Loading

05 June 2012

समाचार News 05.06.2012

दिनांक : ०५.६.१२
०८००
मुख्य समाचार
  • प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा-सरकार भ्रष्टाचार की समस्या से निपटने और सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध।
  • आज विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है।
  • पश्चिम बंगाल में गर्मी से पिछले चौबीस घंटों में १५ लोगों की मौत।
  • नैटो ने अफगानिस्तान से वाहन और सैन्य उपकरण ले जाने के लिए कजाख्स्तान, उजबेकिस्तान और किर्गीजि+स्तान के साथ समझौते किये।
  • फ्रैंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिक्स्ड डबल्स क्वार्टर फाइनल में आज लिएंडर पेस और ऐलीना वेसनीना की जोड़ी का मुकाबला बेलारूस और अमरीकन जोड़ी मैक्स मिरनई और लाइजल ह्‌यूबर से।
.................................
प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा है कि यूपीए सरकार भ्रष्टाचार की समस्या से निपटने और सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। कल नई दिल्ली में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि विपक्ष के हताश तत्व दुष्प्रचार कर रहे हैं, जिससे प्रभावकारी ढंग से निपटा जाना चाहिए। उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचार के टीम अन्ना के आरोपों को खारिज कर दिया है। प्रधानमंत्री ने बड़ी मात्रा में विदेशों में जमा कालेधन को एक ही झटके में स्वदेश लाने के सामाजिक संगठनों के दावों को भी खारिज कर दिया। इससे पहले कांगे्रस अध्यक्ष सोनिया गांधी  ने कांगे्रस कार्यकारी समिति की बैठक में प्रधानमंत्री, यूपीए सरकार तथा कांगेस पर विपक्ष और समाज के सदस्यों के आरोपों को आधारहीन और दुर्भाग्यपूर्ण बताया। बाद में पार्टी नेता जर्नादन द्विवेदी ने पत्रकारों को बताया कि कार्यसमिति ने राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार तय करने का अधिकार पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दिया है।
.................................
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने अर्थव्यवस्था की धीमी गति को तेज करने के उद्देश्य से बुनियादी ढांचागत क्षेत्र की स्थिति की समीक्षा के लिए कल बुधवार को एक बैठक बुलाई है। हमारे संवाददाता ने सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि बैठक में बुनियादी ढांचे से जुड़े मंत्रालयों के मंत्री भाग लेंगे जिसमें यह विचार किये जाने की उम्मीद है कि क्या निर्धारित लक्ष्य प्राप्त किये जा रहे हैं तथा कठिनाइयों को दूर करने के लिए क्या करने की आवश्ययकता  है? सरकार का मानना है कि १२वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान बुनियादी ढांचा क्षेत्र में १० खरब डॉलर की जरूरत पड़ेगी जिसका ५० प्रतिशत निजी क्षेत्र से आने की उम्मीद है। वित्त मंत्रालय के अनुसार मंजूरी नहीं मिलने के कारण एक लाख ४६ हजार करोड़ रूपये की विभिन्न परियोजनाएं लंबित हैं।
वर्ष २०११-१२ में देश की आर्थिक वृद्धि दर नौ वर्ष में सबसे कम यानी साढ़े छह प्रतिशत रह जाने और मार्च की तिमाही में औद्योगिक उत्पादन घटने से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए यह बैठक महत्वपूर्ण हो गई है।
.................................
भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण ने व्याज दरों में कमी के संकेत दिए हैं। मुम्बई में उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति में कमी और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के मूल्य में गिरावट से आगामी मौद्रिक नीति की मध्यावधि समीक्षा में थोड़ी आसानी होगी। रिजर्व बैंक वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही की मध्यावधि समीक्षा इस महीने की १८ तारीख को करेगा।
दो तथ्य हैं जो इंगित करते हैं नंबर एक विकास आशा से कम है, जिसका मुद्रास्फीति पर सकारात्मक प्रभाव हो सकता है। दूसरा तेल की कीमतें भी आशा से कहीं ज्यादा कम हुई हैं और मुझे नहीं लगता है कि इसमें पहले कभी कोई तेज गिरावट आई है।
.................................
भोपाल गैस त्रासदी के बारे में गठित मंत्री समूह के अध्यक्ष केन्द्रीय गृहमंत्री पी चिदम्बरम एक दिन की यात्रा पर आज भोपाल पहुंच रहे हैं। मंत्री समूह के एक अन्य सदस्य विधि और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री सलमान खुर्शीद भी उनके साथ जा रहे हैं। दोनों मंत्री गैस पीड़ितों के लिए बनाए गये सुपर स्पेशलिटी भोपाल मैमोरियल अस्पताल और अनुसंधान केन्द्र जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा गृहमंत्री को जर्मनी की एक कंपनी के प्रस्ताव के बारे में जानकारी दिए जाने की संभावना है। इस कंपनी ने विषैले कचरे के सुरक्षित निपटान के लिए उसे विमान से ले जाने का प्रस्ताव किया है।    
.................................
आज विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। इसके तहत लोगों को स्वच्छ वातावरण के महत्व के बारे में जागरूक बनाया जाएगा। इस बार पर्यावरण दिवस का विषय है 'हरित अर्थव्यवस्था : क्या आप इसमें शामिल हैं ?'
हमारी संवाददाता ने बताया है कि इस अवसर पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज नई दिल्ली में विज्ञान एक्सप्रैस-जैव विविधता नाम से एक विशेष रेलगाड़ी का शुभारंभ किया जाएगा। इसका उद्देश्य देश की अनूठी जैव विविधता के बारे में जागरूकता पैदा करना है। इस रेलगाड़ी के १६ में से ८ डिब्बों में देश के विभिन्न जैव भौगोलिक क्षेत्रों में फैली जैव विविधता के दर्शन होंगे। इनमें जैव विविधता और आजीविका के बीच का संबंध भी उजागर होगा।  दिल्ली से शीला की रिपोर्ट के साथ मैं देवप्रीत सिंह।
.................................
मध्य प्रदेश में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि राज्य के नौ जनजातीय जिलों में ग्रामीण आजीविका परियोजना के लागू होने से गांव के निवासियों को जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से सफलतापूर्वक निपटने में सहायता मिली है।
ग्रामीण आजीविका परियोजना के माध्यम से धार, झाबुआ, बड़वानी, अलीराजपुर, शोओपुर, मंडला, डिंडोरी, शहडोल और अनूपपुर जि+लों में एक हजार से अधिक बायो गैस प्लांट लगाए गए हैं। १६ हजार ग्रामीण परिवारों को धुंआ रहित चूल्हे वितरित किये गए हैं। १४१ गांव में तीन हजार पांच सौ आठ सोलर लालटेन उपलब्ध कराई गई हैं। इन सब उपायों से बारह लाख ९४ हजार छह सौ टन से अधिक कार्बन उत्सर्जन में कमी आई है। शारिक नूर आकाशवाणी समाचार भोपाल।
.................................
पश्चिम बंगाल में गर्मी से पिछले २४ घंटे में १५ लोगों की मौत हो गई है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि बर्दवान जिले में ९ लोगों की मौत हुई जबकि पुरुलिया और कोलकाता में तीन - तीन लोगों ने अपनी जान गंवाईं। मौसम विभाग ने कोलकाता और दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों में अगले २४ घंटों के दौरान भीषण गर्मी पड़ने की चेतावनी जारी की है।
.................................

नैटो ने अफगानिस्तान से वाहन और सैन्य उपकरण ले जाने के लिए कजाख्स्तान, उजबेकिस्तान और किर्गीजि+स्तान के साथ उसकी जमीन का इस्तेमाल करने के लिए समझौते किये हैं। इस समझौते के तहत सैन्य उपकरणों को रूस के रास्ते यूरोप ले जाया जा सकेगा। नैटो के महासचिव एंडर्स फॉग रासमुसेन ने कल इन समझौतों की घोषणा की। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इन समझौतों से उन्हें नए विकल्प और मजबूत तथा लचीले परिवहन नेटवर्क की सुविधा मिली है। अफगानिस्तान में २०१४ के अंत तक अमरीका के नेतृत्व वाला नैटो अभियान पूरी तरह समाप्त होने वाला है। हजारों वाहन कंटेनर और हथियार यहां से वापस जाने हैं। पाकिस्तान ने ड्रोन हमलों के कारण नैटो को अपनी जमीन का इस्तेमाल करने से रोक दिया था।
.................................
अमरीका के रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा, दो दिन की भारत यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंच रहे हैं। सरकारी सूत्रों के हवाले से हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि अमरीकी रक्षा मंत्री और भारतीय नेता, दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग को मजबूत बनाने, क्षेत्र में आतंकवाद को शह और सहायता देने में पाकिस्तान की भूमिका तथा अमरीका द्वारा पाकिस्तान को हथियारों और गोला-बारूद की आपूर्ति जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे। २०१४ में अफगानिस्तान से अमरीका के नेतृत्व में नैटो के सैनिकों की प्रस्तावित वापसी के बाद उत्पन्न स्थिति के बारे में भारत की चिंताओं तथा वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य पर दोनों देशों के बीच चर्चा होने की संभावना है। रक्षामंत्री ए के एंटनी और अमरीका रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा के बीच कल शिष्टमंडल स्तर की वार्ता में चीन के बारे में भी बातचीत होने की संभावना है।
.................................
विदेश मंत्री एस एम कृष्णा छह देशों के शंघाई सहयोग संगठन की बारहवीं शिखर बैठक में हिस्सा लेने के लिए तीन दिन की यात्रा पर आज चीन जा रहे हैं। शंघाई सहयोग संगठन में भारत को २००५ से प्रेक्षक का दर्जा मिला हुआ है। विदेश मंत्री इस शिखर बैठक में प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस संगठन में रूस, चीन, कजाख्स्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गिजिस्तान और ताजकिस्तान शामिल हैं। पेइचिंग में शिखर सम्मेलन के दौरान भारत और चीन के बीच आपसी वार्ता में सहयोग के प्रमुख क्षेत्र में प्रगति की समीक्षा होने की संभावना है। वार्ता के दौरान ईरान के परमाणु कार्यक्रम और उस पर अमरीकी प्रतिबंधों जैसे विवादित मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है। विदेश मंत्री श्री कृष्णा चीन के उप प्रधानमंत्री ली केचियांग से भी मिलने वाले हैं।
.................................
यूरोप में गहराते ऋण संकट पर चर्चा के लिए जी-७ देशों के वित्त मंत्रियों और केन्द्रीय बैंकों के अध्यक्षों का आज टेलीफोन पर आपात सम्मेलन  होगा। कनाडा के वित्त मंत्री जैम्स फ्लाहार्टी ने कल पत्रकारों से कहा कि टेलीफोन पर होने वाले इस सम्मेलन के दौरान वे यूरोप की समस्याओं पर बात करेंगे। उन्होंने इस टेलिफोनिक सम्मेलन का कोई समय नहीं बताया। इसे गुप्त रख्,ाा गया है। जी-७ देशों में अमरीका, जापान, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन, इटली और कनाडा शामिल हैं।
.................................
फ्रैंच ओपन टेनिस के मिक्सड डबल्स क्वार्टर फाइनल में आज भारत के लियेंडर पेस और रूस की ऐलीना वेसनीना का मुकाबला बेलारूस के मैक्स मिरनई और अमरीका की लाइजल ह्‌यूबर की जोड़ी से होगा। पैरिस में चल रहे इस टूर्नामैंट में महेश भूपति और सानिया मिर्जा की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। कल उन्होंने क्वार्टर फाइनल में अमरीका के माइक ब्रायन और चेकगणराज्य की क्वेटा पेश्के को हराया था।
.................................
खाड़ी देशों में दक्षिण एशिया से आकर काम करने वाली महिलाओं में भारतीय महिलाएं तीसरे स्थान पर हैं। लेकिन इन महिलाओं को शोषण का खतरा सबसे ज्यादा है, क्योंकि ऐसे मामलों में इन्हें न्याय नहीं मिल पाता। संयुक्तराष्ट्र ने 'खाड़ी देशों में दक्षिण एशिया से महिला कामगारों का प्रवासन शीर्षक से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। कल जारी इस रिपोर्ट में बताया गया है कि शोषण की आशंका के बावजूद खाड़ी देशों में दक्षिण एशियाई महिलाओं की संख्या बढ़ने की संभावना है।
.................................
सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि से सम्मानित भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी आज लेह पहुंच रहे हैं। अपनी तीन दिन के दौरे में  धोनी एक प्रदर्शनी मैच खेलेंगे, सैनिकों से मिलेंगे और सियाचिन स्थित आधार शिविर में भी जाएंगे।
.................................
योजना आयोग ने वर्तमान वित्त वर्ष के लिए तमिलनाडु की २८ हजार करोड़ रुपये की वार्षिक योजना को मंजूरी दे दी है। नई दिल्ली में योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलुवालिया और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की बैठक में यह मंजूरी दी गई। इस अवसर पर श्री अहलुवालिया ने कहा कि तमिलनाडु ने मानव विकास और सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। मुख्यमंत्री जयललिता ने कहा कि राज्य में १५ नये मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे और इस समय काम कर रहे १७ मेडिकल कॉलेजों और उनसे जुड़े जिला अस्पतालों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया जायेगा।
.................................
समाचार पत्रों सेसरकार और कांग्रेस के खिलाफ टीम अन्ना और विपक्ष का दुष्प्रचार एक साजिश- यूपीए प्रमु,ख सोनिया गांधी का यह बयान आज अधिकांश अखबारों की पहली खबर है। हरि भूमि ने इसे कांग्रेस पलटवार कहा है। जनसत्ता में प्रधानमंत्री का बयान है- इन अफवाहों से कारगर ढंग से निपटने की जरूरत। सेवाकर नहीं देने के आरोप बाबा रामदेव के ट्रस्ट को करीब पांच करोड़ रूपये के बकाये के लिए नोटिस जारी करने की खबर पंजाब केसरी के मुखपृष्ठ पर है। वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी का यह बयान भी अखबारों की बड़ी खबर है कि कच्चे तेल के दाम घटने से ही मिलेगी राहत, वित्तीय पैकेज की गुंजाइश नहीं। इकनॉमिक टाइम्स का कहना है- एफएम का पैकेज से राहत देने का मूड नहीं।  हिन्दुस्तान में है- विगलांगता कानून में बदलाव करेगी सरकार, ताकि शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके।
दिल्ली में सीएनजी और कपड़े पर वैट का रोलबैक इकनॉमिक टाइम्स और बिजनेस भास्कर की बड़ी खबर है। बकौल हरिभूमि सीएनजी टैक्स फ्री, पेट्रोल सस्ता। नेशनल दुनिया में विस्तृत आलेख है- कश्मीर की फिजां में बदलाव की आहट, भारतीय सेना आतंकवादियों से मोर्चा लेने के साथ-साथ युवाओं को रचनात्मक कार्यों में लगाकर रोजगार उपलब्ध करा रही है।  देशबंधु ने न्यूयॉर्क में १९ अनिवासी भारतीयों को लाइट ऑफ इंडिया पुरस्कार के लिए चुने जाने की खबर दी है। ये पुरस्कार उत्कृष्ट और अनुकरणीय उपलब्धियों के लिए दिया जाता है।
विश्व पर्यावरण दिवस पर हिन्दुस्तान ने व्यवहारिक उपयोगिता से जुड़ा सचित्र आलेख दिया है- घर में ही गमलों से पैदा करें अपने लिए भरपूर ऑक्सीजन। संपादकीय पृष्ठ पर है- पानी की परम्परा से ही बचेगी प्रकृति, पारंपरिक जल संसाधनों में नई जान फूंकना जरूरी। किसानों को बड़ी राहत देने वाले दक्षिण पश्चिम मॉनसून के कल तक केरल पहुंचने की संभावना कई अखबारों में है। सचिन तेंदुलकर के राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ लेने को सभी अखबारों ने सचित्र प्रकाशित किया है।

0815 HRS
5th June, 2012
THE HEADLINES:
  • The Government is fully committed to tackle the menace of corruption and bring about transparency and accountability, says the Prime Minister Dr. Manmohan Singh.
  • World environment day being observed today across the globe.
  • In West Bengal, scorching heat wave claims 15 lives in the last 24 hours.
  • NATO signs deal with Kazakhstan, Uzbekistan and Kyrgyzstan to use their territory for evacuating vehicles and military equipment from Afghanistan.
  • AND IN FRENCH OPEN, Indo-Russian pair Leander Paes and Elena Vesnina to take on Belarusian-American combine of Max Mirnyi and Liezel Huber in mixed double quarterfinal today.
<><><>
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh has said that  his government is fully committed to tackle the menace of corruption in public life and bring about transparency and accountability in the working of the government. Addressing the Congress Working Committee meeting in New Delhi yesterday,  Dr. Singh said, that misinformation is being spread by desperate elements in opposition and this needs to be tackled effectively.  Dr Singh rejected the charges of corruption leveled by Team Anna at his government.  He  also dismissed the claims by civil society activists that black money can be brought back from other countries in one stroke. Earlier, Congress President Sonia Gandhi in her address, said that the allegations leveled by the Opposition and team members of civil society against the Prime Minister, the UPA government and the Congress party are part of a conspiracy and has to be countered effectively. Briefing reporters later, party leader Janardan Dewidi said the Congress Working Committee has authorised party president Sonia Gandhi to decide on the Presidential and Vice Presidential candidate.

Pranab ji moved a resolution in which the Congress President has been authorised to select the name of the candidates for the forthcoming elections of President and Vice President and the resolution was passed unanimously.
<><><>
Prime Minister Dr Manmohan Singh has called a meeting tomorrow to review the status of infrastructure sector with an aim to push the slowing growth. The meeting will be attended by ministers of all infrastructure-related ministries. Our correspondent adds that the government has maintained that  one trillion US Dollars would be required in the infrastructure sector during the 12th Plan of which it expects 50 per cent from private sector. According to Finance Ministry documents, projects worth 1.46 lakh crore rupees are pending because of absence of regulatory clearances. Mega projects like the 12 billion US Dollars Posco steel project and  90 billion US Dollar Delhi-Mumbai Industrial Corridor are delayed on various counts for clearances and land acquisition. The meeting comes close on the heels of the decision by the Prime Minister to set up Investment Tracking System to monitor the status of projects of  1,000 crore rupees and above. The government has also set up a high-level inter-ministerial board under Commerce and Industry Minister Anand Sharma to boost the manufacturing sector.
<><><>
Union Home Minister P Chidambaram, who is heading a Group of Ministers on Bhopal gas tragedy, will arrive in Bhopal today on a one day visit. Union minister for Law and Minority Affairs Salman Kurshid will also accompany him. Both the ministers will visit the super specialty hospital for gas victims Bhopal Memorial Hospital and Research centre. The state government is expected to update the Home Minister with the proposal by a German firm, which has come forward to airlift the toxic waste to that country for safe disposal.
<><><>
World environment day is being observed today across the globe to raise awareness among people about the importance of clean environment in the human life. The theme for the Day is Green Economy: Does it include you?  Our correspondent reports that several functions are being organised across the country to mark the day.

On the World Environment Day today, the government will flag-off the 'Science Express-Bio-diversity Special Train' in
New Delhi. The objective behind this is to create widespread awareness on the unique bio-diversity of the country. Of the 16 coaches of the express train, eight are solely dedicated to immense bio-diversity spread across the bio-geograpical zones. These 8 coaches highlighting the bio-diversity zones in the country will also focus on a range of Biological diversity and livelihood. Devpreet Singh for AIr News.
    
Our Bhopal correspondent reports that the Rural Livelihoods Project implemented in nine tribal districts of Madhya Pradesh has enabled villagers to meet the challenges of climatic changes successfully.

Through the Rural Livelihoods project, villagers have learned techniques to counter challenges of climatic changes by adopting various means in Dhar, Jhabua, Barwani, Alirajpur, Sheopur, Mandla, Dindori, Shahdol and Anuppur districts. As many as 1021 biogas plants have been set up in these areas under the project. Smokeless chulhas have been distributed to 16 thousand rural families. In all, 3508 solar lanterns have been made available in 141 villages.  As a result of these measures, more than 1294664 tonnes of carbon emission has been curbed. shariq noor, air news/
BHOPAL
<><><>
The US  Defence Secretary Leon Panetta, arrives in New Delhi today on a two-day visit to India. Quoting official sources our Correspondent reports that strengthening of military cooperation between the  two countries,  the issue of  Pakistan's role in aiding and abetting terror in the region and supply of arms and ammunition by the US to Islamabad are expected to figure in the talks between  US  Defence Secretary and Indian leaders. India's concerns over the situation emerging out of the planned withdrawal of US-led NATO troops from Afghanistan in 2014 and the present security scenario there are likely to be deliberated by the two countries. Issues relating to China is also expected to figure  the delegation-level discussions between Defence Minister A K Antony and Panetta tomorrow.
<><><>
The External Affairs Minister S M Krishna is leaving for China today on a three-day visit to attend the 12th six-nation Shanghai Cooperation Organization, SCO Summit to be held in Beijing. India and China are likely to hold bilateral talks on the sidelines of the SCO. They are expected to review the progress in the key areas of their relationship. Regional issues like the controversial nuclear programme of Iran, including the coming US sanctions are the other issues likely to  come up during the meeting. Krishna is representing Prime Minister Manmohan Singh at the annual Heads of State summit of the SCO. India has an observer status in SCO since 2005. The External Affairs Minister is also expected to meet Vice Premier of China Li Keqiang.
<><><>
In West Bengal, atleast 15 people have died due to heat wave in the last 24 hours. According to official sources, nine persons have died in Burdwan district while three each in Purulia and Kolkata. The Met. department has issued a heat wave warning in Kolkata and most of the South Bengal districts in the next 24 hours.
<><><>
NATO has signed deals with Kazakhstan, Uzbekistan and Kyrgyzstan to use their territory for evacuating vehicles and military equipment from Afghanistan. The agreement will allow the military alliance to bypass Pakistan which has blocked NATO from using its territory in a disagreement over drone attacks. NATO will begin pulling troops and equipment out of Afghanistan later this year.  The US-led Nato operation in Afghanistan is due to wind down completely by the end of 2014.  Islamabad shut down the southern supply routes after US air strikes accidentally killed 24 Pakistani soldiers forcing NATO to switch mostly to the so-called Northern Distribution Network through Central Asia, the Caucuses and Russia. The United States has been negotiating with Pakistan to try and reopen the southern route, but talks have made little progress so far.
<><><>
Libyan forces have regained control of the main airport in Tripoli after an armed militia overran the runway demanding their leader's release.   Libya's deputy interior minister said that dozens of the militiamen who drove armoured trucks onto the runway forcing flight diversions have been arrested. Earlier, gunfire was heard when troops and other militias entered the airport to oust the brigade. There have been no reports of casualties.
<><><>
Finance ministers and central bank presidents of the world's seven wealthiest countries will hold an emergency conference call today to discuss Europe's worsening debt crisis. The Canadian Finance Minister James Flaherty told reporters in Canada yesterday that he would raise Europe's troubles with his Group of Seven colleagues during the call. The G-7 includes the United States, Japan, Germany, France, Britain, Italy and Canada.
<><><>
In the  French Open Tennis , fifth seeded Indo-Russian pair of Leander Paes and   Elena Vesnina will  take on the top seeded Belarusian-American combine of Max Mirnyi and Liezel Huber in  their mixed double quarterfinal match in Paris  today. The  Indian duo of Mahesh Bhupathi and Sania Mirza have  already reached the semi finals in the  mixed doubles event. In the quarter finals played  yesterday, they defeated the American-Czech combine of Mike Bryan and Kveta Peschke 6-2, 6-3 in straight sets.
<><><>
Indian women form the third largest female migrant workforce from South Asia in the Gulf countries  but often end up in vulnerable situations while working for employers there as justice is out of their reach. The United Nations   said this in it's report  titled 'Migration of Women Workers from South Asia to the Gulf. The report which was released  yesterday, said that migration of women from South Asia to Gulf was likely to increase despite conditions that could lead to exploitation. The report pointed out that recruitment in Gulf countries was carried out under the 'kafala' system under which contracts were very individualized and made women workers highly dependent on their employers.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
The Times of India and the Economic Times have gone green today on the occasion of World Environment Day. A Times of India headline reads, "Every day should be treated as Environment Day". Quoting Environmentalist  Sunita Narain the paper writes, in this frantic development, no one has figured out where the water is going to come from and where the sewage is going to be put".
Mail Today's front page headline reads, "PM wakes up". The story says that at the Congress Working Committee, Dr. Singh has said, that these are difficult times when our will and determination is being tested. We must stay the course. We must have faith in ourselves. Hindustan Times headlines the story as "Ministers inaccessible, Allies no help, grumble Congress leaders".
Sachin Aala Re! Yes, master blaster hogs the editorial  space along with photographs on being sworn-in Rajya Sabha MP. Most papers of the day have published pictures of this world highest run-getter and the first ever sports person to be nominated to the Rajya Sabha. Hindustan Times's HT City very candidly puts it as Aila! Main bhi MP...
The Tribune on its front page shows a fisherman casting his fishing net during a heavy shower in
Kochi, and writes, "Monsoon on course, to hit Kerala by tomorrow". And people in the North West region can look forward to some respite from the soaring mercury.
"Sun to get a rare beauty spot tomorrow", under that headline the Pioneer writes, that on Wednesday June the 6,
India will wake up to a rare phenomenon. When the Sun, Venus and Earth will align in a straight line, giving the Sun a rare beauty spot. The last time this phenomenon happened was way back in 1882.
Hindustan Times in an exclusive writes that the Government is drawing up plans to ease the foreign direct investment norms for the single-brand retail, with the condition that global firms will have to source 30 per cent of their requirement from local small firms and artisans.
And finally, the Times of India writes that in this mango season, eating a few mango varieties could help you lose weight but only if you eat them with the skin which you normally throw away. According to a research, mango skin contains compounds that inhibit formation of human fat cells.

०५.०६.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार :-
  • सरकार ने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सात सूत्री नीति की घोषणा की। ब्याज सबसिडी की अवधि मार्च २०१३ तक बढ़ायी।
  • गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने कहा- सरकार भोपाल के यूनियन कार्बाइड के बंद पड़े कारखाने से विषैले कचरे को हटाने के सभी संभव उपाय कर रही है।
  • स्वच्छ पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिए आज विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है।
  • आन्ध्रप्रदेश में कडप्पा से लोकसभा सांसद वाई० एस० जगनमोहन रेड्डी से, आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में सी बी आई की तीसरे दिन भी पूछताछ जारी।
  • मानसून ने केरल में दस्तक दी।
  • सेन्सेक्स में वृद्धि का रूख। डॉलर के मुकाबले रूपया २७ पैसे मजबूत। एक डॉलर ५५ रूपये ३८ पैसे का हुआ।
  • फ्रैंच ओपन टेनिस के मिक्सड डबल्स क्वार्टर फाइनल में आज भारत के लियेंडर पेस और रूस की ऐलीना वेसनीना का मुकाबला बेलारूस के मैक्स मिरनई और अमरीका की लाइजल ह्‌यूबर की जोड़ी से।
......
सरकार ने चालू वित्त वर्ष में निर्यात में २० प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य निर्धारित किया है। पिछले वर्ष भारतीय निर्यात में २० दशमलव ९ प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई और यह तीन सौ तीन अरब डॉलर तक पहुंच गया। आज नई दिल्ली में २००९-२०१४ की विदेश व्यापार नीति का वार्षिक पूरक कार्यक्रम जारी करते हुए वाणिज्य और उद्योग तथा कपड़ा मंत्री आनन्द शर्मा ने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सात सूत्री नीति की घोषणा की। इसमें ब्याज सबसिडी योजना अगले वर्ष ३१ मार्च तक बढ़ाने की व्यवस्था है।
हमारे संवाददाता ने कहा है कि सरकार की ब्याज रियायत योजना के तहत हथकरघा, हस्तशिल्प, कालीन और छोटे और बहुत छोटे उद्योगों को दो प्रतिशत ब्याज सबसिडी दी जाती है। सात सूत्री एजेन्डा में बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध कराने वाले उद्योगों पर विशेष ध्यान देना, निर्यात उद्योग के लिए घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना, पूर्वोत्तर क्षेत्र से निर्यात को बढ़ावा देना और पर्यावरण अनुकूल वस्तुओं को प्रोत्साहन देना शामिल है।
-----
केन्द्रीय गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने कहा है कि केन्द्र सरकार भोपाल के यूनियन कार्बाइड के बंद कारखाने में पड़े विषैले कचरे को हटाने के सभी संभव उपाय कर रही है। श्री चिदम्बरम भोपाल गैस त्रासदी के बारे में गठित मंत्रिसमूह के अध्यक्ष हैं। आज भोपाल में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने बताया कि यह कहना सही नहीं है कि इस कचरे को निपटाने के लिए सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। गृहमंत्री ने कहा कि असल में सरकार ने इस विषैले कचरे के निपटान के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि इस कचरे के निपटारे की व्यवस्था गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में इसलिए नहीं की जा सकती कि इन राज्यों की सरकारों ने इस पर आपत्ति की थी। श्री चिदम्बरम ने कहा कि मंत्रिसमूह की दिल्ली में शुक्रवार को बैठक होगी, जिसमें जर्मनी की एक फर्म के इस विषैले कचरे को विमान द्वारा अपने यहां ले जाने के प्रस्ताव पर फैसला लिया जाएगा। गृहमंत्री ने कहा कि सरकार, भोपाल गैस काण्ड के शिकार लोगों के इलाज के लिए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल-भोपाल मैमोरियल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सैन्टर में बेहतर उपकरणों की व्यवस्था करेगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों के खाली पद भरने की प्रक्रिया तेज की जाएगी। इससे पहले श्री चिदम्बरम और मंत्रि समूह के दो मंत्री सलमान खुर्शीद और वी नारायणसामी इस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल गये।श्री चिदम्बरम ने विश्वास व्यक्त किया कि भारतीय अर्थव्यवस्था फिर पटरी पर आ जाएगी। भोपाल में संवाददाताओं से बातचीत में यूपीए सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि भारत अपनी भीतरी ताकत और लचीलेपन के बल पर वित्तीय संकट की चुनौतियों को पार कर लेगा। उन्होंने कहा कि यूपीए दो का अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संदर्भ बहुत कठिन और चुनौतीपूर्ण है इसीलिए परिणाम ऐसे हैं। देश की सुरक्षा स्थिति के बारे में श्री चिदम्बरम ने बताया कि जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर के हालात में उल्लेखनीय परिवर्तन आए हैं। जम्मू कश्मीर में सबसे कम लोगों के घायल होने की खबरें मिली हैं, जबकि पूर्वोत्तर में अल्फा सहित सभी ग्रुप सरकार से बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूरसंचार, बिजली, शिक्षा और सामाजिक क्षेत्रों में तीन साल में विशेष सफलताएं प्राप्त की गई हैं।कानून और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि सरकार ने मूल्य वृद्धि पर काबू पाने के सभी उपाय किये हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने विभिन्न योजनाओं और कल्याण उपायों के माध्यम से लोगों की आय बढ़ाने के रास्ते खोले हैं।प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि केन्द्र सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए ईमानदारी से सभी व्यवहारिक उपाय कर रही है। उसने सूचना का अधिकार और शिक्षा का अधिकार जैसे कई विधेयक लाकर आम व्यक्ति को सशक्त बनाया है।
-----
आज विश्व पर्यावरण दिवस है। इस अवसर पर लोगों को पर्यावरण स्वच्छ रखने के महत्व के प्रति जागरूक बनाने के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस बार पर्यावरण दिवस का विषय हैः- हरित अर्थव्यवस्था। क्या आप इसमें शामिल हैं? देश की अनोखी जैव विविधता के प्रति व्यापक जागरूकता पैदा करने के लिए सरकार ने नई दिल्ली में साइंस एक्सप्रैस-बायो डायवरसिटी स्पेशल रेलगाड़ी को झण्डी दिखाकर रवाना किया। केन्द्रीय पर्यावरण और वन मंत्री जयन्ती नटराजन और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने संयुक्त रूप से इस रेलगाड़ी को रवाना किया। इस अवसर पर श्रीमती नटराजन ने पर्यावरण की स्वच्छता सुनिश्चित करने के एहतियाती उपायों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने नागरिकों से पृथ्वी और प्रकृति को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाने का आग्रह किया।दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि राजधानी को हरा-भरा बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने इसके हरित आवरण को ३३ वर्ग किलोमीटर से बढ़ाकर तीन सौ वर्गकिलोमीटर किया है।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने यमुना और अरावली की पहाड़ियों में हरियाली बढ़ाने के लिए दो बायो डायवर्सिटी पार्क विकसित किये हैं। श्रीमती शीला दीक्षित ने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली को हरा भरा और स्वच्छ बनाने के कई अन्य उपाय भी कर रही है। इस अवसर पर श्रीमती नटराजन और श्रीमती दीक्षित ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य के लिए दो संगठनों को इंदिरा गांधी पर्यावरण पुरस्कार प्रदान किये।सेंटर फॉर सांईस एण्ड एनवायरमेंट की निदेशक सुनीता नारायण ने आकाशवाणी से बातचीत में पर्यावरण दिवस के मौके पर पानी की कमी और जलवायु परिवर्तन की चिंताओं पर खास ध्यान दिये जाने पर जोर दिया है।

सबसे बड़ी जो चिंता वो है पानी के अभाव की चिंता। हम जानते हैं कि आज पानी का बहुत अभाव है पूरे देश के अंदर और बहुत जगह सूखा पड़ा है और हम यह भी जानते हैं कि क्लाइमेड चेंज के कारण आज जो मॉनसून है वो बदलता जा रहा है, तो जब बारिश होती है, तो बहुत भयानक तरीके से होती है। गर्मी बहुत भयानक तरीके से पड़ती है और इसके कारण हमारी खेती के ऊपर बहुत बुरा असर पड़ रहा है, तो पानी की चिंता है और पानी के प्रदूषण जो हम बढ़ाते जा रहे हैं। उसके बारे में हमें बहुत जरूरी है कि हमें उसके बारे में सोचे और जल्दी से जल्दी कदम ले की उसको रोक सके।निदेशक सुनीता नारायण ने कहा कि जल संरक्षण को प्रमुखता दिये जाने की आवश्यकता है।

पानी के ऊपर बहुत जल्दी काम करने की आवश्यकता है। उसी के साथ मुझे लगता है शहरीकरण का जो मामला है, उसके अंदर इस तरह से हमारे शहर बढ़ रहे हैं उसके अंदर हमें सामूहिक ट्रांसपोर्ट के ऊपर करने की आवश्यकता है। फिर पूरी इकोनॉमी का जो ढांचा है, जिसके अंदर हम इनिफिशियनसी बढ़ाते जा रहे हैं, जहां हमें रेलवे को बढ़ाना चाहिए, वहां पर हम रोड़ ट्रांसपोर्ट बढ़ाते जा रहे हैं। इन सारे सवालों के ऊपर मुझे लगता है कि आवश्यकता है कि आज हम कदम उठाए। ये पर्यावरण का मुद्दा आज खाली पर्यावरण दिवस का मुद्दा नहीं है। ये विकास का मुद्दा भी है।महाराष्ट्र में बम्बई नैचुरल हिस्ट्री सोसायटी, चर्चगेट स्टेशन पर आज से तीन दिन की हरित अर्थव्यवस्था शीर्षक प्रदर्शनी लगा रही है। संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम ने भी इस वर्ष पर्यावरण दिवस का यही विषय रखा है। १५ पैनल की इस प्रदर्शनी का उद्देश्य जैविक विविधता और व्यापार के बीच तालमेल के महत्व को उजागर करना है। प्रदर्शनी में कम्पोस्ट खाद तैयार करने, इलैक्ट्रॉनिक कचरे को फिर इस्तेमाल लायक बनाने, हरित ऑडिट जैसे विषयों पर कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी। जीएम फसलों के खतरनाक प्रभावों के बारे में आज सोसायटी वार्ता आयोजित करेगी।लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक और शिक्षित बनाने के काम में लगे स्चैच्छिक संगठन-पर्यावरण दक्षता मंच ने आज से मुम्बई के वाई बी चव्हाण ऑडिटोरियम में तीन दिन का पर्यावरण फिल्म समारोह आयोजित किया है।
----
उत्तर रेलवे के दिल्ली खण्ड ने ऊर्जा संरक्षण और इसकी फिजूल खर्ची में पचास प्रतिशत तक की कटौती करने के उद्देश्य से कुछ स्टेशनों पर ऑटोमेटिड लाइटिंग प्रणाली लगाने का फैसला किया है। निजामुद्दीन, फरीदाबाद और मेरठ रेलवे स्टेशनों के एक-एक प्लेटफार्म पर प्रायोगिक तौर पर यह प्रणाली पहले ही लगाई जा चुकी है। इससे रेलगाड़ी के रवाना होने के तुरंत बाद प्लेटफार्म की ७० प्रतिशत लाइटें बंद हो जाएंगी और किसी रेलगाड़ी के आने के साथ ही अपने आप चालू हो जाएंगी। आकाशवाणी से बातचीत में मंडल रेलवे प्रबंधक अनुराग सचान ने बताया कि इस प्रणाली का मुख्य उद्देश्य उचित ढंग से बिजली की आपूर्ति और बचत सुनिश्चित करना है।
-----
राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने आज जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से आये बच्चों से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। बच्चों से बातचीत में राष्ट्रपति ने उनसे कहा कि वे देश भ्रमण के इस मौके का फायदा उठाकर विभिन्न स्थानों को देखें और समझें। उन्होंने कहा कि भारत एक विशाल और विविधतापूर्ण देश है, लेकिन विविधता में एकता ही इसका महत्वपूर्ण तत्व है।

सबको मिलकर हमारे देश को मजबूत कराना है और बड़ा करना है। आपकी ताकत देश की ताकत और देश मजबूत रहेगा तो आप आगे बढ़ेंगे। अगर देश मजबूत नहीं रहा तो आप भी आगे नहीं बढ़ेंगे। इसलिए सबको मिलके काम करना है और ये पूरा देश अपना है।राष्ट्रपति ने बच्चों के दल से कहा कि वे सद्भावना यात्रा की मूल भावना के अनुसार अपने साथ दूसरे स्थानों की यादें लेकर अपने घर जाएं। ये बच्चे राष्ट्रीय राइफल्स द्वारा संचालित ऑपरेशन सद्भावना के तहत देश के विभिन्न विभागों का भ्रमण कर रहे हैं। इस योजना का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर के बच्चों को देश के अन्य भागों की संस्कृति और रहन-सहन से परिचित कराना है।
---
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने अर्थव्यवस्था की धीमी गति को तेज करने के उद्देश्य से बुनियादी ढांचागत क्षेत्र की स्थिति की समीक्षा के लिए कल बैठक बुलाई है। बैठक में बुनियादी ढांचे से जुड़े मंत्रालयों के मंत्री भाग लेंगे।
सरकार का मानना है कि १२वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान बुनियादी ढांचा क्षेत्र में १० खरब डॉलर की जरूरत पड़ेगी जिसका ५० प्रतिशत निजी क्षेत्र से आने की उम्मीद है। वित्त मंत्रालय के अनुसार मंजूरी नहीं मिलने के कारण एक लाख ४६ हजार करोड़ रूपये की विभिन्न परियोजनाएं लंबित हैं।वर्ष २०११-१२ में देश की आर्थिक वृद्धि दर नौ वर्ष में सबसे कम यानी साढ़े छह प्रतिशत रह जाने और मार्च की तिमाही में औद्योगिक उत्पादन घटने से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए यह बैठक महत्वपूर्ण हो गई है।
---
आन्ध्रप्रदेश में कडप्पा से लोकसभा सांसद वाई० एस० जगनमोहन रेड्डी से, उनके खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में सी बी आई आज तीसरे दिन पूछताछ कर रही है। सी बी आई उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच चंचलगुडा सैन्ट्रल जेल से हैदराबाद के अपने कार्यालय में लेकर आई। जगनमोहन सी बी आई की हिरासत में हैं। ब्यौरा हमारे संवाददाता से-

सीबीआई के अधिकारी हाई कोर्ट के दो वकीलों की मौजूदगी में लगातार कड़प्पा सांसद वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी से लगातार पूछताछ कर रहे हैं। कोर्ट ने उन्हें गुरूवार तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। सीबीआई ने पूछताछ के लिए एक विधायक और उनके वरिष्ठ मैनेजर को भी बुलाया है। जगनमोहन से आय से अधिक संपत्ति मामले में खासतौर पर उनकी कंपनियों में हुए भारी निवेश पर दो दिन से पूछताछ की जा रही है। आरोप है कि उन्होंने अपने पिता आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई. एस. राजशेखर रेड्डी के साथ मिलकर कई उद्योगों को फायदा पहुंचाया, जिसके बदले इन उद्योगों ने उनकी कंपनियों में भारी निवेश किया। जगन मोहन को २७ मई को गिफ्‌तार कर उन्हें ११ जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। हैदराबाद से लक्ष्मी की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं शशांक।

इस बीच , सी बी आई ने इस मामले के सिलसिले में एक अन्य मंत्री पोन्नाला लक्ष्मैया को बृहस्पतिवार को पेश होने को कहा है। लक्ष्मैया, तत्कालीन सिंचाई मंत्री थे और उन्होंने उन कम्पनियों को जलाशयों से पानी देने सम्बन्धी सरकारी आदेश जारी किया था, जिन पर जगनमोहन रेड्डी की कम्पनियों में कथित रूप से निवेश करने का आरोप है।
---
मुम्बई अपराध शाखा ने पिछले महीने मुम्बई विश्वविद्यालय की दो इंजीनियरिंग परीक्षाओं के पर्चे लीक होने के सिलसिले में छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। अपराध शाखा के अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्‌तार लोगों में विश्वविद्यालय के दो कर्मचारी और कुछ विद्यार्थी शामिल हैं। अभी तक बीस से ज्यादा विद्यार्थियों से इस मामले में पूछताछ की जा चुकी है।
-----
केरल उच्च न्यायालय में पुलिस महानिदेशक ने एक रिपोर्ट पेश की है जिसमे विभिन्न आपराधिक मामलों में छह सौ सात पुलिसकर्मियों के नाम शामिल हैं। इस सूची में पुलिस महानिरीक्षक के उच्च अधिकारी स्तर से कांस्टेबल तक के पुलिसकर्मियों के नाम शामिल हैं। इनमें से ३६ पुलिसकर्मियों पर सीबीआई जांच चल रही है। जब कि २९ पर सतर्कता के मामले चल रहे हैं। सात पुलिसकर्मी आबकारी और वन कानूनों से जुड़े मामलों में आरोपी हैं। इनमें तिरूअनंतपुरम जिले में सबसे अधिक एक सौ १८ और सबसे कम १२ पुलिसकर्मी वायनाड जिले के हैं।
------
उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव ने कन्नौज संसदीय सीट के उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में आज अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। यह उपचुनाव श्री अखिलेश यादव के लोकसभा से त्यागपत्र देने के कारण हो रहा है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस सहित अधिकतर प्रमुख राजनीतिक दलों ने इस उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।
---
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांगे्रस ने चार नगरपालिकाओं के चुनाव जीत लिए हैं जबकि एक में वाम मोर्चा फिर से विजयी रहा है और एक अधिसूचित क्षेत्र प्राधिकरण में कांग्रेस को जीत हासिल हुई है। पाँच नगर पालिकाओं और एक अधिसूचित क्षेत्र प्राधिकरण के वोटों की गिनती आज सुबह शुरू हुई। हमारे कोलकाता संवाददाता ने खबर दी है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने दुर्गापुर और धूपगुड़ी नगरपालिकाओं को वाम मोर्चे से अपने कब्जे में लिया है जबकि पंसकुड़ा और नलहाटी नगरपालिकाओं में वह फिर से सत्ता में आई है। वाम मोर्चे ने हल्दिया नगरपालिका पर फिर कब्जा कर लिया है जबकि कांग्रेस एक बार फिर कूपर्स कैम्पस अधिसूचित क्षेत्र प्राधिकरण में विजयी रही है। इन स्थानीय निकायों के चुनाव के लिए पिछले रविवार को वोट डाले गये थे।
---
पाकिस्तान ने देश में ही विकसित मल्टी ट्यूब क्रूज मिसाइल हत्फ-सात का आज सफल परीक्षण किया। सात सौ किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली यह बाबर मिसाइल एकदम सटीक निशाना लगाती है और कम ऊॅंचाई पर रहने के कारण राडार पर दिखाई नहीं देती। इसमें परमाणु और परम्परागत दोनों तरह के हथियार ले जाने की क्षमता है।
---
पाकिस्तान में मोहमंद एजेंसी इलाके की सलाला बाहरी चौकी पर सैनिकों की जवाबी कार्रवाई में कम से कम बीस आतंकवादी मारे गये हैं। खबरों में बताया गया है कि इस मुठभेड़ में सैनिक चौकी पर तैनात कम से कम चार सैनिक भी घायल हो गये।
---
अमरीका के रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा, दो दिन की भारत यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंच रहे हैं। सरकारी सूत्रों के हवाले से हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि अमरीकी रक्षा मंत्री और भारतीय नेता, दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग को मजबूत बनाने, क्षेत्र में आतंकवाद को शह और सहायता देने में पाकिस्तान की भूमिका तथा अमरीका द्वारा पाकिस्तान को हथियारों और गोला-बारूद की आपूर्ति जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
---
विदेश मंत्री एस एम कृष्णा छह देशों के शंघाई सहयोग संगठन की बारहवीं शिखर बैठक में हिस्सा लेने के लिए तीन दिन की यात्रा पर आज चीन जा रहे हैं। शंघाई सहयोग संगठन में भारत को २००५ से प्रेक्षक का दर्जा मिला हुआ है। विदेश मंत्री इस शिखर बैठक में प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का प्रतिनिधित्व करेंगे।इस संगठन में रूस, चीन, कजाख्स्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गिजिस्तान और ताजकिस्तान शामिल हैं।
---
रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन आज से चीन की तीन दिन की यात्रा शुरू कर रहे हैं। वे चीनी नेताओं के साथ बातचीत में ऊर्जा और विदेश नीति से जुड़े मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा करेंगे। अपनी यात्रा से पहले श्री पुतिन ने कहा कि वे चीन के साथ आपसी व्यापार को और बढ़ाना चाहते हैं। पिछले वर्ष यह ८४ अरब डॉलर तक हो गया था। वार्ता के दौरान सीरिया के संकट पर भी बातचीत होने की संभावना है। रूस और चीन सीरिया में जारी संकट के बीच राष्ट्रपति बशर अल असद को हटाने के पश्चिमी देशों के प्रयासों का विरोध करते रहे हैं।
-----
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज केरल तट पर पहुंच गया। मौसम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बारिश समय पर शुरू होने जाने से किसानों को धान, सोयाबीन और कपास जैसी फसलों के लिए मदद मिलेगी। केरल में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही थी, लेकिन मॉनसून की वर्षा आज से ही शुरू हुई है। देश में मॉनसून की वर्षा कृषि उत्पादन और आर्थिक विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है।भारत विश्व में चावल, गेहं, चीनी और कपास का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक और एक अरब बीस करोड़ की आबादी वाला सबसे बड़ा उपभोक्ता देश है।
---
बम्बई शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक के शुरूआती कारोबार में आज ९९ अंक की बढ़ोत्तरी हुई और यह १६ हजार के स्तर तक पहुंच गया। अब से कुछ देर पहले सेन्सेक्स ३५ अंक बढकर.१६हजार २४ पर था।इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी भी १४ अंक बढ़कर ४ हजार ८६१ .हो गया।इस बीच अर्न्तबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रूपया आज सुबह के कारोबार में २७ पैसे मजबूत हुआ और एक डॉलर की कीमत ५५ रूपये ३८ पैसे हो गई।
-----
एशियाई कारोबार में आज तेल के दाम बढ़े। न्यूयॉर्क का जुलाई की डिलीवरी वाला तेल ८५ सेंट महंगा होकर ८४ डॉलर, ८३ सेंट प्रति बैरल हो गया। ब्रेन्ट नॉर्थ सी तेल के दाम भी ५४ सेंट बढ़कर ९९ डॉलर ३९ सेंट प्रति बैरल हो गये।
-----
फ्रैंच ओपन टेनिस के मिक्सड डबल्स क्वार्टर फाइनल में आज भारत के लियेंडर पेस और रूस की ऐलीना वेसनीना का मुकाबला बेलारूस के मैक्स मिरनई और अमरीका की लाइजल ह्‌यूबर की जोड़ी से होगा।पैरिस में चल रहे इस टूर्नामैंट में महेश भूपति और सानिया मिर्जा की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। कल उन्होंने क्वार्टर फाइनल में अमरीका के माइक ब्रायन और चेकगणराज्य की क्वेटा पेश्के को हराया था।
------
भारतीय क्रिकेट कप्तान और मानद लेफ्‌टीनेंट कर्नल महेन्द्र सिंह धोनी सेना के निमंत्रण पर आज दो दिन की यात्रा पर लेह पहुंचे। हमारे लेह संवाददाता ने खबर दी है कि धोनी वहां सेना के जवानों, अफसरों और उनके परिवारजनों से बातचीत करेंगे।
-----
प्रसार भारती ने महत्वपूर्ण प्रसारण सामग्री संरक्षित करने के लिए आकाशवाणी और दूरदर्शन के पांच क्षेत्रीय अभिलेखागार बनाने का फैसला किया है। कोलकाता में आज पूर्वी क्षेत्र के सामाजिक और डिजीटल मीडिया सम्मेलन के दौरान प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर सरकार ने कहा कि अभिलेखागारों के सभी मामलों के लिए एक अलग प्रभाग बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि केन्द्र ने आकाशवाणी और दूरदर्शन के प्रसारण को डिजीटल करने के लिए छह सौ बीस करोड़ रुपये दिए हैं।
----
शुक्र ग्रह कल सूरज के ठीक सामने से गुजरेगा। इसे पृथ्वी से स्पष्ट देखा जा सकेगा। कल दिल्ली के आकाश में सूर्योदय पांच बजकर चौबीस मिनट पर होगा और करीब दस बजकर २२ मिनट पर शुक्र की छाया सूर्य पर से पूरी तरह हट जायेगी। यह एक विशेष योग है जब सूर्य शुक्र और पृथ्वी एक लाइन में होंगे। ऐसा अद्भुत दृश्य इसके बाद २११७ में ही देखा जा सकेगा। वैज्ञानिकों ने आगाह किया है कि इसे उचित उपकरणों के बगैर खुली आंखो से देखने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए।
------
हिमाचलप्रदेश में राज्य परिवहन निगम के कर्मचारियों की २४ घंटे की राज्यव्यापी हड़ताल से सरकारी बस सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। राज्य के किसी भी हिस्से में निगम की बसें नहीं चल रही हैं। कर्मचारियों की संयुक्त समन्वय समिति ने अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल रखी है।
1400 HRS
5th June, 2012
THE HEADLINES:
  • Government unveils 7- point strategy to boost exports; Interest subsidy scheme extended till March, 2013.
  • Union Government is taking all steps to dispose off the toxic waste lying in the premises of defunct Union Carbide factory at Bhopal, says Home Minister Chidambaram.
  • World Environment Day is being observed across the globe to raise awareness among people about the importance of clean environment.
  • CBI questions Y S Jaganmohan Reddy for the third day today in connection with the disproportionate assets case against him.
  • Monsoon arrives in Kerala.
  • Sensex gains over 70 points in the afternoon trade; Rupee appreciates 27 paise to 55.38 against the dollar.
  • IN FRENCH OPEN, Indo-Russian pair Leander Paes and Elena Vesnina to take on Belarusian-American combine of Max Mirnyi and Liezel Huber in mixed double quarterfinal today.
{}<><><>{}
The government has set a target of 20 per cent growth in exports during the current financial year while Indian exports registered 20.9 per cent growth in the last year to touch 303 billion US dollar. Announcing the annual supplement to the Foreign Trade Policy 2009-14 in New Delhi today, Commerce and Industry and Textile Minister Mr. Anand Sharma unveiled seven-point strategy to boost exports which include extension of interest subsidy scheme till 31st March of next year.
 "We are introducing new post export EPCP scheme. This scheme provides flexibility to exporters for importing capital goods on payment of duty based on which an export obligation of 85 percent to the original shall be stipulated."
Our correspondent reports, that the government came out with an interest subvention scheme under which 2 per cent interest subsidy was given to handlooms, handicrafts, carpets and SME sector. The seven point agenda include giving a focussed thrust to employment intensive industry, to encourage domestic manufacturing for inputs to export industry, to encourage exports from the North Eastern Region and to provide incentives for manufacturing of green goods recognising the imperative of building capacities for environmental sustainability.
{}<><><>{}
Union Home Minister P Chidambaram has said that the centre is taking all possible steps to remove the toxic waste lying in the premises of defunct Union Carbide factory at Bhopal. Mr. Chidambaram is heading a Group of Ministers (GOM) on Bhopal gas tragedy. While talking to media in Bhopal today he said that it is not correct to say that the government did not take any step to dispose off the waste. The Home Minister said that government did not spare any attempt to dispose off the toxic waste. He said the the toxic waste could not be disposed off in Gujrat, Maharashtra and Madhya Pradesh due to objections of governments of these states. He said that GOM is going to meet in Delhi on Friday and a decision will be taken on a proposal of a German firm which has come forward to airlift the toxic waste to that country for safe disposal.
Mr. Chidambaram said that the government will pave the way for better equipping and manning of super specialty hospital at Bhopal for the gas victims Bhopal Memorial Hospital and Research centre (BMHRC). He said that fast track recruitment will be done to fill the vacancies of doctors in the hospital.
Earlier Mr. Chadambaram, along with two other members of the GOM Union Ministers Salman Khursheed and V Narayansami visited BMHRC.
{}<><><>{}
Union Home Minister P Chidambaram today exuded confidence that Indian economy will bounce back. Highlighting the achievements of the UPA government to media in Bhopal today, he said that due to its inherent strength and resilience India will overcome the challenges of financial crisis. He said that international economic context in UPA II is very difficult and challenging and therefore results are different. Regarding security situation in the country, Mr. Chidambaram said that remarkable changes have come in Jammu and Kashmir and North East scenarios. Jammu and Kashmir has witnessed lowest injuries while in North East every group is talking with government including ULFA. He said that significant achievements have been made in different sectors including Telecom, Power, education and social sectors in the country during the last three years.
{}<><><>{}
World environment day is being observed today across the globe to raise awareness among people about the importance of clean environment in the human life. The theme for the Day is Green Economy: Does it include you? To mark the day and create widespread awareness on the unique biodiversity of the country, the Government today flagged-off the 'Science Express-Biodiversity Special' train in New Delhi. The train was jointly flagged-off by Minister for environment and Forest Jayanti Natrajan and Chief Minister of Delhi, Sheila Dikshit. Flagging off the train, Mrs. Natrajan stressed the need to take pro-active steps to ensure and nurture the environment. She highlighted the importance of environment to the planet. The Environment Minister also asked the citizens to play a pivotal role to save the planet and nature.
"To ensure that we protect nurture and make the environment absolutely sustainable. Our country blessed with tremendous natural resources. We are one of the 12 mega biodiversity rich countries in the country in the world. Starting from the mighty Himalyas to our blesser river Ganga Ji to the from the deccan in the southern biodiversity but the smallest fungus and the algae that are very-very important."
Speaking on the occasion, Delhi Chief Minister, Sheila Dikshit said to make the capital more green, Delhi government has increased the green cover from 33 square to 300 square Kilometres. She said that her government has developed two biodiversity parks at Yamuna and Aravali hills to increase greenery. Mrs. Dikshit said besides, Delhi government is also taking several other measures and steps to make Delhi green and clean.
On the occasion, Mrs. Natrajan and Mrs. Dikshit also gave away the Indira Gandhi Paryavaran Puraskar awards to two organisations to make measurable impact in the protection of environment.
Our Correspondent reports that 'Science Express-Biodiversity Special' train will halt at 100 stations during two years. Between today to 22nd of December, the train will travel almost 18 thousand Kilometre. It will halt for three to 4 days at each stations. Of the 16 coaches of the express train, eight are solely dedicated to immense biodiversity spread across the bio-geographical zones. These 8 coaches highlighting the bio-diversity zones in the country will also focus on a range of Biological diversity and livelihood.
In Maharashtra, the Bombay Natural History Society (BNHS) is organising a three-day exhibition beginning today at Churchgate Station on ‘Green Economy’, which is also the theme for this year’s environment day celebrations as per the United Nations Environment Programme (UNEP). The 15-panel exhibition aims to create awareness about the importance of integrating biodiversity with business. The exhibition will also include workshops on topics such as composting, e-waste recycling, green audit and green careers. BNHS will also hold a talk on the hazards of GM crops today.
{}<><><>{}
In West Bengal, ruling Trinamul Congress has won in four Municipalities while Left Front retained the power in one and Congress in one Notified Area Authority. The counting of votes in five Municipalities and one Notified Area Authority were taken up this morning. Our Kolkata correspondent reports that the ruling Trinamul Congress has bagged the Durgapur and Dhupguri Municipalities from the Left Front while retained power at Panskura and Nalhati. The Left Front retained Haldia Municipality and Congress once again won in Coopers Camp Notified Area Authority. The elections in this civic body were held on last Sunday.
{}<><><>{}
The CBI is questioning Kadapa Lok Sabha Member Y S Jaganmohan Reddy who was arrested in connection with the disproportionate assets case against him, on the third day today in custody. The Central Investigating Agency has brought the Kadapa MP from Chanchalguda Central Jail to the CBI Office in Hyderabad amidst tight security arrangements to continue its interrogation. More from our correspondent:
"A team of CBI officials continued questioning the Kadapa MP for the third consecutive day today. As per the High Court Directions the interrogation continued in the presence of two advocates. The CBI officials have also called an MLA close to the Kadapa MP and one of his senior managers for today’s interrogation as the questioning is reportedly going on with important documents in hand. The CBI had questioned the Kadapa MP for last two days following the High Court directed for five day custody to further prob the disproportionate assets case against him. Jaganmohan Reddy has been facing charges of conspiring with his father Y S Rajasekhar Reddy who was then the Chief Minister of Andhra Pradesh to dole out favors to various industries in return to the huge investments in his companies. He was arrested on 27th last month and presently lodged in jail in Hyderabad on judicial remand till 11th of this month. -Lakshmi, airnews, Hyderabad ."

Meanwhile, the CBI has also summoned on Thursday another minister Ponnala Lakshmaih to its office in connection with the assets case over issuing govt. orders, GOs. Lakshmiaih was then the Major Irrigation Minister and issued a GO allotting water from the reservoirs to the companies which allegedly provided investments to Jaganmohan Reddy’s companies.
{}<><><>{}
With an aim to conserve energy and reduce its wastage by about 50 per cent, the Delhi Division of Northern Railways is installing automated lighting systems at some of the stations in the division. The system has already been installed on an experimental basis at one platform each of Nizamuddin, Faridabad and Meerut railway stations. Under the system, 70 per cent lights at platforms will go off after the departure of trains and with approaching trains, the lights will be automatically on.
Talking to AIR, Divisional Railway Manager Anurag Sachan said the motive behind such a system is to rationalize power supply and save it for times when it is required most. He said, the system will be installed in two months at stations including Sonepat, Panipat, Gurgaon, Kurukshetra, Ghaziabad, Palwal and Karnal.
{}<><><>{}
The Prasar Bharti has decided to set up five regional archives for All India Radio and Doordarshan to preserve local valuable broadcast material. Giving this information on the sidelines of the Social and Digital Media Summit of Eastern India in Kolkata this morning, the CEO Prasar Bharti Jawhar Sircar said that a separate division will be set up to deal with all archives related works. Mr. Sircar informed that the centre has given 620 crore rupees for digitalisation of All India Radio and Doordarshan broadcast and the task is expected to be completed in the next three years. He said that the Prasar Bharti is fully prepared to meet the target set by the government for digitalised broadcast in four metro cities from the 1st of July.
{}<><><>{}
The annual monsoon rains have arrived at Kerala's coast on Tuesday, a top weather official said, brightening the prospects of higher farm output as farmers can plant summer-sown crops such as rice, soybean and cotton on time. It has been raining in Kerala for the past few days, but the parameters suggest that the monsoon has arrived today. The annual rains are crucial for farm output and economic growth.
India is the world's second-biggest producer of rice, wheat, sugar and cotton and is also one of the largest consumers.
{}<><><>{}
In Kerala, a report submitted by the Director General of Police in the Kerala High Court has listed the names of 607 police officials belonging to various ranks facing criminal cases. The list includes police officials ranging from IG to constable. Of these, 36 police officials are facing CBI cases, 29 vigilance cases, while seven are facing cases relating to excise and forests. Thiruvananthapuram district tops the list with 118 police officials, while Wynad has the lowest at 12.
The report was based on the information provided by the police top brass in various districts and came to light following an application made under the Right to Information Act moved by D B Binu, a Kochi based lawyer.
{}<><><>{}
Mumbai Crime Branch has today detained six people for interrogation in connection with the leak of questions of two engineering examinations conducted by University of Mumbai last month. According to crime branch officials, among those detained include two university employees and some students. As a part of its probe, the crime branch unit has questioned over 20 students till now.
According to police sources, scanned copies of the Applied Physics-11 paper had been uploaded on Facebook. They said questions from the Basic Electricals paper had also been leaked. The exams took place as per the schedule as university officials initially denied any leak.
{}<><><>{}
The Public Sector Housing and Urban Development Corporation, HUDCO, has reopened its HUDCO Niwas Project for the current fiscal. Talking to reporters in New Delhi today, the HUDCO Chairman and Managing Director Mr. V.P. Baligar said that the rate of interest will be 8.75 per cent for the general public while for SC, ST and Widows category it will be 8.5 per cent. The project was on hold for last two years. Mr. Baligar informed that HUDCO has registered a growth rate of 35 per cent in disbursement with releases of 6906 crore rupees during 2011-12.
{}<><><>{}
President Pratibha Devisingh Patil today met children from Kupwara District of Jammu and Kashmir at Rashtrapati Bhavan. Speaking to the children, the President urged them to use the opportunity to see and understand the country. She said India is a large and diverse country, but within diversity, is the important element of unity.
The President asked the group to take back their impressions to their villages, so that the objective of the tour - Sadbhavana is achieved.
These children are participating in the tour organized under Operation Sadbhavana by the Rashtriya Rifles. During the tour, these children will visit different cities across the country.
{}<><><>{}
Oil was higher in Asian trade today. In early deals, New York's main contract crude for July delivery, was 85 cents higher at 84.83 dollar a barrel and Brent North Sea crude, also for July, rose by 54 cents to 99.39 dollars.
{}<><><>{}
The Sensex at the Bombay Stock Exchange rose 99 points to again cross the 16,000-mark, at 16,087 in early trade, today, on fresh buying by funds and retail investors. The Sensex rose on hopes of a rate cut by the Reserve Bank, the rupee's recovery in the forex market, and amid firm Asian bourses. Later, the Sensex remained largely steady and stood 73 points in the green, at 16,062 in afternoon deals, a short while ago.
{}<><><>{}
The rupee gained 27 paise at 55.38 rupees against the dollar in the opening session following selling of dollars by exporters. The rupee had declined 11 paise to 55.65 rupees against the dollar.
{}<><><>{}
In West Bengal, atleast 17 people died of sun stroke in the last 24 hours. Official sources said, nine persons died in Burdwan district, two in Howrah district while three each in Purulia and Kolkata. The Met. department has issued a heatwave warning in Kolkata and most of the South Bengal districts in next 24 hours.
{}<><><>{}
Delhiites today woke up to a warm morning with the minimum temperature recorded at 29.5 degrees Celsius, a degree above normal. The Met Department forecast a partly cloudy sky during the day. It said light rain or thunder storms accompanied by squall may occur in some areas of the city. The maximum temperature is likely to be around 41 degrees Celsius.
The maximum temperature yesterday stood at 41.9 degrees Celsius, two notches above average. The maximum and minimum humidity oscillated between 48 and 26 per cent.
{}<><><>{}
In the French Open Tennis , fifth seeded Indo-Russian pair Leander Paes and Elena Vesnina will take on the top seeded Belarusian-American combine of Max Mirnyi and Liezel Huber in their mixed double quarterfinal match in Paris today.
The Indian duo of Mahesh Bhupathi and Sania Mirza have already reached the semi finals in the mixed doubles event. In the quarter finals played yesterday, they defeated the American-Czech combine of Mike Bryan and Kveta Peschke 6-2, 6-3 in straight sets.
{}<><><>{}
Indian Cricket Captain M S Dhoni who is honoured with Lt Col has arrived Leh today for two day on invitation of army. Our Leh correspondent reports that during his stay, he will interact with the army jawan, officers and their family members. More from our correspondent:

"During his two-day stay at Leh town, M
S Dhoni will play a friendship match. The match will be between army jawan and civilian youth. Dhoni will be in the army jawan team. He will also interact with army jawan at different army posts. On June 6, he is expected to visit the Siachen Base camp, the world highest battlefield and will interact with the jawan. With Diwakar Kumar, Yangchan Dolma AIR News from Leh Ladakh."
{}<><><>{}
Planet Venus is set to move across the face of the Sun as viewed from Earth. The more than six-and-a-half-hour spectacle will start just after 2200 GMT today. It is a very rare astronomical phenomenon that will not be witnessed again until 2117. Observers will position themselves in northwest America, the Pacific, and East Asia to catch the whole event. But some part of the spectacle will be visible across a much broader swathe of Earth's surface. Venus will appear as a tiny black disc against our star, but no-one should look for it without the proper equipment.
Venus transits occur four times in approximately 243 years, more precisely, they appear in pairs of events separated by about eight years and these pairs are separated by about 105 or 121 years. The reason for the long intervals lies in the fact that the orbits of Venus and Earth do not lie in the same plane and a transit can only occur if both planets and the Sun are situated exactly on one line. 
०५.०६.२०१२
२०४५
मुख्य समाचार :-
  • सरकार की निर्यात में २० प्रतिशत वृद्धि प्राप्त करने के लिए पैकेज की घोषणा।
  • रेलवे ने सभी तरह के पार्सल और सामान के भाड़े में २५ प्रतिशत  बढ़ोतरी की।
  • उत्तराखंड के ग्यारह पुलिसकर्मियों का २००९ के फर्जी मुठभेड़ मामले में दिल्ली की अदालत में समर्पण।
  • वाइस एडमिरल डी. के. जोशी नये नौसेनाध्यक्ष होंगे।
  • दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की केरल में दस्तक।
  • फ्रैंच ओपन में, मिक्सड डबल्स क्वार्टर-फाइनल में भारत के लियेंडर पेस और रूस की ऐलीना वेसनीन और बेलारूस के मैक्स मिरनई और अमरीका की लाइजल ह्‌यूबर की जोड़ी के बीच जारी।
----
सरकार ने निर्यात में २० प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सात-सूत्री रणनीति के तहत कई उपायों की घोषणा की है। इनमें दो प्रतिशत ब्याज सब्सिडी को एक साल और जारी रखना भी शामिल है। सरकार ने चालू वित्त वर्ष के दौरान तीन सौ साठ अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य रखा है। आज नई दिल्ली में २००९-२०१४ की विदेश व्यापार नीति का वार्षिक पूरक कार्यक्रम जारी करते हुए वाणिज्य और उद्योग तथा कपड़ा मंत्री आनन्द शर्मा ने कहा कि सरकार निर्यात को बढ़ावा देने के लिए जल्दी ही विशेष आर्थिक क्षेत्र और निर्यात प्रधान इकाई योजनाओं में सुधार के लिए नये दिशा-निर्देश लाएगी। श्री शर्मा ने कहा कि इन उपायों से निर्यातकों में जरूरी भरोसा पैदा होगा और मंदी के इस दौर में भी उनमें नई गतिशीलता आएगी। उन्होंने कहा कि सरकार विश्व आर्थिक घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है।
श्री शर्मा ने भरोसा जताया कि मौजूदा वित्त वर्ष में निर्यात में २० प्रतिशत की वृद्धि होगी। वर्ष २०११-१२ में भारत का निर्यात २१ प्रतिशत बढकर तीन सौ तीन अरब से भी अधिक हो गया था। उन्होंने कहा कि उत्तर पूर्वी राज्यों से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र ने निर्यातकों के लिए कुछ रियायत दी है।
श्री शर्मा ने कहा कि निर्यात संवर्द्धन पूंजीगत माल योजना के अंतर्गत निर्यात का दायित्व २५ प्रतिशत कम करने का यह फैसला उत्तर पूर्वी राज्यों और सिक्किम पर लागू होगा। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य उत्तर पूर्वी राज्यों में विनिर्माण गतिविधियों को बढ़ावा देना और वहां रोजगार के अवसर पैदा करना है।
----
गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने जोर देकर कहा है कि देश में सुरक्षा की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। आज भोपाल में उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हिंसक घटनाओं में कमी आने के कारण वहां का माहौल पहले से अच्छा हुआ है।

जहां तक सुरक्षा का प्रश्न है जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और इसे कई बार बताया भी जा चुका है। पिछले २० वर्षों में जम्मू कश्मीर में कम से कम हिंसक घटनाएं हुई हैं और कम से कम हताहत हुए हैं और पूर्वोत्तर में तो तकरीबन हर उग्रवादी गुट बातचीत कर रहा है।
श्री चिदम्बरम ने कहा कि यूपीए सरकार के दूसरे कार्यकाल के तीन साल के शासनकाल में अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल हुई हैं।
श्री चिदम्बरम ने बताया कि इस सप्ताह के अंत में मंत्रि समूह की बैठक होगी जिसमें भोपाल में यूनियन कारबाइड के  विषैले कचरे के निपटारे के प्रस्ताव पर विचार होगा।

विषैले कचरे निपटारे की कोई भी योजना हो या कोई भी कोशिश उस पर राज्य सरकारों को अक्सर आपत्तियां रहती हैं। इसलिए विषैले कचरे के निपटारे के लिए हमें तरीके तो ढूंढने ही होंगे।

उन्होंने बताया कि जर्मनी की एक कंपनी ने कचरे को विमान से जर्मनी ले जाकर उसका वहीं निपटारा करने का प्रस्ताव किया है।
----
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने राज्यों से केन्द्रीय आईआईटी, एनआईटी और आईआईआईटी संस्थानों के लिए साझा इंजीनियरी प्रवेश परीक्षा अपनाने का आग्रह किया है। श्री सिब्बल ने कहा कि राज्य इस महीने में अपनी पसन्द बता सकते हैं ताकि केन्द्र इस मामले में आगे की कार्रवाई कर सके। आज नई दिल्ली में राज्यों के शिक्षा मत्रियों को संबोधित करते हुए श्री सिब्बल ने कहा कि साझा प्रवेश परीक्षा अपनाने के बारे में केन्द्र का फैसला संबंधित पक्षों के साथ विचार-विमर्श के बाद लिया गया है।

मेरिट टेस्ट जो होगा आईआईटी कंडक्ट वो मेरिट टेस्ट वो मेरिट टेस्ट का अपना महत्व है। अगर स्टेट्स वो टेस्ट को अपनाएंगी और अपनी इंस्ट्टीयूशन को भी साथ जोड़ लेंगे तो निश्चित रूप से स्टेट्स एजेकुशनल इंस्ट्टीयूशन को भी अपौरच्यूनियुटी मिलेगी की अच्छे बच्चे उनके इंस्ट्टीयूशन मेंएडमिट हो।
श्री सिब्बल ने कहा कि राज्य सरकारों को इस बारे में विचार करना चाहिए और इसे अपनाना चाहिए क्योंकि इस परीक्षा से उनके संस्थानों में प्रतिभाशाली छात्र आएंगे और छात्रों को भी कई परीक्षाओं में बैठने की परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी।
----
रेलवे ने सभी तरह के पार्सल और माल-भाड़े में २५ प्रतिशत बढ़ोतरी की है।  यह तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है।  इससे चालू वित्त वर्ष में रेलवे को तीन अरब ७० करोड़ रूपये की अतिरिक्त आय होगी।  पिछले वित्त वर्ष में पार्सल और माल-भाड़े से लगभग सोलह अरब रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ था।  पार्सल और माल-भाड़े में पिछली बार २००६ में संशोधन किया गया था।  रेलवे ने मार्च में मालभाड़े में बीस प्रतिशत की वृद्धि की थी।
----
उत्तराखंड में, देहरादून के एम बी ए छात्र रणबीर सिंह फर्जी मुठभेड़ मामले के आरोपी ग्यारह पुलिसकर्मियों ने आज दिल्ली की एक सी बी आई अदालत में समर्पण कर दिया। उन्हें जेल भेज दिया गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि २००९ के इस मामले में उत्तराखंड के १८ पुलिसकर्मी आरोपी है। उनके खिलाफ पिछले महीने गैरजमानती वारंट जारी किया गया था।

उत्तराखंड पुलिस के ये सिपाही कथित रणबीर सिंह मुठभेड़ मामले में सीबीआई से चार्जसीटेट हैं। इस घटना को लेकर पड़ौसी राज्य उत्तराखंड में उस वक्त काफी हो-हल्ला हुआ था। गाजियाबाद का रहने वाला २२ वर्षीय छात्र रणबीर अपने साथियों के साथ देहरादून के मौनी रोड इलाके में पुलिस के साथ कथित मुठभेड़ में मारा गया था। पुलिस का कहना था कि वो अपने साथियों के साथ अपराध की योजना बनाते वक्त मुठभेड़ में मारा गया। जबकि रणबीर के परिवारों ने पुलिस के दावे को झुठा बताते हुए। सीबीआई जांच की मांग की थी जिस पर सीबीआई ने जांच के दौरान राज्य पुलिस के कुछ जवानों को आरोपी बनाया है। राघवेश पांडेय, आकाशवाणी समाचार, देहरादून।
----
मुम्बई पुलिस ने पिछले महीने मुम्बई विश्वविद्यालय की दो इंजीनियरिंग परीक्षाओं के पर्चे लीक करने के आरोप में १४ लोगों को गिरफ्‌तार किया है ।उन्हें ८ जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफतार लोगों में दो कालेज प्रोफेसर, मुम्बई विश्वविद्यालय के चार चपरासी और पांच छात्र शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कंप्यूटर के हार्ड डिस्क , प्रश्नपत्रों की कापियां , मोबाइल और नगदी बरामद किये हैं। मुम्बई विश्वविद्यालय  की परीक्षा समिति की आठ जून को बैठक होगी, जिसमें फैसला लिया जायेगा कि फिर से परीक्षा कराई जाये या नहीं। पर्चा लीक होने के कारण बीस हजार छात्र प्रभावित हुये हैं।
----
ओडिशा में बालेश्वर जिले में एक सड़क दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के नौ तीर्थ यात्रियों की मृत्यु हो गई और दस घायल हो गए।  पुलिस के अनुसार बस में पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर के पुरुषोत्तमपुर इलाके के ६५ यात्री सवार थे।  बालेश्वर से करीब ४२ किलोमीटर दूर जमझाड़ी गांव में सड़क किनारे खड़ी बस को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।
----
वाइस एडमिरल डी. के. जोशी नये नौसेनाध्यक्ष होंगे। अभी वे पश्चिमी नौसैनिक कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ हैं। वें वर्तमान नौसेना अध्यक्ष एडमिरल एन के वर्मा की जगह लेंगे जो इस साल ३१ अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार करीब ३८ वर्ष के अपने लंबे और विशिष्ट सेवाकाल के दौरान वे विभिन्न कमान, स्टॉफ और प्रशिक्षक पदों पर रहे है। वे १९९६ से १९९९ तक सिंगापुर मंें भारतीय उच्चायोग में रक्षा सलाहकार के पद पर  भी रहे।
----
अधिकार प्राप्त मंत्रिसमूह ने आज स्पैक्ट्रम नीलामी की व्यापक औपचारिताओं को अंतिम रूप दे दिया। इनमें एयरवेव्स की समय सारणी और मात्रा भी शामिल है। आज नई दिल्ली में बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि इस बारे में कुछ फैसले लिये गये हैं। वित्त  मंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता में अधिकार प्राप्त मंत्रिसमूह ने ट्राई द्वारा सिफारिश किये गये नीलामी के रिजर्व मूल्य पर चर्चा की।
----
केन्द्रीय कंपनी कार्य मंत्री एन. वीरप्पा मोइली ने आर्थिक विकास में तेजी के लिए आर्थिक और वित्तीय संस्थानों को मज+बूत बनाने पर जोर दिया है। वे आज गुड़गांव में मानेसर में भारतीय कंपनी मामलों के संस्थान द्वारा आयोजित बैंकिंग क्षेत्र की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समावेशी बाजारों की क्षमता का उपयोग करना, प्रौद्योगिकी नवीनताओं को बढ़ावा देना, और लोगों की प्रतिभा तथा कौशल को एकजुट करना आर्थिक विकास के लिए बहुत जरूरी है।
----
भारत दौरे पर आये अमरीकी रक्षा मंत्री पनेटा ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन से भेंट की। समझा जाता है कि बातचीत में रक्षा सहयोग और क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति पर विशेष रूप से चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने महत्वपूर्ण भागीदारी और  सैन्य उपकरणो के व्यापार जैसे मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया। श्री पनेटा दो दिन के दौरे पर आज दिल्ली पहुंचे।
----
दक्षिण पश्चिम मॉनसून आज केरल तट पर पहुंच गया है।  मौसम विभाग के निदेशक बी पी यादव ने आकाशवाणी को बताया कि पूरे केरल में मॉनसून की वर्षा हो रही है और अब यह कर्नाटक के मंगलौर पहुंच गया है। श्री यादव ने बताया कि अगले दो दिनों में मॉनसून कर्नाटक, महाराष्ट्र, कोंकण क्षेत्र और गोवा पहुंच जायेगा।

मानसून की स्थिति अब अच्छी है और उसी के अनुसार हमने यह अनुमान लगाया कि गोवा तक मानसून अगले दो से तीन दिनों में पहुंच जायेगा। कर्नाटका के कुछ अंदरूनी इलाकों में मानसून आ जायेगा। तो पहला फेज जो मानसून का है। वह अच्छा है। मेनली दस कोस में बारिश होगी। मानसून बढ़ जायेगा। साथ-साथ नॉर्थ ईस्ट इंडिया में बारिश और मानसून आ जायेगा।
मौसम विभाग ने इस वर्ष भी सामान्य वर्षा होने का अनुमान लगाया है।
----
इधर, राजधानी दिल्ली में अनेक क्षेत्रों में आज हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया, जिससे गर्मी से काफी राहत मिली।  मौसम विभाग के अनुसार शाम साढ़े पांच बजे तक १२ मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
----
पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में पड़ रही तेज गर्मी को देखते हुए स्कूलों को गर्मी की छुट्टियां दस दिन और बढ़ाने के आदेश दिये हैं। मुख्य मंत्री ममता  बनर्जी ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग इस बारे में जरूरी निर्देश जारी करेगा। इस बीच तेज गर्मी के कारण विभिन्न जिलों से कुछ और मौतों की खबरें मिली हैं।
----
विश्व पर्यावरण दिवस  पर आज देश की विशिष्ट जैव विविधता के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए दिल्ली से एक विशेष रेलगाड़ी रवाना की गयी। इस मौके पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन ने लोगों से धरती और प्रकृति को बचाने के लिये एहतियाती उपाय करने का अनुरोध किया। साइंस एक्सपे्रस बायो डाइवर्सिटी स्पेशल नामक रेलगाड़ी दो साल में १८ हजार किलोमीटर दूरी तय करेगी और सौ स्टेशनों पर रूकेगी।
----
राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने आज राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में १५ वर्षीय राबिन सिंह को उसके द्वारा बनाए गए प्रतीक चिन्ह के लिए पहला पुरस्कार प्रदान किया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन के हरित कार्यक्रम-रोशनी का प्रतीक चिन्ह प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
----
पैरिस में फ्रैंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में मिक्सड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में भारत के लियेंडर पेस और रूस की ऐलीना वेसनीना का मुकाबला बेलारूस के मैक्स मिरनई और अमरीका की लाइजल ह्‌यूबर की जोड़ी से हो रहा है।
महिला सिंगल्स में ऑस्ट्रेलिया की सामांथा स्ट्रासर और इटली की सारा ईरानी सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।
पुरुष वर्ग में क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच का मुकाबला फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा से हो रहा है जबकि पूर्व चैंपियन स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर का सामना पूर्व यू एस चैंपियन जुवान मार्टिन डेल पोत्रो से हो रहा है।
----
शुक्र ग्रह यानी वीनस कल सूरज के ठीक सामने से गुजरेगा। इसे पृथ्वी से स्पष्ट देखा जा सकेगा। आज ग्रीनविच समय के अनुसार १० बजकर २० मिनट पर  करीब साढ़े छह घंटे तक इस अद्भुत नजारे को देखा जा सकेगा। शुक्र ग्रह पश्चिमी आकाश से निकलकर कल प्रातः पूर्वी आकाश में प्रवेश करेगा। कल दिल्ली के आकाश में सूर्योदय पांच बजकर चौबीस मिनट पर होगा और करीब दस बजकर २२ मिनट पर शुक्र की छाया सूर्य से पूरी तरह हट जायेगी। यह एक विशेष योग है जब शुक्र सूरज को लांघते वक्त उसके ठीक सामने से गुजरेगा। ऐसा अद्भुत दृश्य इसके बाद दौ हजार एक सौ १७ में ही देखा जा सकेगा। वैज्ञानिकों ने आगाह किया है कि इसे उचित उपकरणों के बगैर खुली आंखो से देखने और ताकने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए।
----
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने आज कन्नौज लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिये अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
कांगे्रस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उनकी पार्टी ने कन्नौज में डिंपल के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है।  उपचुनाव २४ जून को होगा।

2100 HRS
5th June, 2012
THE HEADLINES:
  • Government announces package to achieve 20 per cent growth in exports.
  • Railways' increase parcel and luggage rates by 25 per cent.
  • Eleven Uttarakhand police personnel, accused in the 2009 fake encounter case, surrender in a Delhi Court.
  • Vice Admiral D.K. Joshi to be the new Navy Chief.
  • South-west monsoon hits Kerala.
  • Indo-Russian pair of Leander Paes & Elena Vesnina taking on Belarusian-American combine of Max Mirnyi and Liezel Huber in a Mixed Doubles quarterfinal match in the French Open.                             
<><><>
 The Centre today announced a series of measures, including extension of 2 per cent interest subsidy by one year, as part of a 7-point strategy to achieve 20 per cent increase in exports. It has set a target of   360 billion US Dollars in the current fiscal. Unveiling the annual supplement to the five-year Foreign Trade Policy in New Delhi today, Commerce Minister Anand Sharma also said the government will soon come out with new guidelines to revamp Special Economic Zones and Export Oriented Unit schemes to further boost the shipments.  The government's new announcements came in the backdrop of the  uncertain global economic environment.
The Commerce and Industry & Textiles minister said, these measures will infuse necessary confidence in the exporting community and provide the required dynamism even in this gloomy time. He said, the government is watching the global economic developments closely and shall intervene effectively to ensure that Indian exports stay well on course for achieving the targets.
Mr. Sharma said, as part of the seven-point strategy to boost exports,  the government has extended the 2 per cent interest subsidy till March 2013. He said, it has also been decided to expand the coverage of the scheme to include other labour intensive sectors.
With an aim to promote exports from the North Eastern states, the Centre today reduced compliance burden to one-fourth for exporters to avail the popular Export Promotion Capital Goods Scheme to import capital goods at very low customs duty.
<><><>
Railways have increased the parcel and luggage rates by 25 per cent on all goods with immediate effect .  With the action, railways aims to mop up  370 crore rupees as additional revenue in the current fiscal. Railways have earned 1600 crore rupees from parcel and luggage in 2011-12.
The last revision of parcel and luggage rates had taken place in 2006.  The new rates are applicable to all goods including newspapers and magazines. Railways have increased the freight by 20 per cent in March.  
<><><>
The Home Minister Mr. P. Chidambaram has asserted that the security situation in the country has significantly improved.  Speaking to reporters in Bhopal today he said the situation in Jammu and Kashmir has changed for the better with the level of violence coming down considerably. He added that centre  is holding talks with every group including ULFA in the North-east.
As far as the security is concerned the remarkable change has come about in Jammu & Kashmir and in North East has been highlighted many times over.  The lowest number of incidents, casualities in J&K in last 20 years and in the North East virtually every militant groups now in talks.
Mr. Chidambaram also said that significant achievements have been made in different sectors of economy during the last three years of UPA-regime. He said, a Group of ministers is meeting later this week to take a decision on a proposal of a German firm which has come forward to airlift the waste from Bhopal to that country for its safe disposal.  He reiterated that all possible steps are being taken to dispose off this toxic waste. 
Any attempt or any effort to dispose off the toxic waste, state governments have objections.  So we have to find a way and a place to dispose off the toxic waste.        
<><><>
The Empowered Group of Ministers, EGoM today finalised broad modalities for auction of spectrum including schedule and quantum of airwaves to be sold. Talking to reporters after the meeting in New Delhi, Telecom Minister Kapil Sibal said that some decisions have been taken in this regard.
The EGoM, headed by Finance Minister Pranab Mukherjee, deliberated on the reserve price for the auction recommended by sector regulator Telecom Regulatory Authority of India-TRAI. Accoridng to the Ministerial official, the EGoM has firmed up the schedule for the auction as well as the quantum of spectrum to be put up for bidding.
<><><>
Eleven of the 18 Uttarakhand police personnel, accused in the 2009 fake encounter case of MBA student Ranbir Singh in Dehradun today surrendered before a Delhi court which sent them to jail. Non-bailable warrants had been issued against them in May this year.  More from our Correspondent:
The constables have been charge sheeted by the CBI in connection with Ranbir Singh encounter case that rocked the hill state Uttarakhand in July 2009.They were arrested in wake of evidence that 22-year-old Singh, a student from Ghaziabad, was allegedly gunned down by the state police after being caught at Mohini Road in Dehradun where he and his companions were allegedly trying to commit some crime on third July, 2009.The court had issued non-bailable warrants against them to ensure their presence before it. Raghwesh Pandey,AIR NEWS,Dehradun.    
<><><>
The CBI probing the Adarsh housing society scam has informed the Bombay High Court that it is thoroughly investigating the allegations made against Union Ministers Vilasrao Deshmukh and Sushil Kumar Shinde by a social activist based on the report of the Comptroller and Auditor General of India (CAG).  This was stated by the CBI in an affidavit filed by it in the High Court on June 1.
Social activist Pravin Wategaonkar had in April this year filed an affidavit before the High Court based on the CAG report alleging that Deshmukh, former Maharashtra Chief minister, owns two proxy flats in the scam tainted Adarsh society in south Mumbai.         
<><><>
Vice Admiral D K Joshi will  be the new Navy Chief. At present he is Flag Officer Commanding-in-Chief of Western Naval Command. Joshi will take over the charge from the present Chief of the Naval Staff, Admiral NK Verma, who retires on 31st of August this year.
During his long and distinguished service spanning nearly 38 years, he has served in a variety of Command, Staff and Instructional appointments. He was Defence Advisor in the Indian High Commission at Singapore from 1996 to 1999.
<><><>
Dimple Yadav, wife of Uttar Pradesh Chief Minister Akhilesh Yadav, today filed her nomination for the Lok Sabha by-election from Kannauj .Accompanied by her husband, 35-year-old Dimple, who suffered a humiliating defeat at the hands of Congress in the by-election for the Firozabad parliamentary seat in 2009, filed the papers before the returning officer.Congress General Secretary Digvijay Singh said that  the Party has decided not to field any candidate against Dimple in Kannauj. 
We are being consistent.  We did not put up a candidate in Kanauj in 2009.  We are not putting up a candidate in 2012.  We shall await, see the performance of the Samajwadi Party in UP who has got a huge mandate and shall see whether how far they go to implement their election manifesto.
The Kannauj by-election, being held on June 24, has been necessitated following the resignation of Akhilesh Yadav after his election to the Legislative Council.                           
<><><>
Karnataka High Court has granted conditional bail to the BJP MLA Y Sampangi who was convicted by Lokayuktha court and imprisoned under the Prevention of Corruption Act for receiving bribe. The High court has also suspended three and a half years sentence of imprisonment.
<><><>
The visiting US Defence Secretary Leon Panetta today met the Prime Minister Dr. Manmohan Singh and National Security Adviser Shivshankar Menon in New Delhi. The Ongoing defence co-operation and regional security situation is believed to have  figured  prominently during the discussion.
They are also believed to have discussed a range of issues relating to the  strategic partnership as also military trade between the two countries. Mr. Panetta reached New Delhi this evening on a two-day visit. He will meet Defence Minister A.K. Antony tomorrow.
<><><>
India will pitch for a sustainable development fund for the least developed countries in the forth coming Rio plus 20 Summit in Brazil on Climate Change.  Speaking to All India Radio, the Secretary Ministry of Environment and Forests, Mr. Tishyarakshit Chatterjee said, New Delhi will also urge for equity and Common but differentiated Responsibility approach towards reducing carbon emissions.
<><><>
 A special train was flagged off from Delhi today to create widespread awareness on unique bio-diversity of the country on the world environment day today.The train named as "Science Express Bio-diversity special" will cover 18000 kilometres and halt at 100 stations in two years.
Delhi Chief Minister Shiela Dikshit said that her government has developed two bio-diversity parks in the national capital apart from taking other measures to keep the national capital clean and green. 
Speaking on the occasion, Environment Minister, Jayanthi Natarajan urged the people to play an active role to save the planet and the nature. 
We need to take very very proactive steps to ensure that we protect, nurture and make the environment absolutely sustainable.  Nature protects, if she is protected and this is the slogan that I would like to take away with you as your message on this world environment day.
Several state governments organized functions to mark the occasion.
<><><>
The south-west monsoon today hit Kerala bringing much-needed relief to farmers. Monsoon generally arrives on Kerala coast on 1st June, but it got delayed due to cyclonic pressure over the Arabian Sea this year. Talking to AIR, Director weather forecasting of the Met Department Dr BP Yadav said, it has been raining for the past  few days, but the parameters suggest the monsoon has now arrived. He said it covered Kerala completely and has now reached Mangalore.
We have declared today that monsoon has hit Kerala and it is our prediction that within next two to three days the monsoon will reach the areas of coastal Karnataka, Maharashtra, Mumbai, Goa and even North East.
The IMD has forecast average rains in 2012, for the third straight year.                                                         
<><><>
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD
Rising for the second straight session, the Sensex at the Bombay Stock Exchange gained a modest 32 points, or 0.2 percent, to again close above the 16,000 level, at 16,021, amid firm regional bourses, today. The Nifty rose 15 points, or 0.3 percent, to 4,863.Stock markets in Japan, China, Hong Kong, South Korea and Singapore climbed between 0.2 percent and 1 percent.The rupee closed flat, at 55.64 against the dollar.Gold lost 100 rupees, to 30,200 rupees per ten grams in Delhi. Silver dropped 50 rupees, to 54,300 rupees per kilo. And US crude oil futures fell 42 cents, to 83.56 dollars a barrel, while Brent crude slipped below 98 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News.                            
<><><>
In French Open tennis, the quarter final mixed doubles match between Indo-Russian pair of Leander Paes and Elina Vesnina and US-Belarus duo of Max Mirnyi and Lyziel Huber is in progress in Paris.  Earlier, Leander Paes and Elena Vesnina made a smooth progress to the mixed doubles quarter-finals with a 6-2,  6-0 drubbing of Mathilde Johansson and Marc Gicquel.