Loading

15 February 2017

ओढ़ां पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला

ओढ़ां पहुंचने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा उनका गहरा स्वागत किया गया और वे भी चेहरे पर प्रसन्नता लिये सबसे मिले
ओढ़ां

पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला आज ओढ़ां निवासी महेंद्र पोटलिया के पुत्र की शादी में शरीक होने ओढ़ां पहुंचे। ओढ़ां पहुंचने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा उनका गहरा स्वागत किया गया और वे भी चेहरे पर प्रसन्नता लिये सबसे मिले।
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को उनके नाम से बुलाते हुये उनके परिवार की कुशलता का समाचार जाना तथा परिवार के बुजुर्गों के बारे में पूछा। वे काफी देर तक सभी से बातें करते रहे। इस मौके पर मंदर सिंह सरां, बिहारी लाल मल्हान, जीत सिंह कुंडर, रामप्रताप गोदारा, केवल मल्हान, पलविंद्र सिंह चहल, जग्गा सिंह गिल, जीवन सिंह सालमखेड़ा, सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण बेरवाल, बनवारी लाल, जगसीर सिंह जंडवाला, राजेंद्र पूनिया और मदन लाल पोटलिया सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

सरकार आने पर सबका हिसाब चुकता कर दिया जायेगा : चौटाला

कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है क्योंकि आने वाला समय इनेलो का है

ओढ़ां
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला आज चौटाला फार्म से सिरसा जाते समय गांव पन्नीवाला मोटा के पूर्व सरपंच श्रवण डुडी के पुत्र के विवाह समारोह में आशीर्वाद देने हेतु उनके निवास पर पहुंचे। इस अवसर पर एक बार पुन: अपने पुराने अंदाज में लोगों से रूबरू होते हुये उन्होंने सभी गांववासियों का हाल चाल पूछा और उनकी फसलों के बारे में जानकारी ली।

कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है क्योंकि आने वाला समय इनेलो का है। कार्यकर्ता हिम्मत से काम लेते हुये अपना हौंसला बनाये रखें। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आने वाली सरकार इनेलो की होगी और जिन लोगों ने ज्यादतियां की हैं सरकार आने पर उन सबका हिसाब चुकता कर दिया जायेगा। उन्होंने आह्वान किया कि 23 फरवरी को एसवाईएल नहर की खुदाई करने हेतु कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे। ग्रामीणों ने जब उनकी सेहत के बारे में पूछा तो वे बोले कि मैं एकदम फिट हूं और जेल में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। इस मौके पर धर्मबीर नैन, जगतपाल सहारण, उग्रसैन कस्वां, अमर सिंह, पंडित बनवारी लाल, निक्कूनाथ और बनवारी नाथ सहित अनेक लोग मौजूद थे। इसके अलावा वे गांव घुकांवाली और बनवाला में भी कार्यकताओं से मिले और उनकी कुशल क्षेम जानी।

सिरसा में एक बेटी ने पत्र में लिखी अपनी दर्द भरी दास्तां, कृषि मंत्री ने तुरंत भेजी मदद

सिरसा से हिसार पहुंचने से पहले ही कर दिया अमल 

सिरसा, 15 फरवरी
मैं मेरे दादा-दादी के पास रहती हूं, दादा को वेतन नहीं मिला और मेरी पढाई प्रभावित हो रही है और वर्दी तक की दिक्कत है। यह दर्द भरी पक्तियां लिखी थी प्रियंका ने।
अपना दर्द एक कागज पर लिखते वक्त प्रियंका ने अपना पता या ठिकाना तो दूर अपने दादा-दादी का नाम तक नहीं लिखा। यही दर्द भरा कागज प्रियंका ने किसी तरह हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ के हाथों तक पहुंचा दिया। कृषि मंत्री के हाथ कागज आया तो उन्होंने तुरंत इस दर्द को महसूस किया और बिटिया की खोज करवाकर तुरंत 11 हजार की मदद भिजवाई। साथ ही महकमे को वेतन देने के भी आदेश दिए। मदद मिलने के बाद परिवार जहां प्रसन्न है वहीं वे कृषि मंत्री का आभार भी जताते हैं। कहते हैं कोई मंत्री इतना दयालु भी होता है, इसका सुखद एहसास उन्हें हुआ है। 

उल्लेखनीय है कि आम तौर पर छोटे बच्चे मंत्री को कागज देने नहीं आते, मगर सिरसा में एक छोटी बच्ची ने कागज दिया तो कृषि मंत्री के मन मंे  यह बात कौंध गई। सिरसा मंे कार्यक्रम करने के बाद जैसे ही मंत्री गाड़ी मंे बैठे तो उन्होंने वह बच्ची वाला कागज मांगा। उस कागज पर लिखने वाली प्रियंका ने लिखा था उसके माता-पिता की बचपन मंे मृत्यु हो गई थी और वह अपने दादा-दादी के साथ रहती हूं।
उसके दादा मत्स्य विभाग में है। मगर 9 महीने से वेतन नहीं मिला। इसलिए स्कूल में भूखे तक भी जाना पड़ता है। वर्दी तक के पैसे नहीं हैं। इन शब्दों ने मंत्री को अंदर तक हिला दिया। मंत्री ने तुरंत उस लड़की को ढूढने को कहा। चिट्ठी मंे लिखे इस क्लू से कि उसके दादा मत्स्य विभाग में हैं, मंत्री ने इसी से  अधिकारियों के माध्यम से पता लगाया कि कौन व्यक्ति है जिसका वेतन नहीं मिला और परिवार मुश्किल में है। डीएफओ के माध्यम से पता चला कि बलवंत सिंह नाम व्यक्ति मत्स्य विभाग में डेलीवेजिज पर काम करता है। इस परिवार का घर ढूढा गया और  मंत्री ओपी धनखड़ ने तुरंत परिवार की इस बेटी को अपनी ओर से सुरेंद्र आर्य के माध्यम से 11 हजार की मदद भिजवाई। डीएफओ को भी उनके घर भेजा।  डीएफओ को यह भी निर्देश दिए कि तत्काल प्रभाव से बलवंत सिंह का वेतन  दिलाएं। 

 मदद पाने वाली छात्रा प्रियंका सरकारी स्कूल मंे आठवीं कक्षा मंे पढ़ती है। प्रियंका का कहना था कि बहुत दिनांे से पैसों के अभाव मंे तंग हो रहे थे तो मेरे मन में आया कि मैं सरकार को चिट्ठी लिखूंगी। संयोग से मंत्री हमारे यहां आ रहे थे, हमें दादा के माध्यम से पता लग गया इसलिए मैंने उन्हें अपने दर्द की चिट्ठी लिख दी। मगर कुछ देर मंे ही उन्हंे मदद मिल जाएगी, ऐसा नहीं सोचा था। चिटठी तो दादा की तनख्वाह के लिए लिखी थी। प्रियंका और उसकी दादी सावित्री से फोन पर बात की गई तो प्रियंका ने धन्यवाद किया। जबकि उसकी दादी सावित्री ने तो आशीष की झड़ी लगा दी।

विशेष बच्चों की दो दिवसीय जिला स्तरीय सांस्कृतिक, क्रीड़ा एवं कला प्रतिस्पर्धा संपन्न

नगराधीश डा. वेद प्रकाश बेनीवाल ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए तथा सोनीपत में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने की शुभ कामनाएं दी

सिरसा 15 फरवरी।
समावेशित शिक्षा परियोजना के तहत कक्षा छठी से 12वीं तक के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की दो दिवसीय जिला स्तरीय सांस्कृतिक, क्रीड़ा एवं कला प्रतिस्पर्धाओं के अंतिम दिन विजेता प्रतिभागियों को नगराधीश डा. वेद प्रकाश बेनीवाल ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए तथा सोनीपत में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने की शुभ कामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि आज इन विद्यार्थियों ने जो भव्य प्रस्तुतियां दी है जो कि आम विद्यार्थियों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा विशेष विद्यार्थियों को मुख्य धारा में जोडऩे के लिए सभी शिक्षा अधिकारियों से आग्रह किया।
इस अवसर पर एकल नृत्य नोवीं से 12वीं (शारीरिक दिव्यांग लड़के) में सुरजीत प्रथम, एकल नृत्य (शारीरिक दिव्यांग लड़कियां) में चंचल प्रथम, एकल नृत्य (सुनने में असक्षम) में सुनिता प्रथम, भाषण प्रतियोगिता (शारीरिक दिव्यांग लड़के) में मनोज सिरसा प्रथम, एकल नृत्य छठी से आठवीं तक (शारीरिक दिव्यांग लड़के) में पंकज प्रथम, एकल नृत्य (सुनने में असक्षम लड़के) में पंकज प्रथम, एकल नृत्य (सुनने में असक्षम लड़कियां) में पायल प्रथम, एकल नृत्य (आंखों से कम दिखने में लड़के) में मंदीप प्रथम, एकल नृत्य (आंखों से कम दिखने में लड़कियां) में पूजा प्रथम, एकल नृत्य (मानसिक अक्षमता लड़कियां) निर्मला प्रथम, एकल नृत्य (शारीरिक दिव्यांग लड़कियां) में बबिल प्रथम, एकल गान (आंखों से कम दिखने में लड़कियां) सोनाली,  एकल गान (आंखों से कम दिखने में लड़के) शेर सिंह प्रथम, एकल नृत्य (मानसिक अक्षमता वाले लड़के) में सुरेश प्रथम रहे।
इस मौके पर सहायक परियोजना अधिकारी डा. अमित देवगुण, खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधु जैन, श्री बलदेव सिंह, श्री सुभाष फुटेला, श्री गोरी शंकर गोदारा, श्री जसबीर कौर, प्राचार्य व सभी विशेष अध्यापक शामिल थे।

बैंक भर्ति के लिए 22 विद्यार्थियों ने प्रथम चरण की परीक्षा पास की


70 विद्यार्थियों के साक्षात्कार उपरान्त एमबीए पाठयक्रम के 22 विद्यार्थियों की सूचि तैयार की

सिरसा 15 फरवरी।


 चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के प्रबन्धन विभाग द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट के तहत 22 विद्यार्थियों ने एच0डी0एफ0सी0 बैंक की भर्ति के लिए प्रथम चरण की परीक्षा को पास करने में सफलता हॉसिल की है। 
विभाग के अध्यक्ष प्रो0 सुल्तान सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया विभाग द्वारा ट्रेंनिंग एण्ड प्लेसमेंट शेल का संचालन विभाग के प्राध्यापक अमित कुमार व सचिन शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है। उन्होंने बताया कि एच0डी0एफ0सी0 बैंक के प्रबन्धकीय मण्डल के लोगों ने विभाग के 70 विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया
और साक्षात्कार के उपरान्त एम0बी0ए0 पाठयक्रम के 22 विद्यार्थियों की सूचि तैयार की गई है और इन विद्यार्थियों का अब बैंक द्वारा ऑन लाईन टैस्ट 23 फरवरी को दिल्ली में लिया जायेगा। इस परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थी वित्तीय, मानव संसाधन, विपणन आदि के क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। प्रो0 सुल्तान सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा समय-समय पर रोजगार शिविर लगाये जाते हैं और बच्चों को रोजगार दिलाने का प्रयास किया जाता हैं।  उन्होंने कहा की जून से पहले कोटेक महेन्द्रा, एयरटेल व अनेक बहुराष्ट्रीय कंम्पनियां आनी प्रस्तावित है। 

तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन्न समारोह 


साहित्यकारों का राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान : कृषि मंत्री


सिरसा 15 फरवरी।
 साहित्यकारों का राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। समाज की नवज को पहचानकर साहित्यकारों द्वारा अपने कृतियों, लेखों आदि का  सृजन किया जाता है और समय के हिसाब से तैयार की गई इन रचनाओं से आने वाली पीढि़यां लाभान्वित होती है। 


    ये विचार हरियाणा सरकार के कृषि मंत्री श्री ओमप्रकाश धनखड़ ने आज चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के बहुउद्ेश्शीय हॉल में अंग्रेजी विभाग द्वारा शेक्सपियर की रचनाओं पर आधारित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन्न समारोह में बतौर मुख्यअतिथि बोलते हुए व्यक्त की। कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने विधिवत रूप सेे सरस्वती मां के समक्षदीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 
उन्होंने कहा कि शेक्सपियर के कृतियों में भी हमें रोमन नाटकों का परिवर्तित रूप मिलता है और उनके नाटकों की खासियत ये है कि उनके अन्दर सुखद व दुखद दोनों ही प्रकार की घटनाओं का उल्लेख मिलता है। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किये। इन नाटकों की खुबी यह भी है कि इनमें पात्रों के अन्तरद्धंद्ध की स्थिति भी झलकती है जिससे उनके सभी पात्र जीवान्त प्रतीत होते हैं। उन्होंने बड़े ही बेहतरीन ढ़ंग से विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित करके जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ताकि वे अच्छे पदों पर आसीन होकर समाज व राष्ट्र के नवनिर्माण में अपना पूरा योगदान दे सकें। उन्होंने कहा  कि शेक्सपियर के विचारों के आज भी प्रासंगिकता है और उन द्वारा लिखित नाटकों को पढ़ने से पता चलता है कि व्यक्ति का पतन के पीछे मुख्यतः तीन कारण होते हैं प्रथम व्यक्ति का स्वभाव द्धितीय निर्णायक क्षमता की कमी और तृतीय चरित्र शामिल हैं। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को अपनी ऊर्जा का सही इस्तेमाल करने के लिए अध्यात्तम की तरफ भी ध्यान देना चाहिए ताकि अच्छे संस्कार विकसित किये जा सकें।
 
    इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 विजय कायत ने की और उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व की सर्वश्रेष्ठ संस्कृति है। उन्होंने कहा कि यदि भारतीय इतिहास पर नजर डालेंगे तो पायेंगे कि शिक्षा के क्षेत्र में भारत विश्व के अग्रणी राष्ट्रों में रहा है नालंदा और तक्षशीला जैसे विश्वविद्यालयों ने भारत का नाम विश्व के मानचित्र पर रोशन किया है। उन्होंने कहा कि शेक्सपियर व कालीदास जैसे लेखकों लेखकों एवं बृद्धीजीवियों ने समाज के अन्दर मानवीय मूल्य विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति के अन्दर विश्व की लगभग सभी संस्कृतियों की झलक दिखती है। इस अवसर पर मेहमानों का स्वागत विभाग की अध्यक्षा प्रो0 अन्नु शुक्ला ने किया। तीन दिन की गतिविधियों का ब्यौरा विभाग की प्राध्यापिका डा0 सीमा मिगलानी ने दिया और मेहमानों का धन्यवाद प्रो0 उमेद सिंह ने किया। इस अवसर पर महिला विकास निगम की अध्यक्षा श्रीमती रेणु शर्मा,  जिला भाजपा अध्यक्ष श्री यतिन्द्र सिंह एडवोकेट, वरिष्ठ भाजपा नेता डा0 वेद बेनिवाल, पूर्व विधायक मनीराम केहरवाला, श्री अमन चौपड़ा, विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो0 असीम मिगलानी, प्रो0 राजकुमार सिवाच, प्रो0 जे0एस0 जाखड़, प्रो0 दिलबाग सिंह, कार्यकारी अभियन्ता एस0के0विज, राजेश छिकारा, श्री आदित्य चौटाला, श्री प्रदीप रातुसरिया, राजेन्द्र सिंह देसुजोघा, धर्मपाल बिसल्ला, जगत ककड़, श्री सुशील बामनिया, कर्ण दुग्गल, नरेश गुज्जर, राजेन्द्र रेणु, अमित मेहता, रोहतास जांगड़ा, दिनेश पंवार आदि उपस्थित थे।  

महावीर दल स्कूल में मनाया कृमि मुक्ति दिवस

कृमि की वजह से रूक जाता है शारीरिक और मानसिक विकास : मा. गोविल सिसौदिया

सिरसा, 15 फरवरी।
 रानियां रोड स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला महावीर दल में आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाई गई। इससे पहले मास्टर गोविल सिसौदिया ने बच्चों को कृमिनाशक दवा के लाभ के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि पेट में कृमि होने से शरीर में रक्त की कमी हो जाती है। बच्चा कुपोषण का शिकार हो जाता है। ऐसे बच्चे हमेशा थकावट महसूस करते है। बच्चों का संपूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास नहीं हो पाता। कृमि की वजह से संक्रमित बच्चों का पढ़ाई व अन्य कार्यों में मन नहीं लगता। 
मास्टर गोविल सिसौदिया ने बच्चों को खुले में शौच न जाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खुले में शौच की वजह से अनेक बीमारियां घेर लेती है। इसके साथ ही उन्होंने शौच के बाद साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया। इस मौके पर मैडम मोहन देवी, रेणू बाला, किरण बाला, वीना रानी, पिंकी, ललिता रानी, राजाराम टाईयां, राजाराम जलंधरा, भूपचंद, एसएमसी प्रधान रतिराम उपस्थित थे।

बड़ागुढा में जिला स्तरीय किसान मेला 17 फरवरी को

मेलेे में किसानों को कृषि विश्वविद्यालय, केंद्रीय कपास अनुसंधान के वैज्ञानिकों द्वारा रबी व खरीफ फसलों व भूमि के स्वास्थ्य के प्रबंधन बारे विस्तार से तकनीकी जानकारी दी जाएगी

सिरसा, 15 फरवरी।
उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल ने बताया कि आगामी 17 फरवरी को प्रात: 9 बजे ग्रीन पैलेस बड़ागुढा में जिला स्तरीय किसान मेला का आयोजन किया जाएगा। 
उन्होंने बताया कि इस मेलेे में किसानों को कृषि विश्वविद्यालय, केंद्रीय कपास अनुसंधान के वैज्ञानिकों द्वारा रबी व खरीफ फसलों व भूमि के स्वास्थ्य के प्रबंधन बारे विस्तार से तकनीकी जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त जिला स्तरीय किसान मेला में विभिन्न कंपनियों द्वारा बीज, कीटनाशी, उर्वरक व आधुनिक कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। इसके अतिरिक्त जिला स्तरीय किसान मेला में विभिन्न कंपनियों द्वारा बीज, कीटनाशी, उर्वरक व आधुनिक कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। 
उन्होंने जिला के किसानों से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस मेले में निश्चित समय व स्थान पर पहुंच कर लाभ उठाएं। 
24 को श्री खाटू धाम के लिए रवाना होगा पैदल जत्था
सिरसा। हर वर्ष की तरह इस साल भी श्री श्याम सिलोना पैदल यात्री संघ का जत्था 24 फरवरी को सुबह प्राचीन श्री श्याम मन्दिर से श्री खाटू धाम के लिए रवाना होगा। यह जानकारी देते हुए श्री श्याम सिलोना पैदल यात्री संघ के अध्यक्ष भागेश गोतम ने दी। उन्होंने बताया कि संघ के सदस्य पिछले कई सालों से पैदल यात्रा पर जाते हैं। उन्होंने कहा कि जो भक्त श्री खाटू धाम के लिए जाना चाहते हों वे हनुमान मंदिर नोहरिया बाजार, सिरसा में मिल सकते हैं।

समाचार:-

  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने एक साथ एक सौ चार उपग्रह प्रक्षेपित कर इतिहास रचा। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने सफल प्रक्षेपण पर वैज्ञानिकों को बधाई दी। कहा - यह भारत के लिए गर्व का एक और क्षण।
  • उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के एकमात्र और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में अब तक मध्यम से तेज मतदान की खबर।
  • उच्चतम न्यायालय ने समर्पण के लिए और समय की मांग करने वाली वी के ससिकला की याचिका नामंजूर की। ससिकला समर्पण के लिए बेंगलूरू रवाना।
  • उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय जनता दल नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन को कथित हत्या मामले में  सिवान से तिहाड़ जेल भेजने का बिहार सरकार को निर्देश दिया।
  • सेंसेक्स में दोपहर बाद के कारोबार में दो सौ अंक से अधिक की गिरावट।
  • औरगर्भवती माताओं और बच्चों की देखभाल की गुणवत्ता में सुधार के लिए वैश्विक स्वास्थ्य नेटवर्क में शामिल नौ देशों में भारत भी।

-----
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन - इसरो ने एक साथ एक सौ चार उपग्रह प्रक्षेपित कर इतिहास रचा है। श्री हरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से सवेरे नौ बजकर 28 मिनट पर पी एस एल वी - सी 37 से ये सभी उपग्रह सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किए गए और पांच सौ पांच किलोमीटर ऊपर सूर्य समकालिक कक्षा में स्थापित कर दिये गए। प्रक्षेपण के ठीक 17 मिनट बाद कार्टो सैट दो प्रक्षेपणयान से अलग हो गया,  एक मिनट बाद इसरो के दो नैनो उपग्रह और कुछ देर बाद अन्य देशों के एक सौ एक  नैनो उपग्रह भी कक्षा में स्थापित कर दिये गए।
प्रक्षेपण के सभी चार चरण पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार सम्पन्न हुए। सभी उपग्रहों को बिना किसी गड़बड़ी के उनकी निर्धारित कक्षा में स्थापित किया गया। एक रिपोर्ट-
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के लिए ये गौरवपूर्ण क्षण थेजब पीएसएलवी सी-37 गर्जना करता हुआ उपग्रहों को लेकर ऊपर की ओर उड़ा। इसरो की टीम और वहां मौजूद लोगों ने इन रोमांचकारी पलों को कैमरों में कैद करने की कोशिश कीलेकिन प्रक्षेपण के साथ ही यान तेजी से अपने निर्धारित समय में कक्षा में स्थापित हो गया और इसके साथ ही भारत ने एक कठिन मिशन में सफलता हासिल की। कंट्रोल रूम ने प्रक्षेपण से लेकर कक्षा में स्थापित होने तक घटनाक्रम पर नज़र रखीजब तक सभी स्टेशनों से डाटा की पुष्टि नहीं हो गई। श्रीहरिकोटा से जॉय की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं जागृति शर्मा।
प्रक्षेपित 104 उपग्रहों में संयुक्त अरब अमारात का नैनो उपग्रह नयीफ-एक भी शामिल है। यह उपग्रह अरबी भाषा में संदेश भेज सकता है।
---   
इसरो के अध्यक्ष किरण कुमार ने कहा है कि संगठन ने न केवल रिकॉर्ड संख्या में उपग्रह प्रक्षेपित किए हैं बल्कि मुख्य रूप से पीएसएलवी की क्षमता में बढ़ोत्तरी भी की है। श्री कुमार ने कहा कि  निर्धारित समय के अंदर इन उपग्रहों को स्थापित करना सबसे बड़ी चुनौती थी।
पीएसएलवी सी 37 अभियान के निदेशक श्री जयकुमार ने कहा कि हम सब के लिए यह बड़े गर्व का क्षण है। सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के निदेशक कुन्हीकृष्णन ने कहा कि वर्ष का यह पहला प्रक्षेपण भारत के अंतरिक्ष इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।
                                   ----
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने  कार्टो सैट और 103 छोटे उपग्रहों के साथ पीएसएलवी सी-37 के प्रक्षेपण पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो को बधाई दी है और कहा है कि भारत के लिए गर्व का यह एक और क्षण है। श्री मुखर्जी ने अपने संदेश में कहा कि राष्ट्र को विकसित हो रही अंतरिक्ष क्षमताओं की उपलब्धि पर गर्व है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरिक्ष विभाग के सचिव से बात की और वैज्ञानिकों की पूरी टीम को इस असाधारण उपलब्धि पर बधाई दी।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सफल प्रक्षेपण पर इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी है।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एनचंद्रबाबू नायडु ने कहा कि एक ही रॉकेट से एक सौ चार उपग्रहों को छोड़कर वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में इतिहास रच दिया है और एक नये युग की शुरूआत हुई है।
------
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के एकमात्र चरण और उत्तर प्रदेश चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में दिन में एक बजे तक 40 प्रतिशत मतदान हो चुका था। मतदान में मध्यम से तेज की खबर है। सबसे अधिक 47 प्रतिशत मतदान हरिद्वार में और इसके बाद 43 प्रतिशत मतदान उधमसिंह नगर में होने की खबर है। पूरे राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है। और अब हम चलते है देहरादून के धर्मपुर विधानसभा में मौजूद हमारे संवाददाता संजीव सुन्द्रियाल के पास-
प्रश्संजीव फिलहाल आपके पास ताज़ा जानकारी क्या है? मतदाताओं में कैसा उत्साह है?
लाइव संजीव
लवलीन अभी मैं देहरादुन के धर्मपुर के पोलिंगबूथ पर खडा़ हूं। जैसा कि आप जानती है कि सुबह मतदान धीमी गति से शुरू हुआलेकिन जैसा कि मैं देख पा रहा हूं इसमें तेजी आ गई है। और लोग लंबी लंबी कतारों में लगे हुए है। आज राज्य में मौसम के साफ रहने से भारी मतदान की उम्मीद दिख रही है।  पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लवलीन मैं एक और चीज बताना चाहूंगा कि इस बार राज्य में 18 से 19 वर्ष के एक लाख 33 हजार से अधिक युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 52 हजार से अधिक युवतियां हैं। लवलीन।
प्रश्संजीव मतदाताओं के लिए क्या खास इंतज़ाम किए गए हैं?
लाइव संजीव
लवलीन चुनाव आयोग ने इस बार वरिष्ठ नागरिकोंदिव्यांगों और गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। उनको पोलिंग बूथ तक लानेले जाने के काम में स्वयं सेवक एनएसएसएनसीसी के कैडेटस्वयंकर्मी और आशा कार्यकर्मी सहायता कर रही है। इन विशेष श्रेणी के मतदाताओं को बूथ पर मतदान में प्राथमिकता दी जा रही है। इसके साथ ही पिछले विधानसभा चुनाव में जिन क्षेत्र के पोलिंग बूथों पर मतदान का असर कम रहा था उनमें से अनेक को आकर्षित ढ़ग से सजाया गया है। लवलीन बागेश्वर जिले में खास बात देखने को मिली है कि बूथों पर अधिक बुजुर्ग मतदाताओं को सम्मानित भी किया गया है।
 ------
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है। मतदान केन्द्रों पर बड़ी संख्या में मतदाता पहुंचे हैं। 11 जिलों की 67 सीटों के लिए एक बजे तक लगभग 42 प्रतिशत  वोट पड़ चुके थे। कुछ स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी के छिटपुट मामलों के अलावा किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।
इस चरण में दो करोड़ 20  लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं और 7 सौ 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिन जिलों में वोट डाले जा रहे हैंउनमें अधिकांश रूहेलखंड क्षेत्र में हैं।
और अब चलते है हमारे बरेली संवाददाता डॉ एमएसयादव के पास।
प्रश्‍न- मुल्‍तान सिंह बताइए बरेली में इस बार चुनाव के मुख्‍य मुद्दे क्‍या रहें ?
लाइव मुल्तान
लवलीन अगर हम मुद्दों की बात करें तो प्रदेश स्तर पर कानून व्यवस्था तथा गन्ना किसानों का एक मुद्दा मुख्य रहता हैलेकिन यहां विकास और बेरोजगारी मुख्य मुद्दें हैं। बरेली में जरीजरदोजी तथा पतंग के मांजे के व्यवसाय में लाखों लोग लगे थे। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार और नेताओं की अवहेलना  के चलते ये दोनों उद्योग मृत प्राय हो गए हैं। इसी तरह से रामपुर का चाकू प्रसिद्ध चाकू तथा वायलिन उद्योग भी धीरे-धीरे खत्म होने के कगार पर है और इन दोनों उद्योगों में बड़ी संख्या में कारीगर जो लगे हुए थे बेरोजगार हो गए हैं। लोगों का कहना है कि नेता सिर्फ वोट मांगने आते हैवायदा करते हैं और उनकी समस्या को कोई भी ध्यान नहीं देते।

प्रश्‍न- मुल्‍तान सिंह  आज किन प्रमुख नेताओं के भाग्‍य का फैसला हो रहा है?
लाइव मुल्तान
लवलीन इस चरण में मुकाबला त्रिकोणीय होता दिख रहा है। जहां पर मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टीबसपा तथा सपा कांग्रेस गठबंधन के बीच लग रहा है। इस दौरान कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला होना हैजिसमें उनके रिश्तेदार  भी शामिल हैं। कुछ मुख्य लोग जैसे रामपुर से प्रदेश काबीना   मंत्री आज़म खान और तिलहार से पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसादविधानसभा में भाजपा में विधानमंडल दल के नेता   सुरेश कुमार खन्ना और अमरोहा से प्रदेश सरकार मंत्री महबूब अली खां है। इन सभी लोगों के भाग्य का फैसला इस चरण में जनता करेगी लवलीन।
-----
प्रधानमंत्री ने लोगों से मतदान की अपील की है। ट्वीटर पर श्री मोदी ने मतदाताओं से अनुरोध किया कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में बड़ी संख्या में भागीदारी करें।
------
उधरमणिपुर में चार मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण लिए 215 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे हैं। पहले चरण में 38 निर्वाचन क्ष्ोत्रों में साठ सीटों पर मतदान होना है।
राज्य में 8 मार्च को दूसरे और अंतिम चरण का चुनाव होना है। इस चरण के लिए अब तक 24 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे हैं।
--------
आय से अधिक सम्पत्ति मामले में जेल की सजा सुनाए जाने के बाद ऑल इंडिया अन्ना डीएमके की अंतरिम महासचिव वी के ससिकला के आज बेंगलूरू के पराप्पना अगराहरा अदालत के समक्ष समर्पण करने की आशा है। उच्चतम न्यायालय द्वारा कर्नाटक उच्च न्यायालय का फैसला पलटने और बेंगलूरू सुनवाई अदालत का फैसला बरकरार रखने के बाद 19 वर्ष पुराने इस मामले में उन्हें और उनके दो निकट संबंधियों को सजा सुनाई गई है। समर्पण के लिए चार सप्ताह का समय मांगने की उनकी याचिका उच्चतम न्यायालय ने आज सवेरे खारिज कर दी।
सड़क मार्ग से बेंगलूरू रवाना होने से पहले श्रीमती ससिकला ने ऑल इंडिया अन्ना डीएमके पार्टी की दिवंगत नेता जयललिता की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। जयललिता भी इस मामले में मुख्य अभियुक्त थीं। न्यायालय ने उनके निधन के बाद उनके खिलाफ मामला खत्म कर दिया।
इस बीचश्रीमती ससिकला के हस्ताक्षर से ऑल इंडिया अन्ना डीएमके मुख्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि उनके भतीजे और पूर्व सांसद दिनाकरण को पार्टी का उप महासचिव मनोनीत किया गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्री दिनाकरण को शामिल करने के लिए लगभग 25 वर्ष के बाद पार्टी में यह नया पद सृजित किया गया है। 
तमिलनाडु में एआईएडीएमके के दोनों गुटों के लिए जयललिता की समाधि राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हो गई है। क्योंकि यहीं से कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने सुश्री ससिकला के खिलाफ आवाज उठाई थी। दिवंगत जयललिता की भतीजी सुश्री जे.दीपा ने भी राजनीति में कदम बढ़ाकर ओपनीरसेल्वम गुट को समर्थन दिया है। अब ससिकला यहीं से बैंगलूर जाएंगी। इस बीचससिकला ने जयललिता द्वारा पार्टी से निकाले गए अपने दो रिश्तेदारों श्री टी टी वी दिनाकरण और डॉक्टर एसवैंकेटेश का निलंबन रद्द कर दिया है। चेन्नई से जय सिंह की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं अतहर सईद।
                                     --------
उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन को बिहार की जेल से दिल्ली की तिहाड़ जेल में भेजने का निर्देश दिया हैताकि उनके खिलाफ दर्ज मामलों की स्वतंत्र और निष्पक्ष सुनवाई हो सके। न्यायाधीश दीपक मिश्रा और अमिताभ रॉय की खंडपीठ ने बिहार सरकार से शहाबुद्दीन को एक सप्ताह के भीतर तिहाड़ जेल भेजने को कहा है। खंडपीठ ने कहा कि यह न्यायालय का  कर्तव्य है कि वह स्वतंत्र और निष्पक्ष सुनवाई सुनिश्चित करे। उच्चतम न्यायालय ने यह भी कहा कि शहाबुद्दीन के खिलाफ दर्ज मामलों की सुनवाई तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की जाएगी। खंडपीठ का यह आदेश सीवान के चंद्रकेश्वर प्रसाद और आशा रंजन की याचिकाओं पर आया है।  चंद्रकेश्वर प्रसाद के तीन पुत्र अलग-अलग घटनाओं में मारे गए थेजबकि आशा रंजन के पत्रकार पति राजदेव रंजन की सीवान में हत्या कर दी गई थी। याचिकाकर्ता वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि शहाबुद्दीन ने सीवान में जेल के नियमों का उल्‍लंघन किया।
शहाबुद्दीन को काबू में नही रखा जा रहा था । हर तरह से जेल मैन्यूअल कारूल्स का उल्लंघन हो रहा था। उनको कई बार कोर्ट ले जाते समय भी इधर उधर जाने दिया जाता था और यहां तक कि चंदा बाबू के एक बेटे का मर्डर ही उन्होंने उस समय किया जब उनको जेल में रहना था।
-------
भारत उन नौ देशों में हैजो वैश्विक स्वास्थ्य नेटवर्क   का अंग होंगे। इसके तहत 2030 तक नई माताओं और शिशुओं की देखरेख की गुणवत्ता बेहतर बनाने तथा गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की मृत्यु की आशंका रोकने के प्रयासों को मजबूत किया जाएगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक वक्तव्य में कहा है कि प्रत्येक मां और शिशु की अपने समुदायों में स्वास्थ्य सुविधाओं के अंतर्गत बहुत अच्छी देखरेख होनी चाहिए। नये नेटवर्क का विश्व स्वास्थ्य संगठनयूनिसेफ और सहयोगी देशों ने समर्थन किया है।
-----
सरकार ने स्कूलों से अनुरोध किया है कि वे बच्चों को शारीरिक दंड समाप्त करने के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने आज मानव संसाधन विकास मंत्रालय से कहा कि वे दिशा-निेर्देशों की जानकारी और उसके क्रियान्वयन का व्यापक प्रसार करें।
-----
बम्बई शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक में आज दोपहर बाद के कारोबार में दो सौ अंक से अधिक की गिरावट आई है। अब से कुछ देर पहले यह एक सौ 21 अंक गिरकर 28 हजार 217 पर था।
निफ्टी 46 अंक गिरकर आठ हजार 745 पर आ गया।
अंतरबेंक विदेशी मुद्राबाजार में रूपया आज डॉलर के मुकाबले दो पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर 66 रूपये 95 पैसे का बोला गया।
------

NEWS,

  • Voting begins for assembly elections in Uttarakhand and second phase of polling in Uttar Pradesh.
  • ISRO all set to launch a record 104 satellites including Cartosat-2 in a single mission at 9:28 AM this morning.
  • In Tamil Nadu, Jayalalithaa's niece Deepa Jayakumar joins Panneerselvam camp, says would extend her full support to him.
  • Prime Minister Narendra Modi to share his thoughts in Mann Ki Baat programme of All India Radio on 26th of this month.
  • In Jammu and Kashmir, four terrorists killed in two separate encounters with security forces in Kupwara and Bandipora districts.
  • And in Table Tennis, India's Soumyajit Ghosh and Sanil Shetty enter the main draw of the ITTF World Tour India Open tournament.

||<<><>>||
Voting has begun for Assembly elections in Uttarakhand and second phase of polling in Uttar Pradesh. 
In Uttarakhand, voting is taking place for 69 of the 70 assembly seats. Polling in Karnprayag constituency has been rescheduled for the 9th of next month following the death of a candidate. The polling which began at 8 AM will continue till 5 PM. A total of 628 candidates are in the fray for the single phase polling in the hill state.
Election Commission has made elaborate arrangements for smooth conduct of polls. 
Polling is also underway for the second phase of assembly elections in Uttar Pradesh. Voting is taking place for 67 constituencies spread over 11 district of western UP in this phase.  721 candidates 82 women and one third gender are in the fray. Over 2.28 crore voters, will exercise their franchise in this phase. The districts going to polls in the second phase are Saharanpur, Bijnor, Moradabad, Sambhal, Rampur, Bareilly, Amroha, Pilibhit, Lakhimpur-Kheri, Shahjahanpur and Badaun. The polling which began at 7 AM will end at 5 PM.  Elaborate arrangements have been made to ensure free and fair polling.
Meanwhile, Prime Minister Narendra Modi has appealed to the people of  Uttar Pradesh and Uttarakhand to participate in the polls. In a tweet, Mr Modi urged them to vote in large numbers and become a partner of this festival of democracy.
<><><> 
For the sixth phase of assembly elections in Uttar Pradesh, a total of 742 candidates have filed nominations till yesterday which was the last date for filing of nominations. 49 constituencies spread over seven districts will go to polls in this phase on the 4th of March.​ These districts are Maharajganj, Gorakhpur, Kushinagar, Deoria, Azamgarh, Mau And Ballia, The scrutiny of nominations will take place tomorrow, while last dat for withdrawal of nomintion is Saturday.
<><><> 
In yet another major development in Tamil Nadu's politics, the late AIADMK leader J.Jayalalithaa's niece J Deepa has joined the O.Panneerselvam camp. Mr Panneerselvam and Ms Deepa paid homage to the late leader at her burial site a Marina Beach late last night. Ms Deepa then announced her official entry into politics by joining the Panneersevlvam camp of the party. Afterwards she visited the chief minister's official residence and said, she and Mr Panneerselvam share the same views and function like two arms to carry forward the ideals of late Jayalalithaa.
Earlier, both warring factions of the AIADMK met Governor Vidyasagar Rao at Raj Bhavan in Chennai last evening after Supreme Court convicted V K Sasikala in the disproportionate assets case. The AIADMK MLAs had an emergency meeting and elected minister Edappadi K.Palaniswamy as their new Legislature Party leader, in presence of VK Sasikala. Mr. Palanyswamy called on the Governor and staked his claim to form the new government.         
Meanwhile, two emissaries of the Panneerselvam camp also met the Governor and stressed their case to allow his government to continue. Mr Panneerselvam made an appeal to all the MLAs and cadres of the party to forget what he called a temporary phase of problems and pain and unitedly carry forward the 'good rule of late Jayalalithaa.' 
After a long huddle with her party legislators at Kuvathur, Ms Sasikala said late last night that she cannot be separated from the AIADMK wherever she is. She is expected to surrender before the Bengaluru court by today to undergo the prison sentence. Our correspondent reports that both the camps in the ruling AIADMK are hopeful of forming the government in Tamil Nadu.
"While Mr Edappadi Palaniswamy from the Sasikala faction is confident that he would get the first invitation from the Governor, the Panneerselvam led team expects continuance of his rule. A key member of his core group and minister K.Pandiarajan told AIR News, he expects the Governor would allow Mr Panneerselvam to take back his resignation as it was made under duress. However, the decision of the Governor on whom to give the chance first to prove his majority would play a significant role. JAYASINGH AIR NEWS, CHENNAI."
<><><> 
for quick news updates, round the clock, follow us on twitter @airnewsalerts.
<><><> 
Indian Space Research Organisation (ISRO) will launch a record 104 satellites including Cartosat-2 in a single mission today. The heavy duty rocket PSLV C37 carrying 104 satellites will lift off at 9:28 AM from Satish Dhawan Space Centre in Sriharikota this morning.  The satellites will be injected into sun synchronous orbit at different slots at different angles and at different times. The 28 hour countdown for the launch started at 5:28 AM yesterday.  Our correspondent reports that this will be the world's highest number of satellites to be inserted into space in a single launch.
"India will lead the world by creating a record of sending 104 satellites in one mission and top it all in space history. This venture is not only a historical feat to maximise PSLVs capability but also to optimally utilise it as an investment opportunity. Earlier it was Russia which had launched 37 satellites at one stroke in June 2014 of the 101 nano satellites from other countries, 96 are from the United States, and the other five belong to Israel, Kazakhstan, the Netherlands, Switzerland and the United Arab Emirates. Indian Cartosat -2 will be using high resolution cameras to send photographs meant for various purposes including monitoring road and sea connectivity and also geographical information system applications.  JOY, AIR, NEWS, SRIHARIKOTA."
<><><> 
Prime Minister Narendra Modi will share his thoughts on a number of themes and issues in Mann Ki Baat programme of All India Radio on 26th of this month. It will be the 29th episode of the monthly radio series. In a tweet, Mr Modi asked people to share their ideas and suggestions on Narendra Modi App. He said, your ideas could feature in this month’s Mann Ki Baat.
People can also share their ideas and suggestions at MyGov Open Forum or dial toll free number 1XXX-XX-7800 and record their message for the Prime Minister in Hindi or English from today till the 22nd of this month. People can also give a missed call on 1922 and follow the link received in SMS to directly give their suggestions to the Prime Minister.
<><><> 
In Jammu and Kashmir, four terrorists have been killed in two separate encounters with security forces in Kupwara and Bandipora districts. Four army men, including a Major, were also martyred and 8 security personnel injured in the two incidents yesterday.
Police said, in an encounter, security forces gunned down three terrorists hiding in a residential house in Kralgund area of Kupwara district last evening. Major S Dahiya, who was injured in the encounter, later succumbed to his injuries.
Earlier, an encounter took place at Parray Mohalla in Hajin area of Bandipora district yesterday. One terrorist was killed in the operation. Ten security personnel, including an officer, were injured. Of them, three personnel succumbed to their injuries later.
<><><> 
India's Soumyajit Ghosh and Sanil Shetty have entered the main draw of the ITTF World Tour India Open tournament. On the opening day of the event in New Delhi yesterday, Soumyajit defeated Saudi Arabia’s Ali Alkhadrawi by Four games to Three. 
Sanil Shetty also got off to a flying start yesterday, trouncing Ronit Bhanja in straight games. In his second match, he defeated Lubomir Jancark of Czech Republic.                
In the women’s singles action, recently crowned national champion Madhurika Patkar started off well but later lost to Suthirtha Mukherjee which might not help her reach the main draw.  Archana Kamath and Priyanka Pareek won both their qualifying matches.
<><><> 
Newspapers Headlines
  • The Supreme Court convicting VK Sasikala, of corruption and ordering jail for her for 4 year's makes for front  page  news in most of the dailies this morning. "Sasikala convicted, game on in Tamil Nadu," headlines Hindustan Times. The paper writes Panneerselvam, and 9 other sacked from AIADMK, Palaniswamy elected chief, stakes claim to Chief Minister post.
  • "Prolific ISRO attempts a century today, promise of hi-resolution Earth map on board" says the Indian Express. The paper writes the PSLV-C37 will inject into orbit 104 satellites from 7 countries, nearly 3 times the highest number flown by a single mission currently.
  • The Supreme Court said that it favored a policy  to deal with those suffering from mental illness and their release after been cured reports The Times of India. 
  • "After 32 years, government now plans to dispose 332 tonnes of Toxic Union Carbide, Waste Via tender" notes the Economic Times adding that the move comes over a year after pilot incineration of 10 tonnes of waste was conducted in MP's Dhar district.
  • "India and China make up 52% of early deaths on foul air" reports the Business Standard.  India close to displacing China as nation where most people die of air pollution.
  • And finally, Now IAS, IPS couples will work in same state. Well, The Pioneer reports that the Centre on Tuesday amended the service rules to mandatories allowing them to be in same cadre.
||<<><>>||

 समाचार                                 

  • उत्तराखंड विधानसभा के एकमात्र चरण और उत्तर प्रदेश विधानसभा के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू।
  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन -इसरो आज सुबह नौ बजकर 28 मिनट पर कार्टोसैट-2 सहित 104 उपग्रह एकसाथ छोड़ेगा।
  • तमिलनाडु में दिवंगत जयललिता की संबंधी दीपा जयकुमारपन्नीरसेल्वम के खेमे में शामिलकहा वे उन्हें पूरा समर्थन देंगी।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 फरवरी को आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में विचार साझा करेंगे।
  • जम्मू कश्मीर में कुपवाड़ा और बांडीपोरा जिले में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादी मारे गए।
  • और टेबल टेनिस में सौम्यजीत घोष और सानिल शेट्टी आई टी टी एफ वर्ल्ड टूर ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में पहुंचे।

----------
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए लगभग इसी समय मतदान शुरू हो रहा है और यह शाम 5 बजे तक चलेगा। राज्य की 70 सदस्यों वाली विधानसभा की 69 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। कर्णप्रयाग सीट पर एक उम्मीदवार के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया है। इस सीट के लिए अब 9 मार्च को मतदान होगा। राज्य में छह सौ 28 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
हम और जानकारी के लिये आइये चलते हैं अपने संवाददाता के पास। संजीव फोन लाइन पर हैं -
संजीवउत्तराखंड पहाड़ी राज्य है। मौसम कैसा हैक्योंकि मौसम के हिसाब से मतदाताओं की कतार पर भी असर पड़ेगा।
सुबह का वक्त है। मौसम बिल्कुल साफ है चंद्रिका और अभी-अभी मतदान शुरू हुआ है। ठंड की वजह से थोड़ा-सा भीड़ न के बराबर है। हालांकि कुछ बुजुर्ग मतदाता मुझे आते हुए दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि पहाड़ी राज्य है चंद्रिका। जैसे-जैसे धुप बढ़ती जायेगीवैसे-वैसे भीड़ भी बढ़ती जायेगी। खास बात यह है कि इस मतदान केंद्र में 18 से 20 साल के युवाओं की संख्या हैं और जो पहली बार मतदान करेंगे उनकी संख्या करीब 54 हजार से ज्यादा है जबकि जो महिला मतदाता हैं उनकी संख्या 35 लाख 37 हजार 229 है चंद्रिका।
संजीव इस वक्त आप कहां पर हैंवहां के बारे में बताएं और प्रशासन के क्या खास इंतज़ाम हैं वहांवो बताएं।
चंद्रिका जिस पोलिंग बूथ सेवला कला पर मैं खड़ा हूं वहां दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए अलग से लाइन की व्यवस्था की गई है। साथ ही रैंप भी बनाए गए हैं ताकि सीढ़ी चढ़ने में उनको कोई परेशानी न हो। अच्छा चंद्रिका मैं बताता चलूं कि इस मतदान प्रक्रिया को देखने के लिए प्रसासन ने करीब 197 स्थानों पर वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था कर रखी है। इस बार वीवी-पैट मशीन का भी इस्तेमाल कर रखा है जोकि 553 पोलिंग बूथों पर लगा रखी है। अगर सुरक्षा के लिहाज से बात करें चंद्रिका तो उत्तराखंड में अमूमन चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होते हैं। फिर भी सुरक्षा को नजरअंदाज नहीं किया गया और बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
----------
 उधरउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए भी आज ही वोट डाले जा रहे हैं। सुबह सात बजे मतदान शुरु हुआ। मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा। इस चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 67 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इनमें सहारनपुरबिजनौरमुरादाबादसंभलरामपुरबरेलीअमरोहापीलीभीतलखीमपुर खीरीशाहजहांपुर और बदायूं जिलों में वोट डाले जा रहे हैं।
----------
इस बीचप्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लोगों से मतदान की अपील की है।
----------
तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना डीएमके पार्टी के दोनों  गुटों ने उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के बाद कल शाम चेन्नई राजभवन में राज्यपाल विद्यासागर राव से मुलाकात की।
चेन्नई के पास कुवातुर रिजॉर्ट में पार्टी विधायकों ने आपात बैठक में मंत्री इडापड्डी केपलानी स्वामी को पार्टी विधायक दल का नेता चुना। बैठक में श्रीमती वीकेससिकला भी मौजूद थी। हमारी संवाददाता ने बताया है कि श्री पलानी स्वामी ने राज्यपाल से मुलाकात की और नई सरकार के गठन का दावा पेश किया।
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्ना डी एम के पार्टी के दोनों गुट सरकार बनाने के लिए आशान्वित हैं। ससिकला गुट के श्री इडापड्डी केपलानीस्वामी को विश्वास है कि राज्यपाल सरकार बनाने का निमंत्रण पहले उन्हें देंगेजबकि पन्नीर सेल्वम को सत्ता में बने रहने की उम्मीद है। उनके कोर ग्रुप में महत्वपूर्ण मंत्री केपंड्याराजन ने आकाशवाणी को बताया कि सदन में विश्वास प्रस्ताव के दौरान पन्नीरसेल्वम सरकार के पास पर्याप्त संख्या में विधायकों का समर्थन होगा। अब सबकुछ राज्यपाल के निर्णय पर निर्भर करता है कि वह पहले किस गुट को बहुमत सिद्ध करने का मौका देते हैं। चेन्नई से जयसिंह की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से भवतारिणी।
एक अन्य बड़े घटनाक्रम में दिवंगत जयललिता की रिश्तेदार दीपा जयकुमार ओ पन्नीरसेल्वम गुट में शामिल हो गई हैं और उन्होंने कहा कि वे उन्हें पूरा समर्थन देंगी। 
----------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 26 फरवरी को आकाशवाणी के मन की बात कार्यक्रम में विभिन्न विषयों और मुद्दों पर अपने विचार रखेंगे। प्रधानमंत्री ने नरेन्द्र मोदी ऐप्प पर लोगों से सुझाव और राय देने को कहा है।
लोगमाई जी ओ वी ओपन फोरम या टोल फ्री नम्बर 1 8 0 0 - 1 1 - 7 8 0 0 पर अपने सुझाव हिन्दी या अंग्रेजी में आज से 22 फरवरी तक रिकार्ड करा सकते हैं।
----------
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो आज एक साथ सबसे अधिक एक सौ चार उपग्रह छोड़ेगा। इसमें कार्टोसैट-2 उपग्रह शामिल है। प्रक्षेपण यान पीएसएलवी सी-37 के जरिए इन उपग्रहों को आज सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से छोड़ा जाना है। एक रिपोर्ट-

अब से कुछ ही देर में भारत एक साथ एक सौ चार उपग्रह छोड़कर इतिहास रचेगा। यह प्रक्षेपण केवल पीएसएलवी की अधिकतम क्षमता दिखाने की दृष्टि से ही ऐतिहासिक नहीं है बल्कि निवेश के रूप में इसका श्रेष्ठ इस्तेमाल करने के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है। अब तक एक साथ सबसे अधिक 37 उपग्रह भेजने का रिकॉर्ड रूस के नाम है। आज छोड़े जाने वाले एक सौ एक विदेशी नैनो उपग्रहों में 96 अमरीका के हैं और पांच इस्राइलकजाकिस्ताननीदरलैंड्सस्विटजरलैंड और संयुक्त अरब अमारात के हैं। भारत का कार्टोसैट-2 उपग्रह हाई रेजुलेशन कैमरों के जरिए सड़क और समुद्री संपर्कों सहित विभिन्न उद्देश्यों के लिए तस्वीरें भेजेगा। श्रीहरिकोटा से जॉय की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से प्रियंका अरोड़ा
----------
जम्मू-कश्मीर में कल कुपवाड़ा और बांडीपोरा जिलों में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए। इनमें एक मेजर सहित सेना के चार जवान शहीद हुए और आठ सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि कल शाम कुपवाड़ा जिले में  सुरक्षाबलों ने एक मकान में छिपे आतंकवादियों को मार गिराया। मुठभेड़ में घायल मेजर एसदहिया ने बाद में दम तोड़ दिया।
----------
सौम्यजीत घोष और सानिल शेट्टी आई टी टी एफ वर्ल्ड टूअर ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में पहुंच गए हैं।
महिला सिंगल्स में राष्ट्रीय चैंपियन मधुरिका पाटकर ने ग्रुप 1 में बढत ले ली है। अर्चना और प्रियंका ने अपने-अपने क्वालीफाईंग मैच जीत लिए हैं। 
----------
समाचार पत्रों से
आज के लगभग सभी अखबारों ने तमिलनाडु के राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए स्थिति पर अपना-अपना आकलन सुर्खियों में दिया है। देशबंधुकी पहली सुर्खी है - सर्वोच्च न्यायालय से बड़ा झटका। जनसत्ता ने लिखा - सत्ता स्वप्न टूटा। राष्ट्रीय सहारा ने बड़ी सुर्खी दी है - ससिकला को जेलफिर भी कर गई खेलपन्नीरसेल्वम बाहरपलानीस्वामी को बनाया विधायक दल का नेता।
उत्तरी कश्मीर में कल हुई मुठभेड़ों में एक मेजर सहित तीन जवानों के शहीद होने की खबर दैनिक जागरणहरिभूमिराष्ट्रीय सहाराअमर उजालादेशबंधु और राजस्थान पत्रिका की बड़ी सुर्खी है। जनसत्ता ने बाक्स में लिखा है - सांबा के पास सुरंग का पता चला। हिंदुस्तान ने लिखा है - 20 मीटर लम्बी सुरंग का सिरा पाकिस्तान सीमा में।
दैनिक जागरण ने लिखा है - केंद्र सरकार आउटसोर्सिंग के मुद्दे पर अमरीका से स्पष्ट बात करेगी और बताएगी कि भारतीय कम्पनियों के काम से अमरीका को अधिक लाभ है।
राष्ट्रीय सहारा और राजस्थान पत्रिका ने विस्तार से खबर दी है कि दिल के मरीजों को बड़ी राहत। मुनाफे के खेल पर लगाम। दिल का इलाज अब होगा सस्ता।
नवभारत टाइम्सहरिभूमिअमर उजाला और देशबंधु ने हाईकोर्ट ने नर्सरी में दाखिले में नेबरहुड नीति को असंवैधानिक ठहराया। कहा - इस नीति से जनहित नहींभेदभाव बढ़ेगा। हिंदुस्तान ने इसे पहली खबर बनाते हुए लिखा है - नर्सरी दाखिले में दूरी की बाध्यता नहीं।
हिंदुस्तान ने एक रिपोर्ट के हवाले से लिखा है कि दिल्लीलुधियाना और कानपुर और कुछ अन्य शहरों में खुले में एक घंटे से अधिक व्यायाम फायदे की जगह नुकसान कर सकता है। 
----------