Loading

05 February 2011

प्रदेश युवा कांग्रेस आगामी दस फरवरी से युवा सदस्यता अभियान लांच करेगी

सिरसा
             प्रदेश युवा कांग्रेस आगामी दस फरवरी से युवा सदस्यता अभियान लांच करेगी। कार्यक्रम के मुख्यातिथि मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुडा होंगे और इसमें केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, सांसद अशोक तंवर, सांसद दीपेद्र हुडा सहित सभी सांसद व विधायक आमंत्रित किए गए हैं। हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चिरंजीव राव ने आज कांग्रेस भवन में सिरसा लोकसभा क्षेत्र के युवाओं की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होने कहा कि सिरसा के युवाओं की ओर से संगठन को अत्यंत उत्साहजनक समर्थन मिला है और इससे जाहिर है कि सिरसा का युवा जागरूक है। इस समय प्रदेश में चार लाख से अधिक युवा संगठन से जुड चुके हैं और नए सदस्यता अभियान के तहत यह संख्या तेजी से बढेगी। श्री राव ने कहा कि सदस्यता अभियान हर समय खुला रहेगा ताकि कोई भी युवा किसी भी समय पार्टी संगठन से जुड सके। उन्होंने कहा कि युवा संगठन की ओर से मार्च के अंत या अप्रैल के आरंभ में कुरूक्षेत्र में यूथ फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी संगठनों अथवा पार्टियों के युवाओं को अपनी बात रखने का अवसर दिया जाएगा। युवाओं को बेहतर मंच प्रदान करने के उददेश्य से आयोजित होने वाले यूथ फेस्टिवल को लेकर रूप रेखा बनाई जा रही है और यह प्रदेश के इतिहास में पहली बार होगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के बाद कन्या भ्रूण हत्या पर विशेष ध्यान देते हुए संगठन महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाएगा। इसी प्रकार मनरेगा में भी युवाओं की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करने के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी। श्री राव ने प्रदेश की भूमि अधिग्रहण नीति की दिल से प्रंशसा करते हुए कहा कि यह अब तक की श्रेष्ठ नीति है किंतु इसमें कुछ सुधारों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि युवा संगठन सरकार और जनता के बीच सेतु है तथा युवा संगठन का कार्यकर्ता आम आदमी का सिपाही है इसीलिए वे प्रदेश के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। इसी कडी में आगामी दस फरवरी को भी मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदेशवासियों की समस्याओं को समाधान हेतु रखा जाएगा। इससे पहले चिरंजीव राव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस की राष्टीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी भी प्रदेश की भूमि अधिग्रहण नीति की प्रशंसा करते हुए यह कह चुके हैं कि कृषि भूमि को अधिग्रहण में शामिल न किया जाए। उन्होंने कहा कि दस फरवरी को युवा सदस्यता अभियान के लांच होने के मौके पर युवा कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष राजीव सात्व भी मुख्यरूप से शामिल होंगे। उन्होने इस कार्यक्रम में सभी युवा से बढ चढकर भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर सिरसा लोकसभा अध्यक्ष अमित सिहाग, प्रदेश महासचिव भूपेंद्र बैनीवाल, शीशपाल केहरवाला, जगजीत हुडा, सतपाल हंजीरा, रमेश टोहाना, कुलदीप देसुजोधा, अनिल मलिक, जयसिंह, विजय सहारण, गुरभेज रानियां, संतोष भुटवाला, प्रेम नरवाना, दलबीर मंगाला, विकास शर्मा, रमन तथा मोहन खत्री सहित भारी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यक्र्ता उपस्थित थे।
फोटो: पत्रकारों से बातचीत करत चिरंजीव राव।

प्रादेषिक समाचार, हिन्दी (तिथिः-04.02.2011)

मुख्य समाचारः

ऽ  केंद्रीय विधि मंत्री श्री विरप्पा मोयली ने कहा है कि सरकार भ्रष्टाचार पर अकुंष
लगाने के लिए 5 सूत्री कार्यक्रम पर काम किया जा रहा है।

ऽ  मुख्य चुनाव आयुक्त श्री एस वाई कुरैषी ने कहा कि चुनावों में पार्टियों द्वारा पैसा
प्रदान करना एवं खतरानाक समझ साबित हो सकता है।

ऽ  मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विज्ञापनों के रूप में समाचारों तथा ओपिनीयन
पोल पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिष की हैं

ऽ  थल सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने कहा कि देष के जाबांज सैनिकों के
साहस को चुनौती नही दी जा सकती।

केंद्रीय विधि मंत्री श्री विरप्पा मोयली ने कहा है कि चुनाव भ्रष्टाचार की गंगोजी है और
हमें इस समसया का समाधान करना चाहिए आज चंडीगढ़ में चुनाव सुधारों पर एक
सगोष्ठी को संबोधित करतु हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टचार को एक वर्ष के भीतर समाप्त
कर दिया जाएगा। श्री मोयली ने बताया कि मंत्रियों का एक दल इस दिषा में काम कर
रहा है और सरकार भ्रष्टाचार को नियत्रित करने के लिए 5 सूत्री कार्यक्रम पर काम कर
रही है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की षुरूआत चुनावों से होती है। और धीरे धीरे सारी
प्रणाली इसकी पकड़ में आ जाती है। सो चुनावों को  पक्षपात रहित बनाए जाने की
आवष्यकता है। मंत्री  ने विचार रखा कि संविधान एवं संसद का कार्यषील रहना भारतीय
प्रजातंत्र की सफलता के लिए जरूरी है। इससे पहले केंद्रीय सहकारिता एवं अल्प संख्यक
मामलों कें मंत्री श्री सलमान खुर्षीद ने अपने सम्बोधन में कहा कि जाति व्यवस्था हमारी
चुनाव प्रणाली को प्रभावित कर रही है और इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए
। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर कब्जा करने की समस्या को कई राज्यों में नियंत्रित
कर लिया गया है और हम प्रैद्योगिक विकास से इस समस्या को समाप्त करेंगे। श्री
खुर्षीद ने इस बात का समर्थन किया कि प्रत्येक चुनाव याचिका में चुनाव आयोग एक
पार्टी होना चाहिए। प्रमुख निर्वाचन आयुकत श्री एस वाई कुरैषी ने इस अवसर पर बोलते
हुए सरकारों द्वारा चुनावों के लिए पैसा प्रदान करना एक खतरनाक रूझान साबित हो
सकता है। उनहोंने कहा कि निर्वाचन अधिकारियों को चुनावों के बाद 6 माह तक सुरक्षा
मुहैया करवाई जानी चाहिए। श्री कुरैषी ने कहा कि वे ऑपिनीयन पॉल की हिमायत नही
करते । चुनाव सुधारों पर यह एक दिवसीय संगोष्ठी केंद्रीय विधि मंत्रालय एवं चुनाव
आयोग द्वारा आयोजित की गई । चार उत्तरी राज्यों के मंत्रियों , विपक्षी नेताओं, पंजाब
के राज्यपाल एवं तीन अन्य मंत्रियों ने इस संगोष्ठी में हिस्सा लिया। संगोष्ठी में केंद्रीय
मंत्री श्री पवन बंसल तथा पंजाब के राज्यपाल श्री षिवराज वी पाटिल ने चुनाव सुधारों
संबंधी विचार रखे।
इस मौके पर बोलते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज सुझाव दिया कि चुनाव
खर्च मुद्रा स्फीती के सूचकांक के अनुरूप  होना चाहिये  तथा आदर्ष चुनाव आचार
संहिता की समीक्षा की जानी चाहिये और विकास बाधित नहीं होना चाहिये। उन्होंने
चुनाव प्रचार की अवधि कम करने की आवष्यकता पर भी बल दिया।
मुख्यमंत्री ने विज्ञापनों के रूप में समाचारों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने तथा चुनावों के
अंतिम चरण पूरा होने से पहले एगजिट तथा ओपिनियन  पोल जारी न करने का भी
आग्रह दिया। क्योंकि ये स्वतंनत्र एवं निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित करते है ऐसे एजेंसियों
के एकाधिकार रोकने के लिये पहले चरण की चुनाव अधिसूचना जारी होने तथा अंतिम
चुनाव प्रक्रिया खत्म होने तक परिणाम जारी करने पर रोक लगाई जानी चाहिये।
उन्होंने चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों से मतदाताओं द्वारा किसी भी उम्मीदवार को ने चुनने
के मतदाता के विकल्प के प्रावधान की भी वकालत की।
चुनाव सुधार को ले कर आज चंडीगढ़ में हुये राष्ट्रीय सैमिनार में मुख्य चुनाव आयुकत
के अलावा केंद्रीय मंत्रियों और उत्तरी भारतीय के क्षेत्रीय राजसी नेताओं की च्षमूलीअत
से यह बात साफ जाहर होती है कि सभी पार्टियों चुनाव प्र्िरकया और मौजूदा चुनाव प्रबंध में सुधार के प़धर दें। मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई खुर्षीद ने मुख्य भाषण और
केंद्रीय मंत्रियों और राज्यों के प्रमुखों ने भी इस बात की जोरदार  वकालत की और
कहा कि चुनाव विष्ेाष  तौर पर मतदान की प्र्िरकया को राजनीति के अपराधिकरण और
हिंसा का कारण नही बनना चाहिये।

बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय विधि मंत्री श्री वीरप्पा मोइली ने मुकद्मों
के षीघ्र पिटान के लिए न्याय प्रणाली में सुधारों की आष्वासन पर बल दिया। उन्होंने
कहा कि जिन राज्यों द्वारा न्याय सुधार लागू नही किए जायेगे उन्हें 13 वें वित्त आयोग
से मिलने वाली अनुदानों की नए जिले से समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुकद्वमों
को निचले स्तर पर निपटाने के लिए ग्राम न्यायालय बनए जाएगे। मंत्री ने कहा कि
न्यायधीषों के हाल ही के तबादले किसी षिकायत के कारण नही हुए उनहोंने कहा कि
सी बी आई पर पक्षपात का आरोप लगाना बे बुनियाद है।
...........................
थलसेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने कहा है कि चीन के साथ भारत की तुलना करना
उचित नही है। देष के जांवांज सैनिकों की क्षमता दृढ़ कार्यषैली व उत्साह को चुनौती
नही दी जा सकती और न ही अन्य देषों के जवानों से हमारे देष के सैनिकों का साहस
में मुकाबला किया जा सकता है। जनरल वी के सिंह आज भिवानी में दो दिवसीय सैन्य
मेले के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे इस अवसर पर मुख्यमंत्री
भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद थे। सेनर द्वारा मेला आयोजित करने के उद्धेष्य बारे पूच्छे
गए सवाल के जवाब में सेना प्रमुख ने कहा कि सेना के कार्यो को जनता तक पहुंचाना
क्षेत्र के सैनिकों, पूर्व सैनिकों व उनके परिवाजनों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए इसका
आयोजन किया गया है। जनरल ने माना कि सेना में अफसरों की भारी कमी है उसकों
पूररा प्रेरित किया जा सकता है। इसी कड़ी में ऐसे सैन्य मेंलों का आयोजन किया जा
रहा हैं ताकि सेना व देष का भला हो सकें।
.........................
जनहित कांग्रेस के युवा प्रदेष के अध्यक्ष राकेष भड़ाना ने आरोप लगाया कि हुड्डा
सरकार प्रदेष के युवाओं को गुमराह कर रही है। वे आज सिरसा में हजका द्वारा
आयोजित हरियाणा बचाओं युवा सम्मेलन को संबोधित करने आए थे। इस मौके पर
पत्रकारों से बातचीत करते हुए  उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार हर मोर्चे पर नाकाब
साबित हुई है तथा प्रदेष में कानून व्यवस्था की हालत बदता है बिजली पानी घोर संकट
बना हुआ है तथा युवा वर्ग दिषाहीन है।
...............................

दोपहर समाचार दिनांक : ०५.०२.२०११

मुख्य समाचार :
  • सरकार ने विदेशी बैंकों में जमा काले धन से जुड़े १७ व्यक्तियों को नोटिस जारी किये।
  • दिल्ली की विच्चेष सीबीआई अदालत ने जांच एजेंसी से कहा-वह टू जी स्पेक्ट्रम घोटालों की जांच के बारे में रिपोर्ट पेच्च करे कि क्या इसके दायरे में राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा शामिल है, या नहीं।
  • ओड़िच्चा की महिला और बाल विकास मंत्री प्रमिला मलिक का करोड़ो रूपये के दाल घोटाले मामले में इस्तीफा।
  • भूटान में थिम्पू में पांच दिन का सार्क सम्मेलन शुरू। कल बैठक से अलग हटकर  भारत और पाकिस्तान के विदेच्च मंत्रियों के बीच बातचीत संभव।
  • मिस्र में राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्च्चनकारियों के आंदोलन के बीच स्थिति तनावपूर्ण।
  • भारत के सोमदेवदेव बर्मन एटीपी दक्षिण अफ्रीका ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरूष के सिंगल्स सेमीफाइनल में।
-------
  सरकार ने विदेशी बैंकों में जमा काले धन से जुड़े १७ व्यक्तियों को नोटिस जारी किये है।  वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी ने आज कोलकाता में कहा कि जब यह मामला खुली अदालत में सुनवाई के लिए आयेगा तब इसके ब्यौरे दिये जा सकते हैं।

 मुकदमा शुरू हो चुका है। १७ लोगों को नोटिस जारी किये गए हैं। एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है। इसलिए उसके खिलाफ कोई मुकदमा नहीं चलाया जा सकता। मैंने संवाददाता सम्मेलन में बताया था कि जब मुकदमे चलाए जाएंगे और मामला खुली अदालत में सुनवाई के लिए आएगा, तब नामों का खुलासा किया जाएगा।
 हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि कर चोरी और भ्रष्टाचार के जरिये इकट्ठे किये गए गैर कानूनी धन की समस्या से निपटने के लिए सरकार ने पांच सूत्री योजना लागू की है। सरकार मानती है कि दोहरे कराधान से बचने से संबंधित समझौते और कर संबंधी सूचना के आदान प्रदान के समझौते ऐसे दो उपाय हैं जिनके जरिये सम्बद्ध सरकारों और टैक्स की छूट वाले क्षेत्रो ंसे गैरकानूनी धन के बारे में जानकारियां हासिल की जा सकती हैं। आयकर अधिकारियों ने पिछले १८ महीनों में ऐसे १५ हजार करोड़ रूपये का पता लगाया है जिसके बारे में लोगों ने कोई घोषणा नहीं की थी। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय कराधान निदेशालय ने तीन हजार चार सौ करोड़ रूपये से अधिक की राशि भी हासिल की है।
------
 दिल्ली की एक अदालत ने सीबीआई को कहा है कि वह २ जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले की जांच के बारे में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करे कि इस जांच के दायरे में राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा शामिल है। जनता पार्टी प्रमुख सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी शिकायत में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की है। मामले की अगली सुनवाई २३ फरवरी को होगी।
------
 ओड़ीशा में महिला एवं बाल विकास मंत्री प्रमिला मल्लिक ने इस्तीफा दे दिया है। दोपहर भोजन और विशेष पोषण कार्यक्रम के अन्तर्गत करोड़ों रूपये के दाल घोटाले में नाम आने के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को दे दिया है।  विपक्षी कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी, दाल घोटाला मामले को लेकर उनके इस्तीफे की मांग कर थी। मामले की जांच कर रहे सतर्कता विभाग ने कई जिलों के जिला अधिकारियों और वरिष्ठ अधिकारियों के इस घोटाले में शामिल होने का पता लगाया है।
------
 जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हंदवारा क्षेत्र में सेना की गोलीबारी में एक युवक के मारे जाने की घटना के विरोध में कश्मीर घाटी में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। युवक मंसूर अहमद की कल रात सेना के अभियान के दौरान मौत हो गई। सेना के सूत्रों ने घटना पर खेद व्यक्त करते हुए इसे पहचानने में गलती होना बताया है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घटना पर खेद व्यक्त किया है।
-------
 झारखंड में खूंटी जिले के नारंगबुरू गांव में आज सुबह नक्सलियों और पुलिस की मुठभेड़ में पांच पुलिसकर्मी धायल हुए हैं। मुठभेड़ पांच घंटे चली। पुलिस ने दो नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है, लेकिन अभी तक उनके शव बरामद नहीं हुए हैं। नक्सलियों को पकड़ने का अभियान जारी है।
------
 प्रतिबंधित संगठन यूनाईटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम - अल्फा ने घोषणा की है कि वह दस फरवरी को नई दिल्ली में केन्द्र सरकार के साथ बिना शर्त शांति वार्ता करेगा ताकि उसके ३१ वर्ष से चले आ रहे सशस्त्र संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान निकल सके। अल्फा के प्रचार सचिव मिथिंगा दाईमेरी ने आज गुवाहाटी में बताया कि पिछले सप्ताह एक अज्ञात स्थान पर संगठन की आम परिषद की बैठक में यह फैसला किया गया। दाईमेरी ने यह भी बताया कि अल्फा को बातचीत के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री पी चिदम्बरम से निमंत्रण मिला है।
------
 सीमा सुरक्षा बल ने अल्फा के दो वरिष्ठ नेताओं को आज हिरासत में ले लिया। बंगलादेच्च के सुरक्षाबलों ने इन्हें मेघालय में भारतीय सीमा की तरफ खदेड़ दिया था। च्चिलंग में सरकारी सूत्रों ने बताया कि अंटू चौडांग और प्रदीप चेतिया नामक अल्फा नेताओं को दावकी सीमा क्षेत्र के रास्ते पीछे खदेड़ा गया।
------
 उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायधीश, न्यायमूर्ति वी.आर. कृष्णा अय्‌यर ने न्यायाधीशों के चयन के लिए एक नियुक्ति आयोग बनाने का अनुरोध किया है जो उनकी निष्ठा, समर्पण और उच्च आदर्शों की जांच कर सके। न्यायमूर्ति कृष्णा ने अपने पत्र में कहा है कि भ्रष्टाचार के कई मामलों की खुलेआम और प्रेस में चर्चा हो रही है, इससे न्यायपालिका की गरिमा घटी है।  उन्होंने कहा कि न्यायपालिका में भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए।
------
 यू पी ए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज रायबरेली में एक स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में स्वास्थ्य की जांच और स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी सामान उपलब्ध है। वे शिविर के कई स्वास्थ्य केन्द्रों पर गयी और डॉक्टरों से मुलाकात की। अब तक पांच हजार से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच करायी है। विभिन्न अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टर, आंखों, तपेदिक, एच आई वी और अन्य बीमारियों के बारे में मुफ्त सलाह के लिए मौजूद हैं। विकलांगों के लिए जयपुर फुट भी शिविर में उपलब्ध हैं। श्रीमती गांधी रायबरेली के हरचंदपुर ब्लाक के पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में भी भाग ले रही हैं। उन्होंने महिला प्रतिनिधियों से ग्राम सभाओं को सक्षम बनाने का आह्‌वान किया।
-----
 यू पी ए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंचायत प्रतिनिधियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम का अधिक से अधिक लाभ जरूरतमंद लोगों को मिले।
 ------
 बिहार सरकार ने प्रस्तावित नालन्दा विश्वविद्यालय को चार सौ ४६ एकड़ भूमि सौंप दी है। नालन्दा के जिलाधीश ने जमीन के म्युटेशन से संबंधित कागजात विश्वविद्यालय के कुलपति गोपा सभ्भरवाल के सुपुर्द किये। हमारे पटना संवाददाता ने बताया है कि इस कार्रवाई के बाद विश्वविद्यालय के ढांचे का विकास कार्य शुरू हो जायेगा जिस पर पन्द्रह सौ करोड़ रूपये की लागत आने का अनुमान है। योजना आयोग विशेष अनुदान के रूप में पहले ही पचास करोड़ रूपये का आरम्भिक आवंटन कर चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वविद्यालय के लिए राज्य सरकार की ओर से सभी सहायता देने का आश्वासन दिया है। इस विश्वविद्यालय की स्थापना से अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन केन्द्र के रूप में नालन्दा की प्राचीन ख्याति फिर कायम हो जायेगी।
------
 देश में विकलांग लोगो की दशा सुधारने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर नई फैलोशिप शुरू की जा रही है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री मुकुल वासनिक ने आज नई दिल्ली में दूसरे खेल सम्मेलन के उद्घाटन के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि कार्मिक विभाग द्वारा विकलांग लोगों के लिए चल रहे विशेष भर्ती अभियान को इस साल ३० जून तक बढ़ा दिया गया है। विकलांगों के लिए सभी सुविधाएं देने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए श्री वासनिक ने कहा कि इसके लिए धनराशि की कमी नहीं है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि १९९५ के वर्तमान एक्ट के स्थान पर सरकार एक नये प्रारूप पर काम कर रही है।
-----
 जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्वस्थ जम्मू और कश्मीर के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विधायकों से सक्रिय होकर सहयोग करने का अनुरोध किया है। उन्होंने जम्मू में एक संगोष्ठी में कहा कि सभी को स्वास्थ्य के क्षेत्र में सम्पूर्ण विकास और खासतौर पर गांवों तथा दूरदराज के इलाकों के लोगों तक आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने नीति बनाने में स्वास्थ्य के क्षेत्र को सबसे अधिक महत्व दिया है।
------
 राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील आज रात भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से तीन दिन की यात्रा पर नागपुर पहुंच रही हैं।
 
 मुंबई उच्च न्यायालय के नागपुर खण्डपीठ से सम्बद्ध, उच्च न्यायालय अधिवक्ता संगठन के अमृत महोत्सव का उद्घाटन कल सुबह श्रीमती पाटिल के करकमलों द्वारा होगा। राज्यपाल श्री के. शंकर नारायण तथा मुख्यमंत्री श्री पृथ्वी राज चव्हाण के साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों की इस समारोह में प्रमुख उपस्थिति होगी। शाम को मध्य भारत के प्रमुख अंग्रेजी दैनिक दा हितवाद के शताब्दी महोत्सव का उद्घाटन भी श्रीमती पाटिल करेंगी। राज्यपाल श्री के. शंकर नारायण तथा मुख्यमंत्री श्री पृथ्वीराज चव्हाण के साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चव्हाण और छत्तीगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ० रमणसिंह भी इस समय उपस्थिति रहेंगे। ------
 भूटान की राजधानी थिम्मू में आज सवेरे सार्क देशों का पांच दिन का सम्मेलन आरंभ हुआ। इसकी शुरूआत कार्य समिति के विचार-विमर्श  से हुई। सार्क के महासचिव शीलकांत शर्मा ने बताया कि कार्यसूची को मंजूरी दी जायेगी और फिर स्थाई समिति के सामने इसे स्वीकृति के लिए पेश किया जायेगा।

पहले सार्क के महानिदेशकों और संयुक्त सचिवों की बैठक होगी। इसमें विदेश सचिवों की कल और परसों होने वाली बैठक की रूपरेखा तैयार की जाएगी और इसके बाद मंत्रीस्तरीय बैठक होगी
 यह सारी कार्रवाई मंगलवार को विदेशमंत्रियों के विचार विमर्श से पहले पूरी की जायेगी। हमारे संवाददाता ने सार्क के महासचिव शीलकांत शर्मा से विचार विमर्श के लिए सामने आने वाले मुद्दों पर बातचीत की। संवाददाता ने आतंकवाद पर रोक लगाने सहित विभिन्न क्षेत्रों में सार्क देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए अब तक की गई पहल के बारे में भी जानकारी ली। श्री शीलकांत शर्मा ने सार्क विकास कोष के धन से चलने वाली परियोजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति के बारे में बताया। इनमें महिला सशक्तीकरण और मातृ तथा बाल स्वास्थ्य देखरेख की परियोजना भी शामिल है।
-------
 सार्क बैठक के अवसर पर विदेश सचिव  निरूपमा राव और पाकिस्तान के विदेश सचिव सलमान बशीर की कल अलग से बातचीत होने की आशा है। श्रीमती राव ने आषा व्यक्त की है कि २६ नवम्बर के मुम्बई हमले के मुकदमे को लेकर आगे की कार्रवाई के संबंध में जरूरी जानकारी के सिलसिले में पाकिस्तान संतोषजनक निष्कर्ष पेश करेगा।

 सार्क से सम्बन्धित मिटिंग थीम्पू में है। हम कुछ महीनों के बाद एक बार फिर मिल रहे हैं। वार्ता जारी रखने का प्रयास करेंगे। देखते हैं इसकी शुरूआत कैसे होती हैं। मुझे उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच विचारों का आदान प्रदान होगा और हम इस दिशा में आगे बढ़ पाएंगे।
 इस बीच, इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा है कि उनका देश खुले मन से बातचीत करेगा। थिम्पू में पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा कि बातचीत को लेकर उनका सकारात्मक रवैया है और उन्हें आशा है कि बातचीत की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के तौर तरीकों पर दोनों पक्ष सहमत हो जायेंगें।
--------
 अमरीका के उपराष्ट्रपति जो बिडन ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया है।  वाशिंगटन में व्हाइट हाऊस के प्रवक्ता ने दोनों नेताओं के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत की जानकारी दी। श्री बिडन ने भारत के साथ वैश्विक और रणनीतिक भागीदारी कायम करने की अमरीकी वचनबद्धता को दोहराया है।
--------
 भारत और फिनलैंड नवीकरण ऊर्जा के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाएंगे। केन्द्रीय नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री डॉ० फारूख अब्दुल्ला ने नई दिल्ली में कहा कि दोनों देशों के बीच बायो ईधन और ऊर्जा के आदान-प्रदान की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने दोनों देशों के बीच नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग की भी चर्चा की।
--------
 मिस्र की राजधानी काहिरा में विरोध प्रदर्शन जारी है और प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कल के दिन को मुबारक के सत्ता से हटने के दिन के रूप में मनाया और वे काहिरा और सिकन्दरिया में बड़ी संख्या में इकटठे हुए लेकिन राष्ट्रपति के समर्थकों ने इसे उनके प्रति निष्ठा दिवस के रूप में मनाया। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि राष्ट्रपति मुाबरक को लोगों की भावनाओं को समझकर भविष्य को ध्यान में रखते हुए ठीक ढंग से, अर्थपूर्ण और गंभीर फैसला करना चाहिए।
 इस बीच, राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक ने कहा है कि वे अपने पद से हटना चाहेंगे लेकिन उन्हें लगता है कि इससे देश में अराजकता फैल जायेगी।
 एक टेलीविजन चैनल से भेंट में में श्री मुबारक ने कहा कि उन्हें अपने देश की चिंता है और वे हिंसा की घटनाओं से नाखुश हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। विपक्ष के नेता मोहम्मद अल बरदेई ने कहा है कि राष्ट्रपति मुबारक को लोगों की आवाज सुनकर गरिमापूर्वक अपने पद से हट जाना चाहिए। खबरों में बताया गया है कि मुबारक समर्थकों ने पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया। मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार तहरीर चौक में अब तक  लड़ाई झगड़े में १२ लोगों की मौत हो चुकी है और १२ सौ से अधिक लोग घायल हुए हैं। हमारे संवाददाता ने जानकारी दी है कि मिस्र के उपराष्ट्रपति उमर सुलेमान ने प्रदर्शनकारियों से अनुरोध किया कि वे तहरीर चौक छोड़ दें।

रिपोर्टों के बीच कि ओबामा प्रशासन मिस्र के अधिकारियों से राष्ट्रपति मुबारक के इस्तीफे और उपराष्ट्रपति के नेतृत्व में सेना के सहयोग से कार्यवाह सरकार बनाने के फार्मूले पर बातचीत कर रहा है। मिस्र के उपराष्ट्रपति उमर सुलेमान ने विपक्षी मुस्लिम ब्रदर्स हुड को आधिकारिक रूप से चुनाव सुधारों पर बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। राष्टपति मुबारक ने सत्ता छोड़ने की बात को लेकर प्रदर्शनों और अन्तर्राष्ट्रीय आवाज को अब तक अनसुना किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने कहा है कि मुबारक को अपने लोगों की आवाज सुननी चाहिए और निर्णय लेना चाहिए। वहीं यूरोपीय संघ का कहना है कि परिवर्तन का समय आ गया है।
  --------
 इधर, भारत ने कहा है कि अगर जरूरी हुआ, तो मिस्र में काहिरा से और भी भारतीयों को वापस बुला लिया जाएगा। काहिरा में पत्रकारों के साथ बद्सलूकी और उनकी गिरफ्तारी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए विदेश सचिव निरूपमा राव ने भारतीय पत्रकारों को वहां भारतीय दूतावास से सम्पर्क में रहने की सलाह दी है। श्रीमती राव ने बताया कि मिस्र में भारतीय दूतावास, वहां रह रहे भारतीयों के सम्पर्क में है।
-----------
 मौजूदा स्थिति को देखते हुए काहिरा में भारतीय दूतावास द्वारा भारतीय समुदाय के लोगों को फोन पर और ई मेल से सलाह दी जा रही है। एक वक्तव्य में दूतावास ने कहा कि एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है और वह पिछले एक हफ्ते से २४ घंटे काम कर रहा है। इसके फोन नम्बर हैं -
 ० ० २ ० २ २ ७ ३ ६ - ० ५ ५ ६,  ० ० २ ० २ २ ७ ३ ५-. ६ १ ६ ८ और ० ० २ ० २ २ ७ ३ ६  - ० ० ५ २   । फैक्स नम्बर ० ० २ ० २ २ ७ ३ ६ - १ ९ ७ २ है।
-------
 नेपाल के निर्वाचित प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल कल दोपहर बाद राजधानी काठमांडू में राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण करेंगे। राष्ट्रपति रामबरन यादव उन्हें पद की शपथ दिलायेंगे। राष्ट्रपति के मीडिया सलाहकार ने आकाशवाणी को यह जानकारी दी। बृहस्पतिवार को नेपाल की संसद ने सी पी एन - यू एम एल के वरिष्ठ नेता झलनाथ खनाल को नया प्रधानमंत्री चुना। इससे पहले, माओवादी पार्टी के अध्यक्ष प्रचंड ने अपना नाम वापस लिया और श्री खनाल के नेतृत्व में यू एम एल सरकार के प्रति अपनी पार्टी के समर्थन की घोषणा की। श्री खनाल ने कहा कि शांति प्रक्रिया को उसके परिणाम तक ले जाना और नया संविधान बनाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं। आकाशवाणी के काठमांडू संवाददाता ने खबर दी है कि नई सरकार के गठन के बारे में सी पी एन - यू एम एल और माओवादियों के बीच जोरदार सलाह मश्विरा चल रहा है।
--------
 केन्द्रीय कानून मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा है कि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ पांच सूत्री एजेंडे पर काम कर रही है। आज चंडीगढ़ में चुनाव सुधार पर आयोजित एक सेमीनार में उन्होंने कहा कि मंत्रियों का एक समूह भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव भ्रष्टाचार की जड़ है जिसमें पूरी व्यवस्था को बिगाड़ दिया है।
 इससे पहले सेमीनार में कार्पोरेट और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि जाति व्यवस्था हमारी चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर रही है और इस प्रवृत्ति को रोकने की जरूरत है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस. वाई कुरैशी ने चुनाव के लिए सरकारी धन को एक खतरनाक प्रवृत्ति बताया।
--------
भारत के सोमदेवदेव बर्मन एटीपी दक्षिण अफ्रीका ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरूष के सिंगल्स सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं, जबकि पुरूष डबल्स के क्वार्टरफाइनल में हार गये हैं। सेमीफाइनल में सोमदेव देवबर्मन का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के आइजाक वॉन डेर मर्वे से होगा।
-------
 ओडिशा सरकार ५१ हजार करोड़ रूपए की पॉस्को परियोजना पर अपनी रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर केन्द्र सरकार को सौंपेगी। पॉस्को परियोजना भारत में सबसे बडी प्रत्यक्ष विदेशी निवेच्च परियोजना है। केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्रालय ने हाल में पॉस्को इस्पात संयंत्र, ऊर्जा और बंदरगाह से जुड़ी इस परियोजना को सच्चर्त मंजूरी देते हुए कहा था कि राज्य सरकार यह भरोसा दिलाए कि इससे वन संरक्षण अधिनियम-२००६ का उल्लंघन नहीं होगा।
----

THE HEADLINES:
  • Government serves notices to 17 persons in connection with foreign banks black money trail.
  • Special CBI Court in Delhi asks the investigating agency to file detailed report on whether its probe in the 2G spectrum case covers the national security aspect.
  • Women and Child Development Minister of Odisha Pramila Mallick resigns over multi-crore rupee dal scam.
  • Five day long SAARC meet begins at Thimpu in Bhutan; Foreign Secretaries of India and Pakistan to meet on the sideline tomorrow.
  • Situation tense in Egypt with protesters continuing their agitation demanding resignation of President  Hosni Mubarak.
  • AND IN SPORTS: India's Somdev Devvarman enters the semi-finals of the ATP South African Open Tennis tournament's singles event.
||<><><>||
Government has served notices to 17 persons relating to the foreign Banks black money trail. The Finance Minister Mr.Pranab Mukherjee said in Kolkata today that the details can be revealed in the open court when the matter comes for hearing.  He said that the  prosecution has begun but  it is not possible  to reveal their names at this time.

AIR correspondent reports that government has launched a five-pronged strategy to combat the menace of illicit funds generated by tax evasion and corruption. It maintains that double taxation avoidance agreement and the tax information exchange agreements are the two instruments under which information on illicit funds could be obtained from the sovereign governments and other tax haven jurisdiction.
Fifteen thousand crore rupees of undisclosed income has been detected in the last 18 months by the Income tax authorities. Apart from this,  over 3400 crore rupees have been collected by the Directorate of International Taxation.
||<><><>||
A Delhi court today issued notice to the CBI, asking it to file a detailed report on whether its probe in the 2G spectrum case covers the aspect of national security as raised by Janta Party chief Subramanian Swamy in his complaint seeking prosecution of former Telecom Minister A Raja. During the hearing, the Special CBI Judge Pradeep Chaddah queried if they can still proceed in the case before it in the wake of Raja's arrest by the CBI. The court posted the hearing for February 23. 
||<><><>||
Five  police personnel have been injured in a five hour long encounter with about 40 naxals at Narangburu village in Arki police station in Khunti district of Jharkhand.  The encounter which started in the morning continued till 11 AM. Police claimed that two naxals have been killed although their bodies  have not yet been recovered.  Search and combing operations are still on.
||<><><>||
The banned  United Liberation Front of Assam ULFA  today announced unconditional peace talks with the Centre on February 10 in New Delhi to find an amicable solution to their 31-year-long armed struggle. This was stated by the Publicity Secretary of the outfit Mithinga Daimary at a crowded press conference in Guwahati today. He said the decision was taken at the outfit’s general council meeting held at an unknown place last week. Daimary informed that the outfit has received an invitation from the Union Home Minister Mr. P.Chidambaram for the talks.
||<><><>||
In Odisha, Women and Child Development Minister Pramila Mallick  resigned from the Cabinet today. This follows  allegations of her involvement in the multi-crore dal scam under the Mid-Day Meal Scheme and Special Nutrition Programme. She tendered her resignation papers to Chief Minister Naveen Patnaik at Bhubaneswar. Opposition Congress and BJP had been demanding her resignation over the dal scam. The vigilance department which is probing into the scam has also found a number of district collectors and senior officials involved in the scam.
||<><><>||
The five-day long session of SAARC meet began today with the deliberation of programme committee in Thimpu this morning.  The committee will approve the agenda for the standing committee's approval before the Foreign Ministers start their discussions on Tuesday. AIR correspondent spoke to the Secretary General of SAARC,  Sheel Kant Sharma on the issues to be discussed and the progress made so far on the initiatives for forging greater cooperation amongst the SAARC member countries in different areas including combating terrorism.

Sheel Kant Sharma  also spoke about the progress in the implementations of the projects that are funded by SAARC Development Fund including the ones on women empowerment and maternal and child health care.
||<><><>||
Foreign Secretary  Nirupama Rao and her Pakistan counterpart Salman Bashir are likely to meet tomorrow on the sidelines of SAARC meet in Thimpu in Bhutan.  Ahead of the meeting, India has expressed the hope that Pakistan will come out with a satisfactory conclusion about what is required for the 26/11 trial to go ahead. She said that justice has to be done to bring to book those responsible for the Mumbai terror attack. Mrs Rao had made these remarks after her meeting with Home Minister in Delhi.
Top officials said, to begin with,  India wants that  the two sides should start  discussion on issues like judicial committee on prisoners, outstanding consular issues, visit and movement of people,  Sir Creek and counter-terrorism  to which New Delhi attaches great importance. The two Foreign Secretaries are also expected to do the ground work for the Foreign Ministers meeting expected to take place in Delhi in the coming months.
Meanwhile,  Pakistan Foreign Office spokesman in Islamabad said that they are going to the talks with an open mind. Pakistani officials  in Thimpu have said that they are positive about the talks and expressed the hope the two sides will agree on the ways to take the process forward.
||<><><>||
US Vice President Joe Biden called Prime Minister Manmohan Singh and discussed regional and global issues of mutual concern. Disclosing this in Washington, the White House said, the Vice President reaffirmed the US commitment in building a global, strategic partnership with India.
No further details about the telephonic conversation between Mr. Biden and Dr. Manmohan Singh were immediately available.
||<><><>||
UPA Chairperson Mrs.Sonia Gandhi inaugurated a two day mega health camp in  Raebareli today. Basic health check ups and health awareness materials are being provided in the camp. Mrs.Gandhi took a round of different  stalls and interacted with participating doctors. More than five thousand people have registered their names for health check up at this camp.  Specialists doctors from various hospitals are providing free consultation on eye, tuberculosis, HIV and other problems.  Mrs. Gandhi is also taking part in Panchayat representatives conference in Harchandpur bloc of  Raebareli. Mrs. Gandhi called upon political workers and NGOs to popularise the welfare schemes of the government for the benefit of the common man.
  
Earlier in the morning, different section of people met Mrs.Gandhi and briefed about their grievances.
||<><><>||
President Mrs. Pratibha Patil would reach Nagpur tonight by the special Indian Air Force plane for a three-day visit to Maharashtra.
During the three-day visit, President Mrs. Pratibha Patil would be the chief guest at the inaugural ceremony of Platinum Jubilee celebrations of the High Court Bar Association attached with the Nagpur Bench of Bombay High Court tomorrow morning. Maharashtra Governor Mr. K. Shankanarayanan, Chief Minister Mr. Prithviraj Chavan, Supreme Court Judges Mr. Justice Dalveer Bhandari and Mr. Justice Vikas Sirpurkar and Chief Judge of Bombay High Court Mr. Justice Mohit Shah would be amongst the prominent dignitaries attending the function. Mrs. Patil would also inaugurate the centenary celebrations of the prominent English daily in Central India ‘The Hitavada’ in the evening. Maharashtra Governor Mr. K. Shankanarayanan, Chief Minister Mr. Prithviraj Chavan along with the Chief Ministers of the neighbouring states including Mr. Shivraj Singh Chouhan from Madhya Pradesh and Dr. Raman Singh from Chhattisgarh would also be present on this occasion. The President is also scheduled to visit the newly erected memorial of the freedom fighter Shaheed Shankar Mahale before returning to the capital on Monday.
||<><><>||
In Cairo, the protesters are continuing their agitation demanding the resignation of President  Hosni Mubarak. They observed the day of the departure for Mubarak yesterday and assembled in large numbers at Cairo and  Alexandria. However, the supporters of the President observed the day as day of allegiance. 
US President Barrack Obama has said that President Mubarak needs to listen to what is voiced by the people and make judgment about a pathway forward that is orderly, meaningful and serious adding that US will continue to oppose violence as a response to this crisis. The European Union's 27 leaders said at a summit in Brussels that Egypt's transition process must start now and condemned the violence.
Meanwhile President Hosni Mubarak has said that he would like to step aside, but feared the country would plunge in chaos.
Opposition figure Mohammad A1 Bardei has said that President Mubarak should listen to the voices of the people and leave with dignity.
Reports say that journalists were manhandled by Mubarak supporters. AIR West Asia Correspondent reports that Egypt's Health Ministry has said that 12 people were killed and more than 1200 injured in the fighting at Tahrir square so far.

Amid reports that Obama administration is discussing a proposal with Egyptian officials for President Hosni Mubarak to resign and hand over power to a transitional government headed by Vice President Omar Suleiman with the support of the Egyptian military, the Egyptian Vice President Omar Suleiman has publicly invited the Muslim Brotherhood to participate in talks about election reform. President Mubarak has so far resisted huge protests and International calls aimed at forcing him to resign. International pressure is mounting as US President Barack Obama has said that President Mubarak needs to listen to the voices of his people and make a judgment and EU leaders told Mubarak that it is a time for change.
In view of the present situation, Embassy of India in Cairo has been giving advice to the Indian community on the phone as well as through e-mail. In a statement, the Embassy in Cairo has said that a control room is set up which has been in operation on 24 hours basis for the last one week. The numbers are 002022736-0556, 002022735-6168 and 002022736-0052 and fax No. 002022736-1972.
||<><><>||
In Nepal, the swearing-in-ceremony of Prime Minister-elect Mr. Jhalanath Khanal will take place at the Rashtrapati Bhavan in Kathmandu tomorrow afternoon. President's Media Advisor told AIR that President Dr. Ram Baran Yadav will administer the oath of office to Mr. Jhalanath Khanal.
||<><><>||
In Bangladesh, health experts have confirmed that Nipah virus outbreak is responsible for the death of 14 people over the last five days in the country’s Northwestern district of Lalmonirhat. The Director of the Institute of Epidemiology, Disease Control and Research in Dhaka, Mr. Mahmudur Rahman said that the mysterious disease which causes inflammation of the brain or encephalitis, has been confirmed to be due to Nipah virus infection after reviewing the results of the victim’s blood test. According to local health authorities,  twenty two more people are said to be infected in the area. Investigations into the disease outbreak have revealed that the disease spreads to humans by drinking date palm juice or half eaten fruits contaminated by infected bats or by close physical contact with infected human patients. People in the affected areas have been advised to refrain from consuming raw date palm juice.
||<><><>||
Security forces of Bangladesh today pushed back two senior ULFA leaders through the Indo-Bangla border in Meghalaya where BSF took their custody. Official sources said in Shillong,  Antu Chaudang and Pradeep Chetia were pushed back through the Dawki border. They are being taken to Guwahati by a team of Assam Police.  Chaudang is the third  ULFA leader on the run after  Paresh Barua and  Jibon Moran.
||<><><>||
In Iraq, at least seven people were killed and six  injured  when a plane crashed  in the northern Kurdish city of Suleimaniyah.  Reports say the private aircraft crashed shortly after it took off from Suleimaniyah Airport due to bad weather.
||<><><>||
A new fellowship to improve the condition of the disabled in the country is being launched. It has been named after late Prime Minister Rajiv Gandhi. This was stated by the Minister of Social Justice and Empowerment  Mr. Mukul Wasnik in New Delhi today after inaugurating the 2nd Equal sports meet. He said that ongoing special recruitment drive for the disabled person through DOPT is extended till 30th June of this year. Reiterating Government's commitment to provide all basic facilities to them, Mr. Wasnik said that there will be no dearth of funds to achieve this objective.
AIR Correspondent reports that the government is working on new draft bill  to be introduced in place of the existing People with Disability Act 1995. The new bill will also take into considerations the provisions of United nation Convention on Right of Persons with Disabilities.
||<><><>||
India and Finland will expand mutual cooperation in the field of renewable energy. Union Minister for New & Renewable Energy Dr. Farooq Abdullah today said in New Delhi that there is tremendous scope for exchanges in the sphere of bio-fuels and energy derived from wastage to sustain the ongoing development. He also stressed on potential cooperation between the two countries in the field of renewable energy. India and Finland already have an on-going mechanism of cooperation in the field of renewable energy under the aegis of Joint Working Group on Clean Technology and Waste Management.
||<><><>||
In the ATP South African Open Tennis tournament, India's Somdev Devvarmn stormed into the semi-finals of the singles event ousting Rik de Voest of South Africa, 3-6,7-6, 6-1 at the Montecasino entertainment centre in Johannesburg yesterday. Somdev will now face South Africa's local favourite Izak Van der Merwe for a place in the finals.

After losing the Devid Ferrer of Spain in the Quarter-final stage of the ATP world tour last year, the reigning Commonwealth Games and Asian Games champion Somdev Devvarman struggled for 138 minutes yesterday to seal a semi-final berth in the on-going South African Open Tennis Tournament. After crashing out in the Doubles event, the 25-year old Davis Cup star bounced back strongly after going down in the opening set. A couple of final-set service breaks set up Devvarman for a comfortable victory, which moved him within two matches of a 76,500-dollar first prize and 250 ATP world Tour points. His best performance in the ATP circuit came in 2009 when he advanced yo the finals of the Chennai Open as a wild card. Somdev was given a direct entry into this South Africa Open by virtue of his good ranking in the ATP circuit.
Meanwhile,  the sixth-seed Adrian Mannarino of France will lock horns with South African, Kevin Anderson in the other semi-final encounter of the singles competition. Earlier yesterday, the Indo-US combine of Somdev Devvvarman and David Martin crashed out of the Doubles event after losing to the Slovakian-Israeli pair of Karol Beck and Dudi Sela 7-6, 3-6, 10-12 in the quarter-final match.
||<><><>||
Mercury continues its rising trend in the national capital with the minimum this morning settling three notches above normal at 11.1 degrees Celsius. Yesterday was the warmest day of the season with the maximum touching a high of 28.4 degree Celsius, six notches above average.
||<><><>||

महिला अधिकारों की समीक्षा

                    महिलाएं समाज का महत्वपूर्ण और अभिन्न अंग हैं ! हम यहाँ अपने विचारो की श्रृंखला में कोई समस्याओं का ढोल नही पीटने जा रहे है जैसा अक्सर पीटा जाता है ! बस समस्यों का निदान सही तरीके से होना चाहिए ! अधिकारों में पहला अधिकार है विचारों की स्वतंत्रता...
                  हम महिला पाठकों से अनुरोध करते हैं कि आप हमें अपने विचारो और गतिविधियों से अवगत करवाएं ! हमारे लिए यह काफी सुकुनदायक होगा कि सूचना के स्तर पर हम आपकी पूरी मदद कर सकें !
                  अभी अपने हाल के अभिलेखों में हमने कुछ सरकारी योजनाओ को शामिल किया था, और नए लेखो में हम शिक्षा, स्वास्थ्य, जागरूकता आदि विषय उठाने जा रहे हैं ! हम आपकी आवाज़ बनकर आपके अधिकारों के लिए अपने स्तर पर पूरा प्रयास करेंगे ! इसलिए आप हमें बताएं कि क्या करना चाहिए और क्या उपाय हो सकते हैं, ताकि हमारी क्षमता और कोशिशों में गुणात्मक सुधार हो.....

आपकी सेवा में
सतीश गर्ग

होशियारी लाल शर्मा ने किया आक्समिक दौरा

सिरसा
             हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने आज वार्ड नं. 22 मौहल्ला पीर बस्ती में आक्समिक दौरा किया। इस मौके पर चरमराई सीवर व्यवस्था व कच्ची गलियों की समस्या से जूझ रहे मौहल्लावासियों से मिलकर उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फोन के माध्यम से समस्याएं दूर करने की बात कही। इस दौरान मौहल्ला निवासी महीपाल शर्मा ने श्री शर्मा को बताया कि गली बाबूराम आरे वाली और श्यामा चक्की वाली में पिछले एक माह से सीवर व्यवस्था बुरी तरह खराब होने व कच्ची गली होने के कारण दूषित पानी जमा रहता है जिससे यहां पर रहना दूभर हो गया है। उन्होंने इस समस्या को लेकर कई बार संबंधित अधिकारियों को शिकायत की है लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। इस दौरान श्री शर्मा ने कहा कि वे मौहल्ला वासियों की शिकायत को गंभीरता से ले रहें हैं और जल्द से जल्द इन्हें ठीक करवाने का काम करेंगे। इस मौके पर राम प्रताप, बालूराम योगी, राम स्वरूप सैनी,अमर सिंह सैनी, रामधन सैनी, राजेंद्र सैनी, इंद्र ठाकर, भोला ठाकर, सोना देवी, चंद्रो देवी, रोशनी देवी, फूलों देवी, यानी देवी, रानी देवी, ज्ञानों देवी, महेंद्र देवी, कमला देवी सहित अनेक मौहल्ला वासी मौजूद थे।

गाय को सही समय पर ईलाज मिल जाने से उसकी जान बची

सिरसा
               आज गउशाला व रोड सेफ्टी आर्गेनाइजेशन के सहयोग से एक गाय को सही समय पर ईलाज मिल जाने से उसकी जान बच पायी है मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय डाकखाने के समीप किसी अज्ञात वाहन चालक ने एक गाय के बीच में टक्कर दे मारी और मौकें से फरार हो गया। टक्कर में गाय गंभीर रूप से घायल होकर मौकें पर गिर पडी जिस पर रोड सेफ्टी आग्रेनाइजेशन के प्रवक्ता प्रवीण दुआ ने स्थानीय गउशाला में घटना की सूचना दी जिस पर गउशाला के पदाधिकारी व डाक्टर ने आकर गाय की मरहम पट्टी की । वही प्रवीण दुआ ने बताया कि करीब 10 दिन पहले भी इसी तरह एक वाहन से इसी जगह पर एक गाय की टक्कर हो गई थी जिसे भी मरहम पट्टी के लिए स्थानीय गउशाला में भेजा गया था।

दुकान में हुई चोरी की घटना की गुत्थी को सुलझाया

सिरसा
            जिला की बडागुढ़ा पुलिस ने 31 जनवरी की रात्रि को गांव भंगू में एक दुकान में हुई चोरी की घटना की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने घटना के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा तीन मोबाईल सैट, एक डीवीडी व 1500 रुपये की नकदी भी बरामद कर ली है। तीनों आरोपियों को सिरसा अदालत में पेश किया गया, जहां दो आरोपियों की जमानत हो गई, जबकि तीसरे आरोपी को बोस्टल जेल हिसार भेजा गया है। विस्तृत जानकारी देते हुए डिंग थाना के प्रभारी उपनिरीक्षक देवेन्द्र नैण ने बताया कि थाना के गांव भंगू में 31 जनवरी की रात्रि को अज्ञात आरोपियों ने एक दुकान में घुसकर चोरी की वारदात की थी। उन्होंने बताया कि दुकान संचालक इन्द्रजीत पुत्र बलवान सिंह निवासी भंगू की शिकायत पर चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर घटना के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरीशुदा सम्पत्ति बरामद कर ली गई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमन कुमार पुत्र रत्न लाल, प्रगट सिंह पुत्र हंसराज व जसवंत सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासीयान गांव भंगू के रूप में हुई है।

सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेल रहे पांच लोग काबू

सिरसा
              जिला की ऐलनाबाद पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबरी के आधार पर छापामारी करते हुए सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेल रहे पांच लोगों को काबू कर लिया है। पुलिस ने मौके से 4070 रुपये की जुआ राशि व ताश की गट्टी भी बरामद कर ली है। आरोपियों के विरुद्ध थाना ऐलनाबाद में अभियोग दर्ज किया गया है। ऐलनाबाद थाना प्रभारी उपनिरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि ऐलनाबाद पुलिस की एक टीम कस्बा में गश्त पर थी इसी दौरान पुलिस पार्टी को सूचना मिली कि कुछ लोग सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी के आधार पर पुलिस पार्टी ने उक्त स्थान पर दबिश देकर जुआ खेल रहे आरोपियों को जुआ राशि व ताश समेत काबू कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुरेन्द्र सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी ऐलनाबाद, श्योदत्त पुत्र टीकू राम ढाणी शेरांवाली, विनोद पुत्र अमर सिंह निवासी सुदानपुरा राजस्थान, अमरसिंह पुत्र लाभ सिंह निवासी टिब्बी राजस्थान व राजेश पुत्र जयदेव निवासी ऐलनाबाद के रूप में हुई है।
    एक अन्य घटना में सीआईए सिरसा पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर सट्टा खाईवाली करने के आरोप में रामकुमार पुत्र अर्जुन निवासी गांव पनिहारी को 330 रुपये की सट्टा राशि के साथ उसी के गांव से काबू कर लिया है। वहीं जिला की बडागुढ़ा पुलिस ने श्याम लाल पुत्र दिवानचंद निवासी बप्पां को 240 रुपये की सट्टा राशि के साथ उसी के गांव बप्पां से काबू किया है।
    जिला की नाथूसरी चौपटा पुलिस ने मदन लाल पुत्र राजकरण निवासी रामपुरा ढिल्लों को 16 बोतल देसी शराब के साथ उसी के गांव से, जबकि बड़ागुढ़ा पुलिस ने रणजीत पुत्र सुहाबा सिंह निवासी साहुवाला प्रथम को 9 बोतल देसी शराब के साथ उसी के गांव से काबू कर लिया।

पुरुष सिपाही भर्ती तिथि में फेरबदल

सिरसा
            अध्यक्ष भर्ती चयन केन्द्र एवं पुलिस अधीक्षक झज्जर की तरफ से बताया गया है कि हरियाणा पुलिस में 5456 पदों के लिए चल रही पुरुष सिपाही भर्ती के लिए चयन केन्द्र झज्जर द्वारा योग्य उम्मीदवारों की साक्षात्कार की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि जिन योग्य उम्मीदवारों का साक्षात्कार दिनांक 2 फरवरी 2011 को होना था, उनमें प्रशासनिक कारणों से फेरबदल करके आगामी तिथि 11 फरवरी 2011 की गई है।

छात्राओं द्वारा रैली का आयोजन किया गया

सिरसा
           आमजन को जनगणना के महत्व की जानकारी देने के उद्देश्य  से आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सिरसा की छात्राओं द्वारा रैली का आयोजन किया गया। रैली को स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमती उर्मिल मोंगा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के विभिन्न बाजारों से होती हुई विद्यालय में सम्पन्न हुई। रैली में छात्राओं ने 'वह देश सदा महान होगा, जहां जनगणना का मान होगा 'अपने घर की दें मिसाल, बना दो जनगणना बेमिसाल, 'जनगणना करवानी है, हम सबने ठानी है आदि नारे लिखी तख्तियां थामी हुई थीं। छात्राओं ने आमजन से घरों में आने वाले प्रगणकों  को उचित जानकारी देने की अपील की। रैली का आयोजन गल्र्ज गाईड की जिला प्रबंधन आयुक्त सोमा रानी, श्रीमती लता मुंजाल, पुष्पा शर्मा, ओमवती, श्रीमती सुरक्षा, अनीता, इंदू जैन, सुरेश जग्गा की देखरेख में किया गया।
    वहीं राजकीय उच्च विद्यालय, झोरडऩाली में भी जनगणना जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को स्कूल प्रधानाध्यापक हंसराज कम्बोज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यार्थियों ने 'देश वही महान है, जहां जनगणना का ज्ञान है आदि स्लोकन व गगनभेदी नारों के माध्यम से आमजन को जनगणना में सहयोग का आह्वान किया। रैली के आयोजन में नरेंद्र सिंह बलवंत सिंह, राजेश कुमार, अनिल कुमार, पीटीआई रविराज सिंह, श्रीमती नमनीत कौर, श्रीमती सुखप्रीत कौर, रामकुमार, शंकर शर्मा, विनय बजाज, हरकिशन कम्बोज, लक्ष्मण दास आदि सराहनीय सहयोग रहा।

समाचार संध्या 04.02.2011

मुख्य समाचार
  • मिस्र में सेना के आदेष की अनदेखी कर मुबारक विरोधियों की विषाल रैली।
  • प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार से निपटने के लिए प्रषासनिक प्रक्रियाओं में तेजी से बदलाव लाने को कहा।
  • षिवराज पाटिल समिति ने कहा टू-जी स्पेक्ट्रम आवंटन में वर्ष 2003 में एनडीए के षासनकाल से ही प्रक्रियागत कमियां थीं जो 2008 तक जारी रही। संचार मंत्री ने कहा समिति की रिपोर्ट सीबीआई को भेजी जाएगी।
  • उच्चतम न्यायालय ने दूर संचार नियामक प्राधिकरण, ट्राई को निर्देष दिया कि ऑपरेटरों में इंटर कनेक्टिवीटी के मूल्यों के बंटवारे के नए तौर-तरीके तय करें।
  • सेंसेक्स 441 अंक लुढ़क कर 18 हजार आठ पर बंद हुआ।
  • ब्रिटेन की अभियोजन सेवा ने पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों पर मैच फिकसिंग के लिए रिष्वत लेने के आरोप तय किये।
-----
मिस्र के राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के इस्तीफे की मांग करते हुए भारी संख्या में लोग काहिरा के तहरीर स्क्वेयर में जमा हुए हैं और वे आज के दिन को राष्ट्रपति मुबारक की रूखसती का दिन बता रहे हैं। उधर, राष्ट्रपति ने कहा है कि वे अपना पद छोड़ना चाहते हैं, लेकिन उन्हें देश में अव्यवस्था फैलने का डर है। कल एबीसी टेलीविजन पर एक इंटरव्यू में श्री मुबारक ने कहा कि उन्हें अपने देश में व्याप्त हिंसा पर दुख है लेकिन इसके लिए उनकी सरकार जिम्मेदार नहीं है।

राष्ट्रपति मुबारक के समर्थकों ने आज के दिन को निष्ठा का दिन बताया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सत्तारूढ़ एनडीपी पार्टी के महासचिव डॉक्टर इब्राहिम कामेल ने कहा है कि श्री मुबारक अपने पद से नहीं हटेंगे।

सेना ने चौक के चारों और वाहनों की दीवार खड़ी कर एक बफर जोर बना दिया जिससे संघषोर्ं को डाला जा सकें। देश के रक्षा मंत्री ने तहरीर चौक का दौरा कर आंदोलनकारियों से आंदोलन समाप्त करने की अपील की। राष्ट्रपति मुबारक के समर्थकों ने भी महन जैसी इन इलाकों में छोटी रैली की जो इस दिवस को वफादारी दिवस के रूप में मना रहे हैं। विश्लेषकों का कहना है कि शीघ्र किसी समझौते की आशा श्रेय होती जा रही है क्योंकि विपक्ष ने सत्ता पक्ष द्वारा आंदोलन समाप्त करने और बातचीत की मांग ठुकराते हुए राष्ट्रपति की इस्तीफे की मांग की है। यह साफ नहीं है कि कौन विजयी होगा लेकिन यह निश्चित है कि यह घटनाक्रम म्रिस के लिए आने वाले समय में मंहगा हो सकता है।
तहरीर स्क्वेयर में अब तक 12 लोग मारे जा चुके हैं और 1200 से अधिक घायल हुए हैं।

मौजूदा हालात को देखते हुए काहिरा में भारतीय दूतावास द्वारा भारतीयों को फोन और ई-मेल के जरिए सलाह दी जा रही है। एक वक्तव्य में दूतावास ने कहा है कि पिछले एक हते से एक नियंत्रण कक्ष चौबीस घंटे काम कर रहा है।
------
प्रधानमंत्री डॉ0 मनमोहन सिंह ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलते हुए कहा है कि इससे प्रशासन की जड़ें कमजोर होती हैं। आज नई दिल्ली में राज्यों के मुख्य सचिवों के दो दिन के सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे देश की अंतर्राष्ट्रीय छवि धूमिल होती है और अपने लोगों के सामने ही व्यवस्था की प्रतिष्ठा कम होती है।

इससे हमारी अंतर्राष्ट्रीय छवि धूमिल होती है और हम अपने ही लोगों के सामने शर्म सार होते हैं। हमें इसका सामना साहस पूर्वक और बढ़ चढ़कर करना होगा। हमने भ्रष्टाचार से निपटने के लिए सभी कानूनी और प्रशासनिक उपायों के विचार के वास्ते मंत्रियों के समूह का गठन किया है।

डॉ0 सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार, तेज आर्थिक विकास के रास्ते में रूकावट है और इससे समाज को आगे बढ़ाने के प्रयास में बाधा पहुंचती है। वित्तमंत्री की अध्यक्षता वाले मंत्री समूह की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से निपटने के लिए सभी कानूनी और प्रशासनिक उपायों का सुझाव देने के लिए इसका गठन किया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने वालों की सुरक्षा और न्यायिक जवाबदेही से संबंधित दो विधेयक संसद में पहले ही पेश किये जा चुके हैं।

उन्होंने भ्रष्टाचार के अवसरों को कम करने के लिए प्रशासनिक काम काज और प्रक्रिया में तेजी से सुधार करने तथा व्यवस्थित प्रक्रिया शुरू करने की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रशासन में सुधार के लिए नौकरशाही का समर्थन मांगते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारों और जिम्मेदारियों के कारगर विकेन्द्रीकरण से फैसलों में देरी को काफी हद तक दूर किया जा सकता है, क्योंकि देरी ही भ्रष्टाचार का एक बड़ा कारण है।
---
टू-जी स्पेक्ट्रम आबंटन के मामले में वर्ष 2003 में एनडीए के शासनकाल में प्रक्रियागत कमियां थीं जो 2008 तक यूपीए शासनकाल के दौरान भी जारी रहीं। टू-जी स्पेक्ट्रम मामले पर गौर करने के लिए गठित एक सदस्यीय समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि अपनाई गई पद्धतियां अनुचित और गलत थी तथा पारदर्शी नहीं थीं। अब इस रिपोर्ट को सीबीआई को भेजा जाएगा। दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने अतिरिक्त पक्षों द्वारा कई चरणों में बोली लगाने के 2003 के कैबिनेट के फैसले और ट्राई की सिफारिश का उल्लंघन किया था और पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर लाईसेंस दिए थे।
जो लोग आज आरोप लगा रहे हैं शुरूआत तो उन्होंने ही की। अब यह सवाल उठेगा कि जो मंत्रिगण उस कैबिनेट में बैठे थे। उन्होंने कैसे उसको एलाउ किया। उस समय जांच क्यों नहीं हुई और यह गलत फैसले कैसे अपनाए गए और साथ-साथ में जो ब्यूरोके्रसी थी उसने क्यों साथ दिया। यह बड़े गंभीर सवाल उठते हैं।

श्री सिब्बल ने दोहराया कि पूर्व संचार मंत्री ए. राजा ने 2003 में एनडीए सरकार द्वारा लिए गए नीतिगत फैसले पर ही अमल किया था।
-----
उच्चतम न्यायालय ने दूर संचार नियामक प्राधिकरण ट्राई को कॉलों को एक नेटवर्क से दूसरे पर ले जाने के लिए ऑपरेटरों में इंटर कनेक्टिवीटी के मूल्यों के बंटवारे के नए तौर-तरीके तय करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य न्यायाधीश एस एच कापड़िया की पीठ ने संबंधित पक्षों से सलाह-मशविरे के बाद चार महीने के भीतर मोबाइल टर्मिनेशन प्रभार और कैरिज प्रभारों के बारे में नए इंटर कनेक्ट विनियम लाने को कहा है।

उच्चतम न्यायालय ने यह निर्देश ट्राई की उस याचिका पर दिए हैं जिसमें ट्रिब्यूनल के उस आदेश को चुनौती दी गई है जिसके द्वारा पिछले साल 29 सितंबर को ट्राई के इंटरकनेक्शन यूसेज प्रभार विनियमन-2009 को निरस्त कर दिया गया था और ट्राई से नए मापदंड और विनियम लाने को कहा था।
---
गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने आज जम्मू में एक उच्चस्तरीय बैठक में जम्मू कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री उमर अब्दुलला भी उपस्थित थे। श्री चिदंबरम ने उग्रवाद का सफाया करने के लिए विभिन्न एजेंसियों में मजबूत तालमेल की जरूरत पर जोर दिया।

श्री चिदंबरम राज्य की दो दिन की यात्रा पर कल जम्मू पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों के साथ सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। सुरक्षा संगठनों ने सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार रखे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस मुद्दों में राज्य में अपने मूल स्थानों को लौटने के इच्छुक गुमराह नौजवानों के संबंधियों से प्राप्त आवेदनों का मुद्दा भी शामिल था।
केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने जम्मू संभाग के पांच जिलों रियासी, उधमपुर, रामबान, किश्तवार और डोडा की सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था से एक उच्च स्तरीय बैठक में जायजा लिया। इस मीटिंग में इन जिलों के सिविल और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। गृह मंत्री ने इन जिलों में चल रही विकास से संबंधित परियोजनाओं के बारे में भी अधिकारियों से बात की। चिदम्बरम 13 वर्षों में पहले ऐसे गृह मंत्री हैं जिन्होंने किश्वतार का दौरा किया जो कि एक समय हिजबुल मुजाहुद्दीन, लश्करे तैयबा और और हरकुतवाल ..इस्लामी जैसे आतंकी संगठनों का गढ़ माना जाता था।
-----

असम, अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर और मेघालय में आज शाम सात बजकर 24 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिन्हें रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता छह दशमलव चार मापी गई। भूकंप का केंद्र भारत और म्यामां के सीमावर्ती इलाकों में बताया जाता है। हमारे गुवाहाटी संवाददाता ने बताया है कि भूकंप के कारण कई ऊंची इमारतों में दरारें पड़ गईं। इस भूकंप के कारण पूर्वोत्तर राज्यों में किसी के हताहत की कोई खबर नहीं है।

उधर, बंगलादेश में ढाका से भी भूकंप के झटकों के समाचार मिले हैं। बताया जाता है कि भूकंप के झटके 30 सेकेंड से भी अधिक तक महसूस किए जाते रहे।

भूकंप का केंद्र मणिपुर में इम्फाल से 85 किलोमीटर दूर, आइजॉल से 227 किलोमीटर दूर और बंगलादेश में ढाका से 455 किलोमीटर दूर था।
--

योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलुवालिया ने कहा है कि अगले महीने तक मुद्रास्फीति घटकर सात प्रतिशत तक आ जाएगी। मुद्रास्फीति को एक गंभीर समस्या बताते हुए श्री अहलुवालिया ने कहा कि सरकार इस समस्या से परिचित है और खाद्य मुद्रास्फीति, एक मौसमी बढ़ोत्तरी है और यह घट जाएगी।
---
मुंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 4 सौ 41 अंक लुढ़क कर 18 हजार आठ के स्तर पर बंद हुआ, जो पिछले पांच महीनों का सबसे निचला स्तर है। बढ़ती मुद्रास्फीति के साथ-साथ ब्याजदरों में बढ़ोतरी का नकारात्मक असर बाजार पर नजर आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निटी भी 1 सौ 31 अंक लुढ़क कर पांच हजार 396 के स्तर पर बंद हुआ। मुद्रा बाजार में रुपये में आज दो पैसे की मजबूती आई और एक डॉलर, 45 रुपये 60 पैसे के स्तर पर दर्ज हुआ। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना स्टेंडर्ड 295 रुपये के उछाल से 20 हजार 395 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर दर्ज हुआ। और न्यूयॉर्क मर्केंन्टाइल एक्सचेंज में कच्चे तेल के वायदा भाव-5 डॉलर सेंट की बढ़त से 90 डॉलर 99 सेंट प्रति बैरल दर्ज हुए।
आयकर विभाग ने आज तेलगुदेशम संसदीय पार्टी के नेता एन. नागेश्वर राव के कार्यालयों और आवासों पर एकसाथ छापे मारे। आयकर अधिकारियों ने उनके गृह नगर खम्मम में निर्माण कंपनी और उनके हैदराबाद स्थित कार्यालय तथा आवासों पर छापे मारे। श्री नागेश्वर राव खम्मम निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने गये हैं।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता में एक मंत्री समूह का गठन किया। यह समूह कोयला उत्पादन से उपजे पर्यावरण सम्बन्धी मुद्दों का समाधान करेगा। सरकार ने यह फैसला कोयले की मांग और आपूर्ति में बढ़ रहे अन्तर को पाटने के मद्देनजर किया है।
----
पाकिस्तान के सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर पर आज ब्रिटेन की अभियोजन सेवा ने स्पॉट फिक्सिंग के मामले में आरोप तय कर दिए हैं। इन तीनों क्रिकेटरों के खिलाफ ब्रिटेन के क्राउन प्रोसिक्यूशन सर्विस ने समन जारी किये हैं, जिसकी पहली सुनवाई 17 मार्च को वेस्टमिनस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में होगी। आई. सी. सी. ने पिछले साल सितंबर में इन तीनों क्रिकेटरों को निलंबित कर दिया था।

THE HEADLINES
  • Tens of thousands of Egyptians defy military orders; hold massive anti- Mubarak raily. 
  • Prime Minister calls for revamping administrative procedures on fast track to tackle corruption.
  • Shivraj Patil committee on 2G licenses concludes there were procedural lapses in spectrum allocation since 2003 during NDA regime and continued till 2008 ; Telecom Minister says report to be referred to the CBI for further investigation.
  • Supreme Court directs TRAI to evolve a new set of revenue sharing norms on interconnectivity among operators.
  • Sensex falls 441 points to close at 18,008.
  • And in Sports: British prosecutors charge three Pakistani cricketers with taking bribes to fix an international match in England last year. 
||<><><>||
Tens of thousands of Egyptians defied military orders to go home and have started marching towards the embattled Presidnet Hosni Mubarak's palace in the capital Cairo to further pressurise him to step down.  According to an AP report, as soon as Friday prayers were over, protestors started their march. The Speaker of Egypt's state-backed Al Azhar Mosque also resigned and joined the protesters in Tahrir Square who have been chanting "change, strength, nationalism, and justice". The Friday deadline is being called the "Day of Departure" by anti-Mubarak protestors. Amid reports that the US is trying to broker a deal for a transitional government in Egypt headed by Vice President Omar Suleiman, massive crowds thronged the Central Square which is  the hub of the unrelenting 11-day protests that have claimed over 300 lives.
Defence Minister visited the square to appeal to demonstrators to give up their protest. There was also a pro-government rally at Mohandeseen neighbourhood with the thin presence of President Supporters who called it the day of allegiance. Analysts say that chances of a compromise are getting bleak. Egyptian authorities have been appealing to demonstrators to go home But opposition groups have rejected calls to enter talks and demanded the resignation of President Mubarak. It is still unclear who will win but it is almost certain that standoff will prove costly for Egypt, in days to come.
||<><><>||
India has said that more evacuations of its citizens could be under taken from Cairo in Egypt, if needed. Calling the detention and mishandling of journalists in Cairo, unfortunate, the Foreign Secretary Mrs. Nirupama Rao today asked the Indian media to be in close touch with the Embassy. She said the Indian mission was in touch with the Indian community, including 1,037 students at Al-Azhar university. She informed that the students were fine. Mrs. Rao said that there were about 3600 Indian nationals living across Egypt, including Cairo and Alexandria. The Foreign Secretary said that about 500 people have so far been evacuated from the strife torn Cairo.
||<><><>|| 
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh today strongly spoke out against corruption saying it strikes at the roots of governance. Addressing the two day state Chief Secretaries conference in New Delhi, he said that corruption is an impediment to faster growth and dilutes the efforts of social inclusion.  
Dr. Singh said that two Bills have already been introduced in Parliament relating to judicial accountability and protection of whistle blowers. He advocated revamping the administrative practices and procedures on fast track and called for a systemic response to reduce opportunities for corruption. The Prime Minister said that the introduction of competition, greater choice and modern technology will cut down the opportunities for corruption in a meaningful manner. Seeking support of the bureaucracy in bringing about improvements in governance, he said, delays in the decisions could be addressed to a large extent by effective decentralization and delegation of powers and responsibilities. Delays he added, is a major cause of corruption. Referring to the internal security situation, he assured states full support of the Centre in dealing with left wing  extremism, cross border terrorism and religious fundamentalism. Dr. Manmohan Singh favoured waiving mandi octroi and local taxes to tackle rising prices.
The Prime Minister said there is a need for a paradigm shift in the institutional arrangements, for improving the availability of various commodities to meet the higher levels of domestic consumption.
||<><><>||
The  Shivraj Patil Committee has concluded that there were procedural lapses in the allocation of 2G Spectrum from 2003 when the NDA was in power and later this continued during the UPA regime. The Committee was set up to look into  procedural lapses in allocation of 2G spectrum licenses. The report states that the procedures adopted were unfair, incorrect and non-transparent.
Sharing the report of the single-man panel under former Supreme Court Judge Shivraj V. Patil, Telecom Minister Kapil Sibal told reporters in New Delhi this evening that it will now be referred to the CBI for further investigation. Mr. Sibal said, the NDA government had violated the Cabinet decision of 2003 and TRAI recommendation for multi staged bidding for additional players  by allocating licenses on first-cum-first served basis. Conceding that there were lapses on part the Department of Telecommunication, Mr. Sibal however reiterated that former Telecom Minister A Raja only followed the policy decision taken under the NDA government in 2003. He admitted that the Department of telecom ignored the opinion of Law ministry during the UPA government and added that the Committee has recommended comprehensive spectrum reforms and penalty on hoarding spectrum. The BJP has dubbed the report as an attempt to bail out former Telecom Minister A Raja and insisted that only a JPC probe could bring out the truth. BJP Chief Spokesperson Ravi Shankar Prasad said, BJP will comprehensively respond after going through the contents of the report.    
||<><><>||
The Supreme Court today directed telecom regulator TRAI to evolve a new set of revenue sharing norms and other regulations on interconnectivity among operators for carrying calls of one network through others. A bench of Chief Justice S H Kapadia asked the Telecom Regulatory Authority of India to bring the new Interconnect Regulation on Mobile termination charges and carriage charges within four months after consulting various stake holders. The apex court gave its direction on a petition by TRAI challenging the TDSAT order, which had set aside on September 29 last year the TRAI's Interconnection Usage Charges(Regulation), 2009 and asked the telecom regulator to bring out fresh interconnection norms and regulations in consultations with various stake holders.
||<><><>||
The Union Home Minister Mr. P. Chidambaram today concluded the two day visit of Jammu and Kashmir State after taking stock of the overall security situation of the State at high level meetings here. Our Correspondent reports that during the meeting, the two leaders discussed issues like security situation, counter terrorism, infiltration attempts from across the border and steps to be taken to prevent on unrest like situation in the Kashmir valley. 
During his visit to Kishtwar along-with Chief Minister Mr. Omar Abdullah, the Union Home Minster, Mr. P. Chidambaram reviewed the general law and order situation and security scenario prevailing in the districts of Reasi, Udhampur, Doda, Kishtwar and Ramban at a high level meeting which was attended by civil and Police officers of these districts. He also got the district wise appraisal of the developmental activities and status of various projects under execution in these districts. Chidambaram is the first Union Home Minister to visit Kishtwar after a gap of almost 13 years . Mr. L.K. Advani was the last Home Minister to have visited Kishtwar in 1998.
||<><><>||
Finance Minister Pranab Mukherjee today said steps have been taken to tame inflation but the government has no magic lamp to bring it down immediately. Talking to reporters in new Delhi, Mr. Mukherjee said, the Reserve Bank has taken steps, including tightening of the monetary policy, to control inflation. The government has already  took steps like banning exports of onion and abolished duty on its imports to check the upward trend of the inflation.                  
||<><><>||
Deputy Chairman of the Planning Commission, Montek Singh Ahluwalia today said that the overall inflation will come down to seven per cent by next month. Stating that inflation was a serious problem and the government is aware of it, he said, the high food inflation was a seasonal spike and would come down. Talking to newsmen in New Delhi, Mr. Ahluwalia said, once the new crop is available in the market, food inflation will come down. He said, all the emerging markets in the world are experiencing price pressure and the situation is not unique to India.
||<><><>||
Snapping a two-day rally, the Sensex at the Bombay Stock Exchange closed with a big loss of 441 points, or 2.4 percent, at an over 5-month low of 18,008, today, as inflation and rising interest rate fears again gripped investors. The Nifty slumped 131 points, or 2.4 percent, to 5,396.  The rupee strengthened 2 paise, to 45.60 against the dollar. Gold jumped 295 rupees, to 20,395 rupees per ten grams in Delhi. And crude oil futures gained 45 cents, to 90.99 dollars a barrel on the NYMEX, while Brent crude futures stood at around 102 dollars a barrel.
||<><><>||
Heavy Industries Minister Praful Patel today said that BHEL is likely to be the next PSU to get the coveted Maharatna tag, a move that will provide more financial flexibility to the state-run power equipment manufacturer. Mr. Patel was speaking to reporters on the sidelines of a function in New Delhi. At present, there are four Maharatnas -- ONGC, Indian Oil, SAIL and NTPC.
||<><><>||
Union Health Minister Mr Ghulam Nabi Azad today said that an ambitious scheme costing 1350 crores is being implemented soon to strengthen the fabric of medical education in the country. Addressing the 31st convocation at the premises of PGI Chandigarh, Mr. Azad said that in the medical colleges run by the central government 4000 seats are being added and besides 269 new nursing colleges are being opened to consolidate the paramedical infrastructure. Mr. Azam said, the government is making all out efforts to eradicate communicable diseases. Expressing concern at WHO report prophesying that India will become hub of cancer by 2020, he said that a pilot project to combat cancer is being launched in the hundred districts of the country. Earlier he gave away post graduate degrees to the students in various disciplines.
||<><><>||
A Pakistani anti-terrorism court today adjourned the trial of Lashker-e-Taiba's Zakiur Rehman Lakhvi and six others charged with involvement in the Mumbai attacks till the 17th of this month. The prosecution team told anti-terrorism court Judge Rana Nisar Ahmed that more time was needed for the High Court to decide on its plea to declare lone surviving Mumbai attacker Ajmal Kasab and terror suspect Fahim Ansari as proclaimed offenders or fugitives. The Federal Investigation Agency's plea was listed for hearing by the High Court yesterday but could not be taken up as the Bench handling the petition, was dissolved following the retirement of a judge. The High Court is expected to notify a new Bench to take up the matter.
||<><><>||
British prosecutors today charged three Pakistani cricketers with taking bribes to fix incidents in an international match in England last year. Salman Butt, Mohammad Asif and Mohammad Amir are accused of fixing certain incidents, such as the bowling of no-balls at pre-agreed times, during the fourth test at Lord's in August last year. Britain's Crown Prosecution Service said the trio, along with a fourth man, sporting agent Mazhar Majeed, have been charged with conspiracy to obtain and accept corrupt payments and with conspiracy to cheat. Meanwhile, Pakistan has named experienced all-rounder Shahid Afridi as the captain of the national team for the ICC cricket World Cup.  
||<><><>||

प्रादेषिक समाचार, हिन्दी तिथिः-04.02.2011

 मुख्य समाचारः
ऽ  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि देष में मैडिकल षिक्षा को
मजबूत करने के लिये तेरह सौ पचास करोड़ रूपये खर्च किए जाएगे।
ऽ  हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेष में बिजली तथा नहरी पानी की चोरी
रोकने के लिए आठ विषेष पुलिस स्टेषन स्थापित किए है।
ऽ  केंद्र ने जनगणना के लिए हरियाणा को लगभग 31 करोड़ रूपये की राषि जारी की है।
ऽ  देष के जनगणना के महा रजिस्टार डॉ श्री चंद्र मौली ने देषवासियों को सही सूचना
देकर जनगणना कार्य में सहयोग करने की अपील  की है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि देष में मैडिकल षिक्षा को मजबूत करने
के लिये तेरह सौ पचास करोड़ रूपये की एक महत्वाकांक्षी योजना जल्द ष्षुरू की जाएगी। आज
पी जी आई चंडीगढ़ के 31 वें दीक्षांत समाराह में बोलते हुए श्री आजाद ने कहा कि केंद्र
सरकार द्वारा संचालित मैडिकल कॉलेजों में चार हजार सीटें बढ़ाई जा रही है। इसके अलावा
पैरामैडिकल ढांचे को मजबूत करने के लिए दो सौ उन्नहतर नए नर्सिग कॉलेज भी खोंले जा
रहे हैं। श्री आजाद ने कहा कि देष में सक्रंामक बिमारियों को समाप्त करने के लिए पूरे पर्यत्न
किए जा रहे हैं। विष्व स्वास्थ्य सगंठन की भारत की 220 तक कैंसर का हब बनने संबंधी रिपोर्ट
पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि देष के सौ जिलों में कैंसर दूर करने के लिए एक
पायलट प्रोजैक्ट ष्षुरू किया जा रहा हैं इस प्रोजैक्ट के तहत प्रत्येक जिले को कैंसर का षीघ्र
पता लगाने के लिए फंड दिए जाएगे और प्रत्येक मरीज को कीमोथरैपी के लिए एक लाख रूपये
दिए जाएंगे।
उन्होंने पी जी आई फैक्लटी के लिए कैरियर तरक्की स्कीम का आष्वासन दिया जिसके तहत
सहायक प्रौफैसर दस साल में प्रौफैसर बन जाएगा। उन्होंने आज तीन सौ तीस डॉक्टरों को
पोस्ट ग्रेजुएट डिग्रीया प्रदान की। इसके अलावा उन्होंने 6 डॉक्टरों को सोने, बीस को चांदी
और ग्यारह को कास्यं पदक देकर सम्मानित किया।
समारोह में विषेष तौर पहुॅचे पी जी आई के पूर्व छात्र और नेपाल के पहले राष्ट्रपति डॉ बरुन
यादव ने इस अवसर पर  पी जी आई की प्रषंसा करते हुए कहा कि पी जी आई के पुराने छात्र
देष की बहुत सेवा करने में अग्रणी है। उन्होंने भारत सरकार का नेपाल सहित पी पी कोरायला
इंस्सटिट़यूट ऑफ मैडिकल साईंस की मदद करने धन्यावाद भी किया।
------------------------------------
मुख्यमंत्री भूपेद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेष में बिजली तथा नहरी पानी की चोरी रोकने के लिए 8
विष्ेाष पुलिस स्टेषन स्थापित करने के प्रस्ताव को अनुमोदित किया है।
सिंचाई मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव की अध्यक्षता में आज चंडडीगढ़ में बताया कि विषेष
पुलिस स्टेषनों की स्टाफ की आवष्यकता को पूरा करने के लिए अधिकारियों सहित
पुलिसकर्मियों के 356 पद स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा
कि यह कदम बिजली एवं नहरी पानी को चोरी को प्रभावी रूप से रोकने में एक कारगार कदम
होगा।
------------------------------------

केंद्र ने पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना के तहत अनुसूति जातियों के विद्यार्थी के परिवारों की
वार्षिक आय सीमा को एक लाख रूपये से बढ़ाकर दो लाख रूपये कर दिया है।
राज्य की सामाजिक आय एवं अधिकारिता मंत्री गीता भुक्कल ने आज चंडीगढ़ में बताया कि
विद्यार्थियों के सभी गुपों के लिए मासिक रखरखाव भत्ते की दरों में भी वृद्धि की गई है।
उन्होंने कहा कि ग्रुप 1 में आने वाले डे स्कॉलर्स को अब 550 रूपये एवं 530 रूपये और ग्रुप 2
में आने वाले हास्टलर्स को 1200 रूपये और 820 रूपये का मासिक रखरखाव भत्ता मिलेगा।
------------------------------------
आज चंडीगढ़ में जनगणना के महारजिस्टार डॉ सी चंद्र मौली ने कहा कि देष और देषवासियों
के विकास के लिए जनगणना बहुत महत्वपूर्ण है और इन आकड़ों का प्रयोग कई विकास
कार्यक्रमों को तय करने में होता है। वे आज पंजाब,  हरियाणा और चंडीगढ़ के जनगणना
निदेषयालयों द्वारा आयोजित एक क्षेत्रीय प्रैस कांफ्रेस में बोल रहे थे। उनहोंने बताया कि नौ
फरवरी से 28 फरवरी तक चलने वाले जनगणना कार्य के लिए 27 लाख प्रगणक लगाए गये हैं
जो देष के 6 लाख 40 हजार गांवों, आठ हजार कस्बों और तेतींस प्रमुख  ष्षहरों में काम
करेंगे।
------------------------------------ इस महीने की नौ तारीख से षुरू होने वाले जनगणना अभियान के दूसरे चरण के लिए पूरी
तैंयारी कर ली गई है। केन्द्र ने इस अभियान के लिए हरियाणा सरकार को 30 करोड़ 64 लाख
रूपये की राषि जारी की है।
ज्नगणना निदेषक नीरजा षेखर ने बताया कि बीस दिन तक चलने वाले इस जनगणना के लिए
लगभग 68 हजार प्रगणकों एवं निरीक्षकों को प्रषिक्षण दिया गया है और उन्हें सभी जरूरी
सामग्री उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि बेघर लोगों की गणना के लिए 28
फरवरी की रात को विषेष प्रयास किया जाएगा।
------------------------------------,
हरियाणा विद्यानसभा का अगला सत्र 4 मार्च 2011 से बुला जाएगा। ष्यह निर्णय आज हरियाणा
के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।
------------------------------------
उद्यान एवं बागवानी विभाग द्वारा आगामी वर्ष में बागवानी क्षेत्र पर 3300 करोड़ रूपये खर्च
किए जाएंगे। जिसके तहत पूर्वार व पिछड़े राज्यों में उद्यान विकास पर विशेष ध्यान दिया
जाएगा। शुक्रवार को करनाल में आयोजित राज्य स्तरीय किसान मेले का शुभारंभ करने के बाद
पत्रकारों से बातचीत में कृषि मंत्रालय नई दिल्ली के उद्यान आयुक्त गोरख सिंह ने बताया कि
बागवानी को बढ़ावा देने के लिए आगामी माह से एक महत्वकांक्षी परियोजना पर कार्य शुरू
किया जाएगा।
------------------------------------