- उच्चतम न्यायालय ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सी एस कर्णन को न्यायालय की अवमानना के आरोप में छह महीने की कैद की सजा सुनाई।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आदर्श सौर नगर विकसित करने का आह्वान।
- शीर्ष न्यायालय ने मनी ट्रांसफर मामले में दोषी पाये जाने के बाद न्यायालय की अवमानना करने पर विजय माल्या को 10 जुलाई को न्यायालय में उपस्थित होने को कहा।
- महाराष्ट्र सरकार ने स्कूल की कैंटीनों में आलू चिप्स और पेय पदार्थों जैसे जंक फूड बेचने पर रोक लगाई।
- आम आदमी पार्टी से निष्कासित नेता कपिल मिश्रा ने दो करोड़ की रिश्वत मामले में अरविंद केजरीवाल की शिकायत सीबीआई में दर्ज कराई।
- इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कहा - तीन तलाक जारी रखने का कोई औचित्य नहीं क्योंकि मुस्लिम विवाह एक समझौता है, जिसे एकतरफा नहीं तोड़ा जा सकता।
- आईपीएल क्रिकेट में आज मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से।
------
उच्चतम न्यायालय ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सी एस कर्णन को न्यायालय की अवमानना के आरोप में छह महीने की कैद की सजा सुनाई है। प्रधान न्यायाधीश जे एस खेहर की अध्यक्षता वाली सात न्यायाधीशों की पीठ ने कहा कि इस आदेश का तुरंत पालन होना चाहिए।
प्रधान न्यायाधीश जे.एस. खेहर की अध्यक्षता वाली सात न्यायाधीशों की पीठ ने मीडिया पर रोक लगाते हुए कहा है कि न्यायमूर्ति कर्णन के कल रात जारी आदेशों का विवरण प्रकाशित न किया जाए, जिसमें प्रधान न्यायाधीश और उच्चतम न्यायालय के सात अन्य न्यायाधीशों को पांच वर्ष की कड़ी कैद की सजा सुनाई गई थी। यह पहला मौका है जब उच्चतम न्यायालय के आदेश पर उच्च न्यायालय के किसी न्यायाघीश को अवमानना के आरोप में जेल भेजा जा रहा है।न्यायमूर्ति कर्णन ने पिछले सप्ताह डॉक्टरों के दल से मेडिकल जांच कराने से मना कर दिया था, हालांकि इसके लिए उच्चतम न्यायालय ने आदेश दिया था। कर्णन ने कहा था कि वे सामान्य हैं और उनका दिमाग ठीक है। समाचार कक्ष से जागृति शर्मा।
-----
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आदर्श सौर नगर विकसित करने का आह्वान किया है, जहां बिजली की सभी जरूरतें सौर ऊर्जा से पूरी हो सकें। श्री मोदी ने पैट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, बिजली, नवीकरणीय ऊर्जा और आवास क्षेत्रों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सौर संयंत्र निर्माण को प्राथमिकता देने पर बल दिया। श्री मोदी ने इथेनॉल ब्लैंडिंग और ऐसे तंत्र विकसित करने को कहा जिससे किसानों को इस प्रक्रिया का अधिकतम लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि फसलों की पराली के उपयोग के लिए बायो इथेनॉल रिफाइनरी लगाने के काम में तेजी लाई जानी चाहिए। इस बैठक में प्रधानमंत्री कार्यालय, नीति आयोग और बुनियादी ढांचे से संबंधित सभी मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
------
शीर्ष न्यायालय ने विजय माल्या को न्यायालय के आदेश की अवमानना करके ब्रिटिश कंपनी दियागियो से मिली चार करोड़ डॉलर की राशि अपने बच्चों के नाम ट्रांसफर करने का दोषी पाया है। न्यायालय ने माल्या को 10 जुलाई को न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने को कहा है, ताकि उसे दी जाने वाली सजा पर जिरह की जा सके। माल्या इस समय ब्रिटेन में है।
सर्वोच्च न्यायालय ने यह व्यवस्था बैंको के संघ की ओर से माल्या के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई के बाद दी। भारत ने ब्रिटेन से अभी हाल में अनुरोध किया था कि विजय माल्या का जल्दी प्रत्यार्पण करके उसे भारत को सौंपा जाए। माल्या नौ हजार करोड़ रूपये से ज्यादा के बैंक ऋण चुकाये बिना ब्रिटेन भाग गया था।
-----
उच्चतम न्यायालय ने हाजी अली दरगाह के आस पास से अवैध कब्जे हटाने के दरगाह ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना की है। न्यायालय ने चार सप्ताह के भीतर पांच सौ वर्ग मीटर क्षेत्र से बाकी कब्जे भी हटाने को कहा है। शीर्ष न्यायालय ने कहा है कि दरगाह के सौंदर्यीकरण की योजना तीस जून तक उसके समक्ष पेश की जानी है। ट्रस्ट की योजना मंजूर की जा सकती है और जरूरी हुआ तो मुम्बई नगरपालिका इसमें सुधार भी कर सकती है। मामले की अगली सुनवाई तीन जुलाई को होगी।
------
आम आदमी पार्टी से निष्कासित मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई में भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कराई है। श्री मिश्रा ने अपने इन आरोपों के समर्थन में सबूत भी दिये हैं कि मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन से दो करोड़ रूपये लिये थे। मीडिया से बातचीत में श्री मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को चुनौती दी कि वे इस्तीफा देकर उनसे चुनाव लड़ें।
अगर थोड़ा सा भी भरोसा है आपको अपने आप पर, तो मेरी एक चुनौती स्वीकार कर लीजिए। मेरी करावलनगर की सीट या आपकी नई दिल्ली की सीट, सीट आप चुन लें। मैं भी इस्तीफा देता हूं और आप भी चुनाव के मैदान में आ जाइए। सीट आपकी मर्जी की। आपके पास पैसे की ताकत है, लोगों की पूरी टीम है और मैं अकेला हूं, आईये लड़ते हैं चुनाव।
श्री मिश्रा ने सीबीआई में मामला दर्ज कराने से पहले मुख्यमंत्री को खुला पत्र भी लिखकर उनका आशीर्वाद मांगा है। मिश्रा ने धमकी दी है कि अगर आप नेताओं ने यह नहीं बताया कि उन्हें विदेशी दौरों के लिए धन कहां से मिला, तो वे कल से भूख हड़ताल करेंगे। श्री मिश्रा ने चार सौ करोड़ रूपये के वाटर टैंक घोटाले के बारे में दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार रोधी शाखा को कागजात सौंपे थे।
-------
दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की याचिका पर केन्द्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली से प्रतिक्रिया मांगी है, जिसमें श्री केजरीवाल ने भाजपा नेता की ओर से दायर आपराधिक मानहानि मामले में सुनवाई अदालत की उनके बारे में टिप्पणी हटाने का आग्रह किया गया है।
सुनवाई अदालत ने श्री केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के पांच नेताओं की इस मामले में नोटिस तैयार करने से पहले सुनवाई कराने संबंधी याचिका खारिज कर दी थी। सुनवाई अदालत ने कहा था कि इस याचिका में कोई दम नहीं है और यह केवल कार्रवाई टालने के इरादे से लाई गई है। मामले पर उच्च न्यायालय में 13 जुलाई को सुनवाई होगी। श्री जेटली ने यह कहते हुए आपराधिक मानहानि की शिकायत की थी कि केजरीवाल, आशुतोष और कुमार विश्वास सहित सभी आरोपियों ने डीडीसीए से जुड़े विवाद में उन्हें बदनाम किया था। श्री जेटली दस वर्ष से ज्यादा समय तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे थे। श्री जेटली ने दिल्ली उच्च न्यायालय में इन लोगों पर दीवानी, मानहानि मुकदमा दायर करके दस करोड़ रूपये का मुआवजा मांगा था। समाचार कक्ष से अतहर सईद।
------
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कहा है कि तीन तलाक की इस्लामी प्रथा का कोई औचित्य नहीं है, क्योंकि मुस्लिम विवाह ऐसा समझौता है, जिसे सिर्फ पति के एकतरफा फैसले से तोड़ा नहीं जा सकता। न्यायालय ने कहा कि कोई भी पर्सनल कानून संविधान के अंतर्गत ही लागू किया जा सकता है। यह व्यवस्था न्यायमूर्ति एस पी केसरवानी की एकल पीठ ने दी। न्यायालय ने कहा कि यह प्रावधान असंवैधानिक है और इससे मुस्लिम महिलाओं के मूल मानवाधिकार का हनन होता है। उच्च न्यायालय ने यह भी कहा कि पर्सनल लॉ के नाम पर मुस्लिम महिलाओं के या किसी अन्य के अधिकार नहीं छीने जा सकते।
न्यायालय ने यह व्यवस्था उस व्यक्ति की याचिका पर सुनवाई करते हुए दी, जिसकी पत्नी ने उसके खिलाफ दहेज के लिए प्रताडि़त करने और उसके इन्कार करने पर उसे तलाक देने का आरोप लगाया है। मामले की सुनवाई 19 अप्रैल को पूरी हो गई थी और फैसले का विवरण आज सार्वजनिक किया गया।
--------
महाराष्ट्र सरकार ने राज्यभर की स्कूल कैंटीनों में जंक फूड की बिक्री पर रोक लगा दी है। एक रिपोर्ट-
महाराष्ट्र के स्कूलों के कैंटीन में अब पिज्जा, नूडल्स और पेस्ट्रीज की जगह इडली-वडा, शाकाहारी खिचड़ी और राजमा चावल परोसे जाएंगे। इस मामले में सरकार द्वारा जारी जी. आर. के अनुसार केक, बिस्कुट, बन, पेस्ट्रीज जैसी खाने की बारह तरह की चीजें स्कूलों के कैंटीन में रखने पर पाबंदी लगाई गई है। स्कूली बच्चों को पोषक मूल्य वाला खाना खाने के लिए उद्युक्त करने के साथ जंक फूड से उन्हें बचाने हेतु केंद्र सरकार ने एक कृति दल बनाया गया है। इस दल की सिफारिशों के मद्देनजर राज्य सरकार ने स्कूलों में जंक फूड बैन करने का निर्णय लिया है। माधुरी पांगे, आकाशवाणी समाचार, मुंबई।
------
राज्य सरकार ने सभी शिक्षण संस्थाओं को 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूची में शामिल करने का निर्देश दिया है। राज्य के कृषि, पशुपालन, डेरी विकास और मत्स्य विभाग ने इस आशय का प्रस्ताव जारी कर दिया है। निर्वाचन आयोग ने युवा मतदाताओं के पंजीकरण के लिए सभी मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को सरकारी और निजी शिक्षण संस्थाओं तथा व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थाओं में विशेष शिविर लगाने का निर्देश दिया है।
-------
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उनकी सरकार सबके विकास के लिए प्रतिबद्ध है और जाति या धर्म के नाम पर किसी से कोई भेदभाव नहीं किया जायेगा। मुख्यमंत्री आज मेरठ में स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान-कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सबका साथ सबका विकास उनकी सरकार का लक्ष्य है।
-------
असम सरकार ने राज्य में ऐक्ट इस्ट नीति विभाग खोलने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की अध्यक्षता में कल राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ऐक्ट इस्ट नीति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह विभाग खोला जाएगा।
------
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कावेरी जल बंटवारे के मुद्दे पर विचार विमर्श के लिए आज बेंगलूरू में सर्वदलीय बैठक की। बैठक में सर्वसम्मति से इस मुद्दे पर विशेषज्ञ समिति बनाने के बारे में सरकारी वकील फली नरीमन से परामर्श करने का फैसला किया गया है। जल संसाधन मंत्री एम0 बी0 पाटिल ने बताया कि परामर्श के बाद ही इस मुद्दे पर राज्य सरकार का रूख तय किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कर्नाटक भी जल संकट का सामना कर रहा है और वह तमिलनाडु के लिए पानी जारी करने की स्थिति में नहीं है।
--------
गृहमंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को चंडीगढ़ में उत्तरी क्षेत्र परिषद की 28वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। राज्यों के मुख्यमंत्री और केन्द्र के वरिष्ठ अधिकारी इस बैठक में भाग लेंगे। ये राज्य हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और चंडीगढ़ हैं। क्षेत्रीय परिषद का उद्देश्य इसके परामर्श तंत्र के माध्यम से क्षेत्रीय हितों और राष्ट्रीय कार्यक्रमों से संबंधित विकास के कई मूल मुद्दों का समाधान और उन पर चर्चा करना है।
----------
दिल्ली विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र आज चल रहा है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के नेता भारतीय जनता पार्टी के विजेन्द्र गुप्ता ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव पेश किया, जिसे अध्यक्ष ने नामंजूर कर दिया।
------
आई पी एल क्रिकेट में आज मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाएगा। यह मैच रात आठ बजे शुरू होगा।
मुम्बई इंडियन्स 18 अंकों के साथ तालिका में सबसे ऊपर है। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स और राइज़िंग पुणे सुपरजाइंट्स 16-16 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
-------
बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक तीसरे पहर के कारोबार में 36 अंक बढ़कर 29 हजार 962 पर था। शुरूआती कारोबार में यह 76 अंक की बढ़त के साथ 30 हजार 02 पर खुला था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10 अंक की वृद्धि के साथ नौ हजार 324 पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया 22 पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर की कीमत 64 रूपये 53 पैसे बोली गई।
------
विश्वविख्यात कवि गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर की आज जयंती है। इस अवसर पर आयोजन समारोहों में नोबेल पुरस्कार विजेता टैगोर के गीत गाए जा रहे हैं और उनकी कविताओं का पाठ हो रहा है। एक रिपोर्ट-
राष्ट्रगान जन गण मन के रचियता गुरूदेव रविन्द्रनाथ टैगोर का जन्म कोलकाता के जोंड़ा सानको ठाकुर बाड़ी में हुआ था। वे विश्व विख्यात कवि, साहित्यकार, दार्शनिक, चित्रकार, समाजसेवी और भारतीय साहित्य के एकमात्र नोबेल पुरस्कार विजेता हैं। 1913 में गीतांजलि के लिए उन्हें साहित्य का नोबेल पुरस्कार दिया गया था। वह दुनिया के एकमात्र ऐसे कवि हैं जिन्होंने दो देशों के राष्ट्रगान की रचना की। भारत का राष्ट्रगान जन गण मन और बंगलादेश का राष्ट्रगान अमार सोनार बांगला रविन्द्रनाथ टैगोर की ही देन है। टैगोर ही वे पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद्र गांधी को महात्मा कह कर संबोधित किया था। गुरूदेव रविन्द्रनाथ आज भले ही हमारे साथ न हों, लेकिन अपनी कृतियों और रचनाओं के सहारे वो हमेशा अमर रहेंगे। समाचार कक्ष से मैं आशुतोष जैन।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुदेव टैगोर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
------
दिल्ली मेट्रो का अगले तीन वर्षों में नजफगढ़ से ढांसा बस स्टैंड तक विस्तार किया जायेगा। सरकार ने नजफगढ़ से भूमिगत मेट्रो विस्तार की अनुमति दे दी है। इसकी लागत 565 करोड़ रूपये आएगी।
--------
रेल राज्यमंत्री राजेन गोहेन ने कहा है कि रेलवे के लिए भर्तियां बिल्कुल निचले स्तर पर की जा रही हैं, जिससे ग्रामीण युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ रहा है। श्री गोहेन ने दिल्ली में खेलकूद सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल जगत की कई प्रमुख प्रतिभाएं भारतीय रेलवे में हैं।
-----