Loading
Showing posts with label महिला एवं बाल विकास. Show all posts
Showing posts with label महिला एवं बाल विकास. Show all posts

04 February 2011

सिरसा
          जिला में कन्या भ्रूण हत्या जैसी बुराई को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला की अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती पंकज चौधरी ने जिला के गांव मम्मड़ खेड़ा में महिलाओं को कन्या बचाओं के लिए प्रेरित करने के बाद 13 महिलाओं जिनके अभी लड़कियां पैदा हुई है से कुआं पूजन करवाया। इन सभी 13 महिलाओं ने बड़ी खुशी और चाव से पुत्री जन्म के बाद कुआं पूजन कर खुशी की नई परम्परा की शुरुआत की। सिरसा जिला में चलाए जा रहे कन्या भ्रूण हत्या रोकने के इस अभियान से लगने लगा है कि अब ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने लड़का और लड़कियों में भेद समझने की अपनी मानसिकता को बदल लिया है। लड़कियों के जन्म पर कुआं पूजन करने वाली इन महिलाओं में कई महिलाओं ने तो केवल उनके यहां लड़कियां होने पर ही परिवार नियोजन अपनाकर नसबंदी तक करवा ली है जिनमें सुमन रानी पत्नी बंसीलाल ने दो लड़कियों के पैदा होने पर परिवार नियोजन को अपना लिया है। उन्होंने अपनी दूसरी बेटी का नाम लक्ष्मी रखा है जिसके पैदा होने पर उन्होंने कुआं पूजन की शुभ रस्म अदा की।
    अतिरिक्त उपायुक्त ने मम्मड़ गांव की महिला शकुंतला देवी, पूजा, मंजू बाला पत्नी प्रेम कुमार, धानू रानी, शकुंतला, चन्नी देवी, मनजीत, सुमन, कौशल्या रानी, गोमती, मंजू बाला पत्नी राजाराम को कुआं पूजन की रस्म अदा करवाई। इसके साथ-साथ इन सभी महिलाओं ने कन्या भ्रूण हत्या न करवाने का संकल्प भी लिया।
    अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती पंकज चौधरी ने कहा कि गांव में प्राय लड़कों के जन्म पर कुआं पूजन किया जाता था लेकिन कन्या भ्रूण हत्या रोकने के प्रति जागरुक करने के लिए लड़की के जन्म पर कुआं पूजन की परम्परा को शुरु किया गया। उन्होंने कहा कि आज के समय में कन्या भ्रूण हत्या को सबसे बड़ा अपराध कहा गया है लेकिन अज्ञानता के कारण आज लोग इस कुकृत्य को अंजाम दे रहे है जो किसी भी दृष्टि में सही नहीं है।
    श्रीमती चौधरी ने कहा कि जन्म लेने के बाद लड़की को अच्छे संस्कार दिए जाए और उचित पालन पोषण किया जाए तो लड़कियां लड़कों से कही आगे जा सकती है। उन्होंने उपस्थित गांव की सभी महिलाओं को सौगंध दिलवाई कि वे ना तो भ्रूण हत्या करेंगी और न ही होने देंगी। इस अवसर पर गांव के सरपंच बलराम झोरड़, रामस्वरुप झोरड़, रानियां खंड के बीडीपीओ जितेंद्र अहलावत, खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सरोज, बाल विकास परियोजना अधिकारी कविता, टी.एस.सी के समन्वयक जगदीश दहिया, स्कूल के अध्यापक बेगराज सहित गांव के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
    इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया और प्रस्तुत करने वाले बच्चों को अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती पंकज चौधरी ने 5100 रुपए की राशि दी और कुआं पूजन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भी दिया।

13 January 2011

कन्या भ्रूण हत्या के विरोध में एक जागरूकता रैली निकाली




हिसार 13 जनवरी
    गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार की राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा गांव मय्यड़ में आज कन्या भ्रूण हत्या के विरोध में एक जागरूकता रैली निकाली जिसमें लगभग 200 ग्रामीण व विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। यह रैली स्वंयसेवी संस्था, आवाज मंच के सहयोग से आयोजित की गई।
आवाज मंच की संयोजक सुश्री सुमन जैन ने चिंता जताई कि देश में लिंग अनुपात की स्थिति अच्छी नही है और देश में 1000 पुरूषों के पिछे 933 महिलाऐं है। उन्होने आगे कहा कि समाज में लोगो को अपना दृष्टिकोण बदलना होगा और इस गंभीर समस्या के समाधान में हिस्सेदार बनना होगा। सुश्री सुमन ने कहा कि महिलाओं को कन्या भ्रूण हत्या को रोकने में अहम भूमिका निभानी होगी। सुश्री जैन ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुरितियां हमारे समाज को दीमक की तरह चाट रही है इस कुरिति के लिए समाज भी जिम्मेवार है। समाज में व्याप्त दहेज प्रथा, अनुशासनहीनता, लड़कियों में असुरक्षा की भावना मुख्य कारण है।
 एनएसएस संयोजक डॉ संदीप राणा ने कहा कि समाज में घटता हुआ लिंग अनुपात कही न कही मनोवैज्ञानिक पिछड़े पन को दर्शाता है। लोगो को महिलाओं के प्रति सकारात्मक नजरिया व महिलाओं की आर्थिक व सामाजिक निर्णयों में भागीदारी कुछ हद तक इस समस्या के निवारण में सहायक हो सकती है। 

12 January 2011

छात्राध्यापिकाओं को सिखाए घायलों को बचाने के गुर


छात्राध्यापिकों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण देते प्रोफैसर भूपेंद्र देव
 ओढ़ां न्यूज.
    माता हरकी देवी महिला शिक्षण महाविद्यालय ओढ़ां में जारी सात दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर में दूसरे दिन मंगलवार को प्रशिक्षक प्रोफैसर भूपेंद्र देव ने छात्राओं को प्रैक्टीकल करके दिखाते हुए सिल्वेस्टर तरीके के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि मरीज के बेहोश होने पर, जहरीली गैस का प्रभाव हो जाने पर अथवा हाथ पांव टूट जाने पर अकेले या दो लोगों द्वारा मरीज को उठाकर अस्पताल कैसे ले जाया जाए। इस अवसर पर उन्होंने एक्यूपैशर की विभिन्न विधियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया तथा छात्राध्यापिकाओं गीता व मुकेश ने प्रैक्टीकल में प्राथमिक चिकित्सा करके दिखाई और महाविद्यालय की प्राचार्या सनीता स्याल ने छात्राध्यापिकाओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर रेडक्रॉस की अध्यक्षा बिमला साहू व अन्य सदस्य अंजूबाला, दीप्तिी रेडू, सुषमा रानी, डॉ. सुभाषचंद्र, प्रैस प्रवक्ता अंजू सिंह और डॉ. रघुवीर सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।


11 January 2011

प्रदेश की महिलाओं के लिए 3 नए पुरस्कार की उदघोषणा

सिरसा, 11 जनवरी: हरियाणा सरकार ने महिलाओं के सर्वांगीण विकास एवं उनकी क्षमता के मूल्यांकन के लिए 3 नए पुरस्कार शुरु करके प्रदेश की महिलाओं का सम्मान किया है। महिला जिला कांग्रेस की अध्यक्ष शिल्पा वर्मा ने हरियाणा सरकार द्वारा श्रीमती इंदिरा गांधी, कल्पना चावला तथा शन्नो बाई के नाम से शुरु किए गए तीन पुरस्कारों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करने के लिए महिलाओं की बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी पुरस्कार उन महिलाओं को दिया जाएगा जिन्होंने अपने जीवन में महिलाओं के उत्थान और विकास उन्हें जीवन के प्रति प्रेरणा देने वाले उत्कृष्ट कार्य किए होंगे। उन्होंने बताया कि अपनी जान जोखिम में डालकर प्रदेश के विकास में ऐतिहासिक योगदान देने वाली महिलाओं को कल्पना चावला पुरस्कार दिया जाएगा। इसी के साथ पंचायती राज संस्थाओं में बेहतरीन कार्य करने वाली महिलाओं को शन्नो बाई पुरस्कार दिया जाएगा। श्रीमती वर्मा ने कहा कि इन सभी पुरस्कारों से महिलाओं का सम्मान बढ़ेगा और इस वर्ग को अपने-अपने क्षेत्र में अधिक सक्रियता और साहस से कार्य करने की ऊर्जा मिलेगी। श्रीमती वर्मा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने महिलाओं के प्रति यह उदारता दर्शाकर महिला विकास में अपनी दूरदॢशता का परिचय दिया है को कल्पना चावला पुरस्कार दिया जाएगा। इसी के साथ पंचायती राज संस्थाओं में बेहतरीन कार्य करने वाली महिलाओं को शन्नो बाई पुरस्कार दिया जाएगा। 

07 January 2011

सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू

शिविर के दौरान सफाई कार्य करते स्वयंसेवी छात्राएं

ओढां न्यूज़  :
    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में शुक्रवार को सात दिवसीय शीतकालीन एनएसएस शिविर का शुभारंभ किया गया। अंग्रेजी अध्यापक बलविंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या सुश्री मधु जैन ने किया। शिविर में 50 के लगभग विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। शिविर का शुभारंभ करते हुए मधु जैन ने अपने संबोधन में कहा कि इससे भाईचारे की भावना बढ़ती है और सहयोग की भावना पैदा होती है। उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों में स्वानुशासन, आत्मविश्वास, निर्णय लेने की क्षमता और काम करने की लगन का विकास होता है। शिविर के शुभारंभ में बलविंद्र सिंह ने स्वयंसेवी विद्यार्थियों को सात दिनों की रुपरेखा समझायी और मधु जैन ने विद्यालय प्रांगण में सफाई से शुभारंभ किया। स्वयंसेवकों द्वारा आज प्रथम दिन विद्यालय के कमरों की सफाई की गई। इस अवसर पर गणपत राम, पवन देमीवाल, हनुमान परिहार और माडूराम सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

05 January 2011

ओढ़ां की रीटा रानी बनी खंड की बेस्ट मदर

रीटा रानी को पुरस्कृत करती सीडीपीओ हरमीत कौर

  ओढ़ां
न्यूज
    महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय ओढ़ां में मंगलवार को खंड स्तर पर सर्वोत्तम माता का चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्किल स्तर पर प्रथम द्वितीय व तृतीय चुनी गई कुल 12 महिलाओं ने भाग लिया। सर्वोत्तम माता प्रतियोगिता की चयन समिति में सीडीपीओ हरमीत कौर, चिकित्सा अधिकारी सनमीत सोहल व सुपरवाइजर सेबकौर, चरणजीत कौर व सुरेंद्रपाल कौर ने भाग लिया। इसके तहत ओढ़ां की 27 वर्षीय रीटा रानी ने प्रथम, खोखर की सुखजीत कौर ने द्वितीय और पन्नीवाला मोटा की माल्टा देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
    महिला एवं बाल विकास विभाग की इस प्रतियोगिता के तहत उच्च मापदंडों के आधार पर बेस्ट मदर का चयन किया जाता है जिसके तहत प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाली रीटा रानी दस जमा दो तक शिक्षित है और उसके तीन लड़कियां हैं। पहली लड़की के बाद दो लड़कियां जुड़वां पैदा हुई हैं जो कि हष्टपुष्ट हैं व सुंदर हैं और तीनों लड़कियों का का जन्म गांव के डिलीवरी हट या अस्पताल में हुआ तथा रीटा रानी ने अपने बच्चों को टीकाकरण व स्वास्थ्य संबंधी अन्य सुविधाएं समयानुसार उपलब्ध करवाई हैं तथा तीनों बच्चियों के जन्म से संबंधित सभी दस्तावेज संभालकर रखे हुए हैं। रीटा रानी पिछड़ा वर्ग से संबंध रखती है और उनके पति करियाणा की दुकान करते हैं। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा अधिकारी सनमीत सोहल ने रीटा रानी से स्वास्थ्य संबंधी कुछ प्रश्न भी पूछे जिनका उन्होंने सही जवाब दिया।
    विभाग की ओर से महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी ओढ़ां हरमीत कौर ने सर्वोत्तम माता रीटा रानी को प्रमाणपत्र के साथ एक हजार रुपए, खोखर की सुखजीत कौर को 750 रुपए और पन्नीवाला मोटा की माल्टा देवी को 500 रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इसी प्रकार सर्किल जगमालवाली की प्रथम सुखजीत कौर, द्वितीय सुखप्रीत कौर व तृतीय अमरजीत कौर, सर्किल कालांवाली की प्रथम अनीता रानी, द्वितीय पार्वती देवी व तृतीय रीना रानी, सर्किल पन्नीवाला मोटा की प्रथम पूनम, द्वितीय कर्मजीत कौर व तृतीय माल्टा देवी तथा सर्किल ओढ़ां की प्रथम रीटा रानी, द्वितीय सर्वजीत कौर व तृतीय संदीप कौर आदि को क्रमश: 500, 300 व 200 रुपए नकद पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया गया।
    इस अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं को संबोधित करते हुए सीडीपीओ ओढ़ां हरमीत कौर ने कहा कि महिलाओं को चाहिए कि वे बच्चे को मां का दूध ही पिलाएं क्योंकि बच्चे के लिए माता का दूध ही सर्वोत्तम आहार है तथा डिलीवरी हमेशा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ही करवाएं।

03 January 2011

खंड की सर्वोत्तम माता का चयन मंगलवार को

ओढ़ां न्यूज़
    महिला एवं बाल विकास कार्यालय ओढ़ां में 4 जनवरी मंगलवार को खंड स्तर पर सर्वोत्तम माता का चयन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सुपरवाइजर सेब कौर ने बताया कि सर्किल वाइज जो बेस्ट मदर चुनी गई हैं उनमें से तीन प्रथम द्वितीय व तृतीय बेस्ट मदर का चुनाव करने हेतु सीडीपीओ हरमीत कौर की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन कर दिया गया है जो मंगलवार को आयोजित बेस्ट मदर समारोह में खंड की बेस्ट मदर का चुनाव करेगी।