Loading

22 July 2017

समाचार

  • वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहा--विमुद्रीकरण से कालेधन  के  प्रसार को रोकने में मदद मिली। सरकार कालेधन की अर्थव्यवस्था का पता लगाने के लिए प्रयासरत।
  • कैंसर सहित विभिन्न बीमारियों के लिए पारम्परिक औषधियों के अनुसंधान और विकास में भारत का अमरीका के साथ सहयोग।
  • सरकार द्वारा विदेशों में परित्यक्त और प्रताडि़त भारतीय महिलाओं की आर्थिक सहायता के लिए एक योजना लागू। 
  • संसद कल केन्द्रीय कक्ष में निर्वतमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का विदाई कार्यक्रम आयोजित करेगी।
  • अमरीकी रक्षा मंत्री ने कहा--इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बकर अल बगदादी के जिन्दा होने की संभावना।
  • और---कैलिफोर्निया में अमरीकी ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट में पी कश्यप और एच एस प्रणय सेमीफाइनल में पहुंचे।
---
वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि विमुद्रीकरण से कालेधन के प्रसार और भ्रष्टाचार पर काबू पाने में सफलता मिली है। नई दिल्ली में डेल्ही इकनॉमिक्स कॉनक्लेव में श्री जेटली ने यह बात कही।
नकदी की उपलब्धता आज पहले से बहुत मुश्किल हो गई है। नोट बंदी से डिजिटीकरण को बढ़ावा मिला हैइसका असर प्रत्यक्ष और परोक्ष कर पर भी दिख रहा है।
उन्होंने कहा कि वस्तु और सेवा कर व्यवस्था से अप्रत्यक्ष कर प्रणाली में अधिक पारदर्शिता आएगी। श्री जेटली ने कहा कि 70 वर्ष से भारतीय लोकतंत्र में अदृश्य धन की भूमिका रही है। लेकिन अब सरकार कालेधन पर काबू पाने और इसके प्रसार पर रोक लगाने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री जेटली ने कहा कि सरकार के हाल के फैसले से देश की आर्थिक स्थिति पर अच्छा प्रभाव पड़ा है।
इस अवसर पर सिंगापुर के उपप्रधानमंत्री तरमन षणमुगरत्नम ने संबोधन में कहा कि भारत सही दिशा में आगे बढ़ रहा है।
भारत सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। हाल के वर्षों में भारत बुनियादी क्षेत्रों में कई उपलब्धियों हासिल की हैं। जैसे सड़करेलऊर्जा और उससे अभी और लम्बी दूरी तय करनी है। भारत की आर्थिक वृद्धि प्रभावशाली रही है।
श्री षणमुगरत्नम ने कहा कि देश की बेहतर आर्थिक स्थिति के लिए राजनीतिक सहमति बनाने की आवश्यकता है। श्री षणमुगरत्नम ने कहा कि भारत को अपने युवाओं के लिए रोजगार के अधिक अवसर पैदा करना है। उन्होंने बेहतर विकास के लिए शहरों को ज्यादा अधिकार दिये जाने पर बल दिया।
---
विदेश मंत्रालयविदेशों में रह रही परित्यक्त और प्रताडि़त   भारतीय महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए एक योजना लागू कर रहा है। लोकसभा में कल महिला और बाल विकास राज्यमंत्री कृष्णराज ने एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत विदेशों में भारतीय दूतावास परित्यक्त और प्रताडि़त महिलाओ को    परामर्श और कानूनी सेवाएं दिलाने में सहायता करते हैं। ये योजना अभी 13 देशों में चल रही है जिनमें अमरीकाइंग्लैंडकनाडाऑस्ट्रेलियान्यूजीलैंडमलेशियासिंगापुर तथा खाड़ी में कुवैतबहरीनकतरसउदी अरबउमान और संयुक्त अरब अमारात शामिल हैं।
काउंसलर सर्विसेज मैनेजमेंट सिस्टम विदेश मंत्रालय द्वारा विकसित एक ऑनलाइन पोर्टल हैजिसमें शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इस पोर्टल पर  वैवाहिक विवाद और अन्य समस्याओं के निदान संबंधी सहायता प्राप्त करने के लिए शिकायत की जा सकती हैं।
---
भारत पारम्परिक औषधियों के अनुसंधान और विकास में अमरीका के साथ सहयोग कर रहा है। इनमें कैंसर सहित विभिन्न बीमारियों में काम आने वाली औषधियां शामिल हैं। आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने  लोकसभा में  एक लिखित उत्तर में बताया  कि पहली बार भारत  पारम्परिक औषधियों के क्षेत्र में अमरीका से जुड़ा है।
---
सूचना-प्रसारण और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी आज अहमदाबाद में  वस्तु और सेवा कर के बारे में एक बैठक में भाग ले रही हैं। इसमें वस्तु और सेवा कर तथा समावेशी विकास पर चर्चा हो रही है। श्रीमती ईरानी गांधीनगर में भाजपा  प्रदेश मुख्यालय में कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगी। वे गांधीनगर में भाजपा मुख्यालय पर मीडिया से बातचीत  करेंगी।
---
सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन  राठौर ने राजस्थान में आज जयपुर ग्रामीण के अपने विधानसभा क्षेत्र के कूकस इलाके के इंजीनियरिंग कॉलेज में रोजगार मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कर्नल राठौर ने कहा कि केन्द्र सरकार युवाओं को कौशल और स्वरोजगार उपलब्ध कराने की‍ दिशा में तेजी से कार्य कर रही है।
---
निर्वतमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए कल संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में  विदाई कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सभी सांसदों से इसमें शामिल होने का अनुरोध किया है। यह कार्यक्रम कल शाम साढ़े पांच बजे शुरू होगा। इसे लोकसभा अध्यक्ष और उपराष्ट्रपति तथा राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
चीफ ऑफ स्टाफ समिति ने  भी कल श्री मुखर्जी के सम्मान में भोज का आयोजन किया था। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीरक्षा मंत्री अरूण जेटलीसेना प्रमुख और सैन्य बलों तथा रक्षामंत्रालय के  वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
श्री मुखर्जी ने सैन्य बलों और उनके परिवार को शुभकामनाएं दी। उन्होंने देश की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी। नव निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस महीने की 25 तारीख को पद की शपथ लेंगे।
---
राष्ट्रीय जांच एजेन्सी ने कहा है कि उत्तरप्रदेश विधानसभा में विस्फोटक पाये जाने की जांच शुरू करने के बारे में गृह मंत्रालय की ओर से उसे कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। हमारे संवाददाता ने राष्ट्रीय जांच एजेन्सी सूत्रों के हवाले से बताया है कि जांच एजेन्सी ने अभी इस घटना के बारे में औपचारिक एफ आई आर दर्ज नहीं की है। इसी 12 जुलाई कोसफेद रंग का लगभग सौ ग्राम विस्फोटक पाउडर विधानसभा में विपक्ष के नेता की कुर्सी के पास पाया गया था। इसकी पहचान अत्यधिक शक्तिशाली विस्फोटक  पी ई टी एन के रूप में की गई थी।
---
श्रीलंका की नौसेना ने अपने जलक्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में आठ भारतीय मछुआरों को नौकाओं के साथ गिरफ्तार किया है। इन्हें कानूनी कार्रवाई के लिए मत्स्य विभाग को सौंप दिया गया है। इसके साथ ही श्रीलंका की हिरासत में भारतीय मछुआरों की संख्या नवासी हो गई है।
अधिकतर मछुआरों की रिहाई प्रक्रिया जारी है। श्रीलंका के मत्स्य विभाग के सचिव डब्लयू ए अधिकारी ने हमारे संवाददाता को बताया कि निर्धारित प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन्हें जल्  रिहा कर दिया जायेगा।
---
दिल्ली विकास प्राधिकरण-डी डी एद्वारकानरेला और रोहिणी में स्मार्ट स्परूप  के साथ संघटित शहरों के निर्माण के लिए अगले महीने बोलियां आमंत्रित करेगा। इस वर्ष अक्टूबर तक डवेलपरों का चयन कर लिया जायेगा। आवास और शहरी मामलों के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई डी डी ए की समीक्षा बैठक में विभिन्न नई परियोजनाओं के कार्यान्वयन की समयसीमा तय की गई।
---
खेल मंत्री विजय गोयल और सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज सवेरे नई दिल्ली में खिचड़ीपुर में 10वीं स्लम युवा दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया। पूर्वी दिल्ली के सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय सचिव महेश गिरि ने भी इस आयोजन में हिस्सा लिया। दिल्ली की झुग्गीझोंपड़ी बस्तियों के हजारों युवाओं ने इस दौड़ में भाग लिया। दौड़लालबहादुर शास्त्री अस्पताल से शुरू हुई और त्रिलोकपुरी में डॉ0भीमराव आम्बेडकर स्टेडियम में खत्म हुई। इस स्लम युवा दौड़ का आयोजन खेल मंत्रालय और नेहरू युवा केन्द्र संस्थान के एक झुग्गी झोपड़ी बस्ती अपनाओ अभियान के तहत किया गया।
---
सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड के अध्यक्ष संजय कोठारी को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सचिव नियुक्त किया गया है। श्री कोठारी1978 बैच के हरियाणा कैडर के अधिकारी हैं।
वन सेवा के अधिकारी भरत लाल को संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के वरिष्ठ पत्रकार अशोक मलिक राष्ट्रपति के प्रैस सचिव बनाये गये हैं। मंत्रिमण्डल की नियुक्ति समिति ने इसकी मंजूरी दे दी है।
---
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2017 से 2019 की उड़ान परियोजना में शामिल होने के लिए बालिकाओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं। इस योजना के तहत  केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या अन्य बोर्ड से संबंधित केन्द्रीय विद्यालयजवाहर नवोदय विद्यालय और सरकारी विद्यालयों की कक्षा 11 और 12 में पढ़ने वाली छात्राओं को प्रारंभिक परीक्षा में तैयारी के लिए सहायता दी जाती हैताकि वे इंजीनियरिंग क्षेत्र में उच्च शिक्षा ले सकें। योजना के अंतर्गत आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।
---
भारत के विदेशी मुद्रा भण्डार में 14 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान दो अरब 68 करोड़ दस लाख अमरीकी डॉलर की वृद्धि हुई है और यह बढ़कर 389 अरब 59 लाख अमरीकी डॉलर हो गया है। विदेशी मुद्रा परिसम्पत्ति में बढ़ोतरी के कारण   विदेशी मुद्रा भण्डार में वृद्धि हुई है। रिजर्व बैंक ने कहा है कि मुद्रा भण्डार में विदेशी मुद्रा परिसम्पत्ति एक प्रमुख घटक है और इसमें दो अरब 67 करोड़ सात लाख डॉलर की वृद्धि हुई है और यह 364 अरब 90 करोड़ आठ लाख डॉलर हो गया है।
---   
राजस्थान में उदयपुर के पास एक बस दुघर्टना में 9 लोगों की मृत्यु हो गई और 22 घायल हो गये हैं। मृतकों में छह महिलाएं हैं। बस गुजरात में अहमदाबाद से तीर्थयात्रियों को लेकर 16 दिन के धार्मिक पर्यटन पर जा रही थी। दुर्घटना उदयपुर से दस किलोमीटर दूर नहला गांव के पास हुई। एक दुपहिया वाहन चालक को बचाने के प्रयास में बस पलट गई। घायलों को उदयपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। ट्वीट संदेश में श्री मोदी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
--------------
अमरीकी रक्षा मंत्री जेम्स मटिस ने कहा है कि उनका मानना है कि इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बकर अल बगदादी जिन्दा है। पिछले महीने रूस की सेना ने दावा किया था कि उसने सीरिया में रक्का के निकट 28 मई को एक बैठक के दौरान हमला किया जिसमें बगदादी के मारे जाने की संभावना है।  हाल में बगदादी के इराक या सीरिया में मारे जाने की कई खबरें आई थी। 2014 के बाद सार्वजनिक रूप से सामने आने के बाद से बगदादी को नहीं देखा गया है।
---
कैलिफोर्निया में अमरीकी ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के एच एस प्रणय और पी कश्यप सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं। क्वार्टर फाइनल में प्रणय ने जापान के कान्ता त्सुनेयामा को हराया। पी कश्यप ने अपने ही देश के समीर वर्मा को पराजित किया।
पुरूष डबल्स मुकाबले में मनु अत्री और सुमित रेड्डी सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं। भारतीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में जापान के हिरोकी ओकामोरा और मायायुकी ओनोदेरा को  पराजित किया।
इस बीचव्लादिवोस्तक में रशियन ओपन ग्रां प्री टूर्नामेंट में तीन भारतीय खिलाड़ी आज अपना सेमीफाइनल मैच खेलेंगे। सिंगल्स में राहुल चित्तबोनिया का मुकाबला व्लादिमीर माल्कॉव से होगा। डबल्स के सेमीफाइनल में अर्जुन और रामचन्द्रन श्लोक की जोड़ी व्लादिमीर इवानॉफ और इवान सोजोनॉफ से खेलेगी।
---
पंजाब का मोगा जिला भारतीय महिला क्रिकेट की नई प्रतिभा हरमनप्रीत कौर की उपलब्धियों का जश्न मना रहा है। डर्बी में महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में पहुंचने के लिए छह बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की हार में हरमनप्रीत कौर के नाबाद एक सौ 71 रन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।  एक सौ 15 गेंदों में एक सौ 71 रन बनाने के लिए हरमन ने छह छक्के और 21 चौके लगाए।
फाइनल में अब भारत का मुकाबला कल मेजबान इंग्लैंड के साथ होगा। लंदन के लाडर्स मैदान में मैच दोपहर बाद तीन बजे शुरू होगा।   
---
हिमाचल प्रदेश में कल रात से अधिकांश स्थानों पर भारी वर्षा हुई है और घने बादल छाये हुए हैं। हमारे संवाददाता ने मौसम विभाग के हवाले से बताया है कि अगले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की आशंका है।
मंडी जिले में मंडी-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर सामान्य यातायात आज सुबह घंटो अवरुद्ध रहा। जिले में रात के समय हुई भारी वर्षा के बाद बीच सड़क पर पनडोह के समीप भूस्खलन हुआ। इस भूस्खलन से सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों वाहन फंस गए। बाद में लोक निर्माण विभाग की मशीनरी ने सड़क से मलवे को हटाया और यातायात सामान्य हो सका। शिशु शर्मा सांतलआकाशवाणी समाचारशिमला।
---
गुजरात में अहमदाबाद और सौराष्ट्र सहित कई इलाकों में कल रात से भारी वर्षा हो रही है। सौराष्ट्र क्षेत्र में बांधों के ऊपर से पानी बह रहा है। हमारी संवाददाता ने बताया है कि अहमदाबाद-राजकोट और कच्छ राजमार्ग सहित अनेक सड़कों पर यातायात बंद कर दिया गया है।
सौराष्ट्र के कई हिस्सों में एनडीआरएफ और भारतीय वायु सेना द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है। एनडीआरएफ द्वारा कल रात राजकोट जिले में कुल 16 लोगों को बचाया गया है जबकि सुरेन्द्रनगर में सौ से अधिक लोगों को बचाया गया है। राजकोट में लगभग सात सौ से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है। रेलवे पटरियों पर पानी भरने के कारण सौराष्ट्र जाने वाली कई गाडि़यों को रद्द किया गया है। अमरेली जिले में भारी बारिश के बाद एक एनडीआरएफ टीम को स्टैंड बाई पर रखा गया है। अपर्णा कुंठआकाशवाणी समाचारअहमदाबाद।
---
ऑस्ट्रेलिया के रक्षा बल ने कहा है कि अमरीकान्यूजीलैण्ड और ऑस्ट्रेलियाई सेना के संयुक्त अभ्यास स्थल के निकट ऑस्ट्रेलियाई तट पर चीन का एक जासूसी जहाज देखा गया है। बल ने अपने बयान में कहा है कि चीन का यह जहाज ऑस्ट्रेलिया के जल क्षेत्र से बाहर था लेकिन यह प्रवाल समुद्र में ऑस्ट्रेलियाई विशेष आर्थिक क्ष्ोत्र के अन्दर था। बयान में कहा गया है कि इस जासूसी जहाज की मौजूदगी से अभ्यास पर कोई असर नहीं पड़ा।
अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत बदक्षां में तालिबान विद्रोहियों के साथ संघर्ष में 11 पुलिसकर्मी मारे गए और छह घायल हो गए। प्रांत के गवर्नर अहमद फैजल बिगज्जाद ने बताया कि स्थानीय पुलिस बल के बीस अन्य कर्मी प्रांत के दूर-दराज के इलाके तजब में कल गोलीबारी के बाद से लापता हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उनका अपहरण किया गया है या वे बच गए हैं। 
---
जालन्धर देश का पहला ऐसा शहर बन गया है जहां ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले अब अपने चालान का भुगतान ऑनलाइन कर सकेंगे। पंजाब में कानून व्यवस्था के पुलिस अपर महानिदेशक रोहित चौधरी ने इसकी शुरुआत की।
          ---    

भागसर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा सम्पन्न

ओढ़ां
भागसर स्थित श्री बालाजी चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रागंण चल रही श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर सातवें दिन की कथा का शुभारंभ जगदीश नेहरा पूर्व मंत्री एवं अध्यक्ष श्री बालाजी चैरिटेबल ट्रस्ट ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया।
कथावाचन के दौरान आचार्य बजरंग दास महाराज ने कथा के दौरान श्रीकृष्ण एवं सुदामा की मित्रता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुदामा के आने की खबर पाकर किस प्रकार श्रीकृष्ण दौड़ते हुए दरवाजे तक गए थे। पानी परात को हाथ छुवो नाही, नैनन के जल से पग धोये। योगेशवर श्रीकृष्ण अपने बाल सखा सुदामा जी की आवभगत में इतने विभोर हो गए कि द्वारका के नाथ हाथ जोड़कर और अंग लिपटाकर जल भरे नेत्रों से हालचाल पुछने लगे। उन्होने बताया कि इस प्रसंग से हमें यह शिक्षा मिलती है कि मित्रता में धन दौलत आड़े नहीं आती। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण भक्त वात्सल है सभी के दिलों में विहार करते है जरूरत है तो शुद्ध हृदय से उन्हें पहचानने की कथा के दौरान बीच-बीच में भजनों की प्रस्तुति की गई।
बजरंग दास महाराज ने बताया कि पापों का नाश करने के लिए भगवान धरती पर अवतार लेते है धरती पर आने के लिए भगवान भी गुरू की भक्ति करते है उन्होने बताया कि कलयुग में माता-पिता और गुरू भक्ति करने से पापों का नाश होता है आप जब भागवत कथा या सत्संग में जाए तो सिर्फ कान ही नहीं आंखें भी खोलकर रखें। मनुष्य को आत्मचिंतन और आत्म साक्षात्कार की आवश्यकता है। कथा केवल सुनने के लिए नहीं बल्कि इसे अपने जीवन में उतारें और इसका अनुसरण करें। सप्ताह भर की कथा का सारांश में प्रवचन करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग बाकी दिन की कथा नहीं सुन पाए हैं, इस कथा का श्रवण करने से पूरी कथा सुनने का पुण्य लाभ प्राप्त हो सकता है और कहा कि मनुष्य अपनी संपति का कुछ हिस्सा अच्छे कार्यो के लिए अवश्य लगाये। भागवत कथा के समापन पर गद्दी सेवको ने बुराइयों का त्याग करने का सकल्ंप लिया। इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि प्रतिदिन माता-पिता का आदर करें, सूर्य को अघ्र्य अपर्ण करें, गाय को रोटी दें और अपने आत्मविश्वास को हमेशा कायम रखें। भजन मंडली ने कथा के दौरान सुमधुर भजनों और चौपाइयों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भक्ति रस में सरोबार कर दिया। 
इस अवसर पर मुख्य रूप से गुरूदेव सिहं राही चैयरमैन माटी कला बोर्ड, चेयरमैन सुरेंद्र नेहरा, कृष्ण कुमार कुण्डु महाप्रबधंक केन्द्रीय सहकारी बैंक, सुभाषचन्द सहारण चैटाला, जगदीश सहू, पालाराम गोदारा, प्रभु बैनिवाल, दुलीचन्द सरपंच हंजीरा, कुलवन्त सरपंच ढ़ाणी काहनसिहं, प्रगटसिहं भम्भूर, भजनलाल नेहरा और सुल्तान सिहं सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।

धूमधाम से मनाया हर्षित गतिविधि दिवस

ओढ़ां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में प्राचार्य अमनपाल की अध्यक्षता में आज हर्षित गतिविधि दिवस अर्थात् जॉयफुल एक्टिविटी डे शनिवार बड़ी धूमधाम से बनाया गया।

हिन्दी व्याख्याता पवन देमीवाल ने बताया कि इसके अन्तर्गत नौवीं से बारहवीं तक प्रश्नोत्तरी, सुलेख, महेंन्दी, रंगोली प्रतियोगिता व छठी से आठवीं तक चित्रकारी व सुलेख प्रतियोगिता करवाई। इस दौरान विद्यार्थियों ने गीत, चुटकुले, कविता, विचार, सामान्य ज्ञान प्रश्न, समाचार पढऩा आदि गतिविधियां की। देश भक्ति पर आधारित द लिंजैंड ऑफ भगत सिंह मूवी दिखाई गई। क्ले मॉडलिंग में आठवीं की अंजू ने प्रथम, छ_ी की खुशी ने द्वितीय व छठी की संध्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। व्यर्थ सामान से सजावट ठी वस्तुएँ बनाने में आठवीं की पूनम व अतुल ने प्रथम, छठी के सुमित ने द्वितीय व आठवीं के रोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नौवीं से बारहवीं की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दीपिका नेहरा की टीम ने प्रथम, राजबाला की टीम ने द्वितीय व प्रोमिला की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छठी से आठवीं तक रंगोली में सातवीं की पूजा ने प्रथम, आठवीं की पूजा ने द्वितीय व छठी की निशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार चित्रकारी में आठवीं की रेखारानी ने प्रथम, आठवीं की ऊर्मिला ने द्वितीय व आठवीं की अंजू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हिन्दी सुलेख में सातवीं की पूजा ने प्रथम, छ_ी की अंजू ने द्वितीय व आठवीं की प्रियंका पारिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पंजाबी सुलेख में आठवीं की सिमरनजीत ने प्रथम, आठवीं की सुनैना ने द्वितीय व छ्_ी की संध्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नौंवी से बारहवीं तक हिन्दी सुलेख में बारहवीं की खुशबू ने प्रथम, दसवीं की प्रियंका ने द्वितीय व ग्यारहवीं के सुखदेव ने तृतीय, इंगलिश हैंडराइटिंग में दसवीं की किरण प्रथम, नौंवी की निशु ने द्वितीय व नौवीं की नीतू ने तृतीय, पंजाबी सुलेख में बारहवीं की सुखप्रीत कौर प्रथम, बारहवीं की मनप्रीत ने द्वितीय व नौवीं की पूजा रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महेन्दी में आठवीं की अंजू ने प्रथम,सातवीं की स्नेहा ने द्वितीय व आठवीं की पूजा ने तृतीय व बारहवीं की भावना ने प्रथम, नौवीं की सीमा ने द्वितीय व दसवीं की सुमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्राचार्य अमन पाल, बुटा सिंह, बलविन्द्र सिंह, पवन देमीवाल, विजयपाल, गणपतराम, रोहताश, अजीत सिंह, विनोद सोनी, हरपाल सिंह, प्रीतम सिंह, राजेश जैन, विजय भांभू, नीलकिरण शर्मा, सरोज बाला, कीर्तिबाला, बलजीत कौर, सीमा देवी आदि स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।

ससुरालियों ने घर से निकाला, दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज

ओढ़ां
ओढ़ां पुलिस ने ओढ़ां निवासी स्वर्गीय महावीर प्रसाद बांसल की पुत्री दीपिका की शिकायत पर आधा दर्जन ससुरालियों पति संदीप कुमार, सास सावित्री, देवर चेतन गोयल, ननद मोनिका सर्राफ और ननदोई पंकज सर्राफ सभी निवासी सिरसा के खिलाफ भादसं की धारा 498 ए, 406, 323, 506, 34 के तहत दहेज की मांग करने, दहेज के लिए प्रताडि़त करने, दहेज का सामान जब्त करने तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है। दीपिका ने बताया कि शादी के बाद ससुरालजनों ने उसे प्रताडि़त करना शुरू कर दिया था और दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। दीपिका के भाई मोहन बांसल ने बताया कि दीपिका की शादी 10 नवंबर 2009 को सिरसा निवासी संदीप कुमार के साथ हुई थी और उन्होंने अपनी हैसियत से ज्यादा दान दहेज भी दिया था। शादी के बाद वे दीपिका को दहेज के लिए तंग करने लगे जिस पंचायत भी हुई लेकिन दीपिका को प्रताडि़त करने का सिलसिला नहीं रूका और उन्होंने दीपिका को घर से निकाल दिया।

शिकायतों के निपटान में तेजी लाएं अधिकारी व कर्मचारी : गर्ग

सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का निपटारा किया
ओढ़ां
सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों के निपटारे को लेकर निगरानी कमेटी की एक बैठक कमेटी डबवाली के चेयरमैन पवन गर्ग ओढ़ां और कालांवाली के चेयरमैन नरेश गर्ग हैप्पी की अध्यक्षता में पंचायतघर ओढ़ां में आयोजित की गई।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों के निपटारे के लिए ओढ़ां और डबवाली में हर महीने दो दो बैठकों का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है ताकि शिकायतों का निपटारा शीघ्रता से हो। अत: संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी निपटान में तेजी लाएं।
बैठक में मनरेगा से संबंधित गांव नुहियांवाली की एक और घुकांवाली की दो शिकायतों को फाईल किया गया। इसी प्रकार रत्ताखेड़ा निवासी कालूराम की आबकारी विभाग के खिलाफ तथा रिसालियाखेड़ा की 5 शिकायतें भी फाइल की गई। जोतांवाली से नहरी विभाग के खिलाफ, ओढ़ां निवासी हरपाल सिंह की बिजली विभाग के खिलाफ, तेजाखेड़ा से महेंद्र सिंह की सिंचाई विभाग के खिलाफ शिकायतों को पेंडिंग छोड़ा गया। गांव जंडवाला, रत्ताखेड़ा, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पन्नीवाला मोटा और बिजली विभाग सहित अन्य अनेक शिकायतों  को फाइल किया गया तथा शेष शिकायतों के संबंध में आगामी कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को लिखा गया।
इस मौके पर एमीनेंट सिटीजन सुनील जिंदल व सतीश गर्ग, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढ़ां बलराज सिंह मलेठिया, मंडल अध्यक्ष सतिंद्र गर्ग, पंचायत समिति ओढ़ां के चेयरमैन मनोज शर्मा, कमेटी सदस्य मुखत्यार सिंह तगड़, राजकुमार बांसल, पिपली के सरपंच शामलाल, घुकांवाली के सरपंच नायब सिंह, एसईपीओ डबवाली सतपाल, एसईपीओ ओढ़ां भूप सिंह, लेखाकार बिकर सिंह और कनिष्ठ अभियंता ओमप्रकाश सहित अनेक विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा शिकायतकर्ता मौजूद थे।

भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाते हुए भक्तों ने लगाए भजनों पर ठुमके

श्री बालाजी चैरिटेबल ट्रस्ट भागसर में जारी श्रीमद्भागवत कथा
ओढ़ां
भागसर स्थित श्री बालाजी चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रागंण चल रही श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन सुरेन्द्र नेहरा चैयरमैन सहकारी बैंक ने कथा से पूर्व श्री बालाजी मन्दिर में विधिवत पूजन किया।
परम श्रद्धेय भागवत भूषण आचार्य महंत श्री बजरंग दास जी महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कराते हुए श्री कृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनाई। कथा सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए।
उन्होंने कहा कि जिस समय भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ, जेल के ताले टूट गये, पहरेदार सो गये। वासुदेव व देवकी बंधन मुक्त हो गए, प्रभु की कृपा से कुछ भी असंभव नहीं है। कृपा न होने पर प्रभु मनुष्य को सुखों से वंचित कर देते है। भगवान का जन्म होने बाद वासुदेव ने भरी जमुना पार करके उन्हें गोकुल पहुंचा दिया। वहां से वह यशोदा के यहां पैदा हुई शक्तिरूपा बेटी को लेकर चले आये। कृष्ण जन्मोत्सव पर नंद के घर आन्नद भयो जय कन्हैया लाल की गीत पर भक्त जमकर झुमें।
        उन्होंने बताया कि कंस ने वासुदेव के हाथ से कन्या रूपी शक्तिरूपा को छीनकर जमीन पर पटकना चाहा तो वह कन्या राजा कंस के हाथ से छुटकर आसमान में चली गई। शक्ति रूप में प्रकट होकर आकाशवाणी करने लगी कि कंस, तेरा वध करने वाला पैदा हो चुका है भयभीत कंस खीजता हुआ अपने महल की ओर लौट गया। उधर नंदबाबा के यहां बधाईयों का तांता लग गया। भक्तों ने भगवान का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया व भजनों पर ठुमके लगाये। अंत में कथावाचक में श्री कृष्ण की बाल लीलाओं को वर्णन किया व भगवान श्री कृष्ण के तमाम मार्मिक प्रसंग सुनाए। इस मौके पर डॉ. अमरजीत चानी, प्रभुराम बैनिवाल, जगदीश सहू, सुखबीर सिंह, बलबिंद्र खन्ना, लालचंद बिश्नोई, पालासिहं पूर्व सरपंच, चरणदास मैहता, औमवीर सिहं कासनियां, विजयसिंह नेहरा और विकास नेहरा सहित भारी संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद थे।

4 प्रतियोगिताओं में खंड ओढ़ां के विभिन्न गांवों की 26 टीमों ने लिया भाग

सर्व शिक्षा अभियान की ओर से खंड स्तरीय कला उत्सव आयोजित
ओढ़ां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में सर्व शिक्षा अभियान की ओर से खंड स्तरीय कला उत्सव आयोजित किया गया। प्राचार्य सुभाष फुटेला की देखरेख में आयोजित इस उत्सव की अध्यक्षता खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी मधु जैन ने की।


इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में खंड ओढ़ां के विभिन्न गांवों में स्थित राजकीय उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों से कक्षा नौवीं से बारहवीं तक की टीमों ने भाग लिया।
इस अवसर पर आयोजित चार प्रतियोगिताओं में से विजुअल आर्ट में 10 टीमों, म्यूजिक में 3 टीमों, डांस में 10 टीमों तथा थियेटर में 3 टीमों ने भाग लिया। विजुअल आर्ट में आरोही मॉडल स्कूल जलालआना की टीम प्रथम और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालांवाली की टीम द्वितीय, म्यूजिक में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालांवाली टीम ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली की टीम ने द्वितीय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टीम ने तृतीय, डांस में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां की टीम ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिपली की टीम ने द्वितीय और राजकीय उच्च विद्यालय घुकांवाली की टीम ने तृतीय तथा थियेटर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालांवाली की टीम ने प्रथम और राजकीय उच्च विद्यालय चोरमार की टीम ने द्वितीय और राजकीय कन्या उच्च विद्यालय ओढ़ां की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए खंड कार्यालय ओढ़ां की ओर से सुनीता देवी, एबीआरसी नरेंद्र पारीक और मनोज कुमार, बीआरसी सरला और संतोष तथा वर्क इंस्पैक्टर सुशील कुमार ने सहयोग दिया। मंच का संचालन महावीर सिंह ने किया तथा निर्णायक मंडल की भूमिका बबीता रानी, हरप्रीत कौर, संतोष रानी, अजायब सिंह, नम्रता गोयल और रेणु बाला ने निभाई।

हवन यज्ञ में पांचवें दिन श्रद्धालुओं ने डाली 1551 आहुतियां

श्री रूद्राभिषेक सवा लाख महामृत्युंजय जाप व महायज्ञ
ओढ़ां
स्थानीय गोशाला रोड पर स्थित इच्छापूर्ण भगवान शनिदेव मंदिर में अखिल विश्व कल्याण एवं रोग शांति हेतु श्रावण मास के पावन अवसर पर श्री रूद्राभिषेक सवा लाख महामृत्युंजय जाप व यज्ञ के पांचवें दिन पंडित दीपक भृगुवंशी की देखरेख में पांच ब्राह्मणों द्वारा 7 जोड़ों अशोक गर्ग सिरसा, सरपंच कृष्ण बेरवाल, रतन गर्ग, सुखराम वर्मा, सोनू भार्गव, जितेंद्र प्रसाद, शिवकुमार पांडे तथा लक्ष्मी देवी, पूनम देवी, मोहित भार्गव, यश भार्गव, जग्गा सिंह सालमखेड़ा के हाथों विधिवत पूजा अर्चना व मंत्रोच्चारण के मध्य हवन महायज्ञ में विश्व शांति और गौरक्षा की कामना को लेकर 1551 आहुतियां डालवाई गई।
इस अवसर पर पंडित दीपक भृगुवंशी ने सभी क्षेत्रवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि शिवरात्रि के उपलक्ष्य में रात्रि जागरण के अलावा रात्रि 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक अनवरत रूप से पूर्जा अर्चना के मध्य रूद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें दर्जनों श्रद्धालु भाग लेंगे। इस अवसर पर स्व. आत्माराम गर्ग के परिवार की ओर से उनके सुपुत्र रमेशा गर्ग द्वारा तेल स्नान और भंडारा आयोजित किया गया जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इससे पूर्व शुभारंभ पर श्री गणेश गौरी पूजन तथा अंत में सामुहिक आरती एवं यज्ञ भस्म प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद थे।
वहीं दूसरी ओर ओढ़ां के आधा दर्जन मंदिरों सहित क्षेत्र के सभी गांवों में महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने विभिन्न मंदिरों रूद्राभिषेक करते हुए ओम नम: शिवाय और हर हर महादेव के जयघोष करते हुए पूजा अर्चना की। पुरानी मंडी स्थित श्री दुर्गा मंदिर में सुबह से लेकर दोपहर तक शिवालय में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने वालों का तांता लगा रहा। मंदिर के पुजारी दिगंबर शर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर भोलेनाथ की पूजा का विशेष प्रावधान होता है तथा इस दिन भगवान शिव की अराधना करने वाले हर श्रद्धालु की हर मनोकामना सहज ही पूर्ण हो जाती है।

अपने साथ साथ परिवार व कॉलेज का नाम रोशन करें : मंदर सिंह सरां

कबीर के गुरू शिष्य दोहों के साथ हुआ कॉलेज में नवसत्र का शुभारंभ
ओढ़ां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय में नए सत्र के शुभारंभ पर पारंपरिक हवन यज्ञ के साथ हुआ। इस अवसर पर कबीर के गुरु शिष्य दोहों का मनोहारी पाठ किया गया तथा छात्राओं मानसी, आकांक्षा, सुनीता, अलीशा, प्रियंका व नीलम ने अपनी मधुर वाणी में भजन गायन से सभी उपस्थितजनों को भक्तिरस में सराबोर कर दिया।
मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित कॉलेज गवर्निंग बॉडी के सचिव मंदर सिंह सरां ने छात्राओं व संस्थान के उज्ज्वल भविश्य की कामना करते हुए कहा कि कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने का सपना बहुत कम लोगों का पूरा होता है। आपको यह सुअवसर मिला है तो आप इस मौके लाभ उठाते हुए पढ़ लिखकर आत्मनिर्भर बनें और अपने साथ साथ परिवार व कॉलेज का नाम रोशन करें।
प्राचार्या डॉ. शमीम शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्राओं को अनुशासन के साथ गहन अध्ययन करने तथा स्वव्यक्तित्व निखार हेतु हमेशा प्रयासरत रहने को प्रेरित किया। उन्होंने सभी उपस्थितजनों को कॉलेज के परीक्षा परिणामों से अवगत करवाया और सराहनीय परीक्षा परिणामों के लिये स्टाफ  की सराहना की। उन्होंने बताया कि कॉलेज में व्यक्तित्व विकास के लिये जो विविध प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं, उनकी राष्ट्रीय स्तर पर सराहना हो रही है। विशेष रूप से कार ड्राइविंग प्रशिक्षण की सराहना तो राष्ट्रीय समाचारपत्रों में भी हुई है।
मंच का सफल संचालन डॉ. हरमीत कौर ने किया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष रामकुमार नैन, रवि जांगड़ा, बीएड कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुनीता स्याल, डीएड कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुभाष चन्द्र, स्कूल प्राचार्या कुलदीप कौर, डॉ. अभिलाशा शर्मा, डॉ. मोनिका गिल, मीनाक्षी जैन और रजनी मैहता सहित अनेक अभिभावक, सभी प्रवक्तागण तथा भारी संख्या में छात्राएं मौजूद थी।

प्रियंका, पूनम, मीरां, ममता, ईशा, सुमन और माधुरी ने लगाए 25 पौधे

जुलाई माह में जन्मी बेटियों ने पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन
ओढ़ां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में शुक्रवार को जुलाई माह में जन्मी बेटियों का जन्मदिन उनके हाथों पौधारोपण करवाकर मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित गांव के सरपंच बाबूराम गैदर ने बेटियों को अपना आशीर्वाद देते हुए पेड़ पौधों को जीवन का आधार बताया। उन्होंने कहा कि हम सबको अपने जन्मदिवस के अवसर पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए तथा उसका पालन पोषण भी करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पौधे लगाने को प्रेरित करते हुए कहा कि इस विषय में परिजनों, पड़ोसियों व परिचितों को भी पौधारोपण को लेकर जागरूक किया जाना चाहिए।
हिन्दी व्याख्याता पवन देमीवाल ने बताया कि जुलाई माह में जन्मी कक्षा बारहवीं की प्रियंका, दसवीं की पूनम, मीरा, ममता, आठवीं की ईशा, सुमन और छठी की माधुरी सहित सात बेटियों ने अपना जन्मदिन पौधे लगाकर मनाया। बेटियों के नाम व कक्षा की नेम प्लेट भी पौधों के साथ लगाई गई। बेटियों ने कहा कि वे जब तक विद्यालय में पढ़ेंगी तब तक इन पौधों का पालन-पोषण व सरंक्षण करेंगी। बेटियों ने कहा कि वे स्वयं को आनंदित व गौरवांवित महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वे प्रतिवर्ष अपना जन्मदिन पौधे लगाकर मनाएंगी। इस अवसर पर विद्यालय में जामून, नीम और शहतूत आदि कुल 25 पौधे लगाए गए। देमीवाल ने पेड़ पौधों के लाभ व महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पेड़ पौधे कुदरत का वो अनमोल उपहार हैं जो हमें जीवनदान ही नहीं बल्कि फल, फूल, लकड़ी, ऑक्सीजन, हरियाली, भोजन व ईंधन भी देते हैं। पेड़ पौधे ही वायु व ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करते है, इन्हीं से वर्षा होती है, ये हमें अनेक बीमारियों से बचाते है तथा ये हमारी पृथ्वी को रंगीन बनाते है। अत: पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हम सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण करते हुए इनकी उचित देखभाल भी करनी चाहिए। इस मौके पर सरपंच बाबूराम गैदर, दुग्ध शीतकरण स्टेशन गोरीवाला के प्रबंधक सुनील नेहरा, प्रधानाचार्य अमनपाल, बुटा सिंह, पवन देमीवाल, विजयपाल, बलविन्द्र सिंह, राजेश जैन, रोहताश, गणपतराम, विजय भांभू, प्रीतम सिंह, अजीत सिंह, हरपाल सिंह, विनोद सोनी, नीलकिरण शर्मा, सरोज बाला और बलजीत कौर सहित सभी स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।