Loading

14 February 2014

रेल पुल रैली की तैयारियां अंतिम चरण में


डबवाली, 14 फरवरी।
        16 फरवरी को डबवाली  में होने वाली  रेल पुल रैली की तैयारियां अंतिम चरण में है। रैली स्थल तिरंगा नजर आने लगा है और सुरक्षा की दृष्टि से भी पुलिस के जवानों व अधिकारियों ने रैली स्थल को सम्भाल लिया है। 
नौ एकड से भी अधिक क्षेत्र में लोगो के बैठने की व्यवस्था की गई है और रैली स्थल को दस सैक्टरों में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था एवं लोगो के बैठने की व्यवस्था की गई है इस रैली में लोग कुर्सियों पर बैठकर ही अपने नेताओं का भाषण सुनेंगे। रैली के आयोजक डा केवी सिंह ने आज रैली स्थल का दौरा किया। उनके अनुसार लोगो के बैठने के लिए 25 हजार से भी अधिक कुुर्सियां लगाई गई है और स्थल को दस सैक्टरों में बांटा गया है। महिलाओं व पुरुषों के बैठने के लिए अलग अलग सैक्टर बनाए गए है। उन्होंने बताया कि रैली में 60 बाई 40 का बढा मंच तैयार किया गया है जिसको तिरंगा लुक दिया गया है। मंच के सामने सुरक्षा की दृष्टि से डी बनाई गई डी के बाहर मंच के सामने इलक्ट्रोनिक मीडिया गैलरी व उसके साथ ही मीडिया गैलरी बनाई गई जहां से पत्रकार एवं छायाकर रैली की कवरेज कर पाएंगे। आज जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ सिंह ने भी रैलीस्थल पर सुरक्षा का जायजा लिया और पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों की  डियुटी सुनिश्चित की।

16 फरवरी को मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा 

1.    गांव नुहियांवाली में 400 के वी सब स्टेशन का उद्घाटन मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा 16 फरवरी को किया जाएगा। इस सब स्टेशन को बनाए जाने पर 131.57 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट खेदड़ और 400 के वी सब स्टेशन पीजीसी आईएल मताना से बिजली प्राप्त होगी। इस सब स्टेशन से 2 लाख 79 हजार 11 उपभोक्ताओं को लाभ होगा।
2.    गांव चोरमारखेड़ा में 220 के वी सब स्टेशन का उद्घाटन मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा 16 फरवरी को किया जाएगा। इस सब स्टेशन को बनाए जाने पर 82.12 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।  इस सब स्टेशन से 101 गांवों को लाभ होगा तथा 84 हजार 700 उपभोक्ताओं को लाभ होगा। इस सब स्टेशन से 132 के वी सब स्टेशन डबवाली,आसाखेड़ा, कुरंगावाली व 33 के वी सब स्टेशन कालांवाली, पीपली, जण्डवाला, खोखर, खुइयां मलकाना गांवों के उपभोक्ताओं को फायदा होगा।
3.    डबवाली शहर में सिरसा-मलोट रोड़ के फाटक नं -बी 32 पर  ओवर ब्रिज का शिलान्यास हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा 16 फरवरी को किया जाएगा। इसके निर्माण पर 82 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी।
4.    हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा कस्तूरबां गांधी बालिका विद्यालय का उद्घाटन करेंगे। इस विद्यालय पर एक करोड़ 15 लाख 34 हजार रुपए की राशि खर्च होगी।
5.    डबवाली के राजकीय कालेज भवन का उद्घाटन 16 फरवरी को मुख्यमंत्री हरियाणा श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा करेंगें। इस कालेज भवन पर 15 करोड़ 19 लाख रुपए की लागत आई है।
6.    हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा कालूआना खरीफ चैनल का शिलान्यास करेंगे। यह खरीफ चैनल 36 करोड  रुपए की राशि से तैयार होगा। इस चैनल के बनने से चक्का, बनवाला, गंगा, चक्क फरीदपुर, अहमदपुर, दारेवाला, रामगढ़, रिसालियाखेड़ा, मुन्नावाली, बिज्जुवाली, गोदिंका, कालूआना गांवों को लाभ होगा। लगभग 17702 एकड़ क्षेत्र लाभान्वित होगा।     
7.     16 फरवरी को सांवतखेड़ा गांव में एक करोड़ 26 लाख 60 हजार रुपए की लागत से स्वतंत्र जलघर का शिलान्यास मुख्यमंत्री हरियाणा श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा करेंगे।
8.    इसी दिन गावं ओढां में दूसरे जलघर का शिलान्यास करेंगे। इस जलघर पर एक करोड़ 84 लाख 80 हजार रुपए खर्च होंगे।
9.    मुख्यमंत्री हरियाणा 16 फरवरी को गांव गंगा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास करेंगे। इस पीएचसी पर 3 करोड़ 39 लाख रुपए की लागत आएगी।
10.    सिरसा के सैक्टर 19 में कैनाल आधारित जलघर का शिलान्यास मुख्यमंत्री हरियाणा श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा 16 फरवरी को करेंगे। इस जलघर पर 22 करोड़ 14 लाख रुपए की राशि खर्च होगी। यह जलघर लगभग 19.38 एकड़ क्षेत्र में बनाया जाएगा। सैक्टर 19 के साथ-साथ सैक्टर 20,21 व 22 के उपभोक्ताओं को पीने का स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा।
11.    डबवाली स्थित राजकीय सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय का उद्घाटन भी हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा क रेंगे। यह विद्यालय 2 करोड़ 28लाख 88 हजार रुपए की राशि से तैयार हुआ है।
12    16 फरवरी को ही मुख्यमंत्री हरियाणा श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा केहरवाला गांव में कस्तूरबां गांधी विद्यालय का उद् घाटन करेंगे। इस विद्यालय के निर्माण पर एक करोड़ 15 लाख 34 हजार रुपए की राशि खर्च हुई है।

रेल पुल रैली  स्वागत, सम्मान और सौगात का संगम होगा

डबवाली, 14 फरवरी।
          डबवाली में आगामी 16 फरवरी को होने वाली रेल पुल रैली स्वागत, सम्मान और सौगात का संगम होगा। यह बात आज मुख्यमंत्री हरियाणा के विशेष कार्याधिकारी (मीडिया) डा केवी सिंह ने आज डबवाली के स्थानीय संगरिया रोड स्थित ओम होटल में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा इस रैली में लगभग 380 करोड रुपए की विकास परियोजनाओं को उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।
जिनमें 358 करोड की परियोजनाएं केवल डबवाली विधानसभा क्षेत्र की है यह डबवाली विधानसभा क्षेत्र के लिए एक ऐेतिहासिक क्षण होगा, क्योंकि इतनी राशि से पूरी होने वाली परियोजनाओं  की शुरुआत शायद ही किसी विधान सभा क्षेत्र के लिए हुई हो। इसके इलावा मुख्यमंत्री हरियाणा इस रैली में क्षेत्र के लिए कऱोडो रुपये की और अन्य घोषणाएं करेंगे। इसलिए यह रेल पुल  रैली क्षेत्र के लोगो के लिए एक सौगात होगी।
    उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर है कि डबवाली में एक साथ दर्जनों बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत होने जा रही है। इन परियोजनाओं में  डबवाली का रेलवे ओवर ब्रिज, नुहियांवाली का 400 के वी सबसटेशन चोरमार का 220 के वी सबस्टेशन , कालुआना का खरीफ चैनल, राजकीय महाविद्यालय भवन व अन्य कई परियोजनाएं शामिल है। उन्होंने बताया कि इस रेल पुल रैली में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त डा अशोक तंवर का स्वागत व अभिनंदन किया जाएगा। उनके अध्यक्ष पद का पदभार सम्भालने पर यहां पहली बार अभिनंदन होगा इस प्रकार से इस रैली में सम्मान का समारोह भी होगा। उन्होंने कहा कि इस रैली में 40 हजार से भी अधिक लोगो की भीड़ मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा
के प्रभारी डा शकील अहमद, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा अशोक तंवर का स्वागत करेगी। उन्होंने बताया कि रैली में पहुंचने के जिला के लोगो में जबरदस्त उत्साह है। जिला के सभी 334 गांव से लोग अपने अपने साधनों से रैली में पहुंचेंगे। उन्होंने स्वयं 300 से भी अधिक गांव का दौरा किया है और इस दौरे में पूरे जिला की जो भी समस्याएं लोगो ने रखी है उन समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि डबवाली शहर में पेयजल व  सीवरेज व्यवस्था के लिए 36 करोड की राशि स्वीकृत हुई है। मुख्यमंत्री हरियाणा से मांग की जाएगी कि यह राशि शीघ्र भिजवाएं ताकि शहर में पानी व सीवरेज से सम्बंधित कार्य शुरु हो सके। उन्होंने पत्रकारेंा के समक्ष उनकी पार्टी की सरकार के कार्यकाल के दौरान और विपक्ष के कार्यकाल के दौरान हुए कार्यो के आंकड़े भी प्रस्तृत किए।
    उन्होंने कहा कि 1999 से 2005 तक 6 वर्षो में डबवाली क्षेत्र में केवल मात्र 129 करोड 78 लाख रुपए की राशि खर्च की गई जबकि कांग्रेस पार्टी की  9 साल के कार्यकाल में लगभग छह सौ करोड रुपये की राशि खर्च हई जो एक कीर्तिमान है इसके इलावा साढे तीन सौ करोड की परियोजनाएं आगामी 16 फरवरी को शुरु होंगी। उन्होंने विधायक न होते हुए भी  पूरे ईमानदारी और साफ नियत से डबवाली में विकास तोड़ विकास कार्य करवाए जबकि विपक्ष ने ना सत्ता मे रहते हुए न ही विपक्ष में रहते हुए जिम्मेवारी नहीं निभाई।
     उन्होने कहा कि 16 फरवरी का दिन डबवाली क्षेत्र के लोगो के लिए एक ऐतिहासिक दिन होगा और उन्होंने जिला वासियों से अपील कि की वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में रैली में भाग लें। इस अवसर पर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित सिहाग, दरबारा सिंह, पवन गर्ग, किशन शर्मा, विनोद बंसल, नवरत्न
बंसल, प्रशांत गर्ग, मदन लाल वर्मा, राकेश बाल्मिकी, रवि वर्मा, भारत निरंकारी व रविंद्र सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।      

फोरलेन व अंडरब्रिज बनाए जाने की मांग का भाजपा ने किया समर्थन

सिरसा, 14 फरवरी। ''एक नोट, कमल पर वोट कार्यक्रम में तेजी लाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं ने ''डोर-टू-डोर करते हुए भाजपा के नगर प्रधान सतपाल मेहता के नेतृत्व में नई अनाज मंडी में दुकानदारों से मिले और उनके विचार विमर्श किया।
दुकानदारों ने भाजपा नेताओं का स्वागत करते हुए उनसे उम्मीद जाहिर की, कि वह सिरसा शहर की सबसे बड़ी समस्या रेलवे फाटक की तरह ध्यान आकर्षित करके समाधान करवाएंगे। दुकानदारों के अनुसार रेलवे लाइन को दो भागों में विभाजित करती है और अक्सर रेलवे फाटक बंद रहने पर लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, क्योंकि एक तरफ शहर है, तो दूसरी तरफ लघु सचिवालय व न्यायालय इत्यादि है। दुकानदार चाहते है कि हरियाणा सरकार लालबत्ती चौक से लेकर पुरानी कचहरी से होते हुए फोर लेन रोड़ बनाई जाए तथा रेलवे लाईन पर अंडर ब्रिज या ओवर ब्रिज बनाया जाए। भाजपा के नगर प्रधान सतपाल मेहता ने दुकानदारों कर इस मांग पर सहमति जताते हुुए उन्हें विश्वास दिलाया है कि वह और उनकी पार्टी इस समस्या के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करेगी, भले ही उन्हें संघर्ष का रास्ता क्यों न अपनाना पड़े। मेहता ने यह भी विश्वास दिलाया कि यह एक समाजिक समस्या है और सभी को राजनीतिक और स्वार्थ के ऊपर उठकर के लिए प्रयास करने चाहिए। भाजपा नेता ने सरकार से मांग की है कि वह इस समस्या के समाधान में आवश्यक कदम उठाए अन्यथा भाजपा आंदोलन पर मजबूर होगी। इस अवसर पर भाजपा  के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री प्रौ. गणेशी लाल, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश चौपड़ा, जिला महामंत्री यतिन्द्र सिंह ऐडवोकेट, नगर महामंत्री राजेश बजाज, उपाध्यक्ष प्रहलाद राय मीणा, पूर्व अध्यक्ष गुरदेव सिंह राही, शाम बजाज, शलेंद्रा चौधरी, अशोक शर्मा, हजकां हलका प्रधान श्याम मेहता, जगत कक्कड़, ग्रामीण प्रधान हितेश खुराना, विनोद केलनिया, बाबू राम सैनी, चाननमल शर्मा, कृष्ण मेहता, सुभाष खेतान, कपिल खेमका, अमित भंडारी, अमरजीत सैनी, अजय सचदेवा, दीपक कुमार इत्यादि मौजूद थे।

खुलकर करें प्यार का इजहार, कोर्ट ने भी दी मंजूर 

अमर उजाला, लखनऊ

high court
राजधानी के पार्कों में स्टूडेंट्स के आने-जाने पर कोई पाबंदी नहीं लगाई जा सकती है। न ही इसके लिए सभी पार्कों में गार्डों को तैनात करने का आदेश दिया जा सकता है।

ऐसा करना सभी नागरिकों को मिले भ्रमण के अधिकार का उल्लंघन होगा। इस आदेश के साथ हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने इस संबंध दायर एक पीआईएल खारिज कर दी।

जस्टिस इम्तियाज मुर्तजा और जस्टिस देवेन्द्र कुमार उपाध्याय की खंडपीठ ने यह फैसला विजय सिंह की पीआईएल पर सुनाया। याची ने शहर के बेगम हजरत महल पार्क में गार्ड तैनात किए जाने के निर्देश देने की गुजारिश की थी।

जिससे यूनिफार्म में स्टूडेंट्स व अन्य शिक्षित युवक पार्कों में जाकर गलत हरकतें न कर सकें और आम लोग इनमें अपने परिवार के साथ बेहिचक आजादी से जा सकें।

याची का आरोप था कि स्कूल छोड़कर छात्र-छात्राएं व अन्य युवक इन पार्कों का दुरुपयोग करते हैं और वहां अश्लील हरकतें करते हैं।

कोर्ट ने कहा कि संविधान में सभी नागरिकों को भ्रमण (मूवमेंट) की आजादी दी गई है लिहाजा याची द्वारा इस संबंध में मांगी गई राहत नहीं दी जा सकती है।

किसके साथ मनाएंगे ओबामा वैलेंटाइन्स डे?

 शुक्रवार, 14 फ़रवरी, 2014 को 07:31 IST तक के समाचार
वैलेंटाइन्स डे का हफ़्ता फ़िलहाल प्यार मोहब्बत वाला ही रहा है. वॉशिंगटन ने वैलेंटाइन्स डे की पूर्व संध्या पर नरेंद्र मोदी को गले लगा लिया और मोदी भी उन्हें लाल-पीले गुलाब थमा बैठे.
वैसे भारत में अभी चुनावों की तारीख का एलान भी नहीं हुआ है लेकिन अमरीकी थिंक टैंक मोदी को अगला प्रधानमंत्री घोषित कर चुके हैं. भारतीय जनता ने एक भी वोट नहीं डाला लेकिन व्यापार जगत उनके राज्याभिषेक की तैयारी कर रहा है.
भारत के साथ जटिल और तीखी आपसी बहस में अभी से इशारा किया जा रहा है कि दो तीन महीने ठहर जाएं, “नई सरकार” सब ठीक कर देगी. ऐसे में तो बस गले लगना ही बाकी था वो भी हो गया.
इसी हफ़्ते ओबामा साहब ने भी व्हाइट हाउस में फ़्रांस के राष्ट्रपति को गले लगाया और कहा कि रिश्ते अब पटरी पर आ गए हैं.
वैसे इश्क-मोहब्बत के इस मौसम में वॉशिंगटन को थोक के भाव में वैलेंटाइन्स डे कार्ड और लाल गुलाब का ऑर्डर दे देना चाहिए था.

इन्हें भी चाहिए फूल

ईरान के साथ अभी ताकझांक शुरू ही हुई है. अगर व्हाइट हाउस रूहानी साहब को भी लाल गुलाब भिजवा देता तो कहानी थोड़ी और तेज़ी से बढ़ती.
अफ़गानिस्तान में करज़ई मुंह फुलाए बैठे हैं. एक टोकरी गुलाब वहां भी जा सकते थे.
सोची ओलंपिक के लिए अमरीकी टीम रूस गई ही है. पुतिन साहब के लिए भी थोड़े से फूल चले जाते तो शायद उनके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाती. बेचारे बरसों में कभी-कभार ही तो मुस्कराते हैं.
बराक ओबामा और फ्रांस के राष्ट्रपति की ह्वाइट हाउस में काफी गर्मजोशी के साथ मुलाकात हुई
ड्रोन के ज़रिए ज़वाहिरी को भी थोड़े गुलाब भिजवा देते एक कार्ड के साथ कि भाई कब तक पर्दे के अंदर रहेगा, अब तो झलक दिखला दे.
वैसे वैलेंटाइन्स डे भारत में अमरीका से गया लेकिन मनाने का आनंद वहीं है. जब तक पुलिस वालों के डंडे और आस-पड़ोस के गुंडे नहीं आते बेचारे प्रेमी-युगल कभी पेड़ तले तो कभी झील किनारे मिल मिला तो लेते ही हैं.

सर्दी और इश्क

यहां एक तो कड़ाके की सर्दी, चारों तरफ़ बर्फ़ ही बर्फ़. परत दर परत कपड़ों, टोपी और दस्तानों के बीच मुहब्बत दब कर रह जाती है.
टीवी पर और अख़बारों में देखें तो लगेगा इससे बड़ा कोई उत्सव नहीं. लाल गुलाब, लाल कार्ड, लाल ड्रेस, लाल लिपस्टिक के इश्तिहार चौबीसों घंटे चल रहे हैं. बीवी के लिए ये खरीदो, गर्लफ्रेंड के लिए वो खरीदो, पड़ोसी को भी प्यार करो यानी सबकुछ मीठा ही मीठा.
लेकिन आंख-नाक से जब पानी बह रहा हो तो इश्क का इज़हार कैसे हो, उंगलियां अकड़ी हुईं हों तो कोई किसी का हाथ कैसे थामे, चेहरा नज़र ही न आए तो हुस्न की तारीफ़ कैसे करे.
और मुश्किल को मौके में बदलना तो कोई इंटरनेट और डीवीडी पर फ़िल्मों और टीवी सीरियल दिखाने वाली कंपनी नेटफ़्लिक्स से सीखे. प्रेमी-प्रेमिका तो फिर भी एक दूसरे की आंखों में झांक कर शाम गुज़ार लेंगे. पति-पत्नियों का वक़्त कैसे गुज़रेगा? बस वैलेंटाइन्स डे की शाम उन्होंने सुपरहिट टीवी सीरियल “हाउस ऑफ़ कार्ड्स” के दूसरे सीज़न के तेरह के तेरह एपिसोड रिलीज़ कर दिए.
जम कर टीवी देखिए फिर हैप्पी वैलेंटाइन्स डे कहकर आराम से सो जाइए.
वैसे इस बार बराक ओबामा अकेले ही वैलेंटाइन्स डे मना रहे हैं. मिशेल ओबामा बच्चों के साथ छुट्टी पर होंगी, ओबामा कैलिफ़ोर्निया में जॉर्डन के किंग के साथ डिनर करेंगे.
आप सबको वैलेंटाइन्स डे बहुत बहुत मुबारक.