Loading

18 July 2011

local news सिरसा समाचार

मुख्य संसदीय सचिव श्री धर्मवीर ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे संबंधित विभागों की जमीन से अवैध कब्जे हटवाना सुनिश्चित करें
सिरसा,
18 जुलाई।     मुख्य संसदीय सचिव श्री धर्मवीर ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे संबंधित विभागों की जमीन से अवैध कब्जे हटवाना सुनिश्चित करें। यदि कोई विभाग इस कार्य में लापरवाही बरतेगा तो विभागीय अधिकारी जिसके कार्यकाल में सरकारी जमीन पर कब्जा हुआ है उसकी जिम्मेदारी मानकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
    श्री धर्मवीर सिंह आज यहां स्थानीय पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर समिति के एजेंड में सम्मिलित शिकायतों का निपटारा कर रहे थे। उन्होंने अवैध कब्जे से संबंधित गुरचरण सिंह पुत्र मोहर सिंह गांव चकराइयां ने शिकायत सुनते हुए ओटू हैड से तीन बुर्जी चलकर जो पक्की नहर एस.जी.सी. है उस नहर की पटरी पर हरीकिशन लाल पुत्र श्री रामचंद्र निवासी फिरोजाबाद ने नहर विभाग के एसडीओ से साज-बाज होकर सरकारी भूमि पर अपना मछली फार्म, मुर्गी फार्म, भैंसों का तबेला बना रखा है। इसके अलावा सरकारी भूमि पर 200 फुट तक अपनी मलकीयती भूमि समझते हुए दीवार व मकान बना रखा है जिससे पटरी का रास्ता बंद हो चुका है जिससे लोगों को आने-जाने में कठिनाई होती है। परिवादी ने इस जनसमस्या का शीघ्र हल करवाने का अनुरोध किया। इस समस्या का समाधान करते हुए मुख्य संसदीय सचिव श्री धर्मवीर सिंह ने कहा कि सरकारी व अद्र्धसरकारी भूमि किसी व्यक्ति की न होकर व सबकी सांझी होती है किसी भी व्यक्ति का उस पर कब्जा करना कानूनी अपराध व कानूनी जुर्म है इसलिए जिला प्रशासन अवैध कब्जों को तुरंत हटवाए और दोषी व्यक्तियों के लिए खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें और जनता के लिए बंद पड़े रास्ते को खुलवाए।
    सुखवीर सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी गांव तारूआना जिला सिरसा ने भी शिकायत की कि इस्तेमाल खाल रकबा तारूआना मुरब्बा नं. 33, किला नं. 4-5, उत्तर दिशा पर गुरमेल सिंह, प्रकट सिंह, मेजर सिंह, दर्शन सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी तारूआना, थाना कालांवाली जिला सिरसा ने मोघा के खाल को तोड़कर सरकारी भूमि पर जबरन कब्जा करके मकान बना लिया है। इस समस्या को भी गंभीरता से लेते हुए मुख्य संसदीय सचिव ने अधीक्षक अभियंता जलसेवाएं भाखड़ा परिमंडल कब्जा हटवाने के आदेश दिए और दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कब्जा हटवाने के उपरांत उन्हें अवगत करवाने के भी आदेश दिए।
    लाल सिंह पुत्र श्रवण सिंह निवासी भड़ोलियावाली तहसील रानियां की विवाह शगुन योजना के तहत लड़की की शादी में  कन्यादान राशि न मिलने बारे शिकायत के बारे में मुख्य संसदीय सचिव ने उपमंडलाधीश व जिला लोक संपर्क कष्ट निवारण समिति के सदस्य व्यक्तिगत रूचि लेकर जांच करने के निर्देश दिए। सरपंच ग्राम पंचायत ढाणी काहन सिंह वाटर वक्र्स में 24 घंटे बिजली की सप्लाई नहीं होती जिससे ग्रामीणों को पानी की बहुत दिक्तत आती है इस बारे उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत अपना प्रस्ताव पास करके बिजली विभाग से तालमेल करके इस समस्या का जल्दी समाधान करने बारे संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए ताकि किसी को पानी संबंधित समस्या का सामना न करना पड़े।  उन्होंने कहा कि अधिकतर शिकायत बिजली-पानी से संंबंधित होती है इसलिए संबंधित अधिकारी जनता को बिजली व स्वच्छ पेयजल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। 
    इस अवसर पर जिला उपायुक्त डा. युद्धबीर  सिंह ख्यालिया ने मुख्य संसदीय सचिव का स्वागत करते हुए कहा कि जिलावासियों की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को समय-समय पर सम्मानित करने की योजना भी तैयार की गई है ताकि सभी कर्मचारी व अधिकारियों आमजन के लिए बेहतरीन कार्य करने की प्रेरणा मिले।
    उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जनता को सभी मूलभूत सुविधाएं सरकार की योजना के अनुसार मुहैया करवा रही है। योजनाओं को क्रियान्वित करने में भी प्रशासनिक अधिकारी देर नहीं करते जिससे जिलावासियों को योजनाओं का सीधा लाभ पहुंच रहा है। इस मौके पर सिकंदरपुर में कार्यरत पटवारी भागीरथ, ओढां में किशोर कुमार, ऐलनाबाद में चिरागदीन को सराहनीय व उत्कृष्ट कार्य करने पर मुख्य संसदीय सचिव ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
    बैठक में 12 मामले रखे गए जिनमें से अधिकांश का मौके पर निपटारा किया गया। अधिकतर शिकायतें पुलिस विभाग, जिला कल्याण, हरियाणा बिजली वितरण निगम, अभियंता जलसेवाएं भाखड़ा प्रबंधन, जनस्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति तथा बैंक से संबंधित थीं। इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक सतेंद्र गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त डी.के. बेहरा, उपमंडलाधीश रोशन लाल, जिला परिवहन अधिकारी संतलाल पचार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मलकीयत सिंह खोसा, होशियारी लाल शर्मा, कृष्ण सैनी, आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र मिचनाबादी, प्रेम शर्मा, भूपेश मेहता, लादूराम पूनियां सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व जिला लोक संपर्क कष्ट निवारण समिति के सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।

डा.के.वी.सिंह ने जनसमस्याऐ सुनी तथा उनका मौके पर निपटारा किया
मण्डी डबवाली
18 जुलाई-मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूव विशेष कार्यधिकारी डा.के.वी.सिंह ने आज अपने कार्यालय मे जनसमस्याऐ सुनी तथा उनका मौके पर निपटारा किया। आज हल्का डबवाली के सरपंचो ने भी डा.सिंह से मुलाकात की और उन्हे बुढापा पेन्शन वितरण मे आ रही समस्याओं के बारे मे अवगत कराया, जिस पर कार्यवाही करते हुए डा.सिंह ने प्रशासनिक अधिकारीयो व एक्सिस बैंक के अधिकारीयो से समस्याओ को हल करने के लिए कहा। बैक अधिकारी श्री सुमित ने डा.सिंह को भरोसा दिलाया कि ब्लाक स्तर पर शीघ्र ही बकाया खाते खोल दिये जायेगे तथा बकाया पेन्शन भी जल्द ही वितरित कर दी जायेगी। उन्होने यह भी भरोसा दिलाया कि आगामी माह तक पेन्शन वितरण की सभी त्रुटियों को दूर करके समयबद्व तरीके सें पेन्शन का वितरण कर दिया जायेगा। डा. सिंह ने लोगो से अपील की कि विपक्ष भ्रामक प्रचार मे न फंसे, हरियाणा सरकार द्वारा सभी किस्म के पेन्शनधारको की समस्याओं का निदान शीघ्र ही प्राथमिकता के आधार पर कर दिया जायेगा। उन्होने सरपंचो से भी निवेदन किया कि आम जनता की पेन्शन सम्बन्धी विसंगतियों का पुरा ब्यौरा तैयार करके खण्ड विकास एवं पंचायत कार्यालय मे जमा करवा दें ताकि पेन्शन सम्बन्धी श्किायतों का निपटारा करवाया जा सके।
                         हल्का डबवाली के सरपंचो को सम्बोधित करते हुए डा.सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमन्त्री स्वर्गीय राजीव गांधी के पंचायतो को अधिकार दिये जाने के सपनो को सही मायनो मे चै.भुपेन्द्र सिंह हुडडा ने साकार किया है।  ऐसे मे सभी सरपंचो का भी कृतव्य बनता है कि वे सरकार की समाजहित एवं विकासशील नीतियों को ग्रामीण स्तर पर पार्टीबाजी से उपर उठकर लागु करें ताकि हरियाणा का सम्पूर्ण विकास हो सके। उन्होने कहा कि विपक्षी दल सरकार के खिलाफ भ्रामक प्रचार करके प्रदेश के माहौल को बिगाडऩे की कौशिश कर रहे है ऐसे मे सरपंचो का दायित्व बनता है कि भ्रमक प्रचार को खत्म करके सरकार की नितीयों का प्रचार करे विशेषकर दलित एवं पिछड़ा वर्ग के लोगो के उत्थान के लिऐ कार्य करें। इस मौके पर हल्का डबवाली के तीनो ब्लाकों के अध्यक्ष, हल्के गांवो के सरपंच, डबवाली नगरपालिका के पार्षद व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कबड्डी भारत का पारंपरिक खेल है और इस खेल के जरिए हरियाणा के खिलाडिय़ों ने देश का नाम ऊंचा किया है
सिरसा,
18 जुलाई।  सिरसा के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अशोक तंवर नेे कहा कि कबड्डी भारत का पारंपरिक खेल है और इस खेल के जरिए हरियाणा के खिलाडिय़ों ने देश का नाम ऊंचा किया है। सांसद तंवर अपने निवास पर अर्जुन अवार्ड विजेता व भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान दिनेश कुमार को राजीव गांधी खेल अवार्ड चयन समिति का सदस्य बनने पर शुभकामनाएं दे रहे थे। दिनेश कुमार सांसद से मिलने विशेष रूप से सिरसा आए थे। सांसद ने कहा कि एक कप्तान के रूप में दिनेश कुमार ने भारतीय कबड्डी को विश्व में नाम दिलाया है। उन्होंने न केवल अर्जुन अवार्ड प्राप्त किया बल्कि राजीव गांधी अवार्ड भी हासिल किया। अपनी प्रतिभा के बल पर दिनेश कुमार ने एशियन गेम्स 2002 व 2006 में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। उन्होंने वल्र्ड कबड्डी कप में भी गोल्ड मेडल हासिल किया। सांसद तंवर ने कहा कि सिरसा में भी अन्य खेलों की तर्ज पर कबड्डी को भी बढ़ावा दिया जाएगा। गांव दरियापुर में फुटबाल अकादमी की स्थापना भी पारंपरिक भारतीय खेलों को ऊचाइयां प्रदान करने की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि सरकार की नई खेल नीति से खिलाडिय़ों में उत्साह है क्योंकि राज्य सरकार ने विभिन्न खेलों में नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ों को सरकारी नौकरियां प्रदान की हैं। साथ ही उनकी आर्थिक रूप से मदद भी की जा रही है। सांसद ने बताया कि सिरसा में शीघ्र ही कबड्डी की राष्ट्रीय चैंपियनशिप करवाई जाएगी। उन्होंने कबड्डी कप्तान दिनेश कुमार का शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया। सांसद ने अभिभावकों का आह्वान किया कि वे अपने बच्चों का खेलों के प्रति रुझान बढ़ाएं ताकि बच्चे आगे जाकर अच्छे खिलाड़ी के रूप में देश का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा, पार्टी के जिलाध्यक्ष मलकीयत सिंह खोसा, ब्लॉक कांग्रेस शहरी प्रधान भूपेश मेहता, ओमप्रकाश केहरवाला, लादूराम पूनिया, सुरजीत भावदीन, भूपेंद्र राठौर, रामपाल दड़बी, तेजभान पनिहारी, निजी सचिव परमवीर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

अश्विनी चौपड़ा का सिरसा पंहुंचने पर सिरसा के पत्रकारों को द्वारा जोरदार स्वागत किया गया
सिरसा,
18 जुलाई। पंजाब केसरी दिल्ली के संपादक अश्विनी चौपड़ा का सिरसा पंहुंचने पर सिरसा के पत्रकारों को द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। वे यहां पहली बार किसी कार्यक्रम के शिरकत करने पहुंचे। पहली बार सिरसा आगमन पर हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स और मीडिया फाऊंडेशन की ओर से नेहरू पार्क में एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें शाल और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सिरसा के सांसद अशोक तंवर को भी शाल और मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया। वहीं इस कार्यक्रम जगतगरु स्वामी हंसदेव आचार्य महाराज और महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी महाराज को भी स्मृति चिह्न के साथ शाल भेंट किए गए।
कार्यक्रम के उपरान्त अश्विनी चौपड़ा ने पत्रकारों के साथ जल-पान करते आज की आधुनिक पत्रकारिता पर सिरसा के पत्रकारों से विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि आधुनिकता के इस दौर में सच्ची पत्रकारिता करना और भी कठिन होता जा रहा है। आज एक पत्रकार को अपनी सीमा में रह कर पत्रकारिता करनी चाहिए जिससे समाज और राष्ट्र का हित हो सके। पत्रकारों पर हो रहे हमलों की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि आज सब को पता है कि सच्ची पत्रकारिता को रोकने के लिए पत्रकारों पर हमले किए जा रहे है। आज पूरे देश के पत्रकारों को एक जुट होने की आवश्यकता है ताकि पत्रकारिता के खिलाफ हो रहे षडय़ंत्रों का मुंह तोड़ जवाब दिया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि खबर को खबर की तरह ही दिखाना चाहिए न की उसको बढ़ाचढ़ा कर पेश किया जाना चाहिए। पत्रकार को किसी भी प्रलोभन में नहीं आना चाहिए। इस मौके पर एन.यू.जे. के राष्ट्रीय सचिव भूपेन्द्र धर्मानी ने भी सभी पत्रकारों को एकजुट होने का आह्वान किया और कहा कि पत्रकारों की हक की लड़ाई सभी को एक होकर लडऩी होगी तभी लोकतंत्र का चौथा स्तभ जिंदा रहेगा। हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेशाध्यक्ष बलजीत सिंह ने भी पत्रकारों पर हो रहे हमलों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इन हमलों के खिलाफ पूरे देश के पत्रकारों को एकता का परिचय देना होगा तभी स्वतन्त्र रूप से पत्रकारिता की जा सकती है। उन्होंने निष्पक्ष पत्रकारिता करने पर जोर दिया ताकि समाज और देश के विकास में पत्रकारिता का अहम योगदान बना रहे।

प्रधान डॉ. केके गोयल व सचिव डॉ. गुरदीप शेरगिल की अध्यक्षता में एक सेमीनार का आयोजन किया गया
सिरसा
, 18 जुलाई। गत दिवस होटल आरसी रिजेंसी में एपीआई सिरसा (एसोसिएशन ऑफ फिजिसियन ऑफ इंडिया) के तत्वावधान में प्रधान डॉ. केके गोयल व सचिव डॉ. गुरदीप शेरगिल की अध्यक्षता में एक सेमीनार का आयोजन किया गया। इस सेमीनार में मुख्य स्पीकर के तौर पर पीजीआई रोहतक के वरिष्ठ डॉक्टर डॉ. राजेश राजपूत को बुलाया गया। इस सेमीनार को संबोधित करते हुए डॉ. राजपूत ने कहा कि अगर हम अपने मरीजों की सेवा जी-जान से करते हैं तो अपने आप को आजकल की नई आधुनिक तकनीक से अपडेट रखना पड़ता है। उन्होंने आधुनिक दवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
    इस मौके पर डॉ. गुदीप शेरगिल ने कहा कि हम सभी अपने आप को अपडेट रखने के लिए ऐसे बहुत से प्रोग्राम करते हैं और जब-जब समय मिलता है कम्प्यूटर पर भी पढ़ते रहते हैँ, ताकि अपने मरीज का ईलाज हम बढिय़ा और आधुनिक तकनीक से कर सकें और मरीज सिरसा छोड़कर बाहर ईलाज के लिए न जाए। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए उन्होंने कम्पनी प्रतिनिधि अंशुल अरोड़ा, जीतेन्द्र देसवाल और सूरज पंचाल का भी धन्यवाद किया।

विश्व हिंदू परिषद के विभागाध्यक्ष बृज मोहन शर्मा ने सिरसा जिला में विश्व हिंदू परिषद को मजबूती प्रदान करने के लिए ग्रामीण स्तर पर कार्यकारिणी गठित करने का सिलसिला आरंभ किया
सिरसा
, 18 जुलाई। विश्व हिंदू परिषद के विभागाध्यक्ष बृज मोहन शर्मा ने सिरसा जिला में विश्व हिंदू परिषद को मजबूती प्रदान करने के लिए ग्रामीण स्तर पर कार्यकारिणी गठित करने का सिलसिला आरंभ किया है। इसी कड़ी में श्री शर्मा द्वारा गांव बेगू की कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी की सूचि जारी करते हुए परिषद के विभागाध्यक्ष बृज मोहन शर्मा ने बताया कि नवनीत शर्मा को सह जिला सुरक्षा प्रमुख, नीरज कुमार को सिरसा प्रखण्ड, अर्चक पुरोहित प्रमुख, दूनीचंद को सिरसा ग्रामीण संयोजक (बजरंग दल), शक्ति कुमार को खण्ड गौरक्षा प्रमुख नियुक्त किया है, जबकि गांव बेगू के महेन्द्र कुमार को बजरंग दल का संयोजक, भोला राम को सह संयोजक, भूपेश कुमार अखाड़ा प्रमुख, रामजी मिलन केन्द्र प्रमुख, सुभाष कुमार विद्यार्थी प्रमुख, महावीर गौरक्षा प्रमुख, चन्द्र सिंह बट्टी को विश्व हिंदू परिषद गांव बेगू का अध्यक्ष नियुक्त किया है, जबकि राजवीर को मंत्री पद व कुलदीप को सुरक्षा प्रमुख नियुक्त किया गया है। उक्त सभी कार्यकारिणी में शामिल सदस्यों ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि वे परिषद की नीतियों का अनुसरण करते हुए और अपने पद की गरीमा को बनाए रखते हुए जन हित में कार्य करेंगे।
संपर्क सूत्र बृज मोहन शर्मा,  मो. 94162-70983

देश भर में असामाजिक तत्व और हिंदु विरोधी ताकतें लगातार हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं
सिरसा
, 18 जुलाई। देश भर में असामाजिक तत्व और हिंदु विरोधी ताकतें लगातार हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, लेकिन देश व प्रदेश के सत्तारूढ़ दल के नेता ऐसी ताकतों को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हंै, जिससे मजबूर होकर हिंदुवादी संगठनों को अपनी लड़ाई अब स्वयं लडऩी होगी। यह बात बजरंग दल के प्रदेश संयोजक सुरेश वत्स भारती व बजरंग दल के सह जिला संयोजक कपिल जोशी ने कुछ दिन पूर्व टी-शर्ट मामले में कम्पनी के खिलाफ कोई कार्रवाई न किये जाने और सरकार द्वारा इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया जाहिर न करने के रोष स्वरूप जारी प्रैस विज्ञप्ति में कहे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि टी-शर्ट पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले शब्दों को अंकित करने वाली कम्पनी के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे यह स्पष्ट होता है कि कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है और आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि टी-शर्ट मामले में यदि शीघ्र जिला पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वह अन्य हिंदु संगठनों के साथ मिलकर पूरे देश भर में आंदोलन करने को मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन व देश व प्रदेश की सरकारों की होगी।
संपर्क सूत्र कपिल जोशी मो. 90507-01003

मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जैसा मुख्यमंत्री न तो आजतक बना है और न ही बनेगा
सिरसा
, 18 जुलाई। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जैसा मुख्यमंत्री न तो आजतक बना है और न ही बनेगा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने शासनकाल में प्रदेश की जनता को बिना मांगे तरह-तरह के तोहफे भेंट करके यह साबित कर दिया है कि प्रदेश की जनता के जनसेवक है। इसी वजह से भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा प्रदेश के तीसरी बार मुख्यमंत्री बनकर एक मिशाल कायम करेंगे। ये बात कांग्रेस के जिला प्रधान मलकीत सिंह खोसा ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कही।
खोसा ने कहा कि आज विपक्ष के कुछ नेता लोगों को गुमराह करने के लिए हुड्डा सरकार पर भेदभाव व क्षेत्रवाद का आरोप लगा रहे है जिसमें कोई दम नहीं है। मुख्यमंत्री ने कभी भी बदले की भावना से काम नहीं किया बल्कि विपक्ष के लोगों ने अपने सत्ता काल में लोगों के साथ बदले की भावना से काम कर लोगों को प्रताडि़त करने का काम किया था। उन्होंने कहा है कि विपक्षी दलों की राजनीतिक धरा खिसक चुकी है, तभी वे क्षेत्रवाद की राजनीति का सहारा लेकर प्रदेश की भोलीबाली जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियां जहां रैलियों व दौरों के नाम पर लोगों से अपनी जेबें भरतें थे वहीं वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उस रिवाज को बंद कर लोगों के कल्याण और विकास का बीड़ा उठाया है।

भारत में विशेष बच्चों की योजनाओं के कुशल प्रबंधन की कमी: माइकल
सिरसा
, 18 जुलाई। भारत में विशेष बच्चों के लिए सरकार व नेशनल ट्रस्ट द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं तो बनाई जाती हैं, लेकिन अमरीका की स्वयंसेवी संस्थाओं की बनिस्पत भारतीय एनजीओज के स्टाफ में उन योजनाओं का पूरा लाभ विशेष बच्चों तक पहुंचाने के लिए कुशल प्रबंधन की कमी है। यह बात नेशनल ट्रस्ट के फंड रेजिंग एडवाइजर व कौशल निर्माणकर्ता माइकल जे. रोजेनकरांटज ने आज महक गार्डन में आयोजित प्रैस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि विशेष बच्चों के लिए काम करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं में फंड को बढ़ाने, फंड का पूर्ण प्रयोग कर उपयुक्त प्रबंधन के लिए योजना बनाने तथा उसे लागू करने की दक्षता नहीं है, जिस कारण विशेष बच्चों का समाज की मुख्य धारा में जोडऩे, उनके अधिकार उन्हें दिलवाने, सुविधाएं दिलवाने आदि कार्यों में देरी व कठिनाई उत्पन्न होती है। इसी के तहत नेशनल ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर इन संस्थाओं के स्टाफ सदस्यों में कौशल निर्माण व फंड बढ़ाने के तरीके सिखाने के लिए इस प्रकार की वर्कशॉप आयोजित की जाती है। उन्होंने बताया कि अब तक भारत में कुल 15 प्रकार की वर्कशॉप आयोजित की जा चुकी हैं, जिससे स्टाफ सदस्यों को निपुण बनाया गया है। सिरसा में आज से आयोजित होने वाली वर्कशॉप 16वीं वर्कशॉप है। इस वर्कशॉप में स्टाफ सदस्यों को मानसिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा ताकि वे विशेष बच्चों के लिए सीमित संसाधनों द्वारा सकुशल अपना कार्य कर सकें। इस अवसर पर उनके साथ बढ़ते कदम कार्यक्रम के उपनिदेशक के सहायक सम्राट भी उपस्थित थे।

फंड के लिए केवल सरकार पर न रहें निर्भर: माइकल
कौशल निर्माण के लिए नेशनल ट्रस्ट की तीन दिवसीय वर्कशॉप शुरू
सिरसा
, 18 जुलाई। विशेष बच्चों के लिए सरकार समय-समय पर फंड जारी करती है, लेकिन स्वयंसेवी संस्थाओं को केवल इसी फंड की राशि पर निर्भर नहीं करना चाहिए, बल्कि फंड को बढ़ाने के लिए अन्य सामाजिक, राजनीतिक संस्थाओं से सम्पर्क साधना चाहिए क्योंकि विशेष बच्चों के लिए अनेक प्रकार के संसाधनों, उपकरणों आदि की आवश्यकता होती है, जिसके लिए अधिक से अधिक राशि चाहिए होती है। यह बात माइकल ने वर्कशॉप में उपस्थित विभिन्न राज्यों से आए विशेष बच्चों की संस्थाओं के स्टाफ सदस्यों से कहे। इससे पूर्व माइकल, सम्राट, सुरेंद्र भाटिया, गीता कथूरिया, चंद्रशेखर मेहता आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर वर्कशॉप का उद्घाटन किया। विशेष बच्चों द्वारा 'तुम थामो हाथ जरा, रस्ते मिल जाएंगे, सपनों को अपने हम, सच कर दिखलाएंगेÓ का मार्मिक व उत्साह से भरपूर ग्रुप सांग गाकर अपनी कुशलता का परिचय दिया। वर्कशॉप में माइकल ने कहा कि फंड का प्रयोग इस प्रकार से करना चाहिए ताकि संस्था में रह रहे प्रत्येक विशेष बच्चे को उसका पूरा लाभ मिल सके। इसी प्रकार सरकार द्वारा विशेष बच्चों के लिए बनाई प्रत्येक योजना जैसे चिकित्सा, रोजगार, शिक्षा आदि का लाभ दिलाने के लिए स्टाफ को संबंधित विभाग के अधिकारियों से निरंतर सम्पर्क साधना चाहिए ताकि उन्हें समय पर उसका लाभ दिलाया जा सके। इसके अतिरिक्त विशेष बच्चों व उनके अभिभावकों को भी उनके अधिकारों व योजनाओं बारे अवगत करवाना चाहिए ताकि वे स्वयं भी इसके प्रति जागरूक हो सकें। इस मौके पर दिशा संस्था के संरक्षक एसी गाड़ी, निदेशिका गीता कथूरिया, सचिव सुरेंद्र भाटिया, डा. आरएस सांगवान, जगदीश चौपड़ा, अहमदाबाद से मैडम चेताली, लखनऊ से प्रीति, अजीत, रामानुज गौरखपुर, चंद्रशेखर मेहता, सतीश गुप्ता, रायसिंह सहारण, विरेंद्र चौहान, मंच संचालक मुकुल मोंगा आदि उपस्थित थे।

निरंजन ङ्क्षसह पे्रमी को हरियाणा सरकार द्वारा जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति का सदस्य नियुक्त किया
सिरसा
। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी निरंजन ङ्क्षसह पे्रमी को हरियाणा सरकार द्वारा जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। अपनी इस नियुक्ति के लिए निरंजन ङ्क्षसह प्रेमी ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा, सांसद अशोक तंवर, मुख्य संसदीय सचिव प्रहलाद ङ्क्षसह व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे आम आदमी से जुड़ी दिक्कतों को समिति के समक्ष उठाएंगे और लोगों को राहत दिलवाने का काम करेंगे। प्रेमी ने कहा कि सरकार द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी का वे ईमानदारी से पालन करेंगे।

भारत हमेशा से ही साधू संतो की भूमि रहा है
सिरसा
। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने कहा कि भारत हमेशा से ही साधू संतो की भूमि रहा है । जब जब भी समाज मे दुराचार बढा है आप संतो ने ही समाज को सही रहा दिखा कर पुन: धर्म का मार्ग दिखाया है । यह बात गत दिवस उन्होंने शहर के रानिया रोड पर स्थिम बाजीगर मौहल्ला में बाबा पीर के भंडारे के शुभारंभ के दौरान कही। उल्लेखनीय है कि यह भंडारा हर वर्ष लगाया जाता है। जिससे पहले बाबा शंकर दास बैरागी (चिमटे वाले)ने लगातार 41 दिनों तक तपती गर्मी में धूनी रमाई थी। इस मौके पर श्री शर्मा ने बाबा के तपो स्थल पर जाकर माथा टेका व आशीर्वाद लिया। श्री शर्मा के साथ इस मौके पर मा. राजकुमार वर्मा, संजय शर्मा, हरीश सोनी, बृजदान चारन, युसूफ खान, एमसी सुखेदव बाजगीर व मोहम्मद शरीफ, चरणदास सेक्ट्री, मनीराम, बोकीराम, कुलवंत, स्वर्ण सिंह, छिंगारा सिंह, संत बलविंद्र सिंह, बलकार सिंह, संत प्यारा सिंह, चरण बाजीगर, महेंद्र कोैर, प्रीतम सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान सुबह से शाम तक बाबा का भंडारा चला जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

कांग्रेस जनता के हितों को महत्व देने की बजाय अपने स्वार्थों की पूर्ति करने में लगी हुई है
सिरसा
, 18 जुलाई। कांग्रेस जनता के हितों को महत्व देने की बजाय अपने स्वार्थों की पूर्ति करने में लगी हुई है। कांग्रेस के पास जनता की भलाई करने वाला न तो कोई नेता है और न ही कोई नीति है। कांग्रेस के राज में जहां बेरोजगारी की बढौतरी हुई है वहीं मंहगाई ने आम आदमी को इस कदर तोड़कर रख दिया है कि आम आदमी को दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं होती।
ये बात इनेलो के जिला प्रैस प्रवक्ता कृष्ण गुम्बर ने एक बायान में कही। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सरकार आज आम जनता के खून पसीने की कमाई को दोनों हाथों से लूटने में लगी हुई है। आज देश व प्रदेश में ऐसी नीतियां बनाई जा रही है जिनका लाभ सिर्फ पूंजीपतियों को पंहुचाना है। जब भी कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है तब ही देश व प्रदेश में भ्रष्टाचार इस कदर बढ़ा है कि आम आदमी को कोई भी काम करवाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने इनेलो कार्यकर्त्ताओं को आह्वान किया है कि वे कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों व लगातार बढ़ रही मंहगाई का सारा खुलासा जनता के सामने करें ताकि जनता को कांग्रेस सरकार की असलियत का पता चल सके। उन्होंने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की नीतियों पर विश्वास रखते हुए व इनेलो के बढ़ते जनाधार को देखते हुए लोग अन्य पार्टियों को छोड़कर इनेलो में शामिल हो रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इनेलो के शासनकाल में लागू की गई योजनाओं का लाभ आज भी उठा रही है। इनेलो ने गरीब आदमी को राजनीति की हिस्सेदारी देकर नई शुरूआत की तथा किसानों की भलाई के लिए ऐतिहासिक कार्य किये हैं।

गृह राज्यमंत्री भाई गोपाल सिरसा के युवाओं के कल्याण हेतु शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में उन्नति के लिए विशेष रूप से प्रयत्नशील हैं
सिरसा
, 18 जुलाई। गृह राज्यमंत्री भाई गोपाल सिरसा के युवाओं के कल्याण हेतु शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में उन्नति के लिए विशेष रूप से प्रयत्नशील हैं।  हुड्डा सरकार द्वारा बनाई गई खेल नीति, शिक्षा नीति और स्वयं रोजगार की योजनाओं की प्रशंसा पूरे देश में हो रही है। सही मायनों में वीर भूमि हरियाणा के युवाओं के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा निरंतर कल्याणकारी योजनाएं  बनाई जा रही हैं। उपरोक्त शब्द हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने एम.डी.एल.आर. कार्यालय में सिरसा विधानसभा क्षेत्र के 20 गांवों से आए युवाओं और गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहे। एम.डी.एल.आर. कार्यालय में सैकड़ों ग्रामीण युवक और जनप्रतिनिधि गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा द्वारा गांवों में जिम का समान उपलब्ध करवाने के लिए एक-एक लाख रुपये की राशि जारी करने पर कांडा बंधुओं का आभार प्रकट करने आए थे। इस अवसर पर गोबिंद कांडा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को आत्मरक्षा की कला सीखनी चाहिए तथा युवाओं को नशे जैसी बुराईयों से दूर रहकर देश के समग्र विकास में अपना अहम योगदान प्रदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणवी युवाओं ने सदैव अपने खून से बहादुरी का इतिहास लिखा है। राज्य के युवाओं ने देश की एकता, अखण्डता व सुरक्षा के लिए मर मिटने की भावना इस कदर है कि भारतीय सेना का हर दसवां जवान इसी वीर भूमि का है। मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने युवाओं को खेलों में प्रोत्साहन देने के लिए सैकड़ों गांवों में खेल स्टेडियम बनवाए हैं तथा युवाओं को उचित शिक्षा देने हेतु राज्य में पिछले 6 वर्षों में जहां विश्वविद्यालयों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है, वहीं युवाओं को स्वरोजगार  प्रदान करने के लिए तकनीकी शिक्षण संस्थानों की संख्या भी अभूतपूर्व रूप से बढ़कर 570 हो गई है। कांडा ने कहा कि सरकार की युवा हितैषी सोच का ही परिणाम है कि कुण्डली में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की राजीव गांधी एजूकेशन सिटी विकसित की जा रही है। इस अवसर पर गोबिंद कांडा ने युवाओं के उज्जवल भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की और उन्होंने आशा व्यक्त की कि युवा गांव में बन रहे इन जिम से अवश्य ही स्वास्थ्य लाभ उठाएंगे। इस अवसर पर कृष्ण सैनी, रानी रंधावा, भूपेश गोयल, रवि गोदारा, जयंत गदली, चेतराम फुटेला, बाबूलाल सरपंच, चरणजीत कैरांवाली, सज्जन सरपंच, आत्मराम नहराणा, सरपंच रामानंद, हाकम चंद सलारपुर, बनवारी लाल सरपंच, कृष्ण ताजिया, राकेश ताजिया, श्याम लाल शर्मा, बूटा राम नटार, जगजीत रंगड़ी, डॉ. इकबाल, राय सिंह राव, राजू लाडवाल, जयसिंह कुसुंबी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कुशल नेतृत्व में आज कांग्रेस सरकार हर दिशा में अच्छा कार्य कर रही है
सिरसा ।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कुशल नेतृत्व में आज कांग्रेस सरकार हर दिशा में अच्छा कार्य कर रही है। इसके अलावा पार्टी की सोच युवा वर्ग को राजनीति में भागीदारी करने के लिये प्रेरित करना भी है। यह बातें गत दिवस गांव साहुवाला द्वितीय मेंं आयोजित एक जनसभा के दौरान युवा कांग्रेस नेता व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा के पुत्र राजेश शर्मा ने कही। गांव पहुंचने पर राजेश शर्मा का फूल मालाएं पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान भीम राव पुत्र कृष्ण राव ने भारी जनसमूह के बीच इनेलो को छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। इस मौके पर उनके साथ पंचायत सेल के प्रदेश महासचिव मुकेश शर्मा, जिला युवा कांग्रेस के महासचिव डॉ. आजाद केलनिया, युवा नेता संत सैनी, गजानंद, मुकेश खट्टर, संदीप भुल्लर, मदन चौबुर्जा, राधे श्याम वर्मा, देवेंद्र कुमार, कन्हैया लाल, वेद सैनी, राकेश प्रधान, कृष्ण कंबोज, राजू सैनी, हेमंत, बजरंग, बंटी सैनी, सोनू, मोहित, विशाल उर्फ मोगली व रिंकु भी मौजूद थे।
    इस मौके पर ग्रामीणों ने राजेश शर्मा को बीपीएल कार्ड बनवाने, बिजली समस्या दूर करने व पेंशन की समस्या से भी अवगत करवाया। राजेश शर्मा ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि वे अपने स्तर पर गांव की हरेक समस्या को पूरा करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने युवाओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कांग्रेस पार्टी से जुडऩे का आह्वान करते हुये कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने देश के कोने-कोने में जाकर युवा शक्ति को एकजुट होकर कार्य करने व कांग्रेस पार्टी से जुड़कर देश सेवा के लिये प्रेरित करने की चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शहरों व गांवों का एक समान विकास हो रहा है। इस मौके पर राम प्रसाद शर्मा, सुभाष सरपंच, रामेश्वर राव, बलबीर, मनफूल राव, रमेश $कमार, लक्ष्मण राव, हरिराम, विनोद राव, प्रमोद राव, साहबराम धानक, कुलदीप राव, हनुमान केतरवाल, सोनू चौहान, राधेराम, सीतराम सहित सैकड़ों की संख्या में युवा जनसमूह मौजूद था।

नए शैक्षणिक सत्र 2011-12 के शुभारंभ के अवसर पर हवन का आयोजन
ओढ़ां
-माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां में नए शैक्षणिक सत्र 2011-12 के शुभारंभ के अवसर पर हवन का आयोजन किया गया तथा हवन के बाद पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अनीता छाबड़ा ने कहा कि विद्यार्थी जीवन मनुष्य का वह स्वर्णकाल है जब वह ज्ञानार्जन के साथ साथ अपने व्यक्तित्व का विकास करता है और व्यक्ति का व्यक्तित्व जितना सम्पन्न होगा व्यक्ति हर क्षेत्र में उतना ही सफल होगा। छात्राओं को कड़ी मेहनत की प्रेरणा देते हुए उन्होंने कहा कि आपको प्रत्येक ऐसा कार्य करना चाहिए जिससे संस्था, देश व समाज का नाम रोशन हो। उन्होंने महाविद्यालय के बीए, बीसीए, एमए, एमकॉम के परीक्षा परिणाम की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष हरदयाल सिंह गदराना ने छात्राओं को समय का सदुपयोग करने, खूब पढऩे और अनुशासन में रहने तथा कन्या भ्रूणहत्या जैसी बुराई के खिलाफ लडऩे की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि हमें गांव गांव जाकर कन्या भ्रूणहत्या को रोकने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष मंदर सिंह, मैनेजिंग कमेटी के सदस्य महंत बलदेव दास, श्रवण डुडी, रामकुमार नैन, मंच संचालक कुमारी गार्गी एमएचडी स्कूल व कॉलेज का पूरा स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित थी।

रामगढ़ के शिव मंदिर में मासिक मेला शुरू
ओढ़ां-
सावन महीने के शुभारंभ पर हर वर्ष की भांति आज भी रामगढ़ स्थित शिव मंदिर में शिवलिंग पर भारी संख्या में गांव बिज्जूवाली, रिसालियाखेड़ा, बनवाला, चक्कां, चकजालू, मुन्नावाली, रामगढ़, गोदिका और दारेवाला से आए श्रद्धालुओं द्वारा गंगाजल, दूध, दूब व प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगी गई। मंदिर में सुबह चार बजे ही श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया था और दोपहर तक मंदिर में माथा टेकने वाले श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। श्रद्धालुओं ने बताया कि आज से शुरू हुआ ये मेला प्रतिवर्ष की भांति एक माह तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस स्थान पर शिला के रूप में जो शिवलिंग अपने आप प्रकट हुआ है उस पर श्रद्धालु सावन के महीने में तथा पूर्णिमा, अमावस्या और शिवरात्रि के अवसर पर मन्नते मांगते हैं। इस अवसर पर मंदिर के संचालक बाबा श्रीकृष्णनाथ ने श्रद्धालुओं के समक्ष प्रवचन फरमाते हुए बताया कि भक्ति, ज्ञान व कर्मयोग के द्वारा मनुष्य को ज्ञान प्राप्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशे को त्यागना चाहिए, भ्रूणहत्या पर रोक लगानी चाहिए, भजन कीर्तन करते रहना चाहिए तथा इस कलियुग में गौ माता की सेवा करना सबसे श्रेष्ठ बताया गया है।

ठंडे पानी की छबील लगाई
ओढ़ां
-जीटी रोड पर स्थित 132 केवी बिजलीघर में स्थित श्रीहनुमान मंदिर में आज कनिष्ठ अभियंता अनीता ढाका के नेतृत्व में राहगीरों के लिए ठंडे मीठे पानी की छबील लगाई गई। इससे पूर्व मंदिर के पुजारी प्रेम शर्मा ने पूजा अर्चना की। इस अवसर पर श्रद्धालु सुखदेव सिंह फोरमैन, एएलएम रामराज पोटलिया, चुनीलाल, बूटा सिंह,संदीप गोदारा और विक्रम ढाका सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने राहगीरों व आने जाने वाहनों को रोककर सवारियों को पानी पिलाया।

प्रादेशिक समाचार 18.07.2011

आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचार:-
* हरियाणा सरकार ने राज्य के बेघर लोगो के लिए 24 हजार से अधिक मकान बनाने की योजना तैयार की
है।
* प्रदेश की पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त करने के लिए 50-50 लाख रूपए का वार्षिक अनुदान दिया
जायेगा।
* केंद्र सरकार ने 19 राज्यों में 152 लाख टन अतिरिक्त अनाज भंडारण क्षमता को मंजूरी दे दी हैं।
* समझौता विस्फोट मामले की अगली सुनवाई 17 अगस्त को होगी।
हरियाणा के आवास मंत्री श्री सतपाल सांगवान ने कहा कि राज्य सरकार की बेघर लोगों के लिए 24 हजार से
अधिक मकान बनाने की योजना है जिनमें से 5520 फलैटो के निर्माण का काम चल रहा है। श्री सांगवान ने कहा
कि इस वित्त वर्ष में आवास विभाग का बजट 359 करोड़ 82 लाख रूपए निर्धारित किया गया हैं इसलिए राज्य के
लोगो को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने में कोई वित्तीय बाधा नहीं है।
उन्होंने कहा कि बी पी एल आवासीय योजनाओं में मकान तथा फलैटो में केवल बेघर लोगों को ही दिए जाएंगे।
श्री सांगवान ने बताया कि गुड़गांव, सोनीपत, भिवानी, धारूखेड़ा तथा पानीपत के मतलौडा में बहुमंजिली इकाईयों
का निर्माण पुरा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि विभिन्न श्रेणियों के लिए मुकम्मल किए जा चुके घरों का
आबंटन शीघ्र कर दिया जाएगा।
------------------------------------
हरियाणा में पंचायती राज संस्थानों को और सशक्त करने की दिशा में एक अन्य महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज पंचायत समितियों को 50-50 लाख रूपये का वार्षिक अनुदान देने के एक
अन्य प्रोत्साहन की घोषणा की ताकि उनकी वित्तीय स्थिति में सुधार हे सके। ऐसा पहली बार हुआ है कि पंचायत
समितियों को वार्षिक अनुदान दिया गया है।
दिल्ली में उनसे भेंट करते हुये मुख्यमंत्री ने जिला परिषदों एवं पंचायत समितियों के अध्यक्षों एवं सदस्यों , पंचो
एवं सरपंचों को कहा कि वह इस राशि का उपयोग विकास कार्यों के लिये करें। उन्होंने यह भी घोषणा की कि
अब सभी योजनाओं की तहत सभी प्रकार की निधियों या सहायता की राशि सीधे ग्राम पंचायतों के बैंक खातों में
भेजी जायेगी।
------------------------------------
मुख्य संसदीय सचिव श्री धर्मवीर ने कहा है कि गांव के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले जो परिवार
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के तहत कार्य नहीं करेंगे उनका नाम बी पी एल सूची से
हटा दिया जाएगा। उनहोंने आज सिरसा में अधिकारियों की बैंठक को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी
ग्रामीण बस्ती सुधार योजना के तहत बी पी एल परिवारों को मिलने वाले प्लाटों में प्लाट धारक ही मिट्टी आदि
डलवाने का कार्य करेंगे।
श्री धर्मवीर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वृद्धावस्था एवं अन्य पेंशन योजनाओं के तहत लाभपात्रों को
समय पर पेंशन उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी कारणवश प्राप्तकर्ताओं के पास
पेंशन पहुंचने में देरी होती है तो उन्हे पेंशन की राशि के साथ साथ ब्याज भी दिया जाएगा। उनहोंने कहा कि
राज्य सरकार के निर्णयानुसार सभी पेंशन प्राप्तकर्ताओं को उनके बैंक खातों के माध्यम से पेंशन दी जाएगी।
श्री धर्मवीर ने सिरसा जिला के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे संबंधित विभागों की जमीन से अवैध कब्जे
हटवाना सुनिश्चित करें। इस कार्य में लापरवाही बरतेगा तो विभागीय अधिकारी जिसके कार्यकाल में सरकारी
जमीन पर कब्जा हुआ है के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
------------------------------------
केंद्र सरकार ने 19 राज्यों में 152 लाख टन अतिरिक्त अनाज भंडारण क्षमता को मंजूरी दे दी है। इसमें से 72
लाख 65 हजार टन भंडारण क्षमता का निर्माण निजी उद्यमों, केंद्रीय भंडारण निगम एवं राज्य भंडारण निगमों द्वारा
किया जायेगा। इस भंडारण क्षमता का निर्माण अगले एक वर्ष में किया जायेगा। साप्ताहिक स्तर पर इसकी प्रगति
की निगरानी उच्च स्तर पर मंत्रालय द्वारा एवं एफ सी आई द्वारा की जा रही है। विभिन्न राज्यों के एस डब्ल्यू यू
सी को आबंटित गोदामों के निर्माण के प्रगति के समीक्षा के लिए बैठक भी की गई।
------------------------------------
समझौता विस्फोट मामले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत ने मामले की अगली सुनवाई सत्रह अगस्त तय की
है। बंद कमरे में हुई सुनवाई के दौरान राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने न्यायालय को संबंधित कागजात सौंपे और कहा
कि वो इस मामले में कुछ अन्य आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल करेंगी। आपको मालूम होगा कि
राष्ट्रीय जाचं एजेंसी ने गत 20 जून को इस मामले में स्वामी असीमानंद और चार अन्यों के खिलाफ आरोप तय
किये थे।
------------------------------------
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति की एक विशेष बैठक परसों 20 जुलाई को नई दिल्ली में कांग्रेस के
राष्ट्रीय महासिचव एवं हरियाणा के प्रभारी श्री बी के हरिप्रसाद की अध्यक्षता में होगी। कांग्रेस के प्रवक्ता ने
चंडीगढ़ में बताया कि इस बैठक में मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, समन्वय समिति के सहसंयोजक बीरेंद्र सिंह
एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष फूलचंद मुलाना सहित समिति के सभी सदस्य भाग लेंगे। श्री विद्रोही ने बताया कि इस
बैठक में प्रदेश कांग्रेस व सरकार के बीच बेहतर समन्वय बनाने एवं सभी नेताओं द्वारा मिलकर प्रदेश में कांग्रेस
संगठन को मजबूत करने पर विचार किया जायेगा।
------------------------------------
केंद्र सरकार सिंचाई और उद्योगों के लिए भू जल की जरूरत से ज्यादा दोहन को नियंत्रित करने की योजना बना
रही है क्योंकि इससे देश के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हो रही है। केंद्रीय ग्रामीण
विकास मंत्री जयराम रमेश के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की योजनाएं भू जल स्त्रोंतों पर ही निर्भर
है लेकिन इनके अधिक दोहन के कारण ये सूख रहे है।
------------------------------------
राज्य शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के शिक्षण कौशल को सुधारने तथा बच्चो को बेहतर गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध
करवाने के मद्देनजर एक शिक्षक मूल्यांकन रणनीति प्रस्तावित की है।
विभाग के प्रवक्ता ने चंडीगढ़ में बताया कि प्रस्तावित शिक्षक मूल्यांकन रणनीति को विभाग की वैबसाइट पर
अपलोड कर दिया गया है तथा सभी पणधारकों को डाक या ई मेल के माध्यम से अपनी टिप्पणियां भेजने को
कहा गया है ताकि इस प्रकिया में शिक्षकों की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित हो सके तथा सुधार के क्षेत्रों की पहचान
की जा सके।
उन्होंने कहा कि प्रस्तावित योजना के अनुसार शिक्षकों का तीन बिंदुओं, नामतः स्वः मूल्यांकन, प्रबंधन मूल्यांकन
एवं ग्रेडिग तथा प्रबंधन सुझाव के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा।
------------------------------------

समाचार News 18.07.2011

 १८.०७.२०११
समाचार प्रभात
०८००
मुख्य समाचार :-
  • दार्जिलिंग मुद्दे के समाधान के लिए केन्द्र, गोरखा जनमुक्ति मोर्चा और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच आज समझौते पर हस्ताक्षर।
  • अमरीका की विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन भारत की तीन दिन की यात्रा पर आज शाम नई दिल्ली पहुंचेगी।
  • अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बन्दूकधारियों ने राष्ट्रपति हामिद करजई के वरिष्ठ सलाहकार और एक सांसद की हत्या की।
  • फोन हैकिंग मामले में न्यूज ऑफ द वर्ल्ड की पूर्व सम्पादक रिबेका ब्रुक्स लंदन में गिरफ्तार। ब्रिटेन के पुलिस प्रमुख सर पॉल स्टीफनसन का इस मुद्दे पर इस्तीफा।
  • और जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में जापान ने अमरीका को तीन एक से हराकर पहली बार विश्वकप महिला फुटबाल का खिताब जीता।
-------
 पश्चिम बंगाल में आज केंद्र, राज्य सरकार और गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के बीच एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर होंगे। इसके साथ ही दार्जिलिंग में  नई पर्वतीय परिषद गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन के गठन का रास्ता साफ हो जाएगा।  केन्द्रीय गृहमंत्री पी चिदम्बरम्‌ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी की मौजूदगी में दार्जिलिंग जिले के सुखना में पिन्टेल गांव में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। हमारी संवाददाता के अनुसार विपक्षी वाम मोर्चे ने इस समारोह का बहिष्कार करने का फैसला किया है।

दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के लिए यह प्रस्तावित स्वायतत प्रधिकरण मौजूदा दर्जिलिंग गोरखा पर्वतीय परिषद का स्थान लेगा। प्रस्तावित गोरखा लैंड क्षेत्रिये प्रशासन के अधिकतर क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए यह केन्द्र को ६०० करोड़ का आर्थिक पैकेज देगा। यह धन राशि २०११ से तीन वर्ष तक दी जायेगी। इस बीच विपक्षी वाम मोर्चा ने प्रास्तीव प्राधिकरण में गोरखा लैंड शब्द शामिल किये जाने की वज+ह से राज्य सरकार की आलोचना की है। उसका कहना है कि ऐसा करने से अलग राज्य के गठन का रास्ता तैयार होगा। कुछ संगठनों ने प्रस्तावित समझौते के विरोध में आज से ४८ घण्टे के उत्तर बंगालबंद का आयोजन किया है। सुखना दर्जिलिंग से अरिजीत चक्रवर्ती के साथ दिल्ली से मैें अर्चना साह।
--------
 अमरीका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन तीन दिन की यात्रा पर आज शाम नई दिल्ली पहुंच रही हैं। उनके साथ अमरीका सरकार के विभिन्न विभागों के २५ सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल भी आ रहा है। श्रीमती क्लिंटन कल नई दिल्ली में विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के साथ दूसरी भारत-अमरीकी रणनीतिक वार्ता करेंगीं। वार्ता में आतंकवाद का मुकाबला और सुरक्षा, असैन्य परमाणु सहयोग, रक्षा, शिक्षा और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी पर मुख्य रूप से चर्चा होगी।
 विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने नई दिल्ली में पत्रकारों को बताया कि श्रीमती हिलेरी क्लिंटन अपने प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह से मिलेंगीं तथा यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज से भी मुलाकात करेंगी।
 हमारे संवाददाता ने बताया है कि दोनों पक्षों के बीच आतंकवाद का मुकाबला करने के मुद्दे पर मुख्य रूप से चर्चा होगी। हाल के मुम्बई विस्फोट के बाद यह मुद्दा अधिक महत्वपूर्ण हो गया है।
------
 मुम्बई बम विस्फोटों में महत्वपूर्ण सुराग मिलने के बाद महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधी दस्ते-एटीएस ने प्रत्यक्षदर्शियों की मदद से एक संदिग्ध का स्कैच तैयार किया है। रविवार को मुम्बई में एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि ये स्कैच चुनिन्दा प्रमुख जांच अधिकारियों के पास भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस स्कैच को सार्वजनिक तौर पर जारी नहीं किया जाएगा।
 इस बीच बम विस्फोटों के सिलसिले में पूछताछ के लिए पकड़े गए फैज उस्मानी की अंतरिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उसकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई। उसके शरीर पर कोई घाव या चोट के निशान नहीं मिले हैं। फैज उस्मानी की शुरूआती मैडिकल रिपोर्ट में कहा गया था कि उसकी मृत्यु दिमाग की नस फटने से हुई।
 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि राज्य सरकार संचार तंत्र सुधारने और उपकरण जल्दी खरीदने पर ध्यान देगी। कल एक टेलीविजन चैनल पर प्रसारित भेंटवार्ता में मुख्यमंत्री ने पुष्टि की कि राज्य सरकार जल्द ही सीसी टीवी कैमरे और सेटेलाइट फोन खरीदने के अलावा नियंत्रण कक्षों की हालत सुधारने और रेडियो तथा वायरलैस नेटवर्क को उन्नत बनाने जैसे महत्वपूर्ण कदम उठायेगी।
-----
 भारत और पाकिस्तान के बीच अधिकारी स्तर की बैठक आज नयी दिल्ली में  होगी। बैठक में विश्वास बहाली के उपायों के अलावा नियंत्रण रेखा पर कश्मीर के दोनों हिस्सों के बीच यात्रा और व्यापार की रूप रेखा तैयार की जाएगी। मुंबई में बुधवार को हुए बम विस्फोटों के बाद भारत के विदेश और गृह मंत्रालय के अधिकारियों और पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के बीच यह पहली बैठक होगी। अगले सप्ताह नई दिल्ली में भारत और पाकिस्तान के विदेशमंत्रियों की बैठक से पहले यह बैठक हो रही है।
---
 राज्यों के वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति की लगभग पांच महीनों के अंतराल के बाद आज नई दिल्ली में बैठक हो रही है, जिसमें श्री असीम दासगुप्ता के स्थान पर  समिति के नये अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। श्री दासगुप्ता पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में हार चुके हैं। केन्द्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी बैठक की अध्यक्षता करेंगे और अन्य बातों के अलावा बहुत दिनों से लंबित वस्तु और सेवा कर के क्रियान्वयन के बारे में सर्वसम्मति बनाने की कोशिश करेंगे।
--------
 मत्स्य से जुड़े मुद्दों पर दो दिन का अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन आज से नई दिल्ली में शुरू होगा। इसका उद्घाटन विदेश सचिव निरूपमा राव करेंगी। इस सम्मेलन में भारत, श्रीलंका, जापान, नीदरलैंड, डेनमार्क, और ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध मत्स्य विद्वान और अधिकारी भाग ले रहे हैं।
---
 आयकर विभाग की देशव्यापी जांच में पाया गया है कि करीब  ३०० पंजीकृत राजनीतिक दलों ने कभी भी आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया। निर्वाचन आयोग ने अब आयकर विभाग से इन राजनीतिक दलों को नोटिस जारी करने को कहा है।
 निर्वाचन आयोग ने केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड-सी बी डी टी से इन छोटे दलों द्वारा आयकर कानूनों के कथित उल्लंघन और धन के अवैध लेन-देन को लेकर इनकी वित्तीय स्थिति का पता लगाने को कहा था। जांच रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को सौंप दी गई है। हमारे संवाददाता ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से कहा है कि कई राजनीतिक दलों के स्थायी खाता संख्या - पैन भी नहीं हैं।
    ------
 सरकार ने अवैध खनन रोकने के लिए एक स्वतंत्र प्राधिकरण बनाने का फैसला किया है। खनन क्षेत्र में राष्ट्रीय खनन नियामक प्राधिकरण गठित करने का फैसला मंत्रीसमूह ने हाल में अपनी बैठक में किया है ताकि खनन और खनिज विकास तथा नियमन विधेयक २०११ पर मंत्रालयों के बीच मतभेदों को दूर किया जा सके। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता में मंत्री समूह ने कहा था कि राष्ट्रीय खनन नियामक प्राधिकरण क्षेत्रवार मुद्दों की समीक्षा करेगा और उसे बड़े पैमाने पर अवैध खनन के मामलों की जांच करने तथा कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार होगा।
-----
 अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई के एक वरिष्ठ सलाहकार जान मोहम्मन खान की कल देर शाम राजधानी काबुल में गोली मारकर हत्या कर दी गयी। अफगान पुलिस के अनुसार कुछ अज्ञात बंदूकधारी उनके काबुल स्थित घर में  घुस गये और गोलियां चलानी शुरू कर दीं जिसमें जान मोहम्मद के अलावा एक सांसद हशाम अटनवाल की भी मौत हो गयी।
  गृह मंत्रालय के एक  प्रवक्ता ने बताया कि इस हमले में कम से कम दो बंदूकधारी शामिल थे और यह हमला स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे हुआ।

यह हमला ऐसे वक्त हुआ है जब नेटो फोज ने सुरक्षा की जिम्मेदारी अफगान सुरक्षा बलो पर सौंपना शुरू कर दिया है। पिछले सप्ताह राष्ट्रपति करज+ई के सौतले भाई और कंधार प्रांतीय परिषद के प्रमुख एहमद वली करज+ई की उनके ही अंगरक्षकों ने उनके घर पर गाली मार कर हत्या कर दी थी और तालिबान इस घटना की जिम्मेदारी ली थी। इस घटना के कुछ ही दिन बाद चांद मोहम्मद की हत्या अफगान राष्ट्रपति के लिए दूसरा बड़ा आघात माना जा रहा है। इस घटना ने एक बार फिर अफगान सुरक्षा बलों की क्षमताओं को लेकर चिंताएं पैदा कर दी है। राजेन्द्र उपाध्याय आकाशवाणी समाचार काबुल।
 ---
 न्यूज ऑफ द वर्ल्ड की पूर्व संपादक रेबेका बु्रक्स को लंदन में फोन हैकिंग मामले में गिरफ्‌तार कर लिया गया है। बु्रक्स ने शुक्रवार को न्यूज इण्टरनेशनल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया था। वे कल हाउस ऑफ कॉमन्स की संस्कृति, मीडिया और खेल समिति के सामने पेश होने वाली थीं।
 उधर लंदन के पुलिस प्रमुख सर  पॉल स्टीफैंसन ैजमचीमदेवद ने फोन हैकिंग मामले में इस्तीफा दे दिया है। ÷÷न्यूज ऑफ द वर्ल्ड'' अखबार के पूर्व उपसंपादक नील वैलिस को लंदन पुलिस का जनसम्पर्क अधिकारी नियुक्त किये जाने के कारण ब्रिटेन के सबसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सर पॉल स्टीफैंसन की आलोचना हो रही थी।
---
 आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग द्वारा आज प्रसारित किए जाने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम '' पब्लिक स्पीक'' का विषय है -- विकलांग व्यक्ति, अधिनियम में संशोधन का मसौदा। यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा। श्रोता टेलीफोन नम्बर ०११-
२ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन की डी टी एच सेवा पर भी उपलब्ध रहेगा।
-------
 उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और बैराजों से पानी छोड़े जाने की वजह से नदियां उफान पर हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि शारदा नदी में पानी लगातार चढ़ रहा है और खीरी जिले के पलियांकला में खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है।

 पश्चिमी उत्तर पद्रेश में हो रही भारी वर्षा के कारण नदियां एक बार फिर उफना रहीं हैं। गंगा, रामगंगा और यमुना नदियों का जल स्तर कई स्थिानों पर ख़तरे के निशान के निकट पहंच गया है। उत्तराखण्ड के पहाड़ों पर पिछले २४ घण्टों में हुई बारिश के कारण मुरादाबाद और बरेली मंडलों के अधिकांश जि+लों में तटवर्तीय इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी रूक-रूक कर बारिश हो रही है। सलमान हैदर आकाशवाणी समाचार गोरखपुर।
-----
 सरकार ने गुवाहाटी में राष्ट्रीय आपदा कार्य बल के पांच दलों को असम के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एहतियात के तौर पर भेजा है। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार बाढ के कारण उत्पन्न किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए ये दल आधुनिक उपकरणों से लैस है। ।
----
 जापान ने अमरीका को हराकर महिला फुटबाल विश्व कप जीत लिया है। जर्मनी में फ्रेंकफर्ट में फाइनल में जापान ने पेनल्टी शूट आउट में अमरीका को एक के मुकाबले तीन गोल से हराया ।
 जापान ने यह खिताब पहली बार जीता है और यह जीत हासिल करने वाली वह एशिया की पहली टीम  है।
 स्वीडन ने फ्रांस को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।
---
 भारत ने एक दोस्ताना अंतर्राष्ट्रीय मैच में कतर को दो-एक से हरा दिया है। कल दोहा के अल साद स्टेडियम में सुनील क्षेत्री ने १६ वें मिनट में पहला गोल किया और ७३ वें मिनट में सुशील कुमार सिंह ने एक और गोल करके भारत की स्थिति मजबूत कर दी। भारत ने बहुत लम्बे समय से एशिया की किसी नामी टीम को नहीं हराया है, इसलिए यह जीत उसका हौसला बढ़ाएगी।
-------
 राष्ट्रीय बिलियर्ड्स और स्नूकर चैम्पियनशिप आज से चेन्नई में शुरू हो रही है। इस चैंपियनशिप का आयोजन पांच वर्ष बाद हो रहा है।
 ------
समाचार पत्रों से

 नोट के बदले वोट मामले में पहली गिरफ्‌तारी, आज कई अखबारों की प्राथमिकता है। हरिभूमि के बॉक्स में है-उच्चतम न्यायालय की फटकार के बाद पुलिस की कार्रवाई। आज समाज में है-भाजपा ने कांग्रेस को घेरा, कहा - भ्रष्टाचारियों को बचा रही है सरकार।
 आज समाज और राष्ट्रीय सहारा के मुखपृष्ठ पर है-अंधाधुंध बढ़ी अवैध कमाई, पिछले दशक में देश में १५ सौ पचपन हजार करोड़ रूपये का भ्रष्टाचार हुआ।
 उधर, नवभारत टाइम्स में है-दस साल में भ्रष्टाचार पर खर्च भी करीब तिगुना। तेजी से महंगा होता जा रहा है करप्शन। दैनिक भास्कर के अनुसार - वर्ष २००९ में हर भारतीय ने दी औसतन दो हजार की रिश्वत। बकौल इकनामिक टाइम्स - जन्म लेते ही दो हजार की रिश्वत सालाना।
 केन्द्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन परियोजना की जांच के दौरान सामने आई खामियों पर जनसत्ता के मुखपृष्ठ पर सबसे ऊपर है-मिशन को लगी घोटालों की बीमारी।
 कई अन्य सेवाओं को टैक्स के दायरे में लाने की तैयारी-बिजनेस भास्कर और नवभारत टाइम्स की बड़ी खबर है।
 कपास आधारित उद्योगों को विशेष पैकेज देने की पंजाब सरकार की घोषणा - दैनिक ट्रिब्यून में प्रमुखता से है।
 दलाई लामा और अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की मुलाकात पर चीन की नाराजगी को नई दुनिया, पंजाब केसरी और हरिभूमि ने शीर्षक दिया है-भड़का डै्रगन। इसे आतंरिक मामलों में गंभीर हस्तक्षेप बताया।
 इकनामिक टाइम्स में है-वीडियो गेम से बच्चों में बढ़ रहा है मोटापा, हो रहे हैं हिंसक और आक्रामक भी।
 नई दुनिया और दैनिक भास्कर में है - वह दिन अब दूर नहीं जब अस्पताल में नर्स की जगह रोबोट नर्स आपको इंजेक्शन लगाएगी।
 भारतीय नृत्य के सौ वर्षों के सफर को दर्शाती प्रदर्शनी की रिपोर्ट नई दुनिया और दैनिक भास्कर में है।
 अमरनाथ यात्रियों की संख्या चार लाख से ऊपर पहुंचने और हिम शिवलिंग के पिघलकर आधा रह जाने की खबर-अमर उजाला और नवभारत टाइम्स में सचित्र है।
MORNING NEWS

0815 HRS
18 July, 2011
THE HEADLINES:
  • The Centre, the Gorkha Janmukti Morcha and the West Bengal government to sign an agreement today to resolve the Darjeeling issue.
  • US Secretary of State Hillary Clinton arrives in New Delhi this evening on a three day visit to India.
  • Gunmen kill Afghan President Hamid Karzai's senior advisor and a law maker in the Capital Kabul.
  • Former editor of the News of the World, Rebekah Brooks arrested in London in connection with phone-hacking scandal; Britain's top police officer, Sir Paul Stephenson resigns over the issue.
  • Japan win the Women's World Cup Football for the fist time beating United States 3-1 at Frankfurt in Germany.
<><><>
The Centre, the West Bengal government and the Gorkha Janmukti Morcha will sign an agreement this afternoon to resolve the Darjeeling issue. The tripartite agreement will be signed in the presence of the Union Home Minister P. Chidambaram and the West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee at Pintel village in Sukhna in Darjeeling district. Our correspondent has filed this report:
"A long standing impasse in the Darjeeling hills is heading towards a resolution when the Centre, the West Bengal government and the Gurkha Janmukti Morcha will sign the tripartite agreement for the formation of the Gurkha Land territorial administration. This autonomous authority for the Darjeeling hills will replace the existing Darjeeling-Gurkha Hill Council. It is learnt that the Centre will provide a 600 crore rupees economic package to the proposed Gurkha Land Territorial Administration in Darjeeling for development work under its jurisdiction. The fund will be released by the Centre over 3 years, starting from 2011. With S.B. Sunwar this is Arijit Chakraborty, AIR News, Sukhna, Darjeeling."
<><><>
US Secretary of State Hillary Clinton will arrive in New Delhi today on a three day visit to India. She will be accompanied by a 25-member delegation drawn from various Departments of the US Administration. Ms. Clinton will hold the second India-US Strategic Dialogue with her Indian counterpart SM Krishna tomorrow. The dialogue will focus on a broad spectrum of issues including counter terrorism, security, civil nuclear cooperation, defence and closer cooperation in education science and technology.
Briefing reporters in New Delhi, External Affairs Ministry spokesman, Vishnu Prakash said that during her stay in the national capital, she will call on Prime Minister Manmohan Singh and hold meetings with the UPA Chairperson Sonia Gandhi and the leader of the Opposition, Sushma Swaraj. Counter terrorism is likely to be the focus of discussions, an issue which has acquired added importance after the recent Mumbai blasts. Before leaving for home, she will visit Chennai.
<><><>
An official level meeting between India and Pakistan will be held in New Delhi today. The meet will chart out confidence building measures along the Line of Control which includes travel and trade between the two parts of Kashmir. The meeting between officials of the External Affairs and Home Ministries and Pakistan foreign ministry is the first engagement after the Mumbai triple blasts in July.
<><><>
Getting a crucial lead in the investigation of Wednesday’s serial bomb blasts in Mumbai, the Maharashtra ATS has prepared a suspect’s sketch based on an eye witnesses’ account. A senior ATS official said that the sketch will be circulated among the select top investigating officials and will also be shown to select police informers for identification of the suspect. He also said that the sketch will not be made public. Here is more from our correspondent:
"The Mumbai Police and The crime branch have claimed to have found good lead in the Serial Bomb Blasts Investigations after the ATS successfully made a sketch of a suspect on the basis of CCTV and eye witness accounts. The ATS Chief Rakesh Maria also said that that according to initial forensic reports, the explosive used in Wednesday's triple blasts, were kept in metallic containers and the explosive material was ammonium nitrate alongwith the digital timer . Meanwhile Maharashtra Director General of Police has ordered a CID enquiry into the death of Fayaz Usmani who was up picked up by the police for questioning in connection with the Mumbai serial blasts.
Abhishek Kumar, AIR news Mumbai.
<><><>
A country-wide probe conducted by the Income Tax Department has found that 300 registered political parties have never filed their income tax returns. The Election Commission has now directed the Income Tax Department to issue notices to them. The EC asked the Central Board of Direct Taxes (CBDT) to ascertain the financial status of these small parties for alleged violation of tax laws and money laundering. The CBDT conducted a probe on this issue and has submitted a report to the election panel. A number of political parties also do not possess permanent account or PAN numbers. It was alleged that people are floating such political parties in large numbers to evade taxes as the donations to them are exempted from income tax.
<><><>
The Delhi Police has arrested Sanjeev Saxena, considered close to former Samajwadi leader Amar Singh. He was arrested yesterday in connection with cash-for-vote scam. The police action came two days after the Supreme court came down heavily on the Delhi Police for its "callous approach" in probing the scam and asked why it had not taken action so far against those involved in the case. The Apex Court has also asked for a progress report on the probe in the cash-for-votes scam of 2008 within a week.
<><><>
The Government has decided to set up an independent authority to curb illegal mining. The decision to set up an independent regulator, the National Mining Regulatory Authority, was taken by a Group of Ministers, formed to iron out inter-ministerial differences on the Mines and Minerals Development and Regulation Bill 2011 at its recent meeting. The GoM headed by Finance Minister Pranab Mukherjee resolved that NMRA will be a body to review sectorial issues and will have the power to investigate and launch prosecution against cases of large-scale illegal mining.
<><><>
In Afghanistan, a senior Adviser to President Hamid Karzai, Jan Mohammed Khan has been killed in an attack at his home in the capital, Kabul. The key aide to the President was also a former Provincial Governor. Police say, the attack took place at 8 o'clock local time in a western district of Kabul. Eye witnesses say, gunmen dressed in military uniform, attacked the home of Khan. Lawmaker Hasham Atanwal also died in the attack. More from our correspondent:
The attack comes as NATO has started security transition in Afghanistan. Yesterday NATO forces handed over security of Bamiyan province to Afghan Security forces. Last week Ahmad Wali Karzai, the leader of Kandahar provinvial council and half-brother of the Afghan President, was shot dead by his own bodyguard. Yesterday’s incident marks another heavy blow to Mr. Karzai, coming just days after his powerful half-brother’s assassination. This incident has once again put a question mark on the security transition process in Afghanistan. - Rajendra Upadhyay, AIR News Kabul.
<><><>
Former editor of the News of the World, Rebekah Brooks has been arrested in London in connection with the phone-hacking scandal. Brooks was arrested by the Scotland Yard on suspicion of conspiring to intercept communications and on corruption allegations. The police said she was under custody at a London police station. Brooks, who resigned as chief executive of News International on Friday, was scheduled to appear before the Culture, Media and Sport Committee of the House of Commons tomorrow.
<><><>
Britain's top police officer, Sir Paul Stephenson has resigned, the latest casualty in the scandal over phone hacking. Mr. Paul said, he is stepping down because of accusations about the links between the police and Rupert Murdoch's News International media group. He denied any wrong doing. Mr. Paul Stephenson has been under pressure to explain his forces' links with the public relations company run by a former journalist of the newspaper.
<><><>
At least 30 people were killed in the last 24 hours in the central Syrian city of Homs in clashes between supporters and opponents of President Bashar al-Assad's regime. This was stated by Rami Abdel Rahman of the London-based Syrian Observatory for Human Rights. The deaths came as the Army moved in on two border towns in the east and west as it seeks to quell anti-regime protests. Mr. Rahman said, the clashes in the city, 160 kilometers north of the capital, came after the three regime supporters kidnapped last week, were killed and their dismembered bodies were returned to their relatives.
<><><>
In Iraq, seven people were killed in gun and bomb attacks in the capital Baghdad and the northern city of Mosul. Two policemen were among three people gunned down yesterday as unidentified assailants attacked a checkpoint in Mosul, where a bomb killed a man and a woman. According to the police, another two people were killed and one wounded in a bombing in the Al-Amriyah district of western Baghdad.
<><><>
In Uttar Pradesh, the Indira Gandhi Rashtriya Udaan Academy at Fursatganj in Rae Bareily district has decided to set up an International Aviation University and a helicopter training facility at its campus. It has been decided at a meeting of the academy's Governing Council in New Delhi. The proposed University will be the first of its kind in the Asia Pacific region, catering to the growing needs of the aviation sector.
<><><>
Rivers are in a spate in Uttar Pradesh due to continuous rain and the release of water from barrages. Light to moderate rainfall was recorded in different parts of the state in the last twelve hours. The River Sharda is continuously rising and flowing above the danger mark at Paliankalan in Khiri district. Our correspondent has filed this report:
"In UP the rivers have once again started swelling due to heavy rain in western part. The water level of Ganga, Ram Ganga and Yamuna is nearing the danger level at many places. The flood like situation has occured in several low lying areas in the district of Muradabad and Bareily divisions. The intermittent rain is occuring in Eastern UP districts also. Salman Hyder AIR News, Gorakhpur. "
<><><>
Japan won the women's World Cup Football for the first time, stunning the United States 3-1 on penalties in extra time after a 2-2 draw. Japan was in need of the good news after the tsunami disaster and their women's soccer team delivered it in a dramatic fashion despite being dominated for long spells in the final at Frankfurt, in Germany yesterday.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
Mumbai blast suspect dies after questioning" is the Hindustan Times headlines. "Mumbai probe: man dies in custody" writes the Statesman. Most papers this morning have highlighted this story on their front pages. According to the Tribune, the police is facing allegation of torture of Fayaz Usmani who was grilled by investigators in connection with Wednesday's explosion in Mumbai.
The Indian Express has an exclusive story about a multi crore health fraud in Uttar Pradesh. According to the paper, Uttar Pradesh's family Welfare Minister, Babu Singh Khushwaha resigned taking moral responsibility for the scam and misappropriation of the National Rural Health Mission funds in the office of the Chief Medical Officer Lucknow, that was exposed after the murder of the incumbent B.P. Singh.
Rebekah Brooks, who resigned as Chief Executive of the British arm of Rupert Murdoch multi billion dollar media conglomerate News Corporation, was arrested in London for criminal investigation into the alleged phone hacking and bribing carried out by News of the World that closed last week. The Times of India and other papers have front page photographs of Rebekah.
The Asian Age writes about Air India hoping that Mondays group of Ministers meeting will sanction at least one thousand two hundred crore rupees to Air India to correct its adverse debt equity radio.
And finally, British Researchers have developed new super tomatoes writes the Times of India. According to the paper the super tomatoes are fortified with minerals that can improve your immune system and help prevent cancer. The new varieties will be enriched with Selenium which is a powerful anti oxidant. The mineral is found naturally in shell fish, Brazil nuts and liver is also important for the thyroid gland that determines how quickly the body uses energy and produces proteins.
<><><>
      १८.०७.२०११
दोपहर समाचार
१४३
 मुख्य समाचार
  • पश्चिम बंगाल में नया गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन बनाने को सरकार की मंजूरी। केन्द्र, पश्चिम बंगाल सरकार और गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के बीच त्रिपक्षीय समझौते पर आज हस्ताक्षर।
  • भारत-अमरीका महत्वपूर्ण वार्ता के लिए अमरीका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन आज शाम नई दिल्ली पहुंचेंगी।
  • नियंत्रण रेखा के आर-पार व्यापार और यात्रा प्रबंध मजबूत बनाने के लिए भारत-पाकिस्तान संयुक्त कार्यदल की बैठक नई दिल्ली में जारी।
  • एयर इंडिया की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए अतिरिक्त पूंजी देनें के बारे में मंत्री समूह की बैठक।
  • बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, वस्तु और सेवा कर के बारे में राज्यों के वित्तमंत्रियों की अधिकारप्राप्त समिति के अध्यक्ष चुने गए।
  • टेलीफोन हैकिंग मामले में न्यूज इंटरनेशनल के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेबेका ब्रुक्स को जमानत। इस मुद्दे पर ब्रिटेन के शीर्ष पुलिस अधिकारी सर पॉल स्टीफैंसन का इस्तीफा।
      -----
 केन्द्रीय मंत्रिमंडल की राजनीतिक मामलों संबंधी समिति ने पश्चिम बंगाल में नया गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन बनाने की मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में आज सुबह राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में यह फैसला किया गया। आज बाद में दार्जिलिंग जिले में सुखना में त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। ये त्रिपक्षीय समझौता केन्द्र, पश्चिम बंगाल सरकार और गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के बीच होगा। इस अवसर पर केन्द्रीय गृहमंत्री पी.चिदम्बरम, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी और गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष विमल गुरूंग भी मौजूद रहेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि विपक्षी वाम मोर्चे ने इस समारोह का बहिष्कार करने का फैसला किया है।

दार्जिलिंग में लम्बे इंतजार के बाद विकास और शान्ति बहाल करने के ऐतिहासिक क्षण की उलटी गिनती शुरू हो गई है। समारोह की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन स्थल पिन्टल गांव को कड़ी सुरक्षा के बीच सुरूचिपूर्ण ढंग से सजाया गया है। बड़ी संख्या में गोरखा जन मुक्ति मोर्चा के समर्थक और दूसरे पहाड़ी लोग आयोजन स्थल पर पहले से ही इकट्ठा हो गये हैं। गोरखालैण्ड क्षेत्रीय स्वायत्त संस्था है जो मौजूदा दार्जिलिंग गोरखा पर्वतीय परिषद का स्थान लेगी। प्रस्तावित समझौते के विरोध में कुछ संगठनों ने आज से ४८ घंटे का उत्तर बंगाल बंद रखा है। इस बीच विपक्षी वाम मोर्चा ने प्रस्तावित प्राधिकरण में गोरखालैण्ड शब्द शामिल किये जाने के कारण राज्य सरकार की आलोचना की है। उनका मानना है कि ऐसा करने से अलग राज्य के गठन के लिए रास्ता तैयार हो सकता है। दार्जिलिंग से अरिजीत चक्रवर्ती की रिपोर्ट के साथ मैं मनीषा व्यास आकाशवाणी समाचार दिल्ली
----
 अमरीका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन तीन दिन की यात्रा पर आज शाम नई दिल्ली पहुंच रही हैं। वे भारत-अमरीका महत्वपूर्ण वार्ता के कल से शुरू होने वाले दूसरे दौर के लिए आ रही हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि बातचीत में हाल के मुम्बई विस्फोटों और आतंकवाद की रोकथाम के उपायों सहित विभिन्न सुरक्षा मुद्दों पर मुख्य रूप से चर्चा होगी।

बातचीत के दौरान जो मुद्दे प्रमुख रूप से उठाए जाने की संभावना है, उनमें भारत के पड़ोस में आतंकवादियों की शरण स्थली और अमरीका में भारतीय आईटी कंपनियों को पेशारहित दिक्कतों के मुद्दे शामिल है। भारत विभिन्न परमाणु निर्यात समूहों का सदस्य बनने के लिए भी अमरीका का ध्यान आकर्षित करना चाहेगा। परमाणु सप्लायर ग्रुप के हाल के हस्तांतरण नियम मजबूत करने के फैसले के मद्देनजर पुनः प्रसंस्करण तकनीक के हस्तांतरण पर भी वार्ता हो सकती है। भारत का कहना है कि परमाणु सप्लायर ग्रुप का ये फैसला उसके खिलाफ नहीं है और उसे विशिष्ट छूट लागू रहेगी। शंभूनाथ चौधरी के साथ कुलश्रेष्ठ कमल, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।
 बातचीत में भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेशमंत्री एस एम कृष्णा और अमरीकी पक्ष का नेतृत्व श्रीमती क्लिंटन करेंगी। श्रीमती क्लिंटन, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भेंट करेंगी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन से भी मिलेंगी।
 ---
 भारत-पाकिस्तान संयुक्त कार्यदल की नई दिल्ली में बैठक हो रही है। दोनों पक्ष विश्वास कायम करने के उपायों के तहत यह बातचीत कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार इस बैठक में नियंत्रण रेखा के आर-पार मौजूदा व्यापार और यात्रा प्रबंधों को मजबूत तथा ज्+यादा सुचारू बनाने के उपाय सुझाए जाएंगे। इसके अलावा नियंत्रण रेखा के आर-पार विश्वास कायम करने के और उपाय करने के तौर-तरीकों पर विचार होगा। इस महीने की १३ तारीख को मुम्बई में हुए विस्फोटों के बाद गृह और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों और पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के बीच यह पहली बैठक है। पाकिस्तान की विदेश राज्यमंत्री हिना रब्बानी खार, विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा से बातचीत करने के लिए इस महीने के अन्त में भारत यात्रा पर आएंगी। इससे पहले दोनों देशों के विदेश सचिवों की इस महीने की २५ तारीख को बैठक होगी।
----
 एयर इंडिया की हालत सुधारने की योजना पर विचार के लिए आज नई दिल्ली में मंत्रियों के समूह की बातचीत चल रही है। वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी के नेतृत्व में यह मंत्रिसमूह ंकंपनी की आर्थिक स्थिति सुधारने के उद्देश्य से सरकार की ओर से अतिरिक्त पूंजी दिये जाने के प्रस्ताव पर भी विचार करेगा।  हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि एयर इंडिया ने अपनी आय पचास अरब रूपये बढ़ाने और वार्षिक खर्च में चालीस अरब रूपये की कटौती करके २०१५ तक इसे मुनाफा कमाने की हालत में लाने का लक्ष्य रखा है। एयर इंडिया ने २०१५ तक अपने यात्रियों की संख्या एक करोड़ ७० लाख तक करने का भी लक्ष्य रखा है।
-----
 उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में फुरसतगंज स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय अकादमी ने अपने परिसर में एक अंतर्राष्ट्रीय उड्डयन विश्वविद्यालय और एक हेलीकॉप्टर प्रशिक्षण केन्द्र खोलेगा। यह फैसला कल नई दिल्ली में नागरिक उड्डयन सचिव नसीम जैदी की अध्यक्षता में अकादमी की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में लिया गया। सूत्रों के हवाले से हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि प्रस्तावित विश्वविद्यालय एशिया प्रशांत क्षेत्र में अपनी तरह का पहला विश्वविद्यालय होगा जो उड्डयन क्षेत्र की बढ़ती जरूरतें पूरी करेगा। विश्वविद्यालय का लक्ष्य उड्डयन इंजीनियरिंग, एरोनॉटिक्स, विमान यातायात प्रबंधन, उड्डयन प्रशासन, रख-रखाव और मरम्मत सहित उड्डयन के प्रत्येक क्षेत्र में उत्तम शिक्षा प्रदान करना है।
----
 बिहार में गया में भारतीय सेना के अधिकारियों की प्रशिक्षण अकादमी ने आज से काम करना शुरू कर दिया है। सैन्य प्रशिक्षण कमान के जनरल ऑफिसर कमाडिंग इन चीफ लेफि्‌टनेंट जनरल के सुरेन्द्र नाथ ने इसका उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस अकादमी की स्थापना से भारतीय सेना में अधिकारियों की भारी कमी को दूर करना संभव हो जाएगा। इस समय सेना को लगभग १४ हजार और अधिकारियों की जरूरत है। चेन्नई के बाद यह देश में दूसरी अकादमी है।
 आकाशवाणी के पटना संवाददाता ने खबर दी है कि इस प्रशिक्षण अकादमी में १३० अधिकारियों की ट्रेनिंग शुरू हो गई है। अगले दो वर्षो में यह अकादमी पूरे तौर पर काम करने लगेगी और इसमें शॉर्ट सर्विस कमीशन के साढ़े सात सौ से ज्यादा अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाने लगेगा।
-----
 मनी लॉन्ड्रिंग के बारे में एशिया प्रशांत समूह की १४वीं वार्षिक बैठक आज केरल में कोच्चि में शुरू हुई। पांच दिन के इस आयोजन में चालीस सदस्य देशों और अनेक अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के करीब साढे तीन सौ प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। भारत इस समय ऑस्ट्रेलिया के साथ इस समूह का सह-अध्यक्ष है। वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी कल इस सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन करेंगे। एशिया प्रशांत समूह की स्थापना काले धन को सफेद करने की रोकथाम के उद्देश्य से १९९७ में की गई थी।
------
 हरियाणा में समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामले की जांच कर रही विशेष अदालत ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा दायर आरोप-पत्र पर अगली सुनवाई के लिए १७ अगस्त की तारीख निर्धारित की है। मामले की बंद कमरे में हो रही सुनवाई के दौरान राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले से संबंधित पूरे कागजात पेश नहीं किए और अदालत से कहा कि जल्दी ही कुछ अन्य अभियुक्तों के खिलाफ पूरक आरोप-पत्र दाखिल करेगी। बीस जून को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने स्वामी असीमानन्द और चार अन्य लोगों पर २००७ में समझौता एक्सप्रेस रेलगाड़ी में विस्फोट करने का आरोप लगाया था। इस विस्फोट में ६८ लोग मारे गए थे और १२ घायल हुए थे।
    -------
 बम्बई उच्च न्यायालय ने व्यवस्था दी है कि वरिष्ठ पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या की जांच सीबीआई नहीं करेगी। न्यायालय ने स्पष्ट किया कि इस मामले की छानबीन मुम्बई पुलिस ही करेगी। न्यायालय ने ज्योतिर्मय डे हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग संबंधी जनहित याचिकाओं को खारिज करते हुए यह निर्देश  दिया।
 वरिष्ठ पत्रकार ज्योतिर्मय डे की ११ जून को मोटर साइकिल पर सवार चार लोगों ने मुम्बई के पवई इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी थी। ज्योतिर्मय डे मुम्बई के अखबार मिड डे के सम्पादक थे।
------
 बिहार के उप मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री सुशील कुमार मोदी को  वस्तु सेवा कर यानी जीएसटी के बारे में राज्यों के वित्तमंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति का सर्वसम्मति से नया अध्यक्ष चुना गया है। श्री मोदी को आज नई दिल्ली में केन्द्रीय वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता में राज्यों के वित्तमंत्रियों की बैठक में चुना गया। श्री मोदी श्री असीम दास गुप्ता का स्थान लेंगे जो इस संस्था के गठन से ही दस साल से ज्यादा समय तक अध्यक्ष पद पर रहे। श्री मुखर्जी ने संवाददाताओं कों बताया कि अधिकार प्राप्त समिति बाद में एक विस्तृत कार्यक्रम तैयार करेगी। इससे पहले, समिति ने सभी राज्यों में मूल्यवर्धित कर यानी वैट लागू कराने में भी मदद दी थी।             
                ------
 मध्यप्रदेश विधानसभा की बैठक आज दो बार स्थगित की गई। विपक्षी कांग्रेस के सदस्य, उज्जैन और शाहजहांपुर में कल भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर किए गए हमले, पर बहस की मांग कर रहे थे। हमारे भोपाल संवाददाता ने खबर दी है कि सदन में इस मुद्दे पर कल बहस होगी।

कांग्रेस विधायकों द्वारा दिग्विजय सिंह पर हुए हमलों का कड़ा विरोध किये जाने के चलते सदन में आज प्रश्नकाल नहीं हो सका। कांग्रेस सदस्य भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आसन दी के सामने जमा हो गये। कांग्रेस सदस्य दिग्विजय सिंह पर हुए हमलों पर स्थगन प्रस्ताव के तहत चर्चा कराने की मांग कर रहे थे। कांग्रेस और भाजपा विधायकों के बीच सदन में तीखी नोकझोंक भी देखी गई। विधानसभा अध्यक्ष ईश्वर दास रोहानी ने सदन की कार्रवाई पहले १५ मिनट फिर आधा घंटे के लिए स्थगित कर दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हस्तक्षेप के बाद मामला तब शांत हुआ, जब विधानसभा अध्यक्ष ने इस मामले पर कल चर्चा कराने की व्यवस्था दी। शारिक नूर, आकाशवाणी समाचार, भोपाल।
 श्री दिग्विजय सिंह कल जब उज्जैन और शाहजहांपुर के दौरे पर गये थे, तो भाजपा सदस्यों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किये। वे श्री सिंह की हाल की उन टिप्पणियों पर विरोध प्रकट कर रहे थे कि वे मुम्बई के विस्फोटो में किसी गुट या संगठन के शामिल होने से इन्कार नहीं करते। उज्जैन में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई।
------
 असम सरकार ने राज्य में अवैघ रूप से रह रहे संदिग्ध विदेशी नागरिकों के मामलों को निपटाने के लिए ३७ ट्राइब्यूनल गठित किये हैं। राज्य के चुनाव अधिकार के मंत्री टंका बहाुदर राय ने राज्य विधानसभा में आज एक सवाल के जवाब में बताया कि मतदाता सूचियों में शामिल  एक लाख ५७ हजार ४६५ नागरिकों को संदिग्घ मतदाता दर्शाया गया है। इनमें से एक लाख ४४ हजार नौ सौ ७८ के मामले निपटारे के लिए ट्राइब्यूनलों के पास भेज दिये गए। उन्होंने बताया कि ट्राइब्यूनलों ने अब तक पांच हजार पांच सौ ७७ संदिग्ध मतदाताओं को बंगलादेशी नागरिक घोषित  किया है। श्री राय ने कहा कि ट्राइब्यूनलों द्वारा विदेशी घोषित नागरिकों को उनके देश वापस भेजने के लिए ग्वालपाड़ा, कोकराझार और सिल्चर सेंट्रल जेल में बनाये तीन शिविरों में ले जाया जा रहा है।
------
 कोलकाता में आज सवेरे प्रिंस अनवरशाह मार्ग पर भारत लक्ष्मी स्टूडियो में हुए एक बड़े अग्निकांड में दो लोग घायल हो गये। लगभग दो घंटे तक लगी इस आग में स्टूडियो पूरे तौर पर जलकर राख हो गया। १४ दमकल आग पर काबू पाने के काम में जुटी रहीं। स्थानीय लोगों ने इस काम में मदद की। भारत लक्ष्मी स्टूडियो में आम तौर पर टेलीविजन धारावाहिकों की शूटिंग होती है। घायलों को एम आर बांगुर अस्पताल में दाखिल किया गया, जिसके बाद उन्हें एस एस के एम अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
-------
 गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने शालीमार गार्डन में एक इमारत के धराशाही होने पर स्वतंत्र जांच का आदेश दिया है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नरेन्द्र चौधरी ने कहा कि जिन इंजीनियरों और अन्य कर्मचारियों को भवन कानूनों का उल्लंघन करने के लिए दोषी पाया जाएगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ये भी बताया कि जांच रिपोर्ट एक सप्ताह में सामने आ जाएगी। यह चार मंजिला निर्माणाधीन भवन शनिवार शाम को धराशाही हो गया था। इससे चार लोगों की मौत हो गई और १४ व्यक्ति घायल हो गये। ये सभी निर्माण कार्य में लगे हुए मजदूर और उनके परिवारों के सदस्य थे।  इस घटना के सिलसिले में एक ठेकेदार और दो सुपरवाइजरों को गिरफ्‌तार किया गया है। बिल्डर की तलाश की जा रही है।
------
 असम के लखीमपुर और धेमाजी जिलों तथा काजीरंगा नेशनल पार्क में बाढ़ की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है। राज्य के प्रभावित जिलों के पड़ोसी राज्य अरूणाचलप्रदेश के पहाड़ों में जलग्रहण क्षेत्रों में वर्षा के कारण लगभग दो सौ गांवों में बाढ़ आ गई है। केन्द्रीय जल आयोग के हवाले से हमारे संवाददाता ने बताया है कि  ब्रह्‌मपुत्र नदी और उसकी कुछ सहायक नदियों में पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है।

बाढ़ की वजह से धेमाजी, लखीमपुर, जोरहाट और शोणितपुर जिले के लगभग दो लाख लोग प्रभावित हुए हैं। तीन लोगों ने बाढ़ में अपनी जान भी गंवाई है। इधर काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के कुछ हिस्सो पर पानी भर गया है। लेकिन अभी तक उद्याान के पशुधन को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। जिला प्रशासन और वन विभाग ने राहत कार्य के साथ सतर्कता व्यवस्था शुरू कर दी है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में गरज के साथ बारिश होने की चेतावनी दी है। मानस  प्रतिम शर्मा, आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी।
-----
 बिहार में कम वर्षा होने की वजह से सूखे का खतरा पैदा हो गया है। बारिश कम होने के कारण धान की रोपाई पर पहले ही प्रतिकूल असर पड़ चुका है। राज्य के कृषि विभाग का कहना है कि अब तक केवल ८६ फीसदी धान की रोपाई हो सकी है। मौसम कार्यालय के अनुसार इस वर्ष एक जून से १३ जुलाई के बीच बिहार में ३१६ मिलीमीटर वर्षा हुई है, जबकि आम तौर पर इस अवधि में ३५७ मिलीमीटर वर्षा होती है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि कम बारिश होने का खरीफ की फसल पर असर पड़ सकता है। लेकिन राज्य के कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह ने आकाशवाणी को बताया कि स्थिति इतनी चिन्ताजनक नहीं है।
-----
 उत्तरप्रदेश में बाराबंकी में एल्गिन पुल और अयोध्या में घाघरा नदी तथा लखीमपुर खीरी जिले के पलियाकलां में शारदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। केन्द्रीय जल आयोग ने कहा है कि शारदा और उसकी सहायक नदी देवाह में पानी लगातार बढ़ रहा है।
 लखीमपुर खीरी जिले की पुरानपुर तहसील में दो सौ एकड़ कृषि भूमि में पानी भरने के कारण धान और ईंख की फसल को काफी नुकसान हुआ है। हमारे संवाद्दाता ने खबर दी है कि वर्षा और बिजली गिरने की
 घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गयी है।
     
उत्तरप्रदेश में लगातार बारिश और बैराजों से काफी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण शारदा, घाघरा और गंगा तथा अन्य स्थानीय नदियों के जलस्तर में भारी वृद्धि हुई है। गोंडा मे तरफगंज और कर्नलगंज की २६ बाढ़ चौकियों को सतर्क कर दिया गया है। इस बीच, गंगा नदी भी वाराणसी, इलाहाबाद, मिर्जापुर और बलिया में बढ़ रही है, जबकि यमुना नदी का जलस्तर इलाहाबाद और बांदा में बढ़ रहा है। संजय प्रतापसिंह, आकाशवाणी समाचार, इलाहाबाद।
----
महाराष्ट्र में लगातार हो रही वर्षा से जनजीवन अस्तव्यस्त है। कोंकण रेलवे ने मुम्बई और गोआ तथा कर्नाटक और केरल के बीच चलने वाली कई रेलगाड़ियां रद्द कर दी हैं और कुछ गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया है। आज कोंकण रेलवे मार्ग पर पांच रेलगाड़ियां रद्द की गयी हैं, एक को आंशिक रूप से रद्द किया गया है तथा सात के मार्ग में परिवर्तन किए हैं। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों में सिंधुदुर्ग में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान व्यक्त किया है। जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है।
----
 कर्नाटक में पिछले चार दिनों से मूसलाधार वर्षा के कारण आम जीवन पर असर पड़ा है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि हासन जिले के विभिन्न भागों में लगातार वर्षा हो रही है, लेकिन उत्तरी और दक्षिणी कन्नड, चिकमगलूर और उडुपी के निचले इलाकों से पानी कम होना शुरू हो गया हैं।

आज कर्नाटक में बारिश रूकने के कारण होमगार्डस और प्रकोप नियंत्रण टीम द्वारा राहत कार्य में तेजी दिखाई दी। ऊॅंचे स्थलों पर फंसे लोगों को सुरक्षित जगहों पर लाने का काम हो रहा है। उत्तर कन्नड़ जिले के उपायुक्त कृष्णैया ने बताया कि हुबली और मंगलौर के बीच परिवहन शुरू करने की कोशिश की जा रही है। रेलवे सूत्रों ने बताया है कि कोंकण रेलवे पर चलने वाली रेलगाड़ियों को वाड़ी और जोलारपेट के पास मार्ग बदलकर जाने की सूचना दी गई है। तकलेशपुर के पास रेल सेवा आरंभ कर दी गई है। सुधीन्द्र, आकाशवाणी समाचार, बंगलूरू।
---
 राजधानी दिल्ली  और आसपास के इलाकों में आज सुबह भारी वर्षा हुई। वर्षा के कारण शहर में कई जगह पानी भर गया और यातायात भी प्रभावित हुआ है।  मौसम विभाग ने आसमान में बादल छाये रहने और वर्षा तथा गरज के साथ छींटे पढ़ने की संभावना व्यक्त की है। न्यूनतम तापमान २६ दशमलव ९ डिग्री सैलसियस रहा। कल न्यूनतम तापमान २७ डिग्री और अधिकतम तापमान ३५ डिग्री सैलसियस रहने का अनुमान है।
     -----
 राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एम शशिधर रेड्डी ने कहा है कि भारतीय मौसम विभाग के लिए समुद्री तूफान की सही पूर्व सूचना देने वाला आधुनिक सी -१३० जे विमान दो साल में  खरीद लिया जायेगा।  आज बारानी खेती के बारे में केन्द्रीय अनुसंधान संस्थान की ओर से हैदराबाद में  आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह विमान तूफानों की त्रृटिहीन पूर्व चेतावनी देने का चुनौतीपूर्ण कार्य करने के साथ साथ सार्क देशों के साथ संयुक्त अनुसंधान कार्यक्रमों में भी मदद करेगा। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने प्राकृतिक और मानव निर्मित विभिन्न आपदाओं के बारे में बीस दिशा निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने राज्यों से आग्रह किया कि इस साल के आखिर तक अपनी आपदा योजनाएं पूरी करें।

 लंदन में न्यूज इंटरनेशनल की पूर्व मुख्यकारी अधिकारी रेबेका ब्रुक्स को कथित भ्रष्टाचार और अवैध रूप से फोन पर बातचीत सुनने के आरोप में १२ घंटे हिरासत में रखने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया है। ब्रिटेन के पुलिस प्रमुख सर पॉल स्टीफैंसन का नाम भी न्यूज ऑफ दी वर्ल्ड के एक पूर्व पत्रकार  की मेजबानी स्वीकार करने के इस फोन हैकिंग घोटाले में आया था। उस पत्रकार नील वैलिस को अपना निजी सलाहकार रखने के आरोप लगने पर पॉल स्टीफैंसन को इस्तीफा देना पड़ा। वैलिस को पूछताछ के बाद पिछले हफ्ते गिरफ्तार कर लिया गया था।
 स्टीफैंसन और वैलिस के बीच संबंध बताने वाली खबरों में कहा गया था कि इस साल शुरू में श्री स्टीफैंसन ने एक मंहगे हैल्थ स्पा में पांच सप्ताह के लिए रहे थे जहां वैलिस जनसम्पर्क सलाहकार थे।
-----
 उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के उपद्रवग्रस्त खुर्रम कबाइली इलाके में तालिबान समर्थक आतंकवादियों ने कल पांच ट्रकों और एक अन्य वाहन को आग लगा दी और दस लोगों का अपहरण कर लिया। अधिकारियों ने आज बताया कि इन आतंकवादियों ने खुर्रम एजेंसी के तहत थाल-पारचिनार मार्ग पर चरखेल गांव के नजदीक वाहनों के एक काफिले पर हमला किया। इसके बाद उन्होंने दस वाहन चालकों और उनके सहायकों को अगवा कर लिया और दो लोगों को घायल कर दिया।
 पिछले तीन वर्षो में इस इलाके में शिया और सुन्नी कबाइली लोगों के बीच झड़पों में सैंकड़ों लोगों की जान जा चुकी है।
-----
 विदेशी निवेशकों ने इस महीने अब तक भारत के घरेलू शेयर बाजार और पूंजी बाजारों में लगभग आठ हज+ार करोड़ रूपये यानी करीब दो अरब डॉलर लगाये हैं। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इस अवधि में ४३ हजार ९९४ करोड़ रूपये के शेयरों और ऋण प्रतिभूतियों की खरीद की। विश्लेषकों का मानना है कि आगामी महीनों में भी यह सकारात्मक रूझान जारी रहेगा। विशेषज्ञों के अनुसार खनिज तेल मूल्यों और मुद्रास्फीति में गिरावट की वजह से निवेशक फिर से पूंजी लगाने लगे हैं। इस वर्ष की पहली छमाही में निवेशकों ने भारत जैसी उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के शेयर बाजारों में पूंजी लगाना रोक दिया था, क्योंकि इन देशों को मुद्रास्फीति पर काबू पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था। इसके अलावा उच्च ब्याज दर की वजह से भी ऐसे देशों में पूंजी लगाना जोखिम भरा काम माना जा रहा था।  सेबी में पंजीकृत विदेशी संस्थागत निवेशकों की संख्या ३१ दिसम्बर २०१० तक एक हजार ७१८ थी, जिसमें इस साल जुलाई तक मामूली वृद्धि हुई और यह संख्या एक हजार ७२८ पर पहुंच गई।
-----
 बम्बई शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में आज सेन्सेक्स में ३७ अंक से अधिक की गिरावट रही। अब से कुछ देर पहले यह ७३ अंक घटकर -१८- हजार -४८८ पर था।
 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी -२४ अंक घटकर -५- हजार ५५६ पर था।
 अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया दस पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर की कीमत ४४ रुपये ६१ पैसे बोली गयी।
 उधर एशियाई बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में मिला-जुला असर रहा। न्यूयॉर्क का लाइट स्वीट क्रूड नौ सेंट सस्ता होकर ९७ डॉलर १५ सेंट प्रति बैरल हो गया। लंदन के ब्रेंट नॉर्थ सी क्रूड की कीमत २२ सेंट बढ़ी और एक बैरल ११७ डॉलर ४८ सेंट का हो गया।
     -----
 वायदा कारोबार में आज प्रति दस ग्राम सोने की कीमत शून्य दशमलव दो तीन प्रतिशत बढ़कर २३ हजार १२५ रूपये पर पहुंच गई। इस प्रकार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त के लिए जारी किये जाने वाले सोने की कीमत में प्रति दस ग्राम ५४ रूपये की बढ़ोतरी हुई है। पिछले सत्र में सोने की कीमत २३ हजार ७१ रूपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई थी। इसी प्रकार अक्टूबर की डिलिवरी के लिए इसकी कीमत में ५१ रूपये प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी हुई।
-----
 भारत में पिछले साल पर्यटन के क्षेत्र में २४ प्रतिशत से भी अधिक की जोरदार वृद्धि हुई। घरेलू पर्यटन में भी १० दशमलव ७ फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार २०१० में ७४ करोड़ भारतीय सैलानियों ने राज्यों और केन्द्रशासित क्षेत्रों की यात्राएं की, जबकि २००९ में ६७ करोड़ से कुछ कम पर्यटकों ने ऐसी यात्राएं की।  २०१० में एक करोड़, ७९ लाख विदेशी पर्यटक भारत आये जबकि  २००९ में इनकी संख्या एक करोड़, ४४ लाख थी। सबसे अधिक विदेशी पर्यटक महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और उत्तरप्रदेश में घूमने पहुंचे।
-----
 तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज से ७८ वीं राष्ट्रीय बिलियर्ड और स्नूकर चेम्पियनशिप शुरू हो गई। इसका उद्घाटन रूस के महा वाणिज्य दूत निकोलाई लिस्टोपादोव और अभिनेता प्रभु ने किया। प्रतियोगिता में ८३० लोगों ने प्रविष्टियां भेजी हैं जो अपने आप में एक रिकार्ड है। तमिलनाडु बिलियर्ड और स्नूकर एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूण पंडियान ने आज कहा कि २३ दिन की इस चैम्पियनिशप में तेरह सौ मैच खेले जायेंगे। २४ जुलाई से सीनियर बिलियर्डस स्नूकर चैम्पियनशिप खेली जायेगी। यह प्रतियोगिता ९ अगस्त को समाप्त होगी।
-------
 आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग के आज प्रसारित होने वाले कार्यक्रम '' पब्लिक स्पीक'' का विषय है -- विकलांग व्यक्तियों से संबंधित अधिनियम में संशोधन का मसौदा। केन्द्रीय सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्री मुकुल वासनिक इस कार्यक्रम में श्रोताओं के सवालों के जवाब देंगे। यह कार्यक्रम रात साढ़े नौ बजे से इन्द्रप्रस्थ चैनल, एफ एम गोल्ड और अतिरिक्त मीटरो पर सुना जा सकता है। श्रोता टेलीफोन नम्बर २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं। दिल्ली से बाहर के श्रोता इस नम्बर से पहले ० १ १ लगायें। यह कार्यक्रम दूरदर्शन की डीटीएच सेवा पर भी उपलब्ध रहेगा।
----
MIDDAY NEWS

1400 HRS
 18 July, 2011
THE HEADLINES:
  • Government approves creation of a new Gorkhaland Territorial Administration in West Bengal; Tripartite agreement among the Centre, West Bengal Government and Gorkha Janmukti Morcha to be signed this afternoon.
  • US Secretary of State Hillary Clinton arrives in New Delhi this evening to take part in the Indo-US Strategic Dialogue.
  • India Pakistan Joint Working Group now meeting in New Delhi for strengthening Cross LOC trade and travel.
  • Group of Ministers discusses additional equity infusion into AIR INDIA for making it operationally profitable.  
  • Bihar Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi to head Empowered Committee of State Finance Ministers on Goods and Services Tax.
  • Former CEO of News International Rbekah Brooks gets bail in telephone hacking case; Britain's top police officer Sir Paul Stephenson resigns over the issue.
||<><><>||
The Cabinet Committee on Political Affairs (CCPA) today approved creation of a new Gorkhaland Territorial Administration, GTA in West Bengal. GTA, an independent autonomous authority will replace the existing Darjeeling Gorkha Hill Council. Prime Minister Dr Manmohan Singh chaired the meeting of the CCPA this morning which took this decision. The tripartite agreement will be signed  later in the day in the presence of Union Home Minister P. Chidambaram, West Bengal Chief Minister Ms Mamta Banerjee and Gorkha Janmukti Morcha President Bimal Gurung at Sukhna in Darjeeling district.  The Opposition Left Front has decided to boycott the function.   More from our Correspondent:
Count down has begun for the historic events to restore much awaited peace and development in Darjeeling. The preparation for the ceremony has been completed and the venue of the function the Pintel village have been beautifully decorated amidst tight security. Large number of suppoerters of the Gorkha Janmukti Morcha and other hill people have already gathered at the function venue. The tripartite agreement will be signed among the Centres, the West Bengal government and the Gorkha Janmukti Morcha for the formation of the Gorkha Land Territorial Administration. This autonomous body will replace the existing Darjeeling Gorkha Hill Council.  Few Organisations have called 48 hours North Bengal bandh from today protesting the proposed agreement. Meanwhile, the Opposition Left Front has criticized the State Government for inclusion the word "Gorkha Land" in the name of the proposed authority which is according to them will pave the way for the creation of a separate state. With S.B. Sunwar, Arijit Chakraborty, Pintel village, Sukhna, Darjeeling.
<><><>
US secretary of state Hillary Clinton is arriving in New Delhi this evening for the Indo-US strategic dialogue taking place tomorrow. Security issues with focus on the recent Mumbai bomb blasts and cooperation on counter-terrorism will figure prominently in the talks. Besides the situation in the region and bilateral trade ties, civil nuclear cooperation will also be part of the strategic dialogue. The dialogue to be led by External Affairs Minister S M Krishna and his US counterpart Ms Clinton will also see the two sides taking up regional and international issues of mutual interest, including the situation in Afghanistan and Pakistan. Mr. Krishna will be assisted by Deputy-Chairman of Planning Commission Montek Singh Ahluwalia and Advisor to the Prime Minister Sam Pitroda among others. Ms Clinton will be accompanied by Director of National Intelligence James Clapper and other senior officials. An External Affairs Ministry spokesman said that the dialogue is based on five pillars which include strategic cooperation in defence and counter-terrorism, energy and trade. When asked if India will seek assistance from the US in the July 13 Mumbai terror blasts investigations, the sources in the external affairs ministry said that America has already offered its assistance and there is a robust cooperation between the two countries, especially after the 26/11 attacks, including in the area of threat assessment and intelligence sharing. 
Our correspondent reports that combating terrorism and strengthening strategic cooperation will be high on the agenda of the talks. 
The issue of safe havens for  terrorists in India's neighbour hood, Indian IT companies facing difficulties in the US and visa restrictions hampering the movement of these professionals are likely to figure prominently in the talks.  India is likely to draw American attention for  becoming a member of multilateral nuclear export regimes.  Transfer of enrichment and reprocessing technology may also figure in the talks in the wake of recent decision by the Nuclear Suppliers Group to strengthen its norms of transfer.  Indian maintains that move is not aimed against New Delhi and India specific clean  waiver will remain in place.VIJAY RAINA,AIR NEWS,NEW DELHI
<><><>
During her stay in the national capital Ms. Clinton will call on Prime Minister Manmohan Singh and will meet National Security Advisor Shiv Shankar Menon.

<><><>
The India Pakistan Joint Working Group meeting is on in New Delhi. Both sides are holding discussions as a part of Confidence Building Measure CBM.
According to External Affairs Ministry sources, the meeting will recommend measures for strengthening and streamlining the existing cross-LOC trade and travel arrangements and propose modalities for introducing additional Cross-LoC CBMs.  The meeting between officials of the External Affairs and Home Ministries and the Pakistan foreign ministry  is the first engagement after the Mumbai triple blasts on the 13th of this month .Pakistan's Minister of State for Foreign Affairs Hina Rabbani Khar will visit India later this month for talks with External Affairs Minister S.M. Krishna.The Foreign Ministers' meeting will be preceded by preparatory talks between Indian Foreign Secretary Nirupama Rao and her Pakistani counterpart Salman Bashir on the 25th of this month.
<><><>
In Pakistan, pro-Taliban militants torched six vehicles and kidnapped 10 people in the restive Kurram tribal region of northwest. Officials said today, that the militants attacked a convoy of vehicles near Charkhel village on Thall-Parachinar Road in Kurram Agency yesterday. The rebels kidnapped 10 drivers and their helpers and injured two persons during the attack. The attackers also set five trucks and another vehicle on fire. Hundreds of people have lost their lives in clashes between rival Shia and Sunni tribesmen in Kurram Agency over the past three years.
<><><>
South Korea and the U.S. Combined Forces Command said today that a major annual military exercise will begin on 16th of next month. The 10-day drill, called Ulchi Freedom Guardian, is a computer-assisted simulation exercise designed to improve the ability to defend South Korea. The CFC says North Korea has been informed about the exercise and has been assured that the drills are defense-oriented only.
<><><>
BACK HOME:
The Bombay High court has ruled that the investigation into the murder of senior journalist Jyotirmoy Dey, will not be done by the CBI. The High court clarified that the investigation probing the murder of Jyotirmoy Dey will be done by the Mumbai Police only. The court ruling came in the wake of Public Interest Litigations filed seeking a CBI probe into J. Dey’s murder. The Court dismissed the petitions seeking CBI probe into the case. Veteran journalist J Dey was shot dead on the 11th of June in suburban Mumbai by four bike borne persons. He was working as Editor (Special Investigation) for a Mumbai based tabloid -‘
Midday’.
<><><>
In Haryana, a special court hearing the Samjhauta blast case today fixed August 17th as the next date for hearing on the charge sheet filed in the matter by the National Investigation Agency (NIA). During the in-camera proceedings in the case, the NIA submitted the deficient documents related to the case and also told the court that it would file a supplementary charge sheet against some other accused soon. The NIA had on June 20th charged Swami Aseemanand and four others with triggering explosions in the cross-border Samjhauta Express in 2007 that left 68 people dead and 12 injured.
<><><>
The Ghaziabad Development Authority (GDA) today ordered an independent probe into the building collapse in Shalimar Garden. GDA Vice Chairman Narendra Chaudhary said, the action would be taken against those engineers and other staff who were found violating building laws. He said, the inquiry report will be out within a week. The under-construction four-storey building had collapsed on Saturday evening, killing four persons and injuring 14 others, all construction workers and their kin. A contractor and two supervisors have been arrested and a manhunt has been launched for the builders of the structure. A magisterial probe was ordered into the incident yesterday.
<><><>
In Kerala, the 14th annual meeting of the Asia Pacific Group on Money Laundering began in Kochi today.  About 350 delegates from 40 member countries and representatives from several international organisations are participating in the five day event. India is currently the co-chair of the Group along with Australia.   Union Finance Minister Mr. Pranab Mukherjee will formally inaugurate the meet tomorrow. The Asia Pacific Group on Money Laundering is a collaborative international organisation founded in Bangkok in 1997. More from our Correspondent:
"Money laundering is a serious issue faced by countries today which damages financial sector institutions that are critical to economic growth. It reduces productivity by diverting resources and encourages crime and corruption.The five day meet which began in Kochi today, will discuss various issues relating to the emerging and evolving money laundering methods, financing terrorism and steps to combat them. Today's session has been set aside for working group and mutual evaluation meetings, besides technical seminars on specific issues of concern. Nearly 350 delegates from 40 member countries and international organisations are taking part in the meet, which will be formally inaugurated tomorrow by the union Finance Minister Mr Pranab Mukherjee." RAJ MOHAN/AIR NEWS/KOCHI

<><><>
A Group of Ministers (GoM) is meeting in New Delhi to look into the turnaround plan of Air India. The GoM,  headed by finance minister Pranab Mukherjee, will also discuss the airline's proposal for an additional equity infusion from the government to shore up its finances.  Our correspondent reports,  the aviation ministry is of the view to hive off ground-handling and maintenance, repair and overhaul businesses of the airline into separate units. Under the turnaround plan, the airline has set a target of enhancing revenues by 5,000 crore rupees and slashing costs by 4,000 crore rupees per annum, making it operationally profitable by 2015. The airline also proposes to target 17 million passengers in 2015 and increase its passenger load factor to about 75 per cent on full-service operations and 80 per cent on its low-cost operations by 2014-15.
<><><>
Bihar Deputy Chief Minister and state Finance Minister Sushil Kumar Modi was unanimously elected as the new chairman of the Empowered Committee of State Finance Ministers on Goods and Services Tax, GST. Mr.  Modi replaces Asim Dasgupta, who had served the post for over a decade since the formation of the body.  Mr.Modi was elected in the State Finance Ministers' meeting chaired by the Union Finance Minister Mr. Pranab Mukherjee in New Delhi today. Mr.Mukherjee told reporters in New Delhi  that the empowered committee will work out a detailed programme later. The Committee had earlier overseen the implementation of Value Added Tax system across the states.
<><><>
In Madhya Pradesh, the proceedings of the state Legislative Assembly were adjourned twice today as the opposition Congress demanded a discussion on attacks on former Chief Minister and Congress General Secretary Digvijay Singh by BJP and RSS workers in Ujjain and Shajapur yesterday. Our  Correspondent has filed this report:
The Question Hour could not take place in the House as the Congress Members strongly protested attacks on Digvijay Singh and raised slogans against BJP and RSS. Demanding a debate on the issue under adjournment motion, they gathered near the Podium. The House also witnessed heated arguments between BJP and Congress members. The Speaker Ishwardas Rohani adjourned the House first for fifteen minutes and then half an hour. The issue settled when after the intervention of chief minister Shivraj Singh, the Speaker said the House will discuss the issue tomorrow. Shariq Noor, AIR News, Bhopal.
<><><>
In Kerala, district level offices are being set up to carry out social auditing of Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Scheme. Our correspondent reports the social auditing of MG-NAREGA will be completed by the last week of next month. One Panchayat each in fourteen districts of the state will be benefited from this. Official sources said retired officials, social workers or young professionals will be engaged on temporary basis on a daily allowance of five hundred rupees for auditing. The state level social auditing was launched by Chief Minister Oommen Chandy at Kottayam.
<><><>
The Assam Government has set up 36 Tribunals to resolve cases of suspected foreign nationals illegally staying in the State. Replying to a question in the State Legislative Assembly today, the Minister of State Election Department,  Tanka Bahadur Rai informed the House that one lakh fifty seven thousand four hundred sixty five citizens enlisted in the Electoral Rolls have so far been marked as ‘Doubtful’ voters. Of these, the cases of one lakh forty four thousand nine hundred seventy eight  have been referred to the Tribunals for settlement. He said the Tribunals have so far declared five thousand five hundred seventy seven doubtful voters as Bangladeshi nationals. The Minister stated that, the citizens declared as foreigners by the Tribunals are being taken to three detention camps set up at Goalpara, Kokrajhar and Silchar Central Jail for deportation.
<><><>
In Kolkatta, two persons were injured in a massive blaze that engulfed the Bharat Laxmi studio on the Prince Anwarshah road this morning.  The fire raged on for about two hours gutting the studio completely.  14 fire tenders were pressed into service to control the blaze.  Local people helped the fire tenders and the fire brigade in their attempt to control the blaze.  The Bharat Laxmi studio is generally booked for the shooting of television serials. The injured were admitted to M R Bangur hospital before being shifted to S S K M hospital. 
<><><>
In Assam, the overall flood situation continues to be grim in Lakhimpur and Dhemaji districts and also at the Kaziranga National Park. Nearly 200 villages have been flooded by incessant rain in the affected districts and the catchments of the neighbouring hills of Arunachal Pradesh.  The Central Water Commission said,  the river Bramaputra and a  few of its tributaries are flowing above the danger level.   We have more from our correspondent :
Nearly two lakh people have been affected by the flood in Dhemaji, Lakhimpur , Jorhat and Sonitpur districts.  Three people have lost their ives in the flood.  The overflowing of streams at Kaziranga National Park submerged a few low-line areas of the park. A few forest check-posts of the park also affected by the raising water. But no report of any damage to the park's inhabitant have been received so far.  District administration and forest department took all sorts of precautionary measures and relief operations.  Manas Pratim, AIR News, Guwahati.
<><><>
In Uttar Pradesh, the Ghagra river is flowing above the danger mark at Elgin Bridge in Barabanki and Ayodhya while Sharda river is also flowing above the danger mark in Lakhimpur Khiri district. A report:
Due to continuous rain in Uttar Pradesh, and huge amount of water is being released from different barrages and as a result water levels of a sharda, Ghghara, Ganga and other local rivers are rising. According to central water commission, Water level of Ghagra is above the danger mark at Elgin Bridge and in Ayodhya and posing flood threat for nearby areas. In Gonda, about 26 flood posts of Tarafganj and Karnalganj tehsil have been alerted. Sharda river Dhawarahara, Palian,Nighasan and Lakhimpur tenshils are under flood threat.The district administration of Khiri has also alerted the flood control units here. Ganga River is also rising In Varanasi, Allahabad, and Mirzapur and in Ballia districts. Ganga water level has risen by one meter in Last twenty four hours in Allahabad. Yamuna is also rising in Banda as well as in Allahabad.
<><><>
In Karnataka, normal life has been affected due to heavy downpour since the last four days. In Hassan, rain continues to lash various parts of the district. However the water is receding from low lying areas of Uttara Kannada, Dakshina Kannada, Chickmagalur and Udupi.  More from our Correspondent:
The rain and flood situation in Karnataka is showing improvement today. The home guards and disaster management teams have fanned out to rescue people stranded on elevated areas. Uttara Kannada Deputy Commissioner Krishnaiah has informed that administration is trying to restore road service between Hubli and Mangalore. South Western Railways sources say that trains operating on Konkan railway line are diverted near Wadi and Jolarpet. The damage caused by a boulder in Sakleshpura has however been cleared and train services have resumed there. The Chief Minister is likely to hold video conferencing with Deputy Commissioners today afternoon to know the exact damage caused by heavy downpour since previous four days. Sudhindra,AIR NEWS, Bangalore.
<><><>
In Maharashtra, normal life remains affected due to incessant rains. Many trains plying on the Konkan Railway between Mumbai and Goa, Karnataka and Kerala have been cancelled and some are diverted. Today, five trains on the Konkan Railway route have been cancelled, one train has been partially cancelled and routes of seven trains have been diverted. Our correspondent reports Sindudurg district received a total of 664 mm of rainfall in the last 24 hours. The met department has predicted heavy to very heavy rainfall in the next 24 hours in Sindudurg and the administration has issued a high alert in the district.
<><><>
Heavy rains lashed the National capital and adjoining areas this morning leading to water logging in some places and slowing down traffic in the morning hours. Several parts of the National Capital Region received heavy rains from around 9 am.Met Department has predicted a generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers in Delhi.
<><><>
In Bihar, the threat of drought looms large over the state due to scanty rainfall.  The deficit in rainfall has already impacted paddy transplant. The Agricultural department said, only 86 percent paddy seedling plantation has been achieved so far.  The Met office said, Bihar received 316 mm rainfall between 15th of June and 13th of July against the normal rainfall of 357 mm, a deficit of 13 percent. Agriculture experts say that deficit rainfall might spell doom for kharif crops. The State Agriculture Minister Narendra Singh told AIR that the situation is not so alarming yet. However he said, if rains fail to lash Bihar in the next eight days, it would affect paddy yield significantly with fields already drying up. <<>>
In some more news from abroad: In London, the former News International Chief Executive Rebekah Brooks was, released on bail after being held for 12 hours over suspicion of conspiring to intercept communications and on corruption allegations. The ongoing phone-hacking scandal also claimed Britain's top cop, Sir Paul  Stephenson, who was increasingly dragged into the controversy over accepting the hospitality of a former News of the World journalist. Paul Stephenson stepped down after he faced criticism for hiring former News of the World executive Neil Wallis, as his personal adviser. Wallis who was questioned by police investigating the hacking scandal was arrested last week. Stephenson was linked to Wallis in reports which said he had a five-week stay earlier this year at a  luxury health spa where former News of the World deputy editor worked as a public relations consultant.
<><><>
NOW BUSINESS NEWS;
Overseas investors poured in nearly  8,000 crore rupees or around 2 billion Dollars in the domestic stock and debt markets so far this month. Foreign institutional investors (FIIs) purchased equities and debt securities worth a gross amount of  43,994 crore rupees so far this month. Market analysts feel that the positive trend will continue in the coming months as well. According to the experts, investors are coming back due to decline in inflation and crude oil prices. Investors had shunned the stocks markets in emerging countries such as India in the first half of this year as these countries battled inflation. Besides, high interest rate was also considered as a risk to these countries.             
<><><>
Gold prices soared by 0.23 per cent to  23,125 Rupees per 10 grams in futures trade today. At the Multi Commodity Exchange, gold for delivery in the month of August gained 54 Rupees to 23,125 Rupees per 10 grams, with a business turnover of 296 lots. It had ended 0.34 per cent higher at 23,071 Rupees per 10 grams in the previous session.
<><><>
The  Rupee dropped further by 10 paise to 44.61 Rupees per dollar in early trade today . The rupee  hovered in a range between 44.53  rupees and 44.61 rupees per dollar in morning deals. The euro and dollar fell to record lows against the Swiss franc in the Sydney market in early trade.
<><><>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange lost 37 points, or 0.2 per cent, to 18,525 in opening trade, this morning, on investor caution, in line with falling Asian markets. After briefly recovering to gain 61 points, at one stage, the Sensex once again lost ground, and stood 62 points, or 0.3 percent in negative territory, 18,500, in volatile trade, a short while ago.
<><><>
The News Services Division of All India Radio in its weekly “PUBLIC SPEAK” programme tonight will bring you a discussion on “DRAFT FOR AMENDMENT IN PERSONS WITH DISABILITY ACT.” Union Minister for Social Justice and Empowerment Mukul Wasnik will participate in the programme and will answer the questions of Listeners.    This can be heard on Indraprastha, FM Gold Channel and additional frequencies from 9.30 p.m. Listeners can ask questions to the experts in our studios on telephone number: 2331-4444.
18.07.2011
समाचार संध्या
2045

मुख्य समाचार : -
  • पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग में गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन बनाने के लिए त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर।
  • अमरीकी विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन भारत-अमरीका महत्वपूर्ण वार्ता पर आगे विचार के लिए नई दिल्ली पहुंच रही हैं।
  • राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अजमेर दरगाह विस्फोट मामले में स्वामी असीमानंद और सात अन्य के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया।
  • भारत ने गरीबी की समस्या से निपटने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका परियोजना को अधिक कारगर बनाने के वास्ते विश्व बैंक के साथ छयालीस अरब रुपये के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • प्रवर्तन निदेशालय ने बंबई उच्च न्यायालय को बताया - विदेशों के बैंकों में हसन अली खान के अस्सी करोड़ डॉलर जमा।
  • रूस ने कहा - वह लीबिया में विद्रोहियों की संस्था नेशनल ट्राान्जिश्नल कौंसिल को वैध सरकार के रूप में मान्यता नहीं देता।
-----
पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग में गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन बनाने के लिए आज एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किये गये। केन्द्र, पश्चिम बंगाल सरकार और गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के बीच हुए इस ऐतिहासिक समझौते पर केन्द्रीय गृह मंत्री पी0 चिदम्बरम, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और गोरखा जन मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष बिमल गुरुंग की उपस्थिति में हस्ताक्षर किये गये।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि दार्जिलिंग जिले के सुखना के पिन्टाइल गांव में एक भव्य समारोह में केन्द्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव के0 के0 पाठक, पश्चिम बंगाल के गृह सचिव जी0 वी0 गौतम और गोरखा जन मुक्ति मोर्चा के वित्त सचिव रोशन गिरि ने हस्ताक्षर किए।

आज हुए समझौते के तहत राज्य विधान सभा में गोरखालैंड एडिटोरिल प्रशासनिक व्यवस्था के गठन के लिए एक विधेयक शीघ्र पेश किया जायेगा। यह विधेयक वर्तमान दार्जिलिंग गोरखा पार्वतीय परिषद का स्थान लेगा। दार्जिलिंग पार्वतीय क्षेत्र के लोगों के अनुसार आज हस्ताक्षर किये गये ऐतिहासिक समझौता दार्लिलिंग पहाड़ के राजनैतिक इतिहास में एक नया आयाम लेकर आयेगा। गोरखालैंड एडिटोरिल प्रशासनिक व्यवस्था का गठन पूर्व राज्य सरकार द्वारा शुरू किये गये कई त्रिपक्षीय वार्ता के बाद हुआ है। सरकार ने इस नई व्यवस्था को अधिक वित्तीय प्रशासनिक क्षमता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। राजनीतिक पर्यवेक्षकों के अनुसार आज हुए समझौते से विगत करीब तीन वर्षों से अलग राज्य गोरखालैंड गठन मांग को लेकर चल रहे आंदोलन समाप्त होकर क्षेत्र में शांति बहाली होगी। आकाशवाणी समाचार के लिए अरिजित चक्रवर्ती के एस वी सोनवार सुखना दार्जिलिंग से।
इस अवसर पर श्री पी चिदम्बरम ने गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन को सभी सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया।
सुश्री ममता बनर्जी ने स्पष्ट किया कि भविष्य में पश्चिम बंगाल के बंटवारे की कोई सम्भावना नहीं है। उन्होंने बताया कि छह महीने के भीतर चुनाव के द्वारा गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन का गठन कर दिया जायेगा।

-----
इस बीच विपक्षी वाम मोर्चा ने समझौते के प्रावधानों की आलोचना करते हुए समारोह का बहिष्कार किया। प्रस्ताव के विरोध में उत्तर बंगाल में कुछ संगठनों द्वारा आज से किए गए 48 घंटे के बंद का मिलाजुला असर पड़ा है।

-----
नगालैंड मुद्दे पर वार्ता कर रहे केन्द्र और एन एस सी एन के प्रतिनिधियों ने आज कहा कि दोनों पक्षों के बीच मतभेद कम हुए हैं, लेकिन कुछ प्रस्ताव ऐसे हैं जिन पर सहमति बनाने के लिए और बातचीत करने की जरूरत है। दोनों पक्षों की नई दिल्ली में बैठक के बाद जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि पिछले कुछ महीनों से जारी सतत्‌ वार्ता से विशेष नगा इतिहास के आधार पर एक सम्मानजनक समझौते के लिए प्रस्ताव तैयार किये गये हैं।

-----
अमरीकी विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन भारत-अमरीका महत्वपूर्ण वार्ता के दूसरे दौर के लिए आज नई दिल्ली पहुंच रही हैं। वे विदेशमंत्री एस. एम. कृष्णा के साथ कल वार्ता करेंगी, जिसमें आतंकवाद का मुकाबला, रणनीतिक भागीदारी, ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।
वार्ता में श्री एस एम कृष्णा की मदद के लिए योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलुवालिया और प्रधानमंत्री के सलाहकार सैम पित्रोदा भी उपस्थित रहेंगे। उधर, सुश्री क्लिंटन के साथ नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक जेम्स क्लैपर तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि दोनों पक्ष अफगानिस्तान तथा पाकिस्तान में स्थिति और आपसी हितों के क्षेत्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।

बातचीत के दौरान जो मुद्दे प्रमुख रूप से उठाए जाने की संभावना है, उनमें भारत के पड़ोस में आतंकवादियों की शरण स्थली और अमरीका में भारतीय आईटी कंपनियों को पेशारहित दिक्कतों के मुद्दे शामिल है। भारत विभिन्न परमाणु निर्यात समूहों का सदस्य बनने के लिए भी अमरीका का ध्यान आकर्षित करना चाहेगा। परमाणु सप्लायर ग्रुप के हाल के हस्तांतरण नियम मजबूत करने के फैसले के मद्देनजर पुनः प्रसंस्करण तकनीक के हस्तांतरण पर भी वार्ता हो सकती है। भारत का कहना है कि परमाणु सप्लायर ग्रुप का ये फैसला उसके खिलाफ नहीं है और उसे विशिष्ट छूट लागू रहेगी। शंभूनाथ चौधरी के साथ कुलश्रेष्ठ कमल, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।

-----
भारत और अमरीका ने आज एक विमानन सुरक्षा समझौता किया है। इस समझौते से दोनों देशों के बीच आयातित या निर्यातित नागरिक वैमानिक उत्पादों के उड़ान क्षमता प्रमाणन में मदद मिलेगी। इससे भारतीय मानक, विश्व मानकों के अनुरूप हो जाएंगे और भारतीय वैमानिक उत्पादों को अमरीका में मान्यता मिलेगी।

-----
भारत पाकिस्तान संयुक्त कार्यदल की आज हुई बैठक में नियंत्रण रेखा पार यात्रा और व्यापार के मौजूदा प्रबंधों की समीक्षा की गई। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव वाई के सिन्हा ने और पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व दक्षिण एशिया मामलों की महानिदेशक ज+ेहरा एच अकबरी ने किया। नई दिल्ली में जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार बातचीत सद्भावपूर्ण वातावरण में हुई। हमारे संवाददाता ने बताया है कि बुधवार को मुंबई में हुए तीन विस्फोटों के बाद पहली बार दोनों देशों के अधिकारियों के बीच यह बैठक हुई। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच होने वाली बैठक से पहले, इस बैठक का काफी महत्व है।

-----

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अजमेर दरगाह विस्फोट मामले में स्वामी असीमानंद और सात अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। यह चार्जशीट आज जयपुर में एजेंसी की विशेष अदालत में दाखिल की गई। इन आरोपियों पर आई पी सी और विस्फोटक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अतंर्गत आरोप ल्रगाए गए हैं। स्वामी असीमानंद और भरत भाई पिछले तीन महीनों से न्यायिक हिरासत में हैं जबकि अन्य पांच लोग फरार हैं। एक आरोपी सुनील जोशी की इसी साल मृत्यु हो गई थी। 2007 में अजमेर विस्फोटों में तीन लोगों की मौत हुई थी।
उधर, समझौता विस्फोट मामले में हरियाणा की एक विशेष अदालत ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा दाखिल चार्जशीट पर सुनवाई के लिए अगली तारीख 17 अगस्त तय की है। एजेंसी ने पिछले महीने स्वामी असीमानंद तथा चार अन्य लोगों पर समझौता एक्सप्रेस में 2007 में विस्फोट कराने का आरोप लगाया था। इस विस्फोट में 68 लोग मारे गए थे और 12 घायल हो गए थे।

-----
मुंबई में 13 जुलाई के बम विस्फोटों के बारे में अधिक सुराग हासिल करने के लिए महाराष्ट्र का आतंकवाद रोधी दस्ता- ए टी एस झवेरी बाजार, दादर पश्चिम और ओपेरा हाउस के विस्फोट स्थलों पर रिकॉर्ड की गई सी सी टी वी फुटेज की क्वालिटी सुधारने के लिए एक विदेशी कंपनी की मदद ले रहा है।
महाराष्ट्र का आंतक विरोधी दस्ता और मुंबई क्राइम ब्रांच 13 जुलाई को मुंबई में हुए बम धमाकों की जांच में पूरा जोर लगा रहे हैं। बम धमाकों की घटना स्थलों से मिले सीसीटीवी चित्रण के हर फ्रेम का निरीक्षण किया जा रहा है। सीसीटीवी चित्रण की तादाद बहुत बड़ी है और प्राप्त छवियां उतनी साफ नहीं हैं। इसलिए एटीएस के अधिकारी चित्रण के निरीक्षण के लिए एक विदेशी कम्पनी की मदद ले रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि इस चित्रण में जांच अधिकारियों को एक अज्ञात व्यक्ति की धुंधली छवि नजर आई है जिसको बड़ा किये जाने पर उस व्यक्ति का चेहरा साफ नजर आ जायेगा। सुधारामा सुब्रहमणियम आकाशवाणी समाचार मुंबई।

-----
प्रवर्तन निदेशालय ने आज बम्बई उच्च न्यायालय में बताया कि मनी लॉडरिंग मामले में गिरतार पुणे के व्यापारी हसन अली खान ने अमरीका, स्वीटजरलैंड, सिंगापुर में बैंकों में 80 करोड़ डॉलर जमा किए हैं और इन बैंकों के अधिकारियों के साथ उसकी साठगांठ है। निदेशालय ने यह दलील निचली अदालत द्वारा हसन अली की जमानत की अर्जी खारिज किए जाने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान दी। निदेशालय द्वारा दायर हलफनामे में कहा गया है कि हसन अली खान और उसके सहायक काशीनाथ तापुरिया के बैंक खातों की पुष्टि के लिए विभिन्न देशों को अनुरोध पत्र भेजे गये थे, जिसमें से केवल अमरीका ने जवाब भेजा है। अमरीका ने पुष्टि की है कि हसन अली खान द्वारा स्वीटजरलैंड के सारासिन बैंक से न्यूयार्क में उसके खाते में सात लाख डॉलर हस्तांतरित किए गये थे। मामले की अगली सुनवाई इस महीने की 26 तारीख को होगी।

-----
पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा से आज अन्य अभियुक्तों के साथ टू जी-स्पैक्ट्रम आबंटन घोटाले के सिलसिले में सीबीआई द्वारा पूछताछ की गई। राजा, पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा+ और रिलायंस ए डी ए जी गु्रप के प्रबंध निदेशक गौराम दोष से पटियाला हाउस अदालत परिसर के लाकअप में एक एक घंटे तक पूछताछ की गई ।
इस बीच, सह-आरोपी और राजा के पूर्व निजी सचिव आर के चंदोलिया ने अदालत में एक अर्जी दाखिल कर कहा कि सीबीआई ने उस पर मुकदमा चलाने के लिए जरूरी अनुमति नहीं ली है। अदालत ने सीबीआई से अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। मामले की सुनवाई कल होगी।

-----
दिल्ली की एक अदालत ने 2008 में वोट के बदले नोट मामले में शामिल होने के संदेह में सोमवार को गिरतार किए गए संजीव सक्सेना को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। विशेष न्यायधीश संगीता ढींगरा सहगल ने दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के इस अनुरोध पर यह आदेश दिया कि अपराध की गहराई से छानबीन के लिए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करना जरूरी है।

-----
भारत ने आज राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका परियोजना के लिए विश्व बैंक के साथ चार हजार छह सौ करोड़ रुपये के ऋण के लिए समझौता किया। इस परियोजना के दायरे में लगभग 35 करोड़ आबादी को लाया जायेगा। ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने समझौते का स्वागत करते हुए कहा कि इस परियोजना से गरीबी कम करने में मदद मिलेगी।
-----
केन्द्र के मंत्रियों का समूह, सरकारी क्षेत्र की विमानन कम्पनी एयर इंडिया की शेयर पूंजी बढ़ाने पर फैसला अगले सप्ताह करेगा। आज मंत्रियों के दल की बैठक के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री वयालार रवि ने बताया कि शेयर पूंजी बढ़ाने और विमानन कम्पनी को घाटे से उबारने की योजना पर अमल तेज करने पर सहमति बनी है। धन की कमी की स्थिति से गुजर रही विमानन कम्पनी ने 17 अरब रुपये के निवेश करने की मांग की है, जिसमें चालू वित्त वर्ष के लिए ही पांच अरब रुपये है।
इससे पहले, सरकार ने पिछले दो वित्तीय वर्षो में एयर इंडिया को चार अरब रुपये दिए थे। कम्पनी को इस वर्ष केन्द्रीय बजट से दो अरब रुपये देने का आश्वासन दिया गया है।

-----
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आज पैरामाउंट एयरवेज+, उसके प्रबंध निदेशक और ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के तत्कालीन अध्यक्ष के छह परिसरों की तलाशी ली। विमानन कंपनी को ऋण बीमा कवर देने में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में मुंबई, चेन्नई और मदुरई में तलाशी ली गई।

-----
रूस के विदेश मंत्री सरगेई लावरोव ने कहा है कि उनका देश लीबिया में विद्रोहियों की संस्था नेशनल ट्राान्जिश्नल कौंसिल को देश की वैध सरकार के रूप में मान्यता नहीं देता है। उन्होंने कहा कि रूस, लीबिया की समस्या के समाधान के लिए कौंसिल को एक पक्ष मानने के लिए तैयार है लेकिन उसे मान्यता नहीं देगा। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को इस्तामबुल में एक बैठक में सम्पर्क गुट ने नेशनल ट्रांजिस्नल कौंसिल को लीबिया की एक मात्र प्रतिनिधि संस्था के रूप में मान्यता दी थी।

-----
कापीराइट बोर्ड का पुनर्गठन किया गया है। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार दिल्ली उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश रमेशचन्द्र चोपड़ा को पांच साल या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो, बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

-----
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग द्वारा आज प्रसारित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम '' पब्लिक स्पीक'' का विषय है - विकलांगों से संबंधित अधिनियम में संशोधन का मसौदा। केन्द्रीय सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्री मुकुल वासनिक इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और श्रोताओं के सवालों के जवाब देंगे।
 
NEWS AT NINE
2100 HRS
18 July, 2011
THE HEADLINES
  • Tripartite agreement signed for creation of Gorkha Land Territorial Administration in Darjeeling, West Bengal.
  • US secretary of State Hillary Clinton arrives in New Delhi to take forward Indo-US strategic dialogue .
  • National Investigation Agency files charge sheet against Swami Asimanand and 7 others in the Ajmer Dargah blast case.
  • India signs credit agreement worth 4600 crore rupees with the World Bank to strengthen National Rural Livelihoods Project for poverty reduction.
  • Enforcement Directorate tells Bombay High Court that Hasan Ali Khan has stashed away 800 million dollars in Foreign Banks.
  • Russia says it does not recognize the rebel National Transitional Council as Libya's legitimate government.
||<><><>||
Deepening cooperation in counter terrorism, strategic partnership, energy and climate change will be high on the agenda of talks between the US secretary of state Ms. Hillary Clinton and her Indian counterpart S. M. Krishna tomorrow. Cooperation in education, science and technology, health and defence is also expected to figure prominently in the talks. Ms. Clinton has since arrived in New Delhi to hold second round of Indo-US strategic dialogue. The situation in the region and bilateral trade ties, civil nuclear cooperation will also be part of the strategic dialogue. The two sides will also take up regional and international issues of mutual interest, including the situation in Afghanistan and Pakistan. Our correspondent reports that whole gamut of relations between the two countries will come up for discussions in the talks.
The issue of safe havens for terrorists in India's neighborhood, Indian IT companies facing difficulties in the US and visa restrictions hampering the movement of these professionals are likely to figure prominently in the talks. India is likely to draw American attention for pushing its case to become a member of the four top global export control regimes including the nuclear suppliers group, NSG. The issue of transfer of enrichment and reprocessing technology may also figure in the talks in the wake of recent decision by the NSG to strengthen its norms of transfer. India maintains that the move will not affect India specific clean waiver granted by NSG.
With Shaumbhu Nath Chaudhary, Vijay Raina AIR News, New Delhi.
<><><>
A Tripartite agreement has been signed for Gorkhaland Territorial Administration in Darjeeling in West Bengal. The historic agreement was signed among the Centre, West Bengal government and Gorkha Jana Mukti Morcha in presence of the Union Home Minister Mr. P. Chidambaram the State Chief Minister Ms. Mamata Banerjee and President of the Gorkha Jana Mukti Morcha Mr. Bimal Gurung at Pintail village at Sukhna in Darjeeling district. We have more from our correspondent.
Under the agreement, a bill will be placed in the State assembly to form the Gorkhaland territorial administration. The bill will replace the existing Darjeeling Gorkha Hill Council. According to the hill people, the historic agreement will usher a new chapter in the political history of the Darjeeling. The formation of the Gorkhaland Territorial administration, the culmination of a series of tripartite talks will ensure greater financial and administrative powers. Political observers feel that the signing of the agreement will restore the stability at the region .With S.B.Sunwar, Arijit Chakraborty, AIR News, Pintail village, Sukhna, Darjeeling.
Speaking on the occasion, the Union Home Minister Mr. P. Chidambaram said that the signing of the agreement will put an end to the conflict in the region and will mark the beginning of better future for the hill people.
<><><>
The India Pakistan Joint Working Group meeting today reviewed the existing cross LoC travel and trade arrangements to ensure their effective implementation. Both the sides also exchanged views on additional measures to facilitate cross LoC travel and trade. An official release in New Delhi said that the meeting was held in a cordial atmosphere. Our correspondent reports that the meeting between the two countries is the first ofiicial engagement after the Mumbai triple blasts on the 13th of this month. The talks assume importance as they take place ahead of the meeting of the foreign ministers of the two countries later this month.
<><><>
National Investigation Agency NIA has filed charge sheet against Swami Asimanand and 7 other accused in Ajmar Dargah Blast case. Charge sheet was filed in Special court of NIA at Jaipur today.These accused are charged under various sections of IPC and explosive act. Swami Asimanand and Bharat Bhai are in Judicial custody since last 3 months while 5 are absconding.One accused Sunil Joshi died this year.3 persons died in Ajmer Blasts in 2007. In Samjhauta blast case, a special court in Haryana today fixed August 17th as the next date for hearing on the charge sheet filed in the matter by the National Investigation Agency (NIA).
<><><>
Kanchi Sankarcharya Sri Jayendra Saraswathi, the junior pontiff Sri Vijayendra and two others told a trial court that the Sankaraman muder case was foisted on them. Puducherry Principal District and Sessions judge T Ramaswami who is hearing the case, questioned the acharyas on statements made by the 189 witness. After recording the replies, the judge posted the case for tomorrow where in questioning of the 20 others accused in the murder will be taken up. Our correspondent reports that Sankaraman. Manager of the Varadararjaperumal temple in Kancheepuram was murdered in 2004 and the two seers had been accused of hatching a conspiracy. The trial was shifted to Puducherry from Chengalpattu District Court on a order by the Supreme Court.
<><><>
Former Telecom minister A Raja was today interrogated by the CBI in connection with its further probe into 2G spectrum allocation scam along with other accused in the case. The interrogation of Raja, former Telecom Secretary Siddharth Behrua and Reliance ADAG group MD Gautam Dosh, which took place in the Patiala House court complex, lasted for three hours. They were interrogated inside the lockup at the court complex for one hour each. CBI interrogated them after Special CBI Judge O P Saini allowed the investigating agency, which is expected to file the third charge sheet in the case by next month, to do so.
<><><>
Trying to get more leads into the probe of July 13 serial blasts that hit Mumbai, the Maharashtra Anti-Terrorist Squad is taking help of a foreign firm to improve quality of the CCTV footages recorded at Zaveri Bazaar, Dadar West and Opera House, where the blasts occurred. More from our correspondent.
Maharashtra Anti-terrorist squad and Mumbai crime branch are leaving no stone unturned in probing the July 13 Mumbai serial blasts case. In order to get more leads through the CCTV footages recorded at sites of the blasts, the Maharashtra ATS is examining the footages frame by frame. ATS is also taking assistance of a foreign firm to improve quality of the footages as the data is huge and the images are not clear. The investigators are also understood to have found snap of an unidentified person at one of the locations in the footages and through enhanced image, the face of the person can be easily seen.SUDHA AIR NEWS MUMBAI
<><><>
In Jammu and Kashmir, Security Forces busted a militant hideout in Reasi district of Jammu division and recovered a huge quantity of arms and ammunition today. Official sources said Army and the Police also recovered six UBGL grenades, one RPG launcher, eight grenades, one AK 56 Rifle along with three magazines and 251 rounds, 15 Pika Gun rounds, 3 radio sets during the operation .
<><><>
India today signed a credit agreement worth 4600 crore rupees with the World Bank for the National Rural Livelihoods Project (NRLP). According to an official release, the Project will strengthen the implementation of the Government of India’s newly launched National Rural Livelihoods Mission (NRLM). The NRLM is one of the world’s largest poverty reduction initiatives, aiming to reach 350 million people or almost a quarter of India’s population. Welcoming the NRLP, Minister for Rural Development, Mr. Jairam Ramesh said project will help scale up India's battle against poverty through the activation of self-help groups, skill building, and other innovative livelihood interventions among BPL households.
<><><>
The Enforcement Directorate today told the Bombay High Court that Hasan Ali Khan, arrested for alleged money laundering, has stashed 800 million dollars in banks in countries like the US, Switzerland and Singapore and has links with officials of these banks .Justice A M Thipsay was hearing a bail application filed by Khan after a sessions court rejected his bail plea. The matter will be heard on July 26. The affidavit states that Khan and his aide Kashinath Tapuriah have deep links with bank officials in the US, Switzerland, Singapore, UAE and other countries. These officials have assisted the duo in operating bank accounts and transfer of funds. Alleging that Khan has links with international arms dealer Adnan Khashoggi, Khambatta said, in 2003, 300 million dollars were apparently received by Khan from Khashoggi from weapon sales. The ED further stated that the investigations have revealed a conspiracy to commit offences against the security and safety of the country.
<><><>
CBI today conducted searches at the premises of Paramount Airways, its Managing Director and the then Chairman of Oriental Insurance Company at six places. The searches were conducted in three cities of Mumbai, Chennai and Madurai in connection with alleged irregularities in distribution of credit insurance cover to the air carrier. Official sources said that the searches were conducted by the Economic Offences Wing of CBI.
<><><>
AND NOW SOME NEWS FROM THE BUSINESS WORLD.
Tracking weak global markets, the Sensex at the Bombay Stock Exchange ended 55 points, or 0.3 percent lower, at 18,507, today. The Nifty lost 14 points, or 0.3 percent, to 5,567. The rupee weakened 6 paise, to 44.57 against the dollar. Gold prices ended unchanged, at 23,270 rupees per ten grams in Delhi. But overseas, gold rose above a record 1,600 dollars an ounce for the first time, as investors spooked by the euro zone and US debt concerns bought the precious metal as a safe haven asset.And U.S. crude oil futures fell 32 cents, to 96.92 dollars a barrel, while Brent crude dropped below 117 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News
Silver rose by 500 rupees, to 58,000 rupees per kilo at Delhi's bullion market,
<><><>
In Assam, the flood situation in four districts of Dhemaji, Lakhimpur, Sonitpur and Golaghat remained grim affecting over 3 lakh population. According to a Central Water Commission report, the river Brahmaputra and most of its tributaries were flowing above the danger level in these districts following heavy rainfalls in neighbouring hilly areas of Arunachal Pradesh.
In Uttar Pradesh, the Ghagra river is flowing above the danger mark at Elgin Bridge in Barabanki and Ayodhya while Sharda river is also flowing above the danger mark in Lakhimpur Khiri district. In Bihar,however , the threat of drought looms large over the state due to scanty rainfall.
<><><>
Russian Foreign Minister Sergei Lavrov today said his country refused to recognize the rebel National Transitional Council as Libya's legitimate government. He said that Moscow was still ready to deal with the Benghazi-based council as a side for negotiations to determine Libya's future, but will not share the recognition on the Libyan rebels. The Russian foreign minister said the base for the inter-Libyan talks must be the proposals tabled by the African Union and the UN and added that Moscow would not invite or give political asylum to Muammar Gaddafi.
Meawhile in Libya, rebel forces are reported to have routed most of Moamar Gaddafi's troops in the oil town of Brega. Rebel spokesman Shamsiddin Abdulmolah claimed the rebel fighters have encircled Brega. He however said that Brega's its streets are littered with landmines, making it hard to secure full control of the area.
||<><><>||