Loading

23 February 2011

दोपहर समाचार २३.०२.२०११

मुख्य समाचार :
  • तेलंगाना मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा, कार्यवाही बार-बार स्थगित। आन्ध्रप्रदेश में तेलंगाना बंद के दूसरे दिन जनजीवन पर असर।
  • ओड़ीशा में मलकानगिरी के अपहृत जिला कलैक्टर और जूनियर इंजीनियर को माओवादी कल तक मुक्त करेंगे।
  • गृहमंत्री ने कहा - देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में उग्रवाद से निपटने के ठोस प्रयास।
  • इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरूषि मामले की सुनवाई शुक्रवार तक स्थगित की।
  • लीबिया से भारतीयों को निकालने की आपात योजना तैयार। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मुअम्मार गद्दाफी से लोगों की जायज+ मांगों पर ध्यान देने को कहा।
  • क्रिकेट विश्व कप के ग्रुप ए में पाकिस्तान ने केन्या से टॉस जीता। पहलेबल्लेबाजी का फैसला।
---

 लोकसभा में आज तेलंगाना मुददे पर शोरशराबा हुआ और सदन की कार्यवाही दिन में दो बजे तक स्थगित की गई। तेलंगाना राष्ट्र समिति, कांग्रेस और तेलगुदेशम पार्टी के सदस्यों ने यह मुद्दा उठाया और शोरशराबे के कारण कार्यवाही पहले दो बार आधे-आघे घंटे के लिए और फिर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। हमारे संसदीय संवाददाता ने खबर दी है कि अध्यक्ष के बार-बार शान्ति बनाये रखने के अनुरोध के बावजूद सदन में शोर होता रहा, जिससे कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

सदन में आज तेलंगाना का मुददा गूंजने के साथ ही कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी। प्रश्नकाल शुरू होते ही टीआरएस सदस्यों के साथ तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेसी सदस्य अपने स्थान पर खडे हो गये और तेलंगाना राज्य के गठन की मांग करने लगे। इस बीच टीआर एस सदस्य घेरे में आ गयें। नतीजतन कार्यवाही साढे ११ बजे तक के लिए स्थगित की गई। कार्रवाई दोबारा शुरू होने पर एक बार फिर वही दृश्य दिखाई पडा। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष  वसुराय ने कहा कि पृथक राज्य की मांग को लेकर वहां कामकाज ठप्प है।  उन्होंने तेलंगाना मुददे का समर्थन करते हुए कहा कि इस संबंध में चालू सत्र के दौरान विधेयक लाया जाना चाहिए और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन उसका समर्थन करेगी।
-----

 उधर, आन्ध्रप्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र में ४८ घंटे के बंद के कारण आज दूसरे दिन भी जनजीवन प्रभावित है। तेलंगाना संयुक्त कार्रवाई समिति अलग तेलंगाना राज्य के गठन के लिए संसद में विधेयक लाने की मांग को लेकर यह बंद कर रही है। तेलंगाना राष्ट्र समिति, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और भारतीय जनता पार्टी इसका समर्थन कर रही हैं। शिक्षा संस्थान और व्यापारिक प्रतिष्ठान आज बंद हैं। राज्य परिवहन निगम की अधिकतर बसें नहीं चल रही हैं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है।
----

देश के पूर्वोत्तर क्षेत्रों में उग्रवाद का मुकाबला करने के लिए ठोस उपाय किये जा रहे हैं। आज राज्यसभा में पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए गृहमंत्री पी० चिदम्बरम ने कहा कि केन्द्र सरकार इस क्षेत्र के राज्यों को उपद्रवों से निपटने की कार्रवाई में सहायता दे रही है और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और परियोजनाओं के लिए सुरक्षा उपलब्ध करा रही है।
 
सीमा पार से काफी संख्या में आंतकी नेता इन ग्रुपों को निर्देश और. मदद दे रहे हैं। सीमा पार टेनिंग कैंप भी हैं। बंगलादेश ने इस मुददे पर हमें मदद दी है ।  विशेष रूप से प्रधानमंत्री शेख हसीना का प्रयास सराहनीय है।
श्री चिदम्बरम ने कहा कि खुफिया सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा रहा है और पुलिस बल के आधुनिकीकरण तथा सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए राज्यों को वित्तीय सहायता दी जा रही है। श्री चिदम्बरम ने कहा कि इस क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति में काफी सुधार हुआ है और केन्द्र सरकार राज्यों के साथ लगातार सम्पर्क में है।
----

 गृह मंत्रालय राष्ट्रपति के समक्ष विचाराधीन दया-याचिकाओं को जल्दी निपटाने के लिए विशेष प्रक्रिया अपना रहा है। गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने आज राज्यसभा में सवालों के जवाब में बताया कि मई २००९ में उनके कार्यभार संभालने के समय १३ दया याचिकाएं विचाराधीन थीं, जिनमें से सात याचिकाओं पर निर्णय लिया जा चुका है। संसद पर हुए आतंकी हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी देने में हो रही देरी के बारे में सवाल का जवाब देते हुए गृहमंत्री ने कहा कि इस याचिका पर उनका मंत्रालय विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि दया-याचिकाओं के निपटारे की कोई समय-सीमा निर्धारित नहीं है। इस मामले में हो रही देरी पर सदस्यों की चिंता से सहमति जताते हुए श्री चिदम्बरम ने कहा कि इस विषय में राष्ट्रपति की कार्रवाई के बारे में वे कोई टिप्पणी नहीं कर सकते, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि दया-याचिकाओं पर विचार करते समय सरकार बिना किसी भय अथवा पक्षपात के काम करती है तथा जाति, समुदाय या धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं बरता जाता। श्री चिदंबरम ने इस बात का भी खंडन किया कि दया याचिकाओं के मामले में उनके मंत्रालय की ओर से कोई देरी हो रही है।
----

 केन्द्रीय श्रम मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि कर्मचारी भविष्य निधि पर साढ़े नौ प्रतिशत ब्याज देने के लिए वित्त मंत्रालय की मंजूरी का इंतजार है। श्री खड़गे ने आज राज्यसभा में कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि बोर्ड के इस फैसले को जल्दी ही मंजूरी मिल जायेगी। इस समय भविष्य निधि पर साढ़े ८ प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है।
----

 सरकार ने कहा है कि देश में ठेके पर काम कराने और आउट सोर्सिंग की व्यवस्था समाप्त करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। राज्यसभा में पूरक प्रश्नों के उत्तर में श्रम मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों पर अनुबंध श्रमिक कानून के प्रावधान लागू होते हैं और प्रत्येक प्रतिष्ठान को इस कानून का पालन करना चाहिए। उनका यह भी कहना था कि अगर किसी प्रतिष्ठान के बारे में कोई मामला उठता है तो उसकी छानबीन करने में राज्य सरकारें सक्षम हैं और कानून का उल्लंघन होने पर ठेके पर श्रमिक रखने पर रोक लगाने का निर्णय भी ले सकती हैं। श्रम मंत्री ने बताया कि ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों को दी जा रही सुविधाओं पर समग्र दृष्टिकोण से विचार करने के लिए एक समिति बनायी गई है, किन्तु उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ प्रतिष्ठान आरक्षण से सम्बद्ध नियमों का पालन नहीं करते। उन्होंने इस दिशा में राज्य सरकारों से कार्रवाई करने को कहा।
---

       संसदीय कार्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार ने कहा है कि सरकार श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए सभी कल्याणकारी उपाय करने के प्रति वचनबद्ध है। आज राज्यसभा में श्री कुमार ने यह बात कही। जैसे ही सदन की बैठक शुरू हुई, वामपंथी दलों के सदस्य बेरोजगारी और महंगाई का मुद्दा उठाते हुए खड़े हो गये। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृन्दा कारात और अन्य सदस्यों ने कहा कि देशभर से मजदूर संघों के लाखों लोग अपनी मांगों को लेकर संसद की ओर मार्च कर रहे हैं। उनकी मांगों में निजीकरण न करने, असंगठित क्षेत्र के लिए सामाजिक सुरक्षा और  ऐसे ही अन्य मुद्दे शामिल हैं।
-----

 राज्यसभा ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर आज आगे बहस शुरू की। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह समय पर सेवायें न शुरू करने वाली दूरसंचार कम्पनियों से पैसा वसूलने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि टू-जी स्पेक्ट्रम घोटाले के कारण सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि इस पैसे का इस्तेमाल खाद्य सुरक्षा कानून और शिक्षा के अधिकार कानून को बेहतर ढंग से लागू करने में किया जा सकता था। कांग्रेस के राजीव शुक्ला ने सुझाव दिया कि टू-जी घोटाले की जांच के लिए प्रस्तावित संयुक्त संसदीय समिति को १९९८ के बाद से स्पेक्ट्रम आवंटन की जांच करनी चाहिए। उन्होंने तत्कालीन एनडीए सरकार द्वारा शुरू की गई विनिवेश नीतियों की जांच की भी मांग की। धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस कल शुरू हुई थी। बहस में भाग लेते हुए सत्तारूढ़ पक्ष के सदस्यों ने भ्रष्टाचार और कालेधन जैसे मुद्दों से निपटने के सरकार के प्रयासों की सराहना की जबकि विपक्ष का आरोप है कि सरकार इन मुद्दों से निपटने और दोषियों को सजा दिलाने के प्रति ईमानदार नहीं है।
----

 ओड़ीशा में मलकानगिरी के अपहृत जिला कलेक्टर आर.विनिल कृष्ण और जूनियर इंजीनियर पबित्र मांझी को माओवादी कल तक मुक्त कर  देंगे। माओवादियों के मध्यस्थ प्रोफेसर जी.हरगोपाल के हवाले से हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इन दोनों की वापसी प्रक्रिया चल रही है।
 
माओवादियों की तरफ से मध्यस्थ बने प्रोफेसर जी हरगोपाल ने राज्य सरकार के साथ बातचीत के बाद मीडिया से यह बात कही है। ओड़ीशा के गृहसचिव यू एन बेहरा और सूचना और लोक संपत सचिव एच एन त्रिपाठी आज भी कृष्णा और आज ही पवित्र  मांझाीकर की रिहाई किस तरह किया जाएगा उसको लेकर भुवनेश्वर में मध्यस्थ के साथ बातचीत कर रहे हैं। प्रोफेसर  हर गोपाल,  प्रोफेसर आर सुमिता राव दंडपणि मोहंती मध्यस्थ के रूप में इस बात में शामिल  हुए हैं। इस बीच कल रात सरकारी न्यूज चैनल  पर कृष्णा औरं मांझी की रिहाई कर देने से कलेक्टर कृष्णा के घर के सामने देर रात तक काफी लोग देखने को मिला है। लेकिन जब पता चला कि कलेक्टर और जूनियर इंजीनियर रिहा नहीं किये गये हैं। तभी भीड़ घटने लगा। ओड़ीशा के गृहसचिव यू एन बेहरा ने कहा है कि कृष्णा और मांझी जल्द ही रिहा हो जाएगे।
---

 आरुषि हत्याकांड में विशेष सीबीआई अदालत के फैसले के  खिलाफ आज इलाहाबाद उच्च न्यायालय में सुनवाई शुरु हुई। सीबीआई के वकील के अनुरोध पर न्यायालय की खंडपीठ ने जांच एजेंसी को कुछ और  मोहलत देते हुए अगली सुनवाई शुक्रवार को तय की है। आरुषि के माता-पिता ने सीबीआई अदालत के उस फैसले को चुनौती देने संबंधी याचिका दायर की है, जिसमें उन दोनों को उनकी पुत्री के हत्या का मुख्य दोषी करार दिया गया है।
-----

 सरकार ने कहा है कि लीबिया में भारतीय नागरिकों को जमीनी, हवाई और समुद्री रास्ते से निकालने की पूरी तैयारी कर ली गयी है। विदेश मंत्री एस.एम कृष्णा ने आज लोकसभा में अपनी ओर से वक्तव्य देते हुए कहा कि विभिन्न मंत्रालयों की बैठक में स्थिति और भारतीयों पर उसके असर का आकलन किया गया है और आपात योजना भी तय कर ली गयी है। श्री कृष्णा का कहना था कि हिंसक प्रदर्शनों से प्रभावित लीबियाई, यमन और बहरीन में मौजूद दूतावास भारतीय समुदाय के निकट सम्पर्क में है। इन दूतावासों और विदेश मंत्रालय ने २४ घंटे के लिए हैल्पलाईन खोली हैं और इस क्षेत्र में बसे ३ लाख ८० हजार से अधिक भारतीय सुरक्षित बताये जा रहे हैं।
-----

 इस बीच, भारत और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के १४ अन्य सदस्य देशों ने लीबिया में मोम्मार गद्दाफी की सरकार से अनुरोध किया है कि वह ४१ साल से चले आ रहे  शासन का विरोध कर रहे लोगों की जायज मांगों पर ध्यान दें। सुरक्षा परिषद ने नागरिकों के खिलाफ हिंसा और बल प्रयोग की निंदा की है तथा शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के दमन की भी कड़ी आलोचना की है। वहां सैंकड़ों नागरिकों के मारे जाने पर भी गहरा दुख व्यक्त किया गया है। लीबिया में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों पर हिंसक कार्रवाई पर  जारी बयान में सुरक्षा परिषद के इन १५ सदस्यों ने वहां हिंसा तुरंत रोकने और लोगों की उचित मांगों पर फौरन ध्यान देने को कहा है। सुरक्षा परिषद ने लीबियाई अधिकारियों से आग्रह किया कि वहां मानवीय आधार पर भेजी जा रही चिकित्सा सामग्री तथा अन्य सहायता को सुरक्षित पहुंचने दिया जाए। सुरक्षा परिषद ने अरब लीग की ओर से जारी बयान का भी स्वागत किया जिसमें  लीग की बैठकों में लीबिया केशामिल होने पर तब तक रोक लगाने का ऐलान किया गया है, जबतक वह अपने लोगों पर हमले नहीं रोक देता।
 ------

बहरीन में सरकार के खिलाफ साजिश के आरोप में गिरफ्‌तार कम से कम ५० कैदियों को रिहा कर दिया गया, जिन पर पिछले साल से मुकदमा चल रहा था। अमरीकी विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि अमरीका कैदियों को आजाद करने और बहरीन के सभी वर्गों के लोगों से सार्थक बातचीत शुरू करने के बहरीन के शाह के फैसले का स्वागत करता है। हमारे पश्चिम एशिया संवाददाता ने खबर दी है कि व्यापक राजनीतिक सुधारों की मांग को लेकर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी मानामा के पर्ल स्क्वायर में एकत्र हैं।
 
 मिस्र और ट्यूनीशिया के प्रभाव से जहां उत्तरी अफ्रीकी देश लीबिया असाधारण जनक्रांति से गुजर रहा है वहीं पश्चिम एशिया के कई देशों मे लोग अपनी सरकारों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। बहरीन में राजा द्वारा विपक्षियों की मांगों में से एक  महत्वपूर्ण मांग को मानते हुए कई राजनीतिक विरोधियों को रिहा करने के बावजूद राजधानी मनामा में कल एक बड़ी रैली आयोजित  हुई। यमन में प्रदर्शनकारी लगातार ३० सालों से सत्ता पर काबिज राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार समर्थक और विरोधियों में झडपों की खबरें हैं। इराकी जनता कई शहरों में सत्ता से भ्रष्ट लोगों को  बाहर करने और मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर सड़क पर है। स्थिति से निपटने के लिए संसद ने अपनी बैठक रद्द कर सांसदो को क्षेत्र में जन समस्याओं से निपटने के लिए भेजने का असाधारण निर्णय लिया है।

यमन में भी राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह के समर्थकों ने कल रात साना में धरना दे रहे विद्यार्थियों पर गोलियां चलाईं जिसमें दो विद्यार्थी मारे गए और ११ जख्मी हो गए।
विद्यार्थी साना यूनिवर्सिटी के नजदीक शिविर बनाकर टिके हुए हैं और उन्होंने उसका नाम अल हुरिया स्क्वायर यानी आज+ाद चौक रखा है। अदन में भी हजारों लोगों ने प्रदर्शन किए हैं। लेकिन राष्ट्रपति सालेह ने पद छोड़ने से इन्कार कर दिया है और प्रदर्शनकारियों से फिर बातचीत की पेशकश की है। इराक में भ्रष्ट प्रशासन का विरोध करते हुए सुलेमानिया में करीब चार हजार लोगों ने प्रदर्शन किया। बगदाद, कुट, नसीरियाह, दीवानियाह, रामादी और बसरा में भी प्रदर्शन हुए हैं। ईरान में विपक्षी नेता मेहदी कर्रूबी की वेबसाइट ने खबर दी है कि सुरक्षा बलों ने कर्रूबी और उसके परिवार के खिलाफ कार्रवाई करके उसके एक बेटे को गिरफ्‌तार कर लिया है तथा कई दस्तावेज जब्त किए हैं। ईरान ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से कहा है कि मिस्र, यमन बहरीन और लीबिया की स्थिति का जायजा लेने के लिए समिति गठित की जाए।
----

       देश में इस वर्ष अनाज की रिकॉर्ड पैदावार को देखते हुए गेहूँ और चावल के निर्यात को मंजूरी दी जा सकती है। केन्द्रीय कृषि और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री शरद पवार ने आज नई दिल्ली में कहा कि गेहूँ और चावल का निर्यात शुरू करने का यह सही समय है, क्योंकि इस समय इनका पर्याप्त भंडार है और अगली फसल बहुत अच्छी होने की उम्मीद है।  उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अनाज की कुल पैदावार साढ़े छह प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है।  हमारे संवाद्दाता ने बताया है कि सरकार ने २००८ में गेहूँ और २००९ में गैर-बासमती चावल का निर्यात रोक दिया था।

अच्छे मानसून की वजह से इस वर्ष अनाज की पैदावार २३४ मिलियन टन के रिकार्ड स्तर पर पहुंचने की आशा है। अगर मौसम मेहरबान रहा तो  इस वर्ष गेहूं का उत्पादन ८४ मिलियन टन और चावल की ९४ मिलिययन टन पैदावार होने की आशा है श्री पवार का मानना है कि इस बार पैदावार से न केवल घरेलू बाजाार की मांग पूरी हो सकेगी  बल्कि अनाज का निर्यात भी संभव हो सकेगा। भारत विश्व में दूसरा सबसे बड़ा गेहूं उत्पादक देश है। सरकार ने कीमतों में बढोतरी को रोकने के लिए गेहूं ओर गैर बासमती चावल के निर्यात पर रोक  लगाई हुई थी। लेकिन अब अधिकार प्राप्त मंत्री समूह को सुनिश्चित करना होगा कि निर्यात के लिए घरेलू उपभोक्ताओं  की जरूरतों पर कोई आंच न आए।
-----

 कांग्रेस ने कहा है कि सरकार विदेशी बैंकों में जमा काला धन वापिस लाने के प्रति गंभीर है। पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने संसद के बाहर पत्रकारों से कहा कि इसके लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि विदेशी बैंकों में काला धन रखने वालों की सूची में शामिल लोगों से कर वसूली शुरू हो चुकी है। योग गुरू बाबा रामदेव द्वारा कांग्रेस की आलोचना के संदर्भ में एक प्रश्न के उत्तर में श्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि बाबा रामदेव स्पष्ट करें कि उन्हें दान में और उपहार में जो रकम मिलती है, वो कालाधन है या नहीं। उधर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वो कालेधन के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए बाबा रामदेव की आलोचना कर रही है। इस संदर्भ में कांग्रेस नेताओं के बयानों पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता वैंकैया नायडू ने कहा कि बाबा रामदेव जैसे आध्यात्मिक गुरूओं की आलोचना नहीं होनी चाहिए।
----

 भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह नवाज+ हुसैन ने एयरइंडिया को बचाने के लिए प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। संसद के बाहर उन्होंने एयरइंडिया के उड़ान मार्ग निजी एयरलाइन विमान कम्पनियों को देने की जांच की मांग की। पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री शाह नवाज+ हुसैन ने कहा कि  तीस से अधिक विमानों का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, सरकार को इसकी जांच करनी चाहिएा।
----

  तेलंगाना राष्ट्र समिति, अलग तेलंगाना राज्य की मांग के समर्थन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और भाजपा के  विरोध के बावजूद आंध्र प्रदेश सरकार ने आज राज्य विधानसभा में वर्ष २०११-१२ का बजट पेश किया। राज्य के वित्त मंत्री अनाम राम नारायण रेड्डी ने कुल एक लाख २८ हजार ५४२ करोड़ रुपये का बजट पेश किया। वित्तमंत्री ने कहा कि कल्याण और विकास कार्यक्रमों के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध रहेगी और अल्पसंख्यक कल्याण तथा स्वास्थ्य क्षेत्रों पर भी आगामी वित्त वर्ष में ध्यान दिया जाएगा। ग्रामीण जल सप्लाई, ग्रामीण विकास, महिला और बाल विकास तथा स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों के लिए बड़ा प्रावधान किया गया है।इस बीच, बजट पेश करने की प्रक्रिया में व्यवधान डालने की कोशिश कर रहे विपक्ष के १२ सदस्यों को सदन से निलम्बित कर दिया गया है।
----

 उत्तरप्रदेश में छह मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों, राष्ट्रीय लोकदल, इंडियन जस्टिस पार्टी, पीस पार्टी, जनवादी पार्टी, भारतीय समाज पार्टी और इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल ने आगामी विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ने की घोषणा की। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजीत सिंह ने आज लखनऊ में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। संवाददाता सम्मेलन में अन्य दलों के नेता भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि जल्दी ही इन दलों के फोरम की घोषणा की जायेगी। एक प्रश्न के उत्तर में श्री अजित सिंह ने कहा कि उनका गठबंधन भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के साथ किसी भी कीमत पर चुनावी गठजोड़ नहीं करेगा लेकिन कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के लिए दरवाजे खुले हैं। उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ चल रही बातचीत का ब्यौरा नहीं दिया।
----

 केन्या के साथ खेलते हुए विश्व कप क्रिकेट मैच में पाकिस्तान ने ताजा समाचार मिलने तक चार ओवर में बिना किसी नुकसान के छह रन बना लिए थे। हम्बनतुता में खेले जा रहे इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की ओर से शोएब अख्तर और उमर गुल आज का मैच खेल रहे हैं। वहीं, केन्या ने तन्मय मिश्रा को एलेक्स ओबांदा की जगह अंतिम ग्यारह में शामिल किया है। अंक तालिका में गुप ए से न्यूजीलैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया अपने-अपने आरंभिक मुकाबलों में जीत दर्ज कर चुके हैं और वह पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर है। वहीं, गु्रप बी से भारत पहले और इंग्लैंड दूसरे नंबर पर है।
----

 झारखंड में खेले जा रहे ३४वें राष्ट्रीय खेलों में महाराष्ट्र के करण रस्तोगी ने टेनिस में पुरूष सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। फाइनल में रस्तोगी ने तमिलनाडु के मिथुन मुरली को सीधे सेटों में पराजित कर स्वर्ण पदक जीता। महिलाओं के सिंगल्स फाइनल में दिल्ली की रतिका बत्रा ने आंध्रप्रदेश की जेनब अली सज्जाद को सीधे सेटों में पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पदक तालिका में सेना ५२ स्वर्ण पदक जीतकर शीर्ष पर बना हुआ है। मणिपुर ३७ स्वर्ण पदक के साथ दूसरे और महाराष्ट्र ३५ स्वर्ण पदक जीतकर तीसरे स्थान पर है।
----

 बम्बई शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव जारी है। शुरूआती कारोबार में संवेदी सूचकांक में ४५ अंकों की गिरावट आई। अब से कुछ देर पहले यह --६७--अंक की बढ़त/गिरावट  के साथ --१८--- हजार--२२९--- पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी --१८---अंक गिरकर  ---५--हजार -४५१--- पर आ गया। अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपये की कीमत में ८ पैसे की गिरावट आई। एक डॉलर की कीमत ४५ रूपये ३४ पैसे बोली गयी। उधर लीबिया में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के मद्देनज+र एशियाई बाजारों में कच्चे तेल के दाम बढे+। न्यूयॉर्क का लाईट स्वीट क्रूड ९६ डॉलर ८ सेंट प्रति बैरल बिका। लंदन के ब्रेंट नॉर्थ सी क्रूड की कीमत में भी ७७ सेंट की वृद्धि हुई और एक बैरल १०६ डॉलर ५५ सेंट का बोला गया।
----

 
 ईटानगर की प्रमुख जनजाति निइशी का मुख्य उत्सव न्योकुम युल्लो परम्परागत हर्षोल्लास के साथ शुरू हो गया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि मुख्यमंत्री दोरजी खांडू ने निचले सुबानसिरी जिले के यज+ाली शहर में पांच दिन के उत्सव का शुभारम्भ किया।
 
प्रदेश की सबसे बड़ी जनजाति निशि का पांच दिनों तक चलने वाला मुख्य त्यौहार राज्यभर में परंपरागत तरीके से मनाया जा रहा है। मुक्त उत्सव लौहास जिले के हजारी कस्बे में मनाया जा रहा है जहां कल मुख्यमंत्री दोरजी खांडू ने समारोह का उद्घाटन किया। अपने उद्घाटन भाषण में श्री हांडू ने अपने राज्य के जनजाति समुदाय से अपने सदियों पुरानी सांस्कृतिक और परमपरागत धरोहर को सहेजने की अपील की। श्री खांडू ने  सभी समुदायों से धार्मिक उत्सवों के दौरान पशुओं की बलि को भी कम करने का आह्‌वान किया। मुख्यमंत्री ने राज्य के पशु ........की तेजी से घटती संख्या पर चितां जताई। उत्सव कम क्या न्यूकम नामदा नामक २२० मीटर लंबा परंपराागत निशि गढ़ था जिसमें मौजूद ४१ अग्निस्थल इन लोगों के पूर्वजों के   जीवन चक्र के बारे मे बताते हैं।
----

प्रधानमंत्री ने बुनकरों को आश्वासन दिया है कि उनकी शिकायतें दूर करने के समुचित उपाय किए जाएंगे। उत्तरप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा ने बताया कि सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में बुनकरों के शिष्टमंडल ने आज डॉक्टर मनमोहन सिंह से मुलाकात की।  प्रधानमंत्री ने उनकी मांगों को सहानुभूतिपूर्वक सुना और हर तरह की मदद का भरोसा दिलाया।
 ----
 असम के मुख्य चुनाव अधिकारी हेमन्त नरज+री ने कहा है कि आकाशवाणी और दूरदर्शन चुनाव के दिनों में लोगों को सबसे उपयुक्त ढंग से सूचना देकर चुनाव के दिनों में शांति रखने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। आज गुवाहाटी में अंशकालिक संवाद्दाताओं के लिए प्रसार भारती प्रशिक्षण कार्यशाला में श्री नरजरी ने यह बात कही। इस कार्यशाला में समाचार सेवा प्रभाग के महानिदेशक श्री जी. मोहन्ती और अपर महानिदेशक श्रीमती वीणा जैन ने बताया कि राजनीतिक दल अपने लाभ के लिए प्रायोजित समाचार प्रसारित करने की किस तरह की तरकीबें अपनाते हैं।                        
 -----

THE HEADLINES
  • Telegana issue rocks Lok Sabha forcing repeated adjournments; Bandh affects normal life in Talangana region of Andhra Pradesh for the second day.
  • In Odisha, abducted Malkangiri District Collector  and Junior Engineer will be freed by the Maoists by tomorrow.
  • Concerted efforts being made to counter militancy in North-East, says Home Minister P. Chidambaram.
  • Allahabad High Court adjourns hearing in Aarushi murder case till Friday.
  • Government says plans are in place for possible evacuation of Indian nationals from Libya; India and 14 other members of UN Security Council ask the Gaddafi regime to address legitimate demands of people.
  • And  in World Cup Cricket: Pakistan to clash against Kenya in their first match of a Group-A encounter at Hambantota in Srilanka.
||<><><>||
The Telegana issue rocked the Lok Sabha today forcing its adjournment till 2 this afternoon. Members of the TRS, Congress and a lone TDP member raised the issue, leading to the house being adjourned for the third time. Our parliamentary correspondent reports that the repeated pleas by the presiding officer were ignored forcing the adjournments.
The bandh in the telegana region echoed in the house today . Pressure was brought by the ruling party members in the region as they began slogan shouting as soon as the house began this morning. They were joined by TRS members who supported them and trooped into the well of the house.
||<><><>||
Normal life remained affected in Telangana region of Andhra Pradesh today on the second day of the 48-hour bandh. The bandh has been  called by the Telanagna Joint Action Committee in support of their demand for introduction of a bill for separate statehood for the region.  It is being supported by the Telangana Rastra Samithi, CPI and BJP.
Educational institutions and business establishments  remained closed today. People are facing hardships as most of the Road Transport Corporation buses remained  off the roads. AIR correspondent reports that an unprecedented situation was prevailing in the budget session of the assembly today.
||<><><>||
The Congress today said that the government is serious about bringing back the black money, stashed in foreign banks. Talking to reporters outside Parliament, the Party General Secretary Mr. Digvijay Singh said that the due procedure is being carried out to bring it back. He said that the government has started collecting taxes from those whose names figured in the list. Replying to a question on targeting Congress party by Yoga Guru Baba Ramdev, Mr. Singh said that Baba Ramdev should certify the money whether it is black money or something else which he gets through alms and gifts. On the other hand, BJP today charged the Congress for targeting the Yoga Guru to divert the public attention from the black money issue. Expressing his surprise on the comments made by Congress leaders on the Yog Guru, Senior BJP leader Venkaiah Naidu said the spiritual Guru like Ramdev should not be targeted.
||<><><>||
India might allow export of wheat and rice owing to the record food grain production this year. This was revealed by the Agriculture and Food Processing Industries Minister Sharad Pawar in New Delhi today. Talking to reporters on the sidelines of a function Mr Pawar said that the time is right to allow export of wheat and rice as there is ample buffer stock and good production is expected in the coming season. AIR Correspondent reports that the Government had banned export of wheat in 2008 and that of non-basmati rice in 2009.
Food grain production is expected to touch a record 234 million tonnes in the current crop year thanks to the good monsoon season. If the present weather conditions prevail, Wheat production is likely to touch 84 million tonnes this year while that of rice is expected to cross 94 million tonnes. The figure stood at 81 million tonnes and 89 million tonnes respectively in the previous year. The godowns of the Food Corporation of India are already overflowing due to good harvest. Mr Pawar feels that the output is not only sufficient to meet the huge demand of domestic consumers but can also be exported. Although India is the second largest producer of wheat in the world, Government had banned the exports of wheat and non basmati rice to  prevent a rise in prices. And the EGoM must ensure that needs of domestic consumers are not put at risk for the sake of exports. Sumita Yadav. AIR News. Delhi
||<><><>||
In Odisha, abducted Malkangiri District Collectror R Vineel Krishna and Junior Engineer will be freed by the Maoists by tomorrow. Talking to  AIR correspondent, Prof G Haragopal, who is acting as one of the mediators on behalf of the Maoists, said the return process of Krishna and Majhi is on.
"Malakangiri district collector and junior engineer abducted by the Maoists will be freed by tomorrow. The mediators have assured the Odisha Government during the last round of negotiation talks and the same has been conveyed to the media at Bhubaneswar. Meanwhile, confusion over the release of Malakgiri district collector and junior engineer continued till early this morning after some private television news channels telecasting news on the release of Malkangiri district collector and the junior engineer. Thousands of people gathered in front of the collector's residence at Malkangiri till late night to receive Krishna and Majhi. The crowd dispersed when no official confirmation over the release was made. The Odisha Government is tight-lipped over the matter even as all the 14 demands of the Maoists have been resolved during the talk process with the Maoists. During the talks, the Odisha Government has agreed not to intiate any coercive action by the security forces under Operation Green Hunt as long as the Maoists do not indulge in unlawful activities. It also agreed to withdraw some cases against top Maoists leaders as per the law and examine the others cases for withdrawal.
||<><><>||
Home minister P Chidambaram today said that his Ministry has been following a particular procedure for early disposal of mercy petition cases pending before President. Replying to questions in the Rajya Sabha, Mr Chidambaram said out of 13 cases of mercy petitions since May 2009 after he took over as the Home portfolio, the decisions in respect of seven have already been taken . Replying to a specific question on the delay of the Parliament attack convict Afzal Guru for hanging to death, the Home Minister said,  it is under examination in his Ministry. Mr Chidambaram said,  there is no time limit to exercise power on mercy petitions. Sharing the concern of the members over the delay, the Home Minister said,  he cannot comment on the President's action in this regard. The Home Minister, however, made it clear that the government treats every case without any fear or favour or discrimination on the basis of caste, creed and religion while considering the mercy petitions. Mr Chidambaram also denied that there is any delay in his ministry in processing the mercy petition cases.
||<><><>||
Concerted efforts are being made to counter militancy in the North East. Replying to supplementaries in the Rajya Sabha today, the Home Minister Mr. P. Chidambaram said that Central government is supplementing efforts of the states in the region for carrying out counter insurgency operations besides providing security for vulnerable installations and projects.  He said that there were training camps across the border.
Mr. Chidambaram added that intelligence is being shared and financial assistance is being provided to states for modernisation of police forces and strengthening of the security apparatus. Mr. Chidambaram added that the Centre is maintaining close and continuous coordination with the state governments as the security situation has improved in the region considerably. He said 214 people were kidnapped in the region in last year and so far six persons have been abducted.
||<><><>||
Sukhoi aircraft has been inducted in the Indian Air Force and light combat aircraft, LCA will be inducted soon. This information was given by the Defence Minister Mr. A.K. Antony while replying questions in the Rajya Sabha today. He said another modern aircraft is being acquired for the Air Force.
||<><><>||
The Allahabad High Court today adjourned till Friday the hearing on a petition filed in connection with Aarushi Murder case. The petition was filed by parents of Aarushi Talwar  challenging a CBI court order making them accused in the murder of their teenaged daughter and domestic help, Hemraj, three years ago.  The proceedings were adjourned by Justice B K Narain after senior counsel Gopal Chaturvedi, appearing for the Rajesh and Nupur Talwar, briefly mentioned the plea of his clients. There were no arguments on the merits of the case.
||<><><>||
Minister of state for Parliamentary Affairs Ashwini Kumar today said government is committed to take all welfare measures to protect the interests of the labour force in the country. Mr Kumar said this in Rajya Sabha after Left members stood up to raise the issue of unemployment and price rise issue as soon as the House met for the day. CPM leader Brinda Karat and others said lakhs of people belonging to trade unions across the country are marching towards Parliament in support of their demands including no to privatisation, social security to unorganised sector and other issues.
||<><><>||
The Government says there is no proposal to end the system of contract jobs and outsourcing in the country. Replying to supplementries in the Rajya Sabha today, the Labour Minister Mr. Mallikarjun Khargye said that the the contract labour is governed by the provisions of contract labour Act and every establishment has to abide by this law.
||<><><>||
Chief Election Officer of Assam, Mr.  Hemanta Narzary today said that All India Radio and Doordarshan play a major role in maintaining peace during the vital days of elections by providing information to the people in the most appropriate way. He was speaking at the Prasar Bharati Orientation Workshop for Part Time Correspondents at Guwahati today. Mr.  G. Mohanty, DG, News Service Division and Mrs.  Veena Jain, ADG News attending the workshop as a resource persons, emphasized on different strategies of political parties to put up sponsored news for their own motive and how to prevent airing such news in public service broadcast.
||<><><>||
The Government today said that plans are in place for possible evacuation of Indian nationals from crisis hit Libya by land, air and sea. Making a Suo-Motu statement in the Lok Sabha today, the External Affairs Minister Mr. S.M. Krishna said inter- ministerial meetings have been taken to take stock of the situation, its impact on Indians and the contingency plans required for them.
Referring to the situation in Libya, Yemen and Bahrain which had been witnessing violent political protests, Mr Krishna said the embassies in these countries have been in close and regular contact with the Indian community.
The Minister said that the external affairs ministry and Embassies in these countries have set up round the clock help-lines and said over three lakh eighty thousand Indian nationals in the region are reportedly safe. Mr. Krishna the government will continue to closely monitor the situation.
On the Tri Valley University issue, the External affairs minister said he had raised the issue with the US secretary of state Hillary Clinton requesting the US government to give adequate time and opportunity to Indian students for transfer to other universities or allow them to return home honourably. Stating that India had strongly protested the radio collars tagged on Indian students, Mr Krishna said US authorities have begun progressively removing these tags and have assured that the innocent students will be allowed to readjust their status.
||<><><>||
India and 14 other members of the UN Security Council have asked the regime of Moammar Gaddafi in Libya to address the legitimate demands of the people protesting against his 41-year rule.  The Security Council condemned the violence and use of force against civilians, deplored the repression against peaceful demonstrators and expressed deep regret at the deaths of hundreds of civilians.  In a statement issued in response to a violent crackdown against pro-democracy protesters in Libya, the 15 members of the Council called for an immediate end to the violence and for steps to address the legitimate demands of the population, including through national dialogue.
 The Security Council strongly urged the Libyan authorities to ensure the safe passage of humanitarian and medical supplies and humanitarian workers into the country. The closed-door meeting of the Council was briefed by B Lynn Pascoe, UN Under-Secretary General for Political Affairs and Libya's envoy to the UN, Mohammed Shalgam.
Rosemary DiCarlo, US deputy envoy to the UN, said separately that the international community has said in one clear and unified voice that it condemns the violence against civilians in Libya and that the violence must cease immediately. The world body also welcomed the statement issued by the Arab League, which barred Libya from its meetings until it stopped attacking its own people. Navi Pillay, UN human rights chief, blasted the crackdown by the forces loyal to 68-year-old Gaddafi against the protesters and called for an independent investigation into crimes that may have been committed.
||<><><>||
Peru says it has suspended diplomatic relations with Libya over the use of force against civilians there. It is the first country to take such a step since the anti-government protests erupted in Libya last week. Peruvian Foreign Minister Jose Antonio Garcia Belaunde said he hoped that other Latin American countries would follow suit. Peru said the move was aimed at highlighting the grave situation in Libya.
||<><><>||
In Bahrain, at least 50 prisoners were released included 25 Shiite activists who were on trial since last year for plotting against the state. U.S. Secretary of State Hillary Clinton has said the United States welcomes the king's decision to release the prisoners and initiate a meaningful dialogue with the full spectrum of Bahraini society.
Meanwhile large numbers of protestors are present at Pearl Square in Manama calling for sweeping political reforms. Apart from Bahrain, there are reports of unrest in some other countries in the West Asia. 
While Libya is facing unprecedented uprising inspired by Egypt and Tunisia, several countries in West Asia are experiencing demonstrations against their governments. One of the largest rallies in a week was organised in Bahrain yesterday when Bahrain’s King answered a crucial opposition demand by releasing some of the political prisoners and halting trial procedures against others. It is not clear if this would be enough to bring opposition groups into a dialogue as reports say that a group of protesters want the end of monarchy as part of political reforms. In Yemen, protestors continue to demonstrate calling for ouster of President Saleh while government supporters clashed with them. Iraqi public is on the streets in many cities demanding action against corrupt officials and steps to ensure basic services in the country.
In Iran, the website of opposition leader Mehdi Karroubi has reported that security forces swept through the homes of opposition leader Mehdi Karroubi and his family, arresting one of his sons and confiscating several documents.
||<><><>||
Pakistan skipper Shahid Afridi has won the toss and chose to bat against Kenya in their first match of  a Group-A encounter in the ICC cricket world cup at Hambantota in Sri Lanka today.  AIR correspondent reports that earlier, England beat the Netherlands by six wickets in the ICC World Cup Cricket Group ‘B’ match played at Jamtha near Nagpur last night.
||<><><>||
In the 34th National games going on in Ranchi, in the Tennis event, Karan Rastogi of Maharashtra  won gold today after defeating Mithun Murli of Tamil Nadu in straight set. Meanwhile, the Services continues to be rule the medal tally with 52 gold medals. Servicesa re followed by Manipur with 37 gold medal. Maharashtra is very close by with 35 gold.
||<><><>||
In Arunachal Pradesh, the main festival of Nyishie tribe, Nyokum Yullo, is being celebrated with traditional gaiety.
Inaugurating the festival as the chief guest Chief Minister Dorjee Khandu exhorting the people to protect and promote their age-old rich traditions and culture. Khandu said, Modernization is welcome but not at the cost of our identity. Expressing concern at the loss of lush green forest by the traditional Jhoom practices, he advocated switching over to wet cultivation to save the forest. He also urged to save state animal Mithun whose dwindling population has been facing a threat. The main attraction of the celebration was a Nyokum Namada- a 220 meter long traditional Nyishi house consisting of 41 fire places to recall the life cycle of the ancestors of the Indigenous people.
||<><><>||
The Sensex at the Bombay Stock Exchange opened 45 points lower, at 18,251, this morning, on continued selling by foreign funds, amid weak Asian bourses and political unrest in West Asia. Later, after oscillating between positive and negative territory, in volatile trade, the Sensex stood 22 points, or 0.1 percent in the green, at 18,318, a short while ago.
||<><><>||
The Indian rupee depreciated by 8 paise to 45.34 rupees per dollar in early trade today. It had closed at 45.26 rupees against the greenback in  the previous session. Forex dealers said a weak opening in the stock market due to foreign fund outflows put pressure on the Indian rupee.
||<><><>||

स्पिक मैके द्वारा एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

ओढां  न्यूज.    माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां में स्पिक मैके द्वारा एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रीमती चंद्रवली की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में उस्ताद रहमत खां लांगा का स्वागत करते हुए जेसीडी विद्यापीठ सिरसा की निदेशक व महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शमीम शर्मा ने कहा कि विभिन्न कलाओं से सम्पन्न भारत की संस्कृति अनूठी है जिसमें लोकगीत अपना विशेष महत्व रखते हैं। इस प्रकार के आयोजनों से न केवल छात्राओं का अपनी संस्कृति से घनिष्ट परिचय होता है बल्कि उनकी रचनात्मक क्षमता भी विकसित होती है। इस अवसर पर उस्ताद रहमत खां लांगा ने छात्राओं को विभिन्न वाद्य यंत्रों की महत्वपूर्ण जानकारी दी। लगभग दो घंटे तक चले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में उस्ताद रहमत खां लांगा की टीम द्वारा प्रस्तुत विभिन्न लोक गीतों दमादम मस्त कलंदर व होलिया में उड़े रे गुलाल की अनूठी प्रस्तुति से होली के आगमन से पूर्व ही महाविद्यालय के प्रांगण को रंग बिरंगा व संगीतमय बना दिया। इसके अलावा उस्ताद रहमत खां द्वारा निर्देशित निंबूड़ा निंबूड़ा गीत व केसरिया बालम पधारो म्हारे देश की प्रस्तुति ने समां बांध दिया।
    उस्ताद रहमत खां जोधपुर राजस्थान से संबंध रखते हैं, वे छह वर्ष की आयु से ही परफारमैंस दे रहे हैं। उन्होंने अब तक यूएसए, जापान, रशिया, पाकिस्तान, पैरिस, दुबई, नेपाल, नेपाल, उजबेकिस्तान व चाइना अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं। हिंदी फिल्म हम दिल दे चुके सनम में निंबूड़ा नामक गीत भी उन्होंने ही गाया है। दिल्ली में फिरोजशाह कोटला रोड पर स्थित नेशनल बाल भवन में वे लोकगीत सिखाते हैं तथा आल इंडिया रेडियो के वे सीनियर आर्टिस्ट हैं।
    इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष मंदर सिंह, उप प्राचार्या डॉ. अनीता छाबड़ा, सदस्य सुखदेव, बलविंद्र सिंह तथा स्व. भरत सिंह ओढ़ां की धर्मपत्नी उपस्थित थी।

छायाचित्र:  उस्ताद रहमत खां लांगा द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम के दो दृश्य।

भूमि अधिग्रहण नीति से किसान हुए खुशहाल: भूपेश मेहता

सिरसा। हरियाणा खेत मजदूर कांग्रेस के प्रांतीय सचिव व शहरी अध्यक्ष भूपेश मेहता ने फूलकां व कंवरपुरा गांवों का दौरा कर किसानों व ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर गांव वासियों को संबोधित करते हुए श्री मेहता ने कहा कि जब से प्रदेश में मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी है, तब से प्रदेश का कायाकल्प हुआ है और विकास के क्षेत्र में प्रदेश चहुमुखी प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भूमि अधिग्रहण नीति जहां राज्यों के लिए प्रेरणादायी बनी है, वहीं आज प्रदेश का किसान वर्ग खुशहाल है। पिछली सरकारों में जहां किसानों की भूमि का कोड़ी के दामों में अधिग्रहण होता था वहीं आज किसानों को प्रति एकड़ 25 लाख से 1 करोड़ रुपये मिल रहे हैं तथा 33 साल तक रोयल्टी मिल रही है। श्री मेहता ने कहा कि फसल बीमा योजना, किसानों की गिरफ्तारी पर रोक, भूमि नीलामी पर रोक, ब्याज दर 12 से 4 प्रतिशत करना, भूमि अधिग्रहित किसानों के परिवारों को नौकरी आदि जैसे महत्वपूर्ण हुड्डा सरकार के कदम है, जो मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को किसानों के बीच लोकप्रिय बनाते हैं और विपक्ष के लोग जो हुड्डा सरकार को किसान विरोधी बताते हैं, उनके दांवों की यह किसान हितैषी कार्य पोल खोलते हैं।

निधन पर शोक व्यक्त किया

सिरसा। सिरसा के वरिष्ठ पत्रकार व पीटीआई के संवाददाता ओपी बांसल व वरिष्ठ अधिवक्ता सुखबीर जैन के निधन पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शहरी अध्यक्ष भूपेश मेहता की अध्यक्षता में हुई इस शोक सभा में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए श्री मेहता ने कहा कि डा. बंसल ने हमेशा समाजहित में कलम चलाई और पत्रकारिता के जरिए समाजोत्थान में अपना अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने पत्रकारिता के मूल्यों एवं नैतिकता को हमेशा कायम रखा और नवोदित पत्रकारों के लिए वे एक मिसाल रहे। वहीं श्री मेहता ने सुखवीर जैन को एक उच्चकोटि का अधिवक्ता होने के साथ- साथ प्रमुख समाजसेवी बताया।

लघु नाटिका व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया

सिरसा, 23 फरवरी। वायुसेना केन्द्र में महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने व महिलाओं को भारतीय सेना की और आकर्षित करने के उद्देश्य से आज यहां एयरफोर्स वाईफस वैलफेयर एसोसिएशन के सौजन्य से एक लघु नाटिका व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अफवा की अध्यक्षा श्रीमती आशिमा सभ्रवाल ने की। विशेष अतिथि श्रीमती दिव्या गुप्ता धर्मपत्नी पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र गुप्ता थीं। समारोह का आयोजन 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रुप में मनाने के उपलक्ष्य को लेकर किया गया था।
    श्रीमती आशिमा सभरवाला ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण से जुड़े कार्यक्रम आगामी दो सप्ताह तक यानी 8 मार्च तक जारी रहेंगे। इस कार्यक्रम के तहत कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा तथा साक्षरता जैसे अति महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील मुद्दों के प्रति नारी शक्ति को जागृत करने के लिए अफवा ने महिला उत्सव के कार्यक्रम का 15 दिन पहले ही आगाज करने की पहल की है।
    उन्होंने यह भी बताया कि गत वर्ष अफवा द्वारा गांव मीरपुर की महिलाओं को साक्षर बनाने की ओर ठोस कदम बढ़ाए जिसमें शत् प्रतिशत सफलता भी मिली। उन्होंने अफवा (एल) सदस्यों की कार्यक्रमों की सफलता में अहम भूमिका की प्रशंसा की।
    इस अवसर पर सांस्कृतिक लघु नाटिका में अशिक्षा और रूढि़वादिता पर जबरदस्त व्यंग्य किया गया और लघु नाटिका के माध्यम से बताया कि आज घर के आंगन चूल्हे चौके तक ही सीमित नहीं है बल्कि भारतीय सेनाओं के साथ-साथ वायुसेना में भी देश की सरहदों की रक्षा करने में भी तत्पर है। आज वायुसेना के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर देश की बेटियां शोभायमान है। इसके साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में देश की बेटियों ने सफलता के झंडे गाड़े है। इसलिए आमजन को चाहिए कि वे उनकी बेटियों की परवरिश बेटों से भी बढ़कर करे ताकि राष्ट्र निर्माण में लड़कियां भी उतना ही योगदान दे सके जितना लड़के देते है।
    नाटिका में आगे विडम्बना भी दिखाई गई कि जुड़वां बच्चियों में एक काली तथा दूसरी बच्ची गोरे रंग की है। बच्चे-बच्चियों के रंग को लेकर यह अत्यंत मार्मिक प्रस्तुति रही। काले रंग की बच्ची को गोद देने के बहाने त्याग दिया जाता है जिसे उसके दत्तक माता-पिता शिक्षित बना वायुसेना की उच्च अधिकारी बना देते हैं जबकि गोरे रंग की बच्ची को दहेज से लाद देने के बावजूद दहेज के लोभियों द्वारा अत्याचारों की अंतिम सीमा तक प्रताडि़त किया जाता है। अंत में काले रंग रूप लिए बहन उसकी हर तरह से मदद करती है।
    नाटक में श्रीमती ऋतु कश्यप, शीतल दवेन, पूनम राय, नीता गुप्ता, शांति वर्मा, मधु डोगरा, सुप्रणा पांडे, साधना पायेन आदि कलाकारों ने रंग भर दिया। इस नाटक को सफल बनाने में श्रीमती हेमा लूदरा व श्रीमती अटबाल का विशेष सहयोग रहा।

चौथा कबड्डी एवं बालीबॉल टूर्नामेंट एक से 3 मार्च तक

 ओढ़ां  न्यूज.
    खंड के गांव चोरमार में दशमेश युवा क्लब द्वारा समस्त गांववासियों के सहयोग से चौथा कबड्डी एवं बालीबॉल टूर्नामेंट एक से 3 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए क्लब के प्रधान सेवक सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन गुरुद्वारा श्रीचोरमार साहिब के प्रबंधक संत बाबा कर्म सिंह जी करेंगे और समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में एसएस बोर्ड के पूर्व चेयरमैन अमीर चंद चावला उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में ओपन कबड्डी में विजेता टीम को ट्राफी के साथ 31 हजार रुपए व उपविजेता टीम को ट्राफी के साथ 21 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसी प्रकार कबड्डी के 70 किलोग्राम भार वर्ग में विजेता टीम को ट्राफी के साथ 21 हजार और उपविजेता टीम को ट्राफी के साथ 11 हजार रुपए, 58 किलोग्राम भार वर्ग में विजेता टीम को 9 हजार और उपविजेता टीम को  7 हजार रुपए, 52 किलोग्राम भार वर्ग में विजेता टीम को 6 हजार और उपविजेता टीम को 4 हजार रुपए तथा बालीबॉल शुटिंग में विजेता टीम को ट्राफी के साथ 31 हजार रुपए और उपविजेता टीम को ट्राफी के साथ 21 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

जलालआना में खुलेगा ईबीबी न्यू कांसेप्ट मॉडल स्कूल

 ओढ़ां  न्यूज.
    जवाहर नवोदय विद्यालय व केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर ईबीबी न्यू कांसेप्ट मॉडल स्कूल खंड ओढ़ां के गांव जलालआना में खोला जाएगा जिसके चेयरमैन जिला उपायुक्त महोदय होंगे। इस विषय को लेकर आज राजकीय उच्च विद्यालय जलालआना में रावमा विद्यालय ओढ़ां के प्राचार्य सुभाष फुटेला की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक में सुभाष फुटेला ने बताया कि हरियाणा में कुल 36 मॉडल स्कूल बनाए जाएंगे और एक विद्यालय पर कुल 3 करोड 2 लाख रुपए की राशी खर्च होगी तथा कुल खर्च का 75 प्रतिशत केंद्र सरकार और 25 प्रतिशत राज्य सरकार वहन करेगी। जब तक नवनिर्मित स्कूल का भवन तैयार नहीं हो जाता तब तक कक्षाएं राजकीय उच्च विद्यालय जलालआना में लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि इसी सत्र में एक अप्रैल से कक्षा नौवीं व ग्यारहवीं की सांयकालीन शिफ्ट में कक्षाएं शुरु हो जाएगी जिनमें एक कक्षा के 35-35 विद्यार्थियों के दो सैक्शन होंगे और मीडियम अंग्रेजी सहशिक्षा पर आधारित होगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2011-12 में नौवीं और ग्यारहवीं की कक्षाएं ही शुरू होंगी जिसका आधार बच्चों का सिलेक्शन टेस्ट पर होगा। उन्होंने बताया कि इसके बारे में अधिक जानकारी प्रॉसपैक्ट कम एप्लीकेशन फार्म के माध्यम से जल्द ही दे दी जाएगी। यह विद्यालय 10 एकड़ भूमि पर निर्मित होगा जिसमें हर प्रकार सुविधाएं जैसे ई लाइब्रेरी, कंप्यूटर लेबोरेट्री, मैथ्स लैब, फिजिक्स लैब, इंडोर व आऊट डोर गेम्स, आडोटोरियम, मैडिकल फेसिलिटी, योगा क्लासेज, फिजियो थैरेपिस्ट, क्रिकेट, हॉकी, फुटबाल, म्यूजिक क्लासिज और अन्य गतिविधियां, इंटर हाऊस एवं इंटर क्लासिज, ट्रांसपोर्ट और गल्र्ज हॉस्टल आदि उपलब्ध करवाई जाएंगी। मीटिंग में निर्णय लिया गया कि इसका प्रचार घर घर जाकर किया जाएगा और प्रैस मीडिया व इलैक्ट्रोनिक मीडिया का सहयोग भी लिया जाएगा। इस मीटिंग में गांव के सरपंच जसविंद्र सिंह, नंबरदार राजविंद्र सिंह, पूर्व पंच जगरूप सिंह, मुख्याध्यापक दीप सिंह, पंच बिंद्र सिंह, हरपाल सिंह, हरदयाल सिंह, गगनदीप, विनोद गोदारा और प्रेमजीत सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

ग्रामसभा की बैठकों में अनेक प्रस्ताव डाले गए

 ओढ़ां  न्यूज.
    खंड के गांव चकेरियां में ग्राम पंचायत की ग्रामसभा की बैठक का आयोजन ग्राम सरपंच कुलविंद्र कौर की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में पंचायतीराज के कनिष्ठ अभियंता राजाराम, ग्राम सचिव कर्ण सिंह, ग्राम पंचायत सदस्य पम्मी सिंह, जसविंद्र सिंह, परमजीत सिंह, पूर्व पंच जोगेंद्र सिंह व अमर सिंह, आंगनबाड़ी वर्कर बलजीत कौर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। बैठक में आंगनबाड़ी और सामान्य धर्मशाला की चारदीवारी, फर्श और शौचालय बनाने, गर्मी में पानी की कमी के मद्देजनर जलघर में एक वाटर टैंक बनाने, प्राइमरी स्कूल को अपग्रेड करने, नए गुरुद्वारा से स्कूल तक कच्चे रास्ते को ऊंचा उठाकर पक्का करने, जलालआना रोड से जलघर तक गली को पक्का करने और गांव में जो गलियां कच्ची हैं उन्हें पक्का करने आदि कार्यों से संबंधित प्रस्ताव डाले गए। इसी प्रकार गांव मलिकपुरा में सरपंच इकबाल सिंह, टप्पी में भोली देवी, नुहियांवाली में राजबाला, मिठडी में मितू बराड़, गदराना में कुलवंत कौर की अध्यक्षता में ग्रामसभाओं की बैठकों का आयोजन किया गया। इसी प्रकार गुरुवार को गांव सालमखेड़ा, किंगरे, देसू मलकाना, घुकांवाली और असीर में ग्रामसभा की बैठकों का आयोजन किया जाएगा।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन 28 फरवरी को

हिसार
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार का रसायन विभाग 28 फरवरी 2011 को  राष्ट्रीय विज्ञान दिवस आयोजित करेगा। इस अवसर पर पदम भूषण प्रो एन के गांगुली, प्रैजिडेंट, जेआईपीएमइआर, पोण्डिचेरी व पूर्व डायरेक्टर जरनल आइसीएमआर, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे व कुलसचिव प्रो आर एस जागलान विशिष्ट अतिथि होंगे।
प्रो जे के शर्मा, विभागध्यक्ष, रसायन विभाग ने बताया कि वर्ष 2011 को अन्तर्राष्ट्रीय रसायन वर्ष घोषित किया गया है। उन्होने बताया कि इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग, निंबध लेखन, पेपर रिडिंग व विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेताओं को पुस्कृत भी किया जाएगा। प्रो शर्मा ने बताया कि ये प्रतियोगिताएं फूड टैक्नालाजी, मैथमैटिक्स, अपलाईड फिजिक्स व रसायन विभागों में आयोजित होगी।
इन प्रतियोगितओं में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभाग, फतेह चंद महिला महाविद्यालय, हिसार, डी एन कालेज, हिसार, पीजी गर्वनमैंट कालेज, हिसार, सीआरएम जाट कालेज, हिसार, गर्वनमैंट कालेज फार विमन, हिसार, होम साईंस कालेज व बेसिक साईंस कालेज, एचएयू, हिसार के विद्यार्थी भाग ले रहे है। 

पुलिस समाचार

सिरसा। कालांवाली पुलिस ने राम ङ्क्षसह पुत्र फूल सिंह निवासी मंडी कालांवाली को 8 बोतल देसी शराब के साथ काबू किया है।

सिरसा। शहर सिरसा पुलिस ने सट्टा खाईवाली करने के आरोप में मनजीत पुत्र सरदार सिंह निवासी शहर सिरसा को 245 रूपए की सट्टाराशि के साथ काबू किया है। वहीं एक अन्य घटना में शहर सिरसा पुलिस ने राजू पुत्र गुरदिता निवासी कीर्तीनगर को सट्टाखाईवाली करने के आरोप में 200 रूपए की राशि सहित काबू किया है। एंटी थेफ्ट सैल पुलिस के प्रभारी उपनिरीक्षक औमप्रकाश ने गश्त के दौरान जैजै कालोनी निवासी चिंकू पुत्र कालूराम को एक छुरे के साथ माल गोदाम रोड़ से काबू किया है। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत थाना शहर सिरसा में अभियोग दर्ज किया गया है।

सिरसा। शहर सिरसा पुलिस ने बीती 13 फरवरी को डबवाली रोड़ क्षेत्र से चोरी हुए मोटरसाइकिल चोरी की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित आरोपी को काबू कर लिया है। शहर थाना में कार्यरत उपनिरीक्षक सुरेश कुमार पुलिस पार्टी के साथ टेलीफोन एक्सचैंज के निकट लालबत्ती चौक पर आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति मोटरसाइकिल संबधित कागजात पेश नही कर सका। पुलिस ने शक के आधार पर उससे पुछताछ की तो उसने उक्त मोटरसाइकिल डबवाली रोड़ से चोरी करना कबूल किया। आरोपी की पहचान महेंद्र पुत्र मनीराम निवासी ढाणी चक्कां थाना रानियां के रूप में हुई है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा। चोरीशुदा मोटरसाइकिल बी ब्लाक निवासी दिनेश पुत्र ज्ञानचंद मेहता का है।

सिरसा। शहर सिरसा पुलिस ने बीती रात विश्वकप श्रृंखला के तहत इंग्लैंड व नीदरलैंड के बीच चल रहे एक दिवसीय मैच के दौरान क्रिकेट बुकीज चलाते दो लोगों को काबू किया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना शहर सिरसा में अभियोग दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक टीवी, 7 मोबाईल, 5 चार्जर, कैल्कक्यूलेटर, दो रिमोट, लेखा जोखा का रजिस्टर, पैन तथा 13 हजार रूपए की नकदी भी बरामद की है। जानकारी देते हुए  खैरपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दलबीर सिंह ने बताया कि किसी मुखबिर से उन्हे जानकारी मिली कि शहर के सरकुर्लर रोड़ स्थित धानुका मौहल्ला क्षेत्र में कुछ लोग मोबाईल फोन व टीवी के माध्यम से व्यापक पैमाने पर क्रिकेट बुकीज का धंधा चला रहे है। उन्होने बताया कि इस सूचना को पाकर पुलिस पार्टी को साथ लेकर मौके पर दबिश दी तथा मौके से दो लोगों को काबू किया। जिनकी पहचान विजय पुत्र अमरनाथ निवासी सुभाष बस्ती सिरसा एवं नरेंद्र पुत्र संतलाल निवासी नहर कालोनी फतेहाबाद के रूप में हुई है।


सिरसा। शहर सिरसा पुलिस ने बीती 14 फरवरी को जनता भवन स्थित फ्लैट नंबर 13 से चोरी हुए चार लैपटाप्स की घटना की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को काबू करके करीब डेढ लाख रूपए मूल्य के चारों चोरीशुदा लैपटॉप बरामद कर लिए है। आरोपी को कल सिरसा अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि उसके अन्य साथियों व चोरी की अन्य वारदातों का खुलासा हो सके। मामले की जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णा यादव ने बताया कि जनता भवन के फ्लैट नंबर 13 से चोरी हुए लैपटाप के संबंध में राकेश पुत्र सुरेश की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई, उन्होने बताया कि शहर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी चोरीशुदा लैपटाप को बेचने की फिराक में है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस सूचना को पाकर शहर पुलिस ने आरोपी को चोरीशुदा लैपटाप के समेत टाउन पार्क क्षेत्र से काबू कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान सर्वमित्र पुत्र रामचंद्र निवासी बरूवाली प्रथम हाल सुभाष बस्ती सिरसा के रूप में हुई है। उन्होने बताया कि आरोपी से पुछताछ के दौरान चोरी की अन्य वारदातों के सुलझने की संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता है।


सिरसा। शहर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबरी मिलने पर थेहड मौहल्ला क्षेत्र में जुआ खेल रहे आठ लोगों को मौके से काबू कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 19868 रूपए की जुआराशि व ताश बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 मोबाईल फोन भी कब्जे में लिए हैं। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शहर थाना के उपनिरीक्षक सुरेश कुमार पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर थे, इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग थेहड मौहल्ले में सार्वजनिक स्थल पर बडे पैमाने पर जुआ खेल रहे है। इस सूचना को पाकर उपनिरीक्षक सुरेश कुमार पर आधारित पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर दबिश देकर जुआ खेल रहे आठ लोगों को मौके से काबू कर लिया। पकड़े गए लोगों को पहचान परवेज खान पुत्र बादशाह खान, बग्गा उर्फ अशोक पुत्र बलवंत, पवन पुत्र श्यामलाल, विजय पुत्र हरबंसलाल,राधेश्याम पुत्र शमशेर, दलीप पुत्र रामसिंह, रसीद खां पुत्र मकबूल खां, काला ङ्क्षसह पुत्र वीरसिंह निवासियान रानियां रोड़ थेहड मोहल्ला के रूप में हुई है।

प्रगणकों को अपने परिवार से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी व अपना पूरा व्यक्तिगत बायोडाटा दे

सिरसा, 23 फरवरी। सिरसा के उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने आमजन से अपील की है कि वे उनके घर द्वार पर आए प्रगणकों को अपने परिवार से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी व अपना पूरा व्यक्तिगत बायोडाटा दे। उन्होंने प्रगणकों से भी कहा कि वे 28 फरवरी तक जनगणना का कार्य पूरा कर ले और सुनिश्चित करे कि कोई भी क्षेत्र कवर किए बिना न रहे। 28 फरवरी की रात को प्रगणकों द्वारा बेघर लोगों की संख्या की गणना की जाएगी इसलिए प्रगणकों को 28 फरवरी की रात को सुरक्षा भी मुहैया करवाई जाएगी ताकि वे सार्वजनिक स्थानों पर जाकर बेघर लोगों की पूरी तरह से गिनती कर सके।
    उन्होंने कहा कि जिला में जनगणना का कार्य 75 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। इस कार्य में लगे प्रगणक पूरी जिम्मेवारी के साथ कार्य रहे है। उन्होंने प्रगणकों को शाबाशी देते हुए कहा कि किसी प्रकार की भी उन्हें दिक्कत आए तो वे अपने क्षेत्र के सुपरवाईजर व मास्टर ट्रेनर से संपर्क करे। उन्होंने बताया कि जनगणना के इस कार्य में 40 प्रतिशत सदस्य सरकारी स्कूलों के अध्यापक है बाकी अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल है। इस कार्य के लिए कर्मचारी को अलग से 5500 रुपए का भत्ता दिया जाएगा। घर आने वाली टीम के कर्मचारियों को विभाग द्वारा पहचान पत्र भी दिया गय है।
    उन्होंने बताया कि जिला के कुल वासियों की संख्या कितनी है या एक दशक में कितनी बढ़ी है इसका सही लेखा जोखा दूसरे चरण में होने वाले अभियान के बाद ही मिलेगा। इसी के साथ अंतिम चरण की जनगणना मार्च 2011 पूरी हो जाएगी। इसके पश्चात सभी नागरिकों को पहचान कार्ड भी जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के दौरान यानी 9 से 28 फरवरी तक जिला के किसी भी घर में होने वाली जन्म व मृत्यु की गिनती रिवीजनल राउंड में होगी जो कि 1 से 5 मार्च तक चलेगा। बावजूद इसके अगर किसी का मकान अधिकारी से छूट जाता है तो नागरिक इसकी जानकारी कंट्रोल रुम के टोल फ्री नंबर 1800-110-111 पर दे सकते है।
    उपायुक्त ने आगे बताया कि जिला के जनगणना के इस कार्य में 3271 प्रगणक और सुपरवाईजर घ्ज्ञक्र-घर जाकर जनगणना का कार्य सुचारु रुप से कर रहे है। उन्होंने बताया कि जनगणना के कार्य के लिए निर्धारित किए गए प्रोफार्मा में 29 कॉलम दिए गए है। इन सभी कॉलम की जानकारी प्रगणकों द्वारा पुर्णतया गोपनीय रखी जाएगी। यहां तक की जनगणना के दौरान दर्ज की गई जानकारी को किसी भी न्यायालय में साक्ष्य के रुप में प्रस्तुत नहीं किया जा सकता।
    उन्होंने बताया कि जनगणना से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर ही केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा विकासकारी और जनकल्याणकारी योजनाएं तैयार की जाती है। इस वर्ष होने वाली जनगणना आजाद भारत की सातवीं जनगणना है। जनगणना के इन आंकड़ों से यह भी पता चल पाएगा कि विकास के मामले में देश कहा खड़ा है। उन्होंने बताया कि जनगणना से प्राप्त आंकड़ों का प्रयोग आम आदमी और देश के हित के लिए है।

जनगणना के लिए अनुसूची प्रोफार्मा के 29 सवाल
-व्यक्ति का नाम
-मुखिया से संबंध
-लिंग
-जन्मतिथि और आयु
-वर्तमान वैवाहिक स्थिति
-विवाह के समय आयु
-धर्म
-अनुसूचित जाति/अनुसूचित जाति
-निशक्तता
-मातृभाषा
-अन्य भाषाओं का ज्ञान
-साक्षरता की स्थिति
-शिक्षा ग्रहण की स्थिति
-प्राप्त शिक्षा का उच्चतम स्तर
-क्या पिछले वर्ष के दौरान किसी भी समय काम
-आर्थिक कार्यकलाप की श्रेणी
-व्यवसाय
-उद्योग, व्यापार अथवा सेवा का स्वरुप
-कर्मी का वर्ग
-गैर आर्थिक कार्यकलाप
-काम की खोज में अथवा काम के लिए उपलब्ध कार्य स्थल तक की यात्रा
-पूर्व निवास स्थान
-स्थान परिवर्तन की विशेषताएं जन्मस्थान
-स्थान परिवर्तन का कारण
-कार्यस्थल तक की यात्रा का माध्यम
-स्थान परिवर्तन के पश्चात गांव व नगर में निवास की अवधि
-प्रजननता विवरण, वर्तमान में जीवित बच्चों की संख्या
-जीवित पैदा हुए बच्चों की कुल संख्या
-पिछले एक वर्ष के दौरान जीवित पैदा हुए बच्चों की संख्या

खुले दरबार का कार्यक्रम स्थगित


सिरसा, 23 फरवरी। नगराधीश श्री एच.सी भाटिया ने बताया कि कल 24 फरवरी को डबवाली में  आयोजित होने वाले खुले दरबार का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। अब यह कार्यक्रम निकट भविष्य में आयोजित किया जाएगा।

निधन पर शोक व्यक्त किया

सिरसा। गत दिवस सिरसा के वरिष्ठ पत्रकार व पीटीआई के संवाददाता ओपी बांसल के निधन पर प्रदेश कांग्रेसी कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने गहरा दु:ख व्यक्त किया। इस दौरान श्री शर्मा के कार्यालय पर डा. बंसल को सच्चा कर्मयोगी बताते हुए उनकी आत्मिक शंाति के लिए प्रार्थना के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। अपने शोक संदेश में श्री शर्मा ने कहा कि डा. बंसल ने हमेशा समाजहित में कलम चलाई और पत्रकारिता के जरिए समाजोत्थान में अपना अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने पत्रकारिता के मूल्यों एवं नैतिकता को हमेशा कायम रखा और नवोदित पत्रकारों के लिए वे एक मिसाल रहे। उन्होंने कहा कि अनेक विषयों पर उनकी अनूठी पकड़ थी और वे जीवन की अंतिम घड़ी तक पत्रकारिता में सक्रिय रहे। यहां तक की उनकी मृत्यु भी उस समय हुई जब वे एक प्रेसवार्ता में शिरकत करने जा रहे थे। उन्होंने कहा कि डा. बंसल के निधन से पत्रकारिता जगत को जो क्षति हुई है उसकी कभी भी पूर्ति नहीं हो सकती। इस मौके पर मा. राजकुमार वर्मा, संजय शर्मा, हरीश सोनी, संत लाल गुंबर, भोला जैन, युसूफ खान, तिलक चंदेल, सरदार दर्शन सिंह, मोहन खत्री, वेद सैनी, कैलाश रानी, राजरानी जिंदल सहित अनेक लोगों ने डॉ. बंसल को श्रद्धाजंलि दी।

ग्रामसभा की बैठक में अनेक प्रस्ताव डाले गए

  ओढ़ां न्यूज.
    खंड के गांव ख्योवाली में ग्राम पंचायत की ग्रामसभा की बैठक का आयोजन ग्राम सरपंच रीना बीरट की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में कनिष्ठ अभियंता ओमप्रकाश, ग्राम सचिव कर्ण सिंह, ग्राम पंचायत सदस्य कुलबीर सिंह, राम सिंह, रमेश कुमार, कृष्णा देवी, सरस्वती, आसमानी देवी, कृष्ण लाल, साधू राम, भीमा राम, रामकुमार और भानी राम सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। बैठक में जल निकासी के बड़े नाले पर घरों के आगे पुलियां बनाने, पक्के खालों के साथ मिट्टी लगाने और रिपेयर करवाने, सरकारी भवनों की रिपेयर व रंग रोगन करवाने, शमशान भूमि को पीछे हटाकर स्टेडियम को बड़ा करने तथा सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण करने आदि कार्यों से संबंधित प्रस्ताव डाले गए। इसी प्रकार गांव चोरमार, रोहिडांवाली, चठ्ठा, तिगड़ी और जगमालवाली में भी ग्रामसभाओं का आयोजन किया गया।

पुलिस समाचार

. ओढ़ां  न्यूज
    ओढ़ां पुलिस ने घुकांवाली निवासी अफीम के आरोपी दो भाईयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के साथ साथ आइपीसी की धारा 411, 420, 467, 468 व 471 भी जोड़ दी है। यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ओढ़ां हीरा सिंह ने बताया कि 14 फरवरी की शाम पुलिस ने घुकांवाली टी प्वाइंट पर मारुति कार में सवार घुकांवाली निवासी 35 वर्षीय राजा उर्फ गुरचरण को 25 ग्राम अफीम और 2 लाख रुपए के साथ पकड़ा था और राजा ने कहा था कि रुपए और अफीम उसके भाई सतनाम की है, बाद में राजा की जमानत हो गई थी। जब पता चला कि जिस कार नंबर एचआर-57-एई-9228 में राजा सवार था वो चोरी की थी और उक्त नंबर दिल्ली के एक मोटरसाइकिल का है तो पुलिस ने दोनों भाईयों के खिलाफ हेराफेरी व वाहन चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए उनका गिरफ्तारी वारंट लेकर उनके घर पर रेड मारी तो वे घर पर नहीं मिले। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों भाई हरियाणा के साथ साथ राजस्थान व पंजाब पुलिस के भी आरोपी हैं और इन पर कई मामले दर्ज राजा राजस्थान पुलिस की कस्टडी से भागा है और ओढ़ां थाना में भी पुलिस को चकमा देकर भागने के मामले दर्ज हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शिकंजा कस दिया है और दोनों भाईयों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मलिकपुरा में विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट कल से

 ओढां  न्यूज.
    खंड के गांव मलिकपुरा में ग्राम पंचायत व समस्त गांववासियों के सहयोग से मलिकपुरा क्रिकेट क्लब द्वारा 24 फरवरी से आयोजित विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन ब्लॉक समिति ओढ़ां की सदस्या गुरप्रीत कौर करेंगी। यह जानकारी देते हुए क्रिकेट क्लब के प्रधान अवतार सिंह सरां ने बताया कि टूर्नामेंट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ट्राफी के साथ 81 सौ रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा तथा द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को ट्राफी के साथ क्रमश: 51 सौ, 21 सौ व 11 सौ रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

समाचार संध्या 21.02.2011

मुख्य समाचार :-
  • राष्ट्रपति ने महंगाई और काले धन की समस्या से निपटने तथा प्रशासनिक सुधार के प्रति सरकार की वचनबद्धता व्यक्त की।
  • संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटील के अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू।
  • बम्बई उच्च न्यायालय ने मुंबई हमले के मामले में पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब की मृत्युदंड की पुष्टि की। फहीम अंसारी और सबाउद्दीन अहमद को बरी करने का फैसला बरकरार। राज्य सरकार इसके खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील करेगी।
  • प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के चालू वित्त वर्ष में आर्थिक विकास दर आठ दशमलव छह प्रतिशत होने की उम्मीद। कृषि क्षेत्र में विकास दर पांच दशमलव चार प्रतिशत की आशा।
  • बीएसएनएल ने पोस्टपेड ब्रॉडबैंड सेवा की दरों में 75 प्रतिशत तक कटौती की।
  • त्रिपोली में भ्रम की स्थिति, कर्नल मुअम्मल कद्दाफी के त्रिपोली छोड़ने की खबर। बहरीन और यमन में भी प्रदर्शन जारी।
  • सेंसेक्स 227 अंक उछलकर 18 हजार चार सौ 38 पर बंद हुआ।
  • आईसीसी वर्ल्डकप में जिंबाब्वे के साथ मेच में आस्ट्रेलिया जीत की ओर।
-------

राष्ट्रपति ने कहा है कि सरकार आम आदमी पर, मुद्रास्फीति के प्रतिकूल प्रभाव को लेकर बहुत चिन्तित है। उन्होंने कहा कि विकास दर में वृद्धि पर भी, मुद्रास्फीति का विपरीत असर पड़ता है। आज संसद के संयुक्त अधिवेशन में श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने कहा कि महंगाई की सरकार ने समस्या से निपटने के कदम उठाये हैं।
मुद्रास्फीति के प्रतिकूल प्रभावों से निपटने के लिए महत्वपूर्ण वस्तुओं की आपूर्ति में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए आयात व्यवस्था को उदार बनाया गया। खाद्य तेल और दाल जैसे पदार्थों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया गया। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से रियाती मूल्यों पर दालों की आपूर्ति की जा रही है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक पर राज्यों से विचार-विमर्श किया जा रहा है क्योंकि इसकी सफलता सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सुधारों के बारे में राज्यों की प्रतिबद्धत्ता पर निर्भर करती है। राष्ट्रपति ने कहा कि कृषि क्षेत्र की उत्पादकता और उत्पादन बढ़ाना, इस समस्या का असली हल है।
कृषि क्षेत्र की चर्चा करते हुए श्रीमती पाटिल ने किसानों को उनकी उपज का समुचित मूल्य सुनिश्चित करने की सरकार की वचनवद्धत्ता दोहराई। राष्ट्रपति ने कहा कि निवेश बढ़ाने और राज्यों को प्रोत्साहन देने के लिए ठोस उपाय किए जायेंगे।
विकास की गति बनाये रखने के कदमों का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि बारहवीं योजना में निजी क्षेत्र की भागीदारी से इस निवेश को दोगुना करने का प्रस्ताव है।

घरेलू वातावरण को निवेश के लिए और अधिक अनुकूल बनाने की आवश्यकता है। सार्वजनिक विदेशी निवेश तथा घरेलू विदेशी निवेश विशेष रूप से विदेशी प्रत्यक्ष निवेश को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। हमें व्यापक स्तर पर आर्थिक सुधारों की गति को बनाये रखना होगा।
पुरूष - महिला समानता के प्रति सरकार की वचनबद्धत्ता का जिक्र करते हुए श्रीमती पाटिल ने आशा व्यक्त की कि महिला आरक्षण विधेयक लोकसभा द्वारा पारित कर दिया जायेगा। राज्यसभा इसे मंजूरी दे चुकी है। इस विधेयक में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है।
राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार, भ्रष्टाचार की समस्या से निपटने और विदेशी बैंकों में कथित रूप से जमा काले धन को वापस लाने के लिए कृतसंकल्प है।
सरकार काले धन के दुष्प्रभाव संबंधी चिंताओं से सहमत है। चाहे वो इमानदारी से की गई कमाई पर देय कर की चोरी से एकत्र किया गया धन हो या फिर गैर कानूनी तरीके से कमाया गया हो। मेरी सरकार इस समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए प्रतिबद्ध है।
भ्रष्टाचार से निपटने के लिए उठाये गए कदमों के बारे में श्रीमती पाटील ने कहा कि इस बारे में गठित मंत्री समूह जल्दी ही अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।

यह समूह सार्वजनिक क्रय नीति तैयार करने और सार्वजनिक क्रय मानक निर्धारित करने मंत्रियों को प्रदत्त विवेकाधिकारों की समीक्षा कर उन्हें समाप्त करने भ्रष्टाचार के आरोपीं लोक सेवकों के विरूद्ध तीव्र गति से अभियोजन चलाने और उनके विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए काूनन में यथोचित संशोधन करने संबंधी मामलों पर विचार करेगा।
देश के कुछ भागों में हिंसा का जिक्र करते हुए श्रीमती पाटिल ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में काफी सुधार किया गया है और अर्द्धसैनिक बलों तथा राज्यों की पुलिस को बेहतर प्रशिक्षण और सुविधायें दी जा रही हैं।
विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति की चर्चा करते हुए श्रीमती पाटिल ने बिजली क्षेत्र में सुधारों, दूरदर्शन के क्षेत्र में तेजी से विस्तार, ऊर्जा सुरक्षा और निर्यात बढ़ाने के लिए विशेष आर्थिक क्षेत्रों की स्थापना जैसे कदम उठाये गए हैं। पाकिस्तान के साथ सम्बन्धों के बारे में राष्ट्रपति ने कहा कि भारत सभी मुद्दों पर सार्थक बातचीत द्वारा शान्तिपूर्ण समाधान चाहता है।
-------

संसद के संयुक्त अधिवेशन में राष्ट्रपति के अभिभाषण का कांग्रेस ने स्वागत किया है। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि राष्ट्रपति ने मुद्रास्फीति, ईमानदारी और समग्र विकास जैसी पांच प्राथमिकताओं का जिक्र किया।
इन पांचों अहम नीतियों में नम्बर एक पर रखा गया है कीमतों के साथ जो निरंतर लड़ाई है इसकी अहमियत जो भ्रष्टाचार के आरोप हैं कमर कसके उनका विरोध करना। आर्थिक विकास इंफ्‌यूलेंस के साथ उसकी गति और दिशा आगे बढ़ाना सुरक्षा के मुद्दों पर आन्तरिक हो या बाहरी किसी प्रकार का कम्प्रोमाइस नहीं होने देना। और विदेश नीति ऐसी जो भारत को गौरवान्वित करे।
उधर, भाजपा ने कहा है कि राष्ट्रपति का अभिभाषण दिशाहीन था। पार्टी प्रवक्ता एस.एस. आहलूवालिया ने कहा कि अभिभाषण में देश की प्रमुख समस्याओं का कोई हल भी नहीं सुझाया गया।
मैं समझता हूं हम और भारतीय लोग जो उम्मीद कर रहे थे कि ऐसी अवस्था में आदर्श की कमी पारदर्शिता की कमी और एक तरफ महंगाई भ्रष्टाचार से लिप्त सरकार हो पूरे भाषण में कहीं भी इसका उल्लेख हुआ है इससे हम काफी निराश हैं।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता बृंदा कारात ने आरोप लगाया कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में सरकार के पहले के वायदों का जिक्र नहीं किया गया।
-------

संसद के केन्द्रीय कक्ष में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेस सांसदों ने अलग तेलंगाना राज्य के गठन की मांग को लेकर नारे लगाए। करीब 12 सांसद हाथों में तख्तियां लिए अपनी सीटों पर खड़े हो गए और तब तक नारे लगाते रहे जबतक राष्ट्रपति वहां से चली नहीं गयीं।
-------

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही पिछले सत्र के बाद दिवंगत हुए पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कल तक के लिए स्थगित हो गई।
-------

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि संसद का बजट सत्र काफी महत्वपूर्ण है उन्होंने उम्मीद जतायी है कि सत्र के दौरान कार्यवाही शांतिपूर्ण और सार्थक रहेगी। बजट सत्र के मौके पर संसद पहुुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि इस सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों में बजट पर बहस की जानी है और इसे पारित किया जाना है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा और भी कई महत्वपूर्ण विधायी कार्य किये जाने हैं।
-------


मुंबई में 26 नवंबर 2008 के आतंकी हमले के मामले में, बंबई उच्च न्यायालय ने आज पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब के मृत्युदंड की पुष्टि कर दी। उसके दो भारतीय सहयोगियों फहीम अंसारी और सबाउद्दीन अहमद को बरी करने का निचली अदालत का फैसला भी उच्च न्यायालय ने बरकरार रखा।

बदले तुमने रंग बहुत, बहुत बदले नकाब फांसी तक हमने तुम्हें ला ही दिया कसाब कुछ इस तरह से बयान दिया विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम ने जब बम्बई उच्च न्यायालय ने अजमल कसाब को दी गई मौत की सजा को बरकरार रखा। उच्च न्यायालय के फैसले के बाद कसाब की वकील पणाना शाह ने कि वो कसाब को सलाह देंगी कि वो सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं। बरहाल हाई कोर्ट द्वारा मुम्बई हमलों में मदद के आरोपी दो भारतीय फहीम अंसारी और शबाबुद्दीन अहमद को बरी कर दिये जाने से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान नखुश हैं और उन्होंने कहा कि की उनकी सरकार इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी।
-------

गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने कहा है कि आतंकवादी कसाब के बारे में बम्बई उच्च न्यायालय के फैसले से देश की कानूनी व्यवस्था की मजबूती साबित होती है।
भारतीय जनता पार्टी ने कसाब की मौत की सजा बरकरार रखने के बम्बई उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है।
-------


प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अनुमान के अनुसार अगले वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद की विकास दर नौ प्रतिशत रहेगी। परिषद के अध्यक्ष डा0 सी रंगराजन ने आज नई दिल्ली में बताया कि चालू वित्त वर्ष में आर्थिक विकास दर आठ दशमलव छह प्रतिशत रहेगी। परिषद ने आज जारी अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि इस वित्त वर्ष में कृषि क्षेत्र में विकास दर पांच दशमलव चार प्रतिशत रहने की आशा है।
-------

भारत संचार निगम लिमिटेड - बी.एस.एन.एल -. ने अपनी पोस्टपेड ब्रॉडबैंड सेवा की दरों में 75 प्रतिशत तक की कटौती कर दी है। बी.एस.एन.एल. ने ये कटौती, होम-यूजर्स और जरनल-यूजर्स दोनों ही श्रेणियों में सीमित और असीमित डाउनलोड की दरों में की है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नये दरें लागू होने के बाद ब्रॉडबैंड शुल्क दो हजार 150 रूपये से घटकर , 850 रूपये रह जायेगा।
------

मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज दो सौ 27 अंक उछलकर 18 हजार चार सौ 38 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी साठ अंक की बढ़त के साथ पांच हजार पांच सौ 19 अंक पर जा पहुंचा।
-------

खबर है कि लीबिया के राष्ट्रपति कर्नल मोअम्मार गद्दाफी त्रिपोली छोड़कर कहीं चले गए हैं। बीबीसी ने अपुष्ट खबरों के हवाले से कहा है कि सत्तारूढ़ पार्टी का मुख्यालय विपक्ष के नियंत्रण में है। कर्नल गद्दाफी के एक पुत्र सैफ अल इस्लाम गद्दाफी ने भी स्वीकार किया है कि पूर्वी शहर बेनगाज+ी और बेएदा पर विपक्ष का नियंत्रण हो गया है। बीबीसी के अनुसार सरकार विरोधी प्रदर्शनों पर कर्नल गद्दाफी के बल-प्रयोग को देखते हुए लीबिया के अनेक राजनयिकों ने इस्तीफा दे दिया है। भारत में लीबिया के राजदूत अली अल इस्सावी ने बीबीसी को बताया है कि नागरिकों पर बल-प्रयोग के लिए भाड़े के विदेशी सैनिक तैनात किए गए हैं।
-------

बहरीन की राजधानी मनामा के पर्ल स्क्वायर में सरकार विरोधी प्रदर्शन अब भी जारी हैं। ये लोग, बड़े राजनीतिक सुधारों की मांग कर रहे हैं। इस बीच, विपक्ष ने अपनी मांगें बहरीन के युवराज, शेख सलमान बिन हमद अल खलीफा को दी हैं।
उधर, यमन में राष्ट्रपति सालेह ने त्याग-पत्र देने की मांग रद्द कर दी है। उन्होंने कहा है कि उनके शासन के विरुद्ध व्यापक प्रदर्शन सहन नहीं किए जाएंगे। उन्होंने इन प्रदर्शनों को भड़काने वाली कार्रवाई बताया, लेकिन प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत का प्रस्ताव भी दोहराया। राष्ट्रपति सालेह ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उन्होंने सेना को आदेश दिया है कि केवल आत्मरक्षा में ही प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाई जाए। यमन में पिछले लगभग दस दिन के प्रदर्शनों में नौ व्यक्तियों की जान जा चुकी है।
-------

दसवें विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अहमदाबाद में जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया के 263 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ताजा समाचार मिलने तक 35वें ओवर में 7 विकेट पर 132 रन बना लिए हैं। इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 262 रन बनाए। शेन वाटसन ने उन्यासी और माइकल क्लार्क ने नाबाद 58 रन का योगदान दिया। जिम्बाब्वे की ओर से क्रिस मोउफू ने दो विकेट लिए।
टूर्नामेंट में कल नागपुर में इंग्लैंड का मुकाबला हॉलैंड से होगा। आकाशवाणी से इस मैच का आंखों देखा हाल दोपहर दो बजे से प्रसारित होगा।
-------

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने नक्सलवादियों से अपील की है कि वे मलकानगिरि के जिला कलेक्टर आर विनील कृष्णा और जूनियर इंजीनियर पवित्र मांझी को तत्काल छोड़ दें। नई दिल्ली में जारी एक बयान में आयोग ने आशा व्यक्त की कि देश में मानव अधिकारों के समर्थक इस बात का प्रयास करेंगे कि अगवा किए गए दोनों लोग तुरन्त छोड़े जाएं।
-------

सीबीआई ने आज टू-जी घोटाले के सिलसिले में वीडियोकॉन ग्रुप आफ कंपनीज के अध्यक्ष वेणुगोपाल धूत और उनके भाई तथा राज्यसभा सांसद राजकुमार धूत से पूछताछ की। पिछले हफ्‌ते सीबीआई ने जाने-माने उद्योगपति अनिल अम्बानी से भी पूछताछ की थी।
-------
आन्ध्र प्रदेश में तेलंगाना ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कल से 48 घंटे के पूर्ण बंद को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कर्मचारियों के कई संगठन, मजदूर संघों और शिक्षक वर्ग ने बंद में शामिल होने की घोषणा की है।
-------

THE HEADLINES
  • President reaffirms government's commitment to combat inflation, deal with the menace of black money and improve governance.
  • Budget session of Parliament begins with the address of Mrs. Pratibha Devi Singh Patil to the joint sitting of two Houses.
  • Bombay High Court upholds death sentence of Pakistani terrorist Ajmal Kasab in the 26/11 Mumbai terror attacks and acquittal of Faheem Ansari and Sabauddin Ahmed; State government to move the Supreme Court against acquittals.
  • Prime Minister's Economic Advisory Council projects economic growth at 8.6 per cent in current financial year; Agriculture sector to grow 5.4 per cent.
  • BSNL announces reduction in post-paid broadband tariffs by upto 75 per cent.        
  • Situation in Libya is becoming confused with reports of Colonel Gaddafi  having left Tripoli; Protests continue in Bahrain and Yemen.
  • Sensex surges 227 points to close at 18,438.
  • And in ICC World Cup: Australia are heading for a win against Zimbabwe in their opening group A match.
||<><><>||
The President Mrs Pratiba Devi Singh Patil today said that the government is deeply concerned over the adverse impact of inflation on the common man, stating that it poses a grave threat to the growth momentum. Addressing the joint sitting of the budget session of Parliament today, Mrs Patil outlined the steps taken by the government to address the issue.
She said that states are being consulted on the National Food Security Bill, as its success hinges critically on their commitment to reforms in the public distribution system. Devoting a substantial part of her 50 minute address to agriculture, Mrs Patil renewed the Government's commitment to ensure remunerative prices to farmers for their produce and noted that concrete measures will be in place to augment investment and provide incentives to the states. Highlighting the initiatives for sustaining the growth momentum, the President said, infrastructure development is the focus of the government with 20 lakh crore rupees invested in this sector in the eleventh plan. This, she said, is proposed to be doubled in the 12th five year plan with private sector participation. On the commitment to gender equity, Mrs Patil expressed the hope that women reservation bill will be considered  by the Lok Sabha soon. The Rajya Sabha has already passed the Bill which provides for 33 per cent reservation for women in Parliament and State Legislatures. The President asserted that the government stood committed to tackling the menace of corruption and bringing back the black money allegedly stashed in foreign banks.  She said, maintaining an uncompromising vigil on internal and external security fronts and pursuing a policy that ensures India's voice is heard and its interests are protected in the global fora, will also remain in focus. Dealing at length on the steps taken to fight corruption head-on, the President said, a Group of Ministers constituted to address the issue, will submit its report soon.
Expressing serious concern over black money stashed in foreign banks, Mrs. Patil said, steps have been taken to facilitate exchange of information for tax purposes with countries and entities where Indian nationals may have parked their money.  Talking about the strides made in different sectors, Ms Patil referred to reforms in the power sector, rapid expansion in telecom , energy security and setting up of special economic zones for promoting exports. Talking about relations with Pakistan, the President said New Delhi is seeking a peaceful resolution of issues through a meaningful dialogue provided Islamabad does not allow its soil to be used for terror activities against India. On developments in Egypt, Mrs. Patil said, India welcomes the dawn of democracy in other countries.
||<><><>||
The Congress has hailed the Presidential address to the Joint sitting of Parliament today. Party spokesman Abhishek Singhvi said that the President outlined the five priority areas of the government including controlling inflation, probity in life and polity and inclusive growth. 
The BJP on the other hand said that the President's speech was direction-less. The party spokesman S.S. Ahluwalia said, the address has failed to provide answers to major issues confronting the country.
CPI(M) leader Brinda Karat alleged that the President's address shows that the government is oblivious of its promises made by it earlier.
||<><><>||
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh today said, the Budget session of Parliament is very crucial and hoped that the proceedings will be peaceful and productive. On his arrival at the Parliament House this morning for the Budget session, the Prime Minister said, the budget has to be debated and passed by the two Houses of Parliament during this session. Both Houses of Parliament have been adjourned till tomorrow after paying tributes to former members who died in the intervening period of the last session and the new one. They also paid tribute to the Hindustani classical vocalist Bharat Ratna Bhimsen Joshi.
||<><><>||
The Bombay High Court today confirmed the death penalty awarded to lone captured Pakistani terrorist Ajmal Kasab for his involvement in the 26/11 Mumbai terror attacks. The court also upheld the lower court's order acquitting two Indian co-accused Faheem Ansari and Sabauddin Ahmed, facing charges of aiding in commission of the crime. The court, while confirming the death sentence to Kasab, rejected his plea praying to convert his death penalty to life sentence.
||<><><>||
The Prime Minister's Economic Advisory Council today projected the economic growth in the country at 8.6 per cent for the current fiscal on the back of rebound in farm output. It said, inflation will come down to 7 per cent by March-end following a decline in food prices. The PMEAC, in its 'Review of the Economy 2010-11' report released today, also said the country's GDP is likely to grow by 9 per cent in 2011-12, back to the high rate it had witnessed before the onset of the global economic recession. According to PMEAC, the agriculture sector is expected to grow at 5.4 per cent this fiscal. This is higher than the 0.4 per cent rate of growth registered by the farm sector in 2009-10. PMEAC Chairman C Rangarajan said, Agriculture will do very well this year and wheat production might be a record one. Dr. Rangarajan said while the services sector is expected to register a growth rate of 9.6 per cent, industry is projected to grow by 8.1 per cent.
||<><><>||
Odisha Home Secretary UN Behera has said that the mediators are satisfied with the response of the State Government on eight of the fourteen demands put forward by the Maoists for release of Malkangiri Collector R Vineel Krishna and junior engineer Pabitra Mohan Majhi. Addressing a press conference in Bhubaneshwar this evening, he said, rest of the six demands will be taken up in the final round of discussion between the State Government and negotiators to be held tomorrow. Mr.Behera said, the mediators, Prof Haragopal, Prof. R Someswar Rao and Dandapani Mohanty have also assured that the health of Krishna and Majhi is good and expressed confidence that they will be released soon.
||<><><>||
In Andhra Pradesh, tight security arrangements have been made across Telangana region in view of the 48-hour total Bandh call given by the Telangana Joint Action Committee from tomorrow. Additional Security forces have been deployed at all important places in the state capital Hyderabad and other places in the region to avoid any untoward incident. Several associations of employees, trade unions, workers and teachers have announced their participation in the proposed Bandh. Meanwhile, one student was injured when police resorted to mild lathicharge today following stone pelting by students. Tension prevailed near Osmania University campus in Hyderabad following mild lathicharge on students when they were trying to take out a rally - Chalo Assembly. Earlier, Congress MPs from Andhra Pradesh staged Dharana outside Parliament, demanding creation of separate Telanagana State.
||<><><>||
The Supreme Court today asked the Election Commission not to hold the Tamil Nadu Legislative Council elections till it decides a batch of petitions challenging the constitutional validity of the  Presidential notification for delimitation of Upper House  constituencies. The court was hearing the petitions filed by BJP and some individuals challenging the Madras High Court order which had refused to interfere in the notification saying it was legal and valid.
||<><><>||
The parents of Aarushi Talwar today moved the Allahabad High Court challenging a CBI court order passed earlier this month. In the order, they have been accused of the murder of their teenaged daughter and domestic help, Hemraj, three years ago. The couple have also been accused of engaging in criminal conspiracy and destruction of evidence. The case is likely to come up for hearing on Wednesday.
||<><><>||
Initiating a price war in the broadband segment, state-run BSNL today announced a reduction in post-paid broadband tariffs by up to 75 per cent. To give a push to its broadband business, BSNL has reformulated its existing post-paid broadband tariff structure. Official sources said that with the implementation of new tariffs, the entry threshold would come down from 2,150 to  850 rupees only, translating into a reduction of over 60 per cent.  It has reduced download charges of 50 to 60 paise per megabyte, to 20 paise for up to 5 gigabyte and 10 paise per MB thereafter. This, nearly 75 per cent cut in tariff, will be applicable for customers having plans of 250 to 700 rupees.      
||<><><>||
The Sensex, at the Bombay Stock Exchange surged 227 points, or 1.3 percent on fag-end buying interest, to close at 18,438, today. The Nifty, at the National Stock Exchange added 60 points, or 1.1 percent, to 5,519. Stock markets in Japan, China, Hong Kong, South Korea and Singapore ended mixed. The rupee appreciated 22 paise, to 44.99 against the dollar. Gold rose 125 rupees, to 20,870 rupees per ten grams in Delhi. Silver jumped 800 rupees, to a new record high of 49,500 rupees per kilo. And crude oil futures spurted 3.16 dollars, to 89.36 dollars a barrel on the NYMEX. And Brent crude oil future ruled above 104 dollars a barrel.
||<><><>||
The situation in Libya is becoming increasingly confused and chaotic. There are several reports that Colonel Gaddafi has now left Tripoli, possibly for his hometown of Sirt or his desert base of Sabha. The east of the country is  almost entirely out of the hands of the government. Col. Gaddafi's hold on power is becoming weaker by the hour. In Tripoli itself, elements of the security forces are still on the streets, though the violence seems to be increasingly random. Meanwhile, India has expressed deep concern over the situation in Libya. Talking to reporters in New Delhi today, Foreign Secretary Nirupama Rao  said, the government was monitoring the situation but has not taken any decision on whether to evacuate the Indians living there. She said, the Indian Embassy in Tripoli is in touch with these people.    
||<><><>||
In Bahrain, anti-government protesters are camping at Manama’s Pearl Square calling for sweeping political reforms. Bahrain’s opposition, meanwhile, has presented its demands to the crown prince, which includes the release of all political prisoners, resignation of the government, investigations of deaths of protesters and talks on a new Constitution. Reports say, a group of protesters today called for the ouster of Bahrain's rulers as part of the reforms. Six people were killed and many wounded last week as security forces used force to quell protests.
||<><><>||
In the ongoing ICC Cricket World Cup match in Ahmedabad,  Australia are well set for a win against Zimbabwe.  At the Sardar Patel Stadium, chasing a victory target of 263 runs, Zimbabwe were 155 for 8 in 40 overs a  short while ago.
||<><><>||