Loading

07 April 2011

समाचार News (2) 07.04.2011

मुख्य समाचार :
  • सरकार ने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे से आमरण अनशन खत्म करने की अपील की, कहा श्री हजारे के  प्रतिनिधियों के साथ बातचीत सही दिशा में।
  • पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्र भरने का सिलसिला शुरू।
  • खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति की दर चार महीने के सबसे निचले स्तर ९ दशमलव एक-आठ प्रतिशत पर पहुंची।
  • पाकिस्तान में २७ वर्ष की कैद के बाद भारतीय नागरिक गोपाल दास रिहा।
  • आइवरीकोस्ट में फ्रांस के हेलीकॉप्टर ने राष्ट्रपति के निवास के पास युद्धग्रस्त क्षेत्र से जापान के राजदूत को सुरक्षित निकाला।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एंटीबॉयटिक दवाओं के अधिक इस्तेमाल के खिलाफ सचेत किया। आज विश्व स्वास्थ्य दिवस।
--------
 सरकार प्रभावशाली भ्रष्टाचार निरोधी कानून का मसौदा तैयार करने के लिए कमेटी बनाने के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने के वास्ते अन्ना हजारे के प्रतिनिधियों के साथ लगातार बातचीत कर रही है। सरकार द्वारा मनोनीत लोगों और केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के साथ बातचीत का तीसरा दौर शुरू हो गया है। अगले दौर की वार्ता शुरू होने से पहले सामाजिक कार्यकर्ता अरिवन्द केजरीवाल ने कहा कि सरकार को लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार करने के लिए संयुक्त समिति गठित करने के बारे में औपचारिक सूचना जारी करनी चाहिए। स्वामी अग्निवेश ने बातचीत की शुरूआत को गतिरोध दूर करने वाला बताया और उम्मीद जाहिर की कि इस मुद्दे का हल निकल आएगा। हालांकि अन्ना हजारे ने अनौपचारिक समिति के गठन को नामंजूर कर दिया है। कल शाम दो दौर की बातचीत के बाद श्री कपिल सिब्बल ने पत्रकारों को बताया कि  बातचीत सही दिशा में चल रही है। प्रख्यात गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे से आमरण अनशन खत्म करने की अपील करते हुए केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि भ्रष्टाचार के खतरे से निपटने के लिए कारगर ढंग से कानून बनाने पर दो चरणों में हुई वार्ता में लगभग सहमति हो गई है।
 गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे के जन लोकपाल मुद्दे पर  आमरण अनशन का आज तीसरा दिन है। नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर  श्री हजारे ने  पत्रकारों कहा कि वे बातचीत के खिलाफ नहीं है, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बातचीत कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी या प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जैसे लोगों से होनी चाहिये जिनके पास फैसले लेने की शक्तियां हैं।
 बड़ी संख्या में लोग अन्ना हजारे को उनके द्वारा शुरू किए गए आंदोलन में समर्थन देने के लिए जंतर-मंतर पर इकट्ठा हुए।
 हमारे संवाद्दाता ने बताया कि लोकपाल का विचार बुनियादी तौर पर ऑम्बड्समैन के कार्यालय से लिया गया है जो मध्य यूरोपीय देशों में है। इसकी प्रमुख भूमिका भ्रष्टाचार को रोकने में होती है।             
पहला लोकपाल बिल चौथे लोकसभा में १९६९ में पारित किया गया था, परन्तु राज्यसभा में नौ बार पुनर्जीवित करने के बावजूद भी ये बिल पारित नहीं किया जा सका है। पिछले ४६ वर्षों में १४ सरकारें आई और गयीं, परन्तु यह बिल जस का तस पड़ा रहा। अंतिम बार २००८ में राज्यसभा में इसे पुनर्जीवित किया गया था। आलोचकों के मुताबिक इस बिल में कई खामियां बताई जा रही हैं और इसे ठीक करने के लिए गांधीवादी सत्याग्रही अन्ना हजारे की अगुवाई में एक जन लोकपाल बिल का मसौदा तैयार किया गया है। सरकारी लोकपाल बिल जहां भ्रष्टाचार के खिलाफ स्वंय कोई कदम नहीं उठा सकता, वहीं जन लोकपाल बिल स्वंय कदम उठाने के पक्ष में है। सरकार लोकपाल को सलाहकार की भूमिका देने के पक्ष में है, जबकि जन लोकपाल को जांच का अधिकार दिये जाने का प्रस्ताव है। जन लोकपाल को पुलिस के अधिकार देने के साथ साथ प्रधानमंत्री, राजनेता और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार भी प्रस्तावित है। यही नहीं, जन लोकपाल में समस्त सतर्कता अधिकारों को भी समावेशित करने का भी प्रस्ताव है।
--------
       लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने सामाजिक कार्यकर्ता श्री अन्ना हजारे के आमरण अनशन के मद्देनजर सर्वदलीय बैठक बुलाये जाने का आह्‌वान किया है।
 कुट्टायम में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम के दौरान श्रीमती स्वराज ने कहा कि उनकी पार्टी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ श्री अन्ना हजारे को समर्थन देने का फैसला किया है। उन्होंने लोकपाल बिल पर भी व्यापक विचार विमर्श किए जाने का आग्रह किया। उन्होंने आगे कहा कि केरल विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने का है।
----------
 पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चौथे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस चरण में बर्धमान जिले में बर्धमान तथा कटवा सब डिवीजनों हावड़ा, हुगली और पूर्वी मिदनापुर की ६३ सीटों के लिए अगले महीने की ३ तारीख को वोट डाले जाएंगे।
 इस बीच दूसरे चरण के चुनाव के लिए ३१० नामांकन-पत्र दाखिल किये गए हैं। नामांकन-पत्रों की जांच कल होगी। इस चरण में मुर्शिदाबाद, नादिया और बीरभूम की ५० सीटों के लिए इस महीने की २३ तारीख को मतदान होगा। तीसरे चरण के तहत कोलकाता, उत्तर और दक्षिण चौबीस परगना जिलों की ७५ सीटों के लिए भी नामांकन भरने का काम जारी है। इस चरण के लिए मतदान २७ अप्रैल को होगा। हमारे संवाद्दाता ने खबर दी है कि ५४ सीटों पर पहले चरण में १८ अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार धीरे-धीरे तेज हो रहा है।

कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा आगामी नौ अप्रैल से राजनीतिक दलों एवं उम्मीदवारों द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान लाउडस्पीकर के प्रयोग के लिए कल अंतरिम निर्देश जारी कर देने के बाद चुनाव कार्य में जुटे लोगों ने शांति की सांस ली है। इसके बावजूद भी उत्तरी बंगाल के ५४ सीटों के लिए प्रथम चरण में होने वाले चुनावों के लिए कई दिक्कतों के बावजूद चुनाव प्रचार कार्य जोरों पर चल रहा था। विभिन्न राजनीतिक दलों एवं उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार के लिए जुलूस, नारेबाजी को अपना कार्यक्रम के बारे में मतदाताओं को जानकारी देने तथा  उन्हें अपनी ओर आकर्षित करने के लिए पद्धति अपना रहे हैं।
----
 असम में सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए जोरदार अपील कर रहे हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, असम गण परिषद और ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट सहित सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता अपने अपने उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभाएं कर रहे हैं। ११ अप्रैल को दूसरे और अंतिम चरण का मतदान होगा, जिसमें ६४ विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहनसिंह आज शाम बारपेटा और दारांग में आयोजित दो चुनाव सभाओं को संबोधित करने वाले हैं। नलबाड़ी में चुनाव रैलियों को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री लालकृष्ण आडवाणी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार आवश्यक वस्तुओं की महंगाई को रोकने में विफल रही है। इससे समाज के कमजोर वर्गो का जीना दूभर हो गया है। असम गण परिषद के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल कुमार मोहंता ने कहा है कि असम के लोग राज्य में राजनीतिक परिवर्तन चाहते हैं।
---------
  कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने एक बार फिर दोहराया है कि आम आदमी के हित में कांग्रेस और डीएमके पार्टी के बीच चुनावी गठबंधन जारी रहेगा। तमिलनाडु में थोथोकुड़ी जिले में विलातिकुलम में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यूपीए और तमिलनाडु सरकार दोनों एक साथ मिलकर गरीब लोगों के कल्याण के लिए सामान्य सिद्धांतों पर काम कर रही है। राज्य सरकार और केन्द्र के सहयोग का उल्लेख करते हुए श्री गांधी ने कहा कि तमिलनाडु और देश के विकास के लिए आगे भी डीएमके के साथ गठबंधन जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से विधानसभा चुनाव में डीएमके और कांग्रेस के उम्मीदवारों को अपना समर्थन देने की अपील की। थोथोकुड़ी जिले में कांग्रेस के दो और डीएमके के तीन उम्मीदवार मैदान में हैं।
 हमारे संवाददाता ने बताया है कि तमिलनाडु चुनाव में राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।

चुनाव आयोग के पास भी ऐसी शिकायतों का अम्बार लग गया है,जिसमें तमाम राजनीतिक दलों ने एक दूसरे पर आरोप लगाये हैं। वहीं वोटरों को कथित तौर पर देने के लिए इस्तेमाल होने वाले बिना हिसाब किताब के जब्त हो रहे रूपयों पैसों और कीमती उपहारों की खबरें अखबारों में सुर्खियां बनी हुई है। वहीं ऐसे माहौल में राजनीतिक दलों के दिग्गजों का तूफानी चुनावी दौरा जारी है। आज दोपहर राहुल गांधी ने कुचुपुडी में एक जनसभा को संबोधित किया।
-----------
    भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष ने कहा है कि सरकार को उन लोगो के नाम उजागर करने चाहिए जिन्होने अपना काला धन विदेशी बैंको में जमा कर रखा है। चेन्नई में संवाददाताओ से बातचीत करते हुए भाजपा नेता ने भ्रष्टाचार और कुशासन से सम्बद्ध विभिन्न मामलों का जिक्र किया । अवैध धन को जब्त किये जाने के निर्वाचन आयोग के फैसले का स्वागत करते हुए श्री गडकरी ने कहा कि तमिलनाडु चुनावों को देखते हुए यह आवश्यक था।
----
 केरल में निर्वाचन आयोग स्वतंत्र और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की जी-तोड़ कोशिश में लगा है। मतदान के लिए एक लाख से भी ज्यादा कर्मचारियों की तैनाती की जा रही है।
 हमारे संवाददाता ने बताया कि कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा अपने अपने उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभा की जा रही हैं।

चुनावी आंकड़ों के अनुसार यहां पिछले कुछ वर्षों में दोनों ही मोर्चों को बारी-बारी सत्ता मिली है। ऐसे में वाम मोर्चा एक बार फिर अपनी उपलब्धियों के सहारे जनादेश प्राप्त कर नया इतिहास बनाने को एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है। जबकि यूडीएफ पहले से चली आ रही चुनाव परम्परा और कथित सरकार विरोधी भावनाओं के सहारे चुनाव मैदान में है। कांग्रेस नेतृत्व वाले मोर्चे के नेता विकास का मुद्दा भी उठा रहे हैं। उधर, भाजपा भी विकास के मुद्दे पर जनता के बीच है। लेकिन मुख्य मुकाबला दोनों मोर्चों के बीच ही है। बसपा को पिछले चुनाव में शून्य दशमलव ६९ प्रतिशत वोट मिले थे। बावजूद इसके पार्टी इस चुनाव में राज्य में लगभग सभी जगह चुनाव लड़ रही हैं।  इन सबके बीच चुनाव आयोग शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है।
-----
 कांग्रेस नेता और केन्द्रीय रक्षामंत्री श्री ए० के० एन्टनी ने आज वामदलों पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि
स्पैक्ट्रम घोटाले के अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और न ही अभियुक्तों की सहायता के लिए राजनीतिक हस्तक्षेप किया जाएगा।
वे एर्नाकुलम प्रैस क्लब में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।
----
 खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति २६ मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में घटकर चार महीने के सबसे निचले स्तर ९ दशमलव एक-आठ प्रतिशत पर पहुंच गई। इससे पहले के हफ्ते में यह साढ़े नौ प्रतिशत थी। इन आंकड़ों से साबित हो रहा है कि मुद्रास्फीति की दर दूसरे सप्ताह भी इकाई में बनी हुई है। इस सप्ताह के दौरान दालों की कीमतों में वार्षिक आधार पर ५ दशमलव तीन-नौ प्रतिशत की कमी हुई।
      ------
 बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज ६९ अंक की कमजोरी के साथ खुला। अब से कुछ देर पहले यह चार अंक बढ़कर १९ हजार ६१४ पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी एक अंक की वृद्धि के साथ पांच हजार ८९२ पर आ गया।
-----
 लीबिया के सरकार विरोधी गुट द्वारा तेल निर्यात किए जाने की खबरों के बीच सटोरियों द्वारा मुनाफा वसूली के लिए की गयी बिकवाली से आज एशियाई वायदा बाजार में कच्चे तेल के दामों में गिरावट दर्ज की गई।  न्यूयार्क वायदा बाजार में लाइट स्वीट क्रूड का मई अनुबंध ३९ सेंट गिरकर १०८ डॉलर ४४ सेंट प्रति बैरल रह गया।  ब्रेंट नार्थ सी कू्रड का मई वायदा डिलीवरी ५१ सेंट गिरकर १२१ डॉलर ७९ सेंट प्रति बैरल रह गया।
----
 गेंहू की कीमतों में गिरावट जारी है। इसकी कीमत में शून्य दशमलव दो-दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे फिलहाल गेंहू की कीमत एक हजार १८७ रूपये साठ पैसे प्रति क्विंटल हो गई है। इस वर्ष गेंहू का अनुमानित उत्पादन आठ करोड़ ४२ लाख ७० हजार टन होने की संभावना के कारण ये दर स्थिर है। बाजारों में पर्याप्त मात्रा में गेंहू उपलब्ध है, जबकि आटा मिलों की तरफ से मांग कम है। इससे भी गेंहू की कीमतें गिरी हैं।
----
 राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा है कि भविष्य में किसी भी आपदा से निपटने के लिए वह  प्रबंधन ढांचे को तैयार करेगा। पिछले महीने जापान में त्सुनामी से हुई तबाही का उल्लेख करते हुए प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शशिधर रेड्डी ने कहा कि इस दिशा में प्रबंधन प्राधिकरण सभी आवश्यक उपाय कर रहा है, जिसमें आपदा के दौरान सभी प्रकार की चिकित्सा सेवाओं को समय पर उपलब्ध कराया जाना भी शामिल है। उन्होंने ये भी कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देश की सभी इमारतों को भूकम्परोधी बनाने के उपाय पर भी गौर कर रहा है। उन्होंने पिछले वर्ष मंगलौर हवाई दुर्घटना के शिकार लोगों को मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समर्थन देने की दिशा में प्राधिकरण के सदस्यों के प्रयासों की सराहना की। श्री रेड्डी ने ये भी कहा कि आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में प्राधिकरण ने कार्यबल का गठन कर दिया है।
-----
       पाकिस्तान की जेल में २७ वर्षों से बंद भारतीय कैदी गोपाल दास को आज अटारी-बाघा सीमा चौकी पर पाकिस्तान के अधिकारी, भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया। १९८४ में अनजाने में पाकिस्तान की सीमा में घुस आए गोपालदास को १९८७ में जासूसी के आरोप में आजीवन कारावास की सजा दी गई। भारत के उच्चतम न्यायालय की अपील को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली ज+रदारी ने मानवीय आधार पर गोपाल दास की बाकी बची सजा को माफ कर दिया।

भारतीय सीमा में प्रवेश करने के साथ ही गोपाल दास ने भगवान का शुक्रिया अदा किया। अपने रिश्तेदारों, भाई आनंदवीर व बहनों आशा रानी व कृष्णा देवी से मिलकर उनकी और उनके नजदीकियों की आंखें नम हो आईं। पंजाब में गुरूदासपुर के भेनी नियाखाल गांव के वसनी गोपालदास के घर उस दिन से ही त्यौहार जैसा माहौल चला आ रहा है, जब २७ मार्च को पाकिस्तान राष्ट्रपति द्वारा उसकी बाकी सजा माफ करने की बात कही गई थी और आज वहां हर तरफ खुशियां थीं।
-----
 जम्मू कश्मीर में सीमावर्ती पुंछ जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के छिपने के एक ठिकाने को नष्ट कर दिया। पुलिस ने बताया कि  सुराग मिलने पर विशेष कार्रवाई दल और राष्ट्रीय राइफल्स ने पुंछ जिले की मेंढर तहसील के गनी-कोटली वन क्षेत्र में संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया और आतंकवादियों के छिपने के ठिकाने से हथियारों का एक बड़ा जखीरा और लश्करे तैयबा से सम्बद्ध कुछ दस्तावेज बरामद किये।
-----
 आइवरी कोस्ट के मुख्य नगर अबिजान में युद्धग्रस्त राष्ट्रपति भवन के निकट जापानी राजदूत के निवास से राजदूत ओकामोरा यूशिफुमि को फ्रांसिसी हैलीकॉप्टरों द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। लोहौं बागबो इसी भवन में छिपे हुए हैं और राष्ट्रपति पद छोड़ने से इन्कार कर रहे हैं। श्री यूशिफुमि को फ्रांसिसी सैनिकों की छावनी पोर्ट बोएट ले जाया गया है। फ्रांसिसी सेना का कहना है कि जापान और संयुक्त राष्ट्र के अनुरोध पर ये कार्रवाई की गई है। इस बीच, निवर्तमान राष्ट्रपति अब भी इस बात पर अटल हैं कि वे निर्वाचित राष्ट्रपति हैं। दूसरी ओर अंतर्राष्ट्रीय तौर पर श्री उआत्तारा विजयी माने जाते हैं।
-----
       पाकिस्तान के क्वेटा में आज एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के घर के पास हुए शक्तिशाली विस्फोट में एक पुलिसकर्मी मारा गया और १३ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा है कि एक आत्मघाती हमलावर ने क्वेटा के गुलिस्तां मार्ग पर एक घर के बाहर खड़े वाहन में यह विस्फोटक रखा था। बताया गया है कि मामले की जांच कर रहे पुलिस के उप महानिरीक्षक भी इस विस्फोट से जख्मी हो गए हैं।
-----
      अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रान्त कंधार में आज बन्दूकधारियों ने पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र पर हमला किया और सुरक्षाबलों के साथ उनकी मुठभेड़ अब भी जारी है। खबरों में बताया गया है कि गोलीबारी के बाद एक विस्फोट भी हुआ। अधिकारियों ने बताया कि कई हमलावर इस विस्फोट में शामिल थे। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। तालिबान और उसके सहयोगी संगठन बार बार हमलाकर अफगानिस्तान की सेना को निशाना बना रहे हैं। वे काबुल में हामिद करजई की सरकार का तख्ता पलट चाहते हैं।
----
 उधर, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई और अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमरीका में कुरान जलाये जाने की घटना के खिलाफ अफगानिस्तान में बढ़ती हिंसक वारदातों की निंदा की है। कल शाम दोनों नेताओं ने एक घंटे तक वीडियो कांफ्रेंस की, जिसमें घटना के विरोध में हुए प्रदर्शनों में मजारे शरीफ स्थित संयुक्त राष्ट्र परिसर पर किये गये इस हमले में कम से कम २४ लोगों के मारे जाने पर दुख व्यक्त किया गया और समस्या के समाधान पर विचार विमर्श किया। काबुल में अमरीकी दूतावास द्वारा जारी एक बयान में बताया गया कि दोनों ही राष्ट्रपतियों ने हमले की निन्दा की है। मारे जाने वाले लोगों में संयुक्त राष्ट्र के सात कर्मचारी भी हैं।
 अफगानिस्तान में ये हिंसक घटनाओं ऐसे समय में हुई हैं, जब जुलाई से मजारे शरीफ के कुछ सुरक्षित क्षेत्रों में सुरक्षा प्रबंध का नियंत्रण अफगानी सेनाओं को सौंपा जाना है। इसके बाद ही अफगानिस्तान से अमरीकी सेनाओं की वापसी शुरू होगी।
 इस बीच, कुरान जलाये जाने के मामले को लेकर राजधानी काबुल में भी और विरोध प्रदर्शनों की खबर है। इस मुद्दे पर पिछले सात दिनों से इस प्रकार के प्रदर्शन हो रहे हैं।
-----
 मडगास्कर में कल दक्षिण पश्चिमी  कस्बे तौलियारा  में विषैली सारडाइन मछली खाने से १४ से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई और १२० लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ गये। विशेषज्ञों का कहना है कि समुद्री घास खाने से मछलियां विषैली हो गई थीं, जिसके इस्तेमाल से ये घटना हुई। उनका ये भी कहना है कि विश्वव्यापी पर्यावरण के गर्म होने के कारण अस प्रकार की घास बहुत अधिक पैदा हो रही है।
-----
       उत्तरी मैक्सिकों के अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा कर्मियों ने अमरीकी सीमा के पास तमौलीपास में दफनाये गए लगभग साठ शव बरामद किए हैं। सरकार का कहना है कि इस बात की जांच की जा रही है कि क्या ये उन्ही यात्रियों के शव हैं जिन्हें दो सप्ताह पहले मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली संदिग्ध गैंग के लोगों ने अगवा कर लिया था। सरकारी अधिकारियों ने कहा कि पुलिस और रक्षा कर्मियों को ये शव उस वक्त मिले जब २५ मार्च को वे इस क्षेत्र में गायब हुई कई बसों का पता लगा रहे थे। कल भी मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के खिलाफ मैक्सिको के संघर्ष के विरूद्ध कई शहरों में हजारों लोगों ने प्रदर्शन किए। मैक्सिको सरकार ने ड्रग माफिया के खिलाफ व्यापक अभियान शुरू कर दिया है। वर्ष २००६ से मैक्सिकों सरकार द्वारा मादक पदार्थों के खिलाफ शुरू की गई कार्रवाई में मृतकों की संख्या करीब ३४ हजार तक पहुंच गई है।
-----
 आज विश्व स्वास्थ्य दिवस है। विश्व स्वास्थ्य संगठन -डब्ल्यूएचओ की स्थापना की याद में हर साल सात अपै्रल को यह दिवस मनाया जाता है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि स्वस्थ जीवन शैली के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए देश भर में चित्रकला प्रतियोगिताएं, स्लोगन लेखन, मार्च जैसे विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इस साल विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रोगाणुरोधी दवाओं के प्रतिरोध को केन्द्र बिन्दु रखा है। ऐसी दवाएं संक्रमित बीमारियों का प्रभावी इलाज करती हैं मगर शारीरिक क्षमता पर प्रतिरक्षा पर प्रतिरोधक असर भी डालती हैं। पिछले साल भारत में ही ऐसी दवाओं के खिलाफ चार लाख से अधिक शिकायतें मिली थीं। लोगों को ऐसी दवाओं के प्र्रति जागरूक करने के लिए इस बार ÷आज नहीं रोका तो कल इलाज भी नहीं होगा' का  नारा दिया गया है। आज अपना ६३वां स्थापना दिवस मना रहे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस साल मलेरिया, टीबी और एड्स जैसी बीमारियों का जड़ से उखाड़ने का आह्‌वान भी किया है।
-----
       आध्यात्मिक गुरू श्री सत्य सांई बाबा की हालत स्थिर बनी हुई है । आज सुबह जारी स्वास्थ्य बुलेटन में श्री सत्य साई उच्च चिकित्सा आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक ए. एन सफाया ने बताया कि श्री सांई बाबा की नब्ज और रक्त चाप सामान्य है और स्वास्थ्य में सुधार के लक्षण नज+र आ रहे  हैं। उनके गुर्दों में सुधार को देखते हुए डायलेसिस में और कमी कर दी गई है लेकिन उन्हें अब भी वेंटिलेटर पर रखा गया है।
 श्री सत्य सांई बाबा को फेफडो में संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और पिछले १० दिन से उनका उपचार चल रहा है।
----           
     मध्यप्रदेश में बालक-बालिकाओं की अनुपात दर में कमी से सामाजिक  कार्यकर्ताओं के बीच चिंता पैदा कर दी है। हमारे भोपाल संवाददाता ने खबर दी है कि वर्ष २०११ की जनगणना के अस्थाई आंकड़ों के अनुसार राज्य में बालक-बालिकाओं की अनुपात दर नौ सौ ३२ से नौ सौ १२ पर आ गई है।

 बाल लिंग अनुपात छह साल आयु समूह में प्रति हजार लड़कों पर लड़कियों की संख्या है। पिछले एक साल के दौरान प्रदेश के कुल ५० जिलों में से २५ जिलों में बाल लिंगानुपात में २० अंकों की कमी आई है। रीवां और सिदी जिलों में तो इसमें ४० से अधिक अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि बाल लिंगानुपात में ये गिरावट यह दर्शाती है कि विकास के बावजूद समाज की पुरुषवादी मानसिकता में बदलाव नहीं आ रहा है। उनका सुझाव है कि ऐसे जिलों में जहां बाल लिंगानुपात में खासी गिरावट आई है, वहां पी एन डी टी एक्ट का सख्ती से पालन कराया जाना चाहिए।
-----
 पहला राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो सम्मेलन आज से नई दिल्ली में शुरू हो रहा है। तीन दिन के इस सम्मेलन में सामुदायिक रेडियो के दिच्चा निर्देच्चो, कार्यक्रम निर्माण और कोष में समुदायों को शामिल करने की रणनीतियों सहित विविध मसलो पर विचार विमर्च्च किया जायेगा। सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा कॉमनवेल्थ एजुेकच्चन मीडिया सेंटर फॉर एच्चिया की ओर से आयोजित इस सम्मेलन में सामुदायिक रेडियो स्टेच्चनो के लिए योजना की रूपरेखा तैयार की जायेगी। इस सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी करेंगी। देच्च भर के १०७ सामुदायिक रेडियो स्टेच्चनों के प्रतिनिधि और विभिन्न सरकारी विभागों के नीति निर्धारक इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
-----

समाचार News (1) 07.04.2011

मुख्य समाचार :-
  • केन्द्र ने कहा-वह भ्रष्टाचार निरोधक विधेयक पर सभी सम्बद्ध पक्षों से बातचीत को तैयार। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की आपत्ति के बाद कृषिमंत्री शरद पवार भ्रष्टाचार के बारे में मंत्रिसमूह से हटे।
  • आर्थिक मामलों की मंत्रिमण्डल समिति ने पर्यावरण की चिंताओं से निपटने के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ ऊर्जा निधि को मंजूरी दी। केयर्न वेदांता समझौता मंत्रिसमूह को सौंपा।
  • नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पायलटों और इंजीनियरों की वर्तमान परीक्षा प्रक्रिया की जांच के लिए विशेषज्ञ समिति बनाई।
  • विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एंटीबायोटिक दवाओं के दुरूपयोग के प्रति जागरूकता के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन।
  • मलेशिया में अगले महीने होने वाले सुलतान अजलान शाह कप टूर्नामैंट के लिए अर्जुन हल्लपा भारतीय टीम के कप्तान बनाये गए।
-------
 सरकार ने कहा है कि वह भ्रष्टाचार निरोधक विधेयक के बारे में सभी सम्बद्ध पक्षों से बातचीत करने को तैयार है। सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने कहा कि प्रस्तावित विधेयक सभी को स्वीकार्य होना चाहिए। कानून मंत्री वीरप्पा मोइली ने कल कहा था कि सरकार संसद के अगले सत्र में भ्रष्टाचार निरोधक विधेयक पेश करना चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार से निपटने के इच्छुक हैं और वे इस बारे में सुझावों का स्वागत करेंगे।
 इस बीच, केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार, सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की आपत्ति के बाद, भ्रष्टाचार के बारे में गठित मंत्रिसमूह से हट गए हैं।
 श्री पवार ने कल रात पत्रकारों को बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सूचित कर दिया है कि वे वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता वाले इस मंत्रिसमूह में नहीं रहना चाहते। इससे पहले श्री पवार ने कहा था कि सभी मंत्रिसमूहों से हटकर उन्हें खुशी होगी। लेकिन अन्ना हजारे का कहना है कि श्री पवार के इस फैसले से कोई फायदा नहीं बल्कि उन्हें केन्द्रीय मंत्रिमण्डल से भी इस्तीफा दे देना चाहिए।
  अन्ना हजारे के आमरण अनशन का आज तीसरा दिन है। राजधानी दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में उनके अभियान के जोर पकड़ने के बाद उसे समाप्त करने के कोई संकेत नहीं है। कल बड़ी संख्या में लोगों ने अन्ना हजारे से मिलकर उनके अभियान के प्रति समर्थन व्यक्त किया।
 इससे पहले, अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर भ्रष्टाचार से निपटने के एक व्यापक कानून की मांग की।
 अन्ना हजारे ने कांग्रेस की आलोचना की है कि वह उनके भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को अनावश्यक और समय से पूर्व बताकर लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने भाजपा पर मुद्दे का राजनीतिक लाभ उठाने का आरोप लगाया।
------
 सरकार ने केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप मे किसी नये व्यक्ति की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सभी मंत्रालयों, विभागों और सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों को इस पद के लिए नाम सुझाने को कहा गया है। उच्चतम न्यायालय ने पिछले महीने श्री पी जे थॉमस पर भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण इस पद पर उनकी नियुक्ति रद्द कर दी थी।
     ------
 आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति - सी.सी.ई.ए. ने राष्ट्रीय स्वच्छ ऊर्जा निधि को मंजूरी दे दी है। इस निधि का इस्तेमाल स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकी में अनुसंधान और नई परियोजनाओं के लिए किया जाएगा। इन योजनाओं को मंजूरी देने के लिए मंत्रियों का एक दल भी बनाया गया है।
 बैठक के बाद पेट्रोलियम मंत्री एस जयपाल रेड्डी ने यह जानकारी दी।

 ब्रिटेन के वेदांत गु्रप ने कहा था कि उसे सेबी से केयर्न इंडिया के ५१ प्रतिशत शेयर प्राप्त करने की अनुमति मिल गई है और अब कंपनी ओपन ऑफर पर आगे कदम बढ़ायेगी।
 केयर्न इंडिया के पास साढ़े छह अरब बैरल के राजस्थान ब्लॉक का ७० प्रतिशत हिस्सा है और वह किसी तरह की रायल्टी का भुगतान नहीं करता। वह वसूली के भी खिलाफ है, क्योंकि इससे उसके मुनाफे पर असर पड़ता है। इस ब्लॉक का शेष तीस प्रतिशत हिस्सा ओ.एन.जी.सी. के पास है।
 केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय जल मिशन के व्यापक दस्तावेज को भी मंजूरी दे दी है।
-----
 पायलटों और इंजीनियरो की परीक्षा की वर्तमान प्रकिया की जांच के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने विच्चेषज्ञ समिति बनाई है। इसका उद्देच्च्य परीक्षा प्रणाली को सुरक्षित, भरोसेमंद, कारगर और श्रेष्ठ पद्धतियों के अनुरूप बनाना है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि यह समिति परीक्षा और लाइसेंस प्रक्रिया के संचालन में इलेक्ट्रोनिक टेक्नोलोजी को शामिल करने की संभावनाओं पर विचार के बाद परीक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने के बारे में सुझाव देगी। समिति नागरिक उड्डयन महानिदेच्चालय की ओर से लाइसेंस देने से पहले दस्तावेजो की पुष्टि की कारगर प्रणाली भी तैयार करेगी।
------
  राजधानी में कुट्टू के आटे के इस्तेमाल से बीमार होने के कारण कल एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। कल उत्तर पूर्वी और पूर्वी दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों  में मिलावटी कुट्टु के आटे से तैयार भोजन खाने से लगभग २०० लोग बीमार हो गए थे, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।
-----
 उत्तर प्रदेच्च में कुट्टू के आटे मे मिलावट करने और बेचने के आरोप में सात व्यक्तियों के खिलाफ पांच प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। राज्य के विभिन्न जिलो मे करीब चार सौ क्विंटल आटा नष्ट कर दिया गया है।
 हमारे सवांददाता ने खबर दी है कि सरकार ने किचन ब्रांड कुट्टू के आटे की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।

 हरियाणा में मिलावटी कुट्टू के आटे के इस्तेमाल से बीमार लोगों की संख्या करीब ६० हो गयी है। प्रशासन के अनुसार आटे का परीक्षण कराया जा रहा है।
-----
 असम में बराक घाटी की छह विधानसभा सीटों के १० मतदान केंद्रों पर आज दोबारा वोट डाले जा रहे हैं। सवेरे सात बजे से शुरू हुआ मतदान दिन में तीन बजे तक चलेगा। सोमवार को पहले चरण के मतदान के दौरान इन केंद्रों पर गड़बड़ियों और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में खराबी की शिकायतें मिलने के बाद निर्वाचन आयोग ने यहां पुनर्मतदान कराने का आदेश दिया था।
 ------
 इस बीच, दूसरे औेर अंतिम चरण के लिए ११ अपै्रल के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज बारपेटा और दरांग जिलों में चुनाव सभाओं को संबोधित करेंगे।
-----
 तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राज्य के अलग - अलग हिस्सों से बिना हिसाब - किताब का धन बरामद होना जारी है। राज्य के चुनाव अधिकारियों ने अब तक ऐसे तीस करोड़ रूपये जब्त किए हैं। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग ने तिरूनलवेली जिले से पिछले २४ घंटे के दौरान लगभग ७५ लाख रूपये बरामद किए। चुनाव में धन-बल का इस्तेमाल रोकने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग ने यह अभियान शुरू किया है।
-----
 उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के देवबंद इलाके में रोडवेज की एक बस के खड्ड में गिर जाने से सात यात्रियों की मृत्यु हो गई और ५० घायल हो गए। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है।
हमारे लखनऊ संवाददाता ने खबर दी है कि घायलों को सहारनपुर और मुजफ्‌फरनगर जिलों के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है।
-----
 झारखंड में नक्सलियों ने चतरा जिले में रिलायंस पॉवर कंपनी के महाप्रबंधक मनोज कुमार ओझा की गोली मारकर हत्या कर दी और सहायक उपाध्यक्ष हिरेन गुझ तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को घायल कर दिया। घायलों को रांची के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। यह घटना चतरा जिले के तांडवा थाने के तहत हेसातु - सिदपा सड़क के बिरबिर नाले के निकट हुई, जब तीन वर्दीधारी सशस्त्र नक्सलियों ने रिलायंस कंपनी के अधिकारियों को ले जा रहे वाहनों पर गोलियां चलाईं। ये अधिकारी बिजलीघर लगाने के लिए एक स्थल का निरीक्षण करके लौट रहे थे। अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने व्यापक अभियान शुरू किया है।
----
 आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वस्थ्य जीवनशैली के बारे में जागरूकता के लिए देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन -डब्ल्यूएचओ की स्थापना के उपलक्ष्य में हर वर्ष सात अपै्रल को यह दिवस मनाया जाता है।  इस वर्ष का विषय एंटीबॉयोटिक दवाओं का दुरूपयोग रोकना है। विभिन्न स्थानों पर इस बारे में चित्रकला प्रतियोगिताएं, स्लोगन लेखन, मार्च जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
-----
  अनुभवी फारवर्ड अर्जुन हलप्पा को अगले महीने मलेशिया में होने वाले सुल्तान अजलान शाह कप के लिये भारतीय हाकी टीम का कप्तान चुना गया है जबकि ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह और सरदारा सिंह ४५ संभावित खिलाड़ियों में जगह नहीं बना सके। तीस वर्षीय हलप्पा पिछले साल विश्व कप, राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेलों में भारत की अगुवाई करने वाले राजपाल सिंह की जगह लेंगे। टूर्नामेंट के लिये १८ सदस्यीय टीम इस महीने की १८ और १९ तारीख को आखिरी ट्रायल के बाद चुनी जायेगी।
----
 प्रमुख पच्च्िचमी देच्च लीबिया में जारी संघर्ष के समाधान के लिए विद्रोहियों तथा कर्नल गद्दाफी के अधिकारियों के बीच वार्ता कराने की कोच्चिच्चों में जुटे हैं।  लेकिन दोनों पक्षों की ओर से शर्तें थोपे जाने की वजह से अब तक वार्ता शुरू होने के लिए कोई समझौता नहीं हो सका है।
-----
 इस बीच गद्दाफी ने अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को पत्र लिखकर नेटो के हवाई हमले बंद कराने की अपील की है लेकिन अमरीका ने यह अपील ठुकरा दी है। अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कल गद्दाफी की अपील ठुकराते हुए कहा कि लीबियाई नेता को अपनी फौजें वापस बुलानी चाहिये और निर्वासन में चले जाना चाहिये।
-----
समाचार पत्रों से

 अखबारों ने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के अनशन से संबंधित खबरों को विभिन्न शीर्षकों से दिया है। जहां राजस्थान पत्रिका लिखता है-नहीं माने अन्ना, अनशन जारी। वहीं दैनिक भास्कर ने लिखा है-हजारे से हारे पवार। राष्ट्रीय सहारा की खबर है-जनता बोली दूरे रहे नेता। अमर उजाला ने अन्ना हजारे के समर्थन में जंतर-मंतर पर कैंडल मार्च करते लोगों के चित्र के साथ लिखा है-अनशन जारी, सरकार ने दिये वार्ता के संकेत।
 इकनॉमिक टाइम्स की पहली खबर है-केयर्न-वेदांता सौदे में आई मुश्किलें,  सौदे का १५ अप्रैल तक पूरा होना कठिन है।
 राजस्थान पत्रिका ने अनाज की इस वर्ष बंपर पैदावार होने की खबर को विस्तार से दिया है।
 नईदुनिया ने जान से खिलवाड़ शीर्षक से लिखा है-ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए कुट्टू के आटे में की गई थोड़ी सी भी मिलावट इसे खतरनाक बना देती है। पत्र लिखता है-पहाड़ की पैदावार होने के कारण लोगों को इसकी पहचान नहीं है, जबकि कुट्टू का शुद्ध आटा डाटीशियन के लिहाज से बेहद सेहतमंद है।
 बिजनेस भास्कर ने अपने विशेष आलेख में लिखा है कि भारत के ग्रामीण घरों में स्वच्छ स्टोव पहुंचाने की कोशिश कर रहा है अमेरिका, लेकिन भारत को इस पर आपत्ति। पत्र लिखता है कि इसकी आड़ में प्रदूषण को कम करने की जिम्मेदारी विकासशील देशों पर डालने की कोशिश कर सकते हैं विकसित देश। अपने हित साधने के लिए देश के रसोई घरों में हिलेरी का ताकना भारत को गवारा नहीं।
       नवभारत टाइम्स ने मुखपृष्ठ पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक अध्ययन को खबर बनाया है कि ५३ प्रतिशत भारतीय बिना डॉक्टरी सलाह के एंटीवायटिक लेते हैं, जो फायदे के बजाय नुकसान पहुंचा सकता है और सर्दी-जुकाम जैसी स्थिति में अगर डॉक्टर एंटीबायटिक नहीं लिखा तो भारत में ४८ प्रतिशत लोग डॉक्टर बदलना पसंद करते हैं।
 दैनिक जागरण ने कड़वा सच शीर्षक से लिखता है-संभ्रांत इलाकों में कन्याओं के लैंगिक अनुपात में ज्यादा कमी आई है। कम साक्षरता वाले इलाकों में बेटियों की संख्या बढ़ी है। पत्र ने शीर्षक दिया है-कन्याओं के लिए कहर बनी बढ़ती साक्षरता।
 नईदुनिया के मुखपृष्ठ पर है-अगर आप एयर इंडिया से यात्रा कर रहे हैं तो लाइन लगाकर बोर्डिंग पास लेने की या विंडो सीट के लिए किचकिच की जरूरत नहीं। एयर इंडिया ने छह हवाई अड्डों पर मोबाइल चैक-इन  की नई सुविधा शुरू की है।
 बिजनेस भास्कर के पहले पन्ने पर खबर है-घर से लेकर खेत तक उपयोगी है सोलर प्लांट, इसे लगाकर आप दूसरे घरों में बिजली सप्लाई देकर कमाई भी कर सकते हैं। लागत का २० प्रतिशत शुरुआती खर्च करके ही इसे लगाया जा सकता है, जबकि प्लांट पर ३० प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है और ५० फीसदी बैंक से पांच प्रतिशत की ब्याजदर पर मिल जाता है।
------
THE HEADLINES
  • Centre says it is ready for talks with all stake holders on anti-corruption bill; Agriculture Minister Sharad Pawar quits Group of Ministers on corruption following objection from social activist Anna Hazare.
  • Cabinet Committee on Economic Affairs approves creation of national clean energy fund to address environmental concerns; Refers Cairn-Vedanta Deal to a Group of Ministers.
  • Civil Aviation Ministry forms an Expert Committee to look into the current process of examination of pilots and engineers.
  • World Health Day is being observed today; WHO to create awareness against the over use of anti-biotic drugs.
  • AND IN SPORTS: Arjun Halappa appointed Captain of Indian Hockey team for next month's Sultan Azlan Shah Cup tournament in Malaysia.
||<><><>||
The Centre has said that it is ready to hold talks with all stake holders in the anti-corruption bill. Information and Broadcasting Minister Ambika Soni said the proposed Bill has to be acceptable to all and the government is ready for discussions with all stake holders.
Law Minister Veerapa Moily has said that the government is anxious to bring sthe anti-corruption bill in the next session of Parliament.

The government headed by Manmohan Singh has demonstrated his will power to go all out against corruption and we are ready to come with next session itself we are prepared to introduce the bill. It has been the intention of the GoM and the intension of our Prime Minister to have a proper transparent dialogue with the Anna Hazare's group and rest of them.
Human Resource Development Minister Kapil Sibal said that a sub-committee of the GoM held discussions with some activists but they were adamant that the government should take a decision on the draft submitted by them before 5th of this month.
Meanwhile, Agriculture Minister Sharad Pawar has quit the Group of Ministers, GoM on corruption following social activist Anna Hazare's objection to his being part of the Ministerial panel on corruption.  Mr Pawar told the media last night that he has written a letter to the Prime Minister informing him that he does not want to be part of the GoM. The panel is headed by Finance Minister Pranab Mukherjee.  Mr Hazare, however, said that Mr Pawar's decision to quit the GoM on corruption will not serve any purpose and demanded that he resign from the Union Cabinet too.
In the meantime, the fast unto death by social activist Anna Hazare has entered the third day today. A large number of people visited him yesterday at Jantar Mantar in New Delhi to express their solidarity with the cause.
Earlier, Mr Hazare wrote a letter to the Prime Minister Dr. Manmohan Singh demanding a comprehensive law to deal with corruption.
||<><><>||
The Cabinet Committee on Economic Affairs, CCEA, has approved the constitution of a National Clean Energy Fund in the Public Account of India.  The fund will be used for funding research and innovative projects in clean energy technology. An inter-ministerial group has been constituted to approve the schmes and projects for financing under the fund.
The  CCEA has also referred the Cairn-Vedanta deal on energy to a Group of Ministers, GoM. Petroleum Minister S Jaipal Reddy said after the meeting in New Delhi that the GoM will be headed by Finance Minister Pranab Mukherjee.

The issue of clearance of sale of Cairn shares to Vedanta resources should be referred to Group of Ministers and Group of Ministers will be head by Shri Pranab Mukherjee.
The Union Cabinet has approved the Comprehensive Mission Document of the National Water Mission. The Water Mission aims at conservation of water, minimizing wastage and ensuring its equitable distribution both across and within States through integrated water resources development and management.  The Cabinet also approved the opening of a Consulate General  in Perth, which will benefit the growing Indian community in Western Australia.
||<><><>||
The Civil Aviation Ministry of has set up an expert committee to examine the current system of examination of pilots and  engineers with a view  to  making the examination system secure, credible, efficient and in line with modern and best practices. The Committee will also examine introduction of electronic technology in the conduct of examinations and licensing procedure  and make recommendations for their improvement. Introduction of an effective system of cross-verification of documents filed by candidates will also be examined by the Committee.
||<><><>||
In order to eliminate the queues at the airports and reduce the waiting time, Air India  has introduced a mobile check-in facility for its domestic passengers from the six major metro cities from today. In a statement an Air India  spokesperson said the new facility will enable passengers from Delhi, Mumbai, Chennai, Kolkata, Hyderabad and Bengaluru to check-in for their flights from their web-enabled mobile hand sets. He said to check the passengers may access URL http://flyai.mobi and follow the sequence-wise instructions given on the mobile screen.
||<><><>||
In Uttar Pradesh, 5 FIRs have been lodged against seven persons for preparing and selling adulterated Buckwheat/Kuttu flour.

In Uttar Pradesh the government has banned sell of Kitchen Brand Kuttu Flour. Owner of the said brand flour factory at Ghaziabad has been arrested and factory has also been sealed. About 600 people were taken ill in Ghaziabad, Meerut, Muzaffarnagar, Bulandshahr and Gautan Buddha Nagar after consuming eatables prepared from the contaminated flour. The Food and Drug Authority officials have conducted state wide raids and arrested about 25 persons including whole sale dealers.
||<><><>||
Delhi police have registered 14 criminal cases against various retailers of the contaminated buckwheat in east and northeast Delhi. 11 people were arrested for allegedly selling the adulterated buckwheat.
A 58-year-old MCD employee died at the Lal Bahadur Shastri Hospital yesterday. He was among the estimated 300 persons admitted to various city hospitals after having consumed adulterated buckwheat in east and northeast Delhi.
[]><><><[]
In Tamil Nadu, with just five days to go for the polls, campaigning is reaching its peak with national leaders taking centre stage canvassing support for various fronts. Congress leaders Rahul Gandhi, P.Chidambaram, CPIM General secretary Prakash Karat, CPI General Secretary A.B. Bardhan, BJP leader M Venkiah Naidu, have all hit the campaign trail. Our correspondent reports that the war of words, allegations and counter allegations dominate the campaign of the state leaders who are crisscrossing the state, to catch the attention of the undecided voter who it seems could decide the winner. A report from our correspondent who travelled across several districts.

It’s difficult to believe but startling is the fact that the freebies have got a big thumbs down from voters across the state. Voters in Thanjavur, Thiruvarur, Nagapattinam the rice granary of Tamil Nadu, are angry that they have been taken for granted and speak out openly against doles to lure them.The story is no different in the Villupuram and Kancheepuram districts People want quality infrastructure including better roads, uninterrupted power supply and check on spiraling prices. Issues they say affect them badly. Voters are angry against the political class and they say that their grievances remain unaddressed. Election commission pro active measures to curb money power has had its impact. Say no to cash for votes, seems to be the message from the voter.
||<><><>||
In Kerala, campaigning is reaching its peak for the April 13 assembly polls. CPIM, the leading party of the ruling Left Democratic Front has further stepped up campaigning by fielding prominent national leaders to seek vote across the state to counter the Congress led United Democratic Front campaigning.

God's own country's main political rivals, LDF and UDF, are in the political battle filed with the spirit of an eye for an eye and a tooth for a tooth. Congress party has approached the election commission against Chief Minister V S Achuthanandan stating that his statement about Lathika Subhash of congress amounts to character assasination. Lathika Subhash is fighting against V S Achuthandan from Malampuzha constituency. CM has denied the allegation. However, she has also approached the court on the issue. Even as high profile leaders of Congress, CPIM and BJP are crisscrossing Kerala to ensure victory of their party candidates, the voters salute the actions of election commission for implementing election code strictly. Meanwhile, the Commission has clarified that voters slip will be issued at polling booths as well through help desks. As part of 40 company central force deployment, security personnel has reached Thiruvanthapuram from Maharashtra yesterday.
||<><><>||
In Assam, amid tight security arrangements repolling is on in ten polling booths of six assembly constituencies in Barak valley area of the state. Repolling will be upto 3 pm. Maximum number of five polling booths are in Silchar assembly constituency. One each polling station is in Karimganj South, Borkhola, Algapur, Udharbond and Dholai. Polling was held in these booths during the first phase of elections on April 4. Repolling was necessitated due to malpractices and non- functioning of EVMs.
||<><><>||
Today is World Health Day. The day is celebrated every year to mark the founding of the World Health Organisation, WHO. This year the theme is Combatting Drug Resistance. It aims to reduce the misuse of anti-biotics which causes the microbes to become drug resistant.  Several functions like painting competitions, slogan writing, awareness walks etc are being organised across the country to spread awareness about the need to adopt a healthy lifestyle.

Last year, at least 4,40,000 new cases of multidrug resistant-tuberculosis were detected and extensively drug-resistant tuberculosis has been reported in 69 countries this year. The malaria parasite is acquiring resistance to even the latest generation of medicines. WHO  warns that although we live in an era of medical breakthroughs, Drug resistance is becoming more and more severe and many infections are no longer easily cured, leading to prolonged and expensive treatment and greater risk. With the slogan  "No Action Today, No Cure Tomorrow", the message is loud and clear.
||<><><>||
Veteran forward Arjun Halappa has been appointed captain of the Indian team for next month's Sultan Azlan Shah Cup hockey tournament in Malaysia. 30-year-old Halappa will replace Rajpal Singh, who led India in last year's World Cup, the Commonwealth Games and the Asian Games.  This was disclosed by Hockey India Secretary General Narinder Batra yesterday. On the conclusion of the first phase of the training camp at the Major Dhyan Chand National Stadium in New Delhi, Hockey India conducted the selection trials on April 4th and 5th to shortlist the probables for the championship to be played from May 5th to 15th at Ipoh.
[]><><><[]
TODAY'S NEWSPAPERS

Developments on the second day of social activist Anna Hazare's fast-unto-death against corruption in New Delhi, dominates headlines today.
'One Indian's war against corruption gathers mass', reads the lead in the Asian Age, on support gathering for the crusade.
Supreme Court decisions also make front page news.
The Hindustan Times reports on the apex court quashing land allotment to a trust, under the caption,--'Supreme Court spikes BJP land dole to MP trust'.'State can't arm locals to fight Maoists' is another apex court observation, highlighted in the Statesman, while the 'Supreme Court quashes detention order' is a Hindu report, on the judges frowning on 'preventive detention'.
'How DGCA men fudged for 60 pilot licenses' is an Indian Express story on details emerging in the investigation in the fake pilot scam.
'India expects to reap record harvest, but storage a big problem in Punjab' reports the Tribune.
'Veg gravy train to chug along in May' is a Pioneer story, on India's first dedicated train carrying fruits and vegetables linking Vashi in Mumbai to Azadpur in Delhi--two of the country's largest mandis.
Carmaker Maruti to recall 13,157 diesel cars,  among them the popular Ritz, Swift and Dzire models, due to a faulty part is reported in the Times of India.
On World Health Day today, with its theme focussing on the overuse of drugs, the Hindustan Times has a report on colour coded antibiotics soon coming into the market. This would help to stop their over use and misuse,both of which could lead to the creation of deadly drug resistant superbugs.
||<><><>||

समाचार News (3) 06.04.2011

मुख्य समाचार : -
  • सरकार ने ऊर्जा से सम्बन्धित केर्यन वेदांत सौदा मंत्रिसमूह को सौंपा। आर्थिक मामलों से सम्बन्धित केन्द्रीय मंत्रिमंडल की समिति ने पर्यावरण समस्याएं हल करने के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ ऊर्जा कोष बनाने की मंजूरी दी।
  • नागर विमानन मंत्रालय ने पायलटों और इंजीनियरों की मौजूदा परीक्षा प्रणाली की समीक्षा के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित की।
  • उच्चतम न्यायालय ने, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत कुशाभाऊ ठाकरे के नाम पर भूमि आवंटित करने के, मध्यप्रदेश सरकार के फैसले को खारिज किया।
  • मिलावटी कुट्टू के आटे से बने व्यजनों के खाने से दिल्ली में एक व्यक्ति की मौत और उत्तर प्रदेश में ५० से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती।
  • अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव, नई ऊंचाई पर। दिल्ली में चांदी ऐतिहासिक रिकार्ड स्तर ५८ हजार चार सौ रुपये प्रति किलो पर पहुंची।
----
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति-सीसीईए ने आज ऊर्जा के बारे में केयर्न-वेदांत समझौता, मंत्री समूह को भेज दिया है। नई दिल्ली में बैठक के बाद पेट्रोलियम मंत्री एस जयपाल रेड्डी ने कहा कि इस मंत्रिसमूह की अध्यक्षता वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी करेंगे। ब्रिटेन के वेदांत गु्रप ने कल कहा था कि उसे केयर्न इंडिया में ५१ प्रतिशत शेयर प्राप्त करने की सेबी की अनुमति मिल गई है और वह शीघ्र की एक ओपन ऑफर लाएगा।
 साढ़े छह अरब बैरल के राजस्थान ब्लॉक मे ७० प्रतिशत की हिस्सेदारी वाली केयर्न इंडिया किसी प्रकार की रायल्टी का भुगतान नहीं करती है और रायल्टी को लागत वसूली योग्य बनाने के पक्ष में नहीं है इस ब्लॉक के बाकी के तीस प्रतिशत शेयर ओएनजीसी के पास है।
 मंत्रिमंडलीय समिति ने राष्ट्रीय स्वच्छ ऊर्जा निधि के गठन को भी मंजूरी दे दी है। वित्त विधेयक में स्वच्छ ऊर्जा टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उद्यमों और अनुसंधान में निवेश के लिए एक निधि बनाने का प्रावधान किया गया था। इस निधि से धन प्राप्त करने वाली योजना और परियोजनाओ को मंजूरी देने के लिए मंत्रियों का एक समूह गठित किया गया है।
----
 केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आज राष्ट्रीय जल मिशन के व्यापक मिशन दस्तावेज++ को मंजूरी दी, जिसका उद्देश्य पानी बचाना, बर्बादी रोकना और विभिन्न राज्यों में समन्वित जल संसाधनों के विकास और प्रबंध के जरिये पानी का समान वितरण सुनिश्चित करना है। जल-मिशन, आठ राष्ट्रीय मिशनों में से एक है जो राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन कार्ययोजना का एक मुख्य अंग है।
----
 नागर विमानन मंत्रालय ने पायलटों और इंजीनियरों की मौजूदा परीक्षा प्रणाली की समीक्षा के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित की है। यह समिति परीक्षा प्रणाली को सुरक्षित, विश्वसनीय, कुशल और आधुनिक पद्धतियों के अनुरूप बनाने में मदद करेगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि यह समिति परीक्षाओं के आयोजन और लाइसेंस पद्धति में इलैक्ट्रानिक टेक्नोलॉजी के प्रयोग की भी जांच करेगी और इनमें सुधार के लिए सिफारिशें देगी।
----
 सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का आमरण अनशन जारी है। उनके उददेश्य के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए आज बड़ी संख्या मे लोग उनसे मिलने पहुंचे। उन्होने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक पत्र लिखा है और भ्रष्टाचार से निपटने के लिए एक व्यापक कानून बनाने की मांग की है। पत्रकारों से बातचीत में अन्ना हजारे ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से प्रस्तावित कानून को अधिक कारगर बनाने के लिए उसमें संशोधन करने का आग्रह किया है। उन्होंने प्रस्तावित मसौदे में उठाये गये मुद्दों को स्वीकार करने का सुझाव दिया।
 इससे पूर्व दिन में उन्होंने कांग्रेस पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि इसके लिए वह उनके आंदोलन को अनावश्यक बता रही है। उन्होंने इस मुद्दे के राजनीतीकरण के लिए भाजपा की भी आलोचना की।
  विधिमंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा कि सरकार संसद के अगले सत्र में भ्रष्टाचार विरोधी विधेयक लाना चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार से लड़ने की इच्छा शक्ति दर्शायी है और वे इस संबंध में सभी सुझावों का स्वागत करते हैं।
----
 केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार, भ्रष्टाचार संबंधी मंत्रिसमूह से हट गये हैं। इससे पहले दिन मे श्री पवार ने कहा था कि वे सभी मंत्रिसमूहों से हटने के लिए तैयार हैं जिनमे भ्रष्टाचार विरोधी विधेयक का मसौदा बनाने वाला मंत्रिसमूह भी शामिल है। वे नई दिल्ली में भ्रष्टाचार के बारे में मंत्रिसमूह मे उनके शामिल होने पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की आपति के बारे में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे।
----
 उधर, मुंबई में आज लोगों ने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के आंदोलन के प्रति समर्थन व्यक्त किया।
----
 उच्चतम न्यायालय ने भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत नेता कुशाभाऊ ठाकरे के नाम पर बनाए गए न्यास को बहुत कम कीमत पर भूमि आवंटित करने के, मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के फैसले को खारिज कर दिया है। आज सुनाए गए निर्णय में उच्चतम न्यायालय ने न्यास को लगभग ३० एकड़ जमीन देने की राज्य सरकार की अधिसूचना को रद्द कर दिया। इसके न्यासियों में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और वेंकैया नायडू शामिल हैं। न्यायालय ने सम्बद्ध अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया है कि वे सुश्री उमा भारती के नेतृत्व में तत्कालीन मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आवंटित भूमि अपने कब्जे में ले लें।
 भूमि आवंटन के अपने फैसले को उचित बताते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने कहा कि राजनीतिक नेताओं के नाम पर बने न्यास को ज+मीन आबंटित करना कतई गलत नहीं है।
 राज्य सरकार ने तर्क दिया कि राजनीतिक नेताओं के नाम पर बने सभी न्यासों के लिए समान मानदंड अपनाए जाएं तो केन्द्र सरकार द्वारा किए गए ऐसे सभी आवंटनों पर उच्चतम न्यायालय में जांच-पड़ताल संभव हो सकती है।
----
 सरकार ने केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप मे किसी नये व्यक्ति की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सरकार ने सभी मंत्रालयों, विभागों और सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों को इस पद के लिए नाम सुझाने को कहा है।
----
 तमिलनाडु में विधानसभा चुनावों के लिए कोयम्बतूर में प्रचार अभियान जोर पकड़ रहा है। प्रधानमंत्री डा. मनमोहन  ंिसंह इस महीने की नौ तारीख को वहां जाएंगे और शाम में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके नेता एम. करूणानिधि और उप मुख्यमंत्री स्टालिन इस जि+ले में अपना प्रचार अभियान पूरा कर चुके है। हमारे कोच्चिकोड़ी संवाददाता ने बताया है कि छह विधानस्भा सीटों के लिए कुल ७२ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

 चुनाव तैयारियों का सिलसिला अभी अंतिम चरण की और है। निर्वाचन आयोग के फ्‌लाई स्क्वाइड अब तक बिना हिसाब किताब के २१ लाख रूपये बरामात किये हैं। मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, लेकिन मतदाताओं ने अपने पर्चे अभी तक नहीं खोले हैं, लेकिन एक बात पर हर कोई सहमत नजर आता है कि इस चुनाव में पैसे के कथित खेल को रोकने के लिए जो कदम चुनाव आयोग ने उठाया है वह सही है।
----
 कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के चुनावी दौरे के साथ ही केरल विधानसभा की १४० सीटों के लिए चुनाव प्रचार और तेज हो गया है। लगभग सभी दलों के शीर्ष नेता समूचे राज्य में विभिन्न स्थानों पर चुनावी सभा कर रहे हैं

 श्रीमती सोनिया गांधी ने आज हरियाद, त्रिचुर और कोझीकोड में चुनावी सभाएं की, जहां उन्होंने राज्य में एलडीएफ के पांच साल के राज्य को पूरी तरह विफल बतया। उन्होंने एलडीएफ पर यूपीए सरकार के जलकल्याणकारी कार्यक्रमों को राज्य सरकार इसे अपनी उपलब्धि बताये जाने की आलोचना की। इस बीच कोझीकोड में मुख्यमंत्री बी.एस. अच्चुतानंदन ने श्रीमती गांधी के आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया। इस बीच भीषण गर्मी की वजह से राज्य के विभिन्न हिस्सों में उम्मीदवार सुबहऔर सांय नुक्कड सभाएं कर रहे हैं।
----
 निर्चाचन आयोग ने केरल के एक स्कूल के मैदान में प्रधानमंत्री की चुनावी सभा के आयोजन को मंजूरी देने से इंकार कर दिया है। निर्चाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि यह सभा कोट्टयम के एक स्कूल में होनी थी। 
----
निर्वाचन आयोग ने असम में बराक घाटी के छह विधानसभा क्षेत्रों के दस मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान के आज आदेश दिए। इन मतदान केंद्रों पर पहले चरण के तहत चार अप्रैल को वोट डाले गए थे। पुनर्मतदान कल सुबह सात बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक होगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि आयोग ने चुनावी धांधलियों और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में हुई तकनीकी गड़बड़ियों के बाद इन मतदान केंद्रों पर पुनः मतदान के आदेश दिए हैं।

 बराक घाटी के छह विधानसभा क्षेत्रों के १० मतदान केन्द्रों पर कल दोबारा वोट डाले जायेंगे। सबसे अधिक पांच मतदान केंद्र सिल्चर विधानसभा क्षेत्र में हैं। करिंगंज दक्षिण, बरखला, अलगापुर, उधरबंद और ढोलाई के एक-एक मतदान केन्द्र पर भी पुनर्मतदान होगा। इन मतदान केन्द्रों पर पहले चरण में ४ अप्रैल को वोट डाले गये थे। इसबीच चुनाव आयोग ने पुनर्मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये है।

----
 असम में, ६४ निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार अभियान में तेजी आ रही है। इन निर्वाचन क्षेत्रों में अंतिम चरण का मतदान होना है। चुनावी सभाओं और रैलियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस, भाजपा, असम गण परिषद और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट-ए आई यू डी एफ सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता मतदाताओं का समर्थन हासिल करने के लिए एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
----
 मेघालय में दक्षिणी गारो पर्वतीय जिले में गारो नेशनल लिब्रेशन आर्मी के उग्रवादियों द्वारा किए गए एक हमले में पांच कोयला मजदूर मारे गए और एक घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि लगभग सात से नौ सशस्त्र उग्रवादियों ने इन मजदूरों पर अंधाधुंध गोलियां चलाई।
----
 उत्तर प्रदेश में मिलावटी कुट्टू आटा खाने के बाद गाजि+याबाद, गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर समेत पश्चिमी जिलों में लगभग पचास और लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमारे लखनऊ संवाददाता ने खबर दी है कि कई लोगों के स्वास्थ्य में सुधार को देखते हुए अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
----
  इधर, राजधानी में कुट्टू का आटा खाने से बीमार होने से आज एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी। दिल्ली पुलिस के अनुसार मृतक त्रिलोकपुरी क्षेत्र का निवासी था जिसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
----
 उधर, हरियाणा में दूषित कुट्टू के आटे से बने व्यंजनों को खाने से बीमार लोगों की संख्या करीब ६० हो गयी है।
----
 मुम्बई शेयर बाजार का सेंसक्स मुनाफावसुली के बीच ७५ अंक गिरकर १९ हजार ६१२ पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सेंच का निफ्‌टी १८ अंक गिरकर ५ हजार ८९२ हो गया।
 चांदी दिल्ली में ९०० रूपये के उछाल से ५८ हजार ४०० रूपये प्रति किलो के नये रिकार्ड स्तर पर जा पहुंची। सोने का मूल्य १५० रूपये बढ़कर २१ हजार ३०० रूपये प्रति दस ग्राम हो गया। विदेशी बाजार में सोना एक हजार ४६० डॉलर प्रति ओंस के नये एतिहासिक रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। 
----
 आजादी के बाद, इस वर्ष देश में अनाज का सबसे अधिक उत्पादन होने का अनुमान है। आज जारी तीसरे अग्रिम अनुमानों के अनुसार २०१०-११ के फसल वर्ष में लगभग २३ करोड़ ५९ लाख टन अनाज का रिकॉर्ड उत्पादन होने की आशा है। गेहूं का उत्पादन भी आठ करोड़ चालीस लाख टन से अधिक होने का अनुमान है। कृषि मंत्री शरद पवार ने आज नई  दिल्ली में ये अनुमान जारी किए।
----
 प्रधानमंत्री की व्यापार और आर्थिक संबंध समिति ने आज मुक्त व्यापार समझौते के बारे में भारत यूरोपीय संधि के मसौदे की समीक्षा की। भारत और यूरोपीय संघ के मुख्य वार्ताकारों ने कल इस मामले पर दो दिन की अपनी चर्चा संपन्न की। दोनों पक्षो ंने मसौदे को अंतिम रूप देने के लिए कई दौर की बातचीत की।
----
 आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग आज अपने साप्ताहिक कार्यक्रम चर्चा का विषय है के अंतर्गत जनगणना २०११ के आरंभिक निष्कर्ष विषय पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। इसे रात साढ़े नौ बजे से आकाशवाणी के इन्द्रप्रस्थ चैनल, एफ एम गोल्ड और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकेगा।
--
THE HEADLINES:
  • Government refers the Cairn Vedanta deal on energy to a group of Ministers; the Cabinet Committee on Economic Affairs approves creation of national clean energy fund to address environmental concerns.
  • Civil Aviation Ministry sets up an expert committee to examine the selection process of Pilots and Engineers.
  • Supreme Court quashes allotment of land to BJP leader late Kushabhau Thakre by Madhya Pradesh government.
  • One person died in Delhi after consuming adulterated kuttu flour; 50 more persons admitted to hospitals  in Uttar Pradesh.
  • Gold touches new peak in international market; Silver at all time high in Delhi at 58,400 rupees per kilo.
||<><><>||
The Cabinet Committee on Economic Affairs, CCEA today referred the Cairn-Vedanta deal on energy to a Group of Ministers, GoM. Petroleum Minister S Jaipal Reddy said after the meeting in New Delhi that the GoM will be headed by Finance Minister Pranab Mukherjee. Yesterday, the UK-based Vedanta Group had said it has received market regulator Sebi's nod to acquire a 51 per cent stake in Cairn India and will launch an open offer soon.  Cairn India, which holds 70 per cent stake in the 6.5 billion barrels Rajasthan block, does not pay any royalty and is opposed to making it cost recoverable as it will dent its profits. ONGC holds the remaining 30 per cent stake in the block.  The Cabinet committee on Economic Affairs today approved constitution of a National Clean Energy Fund.  The guidelines and modalities for approval of projects will be provided money from this fund which has been created in the Public Account of India.
||<><><>||
The Union Cabinet  has approved the Comprehensive Mission Document of the National Water Mission aimed at conservation of water, minimizing wastage and ensuring its equitable distribution both across and within States through integrated water resources development and management. The Water Mission is one of the 8 National Missions which form the core of the National Action Plan for Climate Change.The cabinet also approved the opening of Consulate General  in Perth, which will benefit the growing Indian community in Western Australia. It will cater to some 40,000 to 45,000 Indians there. The move will also provide easier consular access to the populace of Western Australia and Northern Territory.
||<><><>||
The Ministry of Civil Aviation has set up   an Expert Committee   to examine the current system of examination of pilots and  engineers with a view  to  make the examination system secure, credible, efficient and in line with modern and best practices. The Committee will also examine introduction of electronic technology in conduct of examinations and licensing procedure  and make recommendations for their improvement. Introduction of effective system of cross-verification of documents for issue of licences by DGCA filed by candidates will also be examined by the Committee.
||<><><>||
Social activist Anna Hazare continues his fast unto death. A large number of people visited him today to express their solidarity with the cause. He shot off a letter to Prime Dr Minister Manmohan Singh and   demanded a comprehensive law to deal with corruption.  Talking to reporters, Anna Hazare said that he  urged the Prime Minister to take initiative in order to make the changes in the proposed legislation to make it more effective.
Earlier, in the day he criticised Congress for misleading the people by dubbing his agitation as unnecessary and premature. He also stamped the BJP for politicising the issue.
In a related development, Agriculture Minister Sharad Pawar said, he is willing to step down from all GoMs including the one on the drafting of anti-corruption bill. Mr. Hazare had objected to he being part of the GoM on corruption. The Law Minister Mr. Veerapa Moily said that government is anxious to bring anti-corruption bill in the next session of Parliament.
Information and Broadcasting Minister Ambika Soni said that Anna Hazare should show flexibility and come forward for talks.
HRD Minister Kapil Sibal said that a sub-committee of the GoM held discussions with the some activists of the group but they were adamant that the government should take a decision on the draft submitted by them before 5th of this month.
||<><><>||
Union Agriculture Minister Sharad Pawar quits the Group of Ministers on corruption. Earlier, in the day Mr. Pawar said that he is willing to step down from all the GoMs including the one on the drafting of anti-corruption bill. He was responding to media queries in New Delhi regarding social activist Anna Hazare's objection to his being part of the GoM on corruption. AIR Correspondent reports that the government had set up a Group of Ministers  in January this year to suggest measures, including legislative and administrative, to tackle corruption. The eight-member group is headed by Finance Minister Pranab Mukherjee and includes Ministers P Chidambaram, Sharad Pawar, A K Antony, M Veerappa Moily, Kapil Sibal, Mamata Banerjee and M K Azhagiri.
||<><><>||
The government today set the ball rolling for appointing a new person as Central Vigilance Commissioner, CVC, by writing to all Ministries, Departments and PSUs to suggest names. Secretary in the Department of Personnel and Training Alka Sirohi said that the initiative was taken after the Prime Minister's Office approved the guidelines prepared for appointing CVC following a Supreme Court directive. The move was necessitated after the Supreme Court had last month quashed the appointment of Thomas as CVC since he was facing corruption case.
||<><><>||
Election Commission has  denied permission for holding a  Prime Minister's poll meeting in a school ground in Kerala. Election Commission sources said that the meeting was scheduled to be held at a Kotayam school.
||<><><>||
Political campaign for the Assembly election is gaining momentum in Coimbatore in Tamil Nadu. In Kerala also campaigning has gained momentum with national leaders of various political parties hitting the campaign trail. Congress President Sonia Gandhi is in the state to give a pushn to the party's poll campaign and prospects. The state will go to polls on the 13th of this month. In Puducherry, campaigning for the polls has intensified after the arrival of National leaders.Elections in the state are scheduled for the 13th of this month. The Election Commission has registered 94 cases of violations of the model code of conduct so far.  In Assam , poll campaigning is gaining momentum in 64 constituencies where the final phase of elections will be held. While addressing election meetings and rallies, leaders of various political parties including the Congress, BJP, Asom Gana Parishad and the All India United Democratic Front AIUDF are making allegations and counter-allegations to garner support of voters.
||<><><>||
As part of its drive to prevent use of unaccounted money in elections, the Income Tax authorities today seized cash and jewellery worth over 1.32 crore rupees in poll-bound Tamil Nadu.The Commission said yesterday that a total of 42.75 crores in cash and kind had been seized so far in poll-bound states of Tamil Nadu, West Bengal and Assam.
||<><><>||
One person died  today  at a hospital in Delhi where he was admitted among 200 patients of food poisoning after consuming articles made of contaminated buck wheat. A polce spkesman said that most of the other people admitted in the hospitals have been discharged. Around 200 people fell ill  yesterday after consuming food articles prepared from contaminated buck wheat. Police says 11 arrests have been made in the case.
||<><><>||
In Haryana, the number of people who fell ill after consuming food items made of contaminated buckwheat flour has gone upto 600
||<><><>||
In Uttar Pradesh about 50 more persons have been admitted to hospitals in western districts including Ghaziabad, Gautam Buddha Nagar and Bulandsahar after consuming adulterated kuttu flour. More than 200 persons took ill and were admitted yesterday in western districts. AIR Lucknow correspondent reports that several of admitted persons have been discharged from the hospital as their condition was stable.
||<><><>||
A search is under way for 150 migrants missing in the Mediterranean after their boat capsized in rough seas off the Italian isle of Lampedusa. Italian rescue vessels and a helicopter saved 48 refugees from the boat, which had been carrying about 200 people. The boat was found some 70km from Lampedusa.    Rescuers have spotted 15 bodies at the scene. 
||<><><>||
Sania Mirza has entered the pre-quarterfinals of the WTA Family Circle Cup tennis tournament in the United States.  In the second round at Charleston, Sania defeated Vania King in three sets 6-7, 6-4, 6-2.
In the second round, Somdev will clash with Spanish third seed and world number 26 Guillermo Garcia-Lopez,
||<><><>||
The Vice President Mr  M. Hamid Ansari today  said that Babu Jagjivan Ram’s life is a practical demonstration of single minded pursuit of equal opportunity in social and economic structures. Delivering “Babu Jagjivan Ram Memorial Lecture” in New Delhi, Mr Ansari underlined the need  to recall his  life-long effort to bring about social inclusion through political and dministrative approaches, and its continuing relevance to the  effort to forge an inclusive society.He also said that five of Babuji’s policy approaches in agriculture were important and relevant today. Speaking on the occassion , the Social Justice and Empowerment Minister Mr Mukul  Wasnik said that Babuji’s life was a living example of a long struggle for establishing a casteless society in the  country.
||<><><>||