Loading

28 April 2017

समाचार

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की साइप्रस के राष्‍ट्रपति के साथ नई दिल्‍ली में शिष्‍टमंडल स्‍तर की वार्ता। दोनों देशों के बीच चार समझौतों पर हस्ताक्षर
  • वित्‍तमंत्री अरूण जेटली ने कहा, कर-अनुपालन वाला देश बनने के लिए कुछ कड़े उपाय जरूरी।
  • तृणमूल कांग्रेस के तेरह नेताओं पर मनीलांड्रिग के मामले दर्ज।
  • निर्वाचन आयोग रिश्‍वत मामले में एक हवाला कारोबारी दिल्‍ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार।
  • उत्‍तर प्रदेश सरकार सभी विभागों और मंत्रालयों के कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए श्‍वेत पत्र जारी करेगी।
  • अमरीका में प्रमुख विशेषज्ञों ने सांसदों से कहा- पाकिस्‍तान आतंकवादी गुटों को समर्थन देना बन्‍द नहीं करता, तो उसके साथ अन्‍य विकल्‍पों पर विचार करें।
  • एशियाई स्‍नूकर के फाइनल में भारत के पंकज आडवाणी का मुकाबला चीन के एलवी हाउशियान से।  
------
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी साइप्रस के राष्‍ट्रपति निकोस एनास्‍तेसयादिस के साथ नई दिल्‍ली में शिष्‍टमण्‍डल स्‍तर की वार्ता की। बैठक में दोनों नेताओं के बीच व्‍यापक द्विपक्षीय संबंधों पर विचार-विमर्श हुआ। भारत और साइप्रस ने चार समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए हैं। ये समझौते स्‍वास्‍थ्‍य, कृषि, और जहाजरानी क्षेत्र में हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और साइप्रस के राष्‍ट्रपति निकोस   एनास्‍तेसयादिस के बीच नई दिल्‍ली के हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्‍तर की बातचीत के बाद इन समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए गए। इससे पहले, आज सवेरे राष्‍ट्रपति भवन के प्रांगण में श्री एनास्‍तेसयादिस का विधिवत स्‍वागत किया गया। राष्‍ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उनकी अगवानी की। इसके बाद श्री एनास्‍तेसयादिस ने राजघाट पर महात्‍मा गांधी की समाधि पर पुष्‍पांजलि अर्पित की।साइप्रस के राष्‍ट्रपति की आज नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ भी बैठक होगी। श्री  निकोस एनास्‍तेसयादिस पांच दिन की भारत यात्रा के दूसरे चरण में बुधवार रात नई दिल्‍ली पहुंचे थे। भारत और साइप्रस के बीच लंबे समय से मैत्री संबंध हैं और कई वैश्‍विक मुद्दों पर दोनों देशों के समान विचार हैं। नौ अरब डॉलर से भी अधिक प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश के साथ साइप्रस भारत में आठवां सबसे बड़ा  निवेशक देश है। दोनों देशों के बीच फार्मास्‍युटिकल, नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यटन और फिल्‍म निर्माण क्षेत्र में भी सहयोग की संभावनाएं हैं।
---------
वित्‍तमंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि भारत को कर अनुपालन वाला देश बनना चाहिए। भारतीय उद्योग परिसंघ के वार्षिक सत्र में श्री जेटली ने कहा कि इसके लिए कुछ कड़े उपाय जरूरी हैं। उन्‍होंने कहा कि करों में कमी का लाभ उपभोक्‍ताओं को मिलना चाहिए।  वित्‍तमंत्री ने कहा कि लाभ गलत नहीं है, लेकिन अनुचित मुनाफा कमाना गलत  है। उन्‍होंने कहा कि भारत के पास विशाल बाजार, मानव संसाधन, ढांचागत और साहसी सुधारों की बेहतर क्षमता है। श्री जेटली ने कहा कि भारत को निर्माण क्षेत्र की क्षमता में सुधार करना होगा और इस दिशा में उद्योगों की भूमिका महत्‍वपूर्ण है। श्री जेटली ने कहा कि भारत की वृद्धि दर पहले बहुत धीमी थी, लेकिन अब इसमें सुधार हो रहा है। उन्‍होंने कहा कि पिछले तीन दशक के दौरान वैश्‍विकरण में भारत की स्‍थिति काफी मजबूत हुई है।  उन्‍होंने कहा कि आर्थिक वृद्धि के लाभ समाज के कमजोर वर्गों तक पहुंचने चाहिएं।
विकास की तेज रफ्तार का असर समाज के कमजोर वर्ग की प्रगति में भी दिखना चाहिए। कुछ सालों से हम जो मॉडल अपना रहे हैं उसे लगभग सभी राजनीतिक दलों की स्वीकृति प्राप्त है और वह हमारी अर्थव्यवस्था के लिए पूरी तरह अनुकूल है।
------------
प्रवर्तन निदेशालय ने नारद स्टिंग ऑपरेशन के सिलसिले में मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया है। स्टिंग ऑपरेशन में तृणमूल कांग्रेस के कई नेता पैसा लेते हुए दिखाए गए थे, जिनमें मंत्री और सांसद भी थे। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने बताया कि सी बी आई की एफ आई आर के आधार पर मनी लांड्रिंग रोकथाम कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्‍तों से पूछताछ के लिए जल्‍दी ही सम्‍मन भेजे जाएंगे। सी बी आई ने तृणमूल कांग्रेस के 13 नेताओं के नाम मुकदमा दर्ज किया था। राज्‍य सभा सांसद मुकुल राय, लोकसभा सांसदों सुल्‍तान अहमद, सौगत राय, काकोली घोष दास्‍तीदार और अपरूपा पोतदार के नाम भी आपराधिक साजिश और भ्रष्‍टाचार के आरोपियों में शामिल हैं।
------
ऑल इंडिया अन्‍ना डीएमके पार्टी अम्‍मा गुट के दो पत्तियों वाला चुनाव चिन्‍ह प्राप्‍त करने के लिए निर्वाचन आयोग को रिश्‍वत देने की कोशिश के मामले में दिल्‍ली पुलिस ने आज एक और गिरफ्तारी की। हमारे संवाददाता ने बताया है कि अपराध शाखा के संयुक्‍त आयुक्‍त प्रवीर रंजन ने हवाला कारोबारी नरेश को दिल्‍ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है।
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने निर्वाचन आयोग रिश्वत मामले के मुख्य अभियुक्त टीटीवी दिनाकरण से कल उनके घर पर पूछताछ की। नई दिल्ली तक पैसा पहुंचाने के माध्यम का पता लगाने के लिए उनकी पत्नी से भी पूछताछ की गई। दिनाकरण के सहयोगी मल्लिकार्जुन से भी उसके घर पर अलग से पूछताछ की गई। इस पूछताछ से कई और अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। चेन्नई से जयसिंह की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से वीरेन्द्र कौशिक।
इस बीच, सहायक आयुक्‍त संजय सहरावत के नेतृत्‍व में दिल्‍ली पुलिस की टीम चेन्‍नई में आज दूसरे दिन भी पूछताछ जारी रखे हुए है।
------
उत्‍तरप्रदेश सरकार अपने सभी सरकारी कार्यालयों और मंत्रालयों को कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए श्‍वेतपत्र जारी करेगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि ऊर्जामंत्री और राज्‍य सरकार के प्रवक्‍ता श्रीकांत शर्मा ने आज लखनऊ में संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि सरकार जनता के प्रति जवाबदेह है।
श्रीकांत शर्मा ने बताया कि विकास कार्यों की प्रगति जानने के लिए सौ दिन का एजेंडा निर्धारित किया गया है। सरकार भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है। जनता को जमीनी स्तर पर पिछली सरकारों के मुकाबले स्पष्ट बदलाव दिखना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को लोगों की समस्याओं का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए हैं तथा इस दिशा में कोई भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी। सभी अधिकारियों को जनता की शिकायतों के निपटारन के लिए प्रातः 9 से 11 बजे तक कार्यालयों में बैठने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों की उपस्थिति लैंडलाइन पर कॉल करके जांची जाएगी। मुल्तान सिंह यादव, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
------
असम मंत्रिमंडल ने बिना अल्‍कोहल वाले जनजातीय पेय पदार्थों की कानूनी ढंग से बिक्री की स्‍वीकृति दे दी है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि गुवाहाटी में कल रात मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया है कि अब परम्‍परागत जनजातीय पेय पदार्थ धरोहर पेय के रूप में मिलेंगे और इन्‍हें बनाने में साफ-सफाई का पूरा ध्‍यान रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की अध्यक्षता में कल एक कैबिनेट बैठक में जीएसटी, एक्साइज, कृषि और इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी जैसे मु्द्दों पर फैसले किए। एक्साइज मंत्री परिमल सुकला बैद्य ने कहा कि हैरिटेज विंग के जरिए रोजगार की संभावना बढ़ेगा। इसके अलावा इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी मंत्री केशब महंत ने कहा कि पूरे पंचायत में नॉलेज क्लास स्थापित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में खेल कूद के लिए असम में पांच सौ मैदान बनाए जाएंगे। मानस प्रतिम शर्मा, आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी।
------
केन्‍द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने देश के सूखा वाले इलाकों के लिए केन्‍द्र के व्‍यापक जल संरक्षण कार्यक्रम का मध्‍य प्रदेश के सागर जिले के बांद्री में शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम बुंदेलखंड, मराठवाड़ा, कालाहांडी, बोलंगीर और कोरापुट में लागू किया जाएगा।
------
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना को अब दिल्‍ली में लागू किया जा सकेगा। एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि दिल्‍ली में इस योजना के अमल को लेकर 22 महीनों से जारी गतिरोध दूर कर लिया गया है। आवास और शहरी गरीबी उन्‍मूलन मंत्री वेंकैया नायडु ने दिल्‍ली विकास प्राधिकरण और दिल्‍ली शहरी बसेरा सुधार बोर्ड के बीच समझौता ज्ञापन के हस्‍ताक्षर को स्‍वीकृति दे दी है। पिछले महीने दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल अनिल बैजल की अध्‍यक्षता में  एक बैठक में इस योजना से जुड़े मुद्दों को सुलझा लिया गया।
-----
देश का पहला स्‍मार्ट और हरित राजमार्ग- ईस्‍टर्न पेरिफेरल एक्‍सप्रेसवे इस वर्ष अगस्‍त तक बनकर तैयार हो जाएगा। 11 हजार करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस एक्‍सप्रेसवे से राष्‍ट्रीय राजधानी में यातायात सुविधाजनक हो जाएगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हरियाणा में पलवल में एक्‍सप्रेस वे का विमान से सर्वेक्षण करने के बाद बताया कि इस एक्‍सप्रेस वे के दोनों ओर कम से कम ढाई लाख पेड़ होंगे और सौर पैनल भी लगाए जाएंगे।
------
मालेगांव विस्‍फोट के आरोपी सेवानिवृत लेफिट्नेंट कर्नल श्रीकांत पुरोहित ने जमानत याचिका खारिज किए जाने के बंबई उच्‍च न्‍यायालय के फैसले के खिलाफ उच्‍चतम न्‍यायालय में आज अर्जी दाखिल की है। प्रधान न्‍यायाधीश जे एस खेहर की अध्‍यक्षता वाली पीठ ने पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित की इस मुकदमें में तत्‍काल सुनवाई की याचिका खारिज करते हुए नियमित सुनवाई किए जाने का आदेश दिया।
 -----
उत्‍तराखंड में वैदिक मंत्रोच्‍चारण के साथ गंगोत्री और यमनोत्री के कपाट आज खोल दिए गए। हमारे संवाददाता ने बताया है कि आज से राज्‍य में चार धाम यात्रा शुरू हो गई है।
गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट आज दोपहर सवा 12 बजे पूजा-अर्चना और वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। कल सुबह, मुखबा से एक पड़ाव मां गंगा की डोली लेकर गंगोत्री धाम के लिए निकला, जिसने कल रात भैरवा मंदिर में विश्राम किया, जिसके बाद यह पड़ाव आज सुबह गंगोत्री पहुंचा। वहीं आज यमुना की डोली खरसाली से यमुनोत्री पहुंची। देश-विदेश से आये श्रद्धालु भी उपस्थित थे।  आज से प्रदेश में चारधाम यात्रा का शुभारम्भ हो गया है। प्रशासन द्वारा चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। केदारनाथ के कपाट 3 मई को जबकि बद्रीनाथ के कपाट 6 मई को खोले जाएंगे। संजीव सुन्द्रियाल, आकाशवाणी समाचार, देहरादून।
------
प्रमुख विशेषज्ञों ने अमरीकी सांसदों से कहा है कि आतंकवाद से निपटने के बारे में पाकिस्‍तान के रूख को देखते हुए अमरीका को विकल्‍पों पर विचार करना चाहिए। विशेषज्ञों ने कहा कि भारत जैसे पड़ोसी देशों पर हमला करने वाले आतंकवादी गुटों को पाकिस्‍तान  समर्थन बंद नहीं करता है तो  अमरीका को वहां आतंकवादियों के सुरक्षित शरण स्‍थलों पर एकतरफा कार्रवाई करनी चाहिए। अंतरराष्‍ट्रीय सुरक्षा और रक्षा नीति केन्‍द्र के निदेशक सेथ जी जोन्‍स ने सदन की विदेशी मामलों से सम्‍बद्ध समिति से कहा कि अमरीकी कांग्रेस ने हाल के वर्षों में पाकिस्‍तान को सैन्‍य सहयोग में कटौती की है।एक अन्‍य विशेषज्ञ वांडा फेलबाब ब्राउन ने कहा कि तालिबान को समर्थन बंद करने की पाकिस्‍तान की अनिच्‍छा भी आतंकवाद के खात्‍मे की उसकी प्रतिबद्धता को लेकर संदेह पैदा करती है। विशेषज्ञ बिल रोजियो ने कहा कि खतरनाक जेहादी गुट लश्‍करे तैयबा को पाकिस्‍तान की सेना और खुफिया विभाग का समर्थन प्राप्‍त है।
-------
भूटान ने कहा है कि वह फिलहाल बंगलादेश-भूटान-भारत-नेपाल मोटर वाहन समझौते की पुष्टि नहीं कर सकता। भूटान ने अन्‍य तीन देशों को उसके बिना समझौते में आगे बढ़ने को कहा है। विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि भारत, नेपाल और बंगलादेश समझौते की पुष्टि कर चुके हैं। लेकिन भूटान अनुमोदन की अंदरूनी प्रक्रियाएं पूरी कर रहा है।  आर्थिक सहयोग के विस्‍तार में संपर्क के महत्‍व को समझते हुए चार देशों के परिवहन मंत्रियों ने 15 जून, 2015 को या‍त्री, व्‍यक्तिगत और माल यातायात के विनियमन के लिए समझौते पर हस्‍ताक्षर किए थे।
------
उपराष्‍ट्रपति मोहम्‍मद हामिद अंसारी दो देशों की यात्रा के अंतिम दिन आज पोलैंड में वारसा विश्‍वविद्यालय में व्‍याख्‍यान देंगे। इसके बाद वे वारसा शहीद संग्रहालय जाएंगे। श्री अंसारी नए दूतावास परिसर का उदघाटन भी करेंगे। श्री अंसारी पोलैंड और आर्मेनिया की यात्रा पर है।
------
33वीं एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप के फाइनल में आज भारत के पंकज आडवाणी का मुकाबला चीन के एलवी हाओशियान से होगा। कतर की राजधानी दोहा में कल पंकज आडवाणी ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के मोहम्मद बिलाल को पांच-शून्य से हरा दिया। दूसरे सेमीफाइनल में चीन के हाओशियान ने संयुक्त अरब अमारात के मोहम्मद शेहाब को पांच-तीन से पराजित किया।
------
आईपीएल ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स का डेल्ही डेयरडेविल्स से होगा। जबकि मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होगा।
------
बम्‍बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 82 अंक की गिरावट के साथ 29 हजार 947 पर खुला। अब से कुछ देर पहले सेंसेक्‍स 113 अंक गिरकर 29 हजार 915 पर था। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 40 अंक गिरकर 9 हजार 302 रह गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में रूपया आज डॉलर के मुकाबले चार पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर की कीमत 64 रूपये 20 पैसे बोली गई।
-----
अरूणाचल प्रदेश में अधिकांश भागों में मध्‍यम से भारी वर्षा की खबर है। इससे जनजीवन अस्‍त व्‍यस्‍त हो गया है। चट्टानें खिसकने से कई जगहों पर यातायात में रूकावट आई है। अचानक बाढ़ से राजमार्ग का कुछ हिस्‍सा बह जाने से पासीघाट और पानगिन के बीच सड़क संपर्क कट गया है। प्रशासन ने मरम्‍मत कार्य शुरू कर दिया है।
-----

भाजपा महिला मोर्चा ओढ़ां मंडल की कार्यकारिणी गठित

ओढ़ां
भाजपा महिला मोर्चा ओढ़ां मंडल का गठन करते हुए आज पदाधिकारियों तथा कार्यकारिणी सदस्यों की नियुक्ति की गई है। भारतीय जनता महिला मोर्चा सिरसा की जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग के निर्देशानुसार मोर्चा की जिला उपाध्यक्षा एंव ओढ़ां मंडल की प्रभारी ममता जग्गा के नेतृत्व में ओढ़ां मंडल की अध्यक्षा कृष्णा देवी घुकांवाली ने सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों से विचार विमर्श करके कार्यकारिणी में रमनदीप कौर किंगरा तथा सुनीता रानी घुकांवाली को महामंत्री नियुक्त किया है।
उपाध्यक्ष पद का दायित्व सुनिता रानी चोरमार, नीतु रानी नुहियांवाली और संदीप कौर जंडवाला को दिया गया है। मंत्री के तौर पर जसविंद्र कौर जगमालवाली, जसवीर कौर घुकांवाली, बेगम रानी च_ा तथा प्रीतपाल कौर की नियुक्ति की गयी है। वहीं पीपली की कर्मजीत कौर को कोषाध्यक्ष तथा परमीत रानी को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। महिला नेत्री जसविंद्र कौर ओढ़ां, सरबजीत कौर मलिकपुरा, कुलविंदर कौर च_ा, बेअंत कौर मिठड़ी, परमजीत कौर किंगरा, गुरमेल कौर जगमालवाली, सतवीर कौर मिठड़ी, पूजा नुहियांवाली, परमजीत कौर जंडवाला, संतोष रानी तथा किरणदीप कौर घुकांवाली को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है। 
इन नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए जिला उपाध्यक्षा एंव गोरीवाला मंडल की प्रभारी ममता जग्गा ने कहा कि भाजपा महिला मोर्चा आज एक सशक्त माध्यम है जो सरकार और जिला की महिलाओं में एक सेतु बन कार्य कर रहा है। प्रदेश की आधी आबादी को उनका हक मिले तथा वो मान सामान के साथ जीवन यापन कर सके इस हेतु महिला मोर्चा प्रयासरत है। आने वाले समय में संगठन विस्तार योजना के तहत डबवाली विधानसभा में कई और महिलाओ को मोर्चा का सदस्य बनाकर पार्टी में शामिल किया जायेगा। उन्होंने ओढ़ां मंडल की नवनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार, संगठन एवं आम महिलाओं में समन्वयक की भूमिका निभाएं और सुनिश्चित करें कि इलाका कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं देश तथा प्रदेश की सरकारों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ले पायें।

खंड शिक्षा अधिकारी मधु कुमारी ने थपथपाई प्रतिभागियों की पीठ

राकउवि ओढ़ां में सीआरपी क्लासिज के अंतर्गत प्रदर्शनी आयोजित
ओढ़ां
राजकीय कन्या उच्च विद्यालय ओढ़ां में सीआरपी क्लासिज के अंतर्गत आयोजित प्रदर्शनी में छात्राओं ने उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया।

मुख्याध्यापिका हरद्वारी रानी की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रदर्शनी में खंड शिक्षा अधिकारी ओढ़ां मधु कुमारी मुख्यातिथि तथा डिंग डाइट के प्रिंसिपल हरमेल सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, गणित, अंग्रेजी, संस्कृत व पंजाबी आदि विषयों के चार्टस, मॉडल, मिट्टी व वेस्ट टू बेस्ट असइटमस आदि पर आधारित एक शानदार प्रदर्शनी का आयोजलन किया। प्रदर्शनी में एसएस के तहत ज्वालामुखी का मॉडल, उद्योगों की स्थिति को प्रभावित करने वाले कारक व प्रदूषण शीर्षक सर्वश्रैष्ठ रहे। अंग्रेजी में व्हील फॉर प्रैक्टिस ग्रामर बेस्ट रहा।
प्रदर्शनी के दौरान जज की भूमिका खंड शिक्षा अधिकारी ओढ़ां मधु कुमारी, डिंग डाइट के प्रिंसिपल हरमेल सिंह व राजकीय कन्या उच्च विद्यालय की मुख्याध्यापिका हरद्वारी रानी ने निभाई। मधु कुमारी ने छात्राओं के इस प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए अत्यधिक उत्साहपूर्ण कार्य हेतु प्रतिभागियों की पीठ थपथपाई। इस अवसर पर उन्होंने एसएस अध्यापिका कुसुम रानी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे इसी प्रकार विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्हें आगे बढऩे को प्रोत्साहित करती रहें।

27 April 2017

समाचार

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शिमला के पास जुब्बर हट्टी हवाई अड्डे से सस्ती हवाई सम्पर्क योजना उड़ान की शुरुआत करेंगे।
  • प्रधानमंत्री ने रेलवे से अपने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा।
  • भारत ने विश्व समुदाय से कट्टरपंथी गुटों को सुरक्षित पनाह देने वाले कुछ देशों पर रोक लगाने का आह्वान किया।
  • उच्चतम न्यायालय ने केंद्र से गैर-सरकारी और स्वैच्छिक संगठनों को विनियमित करने का कानून बनाने पर विचार करने को कहा।
  • टेनिस में विश्व की पूर्व नम्बर एक खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने डोपिंग के कारण 15 महीने तक प्रतिबंधित रहने के बाद स्टुटगार्ट ओपन टेनिस प्रतियोगिता में इटली की रोबर्टा विंसी को हराकर जर्मनी में पहली जीत दर्ज की।
  • आईपीएल क्रिकेट में कल रात पुणे में कोलकाता नाइटरनाइडर्स ने राइज़िंग पुणे सुपर जाएंट्स को सात विकेट से हरा दिया।
----
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सवेरे शिमला के पास जुब्बर हट्टी हवाई अड्डे से शिमला-दिल्ली सेक्टर पर एलाएंस एयरलाइंस की उड़ान को रवाना करेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रधानमंत्री नांदेड़-हैदराबाद और कड़प्पा-हैदराबाद सेक्टरों पर भी इस योजना के अंतर्गत उड़ानों का शुभारंभ करेंगे।
उड़ान यानि कि उड़े देश का आम नागरिक परियोजना शुरू करने और विलासपुर हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के शिलान्यास के बाद  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जुब्बर हट्टी हवाई अड्डे से शिमला के अन्नाडे हैली पैड पर पहुचेंगे। फिर प्रधानमंत्री रिज मैदान के लिए रवाना होंगेजहां वे दोपहर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। राज्य भाजपा ने इस जनसभा को परिवर्तन रैली का नाम दिया है और इसके लिए  व्यापक प्रबंध किए हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद  श्री नरेन्द्र मोदी का शिमला का यह पहला दौरा है और इसे लेकर लोगों में  भारी उत्साह है। शिशु शर्मा शांतलआकाशवाणी समाचारशिमला।
----
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेल विभाग से अपने भ्रष्ट अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। सूचना प्रौद्योगिकी पर आधारित मल्टी मोडल प्लेटफार्म प्रगति के जरिए श्री मोदी ने कहा कि बडी संख्या में रेलवे में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलती हैं।
शिकायत और समाधान के संबंध में कार्रवाई की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री ने रेलवे से कहा कि वह शिकायतपूछताछ और दुर्घटना से संबंधित हेल्प लाइन के लिए एकीकृत टेलीफोन नम्बर जारी करे। मिशन इंद्रधनुष की समीक्षा के दौरान श्री मोदी ने एन सी सी और नेहरू युवा केन्द्र के जरिए लोगों के बीच बच्चों के टीकाकरण कार्यक्रम के प्रति जागरूकता लाने की अपील की ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह पाए। स्वच्छता कार्य योजना की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा एक आंदोलन के रूप में बदल जाना चाहिए। आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्ली से मैं अनुपम मिश्र।
----
भारत ने कहा है कि आतंकवाद का खतरा सभी शांतिपूर्ण देशों में सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी चुनौती बना हुआ है और अब आतंकवाद के नये और ज्यादा खतरनाक तरीके सामने आ रहे हैं। रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कल रूस में अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी मॉस्को सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने विश्व समुदाय का आह्वान किया कि कुछ देशजो अपने यहां आतंकवादियों को आश्रय दे रहे हैं,उन पर रोक लगनी चाहिये। सरकारी बयान के अनुसार श्री जेटली ने कहा कि नई तकनीक और सोशल मीडिया के इस्तेमाल से कट्टरपंथी गुटों ने युवाओं को गुमराह कर समाज को पहले से ही काफी नुकसान पहुंचाया है। अफगानिस्तान की स्थिति पर श्री जेटली ने कहा कि हिंसा और आतंकवाद को कतई बर्दाश्त न करने की नीति लागू करना तथा अफगानिस्तान की सरकार को मजबूत करने के सतत प्रयास जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि आर्थिक संरक्षणवाद,प्रवासियों के लिए नई बाधाएं और सीमाओं को बंद करना चिंता के मु्ख्य कारण हैं।
अब जबकि हम पश्चिम एशिया में आतंकवादियों के पनपने की स्थितियां खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं तब ये चुनौती भी पैदा हो गई है कि जो तब पश्चिमी एशिया में आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे हैं तो वहां से लौटकर अपने देशों में भी चुनौती बने हुए हैं। हमें इस चुनौती से निपटने के लिए खुफिया सहयोग को और बढाने की आवश्यकता है।
श्री जेटली ने रूस के मंत्री सर्गेई शोइगू-SHOIGU से मुलाकात की और उनसे भारत के लिए सैनिक साजो सामान की आपूर्ति और रक्षा प्रणाली के संयुक्त विकास के बारे में बातचीत की। अपनी बातचीत को सार्थक बताते हुए श्री जेटली ने कहा कि दोनों देशों ने भारत में विनिर्माण इकाइयां बनाने की योजना तैयार की है।
----
भारत की पांच दिन की यात्रा पर आए साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस एनास्टासियादेस दूसरे चरण में कल रात नई दिल्ली पहुंचे। वे आज एक व्यापार मंच को संबोधित करेंगे और 21वीं सदी में यूरोपीय संघ-भारत रणनीतिक भागीदारी पर व्याख्यान देंगे। राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में कल सुबह उनका समारोह पूर्वक स्वागत किया जाएगा। वे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मिलेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साइप्रस के राष्ट्रपति के साथ कल शिष्टमंडलस्तर की बातचीत करेंगे।
----
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड-सेबी ने जनता से जुटाये गए धन के दुरुपयोग को रोकने के लिए सौ करोड़ रुपए से अधिक धन जुटाने वाली कंपनियों के लिए निगरानी एजेंसी नियुक्त करना अनिवार्य कर दिया है। इससे पहले पांच सौ करोड़ रुपए से अधिक धनराशि जुटाने वाली कंपनियों के लिए निगरानी एजेंसी नियुक्त करना आवश्यक था।
सेबी के नये अध्यक्ष अजय त्यागी की अध्यक्षता में बोर्ड की कल मुंबई में पहली बैठक हुई।
सेबी ने कहा है कि निगरानी एजेंसी को हर तिमाही में अपनी रिपोर्ट देनी होगी। पहले यह रिपोर्ट छह महीने में दी जाती थी।
----
उत्तर प्रदेश में बड़े प्रशासनिक फेरबदल में राज्य सरकार ने जिला अधिकारियों और पुलिस प्रमुखों सहित 84 आई..एसऔर 54 आई.पी.एसअधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।
----
मध्य प्रदेश में कल इंदौर में ग्रिड से संयोजित नेट मीटरिंग के आधार पर संचालित पहला सौर संयंत्र लगाया गया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि ऊर्जा विकास निगम सौर संयंत्र लगाने के लिए लोगों को 30 प्रतिशत तक केंद्रीय अनुदान दे रहा है।
----
उच्चतम न्यायालय ने केंद्र से कहा है कि वह बत्तीस लाख गैर-सरकारी और स्वैच्छिक संगठनों को सार्वजनिक धनराशि के वितरण को संचालित करने के लिए कानून बनाने पर विचार करे और धन का दुरुपयोग करने वाले संगठनों पर कानूनी कार्रवाई करे। गैर-सरकारी और स्वैच्छिक संगठनों को विनियमित करने के केंद्र के हाल के दिशा-निर्देशों का उल्लेख करते हुए प्रधान न्यायाधीश जे.एसखेहर की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने कल कहा कि केवल दिशा निर्देशों से गैर-सरकारी संगठनों को संचालित करने की पूरी प्रक्रिया व्यवस्थित नहीं हो सकती। इस पीठ में न्यायमूर्ति बी.वाईचंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति संजय किशन कौल  भी शामिल हैं। पीठ ने सरकार से कहा कि वह पंजीकरण की पूरी प्रक्रियाधन का आवंटनउसका उपयोगलेखा परीक्षण और गलती करने के मामले में की जाने वाली कार्रवाई को कानूनी रूप देने पर विचार करे।
----
उच्चतम न्यायालय के छह न्यायाधीशों की खंडपीठ  सौम्या दुष्कर्म मामले की निवारक याचिका पर सुनवाई करेगी। यह सुनवाई खुली अदालत में नहीं होगी। इस मामले में अभियुक्त गोविंदाचामी के खिलाफ हत्या के आरोप हटा दिए गए थे। ये याचिका केरल सरकार ने दायर की है।
----
झारखंड में राज्य वस्तु और सेवाकर-जीएसटी विधेयक पारित कराने के लिए आज विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है। राज्‍यपाल ने राज्‍य मंत्रिमंडल की सिफारिश पर यह विशेष सत्र बुलाया है।
----
हरियाणा सरकार ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद हुए दो जवानों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता जारी कर दी है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने इस बारे में घोषणा की थी।
----
जम्मू कश्मीर में आंतकवादियों ने आज कुपवाड़ा जिले में चौकीबाल में सेना शिविर पर हमला किया है। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी चल रही है। इस बारे में ब्यौरे की अभी प्रतीक्षा है।
----
टेनिस में विश्व की पूर्व नम्बर एक खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने डोपिंग के कारण 15 महीने की प्रतिबंधित रहने  के बाद जर्मनी में पहली जीत दर्ज की है। रूस की खिलाड़ी शारापोवा ने स्टुटगार्ट ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में इटली की रोबर्टा विन्सी को हरा दिया। अगले दौर में शारापोवा का सामना आज रूस की ही एकातेरिना माकारोवा से होगा।
----
आईपीएल क्रिकेट में कल रात पुणे में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राइज़िंग पुणे सुपर जाएंट्स को सात विकेट से हरा दिया।
आज बेंगलुरू में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और गुजरात लॉयन्स आमने सामने होंगे।
----
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
आज प्रकाशित अधिकांश अखबारों के पहले पन्ने दिल्ली एमसीडी चुनाव परिणामों की खबर से भरे हुए हैं। राजस्थान पत्रिका ने जहां ईवीएम विवाद पर आम आदमी पार्टी के भीतर मतभेद बाहर आऩे को प्रमुखता दी हैवहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन के नैतिक जिम्मेदारी लेकर पद छोड़ने को नवभारत टाइम्स और हरिभूमि ने प्रमुखता दी है।
गृहमंत्री के इस बयान को वीर अर्जुन ने पहली खबर बनाया है नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में खुफिया तंत्र मजबूत किया जाएगा।जनसत्ता ने गृहमंत्री की उच्चस्तरीय बैठक का जिक्र करते हुए लिखा है - खुफिया तंत्र को चौकस करने पर जोर।
कुछ अखबारों ने घाटी में छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पों के बाद कश्मीर में 22 सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर रोक पर समाचार दिया है।
हरिभूमि ने पाकिस्तान में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को राजनयिक मदद उपलब्ध कराने की भारत की मांग पर लिखा है पाकिस्तान ने 16वीं बार भारत की ठुकराई अपील। नवभारत टाइम्स लिखता है - पाकिस्तान की सेना की ओर से दबाववकीलों से जाधव की मदद न करने का दबाव। राजस्थान पत्रिका ने इसे पहली खबर बनाते हुए अपील खारिज होने पर अन्य विकल्पों का जिक्र किया है।
हिन्दुस्तान लिखता है जेनरिक दवाइयों के लिए हेल्पलाइन बनेगी ताकि लोगों को सस्ती दवाओँ के नाम और इनसे जुडी़ प्रत्येक जानकारी आसानी से मिल सके।   
इक्नॉमिक्स टाइम्स ने विदेशी निवेश बढ़ने से रुपये की रफ्तार में आई तेजी और इसके 20 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने की खबर को पहली सुर्खी बनाया है। हिन्दुस्तान ने लिखा हैघरेलू शेयर बाजार ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचानिवेशकों को तगड़ा रिटर्न।
----

सांसद ने की विद्यालय में इंडोर स्टेडियम के लिए 10 लाख रूपये देने की घोषणा

जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां का वार्षिक उत्सव 2017 सम्पन्न
ओढ़ां
जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां में आयोजित वार्षिक उत्सव 2017 का शुभारंभ मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी एवं विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी आत्मप्रकाश मेहरा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।


इस अवसर पर छात्राओं ने सरस्वती वंदना मां सरस्वती शारदे.. एवं स्वागत है श्रीमान.. नामक स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्ष प्राचार्या सुनीता शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि 30 वर्ष पूर्व स्थापित जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां का बारहवीं का परीक्षा परिणाम 74 प्रतिशत एवं दसवीं का 89 प्रतिशत रहा।

इस अवसर पर मुख्यातिथि सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी ने कहा कि 70 प्रतिशत ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारकर राष्ट्रसेवा हेतु उच्च पदों पर पहुंचाने जैसे नेक कार्य में रत जवाहर नवोदय विद्यालय केंद्र सरकार की सराहनीय योजना है। विद्यालय में इंडोर स्टेडियम के लिए 10 लाख रूपये देने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि जिला के सभी सरकारी स्कूलों में प्रार्थना सभा स्थलों पर शैड और इंटरलॉक टाइलों के फर्श बनवाए जाएंगे। विद्यालयों को शिक्षा का मंदिर बताते हुए उन्होंने कहा कि जिला के एकमात्र जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां की हवा के लिए कूलर सहित सभी मांगें पूरी की जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान की सराहना करते हुए उन्होंने सभी उपस्थितजनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान भक्तिपूर्ण 'आज राधा को श्याम याद आ गया.. पर डांडिया नृत्य, देशभक्ति से ओतप्र्रोत समूह नृत्य 'कंधों से मिलते हैं कंधे कदमों से कदम मिलते हैं.., कन्या भ्रूणहत्या पर कटाक्ष करती आठवीं की छात्रा रचना की कविता एक बार सुनलो पुकार ये हमारी, कोख में ना मारो बाबुल बेटी हूं तुम्हारी.. तथा कालबेलिया राजस्थानी नृत्य कालो कूद पडेयो मेले में साइकिल पंक्चर कर आयो एवं हरियाणवी नृत्य ओ ननदी के बीरा.. पर सभा भवन तालियों की गडग़ड़ाहट से गुंज उठा। मंच का सफल संचालन बजरंग स्वामी व सुमन फोगाट ने किया। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों द्वारा जूडो कराटे के प्रदर्शन सहित अन्य अनेक प्रस्तुतियां दी गई जिन्हें उपस्थितजनों ने खूब सराहा।
इस मौके पर पूर्व सरपंच रूपिंद्र कुंडर, पलविंद्र चहल व नरेंद्र मल्हान, एमएचडी स्कूल प्राचार्य डॉ. गुरदीप सिंह, ग्रामीण बैंक मैनेजर जयकरण बिरथल, आइटीआई प्रिंसीपल राजकुमार, उपप्राचार्य रामसिंह, सुपरिडेंट चरित्र नारंग, प्राध्यापक ऐके अग्रवाल, नवीन लांबा, एसके मीणा, आरएस मीणा, राजवंत सिंह, राधेश्याम बिश्नोई, सुबीर कुमार, सुनीता देवी, मीनू जुनेजा, पूनम रानी, सुषमा नेत्रा, भास्कर राव, राकेश गर्ग, एमएल शर्मा, एसके बाजपेयी, कमलेश गोयल और अमित सहित अभिभावक गण व विद्यार्थी मौजूद थे।

26 April 2017

समाचार

  • दिल्ली पुलिस ने निर्वाचन आयोग को कथित रिश्वत मामले में ऑल इंडिया अन्ना डीएमके अम्मा गुट के नेता टी टी वी दिनकरन को गिरफ्तार किया।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आज नई दिल्ली में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के साथ बातचीत। त्रिंकोमाली बंदरगाह के विकास और मछुआरों के मुद्दे पर चर्चा की उम्मीद।
  • दिल्ली नगर निगम चुनाव की मतगणना शुरू।
  • जाली पासपोर्ट मामले में छोटा राजन को सात साल की जेल।
  • मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहास्कूल बोर्डों को अंक बढ़ाने की दौड़ में शामिल नहीं होना चाहिए।
  • उत्तर कोरिया के साथ बढ़ते तनाव के मद्देनजर मिसाइल रोधी अमरीकी थाड रक्षा प्रणाली दक्षिण कोरिया पहुंची।
  • और आई पी एल क्रिकेट में आज रात पुणे में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना राइजिंग पुणे सुपरजायंट से।
------------------
दिल्ली पुलिस ने निर्वाचन आयोग को कथित रिश्वत मामले में ऑल इंडिया अन्ना डीएमके अम्मा गुट के नेता टी.टी.वीदिनकरन को कल रात गिरफ्तार कर लिया। संयुक्त पुलिस आयुक्त प्रवीर रंजन ने बताया कि अपराध शाखा अंतर्राज्यीय प्रकोष्ठ के चाणक्य पुरी स्थित कार्यालय में करीब छह घंटे की पूछताछ के बाद दिनकरन को गिरफ्तार किया गया।
दिनकरन के मित्र मल्लिकार्जुन को भी पार्टी चुनाव चिन्ह दो पत्ती हासिल करने के लिए बिचौलिये सुकेश चन्द्र शेखर के साथ 50 करोड़ रूपये में सौदा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। दिनकरन और मल्लिकार्जुन को आज दिल्ली की  अदालत में पेश किया जायेगा।
दिनकरन ने कल स्वीकार किया था कि वह सुकेश से मिला था। कल दिल्ली पुलिस ने सुकेश को विशेष अदालत के समक्ष पेश कियाजिसने उसकी हिरासत 28 अप्रैल तक बढ़ा दी।
------------------
श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। गृहमंत्री राजनाथ सिंहविदेश मंत्री सुषमा स्वराज और सड़क तथा परिवहन मंत्री नितिन गडकरी उनसे भेंट करेंगे। श्री विक्रमसिंघे पांच दिन की सरकारी यात्रा पर कल नई दिल्ली पहुंचे। हमारी संवाददाता ने बताया है कि श्रीलंका के प्रधानमंत्री के साथ उच्चस्तरीय शिष्टमंडल भी भारत आया है।
श्रीलंका सरकार नेप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगले महीने प्रस्तावित श्रीलंका यात्रा के दौरान एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने का प्रस्ताव किया है। इसके अन्तर्गत भारत के सहयोग से त्रिकोमाली बंदरगाह के विकास और वहां तेल टैंकर केन्द्र स्थापित करनाराजधानी कोलम्बो में एल एन जी बिजली संयंत्र लगाना और टर्मिनल की स्थापना तथा पाईप गैस की आपूर्ति शामिल है। इसके अलावा राष्ट्रीय मार्गो और सड़कों के निर्माण पर भी समझौता हो सकता है। समाचार कक्ष से मैं अलका सिंह।
श्री विक्रमसिंघे अपने दिल्ली प्रवास के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिलेंगे।
------------------
राजधानी दिल्ली के तीन नगर निगमों के चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। 270 वार्डों के लिए 35 मतगणना केन्द्र बनाये गए हैं। दो उम्मीदवारों की मृत्यु के कारण संबंधित वार्डों में चुनाव नहीं हुए थे। चुनाव में ढाई हजार से ज्यादा उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टीकांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि रविवार को करीब 54 प्रतिशत मतदान हुआ थाजबकि 2012 में मतदान का प्रतिशत 53 दशमलव चार तीन था।
दिल्ली के तीनों नगर निगमों में कौन राज करेगा इसका फैसला आज हो जाएगा। राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव के अलावा गोआ और पंजाब में मिली हार के बाद आम आदमी पार्टी के लिए इस चुनाव के नतीजे पार्टी के राजनीतिक भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। वहीं पिछले दस सालों से दिल्ली नगर निगम में काबिज भाजपा इस बार भी अपनी जीत को लेकर आशान्वित है। यह परिणाम दिल्ली की राजनीति में कांग्रेस का भविष्य भी तय करेगाजो अपना खोया हुआ जनाधार पाने की कोशिश कर रहा है। दीपेन्द्र कुमारआकाशवाणी समाचारदिल्ली।
------------------
दिल्ली की विशेष अदालत ने फर्जी भारतीय पासपोर्ट हासिल करसरकार के साथ धोखाधड़़ी करने के लिए माफिया सरगना छोटा राजन को सात वर्ष कारावास की सजा सुनाई है। न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार गोयल ने इस मामले में तीन अन्य दोषियों को भी सात-सात साल के कारावास की सजा सुनाई। ये तीनों सेवानिवृत्त लोक सेवक हैं।
सभी दोषिय़ों को भारतीय दंड संहिता के तहत धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र रचने तथा पासपोर्ट अधिनियम के प्रावधान का उल्लंघन करने के अपराध में सजा सुनाई गई।
छोटा राजन दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। जमानत पर रिहा तीन अन्य दोषियों को फैसले के बाद हिरासत में ले लिया गया।
राजन पर हत्यामादक पदार्थों की तस्करी और रंगदारी सहित 85 मामले चल रहे हैं।
------------------

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि विभिन्न राज्यों के शिक्षा बोर्डों को परीक्षा में कठिन प्रश्नों के लिए ग्रेस मार्क पर अंतिम फैसला लेना है। कल नई दिल्ली में श्री जावडेकर ने कहा कि स्कूल बोर्डों को अंक बढ़ाने की दौड़ में नहीं पड़ना चाहिए।
:
होड़ में ना लगे जो सही मार्क है वही बताए ताकि ये आसमान तक जो मार्क्स जाते हैं उसके बजाय सही जो अंक है मिलते हैंवो मिलने चाहिए और ग्रेस मार्क ये एक सुझाव हैइस पर अंतिम निर्णय तोलेकिन उन्होंने किया है सभी सहमति से तो एक अच्छी पहल है।
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड - सी.बी.एस.ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में ग्रेस मार्क्स दिये जाने की नीति रद्द कर दी है। सी.बी.एस.ने कुछ प्रश्-पत्रों में कठिन प्रश्न होने पर 15 प्रतिशत तक ग्रेस मार्क दिये जाने की नीति 1992 में शुरू की थी। इसी नीति को परीक्षा परिणामों में अंकों की अंधी दौड़ शुरू होने का कारण माना जा रहा था।
------------------
साइप्रस गणराज्य के राष्ट्रपति निकोस अनेस्तासियेद्स भारत की चार दिन की यात्रा पर कल मुंबई पहुंचे। महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव ने कल शाम राजभवन में उनकी अगवानी की। हमारी संवाददाता ने बताया है कि श्री अनेस्तासियेद्स की यह पहली भारत यात्रा है। उनके साथ मंत्रियों का शिष्टमंडल भी आया है।
साइप्रस गणतंत्र के राष्ट्रपति निकोस अनास्तासियादिस चार दिन की भारत यात्रा पर कल मुम्बई पहुंचे। महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव ने उनका मुम्बई में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वे परमाणु आपूर्ति समूह में भारत के प्रवेश के बारे में काफी सकारात्मक है और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को स्थायी सदस्यता मिलने के बारे में उन्होंने समर्थन जताया। मुम्बई में साइप्रस के राष्ट्रपति आज व्यापार मंच से मुलाकात करेंगे। बाद में वे नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सोनाली घड़ियाल पाटिलआकाशवाणी समाचारमुम्बई।
शुक्रवार को श्री अनेस्तासियेद्स को राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा।
------------------
उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी आर्मेनिया यात्रा के तीसरे और अंतिम दिन आज येरेवान विश्वविद्यालय में व्याख्यान देंगे। श्री अंसारी विद्यार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे और इंस्टीट्यूट ऑफ सेव्ड मैन्यूस्क्रिप्ट्स जायेंगे। पोलैंड की राजधानी वॉरसॉ रवाना होने से पहले उपराष्ट्रपति आर्मेनिया के प्रमुख बिशप कारेकेन द्वितीय से मुलाकात करेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया कि कल शाम भारत ने आर्मेनिया के साथ सांस्कृतिक सहयोगयुवा मामलों और अंतरिक्ष कार्यक्रम के शांतिपूर्ण उपयोग से जुड़े तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किये।
भारत और आर्मेनिया ने द्विपक्षीय साझेदारी बढ़ाने के लिए खुद को प्रतिबद्ध किया है और भविष्य की उच्चस्तरीय यात्राओं के लिए मार्ग बनाया है। जैसा कि दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंध काफी पुराने हैं। इसी विषय में एक समझौते पर हस्ताक्षर भी किए गए हैं। एक तरफ जहां भारत आर्मेनिया के लिए वीज़ा व्यवस्था को उदार बनाने की कोशिश कर रहा हैदूसरी ओर आर्मेनिया ने भारतीय फिल्म उद्योग को उनके स्थानों पर आने और शूट करने के लिए आमंत्रित किया है। दोनों देशों ने आतंकवाद की निंदा की और कहा दुनिया को आतंकवाद के मुद्दे पर एक आवाज में होना चाहिए। येरेवान से मैं मिकात हाशमी।
------------------
उत्तर कोरिया के साथ बढ़ते तनाव के मद्देनजर अमरीका की मिसाइल रोधी रक्षा प्रणाली थाड को आज तड़के दक्षिण कोरिया लाया गया। योनहैप समाचार एजेंसी के अनुसार छह ट्रेलरों के प्रवेश से वहां स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़पें हुईं। संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के बावजूद उत्तर कोरिया बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम आगे बढ़ा रहा है। थाड छोटी और मध्यम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइलें बीच में ही नष्ट कर सकती है। माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया छठे परमाणु परीक्षण की भी तैयारी कर रहा है। इस महीने दक्षिण कोरिया के कार्य़कारी राष्ट्रपति और अमरीका के उपराष्ट्रपति माइक पेन्स थाड तैनात करने पर सहमत हुए थे।
------------------
आई पी एल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज रात पुणे में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स से होगा। बारिश के कारण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच रद्द कर दिया गया है। कल बंगलुरु के एमचिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों को एक-एक अंक दिये गये।
------------------
समाचार पत्रों से
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का यह बयान कि बहादुर जवानों का बलिदान किसी सूरत में नहीं जाएगा व्यर्थ-जनसत्ता सहित सभी अखबारों की पहली खबर है। हिन्दुस्तान की सुर्खी है -नक्सलियों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी। अमर उजाला लिखता हैसर्जिकल स्ट्राइक से आतंकवादी हमलों का दिया जाएगा जवाब।
2008 मालेगांव बम विस्फोट के मामले में साधवी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को जमानत मिलने की खबर सभी अखबारों में है। दैनिक जागरण का कहना हैनौ साल बाद प्रज्ञा की रिहाई का रास्त साफ।
सी बी आई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा पर एफ आई आर दर्ज होने पर राजस्थान पत्रिका की सुर्खी हैसी बी आई ने अपने ही पूर्व प्रमुख पर दर्ज किया केस। पत्र लिखता है कि सिन्हा पर कोयला घोटाले की जांच प्रभावित करने का आरोप है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का यह फैसला कि राज्य में महापुरुषों के नाम पर 15 छुट्टियां रद्द की जाएंहिन्दुस्तान सहित सभी अखबारों की अहम खबर है। दैनिक जागरण लिखता है कि उस दिन स्कूल और कॉलेज में महापुरुषों के बारे में परिचर्चा और निबंध प्रतियोगिताएं होंगी।
गुरुग्राम में निजी अस्पताल के दो डॉक्टर पर लगा 70-70 लाख का जुर्माना अमर उजाला में है। इकोनॉमिक टाइम् का कहना हैफर्जी बीमारी में नप गए गुरुग्राम के दो डॉक्टर। पत्र लिखता है कि इन डॉक्टरों पर कानून के फंदे से बचने के लिए बीमारी का बहाना बनाने वाले दोषी नेताओं की मदद करने का आरोप है।
अच्छे मॉनसून से बंपर खाद्दयान की उम्मीदें बढ़ीं। इस साल गेहूं का उत्पादन रिकॉर्ड नौ दशमलव आठ करोड़ टन होने का अनुमान अमर उजाला में है। शेयर मार्केट में कल जबरदस्त उछाल और निफ्टी के पहली बार नौ हजार तीन सौ के आंकड़े को पार करने की खबर नवभारत टाइम्के आर्थिक  जगत में प्रमुखता से है।
दैनिक ट्रिब्यून ने केन्द्रीय खेल और युवा मंत्रालय के इस फैसले को छापा है कि बच्चों को खेलने दीजिए। पांच लाख मिलेंगेहर साल।
----------------

क्रिकेट बैच लीग के ट्रायल 29 अप्रैल को

ओढ़ां
खंड के गांव जलालआना में स्थित शाह सतनाम स्टेडियम में क्रिकेट बैच लीग के ट्रायल शनिवार 29 अप्रैल को सुबह 9 बजे लिए जाएंगे जिसमें दिल्ली से कोच मनीष धीमान, चंडीगढ़ से जसविंद्र सिंह व मुक्तसर पंजाब से रणजीत सिंह पहुंचेंगे। यह जानकारी देते हुए आल राऊंडर क्रिकेट खिलाड़ी कुलविंद्र सिंह ने बताया कि आगामी 25 मई से चंडीगढ़ में टी20 टूर्नामेंट होंगे जिनका सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्टस पर होगा। उन्होंने पंजाब हरियाणा व राजस्थान सहित आसपास के क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा खिलाडिय़ों को इसमें भाग लेने को आमंत्रित किया।

सीएम विंडो पर भेजी शिकायत की जांच के आधार पर आरोपों की पुष्टि

ओढ़ां
सीएम विंडो पर भेजी शिकायत की जांच के आधार पर ओढ़ां के तत्कालीन थाना प्रभारी दलेराम महला व उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय डबवाली के प्रवाचक सुबे सिंह पर लगाए गए आरोपों की जांच करने पर लापरवाही व अनुशासनहीनता के आरोपों की पुष्टि होने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने की सिफारिश की गई है।
स्मरण रहे कि परिवादी चोरमार निवासी एक्स सर्विस मैन सुखमंद्र सिंह पुत्र करनैल सिंह के दादा देवा सिंह के भाई सज्जन सिंह ने करीब 40 वर्ष पूर्व 29 कनाल 16 मरले भूमि सोहन लाल को दान में दी थी। परिवादी सुखमंद्र सिंह ने अपने हिस्से की जमीन वापिस लेने के लिए 10 जुलाई 2016 को तहसीलदार कोर्ट के आदेशानुसार कार्यवाही करने के लिए गांव चोरमार के पटवार भवन में हलका पिपली के कानूनगो गुरदास सिंह ने सुखमंद्र सिंह व गांव के मौजिज व्यक्तियों तत्कालीन सरपंच का पिता जगतार सिंह, नंबरदार गुरदेव सिंह व अवतार सिंह पटवारी की मौजूदगी में जब चौकीदार को सोहन लाल को बुलाने भेजा तो सोहन लाल, उसका पुत्र सतपाल तथा दो पौत्र वहां पहुंच कानूनगो व सुखमंद्र सिंह को बुरा भला कहते हुए बोले कि कब्जा कार्यवाही की तो आपकी खैर नहीं। इसकी शिकायत कानूनगो व सुखमंद्र सिंह ने थाना ओढ़ां में की जिस पर थाना प्रभारी ने उतरवादी सोहनलाल को मौके पर बुलाया था लेकिन सोहन लाल की पौत्री की शादी होने के कारण पंचायत के कहने पर सोहन लाल को 5 दिन का समय दे दिया था। लेकिन उसके बाद कोई कार्यवाही न होने पर सुखमंद्र सिंह ने तहसीलदार के माध्यम से एक दरखास्त कार्यवाही एसडीएम डबवाली को दी जो 18 जुलाई 2016 को मार्क होकर उप पुलिस अधीक्षक डबवाली कार्यालय भेजी गई लेकिन उस पर आज तक कार्यवाही नहीं हुई क्योंकि उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय डबवाली के प्रवाचक सुबे सिंह द्वारा उपमंडल अधिकारी नागरिक डबवाली से प्राप्त पत्र थाना ओढ़ां ना भेजकर अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही व अनुशासनहीनता का परिचय दिया था। अब नौ महीने बाद वर्तमान थाना प्रभारी बलवंत जस्सू ने कानूनगो गुरदास सिंह की शिकायत पर भादसं की धारा 356, 186 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

बैंक अधिकारियों ने लगाया वित्तीय साक्षरता शिविर

ओढ़ां
राजकीय कन्या उच्च विद्यालय ओढ़ां में सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक व भारतीय स्टेट बैंक ओढ़ां की ओर से वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया गया जिसमें नौवीं व दसवीं के सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया।

ग्रामीण बैंक के सीनियर मैनेजर जयकरण बिरथल की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में साक्षरता परामर्शदाता हरदयाल वेरी ने बैंक खाता खुलवाने, आधार कार्ड लिंक करवाने, मोबाईल पर एसएमएस सुविधा पाने सहित प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, पैंशन योजना व अन्य योजनाओं के बारे में बताया। जयकरण बिरथल व एसबीआई अधिकारी महेंद्र सिंह ने कहा कि अपने खाते संंबंधी गुप्त सूचना किसी को न देने व सर्तकता बरतने हेतु सचेत करते हुए बैंक की जमा, ऋण व अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की लेखाकार रोशनी देवी ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान व जल बचाओ के बारे में जानकारी दी। शिविर के दौरान विद्यार्थियों ने वक्ताओं द्वारा दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक सुना। स्कूल की प्रधानाचार्य हरद्वारी देवी ने बैंक अधिकारियों का स्कूल प्रशासन की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को उपयोगी जानकारियां प्राप्त हुई। इस मौके पर मुख्याध्यापिका हरद्वारी देवी, मुख्य शिक्षक सुखदेव सिंह, अध्यापिका बिंदू रानी, अलका देवी, वीरपाल कौर और मंजू देवी सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

त्रिवेणी बाबा ने लगाई स्कूल में त्रिवेणी

ओढ़ां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में त्रिवेणी बाबा के नाम से मशहूर सत्यनारायण उर्फ त्रिवेणी बाबा ने विद्यार्थियों को प्रदूषित होते पर्यावरण बारे जागरूक करते हुए संकल्प दिलाया कि प्रत्येक विद्यार्थी एक एक पौधा अवश्य लगाएगा तथा तब तक उसकी देखभाल करेगा जब तक वो पेड़ न बन जाए।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार पेड़ लगाने और देखभाल करने से पर्यावरण प्रदूषण को काफी हद तक रोका जा सकता है। इस अवसर पर त्रिवेणी बाबा ने विद्यालय परिसर में त्रिवेणी भी लगाते हुए इसकी देखरेख में सहयोग की अपील करते हुए इसका जिम्मा विद्यालय स्टाफ को सौंपा। इस अवसर पर त्रिवेणी बाबा के अतिरिक्त खंड शिक्षा अधिकारी मधु जैन व प्राचार्य सुभाष फुटेला ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस मौके पर विद्यालय व जेबीटी स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद थे।