Loading

01 March 2017

समाचार

  • अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैंसेस शहर में भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीभोटला की हत्या की निंदा की।
  • नवीनतम स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार एक हजार बालकों पर 919 लड़कियां के जन्म से लिंगानुपात में सुधार और बच्चों की मृत्यु दर में कमी आई।
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे और मणिपुर के पहले चरण के लिए प्रचार चरम पर।
  • रूस और चीन ने रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल को लेकर सीरिया पर प्रतिबंध लगाने के संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को वीटो किया।
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पुणे में हुए पहले क्रिकेट टेस्ट में पिच की गुणवत्ता को रैफरी ने खराब बतायाअंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बीसीसीआई से 14 दिन में जवाब मांगा।

---------
अमरीका ने कैंसस शहर में पिछले सप्ताह भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुच्चिभोटला पर जानलेवा हमले की निंदा करते हुए इसे नस्ली घृणा से प्रेरित घटना बताया है। व्हाइट हाउस की प्रेस उप-सचिव  सारा सेन्डर्स ने बताया है कि जैसे तथ्य सामने आ रहे हैंउनसे पता लगता है यह घटना नस्ली घृणा से प्रेरित थी। उन्होंने कहा कि‍ अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प नस्लवादी भेदभाव से प्रेरित किसी भी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। श्रीनिवास कुच्चिभोटला की अमरीकी नौसेना के एक पूर्व सैनिक एडम प्यूरिन्टन ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस गोलीबारी में एक और भारतीय आलोक मदासानी घायल हुआ था।
---------
नवीनतम सर्वेक्षण के अनुसार देश में लोगों के स्वास्थ्य की स्थिति में पिछले दशक में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है। स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रसव की सुविधाएं बढ़ने और व्यापक टीकाकरण से नवजात बच्चों की मृत्यु दर में कमी आई है और लिंग अनुपात में सुधार हुआ है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने वर्ष 2015-16 के लिए चौथा राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण जारी किया है। स्वास्थ्य सचिव सीकेमिश्रा ने सर्वेक्षण का उल्लेख करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर पिछले दशक में एक हजार बालकों की तुलना में बालिका शिशुओं की संख्या नौ सौ चौदह से बढ़कर नौ सौ उन्नीस पहुंच गई है। केरल में स्थिति सबसे बेहतर रही जहां एक हजार बालकों के मुकाबले एक हजार 47 बालिकाओं का जन्म हुआ। अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों में पैदा होने वाले बच्चों की संख्या पिछले दशक के 38 दशमलव सात की तुलना में 78 दशमलव 9 प्रतिशत पर पहुंच गई। अतिरिक्त पोषक तत्व और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के फलस्वरूप कुपोषण में भी कमी आई है। समाचार कक्ष से चारु
---------
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के लिए अब केवल दो दिन बचे हैं। इस चरण में राज्य के पूर्वी क्षेत्र के सात जिलों में 49 सीटों पर चार मार्च को वोट डाले जायेंगे। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज दो रैलियां देवरिया और महाराजगंज में हो रही हैं जबकि प्रचार के अंतिम दिन कल भारतीय जनता पार्टी अमित शाह गोरखपुर में रोड शो कर रहे हैं। इसी तरह भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंहमनोज सिन्हाप्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की कई सभाएं हो रही हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कुशीनगर में दो रैलियां आज आयोजित हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद गोरखपुर और महाराजगंज में रहेंगे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की देवरिया और मऊ में कई सभाएं निर्धारित हैं। बिहार से लगने वाले जिलों में राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं कर रहे हैं। सुनील शुक्लआकाशवाणी समाचारवाराणसी
---------
मणिपुर में भी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं। राज्य में चुनाव प्रचार जोरों पर है। सभी प्रमुख राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जहां कल कंगपोकपी और मोइरंग में चुनावी सभाएं कीवहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इम्फाल में चुनावी रैली को संबोधित किया।
मणिपुर में पहले चरण का मतदान चार मार्च को और दूसरे चरण का मतदान आठ मार्च को होगा।
---------
रूस और चीन ने संयुक्त राष्ट्र के उस प्रस्ताव को वीटो कर दिया है जिसमें रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल को लेकर सीरिया पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई थी। सुरक्षा परिषद में ब्रिटेनफ्रांस और अमरीका के इस प्रस्ताव के पक्ष में 9 वोट पड़ेजबकि चीनरूस और बोलिविया ने इसका विरोध किया। कज़ाकिस्तानइथियोपिया और मिस्र ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। संयुक्त राष्ट्र में किसी प्रस्ताव को पारित कराने के लिए प्रस्ताव के पक्ष में 9 वोटों की आवश्यकता होती है और उस पर किसी भी सदस्य का वीटो नहीं होना चाहिये।
सातवीं बार सीरिया के सबसे बड़े सैन्य सहयोगी रूस ने सीरियाई शासन के बचाव में अपनी वीटो शक्ति का इस्तेमाल किया है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि जिनेवा में जारी शांतिवार्ता के दौरान सीरिया पर प्रतिबंध लगाना पूरी तरह अनुचित है। इससे सीरिय़ा में 6 वर्ष से चल रहे युद्ध को समाप्त करने की प्रक्रिया बाधित होगी।
---------
पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय पुलिस-इंटरपोल से बलूचिस्तान रिपब्लिकन पार्टी के नेता बरहमदाग़ बुगती और उनके सहयोगी शेर मोहम्मद उर्फ शेरा के खिलाफ रेड-नोटिस जारी करने को कहा है। इन दोनों पर सूबे में आतंकवाद में शामिल होने का आरोप है।
पाकिस्तान ने इंटरपोल को बताया है कि इन दोनों के खिलाफ बलूचिस्तान में कई आतंकी हमलों में शामिल होने के मामले दर्ज हैं।
---------
जम्मू की एक अदालत ने पाकिस्तान के सियालकोट इलाके के अब्दुल कय्यूम को पिछले वर्ष सितम्बर में भारतीय सीमा में अवैध रूप से प्रवेश करने का दोषी पाये जाने पर तीन साल की कड़ी कैद की सज़ा सुनाई है और 10 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है।
अपर न्यायाधीश ने कहा कि जांच अधिकारी की रिपोर्ट में ऐसा कुछ नहीं पाया गया जिससे साबित होता हो कि अभियुक्त किसी अपराध के इरादे से भारतीय सीमा में आया था।    
---------
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद-आईसीसी के मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पुणे में खेले गये पहले टेस्ट मैच की पिच को खराब बताया है। पिच और आउट फील्ड निगरानी प्रक्रिया के तहत परिषद को सौंपी रिपोर्ट में श्री ब्रॉड ने पिच की गुणवत्ता पर चिंता व्यक्त की है। आईसीसी ने यह रिपोर्ट भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्डबीसीसीआई को भेज दी है और 14 दिन के अंदर जवाब मांगा है।
ऑस्ट्रेलिया ने पुणे टेस्ट तीसरे दिन ही 333 रन से जीत लिया था। नवम्बर 2015 में भी आईसीसी मैच रेफरी ने नागपुर की पिच को खराब बताया थाजिसपर दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत का टेस्ट मैच तीन दिन में ही समाप्त हो गया था।
---------
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सत्र राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा और इसके दौरान सात अप्रैल तक सदन की 21 बैठकें होंगी और 18 से 26 मार्च तक अवकाश रहेगा।
इस बजट सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है क्योंकि बेरोजगारी भत्तेकथिक माफिया राजविकास में भेदभाव और कानून व व्यवस्था की स्थिति जैसे मुद्दों पर सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी को घेरने के लिए विपक्षी दल भाजपा तैयार है। सत्र के लिए विधानसभा परिसर के आसपास कड़े सुरक्षा प्रबंध किये गये हैं। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह जिनके पास वित्त विभाग भी है 10 मार्च को अगले वित्त वर्ष का बजट प्रस्तुत करेंगे। शिशु शर्मा शांतलआकाशवाणी समाचारशिमला
---------
श्रीनगर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग आज लगातार दूसरे दिन भी बंद रहेगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के रामबन सेक्टर के मेहार्ड क्षेत्र में चट्टाने खिसकने के कारण यातायात रोकना पड़ा था।
यातायात विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आकाशवाणी को बताया कि सड़क से भूस्खलन मलबा हटाने में अभी अधिक समय लगेगा। यात्रियों और चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज राजमार्ग पर दोनो छोड़ से वाहनों की आवाजाही की कोई अनुमति नहीं होगी। तारिक राथरआकाशवाणी समाचारश्रीनगर
---------
इस वर्ष की श्रीअमरनाथ यात्रा का पंजीकरण आज से शुरू हो रहा है। बालटाल और चंदनवाड़ी दोनों मार्गों से यात्रा के लिये पंजीकरण देश के किसी भी हिस्से से कराया जा सकेगा।
दोनों मार्गों से यह यात्रा 29 जून को शुरू होगी और सात अगस्त को रक्षा बंधन के दिन सम्पन्न होगी। पंजीकण की पूरी प्रक्रिया श्रीअमरनाथजी श्राइन बोर्ड की वेब-साईट shriamarnathjishrine.com पर उपलबध है।
13 वर्ष से कम और 75 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति तथा छह माह से अधिक गर्भवती महिलाओं का यात्रा के लिए पंजीकरण नहीं होगा। हेलिकॉप्टर से यात्रा के इच्छुक यात्रियों के लिए अग्रिम पंजीकरण की जरूरत नहीं होगी और उनके हेलिकॉप्टर टिकट को ही पंजीकरण मान लिया जाएगा।
---------
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में विकास दर का अनुमान और दिल्ली विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के प्रदर्शन को अखबारों ने अहमियत दी है।
बकौल दैनिक भास्करनोटबंदी को लेकर आशंकाएं गलत साबित हुईंदिसम्बर तिमाही में सात प्रतिशत रही जीडीपी ग्रोथभारत विकास दर में दुनिया में अब भी सबसे आगे। द इकोनोमिक टाइम्स का कहना है--चुनावी मौसम में सरकार को मिला जीडीपी ग्रोथ का हथियार।
हिंदुस्तान ने आर्थिक मामलों के सचिव के हवाले से लिखा है--वस्तु और सेवा कर पूरे देश में एक जुलाई से लागू होगा।
दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज के विवाद के सियासी जंग में तब्दील होने पर नवभारत टाइम्स लिखता है--डीयू कैम्पस में लेफ्ट-राइट। जनसत्ता के शब्द हैं--रामजस मुद्दे पर सड़क पर आक्रोश। हरिभूमि की सुर्खी है--शहीद की बेटी मार्च से हटीदिल्ली भी छोड़ी।
पेंशन खाते से निकासी के लिये आधार ज़रूरी नहीं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा अंशधारकों को आधार संख्या दिये बिना पेंशन खाते से पूर्ण निकासी की अनुमति दिये जाने की खबर अमर उजाला सहित अधिकांश अखबारों में है।
आतंकी फंडिंग पर पाकिस्तान को तीन महीने का अल्टीमेटम--दैनिक जागरण के अनुसार--अंतर्राष्ट्रीय संगठन फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने दिया नोटिसतीन महीने के भीतर कार्रवाई नहीं की तो लगेंगे आर्थिक प्रतिबंध।
राष्ट्रीय सहारा की सुर्खी है--देश के पहले हेलीपोर्ट का दिल्ली में शुभारम्भ। इससे चिकित्सकीय आपात स्थिति में मरीज़ों को सेवा दी जा सकेगी।
---------

माता हरकी देवी कॉलेज में मनाया विश्व विज्ञान दिवस

ओढ़ां
माता हरकी देवी महिला शिक्षा महाविद्यालय ओढ़ां में विज्ञान क्लब प्रभारी प्राध्यापिका मनप्रीत कौर के निर्देशन में विश्व विज्ञान दिवस मनाया गया। विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में बीएड व डीएड की छात्राध्यापिकाओं को वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित 'वायुयानÓ नामक फिल्म दिखाई गई। इस अवसर पर मनप्रीत कौर ने अपने संबोधन में विज्ञान का महत्व बताते हुये कहा कि आज का दिन विज्ञान को समर्पित है। उन्होंने अनुरोध किया कि विज्ञान को मात्र मानव हित में प्रयोग किया जाये विनाश के लिये नहीं। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों व स्टाफ ने विज्ञान का प्रयोग मानव हित में करने की शपथ ली। इस मौके पर डीएड व बीएड का समस्त स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे।

ओढ़ां में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 4 मार्च का

ओढ़ां
चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय से संबद्ध शिक्षण संस्थान माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां में हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी पंचकूला के सौजन्य से कूका आंदोलन का भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, साहित्य एवं समाज में योगदान विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 4 मार्च को होगा।
यह जानकारी देते हुये कॉलेज प्राचार्या डॉ. शमीम शर्मा व संयोजक डॉ. हरमीत कौर ने बताया कि हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी पंचकूला के उपाध्यक्ष नरिंद्र सिंह विर्क की अध्यक्षता में आयोजित इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विजय कायत मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी में डॉ. सुखदेव सिंह प्रौफेसर पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, डॉ. तारा सिंह संधु सुविख्यात लेखक मोगा पंजाब, डॉ. हरपाल सिंह सेवक श्री भैणी साहिब तथा स्वर्ण सिंह विर्क सुप्रसिद्ध इतिहासविद् करीवाला जीवननगर सहित अन्य अनेक वार्ताकार भी शिरकत करेंगे।

प्रिंसिपल से मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

ओढ़ां
गांव पन्नीवाला मोटा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसीपल कृष्ण लाल के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा 23 फरवरी को की गई मारपीट की ओढ़ां थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी और गांव की पंचायत ने भी पुलिस को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का आग्रह किया था। परन्तु इसके बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।
इस विषय में सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा के जिला सचिव सोहन सिंह रंधावा के नेतृत्व में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ और प्रिंसीपल संगठन के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला पुलिस अधीक्षक से मिला। उन्होंने तुरन्त एसएचओ ओढ़ां को फोन पर सूचित करते हुए तुरन्त कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया। देर शाम प्रतिनिधि मंडल ने ओढ़ां थाना थाना प्रभारी दलेराम से मिलकर कार्यवाही करने को कहा।
पत्रकारों से बात करते हुए खंड ओढ़ां के प्रधान जगदेव सिंह और सचिव अजायब सिंह ने बताया कि इस घटना से शिक्षक वर्ग काफी मायूस है, क्योंकि स्कूलों में आये दिन गुंडा तत्वों द्वारा शिक्षकों के साथ झगड़ा करने, लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने और आपस मेंमारपीट करने से शिक्षकों में भय का माहौल है। उन्होंने दोषियों खिलाफ उचित कार्यवाही शीघ्र करने की मांग की।

खोखे का ताला तोड हजारों का सामान ले गये चोर

ओढ़ां
अज्ञात चोरों ने गत रात्रि ओढ़ां में एक सब्जी वाले खोखे का ताला तोड़कर हजारों रूपये का सामान चोरी कर लिया। ओढ़ां निवासी देवीलाल और रामू स्थानीय कालांवाली तिराहे पर सब्जी का खोखा लगाते हैं। उन्होंने बताया कि हर रोज की भांति गत रात्रि भी वे खोखे को ताला लगाकर गये थे। सुबह रामू ने आकर देखा कि खोखे का ताला टूटा हुआ है। देवीलाल ने बताया कि चोर खोखे का ताला तोड़कर साढ़े आठ हजार रूपये की बीड़ी, सिगरेट, सब्जी व अन्य सामान चुराकर ले गये। चोरी की सूचना पाकर ओढ़ां पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।