Loading

26 July 2011

समाचार News 26.07.2011

दिनांक : २६.०७.२०११
०८००
समाचार प्रभात

मुख्य समाचार :-
  • सरकार ने पूर्व संचार मंत्री ए राजा के उस आरोप का खंडन किया है कि वित्तमंत्री और प्रधानमंत्री ने विदेशी भागीदारों को शामिल करने के लिए यूनीटेक और स्वान कम्पनियों के निर्णय की पुष्टि की थी।
  • भारत ने दक्षिण कोरिया के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर संबंध बढ़ाने के बाद क्षेत्रीय मामलों में भी और समन्वय की आशा व्यक्त की। दोनों देशों के बीच असैन्य परमाणु सहयोग के लिए ऐतिहासिक समझौतों पर हस्ताक्षर।
  • भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की बातचीत के एजेंडे को अंतिम रूप देने के लिए दोनों देशों के विदेश सचिवों की आज नई दिल्ली में बैठक।
  • रिजर्व बैंक आज अपनी पहली तिमाही ऋण नीति की समीक्षा करेगा। मुद्रास्फीति काबू पाने के लिए कड़ी मौद्रिक नीति जारी रखेगा।
  • चार मैचों की टैस्ट क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को १९६ रन से हराया।
-
 गृहमंत्री पी चिदम्बरम और दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के इन आरोपों का खंडन किया है कि प्रधानमंत्री और तत्कालीन वित्तमंत्री ने विदेशी साझेदारों को शामिल करने के यूनीटेक और स्वान कंपनियों के फैसले की पुष्टि की थी।  श्री चिदम्बरम ने कहा कि वित्तमंत्री के तौर पर उन्होंने और प्रधानमंत्री ने, २००७ में केवल इस बात की जांच की थी कि ये दोनों कंपनियां नये शेयर जारी कर विदेशी साझेदारों को जोड़ रही हैं या अपने स्पैक्ट्रम बेचकर। उन्होंने कहा कि स्वान और यूनिटेक ने विदेशी साझेदारों को शामिल करने के लिए नये शेयर जारी किये थे। श्री चिदम्बरम की यह टिप्पणी श्री ए राजा के, दिल्ली की एक अदालत में दिये गए इस बयान  के बाद आई है कि स्पैक्ट्रम लाइसेंस धारक कंपनियों द्वारा इक्विटी बेचे जाने के मुद्दे पर उन्होंने प्रधानमंत्री और श्री चिदम्बरम से चर्चा की थी।
 इस बीच, दूर संचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारतीय जनता पार्टी, टू जी घोटाले के एक आरोपी -श्री राजा के बयान के आधार पर प्रधानमंत्री और श्री चिदम्बरम के इस्तीफे की मांग कर रही है।

एक आरोपी के बयान और उसकी अदालत में बहस में जो उसने कहा है उसको एक राजनीतिक दल पू्रफ मानकर चले और फिर आवाज उठाये के प्रधानमंत्री जी को या उस समय के वित्तमंत्री को  इस्तीफा देना चाहिए। मैं समझता हूं कि इरिस्पोंसिबल मैं नहीं समझता कि राजनीतिक दल को ऐसी बातें करनी चाहिए।
 कांग्रेस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को अदालत में विचाराधीन मामलों पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री की निष्ठा पर उंगली उठाने से पहले भाजपा को अपने मन में झांकना चाहिए।

मुझे नहीं लगता कि एक अभियुक्त के बयान के ऊपर जबकि मामला अदालत के विचाराधीन हो, कोई टिप्पणी देना उचित रहेगा, पर हां मैं इतना जरूर कहना चाहूंगा कि भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री मनमोहन सिंह जी सच्चाई, इंसाफ और स्वच्छता का एक प्रतिबिम्ब हैं।
 उधर, भाजपा ने टू-जी मामले में गृहमंत्री और प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग की। पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आरोप लगाया कि वित्तमंत्री की सहमति के बिना इस प्रकार के फैसले को लागू नहीं किया जा सकता।

ये एविडेंस जो राजा साहब ने दिया है इट क्लीयरली इंडिकेट देट वन लाख ७६ थउसेंड करोड़ का जो स्कैंडल हुआ है ये डॉ. मनमोहन सिंह जी और चिदम्बरम जी की सहमति से हुआ है और इसलिए उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए ये हमारी मांग है।
-
 भारत ने कहा है कि दक्षिण कोरिया के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर संबंध बढ़ाने के बाद वह क्षेत्रीय मामलों में भी अधिक समन्वय की आशा करता है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली म्यूंग बाक द्वारा सोल में कल शाम अपने सम्मान में दिए गए भोज में राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने कहा कि पूर्वी एशिया में आर्थिक और सुरक्षा तंत्र की उभरती शक्तियों में भारत भी एक अभिन्न हिस्सा है और भारत तथा दक्षिण  कोरिया दोनों ही पूर्वी ंएशियाई शिखर प्रक्रिया के सदस्य हैं।

मुझें आशा है कि सामान्य मान्यताओं वाले दोनों देश संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं में भी अपना सहयोग बढ़ाएगे।
 इससे पहले दिन में भारत और दक्षिण कोरिया ने असैन्य परमाणु सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए जिससे भारत में लगातार ऊर्जा की बढ़ती मांग पूरी करने के लिए परमाणु ऊर्जा का उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि श्रीमती पाटील ने भारत के उपग्रह छोड़ने की विश्व स्तरीय प्रणाली का उल्लेख करते हुए कोरिया को अपने उपग्रह भारतीय रॉकेटों द्वारा प्रक्षेपित करने को कहा।

संधि पर हस्ताक्षर होने के बाद दक्षिण कोरिया भारत के असैनिक परमाणु कार्यक्रम का नौवां भागीदार बन चुका है। इसके साथ ही कोरिया भारत को परमाणु संयंत्र की भी आपूर्ति कर पाएगा। तीस वर्षों से परमाणु वनवास के बाद २००८ में ४६ परमाणु आपूर्ति कर्त्ता देशों के द्वारा भारत के उपर से पाबंदी हटा देने के बाद भारत आठ देशों से परमाणु समझौते कर चुका है, जिसमें ब्रिटिश, अमरीका, फ्रांस, रूस, कज+ाकिस्तान, अर्जनटीना, नमिबीया और कनाडा शामिल है। भारत में फिलहाल बीस परमाणु उर्जा संयंत्र चालू हालत में हैं। छह निर्माणाधीन हैं और २०३२ तक चालीस नई संयंत्रों की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है। रूस, फ्रांस और अमरीका भारत में पहले से ही परमाणु संयंत्रों की स्थापना में लगा हुआ है। कोरिया सरकार की कम्पनी कोरिया इलैक्ट्रीक पावर कॉरपोरेशन द्वारा भारत सरकार के न्यूक्लीयर पावर कॉरपोरेशन से परमाणु संयंत्रों की स्थापना पर बातचीत जारी है। गिरधारी मोहन्ती के साथ दक्षिण कोरिया से आकाशवाणी समाचार के लिए मणीकांत ठाकुर।
 दोनों नेता मुक्त व्यापार समझौते के लिए मौजूदा व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते को और बढ़ाने पर भी सहमत हुए। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल कल मंगोलिया के लिए रवाना होंगी।
-
 भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की वार्ता से पहले, दोनों देशों के विदेश सचिवों की आज नई दिल्ली में बैठक हो रही है। इसमें विदेश मंत्रियों की बातचीत के एजेंडे को अंतिम रूप दिया जाएगा। विदेशमंत्री एस एम कृष्णा और पाकिस्तान की नवनियुक्त विदेशमंत्री हिना रब्बानी खार के बीच कल होने वाली बातचीत में जम्मू कश्मीर, आतंकवाद के बारे में भारत की चिंताओं, व्यापार, विश्वास बहाली के उपायों और दोनों देशों के लोगों के बीच सम्पर्क बढ़ाने सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार किया जाएगा।
-
 पाकिस्तान के विदेश सचिव सलमान बशीर के नेतृत्व में एक पांच सदस्यीय शिष्टमंडल वाघा-अटारी सीमा सड़क से भारत पहुंचा। भारत की सीमा में प्रवेश करने के बाद उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि दोनों देशों के बीच वार्ता सौहार्दपूर्ण माहौल में होगी।

यह एक परिपूर्ण बातचीत है जिसमें सभी मुद्दे और आपसी हित के सभी मामले शामिल हैें। हमे एक और दौर की रचनात्मक बातचीत की उम्मीद है और हम दोनों विदेशमंत्रियों के स्तर पर एक बहुत ही उपयोगी बैठक की उम्मीद कर रहें है।
-
 आज विजय दिवस है। बारह साल पहले आज ही के दिन भारत ने कश्मीर के करगिल जिले में पाकिस्तानी घुसपैठियों द्वारा कब्जा की गई ऊंची रक्षा चौकियों पर नियंत्रण पाने में सफलता  हासिल की थी। रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी सशस्त्र सेनाओं के योगदान की स्मृति में आज सवेरे अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। ऑपरेशन विजय की सफलता के बाद इस दिन को विजय दिवस का नाम दिया गया ।
-
 बंगलादेश के राष्ट्रपति जि+ल्लुर रहमान ने कल भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी को बंगलादेश मुक्ति संग्राम में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए देश के सर्वोच्च पुरस्कार स्वाधीनता सम्मानना से सम्मानित किया। यूपीए तथा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की ओर से यह सम्मान ग्रहण किया।
 इस अवसर पर राष्ट्रपति रहमान ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी को बंगलादेश द्वारा सम्मानित करना एक विशेष और ऐतिहासिक क्षण है, जिसे स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाना चाहिए।
 श्रीमती सोनिया गांधी ने बंगलादेश के साथ घनिष्ठ सम्बन्ध बनाने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।
-
 भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि वह तब तक कड़ी मौद्रिक नीति अपनाने पर जोर देता रहेगा, जब तक मुद्रास्फीति की दर, संतोषजनक स्तर के निकट आने के साफ संकेत दिखाई नहीं देंगे। कल मुम्बई में आर्थिक विकास के बारे में पहली तिमाही की अपनी समीक्षा रिपोर्ट जारी करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि मुद्रास्फीति पर काबू पाने के लिए मौद्रिक उपाय जारी रखने की जरूरत है और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए विकास को नजरअंदाज भी किया जा सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वर्ष २०११-१२ की मौद्रिक नीति की पहली तिमाही की समीक्षा की आज मुम्बई में घोषणा की जाएगी।
-
 भारत रिटेल और रक्षा क्षेत्र में विदेशी निवेश के लिए और सुधार लाने तथा मानकों को उदार बनाने के प्रति वचनबद्ध है। लंदन में चौथी मंत्रिस्तरीय भारत-ब्रिटेन आर्थिक और वित्तीय वार्ता को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि मुद्रास्फीति चिंता का विषय बनी हुई है, इसके बावजूद भारत के पास नौ प्रतिशत विकास दर हासिल करने की पूरी क्षमता मौजूद है।
-
 इलाहाबाद उच्च न्यायालय उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के कई गांवों की भूमि अधिग्रहण से संबंधित याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगा। यहां के कई किसानों ने पिछले सप्ताह उच्च न्यायालय में याचिकाएं दायर कर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खासकर आपात धारा के तहत सैंकड़ों एकड़ जमीन अधिगृहीत किये जाने को चुनौती दी थी।
-
 लंदन में लॉर्ड्स मैदान पर चार क्रिकेट टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में कल रात इंग्लैंड ने भारत को १९६ रन से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अपना सौवां टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड बना लिया है।
 श्रृंखला का दूसरा क्रिकेट टेस्ट मैच नॉटिंघम में ट्रेंटब्रिज मैदान पर शुक्रवार से शुरू से होगा। तीसरा क्रिकेट टेस्ट मैच एड्गबैस्टन में होगा और ओवल में श्रृंखला का समापन हो जाएगा।
-
 भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी त्रिपुरारी सरन दूरदर्शन के महानिदेशक बनाये गए हैं। श्री सरन बिहार कैडर के १९८५ बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है।
-
समाचार पत्रों से

 भारत और दक्षिण कोरिया के बीच परमाणु करार नई दुनिया की बड़ी खबर है। अन्दर के पन्ने पर राष्ट्रपति की यात्रा डायरी में टिप्पणी है-पत्थरों पर लोकतंत्र की मजबूत बुनियाद।
 कर्नाटक के अवैध खनन मामले में आज समाज की टिप्पणी है- मामला केवल भाजपा बनाम कांग्रेस का नहीं है, बल्कि देश की राजनीतिक व्यवस्था का भी है। विपक्ष अगर देश के प्रमुख मुद्दे उठाने की सामर्थ्य खो देगा, तो इस प्रणाली से जनता का विश्वास उठ जाएगा।
 गरीबी रेखा से नीचे के दस लाख परिवारों को घर-राजस्थान में कल मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना के शुभारंभ की खबर राजस्थान पत्रिका के मुखपृष्ठ पर है।
 वहीं, नई दुनिया की खबर है- राजस्थान में स्कूल से वंचित हैं १२ लाख बच्चे, सर्वशिक्षा अभियान के तहत एक सर्वेक्षण से हुआ खुलासा।
 अमर उजाला और दैनिक भास्कर के मुखपृष्ठ पर है-दिल्ली के शिक्षण संस्थानों में अब १५ की बजाय २१ फीसदी ओबीसी आरक्षण, सामान्य वर्ग के लिए भी बढ़ेंगी सीटें।
 भूमि अधिग्रहण विधेयक के मसौदे के हवाले से बिजनेस भास्कर की पहली सुर्खी है-अब अधिग्रहण होगा कठिन, उद्योगों पर शर्तो के पालन से लेकर टाइम लाइन तक का दबाव रहेगा।
 ग्रेटर नोएड़ा भूमि मामले में आज की सुनवाई पर अमर उजाला और राष्ट्रीय सहारा की सुर्खी है-किसानों की किस्मत का फैसला आज, लाखों की धड़कनें तेज।
 नई दुनिया के संपादकीय पृष्ठ पर न्यूज ऑफ द वर्ल्ड के फोन हैकिंग मामले के संदर्भ में आलेख है-जनता के यकीन के साथ धोखा।
 राजस्थान पत्रिका की बड़ी खबर है-जम्मू से श्रीनगर अब पांच घंटे में, उत्कृष्ट सिविल इंजीनियरिंग की मिसाल दो सुरंग परियोजनाओं का काम शुरू।
 कश्मीर में तैनात कुछ फौजी अफसरों के पुर सुकून लम्हों में
कई किताबें लिखने पर जनसत्ता के पहले पन्ने के बॉटम पर है-सरहद के निगहेबान बने कलम के सिपाही भी।
-
MORNING NEWS

0815 HRS
26 July, 2011
THE HEADLINES:
  • Government denies allegations made by former Telecom Minister A. Raja that the then Finance Minister and the Prime Minister had endorsed Unitech and Swan's decision to rope in foreign partners.
  • India expresses hope of closer coordination with South Korea on regional issues following upgradation of ties to strategic level; Two countries sign civil nuclear cooperation agreement.
  • Foreign Secretaries of India and Pakistan meet in New Delhi today to finalise agenda for talks between External Affairs Ministers of the two countries.
  • RBI to review its first quarter credit policy today; Central bank to continue its tight monetary policy to contain inflation.
  • England beat India by 196 runs in first test of four match series at Lords.
||<><><>||
Home Minister P Chidamabaram and Telecom Minister Kapil Sibal have strongly denied allegation by former Telecom Minister A Raja that the Prime Minister and the then Finance Minister had endorsed Unitech and Swan's decision to rope in foreign partners. Mr Chidamabaram said, the only issue examined by him as the Finance Minister in 2007 and by the Prime Minister was if the two new licensees- Swan and Unitech, were divesting by selling their stakes or diluting shares through issue of fresh equities. Talking to journalists in New Delhi, Chidambaram said, foreign partners were inducted by Swan and Unitech by way of dilution that is issue of fresh equities. Mr Chidambaram's comments came soon after former telecom minister A Raja told a Delhi court that the issue of sale of equity by spectrum licensees was discussed with the Prime Minister and Mr Chidambaram in 2007.
Meanwhile, Telecom Minister Kapil Sibal said it is unfortunate that the BJP is demanding resignation of Prime Minister and Mr Chidambaram on the basis of arguments made by Raja, who himself is an accused in the 2G scam case.
This is most unfortunate that the President of the BJP on the basis of arguments of an accused has made a public statement stating that what the accused they said is the proof is evidence of wrong doing.
<><><>
India says it is hopeful of closer coordination with South Korea on regional issues following up gradation of their ties to the strategic level. Speaking at the banquet given in her honour by Korean President Lee Myung-bak in Seoul last evening, the President Mrs. Pratibha Devisingh Patil said, India is an integral part of the emerging economic and security architecture in East Asia.
India is an integral part of the emerging economic and security architecture in East Asia. We are both members of the East Asia summit process. As we are two countries as similar values, we look forward stepping up of our discussions and have closure coordination on regional issues. Similarly, I am very sure that our cooperation in international institutions including United Nations is set to exparte.
Mrs Patil congratulated Korea on its successful hosting of the last G - 20 Summit.
We congratulate Korea on its successful hosting of the last G-20 summit and for steering in this premier forum discussion of international economic issues in a direction which serves the interests of the international community. We are confident and that similarly Korea was successfully hoist the nuclear security summit in March next year. India will participate in that meeting.
Earlier yesterday, India and Korea signed the landmark civil nuclear cooperation agreement paving the way for New Delhi’s ambitious plans for enhancing nuclear energy production to meet its ever increasing energy demands. The pact was signed following the delegation level talks between the President Mrs. Pratibha Devisingh Patil and her Korean counterpart Lee Myung-bak. Our correspondent has filed this report:
With the signing of the agreement , Korea becomes India’s ninth partner in nuclear cooperation .The agreement has paved the way for Seoul to export nuclear power plants to New Delhi .Following the waiver by the the 46-nation Nuclear Suppliers Group to New Delhi in September 2008 after thirty years on nuclear isolation of global commerce, India has sealed over half a dozen civil nuclear accords with various countries. India now has 20 power-generating nuclear reactors in operation, six under construction and plans to build about 40 more by 2032. Seoul's state-run Korea Electric Power Corporation has been seeking cooperation with Nuclear Power Corporation of India Limited to get into India's nuclear power plant construction market.
With Giridhari Mohanty, this is Manikant Thakur from Seoul in Korea for AIR News.
<><><>
Bangladesh President Zillur Rehman presented the country’s highest award the Swadhinata Sammanona to honour Former Prime Minister Indira Gandhi for her enormous contribution to the liberation of Bangladesh. UPA Chairperson and Congress President Sonia accepted the award on behalf of Indira Gandhi. Addressing the gathering at the award ceremony last evening, Bangladesh President Zillur Rehman described Indira Gandhi’s contribution to the liberation of Bangladesh as distinct, unique and crucial for the birth of Bangladesh as a nation.
<><><>
Ahead of talks between Indo-Pak Foreign Ministers, the Foreign Secretaries of the two countries are meeting today in New Delhi to finalize the agenda of the talks. External Affairs Minister S M Krishna and newly- appointed Pakistan Foreign Minister Hina Rabbani Khar will hold a day-long talks tomorrow.
A host of key issues including Jammu and Kashmir, India's concerns over terror, trade, confidence-building measures and steps to enhance people-to-people contacts are expected to be discussed. Government sources said that New Delhi will seek to expand the scope of talks with Islamabad in the forthcoming meeting of the foreign ministers.
A five member Pakistani delegation headed by Foreign Secretary Salman Basheer arrived in New Delhi yesterday. Talking to media persons after crossing over to India through Wagah border, Mr Bashir said he is looking forward to a productive meeting between the Foreign Ministers of the two countries.
This is a full spectrum dialogue which covers all issues, all matters of mutual interests and concerned. We look forward to another round of constructive engagement and we also look forward to a very productive meeting at the level of the two foreign ministers.
<><><>
Today is Vijay Divas. India successfully took command of the high outposts in Kargil district of Kashmir which had been lost to Pakistani intruders on this day twelve years ago. Defence Minister A K Antony will pay homage this morning at Amar jawan jyoti, in New Delhi to commemorate the contribution of the Armed forces. The day has been named after the success of Operation Vijay.
<><><>
The Supreme Court has directed the Delhi government and private hospitals, to draw the modalities to give free treatment to the economically weaker sections of the society. The directions were given to those hospitals which were given subsidised land.
A bench of the apex court asked the hospitals and the government to work out a comprehensive scheme to treat the poor- 25 percent outdoor and 10 percent indoor free of cost.
In the meantime, the court said patients from overcrowded government hospitals be referred to such private hospitals which would provide free treatment.
The court was hearing petitions filed by the hospitals challenging a Delhi high court order directing them to provide free treatment to the poor.
<><><>
The Reserve Bank of India says it will have to continue the thrust on tight monetary stance till there is clear evidence of inflation trending close to a level within the central bank’s comfort zone. In its Macroeconomic and Monetary Developments first quarter review report released in Mumbai yesterday, the RBI said taming inflation warrants continuation of anti-inflationary monetary stance and that growth can be sacrificed to achieve this objective. The first quarter review of Monetary policy 2011-12 will be announced today in Mumbai by the RBI.
<><><>
India is committed to deepening reforms and liberalising norms for foreign investment in retail and defence sectors. Addressing the fourth ministerial-level India-UK Economic and Financial Dialogue in London, Finance Minister Pranab Mukherjee said that India has the potential to clock 9 per cent growth rate though inflation is a concern. He added India recorded 8.5 per cent growth rate in 2010-11 despite global slowdown impacting the world economy. Elaborating on inflation, Mukherjee said while there has been some progress in containing domestic inflation, it continues to be an area of concern. He added supply side and monetary measures are being actively taken to address it.
<><><>
England beat India by 196 runs in the first cricket test of the four-match test series at Lords in London last night. With this, England have won their 100th test against India. The hosts produced a disciplined and determined bowling display at Lord's last night to dismiss the world's most talented batting lineup for the second time.
Chasing a target of 458 runs, India were all out for 261 in their second innings. A Desk Report:
It was a below par performance with the bat that led to Team India's downfall in the 2000th cricket test at Lord's in London yesterday. What added to the woes of M.S.Dhoni's men were the fitness problems that plagued their top shot players, Zaheer Khan, Sachin Tendulkar and Gautam Gambhir. The visitors could never match the brilliance of the English team, finally failing to revise their more than a poor record at Lords, the Mecca of cricket. India have now played 16 tests at Lords, out of which they have won just one match, lost 11 and managed a draw in four fixtures. Kevin Peiterson's double century, Matt Prior's ton, James Anderson and Stuart Broad's superb bowling told the whole story that India will have to play like the number one test team if they wish stay at the top of the Test rankings.
Savvy Hasan Khan, Sports Desk
<><><>
Indian Hockey Federation, IHF and Hockey India, HI have signed an agreement to form a joint executive board which will perform the function of the National Sports Federation for Hockey. An official release said that the agreement was signed after long deliberations on the basis of an agreement formula proposed by Union Minister of State for Youth Affairs and Sports Ajay Maken. This administrative arrangement will end the duality existing in Hockey for the past more than two and half years. The combined body which will work towards a formal merger will undertake Selection of National Teams, Preparation of National Teams and Participation of National Teams in International Tournaments including the Olympic 2012.
<><><>
TODAY'S NEWSPAPERS HEADLINES
The Times of India, under the headline, Raja drags PM, PC into 2G mess; Chidambaram, Sibal deny allegations", writes that Home Minister Chidambaram and Telecom Minister Kapil Sibal strongly denied Raja's allegations before a CBI court that the sale of equity by accused companies Unitech Wireless and Swan Telecom to Uninor and Etisalat respectively was approved by Prime Minister Manmohan Singh and then Finance Minister P Chidambaram. Mail Today says that Congress has trashed the charges against the PM.
The Pioneer says the embattled Karnataka CM Yeddyurappa has indicated he had no intention to quit and asked the party's central leadership to set up a committee to look into the allegations against him.
Hindustan Times reports that apart from raising awareness about the Kashmiri struggle for self determination with generous monetary help from Pakistan's ISI, Ghulam Nabi Fai also sent money through hawala channels to fuel the separatist fire in Kashmir in the 90's.
The Times of India says that even as hundreds of middle class home buyers anxiously wait for Allahabad High Court to pronounce its ruling on the fate of 1,850 hectares of land in Greater Noida, emboldened farmers raised their demands seeking higher compensation for the land raised between 1976 and 1997.
And finally, a survey report in The Times of India says that the income of urban Indian women has doubled in the last decade while the number of women doing household work dropped from 91% to 71%.
And with that it is back to you, Naresh.
<><><>
The UN World Food Programme, WFP, will begin airlifting food to Somalia today. WFP head Josette Sheeran said at crisis talks on East Africa's drought that aid would be airlifted to the capital, Mogadishu.
This will be the first airlift of food aid since the UN declared a famine in two areas of Somalia last week.
Somali Foreign Minister Mohamed Ibrahim warned at the emergency meeting in Rome that more than 3.5 million people may starve to death in his country.
Islamists, who control most of Somalia, have banned the WFP from their areas.
||<><><>||

२६.०७.२०११
दोपहर समाचार
१४३०

मुख्य समाचार :

  • मंहगाई पर अंकुश लगाने के लिए रिजर्व बैंक ने अल्पावधि रैपो और रिवर्स रैपो दरें आधा प्रतिशत बढ़ा बढाईं। सकल घरेलू उत्पाद की विकास दर लगभग आठ प्रतिशत रहने की संभावना।
  • सेंसेक्स में जबर्दस्त गिरावट।
  • भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की कल की बैठक की कार्यसूची तैयार करने के लिए दिल्ली में दोनों देशों के विदेश सचिवों की बैठक जारी।
  • कोरिया से भारत में ज्यादा निवेश करने का राष्ट्रपति का आग्रह। कहा - अर्थव्यवस्था में तेजी से हो रहे विकास के कारण भारत में बड़ा बाजार बन रहा है।
  • स्विटजरलैंड के बैंकों में पड़े भारत के काले धन के बारे में भारत को सूचना देने संबंधी नया समझौता इस वर्ष के अंत तक लागू होगा।
  • करगिल विजय दिवस के अवसर पर कई समारोह।
---
रिजर्व बैंक ने बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए आज अपनी प्रमुख ब्याज दरों में आधा प्रतिशत की तेज वृद्धि की है। अपनी मुद्रा नीति की तिमाही समीक्षा करते हुए रिजर्व बैंक ने रैपो दर बढ़ाकर आठ प्रतिशत और रिवर्स रैपो दर सात प्रतिशत कर दी। ये दरें तुरंत लागू हो गई हैं। इससे वाहन और मकान तथा व्यक्तिगत ऋण और मंहगे होने की संभावना है। मार्च २०१० के बाद रिजर्व बैंक ने मुद्रास्फीति पर काबू पाने के उद्देश्य से ११वीं बार ये दरें बढ़ाई हैं, लेकिन नकद आरक्षी अनुपात- सीआरआर में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। सीआरआर छह प्रतिशत ही रहेगी।
रिजर्व बैंक ने इस वित्त वर्ष में मद्रास्फीति की दर की संभावना भी बढ़ाकर सात प्रतिशत कर दी। पहले यह छह प्रतिशत थी। लेकिन बैंक के अनुसार विकास दर आठ प्रतिशत रहेगी। रिजर्व बैंक का कहना है कि विकास में कमी का कोई व्यापक प्रमाण नहीं है।
हमारे आर्थिक विशेषज्ञ जयंतो राय चौधरी ने बताया कि रिजर्व बैंक के इस फैसले से कार और मकान तथा व्यक्तिगत और निगमित ऋण महंगे होने की संभावना है।

आरबीआई ने करीबन आधा प्रतिशत अपनी जो ऋण की दर है बढ़ाया है, इसका सीधा-सीधा असर पड़ेगा, जो उपभोक्ता उधार लेते है। घर खरीदने के लिए, गाड़ी खरीदने के लिए या व्यवसाय खड़ा करने के लिए अब भी कह सकते है कि ये जो एक कड़वी दवाई आरबीआई ने दी है जो इसको वो एक तरह से जरूरी भी था, क्योंकि हमारे यहां पर महंगाई बहुत तेजी के साथ बढ़ रही थी, सिर्फ खाद्यान्न की नहीं, परन्तु मैन्युफैक्चर गुड के दाम भी बढ़े जा रहे थे। उसको रोकने के लिए मनी सप्लाई थोड़ा बहुत घटाने के लिए आरबीआई को यह कदम उठाना पड़ा।
---
बम्बई शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में आज सेन्सेक्स ७३ अंक से अधिक की बढ़त के साथ १८ हजार ९४५ पर खुला। रिजर्व बैंक की प्रमुख दरों में बढ़ोतरी की
घोषणा होते ही सेन्सेक्स लुढ़क गया और अब से कुछ देर पहले यह ३२० अंक की गिरावट के साथ १८ हजार ५५० पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी १०४ अंक गिरकर ५ हजार ५७६ पर था।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया सात पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत ४४ रूपये ४३ पैसे बोली गयी।
--
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि स्विटजरलैंड के बैंकों में पड़े भारत के काले धन के बारे में भारत को सूचना देने के लिए दोनों देशों के बीच हुआ नया समझौता इस वर्ष के अंत तक लागू हो जाएगा। यह समझौता भारत और स्विटजरलैंड के बीच दोहरे कराधार से बचने के पहले के समझौते में संशोधन के लिए किया गया है। श्री मुखर्जी ने ये बात कल लंदन में इंडिया हाउस में पत्रकारों को बताई। उन्होंने कहा कि स्विटजरलैंड के साथ दोहरे कराधान से बचने के बारे में समझौता पिछले अगस्त में किया गया था। स्विटजरलैंड के कानून और संविधान के अनुसार अन्य देशों के साथ उसके समझौतों की संसद के दोनों सदनों तथा स्थानीय अधिकारियों द्वारा पुष्टि की जाती है। नए समझौते की पुष्टि संसद के दोनों सदन कर चुके हैं। स्थानीय अधिकारी इसकी पुष्टि इस साल के अंत तक कर देंगे।
इससे पहले, ब्रिटेन के वित्त मंत्री जॉर्ज ओसबोर्न के साथ संवाददाता सम्मेलन में श्री मुखर्जी ने कहा कि भारत अगले कुछ वर्षों में निर्यात दुगुना अर्थात पांच सौ अरब डॉलर तक करना चाहता है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने अगले दस साल में सकल घरेलू उत्पाद में विनिर्माण क्षेत्र का हिस्सा १६ प्रतिशत से बढ़ाकर २५ प्रतिशत करने के लिए नई विनिर्माण नीति की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि ब्रिटेन के पूंजी निवेशकों के लिए भारत ने पैसा लगाने, खास तौर पर बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में पूंजी निवेश के बहुत अवसर हैं।
---
सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक संसद के पहली अगस्त से शुरू हो रहे मानसून सत्र में लाने के पूरे प्रयास का रही है। खाद्य मंत्री के.वी थॉमस ने आज नई दिल्ली में प्रमुख अनाज उपभोक्ता राज्यों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा कानून से गरीबी की रेखा के नीचे के हर परिवार को रियायती दरों पर अनाज की एक निश्चित मात्रा उपलब्ध होगी। इस विधेयक से सार्वजनिक वितरण प्रणाली में व्यापक सुधार करने में भी सहायता मिलेगी। उन्होंने राज्यों से कहा कि वे सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए ज्यादा अनाज उठाएं और इस योजना के तहत आने वाले लोगों को वितरित करें। केन्द्र ने हाल में गरीबी की रेखा से नीचे के और गरीबी की रेखा से ऊपर वर्गो के लिए ५०-५० लाख टन अतिरिक्त अनाज जारी किया था। ये आवंटन रियायती दरों पर किया गया, लेकिन अब तक राज्यों ने केवल ५० प्रतिशत अनाज उठाया है।
---
भारत ने अपने यहां कोरिया की तरफ से ज्यादा निवेश की अपील की है। आज कोरिया की राजधानी सोल में भारत-कोरियाई व्यापार बैठक में राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी से हो रहे विकास के कारण भारत में बड़ा बाजार बन रहा है। उन्होने कहा कि कोरियाई कंपनियों ने भारत की परिस्थितियों के अनुकूल अपने आप को काफी अच्छी तरह ढाल लिया है और वह दक्षिण एशिया पश्चिम एशिया और यहां तक कि पूर्वी यूरोप के देशों में भी निर्यात के लिए भारत को निर्माण का केन्द्र बना रहा है। श्रीमती पाटील ने कहा कि भारत अपने बुनियादी ढांचे में सुधार को बहुत महत्व दे रहा है जिसके लिए आने वाले वर्षों में करीब दस खरब डॉलर की जरूरत पड़ेगी। इससे कोरिया की कंपनियों सहित विदेशी कंपनियों कें लिए निवेश का बहुत बड़ा अवसर उपलब्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत सड़कों, राजमार्गो, हवाईअड्डों बंदरगाहों और रेलवे के विस्तार और आधुनिकीकरण सहित विभिन्न क्षेत्रों में कोरियाई कंपनियों की और अधिक भागीदारी चाहता है।
--
भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों की इस समय नई दिल्ली के हैदराबाद हाऊस में बैठक हो रही है। वे विदेश मंत्रियों की कल होने वाली बैठक के लिए कार्यसूची तैयार कर रहे हैं। सरकारी सूत्रों ने कहा है कि वे दोनों देशों के बीच व्यापार और लोगों का आवागमन बढ़ाने तथा विश्वास में आई कमी को दूर करने के उपाय सुझायेंगे। विदेश सचिव निरूपमा राव और पाकिस्तान के विदेश सचिव सलमान बशीर दोनों देशों के बीच बातचीत का दायरा बढ़ाने के लिए मौजूदा प्रक्रिया में और विषय शामिल करने की संभावनाओं पर भी विचार करेंगे। दोनों देशों के लोगों के बीच सम्पर्क और मानवीय विषयों के मामलों पर सहयोग बढ़ाने पर भी बातचीत होगी। विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले रक्षा, वाणिज्य, गृह, जल संसाधन मंत्रालयों के सचिवों और सर्वेयर जनरल स्तर की बैठकें भी हुई। दोनों देशों के विदेश सचिवों की पिछली बैठक में शांति और सुरक्षा, नियंत्रण रेखा के आर-पार विश्वास कायम करने के उपायों और नवम्बर २००८ के मुम्बई आतंकी हमलों से संबंधित मुकदमों की प्रगति पर विचार-विमर्श हुआ था।
पाकिस्तान के विदेश सचिव सलमान बशीर की अध्यक्षता में पांच सदस्यों का शिष्टमंडल कल शाम नई दिल्ली पहुंचा।
बातचीत में कश्मीरी अलगाववादियों के साथ आई एस आई के संबंधों पर भी चर्चा होगी। पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी कार मंत्री स्तरीय बैठक के लिए आज तीसरे पहर नई दिल्ली पहुंच रही हैं।
---
सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर्स की त्रैमासिक बैठक आज पाकिस्तान में वाघा में हो रही है। भारत इस बैठक में नशीले पदार्थों की तस्करी, युद्धविराम के उल्लंघन और पाकिस्तान से घुसपैठ जैसे मुद्दे उठा रहा है। सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी सी. वासुदेवन ने बैठक के लिए जाने से पहले पत्रकारों को बताया कि रावी नदी के बहाव को भारत की तरफ मोड़ने और सीमा के पास पाकिस्तान द्वारा बंकर बनाए जाने का मामला भी उठाया जाएगा। श्री वासुदेवन के साथ १९ सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल जा रहा है।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस बैठक में सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच खेल मुकाबले आयोजित करने पर भी विचार हो सकता है। दोनों संगठनों के महानिदेशकों ने दोनों संगठनों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को बढ़ाने के लिए ऐसे खेल आयोजनों का सुझाव दिया था।
---
गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने देश के भीतरी आतंकी गिरोहों से खतरे पर चिंता जताई है। श्री चिदम्बरम ने कहा है कि यें छोटे-मोटे संगठन नहीं रह गए हैं, बल्कि बम बनाने और उन्हें विभिन्न जगहों पर ले जाने में माहिर हो गए हैं। मुम्बई में १३ जुलाई को हुए बम विस्फोटों के सिलसिले में पीटीआई से बातचीत करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि ऐसे गिरोहों से खतरा काफी ज्यादा है। श्री चिदम्बरम का कहना था कि इन गिरोहों ने कई ठिकाने बना लिए हैं। गृहमंत्री से पूछा गया था कि इंडियन मुजाहिदीन जैसे भारतीय गिरोहों से खतरा कितना गंभीर है? श्री चिदम्बरम ने यह भी बताया कि मुम्बई में हाल के बम विस्फोटों के बारे में मुम्बई पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते- एटीएस को कुछ सुराग मिले हैं।
----
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने नोएडा एक्सटेंशन इलाके में मकान बनाने के लिए उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा ली गई सौ हेक्टेयर से ज्यादा जमीन के अधिग्रहण को चुनौती देने वाली किसानों की याचिका की सुनवाई से आज स्वयं को अलग कर लिया।
न्यायमूर्ति आर के अग्रवाल और न्यायमूर्ति सुनील हाली की खंडपीठ ने गौतम बुद्ध नगर जिले के देवला गांव के किसानों द्वारा दायर की गई याचिकाओं को मुख्य न्यायाधीश को भेज दिया। खंडपीठ ने कहा कि इन याचिकाओं को एक उपयुक्त पीठ के सामने रखा जाए।
इन याचिकाओं में कहा गया था कि उत्तर प्रदेश सरकार ने उनकी १०७ हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की। अधिग्रहण के लिए सरकार ने आपात नियमों का सहारा लिया, जिस कारण किसानों को न तो समुचित मुआवजा मिला और न ही वे इस अधिग्रहण पर आपत्ति जता पाए।
इस बीच, गौतम बुद्ध नगर जिले के लगभग एक दर्जन गांवों के किसानों की याचिकाओं पर आज ही न्यायमूर्ति अमिताभ लाला की खंडपीठ में सुनवाई शुरू हो गई है। अपनी याचिकाओं में इन किसानों ने उनकी तीन हजार हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण का चुनौती दी है। नोएडा एक्सटेंशन फ्‌लैट बायर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने भी एक आवेदन अदालत में दिया है कि इस मामले में उसे भी एक पक्ष बनाया जाए। यह एसोसिएशन इन इलाकों में फ्‌लैट खरीदने वाले लोगों ने हाल के अदालती फैसलों के बाद बनाई है।
---
उत्तर प्रदेश में रायबरेली विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक अखिलेश सिंह, पीस पार्टी में शामिल हो गए हैं। हमारे लखनऊ संवाददाता ने बताया है कि श्री सिंह ने लखनऊ में पीस पार्टी के प्रमुख डॉ. अयूब की मौजूदगी में अपने राजनीतिक संगठन अखिल भारतीय कांग्रेस दल क,े पीस पार्टी में विलय की घोषणा की।
----
उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली सरकार और निजी अस्पतालों को निर्देश दिये हैं कि वे आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्गों के इलाज की व्यवस्था के लिए तौर तरीके तय करें। यह निर्देश उन अस्पतालों को दिया गया है जिन्हें किफायती दरों पर जमीन दी गई है। न्यायालय की खंडपीठ ने अस्पतालों और सरकार से इस बारे में व्यापक योजना बनाने को कहा है।
-----
रक्षा मंत्री ए.के.एंटनी ने बताया है कि सरकार दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक बनाने के लिए उपयुक्त स्थान ढूंढ रही है। १२वें करगिल विजय दिवस पर, शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद श्री एंटनी ने कहा कि सरकार चाहती है कि देश पर प्राण न्यौछावर करने वालों की याद में जल्द ही एक स्मारक बनाया जाए।
१९९९ में जम्मू-कश्मीर के करगिल जिले में भारतीय चौकियों पर कब्जा करने वाले पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ने के लिए चलाए गए ऑपरेशन विजय की सफलता की याद में २६ जुलाई को करगिल विजय दिवस मनाया जाता है।
---
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि राज्य सरकार सैनिकों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देहरादून में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड एक मात्र राज्य है, जहां पूर्व सैनिकों को प्रखंडों के प्रतिनिधि नियुक्त किया जा रहा है और मानदेय दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना से पेंशन न पाने वाले सैनिकों और सैनिकों की विधवाओं की पेंशन दो हजार रूपये से बढ़ाकर तीन हजार रूपये माहवार कर दी गई है। आज राज्यभर में कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है।
----
महाराष्ट्र विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन आज मुम्बई में इस महीने की १३ तारीख को हुए बम विस्फोटों के मुद्दे पर चर्चा शुरू हुई। चर्चा में बोलते हुए विपक्ष के नेता एकनाथ खडसे ने राज्य सरकार की सुरक्षा नीतियों की आलोचना की।
शिव सेना के सदस्यों ने २६/११ के मुम्बई हमलों के एक मात्र और जीवित आतंकवादी अजमल अमीर कसाब को फंसी दिए जाने की मांग की।
----
लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में इंगलैंड ने भारत को पहले क्रिकेट टैस्ट मैच में १९६ रन से हरा दिया है। ये २००० वां क्रिकेट टैस्ट मैच था। भारत और इंगलैंड के बीच इस एक सौं वें क्रिकेट टैस्ट मैच को जीतने लिए भारत को दूसरी पारी में ४५८ रन बनाने थे लेकिन खेल के अंतिम दिन उसकी पूरी टीम २६१ रन बनाकर आउट हो गयी।
इतिहास का २०००वां टेस्ट मैच जहां क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड के लिए यादगार साबित हुआ, वही विश्व रैंकिंग में पहले पायदान पर मौजूद टीम इंडिया को २००६ के बाद पहली मर्तबा इग्लैंड से क्रिकेट टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा। वी.वी.एस. लक्ष्मण ने ५६ और सुरेश रैना ने अग्र शतक जमाकर ५ विकेट झटकने वाले जेम्स एंडरसन और ट्रेमलन स्टूवर्ड ब्रॉट का कुछ हद तक प्रतिरोध किया, लेकिन सचिन, गौतम गंभीर और जहीरखान के पूरे तरीके से फिट न होने का असर भारतीय टीम के प्रदर्शन पर साफ दिखा। २०२ रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले केविन पिटर्सन को मैच ऑफ दी मैन चुना गया। अब अगले टेस्ट में भारतीय टीम को अपने प्रदर्शन में खासा सुधार करना होगा। अन्यथा न केवल श्रृंखला बल्कि टीम इंडिया की पहली रैंकिंग भी खतरे में पड़ सकती है। शिवेन्द्र चतुर्वेदी, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।
दूसरा टैस्ट मैच इस महीने की २९ तारीख से नॉटिंघम में खेला जाएगा।
---
कजाखस्तान के अस्ताना में तीन भारतीय मुक्केबाज दूसरी ए.आई.बी.ए. जूनियर विश्व बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। ये तीन मुक्केबाज हैं - ४८ किलोग्राम वर्ग में ललिथा प्रसाद पोलीपल्ली, ५२ किलोग्राम वर्ग में मनीष कौशिक और ५७ किलोग्राम वर्ग में संदीप कुमार।
सुश्री प्रसाद ने लाइट फ्लाईवेट वर्ग में इंगलैंड की ल्यूक मैक कॉरमैक को हराया। अब बुधवार को क्वार्टर फाइनल में प्रसाद का मुकाबला अरमेनिया की ऐरिक पैट्रोसिन से होगा।
लाइट बेंटम वेट डिविजन में मनीष ने एक तरफा मुकाबले में किरगिस्तान के सुलतान झान्यशेव को पराजित किया। अब उनका मुकाबला दक्षिण कोरिया के सांग - म्येओंग हैम से होगा।
फेदरवेट वर्ग में हुए एक कड़े मुकाबले में संदीप ने स्थानीय मुक्केबाज यरबोलात यरमेकोव को शिकस्त दी। अब क्वार्टर फाइनल में संदीप का मुकाबला डॉमिनिकन गणराज्य के हुस्कर रेमीरेज से होगा।
---
भारतीय हॉकी परिसंघ और हॉकी इंडिया ने एक संयुक्त कार्यकारी बोर्ड गठित करने के समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। यह बोर्ड हॉकी के लिए राष्ट्रीय खेल परिसंघ का कामकाज संभालेगा। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार केंद्रीय खेल और युवा मामलों के राज्य मंत्री अजय माकन द्वारा प्रस्तावित एक समझौता फार्मूले के आधार पर लम्बी बातचीत के बाद इस समझौते पर हस्ताक्षर किये गए। इस प्रशासनिक समझौते से हॉकी के मामले में पिछले लगभग ढाई वर्ष से अधिक समय से चल रही दोहरी प्रणाली समाप्त हो जाएगी। संयुक्त बोर्ड दोनों संगठनों के औपचारिक विलय की प्रक्रिया पूरी करेगा। यह बोर्ड राष्ट्रीय टीमों के चयन, उनकी तैयारी और २०१२ के ओलम्पिक खेलों सहित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय टीमों की भागीदारी जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाएगा। राज्य टीमों के संयुक्त चयन के बाद भारतीय हॉकी परिसंघ और हॉकी इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से वार्षिक राष्ट्रीय चैम्पियनशिप आयोजित की जाएगी।
श्री माकन ने आशा व्यक्त की कि इस से खिलाड़ियों और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारतीय टीमों के भाग लेने के बारे में मौजूदा अनिश्चितता समाप्त हो जाएगी और इससे राष्ट्रीय खेलों का हित होगा।
----
सरकार ने भारतीय संकेत भाषा के प्रचार और शैक्षिक विकास के लिए एक अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र खोलने का फैसला किया है। इस केंद्र से १३ लाख से अधिक मूक और बधिर व्यक्तियों को फायदा होगा। एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने पांच साल के लिए परियोजना आधार पर इस केंद्र की स्थापना को मंजूरी दी है। यह इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का एक स्वायत्त केंद्र होगा। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि केंद्र के जरिये भारतीय संकेत भाषा ेके अध्ययन, शैक्षिक विकास और प्रचार का रास्ता खुल जाएगा। साथ ही इस भाषा के अध्यापन और प्रशिक्षण के लिए भी मार्ग प्रशस्त होगा, ताकि इसे भाषायी, सांस्कृतिक, शैक्षिक और सामाजिक दृष्टि से समुचित स्थान प्राप्त हो सके।
२००१ की जनगणना के अनुसार इस समय तक देश में लगभग १३ लाख मूक और बधिर व्यक्ति आपसी बातचीत के लिए संकेत भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे।
---
तमिलनाडु में इस महीने की २७ और २९ तारीख को अमरीकी वाणिज्य दूतावास वीजा के बारे में जानकारी देने के लिए मदुरै और कोयम्बटूर में रोड शो आयोजित करेगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि तमिलनाडु के छात्र अमरीका में उच्च शिक्षा प्राप्त करने में अधिकाधिक दिलचस्पी लेने लगे है। रोड शो के दौरान अमरीकी दूतावास के अधिकारी छात्रों, कामकाज, कारोबार और आव्रजन वीजा के बारे में प्रश्नों के उत्तर देंगे।
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जय जयललिता ने अमरीकी विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन से हाल की बैठक में एच-१ वीजा के मुद्दे पर चर्चा की थी।
---
केरल में इडुक्की और कोट्टायम जिलों के कुछ हिस्सों में आज भूकम्प का हल्का झटका महसूस किया गया। जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है।
---
लोकप्रिय तमिल अभिनेता रविचंद्रन का लम्बी बीमारी के बाद कल रात चेन्नई में निधन हो गया। ७१ वर्षीय रविचंद्रन ने सौ से अधिक फिल्मों में अभिनय किया था। मलेशिया में जन्मे रविचंद्रन अध्ययन के लिए चेन्नई में आ बसे थे और उन्होंने १९६४ से अभिनय की दुनिया में प्रवेश किया। ७० के दशक में वे जासूसी फिल्मों के लोकप्रिय नायक बन गए थे। उन्होंने रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म अरूणाचलम में भी अभिनय किया।
----
जाने-माने पत्रकार और स्वाधीनता सेनानी नेमी शरण मित्तल का आज सुबह भरतपुर में निधन हो गया। वे ८५ वर्ष के थे। उन्होंने हिन्दुस्तान, कादम्बिनी और नवभारत टाइम्स जैसे पत्र-पत्रिकाओं में सम्पादन कार्य किया। आकाशवाणी के विभिन्न कार्यक्रमों से भी लम्बे समय तक जुड़े रहे। उनका अंतिम संस्कार आज शाम भरतपुर में किया जाएगा।
----
भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी त्रिपुरारी सरन दूरदर्शन के महानिदेशक बनाये गए हैं। श्री सरन बिहार कैडर के १९८५ बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। केन्द्र सरकार ने श्री सरन के नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। वे इस समय राज्य सरकार के खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
---
सरकार भारतीय खाद्य निगम-एफसीआई, और राज्यों की अनाज खरीदने वाली एजेसियों की ३५ हजार २२७ करोड़ रूपये की अतिरिक्त राशि की आवश्यकता की पूर्ति के लिए जरूरी कदम उठा रही है। एफसीआई कोष में यह कमी गेहूं उत्पन्न करने वाले किसानों को बोनस देने तथा धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी किए जाने से हुई है। एक अधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि एफसीआई और राज्यों की अनाज खरीदने वाली एजेसियों के कोष का आवंटन ६० हजार ८४ करोड़ रूपये था जो वर्ष-२०११-१२ के वित्तीय वर्ष में ९५ हजार ३११ करोड़ रूपये के पार पहुंच गया। आधिकारिक विज्ञप्ति में मीडिया के कुछ हिस्सों में छपी वैसी खबरों का खंडन किया गया है जिसमें कहा गया था कि एफसीआई वित्तीय संकट के कारण राज्यों और राज्य की एजेसियों द्वारा खरीद पर भुगतान नहीं कर पा रहा है।
----
असम के बागसा जिले के तहत गांधीबाड़ी गांव में कल प्रसाद के रूप में मिले सूखे चने खाने के बाद आठ वर्षीय बच्चे की मृत्यु हो गई और लगभग ५० लोगों को अस्पताल में दाखिल करना पड़ा। इनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि कुल २५ लोगों को रांगिया सिविल अस्पताल में और बाकी लोगों को बागसा जिले के अंतर्गत पास के बोरघुली स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया। यह प्रसाद एक ग्रामवासी के घर पर हुए धार्मिक आयोजन में वितरित किया गया था। इस ग्रामवासी और उसके परिवार के सदस्यों को भी रांगिया अस्पताल में दाखिल किया गया। रांगिया सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अनिल तालुकदार ने कहा कि यह बैक्टीरियां संक्रमण का मामला था और कुछ मरीजों को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थानांतरित किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य मरीजों की हालत धीरे-धीरे ठीक हो रही है और वे खतरे से बाहर हैं।
----
संयुक्त राष्ट्र ने दुनिया से अपील की है कि वह अफ्रीका के लाखों लोगों को अकाल से बचाने के लिए आगे आए। रोम में बैठक के दौरान फ्रांस ने ऐलान किया कि दाता देश कल नैरोबी में मुलाकात करेंगे। संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन के प्रमुख जैक डियॉफ ने कहा कि अफ्रीका में स्थिति भयावह है, उससे निपटने के लिए भारी और फौरी अंतर्राष्ट्रीय मदद की आवश्यकता है।
संयुक्त राष्ट्र खाद्य कार्यक्रम ने ऐलान किया है कि वह आज से इलाके में हवाई मदद शुरू करेगा। सोमालिया की राजधानी मोगादिशू, पूर्वी इथोपिया और उत्तरी केन्या में हवाई मार्ग से खाने की चीजें गिराई जाएंगी।
---

MIDDAY NEWS

              1400 HRS              
26-07-2011
MIDDAY NEWS.
THE HEADLINES:
  • Reserve Bank of India hikes short-term lending and borrowing rates by 0.5 per cent to tame inflation; Keeps GDP growth forecast unchanged at 8 per cent.
  • Sensex slumps more than 300 points.
  • Foreign Secretaries of India and Pakistan hold discussions in New Delhi to prepare the agenda for tomorrow's Ministerial meeting.
  • India pitches for more Korean investment in the country; Growth of Indian economy is creating a huge market in the country, says President.
  • Finance Minister Pranab Mukherjee says, the protocol signed by India and Switzerland to amend their existing Double Taxation Avoidance Agreement for sharing information on black money to come into force by this year end.
  • Kargil Vijay Divas commemorating the victory of Indian Armed forces' being celebrated today.
{}<><><>{}
The Reserve Bank of India today raised its key interest rates by a steep 0.5 per cent, to arrest rising prices. In its quarterly review of monetary policy, today, the Reserve Bank hiked the repo rate, or the rate at which it lends to banks, to 8 per cent, and the reverse repo rate, or the rate at which it borrows from banks, to 7 per cent, with immediate effect. All loans, including auto, home, and personal, and other corporate borrowings are expected to cost more, following the RBI's decision. This is the 11th time since March 2010 that the RBI has raised interest rates to check inflation. However, the cash reserve ratio was kept unchanged, at 6 per cent. RBI Governor D. Subbarao said, while unveiling the monetary policy, that notwithstanding signs of moderation, inflationary pressures are clearly very strong.
The Governor said inflation continues to be the dominant macro-economic concern. The central bank also revised its fiscal-end inflation projection to 7 per cent, from the earlier 6 per cent. But it retained the growth projection for the current fiscal at 8 per cent, saying there is no evidence of a broad-based slowdown.
{}<><><>{}
The Prime Minister's Economic Advisory Council chief C Rangarajan today said RBI has taken a bold step by hiking the short-term lending and borrowing rates. Reacting to the eleventh rate hike since March 2010, Rangarajan said that the circumstances warranted this rate hike. He said there is a need to maintain the policy interest rates at oprimal level to anchor inflationary expectations.
<<>>
Erasing all its early gains, the Sensex at the Bombay Stock Exchange plunged 308 points, or 1.6 percent, to 18,564, in afternoon trade, a short while ago, after the Reserve Bank hiked its key policy rates by a steeper-than-expected 50 basis points. Earlier in the morning, however, the Sensex had gained 73 points, to 18,945, amid firm Asian bourses.
But other markets in Japan, China, Hong Kong, Indonesia, Singapore, South Korea and Taiwan were up by between 0.1 percent and 1.2 percent , today, on hopes that US lawmakers will reach an agreement on raising the government's debt ceiling by the August 2nd deadline.
<><>
The rupee strengthened by 7 paise to 44 rupees 33 paise per dollar in early trade. The rupee had depreciated by 5 paise to close at 44 rupees 42 paise against the American currency in yesterday's trade.
<<>>
Oil was mixed in Asian trade today, with investor sentiment muted over the US political standoff on competing plans to lift the country's borrowing cap. New York's main contract, light sweet crude advanced 15 cents to 99 dollars 35 cents a barrel and Brent North Sea crude eased 29 cents to 117 dollar 65 cents.
<<>>
The Government is making all efforts to bring the National Food Security Bill in Parliament during the Monsoon session beginning from the first of August, Food Minister K V Thomas said today. Addressing a meeting of major food grain consuming states in New Delhi, he said Food Security Act will entitle every family below the poverty line to certain quantities of food grain at subsidized prices. The legislation will also be used to bring about broader systemic reforms in the Public Distribution System. He also urged the States to improve off take of Public Distribution System food grain and distribute it to targeted beneficiaries. Centre has recently allocated additional five million tonnes of food grain each for Below Poverty Line and Above Poverty Line families. These allocations have been made at subsidized rates but the off take so far is only around 50 per cent.
<<>>
A division bench of the Allahabad High Court today recused itself from hearing a writ petition filed by farmers from a village in Gautam Buddh Nagar district, who had challenged acquisition of more than 100 hectares of land by the UP government for housing projects in Noida Extension area. The bench comprising justices R K Agrawal and Sunil Hali released the petitions filed by farmers of Deola village and referred the matter to the Chief Justice with the request that it be placed before the appropriate division bench. The petitioners had moved the court with the contention that 107 hectares of their land had been acquired by the state government, which had denied them an opportunity to raise objections by invoking the urgency clause thereby depriving them of adequate compensation. Meanwhile, hearing on petitions of farmers from nearly a dozen villages of Gautam Buddh Nagar, challenging acquisition of about 3,000 hectares of land, is likely to commence before a division bench headed by Justice Amitava Lala later today. An application has also been moved by the "Noida Extension Flat Buyers' Welfare Association", formed in the wake of recent judgements quashing acquisition of hundreds of hectares of land in the area, which has sought to be made a party in the case.
<<>>
In Tamilnadu, the Directorate of Vigilance and Anti-Corruption Wing conducted raids in Chennai, at the residences of ADGP Jaffer Sait and eight other officials including retired IAS officer K.Rajamanikam one of the secretaries to former Chief Minister Mr.M.Karunanidhi. Mr.Jaffer Sait is presently posted as Special Officer Rameswaram at the Mandapam Refugee camp. Police sources said that the raid was in connection with the allotment of Tamilnadu Housing Board land allotment case. It is to be noted that Mr. Jaffer Sait was on leave during the election after the AIADMK had objected to his posting as intelligence chief and he was barred from election related work and was asked to go on leave till May 15 by the Election Commission.
<<>>
 The Foreign Secretaries of India and Pakistan are now holding discussions at the Hyderabad House in New Delhi to prepare the agenda for the Ministerial level meeting tomorrow. Government sources said, that they will recommend steps to ease travel and enhance trade as well as reduce the trust deficit between the two countries. The Foreign Secretary Mrs. Nirupama Rao and her Pakistani counterpart Salman Bashir will also consider the possibility of adding more subjects to the ongoing dialogue process to widen its scope. Enhancing people to people contact and cooperation on humanitarian issues will also come up for discussion. Ahead of the Foreign Ministerial level meeting, the Secretaries in the Ministries of Defence, Commerce, Home, Water Resources and Surveyor General's level were held. During the last foreign secretary's meeting the two sides discussed peace and security, cross LoC Confidence building measures and the progress of the trial in the Mumbai blasts in November, 2008. A five member Pakistani delegation headed by foreign secretary Salman Bashir arrived in New Delhi last evening. ISI's link with Kashmir separatism will also come up in the talks. Pakistan Foreign Minister Ms. Hina Rabbani Khar is arriving in New Delhi this afternoon for the meeting.
Meanwhile, the quarterly meeting between Border Security Force and Pakistan Rangers is going on at Wagah in Pakistan, today, in which issues related to smuggling of narcotics, ceasefire violation and illegal crossing of border from Pakistan side would be taken up with the Rangers. Disclosing this to media before crossing over into Pakistan, BSF, DIG, C. Vasudevan said that the issue of turning the flow of River Ravi towards India and construction of bunkers near the border by Pakistan would also be taken up during the meeting. DIG, Vasudevan is leading a 19 member delegation for the talks. AIR correspondent reports that the DIG said that he would also discuss about starting sports events between BSF and Pak Rangers as the Director Generals of BSF and Pak Rangers were keen to start such events for friendly relations between both the border forces.
<<>>
India has pitched for more Korean investment in the country. Addressing an Indo-Korean business meet in Seoul today, the President Mrs. Pratibha Devisingh Patil said that the rapid growth of the Indian economy over the past few years, is creating a huge market in India. She said that Korean companies have adjusted extremely well to conditions in India and are also making India the manufacturing hub for exports to third countries in South Asia, the Middle East and even Eastern Europe. Mrs. Patil said that India attaches great importance to improving its infrastructure, for which about 1 trillion dollars will be required in the coming years. This provides a great investment opportunity for foreign companies, including those from Korea. She said, India is looking forward to greater participation in this endeavour by Korean companies in the various sectors including expanding and modernizing roads, highways, airports, sea ports and railways.
{}<><><>{}
Finance Minister Pranab Mukherjee has said that the protocol signed by India and Switzerland to amend their existing Double Taxation Avoidance Agreement so as to facilitate information sharing on black money stashed away in Swiss banks may come into force by the end of this year. Mr. Mukherjee said this while speaking to the media at the India House in London last evening. He said, India have signed a protocol amending the existing Double Taxation Avoidance Agreement with Switzerland last August. He said, as per their law and Constitution, their international agreements are to be ratified by both houses of Parliament and local authorities. He said, the ratification by the two houses are over and ratification by local authorities may be over by the end of this year. Earlier, addressing a joint press conference with Britain's Chancellor of Exchequer George Osborne, Mukherjee said India plans to double its exports in the coming years to reach 500 billion US dollar.
<<>>
 Foreign Direct Investment to India declined by 31 per cent in 2010 while it more than doubled in South East Asian nations and registered a 11 per cent rise in China. The World Investment Report of UNCTAD released in New Delhi today, however, sounded optimistic of a growth in both in and out-bound FDI flows in the Asian region in coming years but warned that the region has to make considerable progress in their regional economic integration efforts. The report said that the effort will translate into a more favourable investment climate for inter regional FDI.
<<>>
 Mr. Truong Tan Sang,, will be the new President of Vietnam. Sixty two year old Tan Sang's name was confirmed by a vote of the one-party National Assembly, after he was formally nominated as the sole candidate over the weekend. Mr. Sang is a long-time rival of Prime Minister Nguyen Tan Dung.
<<>>
 The head of the United Nations nuclear monitoring agency has praised Japan's cleanup work at the nuclear power plant crippled by the March 11, earthquake and tsunami. The Director General of the International Atomic Energy Agency, Yukiya Amano, visited the Fukushima Daiichi plant yesterday to assess progress in containing damage from the biggest nuclear crisis since Chernobyl 25 years ago.
<<>>
The former British Prime Minister, Tony Blair, has described the phone hacking by journalists in the UK, as despicable. Mr Blair is touring Australia and met the Prime Minister, Julia Gillard, in Melbourne to discuss climate change and the economy. He said all politicians should reconsider their relationships with journalists, in the light of the News of the World scandal.
<<>>
Voicing concern over threats posed by indigenous terror groups, Home Minister P Chidambaram has said they are no longer fledgling outfits but are experts in assembling and transporting bombs. Speaking to PTI in the backdrop of the July 13 Mumbai blasts in which 22 people were killed the Home minister said the threat from them is pretty high. He said, they have established several modules and they have gained expertise in assembling bombs and transporting bombs. The home minister was asked how serious was the threat from home grown terrorists like Indian Mujahideen.
The home minister said, the Central government alone recruited in 2009-10, 31,854 personnel to various para- military forces and it went up to 61,903 in 2010-11. He said that in 2011-12, the recruitment will go upto 92,168. On the recent Mumbai blasts, the home minister said, the last reports he got was that Mumbai Police's Anti-Terrorist Squad (ATS) has some good leads on the bomb blasts.
<<>>
Defence Minister A K Antony today said that despite problems with its neighbours, India will continue to engage them in dialogue to find a solution in the long run. When asked if India would like to give any message to Pakistan on the 12th anniversary of the Kargil war, he said even though there are problems with some of the neighbours, dialogue process will continue. Mr. Antony added that India will continue the dialogue with Pakistan on the one side and on the other side, will strengthen our national security apparatus.
<<>>
In Jammu and Kashmir, the Twelfth anniversary of ‘Operation Vijay Diwas’ (Kargil Diwas) was celebrated in Drass Kargil by ‘Forever in Operations’ Division to commemorate the victory of Indian Armed Forces in 1999 Kargil War. The proceedings began with a solemn Wreath Laying Ceremony organized at Dras War Memorial which was presided over by the Chief Guest, Lt Gen Ravi Dastanae, General Officer Commanding, 14 CROPS and joined by other senior serving and retired officers, gallantry award winners as well as family members of gallant martyrs. Army Aviation helicopters, showered flower petals from the sky during their impressive fly past.
<<>>
Uttarakhand Chief Minister Ramesh Pokhriyal Nishank has said that state Government is committed to the welfare of soldiers. Speaking in Dehradun, on the occasion of Kargil Divas he said Uttarakhand was the only state where ex-Soldiers are being appointed as block representatives and given honorarium. The Chief Minister said the pension of non pensioner soldiers and soldier widows have been increased from Two thousand rupees to three thousand rupees per month. Kargil day also called Shourya Divas is being celebrating across the state today.
<<>>
Renowned freedom fighter and noted journalist Nemi Sharan Mittal passed away in Bharatpur this morning. He was 85. Nemi Sharan Mittal had served in various capacities in prestigious newspapers and magazines including the Hindustan, Navbharat Times and Kadambini. He was also associated with All India Radio. His last rites will be performed in Bharatpur this evening.
<<>>
Three Indians pugilists have advanced to the quarter-finals of the second AIBA Junior World Boxing Championships, taking place in Astana in Kazakhstan. Lalitha Prasad Polipalli in 48 kilogram, Manish Kaushik in 52 kilogram and Sandeep Kumar in 57 kilogram category yesterday made it to the quarters, continuing their winning streak. Prasad started the proceedings for India as she defeated England's Luke McCormack 15-10 in the light fly weight category. Prasad will now take on Erik Petrosyan of Armenia in the quarter-finals on Wednesday. In the light bantam weight division, Manish pulverized his opponent Sultan Zhanyshev of Kyrgyzstan in a one sided contest. In the round of eight, he will lock horns with Sang-Myeong Ham of South Korea.
<<>>
India have lost the first cricket Test against England at the historic Lord's stadium in London. In this 2000th cricket test, which was also the 100th between the two nations, James Anderson bagged 5 wickets on the final day yesterday as England defeated the Number one Test side by a massive margin of 196 runs. Chasing a mammoth target of 458, injury-plagued India resumed the day with their overnight score of 80 for 1 in the second innings. From there on, it was English paceman James Anderson all the way.
<<>>
The second day of the monsoon session of the Maharashtra Legislative assembly began with discussions on the issue of the recent serial blasts that rocked Mumbai on the 13th of July 2011. While speaking about the triple blasts, leader of opposition Eknath Khadse criticized the state Government’s policies on security. Shiv Sena MLAs demanded that prime accused and lone surviving terrorist in the 26/11 attacks on MumbaI, Ajmal Amir Kasab be hanged to death.
<><>
The Government has decided to establish a research and training centre for academic development and propagation of Indian sign language. This centre will benefit over 13 lakh deaf and hearing impaired persons. An official release says, the Ministry of Social Justice and Empowerment approved the establishment of an Indian Sign Language Research & Training Centre, on project basis for a period of five years. This will be an autonomous Centre of the Indira Gandhi National Open University. Our correspondent reports, the Centre will lead the way in the study, academic development, and propagation of Indian Sign Language and in its teaching and training, so that this language gains its rightful linguistic, cultural, educational and social place, the release said. Census 2001 says, there were about 13 lakh deaf and hearing impaired persons in the country who use sign language for communication amongst themselves.
<<>>

26.07.2011
समाचार संध्या
2045

मुख्य समाचार : -
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने मंहगाई पर अंकुश लगाने के लिए अल्पावधि रैपो और रिवर्स रैपो दरें आधा प्रतिशत बढाईं। सकल घरेलू उत्पाद की विकास दर लगभग आठ प्रतिशत रहने की संभावना।
  • वित्तमंत्री ने कहा - रिज+र्व बैंक के इस कदम से वित्त वर्ष के अंत तक मुद्रास्फीति घटाने में मदद मिलेगी। उद्योगजगत की मिली-जुली प्रतिक्रिया।
  • बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स तीन सौ तिरेपन अंक गिरा।
  • भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की वार्ता कल। मुंबई आतंकी हमलों के मुकदमे की प्रगति कार्यसूची में सबसे ऊपर। भारत ने पाकिस्तान को 48 वांछित भगोड़ों की नई सूची सौंपी।
  • इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा इलाकों में भूमि अधिग्रहण का मामला बड़ी पीठ को सौंपा।
  • भारत ने दक्षिण कोरिया से ज्यादा निवेश का आग्रह किया।
  • मोरक्को में हवाई दुर्घटना में 78 लोग मारे गए।
  • सोमदेव देवबर्मन फार्मर्स क्लासिक टेनिस प्रतियोगिता से बाहर।
------------
भारतीय रिजर्व बैंक ने बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए आज अपनी प्रमुख ब्याज दरों में आधा प्रतिशत की तेज वृद्धि की है। अपनी मुद्रा नीति की तिमाही समीक्षा करते हुए रिजर्व बैंक ने रैपो दर बढ़ाकर आठ प्रतिशत और रिवर्स रैपो दर सात प्रतिशत कर दी। ये दरें तुरंत लागू हो गई हैं। मार्च 2010 के बाद रिजर्व बैंक ने मुद्रास्फीति पर काबू पाने के उद्देश्य से 11वीं बार ये दरें बढ़ाई हैं, लेकिन नकद आरक्षी अनुपात- सीआरआर में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। सीआरआर छह प्रतिशत ही रहेगी।
रिजर्व बैंक ने इस वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति की दर की संभावना भी बढ़ाकर सात प्रतिशत कर दी। पहले यह छह प्रतिशत थी। लेकिन बैंक के अनुसार विकास दर आठ प्रतिशत रहेगी। रिजर्व बैंक का कहना है कि विकास में कमी का कोई व्यापक प्रमाण नहीं है।
आर्थिक विशेषज्ञ अंशुमन तिवारी ने बताया है कि रिजर्व बैंक के इस फैसले से कार, मकान, व्यक्तिगत और निगमित ऋण महंगे होने की आशंका है।
सबसे महत्वपूर्ण पहलू इस मौद्रिक समीक्षा का यह है कि इन सारे कदमों के बाद रिजर्व बैंक इस बात की उम्मीद नहीं है कि मुद्रास्फीति को इसकी दर को या महंगाई की दर को थाम लिया जाएगा, इसलिए मुद्रास्फीति का लक्ष्य भी आगे बढ़ा दिया गया है। विकास दर में गिरावट का संकेत बड़ा स्पष्ट है हालांकि रिजर्व बैंक ने विकास दर का लक्ष्य 8 फीसदी का रखा है लेकिन सरकार के अपने आंतरिक आंकलन से इसको साढ़े सात फीसदी मान रहे हैं। कुल मिलाकर यह मौद्रिक नीति भी पूरी तरह से मुद्रास्फीति पर नियंत्रण की तरफ जाती है।

------------
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने मुद्रास्फीति को घटाने के ठोस संकेत दिए हैं। आज कल मुद्रास्फीति नौ प्रतिशत के आसपास बनी हुई है। नई दिल्ली में उन्होंने कहा कि उम्मीद की जाती है कि नीति में आज के बदलाव से वर्तमान वित्त वर्ष के अंत तक मुद्रास्फीति घट कर छह से सात प्रतिशत तक पहुंच जाएगी।
योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोटेक सिंह अहलुवालिया ने कहा कि ब्याज दरों में कुछ फेर बदल से देश की लम्बी अवधि के विकास पर कोई असर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति धीरे धीरे काबू में आ रही है।

------------
मौद्रिक नीति पर उद्योग जगत ने मिलीजुली प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उद्योग जगत ने मौद्रिक नीति को अत्यंत कठोर बताते हुए कहा है कि विकास दर में गिरावट को एक स्थिति के बाद रोक पाना बहुत मुश्किल हो सकता है।
उद्योग जगत ने कहा है कि प्रमुख ब्याज दरों में पचास आधार अंकों से निवेश को नुकसान पहुंचेगा और प्रवाह में बाधा आ सकती है।

------------
हमारे संवाददाता के अनुसार रिजर्व बैंक की ब्याज दरों में वृद्धि से शेयर बाजार पर गहरा असर पड़ा है।
ब्याज दरों में काफी अधिक वृद्धि की रिजर्व बैंक की घोषणा के बाद ब्याज दरों से सीधे प्रभावित होने वाले शेयरों में बिकवाली का दबाव बना, जिसके चलते सेंसेक्स 353 अंक गिरकर 18 हजार 518 अंकों पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी 105 अंक गिरकर पांच हजार 575 अंकों पर बंद हुआ। रूपया आज 22 पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत 44 रुपये 18 पैसे रही। राजधानी के सर्राफा बाजार में आज सोना 23 हजार 500 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। और अमरीका में कच्चे तेल का यूचर मूल्य 49 सेंट बढ़कर 99 दशमलव छ नौ डॉलर प्रति बैरल पर जा पहुंचा।

------------
भारत और पाकिस्तान के विदेश मत्रियों की कल नई दिल्ली में वार्ता होगी। बैठक में मुम्बई आतंकी हमले के दोषियों को सजा दिलाने और आतंकवाद से मुकाबले का मुद्दा प्रमुख रहेगा। पाकिस्तान की पहली महिला विदेशमंत्री हिना रब्बानी खार आज दोपहर नई दिल्ली पहुंचीं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि दोनों देश अच्छे पड़ौसियों की तरह आगे बढ़ सकते हैं। हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने इतिहास से कई सबक लिए हैं, लेकिन वे इतिहास के बोझ तले दबे नहीं हैं और वे इस क्षेत्र की जिम्मेदारियों को समझते हैं।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि समझा जाता है कि भारत ने पाकिस्तानी प्रतिनिधि मंडल को मोस्ट वांटेड भगोड़ों की एक संशोधित सूची सौंपी है, जिसमें 48 नाम हैं।
पाकिस्तानी एजेंसी द्वारा भारत विरोधी अभियान में शामिल गुलाम नबी फई को फंड उपलब्ध कराना और कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए धन भेजने के मुद्दे, बातचीत के दौरान छाये रहेंगे। हालांकि भारत बातचीत का दायरा बढ़ाना चाहता है और वार्ता के अंत में उम्मीद की जा रही है कि दोनों देशों के बीच विश्वास बहाली के लिए उठाये गए कदमों की जानकारी भी दी जायेगी। इसके अतिरिक्त कश्मीर के दो भागों में व्यापार को बढ़ाने पर भी चर्चा होने की संभावना है। उम्मीद की जा रही है कि दोनों देशों के बीच विश्वास बहाली के लिए एक नये अध्याय का सूत्रपात होगा।

विजय रैना के साथ प्रेम कुकरेती, आकाशवाणी समाचार दिल्ली

------------
इस बीच, विदेश मंत्रियों की बैठक से एक दिन पहले भारत ने सद्भाव के तौर पर विभिन्न भारतीय जेलों में बंद 91 पाकिस्तानी बंदियों को रिहा कर दिया है।

------------
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा इलाकों से भूमिअधिग्रहण संबंधी याचिकाओं का मामला उच्च न्यायालय की एक वृहद पीठ को सौंप दिया है। न्यायमूर्ति अमिताभ लाला और न्यायमूर्ति ए के श्रीवास्तव की खंडपीठ ने इन इलाकों के कम से कम 13 गांवों की करीब दो सौ याचिकाओं की एक साथ सुनवाई करते हुए उनमें से आज पतवारी गांव का मामला लिया और उस पर यह आदेश सुनाया। यह आदेश सभी अन्य मामलों पर भी लागू होगा। इस मामले की अगली सुनवाई 17 अगस्त को होगी।
इस बीच, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने कहा है कि वह किसानों के साथ नये सिरे से बातचीत करेगा। उसे उम्मीद है कि वह उनकी मंजूरी हासिल कर लेगा।

------------
सिंगूर भूमि पुनर्वास और विकास अधिनियम के खिलाफ टाटा मोटर्स की याचिका की सुनवाई करने वाले कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने खुद को इस मामले से अलग कर लिया है। न्यायमूर्ति सौमित्र पाल निजी कारणों से इस मामले से अलग हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले से संबंधित फाइलों में जिन व्यक्तियों के नाम दिए गए हैं उनमें से एक व्यक्ति को वे निजी रूप से जानते हैं। यह मामला वापस मुख्य न्यायाधीश जे एन पटेल को भेज दिया गया है।

------------
केन्द्रीय जांच ब्यूरो-सीबीआई ने आंध्रप्रदेश में कडप्पा के सांसद और वाई एस आर कांगे्रस पार्टी के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी की कम्पनियों में कथित निवेश की आरंभिक रिपोर्ट आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय को सौंप दी है। न्यायालय ने 12 जुलाई को सीबीआई को निर्देश दिया था कि वह दो सप्ताह में इस सम्बन्ध में रिपोर्ट पेश करे।

संयुक्त निदेशक वी वी लक्ष्मीनारायण के नेतृत्व में सीबीआई की टीम ने उन 24 कम्पनियों को नोटिस जारी किया, जिनके बारे में समझा जाता है कि उन्होंने जगन मोहन की कम्पनियों में निवेश किया है।

------------
प्रवर्तन निदेशालय ने बंबई उच्च न्यायालय को सूचित किया है कि कई करोड़ काले धन के मामले में गिरफ्‌तार पुणे के व्यापारी हसन हली खान की जब्त की गई सम्पत्तियों की जांच से पता चला है कि इन्हें जाली सौदों के जरिए खरीदा गया था, जिससे कि धन के असली स्रोत का पता न लग सके।

------------
केरल में कोच्चि में मलयालम फिल्मों के सुपर स्टार मोहन लाल के निवास पर आयकर अधिकारियों ने आज फिर छापे की कार्रवाई शुरू की। ये कार्रवाई पिछले दो दिन से स्थगित थी।

------------
भारत ने अपने यहां कोरिया की तरफ से ज्यादा निवेश की अपील की है। आज कोरिया की राजधानी सोल में भारत-कोरियाई व्यापार बैठक में राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी से हो रहे विकास के कारण भारत में बड़ा बाजार बन रहा है। उन्होने कहा कि कोरियाई कंपनियों ने भारत की परिस्थितियों के अनुकूल अपने आप को काफी अच्छी तरह ढाल लिया है और वह दक्षिण एशिया पश्चिम एशिया और यहां तक कि पूर्वी यूरोप के देशों में भी निर्यात के लिए भारत को निर्माण का केन्द्र बना रहा है।

------------
मोरक्को में सेना के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 78 लोग मारे गये। राजधानी रबात से 730 किलोमीटर दक्षिण में पहाड़ी इलाके में खराब मौसम के कारण यह दुर्घटना हुई। सेना ने बताया है कि स्थानीय समय के अनुसार सुबह नौ बजे, सी-130 हर्क्युलिस विमान गुलमिम में उतरने का प्रयास कर रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई। इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के समय विमान में साठ सैनिक, 12 नागरिक और चालक दल के नौ सदस्य सवार थे। घायलों और अब तक प्राप्त 42 शवों को नजदीक के सैनिक असपताल में ले जाया गया है।

------------
वायुसेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल पी वी नायक ने कहा है कि परमाणु हमले की स्थिति में भारत कड़ा जवाब देगा। उन्होंने कहा कि हालांकि भारत, परमाणु हथियारों के मामले में पहले इस्तेमाल न करने की नीति का पालन करता रहेगा लेकिन परमाणु हमले की स्थिति में भारत जवाबी और सख्त कार्रवाई मे विश्वास करता है। वे नई पाकिस्तानी परमाणु मिसाइल नस्र के बारे में एक सवाल का जवाब दे रहे थे। यह पूछे जाने पर कि क्या परमाणु वार हेड के मामले में पाकिस्तान की बढ़त पर चिंतित होने की जरूरत है, उन्होंने कहा कि इसमें चिंता की कोई बात नहीं है।

------------
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में हिजबुल मुजाहिदीन का स्वयंभू जिला कमांडर मारा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार सुराग मिलने पर सुरक्षाबलों ने नावापाछी में थाचना-गोकुंड जंगल में तलाशी अभियान के दौरान यह आतंकवादी मारा गया।

------------
भारत के शीर्ष टेनिस सिंग्लस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन को लॉस एंजिलिस में फॉर्मर्स क्लासिक टेनिस प्रतियोगिता के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। अमरीका के रेयान स्वीटिंग ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में सोमदेव को 6-4, 7-6 से हराया।
उधर, सानिया मिर्जा मैरीलैंड में हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट के पहले ही दौर में कनाडा की स्टेफरी डूबोइस से पराजित हो गईं।

------------

उत्तरप्रदेश सरकार ने मदरसा शिक्षा प्रोत्साहन के लिए मुस्लिम बालिकाओं को छात्रवृत्ति और साइकिल देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री मायावती की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया।

------------
हरियाणा सरकार ने गुडगांव, पानीपत, कुरूक्षेत्र, अम्बाला, पंचकुला और सिरसा जिलों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राजस्तरीय सुरक्षा समिति का गठन किया है। समिति के प्रमुख पुलिस महानिरीक्षक पी. वी. राठी होंगे। यह कदम केन्द्रीय गृह मंत्रालय से यह सूचना मिलने के बाद उठाया गया है कि आतंकवादी कांवड़ियों के साथ हरियाणा में घुस सकते हैं और महत्वपूर्ण धार्मिक स्थानों, रिफायनरियों और बिजली संयंत्रों को निशाना बना सकते हैं।

------------
आज दिल्ली के कई हिस्सों में भारी वर्षा से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार आज दोपहर दो घंटे के दौरान 45 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। हालांकि वर्षा से गर्मी से तो राहत मिली लेकिन मुख्य सड़कों पर पानी भर जाने से कई जगहों पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस बार अब तक 180 मिलिमीटर वर्षा हुई है जो सामान्य से करीब 40 प्रतिशत कम है।

------------
सरकार पंजीकृत कम्पनियों के प्रस्तावित ठेकों को ऑनलाईन मंजूरी देने की प्रक्रिया को सरल बनाने की योजना बना रही है। आज नई दिल्ली में जारी एक बयान में कम्पनी मामलों के मंत्री एम0 वीरप्पा मोइली ने कहा कि मंत्रालय ने एक उन्नत ऑनलाईन फॉर्मेट अपनाया है, जिसके साथ ठेकों की शीघ्र मंजूरी के लिए निर्धारित शुल्क देना होगा। इस विज्ञप्ति में कहा गया है कि नये संशोधन सितम्बर महीने से लागू हो जायेंगे।

------------
सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक संसद के पहली अगस्त से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र में लाने के पूरे प्रयास का रही है। खाद्य मंत्री के.वी थॉमस ने आज नई दिल्ली में प्रमुख अनाज उपभोक्ता राज्यों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा कानून से गरीबी रेखा के नीचे के हर परिवार को रियायती दरों पर अनाज की एक निश्चित मात्रा उपलब्ध होगी।

------------
NEWS AT NINE
           2100 HRS            
26 July, 2011
THE HEADLINES:
  • Reserve Bank hikes short-term lending and borrowing rates by 0.5 per cent to tame inflation; GDP growth forecast remains unchanged at 8 per cent.  
  • Finance Minister says, policy adjustment by RBI will help ease inflationary pressure by year end; mixed reactions from the Industry.
  • Sensex slumps by 353 points to close at 18,518.
  • Indo- Pak Foreign Ministers talk tomorrow; progress in Mumbai terror attack trial top on the agenda; New Delhi hands over a revised list of 48 names of most wanted fugitives from Pakistan.
  • Allahabad High Court refers Land acquisition case of Noida and Greater Noida areas to a larger Bench.
  • India pitches for more Korean investment in the country.
  • 78 killed in an air crash in Morocco.
  • Somdev Devvarman bows out of Los Angeles ATP Tennis tournament.
<><><>
The RBI today hiked short-term lending and borrowing rates sharply by 50 basis points for the third time in three months to tame high inflation. The move is expected to make all personal and corporate loans more expensive. The RBI has also revised its fiscal-end inflation projection to 7 per cent from 6 per cent earlier.  With today's increase of 0.50 per cent, the short-term lending (repo) rate has been hiked to 8 per cent and the short-term borrowing (reverse repo) rate has also been increased by a similar margin to 7 per cent. The RBI however, has retained the cash reserve ratio (CRR) at 6 per cent. Market watcher D.K. Joshi on the impact of the new policy.
<><><>
There are mixed response from the Industry on RBI's monetary policy. Disappointed by yet another interest rate hike, industry today described the RBI as being the most aggressive central bank to tame inflation. They said  beyond a point salvaging a downward growth spiral could become difficult. Industry across different sectors said the 50 basis points increase in the key interest rates was more than expected and will hurt the investment sentiment, resulting in supply constraints.
<><><>
Finance Minister Pranab Mukherjee today said that by hiking the short term policy interest rates, RBI has sought to give a strong signal to bring down inflation which continues to hover around 9 per cent. Talking to reporters in New Delhi, he said with today's policy adjustment, inflation is expected to come down to 6 to 7 percent by the end of the current fiscal. The RBI  also raised its March-end inflation projection to 7 per cent from 6 per cent estimated earlier.
<><><>
Progress in the trial of 26/11 Mumbai terror attacks and tackling terrorism will figure prominently in the talks between the Foreign Ministers of India and Pakistan to be held in New Delhi tomorrow. Pakistan's first woman Foreign Minister Hina Rabbani Khar arrived in the capital this afternoon and while talking to media at the airport, expressed hope that the two countries can move forward as good neighbours with a stake in each other's future . Ahead of the crucial talks, the  Foreign Secretaries of the two countries reviewed the progress in discussions between different ministries and organizations of the two countries in the preceding months today. Our correspondent reports that New Delhi is understood to have handed-over the revised list of most wanted fugitives to Islamabad carrying 48 names.
<><><>
In Jammu and Kashmir, a self-styled district commander of Hizb-ul-Mujahideen  was today shot dead in Kishtwar district of Jammu region. According to a senior Police officer, acting on specific information about the presence of the top commander in forests in Nawapachi belt of the district, troops of 11 Rastriya Rifles and Police cordoned the area and launched a search operation, during which the militant was killed.
<><><>
In Nepal, one person is reported to be in the  police custody on suspicion of having links with this month’s serial blasts in Mumbai. According to police sources, the person a resident of Sarlahi district in the border district of Nepal-India was arrested in Kathmandu on the 15th of this month on a tip-off by special team from the area where the official residence of the Prime Minister is located.
<><><>
IAF Chief Air Chief Marshal P V Naik today said India's response will be very heavy in the event of any nuclear attack on the country. He said, though India's nuclear policy is of no first use, it also talks about a retaliatory and hard response in case of a nuclear attack. He was responding to a query on the new Pakistani tactical nuclear missile 'Nasr' which is touted to be a 'game-changer' in future warfare. Naik, who demits office this Sunday, told a press conference that he did not agree that the new missile will be a game-changer. Pakistan recently successfully tested 'Nasr', a short-range nuclear capable ballistic missile which can hit targets in the range of 60 kilometres.  Asked if there is any need to be concerned over the assessment in some quarters that Pakistan had an edge over India in terms of the nuclear warheads, the IAF chief said, there is no need to be worried on this count.
<><><>
India has pitched for more Korean investment in the country. Addressing an Indo-Korean business meet in Seoul today, the President Mrs. Pratibha Devisingh Patil said that the rapid growth of the Indian economy over the past few years, is creating a huge market in India. She said that Korean companies have adjusted extremely well to conditions in India and are also making India the manufacturing hub for exports to third countries in South Asia, the Middle East and even Eastern Europe. Mrs. Patil said that India attaches great importance to improving its infrastructure, for which about 1 trillion dollars will be required in the coming years. Mrs Patil said that commonality of views will enable both India and Korea to pursue the goals at various international fora with much success.
<><><>
At least 78 people have been killed as a Moroccan military transport plane crashed into a mountain in the south of the country during bad weather. The military said the crash occurred when a C-130 Hercules aircraft was trying to land in Guelmim, having flown north from the disputed Western Sahara territory. It said three people have been seriously injured. The military said 60 soldiers, 12 civilians and nine crew members were on board at the time of the crash. It said the three survivors and 42 bodies recovered so far have been taken to the nearby military hospital. Reports said there was thick fog in the area at the time of the crash, which occurred at 9 am local time today, about 730 kilometres south of the capital, Rabat.
<><><>
Allahabad High Court has referred the Land acquisition case to a larger Bench while hearing petitions from Greater and Noida areas today. The next date for hearing will be 17th of next month. The Bench also said, if  the affected farmers want compensation, they can negotiate with the authorities and the builders by 12th of next month.More from our correspondent.
While referring the case to a larger bench The Allahabad High Court has given an opportunity to parties concerned on land acquisition matters to settle amicably, if they can by the 12 August .The High Court bench said that the farmers, Development authorities of greater noida and noida, and builders could renegotiate the compensation issues if they wish but at the same time the court has cleared that there should not be any kind of pressure on farmers. During the hearing of the Patwari village it was mentioned that on earlier two other occasions the bench of high court had allowed the acquisition notifications was also raised. Taking note of the serious and bigger issues the Bench comprising Justice Amitaabh Lala and Justice A. K. Srivastava referred all the cases of land acquisitions to the larger bench. SANJAY  PRATAP AIR NEWS ALLAHABAD
Greater Noida Industrial Development Authority says, it will launch fresh negotiations with farmers and is hopeful of getting their approval.
<><<><>
Monsoon today revived in parts of northern India . High humidity level made life difficult for people in Punjab and Haryana.
Heavy rain lashed several parts of the national capital this afternoon bringing respite from the sweltering heat. Although the rains brought down the mercury, water logging on major roads led to long traffic jams.
<><><>
In Afghanistan, 9 insurgents were killed during security search by Afghan led NATO force in Laghman and Jowzjan provinces yesterday. This was disclosed in a news release issued by the International Joint Command in Kabul today .
<><><>
Kashmiri separatist leader Ghulam Nabi Fai will be produced before a US court today. Federal prosecutors intend to bring before the judge the information obtained by electronic surveillance and physical search as evidence. The US investigating agency, FBI arrested Fai last week on charges of being an ISI agent who lobbied for Pakistan on the Kashmir issue in the US.
<><><>
India and Lithuania today signed the double taxation avoidance agreement  to prevent tax evasion and exchange of banking information between the two countries. Lithuania is the first Baltic country with which India signed such agreement.
<><><>
Police in Norway say they are considering whether to receive a charge of crimes against humanity against the man who says he carried out last week's killings of 76 people. Anders Behring Breivik is currently facing terror-related charges carrying a maximum 21-year sentence. If convicted of crimes against humanity he could receive a 30-year sentence.
<><><>
International Monetary Fund chief Christine Lagarde says the United States needs to quickly resolve its debt limit crisis because the consequences would be far-reaching if it does not. In a speech today to the Council on Foreign Relations in New York, Lagarde said U.S. congressional leaders and President Barack Obama need to reach agreement as rapidly as possible to raise the nation's 14.3 trillion dollar borrowing limit. Otherwise, the U.S. runs the risk of defaulting on its financial obligations a week from now. Lagarde said that a U.S. default would be a very, very serious event, not just for the U.S., but the world economy.
<><><>
Indian tennis sensation Somdev Devvarman  has bowed out of the ATP Farmer's Classic tournament. He was handed dawn a straight set defeat by Ryan Sweeting of the United States at Los Angeles today.  Somdev lost 4-6, 6-7  to the American to suffer an early exit in the opening round of the singles main draw.
<><><>
Six boxers from Tamil Nadu have entered into semi-final of the 2nd Sub-Junior Women National Boxing in Coimbatore, Tamil Nadu. 24 rounds of quarterfinal matches were held on the  3rd today. Semi finals matches will begin tomorrow.
<><><>