Loading

23 February 2011

पुलिस समाचार

. ओढ़ां  न्यूज
    ओढ़ां पुलिस ने घुकांवाली निवासी अफीम के आरोपी दो भाईयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के साथ साथ आइपीसी की धारा 411, 420, 467, 468 व 471 भी जोड़ दी है। यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ओढ़ां हीरा सिंह ने बताया कि 14 फरवरी की शाम पुलिस ने घुकांवाली टी प्वाइंट पर मारुति कार में सवार घुकांवाली निवासी 35 वर्षीय राजा उर्फ गुरचरण को 25 ग्राम अफीम और 2 लाख रुपए के साथ पकड़ा था और राजा ने कहा था कि रुपए और अफीम उसके भाई सतनाम की है, बाद में राजा की जमानत हो गई थी। जब पता चला कि जिस कार नंबर एचआर-57-एई-9228 में राजा सवार था वो चोरी की थी और उक्त नंबर दिल्ली के एक मोटरसाइकिल का है तो पुलिस ने दोनों भाईयों के खिलाफ हेराफेरी व वाहन चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए उनका गिरफ्तारी वारंट लेकर उनके घर पर रेड मारी तो वे घर पर नहीं मिले। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों भाई हरियाणा के साथ साथ राजस्थान व पंजाब पुलिस के भी आरोपी हैं और इन पर कई मामले दर्ज राजा राजस्थान पुलिस की कस्टडी से भागा है और ओढ़ां थाना में भी पुलिस को चकमा देकर भागने के मामले दर्ज हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शिकंजा कस दिया है और दोनों भाईयों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment