Loading

15 March 2017

पन्नीवाला के पवन व ज्योति राष्ट्रीय सम्मेलन में सम्मानित

ओढ़ां
विज्ञान भवन दिल्ली में वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेते हुये इंजीनियरिंग कॉलेज पन्नीवाला मोटा के सिविल ई. ब्रांच के फाइनल ईयर के विद्यार्थी पवन शर्मा व ज्योति कुमारी ने पुरस्कार स्वरूप सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी का प्रमाण पत्र एवं टेबलेट प्राप्त किया।
उक्त प्रतिभागियों के कॉलेज पहुंचने पर निदेशक प्राचार्य डॉ. वजीर सिंह, नोडल अधिकारी मानिक गोयल, अशोक गर्ग, डॉ. त्रिलोचन रंजन मुदगिल, डॉ. श्यामसुंदर बांसल, सुशील बाना, ताराचंद, सुनील मेहता सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत करते हुये बधाईयां दी।
उल्लेखनीय है कि 8 मार्च को विज्ञान भवन दिल्ली में वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत आयोजित  राष्ट्रीय सम्मेलन में भारत भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों से विद्यार्थियों ने भाग लिया। सम्मेलन में भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेडकर व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संबोधित किया। इस कार्यक्रम में इंजीनियरिंग कॉलेज पन्नीवाला मोटा के पवन शर्मा व ज्योति कुमारी को उक्त सम्मान दिया गया।

134-ए के तहत बच्चों को प्रवेश दिलवाने से हुए वंचित

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रमाण पत्र के बिना अनुसूचित व पिछड़ी जाति के लोग कचहरी के काट रहे है चक्कर
ऐलनाबाद, 15 मार्च। कमजोर वर्ग के बच्चों को 134-ए के तहत विभिन्न प्राईवेट स्कूलों में दाखिले को लेकर निदेशक स्कूल शिक्षा, पंचकूला की ओर से जारी अधिसूचना के चलते अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के बच्चे ई.डब्ल्यू.एस. सर्टिफिकेट के अभाव में दर-दर की ठोकरे खा रहे है। शिक्षा विभाग ने 134-ए के तहत जारी किए गए आवेदन पत्र में दाखिले के लिए गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले के अलावा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के बच्चों को ही दूसरी से आठवीं कक्षा में दाखिला देने का प्रावधान रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग से सम्बंधित जातियों के बिना बीपीएल धारक अभिभावक अपने बच्चों को प्राईवेट स्कूलों में 134-ए के तहत दाखिला दिलवाने से वंचित रहते नजर आ रहे है, क्योंकि जब अनुसूचित व पिछड़ा वर्ग के अभिभावक जब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का ई.डब्ल्यू.एस प्रमाण पत्र बनाने के लिए तहसील में जाते है, तो सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी उन्हें स्पष्ट इंकार कर रहे है। शहर की ईदिशा केंद्र में सर्टिफिकेट बनाने वाले कर्मचारी पवन कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार वह केवल सामान्य जाति के उम्मीदवारों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग अर्थात ई.डब्ल्यू.एस. सर्टिफिकेट जारी करने में सक्षम है। जबकि पिछड़ा वर्ग अथवा अनुसूचित जाति उम्मीदवारों के ई.डब्ल्यू.एस. प्रमाण पत्र जारी करने के लिए उनके पास कोई ऐसा सॉफ्टवेयर ही नहीं है। इधर स्थानीय खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क किया गया तो कार्यालय में कार्यरत्त लिपिक मोहन लाल ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र में बी.पी.एल. अथवा ई.डब्ल्यू.एस. सर्टिफिकेट दोनों में से एक आवेदन पत्र के साथ सलंग्र किया जाना अनिवार्य दर्शाया गया है। इसलिए 134-ए के तहत आवेदन पत्र में बच्चे का जन्म प्रमाण-पत्र, अभिभावक का रिहायशी प्रमाण पत्र, बी.पी.एल क्रमांक अथवा ई.डब्ल्यू.एस. प्रमाण पत्र तथा बच्चे व अभिभावक का आधार कार्ड आवश्यक दस्तावेजों की सूची में शामिल किया गया है। इधर ई.डब्ल्यू.एस. प्रमाण पत्र बनाने के लिए कई बार तहसील के चक्कर काट चुके गांव ठोबरियां के पिछड़ी जाति से सम्बंधित दलजीत सिंह, ऐलनाबाद के नरेश कुमार, अजय कुमार, शिशपाल, गांव पोहड़का के श्याम लाल ने बताया कि उनकी जाति पिछड़े वर्ग की श्रेणी में शामिल है, मगर उनका नाम बी.पी.एल. सूची में शामिल नहीं है। मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते है, फिर भी ई.डब्ल्यू.एस. सर्टिफिकेट के अभाव में वह अपने बच्चों को 134-ए के तहत प्राईवेट स्कूलों में दाखिला दिलवाने से वंचित हो रहे है। पीडि़त अभिभावकों का कहना है कि जब बिना बी.पी.एल सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार अपने बच्चों को 134-ए के तहत दाखिला दिलवाने के पात्र है, तो अनुसूचित व पिछड़ी जाति के लोगों के साथ ऐसा दोयम दर्जे का व्यवहार क्यों किया जा रहा है।  

बालाजी चेरिटेबल ट्रस्ट भागसर में शिविर 23 मार्च को

सिरसा, 15 मार्च। दिव्यांगजनों के कृत्रिम अंगों व सहायक उपकरणों का निर्माण करने वाली संस्था एलमिको द्वारा दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाने के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।  यह जानकारी देते हुए सचिव रैडक्रॉस श्री प्रदुम्र कुमार ने बताया कि 21-22 मार्च व 23 मार्च को दिव्यांगजनों के अंगों का माप लिया जाएगा। इसके तहत 21 व 22 मार्च को हिसार रोड़ स्थित दिव्यांगजनों की संस्था दिशा में तथा 23 मार्च को पन्नीवाला मोटा स्थित श्री बालाजी चेरिटेबल ट्रस्ट भागसर में शिविर का आयोजन किया जाएगा। 
उन्होंने बताया कि माप लेने के बाद कम्पनी द्वारा दिशा व भागसर में एक दिन निर्धारित कर कृत्रिम अंगों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी प्रकार के कृत्रिम अंग व अन्य सहायक उपकरण दिव्यांगजनों को नि:शुल्क दिए जाएंगे। उन्होंने जिला के दिव्यांगजनों से कहा है कि वे अधिक से अधिक संख्या में 21 व 22 मार्च को दिशा संस्थान में तथा 23 मार्च को भागसर गांव स्थित श्री बाला जी चेरिटेबल संस्थान में पहुंच कर लाभ उठाएं।

किसान मेला 17 मार्च को

सिरसा, 15 मार्च। आगामी 17 मार्च को स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र भवन के प्रांगण में किसान मेला का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए सिनियर कॉर्डिनेटर कृषि विज्ञान केंद्र श्री लक्षवीर ङ्क्षसह बेनीवाल ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुलपति, चौ.चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार होंगे। इस अवसर पर बीज, कीटनाशी, उर्वरक व आधुनिक कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है तथा किसानों को कृषि सं संबंधी तकनीकी जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने जिला के किसानों से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर इस मेले का लाभ उठाए।

लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण


सिरसा 15मार्च ।  लोकतंत्र के अंदर मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। जनमत को तैयार करने में और जनता की विभिन्न मांगों को सरकार तक पहुंचाने में मीडिया का अहम योगदान है। चुनाव के दौरान निष्पक्ष एवं पारदर्शी रिर्पोटिंग करके मीडिया समाज उत्थान  के लिये कार्य कर सकता है।
यह विचार चौधरी चौ0 देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों पर परिचर्चा में उभर कर सामने आये। इस परिचर्चा का संचालन विभाग के इंचार्ज डा. सेवा सिंह बाजवा द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि राजनैतिक रिपोर्टिंग के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनायें है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के विद्यार्थियों को प्रत्येक राजनैतिक घटनाक्रम पर पैनी नजर रखनी चाहिये। इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापक डा. अमित सांगवान ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों तथा इससे देश पर पड़ने वाले प्रभावों के क्षेत्र में शोध संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मीडिया शोध राजनैतिक संचार की दिशा व दशा निर्धारित करता है। चुनाव के दौरान भी विभिन्न दलों द्वारा वोटरों को लुभाने के  लिये प्रचार के विभिन्न यंत्रों का प्रयोग किया जाता है। इसके उपरांत विभाग के प्राध्यापक डा. रविंद्र ने कहा कि  प्रिंट व इलैक्ट्रानिक मीडिया के अंदर चुनावों नतीजों को दर्शाने के लिये विभिन्न प्रकार के गा्रफिक्स का प्रयोग  किया जाता है ताकि दर्शकों एवं पाठकों की सूचना संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके। विभाग के प्राध्यापक सुरेंद्र ने कहा कि यदि नारा लेखन को राजनैतिक संचार की आत्मा कहा जाये तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। पत्रकारिता के विद्यार्थियों को सृजनात्मक लेखन के क्षेत्र में अधिक से अधिक मेहनत करनी चाहिये। डा. कृष्ण ने कहा कि भारत में चुनाव किसी उत्सव से कम नहीं होते है और उस क्षेत्र के लोग भी इस उत्सव में बढ़ चढ़ कर भाग लेते है। लोकतंत्र को और मजबूत बनाने के लिये आवश्यक है कि सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग करे । इस अवसर प्राध्यापक राममेहर पालवा व विभाग की शोधार्थी सैफी परूथी, विकास, रविंद्र,विनोद आदि ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

किसी भी वार्डवासी के हितों की अनदेखी नहीं होने देंगे

सिरसा, 15 मार्च। पूर्व पार्षद राजेंद्र मकानी ने कहा कि वार्डवासियों ने उन पर जो भरोसा, विश्वास और यकीन रखते हुए वार्ड के विकास की बागडोर सौंपी थी, उस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाया जाएगा।
वे बुधवार को वार्ड नंबर 7 की एमसी कॉलोनी की गली नंबर 1 में गली निर्माण के अवसर पर नारियल फोडऩे के उपरांत वार्डवासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनका विकास में ही विश्वास है और यही कारण है कि उन्हें लंबे समय तक वार्ड के विकास की जिम्मेदारी सौंपने के बाद अब उनके बेटे मनोज मकानी के हाथों ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। मकानी ने कहा कि वार्ड की जिन गलियों में पेयजल की दिक्कत हैं, आगामी कुछ दिनों में ही उन्हें प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा और ये सुनिश्चित है कि उनके लिए केवल और केवल वार्ड के हित ही हैं। उन्होंने दोहराया कि किसी भी वार्डवासी के हितों की अनदेखी नहीं होने देंगे। गली निर्माण के अलावा, पेयजल, सीवरेज, स्ट्रीट लाइटें आदि प्राथमिकता से दुरूस्त कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 7 के चहुंमुखी विकास में सबका सामूहिक योगदान लिया जाएगा और वार्ड को आदर्श वार्ड बनाने के भरपूर प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर उनके साथ नगरपरिषद के उपप्रधान रणधीर सिंह, नगरपार्षद मनोज मकानी, रीना सेठी, ख्यालीराम, राजेश गुर्जर, रेणूबाला बरोड़, रोहताश वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी, नितिन सेठी, हरदास रिंकू, गुलशन गुप्ता, दीपक अग्रवाल, बिट्टू भाटिया, ओमप्रकाश सिंगला, सुरेंद्र सिंह, कुलवंत गुंबर, बिट्टू नरूला, स्वराज अरोड़ा, हुकमचंद जैन, जैकी बंसल, अशोक सचदेवा, सोमनाथ अरोड़ा, अशोक वर्मा सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

युवा मोर्चा सिरसा मंडल प्रथम की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

सिरसा। भारतीय जनता युवा मोर्चा सिरसा मंडल प्रथम के प्रधान सोनू वर्मा ने अपने मंडल की कार्यकारिणी का विस्तार किया है। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विभाग प्रभारी अमन चोपड़ा, जिलाध्यक्ष सुनील बामनिया से विचार विमर्श करने के बाद सोनू वर्मा ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सुरेश शर्मा, अमित सोढी, कपिल मेहता, पंकज मेहता को उपाध्यक्ष का दायित्व दिया है। इसी प्रकार विशाल खट्टर, संदीप कंबोज को महामंत्री बनाया गया है। सोनू वर्मा ने बताया कि ललित छिंपा, डॉ. दिनेश पंवार, बलजीत वर्मा, राहुल मेहता, सुखजीत सिंह, अजय स्वरुप भट्टी, रैकी मेहता को सचिव का दायित्व दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन्द्र सिंह केबल वाला को कोषाध्यक्ष, सन्नी गिरधर को मीडिया प्रभारी, हरीश मेहता व संदीप प्रजापति को सह मीडिया प्रभारी, अप्पु शर्मा को प्रवक्ता, सतीश वर्मा व जितेन्द्र शर्मा को सह प्रवक्ता, डॉ. हरिचंद बघेल को प्रचार सचिव बनाया गया है। कार्यकारिणी सदस्यों में भवानी सिंह, गुरपाल बेदी, राहुल लाटा, विकास सैनी, दीपक निमानिया, साजन महेन्द्रू, जयप्रकाश सिंगला, अमित अरोड़ा, उमेद बामनिया, सन्नी इन्सां, दीपक नागर, राजीव अटवाल, प्रेम मूंदड़ा, सोनू पोपली, कपिल अरोड़ा, अजीत सिंह इंदौरा, विक्की दुआ व दीपक मक्कड़ को शामिल किया गया है। उन्होंने सारी कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी सदस्य अपने मंडल स्तर पर संगठन की मौजूदगी व जनहित के कार्यों में अधिक से अधिक समय दें।

भाजपा सरकारों के गठन को पचा नहीं पा रही कांग्रेस : यतिन्द्र सिंह

सिरसा। भाजपा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट यतिन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा चार राज्यों में लोकतांत्रिक ढंग से संवैधानिक मर्यादाओं का पालन करते हुए सरकारों का गठन कर रही है लेकिन विपक्ष के लोग और विशेष रुप से कांग्रेस पार्टी अनाप-शनाप आरोप लगाकर अपनी बौखलाहट का प्रदर्शन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में जहां भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला और जनता ने दिल खोलकर साथ दिया। इसके लिए पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और केन्द्रीय नेतृत्व साधुवाद का पात्र है वहीं गोआ और मणिपुर में भाजपा अन्य दलों के विधायकों का साथ लेकर बहुमत के साथ सरकार बना रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने कहीं भी कोई असंवैधानिक काम नहीं किया है और जो लोग अपनी हार को पचा नहीं पा रहे हैं उन्हें अपना हाजमा ठीक करना चाहिए। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उच्च नैतिक मूल्यों और संस्कारों की पार्टी है जो अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार मात्र एक वोट से गिरने को भी स्वीकार करती है। जबकि कांग्रेस और दूसरे दल इससे पूर्व में अनेक बार लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करते हुए और संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए खरीद फरोख्त दल-बदल जैसे सभी ओच्छे हथकंडे अपनाकर न केवल सरकारों का गठन करती रही है बल्कि सरकारों को बचाने का प्रयास भी इन्हीं माध्यमों से होता रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की जीत और भाजपा की हार को भी पार्टी ने जनादेश का सम्मान करते हुए स्वीकार किया है और उसे लेकर किसी तरह की कोई ब्यानबाजी पार्टी की तरफ से नहीं की गई है। यतिन्द्र सिंह ने कहा कि पूरे देश में नरेन्द्र मोदी की लहर चल रही है और देश की जनता ने केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही नीतियों और योजनाओं पर अपने समर्थन की मोहर लगाई है। केन्द्र सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में सफल रही है और काले धन वालों पर ठोस कार्रवाई कर रही है। 

मच्छर जनित रोगों की रोकथाम व नियंत्रण एवं तम्बाकू नियंत्रण के संबंध में बैठक 16 मार्च को

सिरसा, 15 मार्च। कल 16 मार्च 2017 को प्रात: 11 बजे उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में मच्छर जनित रोगों (मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया) की रोकथाम व नियंत्रण एवं तम्बाकू नियंत्रण के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. सूरजभान कंबोज ने बैठक से संबंधित सभी अधिकारियों से कहा है कि वे निश्चित समय व स्थान पर बैठक में पहुंचना सुनिश्चित करें।

सेटअप बॉक्स नहीं लगवाया तो 1 अप्रैल से प्राइवेट चैनल दिखने बंद

सिरसा, 15 मार्च। जिले के सभी लोगों को 31 मार्च 2017 तक सेटअप बॉक्स लगवाना होगा, नहीं तो 1 अप्रैल से प्राइवेट चैनल टीवी पर दिखने बंद हो जाएंगे। 
यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि भारत सरकार ने केबल सिग्नल डिजिटलाइजेशन के तहत प्रदेश में 1 अप्रैल से सेटअप बॉक्स सिस्टम लगवाना अनिवार्य कर रखा है। सभी उपभोक्ता अपने टीवी के लिए सेटअप बॉक्स लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की हिदायतों के मुताबिक ही ग्राहकों को यह सुविधा उपलब्ध करवानी होगी।

31 मार्च तक सभी बैंक खातों को आधार नंबर व मोबाइल नंबर से जोडने का लक्ष्य निर्धारित

सिरसा, 15 मार्च। केंद्र सरकार ने 31 मार्च तक सभी बैंक खातों को आधार नंबर व मोबाइल नंबर से जोडने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसलिए सभी संबंधित बैंक अपने अधीन बैंक खातों को आधार नंबर व मोबाईल नंबर से अवश्य जोड़ें।
यह आह्वान एलडीएम पंजाब नेशनल बैंक श्री एम.पी. शर्मा ने बैंक अधिकारियों से किया। उन्होंने कहा कि  केंद्र सरकार द्वारा की गई बजट की घोषणा के अनुसार नैशनल डिजिटल पेमेंट मिशन के गठन की दिशा में भी तेजी से कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया व डिजिटल पेमेंट कार्यक्रमों की सफलता में बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों की अहम भूमिका होगी। इसलिए सभी बैंक इस कार्य को पूर्ण करवाए। उन्होंने कहा कि ऑनलाईन लेनदेन को बढ़ावा देने की दिशा में पिछले दिनों आयोजित किए गए डिजिधन मेलों की सफलता के लिए उन्होंने सभी बैंक अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि जिस गंभीरता से लोगों को ऑनलाईन लेनदेन के प्रति जागरूक किया गया, उसके नतीजे भी आने शुरू हो गए है। ऑनलाईन लेनदेन के मामलों में बहुत अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 
उन्होंने कहा कि वे सभी बैंक अधिकारी आपस में तालमेल बैठाकर केंद्र सरकार द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल करें। उन्होंने कहा कि ऑनलाईन लेनदेन के प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर जिला में युद्ध स्तर पर अभियान चलाया गया। गांव की चौपालों पर पहुंचकर लोगों को इस प्रकार के लेनदेन की संपूर्ण जानकारी दी गई थी। उन्होंने कहा कि अब 31 मार्च तक सभी बैंक खातों से आधार नंबर व मोबाइल नंबर जोडऩे के अभियान में भी तेजी लाई जाए। उन्होंने सभी बैंकों को निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने ग्राहकों को खातों से आधार व मोबाइल नंबर जोडने के लाभ बताए। इसके अलावा उन्होंने खाताधारकों से भी आग्रह किया है कि वे अपने बैंक खाते में मोबाईल नंबर व आधार नंबर 31 मार्च 2017 से पहले-पहले दर्ज करवाना सुनिश्चित करें तथ्था इस कार्य में बैंकों को अपना पूरा सहयोग दे।

समाचार

  • मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी के नेता एनबिरेन सिंह ने  मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की।
  • विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमरीका में हाल में भारतीयों पर हुए हमलों पर कहा - भारतीय समुदाय की सुरक्षासरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता।
  • गोवा और मणिपुर में सरकार गठन के मुद्दे पर कांग्रेस के गतिरोध के कारण राज्यसभा की कार्यवाही बार-बार स्थगित।
  • सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी नेता गायत्री प्रजापति गिरफ्तार। चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
  • व्यापार केन्द्र परिसर पर पाकिस्तानी सैनिकों की गोलाबारी के बाद जम्मू कश्मीर के पुंछ में चकां दा बाग के रास्ते आपसी कारोबार शुक्रवार तक रोका गया। जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एकतरफा यातायात फिर शुरू। 
  • सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की उनकी जोड़ीदार बारबोरा स्ट्रिचोवा इंडियन वेल्स मास्टर्स टूर्नामेंट से बाहर।
  • शशांक मनोहर का आई सी सी अध्यक्ष पद से इस्तीफा।

------------------------------------------------
श्री एनबिरेन सिंह ने आज मणिपुर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने इंफाल में राजभवन में श्री बिरेन सिंह को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मणिपुर में पहली बार भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनी है।
नैशनल पीपुल्स पार्टी के वाई ज्वायकुमार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई।
सात मंत्रियों ने भी शपथ ली। श्री बिरेन सिंह को सोमवार को भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के 21 सदस्यों ने सर्वसम्मति से नेता चुना था। राज्यपाल ने कल उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था।
इससे पहले नगा पीपुल्स फ्रंट के चार सदस्यों ने राज्यपाल से मुलाकात करके भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की थी।
नेशनल पीपल्स पार्टी के चार विधायकों और लोक जनशक्ति पार्टीतृणमूल कांग्रेस तथा कांग्रेस के एक-एक विधायक ने भी भाजपा को समर्थन दिया है।
60 सदस्यों की विधानसभा में सरकार गठन के लिए 31 विधायकों की जरूरत थी।
भाजपा को चुनाव में 21 सीटेंजबकि कांग्रेस को 28 सीटें मिली थीं।
------------------------------------------------
राज्यसभा की कार्यवाही गोवा और मणिपुर में सरकार गठन के मुद्दे पर कांग्रेसी सदस्यों के शोर-शराबे के कारण दो बजे तक स्थगित कर दी गई है। सदन की कार्यवाही भोजनावकाश से पहले इसी मुद्दे पर दो बार स्थगित की गई।
विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि गोवा और मणिपुर में सरकार का गठन लोकतंत्र के लिए खतरा है। शोर-शराबे के बीच सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
पहलेकांग्रेस के आनंद शर्मा ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उच्चतम न्यायालय की दो संविधान पीठों के फैसले की अवहेलना की है। इन फैसलों में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत न मिलने की हालत में राज्यपाल को अनिवार्य रूप से सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली पार्टी को बुलाना होता है।
लेकिन संसदीय कार्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि दोनों राज्यों में राज्यपालों ने संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार ही कार्यवाही की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जनादेश स्वीकार करना अच्छा नहीं लग रहा ।
------------------------------------------------
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी ने गोआ और मणिपुर में बहुमत न मिलने के बावजूद सत्ता हथिया ली है। संसद के बाहर पार्टी नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि केन्द्र राज्यपाल पद का गलत इस्तेमाल कर रहा है।
भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि उत्तरप्रदेश और उत्तराखण्ड में हारने के बाद कांग्रेस हताश है।
गायत्री प्रजापति की गिरफ्तारी के बारे में श्री सिंह ने बताया कि प्रशासन इस बारे में कार्यवाही कर रहा है। उन्होंने कहा कि अब उत्तरप्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति में सुधार आएगाक्योंकि वहां भाजपा जीती है।
------------------------------------------------
बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी हाल में हुए विधानसभा चुनाव में ईवीएम मशीनों के गलत इस्तेमाल के खिलाफ न्यायालय जाएगी। लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की गई है ।
------------------------------------------------
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसोवा ओलांदे ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के शानदार प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है। उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा ने भारी जीत हासिल की है।
------------------------------------------------
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज लोकसभा में आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार विदेशों में भारतीय समुदाय और सभी भारतीयों की रक्षा तथा सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। अमरीका में भारतीयों पर हाल के हमलों पर बयान देते हुए श्रीमती स्वराज ने कहा कि अमरीकी प्रशासन और अमरीकी संसद दोनों ने ही इसकी कड़ी निंदा की है।
विदेशों में बसे भारतीय डायसपोरा की सुरक्षा तथा संरचना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम अमरीकी सरकार के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैकिसी भी आपातकालीन मुद्दे के समाधान के लिए हमारे दूतावास तथा काउंसिल आवास स्थानीय भारतीय समुदाय के दलों के साथ निकट सम्पर्क बनाये हुए है। मैं विश्वास दिलाती हूं कि हम विदेशों में रहने वाले भारतीयों के जीवन को प्रभावित करने वाली किसी भी गतिविधि के प्रति सतर्क है और उनके हितों की रक्षा करने के लिए हरसंभव कार्य करेंगे।
अमरीका में अलग-अलग घटनाओं में दो भारतीयों की हत्या कर दी गई थी और दो अन्य पर हमले किए गए थे।
श्रीमती स्वराज ने कहा कि सरकार ने अमरीकी सरकार के साथ उच्च स्तर पर यह मुद्दा उठाया है और अपनी चिंताओं के बारे में बताया है।
सरकार ने इस मुद्दे को अमरीकी सरकार के साथ काफी उच्च स्तरों पर उठाया और उन्हें अपनी गहरी चिंताओं से अवगत भी कराया है। हमने वहां रहने वाले प्रवासी भारतीयों की संरचना और सुरक्षा और इन घटनाओं  की शीघ्र अति शीघ्र जांच सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक उपाय करने के लिए कहा है। 
श्रीमती स्वराज ने कहा कि दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क ही भारत और अमरीका की महत्वपूर्ण साझेदारी की बुनियाद है।
पिछले महीने अमरीका के कैंसस में भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना का बीचबचाव कर रहे भारतीय आलोक मदसानी और एक अमरीकी नागरिक इयान ग्रिलेट घायल हो गए थे।
इस महीने साऊथ कैरोलिना के लेनकैस्टर में भारतीय मूल के अमरीकी नागरिक हरनीष पटेल की कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वाशिंगटन में सिएटल के पास केंट में भी एक अज्ञात व्यक्ति ने  भारतीय मूल की दीपा राय पर गोली चलाई थी। हमलावर ने उन्हें अपने देश वापस जाने को कहा था।
------------------------------------------------
संसद के दोनों सदनों में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के दलित विद्यार्थी मुत्थू कृष्णन की कथित आत्महत्या का मुद्दा उठाया गया।
लोकसभा में संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि इस घटना से सभी को दुख है और दिल्ली पुलिस मामले की छानबीन कर रही है तथा समुचित कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहलेऑल इंडिया अन्ना डीएमके सदस्य एल्लुमलई ने मुद्दा उठाते हुए कहा कि दलित विद्यार्थियों और दक्षिण भारत से आने वाले विद्यार्थियों के साथ भेदभाव होता है।
राज्यसभा में वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि घटना के बारे में केन्द्रीय गृहमंत्री को सूचित कर दिया गया था और आश्वासन दिया गया था कि विश्वविद्यालयों का वातावरण बेहतर बनाने के सभी प्रयास किये जाएंगे।
------------------------------------------------
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य महिलाओं को प्रशिक्षण और रोजगार कार्यक्रम के अंतर्गत उन्हें कौशल और दक्षता प्रदान करना है ताकि वह आत्मनिर्भर बन सकें। श्री रूडी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 15 हजार महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है।      श्री रूडी ने सदन को बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गों के लिए हैं।
------------------------------------------------
सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी नेता गायत्री प्रजापति को आज सुबह लखनऊ में उसके निवास से गिरफ्तार किया गया। हमारे संवाददाता को बताया कि प्रजापति को अदालत में पेश किया गयाजिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
एक महिला के साथ सामूहिक दुराचार और उसकी अव्यस्क बेटी के साथ दुराचार के कथित प्रयास के आरोपों को लेकर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्राथमिकी दर्ज किये जाने के निर्देश के बाद प्रजापति लगभग एक माह से फरार चल रहे थे। इस मामले में प्रजापति और उनके छह सहयोगियों के खिलाफ न्यायालय के निर्देश पर 17 फरवरी को लखनऊ में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उनके पुत्र और भतीजे को कल पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। इस मामले में नामजद प्रजापति सहित सभी सातों आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले में राज्य पुलिस को आठ सप्ताह के भीतर रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिये है। अपनी गिरफ्तारी के बाद प्रजापति ने मामले को अपने विरूद्ध साजिश करार दिया और एफआई दर्ज कराने वाली महिला और उनकी पुत्री को नारको जांच कराने की मांग की। सुनील शुक्आकाशवाणी समाचारलखनऊ।
------------------------------------------------
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में चकां दा बाग के रास्ते भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार व्यापार रोक दिया गया है। पाकिस्तान की ओर से हाल की संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं के कारण ऐसा किया गया है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि दोनों देशों के बीच व्यापार शुक्रवार तक स्थगित रहेगा।  स्थिति सुधरने पर इसे फिर शुरू किया जा सकता है।
पाकिस्तानी सेना ने रविवार और सोमवार को गोलाबारी के दौरान पुंछ में ट्रेड सेंटर परिसर को निशाना बनाया था।  दोनों देशों के बीच साप्ताहिक बस सेवा भी स्थगित है।
------------------------------------------------
श्रीनगर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग आज एकतरफा यातायात के लिए दोबारा खोल दिया गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि हिमपात और वर्षा से भूस्खलन होने के बाद एक सप्ताह तक यातायात रोक दिया गया था।
राष्ट्रीय राजमार्ग के उधमपुररामबन और अन्य क्षेत्रों में फंसे आवश्यक वस्तुओं से भरे ट्रक और भारी वाहनों को आज श्रीनगर जाने की अनुमति दी गई। यात्री या अन्य हल्के वाहनों को राजमार्ग के किसी भी छोर से आवाजाही की कोई भी अनुमति नहीं दी गई। अधिकारियों ने बताया कि राजमार्ग पर फंसे शेष वाहनों को अपने गंतव्यों की ओर रवाना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद ही सामान्य यातायात के बारे में निर्णय लिया जाएगा। तारिक रॉथरआकाशवाणी समाचारश्रीनगर।
यातायात विभाग के अधिकारी ने आकाशवाणी को बताया कि राजमार्ग को पूरी तरह खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं और सड़क की स्थिति तथा मौसम का आकलन करने के बाद यातायात की अनुमति दी जाएगी।
घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाला यह राजमार्ग भारी वर्षा और हिमपात के बाद  बुधवार को बंद कर दिया गया था।
रामबन के मेहर और रामसू के अन्य इलाकों में भूस्खलन के कारण राजमार्ग बंद किया गया था।
रविवार को कुछ समय के लिए एकतरफा यातायात शुरू किया गया था लेकिन रामबन सेक्टर में भूस्खलन के बाद इसे जल्दी बंद कर दिया गया।
------------------------------------------------
भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार और लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के परिवार की सदस्यामुक्ता तिलक आज पुणे की मेयर चुनी गयीं। लोकमान्य तिलक के प्रपौत्र की पत्नी मुक्ता तिलक ने नारायण पेठ - सदाशिव पेठ इलाके से चुनाव जीता। उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नंदा लोंकर को 46 वोटों के अंतर से हराया।
------------------------------------------------
उत्तराखंड में लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र में कर्णकरियाट मतदान केन्द्र पर आज फिर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। चुनाव समाप्त होने के बाद इस विधानसभा सीट का परिणाम भी आज ही घोषित किया जायेगा। इस मतदान केन्द्र पर ईवीएम में तकनीकी खराबी आने के बाद आज दोबारा वोट डाले जा रहे हैं।
------------------------------------------------
शशांक मनोहर ने आईसीसी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से पद छोड़ा है। आठ महीने पहले  वे निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये थे और आईसीसी के पहले स्वतंत्र अध्यक्ष बने थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने आईसीसी से दो वर्ष के कार्यकाल के लिए समझौता किया था।
------------------------------------------------
दिल्ली पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के एक विद्यार्थी की कथित आत्महत्या के मामले में आज एफआईआर दर्ज कर ली। अनुसूचित जाति और जनजाति शोषण निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
------------------------------------------------
भारतीय मूल के दो अमेरिकी लेखक  वैलकम बुक पुरस्कार के लिए चुने गए हैं। पुरस्कार में 30,000 पाउंड की राशि दी जाती है। स्वास्थ्य और चिकित्सा से जुड़े विषयों पर काल्पनिक और गैर-काल्‍‍पनिक कृतियों पर यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया जाता है। सिद्दार्थ मुखर्जी की पुस्तक 'द जीनआनुवंशिकी और मानसिक स्वास्थ्य के अध्ययन के लिए वार्षिक पुरस्कार की सूची में शामिल की गई है। उनके सहयोगी भारतीय-अमेरिकी लेखक पॉल कलानिथी भी पुरस्कार सूची में शामिल है। 24 अप्रैल को वैलकम कलैक्शन समारोह में पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की जाएगी।
------------------------------------------------
आज विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया जा रहा है। यह दिन उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। इस बार के विश्व उपभोक्ता दिवस का विषय है - उपभोक्ताओं के लिए भरोसेमंद डिजीटल विश्व का निर्माण। इस अवसर पर देशभर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
------------------------------------------------
सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की उनकी जोड़ीदार बारबोरा स्ट्रिचोवा इंडियन वेल्स मास्टर्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। उन्हें क्वार्टर फाइनल में स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस और चीनी ताइपे की युंग जेन चैन की जोड़ी ने हराया। अब टूर्नामेंट में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है। पुरूष डबल्स में रोजर फेडरर और राफेल नडाल तीसरे दौर के मुकाबले जीतकर प्री-क्वार्टर फाइनल में आमने-सामने होंगे।
------------------------------------------------
बम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 26 अंक बढ़कर 29 हजार 469 पर खुला। अब से कुछ देर पहले ये 29 हजार 4 सौ 27 पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी--9--हजार--92  पर आ गया। अन्तर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रूपया डॉलर के मुकाबले 28 पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर 65 रूपये 53 पैसे का बोला गया।
------------------------------------------------