Loading

22 July 2017

ससुरालियों ने घर से निकाला, दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज

ओढ़ां
ओढ़ां पुलिस ने ओढ़ां निवासी स्वर्गीय महावीर प्रसाद बांसल की पुत्री दीपिका की शिकायत पर आधा दर्जन ससुरालियों पति संदीप कुमार, सास सावित्री, देवर चेतन गोयल, ननद मोनिका सर्राफ और ननदोई पंकज सर्राफ सभी निवासी सिरसा के खिलाफ भादसं की धारा 498 ए, 406, 323, 506, 34 के तहत दहेज की मांग करने, दहेज के लिए प्रताडि़त करने, दहेज का सामान जब्त करने तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है। दीपिका ने बताया कि शादी के बाद ससुरालजनों ने उसे प्रताडि़त करना शुरू कर दिया था और दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। दीपिका के भाई मोहन बांसल ने बताया कि दीपिका की शादी 10 नवंबर 2009 को सिरसा निवासी संदीप कुमार के साथ हुई थी और उन्होंने अपनी हैसियत से ज्यादा दान दहेज भी दिया था। शादी के बाद वे दीपिका को दहेज के लिए तंग करने लगे जिस पंचायत भी हुई लेकिन दीपिका को प्रताडि़त करने का सिलसिला नहीं रूका और उन्होंने दीपिका को घर से निकाल दिया।

No comments:

Post a Comment