Loading

11 January 2011

प्रदेश की महिलाओं के लिए 3 नए पुरस्कार की उदघोषणा

सिरसा, 11 जनवरी: हरियाणा सरकार ने महिलाओं के सर्वांगीण विकास एवं उनकी क्षमता के मूल्यांकन के लिए 3 नए पुरस्कार शुरु करके प्रदेश की महिलाओं का सम्मान किया है। महिला जिला कांग्रेस की अध्यक्ष शिल्पा वर्मा ने हरियाणा सरकार द्वारा श्रीमती इंदिरा गांधी, कल्पना चावला तथा शन्नो बाई के नाम से शुरु किए गए तीन पुरस्कारों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करने के लिए महिलाओं की बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी पुरस्कार उन महिलाओं को दिया जाएगा जिन्होंने अपने जीवन में महिलाओं के उत्थान और विकास उन्हें जीवन के प्रति प्रेरणा देने वाले उत्कृष्ट कार्य किए होंगे। उन्होंने बताया कि अपनी जान जोखिम में डालकर प्रदेश के विकास में ऐतिहासिक योगदान देने वाली महिलाओं को कल्पना चावला पुरस्कार दिया जाएगा। इसी के साथ पंचायती राज संस्थाओं में बेहतरीन कार्य करने वाली महिलाओं को शन्नो बाई पुरस्कार दिया जाएगा। श्रीमती वर्मा ने कहा कि इन सभी पुरस्कारों से महिलाओं का सम्मान बढ़ेगा और इस वर्ग को अपने-अपने क्षेत्र में अधिक सक्रियता और साहस से कार्य करने की ऊर्जा मिलेगी। श्रीमती वर्मा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने महिलाओं के प्रति यह उदारता दर्शाकर महिला विकास में अपनी दूरदॢशता का परिचय दिया है को कल्पना चावला पुरस्कार दिया जाएगा। इसी के साथ पंचायती राज संस्थाओं में बेहतरीन कार्य करने वाली महिलाओं को शन्नो बाई पुरस्कार दिया जाएगा। 

श्री युवक साहित्य सदन के द्विवार्षिक चुनाव संपन्न

सिरसा, 11 जनवरी: श्री युवक साहित्य सदन के द्विवार्षिक चुनावों में प्रवीण बागला को पुन: प्रधान चुना गया है। सदन की एक बैठक में वरिष्ठ सदस्य कुंजबिहारी सर्राफ ने आगामी 2 वर्षों के चुनाव के लिए पुरानी कार्यकारिणी को यथावत कार्यभार सौंपने का प्रस्ताव किया। इस प्रस्ताव पर सभी ने सहमति व्यक्त कर दी। नई कार्यकारिणी के अनुसार सतीश गुप्ता को सचिव, गोपाल कृष्ण सर्राफ को कोषाध्यक्ष, धनराज बिश्रोई, संतलाल सुरेकां, पवन रातुसरिया, सत्यनारायण गोयल उपप्रधान होंगे, जबकि पुस्तकालय मंत्री का दायित्व लाज पुष्प को सौंपा गया है। प्रो. रूपदेवगुण पुस्तकालय उपमंत्री के रूप में सदन का कार्यभार देखेंगे। इससे पहले कोषाध्यक्ष गोपाल कृष्ण सर्राफ ने पिछले कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि जवाहरलाल नेहरू हाल को साऊंड प्रूफ बनाकर इसमें अति आधुनिक कुर्सियां  व मंच की साज-सज्जा की गई है। यह हाल किसी भी प्रकार के कार्यक्रम के लिए सर्वाधिक उपयुक्त साबित होगा तथा विशेष रूप से कला क्षेत्र के लोगों के लिए कारगर होगा। श्री सर्राफ ने बताया कि पुस्तकालय में करीब 24 हजार पुस्तकें उपलब्ध हैं, जो पूरे क्षेत्र में एक रिकार्ड है। इस पुस्तकालय को कम्प्यूटराइज्ड करने की प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में है तथा पुस्तकालय को ऑनलाइन करने के लिए प्रभावशाली कदम उठाए जा रहे हैं। पुस्तकालय मंत्री लाज पुष्प ने बताया कि इसमें विभिन्न विषयों में एम.फिल., पी.एच.डी. तथा अन्य शोधपत्र लिखने वाले रचनाकारों के लाभप्रद पुस्तकें उपलब्ध हैं, जिनकी शीघ्र ही एक विशाल प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। बैठक में विनय गुप्ता ने प्रस्ताव किया कि अधिक से अधिक पाठकों को पुस्तकालय से जोडऩे के लिए समय-समय पर विशेष आयोजन किए जाने चाहिए। इस पर सहमति व्यक्त करते हुए सदन के प्रधान प्रवीण बागला ने बताया कि शीघ्र ही पुस्तकालयों की प्रदर्शनी के अलावा नई पुस्तकें खरीदी जाएंगी तथा उससे पहले सभी पाठकों से उनकी पसंद की पुस्तकें लाने के लिए राय मांगी जाएगी। श्री बागला ने कहा कि सिरसा के पाठक वृंद अपनी इच्छा की पुस्तकों की सूची पुस्तकालय में उपलब्ध करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही आधुनिकृत जवाहरलाल हाल का उद्घाटन करवाया जाएगा।से जोडऩे के लिए समय-समय पर विशेष आयोजन किए जाने चाहिए। इस पर सहमति व्यक्त करते हुए सदन के प्रधान प्रवीण बागला ने बताया कि शीघ्र ही पुस्तकालयों की प्रदर्शनी के अलावा नई पुस्तकें खरीदी जाएंगी तथा उससे पहले सभी पाठकों से उनकी पसंद की पुस्तकें लाने के लिए राय मांगी जाएगी। श्री बागला ने कहा कि सिरसा के पाठक वृंद अपनी इच्छा की पुस्तकों की सूची पुस्तकालय में उपलब्ध करवा सकते हैं।

गुरदास सिंह केवल बने सरपंच एसोसिएशन के प्रधान

प्रधान और उपप्रधान का अभिनन्दन करते सरपंच
 ओढ़ां न्यूज.
    खंड कार्यालय ओढ़ां में सोमवार को ब्लॉक ओढ़ां की सरपंच एसोसिएशन के प्रधान व उपप्रधान का चुनाव 5 वर्ष के लिए सर्वसम्मति से किया गया। इस अवसर पर गांव केवल के सरपंच गुरदास सिंह को प्रधान और ओढ़ां के सरपंच नरेंद्र मल्हान को उपप्रधान चुना गया ताकि ब्लॉक के सरपंचों की जो भी कोई समस्या हो वो उनके माध्यम से हल की जा सके। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बलराज सिंह व पंचायत समिति चैयरमैन जगदेव सिंह असीर ने की। इस अवसर पर समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी भूप सिंह, अमरीक सिंह, बिकर सिंह, राजेश सारस्वत, सतपाल पटवारी, ग्राम सचिव जयपाल महला, कर्ण सिंह,  विष्णुदत्त, जसविंद्र सिंह व उमेद सिंह, कनिष्ठ अभियंता प्रवीण कुमार, सरपंच जगविंद्र सिंह खतरावा, इकबाल सिंह मलिकपुरा, पवन कुमार टप्पी, सुखदेव सिंह चोरमार, जसविंद्र सिंह जलालआना, दलीप सिंह दादू, बलवंत गोदारा आनंदगढ़, नरेंद्र सिंह हस्सू, जगसीर सिंह जगमालवाली, कुलदीप सिंह असीर, बनवारी लाल रोहिडांवाली, जगराज सिंह घुकांवाली, बसंत सिंह देसू मलकाना, अवतार सिंह सालमखेड़ा और राजपाल मल्हान सहित अनेक उपस्थित थे।
 

क्रिकेट में आनंदगढ़ ने रोहिडांवाली को हराया

 ओढां, न्यूज.
    ग्राम पंचायत रोहिडांवाली द्वारा रॉयल क्रिकेट क्लब और समस्त गांववासियों के सहयोग से आयोजित दूसरे विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को अनेक मैच खेले गए। जिनमें से रोहिडांवाली सीनियर और आनंदगढ़ सीनियर की टीमों के मध्य खेले गए मैच में आनंदगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 115 रन बनाए जिसमें प्रदीप कुमार के 2 छक्कों व 4 चौकों सहित 63 और प्रदीप सेठी के एक छक्के व 4 चौकों सहित 23 रन भी शामिल हैं। गेंदबाजी में रोहिडांवाली के गेंदबाज देव भांभू ने 3 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए और सुधीर ने 2 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट लिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी रोहिडांवाली की टीम 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 108 रन ही बना सकी जिसमें देव भांभू के 3 छक्कों व एक चौके सहित 23 रन और सुधीर के एक छक्के व 5 चौकों सहित 32 रन भी शामिल हैं। गेंदबाजी में आनंदगढ़ के गेंदबाज विक्की ने 3 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट लिए। इस प्रकार आनंदगढ़ की टीम ने यह मैच 7 रन से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब आनंदगढ़ के 63 रन बनाने वाले बल्लेबाज प्रदीप कुमार को मिला।
    एक अन्य मैच गांव पन्नीवाला मोटा के फादट क्लब और रोहिडांवाली के चक दे इंडिया क्लब के मध्य खेला गया जिसमें रोहिडांवाली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व निर्धारित 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए जिसमें रमन शर्मा के 4 छक्कों व 9 चौकों सहित 70 रन और सुनील सांई के एक छक्के व 3 चौकों सहित 24 रन भी शामिल हैं। गेंदबाजी में पन्नीवाला मोटा के गेंदबाज पंडित ने 3 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिया और दीपक ने 3 ओवर में 35 रन देकर एक विकेट लिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी पन्नीवाला मोटा की टीम 10 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 27 रन ही जुटा पाई जिसमें पंडित के एक चौके सहित 5 और जोशी के एक चौके सहित 6 रन भी शामिल हैं। गेंदबाजी में रोहिडांवाली के गेंदबाज सुनील सांई ने 2 ओवर में 2 रन देकर 3 तीन विकेट लिए और रमन शर्मा ने 2 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार रोहिडांवाली की टीम ने यह मैच 105 रन से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब रोहिडांवाली के रमन शर्मा को मिला जिसने सर्वाधिक 70 रन बनाने के साथ-साथ 2 विकेट भी लिए।

साप्ताहिक प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर शुरु

ओढ़ां न्यूज.
    माता हरकी देवी महिला शिक्षा महाविद्यालय ओढ़ां में रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से प्रवक्ता सुषमा चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित साप्ताहिक प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सोमवार को हुआ। इस शिविर में रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से प्राथमिक चिकित्सा एवं नर्सिंग ट्रेनर प्रोफैसर भूपेंद्र देव मुख्य वक्ता के रुप में भाग ले रहे हैं।
    प्रोफैसर भूपेंद्र देव ने अपने संबोधन में प्राथमिक सहायता को सबसे बड़ा पुण्य बताते हुए कहा कि प्राथमिक सहायता से किसी दुघर्टनाग्रस्त व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है परंतु इसके लिए प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र में इसकी आवश्यकता है। दुघर्टनाओं को देखते हुए रेल मंत्रालय ने तो प्राथमिक चिकित्सा को अनिवार्य कर दिया है। अपने विस्तार भाषण में उन्होंने अनेक प्रकार के हादसों, कारखानों, फैक्ट्रियों, घरों व खेतों में काम करते समय लगने वाली चोटों व उनकी प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी देते हुए स्वशन प्रक्रिया व बहते रक्त को कैसे रोका जाए के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने अनेक विधियां जैसे सिलेवेस्टर, होल्गार, निल्सन, शैफर्ज और मुंह से मुंह आदि विधियों की पूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि इन विधियों का प्रयोग करके मरीज को मौत के मुंह से बचाया जा सकता है। उन्होंने डबवाली अग्निकांड व हाल ही के दिनों में हुए अनेक हादसों का जिक्र करते हुए बताया कि इन हादसों से कैसे बचें व ऐसे समय में प्राथमिक चिकित्सा द्वारा कैसे अन्यों को बचाया जा सकता है। उन्होंने अपने अनुभव विद्यार्थियों के साथ सांझे किए।
    कॉलेज प्राचार्या सुनीता स्याल ने बताया कि शिविर में विद्यार्थियों को प्रैक्टीकल तौर पर प्राथमिक चिकित्सा व स्वास्थ्य की देखभाल करने बारे विस्तारपूर्वक  जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष मंदर सिंह, सुनीता स्याल, डॉ. सुभाषचंद्र, मनीषा गोदारा, डॉ. बिमला साहू, प्रवीण लता, राज परुथी, सोनू, सुषमा चौधरी, प्रीति, कृष्णकांत, राजकुमार, अंजू सिंह, जगदीश सुथार, प्रैस प्रवक्ता डॉ. रघुवीर सिंह और सुखजीत सिंह सहित बीएड व डीएड की छात्राएं उपस्थित थी।

सभी विद्यालय 15 जनवरी तक बंद रहेंगे

सिरसा, 10 जनवरीजिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा किरण ग्रोवर ने बताया कि जिला के सभी विद्यालय जो सीबीएसई/आईसीएसई/हरियाणा बोर्ड से संबंधित है वे सभी विद्यालय आगामी 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों की संस्थाओं से अपील की है कि वे अधिक सर्दी के कारण 15 जनवरी तक अपने विद्यालयों में छुट्टी करना सुनिश्चित करे।
    उन्होंने बताया कि जिले का यदि कोई भी स्कूल इन आदेशों की अवहेलना करता है तो उसकी मान्यता रद्द करने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने  जिला के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे इन मामलों की रिपोर्ट उनके कार्यालयों के जिला मुख्यालयों पर तुरंत भिजवाएं।

कोचिंग संस्थाओं का सूचीकरण करने के लिए आवेदन आमंत्रित

सिरसा, 10 जनवरी। राज्य के अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रवेश कोर्सों में प्रवेश परीक्षा तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने हेतु कोचिंग संस्थाओं का सूचीकरण करने के लिए अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए है। यह आवेदन आगामी 15 जनवरी से पूर्व विभाग के कार्यालय में पहुंच जाने चाहिए।
    यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जिन संस्थाओं का कोचिंग देने के क्षेत्र में 10 साल का अनुभव रहा हो और संस्थाओं की वार्षिक टर्नओवर 10 लाख रुपए हो, वे संस्थाएं सूचीकरण हेतु आवेदन कर सकती है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा उक्त वर्गों के विद्यार्थियों को बैंकिंग सेवा में प्रोबेशनरी ऑफिसर, एचसीएस, आईएएस, मैडीकल कोर्सों व अन्य सेवाओं की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए निशुल्क कोचिंग दिलवाई जाती है।
    उन्होंने बताया कि सूचीकरण के लिए संस्थाओं की प्रति वर्ष कम से कम 35 प्रतिशत सफलता दर होनी चाहिए यानी संबंधित संस्था से कोचिंग प्राप्त 35 प्रतिशत विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगी की परीक्षाओं में सफल हुए हो। संस्थाओं द्वारा अपने आवेदन में कोर्स की अवधि प्रति विद्यार्थी फीस का विवरण भी दर्शाना होगा। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा संस्थाओं को कोचिंग की 30 प्रतिशत राशि की पहली किश्त शुरु में ही प्रदान कर दी जाएगी। इसके साथ-साथ दूसरी किश्त यानी 70 प्रतिशत राशि संतुष्टी पूर्ण कोचिंग संपन्न होने के बाद जारी की जाएगी। विभाग द्वारा संस्थाओं का सूचीकरण उनके दर्शाए गए रिकार्ड की मैरिट के आधार पर किया जाएगा।
    प्रवक्ता के अनुसार वर्ष 2011 में विभिन्न प्रतियोगि परीक्षाओं में कोचिंग देने के लिए प्रदेश की छह संस्थाओं का चयन किया गया है जिसमें प्रशासनिक सेवाओं एवं अन्य सेवाओं की परीक्षाओं के लिए अभिमन्युस आईएसएस स्टडी सर्कल, चंड़ीगढ़, भारतीय प्रशासनिक सेवा की मेन और प्राथमिक परीक्षा की कोचिंग के लिए आईएएस स्टडी सर्कल, चंड़ीगढ़, बैंकिंग सेवा व एसएससी की प्रतियोगी परीक्षा के लिए  एक्सीलैंट सिविल अकादमी, करनाल, बैंकिग सेवा के लिए एस्स.एस्स कंप्यूटर, पानीपत व एआईईईई/ एलईईटी परीक्षा की कोचिंग हेतु हरियाणा इंस्ट्ीयूट इंफोरमेशन टैक्नोलॉजी, अंबाला सिटी का चयन किया गया है।

कानूनी जागरुकता शिविर का आयोजन किया जाएगा

सिरसा, 10 जनवरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 15 जनवरी को जिला के गांव नेजिया खेड़ा में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से संबंधित जानकारी देने के उद्देश्य से कानूनी जागरुकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 16 जनवरी को राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से संबंधित मामलों का सुलझाने  के  लिए नेजिया खेड़ा में ही ग्रामीण लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा
    यह जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री नरेश कुमार सिंघल ने बताया कि जागरुकता शिविर में आमजन को राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से जुड़े सभी प्रकार पहलुओं की विस्तृत रुप से जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा नरेगा के तहत कार्य करने वाले मजदूरों, कामगारों तथा नरेगा संचालित एजेंसियों के बीच किसी प्रकार के मामलों का निपटारा करने के लिए लोक अदालत का भी आयोजन किया जा रहा है। इस लोक अदालत में पंजीकरण, जॉब कार्डस, बेरोजगार भत्ता, मजदूरों द्वारा किए गए कार्यों की पैमाईश, मस्टर रोल्स, कार्य का बटवारा, मजदूरी, कार्य स्थान पर दी जाने वाली सुविधाओं, बैंक और पोस्ट ऑफिस के खातों से संबंधित सभी तरह के मामलों की सुनवाई की जाएगी और उपरोक्त बिंदुओं के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी जाएगी।

भजन संध्या आयोजित की गई

सिरसा, 10 जनवरी (): स्थानीय घंटाघर चौक स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में दिवगंत साहित्यकार रमेश चंद्र शालिहास की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर भजन संध्या आयोजित की गई। इस अवसर पर मारुति भजन मंडल की ओर से करीब आधी रात तक अनेक मधुर भजन प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित श्री गोपाल शास्त्री व सुभाष शर्मा ने रमेश चंद्र शालिहास के साहित्य व उनके द्वारा स्थापित जीवन मूल्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। कार्यक्रम में महेश शर्मा, सुरेश शर्मा, बागेश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और आह्वान किया कि शास्त्री के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लें। इस मौके पर महावीर मिश्र, पवन वशिष्ठ, जैन शर्मा व शालिहास के परिजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण से हुआ।

श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय में पुस्तकालय की स्थापना

सिरसा, 10 जनवरी (): श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय में पंडित जगदीश चंद्र शास्त्री संस्कृत पुस्तकालय की स्थापना की जाएगी। इस पुस्तकालय  के भवन के निर्माण के लिए शास्त्री परिवार की ओर से एक लाख रुपए की राशि दी गई है। यह उदघोषणा वरिष्ठ संस्कृत विद्वान पं. जगदीश चंद्र शास्त्री की श्रद्धाजंलि सभा में उनके परिवार की ओर से उनके सुपुत्र प्रमोद मोहन गौतम व राजीव मोहन गौतम ने की। उन्होंने बताया कि भवन के बाद पुस्तकालय में अनेक दुर्लभ संस्कृत साहित्य उपलब्ध करवाने के लिए भी एक लाख रुपए की राशि दी जाएगी। श्रद्धाजंलि सभा में उपस्थित वरिष्ठ संस्कृत साहित्यकार श्रीगोपाल शास्त्री, पूरन मुद्गल, रूप देवगुण, राजकुमार निजात, जगदीश चोपड़ा, होशियारी लाल शर्मा, राधे श्याम शर्मा, रेणू शर्मा तथा संस्कृत महाविद्यालय के आचार्य द्रोण प्रशाद कोईराला ने उन्हें इस पुस्तकालय की स्थापना का सच्ची श्रद्धाजंलि बताते हुए कहा कि इससे शास्त्री के सपनों को साकार करने का अवसर मिलेगा और संस्कृत पढऩे व शोध करने वाले विद्याॢथयों को लाभ होगा। इस सभा में भाजपा संसदीय दल के उपनेता श्रीमती सुषमा स्वराज, पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला तथा हरियाणा संस्कृत अकादमी के निदेशक डा. रामेश्वरदत्त शास्त्री के शोक संदेशों का वाचन किया गया। श्री शास्त्री को श्रद्धाजंलि देने वाली श्री ब्राह्मण सभा, श्री सनातन धर्म सभा, ब्राह्मण युवक परिषद, बजरंग दल, विश्व ङ्क्षहदू परिषद, हरियाणा संस्कृत अध्यापक संघ तथा अन्य सभी राजनैतिक, सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने संस्कृत पुस्तकालय की स्थापना को प्रेरणादायी कदम बताया। इस पुस्तकालय का निर्माण इसी वर्ष शुरु हो जाएगा और आगामी एक वर्ष की भीतर यह पुस्तकालय विधिवत शुरु होगा।