Loading

27 June 2012

समाचार News 27.06.2012

दिनांक : २७.०६.२०१२
०८००
मुख्य समाचार :
  • पाकिस्तान में राष्ट्रपति के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने स्पष्ट किया-सुरजीत सिंह रिहा होगा सरबजीत सिंह नहीं।
  • प्रधानमंत्री कार्यालय ढाई लाख ग्राम पंचायतों में ई प्रशासन सुविधा देने के लिए समन्वय समिति बनायेगा।
  • राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने श्री प्रणब मुखर्जी का वित्तमंत्री पद से इस्तीफा स्वीकार किया। श्री मुखर्जी राष्ट्रपति चुनाव के लिए कल नामांकन पत्र भरेंगे।
  • और खेलों में--सानिया मिर्जा, रश्मि चक्रवर्ती और सोमदेव देवबर्मन को लंदन ओलिम्पिक के टेनिस मुकाबलों में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली।
  • यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में आज मौजूदा चैम्पियन स्पेन का मुकाबला पुर्तगाल से।
----
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने कल रात स्पष्ट किया कि पाकिस्तान ने तीन दशक से भी पहले से अपने यहां कैद सुरजीत सिंह नाम के एक कैदी की रिहाई के कदम उठाए हैं। श्री बाबर ने इस्लामाबाद में पीटीआई को बताया कि इस मामले में कुछ गलतफहमी हुई है। कुछ घंटे पहले खबर आई थी कि पाकिस्तान भारतीय कैदी सरबजीत सिंह को रिहा करने वाला है। सरबजीत को पाकिस्तान में मृत्युदंड सुनाया गया है। श्री बाबर ने कहा कि न तो यह मामला किसी को माफी दिए जाने का है और न ही ये सरबजीत से संबद्ध है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति गुलाम इस्हाक खान ने १९८९ में तत्कालीन प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की सलाह पर सुरजीत सिंह की सजा ए मौत को आजीवन कारावास में बदल दिया था।
 श्री बाबर ने कहा कि कानून मंत्री फारुख नाइक ने कल गृह मंत्रालय से कहा था कि सुरजीत सिंह अपनी उम्र कैद पूरी कर चुका है, इसलिए उसे रिहा करके भारत भेज दिया जाना चाहिए।
राष्ट्रपति जरदारी के प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले में राष्ट्रपति का नाम बेवजह लिया गया है। सुरजीत सिंह इस समय लाहौर की कोट लखपत जेल में हैं। वो पिछले ३० साल से ज्यादा अरसे से पाकिस्तान में कैद है। उसे पाकिस्तान के सैन्य शासक जियाउल हक के कार्यकाल के दौरान भारत से सटी सीमा पर जासूसी के आरोप में पकड़ा गया था।
इससे पहले कल पाकिस्तानी समाचार चैनलों ने खबर दी थी कि राष्ट्रपति जरदारी ने सरबजीत की फांसी की सजा बदलकर उम्र कैद कर दी है और प्रशासन को निर्देश दिया है कि अगर उसकी उम्र कैद की अवधि पूरी हो चुकी हो तो उसे रिहा कर दिया जाए।
-----
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बीस हजार करोड़ रुपए की लागत से स्थापित किए जा रहे नेटवर्क के जरिए पंचायतों को ब्रॉडबैंड सेवाओं से जोड़ने के विभिन्न पहलुओं के समाधान के लिए एक समन्वय समिति गठित करने का फैसला किया है। सरकार पंचायत स्तर पर इलैक्ट्रॉनिक प्रशासन की सुविधा देने के लिए यह नेटवर्क स्थापित कर रही है। इससे कम्प्यूटर के जरिए सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय ने हाल ही में ढाई लाख ग्राम पंचायतों को बॉडबैंड सेवा से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क स्थापित करने के काम की स्थिति का जायजा लिया और उसकी गति बढ़ाने का फैसला किया।
यह समिति पंचायत स्तर पर ब्रॉडबैंड के जरिए नागरिकों को प्रशासनिक सेवा देने के लिए अखिल भारतीय नेटवर्क के बारे में विभिन्न मंत्रालयों और सरकारी विभागों की जरूरतों का आकलन करेगी।
-----
सरकार ने एक सौ करोड़ रुपए से अधिक के आठ विदेशी निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है। यह मंजूरी विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड की सिफारिश पर दी गई है। नई दिल्ली में जारी सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार इन प्रस्तावों में निवेश कम्पनी का कारोबार चलाने के लिए सौ करोड़ रुपए मूल्य की विदेशी पूंजी लगाने का हरियाणा स्थित एक कंपनी का प्रस्ताव शामिल है। इसके अलावा चेन्नई की एक कम्पनी का दो हजार करोड़ रुपए का प्रस्ताव मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति के विचार के लिए भेजा गया है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि आठ प्रस्तावों पर फैसला अभी नहीं किया गया है और आठ प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया गया है।
-----
मानव संसाधान विकास मंत्री कपिल सिब्बल इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए एक ही प्रवेश परीक्षा का मुद्दा सुलझाने के लिए आज भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों-आई आई टी के निदेशकों से मिलेंगे। कुछ आई आई टी इस प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं। श्री सिब्बल आई आई टी परिषद् की बैठक की अध्य+क्षता करेंगे, जिसमें आई आई टी के निदेशक और अन्य शिक्षा संस्थाओं के प्रमुख शामिल हैं। इस बैठक में आई आई टी संयुक्त प्रवेश बोर्ड के प्रस्ताव पर चर्चा होगी, जिसे पिछले शनिवार को नई दिल्ली में बोर्ड की बैठक में पारित किया गया था।
संयुक्त प्रवेश बोर्ड ने वर्तमान गतिरोध दूर करने के लिए सहमति के एक फार्मूले पर चर्चा के बाद यह प्रस्ताव पारित किया था। समझा जाता है कि यह फार्मूला मंत्रालय की ओर से आया था। इसके अनुसार संयुक्त प्रवेश बोर्ड चाहता है कि मुख्य और एडवांस्ड प्रवेश परीक्षाओं के बीच इतना अंतराल रखा जाए कि एडवांस्ड परीक्षा से पहले मुख्य परीक्षा का परिणाम मिल जाए और मुख्य परीक्षा में पहले डेढ़ लाख स्थान पाने वाले उम्मीदवार ही एडवांस्ड परीक्षा दें।   
-----
उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनावों के दूसरे चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। मिर्जापुर में मतदान सुबह साढ़े छह बजे शुरू हुआ और शाम साढ़े पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे। पांच नगर निगमों- आगरा, इलाहाबाद, कानपुर, गोरखपुर और बरेली तथा १७ से ज्यादा जिलों में १६३ नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है। एक नगर पंचायत के अध्यक्ष सहित ५३ उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जा चुके हैं।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि साढ़े चार हजार से ज्यादा मतदान केंद्रों की पहचान संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों के रूप में की गई है।

आज के मतदान में ६ हजार ६९० महिलाओं सहित १८ हजार ३६३ उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला होना है। शांतिपूर्ण और स्वतंत्र मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए हैं। अंतर जनपदीय सीमाएं सील है और चुनाव वाले जि+लों में अवकाश घोषित है। राज्य निवार्चन आयोग ने चुनाव वाले हरदोई जि+ले में शराब की दुकानें बंद कराने के आयोग के दिशानिर्देश के अनुरूप कार्रवाई नहीं करने के आरोप में जि+ला आबकारी अधिकारी को निलंबित कर दिया है और जि+ला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक के विरुद्ध भी कार्रवाई करने की राज्य सरकार को निर्देश दिये हैं। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार इलाहाबाद।
-----
राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की सलाह पर केंद्रीय मंत्रिपरिषद से श्री प्रणब मुखर्जी का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है। सत्तारुढ़ यूपीए गठबंधन के उम्मीदवार श्री मुखर्जी ने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए कल मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया था। राष्ट्रपति पद के लिए १९ जुलाई को मतदान होना है। राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार डॉक्टर मनमोहन सिंह वित्त मंत्रालय का कामकाज भी देखेंगे।
इससे पहले, श्री प्रणब मुखर्जी ने नॉर्थ ब्लॉक स्थित अपने कार्यालय में संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए मिल रहे समर्थन से वे स्वयं को सम्मानित महसूस कर रहे हैें।

मैं नए सफर के लिए तैयार हूँ। यूपीए-२ द्वारा राष्ट्रपति चुनाव में यूपीए उम्मीदवार बनाए जाने से मैं खुद को सम्मानित और गौरान्वित महसूस कर रहा हूँ। समाजवादी पार्टी, बीएसपी, जेडीयू, शिवसेना, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, फॉरवर्ड ब्लाक और अन्य पार्टियां भी मेरा समर्थन कर रही हैं।
-----
उधर, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पी. ए. संगमा ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कल मुलाकात की और अपनी उम्मीदवारी के लिए समर्थन मांगा। श्री संगमा ने कोलकाता में सुश्री बनर्जी और उनकी पार्टी के नेताओं के साथ लगभग आधे घंटे बातचीत की।
 बैठक में उपस्थित तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और रेल मंत्री मुकुल रॉय ने बताया कि श्री संगमा को समर्थन के मुद्दे पर पार्टी के अंदर विचार-विमर्श के बाद ही फैसला लिया जाएगा।

पार्टी इस पर गौर करेगी, चर्चा करेगी और फिर हम अपनी पार्टी के निर्णय की जानकारी देंगे। फिलहाल हमारे पास पर्याप्त समय है इसलिए निर्णय लेने की कोई जल्दी नहीं है। हम पार्टी स्तर पर चर्चा करेंगे।
-----
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय एक स्वास्थ्य जांच योजना लागू करेगा जिसके पहले चरण में देश के सौ जिलों को शामिल किया जाएगा। कल जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में एक जनसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि इस योजना के तहत लोग नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य और मधुमेह की मुफत जांच करवा सकेंगे। हमारे संवाददाता के अनुसार श्री आजाद ने यह भी कहा कि कैंसर और हृदय रोगों की निशुल्क जांच प्रत्येक जिला अस्पताल में की जाएगी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि केन्द्र सरकार राज्यों में अस्पतालों के निर्माण के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध कराते हैं। मगर एमबीबीएस डॉक्टरों की कमी के कारण ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य देखभाल, वितरण प्रणाली और अन्य सुविधाएं प्रभावित होती हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एमबीबीएस डॉक्टरों के सिलेबस में कुछ संशोधन लाने पर काम कर रही है, जिसके अंतर्गत ट्रेनी डॉक्टरों को ग्रामीण इलाकों में एक साल अपनी सेवाएं अनिवार्य देनी होगी। आजाद ने कहा कि ऐसे संशोधनों से निश्चित रूप से ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य देखभाल वितरण प्रणाली में सुधार करने में मदद मिलेगी। आकाशवाणी समाचार के लिए जम्मू से आर. के. रैना।
-----
समुद्री डकैती से जुड़े मुद्दों और उनसे निपटने के तरीकों पर विचार के लिए आज से दुबई में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुरू हो रहा है। काफी बड़ी तादाद में भारतीय बंधकों के सोमालियाई लुटेरों के चंगुल में होने के मद्देनजर एक उच्चस्तरीय भारतीय शिष्टमंडल इसमें अपना पक्ष रखेगा। ये सम्मेलन दो दिन तक चलेगा। अंतरराष्ट्रीय समुद्रीय ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक फिरौती में मिलने वाली लाखों डॉलर की रकम के लालच में सैंकड़ों सोमालियाई लुटेरे समुद्री डकैती कर रहे हैं।
-----
भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच अगले महीने इस्लामाबाद में प्रस्तावित बैठक भारत में उसी दौरान राष्ट्रपति चुनाव की वजह से स्थगित कर दी गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद अकबरुद्दीन ने जोर देकर कहा है कि बैठक का टलना, दोनों देशों के बीच किसी नए तनाव का संकेत नहीं है।
-----
सानिया मिर्जा को लंदन ओलिम्पिक्स के लिए महिला डबल्ड टेनिस मुकाबलों में कल वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिल गया। अब ओलिम्पिक में सानिया के खेलने पर संदेह खत्म हो गया है और वो मिक्स्ड डबल्स में भी हिस्सा ले सकेंगी, जिसमें भारत को पदक की उम्मीद है। सानिया को रश्मि चक्रवर्ती के साथ वाइल्ड कार्ड प्रवेश मिला, जबकि एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता सोमदेव देवबर्मन को पुरूष सिंगल्स मुकाबलों में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिला। इस बीच सानिया ने संकेत दिया है कि लंदन ओलिम्पिक में लिएंडर पेस के साथ मिक्स्ड डबल्स खेलने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन सानिया ने भारतीय टेनिस संघ की आलोचना की है कि उसने टीम के चयन में उनका इस्तेमाल किया है।
-----
 विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप में भारत की सानिया मिर्जा और अमरीका की बेथानी मटेक, महिला डब्ल्स के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। १३वीं वरीयता प्राप्त इस जोड़ी ने लंदन में रूस की आला कुद्रेयावत्सेवा और अमरीका की स्लोन स्टीफन्स को ६-४, ६-२ से हराया। आज पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में सर्बिया के नोवाक जोकोविच का मुकाबला अमरीका के रेयान हेरसिन और स्विटजरलैंड के रॉजर फेडरर का मुकाबला इटली के फाबियो फोगनीनी से होगा।
-----

समाचार पत्रों से
राष्ट्रपति पद के लिए यूपीए का उम्मीदवार बनाये जाने के बाद श्री प्रणब मुखर्जी के वित्तमंत्री पद से इस्तीफे की खबर आज के सभी समाचारपत्रों की बड़ी  सुर्खी है। दैनिक ट्रिब्यून लिखता है-भावुक प्रणब ने नॉर्थ ब्लॉक को कहा अलविदा। द इकनोमिक टाइम्स की सुर्खी है- बदला वित्त मंत्रालय का चेहरा, अब चाल बदलने का इंतजार। राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए पी ए संगमा की उम्मीदवारी पर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बैनर्जी की ओर से कोई आश्वासन न दिये जाने की खबर  जनसत्ता के पहले पृष्ठ पर है।
दैनिक भास्कर ने मुम्बई आतंकी हमले के सरगना अबु जिंदाल के उस कबूलनामे को प्रकाशित किया है, जिसमें उसने कहा है कि मुम्बई की तर्ज पर थी पूरे देश में हमले की योजना। इसी खबर पर अमर उजाला की सुर्खी है-जिंदाल पर पाकिस्तान को घेरेगा भारत। नवभारत टाइम्स ने पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ के उस बयान को देश-विदेश पृष्ठ पर जगह दी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनकी जमीन का इस्तेमाल किसी दूसरे मुल्क पर हमले के लिए नहीं होने दिया जाएगा।
हिन्दुस्तान की सुर्खी है कि तेल कंपनियां जल्दी ही उपभोक्ताओं को एक बड़ी राहत देने की तैयार कर रही है और एक जुलाई से पैट्रोल के दाम में चार रूपये तक की कमी हो सकती है।
राजधानी दिल्ली में बिजली की कीमतों में लगभग २६ प्रतिशत वृद्धि की खबर को भी आज सभी अखबारों ने प्रमुखता दी है।
सरकार ने देश भर के बाल संरक्षण गृहों पर नजर रखने के लिए विशेष निगरानी समितियां बनाने की योजना बनाई है। वीर अर्जुन ने इस खबर को प्रमुखता से स्थान दिया है।

0815 HRS
27th June, 2012
THE HEADLINES:
  • Pakistan Presidential spokesperson Farhatullah Babar clarifies that Surjeet Singh, not Sarabjeet Singh to be released from prison.
  • Prime Minister's Office to set up coordination committee to provide e-governance to 2.5 lakh gram panchayats.
  • President Pratibha Devisingh Patil accepts resignation of Pranab Mukherjee as Finance Minister; Mr Mukherjee to file nomination papers tomorrow for presidential election.
  • Sania Mirza, Rushmi Chakravarthy and Somdev Devvarman get wild card entry into the tennis event for London Olympics.
  • Defending champions Spain to clash with Portugal in the semi final of the Euro Cup Football Tournament.
<><><>
Hours after reports emerged that Pakistan was to free Indian death row prisoner Sarabjit Singh, the presidential spokesman Farhatullah Babar last night clarified that authorities had taken steps for the release of another Indian prisoner named Surjeet Singh who has been jailed for three decades. Babar told PTI in Islamabad that there is some confusion and it is not a case of pardon. He said, it is Surjeet Singh whose death sentence was commuted in 1989 by President Ghulam Ishaq Khan on the advice of then premier Benazir Bhutto.
Babar said Law Minister Farooq Naek yesterday conveyed to the Interior Ministry that Surjeet Singh had completed his life term in jail and ought to be released and sent back to
India. Surjeet Singh was captured near the border with India on charges of spying during the era of military ruler Zia-ul-Haq.
Earlier yesterday, Pakistani news channels had reported that President Zardari had converted Sarabjit Singh's death sentence to life imprisonment and directed authorities to release him if he had completed his prison term. The 49-year-old Sarabjit, convicted and sentenced to death for alleged involvement in a string of bombings in
Punjab in 1990 that killed 14 people has maintained his innocence and said that his was a case of "mistaken identity".
<><><>
The Prime Minister’s Office, PMO has decided to set up a coordination committee to address various aspects of broadband services for panchayats. This will be done through a network being set up at a cost of 20,000 crore rupees. The network is being created as a part of the government’s effort to provide E-Governance at the panchayat level as it will facilitate electronic delivery of services. An official release says that the PMO recently reviewed at a meeting the status of the proposal to establish the National Optical Fibre Network to provide broadband connectivity to 2.5 lakh gram panchayats and decided to give impetus to it.
<><><>
The President Mrs. Pratibha Devisingh Patil has accepted the resignation of Finance Minister Pranab Mukherjee with immediate effect as advised by Prime Minister Manmohan Singh. Mr Mukherjee resigned yesterday from the Council of Ministers to fight the Presidential Election slated for July 19th. He is the candidate of the ruling UPA coalition. According to a Rashtrapati Bhawan release, Dr. Manmohan Singh will look after the work of the Finance Ministry.
Earlier speaking to newsmen at his North Block office on his last day as Finance Minister, Mr. Mukherjee said, he is honoured and humbled by the support extended to him as he stands ready for the Presidential elections as the candidate of UPA-II.

"I stand ready to embark on a new journey.  I feel honoured and humble on my nomination as a candidate to contest the Presidential election by UPA-II supported by Samajwadi Party, BSP, JDU, Shiv Sena, CPIM, Forward Bloc and some other parties."
Mr Pranab Mukherjee is to file nomination papers for the Presidential election tomorrow.
<><><>
Meanwhile, the Presidential nominee of the bjp Mr. P. A. Sangma met the Trinamool Congress Chief and West Bengal Chief Minister Ms. Mamata Banerjee to seek her support for his candidature yesterday. The All India General Secretary of the Trinamool Congress and Railway Minister Mr Mukul Roy who was also present at the meeting said that the final decision on the issue will be taken after discussions within the party.

"Party will see, party will discuss and then we will intimate the decision of our party later on.  There is a time so there is no hurry."
<><><>
The government has announced that it has given its approval to 8 proposals of Foreign Direct Investment worth over 100 crore rupees. The nod has been given on the basis of the recommendations of the Foreign Investment Promotion Board. An official release in New Delhi yesterday said that the proposals which have been sanctioned include a Haryana-based company's 100 crore rupee proposal for induction of foreign equity. In addition, one proposal of a Chennai based company, amounting to 2,000 crore rupee, has been recommended for the consideration of the Cabinet Committee on Economic Affairs.
<><><>
In Andhra Pradesh, the Enforcement Directorate, ED yesterday completed the recording of statements of nine accused under the Prevention of Money Laundering Act for their alleged role in three high-profile graft cases. The cases include the one filed against YSR Congress chief Y S Jagan Mohan Reddy. Besides industrialists Koneru Prasad, N Sunil Reddy and Emaar's top executive G V Vijaya Raghav, suspended IAS officer B P Acharya too recorded his statement in the Emaar-APIIC land scam case. The recording of statements began on Sunday after the ED issued summons against the accused in connection with the Obulapuram Mining Company case, the Emaar-APIIC land scam, apart from the disproportionate assets case involving Jagan.
<><><>
Human Resource Development Minister Kapil Sibal will meet Indian Institutes of Technology, IIT, Directors today to resolve the common entrance examination row. Mr Sibal will chair the meeting of the IIT Council, the highest decision making body of the elite institutes. The meeting will deliberate on a resolution adopted by the IIT Joint Admission Board, JAB, which met last Saturday in New Delhi. Our correspondent reports IIT-Delhi and IIT-Kanpur have rejected the proposed examination format on the ground that it was academically unsound and procedurally untenable.
<><><>
In Uttar Pradesh, voting has begun for the second phase of the three tier local body polls. It started at 7 am and will conclude at 6 PM in the evening. Our correspondent reports that polling is being held in 5 Municipal Corporations of Agra, Allahabad, Kanpur, Gorakhpur and Bareilly and 163 Nagar Palika Parishad and Nagar Panchayats spread over 17 districts.  

"The political fate of 18,363 candidates including 6690 women will be decided in today`s voting. 53 candidates have been declared elected unopposed including chairman for one Nagar Panchayat. Massive security arrangements are in place for peaceful and impartial polling. Inter district borders are sealed and holiday is declared in poll bound districts. Sunil Shukla, AIR News,
Allahabad."
<><><>
Union Ministry of Health and Family Welfare would launch a scheme under which people will be facilitated with free check up and tests of diabetes. Addressing a public gathering in Doda district of Jammu & Kashmir yesterday, Union Health and Family Welfare Minister Ghulam Nabi Azad said that 100 districts of the country will be covered in the first phase under this scheme. More from our correspondent
        
"The Union Health Minister said that Central Government is providing adequate funding for the construction of hospitals, but there is shortage of MBBS Doctors which is directly affecting the Health Care Delivery system in rural areas. Azad said the country is facing shortage of about 10 lakh MBBS doctors. He added that to provide better healthcare in rural areas, the Union Ministry of Health and Indian Medical Association is working on introduction of necessary amendments in the syllabus of MBBS Doctors. These amendments will make the trainee Doctors to serve in villages for one year and then the Degree of MBBS will be given to them. "R K Raina from
Jammu."
<><><>
Nearly two-thirds of the country have received deficient or scanty rains this season. According to data released by the weather office, 69 per cent of the country has received deficient or scanty rains in terms of percentage of area of the country covered by rains.
Weathermen said they did not expect the south-west monsoon to make any significant advances towards the north and
Delhi was likely to miss its June 29 date with the seasonal rains.
<><><>
An international conference on dealing with issues related to maritime piracy and ways to counter them begins in Dubai today. A high level Indian delegation is participating in the two day conference to put across India's perspective in the wake of a large number of Indian hostages held in captivity by Somali pirates. An International Maritime Bureau report says hundreds of Somali pirates are taking to piracy in view of making millions of dollars through ransom.
<><><>
 Sania Mirza was yesterday awarded a wild card entry into the women's doubles tennis event of the London Olympics. It also made her eligible to compete in the mixed doubles competition. Sania was handed a wild card along with veteran Rushmi Chakravarthy while Asian Games gold medallist Somdev Devvarman was given a wild card entry in the men's singles event.
Meanwhile, Sania Mirza indicated that she has no problem in partnering with Leander Paes in the mixed doubles event in
London but hit out at the All India Tennis Association for using her as a bait in the selection row.

<><><>
Sania Mirza and her American partner Bethanie Mattek-Sands waltzed to the second round of the women's doubles competition at the Wimbledon Tennis championships London defeating Russia's Alla Kudryavtseva and American Sloane Stephens 6-4, 6-2 yesterday. In today's matches, defending champion Novak Djokovic of Serbia will take on American Ryan Harrison and Swiss player Roger Federer will clash with Fabio Fognini of Italy in the second round of the Men's singles.
<><><>
Defending champions Spain will take on Portugal in the first semi-final of the Euro Cup football tournament today at Donetsk, UkraineSpain are moving on towards their date with destiny as they target an unprecedented third straight major title.
The second semi-final will be played between
Italy and Germany tomorrow at Warsaw, Poland.
<><><>
NEWSPAPERS, HEADLINES
Pranab Mukhrjee's resignation as Finance Minister to contest next month's Presidential Election is a front page story in many papers. "Pranab embarks on a new journey ", says the Statesman; "All my decisions not right : Pranab ", writes the Hindustan Times, while in a related story, the Indian Express says "Manmohan keeps finance.
Under the headline "Pak confusion : Sarabjit stays in jail", the Tribune writes that hours after reports emerged that Pakistan was to free Indian Death Row prisoner Sarabjit Singh, the Presidential spokesman clarified that authorities had taken steps for the release of another Indian prisoner, Surjeet Singh jailed for 3 decades.
Sania Mirza's comments, who received a wild card entry for the Olympics on Tuesday have been widely reported by papers. "Humiliating to be used as bait for Paes : Sania", writes the Times of India, while The Hindustan Times opines "Sania lashes out", quoting her as saying it 'reeks of male chauvinism'.
The Asian Age writes "Jundal gives new 26/11 plot leads", reporting that Investigations into his arrest have revealed that the worst terror attack on
India enjoyed the full backing and patronage of the Pakistani establishment with top ISI officials.
In an exclusive report, the Hindustan Times, writes "petrol prices set for a 4 rupee slash on July 1," adding that lower crude prices could be passed on to consumers by oil marketing companies.
IIMs graduate from diploma to degree, writes the Hindustan Times,  reporting that IIMs are now planning to award degrees to their students instead of diplomas.
"Indian scientist gets US patent for cancer treatment", writes the Hindu. The paper says, the scientist hailing from
Hyderabad and his colleagues have invented a system in which a nano-particle carries the payload of anti-cancer drug and releases it only in the cancerous cell, thus protecting healthy cells around. 
२७.०६.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार : -
  • गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा - मुंबई में २६ नवम्बर के हमलों में  सरकारी ऐजेसियों ने मदद की।
  • भारत ने पाकिस्तान से अनुरोध किया है कि पाकिस्तानी जेलों में सरबजीत सिंह सहित सभी भारतीय कैदियों को रिहा किया जाए।
  • सरकार का मदरसों में स्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराने की योजना लागू करने के लिए सलाहकार समिति गठित करने का फैसला।
  • असम में बाढ़ की स्थिति और खराब। गुवाहाटी में चट्टानें खिसकने से तीन लोगों की मौत।
  • बंगलादेश के बंदरबन और चटगांव जिलों में चट्टानें खिसकने से ४२ लोगों की मृत्यु।
  • पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने नये प्रधानमंत्री से, राष्ट्रपति जरदारी के खिलाफ स्विट्जरलैंड में भ्रष्टाचार के मामले फिर खोलने के आदेश पर १२ जुलाई तक जवाब मांगा।
  • सेंसेक्स में वृद्धि का रूख। रूपया डॉलर के मुकाबले १२ पैसे कमजोर। एक डॉलर की कीमत ५७ रूपये १४ पैसे।
  • और, यूरो कप फुटबाल टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल वर्तमान चैम्पियन स्पेन और पुर्तगाल के बीच यूक्रेन के दोनेत्सक में।
---
गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि २६ नवम्बर को मुंबई में आतंकी हमलों में शामिल लोगों को भारत बख्शेगा नहीं। तिरूअनन्तपुरम में आज संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि देश के पास इन हमलों के लिएं मदद देने मे पाकिस्तान की सरकारी एजेंसियों का हाथ होने के बारे में पक्के सबूत मौजूद हैं।
श्री चिदंबरम ने आशा व्यक्त की कि इस हमले से जुड़े जिन लोगों के नाम भारत ने दिये हैं, पाकिस्तान उनकी आवाज के नमूने उपलब्ध कराएगा।
वामपंथी माओवादियों से खतरे के सिलसिले में गृह मंत्री ने कहा कि ७५ प्रतिशत ंिहंसा की घटनाओं की शुरूआत २६ जिलों से हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि तत्काल पुलिस कार्रवाई और विकास के जरिये माओवादी हिंसा से निपटा जा सकता है।
सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी और कानून तथा न्याय और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सलमान खुर्शीद भी पत्रकारों के साथ बातचीत के समय मौजूद थे।
---
भारत ने आज पाकिस्तान से सरबजीत सिंह को रिहा करने का अनुरोध किया है। कल यह खबर आई थी कि पाकिस्तान सरबजीत को रिहा कर देगा लेकिन आधी रात के बाद इसमें नाटकीय मोड आया जब पाकिस्तान के राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने कहा कि एक अन्य भारतीय बंदी सुरजीत सिंह को रिहा करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं जो तीन दशक से वहां की जेल में बंद है। इससे पहले यह खबर आई थी कि पाकिस्तान अपने यहां मौत की सजा पाये भारतीय बंदी सरबजीत सिंह को रिहा कर रहा है, राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि अधिकारी सरबजीत सिंह को नहीं बल्कि सुरजीत सिंह को रिहा करने की कार्यवाही कर रहे हैं।
विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कल सरबजीत की रिहाई की खबरों के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को धन्यवाद दिया था। आज उन्होंने सुरजीत को रिहा करने के फैसले का स्वागत किया और पाकिस्तान से सरबजीत को रिहा करने का फिर से अनुरोध किया।

मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं और पाकिस्तान से सरबजीत को रिहा करने की एक बार फिर से अपील करता हूं, जो पिछले दो दशक से अधिक समय से पाकिस्तान की जेल में कैद है और उसे मौत की सजा सुनाई गई है।
विदेश मंत्री ने कहा कि भारत ने कई बार पाकिस्तान सरकार से सरबजीत सिंह के मामले पर विचार करने को कहा है।

भारत ने पाकिस्तान सरकार से कई बार सरबजीत के मामले पर सहानुभूतिपूर्वक और मानवीयता के आधार पर विचार करने को कहा है। पाकिस्तान सरकार से उन सभी भारतीय बंदियों को रिहा करने की भी अपील की गई है, जो अपनी सजा पूरी कर चुके हैं। इसके साथ ही हमने उन सभी भारतीय कैदियों को पाकिस्तान की जेल से रिहा करने की मांग की है, जिन्हें मौत की सजा सुनाई गई है।
पाकिस्तानी मीडिया द्वारा घंटो तक सरबजीत की रिहाई के समाचार दिये जाने के बाद आधी रात को पाकिस्तान के राष्ट्रपति के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने कहा कि राष्ट्रपति ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि इस सारे मामले में कुछ भ्रम हुआ है। यह माफी का मामला नहीं है और खास तौर पर सरबजीत के बारे में तो बिल्कुल नहीं है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने कहा कि सुरजीत सिंह पुत्र सुच्चा सिंह की रिहाई की बात की जा रही है जिसकी मौत की सजा को १९८९ में तत्कालीन राष्ट्रपति गुलाम इस्हाक खान ने प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की सलाह पर आजीवन कारावास में बदल दिया था।
---
भारत ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ संबंध रखने के लिए बहुत अधिक सतर्कता और धैर्य की जरूरत है क्योंकि वहां बहुत से ऐसे तत्व हैं जो अपने इरादों को साकार करने के लिए आतंकवाद का इस्तेमाल कर रहे हैं। आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कहा है कि भारत, पाकिस्तान के साथ संबंध सुधारने का इच्छुक है और दूसरे पक्ष की तरफ से भी इस बारे में पूरी ईमानदारी के साथ प्रयास होने चाहिए, जो आतंकवाद से निपटने में संकुचित दृष्टिकोण अपना रहा है। श्री कृष्णा ने स्पष्ट किया कि अगले महीने की चार और पांच तारीख को नई दिल्ली में दोनों देशों के विदेश सचिवों की बैठक में आतंकवाद पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए। श्री कृष्णा ने कहा कि पाकिस्तान में ऐसे बहुत से तत्व हैं जो अपने कम लघु अवधि और दीर्घ अवधि के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आतंकवाद को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कहना अभी बहुत जल्दबाजी होगा कि आपसी विश्वास में कमी कुछ दूर हुई है या नहीं और इस पर लगातार नजर रखने की जरूरत है। श्री कृष्णा ने कहा कि भारत, पाकिस्तान से कह रहा है कि वह आतंकवाद के खिलाफ लडाई छेडने के बारे में खुल कर सामने आये।
श्री कृष्णा ने कहा कि पाकिस्तान का कहना है कि वह भी आतंकवाद का शिकार है इसलिए उसकी इस बात को देखते हुए उसे भी आतंकवाद का सफाया करने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करना चाहिए।
---
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने मदरसों में स्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराने की योजना को लागू करने के लिए एक सलाहकार समिति बनाने का फैसला किया है। इस समिति में २१ सदस्य होंगे जिनमें शिक्षक संघों के प्रतिनिधि, मदरसा बोर्डों के अध्यक्ष, राज्य सरकारों के अधिकारी और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारी शामिल होंगे। इस समिति की साल में दो बार बैठक होगी जिसमें योजना में अमल संबंधी विभिन्न मुद्दों पर विचार किया जायेगा। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस योजना से दस हजार पांच सौ २२ मदरसों और २६ हजार सात सौ ५५ शिक्षकों को लाभ पहुंचा है। इसके तहत मदरसों में गणित, विज्ञान, समाज शास्त्र, हिंदी और अंग्रेजी जैसे आधुनिक विषय भी शामिल किये गये हैं। इस योजना के तहत शिक्षकों को वित्तीय सहायता देने की भी व्यवस्था है।
श्री कपिल सिब्बल ने मदरसों में शिक्षा का स्तर सुधारने के बारे में विचार विमर्श करने के लिए हाल में मदरसों के शिक्षकों, मदरसा बोर्ड के प्रतिनिधियों और राज्य के अधिकारियों सहित इस योजना से संबंधित विभिन्न पक्षों की हाल में बैठक बुलाई। इस बैठक में शिक्षकों की शिकायतों, पैसे की स्थिति और उनके इस्तेमाल तथा योजना को लागू करने में केंद्र और राज्यों के बीच अन्य मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया। मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ० डी. पुरनदेश्वरी और ई-अहमद भी इस मौके पर मौजूद थे।
---
वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह वित्त मंत्रालय का कामकाज भी देखेंगे। राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। इससे पहले, राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की सलाह पर केंद्रीय मंत्रिपरिषद से श्री प्रणब मुखर्जी का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया था। सत्तारुढ़ यूपीए गठबंधन के उम्मीदवार श्री मुखर्जी ने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए कल मंत्री परिषद से इस्तीफा दे दिया था। राष्ट्रपति पद के लिए १९ जुलाई को मतदान होना है।
---
राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी और भाजपा समर्थित प्रत्याशी पी. ए. संगमा कल अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। श्री मुखर्जी ने कल रात वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। यूपीए के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में वे कल सवेरे ११ बजे नामांकन पत्र भरेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गठबंधन की अध्यक्ष और कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी भी उपस्थित होंगी। यूपीए के जिन अन्य नेताओं के इस मौके पर मौजूद रहने की आशा है उनमें शामिल हैं- एनसीपी के शरद पवार, डीएमके के टी आर बालू, नेशनल कांफ्रेंस के फारूख अब्दुल्ला और  इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के ई अहमद। एनडीए के सहयोगियों जनता दल यूनाइटेड और शिवसेना ने भी श्री प्रणब मुखर्जी को समर्थन देने का फैसला किया है। श्री मुखर्जी ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी से भी समर्थन मांगा है।
विशेषज्ञों का कहना है कि ७७ वर्षीय श्री मुखर्जी अगले राष्ट्रपति बनेंगे क्योंकि चुनाव गणित बड़े पैमाने पर उनके पक्ष में होने का संकेत है। यूपीए के चुनाव प्रबंधकर्ता श्री मुखर्जी के पक्ष में रिकॉर्ड संख्या में वोट सुनिश्चित करने के लिए पूरा-पूरा प्रयास कर रहें हैं।
उधर, ६४ वर्षीय पी ए संगमा जब राष्ट्रपति पद के लिए अपना नामांकन पत्र भरेंगे तो उस समय उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रह्‌मण्यम स्वामी,  ए आई ए डीएमके, बीजू  जनता दल तथा शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ सांसदों के उपस्थित रहने की आशा है।
---
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख आज मुम्बई में आदर्श सोसायटी घोटाले की जांच कर रहे आयोग के सामने फिर पेश हुए। अपने बयान में श्री देशमुख ने कहा कि उन्होंने आदर्श सोसायटी को आवंटित जमीन के पत्र पर हस्ताक्षर किए थे लेकिन उन्हें यह याद नहीं है कि उन्होंने किस तारीख को यह हस्ताक्षर किए थे। उन्होंने कहा कि इस पत्र पर उनके हस्ताक्षर के अलावा तत्कालीन राजस्व मंत्री अशोक चव्हाण और वित्त मंत्री जयंत पाटील के हस्ताक्षर भी थे। आदर्श हाउसिंग सोसायटी के चालीस प्रतिशत फ्‌लैट असैनिकों को आवंटित करने की मंजूरी के बारे में श्री देशमुख ने कहा कि उन्हें आवेदन प्राप्त हुआ था और उन्होंने राजस्व विभाग को यह फाइल भेज दी थी। उन्होंने कहा कि संबद्ध मंत्रालय ने इसके बाद इस मामले पर उनसे संपर्क नहीं किया।
---
तमिलनाडु की मुख्यमं+त्री जे जयललिता ने प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह से  उर्वरकों के लिए पौष्टिकता आधारित सब्सिडी योजना की नीति को तुरंत वापस लेने और सभी उर्वरकों के लिए न्यूनतम खुदरा मूल्य नीति फिर शुरू करने में हस्तक्षेप करने की जोरदार अपील की है। आज प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में सुश्री जयललिता ने कहा है कि पौष्टिकता आधारित सब्सिडी योजना लागू करने से रसायन उर्वरकों के उत्पादकों और आयातकों को उनकीे उत्पादन लागत और आयात लागत के आधार पर न्यूनतम खुदरा मूल्य निर्धारित करने की आजादी दी गई है।
पूरी तरह से उर्वरकों पर निर्भर किसानों की परेशानियों पर चिंता व्यक्त करते हुए सुश्री जयललिता ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि वे उर्वरक विभाग को तुरंत निर्देश जारी करे और कुरूवई खेती की मांग को पूरा करने के लिए राज्य को ३० हजार मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध कराये।
---
असम में सत्रह जि+लों के तीन लाख इक्यासी हजार लोग बाढ़ की चपेट में हैं। आज अचानक आई बाढ़ का पानी धेमाजी, शोणितपुर, मोरीगांव और बारपेटा जि+लों के कुछ और इलाकों में फैल गया। ब्रह्‌मपुत्र नदी गुवाहाटी सहित पांच स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। कल रात गुवाहाटी के धीरेनपाड़ा में चट्टानें खिसकने से तीन लोगों की मौत हो गई।  बाढ़ और चट्टानें खिसकने की वजह से दीमा हसाओ जिले का राज्य के शेष भागों से संपर्क टूट गया है। जिले में  पानी के तेज  बहाव से रेलवे का एक पुल बह गया, जिसके कारण लुमडिंग-सिल्चर और गरतला-लुमडिंग मार्ग पर रेल सेवाओं को स्थगित कर दिया गया है। अप और डाउन कछार एक्सप्रेस तथा लुमडिंग-अगरतला एक्सपे्रस के आगे बढ़ने पर रूकावट आ गई। इन रेलगाड़ियों में दो हजार से अधिक मुसाफिर हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि उत्तर-पूर्वी फ्रंटियर रेल सेवाओं को बहाल करने का प्रयास कर रहा है।

जिला प्रशासन ने नियंत्रण कक्ष की स्थापना करके बचाव और राहत कार्य निगरानी कर रहे है। मुख्यमंत्री ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाने के लिए प्रशासन को निर्देश दिये है। धेमाजी जिले के मासकोवा में सेना और आपदा कार्य बल द्वारा बाढ़ से प्रभावित ४५ गांवों में बचाव कार्य चला रहे है। इधर, जिला प्रशासन ने ९५ राहत शिविरों की स्थापना करने के साथ ही चिकित्सा दल भी तैनात किये है। साथ ही हैलीकॉप्टर और नॉव  भी बचाव और राहत कार्य में लगा रहे है। इधर, काजीरंगाा राष्ट्रीय उद्यान के लगभग ८० प्रतिशत क्षेत्र बाढ़ की चपेट में है। मानस प्रतिम शर्मा, आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी।
---
अरुणाचल प्रदेश में भी बाढ़ के कारण राज्य सरकार ने रैड अलर्ट जारी किया है। राज्य के मुख्य सचिव ने सभी जिला अधिकारियों और पुलिस उपायुक्तों को सतर्क रहने और स्थिति का तत्काल आकलन करके रिपोर्ट देने के आदेश दिये हैं। ब्यौरा हमारे संवाददाता से-

राज्य में बाढ़ के हालात से निपटने के लिए राज्य सरकार ने तत्कालीन राहत के तौर पर हरेक जिलायुक्त को दस लाख रूपये और अतिरिक्त उपायुक्त को पांच लाख रूपये आवंटित किये है। बाढ़ प्रभावित जिलों में हालात पर निगरानी रखने और जरूरत पड़ने पर राहत कार्य चलाने के लिए एक-एक आपदा प्रबंधन इकाई का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री ने सभी नागरिक, छात्र और युवा संगठनों से राहत कार्यो में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने खतरनाक जगहों पर रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर चले जाने को कहा है। इधर, अन्जाव, लोहित, चांगलैंड, देबांग वेली, पूर्वी सियांग और अपर सियांग जिलों में अभी भी बाढ़ के हालात में कोई सुधार नहीं हुआ है। आकाशवाणी समाचार के लिए ईटानगर से मैं मुरारी गुप्ता।
---
इधर, मणिपुर में पूर्वी इम्फाल जिले के जिरिबाम सब डिविजन में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सीमावर्ती असम से सटे कई इलाके जिरिबाम नदी की बाढ़ के कारण जलमग्न हो गए हैं। कामारंगा में जिरिघाट में खोले गए शिविर में एक हजार से अधिक लोग शरण लिए हुए हैं। जिरिबाम में भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में भी पानी घुस गया है।
इस बीच, इम्फाल घाटी की कई नदियों का पानी खतरे के निशान से ऊपर बढ़ रहा है। नम्बुल नदी में भी बाढ़ आ गयी है, जबकि इम्फाल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इरिल और थोबल नदियों का जलस्तर भी बढ़ रहा है।
---
उधर, बांग्लादेश के दक्षिण-पूर्वी भाग में पिछले दो दिनों में मूसलाधार वर्षा के कारण चट्टानें खिसकने से बंडारबन और चटगांव जि+लों में ४२ लोगों की मौत हो गई। बंडारबन के उपायुक्त तारिकुल इस्लाम ने ढाका में आकाशवाणी के संवाददाता को बताया कि २५ लोगों की मौत लामा में हुई। इनके अलावा बंडारबन के नाइकहनचेरी इलाके में सात अन्य लोग मारे गये। चटगांव में उपायुक्त फैज+ अहमद ने भी ढाका में हमारे संवाददाता को बताया कि तीन भिन्न-भिन्न इलाकों से दस शव मिले हैं। इन इलाकों में चट्टानें खिसक गईं थीं। उन्होंने कहा कि चटगांव के लिए   सड़क यातायात आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है, लेकिन शहर के बाहरी इलाके में एक प्रमुख रेल पुल के धराशायी हो जाने से रेल सेवाएं अभी अस्त-व्यस्त हैं जिसकी वजह से राजधानी ढाका और उत्तर पूर्वी सिलहट क्षेत्र के बीच रेल संपर्क कट गया है। वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों में सेना, पुलिस और दमकल कर्मी बचाव और राहत कार्य में जुटे हुए हैं।
---
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ से पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने आज  स्विट्जरलैंड में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले फिर से खोलने के अपने आदेश पर १२ जुलाई तक जवाब देने को कहा है।
न्यायमूर्ति नसीर उल मुल्क की अगुवाई वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने अपने संक्षिप्त आदेश में कहा कि उसे उम्मीद है कि नए प्रधानमंत्री कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई करेंगे। सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के प्रमुख आसिफ अली जरदारी के करीबी अशरफ को गिलानी की जगह प्रधानमंत्री बनाया गया है। गिलानी को अवमानना का दोषी ठहराए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने १९ जून को अयोग्य घोषित कर दिया था।
---
भारत द्वारा यूरोपीय संघ के साथ इस वर्ष के अंत तक आपसी निवेश और व्यापार समझौते के बारे में बातचीत करने की संभावना है। दोनों देश इसकी रूपरेखा पर सहमत हैं। वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा और यूरोपीय संघ के कमिश्नर केराल दी गुफ्त  के बीच ब्रसेल्स में बैठक में यह फैसला किया गया। संवाददाताओं से बातचीत में श्री शर्मा ने कहा कि इस बातचीत में दोनों पक्षों की चिंताओं की पहचान की गई।
बातचीत के दौरान भारतीय पक्ष ने मांग की कि उसे बाजारों की पहुंच के बारे में स्पष्ट जानकारी मिलनी चाहिए और यह आश्वासन भी मिलना चाहिए कि बाजारों तक उसकी यह पहुंच उसे वास्तविक रूप से उपलब्ध हो। भारत ने बाजार की बेहतर पहुंच और ऐहतियात सबंधी उन शर्तों को हटाने पर जोर दिया जिनसे यूरोपीय संघ द्वारा उसे दी जा रही रियायतों को वास्तविक रूप देने में बाधाएं आ सकती हैं। भारत ने घरेलू उत्पादों और कृषि उत्पादों की इन बाजारों में पहुंच बढाने पर भी जोर दिया। यूरोपीय संघ ने बाजारों तक पहुंच और पेटेंट के मुद्दों संबंधी अपनी चिंताएं रखी।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि पिछले वर्ष भारत और यूरोपीय संघ के बीच आपसी व्यापार एक खरब आठ अरब डॉलर से अधिक का रहा। इससे पहले वर्ष में यह ८३ अरब डॉलर का था।
---
भारत अब दुबई का सबसे बड़ा व्यापारिक सहयोगी देश हो गया है। मार्च में समाप्त हुई तिमाही के दौरान उसने दुबई के साथ दस अरब डॉलर से अधिक का कारोबार किया। दुबई कस्टम्स द्वारा जारी किये गये ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत ने दुबई को पांच अरब ७० करोड़ डॉलर के बराबर का निर्यात और पुनर्निर्यात करके इस क्षेत्र में भी शीर्ष स्थान हासिल किया। दुबई से आयात के मामले में उसका दूसरा स्थान है। भारत ने दुबई से पांच अरब १७ करोड़ डॉलर के माल का आयात किया। पहला स्थान चीन का है।
---
समुद्री डकैती और उससे निपटने के तौर-तरीकों के बारे में दो दिन का एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आज दुबई में शुरू हो रहा है। भारत का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल इस सम्मेलन में भाग ले रहा है। सोमाली समुद्री डकैतों द्वारा बड़ी संख्या में भारतीयों को बंधक बनाये जाने की समस्या को देखते हुए भारतीय प्रतिनिधिमंडल सम्मेलन में इस मुद्दे पर अपना दृष्टिकोण पेश करेगा।
---
क्रिसमस द्वीप के उत्तरी भाग में लगभग डेढ़ सौ व्यक्तियों को ले जा रही एक नाव डूब गई है। यह द्वीप ऑस्ट्रेलिया का एक हिस्सा है। ऑस्ट्रेलिया के समुद्री सुरक्षा प्राधिकरण ने बताया है कि आज तड़के इस नौका के संकट में फंसे होने का संदेश मिला था। प्राधिकरण के अनुसार दो व्यापारिक जहाज घटनास्थल पर हैं और उनके कर्मचारी लोगों को बचाने के काम में जुटे हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के दो नौसैनिक पोत और एक विमान को भी दुर्घटना स्थल भेजा गया है।
---
बम्बई शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक में आज शुरूआती कारोबार में १२२ अंकों से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई।  अब से कुछ देर पहले सेंसेक्स २७ अंक बढ़कर १६ हजार ९३३  पर है।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी १६ अंक की वृद्धि के साथ पांच हजार १४६ पर है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में बैंकों और आयातकों द्वारा अमरीकी डॉलर की मांग बढ़ने से आज रूपया डॉलर के मुकाबले १२ पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर की कीमत ५७ रूपये १४ पैसे हो गई।   
---
यूरो कप फुटबाल टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल आज यूक्रेन में दोनेत्सक में वर्तमान चैम्पियन स्पेन और पुर्तगाल के बीच खेला जाएगा। दूसरे सेमीफाइनल में कल वॉरसा में इटली का मुकाबला जर्मनी से होगा। हमारे संवाददाता शशांक ने बताया है कि स्पेन लगातार तीसरा बड़ा खिताब जीतने की तैयारी में है।

फ्रांस को हराकर यूरो कप फुटबॉल चैम्पियनशिप के अंतिम चार में जगह बनाने वाले स्पेन की राह पुर्तगाल के साथ होने वाले पहले सेमीफाइनल में आसान नहीं होगी। दोनों टीम के बीच हुए ३७ मुकाबलों में अब तक स्पेन का दबदबा रहा है उसने सिर्फ नौ मैच गंवाए हैं। पुर्तगाल के क्रिस्टीयानो रोनाल्डो यूरो कप में धीरे-धीरे लय में लौट चुके है। उन्होंने हौलेंड के चैक गणराज्य के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाई थी और फाइनली बड़े टूर्नामेंटों में वो खुद को साबित कर रहे है। इस मैच में फुटबॉल की दो शैलियों का  टकराव भी देखने को मिलेगा। स्पेन की टीम जहां गेंद अपने कब्जे में रखने की रणनीति के साथ खेलती है वहीं पुर्तगाल की टीम पलटवार करने में माहिर है। स्पेन जहां लगातार तीसरे बड़े टूर्नामेंट में खिताबी जीत दर्ज करने के लक्ष्य के साथ उतरेगा, वहीं पुर्तगाल यूरो २००४ के फाइनल में शिकस्त के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचने के इरादे के साथ उतरेगा। स्पेन कभी किसी अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में नहीं हारा है। पुर्तगाल की टीम पिछले पांच सेमीफाइनलों में केवल एक जीत हासिल कर पायी है।    
---
लंदन में विम्बलडन चैंपियनशिप में भारत के महेश भूपति और रोहन बपन्ना पुरूषों के डबल्स में आज अपना अभियान शुरू करेंगे। सातवीं वरीयता प्राप्त इस भारतीय जोडी का पहले दौर में उरूग्वे के मार्शल फेलडर और ट्यूनिशिया के मालेक जजि+री से मुकाबला होगा।
कल भारत की सानिया मिर्जा और अमरीका की बेथानी मटेक सेन्ड्स महिला डबल्स में दूसरे दौर में पहुंच गई। उन्होंने रूस की आला कुद्रेयावत्सेवा और अमरीका की स्लोन स्टीफन्स को ६-४, ६-२ से हराया।
आज पुरूष सिंगल्स में विश्व के नंबर एक खिलाडी और पिछले चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच, अमरीका के रयान हेरिसन के साथ दूसरे दौर का मैच खेलेंगे। जबकि स्विटजलैंड के रोजर फेडरर का मुकाबला इटली के फेबियो फोगनिनि से होगा।
महिला सिंगल्स के दूसरे दौर में आज शीर्ष वरीयता प्राप्त रूस की मारिया शारापोवा, बलगारिया की श्वेताना पिरानकोआ के साथ और बेल्जियम की ंिकूक्लाइस्टर, चेक गणराज्य की एंडरिया हल्वाचोआ के साथ खेलेंगी।
---
उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनावों के दूसरे चरण के लिए पहले चार घंटे में २० प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। मतदान मिर्जापुर और चंदौली जिलों में शाम साढ़े पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग के हवाले से हमारे इलाहाबाद संवाददाता ने खबर दी है कि सबसे ज्यादा लगभग २९ प्रतिशत मतदान प्रबुद्धनगर जिले में हुआ, जबकि सबसे कम लगभग १३ प्रतिशत इलाहाबाद में हुआ।
---
मणिपुर विधानसभा का मॉनसून सत्र आज शुरू हुआ। इस सत्र में सदन की कुल १२ बैठकें होंगीं और यह सत्र १३ जुलाई तक चलेगा। आज पहले दिन सदन ने राज्य की दूसरी विधानसभा के सदस्य टी गौगिन को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी दलों के सदस्यों ने राज्य के प्रशासक और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में उनके योगदान की सराहना की।
---
जम्मू-कश्मीर में हिमालय की तीन हजार ८८८ मीटर की ऊंचाई पर स्थित पिछले तीन दिनों में ४१ हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन किये। पवित्र गुफा आधार शिविर के निदेशक ने बताया कि यात्रा सुचारू रूप से चल रही है।

1400 HRS
27th June, 2012  

THE HEADLINES:
  • Home Minister P. Chidambaram says state actors supported 26/11 Mumbai attacks.
  • New Delhi requests Islamabad to release Sarabjit Singh and all other Indians languishing in Pakistani jails.
  • Government to set-up a Consultative Committee to impart quality education in Madrasas.
  • Flood situation deteriorates in Assam; Landslide claims three lives in Guwahati.
  • At least 42 people killed in Bandarban and Chittagong districts of Bangladesh due to landslides triggered by heavy rain.
  • Pakistan Supreme Court asks new Prime Minister to respond by July 12 to its order to reopen graft cases in Switzerland against President Zardari.
  • Sensex gains over 100 points in afternoon trade; Rupee loses 12 paise to 57.14 against the dollar.
  • And in Sports, Spain take on Portugal in the first semi-final of UEFA EURO Cup football tournament.
[]<><><>[]
Home Minister, P.Chidambaram has said India will track down those involved in the 26/11 Mumbai terrorist attack. Addressing a press conference in Thiruvananthapuram today, he said the country has got clear evidence regarding State support for the Mumbai carnage.
"He has confirmed that he was in the control room and he has named a few people who were in the control room. He has identified the few people who were in the control room. So, that confirms the suspicion that it was an organised effort, which had some kind of state support. Now, when I say state actors, I am not pointing finger at a particular agency but clearly there was state support or state actor support to the 26/11 massacre."
Mr. Chidambaram expressed hope that Pakistan will give voice samples of accomplices as named by India. Regarding threat from left wing Maoists the Home Minister said 75 per cent of the violence originates from 26 districts.  Prompt police action and development are key words for tackling the Maoist menace, he said.
[]<><><>[]
The External Affairs Minister SM Krishna has requested Islamabad to release all Indians languishing in Pakistani jails including Sarabjit Singh. Mr Krishna told media persons that the government of India has consistently urged the government of Pakistan on several occasions to take a sympathetic and humanitarian view on the case of Sarabjit Singh.
"Government of India has consistently urged the government of Pakistan on several occasions to take a sympathetic and humanitarian view in the case of Sarabjit Singh. I also appealed to the Government of Pakistan to release all Indian nationals, who have completed their present term. I have requested the release of all other Indians, who are serving death sentences in Pakistani prisons."
The move comes after Pakistan clarified last night that it has taken steps for the release of another Indian prisoner named Surjeet Singh and not Sarabjit Singh. Mr Krishna had yesterday thanked Pakistan President Asif Ali Zardari after reports came that Islamabad will release Sarabjit, but that was later denied by Pakistan. Mr Krishna today welcomed the decision to release Surjeet Singh and made a fresh request for the release of Sarabjit.
 "Media reports about the impending release from imprisonment of Surjeet Singh, son of Suchcha Singh, I welcome this decision and further renew our request to the President of Pakistan to release Sarabjit singh, who has been in custody for well over two decades and is serving a death sentence."
[]<><><>[]
India today said abundant patience and perseverance were required in dealing with Pakistan where many elements are using terror as an instrument of achieving certain objectives. Speaking to newsmen in New Delhi, External Affairs minister SM Krishna also said, that India had the anxiety of improving relations with Pakistan and there should be a sincere reciprocation from the other side which continues to have a selective approach towards tackling terrorism.
He made it clear that terrorism would be the focus of the meeting between the Foreign Secretaries of both the countries on the 4th and 5th of next month in New Delhi. Mr. Krishna observed that there were many elements in Pakistan who use terrorism as an instrument to achieve short-term and long-term objectives. He said, it was too early to judge whether the trust deficit had been reduced, which is an aspect required to be monitored on continuous basis.
He said, New Delhi have been impressing upon Islamabad to come out openly to declare war on terrorism which should be across the board and not selective. Noting that Pakistan has been saying that it was also a victim of terrorism, Krishna maintained that going by whatever experience Pakistan has had, it should join hands with India to eliminate terrorism.
[]<><><>[]
Union Minister for Human Resource Development Kapil Sibal has  decided to set-up a Consultative Committee for the implementation of the scheme for imparting quality education in Madarasas. The committee will consist of 21 members including representatives from teacher associations, Madrasa Boards Chairmen, State Government officials and officials from Ministry of Human Resource Development. The committee will meet twice a year to discuss and streamline various implementation issues of the scheme so that grievance redressal is prompt, implementation is faster and effective quality outcomes for students are possible.
[]<><><>[]
Prime Minister Dr. Manmohan Singh will look after the work of Finance Ministry. A Rashtrapati Bhawan release said this. President Mrs. Pratibha Devi Singh Patil had yesterday accepted the resignation of Finance Minister Pranab Mukherjee with immediate effect as advised by the Prime Minister. Mr. Mukherjee has resigned as Finance Minister to contest the July 19 Presidential Election.
[]<><><>[]
The Congress led UPA nominee Pranab Mukherjee and the BJP backed contestant P A Sangma are to file their nominations for the Presidential polls tomorrow. Mr. Pranab Mukherjee who resigned last night as Finance minister will file his nomination papers at 1100 hrs in the presence of Senior leaders of the UPA including Prime Minister Manmohan Singh and alliance Chairperson and Congress chief Sonia Gandhi.
The Leaders of UPA constituents are expected to be present on the occasion including Sharad Pawar (NCP), T R Baalu (DMK), Farooq Abdullah (NC) and E Ahmed (IUML). The NDA allies JD(U) and Shiv Sena have also decided to support Mr. Pranab Mukherjee. Mr. Mukherjee has also sought the support of TMC Chief Mamta Banerjee terming her as his sister. Experts say, 77-year-old Mukherjee is poised to become the next President amidst indications of an overwhelmingly favourable electoral arithmetic. The election managers of the UPA are making all efforts to secure record votes for him. Meanwhile, Presidential contestant, 64-year-old P.A Sangma is likely to be accompanied by senior BJP leaders, Janata Party President Subramanian Swamy and senior MPs from AIADMK, BJD and SAD, among others as files his nomination papers.
[]<><><>[]
The flood situation has deteriorated in Assam. Flood has affected 3 lakh 81 thousand people in 17 districts. Flash flood submerged new areas in Dhmaji, Sonitpur, Morigaon and Barpeta district today. The Brahmaputra is flowing above the danger mark at five places including Guwahati. Three people were killed in landslide at Dhirenpara in Guwahati last night. Landslide and flood also cut off Dima Hasao district from rest of the state. Raging water swept away a railway bridge in the district yesterday, following which train services in Lumding-Silchar and Agartala-Lumding have been suspended.  4 trains, Up and Down- Cachar Express and Lumding- Agartala Express with more than 2000 passengers were stranded in Dima Hasao district since yesterday morning due to landslide.  Restoration work is being carried out by North East Frontier Railway.  Chief Minister Tarun Gogoi instructed his ministerial colleagues to monitor the relief and rescue works in their concerned district. More from our correspondent:
"District administrations have set up control room and closely monitoring the rescue and relief works.  Chief Minister instructed the district administration to take necessary arrangement to shift the people from vulnerable areas to safer places as most of the rivers are flowing above danger level.  Rescue operation is being carried out at Maaskhowa in Dhemaji district by Army and Disaster Response Force as flash flood submerged 45 villages today.  District administrations  have set up 95 relief camps.  Medical and Veterinary teams are also being deployed.  Helicopters and boats are also being pressed into service for relief and rescue works.  Almost 80 percent areas of the Kaziranga National Park are reeling under flood. MANAS PRATIM SARMA, AIR NEWS, GUWAHATI."       
[]<><><>[]
Arunachal Pradesh government sounded alert in view of the flood caused by torrential rain during the last few days. State Chief Secretary has issued orders to all administrative officers including Deputy Commissioners and Police in the districts to remain alert and assess the situation immediately and submit their reports. More from our correspondent:
"As an immediate measure the Government has allotted 10 lakh rupees to all the Deputy Commissioners and 5 lakh rupees each to Additional Deputy Commissioners. Disaster management and mitigation cells have been constituted in the districts to monitor the situation and launch rescue and relief operations as and when needed. Tuki has appealed the civil society organizations, student and youth bodies to voluntarily help the administration in lending a helping hand to the unfortunate victims of nature's fury. He called upon the people, especially those residing in vulnerable areas, to remain alert and adopt immediate preventive and safety measures. To those who are residing in lowland areas, he urged them to shift to safer places. Meanwhile, flood situation is still same in Anjaw, Lohit, Changland, Dibang Valley, East Siang and Upper Siang districts. MURARI GUPTA, AIR NEWS, ITANAGAR."
[]<><><>[]
In Manipur, normal life has been badly affected in Jiribam sub-division of Imphal East district following incessant rain during the last three days. Many areas of the sub-division bordering Assam have been inundated by flood water overflowed from Jiribam River.  More than 1000 people are taking shelter at the relief camp opened by a local club at Jirighat in Kamaranga. The FCI godown at Jiribam is also at the verge of immersion by flood water.
Meanwhile, water levels of many rivers in the Imphal valley are rising steadily above warning level following the incessant rain. Nambul River is flowing at flood level while Imphal River is flowing above warning level. Water level of Iril River and Thoubal River are also steadily increasing.
[]<><><>[]
Tamilnadu Chief Minister J. Jayalalithaa has urged Prime Minister Dr Manmohan Singh to personally intervene and immediately withdraw the Nutrient Based Subsidy Scheme, NBS policy and reintroduce the fixed MRP policy for all fertilizers. In a letter to the Prime Minister today, the Chief Minister pointed out that with the introduction of the policy, liberty has been given to the manufacturers/importers of chemical fertilizers to fix the MRP based on their cost of production import.
Expressing concern on the plight of the farmers who solely depend on the fertilizers, Ms. Jayalalithaa appealed to the Prime Minister to issue immediate direction to Department of Fertilizers and allocate the estimated requirement of the 30 thousand MT of DAP to the state to meet the demand for Kuruvai cultivation.
[]<><><>[]
In Uttar Pradesh, above 20 percent voters have exercised their franchise in first four hours of polling for the second phase of three tier local body polls. Voting was started from 7 in the morning and it will continue till the evening. In Mirzapur and Chandauli districts voting will be held upto 0530 PM.
Quoting the State Election Commission, our Allahabad correspondent reports that maximum about 29 per cent voting has taken place at Prabudhha Nagar district while minimum about 13 per cent voting has taken place at Allahabad.
[]<><><>[]
Former Maharashtra Chief Minister Vilasrao Deshmokh reappeared before the Adarsh probe commission in Mumbai today. In his deposition, Deshmukh said that he had signed the letter of intent for land allotment issued to Adarsh society but he does not remember the date on which he signed it. He said that besides his signatures the letter of intent also had signatures of the then Revenue Minister Ashok Chavan and the then Finance Minister Jayant Patil. On giving approval to 40% allotment of flats to civilian in Adrash society, Deshmukh said that he had received the application and he had forwarded the file to the revenue department. He said that the concerned ministry did not get back to him on this issue after that. Vilasrao Deshmukh was the Chief Minister of Maharashtra from November 1999 to January 2003 and from November 2004 to December 2008, when key clearance were given tot he Adarsh housing society. He was also the urban development department (UDD) minister during this period.
[]<><><>[]

In Bangladesh, 42 people have been killed in Bandarban and Chittagong districts of South eastern Bangladesh due to overnight landslides triggered off by incessant heavy rains over the last two days. Deputy Commissioner of Bandarban Mr. K. M. Tariqul Islam told All India Radio Correspondent in Dhaka that twenty five people have died in Lama and another seven people have died in Naikhanchhari areas of Bandarban. According to reports the dead included eleven of a single family in Lama while six persons from another family were killed in Naikhanchhari. The Chittagong division has been reeling under heavy rains with the port city receiving 469 mm of rain in the last twenty four hours.
[]<><><>[]
Pakistan Supreme Court today asked new Prime Minister Raja Pervez Ashraf, to respond by July 12 to its order to reopen graft cases in Switzerland against President Asif Ali Zardari. A three-judge bench headed by Justice Nasir-ul-Mulk reminded Attorney General Irfan Qadir that former Premier Yousuf Raza Gilani had been convicted for contempt and sentenced for refusing to act on the apex court's orders to revive the corruption cases. The bench said in a brief order that it expected that the new Premier would act on the court's directives. Ashraf, a close aide of the ruling PPP chief Zardari, became Prime Minister after Gilani was disqualified by the apex court on June 19 following his conviction for contempt.
[]<><><>[]
A two day long international conference on dealing with the issues related to maritime piracy and the ways to counter them begins in Dubai today. A high level Indian delegation is participating in the conference to put across the Indian perspective in the wake of a large number of Indian hostages held in captivity by the Somali Pirates. Our West Asia correspondent has filed this report :
"The International Maritime Bureau report says maritime piracy is $7 to $12 billion plus industry fanned by the ransom seeking Somali Pirates off the coast of Oman, Gulf of Eden and the Indian Ocean. Although the number of hostages taken by pirates fell to 555 in 2011 from 645 in 2010, the attacks and hijackings continue. Experts says that figures  have come down due to bad weather, efficient patrolling and deterrence by the navies in the region. It is expected that the conference will enhance regional co-operation for sage seas in the region. Atul Tiwary, AIR News."
[]<><><>[]
India is likely to negotiate a bilateral investment and trade agreement with the European Union (EU) by this year-end with both the sides agreeing on a road map. This was decided at a meeting between the Commerce minister Mr Anand Sharma and the EU Trade Commissioner Karel De Gucht in Brussels, Belgium. Talking to reporters, Mr Sharma said issues of concern to both sides have been identified. He said India and the EU must devote their energies to address them as early as possible. The minister said New Delhi is keen on a successful and balanced outcome of the negotiations at an early date.
[]<><><>[]
The Sensex at the Bombay Stock Exchange rose 123 points, or 0.7 per cent, to regain the psychological 17,000-level, at 17,029 in opening trade, today, on fresh buying by funds and retail investors, amid covering-up of short positions by speculators. Later, the Sensex remained largely firm, and stood 102 points, or 0.6 per cent in the green, at 17,009, in afternoon deals, a short while ago.
Key stock indices in Japan, China, Hong Kong, Singapore and South Korea were trading mixed, today. The US Dow Jones Industrial Average had ended 0.3 per cent higher in yesterday's trade.      
[]<><><>[]
The rupee was down 12 paise to 57 rupee 14 paise against the dollar today on persistent demand for the American currency from banks and importers. The rupee which had resumed lower at 57.06 rupee per dollar in its opening session, dropped further to a low 57.14 in late morning trade.
[]<><><>[]
Spain will today lock horns with Portugal in the first semi-final of the UEFA EURO Cup football tournament, which is being co-hosted by Poland and Ukraine. The match will be played at Donetsk in Ukraine at 12:15 AM Indian Standard Time. Earlier, in the quarterfinals, Spain defeated France, 2-0; while, Portugal beat the Czech Republic, 1-0. Our correspondent reports that the second semi-final between Germany and Italy will be played tomorrow at Warsaw in Poland.
"It's defending champions and two-time trophy holders Spain versus Portugal today at Donetsk in Ukraine for an all important UEFA EURO Cup finals berth. Both teams have played 35 international matches against each other, out of which Spain have won 17, Portugal won just 6 and 12 matches were draw. In the last match, which was a friendly between the two sides, Portugal defeated Spain, 4-0. But, these statistics won't really matter in today's semi-final. Both teams have played great football so far and neither of the teams can be tagged as favorites. With Christiano Ronaldo in classy form, and his club mate and Spain goal keeper Iker Casillas on the other side with superb hands, this match promises to go all the way down to the wire. Will it be Spain creating history by making to the title clash for the second consecutive time or will it be Portugal into the finals sending the holders back home. We will have to wait and watch. SAVVY HASAN KHAN, for AIR NEWS."
[]<><><>[]
The Indian duo of Mahesh Bhupathi and Rohan Bopanna will today begin its Men's Doubles campaign of the Wimbledon Tennis Championships, taking place at the All England Club in London. The seventh seeded Indian duo will take on Marcel Felder of Uruguay and his partner from Tunisia, Malek Jaziri.
Yesterday, the Indo-American duo of Sania Mirza and Bethanie Mattek-Sands waltzed into the Women's Doubles second round. The 13th seeded Indo-US pair defeated Russian-American combine of Alla Kudryavtseva and Sloane Stephens, in straight sets, 6-4, 6-2.
In yesterday's other results, Rafael Nadal, Andy Murray, Victoria Azarenka and Petra Kvitova advanced to the second round of their respective categories. In the Men's Singles, Spain's second seed Rafael Nadal defeated Thomaz Bellucci of Brazil, 7-6, 6-2; while, Andy Murray beat Nikolay Davydenko of Russia, 6-1, 6-1, 6-4.
In Women's Singles, Belarus' Victoria Azarenka defeated Irina Falconi of the United States, 6-1, 6-4; while, Czech Petra Kvitova beat Amanmuradova of Uzbekistan, 6-4, 6-4.
[]<><><>[]
Hollywood screenwriter and Director Nora Ephron, has died. She was 71. Nora penned  a number of famous films, including 'When Harry Met Sally' and 'Sleepless in Seattle'. Her son told the New York Times that she died in Manhattan of complications relating to acute myeloid leukemia. She was nominated for an Oscar three times, but never won the award.
[]<><><>[]
India has emerged as Dubai's top trading partner, achieving total trade of over 10 billion US Dollar during the quarter ended March. According to the latest statistics released by Dubai Customs India also emerged as Dubai's top exporting and re-exporting country.