीटर के साथ ईई की काजल द्वितीय व 2.90 मीटर के साथ ईई की रिंकी तृतीय तथा लड़कों की ऊंची कूद में 4.9 मीटर के साथ ईई के सुरेश प्रथम, 4.8 मीटर के साथ ईसीई के अभिषेक द्वितीय एवं 4.7 मीटर के साथ एमई के प्रमोद तृतीय स्थान पर रहे।

शनिदेव मंदिर में सातवां हवन यज्ञ व भंडारा आयोजित

ओढ़ां न्यूज
स्थानीय गऊशाला रोड पर स्थित ओढ़ां के इच्छापूर्ण भगवान शनिदेव मंदिर में चैत्र मास कृष्ण पक्ष शनैश्चराय अमावस्या के पावन अवसर पर क्षेत्र की सुख समृद्धि व खुशहाली के लिए तीन दिवसीय अखंड तेलधारा के दौरान सातवां हवन यज्ञ व भंडारा आयोजित किया गया।
मंदिर के पुजारी पंडित दीपक कुमार भृगुवंशी द्वारा आयोजित हवन यज्ञ में मुख्य यजमान रमेश गर्ग सहित सहित सभी उपस्थितजनों ने आहुति डाली। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया तथा भजन गायिका राधा सोनी एंड पार्टी द्वारा भजन कीर्तन आयोजित किया गया। इससे पूर्व श्रद्धालुओं के लिए मीठे पानी की छबील लगाई गई। इस मौके पर रमेश गर्ग, शिव गर्ग, रतन गर्ग, वेदप्रकाश गोयल, बॉवी गोयल, संदीप गोयल, महावीर गोदारा, वजीर मलकाना, सुनील थोरी, प्रवीण वर्मा, मांगेराम थोरी, राकेश वर्मा, अजीत गोदारा, यश भार्गव, मोहित भार्गव, पप्पी वर्मा, जरनैल सिधू और राजेश थोरी सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।

सीएम विंडों पर आई दर्जन भर शिकायतों को निपटाया

एक सप्ताह ओढ़ां और एक सप्ताह डबवाली में होती है बैठक
ओढ़ां न्यूज
सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों के निपटान के लिए विधानसभा हलका डबवाली की निगरानी समिति की बैठक खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां में चेयरमैन पवन गर्ग ओढ़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में उनके अलावा आइटी प्रभारी अशोक बांसल नौरंग, एमीनेंट सिटीजन सतीश गर्ग, कमेटी सदस्य व पूर्व मंडल अध्यक्ष मुखत्यार सिंह और मीडिया प्रभारी जसपाल तगड़ सहित अन्य सदस्य व शिकायतकर्ता तथा वभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित हुए। इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए चेयरमैन पवन गर्ग ने बताया कि निगरानी समिति की हर सप्ताह होने वाली बैठक में हलका डबवाली के विभिन्न गांवों से आने वाली शिकायतों के निपटान के लिए शिकायतकर्ताओं व अधिकारियों के सहुलियत के लिए साप्ताहिक बैठक एक सप्ताह ओढ़ां में तथा दूसरे सप्ताह डबवाली में आयोजित की जाती है। आज की बैठक में गंगा, डबवाली व गदराना सहित अन्य गांवों से प्राप्त नहरी विभाग, मनरेगा, पटवारखाना, बैंक और पंचायतीराज आदि विभागों से संबंधित दर्जन भर शिकायतों का निपटारा किया गया।

16 March 2018

द्वितीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में दूसरे दिन हुए रोचक मुकाबले

ओढ़ां
चौधरी देवीलाल राजकीय इंजीनियिरिंग कॉलेज पन्नीवाला मोटा में चल रही द्वितीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में दूसरे दिन अनेक रोचक मुकाबले देखने को मिले।



इस दौरान कॉलेज के निदेशक प्रधानाचार्य डॉ. वजीर सिंह ने भी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। इस प्रतियोगिता में क्रिकेट, 5000 व 200 मीटर दौड, बैडमिंटन, टेबल टैनिस, शतरंज, सर्कल कबडडी और खो खो आदि खेलों में 10 टीमों ने भाग लिया। मीडिया प्रभारी सुशील बाना ने बताया कि इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर कॉलेज निदेशक डॉ. वजीर सिंह विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे।
आज हुए मैचों में क्रिकेट का फ ाइनल मैच सीई व एमई ब्रांच के मध्य खेला गया। इस रोचक मुकाबले में दोनों टीमों में कड़े मुकाबले के बाद सीई की टीम ने फ ाइनल मैच 4 रनों से जीत लिया। इस मुकाबले में तिलकराज मैन आफ  दी सीरिज के खिताब से नवाजा। डिस्कस थ्रो में एमई के प्रवीण जाखड़ ने 21.70 मीटर के साथ प्रथम, सीई के नीतीश कुमार 20.75 मीटर के साथ द्वितीय व सीई के दीपक जांगड़ा 19.27 मीटर के साथ तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार लड़कियों की डिस्कस थ्रो में सीई की सुमन 10.37 मीटर के साथ प्रथम, ईई की काजल 09.83 मीटर के साथ द्वितीय व एमई की अंबिका 07.93 मीटर के साथ तृतीय, 5000 मीटर दौड़ में सीई के नवनीत राज सिंह 21 मिनट 17 सेकिंड के साथ प्रथम, सीई के पवन कुमार 21 मीनट 25 सेकिंड के साथ द्वितीय व एमई के सूरज 21 मिनट 29 सेकिंड के साथ तृतीय, 200 मीटर दौड़ में सीई के रक्षित 25.66 सेकिंड के साथ प्रथम, राहुल ने 26.95 सेकिंड के साथ द्वितीय व नवीन 27.22 सेकिंड के साथ तृतीय तथा लंबी कूद में ईसीई के राहुल 04.86 मीटर के साथ प्रथम, एमई के नवीन 04.71 मीटर के साथ द्वितीय व पुष्पिंद 04.70 मीटर के साथ तृतीय स्थान पर रहे। इस मौके पर कॉलेज प्राध्यापक व स्टॉफ  सदस्य डॉ. श्याम सुन्दर, गौरव सिंह सिसोदया, रजनी कंबोज, सीमा रानी, सुनील मेहता, सुरेन्द्र मेहता, ताराचन्द, देवेन्द्र दलाल, राजेन्द्र देवरथ, सचिन दहिया, पुनीत चावला, संजय दहिया, वेद प्रकाश, रूबरिंद्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह व अन्य स्टॉफ  सदस्य मौजूद रहे।

हिंसक कुतों के कारण ढाणीवासियों में भय का माहौल

ओढ़ां
गांव भागसर की ढाणियों में आवारा कुतों का आतंक फैला हुआ है जिसके चलते ढाणीवासियों में भय का माहौल व्याप्त है। गत रात्रि आवारा कुतों ने अनेक पशुओं को काट खाया।
भूप सिंह, निशांत नेहरा, संजीव कुमार व रामकुमार नेहरा ने बताया कि गत रात्रि उनकी ढाणियों में इन आवारा कुतों ने दो गायों व एक बछड़े को काटकर बुरी तरह से घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि ये कुते रात में ही आते हैं दिन में नहीं। दिन के समय उन्होंने कुतों को तलाशने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं मिले। प्रशासन से इन आवारा कुतों को पकडऩे की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि अभी तो ये हिंसक कुते पशुओं को ही अपना शिकार बना रहे हैं लेकिन यदि इन पर अंकुश न लगाया गया तो वे इंसानों को भी अपना शिकार बना सकते हैं। इस संबंध में सरपंच सुखदेव सिंह से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि कुतों वाली बात उनके संज्ञान में नहीं है, लेकिन यदि ऐसी कोई बात है तो हिंसक कुतों को पंचायत स्तर पर शीघ्र ही पकड़ा जाएगा तथा घायल मवेशियों का उपचार करवाया जाएगा।

युवा स्वयंसेवकों को ग्रवित के उद्देश्यों और अवधारणा के बारे में बताया

ग्रवित वालंटियर का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू
ओढ़ां
हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी द्वारा शुक्रवार से खंढ विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां के मीटिंग हाल में ग्रवित ग्रामीण विकास के लिए तरुण योजना के अंतर्गत स्वयंसेवकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया।

खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढ़ां अनिल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि के रूप में उपसिथत ग्रवित के राज्य परियोजना अधिकारी डॉक्टर राजीव कटारिया ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस मौके पर राज्य परियोजना अधिकारी ने ग्रामीण विकास के लिए तरुण योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इस योजना का उद्देश्य सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि ग्रवित योजना के तहत युवाओं को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि प्रशिक्षित युवा अपने गांव के लोगों को योजनाओं के प्रति जागरूक कर सकेें और ग्रामीण योजनाओं का लाभ उठा सकें। डॉ. राजीव कटारिया ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई ग्रवित योजना के तहत प्रशिक्षित ऊर्जावान युवा प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने शिविरार्थियों को संस्कारवान बनने को प्रेरित करते हुए कहा कि एक संस्कारित युवा ही समाज में परिवर्तन ला सकता है अत: सर्वप्रथम ग्रवित युवाओं को स्वयं को संस्कारों में ढालना है। ग्रवित के वालंटियरों को प्रारंभ में चुनौैतियों का सामना भी करना पड़ सकता है। प्रशिक्षणार्थियों को ग्रवित योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अब तक हजारों युवा ग्रवित के माध्यम से सरकार की इस योजना से जुड़कर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। इस अवसर पर  बीडीपीओ ओढ़ां अनिल कुमार ने युवाओं से समाज और राष्ट्र उत्थान में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन वर्मा ने युवाओं को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए समाज और राष्ट्र उत्थान में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम मे खंड ओढ़ां, रानियां, डबवाली व बडागुढ़ा के विभिन्न गांवों से आये ग्रवित वालंटियरों ने भाग लिया। हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी से रिसोर्स पर्सन सुरेन्द्र कुमार व रोहतास कुमार ने युवाओं को ग्रामीण विकास में युवाओं की भूमिका तथा वर्तमान मे ग्रवित युवाओं की आवश्यकता के बारे में बताया। इस मौके पर बीडीपीओ ओढ़ां अनिल कुमार और डाटा एंट्री आपरेटर पूजा रानी सहित अनेक प्रशिक्षणार्थी वालंटियर मौजूद थे।

माता हरकी देवी महाविद्यालय में वार्षिक खेल उत्सव का धमाल

पूनम ने जीता सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खि़ताब 
ओढ़ां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां में वार्षिक खेलकूद उत्सव का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि अतिरिक्त उपायुक्त मुनीष नागपाल ने विधिवत रूप से ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। डॉ. हरमीत कौर व पारूल चौधरी के कुशल नेतृत्च में महाविद्यालय की नौ युनिट की लगभग 250 छात्राओं ने मार्च पास्ट करते हुए मुख्यातिथि का अभिवादन किया।




जिला अतिरिक्त उपायुक्त मुनीष नागपाल ने छात्राओं की भागीदारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि सामाजिक बदलाव लाने के लिए हमें खलों को जीवन में शामिल कर लेना चाहिए। उन्होंने विभिन्न प्रेरणादायक कहानियों के माध्यम से छात्राओं को खेलों के लिए प्रेरित किया और कहा कि खेल ही एक ऐसा माध्यम है जिससे प्रत्येक प्रतिभागी आर्थिक विषमता की परवाह ना करते हुए अपने निर्धारित लक्ष्य को अपनी मेहनत व लगन से प्राप्त कर सकता है। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. शमीम शर्मा ने अतिथिजनों का कॉलेज परिसर में आगमन पर आभार व्यक्त किया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में हरियाणवी नृत्य व पंजाबी गिद्दे के माध्यम से उपस्थितजनों को मंत्र मुग्ध किया। बी. कॉम तृतीय वर्ष की छात्रा पूनम ने विजय का परचम लहराते हुए श्रेष्ठ खिलाड़ी का खि़ताब हासिल किया। कॉलेज प्रांगण में इस अवसर पर आयोजित प्रतिस्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार रहे।
100 मीटर दौड़ में. पूनम प्रथम, बीरपाल द्वितीय, आरजू तृतीय, 200 मीटर दौड़ में आरजू प्रथम, पूनम द्वितीय, पूनम तृतीय, 400 मीटर दौड़ में मनीषा प्रथम, पूनम द्वितीय, पूनम तृतीय, थ्री लैग दौड़ में पूनम-आरजू प्रथम, राजबीर-अमनिंद्र द्वितीय, बबीत-मनीषा तृतीय, शॉट पुट में हरमनदीप प्रथम, रचना द्वितीय, अंजू तृतीय, लम्बी छलांग में आरजू प्रथम, पूनम द्वितीय, बीरपाल तृतीय, डिस्कस थ्रो में रमन प्रथम, सवीना द्वितीय, मनीषा तृतीय, रिले रेस में पूनम आरजू पूनम हरप्रीत प्रथम, सवीना अनुप्रिया पवनदीप निशा  द्वितीय, शिक्षा खुशबू कैलाश देवी आंचल तृतीय, ऊंची छलांग में पूनम प्रथम, पूनम  द्वितीय, आरजू तृतीय, ईंट दौड़ में मनीषा प्रथम, अमनिंद्र द्वितीय, चरणप्रीत तृतीय, रस्सी कूद में रमनदीप प्रथम, खुशबू द्वितीय, चंद्रकला तृतीय, नीबू रेस में पूनम प्रथम, तरनप्रीत द्वितीय, शिक्षा तृतीय, बैक रेस में पूनम प्रथम, जसप्रीत द्वितीय, बबीता तृतीय, गैर-शिक्षक महिला कर्मचारियों की 100 मीटर दौड़ में कृष्णा ने पहला, कमला दूसरा व जसमेल कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। महाविद्यालय के स्टाफ व अतिथि वर्ग में पासिंग बाल़ का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि मुनीष नागपाल बिजेता रहे। प्रो. स्वर्णा बजाज ने दूसरा व प्रो. नैंसी ने तीसरा स्थान हासिल किया। मंच संचालन डॉ. मोनिका गिल व प्रो. इन्दु सहारण ने विधिवत रूप से किया। इस अवसर पर सचिव मंदर सिंह, जसवीर सिंह जस्सा, डॉ. सुभाष चन्द्र, डॉ. सुनीता स्याल, डॉ. कुलदीप कौर, पूर्व सरपंच नरेंद्र मल्हान, पलविन्द्र सिंह, बसंत लाल शर्मा और स्टाफ  एवं भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

इंजीनियरिंग कॉलेज में द्वितीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

ओढ़ां
चौ. देवीलाल राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पन्नीवाला मोटा में द्वितीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ। द्वितीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन कॉलेज के निदेशक प्रधानाचार्य डॉ. वजीरसिंह ने किया।



इस अवसर पर डॉ. वजीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि खेलों से न केवल मानसिक व शारीरिक विकास होता है बल्कि आपसी भाईचारे को भी बढ़ावा मिलता है तथा विद्यार्थी नशे से दूर रहता है। इस खेल प्रतियोगिता में क्रिकेट, बॉलीबॉल, 1500 व 200 मीटर दौड़, बैडमिंटन, टेबल टैनिस, शतरंज, सर्किल कबड्डी और खो खो आदि खेलों का आयोजन किया गया जिसमें 15 टीमों ने भाग लिया। मीडिया प्रभारी सुशील बाना ने बताया कि इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता रही टीमों को निदेशक प्रधानाचार्य डॉ. वजीर सिंह द्वारा पुरस्कार देकर सम्मनित किया जाएगा।
बॉलीबॉल प्रथम मैच सीई और ईई ब्रान्च में खेला गया। जिसमें से सीई ब्रान्ंच के खिलाड़ी 15-6 व 15-7 से विजेता रहे तथा फ ाइनल मैच सीई व एमई ब्रांच के विजेता खिलाडिय़ों मे खेला जाएगा। इसी प्रकार क्रिकेट में पहला सैमीफ ाइनल सीएसई व ईई ब्रान्च में खेला गया। जिसमें से सीएसई ब्रांच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 124 रन बनाए परंतु ईई ब्रान्च के खिलाडिय़ों ने 4 विकेट के नुकसान पर 8.2 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया। 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान एमई के प्रवीन जाखड़ ने प्राप्त किया जिसने 1500 मीटर दौड़ 5 मिनट 7 सेकिंड में पूरी की व दूसरा स्थान एमई के नवीन ने 5 मिनट 12 सेकिंड में और तीसरा स्थान सीई के बबलू ने 5 मिनट 17 सेकिंड में प्राप्त किया। लड़कियों की खो खो में राजू रानी की टीम ने प्रथम और सुमन रानी की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ मे प्रथम स्थान ईई की राजू रानी ने, दूसरा स्थान ईई की काजल ने, तीसरा स्थान सीई की संस्कृति ने और चौथा स्थान सीई की चेतना ने प्राप्त किया। शॉटपुट में प्रथम स्थान 12.35 मीटर के साथ सीई के साहिल ने, दूसरा स्थान 12.11 मीटर के साथ ईसीई के सुमित जांगड़ा ने, तीसरा स्थान 11.85 मीटर के साथ सीई के दीपक जांगड़ा ने तथा चौथा स्थान 11.70 मीटर के साथ सीई के नरेश कुमार ने प्राप्त किया।
इस मौके पर कॉलेज प्राध्यापक व स्टाफ सदस्य डॉ. श्याम सुंदर, गौरव सिंह सिसोदिया, रजनी कंबोज, सीमा रानी, सुनील मेहता, सुरेंद्र मेहता, ताराचंद, देवेंद्र दलाल, राजेंद्र देवरथ, सचिन दहिया, पुनीत चावला, संजय दहिया, वेदप्रकाश, रूबरिंद्र सिंह, और भूपेंद्र सिंह सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

सीएम की रैली को लेकर ओढ़ां मंडल की बैठक

ओढ़ां
आगामी 31 मार्च को डबवाली की अनाज मंडी में आयोजित की जाने वाली मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की रैली को लेकर ओढ़ां मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक ओढ़ां स्थित चेयरमैन निगरानी कमेटी कार्यालय में आयोजित की गई। मंडल अध्यक्ष सतिंद्र गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्यातिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता देवकुमार शर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में चेयरमैन पवन गर्ग उपस्थित हुए। बैठक में नेताओं, कार्यकर्ताओं व शक्ति केंद्र प्रमुखों की डयुटियां लगाते हुए उन्होंने सतिंद्र गर्ग बताया कि 16 मार्च से मंडल के सभी गांवों का दौरा करने के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा इस ढंग से तैयार की गई है कि इस दौरान हर बूथ तक पहुंचा जा सके।
इस अवसर पर देवकुमार शर्मा ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की बदकिस्मती रही कि इस क्षेत्र से सत्ता के शीर्ष पर पहुंचे लोगों ने भी क्षेत्र को हमेशा पिछड़ा बनाकर रखा और यहां के विकास पर कभी गंभीरता से ध्यान नहीं दिया, लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरे प्रदेश का समान विकास करते हुए डबवाली हलके में भी आमजन के अनेक ऐसे कार्य करवाए हैं जिनकी मांग लोगों द्वारा पिछले 50 वर्ष से की जा रही थी। उन्होंने कहा कि ये पहले सीएम हैं जो एक वर्ष के अंतराल पर लोगों की मांग पर दूसरी बार डबवाली आ रहे हैं। इस मौके पर मुखत्यार सिंह, पिरथी चंद गर्ग, लीलूसिंह, प्रेम शर्मा और शामलाल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

कथाव्यास सदाशिव नित्यानंद गिरी ने सुनाई राजा परीक्षित की कथा

श्रीकृष्णा गऊशाला में आयोजित की जा रही है श्री गौ भागवत कथा
ओढ़ां
गांव मैहनाखेड़ा स्थित श्रीकृष्णा गऊशाला में समस्त गांववासियों के सहयोग से गऊशाला कमेटी द्वारा आयोजित श्री गौ भागवत कथा के दौरान कथाव्यास सदाशिव नित्यानंद गिरी ने राजा परीक्षित के बारे में बताते हुए कहा कि डारि नाग ऋषि कंठ में, नृप ने कीन्हों पाप। होनहार हो कर हुतो, ऋंगी दीन्हों शाप॥ कलियुग के प्रभाव में आकर राजा परीक्षित साधना में लीन शमीक ऋषि के गले में मृत सर्प डालकर महल लौट आए तो शमीक ऋषि के पुत्र ऋंगी ऋषि ने उन्हें एक सप्ताह उपरांत तक्षक नाग के डसने से मृत्यु होने का श्राप दे डाला।


राजा परीक्षित को पता चला तो वे शेष सात दिन ज्ञान प्राप्ति और भगवत्भक्ति में व्यतीत करने का संकल्प लेते हुए अपने पुत्र जनमेजय का राज्याभिषेक करके समस्त राजसी वस्त्राभूषणों को त्याग केवल चीर वस्त्र धारण कर गंगा के तट पर बैठ गये तथा अपनी समस्त आसक्तियों को त्याग भगवान श्रीकृष्णचन्द्र की भक्ति में लीन हो गए। उनके इस त्याग और व्रत के विषय में सुनकर अत्रि, वशिष्ठ, च्यवन, अरिष्टनेमि, शारद्वान, पाराशर, अंगिरा, भृगु, परशुराम, विश्वामित्र, इन्द्रमद, उतथ्य, मेधातिथि, देवल, मैत्रेय, पिप्पलाद, गौतम, भारद्वाज, और्व, कण्डव, अगस्त्य, नारद, वेदव्यास आदि ऋषि, महर्षि और देवर्षि अपने अपने शिष्यों के साथ उनके दर्शन को पधारे और परीक्षित ने सभी का स्वागत किया। उसी समय वहां जन्म मृत्यु से रहित व्यास ऋषि के पुत्र परमज्ञानी श्री शुकदेव जी पधारे जिनके सम्मान में सभी खड़े हो गए। तदुपरांत सभी के आसन ग्रहण करने के पश्चात् राजा परीक्षित ने मधुर वाणी में कहा हे ब्रह्मरूप योगेश्वर! हे महाभाग! कृपा करके यह बताइये कि मरणासन्न प्राणी के लिये क्या कर्तव्य है? उसे किस कथा का श्रवण, किस देवता का जप, अनुष्ठान, स्मरण तथा भजन करना चाहिये और किन किन बातों का त्याग कर देना चाहिये?
महायोगेश्वर श्री शुकदेव जी बोले हे राजा परीक्षित! मनुष्य जन्म लेने के पश्चात् संसार के मायाजाल में फँस जाता है और उसे मनुष्य योनि का वास्तविक लाभ नहीं मिल पाता क्योंकि दिन काम धंधों और रात नींद तथा स्त्री प्रसंग में बीत जाते हैं। अज्ञानी मनुष्य स्त्री, पुत्र, शरीर, धन, सम्पत्ति सम्बंधियों आदि को अपना सब कुछ समझ उनके मोह में मृत्यु से भयभीत रहता है लेकिन फिर भी मृत्यु का ग्रास बनता है। मृत्यु से भयभीत होने की बजाय उस समय अपने ज्ञान से वैराग्य लेकर प्रभु के नाम का जप करते हुए स्वयं को सम्पूर्ण मोह से दूर कर लेना चाहिये तथा अपनी इन्द्रियों को वश में करके उन्हें सांसारिक विषय वासनाओं से हटाकर चंचल मन को दीपक की लौ के समान स्थिर करना चाहिये। इस प्रकार ध्यान करते से मन भगवत् प्रेम के आनन्द से भर जाता है और फिर चित्त वहां से हटने को नहीं करता है। इस योग धारणा से योगी को हृदय में भगवान के दर्शन हो जाते हैं और भक्ति की प्राप्ति होती है। ऐसे में भगवान के विराट रूप का ध्यान करते हुए यह समझना चाहिये कि जल, वायु, अग्नि, आकाश, पृथ्वी आदि पंचतत्व, अहंकार और प्रकृति इन सात पदों से आवृत यह सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड विराट भगवान का ही शरीर है तथा वही इन सबको धारण किये हुये हैं। कथावाचन के मध्य भजन गायक पुरूषोत्तम ने ..जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे, तो मिल जाएगा वो सजन धीरे धीरे, ..छोड़के संसार जब तूं जाएगा, कोई ना साथी तेरा साथ निभाएगा, ..अनमोल तेरा जीवन यूं ही गवां रहा है, किस ओर तेरी मंजिल किस ओर जा रहा है आदि भजनों से श्रद्धालुओं को भक्तिरस में रंग दिया। इस मौके पर सरपंच रामेश्वर दास, रामकुमार, भूरा राम गोदारा, ओमप्रकाश मिस्तरी, रूपराम, दूलाराम और अमर सिंह सहित अनेक महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद रहे।