Loading

14 March 2017

समाचार


  • भारतीय जनता पार्टी नेता मनोहर पर्रिकर ने गोवा के  मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। महाराष्ट्रवादी गोमान्तक पार्टी के दोगोवा फारवर्ड पार्टी के तीन और दो निर्दलीय सहित नौ विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। उच्चतम न्यायालय का निर्देश सदन में बहुमत परीक्षण बृहस्पतिवार को हो।
  • मणिपुर की राज्यपाल नज़मा हेपतुल्ला ने भाजपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। शपथ ग्रहण समारोह कल दिन में एक बजे।
  • कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा - विधानसभा चुनाव में हार के बाद पार्टी में ढांचागत और संगठनात्मक बदलाव की आवश्यकता।
  • सेंसेक्स लगभग 500 अंक चढ़कर दो वर्षों के उच्‍चतम स्‍तर पर। डेढ़ वर्षों के दौरान रुपया डॉलर के मुकाबले 78 पैसे मजबूतखुदरा मुद्रास्फीति चार महीनों में बढ़कर फरवरी में उच्चतम स्तर पर।
  • अमरीका में न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी प्रांतों में बड़ा बर्फीला तूफान। स्कूल बंद किए गएसैकड़ों उडा़नें रद्द और आपातस्थिति लागू।
  • यूरोपीय संघ के शीर्ष न्यायालय ने कहा - नियोक्ता अपने कर्मचारियों को कार्यस्थल पर हिजाबपगड़ी और क्रॉस जैसे धार्मिक चिन्ह न पहनने के लिए कह सकता है।

----------
वरिष्ठ भाजपा नेता मनोहर पर्रिकर को आज शाम गोवा के नये मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई। राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने पणजी के राजभवन में श्री पर्रिकर और 9 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। जिन विधायकों को मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गए उनमें दो भाजपा केतीन गोवा फार्वर्ड पार्टी केदो महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी और दो निर्दलीय सदस्य हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडूनितिन गडकरी और जे पी नड्डा सहित अन्य विशिष्ट व्यक्ति शपथग्रहण समारोह में उपस्थित थे। श्री पर्रिकर रक्षामंत्री के पद से पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं।
गोवा की प्रगति साध्य करना और गोवा की अस्मिता का संवर्धन करना सरकार की प्रधानता होगी ऐसा मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद कहा। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार नई सरकार विश्वास मत हासिल करेगी और उसी के बाद मंत्रियों के विभाग निश्चित किए जाएंगे। पांच साल तक स्थिर और प्रगति की ओर ध्यान देने वाली सरकार देने का प्रयास रहेगा ऐसा विश्वास मख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने जताया। मुकेश त्री आकाशवाणी समाचार पणजी।
इस पहले आज दिन में उच्चतम न्यायालय ने कांग्रेस के शपथग्रहण समारोह को स्थगित करने की दलील को अस्वीकार करते हुए श्री पर्रिकर के गोवा के मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेने का रास्ता साफ कर दिया था।
शीर्ष न्यायालय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 40 नवनिर्वाचित विधायकों में से 21 का समर्थन दिखा दिया है। न्यायालय ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में बहुमत परीक्षण कराने का निर्देश भी दिया।
उच्चतम न्यायालय ने निर्देश दिया है कि बहुमत परीक्षण के लिए जरूरी सभी औपचारिकताएं कल तक पूरी कर ली जाएं। इनमें निर्वाचन आयोग द्वारा वांछित औपचारिकताएं तथा सदन में सबसे वरिष्ठ सदस्य को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाना भी शामिल है। निर्देश में यह भी कहा गया है कि गोवा कांग्रेस विधानमंडल पार्टी के नेता चन्द्रकांत कावलेकर की याचिका में उठाये गये सभी मुद्दों का समाधान सदन में बहुमत परीक्षण से निपटाया जा सकता है।
होली का अवकाश होने के कारण प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे एस खेहरन्यायमूर्ति रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति आर के अग्रवाल की पीठ ने विशेष सुनवाई रखी थी। न्यायालय ने गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा से बहुमत परीक्षण के लिए 16 मार्च को सवेरे 11 बजे विधानसभा की बैठक बुलाने को कहा। न्यायालय ने यह भी कहा है कि सदस्यों के शपथ ग्रहण के बाद बहुमत परीक्षण के अलावा सदन में अन्य कोई कार्य नहीं होगा।
पीठ ने राज्यपाल के फैसले में हस्तक्षेप करने से भी इंकार कर दिया। न्यायालय ने श्री पर्रिकर को दिये गोवा के राज्यपाल के पत्र को रिकॉर्ड पर रख लिया हैजिसमें कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी को अपने 13 विधायकों के अलावा महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी-एमजीपी के तीनगोवा फार्वर्ड पार्टी के तीन और दो निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है।
----------
मीडिया से बातचीत करते हुए श्री जेटली ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने सही आदेश दिया है और गोवा विधानसभा में बहुमत प्राप्त करने का भारतीय जनता पार्टी को पूरा भरोसा है। रक्षामंत्री का प्रभार ग्रहण करने के बारे में उन्होंने कहा कि ये एक बड़ी जिम्मेदारी है और वे वहीं से अपना काम शुरू करेंगेजहां श्री मनोहर पर्रिकर ने छोड़ा है।
----------
इससे पहलेकांग्रेस द्वारा श्री मनोहर पर्रिकर को सरकार बनाने का न्यौता देने के राज्यपाल के निर्णय का विरोध करने पर श्री जेटली ने कहा -
जब चालीस में से इक्कीस स्पष्ट बहुमत एक तरफ हो गया तो 17  को कैसे राज्यपाल बुला सकते थे। जिसका दावा नहीं हैनेता नहीं है और सामने नेता भी है और एक बहुमत का दावा है और बहुमत स्थापित हुआ पत्रों के माध्यम से और पर्सनल एपेरेंश के माध्यम से। तो राज्यपाल जी का यह कहना कि आप शपथ लीजिए और कुछ ही दिनों के अंदर अपना बहुमत साबित कीजिए ये बिल्कुल स्पष्ट था।
----------
कांग्रेस के नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनुसिंघवी ने उच्चतम न्यायालय के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि शीर्ष न्यायालय ने गोवा मामले में महत्वपूर्ण ढंग से हस्तक्षेप किया है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया थालेकिन न्यायालय ने  सदन में इसके लिए श्री पर्रिकर को केवल 48 घंटे का समय ही दिया है।
----------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर और उनकी टीम को शपथ लेने पर बधाई दी है।
----------
मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने राज्य में अगली सरकार के गठन के लिए भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता एन बिरेन सिंह को आमंत्रित किया है। शपथ ग्रहण समारोह कल दिन में एक बजे होगा। श्री बिरेन सिंह को कल 21 सदस्यीय भाजपा विधानमंडल पार्टी का सर्वसम्मति से नेता चुना गया। आज तीसरे पहर इम्फाल में राजभवन में संवाददाताओं से डॉक्टर नजमा हेपतुल्ला ने कहा कि राज्य विधानमंडल में बहुमत के लिए आवश्यक सदस्य होने के नाते उन्होंने भाजपा को सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया है।
डॉक्टर हेपतुल्ला ने बताया कि 22 या 23 मार्च को बहुमत सिद्ध करना होगा।
----------
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारी पराजय के बाद स्वीकार किया है कि पार्टी की संरचना और संगठन में बदलाव की आवश्यकता है। आज नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में श्री गांधी ने कहा कि चुनावों में उतार-चढ़ाव होता ही रहता है। उन्होंने माना कि इन राज्यों में उनकी पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। श्री गांधी ने कहा कि कांग्रेस का भाजपा के साथ वैचारिक संघर्ष आगे भी जारी रहेगा।
----------
उत्तर प्रदेश में नई विधानसभा के गठन के लिए अधिसूचना आज शाम जारी कर दी गई। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टीवेंकटेश नवनियुक्त सदस्यों की सूची सदन को और अधिसूचना राज्यपाल राम नाइक को सौंपेंगे।
----------
आर्थिक जगत की खबर-
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक् 496 अंकों का उछाल दर्ज करता हुआ दो वर्षों के उच्चतम स्तर 29 हजार 443 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 152 अंकों की भारी तेजी दर्ज करता हुआ 9 हजार 87 के नये रिकार्ड समापन स्तर पर बंद हुआ। अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में रूपया डॉलर के मुकाबले 78 पैसे की भारी मजबूती दर्ज करता हुआ लगभग डेढ वर्षों के उच्चतम स्तर 65 रूपए 82 पैसे प्रति डॉलर पर जा पहुंचा।
----------
खुदरा मुद्रास्फीति इस वर्ष फरवरी में बढ़कर चार महीने के उच्चतम स्तर तीन दशमलव छह पांच प्रतिशत पर जा पहुंची। ऐसा प्रमुख रूप से खाद्य वस्तुओं की कीमतें बढ़ने के कारण हुआ। उपभोक्ता मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति इस वर्ष जनवरी में तीन दशमलव एक सात प्रतिशत रही थी।
----------
अमरीका में उत्तरी-पूर्वी राज्यों न्यू यार्कन्यू जर्सीपेनसिल्वानिया और वर्जिनिया में जबरदस्त बर्फीले तूफान के कारण आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई है। अमरीका की राष्ट्रीय मौसम एजेंसी ने पूर्वी पेनसिल्वानिया और दक्षिण-पश्चिमी मायिन में बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की है। स्कूल बंद कर दिए गए हैं और हजारों उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सौ किलोमीटर प्रति घंटे की गति के तूफान स्टेला के कारण कल सुबह उत्तर-पूर्वी राज्यों में अनेक भागों में आवागमन के लिए भारी रूकावटें आ सकती हैं।
----------
यूरोपीय संघ के शीर्ष न्यायालय ने कहा है कि नियोक्ता अपने कर्मचारियों को कार्यस्थल पर हिजाबपगड़ी और क्रास जैसे धार्मिक चिन्ह न पहनने के लिए कह सकता है। बीबीसी की खबरों में कहा गया है कि यूरोप के शीर्ष न्यायालय ने इस नीति की पुष्टि कर दी हैलेकिन न्यायालय ने यह भी कहा है कि यह प्रतिबंध कम्पनी के अपने अंदरूनी नियमों पर आधारित होना चाहिए। 
----------
जम्मू-कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार सात दिनों से बंद यातायात आज शाम अस्थायी रूप से बहाल कर दिया गया है। यातायात पुलिस ने आकाशवाणी को बताया कि रामबन जिले के रामसू और मेहड़ में कई स्थानों पर टूटी चट्टानों और पत्थरों को हटा दिया गया है।
यातायात रूकावट के कारण राजमार्ग पर करीब सात सौ वाहन फंसे हुए हैं।
---------

साईकिल यात्रा का ओढ़ां में हुआ भव्य स्वागत

ओढ़ां
हरियाणा स्वर्ण जयंती जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस की ओर से डबवाली से यमूनानगर तक निकाली गई साइकिल यात्रा का ओढ़ां पहुंचने पर थाना प्रभारी दलेराम महला, स्टाफ व ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
यात्रा में अनेक पुलिस अधिकारी, जवान और युवा शामिल थे उन्होंने बताया कि डबवाली से चली ये साइकिल यात्रा भाईचारे और एकता को समर्पित है जो यमुनानगर तक जायेगी।
ग्रामीणों, गणमान्य लोगों व स्टाफ ने यहां से साइकिल यात्रा को सिरसा के लिये रवाना किया। ओढ़ां के बाद साहुवाला प्रथम में बड़ागुढ़ा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर यादविंद्र सिंह और पन्नीवाला मोटा में ग्राम पंचायत ने यात्रा का स्वागत किया।

हर्षोल्लास के साथ मनाया गोशाला का पांचवां स्थापना दिवस

ओढ़ां
ओढ़ां की बाबा संतोख दास गोशाला का पांचवां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पंडित कृष्ण लाल शर्मा द्वारा विधिवत पूजा अर्चना व मंत्रोच्चार के मध्य आयोजित हवन यज्ञ में सभी उपस्थितजनों ने आहुति डाली।
इस अवसर पर गोशाला प्रधान रूपिंद्र कुंडर ने कमेटी की ओर से प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुये बताया कि 13 माच 2012 को स्थापित बाबा संतोख दास गोशाला में वर्तमान में मौजूद 700 के लगभग गौवंश को पर्याप्त सुविधायें उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से गोशालाओं के लिये दिल खोलकर दान करने का आह्वान करते हुये गोशाला में एक आधुनिक पशु चिकित्सालय की आवश्यकता पर बल दिया ताकि गौवंश को समय पर उचित उपचार मिल सके। प्रधान रूपिंद्र कुंडर ने बताया कि 6 वर्ष पूर्व डेरा बाबा संतोख दास के सामने स्थित गंदे पानी के जोहड़ वाली भूमि ग्राम पंचायत ने गोशाला के लिये दी थी जिस पर गांववासियों के सहयोग से हजारों ट्राली मिट्टी डालकर यहां कुछ माह में ही गोशाला का निर्माण कर दिया था तथा गोशाला का नाम श्री श्री 108 संत बाबा संतोख दास के नाम पर रखा गया था। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण बेरवाल, पूर्व सरपंच नरेंद्र मल्हान, बसंत लाल शर्मा, पलविंद्र चहल, विनोद कुमार, बलदेव सिंह, मदन गोदारा, ओमप्रकाश थोरी, तेजा सिंह, कृष्ण गोयल, देशराज जांगू, जग्गा सिंह और रमेश बाटू सहित अनेक गौभक्त महिला पुरूष मौजूद थे।

कन्या की शादी में सहयोग देकर मनाई तिलक होली

ओढ़ां
ओढ़ां के सालासर यात्री संघ और ओढ़ां रामलीला क्लब के सदस्यों ने यात्री संघ के प्रधान मास्टर हरीराम गोयल और रामलीला क्लब के प्रधान जसपाल सिंह तगड़ की अध्यक्षता में होली के अवसर पर गांव में आयोजित सुमन देवी नामक विधवा की बेटी सहित अन्य गरीब कन्याओं की शादी में वस्त्रादि का सहयोग देकर होली मनाई।
तदुपरांत संघ व क्लब के सभी सदस्यों ने रामलीला मैदान में स्थित श्रीराम चबूतरे के निकट एकत्र होकर एक दूसरे को तिलक लगाते हुये जय श्री राम, जय श्री कृष्ण, वीर बजरंगी व हर हर महादेव के जयघोष के साथ होली की मंगल कामनायें दी। इस अवसर पर तगड़ व गोयल ने बताया कि होली पुरानी कटूताओं को भुलकर एक दूसरे के गले लग जाने तथा एक दूसरे के प्रति प्रेमभाव दर्शाने का पर्व है। बसंत के संदेशवाहक पर्व होली के अवसर पर प्रकृति अपने रंगीन यौवन की चरम अवस्था पर होती है क्योंकि इसी समय खेतों में सरसों के पीले और बागों में रंग बिरंगे फूल खिलते हैं तथा गेहूं की बालियों का इठलाती नजर आती हैं। इस मौके पर सुरेंद्र बांसल, रामलाल गर्ग, सुधीर सैन, सतीश गर्ग, अमित झूंझ और काला गोयल सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।

समाचार:

  • गोआ के मुख्यमंत्री पद पर श्री मनोहर पर्रिकर के आज शपथ ग्रहण पर रोक लगाने से उच्चतम न्यायालय का इंकार। बृहस्पतिवार को बहुमत सिद्ध करने का निर्देश।
  • मणिपुर और गोआ में भारतीय जनता पार्टी को सरकार बनाने का मुद्दा उठाने की लोकसभा अध्यक्ष के अनुमति न देने के विरोध में कांग्रेसराष्ट्रवादी कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के सदस्यों का वाकआउट ।
  • वित्त मंत्री अरूण जेटली ने श्री मनोहर पर्रिकर के त्यागपत्र के बाद रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार संभाला।
  • इस वर्ष फरवरी में थोक मूल्य सूचकांक बढ़कर 6 दशमलव पांच-पांच प्रतिशत हो गया जो  पिछले 39 महीनों में सबसे ज्यादा है। शेयर बाजार में तेजी का रूख।
  • पिछले हफ्ते श्रीलंका की जेल से रिहा 77 भारतीय मछुआरे भारतीय तटरक्षक बल को सौंपे गये।
  • अमरीका के पूर्वोत्तर प्रान्तों में बर्फीले तूफान के कारण साढे छह हजार उड़ानें रद्द। न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी में आपातकाल घोषित।   

-----------------------------------------------------
उच्चतम न्यायालय ने गोआ के मुख्यमंत्री पद पर श्री मनोहर पर्रिकर के आज शपथ ग्रहण पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया है। शीर्ष अदालत ने निर्देश दिया है कि गोआ की राज्यपाल मृदुला सिन्हा द्वारा 15 दिन के अन्दर बहुमत सिद्ध करने के आदेश के बजाय बृहस्पतिवार को विधानसभा में बहुमत सिद्ध किया जाए।
उच्चतम न्यायालय ने निर्देश दिया है कि सदन में बहुमत परीक्षण के लिए सभी आवश्यक औपचारिकताएं कल तक पूरी कर ली जाएंजिनमें निर्वाचन आयोग द्वारा अपेक्षित औपचारिकताएं भी शामिल हैं।
न्यायालय ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि वे कल सवेरे 11 बजे सदन की बैठक बुलाएं। उसने यह भी निर्देश दिया है कि सदस्यों के शपथ ग्रहण के बाद केवल बहुमत परीक्षण होगा।
न्यायालय ने इस सिलसिले में कांग्रेस पार्टी की याचिका पर अपना निर्णय सुनाया। उसने कहा कि याचिका में जो मुद्दे उठाये गये हैंउन सभी का सदन में बहुमत परीक्षण के सामान्य निर्देश से समाधान निकल सकता है। न्यायालय ने गोआ की राज्यपाल के उस पत्र को अपने रिकार्ड में ले लियाजिसमें भाजपा के प्रति महाराष्ट्रवादी गोमान्तक पार्टी के तीनगोआ फारवर्ड पार्टी के तीन और दो निर्दलीय सदस्यों का समर्थन दर्शाया गया था। चालीस सदस्यों के सदन में भाजपा के पास 21 सदस्यों का समर्थन हो गया है। शीर्ष न्यायालय ने कहा कि कांग्रेस अपने समर्थन में महाराष्ट्रवादी गोमान्तक पार्टी और गोआ फारवर्ड पार्टी के हलफनामे दिखाने में विफल रही है।
अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी याचिकाकर्ता थे और आदेश जारी होने के बाद उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने मामले में समुचित ढंग से हस्तक्षेप किया है। न्यायालय के बाहर संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने बहुमत सिद्ध करने के लिए 15 दिन का समय दिया थाजबकि उच्चतम न्यायालय ने इसके लिए बृहस्पतिवार तक का समय दिया है।
भाजपा ने 13 सीटें जीती हैं और कांग्रेस के पास सदन में 17 सदस्य हैं। गोआ फारवर्ड पार्टी और महाराष्ट्रवादी गोमान्तक पार्टी ने तीन-तीन सीटों पर सफलता प्राप्त की और तीन निर्दलीय हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पास एक सीट है। कांग्रेस का दावा है कि उसके पास बहुमत है।
-----------------------------------------------------
मणिपुर मेंराजभवन के सूत्रों के अनुसार नगा पीपुल्स फ्रंट के चार विधायक राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला से मिले और उन्होंने राज्य में सरकार के गठन में भारतीय जनता पार्टी के प्रति समर्थन व्क्त किया। एन पी पी नेता कोनार्ड संगमा ने भी बताया कि समर्थन व्यक्त करने के सभी पत्र राज्यपाल को सौंप दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब राज्यपाल सरकार बनाने के लिए उन्हें आमंत्रित करेंगी।
पार्टी का आधिकारिक पत्र सौंप दिया गया है। हमने उस पर हस्ताक्षर किये हैं। हमारे अध्यक्ष ने हस्ताक्षर कर दिये हैं। हमारे सभी विधायकों ने हस्ताक्षर किये हैं। हमारा पक्ष एकदम स्पष्ट है। हम भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के प्रति समर्थन व्यक्त करने आये हैं।
भाजपा विधायक दल ने कल सर्वसम्मति से एन बिरेन सिंह को नेता चुना था। इम्फाल में पार्टी विधायक दल की बैठक के बाद केन्द्रीय प्रेक्षक पीयूष गोयल ने बताया था कि एन बिरेन सिंह मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार होंगे।
-----------------------------------------------------
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के कई कारण हैं। श्री गांधी ने आज नई दिल्ली में बताया कि वोटो का ध्रुवीकरण भी भाजपा की जीत का एक कारण रहा है। उन्होने कहा कि चुनावी लडाई में उतार चढाव लगे रहते हैं और राज्य में पार्टी के खराब प्रदर्शन को उनकी पार्टी स्वीकार करती है। श्री गांधी ने कहा कि मणिपुर और गोवा में सरकार बनाने के लिये समर्थन जुटाने के भाजपा के तरीके का कांग्रेस विरोध करती है। 
-----------------------------------------------------
इस बीचघरेलू शेयर बाजार में आज बहुत तेज उछाल आया। शुरूआती कारोबार में छह सौ से अधिक अंकों की वृद्धि दर्ज की गई। बम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स अब से कुछ देर पहले 531 अंक की वृद्धि के साथ 29 हजार 478 पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 158 अंक बढ़कर 9 हजार 93 पर पहुंच गया।
उत्तरप्रदेश और उत्तराखण्ड के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत का शेयर बाजार पर अच्छा असर पड़ा है।‍ निवेशकों का विश्वास है कि इससे सरकार के सुधार के एजेण्डा को प्रोत्साहन मिलेगा।
अन्तर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रूपया 42 पैसे मजबूत हुआ और एक डॉलर 66 रूपये18 पैसे का बोला गया।
-----------------------------------------------------
खाद्य वस्तुओं और ईंधन की कीमतें बढ़ने के कारण इस वर्ष फरवरी में थोक मूल्य सूचकांक बढ़कर छह दशमलव पांच पांच प्रतिशत हो गयाजो पिछले 39 महीनों में सबसे ज्यादा है। थोक मूल्य सूचकांक इस वर्ष जनवरी में पांच दशमलव दो पांच प्रतिशत और पिछले साल दिसंबर में तीन दशमलव छह आठ प्रतिशत था।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार खाद्यानों की कीमतें फरवरी में दो दशमलव छह नौ प्रतिशत बढ़ गईजबकि जनवरी में यह शून्य से दशमलव पांच छह प्रतिशत घटी थी।
-----------------------------------------------------
मणिपुर और गोआ के मुद्दों को उठाने की लोकसभा अध्यक्ष द्वारा अनुमति न  देने के विरोध में कांग्रेसराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के सदस्यों ने आज सदन से वॉकआउट किया। इन दोनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को सरकार बनाने के लिए निमंत्रित किया गया है। जैसे ही सदन की बैठक शुरू हुईकांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़़गे ने कहा कि इन मुद्दों पर बहस के लिए प्रश्नकाल स्थगित किया जाए। अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस की मांग को मंजूर नहीं किया। इन पार्टियों ने मुद्दे उठाने की अनुमति न देने के अध्यक्ष के निर्णय को बहुत अलोकतांत्रिक और गैरकानूनी बताते हुए सदन से वॉकआउट किया।
-----------------------------------------------------
शत्रु संपत्ति संशोधन और मान्‍यता विधेयक 2016 आज लोकसभा में पेश कर दिया गया। राज्य सभा इसे कुछ संशोधनो के साथ पहले ही पारित कर चुकी है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यह विधेयक सदन में पेश किया और ये विधेयक सरकार के अध्यादेश का स्थान लेगा। इस विधयेक में युद्ध के बाद पाकिस्तान और चीन चले गए लोगों द्वारा छोडी गयी संपत्ति पर उत्तराधिकार के दावों को रोकने के प्रावधान किए गए हैं।
इस विधेयक में शत्रु संपत्ति पर सभी अधिकारशीर्षक और हितों को निरुपित करने के लिए शत्रु संपत्ति अधिनियम-1968 में संशोधन किया गया है। 1965 के भारत-पाक युद्ध के बाद 1968 में शत्रु संपत्ति कानून बनाया गया थाजो ऐसी संपत्ति को नियमित करता है और संरक्षक की शक्तियों को सूचीबद्ध करता है।
-----------------------------------------------------
रसायन और उर्वरक राज्यमंत्री मनसुखलाल मंडाविया ने आज लोकसभा में बताया कि दवाएं महंगी होने की वजह से किसी भी गरीब को नहीं मरने दिया जा सकता । प्रधानमंत्री की जन औषधि केन्द्र योजना के बारे में पूरक प्रश्नों के जवाब में श्री मंडाविया ने कहा कि इस योजना के तहत फार्मेसी स्टोर्स के माध्यम से जैनेरिक औषधियां काफी कम दामों पर उपलब्ध कराई जा रही हैं और इनकी क्वालिटी भी किसी तरह कम नहीं है। उन्होंने बताया कि अभी तक देश भर से करीब बीस हजार इच्छुक फार्मेसिस्ट इस योजना के तहत मेडीकल स्टोर खोले जा चुके हैं और 19 हजार आवेदकों को सिद्धांत रूप में स्वीकृति दी जा चुकी है।
-----------------------------------------------------
सरकार ने आज बताया कि देश में दूधअंडों और मांस के कुल उत्पादन में बढ़ोतरी हुई हे। लोकसभा में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कृषि और किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने बताया कि 2015 की तुलना में जुलाई 2016 से अक्तूबर 2016 के दौरान दूध उत्पादन में चार दशमवल तीन-आठ प्रतिशतअंडों में छह दशमलव चार-दो प्रतिशत और मांस में आठ दशमलव सात-चार प्रतिशत की वृद्धि हुई।
जहां तक कि दूध के उत्पादन का सवाल हैहम आज विश्व में प्रथम स्थान पर हैं। और देश के अंदर आज 337 ग्राम प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन उपलब्ध है। और अंडा का जहां तक सवाल है तो 66 अंडा प्रतिव्यक्ति प्रतिवर्ष उपलब्ध है।
श्री सिंह ने सदन को बताया कि केन्द्र सरकार देश में दूधअंडे और मांस उत्पादन में वृद्धि के लिए राज्यों को कई योजनाओं में मदद कर रही है।
-----------------------------------------------------
संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने लोकसभा में बताया कि तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जेजयललिता की मृत्यु के बारे में जांच की मांग पर केन्द्र का फैसला राज्य सरकार से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद लिया जाएगा। ऑल इंडिया अन्ना डीएमके पार्टी के पन्नीरसेल्वम-गुट के श्री पीआरसुंदरम ने इस बारे में केन्द्र से जांच कराने की मांग रखी थी।
श्री अनंत कुमार ने कहा कि सुश्री जयललिता के निधन से समुचे देश को आघात पहुंचा हैलेकिन राज्य सरकार की रिपोर्ट का इंतजार करना होगा।
-----------------------------------------------------
वित्तमंत्री अरूण जेटली ने आज रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया। श्री मनोहर पर्रिकर ने गोआ का मुख्यमंत्री बनने के लिए रक्षामंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कल उनका त्यागपत्र स्वीकार कर लिया। राष्ट्रपति भवन से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि श्री जेटली रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने गोआ में गठबंधन सरकार बनाने का दावा पेश किया। इसके बाद श्री पर्रिकर ने रक्षामंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। यह दूसरा मौका हैजब मौजूदा एनडीए सरकार के कार्यकाल के दौरान श्री जेटली रक्षामंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे हैं।
-----------------------------------------------------
श्रीलंका में पिछले हफ्ते जेल से रिहा कुल 77 भारतीय मछुआरे आज भारतीय तटरक्षक दल को सौंपे गए। इस वर्ष के शुरू में श्रीलंका की नौसेना ने अपनी जल सीमा में कथित रूप से मछली पकड़ने पर इन्हें गिरफ्तार किया था। श्रीलंका की हिरासत से आज आठ और मछुआरे रिहा किए जाएंगे।
तमिलनाडु के ये स्थानीय मछुआरे आज शाम अपने घर पहुंच जाएंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्रीलंका की नौसेना ने अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा पर भारतीय तटरक्षक दल को इन मछुआरों को सौंपा।
भारत सरकार के राजनयिक दबाव के बाद श्रीलंका की जेलों में बंद तमिल मछुआरों को छोड़ दिया गया है। श्रीलंका की नौसेना द्वारा रामेश्वरम के मछुआरे ब्रिट्जो को गोली मारे जाने के बाद मछुआरों की बस्तियों में काफी तनाव था। विदेश मंत्रालय ने श्रीलंका की जेलों में बंद तमिल मछुआरों को छोड़ने का मुद्दा श्रीलंका की सरकार से उठाया था।77 तमिल मछुआरों को भारतीय तटरक्षक बल द्वारा नागापट्टिनम के पास कराईकल बंदरगाह लाया जा रहा है। तमिलनाडु के मत्स्य अधिकारी मछुआरों को आज रात उनकी बस्तियों में भेजेंगे। इधरभारतीय तटरक्षक बल ने श्रीलंका के दस मछुआरों को श्रीलंका की नौसेना को सौंप दिया। आठ तमिल मछुआरे अभी भी श्रीलंका की हिरासत में है। तिरूचिरापल्ली से के.देवीपद्मनाभन की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं मुकेश कुमार।
-----------------------------------------------------
जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन और पत्थर टूटने के कारण आज सातवें दिन भी बंद है। यातायात पुलिस सूत्रों के अनुसार रामबन जिले के रामसू और मेहाद इलाके के विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन और पत्थर टूटने की घटनाएं हुई हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सीमा सड़क संगठन ने बुधवार सवेरे से ही राजमार्ग को बंद कर रखा है।
सीमा सड़क संगठन -बीआरओ ने अपनी आधुनिक मशीनें और मलबा हटाने के लिए काम पर लगा रखा है। चूंकि गत बुधवार सुबह से ही सड़क बंद पड़ी हुई है। यद्यपि ताज़ा पत्थरों के गिरने से सड़क साफ करने के कार्य में बाधा आ रही है। संभावना है शाम तक सड़क खुल जायेगी। विभिन्न स्थानों पर सैकड़ो की संख्या में गाडि़यां फंसी पड़ी हैं। प्रशासन ने फंसे पड़े मुसाफिरों हेतु अस्थायी प्रबंध अमल में लाये हैं। योगेश शर्माआकाशवाणी समाचारजम्मू।
-----------------------------------------------------
उधरअमरीका के पूर्वोत्तर प्रांतों में ज़बरदस्त बर्फीले तूफान  के कारण न्यूयार्क सिटी के मेट्रो इलाके में एक से दो फुट बर्फ जम गई है और 55 मील प्रतिघंटा की रफ्तार से सर्द तूफानी हवाएं चल रहीं है। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने पेनसिलवानियान्यू जर्सीन्यूयार्ककनेक्टिकटर्-होड द्वीपमैसेच्यूशसन्यू हैम्पशायर और मायन के हिस्सों में बर्फीले तूफानों की चेतावनी जारी की है। अधिकारियों ने बताया है कि न्यूयार्कप्रोविडेंस,  र्-होड और मैसेच्यूशस और कनेक्टिकट के कुछ शहरों में स्कूल बंद हैं। ट्रैकिंग सेवा फ्लाईट अवेयर के अनुसार साढ़े छह हजार उड़ानें रद्द की गई हैं। न्यूयार्कवाशिंगटनबोस्टनबाल्टीमोर और फिलाडेलफिया के हवाई अड्डों से होने वाली उड़ानों पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है।
पूर्वोत्तर राज्यों न्यूयार्क और न्यूजर्सी में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है और लोगों से कहा गया है कि जरूरी होने पर ही यात्रा करें।
बर्फीले तूफान को देखते हुए जर्मनी के चांसलर एंजेला मर्केल की वाशिंगटन यात्रा स्थगित करनी पड़ी है। वे राष्ट्रपति ट्रम्प से मिलने आज वहां आने वाली थीं। अब सुश्री मर्केल शुक्रवार को वहां पहुंचेंगी।
अमरीका के पूर्वोत्तर राज्यों में फरवरी महीने में, 1895 के बाद सबसे गर्म मौसम रहा था।
-----------------------------------------------------
अंडमान निकोबार द्वीप में आज सवेरे आठ बजकर 21 मिनट पर पांच दशमलव नौ तीव्रता का भूकम्प आया। इसका मुख्य केन्द्र निकोबार द्वीप क्षेत्र में था।
उधरजम्मू कश्मीर में कठुआ में सवेरे पांच बजकर 48 मिनट पर तीन दशमलव छह तीव्रता का हल्का भूकम्प आया।
-----------------------------------------------------

प्रधानमंत्री ने गुजरात के गांधी नगर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में जिला की 17 महिला सरपंचों को किया सम्मानित

सिरसा, 14 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधी नगर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में जिला की 17 महिला सरपंचों को सम्मानित किया। इन सरपंचों ने स्वच्छ भारत मिशन में उत्कृष्ट कार्य किया है। 
श्री मेनपाल सिहाग ने बताया कि इन महिला सरपंचों को भारत के पहले आदर्श व स्वच्छ गांव पुंसरी का भी भ्रमण करवाया गया तथा महिला सरपंचों को अमूल सांभर डेयरी अहमदाबाद, साबरमती आश्रम और अक्षरधाम मंदिर में भी जाने का मौका मिला। जिला की महिला सरपंचों ने इस दौरे के लिए उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ व अङ्क्षतरिक्त उपायुक्त श्री अजय सिंह तोमर का आभार व्यक्त किया। सरपंचों ने कहा कि इस दौरे से उनके ज्ञान में वृद्धि हुई है और पंचायती राज के बारे में जानने का मौका मिला है।
इस कार्यक्रम में हरियाणा की 294 महिला सरपंचों ने भाग लिया जिनमें 17 महिला सरपंच जिला सिरसा की शामिल है। इस अवसर पर महिला सरपंचों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला सिरसा की महिला सरपंचों के साथ खंड संयोजक श्री मेनपाल सिहाग इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
इस भ्रमण में सरपंच गांव अलिकां से वीरपाल कौर, चकजालु से बिमला देवी, झुठीखेड़ा से ममता, कोटली से बलवीर कौर, उमेदपुरा से कृष्णा, कुम्हारिया से शकुंतला, कुतियाना से दमयंती, लुदेसर से योगेश, घोड़ांवाली  से सुनीता देवी, गिंदड़ से तारादेवी, पत्तीराठावास से राजरानी, रंगा से कुलदीप कौर, कंगनपुर से सुखजींद्र कौर, आनंदगढ़ से दीपिका, माखा से वीरपाल कौर, देसु मलकाना से बेअंत कौर, गोरीवाला से कौशल्या देवी ने महिला दिवस पर गुजरात में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। 

बाल अधिकार आयोग पंचकूला के सदस्य सुशील वर्मा ने किया स्कूली वाहनों का निरिक्षण

सिरसा, 14 मार्च।   पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार बाल अधिकार आयोग पंचकूला के सदस्य श्री सुशील वर्मा ने सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत अपनी टीम सहित जिला के विभिन्न स्कूलों के वाहनों का निरीक्षण किया और बड़ी गहनता से जांच पड़ताल की तथा पाई गई कमियों को दूर करने के निर्देश दिये। श्री सुशील वर्मा के साथ सहायक सचिव आरटीए श्री राज कुमार राणा, जिला विज्ञान अधिकारी डा. ज्ञान चावला, जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. गुरप्रीत कौर, एसआई यातायात श्री रिशाल सिंह, सब इंस्पेक्टर यातायात श्री कपिल, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर आरटीए श्री संजीत कुमार, बाल संरक्षण अधिकारी श्री विजय सहित अन्य टीम के सदस्य उपस्थित थे।
श्री सुशील वर्मा की टीम ने जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल, बीआर ग्लोबल स्कूल, सैंट फ्रांसिस पब्लिक स्कूल का दौरा किया तथा वाहनों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूलों के प्राचार्यों को निर्देश दिये कि वे अपने स्कूल के वाहनों में पूर्ण कागजात सहित सभी कमियां पूरी करें। उन्होंने स्कूल प्राचार्यों से कहा कि वे यातायात नियमों के अनुरुप फस्टेड बॉक्स, अग्रिशमन उपकरण, सभी गाडिय़ों का पीला रंग, स्पीड गवर्नर, सभी प्रकार की स्वीकृति, चालक का पांच वर्ष का लाईसैंस, गाड़ी में बच्चों के बैठने की क्षमता, स्कूलों की चारदिवारी के अंदर पार्किंग क्षेत्र बनाएं ताकि बच्चों को भी बस में से चार दिवारी के अंदर ही नीचे उतारा जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी बस में लड़कियों को ले जाया जा रहा है तो उसके लिए महिला कर्मी होना अति आवश्यक है। बस के उपर चाईल्ड हैल्प लाईन नम्बर, स्कूल का नाम, बस का रूट व समय, चालक का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, चालक व परिचालक की वर्दी भी होनी आवश्यक है। नई गाडिय़ों में जीपीएस सिस्टम व कैमरा लगा हुआ होना चाहिए।
श्री सुशील वर्मा ने जीडी गोयंका स्कूल में दो बसों में कमियां पाए जाने पर, बीआर ग्लोबल स्कूल में एक बस में कमी पाये जाने पर तथा सैंट फ्रांसिस पब्लिक स्कूल में तीन बसों में कमी पाए जाने पर चालान काटे गए व एक प्राईवेट ऑटो जो इसी स्कूल में लगा हुआ था को ईम्पाउंड कर दिया गया तथा इसी स्कूल के प्राचार्य से एफिडेविट लिया कि वे सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के नियमों का पूरी तरह से पालन करवाएंगे।

द्वितीय कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन-2017 सूरजकुण्ड (फरीदाबाद) में 18 से 29 मार्च को

सिरसा, 14 मार्च। प्रदेश सरकार की ओर से कृषि व किसान कल्याण को समर्पित महत्वकांक्षी कार्यक्रम द्वितीय कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन-2017 का सूरजकुण्ड (फरीदाबाद) में 18 से 29 मार्च को आयोजन होगा। 
यह जानकारी देते हुए उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल ने बताया कि द्वितीय कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन-2017 (एग्री लीडरशिप सम्मिट) में कृषि से संबंधित विभिन्न पहलुओं जिनमें बागवानी, जैविक खेती, पशुपालन, मत्स्य पालन आदि से संबंधित प्रदर्शनी व ज्ञानवर्धक सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की पहल पर जैविक खेती से जुड़ी गोशालाओं को इस सम्मेलन में प्रमुखता दी जाएगी। आयोजन में प्रदर्शनी के लिए सात विशेष हॉल बनाए जाएंगे। जिनमें कृषि क्षेत्र से जुड़ी करीब 350 भारतीय व विदेशी कंपनियां भी भागीदारी करेंगी। जोकि कृषि क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों पर आधारित अपने यंत्रों का प्रदर्शन करेंगी। इस दौरान लाइव कैटल शो भी आयोजित किया जाएगा। जिसमें उन्नत भारतीय नस्लों की गाय, भैंस व अन्य पशुओं का प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में एग्री लीडरशिप सम्मिट का आयोजन गुरूग्राम में किया गया था जोकि बेहद सफल साबित हुआ था। इस बार इस आयोजन के लिए सूरजकुण्ड को चुना गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के समीप मार्च माह में कृषि उत्पादों को समर्पित यह सबसे बड़ा आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि इस मेले में प्रदेश भर से किसान तो पहुंचेंगे ही साथ ही अन्य प्रदेशों से भी किसानों को भी इसका भ्रमण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि तीनों दिन विशेष सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। जिनमें विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ किसानों को उपयोगी जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में राज्य के प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया जाएगा।
डा. बाबूलाल ने कहा कि इस आयोजन को लेकर देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ अनेक देशों से भी अच्छा रिस्पांस मिला है। कृषि उत्पादों के विपणन व पैकेजिंग से जुड़ी अनेक मल्टीनेशनल कम्पनियों ने इस आयोजन को लेकर अपनी रूचि दिखाई है।

बच्चे निकालते हैं झूंथरा पैट्रो सिटी पर ड्रा

सिरसा। झूंथरा पैट्रो सिटी पर चल रहे लक्की ड्रा योजना में आज दिलकश नामक एक बालक ने लक्की ड्रा निकाला जिसमें अग्रसेन कालोनी निवासी मुकुल कुमार को विजेता घोषित किया गया।
दिलकश आज अपने पिता राजेन्द्र शर्मा के साथ पैट्रोल पंप पर पहुंचा था। इसी प्रकार कल होली के दिन नैतिक अरोड़ा पुत्र राकेश अरोड़ा ने लक्की ड्रा निकालते हुए गीता भवन वाली गली निवासी आदर्श कुमार को विजेता घोषित किया। पैट्रो सिटी के संचालक भीम झूंथरा ने बताया कि प्रतिदिन ड्रा निकाला जा रहा है और इस काम के लिए पैट्रोल पंप पर आने वाले किसी न किसी बच्चे को ड्रा निकालने का अवसर दिया जाता है।  इससे पारदर्शिता बनी रहती है और बच्चों को भी कुछ न कुछ सीखने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर सुरेश गुढ़ा, आदित्य प्रजापति, शेर सिंह, पारस कुमार इत्यादि स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

भंडारी का नाम एशिया ग्रंथ में शामिल

सिरसा। नई दिल्ली स्थित विश्व प्रकाशन संस्थान रिफेसीमेंटो इंटरनेशनल पब्लिकेशन की ओर से 'एमरोल्ड हूज हू इन एशियाÓ नाम का एक भव्य ग्रंथ प्रकाशित किया जा रहा है जिसमें सिरसा के वरिष्ठ साहित्यकार और पूर्व हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी निदेशक सुखचैन सिंह भंडारी का पूरा बायोडाटा एवं उनके साहित्यिक योगदान का चित्र सहित वर्णन किया गया है। उल्लेखनीय है कि यह प्रकाशन संस्थान समय-समय भारत, एशिया एवं विश्व के उन प्रबुद्ध पुरुष और महिलाओं के नाम इसी प्रकार के भिन्न-भिन्न ग्रंथों में प्रकाशित करके उन्हें दुनिया की बड़ी-बड़ी लाइबे्ररियों में और प्रबुद्ध हस्तियों तक भेजता रहता है। इस मौजूदा ग्रंथ में ऐसे ही कुछ हजारों चुनिंदा ख्याति प्राप्त लोगों के नाम और उनका संक्षिप्त विवरण प्रकाशित किया जा रहा है जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में स्थानीय, राजकीय एवं राष्ट्रीय उपलब्धियां हासिल की हों। ऐसे व्यक्तियों में सिने स्टार, बड़े-बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट, स्कॉलर, डाक्टर्स और प्रबुद्ध राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नेताओं और साहित्यकारों को सम्मिलित किया जाता है।  इसी संदर्भ में सिरसा निवासी साहित्यकार सुखचैन सिंह भंडारी को भी यह उपलब्धि इस ग्रंथ के माध्यम से प्राप्त हुई है। यह भी वर्णन योग्य है कि श्री भंडारी ने अब तक लगभग दो दर्जन हिंदी व पंजाबी साहित्यिक पुस्तकों का सृजन किया है। जिनमें से कई पुस्तकें राजकीय व राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत भी हो चुकी हैं। 

अर्पण संस्था की बैठक में हुई विभिन्न विषयों पर चर्चा

सिरसा। प्रमुख समाजसेवी संस्था अर्पण की महत्वपूर्ण मीटिंग आज संस्था के अस्थायी कार्यालय कुमार ग्लोबल एस्टेट पर सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि आर.के. वर्मा चीफ इंजीनियर डीएचबीवीएन तथा सी.बी. गाबा रिटायर्ड एक्सीअन डीएचबीवीएन विशिष्ठ अतिथि उपस्थित हुए। सर्वप्रथम मीटिंग में संस्था की गतिविधियों पर विचार विमर्श किया गया। श्री वर्मा ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा की तथा भविष्य में भी इस तरह समाज की सेवा करने को प्रेरित किया। श्री गाबा ने भी संस्था को और अधिक उन्नति एवं सेवा करने का आशीर्वाद दिया। ज्ञात रहे कि संस्था समय-समय पर रक्तदान कैम्प, सफाई अभियान, यातयात जागरूकता कैंप लगाती रही है। संस्था के योगदान से बस स्टेंड के सामने वॉटर कूलर लगाया हुआ है तथा समय-समय पर संस्था रिपेयङ्क्षरग के कार्य भी करवाती रहती है। इस अवसर पर संस्था के प्रधान सुरेश शर्मा सचिव महिंदर कुमार, सदस्य आर.के वर्मा एक्सीअन डीएचबीवीएन डबवाली, शिव राज़ चौहान एक्सीअन डीएचबीवीएन गुडग़ांव, गुलशन वधवा एसडीओ सिटी डीएचबीवीएन सिरसा, आर.एस. लोहान असिसटेंट एक्सीअन, बलदेव रंधावा, डाक्टर नंद लाल ग्रोवर, प्रो. राजेन्द्र भवरिया, गोल्डी सुखरालिया, बिट्टू गोयल आदि उपस्थित थे।

श्री बाबा तारा जी कुटिया में होली पर लगा मेला, हजारों लोगों ने की शिरकत

हर वर्ग के लोग कांडा संग होली मनाने पहुंचे श्री बाबा तारा जी कुटिया 
-  कलाकारों ने बिखेरी राजस्थानी संस्कृति की छटा
सिरसा, 14 मार्च। रानियां रोड स्थित श्री बाबा तारा जी कुटिया में होली का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। हजारों लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की और गोबिंद कांडा संग फूलों की होली खेली। होली पर्व पर श्री बाबा तारा जी कुटिया में विशेष तैयारियां की गई थी। कलाकारों की टीम विशेष रूप से सिरसा पहुंची थी। जिसने राजस्थानी लोक नृत्य प्रस्तुत कर होली के माहौल को रोमांच पर पहुंचा दिया। हर दिल अजीज नेता गोबिंद कांडा संग होली मनाने के लिए सिरसा व रानियां विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव से हजारों लोग पहुंचे। गोबिंद कांडा ने हरेक के साथ फूल होली खेली और उन्हें गले लगाकर त्यौहार की शुभकामनाएं दी। होली मिलन समारोह में गोबिंद कांडा को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। शहर के गण्यमान्य लोग श्री बाबा तारा जी कुटिया में पहुंचे। शहर के उद्योगपति, चिकित्सक, व्यवसायी, प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने गोबिंद कांडा के साथ खुलकर होली मनाई।
   इस अवसर पर हरियाणा लोकहित पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोबिंद कांडा ने दूर-दूर से आए हजारों कार्यकर्ताओं, समर्थकों, शुभचिंतकों को होली पर्व की बधाई देते हुए कहा कि होली का पर्व भाईचारे का प्रतीक है। त्यौहार हमें यह शिक्षा देता है कि हमें आपसी बैर-भाव भूलाकर एकजुट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में सामाजिक भाईचारे को मजबूत करने की जरूरत है। हमारे त्यौहार हमें एकता के सूत्र में बांधते है। अमीर-गरीब, ऊंच-नीच, जाति-पाति के बंधनों से ऊपर उठकर यह त्यौहार में एकसूत्र में बांधता है। उन्होंने देश-प्रदेश, समाज के हित में कार्य करने के लिए बल दिया। गोबिंद कांडा की ओर से होली मिलन समारोह के दौरान जलपान का विशेष बंदोबस्त किया गया था। 
 कांडा परिवार की महिलाओं ने होली मिलन समारोह में पहुंची महिलाओं को चंदन तिलक लगाकर पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राधा-कृष्ण,शिव जी  के वेशभूषा में बच्चों ने नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसका उपस्थिति महिलाओं ने आनंद उठाया। कांडा परिवार की ओर से महिलाओं के लिए भी जलपान का अलग से बंदोबस्त किया गया था। श्री बाबा तारा जी कुटिया में दोपहर तक होली मिलन समारोह का मेला लगा रहा। इसके साथ ही श्री बाबा तारा कुटिया में लंगर-भंडारे का आयोजन किया गया था, जहां हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। 
============
- सेल्फी का रहा क्रेज
होली मिलन समारोह के दौरान युवाओं में गोबिंद कांडा संग सेल्फी लेने को लेकर भारी उत्साह रहा। इस मौके पर युवा अपने मोबाइल में कैद करने से नहीं चूके। उन्होंने गोबिंद कांडा संग अपनी तस्वीरें मोबाइल में क्लिक की। यह सिलसिला दोपहर तक जारी रहा।

वरिष्ठ नागरिकों ने मटका रेस लगाकर मनाई होली

सिरसा। होली के अवसर पर सुनहरी शाम संस्था द्वारा बिश्रोई मंदिर प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वरिष्ठ नागरिकों की इस संस्था से जुड़े सभी सदस्यों ने जहां एक-दूसरे को गुलाल-अबीर लगाकर होली का त्यौहार मनाया साथ ही अनेक रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की। इनमें सिर पर मटका रखकर नृत्य करने, उछल-उछल कर जलेबी खाने और आधे मिनट में चुकंदर खाने जैसी प्रतियोतिगाओं में बुजुर्गों ने पूरी उत्साह के साथ हिस्सा लिया। दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म के गीतों पर जमकर नृत्य किया और कस्तूरी छाबड़ा ने देाश् के ताजा राजनीतिक हालात पर व्यंग्यात्मक छंद पेश किए। इनके अलावा प्रधान डॉ. ओ.पी. चौधरी, रमेश जिंदगर, ओपी बिश्रोई, आरके मक्कड़, आरके शर्मा, हवा सिंह, आरके जैन, सीडी अरोड़ा, पवन गुप्ता, शिव कुमार मित्तल, आरएस सैनी, युधिष्ठिर गुप्ता ने अपने यौवन काल की होली को याद करके अनेक रोचक प्रस्तुतियां दी। समापन अवसर पर प्रसाद वितरित किया। 

श्री युवक साहित्य सदन द्वारा होली पर राग रंगोली कार्यक्रम आयोजित

ये है रेशमी जुल्फों का अंधेरा ना घबराइए

सिरसा। श्री युवक साहित्य सदन द्वारा होली के अवसर पर सदन प्रांगण में गीत संगीत से भरा राग रंगोली कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम सदन के प्रधान प्रवीन बागला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनराज बिश्रोई, वरिष्ठ साहित्यकार पूरन मुद्गल तथा उपप्रधान सत्यनारायण गोयल ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित किया।
सदन के सचिव लाज पुष्प ने अतिथियों का स्वागत किया और सदन द्वारा कला व साहित्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्री युवक साहित्य सदन साहित्य व संगीत के क्षेत्र में निरंतर काम कर रहा है और लगातार गतिविधियां आयोजित हो रही हैं। उन्होंने इस कार्य में रचनात्मक सहयोग देने के लिए सदन के प्रधान प्रवीन बागला, कोषाध्यक्ष गोपाल कृष्ण सर्राफ, पुस्तकालय अध्यक्ष अमित गोयल, संगीतकार राज वर्मा तथा सदन के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
रियाज संगीत अकादमी के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में सबसे पहली प्रस्तुति स्नेहा ने प्रस्तुत की:- झीना-झीना उड़ा गुलाल, इस प्रस्तुति से ही महफिल में होली का रंग चढऩे लगा। दूसरी प्रस्तुति के रुप में मोहित खन्ना ने एक गजल प्रस्तुत की - वही पलकों का झपकना, वही जादू तेरे। इसके बाद युवा गायन प्रतिभा के रुप में उभर रहे हर्षित मेहता ने फिल्मी गीत - एहसान तेरा होगा मुझ पर प्रस्तुत किया।
जिसे श्रोताओं ने जमकर सराहा और तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ प्रोत्साहित किया। अपनी खनकती हुई आवाज के लिए पहचानी जाने वाली युवा गायिका प्रियंका ने पंजाबी सूफी गीत प्रस्तुत किया तो सारा पंडाल उनके साथ झूम उठा। अमन वर्मा द्वारा प्रस्तुत तांगे वाले नैन के साथ उनकी शास्त्रीय संगीत पर प्रभावशाली पकड़ को श्रोताओं ने खूब पसंद किया। उनकी लयकारी और अलाप व सरगम तीनों ही एक दूसरे पर प्रभाव छोड़ते नजर आए। युवा कलाकार सिमरन द्वारा प्रस्तुत - ये है रेशमी जुल्फों का अंधेरा न घबराइए, पूरी महफिल की पहचान बन गया और उनका जादू इस कदर सिर चढ़कर बोलने लगा कि श्रोताओं ने उन्हें दोबारा मंच पर आमंत्रित किया। दूसरी प्रस्तुति में भी सिमरन ने स्वर पर अपनी पकड़ और प्रभावशाली प्रस्तुति का प्रदर्शन करते हुए खूब तालिया बटोरी। इंद्र वर्मा द्वारा प्रस्तुत गजल - रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ, आ फिर से मुझे छोड़ जाने के लिए आ, प्रस्तुत की तो गायकी में उनकी परिपक्वता को सबने सलाम किया। डॉ. आर.एम. अरोड़ा, ममता माल्या, पूजा, डॉ. ओ.पी. चौधरी, एडवोकेट रमेश मेहता व राज वर्मा ने भी गीत गजल की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में सदन के संस्थापक सदस्य धनराज बिश्रोई को सदन की ओर से आजीवन उपलब्धि सम्मान देकर सम्मानित किया गया। सदन के प्रधान प्रवीन बागला ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सदन अपने प्रत्येक कार्यक्रम में मर्यादा और गरिमा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और संगीत साहित्य प्रेमियों के सहयोग की अपेक्षा करता है। इस अवसर पर सत्यनारायण गोयल, गोपाल कृष्ण सर्राफ, डॉ. शील कौशिक, अमित गोयल, गौरव गोयल, प्रशांत गुप्ता, डॉ. एस.पी. शर्मा, डॉ. प्रवीन अरोड़ा, गंगाधर वर्मा, रमेश जिंदगर, शंकर शर्मा चित्रकार, डा. जी.डी. चौधरी, डॉ. दर्शन सिंह, रमेश शास्त्री, सीमा विशाल वत्स, भारत शर्मा, कुलदीप वर्मा सहित बड़ी संख्या में संगीतप्रेमी मौजूद थे।