Loading

07 December 2010

2012-13 तक प्रदेश बिजली उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भर होगा - भूपेंद्र सिंह हुड्डा

सिरसा
     हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आगामी जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में वे सिरसा में एक जिलास्तरीय जनसभा को संबोधित करेंगे। श्री हुड्डा गत देर सांय स्थानीय वायुसेना केंद्र के विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे। वे कल सांय फतेहाबाद में रैली को संबोधित करने के पश्चात स्टेट प्लेन से पटना जाने के लिए यहां पहुंचे थे। इससे पहले सिरसा जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री को बुके  देकर स्वागत किया गया। सिरसा के उपायुक्त श्री सी.जी रजिनीकांथन, चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति श्री केसी भारद्वाज ने बुके भेंट कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री के साथ सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर भी पहुंचे थे। 
    मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जगह जिलास्तरीय रैलियों में लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो रही है। इससे लगता है कि प्रदेश की जनता सरकार की कल्याणकारी व विकासकारी नीतियों से बेहद खुश है। उन्होंने कहा कि सिरसा में भी संभवत: आगामी 27 जनवरी को एक रैली का आयोजन होगा। इस रैली में भी लोगों की भारी भीड़ जुटेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार बिजली उत्पादन पर विशेष बल दे रही है। आगामी 2012-13 तक प्रदेश बिजली उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भर होगा। राज्य सरकार के प्रयासों से चालू वित्त वर्ष के दौरान हरियाणा के बिजली उत्पादन में 1950 मेगावाट की वृद्धि होगी। 
    उन्होंने कहा कि प्रदेश में पंचायतों को सुदृढ करके सशक्त समाज का निर्माण किया गया है।  अब राज्य सरकार द्वारा पंचायतों को गांवों में विकास के लिए सीधी धनराशि मुहैया करवाई जा रही है। चालू वित्त वर्ष के दौरान सरकार द्वारा पंचायतों को सीधे रुप से 1200 करोड़ रुपए की राशि देने का निर्णय लिया गया। इसके साथ-साथ सरकार द्वारा सरपंच के पास रखे जाने वाले कैश इन हैंड की सीमा 5 हजार रुपए से बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दी गई है। 
    उन्होंने बताया कि प्रदेश में सभी वर्गों के लोगों के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरु की गई है। उन्होंने भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद करते हुए कहा कि हरियाणा में बाबा साहेब के नाम से शिक्षा के क्षेत्र में शुरु की गई योजना पूरी तरह सार्थक सिद्ध हुई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में डा. अंबेडकर मेधावी छात्र योजना के तहत स्कूल और कॉलेजों में पढऩे वाले छात्रों को 4 हजार रुपए से लेकर 12 हजार रुपए तक की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा पिछड़ा वर्ग के छात्रों हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति, अनुसूचित जाति के छात्रों को आशुलिपि/ टंकन का एक वर्षीय निशुल्क कोर्स, अनुसूचित जाति छात्रा उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना तथा उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मुफ्त कोचिंग देने व अन्य कई प्रकार की योजनाएं शुरु की गई है। श्री हुड्डा ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों व ग्रामीण क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे है। सिरसा जिला में भी करोड़ों रुपए की लागत से कई विकास कार्य हुए है जिनको वे आगामी जनवरी माह में जनता को समर्पित भी करने वाले है। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को फतेहाबाद की रैली के लिए बधाई भी दी।
    इस अवसर पर वायुसेना केंद्र स्टेशन कमांडर श्री अनिल सभरवाल, जिला पुलिस कप्तान श्री सतेंद्र गुप्ता, केंद्र के प्रशासनिक अधिकारी श्री एस. सजीव, जिला कांग्रेस प्रधान मलकीत सिंह खोसा व पूर्व जिला कांग्रेस प्रधान होशियारी लाल शर्मा व अन्य प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

डा. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सेमिनार आयोजित

ऐलनाबाद
    हरियाणा के मुख्य संसदीय सचिव श्री जयवीर बाल्मीकि ने कहा कि दलित एवं पिछड़े वर्ग के लोगों को संगठित होकर आगे बढऩा चाहिए यह संविधान निर्माता डा. भीम राव अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इससे पूर्व श्री जयवीर बाल्मीकि ने डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
    श्री जयवीर बाल्मीकि आज यहां डा. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित सेमिनार में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार डा. भीमराव अंबेडकर के मिशन को आगे बढ़ाने का  कार्य कर रही है। राज्य सरकार द्वारा गरीबों व दलितों उत्थान के लिए कई प्रकार की योजनाएं शुरु की गई है। इसके साथ-साथ गरीबों व दलितों के बच्चों की शिक्षा पूरी करवाने के लिए भी कई योजनाएं शुरु की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में डा. अंबेडकर मेधावी छात्र योजना के तहत स्कूल और कॉलेजों में पढऩे वाले छात्रों को 4 हजार रुपए से लेकर 12 हजार रुपए तक की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा पिछड़ा वर्ग के छात्रों हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति, अनुसूचित जाति के छात्रों को आशुलिपि/ टंकन का एक वर्षीय निशुल्क कोर्स, अनुसूचित जाति छात्रा उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना तथा उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मुफ्त कोचिंग देने व अन्य कई प्रकार की योजनाएं शुरु की गई है। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव ने एक लाख रुपए की राशि डा. भीमराव अंबेडकर भवन की चारदीवारी के निर्माण हेतु प्रदान की। इसके साथ-साथ 51 हजार रुपए की राशि डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के लिए प्रदान की।
    इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री सुशील इंदौरा, जिला कांग्रेस प्रधान मलकीत सिंह खोसा, अंबेडकर जागृति सभा के अध्यक्ष श्री प्रेम दास चौधरी, पूर्व जिला कांग्रेस प्रधान श्री होशियारी लाल शर्मा, ख्याली राम मौर्य, पूर्व डीएसपी फूल सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

समाज को शिक्षित बनाना ही बाबा साहेब को सच्ची श्रद्घाजलि होगी - डा एम एल रंगा



हिसार:-


    बाबा साहेब के 54 वें परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्घाजलि अर्पित करते हुऐ कस्बा बावल में उपस्थित जनसमूह को सबोधित करते हुऐ पूर्व मंत्री एवं गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति डा एम एल रंगा ने कहा कि समाज को शिक्षित बनाना ही बाबा साहेब को सच्ची श्रद्घाजलि होगी । उन्होने आगे बताया कि बाबा साहेब ने सामाजिक विषम परिस्थितियों के होते हुऐ भी उच्चतम शिक्षा हासिल कर समाज को एक नया रास्ता दिखाया। सविधान निर्माता के रूप में विश्व के सभी सविधानों से छंटनी करके भारतवर्ष को ऐसा संविधान दिया जिसने नऐ और सुदृढ भारत की नीव रखी। आज संविधान का सहारा लेकर प्रत्येक समाज का हर व्यक्ति चाहे वह किसी भी व्यवसाय से जुड़ा हो अपने आप को सुरक्षित महसूस करता हैँ।
    डा रंगा ने आह्वान किया कि आज विज्ञान व तकनीकी का समय है इसलिये बच्चों को रोजगारान्मुखी व तकनीकी शिक्षा की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को यह श्रेय जाता है कि आज हरियाणा विकसित शिक्षा का हब बना है । आज हरियाणा प्रदेश में 20 विश्वविद्यालयों का होना भी वर्तमान सरकार की देन है । इसलिये डा रंगा ने समाज के हर वर्ग से आह्वान किया कि आज अच्छे पाठयक्रमों में दाखिला लेकर राष्ट को सुदृढ़ बनाऐ । उन्होने बताया कि हरियाणा देश का प्रथम राज्य है जहां पर प्राथमिक शिक्षा स्तर पर ड्रापआउट दर सबसे कम हुआ है। इस अवसर पर उन्होने समाज के हर वर्ग के लोगो को बाबा साहेब के बताऐ गऐ रास्ते पर चलने और उनके आर्दशों की अनुपालना करना ही बाबा साहेब के प्रति सच्ची श्रद्घाजंलि होगी।
    इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने दो मिनट का मौन रखकर हरियाणा के पूर्व राज्यपाल, पूर्व केंद्र मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री महावीर प्रसाद के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और उनको श्रद्घाजंलि दी। हरियाणा में दिये गऐ उनके विशेष योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा । इसके पश्चात रेवाडी में भी गढ़ी बोलनी चौंक पर स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माला अर्पण व श्रद्घाजंलि अर्पित की और उपस्थित सभी लोगों ने मोमबत्ती जलाकर अज्ञानता रूपी अंधकार को समाप्त करने का संकल्प लिया। 
    इस अवसर पर उनके साथ जिला पार्षद चौ दलबीर सिंह, बावल ब्लाक समिति की चेयरपर्सन श्रीमति इंदरा छाबड़ी, कांग्रेंस बावल ईकाई के प्रधान डा बनवारी लाल, नगर पार्षद मास्टर लाला राम, अम्बेडर सभा के सरंक्षक आर पी सिंह, भूप सिंह, मास्टर पन्नी लाल, नगर पालिका के पूर्व उपप्रधान चौ भागीरथ महलावत, पूर्व नगर पार्षद धन सिंह, वेद प्रकाश पहलवान, मास्टर अमरजीत सिंह, नवल सिंह जांगू एडवोकेट, संजय शर्मा, चौ महावीर झाबुआ, वित्त मंत्री हरियाणा के निजि सचिव महावीर सिंह, चौ हीरा लाल, हंसराज, डा तारा चंद तंवर, डा विजय प्रकाश, डा अशोक कुमार, सरपंच बहादुर सिंह, जवाहर लाल सचदेवा एडवोकेट, जयप्रकाश भारती एडवोकेट, बुद्घ राम एसडीओ, प्रताप यादव, मास्टर भूपेन्द्र सिंह, राजनारायाण, प्रधान, अमित गोयल, होशियार सिंह जांगडा, बिमला यादव, गोकल चंद एडवोकेट, महेन्द्र सिंह सरपंच सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

डॉ. भीमराव अंबेदकर का परिनिर्माण दिवस मनाया

ओढ़ां न्यूज़ :-
 
डॉ. अंबेदकर के चित्र पर पुष्प अर्पित करते दाताराम व अन्य  
डॉ. भीमराव अंबेदकर निर्वाण दिवस कार्यकम का दृश्य
    राजकीय प्राथमिक पाठशाला पन्नीवाला मोटा में डॉ. भीमराव अंबेदकर युवा क्लब एवं ग्राम पंचायत के सहयोग से बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेदकर का 54 वां परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। एएसआई बाबू लाल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में गांव के सरपंच प्रतिनिधि दाता राम बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। इस अवसर पर डॉ. साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए मुख्यातिथि दाता राम ने कहा कि डॉ. साहेब कठिन परिस्थितियों में शिक्षा ग्रहण करते हुए अपने जीवन में निरंतर आगे बढ़े और उन्होंने समाज के उत्थान के लिए ताउम्र संघर्ष किया। डॉ. साहेब के जीवन में तीन बातों का समावेश मिलता है, शिक्षित बनो, संघर्ष करो व संगठित रहो। इस अवसर पर मुख्याध्यापक रामस्वरूप सेठी, हरपाल सिंह तगड़, महेंद्र, रमेश, महिला विंग ओढ़ां कांग्रेस ब्लॉक प्रधान शिमला रानी, डॉ. भीमराव अंबेदकर युवा क्लब के सभी पदाधिकारी व सदस्य, सुनीता देवी, आंगनबाड़ी वर्कर सरना देवी, श्रीराम, विनोद सिंहमार, रोहताश, पंच हेतराम, दीपक सोढ़ी और मोहर सिंह सोढ़ी सहित काफी संख्या में गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे |

गेहूं की पछेती बिजाई को लेकर असमंजस में किसान

 ओढ़ां न्यूज़ :-
    गेहूं की बिजाई पछेती होने के कारण किसानों को चिंता लगी हुई है कि वे गेहूं की किस किस्म की बिजाई करें। किसानों साहबराम नंबरदार, टेकचंद खीचड़, प्रदीप व राकेश जाखड़, बलदेव जाखड़, भूप टाडा, जीताराम जाखड़, रामकुमार व महेंद्र डुडी आदि ने बताया कि नरमा की बिजाई पछेती होने के कारण अब उन्हें गेहूं की बिजाई भी पछेती ही करनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि आमतौर पर ज्यादातर गेहूं की बिजाई नवंबर माह में ही हो चुकी है और अब दिसंबर माह में उन्हें पछेती किस्मों के बीज को लेकर चिंता लगी हुई है और वे बीजी जाने वाली गेहूं की किस्मों को लेकर असमंजस में है।
    इस विषय में एडीओ सुरजीत सिंह से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि इस समय पछेती बिजाई के लिए किसान गेहूं की 3765, 291, 373, 509 और 47 आदि किस्मों का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि इसके साथ प्रत्येक एकड़ में 20 किलो पोटाश, 10 किलो जिंक और एक थैला यूरिया डालना लाभदायक रहेगा। फसल को दीमक से बचाने के लिए उन्होंने कहा कि किसान एक किवंटल बीज के पीछे पानी में घोलकर 250 ग्राम क्लोरो तथा प्रति एकड़ 100 ग्राम रेक्सील का प्रयोग करें। इससे पैदावार अच्छी होगी

ग्रामीणों ने की हाइवे पर रास्ता छोडऩे की मांग

 ओढां न्यूज़ :-

    ओढ़ां में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 10 के किनारे बसे गांववासियों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यकारी अभियंता को एक पत्र भेजकर फोरलेन किए जा रहे राजमार्ग पर रास्ता छोडने की मांग की है।
    गांववासियों किशन कुमार, सतबीर, कुलदीप, संदीप, कृपा राम, रामस्वरूप, लीलू राम, बलवंत, विनोद, रामचंद्र, जगदीश, जोगेंद्र, विकास, भूषण, हरविंद्र, जसविंद्र, कुलविंद्र, लछमी, संतोष और सोनू आदि ने पत्र में लिखा है कि ओढ़ां में हाइवे को चौड़ा करके उसके मध्य डिवाडर बनाया जा रहा है उसमें कालांवाली तिराहे से लेकर गुरुद्वारा के सामने मंडी रोड तक एक ही रास्ता दिया गया है जबकि इसके मध्य विश्रामगृह, आटो मार्केट व किसानों के 20-25 के लगभग मकान आते हैं। इसके कारण किसानों को अपनी ऊंटगाड़ी, पशु व ट्रैक्टर और स्कूली बच्चों को विपरीत साइड से लाना पड़ता है और व्यस्त मार्ग होने के कारण दुर्घटना का भय बना रहता है। इसके साथ ही घरों के आगे जो जल निकासी नाला है वो काफी गहरा बनाया गया है उसे भी ढका नहीं गया है जिसके कारण उसमें अक्सर पशु आदि गिर जाते हैं। उन्होंने मांग की है कि जल निकासी नाले को ढका जाए और हाइवे पर इस बीच दो रास्ते एक विश्रामगृह के सामने दूसरा आटो मार्केट के सामने छोड़ा जाए ताकि किसी दुर्घटना का भय न रहे।
    इस विषय में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 10 हिसार के कार्यकारी अभियंताऐके गोयल से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि लोगों की दिक्कत को देखते हुए थाना व विश्रामगृह के सामने एक रास्ता बना दिया जाएगा ताकि सामने वाले घरों को परेशानी न हो।