Loading

19 February 2011

अवैध कालोनियों को शीघ्र ही नियमित कालोनी का दर्जा दिया जाएगा

सिरसा
हरियाणा में शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 1000 अवैध कालोनियों को शीघ्र ही नियमित कालोनी का दर्जा दिया जाएगा जिनमें सिरसा जिले के शहरी क्षेत्र में आने वाली 43 कालोनियां शामिल है। इन कालोनियों में  मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। यह बात हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री गोपाल कांडा ने आज स्थानीय शू कैंप कार्यालय स्थित जनसमस्याएं सुनते हुए कही।

उन्होंने कहा कि सिरसा शहर को एक साफ सुथरा शहर बनाकर मॉडल सिटी का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे आने वाली शिवरात्रि के अवसर पर शहरवासियों को एक बहुत बड़ा तोहफा देने जा रहे है।
इस तोहफे का खुलासा तो नहीं किया पर कहा कि यह तोहफा शहर के लोगों के लिए सरप्राईज होगा। उन्होंने कहा कि विभाग के पास प्रदेश के विभिन्न शहरों से जितने भी नियमित कालोनियों से संबंधित प्रस्ताव आए है विभाग द्वारा शीघ्र ही उन सभी कालोनियों को नियमित कालोनियों का दर्जा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला में हिमाचल प्रदेश के बद्दी जिले की तर्ज पर उद्योग स्थापित करने में विशेष छूट दिलवाई जाएगी। इसके लिए वे मु यमंत्री हरियाणा से बात करेंगे।

श्री कांडा ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न शहरों में शहरी क्षेत्र की पैरीफरी को भी बढ़ाया जाएगा । उन्होंने कहा कि नगर निगमों, नगरपरिषदों और नगरपालिकाओं की आय बढ़ाने के लिए और अधिक संभावनाओं का पता लगाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने आगामी सप्ताह में विभाग के अधिकारियों की मु यालय स्तर पर बैठक भी बुलाई है जिसमें सभी प्रकार के विषयों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुविधाएं मिलेंगी और प्रदेश के शहर साफ सुथरे होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नगरपालिकाओं, नगर परिषदों, नगर निगमों की वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए तृतीय राज्य वित्त आयोग का गठन किया गया है। वित्त आयोग के गठन से प्रदेश के शहरों में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा तय की गई नीतियों में रिहायशी कालोनियों में कमजोर वर्गों के लिए आरक्षित कुल प्लाटों का 50 प्रतिशत 500 रुपए प्रति गज की दर से आवास बोर्ड हरियाणा को देने का निर्णय लिया गया है। आवास बोर्ड इस भूमि पर प्लैट बनाकर सरकार द्वारा अनुमोदित उचित कीमत पर केवल गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को आबंटित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहरों में स्वच्छता के लिए परियोजना तैयार की गई जिसके तहत सैकड़ों करोड़ों रुपए की राशि खर्च की जाएगी। शहरी क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से रैसक्यू टेंडर व एक दर्जन से भी अधिक दमकल गाडिय़ां खरीदी गई है। इसके साथ हाई राईजिंग बिल्डिंग की सुरक्षा के लिए दो हाइड्रोलिक प्लेटफार्म खरीदे गए है।

उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि अब शहरी क्षेत्रों में विकास की नई बयार बहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिन नई नगरपालिकाओं का गठन किया गया है उन सभी में भी विकास कार्यों के लिए पर्याप्त मात्रा में धनराशि दी जाएगी। राज्य में गुडग़ांव, अंबाला, करनाल, यमुनानगर, पंचकूला, पानीपत, रोहतक व हिसार शहरों को नगर निगम का दर्जा दिया गया है जिससे इन शहरों में विकास के और नए आयाम स्थापित होंगे। सिरसा शहर का सौंदर्यकरण, ऑटो मार्केट का विकास प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आटो मार्किट सिरसा को जल्द ही अत्याधिक बजट उपलब्ध करवाकर विकसित किया जाएगा तथा 210 दुकानों की अलाटमैंट शीघ्र होगी। उन्होंने कहा कि सिरसा को पूरी तरह प्रदूषण मुक्त शहर बनाया जाएगा। उन्होंने शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि श्री गोबिंद कांडा, आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र मिचनाबादी, श्री सूरत सैनी, कृष्ण सैनी, पूर्व पार्षद कृष्ण सिंगला, सरपंच रवि गोदारा, राजेंद्र गार श्रीमती रानी रंधावा, राजेंद्र मकानी, भूपेश गोयल, रत्न जमालिया, सतपाल ठेकेदार, नवीन मेहरा, अनिल बांगा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल का राज्य स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन कल 20 फरवरी को

सिरसा, 19 फरवरी : हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल का राज्य स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन कल 20 फरवरी को कुरुक्षेत्र में आयोजित किया जाएगा। इस व्यापारी सम्मेलन में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष व कान्फैड के चेयरमैन बजरंग दास गर्ग मुख्यातिथि होंगे। यह जानकारी देते हुए प्रदेश के प्रधान महासचिव व सिरसा जिला के प्रधान हीरा लाल शर्मा ने बताया कि इस सम्मेलन में प्रदेश भर के सभी जिला प्रधान, मंडी प्रधान व कार्यकारिणी के सदस्य शिरकत करेंगे। सम्मेलन के माध्यम से व्यापारियों की समस्याओं पर गहन विचार विमर्श होगा और कुछ महत्वपूर्ण समस्याओं को केंद्र बिंदु करके हरियाणा के मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात करके इन समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाएगा। श्री शर्मा ने सभी व्यापारी प्रतिनिधियों से अपील की कि वे इस सम्मेलन में शामिल होकर व्यापारी एकता का प्रमाण दें।

दोपहर समाचार दिनांक : १९.०२.२०११

मुख्य समाचार :
  • ओड़ीशा  विधानसभा ने मल्कानगिरी के जिला कलैक्टर और जूनियर इंजीनियर को जल्द छोड़ने की अपील करते हुए प्रस्ताव पास किया। माओवादियों ने अपनी मांगे मनवाने की समय सीमा बढ़ाई।
  • सरकार नक्सल प्रभावित इलाकों में बेहतर सम्पर्क और विकास के लिए सड़क निर्माण परियोजनाओं में तेजी लायेगी।
  • प्रधानमंत्री ने असम के कामरूप जिले में केन्द्र के बहुक्षेत्रीय विकास कार्यक्रम की परियोजनाओं का जायजा लिया।
  • सबसे कम विकसित देशों की अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से उनसे सामाजिक आर्थिक विकास के लिए समन्वित दृष्टिकोण अपनाने की अपील।
  • भारत ने कहा - वह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में असंतुलन और उतार चढ़ाव के लिए जिम्मेदार नही।
  • बहरीन के मुख्य विपक्षी शिया गुट ने सुल्तान खलीफा की बातचीत की पेशकश नामंजूर की।
  • विश्व कप क्रिकेट के पहले मैच में बंगलादेश ने टॉस जीतकर भारत से पहले बल्लेबाजी को कहा।
------

 ओड़ीशा विधानसभा में सभी सदस्यों ने माओवादियों द्वारा मलकानगिरि के जिला कलेक्टर आर.वी कृष्णा और जूनियर इंजीनियर पवित्र मोहन मांझी के अपहरण पर गहरी चिंता व्यक्त की है। सदन ने एक प्रस्ताव पारित करते हुए माओवादियों से अपील की है कि वे जल्दी से जल्दी दोनों अधिकारियों को छोड़ दें। हमारे संवाददाता ने बताया है कि ओड़ीशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने माओवादियों से फिर आग्रह किया है कि वे श्री कृष्णा और श्री मांझी को कोई नुकसान न पहुंचाएं।
 
बंधक बनाए गए उड़ीसा के मल्लकानगिरी जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर आर.वी. कृष्णा और जूनियर इंजीनियर पवित्र मोहन मांझी को माओवादियों से रिहा करने के लिए अभी भी -- बनी हुई हैं। माओवादियों द्वारा दी गई २४ घंटे से ज्यादा महोल्लत आज शाम खत्म हो रहा है, इस बीच उड़ीसा माओवादियों से कृष्णा और माझी को छुडाने के लिए माओवादियों की तरफ से प्रोफेसर आर.एस. राव और प्रोफेसर सर्वगोपाल के साथ बातचीत शुरू करने के लिए भुवनेश्वर में इंतजार कर रही है। माओवादी सरकार को अधिक महोल्लत देंगे या नहीं इसके बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं है।
 माओवादियों की सात सूत्री मांगों में नक्सलवाद विरोधी संयुक्त कार्रवाई रोकने के अलावा सीमा सुरक्षा बल को हटाने, जेल में बंद सात सौ जनजातीय नक्सलवादियों को रिहा करने और आन्ध्र प्रदेश में कुल्लावरम बहुउद्देशीय बांघ परियोजना को रद्द करने की मांगें शामिल हैं।
------

 सरकार, माओवाद ग्रस्त इलाकों में बेहतर सम्पर्क और विकास के लिए सड़क निर्माण परियोजनाओ में तेजी लाएगी।  चालू वित्तीय वर्ष में इन इलाकों में चार हजार दो सौ किलोमीटर से लम्बी सड़कें बनाने की परियोजनाएं शुरु की जाएंगी। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री डॉक्टर सी पी जोशी ने आज नई दिल्ली में अपने मंत्रालय की सलाहकार समिति को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से जनजातीय बहुल सीमावर्ती जिलों में उग्रवादियों की गतिविधियों को रोकने के लिए एक बेहतर संचार नेटवर्क तैयार होगा और साथ ही साथ इससे जनजातीय लोगों की सामाजिक स्थिति भी सुधरेगी। डॉ० जोशी ने कहा कि सरकार अब तक इन इलाकों में तीन हजार आठ सौ करोड़ रुपये से भी ज्यादा की सड़क परियोजनाओं की मंजूरी दे चुकी है। श्री जोशी ने कहा कि सरकार इन इलाकों में चरणबद्ध तरीके से सड़कों के विकास के लिए वचनबद्ध है।
------

  प्रधानमंत्री  मनमोहन सिंह ने आज असम के कामरूप जिले में रामपुर गांव में केंद्र के बहुक्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के तहत चलाई जा रही परियोजनाओं का जायजा लिया। प्रधानमंत्री जुहाली गांव पंचायत द्वारा बनाए गए आठ मकानों में गए और वहां के लोगों से बातचीत की। इन मकानों के निर्माण के लिए केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने धन राशि उपलब्ध कराई है। मुख्यमंत्री तरूण गोगई और राज्य के वरिष्ठ अधिकारी भी डॉक्टर मनमोहन सिंह के साथ गए। असम से राज्य सभा के सदस्य डॉ० मनमोहन सिंह राज्य के दो दिन के दौरे पर कल वहां पहुंचे थे। प्रधानमंत्री नई दिल्ली लौटने से पहले शिबसागर जिले में राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान और जोरहाट में राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान की आधारशिला भी रखेंगे।
------

 आंध्र प्रदेश में तेलंगाना संयुक्त कार्य समिति-जे.ए.सी. का असहयोग आंदोलन जोर पकड़ रहा है। आंदोलन के तहत जे.ए.सी आज इलाके में कई जगह रास्ता रोक रही है और विरोध प्रदर्शन कर रही है। हमारी संवाददाता ने बताया है कि सरकार से अलग तेलंगाना राज्य के लिए संसद में विधेयक लाने की मांग करते हुए जे.ए.सी ने इलाके में दो दिन से असहयोग आंदोलन चला रखा है।
 
विभिन्न पार्टियों के तेलंगाना प्रांत के नेताओं के साथ-साथ कर्मचारिया, श्रामिक और अध्यापक दो दिन से हो रहा नॉन कॉपरेशन आंदोलन  में भाग ले रहें हैं। प्रांत के कुछ हिस्सों में मंडल स्तर पर सरकारी कार्यालयों में काम लगभग स्थगित हो गए है, जबकि राज्य की राजधानी हैदराबाद में भी कुछ हद तक  के लिए उसका प्रभाव दिखाई दे रहें हैं। आंदोलनकारियों ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट बसों में बिना टिकट यात्राएं कर रहे हैं और बिल जमाने और रिव्यू कलेक्शन में भी असर दिखाई दे रहे हैं। इस बीच हैदराबाद में उसमन्य विश्वविद्यालय के समीप कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने कल रात चार बसों को जलाया।
------

 भारत और पाकिस्तान आगामी विदेश मंत्री स्तर की वार्ता में सर क्र्रीक के मुद्दे पर विचार करेंगे। नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में भारत के  मुख्य जल सर्वेक्षक वाइस एडमिरल बी.आर. राव ने कहा कि सर क्र्रीक मुद्दे पर जुलाई में बातचीत होगी। श्री राव ने इसे एक आसान मुद्दा बताते हुए कहा कि बातचीत की शुरूआत भारत और पाकिस्तान के महासर्वेक्षक स्तर पर होगी। भारत अब तक अपने सभी पड़ोसी देशों जैसे-श्रीलंका, म्यांमा, थाइलैंड, इंडोनेशिया और मालद्वीव के साथ अपनी समुद्री सीमा का निर्धारण कर चुका है। लेकिन पाकिस्तान के साथ सर क्रीक और बग्लादेश के साथ समुद्री सीमा का मुद्दा कई साल से लम्बित है।
------

 दुनिया के सबसे कम विकसित देशों- एल डी सी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कहा है कि वे उनकी सामाजिक-आर्थिक प्रगति के लिए व्यापक दृष्टिकोण अपनाए। नई दिल्ली में इन देशों के दो दिन के सम्मेलन के समापन पर जारी संयुक्त घोषणा पत्र में कहा गया है कि विश्व में शांति, सुरक्षा और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए एल डी सी के सामने आने वाली चुनौतियों को कारगर ढंग से निपटाना होगा। घोषणापत्र के अनुसार इस दिशा में अब तक के अंतर्राष्ट्रीय प्रयास बेनतीजा रहे हैं और ऐसे देशों की संख्या जो १९७१ में २५ थी, २०११ में ४८ हो गई है। इन देशों का कहना है कि मई में इस्ताम्बूल में एक कारगर कार्य योजना तैयार करनी होगी ताकि वर्ष २०२० तक इनकी संख्या कम से कम ५० प्रतिशत कम हो सके।
 विकासशील देशों के बीच आपसी सहयोग, व्यापार, तथा निवेश बढ़ने पर संतोष व्यक्त करते हुए एल डी सी ने इसे और बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
 विश्व में खाद्य सुरक्षा की नाजुक स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए घोषणा पत्र में कहा गया है कि खाद्य मूल्यों के उतार-चढाव और मुद्रास्फीति से एल डी सी पर सबसे बुरा असर पड़ता है। घोषणापत्र में सबसे कम विकसित देशों को खाद्य उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरित क्रांति लाने की भी बात कही गई है।
 हमारे संवाददाता ने खबर दी है ऐसे देशों में गरीबी कम करने और सहस्राब्दी के विकास लक्ष्यों को हासिल करने के लिए आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देना  बहुत जरूरी है।
 
नई दिल्ली का मानना है कि अति आवश्यक देशों का आपसी तालमेल ही इन देशों का आपसी तालमेल ही इन देशों में स्थाई विकास ला सकता है। जहां तक विकसित और विकसित हो रहे देशों के आपसी तालमेल का प्रश्न है ऐसा देखा गया है कि विकसित देशों ने अभी तक न तो कोई तकनीक हस्तांतरित की है और न ही कोई ऐसा साझा कार्यक्रम बनाया है जिससे अति अविकसित देशों का कल्याण किया जा सके। अति अविकसित देशों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि को भारत चिंता का विषय मानता है। इन देशों के त्वरित विकास के लिए भारत ने जहां ५० लाख डालर का एक कोष बनाया है, वहीं पांच करोड़ डालर का ऋण भी मौहेया करवाया है। इसके अलावा हर अति अविकसित देश के लिए तकनीकी क्षेत्र में पांच छात्रवृतियां भी निर्धारित की है। पिछले कुछ दशकों में इन देशों में भारत द्वारा भारी निवेश किया गया है जो अब ३५ अरब डालर तक पहुंच चुका है।
 सम्मेलन में सबसे कम विकसित देशों के अलावा फिनलैंड, ऑस्ट्रेलिया, स्लोवानिया, चीन, हंगरी, क्रोएशिया, जॉर्जिया, यूरोपीय संघ, जर्मनी और अमरीका भी प्रेक्षकों के रूप में शामिल हुए।
------

 भारत ने जी-२० देशों, खासकर धनी देशों से कहा है कि वह अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में असंतुलन और उतार-चढ़ाव के लिए जिम्मेदार नहीं है। पेरिस में जी-२० वित्त मंत्रियों की बैठक के पहले सत्र में वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि भारत जैसी तेजी से उभर रही अर्थव्यवस्था में मौसमी कारकों और खाद्य पदार्थों की कीमतों पर उसका प्रभाव पड़ना लाजमी है। उन्होंने कहा कि मौसम की बेरूखी के कारण भारत को खाद्य पदार्थों की ऊंची और लगातार बने रहने वाली मुद्रास्फीति का सामना करना पड़ा। श्री मुखर्जी ने यह भी कहा कि अर्थव्यवस्था में विकास के कारण उपभोग के तौर-तरीके में आने वाला परिवर्तन भी इसके लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि खाने-पीने की चीजों में बढ़त से महंगाई बढ़ी। वित्त मंत्री ने कहा कि भारत इस मामले में भाग्यशाली है कि विकास के मौजूदा चरण में कमोवेश उपभोग और निवेश के बीच संतुलन बना रहा है।
------

 बहरीन में मुख्य शिया विपक्षी गुट ने सुल्तान अहमद बिन ईसा अल खलीफा के बातचीत के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि वफाक ब्लॉक के वरिष्ठ सदस्यों ने कहा है कि सरकार पहले इस्तीफा दे और मनामा की सड़कों से सुरक्षाबलों को वापस ले।
 
विपक्ष का कहना है कि सरकार बातचीत के पति गंभीर नहीं है और बातचीत के पहले सरकार के इस्तीफे, सुरक्षा बलों को हटाने और शांतिपूर्ण  प्रदर्शनों की इजाजत की मांग की है। बातचीत का प्रस्ताव कल की उद्घटना के बाद आया है, जिसमें म्यांमा के पल्स स्क्वायर पर फिर से इकट्ठा होने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की। विपक्ष देश में व्यापक राजनीतिक सुधारों और राजा के अधिकारों में कटौती की मांग कर रहा है। बहरीन का शासन सुन्नी शासकों के हाथ में है और माना जाता है कि अधिकत्तर प्रदर्शनकारी सिया समुदाय से है, जो देश की आबादी लगभग का ७० प्रतिशत है। अमरीका स्थिति को चिंतत होकर देख रहा है क्योंकि बहरीन में उसका पांचवां नौसेनिक बेड़ा तैनात है जिसे मध्यपूर्व में अमरीकी -- के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है।
 इससे पहले बहरीन में सुल्तान अहमद बिन ईसा अल खलीफा ने अपने पुत्र युवराज सलमान को देश में चल रहे राजनीतिक संकट को खत्म करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बातचीत शुरू करने को कहा है।
 इस बीच, जार्डन और यमन में भी कल सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए। जार्डन में सरकार समर्थक और विरोधियों के बीच झड़पों में आठ लोग जख्मी हुए जबकि यमन में विरोध प्रदर्शन कर रहे पांच लोगों की मौत हो गई।
 अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पश्चिम एशिया के नेताओं से सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों से निबटने में संयम बरतने का अनुरोध किया है।
------

 अंडमान निकोबार द्वीप समूह में पोर्ट ब्लेयर में इन दिनों भारतीय पैनोरमा फिल्मोत्सव चरम पर है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि कल शाम उपराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल भूपिंद्र सिंह ने एक भव्य समारोह में इसका उद्घाटन किया। द्वीपसमूह की समृद्ध संस्कृति की विहंगम झांकी प्रस्तुत करने वाले इस  फिल्मोत्सव में छह डेकुमेंटरी और नौ फीचर फिल्में दिखाई जा रही हैं।
 
कल शाम उद्घाटन समारोह में निर्माता निर्देशक मणिरत्नम की चर्चित फिल्म रावण और उमेश कुलकर्णी की मूक डाकुमेंट्री फिल्म ÷थ्री ऑफ अस दिखाई गई। आज पोर्ट ब्लेयर के दो सभागारों में फिल्में दिखाई जा रही है। अगले दो दिनों के दौरान पा, थ्री इडियट्स, लाहोर, माई ब्रदस निखिल और पंजाबी फिल्म इशक दा वारिस के अलावा बंगला फिल्म मोनेर मानुष दिखाई जाएगी। कल स्थानीय निर्माता निर्देशक नरेश चंद्र लाल की गांधी द महात्मा और मुकेश्वर रमाल की डाकुमेंट्री फॉक प्रांसेस ऑफ निकोबारिस का प्रदर्शन होगा। आज सुबह मणिरत्नम ने अन्य फिल्मी हस्तियों के साथ कहा कि प्रशासन की ओर से बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराए जाने पर वे इन द्वीपों में फिल्मों की सुरिंग के लिए तैयार है।
------

 अरूणाचल प्रदेश में राज्य के स्थापना दिवस की रजत जयंती पर कल से राजधानी ईटानगर में अरुणाचल महोत्सव शुरू हो रहा है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस अवसर पर ईटानगर पुस्तक मेला भी लगाया जाएगा, जो नौ दिन तक चलेगा।
 
राजधानी ईंटानगर में राज्य स्थापना दिवस की रजत जंयती समारोह की तैयारियां पूरे जोरों पर है। तीनों दिनों तक चलने वाले इस स्थापना दिवस का ध्येय वाक्य एकता का उत्सव बनाया गया है। मुख्य समारोह राजधानी के ईंटानगर में आईजी पार्क में आयोजित होगा। समारोह में भाग लेने के लिए प्रदेश की विभिन्न जनजातियों के लोग अपने अपने फूड स्टालों स्थानों को सजाने में जुटे है। प्रदर्शनी स्टालें भी सज रहे हैं। इस अवसर पर आज शाम राजधानी में ईंटानगर पुस्तक समारोह का उद्धाटन किया जाएगा। नेशनल बुक ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस पुस्तक समारोह में देशभर के ६० प्रकाशकों ने ७५ स्टॉल लगाए हैं।
------

 केरल में तिरूअनंतपुरम में ÷हजारों महिलाओं ने आज पोंगल की पूजा-अर्चना की। पोंगल केरल का एक महत्वपूर्ण त्योहार है जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं हिस्सा लेती हैं। धार्मिक सौहार्द के इस पावन अवसर पर श्रद्धालु अतुकल भगवती देवी के ऐतिहासिक मंदिर के चारों ओर इकट्ठा हुए और मिट्टी के कोरे बर्तनों में चावल-जेगरी पकाने का वार्षिक समारोह मनाया।
------
 विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में मीरपुर में इस समय भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला जारी है। ताजा समाचार मिलने तक भारत ने १० वें ओवर में बिना किसी नुकसान के ५८ विकेट पर रन बना लिए थे।
 इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा। भारतीय टीम में आशीष नेहरा चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। आर अश्विन, पीयूष चावला और सुरेश रैना को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है।
 कल इस टूर्नामेंट में दो मुकाबले खेले जायेंगे। ग्रुप ए से चेन्नई में केन्या का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा जबकि इसी ग्रुप से हम्बनतोता में श्रीलंका ÷कनाडा' के साथ खेलेगा।
------

THE HEADLINES
  • CBI raids residences of five Commonwealth Games officials in Delhi; The investigating agency also conducts searches at  Kalaignar TV's Chennai office in connection with the 2G spectrum scam.  
  • Decision on Joint Parliamentary Committee in the 2G spectrum scam will be taken before Wednesday, says Parliamentary Affairs Minister, P.K. Bansal.
  • Andhra-Odisha Border State Zonal Committee of CPI (Maoists) claims abduction of Malkangiri District Collector R. V. Krishna; Makes five demands to the Odisha Government in lieu of freeing Krishna.
  • India and Malaysia sign agreement for freer flow of trade in goods and services between the two countries.
  • DMK chief Karunanidhi announces alliance with Pattali Makkal Katchi, PMK in the forthcoming assembly elections.
  • And in sports: India take on Bangladesh in the 2011 World Cup opener in Dhaka tomorrow.
||<><><>||
The CBI today conducted searches at the premises of some officials connected with organising the  Commonwealth Games.  CBI sources said that searches were conducted at the premises of R.P. Gupta, U.K. Ridhi, A.K. Saxena, Surjit Lal and Nukesh Jain.  The investigative agency had earlier arrested Deorukhkar Shekhar a close aid of former organising committee chairman Suresh Kalmadi.  Nearly six hundred crore rupees of contracts relating to the overlays projects are under scanner of the agency. They include supply of tents, containers, security fences, furniture, air conditioners, lighting, civil construction and athletic exercise equipment. An FIR has also been registered against the officials.  Earlier, the agency had registered three FIRs for alleged corruption in the projects and events in the run up to the mega sports event.
||<><><>||
In Tamil Nadu, the CBI today raided the office of a private TV channel Kalaignar TV in Chennai this morning. Earlier on Wednesday, the CEO of the Kalaignar Sarath Kumar said in a statement that the transaction between Mumbai based firm Cine yug and Kalaignar TV was transparent and the CBI and it officials are free to visit the channels office and verify the records. Cine yug had advanced a loan of 200 crore to the channel but the money was returned with an interest of 31 crores after misunderstanding arose over the prizing of the channels shares.
||<><><>||
The Government today launched a new series measuring inflation.  This suggests Consumer Price Index,CPI, based inflation at 6 per cent for January this year. Finance ministry said though inflation in terms of CPI based on the new computation stands at six per cent but actual rate of inflation would be available only after a period of one year. Releasing the new series, the government said for a period of one year, the practice of giving the figures in the present form without quoting the inflation rate would be continued till the series gets stabilized and adequate timely receipt of price data is achieved.
||<><><>||
The Government today announced that a decision on the issue of formation of JPC  on 2G will be taken before Wednesday.  Parliamentary Affairs Minister P K Bansal told reporters that discussions with Opposition are moving forward and the government hopes the Budget Session will run smoothly. In response to questions, he said JPC is set up to look into only a particular  issue.  Giving details of the Business during the session he said 31 Bills will come up for discussion and passage including the Women Reservation Bill which provides 33 percent reservation to women in the Lok Sabha and  state assemblies.  The Bill has already been passed by the Rajya Sabha.  He said the Economic Survey and Rail Budget will be presented on the 25th and the General Budget on the 28th.  The Session will begin on the 21st of this month with the address by the President Mrs. Pratibha Devisingh Patil to the joint sitting of the two Houses.
||<><><>||
The Supreme Court today asked Attorney General G E Vahanvati to apprise it about the status of a complaint filed in May last year against former Chief Justice of India and chairman, National Human Rights Commission K G Balakrishnan. The complaint was filed by a Delhi-based journalist  seeking a CBI probe into the assets of Balakrishnan and his family members.  A bench headed by Chief Justice S H Kapadia sought to know what is the status of the complaint forwarded to the Ministry of Home Affairs.
||<><><>||
The Andhra-Odisha Border State Zonal Committee of the CPI (Maoists) today claimed abduction of Malkangiri District   Collector R. V. Krishna. In a letter written in Telugu to the media, the Secretary and spokesman of the Committee, Bhaskar, today, said the district magistrate and collector was abducted as the Odisha Government tried to prevent the meetings of Malkangiri and Koraput tribals last year. He also placed five demands before the Odisha Government in lieu of freeing Krishna. He demanded immediate halt of Operation Green Hunt, freeing of jailed Maoists in Odisha, stop movement of Special operation group, BSF, CRPF and Grey Hound personnel in their movement areas, cancellation of all mining MoUs signed by the Odisha Government with different companies and adequate compensation to the families of Maoist associates T Gangulu and Sirika who died in Koraput jail when they were under-trial. They also demanded a judicial inquiry into their under-trial death. However, nothing has been mentioned about the 48-hour deadline given by the Maoists which is coming to an end this evening. The Maoists have also cut-off the road link between Malkangiri and Jeypore today by felling trees and digging a culvert near Gobindpalli ghati on the Malkangiri-Jeypore road. Meanwhile, the Odisha Government has convened a high-level meeting at State Secretariat in  Bhubaneswar to discuss and chalk-out strategies to free abducted Malkangiri District Collector R. V. Krishna from the Maoists. They will discuss the present situation in Malkangiri and also deliberate on the demands of the Maoists to free Krishna and decide the person who can negotiate between the Government and the Maoists. Odisha Chief Minister Naveen Patnaik has appealed the Maoists to extend their deadline given to the Odisha Government to meet demands made for the release of abducted Malkangiri district magistrate and collector R Veenyl Krishna and Junior Engineer Pabitra Majhi. He told media persons at Bhubaneswar that his Government is trying to establish contacts with the persons to discuss and negotiate release of Krishna and Majhi. He also appealed the Maoists not to harm the district magistrate and collector and junior engineer.  The abduction issue and 'dal scam' also led to adjournment of the Odisha Assembly session till 3 PM today. The Opposition Congress and ruling BJD members tussled right on the Speaker's podium. The opposition Congress and BJP members have been demanding the resignation of Chief Minister Naveen Patnaik over both the issues.
||<><><>||
In Kerala, former State Electricity Minister Mr. R. Balakrishna Pillai surrendered  before the Special Court dealing with the Idamalayar case in Kochi this morning. Another accused in the case P K Sajeevan, a close associate of Mr. Pillai also surrendered before the court.  Both appealed that they be sent to Poojappura Central Jail in Thiruvanathapuram as they were suffering from several ailments. The second accused in the case Ramabhadran Nair did not appear before the court. 
||<><><>||
The government has mooted a media watchdog to take care of the malicious contents. Talking to newsmen on the sidelines of a function in New Delhi today, the Information and Broadcasting Minister Mrs. Ambika Soni said that a Broadcasting Complaints Council, would be formed for self-regulation of the media. The Minister said, her ministry has worked out a  two tier  mechanism, one for the individual channels in tandem with the cable regulatory Act and another to put in place a council.
The Minister said she has written to the Prime Minister expressing her intention to rope in Cabinet colleagues, Home Minister P. Chidambaram and Law Minister Veerappa Moily, to gather feedback on the changes over the media rules. The Minister said following this exercise the proposal will be put before the Cabinet for approval.  Insisting that self regulation is the best method for managing content and taking care of the sensitivities of the audience, the Minister said that under the proposal the affected party could directly make complaints to the Council.
||<><><>||
Government proposes to set up  a Committee to be headed by a Former Supreme Court judge to look the Air India's working. The committee will  take up the top management's performance of the national carrier and suggest the way forward. Inaugurating the centenary celebrations of Civil Aviation in the country, the Minister Vyalar Ravi said in New Delhi that workers' problems and the performance of the top management are two different issues and government will adopt a innovative approach for a  turnaround for the public carrier. The Civil Aviation minister assured to consider all issues raised by Air India unions including delay in salaries, wage rationalization and human resource integration. He however, ruled out any possibility of stake sale of the state-owned carrier. Mr Ravi also informed that the low-cost subsidiary of the public carrier will be shifted to Kochi. He also noted that government will create twenty thousand jobs in aviation sector in coming years.
||<><><>||
New Delhi has announced  a series of concessions for the least developed countries.  Addressing the inaugural session of the Ministerial level conference of these countries in New Delhi today the External Affairs Minister Mr. S.M. Krishna said that each least developed country will get five additional scholarships under the Indian Technical and Cooperation  programme every year. He also announced setting up of five million dollar fund for United Nations least developed countries programme and another five hundred million line up credit for projects and programmes. This credit will be provided in a period of five years.
||<><><>||
India and Malaysia today signed a landmark pact that paves the way for freer flow of trade in goods and services between the two countries. The pact will also enhance investment and economic cooperation between India and Malaysia.  The Comprehensive Economic Cooperation Agreement (CECA) was signed by Commerce Minister Anand Sharma and his Malaysian counterpart Mustapa Mohamed in Kuala Lumpur. It was signed in the presence of Prime Minister Najib Razak and several leading captains of industry from both sides. After signing of the pact Mr Najib said the CECA will usher in a new era of much deeper economic cooperation between Malaysia and India.
Both the Ministers called the agreement a vehicle that would serve to enhance trade and investment flows and encourage freer movement of goods, services and professionals between the two countries. India was Malaysia's 13th largest trading partner in 2010, with exports amounting to  6.5 billion dollars and imports at 2.4 billion dollars. The two countries envisage that with the CECA in place from Ist of July this year, bilateral trade will accelerate and touch at least  15 billion dollars by 2015.
||<><><>||
Japan will provide an assistance of  2,557 crore rupees to India for three projects, including cleaning of  river Yamuna in the national capital. It will also provide soft loans for  Himachal Pradesh Crop Diversification Promotion Project and Tamil Nadu Biodiversity Conservation and Greening Project. The statement issued by the Ministry of Finance  said notes were exchanged in this regard between Prabodh Saxena, Joint Secretary, Department of Economic Affairs and Hideaki Domichi, Ambassador of Japan to India.  The assistance has been given as part of the 2010 Japan International Cooperation Agency loan package.
||<><><>||
A high-powered Indian business delegation arrived in Toronto, Canada today to accelerate bilateral investment and the transfer of technology in the field of nuclear energy between the two countries. The Indian delegation is being led by Nuclear Power Corporation of India Limited's Associate Director F Vohra.
||<><><>||
Five members from opposition Telugu Desam and Telangana Rastra Samithi were today suspended for 7 days from Andhra Pradesh Assembly. They have been suspended for disrupting Governor E S L Narasimhan’s address at the joint session of Legislature Assembly and legislature Council yesterday.
The proceedings of the Assembly have been disrupted by repeated adjournments with the Telugu Desam and Telangana Rastra Samithi members protesting against government over Fee Reimbursement and Telangana issues. The trouble started soon after the house met in the morning when the Deputy Speaker N Manohar disallowed separate adjournment motions given notice off by the TDP, CPI, CPM and BJP demanding immediate release of funds to the Fee-reimbursement scheme meant for professional students. He also disallowed another adjournment notice by TRS demanding the Government to move a resolution over statehood for Telanagana. Thronging speaker’s podium, rising slogans against the Government and displaying placards, the TDP and TRS members interrupted the proceedings of the house.
||<><><>||
The Rajasthan government will form a new law to check incidents of illicit liquor.  In the state assembly today, the Excise Minister Rajendra Parik said that provision would be made to penalise officials also who are found guilty in case of any death due to spurious liquor.  The BJP MLAs alleged that spirit is being supplied by two companies to other states on fake permit.  Meanwhile, the Supreme Court today said it can order a CBI inquiry if Rajasthan Governement was finding it difficult to investigate the alleged role of state officers in illegal sale of arms. Voicing displeasure over the tardy progress made by the state government in its probe into the case, a bench of the apex court asked the Rajasthan government's chief secretary to file a comprehensive affidavit within three weeks about the investigation carried out by the state Police into the 14 FIRs pertaining to the case.
||<><><>||
The Tamil Nadu Chief Minister and DMK chief,  Mr.M Karunanidhi today announced the alliance with Pattali Makkal Katchi, PMK, in the forthcoming assembly elections.  Speaking to newsmen in Chennai, Mr Karunanidhi said the PMK would be allotted 31 assembly seats and one Rajya Sabha seat. Replying  to a query, he said the Congress has no objection to the alliance.
||<><><>||
Senior BJP leader L K Advani apologised to Congress President Sonia Gandhi for a party-appointed task force report, which had alleged that she and her late husband Rajiv Gandhi had accounts in Swiss banks. BJP had appointed the task force on unravelling the amount of black money stashed by Indians in foreign banks and ways to bring it back. The report had alleged that Sonia Gandhi and former Prime Minister Rajiv Gandhi were among Indians who held Swiss bank accounts.  This had led Sonia Gandhi to write a letter to Advani denying the allegation.
||<><><>||
The Gulf Cooperation Council (GCC) has pledged full political, economic, security and defence support to Bahrain and expressed rejection of external interference in the Kingdom’s domestic affairs. Emirates official news agency said this was announced last night after the extraordinary session of the GCC Ministerial Council meeting in Manama. The Council renewed the GCC countries’ support to any member country in confronting dangers posed to its security. 
Gulf Cooperation Council comprising Bahrain, Kuwait, Oman, Qatar, Saudi Arabia and the United Arab Emirates have supported Bahrain on handling of its current turmoil. The grouping has also rejected the external interference, in to the internal affairs of the country, which is widely believed as an indications towards Iran. Meanwhile protest organisers in Bahrain have announced more demonstrations in the country to press for their demands. Expressing deep concerns, World leaders are calling for restraints while UN Secretary-General Ban Ki-moon has asked to bring those to justice who are responsible.
US Secretary of State Hillary Rodham Clinton has expressed Washington's deep concern and urged restraint. Similar criticism came from Britain and the European Union, and Human Rights Watch urging Bahraini authorities to order its security forces to stop attacks on peaceful protesters.
Meanwhile, wave of political unrest continued in the region in wake of uprisings that toppled leaders in Egypt and Tunisia. One person was killed and 6 injured in Yemen when police opened fire yesterday on a crowd of protesters in the southern port city of Aden. Another 25 people were wounded in violent clashes between pro- and anti-regime demonstrators in the capital city of Sanaa. Seven people were reported killed in Libya's second city Benghazi during a Day of Anger against Moamer Kadhafi inspired by fiery protests across the region.
||<><><>||
In Egypt, pro-democracy leaders are organizing a victory march in Cairo today to celebrate the overthrow of President Hosni Mubarak's 30-year rule. The Higher Military Council is under pressure from activists demanding the release of political prisoners, the lifting of emergency rule and fair elections. Meanwhile three former Ministers of the Mubarak government have been arrested.
||<><><>||
In Afghanistan, at least nine civilians were killed and 30 others injured in a suicide attack in the eastern province of Khost.  Police said the attack took place in a crowded area of Khost city. The dead included six men and three women. The explosion damaged houses and shops in the area.  Police said they became suspicious of the bomber and opened fire. The bomber then blew himself up. The death toll is likely to go up as some of the injured are in a serious condition.
||<><><>||
In Uttar Pradesh, people in large numbers are visiting the Sangam for a holy bath on the occasion of Magh Purnima today.  AIR Correspondent reports that according to the Mela administration, more than 10 lakh people have taken a holy bath so far.
A large number of people are taking holy back at Sangam and other ghat  of the river Ganga on the last day of the month of March. The Kalpwasis who have been campaign at the Sangam area for the past one month are also ending there Kalpwas after today's bathing before living for home they have been performing special religious ceremony with bathing the one month long Magh-Mela will conclude but sense will remain till Maha Shivratri, Ravi Das Jayanti the birth anniversary of great social reformer his also being celebrated today across the state. A use crowd of his followers has assembled at his birth place Seer-Goverdhan village in Varanasi. More than 2 Lakh followers as Sant Ravi Das from Punjab are taking part in different program at Seer-Goverdhan temple today.
||<><><>||
In Andaman and Nicobar islands, a three day long Indian Panorama Film festival begins today. The islands Lt Governor, Lt Gen Bhopindher Singh will inaugurate the festival at Port Blair this evening. AIR Correspondent reports that this mega film festival is being organized for the first time in the islands by the Directorate of Film festival in coordination with the islands administration.
The islanders get the rare opportunity of witnessing award winning films along with their favourite stars and eminent film personalities in the first ever film festival being organized at Port Blair. The eminent film maker Maniratnam's latest Tamil film Ravanan will be screened as an inaugural film this evening. During the festival, award winning feature films in Hindi, Punjabi, Tamil and other regional languages will be screened. The most popular punajabi feature film, ISHK DA WARIS, Hindi films 3 idiots, Paa and Bangla film MONER MANUSH are the major attraction of this festival. Gandhim the Mahatma, The a film by the local film maker Naresh Chandra Lal has also been short listed for the festival.
||<><><>||
India take on Bangladesh in the 2011 World Cup opener in Dhaka tomorrow. Teh Men in Blue will have a chance to take revenge for a shock loss in the previous edition four years ago. Bangladesh brought about one of the biggest upsets of the 2007 ICC World Cup when they beat India and ensured early exit in the first round of the tournament. A country of 1.2 billion people is hoping Dhoni and his young brigade can now lead the team to glory. A world champion in 1983, India is co-hosting the championship for the third time. India, which is in Group B along with South Africa, England, West Indies, Ireland, Netherlands and Bangladesh, will play all its remaining matches in India after the opener in Dhaka.
||<><><>||
Erasing all its initial gains, in very volatile trade, today, the Sensex at the Bombay Stock Exchange stood 14 points, in the negative zone, at 18,493, in afternoon deals, a short while ago. Earlier, in the morning, the Sensex had opened with a good gain of 120 points, at 18,627, on continued bargain-hunting by investors, amid easing food inflation, and firm regional markets. The Sensex has already gained nearly 1,045 points in the past five trading sessions.
||<><><>||
The rupee appreciated 13 paise to a one-month high of 45.21 rupees a dollar today. It had closed at 45.34 rupees against the green back in the previous session. Forex dealers said a higher opening of the stock market and dollar losses against a basket of major currency rivals overseas kept the rupee sentiment firm.
||<><><>||
Oil prices were up in Asian trade today. New York's light sweet crude gained one cent to 86.37 dollars a barrel while Brent North Sea crude rose two cents to 102.61 dollars a barrel. Analysts said persistent tensions in the Middle East and North Africa continued to push prices higher.

शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

शेखूपुरिया
    भारत की जनवादी नौजवान सभा की गांव शेखूपुरिया इकाई द्वारा आयोजित 18वीं वॉलीबाल प्रतियोगिता का आज शुभारम्भ हुआ जिसमें उद्घाटन मैच पंजुआना और फतेहपुरिया की टीमों के मध्य खेला गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन गांव की सरपंच शकुंतला देवी ने किया। उन्होंने इस अवसर पर शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा उपस्थित जनों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि खेल मनुष्य के जीवन का अह्म हिस्सा है तथा इनसे युवाओं के बीच आपसी मेलजोल,सद्भाव व स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है। उन्होंने युवाओं से खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर जनवादी नौजवान सभा के सदस्यों ने सरपंच महोदया को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उद्घाटन समारोह में सभा के वरिष्ठ नेता टोनी सागू विशेष तौर पर उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए  रोहताश शेखूपुरिया ने बताया कि पिछले 17 साल से प्रतियोगिता निरंतर आयोजित की जा रही है तथा क्षेत्र की दर्जनों टीमें इसमें भाग लेने के लिए हर बार गांव शेखूपुरिया में पहुंचती हैं। प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में पंजुआना की टीम ने जीता। इस टीम ने फतेहपुरिया की टीम को 15-2 और 15-5 के अंतर से हराया। इस अवसर पर नत्थू राम सिंवर,शीशपाल ढाका,कुलवंत चाहर,अनिल मास्टर,सुखबीर,जगदीश भाकर,नरेश चाहर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जारीकर्ता
रोहताश शेखूपुरिया
मो. 9255105104

शादी के अवसर पर आवश्यक सामान प्रदान किया

सिरसा
    श्री कृष्ण मानव कल्याण समिती सिरसा द्वारा अपने नवनिर्मित श्री कृष्ण सेवा संस्थान भवन में आयोजित समारोह में तीन नव दंपत्तियों को उनकी शादी के अवसर पर आवश्यक सामान बर्तन, कपड़े, पेटी, सिलाई मशीन तथा फर्नीचर इत्यादि प्रदान किया गया। यह जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान राजिन्द्र बजाज एडवोकेट ने बताया कि इस समारोह के मुख्यातिथी समाज सेवी सतीश कुमार गर्ग थे जबकि समारोह की अध्यक्षता श्री मुल्तान सभा के महासचिव संजय जोगी, इनेलो के प्रवक्ता महावीर शर्मा तथा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रधान राकेश गोयल ने संयुक्त रूप से की। कार्यक्रम में श्री मुल्तान सभा के प्रधान नन्द लाल मेहता ओ.पी. एंथनी तथा मदनलाल डांग सेवा निवृत प्रधानाचार्य वशिष्ट अतिथियों के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक भगवान दास बजाज ने बताया कि संस्था की ओर से शादी के अवसर पर स्त्री धन प्राप्त करने वाले ये परिवार गांव बकरियां वाली,अहमदपुर तथा बाजीगर मोहल्ला के हैं। इस अवसर पर अपने संबोधन में महावीर शर्मा ने कहा कि अपने लिये तो सभी जीते हैं लेकिन जो दूसरों के लिए जीता है वह वास्तव में महान है। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण मानव कल्याण समिती इसी नक्शे कदम पर चलकर प्रशंसनीय कार्य कर रही है। मुख्यातिथी सतीश गर्ग ने संस्था द्वारा समाजहित में किये जा रहे कार्यों की भरी-भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर संस्था के उपप्रधान हंसराज सहसचिव रंजीत सिंह टक्कर,सुरेश अनेजा,विनोद कुमार,महावीर प्रसाद,जगननाथ ऐलावादी,गोपी शर्मा,ओमप्रकाश बजाज,लक्ष्मी बाना,सुनील मेहता आदि उपस्थित थे। समारोह के अंत में संस्था के सचिव चन्द्रशेखर मेहता ने संस्था द्वारा दिए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद किया।
जारीकर्ता
चन्द्रशेखर मेहता
मो. 9416587082

संत शिरोमणि गुरु रविदास के 635वें प्रकटोत्सव पर जलेबियों का प्रसाद वितरित

सिरसा
          संत शिरोमणि गुरु रविदास के 635वें प्रकटोत्सव पर आज बी.एस.एन.एल. परिवार की ओर से टैलीफोन एक्सचेंज के आगे लोगों को जलेबियों का प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर राजकुमार मेहता, सुरेंद्र पाल, निर्मल ङ्क्षसह, सुदर्शन राय, जतेंद्र राय, कृष्ण दास, देव मणी, सुभाष, राजकुमार सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राजकुमार मेहता ने कहा कि लोग सतगुरु रविदास की शिक्षाओं का अनुसरण करें। वर्तमान युग में भौतिकतावाद का बोलबाला है, वहंा गुरु रविदास के उपदेशों की प्रासंगिकता आज भी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि अगर समाज के लोग गुरु द्वारा दी गई शिक्षा का अनुसरण करें तो समूचे समाज में सद्भावना और भाईचारा बढ़ेगा।

फोटो: संत रविदास के प्रकटोत्सव दिवस पर जलेबियों का प्रसाद वितरित करते बी.एस.एन.एल. कर्मचारी।

अवैध रूप से नशा बेचने वालों के खिलाफ जिला पुलिस जोरदार अभियान चलाएगी

सिरसा। जिला पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों व दुकानों पर अवैध रूप से नशा बेचने वालों के खिलाफ जिला पुलिस जोरदार अभियान चलाएगी। यह उदगार श्री गुप्ता ने आज अपने कार्यालय में जिलाभर से आए सभी उपपुलिस अधीक्षकों, थानाप्रभारियों तथा विभिन्न प्रकोष्ठों के इंचार्जों को संबोधित करते हुए कहें। इस मौके पर डबवाली उपपुलिस अधीक्षक बाबूलाल यादव, सिरसा मुख्यालय के डीएसपी पूर्णचंद पंवार, शहर थाना प्रभारी कृष्णा यादव सहित अनेक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाप्रभारियों को निर्देश दिए कि अपने अपने अधिकारक्षेत्र में मुखबिरों का जाल फैलाकर दुकानों पर अवैध रूप से नशा बेचने वालों पर शिंकजा कसें। उन्होने यह भी कहा कि थाना अधिकारी युवा पीढ़ी को भी इस अभियान में जोड़े, क्योंकि जन सहयोग से ही नशा बेचने वालों पर अंकुश लगाया जा सकता है।
पुलिस अधीक्षक ने बैठक में सभी थानाप्रभारियों को कहा कि विश्वकप क्रिकेट के दौरान क्रिकेट बुकिज का धंधा करने वालों पर कड़ी निगाह रखें तथा मुखबिरों का जाल फैलाकर उनपर शिकंजा कसें। उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में टीमों का गठन कर क्रिकेट बुकीज का धंधा करने वालों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई करें।
पुलिस अधीक्षक ने राजस्थान से लगती सीमा के थानाप्रभारियों को निर्देश दिए कि वे साथ लगती सीमा के संदिग्ध स्थानों पर औचक नाकेबंदी कर अभियान चलाएं ताकि मादक पदार्थांे की तस्करी करने वालों व अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वालों को काबू किया जा सके।
पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता ने संबोधित करते हुए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि फर्जी कंपनियों का गठन कर लोगों से धोखाधडी करने वालों पर भी निगाह रखें और उनके सामने अगर कोई ऐसी शिकायत आती है तो आरोपियों के खिलाफ  सख्त कार्रवाई करें।
पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर सभी थानाप्रभारियों को पुलिस पब्लिक संबंध मधुर बनाने का संदेश दिया। उन्होने कहा कि उदघोषित अपराधियों, बेलजंपरों व पेरोल जंपरों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाकर उनकी धरपकड़ की जाए व संबधित न्यायलयों को सौंपा जाए।
यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने का संदेश देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि ओवरलोडिड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करें। ओवरलोडिड वाहनों से ही जाम लगने की स्थिति पैदा होती है तथा दुर्घटनाएं होती है। पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि काम में कोताही व लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी तथा अच्छा कार्य करने वालों को उचित ईनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

आरोपी काबू


सिरसा। जिला की सदर सिरसा पुलिस ने सट्टा खाईवाली करने के आरोप में सुलखन सिंह पुत्र लालसिंह निवासी मल्लेकां को 235 रुपये की सट्टा राशि के साथ काबू कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध थाना सदर सिरसा में अभियोग दर्ज किया गया है। वहीं एक अन्य घटना में ऐलनाबाद पुलिस ने रमेश पुत्र मुकल राम निवासी लालखां की ढाणी राजस्थान को 10 बोतल देसी शराब के साथ गांव कासीका बास से काबू कर लिया है। रानियां पुलिस ने गुरबख्श सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी नगराना को 8 बोतल देसी शराब सहित उसी के गांव से काबू कर लिया है।

ग्रामीण क्षेत्रों के जलघरों के लिए मोबाइल, बिजली की मोटरें, जनरेटर सैट आदि की व्यवस्था करें

सिरसा, 18 फरवरी। उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि गर्मी के मौसम को मद्देनजर रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के जलघरों के लिए मोबाइल, बिजली की मोटरें, जनरेटर सैट आदि की व्यवस्था करें ताकि मोटर आदि खराब होने पर मोबाइल उपकरणों से पानी की सप्लाई की जा सके।
    श्री ख्यालिया अपने कार्यालय में अधिकारियों की मीटिंग ले रहे थे। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिला में हर व्यक्ति को स्वच्छ पीने का पानी मिले। विशेष रुप से जिला के सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना विभाग की प्राथमिकता होनी चाहिए। स्वच्छ पानी के लिए जलघर परिसरों की स्वच्छता भी बेहद जरुरी है इसलिए जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि इन जलघर परिसरों में पार्क बनाने और पौधारोपण जैसे कार्य महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत करवाए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों से पूरे जिला की परियोजना तैयार कर कार्य शुरु करने के लिए कहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे संबंधित विभागों की जनसमस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं जिससे आमजन को यह लगे कि प्रशासन जनता की सुध ले रहा है।
    उपायुक्त ने बिजली विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे पूरे जिला में ऐसे स्थानों की पहचान करें जिन स्थानों पर बने मकानों के ऊपर से बिजली की तारें गुजर रही है। उन्होंने सुरक्षा के कारणों से विभाग के अधिकारियों को जरुरी कदम उठाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि नरेगा योजना के तहत बिजली घर परिसरों को भी साफ सुथरा बनाया जाएगा। इन परिसरों में पौधारोपण भी किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को बणी गांव में साफ सफाई और सरकारी भवनों की मरम्मत आदि का कार्य करने के भी निर्देश दिए।
    उन्होंने जिला में चल रही पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना और अल्पसंख्यक केंद्रीत योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों की भी चर्चा की और अधिकारियों को विभिन्न क्षेत्रों में विकास की योजनाएं तैयार करने के निर्देश दिए ताकि पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना के तहत और नरेगा के तहत ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करवाए जा सके।

राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-10 पर बने रेलवे पुल के नीचे की रेलवे क्रोसिंग को तत्काल बंद करने की सिफारिश की

सिरसा, 18 फरवरी। उपायुक्त युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने उत्तर पश्चिम रेलवे डिवीजन बीकानेर के डिवीजनल रेलवे मैनेजर को पत्र लिखकर सिरसा में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-10 पर बने रेलवे पुल के नीचे की रेलवे क्रोसिंग को तत्काल बंद करने की सिफारिश की। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि रेलवे क्रोसिंग के दोनों और दीवार बनाई जाए ताकि कोई भी वाहन चालक वहां से न गुजर पाए। रेलवे क्रोसिंग बंद न होने की वजह से आरओबी के दोनों और सड़क जाम आदि की स्थिति बनी रहती है जिससे दुर्घटना का अंदेशा रहता है। यातायात जाम जैसी स्थिति होने पर शहर में शांति भंग का भी खतरा बना रहता है इसलिए तत्काल प्रभाव से यह रेलवे क्रोसिंग बंद की जानी आवश्यक है।

महिला किसान सशक्तिकरण योजना शुरु की जाएगी

सिरसा, 18 फरवरी। जिला में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सशक्त करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा महिला किसान सशक्तिकरण योजना शुरु की जाएगी। इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा परियोजना तैयार की जा रही है।
    यह जानकारी देते उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि केंद्र सरकार की इस योजना पर देश के चयनित जिलों में 100 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इस योजना के तहत कृषि क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम शुरु किए जाएंगे जिनमें कृषि प्रबंधन के साथ-साथ कृषि क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों से खेती करने की स्किल विकसित की जाएगी ताकि कृषि उत्पादों में बढ़ौतरी हो सके और महिलाएं आर्थिक रुप से सशक्त हो सके।
    उन्होंने कहा कि यह योजना केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के सौजन्य से क्रियान्वित की जाएगी। इस योजना के तहत खर्च होने वाली 75 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा और 25 प्रतिशत राशि राज्य सरकारों द्वारा खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों, पहले से कृषि व्यवसायी महिलाओं और प्रगतिशील महिला किसानों को कृषि व्यवसायों से जुड़ी अनेक गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि महिलाएं कम खर्च में कृषि के विविधिकरण जैसे फूलों की खेती आदि में ज्यादा से ज्यादा लाभ अर्जित कर सकती है। उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के तहत सिंचित क्षेत्र, खाद्य उत्पादन और कम लागत में अधिक आय बढ़ाने जैसे कार्यक्रम शुरु किए जाएंगे।

संत शिरोमणी गुरु रविदास जी की वाणी में राष्ट्र और समाज की एकता का संदेश समाहित है

सिरसा, 18 जनवरी। सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर ने कहा कि संत शिरोमणी गुरु रविदास जी  की वाणी में राष्ट्र और समाज की एकता का संदेश समाहित है जो आज के युग में समाज में भाईचारा बनाए रखने के लिए और अधिक प्रासंगिक है। श्री तंवर आज संत शिरोमणी गुरु रविदास जी के 634वें प्रकोटत्सव के अवसर पर स्थानीय चत्तरगढ़ पट्टी में आयोजित समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने स्थानीय चत्तरगढ़ पट्टी में गुरु रविदास मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और दो लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।
    उन्होंने संत जी के प्रकोटत्सव पर जिलावासियों को बधाई देते हुए कहा कि संत किसी एक जाति व समाज के नहीं होते, संत तो पूरे समाज के युग दृष्टा होते है इसलिए समाज के सभी वर्गों को महापुरुषों का जन्मदिवस मिलजुल कर मनाना चाहिए और सभी महापुरुषों के जीवन दर्शन से शिक्षा लेनी चाहिए ताकि समाज और आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणी गुरु रविदास जी, संत कबीर दास जी और डा. भीम राव अंबेडकर जैसे महापुरुषों ने सदैव समाज का मार्गदर्शन कर नारी सशक्तिकरण, गरीबों को ऊपर उठाने, जातिपाति का भेदभाव मिटाने के लिए काम किया है।
    उन्होने कहा कि संत गुरु रविदास जी ने सामाजिक बुराईयों छुआछुत जैसी व्यवस्था के खिलाफ समाज के लोगों को लामबंद कर संघर्ष किया जिसके परिणाम स्वरुप उस समय समाज में समानता आई और देश में प्रगति हुई। आज संतों के दर्शन को ही आगे बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं शुरु की गई है जिनसे गरीब वर्ग के परिवारों, छात्रों और युवाओं को लाभ प्राप्त हुआ है। इतना ही नहीं, हरियाणा सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के छात्रों को शिक्षित करने और उन्हें रोजगार मुहैया करवाने के उद्देश्य से डा. अंबेडकर मेधावी छात्र योजना, अनुसूचित जाति छात्र उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति जैसी योजनाए शुरु की गई है। इसके साथ-साथ गरीब समाज की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए भी कई महत्वपूर्ण योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है।
    इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला की अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती पंकज चौधरी ने संत शिरोमणी श्री गुरु रविदास जी को एक महान सुधारक बताया और आमजन से अपील की कि वे श्री गुरु रविदास जी के पद चिन्हो पर चलकर राष्ट्र निर्माण और समाज के उत्थान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे। उन्होंने कहा कि महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर सदैव आगे बढऩे की सोच रखे जिससे समाज भी आगे बढ़ेगा और राष्ट्र मजबूत होगा। इस समारोह में ओमप्रकाश केहरवाला, सुरेंद्र दलाल, नवीन केडिय़ा, राजकुमार, आत्मप्रकाश मेहरा, शीशपाल केहरवाला, भूपेश मेहता, लालचंद कंबोज नगरपार्षद राजकुमार, महेंद्र शर्मा, भूपेंद्र हैप्पी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अनुसूचित जाति की जनसंख्या वाले प्रत्येक वार्ड में विकास कार्यों पर एक करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी

सिरसा, 18 फरवरी प्रदेश में शहरों के 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति की जनसंख्या वाले प्रत्येक वार्ड में विकास कार्यों पर एक करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। यह बात प्रदेश के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री गोपाल कांडा ने आज स्थानीय श्री बाबा तारा कुटिया में लोगों की समस्याएं सुनते हुए कही।
    उन्होंने कहा कि प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में गरीब व्यक्तियों को छत मुहैया करवाने के साथ-साथ हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सिरसा, जींद, बहादुरगढ़ में हुडा विभाग द्वारा 32 एकड़ भूमि खरीदी गई जिसमें 2932 मकानों का निर्माण करवाया जाएगा। इसके साथ-साथ बावल, बरही तथा करनाल में 802 मकानों के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि जवाहर लाल नेहरु राष्ट्रीय नवीनीकरण मिशन के अंतर्गत फरीदाबाद शहरी आधारभूत ढांचे में सुधार के लिए एक नगर योजना के अंतर्गत 2679 करोड़ रुपए की योजना भारत सरकार द्वारा अनुमोदित की गई है।
    श्री कांडा ने कहा कि प्रदेश में नगरपालिकाओं, नगर परिषदों, नगर निगमों की वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए तृतीय राज्य वित्त आयोग का गठन किया गया है। वित्त आयोग के गठन से प्रदेश के शहरों में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि शहरों में स्वच्छता के लिए परियोजना तैयार की गई जिसके तहत सैकड़ों करोड़ों रुपए की राशि खर्च की जाएगी। शहरी क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से रैसक्यू टेंडर व एक दर्जन से भी अधिक दमकल गाडिय़ां खरीदी गई है। इसके साथ हाई राईजिंग बिल्डिंग की सुरक्षा के लिए दो हाइड्रोलिक प्लेटफार्म खरीदे गए है।
    उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के लोगों को सरकार द्वारा कई सुविधाएं जुटाई गई है। शहरों के बकाया गृहकर, पानी एवं सीवरेज बिलों का ब्याज और सरचार्ज माफ किया गया है। इसके साथ नगर निकायों में रेहड़ी, रिक्शा आदि की लाइसेंस फीस माफ की गई है। प्रदेश में गृह कर योजना के तहत वर्ष 2008 से प्रतिवर्ष 9 लाख परिवारों को 35 करोड़ रुपए की राशि की राहत दी गई है। इसके साथ-साथ मेयर, वरिष्ठ उप मेयर, उप मेयर, पार्षदों, नगरपरिषद, पालिकाओं के प्रधानों, उपप्रधानों व सदस्यों के मासिक मानदेय में वृद्धि की गई है। इतना ही नहीं, सफाई कर्मचारियों के वेतन में 200 रुपए मासिक वृद्धि की गई है।
    उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि अब शहरी क्षेत्रों में विकास की नई बयार बहेगी। सिरसा शहर का सौंदर्यकरण, ऑटो मार्केट का विकास प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि श्री गोबिंद कांडा, श्री सूरत सैनी, कृष्ण सैनी, सुरेंद्र मिचनाबादी, महावीर मोदी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

समाचार संध्या 18.02.2011

मुख्य समाचार :-
  • सी.बी.आई. ने बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के खिलाफ इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा आरोपों के निरस्त किए जाने के आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी।
  • श्रीलंका की अदालत ने सभी 136 भारतीय मछुआरों को रिहा करने के आदेश दिए।
  • स्कैन टेलीकॉम कंपनी के मालिक शाहिद उस्मान बलवा को टू-जी स्पेक्ट्रम घोटाले मामले में तिहाड़ जेल भेजा गया। सी.बी.आई. ने एस्सार ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत रुइया से पूछताछ की। चेन्नई में कलईन्यर टी.वी. चैनल के कार्यालयों पर छापे मारे।
  • ओड़ीशा सरकार ने मलकानगिरि के अपहृत जिला मजिस्ट्रेट आर. विनाइल कृष्णा और एक अन्य व्यक्ति की रिहाई को लेकर माओवादियों के प्रस्तावित दो व्यक्तियों के नामों को स्वीकार किया।
  • पांच सत्र की बढ़त के बाद सेंसेक्स 295 अंक लुढ़ककर 18 हजार 212 पर बंद। विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और बंगलादेश के बीच कल ढाका में।
-----
सी. बी. आई. ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी सहित कई प्रमुख नेताओं के खिलाफ बाबरी मस्जिद ढहाये जाने के आरोपों को निरस्त कर दिया गया था।
सी. बी. आई. ने अपनी अपील में कहा है कि उच्च न्यायालय ने सही निष्कर्ष नहीं निकाला था और सम्बंधित नेताओं के खिलाफ आपराधिक साजिश के आरोपों को बहाल किया जाना चाहिए।
उच्च न्यायालय ने पिछले वर्ष 20 मई को भाजपा और संघ परिवार के प्रमुख नेताओं के खिलाफ आपराधिक साजिश को बहाल किये जाने के सी. बी. आई. के अनुरोध को नामंजूर कर दिया था।
इन नेताओं में अशोक सिंघल, गिरिराज किशोर, विनय कटियार, विष्णुहरि डालमिया, साध्वी ऋतम्बरा और महंत अवैद्य नाथ शामिल थे। अन्य नेताओं में मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह तथा शिव सेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे शामिल थे।
-----
श्रीलंका ने सभी 136 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया है। विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने श्रीलंका के विदेश मंत्री जी एल पैरिस को इसके लिए धन्यवाद दिया है। हमारी संवाददाता के अनुसार ये मछुआरें भारतीय तटों की ओर रवाना हो गए हैं।

-----
सरकार ने कहा है कि टू-जी स्पेक्ट्रम मामले में संयुक्त संसदीय समिति-जेपीसी के गठन के मुद्दे पर बुधवार से पहले कोई फैसला ले लिया जाएगा। संसदीय कार्यमंत्री पी. के. बसंल ने आज नई दिल्ली में पत्रकारों को बताया कि विपक्ष के साथ बातचीत आगे बढ़ी है और सरकार को उम्मीद है कि बजट सत्र सुचारू चलेगा।

एक सवाल के जवाब में श्री बंसल ने कहा कि जेपीसी का गठन किसी एक खास मुद्दे को लेकर ही किया जाता है।
-----
स्वान टेलीकॉम कंपनी के मालिक शाहिद उस्मान बलवा को आज तिहाड़ जेल भेज दिया गया। बलवा को टू-जी स्पेक्ट्रम आबंटन मामले में पूर्व केन्दीय मंत्री ए. राजा के साथ सांठ-गांठ के आरोप में गिरतार किया गया था। सी बी आई के विशेष न्यायाधीश ओ. पी. सैनी ने तीन मार्च तक बलवा को तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में रखने के आदेश दिए हैं। चार दिन की सी बी आई हिरासत के बाद आज उसे अदालत में पेश किया गया था।
-----
सीबीआई ने एस्सार गु्रप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत रूईया से पूछताछ की है। 2008 में टूजी स्पेक्ट्रम आबंटन को लेकर उनसे पूछताछ की गयी। सीबीआई अधिकारियों के अनुसार लूप टेलिकॉम प्राइवेट लिमिटेड के साथ उनकी कंपनी के संबंधों की वजह से यह पूछताछ हुई। लूप टेलिकॉम प्राइवेट लिमिटेड को स्पेक्ट्रम आबंटन के दौरान 21 लाइसेंस दिये गये। इससे पहले सीबीआई रिलायंस गु्रप के अध्यक्ष अनिल अंबानी से भी पूछताछ कर चुकी है।
-----
उधर, चेन्नई में सी बी आई ने 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले के सिलसिले में आज प्राइवेट चैनल कलईन्यर के कार्यालयों पर छापे मारे। यह छापे मामले के अभियुक्त शाहिद उस्मान बलवा द्वारा प्रमोट की गई कंपनी स्वांन टेलीकॉम और इस चैनल के बीच संबंध के आरोप को देखते हुए मारे गये। कुछ वित्तीय लेन देन की जांच करने के लिए यह छापे मारे गये, जिनका संबंध स्पेक्ट्रम घोटाले से हो सकता है।
-----
इससे पहले सी बी आई ने आज राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन से संबंधित कुछ अधिकारियों के परिसरों पर छापे मारे। सी बी आई सूत्रों के अनुसार आर पी गुप्ता, यू के रिद्धी, ए के सक्सेना, सुरजीत लाल और मुकेश जैन के ठिकानों पर छापे मारे गये। इन अधिकारियों के खिलाफ एफ आई आर भी दर्ज की गई है।
-----
ओड़ीशा सरकार ने मलकानगिरि के जिला मजिस्ट्रेट आर. विनाइल कृष्णा और एक अन्य व्यक्ति को रिहा किये जाने के बारे में माओवादियों द्वारा प्रस्तावित दो व्यक्तियों के नामों को स्वीकार कर लिया है। माओवादियों द्वारा अपहृत कलेक्टर और अन्य व्यक्ति को छोड़े जाने के बदले रखी गई मांगों पर बातचीत के लिए ओड़िशा सरकार ने प्रोफेसर हरगोपाल और प्रोफेसर आर. सुरेश्वर राव को आमंत्रित किया है।
इस बीच, माओवादियों द्वारा रखी गई 48 घण्टे की समय सीमा आज शाम साढ़े पांच बजे समाप्त हो गई है। हमारे संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री ने माओवादियों से अपील की है कि उन्हें उनकी मांगों पर विचार के लिए और समय दिया जाये।
इस बीच, क्रान्तिकारी लेखक और माओवादियों से सहानुभूति रखने वाले आंध्र प्रदेश के वरवरा राव ने फिर अपील की है कि मलकानगिरि के कलेक्टर और उनके साथ अपहृत इंजीनियर को छोड़ दिया जाए। श्री राव ने कहा कि कलेक्टर कृष्णा गरीबों और जनजातीय लोगों के कल्याण के लिए काम करते हैं और उन्हें मानवीय आधार पर छोड़ दिया जाना चाहिए।
-----
केन्द्र ने आज कहा कि वह ओड़िषा सरकार के साथ लगातार सम्पर्क बनाये हुए है और बुधवार को नक्सलवादियों द्वारा अपरहण किये गये मलकानगिरि के कलेक्टर आर वी कृष्णा और एक जूनियर इंजीनियर को छुड़ाने के लिए हर तरह की सहायता देने को तैयार है।
-----
प्रधानमंत्री ने कहा कि सार्थक विकास के लिए शान्ति और सद्भाव आवश्यक है। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि असम ने हाल में काफी कठिन समय देखा है। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय राज्य के लोगों को जाता है कि वे विभाजित करने वाली ताकतों का सफलतापूर्वक मुकाबला कर सके हैं। प्रतिबन्धित संगठन अल्फा के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने फिर कहा कि जटिल समस्याओं को सुलझाने के लिए बातचीत ही सिर्फ तरीका है।
प्रधानमंत्री ने आज शाम गुवाहाटी में एक भव्य समारोह में जाने-माने पत्रकार एम. जे. अकबर और प्रख्यात गांधीवादी हेम भराली को वर्ष 2008 और 2009 के राष्ट्रीय एकता के लिए प्रतिष्ठित फखरूद्दीन अली अहमद पुरस्कार से सम्मानित किया।
प्रधानमंत्री कल कामरूप देहात जिले में रामपुर गांव जायेंगे और वहां अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा शुरू किये गये बहु-क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम का कार्यान्वयन मौके पर ही देखेंगे।
-----
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल सरकार को सात जनवरी को नेताई गांव में हुई घटना की जांच सी बी आई को सौंपने का निर्देश दिया है। इस घटना में नौ लोग मारे गए थे। मुख्य न्यायाधीश जे. एन. पटेल और न्यायमूर्ति अशिम कुमार रॉय की पीठ ने जांच संबंधी सभी कागजात के साथ-साथ हिरासत में लिए गए दो अपराधियों को भी सी बी आई को सौंपने को कहा है।
-----
10वें विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में कल गु्रप-बी में ढांका के शेर-ए-बंगला नेशनल स्टेडियम में भारत का मुकाबला बंगलादेश से होगा। हमारी संवाददाता ने बताया है अपने दोनों अभ्यास मैच जीतकर टीम इंडिया के हौसले मजबूत है।

खिताब के प्रबल दावेदार भारत की निगाहें शुरूआती मुकाबले में बांग्लादेश से बदला लेने पर टिकी होंगी। क्योंकि इसी टीम ने वेस्टइंडीज में 2007 विश्व कप में भारत को शुरूआती मैच में ही हराकर उसे पहले दौर से ही बाहर करने की नींव रखी थी। धोनी ने बल्लेबाजी विभाग में सुरेश रैना पर विराट कोहली को तरजीह देने के संकेत दिये है।
गेंदबाजी विभाग में स्पिनरों हरभजन सिंह और पीयूष चावला अच्छी फार्म में है। मामूली चोट के कारण अभ्यास मैचों में नहीं खेलने वाले तेज गेंदबाज जहीर खान के खेलने से तेज आक्रमण को मजबूती मिलेगी। उधर, बांग्लादेश की साकिब अल हसन की अगुआई वाली टीम में गेंदबाजी में साकिब और अब्दुर रज्जाक के रूप में अच्छे स्पिनर भी हैं। हालिया जीतों से टीम का मनोबल बढ़ा हुआ होगा क्योंकि उसे अपने सभी छह लीग मैच अपनी सरजमीं पर खेलने हैं। बहराल ट्रॉफी को अपने हाथों में थामने की जंग के उद्घाटन मैच में क्रिकेट प्रमियों को रोमांचक मैच देखनें को मिलेगा।
इस मैच का आंखो देखा हाल आकाशवाणी के राजधानी और एफ एम गोल्ड चैनल से दोपहर डेढ़ बजे से सुना जा सकता है।
-----
पेरिस में आज से शुरू हो रहे जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों के सम्मेलन में भारत कर चोरों की पनाहगाह माने जाने वाले देशों में पारदर्शिता अपनाए जाने पर जोर देगा, ताकि इन देशों में रखे गए कालेधन का पता लगाया जा सके। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने सम्मेलन से पूर्व कहा कि कर चोरी से पैदा हुए कालेधन का एक हिस्सा इन देशों के बैंकों में जमा किया जाता है।
-----
भारत ने अल्प विकसित देशों के लिए अनेक रियायतों की घोषणा की है। इसमें पचास लाख डॉलर के विशेष कोष का गठन और विकास परियोजनाओं को कर्ज देने के लिए पचास करोड़ डॉलर की व्यवस्था शामिल है। आज नई दिल्ली में अल्प विकसित देशों के मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा ने ये घोषणा की।
-----
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग अपने साप्ताहिक ''करन्ट अफेयर्स'' कार्यक्रम में ''साउथ-साउथ कोआपरेशन फार लीस्ट डेवलप्ड कन्ट्रीज'' पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। इसे आज रात साढ़े नौ बजे से राजधानी और एफ एम गोल्ड चैनलों पर सुना जा सकता है।


THE HEADLINES
  • CBI challenges in Supreme Court the dropping of charges against BJP leaders including L K Advani and Murli Manohar Joshi in Babri Masjid demolition case.
  • Sri Lankan Court orders release of all 136 Indian fishermen.    
  • Swan Telecom promoter Shahid Usman Balwa sent to Tihar Jail in 2G spectrum scam; CBI questions Essar Group CEO, Prashant Ruia; Also conducts searches at Kalaignar TV's Chennai office.
  • Odisha government accepts two names proposed by Maoists for negotiation on the release of abducted Malkangiri District Magistrate R V Krishna and another official.
  • After five session rally, Sensex falls 295 points, to close at 18,212.
  • And in Cricket: India take on Bangladesh in the World Cup Opener at Dhaka tomorrow.
||<><><>||
The CBI has moved the Supreme Court challenging an Allahabad High Court order that dropped charges of criminal conspiracy against top BJP leaders including L K Advani and Murli Manohar Joshi in the Babri Masjid demolition case. In its appeal, the agency said that the High Court had not come to the right conclusion and the charges of criminal conspiracy should be restored against them. The High Court had on May 20 last year dismissed the CBI plea seeking revival of criminal conspiracy charges against top BJP and Sangh Parivar leaders which also included Ashok Singhal, Giriraj Kishore, Vinay Katiyar, Vishnu Hari Dalmiya, Sadhvi Rithambara and Mahant Avaidya Nath. The other leaders were former Madhya Pradesh Chief Minister Uma Bharti and former Uttar Pradesh Chief Minister Kalyan Singh, besides Shiv Sena chief Balasaheb Thackeray.
||<><><>||
A Sri Lankan court has ordered the release of all the 136 Indian fishermen, who were remanded in judicial custody, after they had been found straying in the waters near Jaffna. The fishermen from Tamil Nadu are likely to travel back this evening in their own trawlers. They were apprehended earlier this week for allegedly fishing in Sri Lankan waters. Our Colombo Correspondent reports that hectic diplomatic efforts were made to secure their early release.   
The two courts have released the fishermen “from all liabilities in the case”. They had set for sail to India this evening. The release of the fishermen followed condemnation by Indian Prime Minister Manmohan Singh; the telephone call made by the Indian External Affairs Minister S.M.Krishna to his Lankan counterpart G.L.Peiris, and the ruling DMK-led political agitation in Tamil Nadu. Earlier this week, Indian fishermen were remanded to judicial custody for straying in Sri Lankan waters. A total of 25 trawlers had also been seized. Meanwhile, efforts are on to convene the India-Sri Lanka Joint Working Group at an early date to address issues relating to the fishing , including the crossing of territorial waters.
||<><><>||
Swan Telecom promoter Shahid Usman Balwa, arrested for his alleged involvement in the 2G spectrum scam along with former Telecom Minister A Raja, was today sent to Tihar Jail after a Delhi court remanded him in judicial custody.Special CBI Judge O P Saini remanded Balwa in judicial custody till March 3rd, a day after Raja was sent to Tihar Jail. The Dynamix Balwas group managing director was produced in court following expiry of his four-day CBI custody.
||<><><>||
The Central Bureau of Investigation, CBI has questioned the Chief Executive Officer of Essar Group, Prashant Ruia as part of inquiries into the alleged allocation of 2G spectrum in 2008. According to the CBI officials, Ruia was questioned yesterday about his company's link with Loop Telecom Pvt. Ltd which received 21 licences during the spectrum allocation. This follows questioning of Anil Ambani, chairman of Reliance Group. Earlier, the CBI conducted searches at the premises of some officials connected with organising the  Commonwealth Games. CBI sources said that searches were conducted at the premises of R.P. Gupta, U.K. Ridhi, A.K. Saxena, Surjit Lal and Nukesh Jain.
||<><><>||
The Government today announced that a decision on the issue of formation of JPC on 2G, will be taken before Wednesday.  Parliamentary Affairs Minister P K Bansal told reporters that discussions with Opposition, are moving forward and the government hopes, the Budget Session will run smoothly.
In response to questions, he said, JPC is set up to look into only a particular issue.  Giving details of the Business during the session, he said, 31 Bills will come up for discussion and passage including the Women Reservation Bill.
||<><><>||
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh said that peace and harmony are a pre-requisite for meaningful development. He said that Assam has witnessed turbulent times in the recent past. He said, it is to the credit of the people of this State that they have been able to successfully combat fissiparous forces. Dr. Singh expressed happiness over meeting the representatives of the banned United Liberation Front of Assam, ULFA. He mentioned that a number of initiatives have been taken by both the Central and the State Government towards this end.
The Prime Minister was giving away the prestigious Fakhruddin Ali Ahmed Award for National Integration to eminent journalist MJ Akbar and Gandhian Hem Bharali for the years- 2008 and 2009 at an impressive function at Guwahati this evening. The Prime Minister also unveiled the foundation stone of the Guwahati Water Supply Project.
||<><><>||
The Government has accepted two names proposed by the Maoists for negotiation on the release of abducted Malkangiri District Magistrate R Veenyl Krishna and another person. Professor Har Gopal and Professor R Sureshwar Rao, on behalf of the red-ultras, have been invited to Bhubaneswar by the Odisha Government for negotiation over the demands put by the Maoists for release of the duo. Our Correspondent reports that the Odisha Government is making all arrangements for arrival of the negotiator.
The 48-hour deadline given by the Maoists to free abducted Malkangiri district magistrate and collector came to an end this evening   The Andra-Odisha Border South Zonal Committee asked the government to immediately free three of their leaders, Sudarshan, Padma and Gantiprasad.Chief Minister of Odisha Naveen Patnaik,and mediator from the Maoists Prof Har Gopal today appealed through the All India Radio not to do any harm to Krishna and Majhi. The Chief Minister also appealed the Maoists to give more time to the administration to consider all their demands. The Odisha Government has stopped all combing operation across the state since yesterday.
Meanwhile, Revolutionary writer and Maoists’ sympathizer from Andhra Pradesh Varavara Rao has once again appealed to them to release the abducted Malkangiri Collector and the other person. Stating that R. V. Krishna is known for striving for poor and tribals, he urged the Maoists to release them on humanitarian ground immediately.
||<><><>||
The Calcutta High Court today directed the West Bengal Government to hand over to CBI, the investigation in to the January 7 incident at Netai village, in which nine persons died. A division bench, comprising Chief Justices J. N Patel and Ashim Kumar Roy, directed the CID to hand over all documents relating to the investigation as well as the two accused, who are in its custody, to the central agency.
||<><><>||
In Karnataka, violence erupted in a sub-jail in Hubli as inmates clashed with security personnel and made a vain bid to escape.  27 prisoners and 24 police personnel were injured
||<><><>||
The government has mooted a media watchdog to take care of the malicious contents. Talking to newsmen on the sidelines of a function in New Delhi today, the Information and Broadcasting Minister, Mrs. Ambika Soni said that a Brodcasting Complaints Council, BCC, headed by a retired Supreme Court Judge or Ex-Chief Justice of a High Court, would be formed for self-regulation of the media.  She added that the Council will have 12 other members including four representatives of the broadcasters.
||<><><>||
India will press for transparency in the functioning of tax havens at the G20 Finance Ministers meeting in Paris  today to unearth ill-gotten money lying in such sovereign jurisdictions. Finance Minister Pranab Mukherjee said ahead of the meeting that  a part of the black money generated through tax evasion is being deposited in foreign banks, particularly in tax havens.
||<><><>||
In Bahrain, a large number of mourners attended the funeral of people who were killed during anti government demonstrations in the country. Reports suggest that mood of the mourners appears to have turned toward defiance of the entire ruling system after the attack of security forces yesterday on a protest encampment in Bahrain's capital, Manama.
Amid tensions in the country, the pro government followers took out a rally in Manama in support of the government. Gulf Cooperation Council has supported Bahrain for handling of its current turmoil and rejected the external interference, which is widely believed as an indications towards Iran, Meanwhile protest organisers in Bahrain have announced more demonstrations in the country to press for their demands. Expressing deep concerns, World leaders have called for restraints while UN Secretary-General Ban Ki-moon has asked to bring those to justice who are responsible.
The wave of political unrest continued in Yemen and Libya against their long time rulers in the wake of uprisings that toppled leaders in Egypt and Tunisia. In Egypt, the Higher Military Council is under pressure from activists demanding the release of political prisoners, the lifting of emergency rule and fair elections. Meanwhile, three former ministers of Mubarak government have been arrested.
||<><><>||
The Prime Minister today referred the High Level Shunglu Committee Report on Host Broadcasting issues related to the Commonwealth Games and the report on the matter submitted to him by the Cabinet Secretary  to the Central Bureau of Investigation. Dr.Manmohan Singh has also decided to  revert  the Director General, Doordarshan Aruna Sharma  to her parent cadre and direct the Ministry of Information & Broadcasting to seek explanations from her and the Chief Executive Officer of Prasar Bharati B.S. Lalli  on the allegations made against them and recommend an appropriate course of action within two weeks
||<><><>||
Snapping a five-session rally, the Sensex at the Bombay Stock Exchange closed 295 points, or 1.6 percent lower, at 18,212, on profit-booking, today. The Nifty fell 88 points, or 1.6 percent, to 5,459. The rupee appreciated 14 paise, to 45.21 against the dollar.  Gold rose 20 rupees, to 20,720 rupees per ten grams in Delhi. Silver jumped 950 rupees, to a new record high of 47,450 rupees per kilo.
||<><><>||
Opposition Telugu Desam party and Telangana Rastra Samithi members  today stalled the proceedings of Andhra Pradesh Assembly over Fee-Reimbursement scheme and statehood for Telanagna. The house was adjourned twice for a brief period on the second day of its budget session.
||<><><>||
India will meet co-hosts Bangladesh in Dhaka tomorrow in the inaugural match of the ICC Cricket World Cup - 2011.
The keenly awaited Cricket's mega event, the 2011 World Cup tournament gets under way in Dhaka tomorrow.  In the inaugural day-Night match at the Sher-e-Bangla National Stadium, the 1983 Cup winners, India, will be facing co-hosts Bangladesh. India are the favourites to win the fixture, having won 20 out of the 22 ODIs against Bangladesh.   Bangladesh are also having high expectations, as they knocked India out of the 2007 Caribbean World Cup with a stunning five-wicket win in the first round. Overall, in a World Cup without an overwhelming favourite, India, Australia, Sri Lanka and South Africa, will all eye the Cup that matters.   These four sides are the top contenders in the 14-team tournament.