Loading

16 February 2017

शिक्षा मंत्री 17 फरवरी को सिरसा में

सीएमके कालेज में न्यू टीचिंग ब्लाक श्रीमती धापी देवी करणामी भवन, जयनारायण सरिया हॉस्टल के  नए भवन तथा लाला हंसराज फुटेला ला कालेज भवन का उद्घाटन करेंगे

सिरसा

   हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री रामबिलास शर्मा कल 17 फरवरी को दोपहर 1:00 बजे सीएमके कालेज में न्यू टीचिंग ब्लाक श्रीमती धापी देवी करणामी भवन, जयनारायण सरिया हॉस्टल के  नए भवन तथा लाला हंसराज फुटेला ला कालेज भवन का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी नगराधीश डा वेदप्रकाश बैनीवाल ने दी। 

डेरा बाबा नौगजा हाजी पीर की दरगाह पर वार्षिक मेला आयोजित

रानियां

   जिला के गांव रामपुरथेड़ी स्थित डेरा बाबा नौगजा हाजी पीर की दरगाह पर वार्षिक मेले का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान से श्रद्वालुओं ने शिरकत की। मेले का शुभारंभ गद्दीनशीन बीबी मनप्रीत कौर द्वारा दरगाह पर पवित्र चादर की रस्म अदा करके किया गया। इस मौके पर मा. दीदार सिंह व दरगाह की प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने मिलकर दरगाह पर चादर चढ़ाई। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चौपड़ा ने शिरकत की।
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकारों ने बाबा का गुणगान किया। कलाकारों ने भजन बाबा नौगजा पीर मेरे दिल का मेहरम तू, इश्क बुल्ले नू नचावे चार, दमादम मस्त कलंदर,  नौगजा पीर को सलाम-सलाम, पंज नमाजा पढ़ के, में रुसया यार मनाया, इश्क दा गिदड़ा पैदा, मेें मिट्टी, मेरी जात वी मिट्टी, मेरे गल मिट्टी दा बाणा, इश्क बुल्ले नू नचावे यार, दमादम मस्त कलंदर, मेें कमली की जाणा रमजां पीर दिया इत्यादि कव्वालियों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी व बाबा का गुणगान किया और सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। 
कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यातिथि जगदीश चौपड़ा ने कहा कि भारत पीर फकीरों का देश है, पीर फकीरों की अपार रहमत के सदके आए हमारे देश व प्रदेश उन्नति के नए आयाम छू रहा है। ये बड़े सौभाग्य की बात है कि उन्हें यहां पर पहुंचकर माथा टेका का अवसर मिला है। इस मौके पर बाबा नौगजा पीर कमेटी के सदस्यों ने नामधारी पंथ के जीवननगर प्रमुख व नामधारी कमेटी सहित आए हुए मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 
बाबा नौगजा पीर की दरगाह पर वाॢषक मेले के अवसर पर लांयस कल्ब के सदस्यों ने शिव शक्ति ब्लड बैंक केे सौजन्य से रक्तदान शिविर लगाया गया और रक्तदानियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री चोपड़ा ने कहा कि रक्तदान ही महादान है जो व्यक्ति इस पुण्य के कार्य में आहुति डालता है वह पुण्य का भागी होता है। उन्होंने कहा कि हमें समय समय पर रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने युवाओं से कहा कि उनके द्वारा किया गया रक्तदान से जरूरतमंद व्यक्ति की अमूल्य जिंदगी बच सकती है। इस अवसर पर 60 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। 
इस मौके पर सूर्या आई एवं जनरल अस्पताल की तरफ से नेत्र जांच शिविर लगाया गया, जिसमें नेत्र विशेषज्ञ बीआर शर्मा ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इस मौके पर 180 लोगों को नेत्रजांच करके नि:शुल्क दवाईयां दी गई और चश्में भी वितरित किए गए। 22 लोगों को आपरेशन के लिए चयनित किया गया। बाबा नौगजा पीर के मेले के अवसर पर सिटी अस्पताल व डायबीटिज सेंटर द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया जिसमें डॉ. अभिजीत गर्ग के नेतृत्व में 550 लोगों की जांच की गई। 
इस मौके पर माटी कला बोर्ड के चैयरमैन गुरदेव राही, महिला विकास निगम की अध्यक्षा श्रीमती रेणू शर्मा, नपा उपाध्यक्ष गोबिंद पोपली, श्याम बजाज, डॉ. राधेश्याम खुराना, महामंत्री अमरीक राही, बुधराम शर्मा, संदीप पोपली, पूर्णसेन, पूर्ण नंबरदार, प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान अमित मेहता, शान्ति स्वरूप,  बीके हंस, नरेश सेठी, प्रधान रवि मोंगा, पुनीत बांसल, रमेश साहूवाला, भीम डूडी, अमित बठला, सुभाष कस्वां, इंद्र गाोयल, प्रोजेक्टर चैयरमैन परविंद्र सिंह रामपुरथेड़ी, सचिव बलविंद्र सिंह, राजकुमार राजा, विपिन मेहता, सुधा कामरा, सुरेंद्र चुघ, राजेश बब्बर, गुरदेव सिंह, सुरेश बठला उपस्थित थे

अध्ययन और समाज में घटित घटनाओं पर पैनी नजर रखें विद्यार्थी : डॉ. वेदप्रकाश बेनीवाल

सिरसा
 विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन करना चाहिए और समाज में घटित होने वाली विभिन्न घटनाओं पर पैनी नजर रखनी चाहिए। विद्यार्थियों को पढ़ने के साथ-साथ सामाजिक उत्थान की गतिविधियों में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए।
ये विचार सिरसा के सीटीएम डॉ. वेदप्रकाश बेनीवाल ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के लोक प्रशासन विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में बतौर मुख्यअतिथि बोलते हुए व्यक्त किये। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेने से उनके व्यक्तित्व का विकास होता है ओर उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो असीम मिगलानी ने कहा कि भिन्न-भिन्न महाविद्यालयों से पहुंचे हुए विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा है कि प्रतिस्पर्द्धा के इस युग में बहुमुखी प्रतिभा के धनी विद्यार्थी सफल हो पाते हैं।   
इस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर लोक प्रशासन विभाग की विजेन्द्र शोरखी, सोनु डाबला व जगप्रीत सिंह बराड़ की टीम पहले स्थान पर रही। लोक प्रशासन विभाग के अध्यक्ष प्रो0 राजबीर दलाल ने यह जानकारी देते बताया कि सामान्य ज्ञान, इतिहास , भूगोल, नागरिक शास्त्र  आदि विषयों से संबंधित इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर राजकीय कॉलेज भट्टू कलॉ के विद्यार्थी चन्द्र प्रकाश, सुनील कुमार और राकेश टीम रही। इसी प्रकार  दयानन्द कॉलेज हिसार के विद्यार्थी दिनेश, संदीप व पुनीत की टीम तीसरे स्थान पर रही। 
    इस अवसर पर प्रो0 विष्णु भगवान, प्रो0 राजकुमार सिवाच, डा0 सत्यवान दलाल, डा0 सुल्तान सिंह ढाण्डा, डा0 राजकुमार आदि उपस्थित थे। 

फरवाईकलां में लगाया मुफ्त पशु चिकित्सा शिविर

सिरसा

लाला लाजपतराय विश्वविद्यालय हिसार की ओर से जिला के गांव फरवाईकलां में मुफ्त पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया इस शिविर में पशुओं की निशुल्क जांच की गई। 
यह जानकारी देते हुए डा श्योकंद ने बताया कि हिसार से 20 डाक्टरों की टीम द्वारा पशुओं का निशुल्क चैकअप किया गया और उनके खून, गोबर की जांच की गई। इसी प्रकार गाय, भैंस, भेड बकरी आदि पशुओं के दूध की जांच की गई। जांच उपरान्त पशुओं को निशुल्क दवाइयां पिलाई गई। इस अवसर पर जिला के वैटनरी डाक्टर भी उपस्थित थे।
जांच शिविर में उपस्थित स्थानीय वीटा मिल्क प्लांट अधिकारी श्रीमती बिमला सिंवर ने पशुमालिको से आह्वान किया कि वे समय समय पर अपने पशुओं का चैकअप करवाते रहें। उन्होंने कहा कि जितने पशुपालक बीएमसी में दूध दे रहें उनके सभी पशुओं का इलाज फ्री में किया जाएगा तथा पशुओं का समय समय पर  उनके खाने-पीने, रहन सहन का पूरा ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि पशुओं की हम पूरी तरह से देखभाल करेंगे तथा समय पर दवाई, पशु आहार देते रहेंगे तो दूध का उत्पादन बढ़ेगा और पशुपालक की आय में इजाफा होगा। 
श्रीमती बिमला सिंवर ने शिविर में उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पशु पालकों के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि प्लांट से जुड़े दूध उत्पादकों के  लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं लागू की गई हैं। दुग्ध समिति मालिकों के बच्चों की परीक्षाओं में अच्छे अंक आने पर उन्हें 5100 व 2100 रूपए तक नकद इनाम दिया जाता है। इसी प्रकार पांच लाख रूपए दुर्घटना बीमा भी मुहैया करवाया जाता है। उन्होंने महिलाओं से कहा कि वे पशुपालन अपनाकर स्वावलम्बी बन सकती हैं। उन्होने कहा कि पशुपालन एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें मुनाफा मिलना स्वाभाविक ही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार की योजनाओं से ऋण सुविधा प्राप्त कर पशुपालन सम्बन्धी रोजगार शुरू कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा समय समय पर निशुल्क जांच शिविर लगाए जाते हैं जिनमें पशुओं क ी जांच कर उपचार करवाएं ताकि पशु स्वस्थ रहें। इस अवसर पर गांव के सरपंच श्री विनोद कुमार, संजय, पूनम, ताराचंद, सनी सहित ग्रामीण उपस्थित थे। 

अधीक्षक अभियन्ता कार्यालय परिसर में बैठक 17 फरवरी को

सिरसा

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम सीजीआरएफ द्वारा हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के दिशा निर्देशानुसार उपभोक्ताओं की सुनवाई के लिए कल 17 फरवरी को सुबह 11 बजे अधीक्षक अभियन्ता कार्यालय परिसर में बैठक आयोजित की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया िक सीजीआरएफ द्वारा उपभोक्ताओं की सुनवाई के लिए आयोजित इस बैठक में सभी तरह की शिकायतों जैसे बिलिंग समस्या, वोल्टेज शिकायत, मीटरों से सम्बन्धित शिकायतें, बिजली आपूर्ति कटवाने व पुन जुड़वाने सम्बन्धी, बिजली आपूर्ति में बाधाएं व बंद होना, दक्षता, सुरक्षा, विश्वसनीयता, हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग के आदेशों की अनुपालना न करने सम्बन्धी मामलों पर सुनवाई की जाएगी। फोरम द्वारा बिजली चोरी व उसके अनाधिकृत उपयोग, दुर्घटनाओं व जांच सम्बन्धी मामलों को शामिल नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि फोरम में जाने से पूर्व ये सुनिश्चित करना होगा किउसी मामले पर किसी अन्य न्यायालय में मामला लम्बित न हो। उपभोक्ता को शिकायत का विस्तृत विवरण सत्यापित शपथ-पत्र के साथ देना होगा। उन्होंने बताया कि प्रार्थी द्वारा किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

भाजपा महिला मोर्चा के मंडल अध्यक्ष घोषित

सिरसा

 भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष निताशा राकेश सिहाग ने जिला में विभिन्न मंडल अध्यक्षों की घोषणा की है। निताशा ने मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष निर्मल बैरागी, महामंत्री सुनीता दांगी, जिला प्रभारी राजवंती काजला व जिलाध्यक्ष यतिन्द्र सिंह से विचार-विमर्श करने के उपरांत ऐलनाबाद नगर मंडल से हरविन्द्र कौर, कुत्ताबढ मंडल से रत्ताखेड़ा से सरपंच सुनीता रानी व चोपटा मंडल से पंचायत समिति सदस्य जोगीवाला से रेखा रानी को अध्यक्ष नियुक्त किया है।
इसी तरह डबवाली मंडल से सीमा मोंगा, गोरीवाला मंडल से सीमा शर्मा कालुआना, ओढां मंडल से कृष्णा देवी घुकांवाली, रानियां से संतोष चकराईयां, चामल मंडल से राजबाला नैण खारियां, करीवाला मंडल से पंचायत समिति सदस्य बणी से मनोहरी देवी, कालांवाली मंडल से एडवोकेट भागवंती लुहानी, नागोकी मंडल से सुनीता रानी व बड़ागुढ़ा मंडल से अवतार कौर रोड़ी को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिलाध्यक्ष सिहाग ने सभी नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की है कि सभी महिलाएं अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए पार्टी की रीति-नीति के अनुसार संगठन को मजबूत करने का काम करेंगी। विशेषकर पार्टी की नीतियों व सरकार की योजनाओं को चौपाल से चूल्हे तक पहुंचाने की मुहिम को सभी अध्यक्ष अपने मंडलों में आगे बढाएंगी और सदैव महिलाओं के हितों का ख्याल रखते हुए उन तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का भी प्राथमिकता में रखेंगी। जिला के कुल 15 मंडलों में से 12 की घोषणा हुई है तो सिरसा नगर के दोनों मंडलों व सिरसा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति को अभी लंबित रखा गया है जिसकी घोषणा भी जल्द की जाएगी।

चुन्नीलाल हलवाई के प्रतिष्ठान पर पहुंचे ओमप्रकाश चौटाला

सिरसा

 पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला कल देर सायं परशुराम चौक स्थित अपने पुराने पारिवारिक मित्र पंडित चुन्नीलाल हलवाई के प्रतिष्ठान पर पहुंचे और परिवार का कुशल क्षेम जाना। उन्होंने पंडित चुन्नीलाल के ज्येष्ठ पुत्र पं. मोमन चंद के निधन पर गहरा अफसोस जताया और कहा कि यह सब ईश्वरीय व्यवस्था है। इसके आगे मानवीय शक्तियां शून्य हो जाती हैं। उन्होंने परिवार को हौंसला दिया और सभी सदस्यों को मिलजुल कर पारिवारिक व सामाजिक सौहार्द को बेहतर बनाने में योगदान देने की अपील की। इस अवसर पर सतीश शर्मा, सुशील शर्मा, विजय शर्मा, शमशेर शर्मा, विनय शर्मा, योगेश शर्मा सहित चुन्नीलाल परिवार के सदस्य मौजूद थे।

15 मार्च को कांशीराम का जन्मदिवस धूमधाम के साथ मनाया जाएगा


सिरसा

 बामसेफ (कांशीराम जी) दलित समाज में जन्मे महापुरुषों की विचारधारा को आगे बढ़ाने वाला संगठन है। यही वजह है कि इस संगठन ने दलित समाज की मुख्य मांगों और तकलीफों को राज्य सरकार के समक्ष रखकर उनका हल निकालने का काम किया है। यह बात बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीराम बहलान ने यहां जारी एक बयान में कही। उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को अंबेडकर भवन में बामसेफ की तरफ से गुरू रविदास जयंती के उपलक्ष्य में सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। इसी प्रकार 15 मार्च को अंबेडकर भवन में ही बामसेफ के संस्थापक साहब कांशीराम का जन्मदिवस धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। बहलान ने बताया कि 12 फरवरी को जो मांग पत्र अधिकारियों के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा था, उस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने बामसेफ के पदाधिकारियों के साथ इसी माह बैठक रखी है। इस बैठक में दलित और पिछड़े वर्ग के तमाम मुद्दों पर तफसील से चर्चा होगी और उस पर कोई अहम निर्णय भी होंगे। उन्होंने 12 फरवरी के सेमिनार में भाग लेने वाले महानुभावों का आभार व्यक्त करते हुए 15 मार्च को प्रस्तावित कार्यक्रम में भाग लेने का भी आग्रह किया।

हरियाणा सरकार पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी का आरोप

सिरसा

 हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव नवीन केडिया ने हरियाणा सरकार पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी करने और उन्हें अपमानित किए जाने का आरोप लगाया है। यहां जारी एक बयान में नवीन केडिया ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कल जिस तरह से अपने कार्यालय से डीसी और एसपी स्तर के अधिकारियों को बाहर करके साधु-महात्माओं से राज्य सरकार के विकास का फीडबैक लेने का जो काम किया है, वह तर्कसंगत नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा कि साधु-संतों का काम आध्यात्म और लोक कल्याण का संदेश देना है। प्रशासनिक कामकाज की संवैधानिक व्यवस्था अधिकारियों की होती है। उन्होंने कहा कि वे साधु समाज का सम्मान करते हैं मगर साधु समाज को आईना दिखाने वाले होते हैं। सरकारी कामकाज में उनका हस्तक्षेप अधिकारियों की अनदेखी और तिरस्कार के रूप में देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री की बैठक से पहले साधुओं की तलाशी लेना भी उनका अपमान ही है। नवीन केडिया ने कहा कि जबसे प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, जनकल्याण के मुद्दे गौण हो गए हैं। यह सरकार आम जनमानस के लिए परेशानी का सबब बन गई है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार को राजकाज समझ में नहीं आ रहा तो या तो उसे अपदस्थ हो जाना चाहिए या फिर सर्वदलीय बैठकें करके दूसरे दलों के अनुभवी नेताओं का लाभ लेना चाहिए।

चार साल बाद अपने परिजनों से मिली इतवारी

सिरसा

 भाई कन्हैया आश्रम के प्रयासों से उत्तरप्रदेश आजमगढ़ से लापता एक महिला को फिर से अपना परिवार मिला है।  आश्रम के सेवादार गुरविंद्र ङ्क्षसह ने बताया कि पिछले साल 22 मई को सूरतगढ़, राजस्थान की गुरु भरोसा सेवा संस्था ने एक लावारिस महिला को कन्हैया आश्रम पहुंचाया।
मानसिक विक्षिप्त हालत में लाई गई इस महिला का डॉ. अमित नारंग ने उपचार किया तथा आश्रम के सेवादारों ने इसकी देखभाल की। जिससे कुछ ही दिनों में उसकी शारीरिक और मानसिक सेहत में सुधार आना शुरु हो गया। इसी दौरान इस महिला ने अपना नाम  इतवारी बताया और अपने आपको आजमगढ़ यूपी को निवासी बताया। सेवादारों ने इंटरनेट व पुलिस के माध्यम से बताए गए पते पर संपर्क किया और इसके पति तारकेश्वर से संपर्क हो गया। जैसे ही तारकेश्वर को यह पता चला कि उसकी पत्नी सिरसा के कन्हैया आश्रम में है तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह अपने रिश्तेदारों के साथ आज सिरसा पहुंचा और सभी आवश्यक औपचारिकताओं के बाद अपनी पत्नी को खुशी-खुशी लेकर लौट गया। तारकेश्वर ने बताया कि मानसिक परेशानी के चलते इतवारी चार साल से लापता थी और उसका कहीं कोई ठिकाना नहीं मिल रहा था। उसने भाई कन्हैया आश्रम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ऋषिपाल जिंदल, मुकेश मित्तल, हरबंस लाल, गुरशरण सिंह, राजेश बजाज, विजय कुमार भाटिया, बलराज सिंह बाजवा, अर्जुन शर्मा आदि सेवादार भी उपस्थित थे।

रिटायर रेल कर्मचारियों ने दिया 10 मार्च का अल्टीमेटम

सिरसा

 निवृत रेल कर्मचारी सेवा संघ ने रिटायर्ड रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए रेल प्रशासन को 10 मार्च तक का अल्टीमेटम दिया। यदि इस तिथि तक समस्याओं का समाधान नहीं होता तो 15 मार्च को सहायक मंडल अभियंता सिरसा रेल के कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा। निवृत रेल कर्मचारी संघ की मासिक बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रधान ओ.पी. बिश्रोई ने की। उन्होंने कहा कि बीकानेर मंडल के अधिकारियों द्वारा रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं का समय पर निराकरण न करने से संघ में जबरदस्त रोष है। संघ द्वारा बार-बार रिटायर्ड कर्मचारियों के संदर्भ में पत्र व्यवहार, टेलीफोन वार्ता की जा रही है लेकिन अधिकारियों पर इनका कोई असर नहीं है। आज भी वर्ष 2001 में रिटायर हुए रेल कर्मचारियों के मामले लंबित पड़े हैं। इसी प्रकार संघ द्वारा भेजे गए 2013 से 16 के बीच लगभग 15 केस अभी भी धूल चाट रहे हैं। बिश्नोई ने बताया कि अगस्त 15 में मंडल रेल प्रबंधक के सिरसा आगमन पर 11 मामलों के बारे में चर्चा हुई जिनमें से भी  4 बकाया पड़े हैं। मंडल रेल प्रबंधक दिल्ली के पास पेंशन का एक मामला 2011 से लंबित है और यह संघ 2013 से बराबर पत्राचार करके दिल्ली रेल प्रशासन से संपर्क में है और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी सूचित किए जाने के बावजूद इस मामले का समाधान नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि यदि 10 मार्च तक सभी लंबित मामलों का निवारण नहीं किया गया तो 15 मार्च को रेल सहायक मंडल अभियंता के कार्यालय के समक्ष निवृत रेल कर्मचारी संघ द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

चार हजार लड़कियों को स्वरोजगार योग्य बना चुकी है तृप्ता वेलफेयर सोसायटी

तृप्ता वेलफेयर सोसायटी ने मनाया सातवां स्थापना उत्सव

सिरसा

 तृप्ता वेलफेयर सोसायटी ने सिलाई व ब्यूटी पार्लर के 400 से अधिक केन्द्रों के माध्यम से 4000 से ज्यादा लड़कियों और महिलाओं को प्रशिक्षित करके स्वरोजगार स्थापित करने में बड़ा योगदान दिया है। यह सोसायटी समाज में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में प्रभावशाली काम कर रही है और इस सोसायटी की मदद के लिए हर व्यक्ति को आगे आकर सहयोग करना चाहिए।
नगर परिषद की चेयरपर्सन शीला सहगल ने सोसायटी के 7वें स्थापना दिवस एवं वार्षिक उत्सव समारोह में बतौर मुख्यअतिथि यह संदेश दिया। सहगल ने कहा कि एक महिला होने के नाते वे महिलाओं की स्थिति और उनकी आवश्यकताओं के बारे में बेहतर समझती हैं इसलिए वे स्वयं भी सोसायटी को यह विश्वास दिलाती हैं कि महिलाओं के उत्थान के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता द एसोसिएशन आढतियान के प्रधान सुरेन्द्र मिंचनाबाद वाले ने की तथा कार्यक्रम में द एसोसिएशन आढतियान के पूर्व प्रधान गुरदयाल मेहता, वरिष्ठ समाजसेवी इंद्र गोयल, शशि देव शबाना, सुमन मित्तल, कमल मेहता, जसबीर ङ्क्षसह विशिष्ट अतिथि के रुप में शामिल हुए। सोसायटी की प्रधान तृप्ता चिटकारा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सोसायटी द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों, कार्यक्रमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनके जीवन का एक ही लक्ष्य है कि वे हमेशा लड़कियों और महिलाओं के हित में काम कर सकें। उन्होंने घोषणा कि अब सोसायटी कुकिंग व कढाई के 10 सेंटर शुरु किए जाएंगे जिन्हें भविष्य में विस्तार दिया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेन्द्र मिंचनाबादी द्वारा सोसायटी को दिए जा रहे अभूतपूर्व सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। सुरेन्द्र मिंचनाबादी ने कहा कि संस्था का गठन करके नेतृत्व करना अत्यंत कठिन कार्य है और तृप्ता चिटकारा इस कार्यक्रम में पूरी तरह सफल है। उन्होंने कहा कि वे इस सोसायटी को और अधिक विस्तार देने की योजना पर प्रभावी काम कर रहे हैं तथा जनता के सहयोग से यह सोसायटी बड़े स्तर पर काम करते हुए महिलाओं को और अधिक आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने का काम करेगी। समापन अवसर पर सोसायटी की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। गुरदयाल मेहता ने सोसायटी के कार्यों की सराहना करते हुए अपना सहयोग देने का भरोसा दिया। इस अवसर पर राजेश मक्कड़, विद्या प्रकाश, कृष्ण मुंजाल, पवन मेहता, रजनी, रीतु, गुरदेव कौर, बलविंद्र कौर, सीमा, प्रीती, नरेन्द्र कौर, अनिता, मीनू सहित सोसायटी के सदस्य व नगर के गणमान्य मौजूद थे।

फ्री गुर्दा जांच कैम्प 17 को

सिरसा

 लायंस क्लब सिरसा सेंट्रल द्वारा 17 फरवरी शुक्रवार को स्थानीय डबवाली रोड स्थित दयाल नर्सिंग होम में गुर्दे से संबंधित बीमारियों का फ्री कैम्प आयोजित किया जाएगा। दयाल नर्सिंग होम के सहयोग से आयोजित इस कैम्प में गरीब, जरुरतमंद लोगों के लिए निशुल्क डायलेसिस की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। यह कैम्प सायं 4 से 6 बजे तक लगेगा। लायंस क्लब सिरसा सेंट्रल के प्रधान सुखमीत सेठी ने बताया कि पूर्व जनपद चेयरमैन चंद्रशेखर मेहता के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले इस कैम्प में गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद गुप्ता एमडी नैफ्रोलॉजी गुर्दे से संबंधित रोगियों के लिए सेवाएं देंगे। इस अवसर पर क्लब के सचिव हरदीप सरकारिया, कोषाध्यक्ष पवन जैन सहित क्लब के सभी पदाधिकारी सदस्य कैम्प में मरीजों का सहयोग करेंगे।

हरियाणा स्वर्ण जयंति महोत्सव कार्यक्रम आयोजित 

सिरसा

द् सिरसा स्कूल मे आज हरियाणा स्वर्ण जयंति महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में स्पेक मेके सिरसा के तत्वाधान में शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि डा. जयप्रकाश हुडा ने शिरकत की व कार्यक्रम कि अध्यक्षता द् सिरसा स्कूल के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार सिंह ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्जवलित करके की गई एंव इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पधारे विश्वविख्यात सगींत वादक श्री पार्थो सारथी व प्रसिद्ध तबला वादक श्री आशीष पाल, जिन्होने अपनी कला के माध्यम से उपस्थित सभी का मनमोह लिया किया।
कार्यक्रम में स्पेक मैके के कोर्डीनेटर श्री यशपाल मेहता ने कहा कि स्पेक मैके द्वारा 5000 से ज्यादा कार्यक्रम पुरे भारत में आयोजित किये जा चुके है। जिसमें अलग-अलग शहरंो में विधालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय आदि शामिल है। एंव इन कार्यक्रमों को आयोजित करवाने का मुख्य उदेश्य भारतीय सास्कृतिक विरासत को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा मिले। प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार सिंह ने आये हुए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया एंव स्मृति चिन्ह देकर समान्नित किया। कार्यक्रम उपस्थित सभी मेहमानो ने इस कार्यक्रम को सराहा व स्कूल में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने को अच्छी पहल बताया एंव प्रधानाचार्य जी का आभार व्यक्त किया। 
कार्यक्रम में हरिश शर्मा, मोहित मोंगा, सेठीराम सहारण, तेजवीर सचदेवा, नरेन्द्र , गुरदीप, कविता व अन्य स्टॅाफ सदस्य व विध्यार्थी मौजुद रहे।

पतली डाबर में डिजि बसंत मेला 2017 का आयोजन कल 17 फरवरी को

सिरसा

  कल 17 फरवरी को प्रात: 10 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पतली डाबर में डिजि बसंत मेला 2017 का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए उपमंडलाधीश श्री परमजीत सिंह चहल ने बताया कि इस मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉलें लगाई जाएगी जिनमें सभी विभाग अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी देंगे। इस अवसर पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले इस बसंत मेलें में लोगों को कैशलेस लेनदेन के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त लोगों को दी जा रही नागरिक सेवाओं के विस्तार, आधार कैंप, ई-सेवाएं, ड्राईविंग लाईसैंस की ऑनलाईन पेमेंट, बैंक खाता खोलने, एटीएम मोबाईल वैन, मोबाईल एप के माध्यम से ट्रांजेक्शन, कैंशलेस मंडियां, बैंक अदायगी, जनधन खाता खोलने, सहकारी सेवाओं, मार्केट कमेटियों का लेनदेन, औद्योगिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों व विभिन्न संस्थाओं द्वारा की जाने वाली अदायगी को डिजीटल लेनदेन के माध्यम से करने के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त अटल सेवा केन्द्रों के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं के बारे में वीएलई द्वारा विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इस मेले में सक्षम योजना के तहत जिला में कार्य कर रहे युवाओं द्वारा भी कैशलेस बारे जानकारी दी जाएगी। 
उपमंडलाधीश ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित स्टॉलों में योजनाओं के बारे मे पंपटेंट, पोस्टर, स्लोगन आदि लगवाएं व वितरित करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं की जानकारी मिल सके और आम आदमी इनका लाभ उठा सके।

गांव पन्नीवाला रुलदु में खुला दरबार 22 फरवरी को

डबवाली, 16 फरवरी।
आगामी 22 फरवरी को दोपहर 2 बजे उपमंडल के गांव पन्नीवाला रुलदु के राजकीय उच्च विद्यालय में खुला दरबार लगा कर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए उपमंडल अधिकारी ना. श्रीमती संगीता तेत्रवाल ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा है कि वे निश्चित समय व स्थान पर पहुंचें। उन्होंने लोगों से कहा है कि वे 22 फरवरी को दोपहर 2 बजे गांव पन्नीवाला रुलदु के राजकीय उच्च विद्यालय में आयोजित होने वाले खुले दरबार में पहुंच कर अपनी समस्याएं रखें व समाधान करवाएं।

समाचार                 

  • तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना डीएमके पार्टी के ई पलानीस्वामी और ओ पन्नीरसेल्वम के प्रतिद्वंदी गुटों ने राज्यपाल से मिलकर विधानसभा में बहुमत साबित करने का मौका देने का अनुरोध किया।
  • उत्तर प्रदेश और मणिपुर विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए नामांकन पत्र भरने का आज अंतिम दिन।
  • उच्चतम न्यायालय ने प्रशासनिक अधिकारों को लेकर उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच मतभेद से जुड़ी याचिकाएं संविधान पीठ को सौंपी।
  • उच्चतम न्यायालय में पांच नए न्यायधीशों की नियुक्ति।
  • अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने ईरान के साथ परमाणु करार को अब तक का सबसे खराब समझौता बताया। इस्राइल को आश्वासन दिया - ईरान अब कभी भी परमाणु हथियार का निर्माण नहीं कर सकेगा। 
  • यूरोपीय संघ ने ब्रिटेनफ्रांसजर्मनी और दो अन्य देशों को अपने शहरों में वायु प्रदूषण के खतरे के प्रति आगाह किया।
  • और आईटीटीएफ वर्ल्ड टूर इंडिया ओपन टेबल टेनिस प्रतियोगिता के मुख्य दौर के मुकाबले आज से दिल्ली में शुरू।

----------
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना डीएमके के ई पलानीस्वामी और ओ पन्नीरसेल्वम दोनों गुटों ने चेन्नई में राजभवन में राज्यपाल विद्यासागर राव से मुलाकात कर नई सरकार बनाने के लिए अवसर देने की मांग की। कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने अपने महत्वपूर्ण सहयोगियों के साथ राज्यपाल से मुलाकात कर  अपना त्याग पत्र वापस लेने की अनुमति मांगी।
इससे पहले ऑल इंडिया अन्ना डीएम के विधानमंडल दल के नवनिर्वाचित नेता इदापद्दी केपलानीस्वामी ने राज्यपाल से मुलाकात की और अधिक से अधिक विधायकों के समर्थन का दावा पेश किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिना किसी देरी के उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया जाना चाहिए।
विपक्षी दल डीएमके ने कहा है कि वो सत्ता हासिल करने के लिए चुनाव को ही सही जरिया मानती है। कोयंबटूर में कल पार्टी की ओर से आयोजित एक समारोह में कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा कि डी एम के सत्ता हासिल करने के लिए किसी भी तरह के गलत तरीके का समर्थन नहीं करती। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए राज्य में आम चुनाव कभी भी हो सकते हैं। एक रिपोर्ट -
राज्य में सरकार बनाने के लिए सत्ताधारी एआईएडीएमके पार्टी के प्रतिद्वन्दी गुटों में जबरदस्त सत्ता संघर्ष चल रहा है। उच्चतम न्यायालय द्वारा आय से अधिक संपत्ति मामले में श्रीमती वी के ससिकला को कारावास की सजा सुनाए जाने से अनिश्चितता पैदा हो गई है। अब राज्यपाल स्थायी सरकार सुनिश्चित करने के उपलब्ध विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। सरकार बनाने के लिए पहले किसे आमंत्रित किया जाएगा और या फिर अलग-अलग गुटों का शक्ति परीक्षण एकसाथ किया जाएगाजैसे मुद्दों के बीच राज्य में सरकार बनाने की अटकलों का बाजार गर्म है। चेन्नई से जयसिंह की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से वीरेन्द्र कौशिक।
----------
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए नामांकन पत्र भरने का आज अंतिम दिन है। 403 सदस्यों की विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव के अंतिम चरण में 8 मार्च को 40 सीटों के लिए मतदान होगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि नामांकन पत्रों की जांच कल की जाएगी। सोमवार तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।
दो चरणों का चुनाव पूरा होने के बाद अब सभी राजनीतिक दलों का ध्यान तीसरे और चौथे चरण के लिए होने वाले चुनावों पर है। तीसरे चरण के तहत 12 जिलों की 69 विधानसभा सीटों के लिए 19 फरवरी को मतदान होगाजबकि चौथे चरण के लिए 23 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। उधर पार्टियों के स्टार प्रचारक लगातार इन क्षेत्रों में जनसभाएं कर रहे हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बसपा प्रमुख मायावती,कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इन स्टार प्रचारकों में प्रमुख हैं। संजय प्रताप सिंहआकाशवाणी समाचारइलाहाबाद।
मतदान के छठे चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच आज होगी। छठे चरण में 4 मार्च को 49 सीटों के लिए मतदान होगा। शनिवार तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।
----------
उधरमणिपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए नामांकन पत्र भरने  का आज अंतिम दिन है। 60 सीटों वाली विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव के दूसरे चरण में 8 मार्च को 22 सीटों के लिए मतदान होगा।
पहले चरण के नामांकन पत्रों की जांच आज होगी। पहले चरण में 4 मार्च को 38 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा।
----------
पंजाब में पटियाला विधानसभा सीट की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों.वी.एमके साथ छेड़छाड़ के आरोपों की जांच के लिए गठित निर्वाचन आयोग के दो सदस्यों के दल ने जिला प्रशासन को क्लीन चिट दे दी है। आयोग के इस दल का नेतृत्व कर रहे हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नरिन्दर चौहान ने कहा कि ईवीएम को हटाने में कोई भी उल्लंघन नहीं हुआ। इससे पहले दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग को ज्ञापन दिया था जिसमें आरोप था कि पंजाब में वोटिंग मशीनों की सुरक्षा में खामी के कई मामले सामने आए हैं।
----------
उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली उच्च न्यायालय के उस फैसले के खिलाफ आप सरकार की याचिकाओं को संविधान पीठ को सौंप दिया जिसमें कहा गया है कि दिल्ली एक राज्य नहीं है और इसका प्रशासनिक मुखिया उपराज्यपाल है।
न्यायमूर्ति ए के सीकरी और न्यायमूर्ति आर के अग्रवाल की पीठ ने कहा कि इस मामले में कानून और संविधान से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल निहित हैं और इसलिए इसका निर्णय संविधान पीठ को करना चाहिए।
इससे पहले आप सरकार ने न्यायालय से कहा था कि उसके पास विधानसभा के दायरे में आने वाले मामलों को लेकर विशेष कार्यकारी अधिकार हैं और न तो केंद्र सरकार और न ही राष्ट्रपति या उपराज्यपाल इन अधिकारों का अतिक्रमण कर सकते हैं।  उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि यह सही है कि निर्वाचित सरकार की कुछ शक्तियां होनी चाहिये लेकिन इस बात पर गौर किये जाने की जरूरत है कि ये शक्तियां दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के अनुसार होगी या दिल्ली सरकार के नजरिये के अनुसार होंगी।
----------
उच्चतम न्यायालय में पांच नये न्यायधीशों की नियुक्ति की गयी है। इसके साथ ही न्यायालय मे कार्यरत न्यायाधीशों की संख्या 28 हो गई है। सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति ने नियुक्ति के आदेशों पर हस्ताक्षर कर दिये हैं।  नये न्यायाधीशों में मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय किशन कौलराजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नवीन सिन्हाकेरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मोहन एम शांतनागौडरछत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दीपक गुप्ता और कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एस अब्दुल नजीर शामिल हैं।
----------
अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ परमाणु करार को अब तक का सबसे खराब समझौता बताया है। अमरीकी दौरे पर आये इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को आश्वस्त करते हुए श्री ट्रंप ने कहा कि ईरान अब कभी भी परमाणु हथियार का निर्माण नहीं कर सकेगा। श्री नेतन्याहू के साथ व्हाइट हाउस में कल रात संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री ट्रंप ने यह बात कही।
----------
यूरोपीय संघ ने ब्रिटेनफ्रांस और जर्मनी सहित पांच सदस्य देशों को कारों के प्रदूषण से उत्पन्न हुई धुंध को नियंत्रित करने के लिए कठोर उपाय करने का निर्देश दिया है। इस बार सर्दियों में घने धुंध की वजह से लंदनपेरिस और बर्लिन जैसे यूरोप के कई बड़े शहरों में आपातकालीन उपाय करने पड़े। आयोग ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर यूरोपीय संघ के देशों पर बड़ा आर्थिक जुर्माना भी लग सकता है।
----------
झारखंड में मोमेंटम झारखंड के नाम से आयोजित दो दिन का वैश्विक निवेशक सम्मेलन आज से रांची में खेलगांव में शुरू होगा। भारत तथा अन्‍य देशों के उदयोग और अन्‍य क्षेत्रों से जुड़े एक हजार से अधिक प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इस सम्‍मेलन को संबोधित करेंगे।
----------
आईटीटीएफ वर्ल्ड टूर इंडिया ओपन टेबल टेनिस प्रतियोगिता के मुख्य दौर के मुकाबले आज से दिल्ली में शुरू होंगे। भारत के 20 से ज्यादा खिलाड़ी सिंगल्स और डबल्स मुकाबलों के पहले दौर में अपनी चुनौती पेश करेंगे।
----------
समाचार पत्रों से
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठनइसरो के एक साथ 104 उपग्रह प्रक्षेपित करने को आज ज्यादातर अखबारों ने अपनी पहली सुर्खी बनाया है। इसरो का विश्व रिकॉर्डएक साथ 104 उपग्रह छोड़ रचा इतिहासअमर उजाला की पहली खबर है। हरिभूमि ने लिखा है-सारा आसमान हमारा।  दैनिक जागरण का कहना है-सेटेलाइट लॉंचिंग के बाजार में जमाया अपना सिक्का।
दैनिक भास्कर की टिप्पणी ध्यान खींचती हैरूसअमेरिका को भूल जाइए अब अंतरिक्ष हमारा है। राजस्थान पत्रिका के अनुसार जिस अमरीका में उड़ी थी खिल्लीउसी के छियान्वे उपग्रह हमने छोड़े।
जनसत्ता ने अन्नाद्रमुक महासचिव वी.केससिकला के जेल जाने की खबर सचित्र दी है। दैनिक भास्कर ने लिखा हैजेल में मोमबत्ती बनाने की दिहाड़ी होगी 50 रुपए। दैनिक ट्रिब्यून कहता हैन मोहलत मिलीन घर का खानाजेल पहुंचीं ससिकला।
यूपी चुनाव के दूसरे चरण में 65 फीसद मतदान की खबर हिंदुस्तान के पहले पन्ने पर है। जनसत्ता का कहना है-उत्तरप्रदेश में दूसरे चरण में जमकर पड़े वोटउत्तराखंड में 70 फीसद मतदान।
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजों को चेतावनी कई अखबारों के पहले पन्ने पर हैं। अमर उजाला ने सेना प्रमुख के हवाले से लिखा हैमुठभेड़ में बाधा डालने वालों को नहीं बख्शेंगे। कहा-पाकिस्तान व आईएस का झंडा लहराने वालों को माना जाएगा देशद्रोही। दैनिक ट्रिब्यून ने सेना प्रमुख का बयान इन शब्दों में दिया हैसेना की राह में रोड़ा बनने वाले भी आतंकी।
देशबन्धु ने पहले पन्ने पर बॉक्स में लिखा हैब्रह्मोस की मारक क्षमता के घेरे में आएंगे पाकिस्तान के कई इलाके।
----------