Loading

22 February 2017

चेतन-तत्व के विकास को रोकने में असमर्थ है प्रकृति का तमस-तत्व : नित्यानंद गिरी


ओढ़ां के राधाकृष्ण मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह

ओढ़ां
ओढ़ां की श्री श्री 108 बाबा संतोखदास गोशाला में स्थित राधाकृष्ण मंदिर में जारी श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के दौरान ऋषिकेश से आमंत्रित कथा व्यास स्वामी नित्यानंद गिरी ने बुधवार को श्रीकृष्ण जन्मकथा का वृतांत सुनाते हुये कहा कि त्रिगुणात्मक प्रकृति के रूप में श्रीकृष्ण की तीन मातायें हैं। पहली रजोगुणी प्रकृतिरूप सांसारिक माया गृह में कैद जन्मदात्री देवकी मां, दूसरी सतगुणी प्रकृति रूपा मां यशोदा जिनके वात्सल्य प्रेमरस को पीकर श्रीकृष्ण बड़े होते हैं और तीसरी इनके विपरीत एक घोर तमस रूपा प्रकृति भी शिशुभक्षक सर्पिणी के समान पूतना मां जिसे आत्मतत्व का प्रस्फुटित अंकुरण नहीं सुहाता और वह वात्सल्य का अमृत पिलाने के स्थान पर विषपान कराती है। इसमें जो गहन संदेश छिपा है वो ये कि प्रकृति का तमस-तत्व चेतन-तत्व के विकास को रोकने में असमर्थ है।

स्वामी जी ने बताया कि अत्याचारी कंस को अपनी प्रिय बहन देवकी से स्नेहवश विवाह के समय देवकी की पालकी वाले रथ का सारथी कंस स्वयं बना। तभी आकाशवाणी होती है कि देवकी का आठवां गर्भ तेरा काल होगा। कंस कांप उठा और तलवार लेकर देवकी को मारने लगा तो वासुदेव जी ने रोकने का प्रयास किया नहीं रूका तो वासुदेव जी ने वचन दिया कि वो देवकी जी के सभी पुत्र उसे सौंप देगा। पहले पुत्र के जन्म पर जब वासुदेव जी वो कोमल शिशु कंस को सौंपा को तो उस मासूम को देख वो राक्षस भी पसीज गया और बोला कि इसका क्या दोष ले जाओ मुझे तो आठवां चाहिये। तब नारद जी वहां पहुंच अपने तर्कों से कंस को उस मासूम की हत्या करने को उकसाकर कंस के पाप का घड़ा भरने में सहयोग देते हैं। इस प्रकार एक-एक करके कंस ने देवकी के सात बालको को निर्दयता पूर्वक मार डाला।

भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में श्रीकृष्ण जी के जन्म लेते ही जेल ही कोठरी में प्रकाश फैल गया। वासुदेव देवकी के सामने शंख, चक्र, गदा, एवं पद्मधारी चतुर्भुज भगवान ने अपना रूप प्रकट कर कहा अब मैं शिशु रूप धारण करता हूं तुम मुझे तत्काल गोकुल में नन्द बाबा के यहां पहुंचा दो और उनकी अभी-अभी जन्मी कन्या को लाकर कंस को सौप दो। तदुपरांत वासुदेव जी की हथकडियां खुल गई, दरवाजे खुल गये, पहरेदार सो गये और वासुदेव जी कृष्ण को सूप में रखकर गोकुल को चल दिए रास्ते में यमुना श्रीकृष्ण के चरणो को स्पर्श करने के लिए बढऩे लगी भगवान ने अपने पैर लटका दिए चरण छूने के बाद यमुना घट गई वासुदेव यमुना पार कर गोकुल में नन्द के यहां गये बालक कृष्ण को यशोदा जी की बगल मे सुला और कन्या को ले वापस कंस के कारागार में आ गए। दरवाजे पूर्ववत् बंद हो गये। वासुदेव जी के हाथो में हथकडियां पड़ गई, पहरेदार जाग गये तथा कन्या के रोने पर कंस को खबर दी गई। कंस ने कन्या को पत्थर पर पटक कर मारना चाहा परन्तु वह कंस के हाथो से छूटकर आकाश में उड़ गई और देवी का रूप धारण का बोली, हे कंस! मुझे मारने से क्या लाभ? तुझे मारने वाला तो गोकुल में पहुच चुका है।
स्वामी जी के अनुसार कथा के दौरान नाचना, चरणस्पृश करना और रूपया पैसा चढ़ाना मना है परंतु श्रीकृष्ण जन्म की खुशी में स्वामी जी ने जैसे ही नाचने की छूट दी तो सभी श्रद्धालु नाचने लगे, मिष्ठान एवं खिलौनो की वर्षा होने लगी तथा चहुंओर हर्ष की लहर दौड़ गई। इस दौरान भजन ..नंद जी के अंगना में बंट रही आज बधाई एवं सौ सौ बधाई भक्तो जैसे भजनों पर श्रद्धालु खूब नाचे तथा पंडाल में किसी उत्सव सा माहौल बन गया। इस मौके पर श्री हनुमत सेवा समिति के प्रधान जोतराम शर्मा, गोशाला के प्रधान रूपिंद्र कुंडर, डबवाली से गौभक्त रामलाल बागड़ी एवं गोशाला समिति के अनेक पदाधिकारी, विकास बतरा, रामरखी चकेरियां, कृष्णा देवी, अंगुरी देवी, कृष्ण शर्मा फतेहाबाद, मदनलाल गोदारा, जीत सिंह कुंडर, सूरजभान कालांवाली, भूषण गोयल ओढ़ां, धर्मबीर बैनिवाल बनवाला, महावीर गोदारा, सतनारायण गर्ग, हंसराज, विजय गोयल, राजू सोनी, रमेश कुमार, रामकुमार, अशोक कुमार और अमित कुमार सहित बड़ी संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद थे।

रामचरितमानस और भगवत गीता को घर घर तक पहुंचाने का श्रेय जाता है गीता प्रेस को

कथा के दौरान गीता प्रेस दे रही है अपनी सेवायें
ओढ़ां
ओढ़ां गोशाला में श्रीमदभागवत कथा के चलते आध्यात्मिक संस्था गीता प्रेस की हिसार प्रचार प्रसार समिति द्वारा पुस्तकों की मोबाइल वैन भी अपनी सेवायें दे रही है।
भागवत कथा श्रवण हेतु आने वाले श्रद्धालु लागत से कम कीमत पर उपलब्ध इस धार्मिक साहित्य में काफी रूचि दिखा रहे हैं।
प्रचारकों ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजनों में आयोजक यह स्टाल लगवाकर धर्म के साहित्य प्रचार में सहयोग हेतु 98139-48801 या 94678-60272 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि गत 95 वर्षों से विश्व की सर्वाधिक हिन्दू धार्मिक पुस्तकें प्रकाशित करती आ रही विशुद्ध आध्यात्मिक संस्था गीता प्रेस गोरखपुर को देश-दुनिया में हिंदी, संस्कृत और अन्य भारतीय भाषाओं में प्रकाशित धार्मिक पुस्तकों, ग्रंथों और पत्र पत्रिकाओं के अतिरिक्त रामचरितमानस और भगवत गीता घर घर तक पहुंचाने का श्रेय जाता है। महान गीता मर्मज्ञ जयदयाल गोयन्दका द्वारा सन 1923 में स्थापित गीता प्रेस अपनी पुस्तकों में किसी भी जीवित व्यक्ति का चित्र नहीं छापती और न ही कोई विज्ञापन होता है। गोबिंद भवन कोलकाता द्वारा संचालित गीताप्रेस ने नि:स्वार्थ सेवाभाव, कर्तव्य बोध, दायित्व निर्वाह, प्रभुनिष्ठा, प्राणिमात्र के कल्याण की भावना और आत्मोद्धार की जो सीख दी है वो किसी अनुकरणीय आदर्श से कम नहीं।

ध्वजारोहण, वैदिक हवन यज्ञ, सत्संग व भंडारा कल

ओढ़ां
आदित्य विहंगम योगी प्रथम परंपरा सद्गुरू अनंत श्री अचार्य धर्मचंद्रदेव जी महाराज की 98 वीं जन्म जयंती समारोह के अंतर्गत कल 24 फरवरी महाशिवरात्रि फाल्गुन त्रयोदशी दिन शुक्रवार को राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के निकट स्थित सद्गुरू सदाफल देव ब्रह्मविद्या विहंगम योग आश्रम रोहिडांवाली में ध्वजारोहण, वैदिक हवन यज्ञ, सत्संग व भंडारा आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुये साधक राजाराम गोदारा ने बताया कि विंहगम योग परिवार के सदस्यों सहित भक्त शिष्य एवं धर्मप्रेमी सज्जन इस आयोजन में पहुंचकर लाभ उठायें।

समाचार : -

  • राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने न्यायिक व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-सक्षम प्रशासन न्यायपालिका के बोझ को घटा सकता है।
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा के चौथे चरण में 53 सीटों के लिए कल मतदान होगा। स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के सभी इंतजाम पूरे। 
  • निर्वाचन आयोग ने कहाआर्थिक नाकेबंदी का मणिपुर में  चुनाव प्रक्रिया पर असर नहीं।
  • सरकार ने कहा - एक हजार रूपये के नये नोट जारी करने की कोई योजना नहीं।
  • केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने देश में दीर्घावधि ऊर्जा सुरक्षा के लिए   सोलर परियोजना और सोलर पार्कों की क्षमता बढ़ाने को मंजूरी दी।
  • भारत ने चीन से फिर कहा - जैश--मोहम्मद  सरगना मसूद अजहर को तत्काल प्रतिबंधित आतंकवादी घोषित किया जाए।
  • भारत तथा ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चार टैस्‍ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच कल से पुणे में।    

  • ---------
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने न्यायपालिका को और ज्यादा कारगर बनाने के लिए सुधारों का समर्थन किया है। राष्ट्रपति भवन में आज शाम एक पुस्तक विमोचन के अवसर पर श्री मुखर्जी ने कहा कि प्रत्येक व्यवस्था में समय के साथ सुधारों की आवश्यकता होती है। उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया कि बिना पर्याप्त संसाधनों के सफलतापूर्वक न्यायिक सुधारों को नहीं लाया जा सकता। श्री मुखर्जी ने देश की विभिन्न न्यायालयों में न्यायाधीशों के खाली पड़े पदों को लेकर चिंता व्यक्त की और कहा कि इस मुद्दे को हल करने के लिए एक व्यवस्था बननी चाहिए। देश में प्रतिभाशाली लोगों की कोई कमी नहीं है। इस असवर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सक्षम प्रशासन के माध्यम से मुकदमों की संख्या कम की जा सकती है और इससे न्यायपालिका पर आ रहे मुकदमों के अनावश्यक बोझ कम होगा। उन्होंने दुनिया के मिज़ाज को देखते हुए व्यवस्था में परिवर्तन लाने की आवश्यकता पर बल दिया।
एफीसेंस गवर्ननेंस जूडीसिरी का बोझ बहुत कम कर सकता है। एण्ड वेन आई से एफीसेंस गवर्ननेंस तो मैं कानून की ड्राफ्टिंग से लेकर के  इम्पलिमेंटिंग ऑर्थोरिटी तक की सारी लिंक देखता हूं। 
प्रधान न्यायाधीश जे एस खेहर ने अपने संबोधन में कहा कि न्याय प्रेरणात्मक है,जबकि न्यायिक सुधार सिर्फ आकांक्षा है। न्यायमूर्ति खेहर ने आशवस्त किया कि शीर्ष न्यायालय लंबित पड़े मुकदमों के जल्द निपटारे के लिए हर संभव प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि न्यायधीशों की तैनाती का मामला अगले दो हफ्तों में हल हो जाने की आशा है। विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कानून का मामला उन लोगों पर छोड़ देना चाहिए,जिन्हें कानून बनाने के लिए चुना गया है।
---------
उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस चरण में 12 जिलों की 53 सीटों के लिए कल वोट डाले जाएंगे। जिन जिलों में चुनाव होने हैं वे हैंइलाहाबादचित्रकूटबांदाफतेहपुरहमीरपुरजालौनझासीकोशांबीललितपुरमहोबाप्रतापगढ़ और रायबरेली। इस चरण में एक करोड़ 84 लाख से भी ज्यादा मतदाता 50 महिला उम्मीदवारों सहित छह सौ 80 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे। सुचारू मतदान के लिए 19 हजार चार सौ 87 केंद्र बनाए गए हैं। पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गई है। कल सुबह सात बजे से वोट डाले जाएंगे। स्वतंत्रनिष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। अंतर्राज्यीय और अंतरजनपदीय सीमाओं को सील कर दिया गया है। आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की विशेष रूप से तैनाती की गई है। बहुजन समाज पार्टी जहां सभी 53 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैभारतीय जनता पार्टी ने 48 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। छह सीटों पर उसकी सहयोगी पार्टी अपना दल चुनाव लड़ रहा है। समाजवादी पार्टी 30 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रही हैजबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस को 25 सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिला है। झांसी में भी कल होने वाले मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि मध्यप्रदेश से लगने वाली सीमाओं को सील कर दिया गया है और कड़ी चौकसी बरती जा रही है।
झांसी जिले की गरोठाबगीनाझांसीनगर और मऊरानीपुर विधानसभा सीटों पर कुल 1542 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। हर विधानसभा क्षेत्र में दस-दस आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। 56 गांव संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं जहां अत्याधिक सतर्कता बरती जा रही है। सुरक्षा बलों ने मतदाताओं के विश्वास जगाने के लिए फ्लैग मार्च निकाले हैं। वहीं चुनाव आयोग के उडन दस्ते इस बात पर निगाहा रखे हुए हैं कि कोई  मतदाता को गलत तरीकों का इस्तेमाल कर प्रभावित न कर सके। शारिक नूर आकाशवाणी समाचार झांसी।
लखनऊ से हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने विधानसभा चुनाव के शेष बचे तीन चरणों के लिए अपने-अपने प्रचार अभियान में एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है।
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने आज सुल्तानपुरआजमगढ़ और गोरखपुर में रैलियों को संबोधित किया और समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर तीखे हमले किए। उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और अपनी सरकार के भ्रष्ट मंत्रियों को चुनाव में उम्मीदवार बनाने पर उनकी तीखी आलोचना की। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने फैजाबाद की अपनी रैली में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी पर लोगों को कोरे आश्वासनों के नाम पर गुमराह करने का आरोप लगाया। समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी आज बहराइचसावती और गोंडा जिलों में कई रैलियों को संबोधित किया। उन्होंने अपनी सरकार की कथित उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल बहराइच और बस्ती में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ। 
----------
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केन्द्र पर उत्तर प्रदेश में कुछ क्षेत्रों के लोगों के साथ भेदभाव बरतने का आरोप लगाया है। श्रीमती गांधी ने कहा कि मौजूदा सरकार उद्योगपतियों के हित में काम कर रही है और गरीबों की अवहेलना हो रही है।
----------
निर्वाचन आयोग इस बात को लेकर आश्वस्त है कि मणिपुर में चल रही आर्थिक नाकेबंदी का राज्य की चुनाव प्रक्रिया पर असर नहीं पड़ेगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने आज इम्फाल में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने इस बारे में आयोग को आश्वासन दिया हैजिसे सभी वर्गों से सहयोग मिलेगा। श्री जैदी ने कहा कि राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए सारे प्रबंध कर लिए गए हैं।
-----------
सरकार ने कहा है कि एक हजार रूपये के नये नोट जारी करने की कोई योजना नहीं है। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने ट्वीट कर कहा है कि सरकार का ध्यान पांच सौ रूपये और इससे कम मूल्य के नोट छापने और उनकी आपूर्ति करने पर केन्द्रित है। उन्होंने कहा कि एटीएम में नकदी की कमी की शिकायतों को दूर किया जा रहा है।
-----------
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सौर ऊर्जा पार्क और बड़ी सौर ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए सौर उर्जा क्षमता बीस हजार मेगावाट से बढ़ा कर चालीस हजार मेगावाट करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। श्री गोयल ने कहा कि क्षमता बढ़ाने से देश के विभिन्न हिस्सों में पांच सौ मेगावाट के पचास सौर ऊर्जा पार्क स्थापित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल के इस फैसले से देश में दीर्घावधि सौर ऊर्जा सुरक्षा में योगदान मिलेगा।
प्रधानमंत्री जी ने इच्छा जाहिर की कि जितने एयरपोर्ट्स हैं उन सब पर हम तेज गति से सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करें। रनवे के बाजू में खाली रहती है उसके ऊपर भीसाथ ही साथ उन्होंने  यह इच्छा जाहिर की कि  अलग अलग स्थान जहां पर बडे रूफ टॉप मिलते हैं क्यों न हम सभी स्टेडियम्  के ऊपर रूफ टॉप सोलर को प्रोत्साहन दें। अलग-अलग तरीके से सरकार रूफ टॉप सोलर में और तेजी से प्रगति कर रही है।
बिजली मंत्री ने कहा कि इससे प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार के अवसर पैदा होंगे। मंत्रिमंडल ने नागरिक उड्डयन सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच समझौता ज्ञापन का भी अनुमोदन किया।
-----------
भारत ने चीन से एक बार फिर कहा है कि जैश--मोहम्मद  सरगना मसूद अजहर को तत्काल प्रतिबंधित आतंकवादी घोषित किये जाने की आवश्यकता है। विदेश  सचिव एसजयशंकर ने आज पेईचिंग में चीन के विदेश सचिव झांग येसुई के साथ बातचीत के दौरान कहा कि अजहर की तलाश भारत के अलावा अन्य देशों को भी है। चीन द्वारा अजहर के संबंध में ठोस सबूत मांगे जाने के बारे में विदेश सचिव ने कहा कि यह तथ्य कि संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध समिति में अन्य देश भी इस मांग को स्वीकार करने पर जोर दे रहे हैंदर्शाता है कि अजहर की गतिविधियों के बारे में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक चिंताएं जताई जा रही हैं और इस मांग को व्यापक समर्थन प्राप्त है। परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह के मुद्दे पर श्री जयशंकर ने बताया कि चीन ने कहा कि इस समूह में भारत की सदस्यता के आवेदन पर विचार किया जा सकता हैलेकिन  उसकी प्रक्रिया के बारे में चीन के विचार अन्य सदस्य देशों से कुछ अलग हैं। श्री जयशंकर ने कहा कि भारत की चिंताओं और प्राथमिकताओं को साझा करने के लिए चीन की उनकी यह यात्रा उपयोगी रही है।
----------
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार क्रिकेट टैस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच कल से पुणे में खेला जायेगा। भारतीय टीम कोहली के नेतृत्व में 19 टेस्ट मैचों से अपराजेय बनी हुई है और वह घरेलू मैदान पर अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2004-2005 के बाद भारत में कोई टैस्ट नहीं जीता है।
----------
बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज एक सौ तीन अंक की बढ़त के साथ 28 हजार आठ सौ 65 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 19 अंक बढ़कर आठ हजार नौ सौ 27 पर बंद हुआ।
------------
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभागआज अपने साप्ताहिक कार्यक्रम चर्चा का विषय है के अंतर्गत भारतीय बैंकों की वर्तमान चुनौतियां और समाधान विषय पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। इसे रात साढे नौ बजे से एफ एम गोल्ड चैनलइन्द्रप्रस्थ और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकेगा। 
---------
प्रख्यात सैकत शिल्पी सुदर्शन पटनायक ने आज आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग के महानिदेशक से मुलाकात की। बाद में आकाशवाणी संवाददाताओं से बात करते हुये श्री पटनायक ने अपनी कलाकृतियों के बारे में बताया। ओडि़सा में पुरी समुद्र तट पर बनाई गई उनकी कलाकृति को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में स्थान मिला है। इसमें उन्होंने विश्व शांति का संदेश दिया था।
--------

समाचार

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का अमरीका से कुशल पेशेवरों के आवागमन के बारे में संतुलित और दूरदर्शी दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान।
  • भारत और चीन के बीच पहली रणनीतिक वार्ता आज पेइचिंग में, विवादित पहलुओं सहित द्विपक्षीय हित के सभी मुद्दों पर विचार विमर्श होगा।
  • रिजर्व बैंक के डिप्‍टी गवर्नर विरल वी आचार्य ने कहा- डूबे कर्ज की समस्‍या से निपटने के लिए बैंकिंग क्षेत्र में ढांचागत बदलाव जरूरी। आगाह किया - रिजर्व बैंक की संचित निधि से सरकारी बैंकों में पूंजी न डाली जाए।
  • नगालैंड पीपल्‍स फ्रंट के अध्‍यक्ष शुरहोजेली लेज़ेत्‍सु आज कोहिमा में राज्‍य के नये मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के कल के मतदान के लिए व्‍यापक सुरक्षा प्रबंध। केन्‍द्रीय अर्धसैनिक बलों ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया।
  • ट्रम्‍प प्रशासन ने अवैध प्रवासियों को वापस भेजने के लिए कड़े दिशा निर्देश जारी किये।
  • आई एस एस एफ निशानेबाजी विश्‍व कप श्रृंखला का पहला चरण आज से नई दिल्‍ली में।

============
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कुशल पेशेवरों के आवागमन पर अमरीका से संतुलित और दूरदर्शी दृष्टिकोण अपनाने का आग्रह किया है। श्री मोदी ने कल नई दिल्‍ली में अमरीकी संसद के 26 सदस्‍यीय प्रतिनिधिमंडल की अगवानी करते हुए यह बात कही। श्री मोदी ने अमरीकी अर्थव्‍यवस्‍था और समाज को समृद्ध बनाने में कुशल भारतीय प्रतिभाओं की भूमिका का उल्‍लेख किया। प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के लोगों का आपसी संपर्क बढ़ाने सहित उन क्षेत्रों पर भी विचार व्‍यक्‍त किए जिनमें भारत और अमरीका अधिक निकटता से काम कर सकते हैं। प्रधानमंत्री ने डोनल्‍ड ट्रम्‍प के साथ अपनी सकारात्‍मक बातचीत और आपसी संबंधों को सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता का उल्‍लेख किया।
============
भारत और ब्रिटेन ने दोनों देशों में कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में विस्‍तार से विचार-विमर्श किया है और एक-दूसरे के देश में लम्बित मामलों में प्रत्‍यर्पण और परस्‍पर कानूनी सहायता के अनुरोधों की समीक्षा की। दो दिन की यह बैठक कल नई दिल्‍ली में संपन्‍न हुई। बैंक ऋण न चुकाने वाले उद्योगपति विजय मल्‍या के प्रत्‍यर्पण को लेकर ब्रिटेन पर भारत के दबाव के मद्देनजर यह बैठक बहुत महत्‍वपूर्ण मानी जा रही है।
============
भारत और चीन के बीच आज पेइचिंग में पहली महत्‍वपूर्ण वार्ता होगी। दोनों पक्षों के बीच विवादित पहलुओं सहित द्विपक्षीय हित और सरोकार के सभी मुद्दों पर चर्चा की उम्‍मीद है। विदेश सचिव एस. जयशंकर और चीन के कार्यकारी उप-विदेश मंत्री झांग येसुई बैठक की सह-अध्‍यक्षता करेंगे। एक रिपोर्टः-
परमाणु सामग्री आपूर्तिकर्ता समूह में भारत की सदस्‍यता, जैश-ए-मोहम्‍मद के सरगना और पठानकोट आतंकी हमले की साजि़श रचने वाले मसूद अज़हर को संयुक्‍त राष्‍ट्र से अंतरराष्‍ट्रीय आतंकवादी घोषित कराने जैसे महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर चीन के कड़े रवैये के बाद भारत और चीन के बीच संबंधों में कड़वाहट रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि भारत और चीन के संबंधों में विवादित पहलू हैं, लेकिन वार्ता के जरिये दोनों देश आपसी संबंधों के बारे में सकारात्‍मक दृष्टिकोण बनाने का प्रयास करेंगे। विदेश सचिव एस. जयशंकर ने महत्‍वपूर्ण वार्ता से पहले कल चीन के शीर्ष राजनयिक यांग जीइची से बातचीत की। समाचार कक्ष से ममता किरण।
============
उपराष्‍ट्रपति मोहम्‍मद हामिद अंसारी दो अफ्रीकी देशों रवांडा और युगांडा की पांच दिन की यात्रा के दूसरे चरण में  युगांडा की राजधानी कम्‍पाला पहुंच गये हैं। हमारे संवाददाता ने बताया कि एनटेब अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्‍वागत किया गया।
पांच दिवसीय यात्रा के दूसरे चरण में श्री अंसारी युगांडा की राजधानी कम्पाला में यहां के राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति से भेंट करेंगे। वे यहां भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात के अलावा भारत-युगांडा व्यावसायिक मंच की एक बैठक को भी संबोधित करेंगे। भारत और युगांडा के संबंध ऐतिहासिक सांस्कृतिक संपर्कों, आर्थिक और व्यापारिक हितों तथा अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय मुद्दों पर परस्पर सहमति पर आधारित हैं।  युगांडा के लिए रवाना होने से पहले उपराष्ट्रपति ने कल रवांडा के किगाली विश्वविद्यालय में छात्रों और संकाय सदस्यों को संबोधित किया। उन्होंने सभी प्रकार के आतंकवाद की निंदा की और इस विश्वव्यापी खतरे से निपटने के लिए सशक्त, कारगर और व्यापक अंतरराष्ट्रीय पहल का आह्वान किया। संजीव शर्मा, आकाशवाणी समाचार
============
रिजर्व बैंक के नवनियुक्‍त डिप्‍टी गवर्नर विरल.वी.आचार्य ने बैंकों के डूबे कर्ज की समस्‍या के समाधान के लिए तत्‍काल उपाय करने को कहा है। मुम्‍बई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि बैंकों को दिए गए अनेक विवेकाधिकारों की वजह से अलग-अलग किए गए प्रयासों का कारगर नतीजा नहीं निकल सका है। श्री आचार्य ने कहा कि यदि हमें कॉरपोरेट निवेश बढ़ाना है और अधिक से अधिक रोजगार सृजित करने हैं तो डूबे हुए कर्ज की समस्‍या का समाधान जरूरी है। उन्होंने आगाह किया कि रिजर्व बैंक की संचित निधि से सरकारी बैंकों में पूंजी न डाली जाए।
============
नगालैंड पीपुल्‍स फ्रंट के अध्‍यक्ष शुरहोजेली लेज़ेत्‍सु को आज राज्‍य के नये मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जायेगी। राज्‍यपाल पी.बी. आचार्य कोहिमा में एक समारोह में उन्‍हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे। श्री लेज़ेत्‍सु, श्री टी. आर. जेलियांग का स्‍थान लेंगे, जिन्‍होंने स्‍थानीय निकाय चुनावों में महिलाओं को आरक्षण देने के मुद्दे पर व्‍यापक विरोध प्रदर्शनों के बाद नगालैंड के मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया था। एक रिपोर्टः
81 वर्षीय शुरहोजेली लिजित्सु को राज्य के मुख्यमंत्री पद पर शपथ दिलाये जाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नागालैंड विधानसभा के आठ बार सदस्य रह चुके डॉक्टर लिजित्सु राज्य के सबसे उम्रदराज मुख्यमंत्री होंगे। इस बीच, मंत्रिपरिषद में शामिल किये जाने वाले नये मंत्रियों के नामों पर अटकलों का बाजार गर्म है। हालांकि माना जा रहा है कि श्री शुरहोजेली कह चुके हैं कि जहां तक संभव होगा इस बारे में यथास्थिति बनाई रखी जायेगी। मंत्रिपरिषद की सूची में आज कुछ नये नाम भी शामिल किये जा सकते हैं। कोहिमा से अनेला जमीर की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से बलबीर सिंह गुलाटी
============
उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदानकर्मी मतदान केन्‍द्रों तक पहुंचना शुरू हो गए हैं। इस चरण में 12 जिलों के 52 निर्वाचन क्षेत्रों में कल वोट डाले जाएंगे। चौथे चरण का प्रचार कल शाम समाप्‍त हुआ। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस चरण में 61 महिलाओं सहित कुल 680 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए कई कदम उठाये हैं। केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों का संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च लगातार जारी है। राज्य में सत्ता के दावेदार सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने इस चरण में व्यापक प्रचार अभियान चलाया है। विधानसभा चुनाव के बाकी तीन चरणों के लिए प्रचार अभियान चरम पर है। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह आज सुल्तानपुर, आजमगढ़ और गोरखपुर में कई जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा जिलों में हैं। पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में अपनी महिला शाखा की राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजना वाजपेयी को पार्टी से निकाल दिया है। इनके पुत्र इलाहाबाद से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ
============
उधर, पूर्ण निर्वाचन आयोग ने मणिपुर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा शुरू कर दी है।
============
अमरीका में ट्रम्‍प प्रशासन ने अवैध प्रवासियों को देश से वापस भेजने के सिलसिले में कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं और वापसी के काम में तेजी शुरू कर दी है। कल रात जारी  नए दिशा निर्देशों के तहत सुरक्षा के लिए खतरा बने, सरकारी योजनाओं का अनुचित लाभ उठाने वाले और बिना वैध दस्‍तावेज के रह रहे प्रवासियों को वापस भेजा जाएगा। अमरीका सुरक्षा विभाग से जारी दिशा-निर्देशों से अमरीका के प्रवासियों से जुड़े कानून संशोधित नहीं किए गये हैं, लेकिन मौजूदा कानूनों को लागू करने में कड़ाई लाई गई है।
============
आई एस एस एफ निशानेबाजी विश्‍वकप श्रृंखला का पहला चरण आज नई दिल्‍ली के डॉक्‍टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में शुरू हो रहा है।      इस विश्‍वकप में 452 निशानेबाज हिस्‍सा ले रहे हैं।  विश्‍वकप श्रृंखला पांच चरण में आयोजित की जा रही है। भारत के अलावा मैक्सिको, साइप्रस, जर्मनी और अजरबेजान चार अन्‍य चरणों की मेजबानी करेंगे। निशानेबाजी विश्‍वकप का फाइनल भी नई दिल्‍ली में होगा।  
============
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
अखबारों ने उत्‍तर प्रदेश में चौथे चरण के मतदान के लिए प्रचार थमने और दिग्‍गजों की पूरी ताकत झोंकने को प्रमुखता दी है। 
नवभारत  टाइम्‍स और दैनिक जागरण की बड़ी सुर्खी है-ऊंचे पदों पर बैठे अफसरों के कथित भ्रष्‍टाचार पर केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो का फंदा। सख्‍त कार्रवाई होगी।  हिन्‍दुस्‍तान ने लिखा है-घूसखोरी में प्रवर्तन निदेशालय के दो अफसर दबोचे। आई पी एल में सट्टेबाजी के दौरान रिश्‍वत का आरोप। अमर उजाला ने लिखा है हाफिज सईद को पाकिस्‍तान के लिए  गम्‍भीर खतरा बताने वाले पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ घिरे। जनसत्‍ता की खबर है-चीन और भारत मतभेदों के बावजूद रिश्‍ते मजबूत करेंगे। विदेश सचिव और चीन के बीच सकारात्‍मक रिश्‍ते विकसित करने की प्रतिबद्धता। देशबंधु ने मुखपृष्‍ठ पर सुरक्षा शीर्षक से बॉक्‍स में लिखा है-देश के तटवर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्‍यवस्‍था पुख्‍ता बनाने के लिए अतिरिक्‍त राडार स्‍टेशनों और सचल निगरानी केन्‍द्रों को मंजूरी। पत्र ने लिखा- तटवर्ती क्षेत्रों की निगरानी मजबूत होगी।      इकोनोमिक टाइम्‍स ने लिखा है सुप्रीम कोर्ट का निर्देश- होमवायर्स बिल्‍डरों के खिलाफ एसोसिएशन बनाकर राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता विवाद निपटान आयोग में शिकायत कर सकती है। नवभारत टाइम्‍स ने कई परियोजनाओं में बिल्‍डर विवाद और धोखाधड़ी की खबर प्रमुखता से दी है। राजस्‍थान पत्रिका ने पहले पन्‍ने पर जम्‍मू-कश्‍मीर में विवाह समारोह में फिजूलखर्ची रोकने के लिए मेहमानों की संख्‍या तय की। सरकारी या निजी आयोजनों में निमंत्रण पत्र के साथ मिठाई या मेवे भेजने पर प्रतिबंध।
============