Loading

16 February 2017

डेरा बाबा नौगजा हाजी पीर की दरगाह पर वार्षिक मेला आयोजित

रानियां

   जिला के गांव रामपुरथेड़ी स्थित डेरा बाबा नौगजा हाजी पीर की दरगाह पर वार्षिक मेले का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान से श्रद्वालुओं ने शिरकत की। मेले का शुभारंभ गद्दीनशीन बीबी मनप्रीत कौर द्वारा दरगाह पर पवित्र चादर की रस्म अदा करके किया गया। इस मौके पर मा. दीदार सिंह व दरगाह की प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने मिलकर दरगाह पर चादर चढ़ाई। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चौपड़ा ने शिरकत की।
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकारों ने बाबा का गुणगान किया। कलाकारों ने भजन बाबा नौगजा पीर मेरे दिल का मेहरम तू, इश्क बुल्ले नू नचावे चार, दमादम मस्त कलंदर,  नौगजा पीर को सलाम-सलाम, पंज नमाजा पढ़ के, में रुसया यार मनाया, इश्क दा गिदड़ा पैदा, मेें मिट्टी, मेरी जात वी मिट्टी, मेरे गल मिट्टी दा बाणा, इश्क बुल्ले नू नचावे यार, दमादम मस्त कलंदर, मेें कमली की जाणा रमजां पीर दिया इत्यादि कव्वालियों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी व बाबा का गुणगान किया और सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। 
कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यातिथि जगदीश चौपड़ा ने कहा कि भारत पीर फकीरों का देश है, पीर फकीरों की अपार रहमत के सदके आए हमारे देश व प्रदेश उन्नति के नए आयाम छू रहा है। ये बड़े सौभाग्य की बात है कि उन्हें यहां पर पहुंचकर माथा टेका का अवसर मिला है। इस मौके पर बाबा नौगजा पीर कमेटी के सदस्यों ने नामधारी पंथ के जीवननगर प्रमुख व नामधारी कमेटी सहित आए हुए मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 
बाबा नौगजा पीर की दरगाह पर वाॢषक मेले के अवसर पर लांयस कल्ब के सदस्यों ने शिव शक्ति ब्लड बैंक केे सौजन्य से रक्तदान शिविर लगाया गया और रक्तदानियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री चोपड़ा ने कहा कि रक्तदान ही महादान है जो व्यक्ति इस पुण्य के कार्य में आहुति डालता है वह पुण्य का भागी होता है। उन्होंने कहा कि हमें समय समय पर रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने युवाओं से कहा कि उनके द्वारा किया गया रक्तदान से जरूरतमंद व्यक्ति की अमूल्य जिंदगी बच सकती है। इस अवसर पर 60 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। 
इस मौके पर सूर्या आई एवं जनरल अस्पताल की तरफ से नेत्र जांच शिविर लगाया गया, जिसमें नेत्र विशेषज्ञ बीआर शर्मा ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इस मौके पर 180 लोगों को नेत्रजांच करके नि:शुल्क दवाईयां दी गई और चश्में भी वितरित किए गए। 22 लोगों को आपरेशन के लिए चयनित किया गया। बाबा नौगजा पीर के मेले के अवसर पर सिटी अस्पताल व डायबीटिज सेंटर द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया जिसमें डॉ. अभिजीत गर्ग के नेतृत्व में 550 लोगों की जांच की गई। 
इस मौके पर माटी कला बोर्ड के चैयरमैन गुरदेव राही, महिला विकास निगम की अध्यक्षा श्रीमती रेणू शर्मा, नपा उपाध्यक्ष गोबिंद पोपली, श्याम बजाज, डॉ. राधेश्याम खुराना, महामंत्री अमरीक राही, बुधराम शर्मा, संदीप पोपली, पूर्णसेन, पूर्ण नंबरदार, प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान अमित मेहता, शान्ति स्वरूप,  बीके हंस, नरेश सेठी, प्रधान रवि मोंगा, पुनीत बांसल, रमेश साहूवाला, भीम डूडी, अमित बठला, सुभाष कस्वां, इंद्र गाोयल, प्रोजेक्टर चैयरमैन परविंद्र सिंह रामपुरथेड़ी, सचिव बलविंद्र सिंह, राजकुमार राजा, विपिन मेहता, सुधा कामरा, सुरेंद्र चुघ, राजेश बब्बर, गुरदेव सिंह, सुरेश बठला उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment