Loading

27 December 2011

समाचार News 27.12.2011

दिनांक : २७/१२/२०११
०८००
मुख्य समाचार :-
  • लोकपाल विधेयक पर आज लोकसभा में चर्चा होगी, विपक्ष  संशोधन का प्रस्ताव रखने पर अड़ा।
  • प्रधानमंत्री ने निजी अस्पतालों से उचित दाम पर स्वास्थ्य सेवा उपल्बध कराने को कहा।
  • जापान के प्रधानमंत्री योशीहिको नोदा आज नई दिल्ली पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ वार्ता में असैनिक परमाणु सहयोग पर प्रमुखता से चर्चा होगी।
  • दूर संचार आयोग ने दूरसंचार कंपनियों के लिए आठ प्रतिशत की समान दर से लाइसेंस शुल्क की सिफारिश की।
  • मेलबर्न टेस्ट में भारत ने पहली पारी में बिना किसी नुकसान के २१ रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी ३३३ रन पर समेटी।
---
 लोकपाल और लोकायुक्त विधेयक २०११ पर आज लोकसभा में चर्चा होगी। इसके साथ ही लोकपाल और लोकायुक्त को संवैधानिक दर्जा देने से संबद्ध संविधान संशोधन विधेयक भी लोकसभा में चर्चा के लिए सूचीबद्ध है। भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने वाले लोगों को संरक्षण देने संबंधी व्हिसिलब्लोअर विधेयक पर भी चर्चा होनी है।
 संसदीय कार्यमंत्री पी.के. बंसल ने कहा है कि लोकसभा में पेश लोकपाल विधेयक समाज और राजनीतिक दलों के साथ व्यापक चर्चा के बाद तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे सशक्त लोकपाल की स्थापना होगी।
 वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी का कहना है कि लोकपाल विधेयक का अंतिम रूप क्या होगा ये तय करना संसद का काम है।


विधान बनाना संसद का काम है। अन्ना हजारे और उनकी टीम की राय जानने के लिए हमारी उनके साथ कई दौर की वार्ता हुई। लेकिन यह संसद को निर्णय करना है कि विधान का अंतिम रूप क्या होगा। हमने विधान को सभा के विचार के लिए उसके समक्ष रखा है।''
 उधर, सामाजिक कार्यकर्ता अण्णा हजार आज मुंबई के एमएमआरडीए मैदान पर तीन दिन का अनशन शुरू करेंगे। टीम अण्णा ने रविवार को प्रधानमंत्री और सांसदों के नाम खुले पत्र में अच्छे से अच्छा भ्रष्टाचार रोधक कानून पास करने की अपील की है, जिसमें लोकपाल का अपना जांच तंत्र भी होना चाहिए।
 संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने कहा है कि टीम अण्णा को लोकपाल के बारे में संसद के अंतिम निर्णय की प्रतीक्षा करनी चाहिए।
 भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि वो लोकपाल विधेयक में संशोधन का प्रस्ताव रखेगी। पार्टी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन का आरोप है कि सरकार विधेयक को कमजोर करना चाहती है।


पार्टी अपने ऐतराज को संशोधन के रूप में पेश करेगी। हम एक मजबूत और सशक्त लोकपाल चाहते हैं।''
 मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी ने कहा है कि उनकी पार्टी भी लोकपाल और उसके सदस्यों के चयन और संरचना के बारे में संशोधन प्रस्ताव रखेगी।

जहां तक हमारे पार्टी का ताल्लुक है हम कुछ संशोधन इस विधेयक में हम लाना चाहते हैं ताकि यह लोकपाल जो है और इफेक्टिव लोकपाल हो।
----
 प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा है कि निजी अस्पतालों की जिम्मेदारी है कि वे लोगों को उचित दाम पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं और  जन-जन तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने में सरकार के प्रयासों में योगदान करें। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य लोगों को उचित लागत पर अच्छी चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना और सार्वजनिक अस्पतालों में मुत चिकित्सा सुविधा देना है। उन्होंने कहा कि देश की विशाल आबादी को ध्यान में रखते हुए जरूरी है कि निजी क्षेत्र इस कार्य में सहयोग करें।
 तमिलनाडु में करईकुडी में कल अपोलो रीच और वासन नेत्र अस्पताल का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों का यह सामाजिक दायित्व है कि ग़रीबों को मुत चिकित्सा सेवाएं प्रदान करें।
----
 जापान के प्रधानमंत्री योशीहिको नोदा भारत की तीन दिन की यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंचेंगे। श्री नोदा कल प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत करेंगे। बातचीत में अन्य मुद्दों के अलावा असैनिक परमाणु सहयोग पर प्रमुखता से चर्चा होगी। दोनों नेता व्यापार बढ़ाने के तरीकों पर भी बातचीत करेंगे।
 विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने कहा कि दोनों प्रधानमंत्री उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग इल की मृत्यु के बाद उत्पन्न स्थिति सहित क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे।
 जापान के प्रधानमंत्री के रूप में श्री नोदा की यह पहली भारत यात्रा है। यात्रा के दौरान वे उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगे।
------
 मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी के नेतृत्व में चुनाव आयोग का एक दल ३० जनवरी से हो रहे चुनावों के प्रबंधों का जायजा लेने के लिए आज से दो दिन की यात्रा पर पंजाब जा रहा है। राज्य चुनाव आयुक्त के एक प्रवक्ता ने चंडीगढ़ में बताया कि श्री कुरैशी के साथ चुनाव आयुक्त वी एस सम्पत और एच एस ब्रहमा भी जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दल बुधवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगा।
 यह दल चुनाव पं्रबधों का जायजा लेने के लिए राज्य के मुख्य सचिव, प्रधान गृह सचिव, डीजीपी, डीसी, एसएसपी, आईजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी चर्चा करेगा।
----
 राजस्थान में राज्य सरकार ने मरीजों की देखभाल के लिए साढ़े सात सौ नए डॉक्टर भर्ती किए हैं, जिससे सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सेवाओं की स्थिति आज सुधरने की संभावना है। राज्य में सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल का आज सातवां दिन है। राज्य सरकार ने राजस्थान आवश्यक सेवा अधिनियम के तहत करीब चार सौ पच्चीस डॉक्टरों को गिरतार किया है, और ५७ को निलंबित किया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने हड़ताली डॉक्टरों से अपील की है कि वे मरीजों के हित में हड़ताल खत्म कर दें।

डॉक्टरों के हॉस्पिटल न जाने से हजारों की जाने खतरे में हो सकती हैं। इस लिए मैं अपील करता हूं कि उनकों दूसरे एनस्टिट्यूशनस की तरह हड़ताल नहीं करनी चाहिए, जिसकी वज+ह से किसी की जान चली जाए।
 हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि हड़ताली डॉक्टर मांग कर रहे हैं कि वे काम पर लौटने को तैयार हैं, इसलिए सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई वापस ले और बातचीत शुरू कर दें।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल उदयपुर में कहा कि पहले हड़ताली डॉक्टरों को काम पर लौटना चाहिए, उसके बाद ही सरकार उनसे कोई बातचीत करेगी। उधर आंदोलन कर रहे डॉक्टर वार्ता से पहले बर्खास्तगी और निलंबन के आदेश वापस लेने और गिरतार डॉक्टरों की रिहा करने की मांग कर रहे हैं। इस गतिरोध को तोड़ने की कोशिश के तहत सरकार ने बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर करण सिंह यादव को हड़ताली डॉक्टरों से बातचीत के लिए अधिकृत किया है। सरकारी अस्पतालों में सेवाओं को सामान्य बनाए रखने के लिए ७५० नये डॉक्टरों की भर्ती के साथ ही ३७७ का तबादला किया गया है। प्रेम भारती आकाशवाणी समाचार जयपुर।''
-----
दूरसंचार आयोग ने सेवा और सर्किल के आधार पर लाईसेंस शुल्क को मौजूदा ६ से १० प्रतिशत की बजाय सभी के लिए आठ प्रतिशत की समान दर से लेने की सिफारिश की है। कल नई दिल्ली में दूरसंचार आयोग की पांच घंटे तक चली बैठक के बाद दूरसंचार सचिव आर. चंद्रशेखर ने बताया कि समान लाइसेंस शुल्क का फैसला दो साल की अवधि में दो किस्तों में लागू किया जाएगा।
  इसके अलावा आयोग ने विलय और अधिग्रहण संबंधी ट्राई की  सिफारिश को भी स्वीकार कर लिया है।
---
 भारत और पाकिस्तान के बीच शांति प्रक्रिया के तहत परमाण्विक और पारम्परिक विश्वास उपायों पर संयुक्त कार्यकारी दल की बैठक इस्लामाबाद में चल रही है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में आज दूसरे दिन निरस्त्रीकरण और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मानकों के महानिदेशक डी. बाला वर्मा के नेतृत्व में भारतीय दल परमाण्विक विश्वास उपायों पर चर्चा करेगा। दो दिनों की बातचीत के पहले दिन कल पारम्परिक विश्वास उपायों की समीक्षा की गई। विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव यशवंत के० सिन्हा ने दस सदस्यों के भारतीय प्रतिनिधिमडल का नेतृत्व किया।
-----
 पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक और भारतीय उच्चायुक्त शरत सब्बरवाल ने २००८ के मुम्बई आतंकी हमलों की जांच से जुड़े प्रमुख अधिकारियों का इन्टरव्यू करने के लिए पाकिस्तानी न्यायिक आयोग की भारत यात्रा के तौर-तरीकों पर चर्चा की है।
 आयोग उन पुलिस अधिकारियों के इन्टरव्यू कर सकता है, जिन्होंने इस मामले की जांच की अगुवाई की थी।
-----
 अरब लीग का ५० सदस्यीय पर्यवेक्षक दल दमिश्क पहुंच गया है। मेजर जनरल मोहम्मद मुस्तफा अल डेबी के नेतृत्व वाले इस दल में अलजीरिया और ट्यूनीशिया के विशेषज्ञ शामिल हैं। पर्यवेक्षक आज संभवतः हिंसा प्रभावित होम्स, हमा और इदलिब का दौरा करेंगे।
 इस बीच, विपक्षी सीरियाई संगठन ने आरोप लगाया कि सुरक्षा बलों ने बाबा अम्र जिले की घेराबंदी करने के बाद होम्स शहर में २३ लोगों को मार गिराया है।
------
मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के साथ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने पहली पारी में ताजा समाचार मिलने तक एक विकट पर २८ रन बना लिए है। गौतम गंभीर तीन रन बना कर आउट हुए। आज ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में कल के स्कोर छह विकेट पर २७७ रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम ३३३ रन पर आउट हो गई।
 भारत की ओर से जहीर खान ने चार, उमेश यादव और आर अश्विन ने तीन-तीन विकेट लिए।
-----
समाचार पत्रों से
 लोकपाल पर घमासान एक स्वर से सभी अखबारों की पहली प्राथमिकता है। बकौल अमर उजाला और राजस्थान पत्रिका-संसद से सड़क तक लोकपाल की जंग। दैनिक भास्कर, राष्ट्रीय सहारा और पंजाब केसरी की सुर्खी है-संसद में मंथन, मुंबई में अनशन।
 सीबीआई की स्वायत्तता या नियंत्रण के विवाद पर नईदुनिया ने पूरे पृष्ठ का आलेख दिया है।
 ंमुख्य निर्वाचन आयुक्त एस वाई कुरैशी का वक्तव्य कि दो  दशक से लंबित चुनाव सुधारों की सुध ले केंद्र- दैनिक भास्कर, दैनिक ट्रिब्यून और वीर अर्जुन ने उनके इस बयान को सुर्खी दी है कि उम्मीदवार को खारिज करने की मांग काबिलेगौर।
 अमर उजाला के कारोबार पन्ने पर एसोचैम के अध्ययन के हवाले से बताया गया है-मांग में कटौती की बजाय उत्पादन बढ़ाने से रुकेगी महंगाई।
 इकनॉमिक टाइम्स की बड़ी खबर है-मनरेगा में बढ़ सकता है कृषि कार्यों का दायरा।
 पंचायतों कीं  बागडोर महिलाओं को देने की गुजरात की समरस मुहिम पर बिजनेस भास्कर ने विस्तृत आलेख दिया है।
 हिंदुस्तान में इंस्ट्टियूट ऑफ इंटरनेशनल एजुकेशन की रिपोर्ट छपी है-भारत के ज्ञान को दुनिया का सलाम, खिंचे चले आ रहे हैं विदेशी छात्र, अमरीका समेत तमाम देशों से आने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी।
 अजीम शायर मिर्जा गालिब की जयंती पर सभी अखबारों ने श्रद्धांजलि देते हुए उनके बेजोड़ फन को सलाम किया है।
0815 HRS
27th December, 2011
THE HEADLINES:
  • Lok Sabha to discuss Lokpal Bill today; Opposition likely to propose amendments.
  • Prime Minister asks private hospitals to provide medical facilities to the people at an affordable cost.
  • Japanese Prime Minister Yoshihiko Noda to arrive in New Delhi today; Civil nuclear cooperation likely to dominate talks with Prime Minister Manmohan Singh.
  • Telecom Commission recommends uniform license fee of 8 per cent for telecom companies.
  • India were 29 for one in the first innings against Australia when reports last came in; inspired Indian bowling restricted Australia to 333 in the first test at Melbourne.
<><><>
The Lokpal and Lokayukta Bill, 2011 will come up for discussion in the Lok Sabha today. The Constitutional Amendment Bill for giving constitutional status to the Lokpal and Lokayuktas is also listed for discussion in the Lok Sabha. The Whistleblowers Bill will also be taken up by the House.
Parliamentary Affairs Minister P K Bansal said that the Lokpal Bill which has been introduced in the Lok Sabha is a product of wide ranging consultations with civil society and political parties. He described the Bill as a fine piece of legislation to provide for a strong Lokpal.
Finance Minister Pranab Mukherjee told reporters in Kolkata that it is the job of Parliament to legislate.
Byte- Pranab Mukherjee
"We had several rounds of discussion with Shri Anna Hazare and his team. We know their view points but it is for the Parliament to decide what would be the final shape of the legislation. We have brought the legislation for the considerations of the House as and when the discussion will take place we will be come to know."
Meanwhile, social activist Anna Hazare will begin his 3-day fast at the MMRDA ground in Mumbai today. Minister of State for Parliamentary Affairs Rajiv Shukla said that team Anna should wait for the final outcome of Parliament on the Lokpal issue.
The BJP has said that it will move amendments in the Lokpal Bill. Party spokesperson Shahnawaz Hussain alleged that the government wants to dilute the Bill.
Byte-Shahnawaz Hussain
"Bhartiya Janta Party will present its objection in the form of amendments. We want a strong and effected Lokpal."
CPI-M leader Sitaram Yechury said that his party will also move amendments on the selection and composition of the Lokpal and its members.
Byte-Sitaram Yechury
"We can't say anything what will happen in the parliament. But so far as our party is concerned , we want to bring certain amendments in it so that it become an effective Lokpal"
<><><>
Prime Minister Manmohan Singh has said private hospitals have an obligation to provide health care at an affordable cost and asked them to supplement the government's efforts in reaching medical facilities to the people.
Inaugurating the Apollo Reach Hospital and the Vasan Eye Care and Research Institute in Karaikudi, Dr Singh said the government's aim was to provide good medical care at affordable cost to the people. But given the vastness of the country and large population, its efforts need to be supplemented by the private sector.
<><><>
In Rajasthan, medical services in government hospitals are likely to improve from today as the State government has recruited 750 new doctors to take care of patients. The state government has arrested around 425 doctors and suspended 57 others under the Rajasthan Essential Services Maintenance Act. The doctors strike in the state has entered the seventh day today. Our correspondent reports that Union Health Minister Ghulam Nabi Azad has called upon the striking doctors to end their stir in the larger interest of patients.
The Chief Minister Ashok Gehlot addressing public gatherings in Udaipur district yesterday said that the doctors should first return to work after which the government is ready to hold talks with them. On the other hand the in-service doctors association has demanded the government to withdraw termination and suspension orders of the doctors and release the arrested doctors before any talks start. The government has authorized the Chairperson of 20 Point Programme Implementation Committee Dr. Karan Singh Yadav for dialogue with the striking doctors. In its efforts to bring the medical services back on rails 750 new doctors have been appointed while 377 have been transferred. Prem Bharti, AIR News, Jaipur
<><><>
The Telecom Commission has recommended a uniform license fee of 8 per cent as against the existing 6-10 per cent depending upon type of service and circle. The universal license fee will be implemented in two phases over a period of two years, Telecom Secretary R Chandrasekhar said in New Delhi yesterday after nearly a five-hour long meeting of the Telecom Commission, the highest decision making body of the Telecom Ministry. Chandrashekhar added that the commission has also accepted the TRAI recommendation on merger and acquisition and would ask the regulator to review its suggestion on market cap of the merged entity.
<><><>
The Finance Ministry has decided to set up a Crisis Management Group or CMG to deal with the impact of global problems on the domestic economy, especially on the financial sector. The decision to set up the CMG was taken at a meeting headed by R Gopalan, Secretary Department of Economic Affairs in the Finance Ministry yesterday. Official sources said, the group will work towards developing an early warning mechanism to avert a crisis and it will also include experts.
<><><>
The CBI has summoned former Uttar Pradesh ministers Babulal Kushwaha and Anant Mishra to Delhi for questioning in connection with the multi-crore National Rural Health Mission scam. Our correspondent reports, the ministers have been asked to appear before the agency today and tomorrow for questioning at the CBI headquarters.
<><><>
Japanese Prime Minister Yoshihiko Noda will arrive in New Delhi today on a three-day visit to India. He will hold delegation level talks with Prime Minister Manmohan Singh tomorrow. Civil nuclear cooperation will be high on their agenda. The two leaders will also look at ways to enhance trade.
Speaking to reporters in New Delhi, External Affairs Ministry Spokesperson Syed Akbaruddin said the two Prime Ministers will also discuss regional issues, including the new developments in North Korea after the death of its leader Kim Jong-IL.
<><><>
A team of 50 Arab League Observers has arrived in Damascus in Syria. The team consisting of experts from Algeria and Tunisia is led by Sudanese General Mustafa Daby. Our correspondent reports that the Arab League Chief Nabil Al-Arabi said it would take about a week to find out if the peace plan is being implemented in totality.
The Arab Observer mission to monitor the implementation of League mediated peace plan would visit the worst hit cities in phases. However, it has said the group will maintain an element of surprise by only announcing the specific areas they would be visiting on the same day of departure. The 50 member group consists of politicians, lawmakers and military officials. They will split themselves into ten groups for different cities. The team is likely to visit Homs today amidst reports of killings of 23 people by the security forces. Atul Tiwary, AIR News.
<><><>
India and Pakistan reviewed conventional confidence-building measures, CBMs during the first phase of the two-day talks being held in Islamabad as part of the bilateral peace process. The first meeting of the Joint Working Group on nuclear and conventional CBMs since October 2007 began at the Foreign Office yesterday. Diplomatic sources told PTI, that during the session, officials from the two sides reviewed a range of conventional CBMs that were put in place in the past. Yashwant K Sinha, Joint Secretary in the External Affairs Ministry, headed the Indian group on conventional CBMs.
<><><>
Pakistan's Interior Minister Rehman Malik and Indian High Commissioner Sharat Sabharwal have discussed modalities for a Pakistani judicial commission's visit to India to interview key officials linked to the probe into the 2008 Mumbai terror attacks. A statement from the Pak Interior Ministry said Mr Sabharwal called on Mr Malik yesterday and discussed matters relating to the Mumbai attacks and the visit of the judicial commission to India.
<><><>
India were 42 for one in their first innings against Australia in the first test at Melbourne when reports last came in. Earlier, Indian bowlers displayed high class bowling against the host and bundled them out for 333. After returning to test cricket, Indian ace pacer Zaheer Khan made the ball talk and troubled all Australian batsmen with his immaculate length and swing. He is ably supported by Umesh Yadav with his raw pace. For India, Zaheer took four wickets and Umesh and Ashwin took three each.
<><><>
TODAY'S NEWSPAPERS
  • With Parliament set to begin discussions on it today and Anna Hazare starting a three day fast against it in Mumbai, the fate of the Lokpal Bill grabs front page attention in all the papers. "Last lokpal battle of 2011 begins today" declares the Hindustan Times as it reports that the Opposition wants 56 changes in the bill. The Times of India writes "Govt confident it has numbers to pass bill". The Indian Express quotes Anna Hazare as saying "Don't enjoy fasting, govt forcing me to".
  • Prime Minister Manmohan Singh's praise for his colleague and Home Minister P Chidambram at a speech at Alagappa University in Tamil Nadu is prominently noticed. "Under attack, Chidambram gets PM praise" reports the Indian Express. The Asian Age writes that the Prime Minister complimented Mr Chidambram for performing tasks given to him with "superb aplomb".
  • The Hindu highlights the Prime Minister's concern about the quality of math education in the country as it writes on its front page "Manmohan concerned at decline in quality of maths teachers". The Prime Minister was inaugurating the year long celebrations of the 125th birth anniversary of legendary mathematician S Ramanujan. The Pioneer says that the Prime minister has declared 2012 as the National Mathematical year.
  • The death of former Karnataka Chief Minister S Bangarappa is widely noticed. The Pioneer writes of him "This socialist was a king" until he was defeated by B S Yedyurappa. The Hindu quotes the Prime Minister as saying Bangarappa was a widely respected leader in a condolence message sent to his wife.
  • All the papers take note of Tata Motors decision to recall 1 lakh 40 thousand Nano cars to fix starters. "Small Nano Big Recall" writes the Mail Today.
  • And  even as the cold wave tightens its grip in north India most papers have published photographs of revellers frolicking in the snow at the popular skiing resort of Gulmarg in Kashmir.
  •  

समाचार News 26.12.2011

२६.१२ २०११
१४३०
मुख्य समाचार :
  • महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम की जयंती हर साल २२ दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाई जाएगी। २०१२ को राष्ट्रीय गणित वर्ष के रूप में मनाया जाएगा।
  • राजस्थान सरकार ने हड़ताली डॉक्टरों के खिलाफ कड़ा रूख अपनाते हुए दो मुख्य चिकित्सा तथा स्वास्थ्य अधिकारी और दस प्रधान चिकित्सा अधिकारी बर्खास्त किए। रैस्मा कानून के तहत लगभग चार सौ डॉक्टर गिरफ्तार।
  • असम-अरूणाचल सीमा पर सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन उल्फा आतंकवादी ढेर।
  • सेंसेक्स में बढ़त। रुपया २१ पैसे मजबूत। एक डॉलर की कीमत ५२ रुपये ७५ पैसे हुई।
  • अरब लीग के प्रेक्षकों का पहला दल आज दमिश्क पहुंचेगा। ये प्रेक्षक सीरिया में शांति समझौते पर अमल का जायजा लेंगे।
  • भारत के साथ मेलबर्न क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्टे्रलिया के पहली पारी में ६ विकेट पर २७७ रन।
-----
 प्रधानमंत्री ने कहा है कि महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम की जयंती २२ दिसंबर को हर वर्ष राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाई जाएगी। अगला वर्ष राष्ट्रीय गणित वर्ष के रूप में मनाया जायेगा। आज चेन्नई में रामानुजम की १२५वीं जयंती के समारोह में डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि रामानुजम भारत के महान सपूतों में एक थे और  उनका संबंध पूरी मानवता के साथ था।
 रामानुजम को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री ने उनके बहुमूल्य योगदान को याद किया और कहा कि ब्रिटेन के गणितज्ञ जी एस हाडी ने उन्हें यूलर गॉस, आर्किमिडीज+ और आईजेक न्यूटन जैसी महान हस्तियों की श्रेणी में रखा था।

पूरा भारत रामानुजम पर गर्व करता है और कई भारतीय उनके शानदार उदाहरण से प्रेरित हैं। एक तमिल होने के कारण तमिलनाडु का उन पर विशेष अधिकार है। सर सीवी रमन और सुब्रह्‌मणयम चंद्रशेखर समेत रामानुज उन तीन बेहतरीन गणितज्ञों में से एक हैं, जिन्हें तमिलनाडु और भारत ने आधुनिक समय में दुनिया को दिया है।
 प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सदियों से  गणित के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा कि पांचवीं सदी में आर्यभट्ट और उससे अगली सदी में ब्रहम्गुप्त को दुनियाभर के महान गणितज्ञों में माना जाता है। डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत ने दुनिया को शून्य को अंक के रूप में समझने और एक से दस तक की गिनती का आधुनिक तरीका समझाया।
 प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार विभिन्न तरह की वैज्ञानिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है और गणित को विशेष महत्व देती है। उन्होंने इस बात पर चिंता व्यक्त की अब पर्याप्त संख्या में अच्छे गणितज्ञ नहीं बन रहे हैं।
 प्रधानमंत्री ने कहा है कि गणित विशेषज्ञों को देश में उच्च श्रेणी के गणितज्ञों की कमी को दूर करने के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को यह बात समझायी जानी चाहिए कि हमारे जीवन में गणित का  बहुत अधिक महत्व है।

कई मायनों में गणित को विज्ञान का जनक माना जाता है। प्राकृतिक विज्ञान का गणित के साथ एक लम्बा रिश्ता रहा है। जीवन विज्ञान में एक सौ साल पहले तक गणित का बहुत ज्यादा उपयोग नहीं होता था, लेकिन हाल ही में गणितीय हस्तक्षेप ने जीव विज्ञान पर जबरदस्त प्रभाव डाला है। गणित ने सामाजिक विज्ञान के अध्ययन को भी प्रभावित किया है। अर्थशास्त्र में कई नोबल पुरस्कार विजेताओं के काम गणितीय हैं। छात्र, अभिभावक और बड़ी संख्या में लोगों को इन बातों को समझना होगा, जिससे हमारे यहां पढ़ाई-लिखाई में गणित को और ज्यादा लोकप्रियता मिल सके।
 प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह ने रामानुजम की अप्रकाशित गणित रचनाओं की तस्वीरें सुरक्षित रखने के लिए मद्रास विश्वविद्यालय की सराहना की। ये रचनायें रामानुजम ने चेन्नई में अपने प्रवास के दौरान अपने हाथ से लिखी थी।
 डॉ० मनमोहन सिंह बाद में कराईकुड़ी जाते हुए तिरूची रवाना हो गए जहां वे अलगप्पा विश्वविद्यालय में रामानुजम हायर मैथमैटिक्स सेंटर का उद्घाटन करेंगे।
-------
 इस समारोह में मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि सरकार का उद्देश्य उच्च शिक्षा संस्थानों में दाखिला लेने वालों की संख्या में एक दशक के अंदर १५ से २० प्रतिशत की वृद्धि करना है। उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों की रचनात्मक प्रतिभा को उभारने पर विशेष जोर दे रही है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई भी परीक्षा की बजाए बच्चों पर केन्द्रित की जाएगी।
------
 राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल के कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। इससे जल्दी राहत मिलने के कोई आसार नहीं दिख रहे। डॉक्टरों की हड़ताल का आज छठा दिन है। इस बीच सरकार ने अपना रूख कड़ा करते हुए कल देर रात दो मुख्य चिकित्सा तथा स्वास्थ्य अधिकारियों और दस प्रधान चिकित्सा अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राजस्थान आवश्यक सेवा अधिनियम के तहत लगभग चार सौ डॉक्टरों को गिरफ्तार भी किया गया है।

राज्य सरकार हड़ताल से प्रभावित अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बनाए रखने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री ए.ए. खान ११८४ हड़ताली डॉक्टरों के काम पर लौटने का दावा किया है। जयपुर के निजी अस्पतालों ने सरकारी अस्पतालों द्वारा रेफर किये जाने वाले मरीजों के लिए १७२० बिस्तरों की सुविधा प्रदान की है। इस बीच हड़ताल समाप्त कराने के लिए कुछ वरिष्ठ नेताओं के सेवारत चिकित्सा संघ के पदाधिकारियों से संपर्क में होने की खबर है, हालांकि यह बातचीत आधिकारिक तौर पर नहीं की जा रही है। कुछ संगठनों ने डॉक्टरों से मानवीय आधार पर हड़ताल समाप्त करने की अपील की है। प्रेम भारती, आकाशवाणी समाचार, जयपुर।
-------
 वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि लोकपाल विधेयक के अंतिम प्रारूप के बारे में फैसला संसद को करना है। उन्होंने आज कोलकाता में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कानून बनाना संसद का काम है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अन्ना हजारे और उनकी टीम के साथ कई दौर की बातचीत की है।
 अन्ना हजारे सशक्त लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर  कल से मुम्बई के एम.एम.आर.डी.ए मैदान पर तीन दिन का अनशन कर रहे हैं। टीम अन्ना ने कल प्रधानमंत्री और सांसदों को एक पत्र भेजकर मांग की थी कि भ्रष्टाचार से निपटने के लिए जहां तक संभव हो एक प्रभावी कानून बनाया जाए, जिसमें लोकपाल के लिए एक स्वतंत्र जांच शाखा का प्रावधान हो। संसदीय मामलों के राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में श्री मुखर्जी के इस बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि टीम अन्ना को लोकपाल मुद्दे पर संसद के अंतिम फैसले का इंतजार करना चाहिए।
------
 रक्षामंत्री ए के एंटनी ने कहा है कि केरल और तमिलनाड को मुल्लपेरियार बांध का मुद्दा सद्भावपूर्वक सुलझाने के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने इस मुद्दे को हल करने में केन्द्र के पूरे सहयोग का आश्वासन दिया। त्रिचुर में संवाददाताओं से बातचीत में श्री एंटनी ने कहा कि प्रमुख राजनीतिक दलों ने इस मामले में केन्द्र के हस्तक्षेप की मांग की है लेकिन किसी ने भी इस मुद्दे को हल करने के तरीके का सुझाव नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार इस विवाद को हल करने के प्रयास जारी रखेगी।
------
 केन्द्र ने झारखंड सरकार से सारंदा वनों में सात हजार जनजातीय परिवारों के उत्थान के लिए शुरू किये गये प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए एक अलग विकास प्राधिकरण बनाने को कहा है। ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने झारखंड के मुख्यमंत्री अर्जुनमुंडा को इस बारे में पत्र लिखा है। श्री रमेश ने इस पत्र में इन जनजातीय लोगों को एक समय सीमा के अंदर मकान, साइकिल, सौरलैंप और काम-धंधे  में काम आने वाले औजारों सहित बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने राज्य सरकार से इस क्षेत्र में माओवादी हिंसा से निपटने के लिए तुरंत कार्रवाई करने को भी कहा है। श्री रमेश ने मुख्यमंत्री से इस क्षेत्र में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के २४ और शिविर लगाने के लिए जल्द भूमि आवंटित करने को भी कहा है।
 ग्रामीण विकास मंत्रालय ने सारंदा वन क्षेत्र में छह ग्राम पंचायतों के तहत जनजातियों के लिए इंद्रा आवास योजना के अंतर्गत छह हजार मकान बनाने को पहले ही मंजूरी दे दी है। इसके अलावा मंत्रालय ने राज्य के पश्चिमी सिंगभूम जिले में छह वाटरशेड कार्यक्रमों को भी मंजूरी दी है।
------
 असम के लखीमपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर, बांध विरोधी प्रदर्शनकारियों की नाकाबंदी के कारण अरूणाचल प्रदेश के तीन जिलों में ईंधन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई पर असर पड़ा है। लखीमपुर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर जरूरी सामान से लदे सैंकड़ों ट्रक फंसे हुए हैं। राष्ट्रीय पनबिजली निगम-एनएचपीसी द्वारा दो हजार मेगावॉट क्षमता के लोअर सुबनसिरी बांध परियोजना के निर्माण को तुरंत रोकने की मांग कर रहे पांच संगठनों ने इस महीने की १६ तारीख से राष्ट्रीय राजमार्ग की नाकेबंदी शुरू की है। यह परियोजना असम और अरूणाचल प्रदेश की सीमा पर गेरूकामुक पर बनाई जा रही है। इसका विरोध कर रहे संगठनों का दावा है कि इस बांध के निर्माण से निचले क्षेत्रों में रह रहे लोगों पर असर पड़ेगा।
 अरूणाचल प्रदेश में लोअर सुबनसिरी परियोजना के सभी पहलुओं पर गौर करने के लिए असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई द्वारा गठित मंत्रियों के समूह ने प्रदर्शनकारियों से नाकेबंदी समाप्त करने की अपील की है। मंत्रिसमूह ने बांध विरोधियों से बातचीत करने के लिए बैठक बुलाने की बात कही थी, लेकिन इसका समय और तारीख अब तक तय नहीं की गई है। मंत्रिसमूह के अध्यक्ष बिजली मंत्री प्रद्युत बोरदोलोई ने कहा है कि सभी पक्षों के साथ बातचीत के जरिये ही मौजूदा गतिरोध को दूर किया जा सकता है। इस मंत्रिसमूह का गठन राज्य में नदियों के निचले क्षेत्रों में इस परियोजना के असर के बारे में सभी आशंकाओं का अध्ययन करने के लिए किया गया है। इस समूह में असम के वनमंत्री रकीबुल हुसैन, सिंचाई मंत्री अर्धेन्दु डे, शिक्षा मंत्री हिमन्त बिसव सरमा और जल संसाधन राज्य मंत्री राजीव लोचन पेगु शामिल हैं। 
-------
 भारत और पाकिस्तान के बीच शांति प्रक्रिया के तहत परमाणु  और परंपरागत मुद्दों पर विश्वास बहाली के उपायों के बारे में दो दिन की बातचीत आज इस्लामाबाद में शुरू हुई। आज पारंपरिक मुद्दों पर विश्वास बहाली के उपायों पर विचार किया जाएगा और कल परमाणु मुद्दों पर बातचीत होगी। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर, मिसाइल परीक्षण और नियंत्रण रेखा के आर-पार व्यापार तथा यात्रा को बढ़ावा देने के उपायों पर भी बातचीत की जा सकती है। इस बैठक में भाग ले रहे दस सदस्यीय भारतीय शिष्टमंडल में वे राजनयिक शामिल हैं, जो पाकिस्तान और निरस्त्रीकरण से सम्बद्ध मुद्दों से जुड़े रहे हैं। परमाणु मुद्दों पर विश्वास बहाली के उपायों पर बातचीत करने वाले दल का नेतृत्व निरस्त्रीकरण तथा अन्तर्राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के महानिदेशक डी बाला वर्मा और परंपरागत मुद्दों पर विश्वास बहाली के उपायों से संबंधित दल का नेतृत्व पाकिस्तान, अफगानिस्तान तथा ईरान मामलों के संयुक्त सचिव यशवन्त के. सिन्हा कर रहे हैं। पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अतिरिक्त सचिव मुनव्वर सईद भट्टी कर रहे हैं। परंपरागत विश्वास बहाली के उपायों पर विशेषज्ञ स्तर की यह पांचवी और परमाणु मुद्दों पर छठी बैठक है। यह बैठक बुलाने का फैसला इस वर्ष जून में इस्लामाबाद में दोनों देशों के विदेश सचिवों की बैठक में लिया गया था।
-------
 अरब लीग के पे्रक्षकों का पहला दल आज दमिश्क पहुंचने वाला है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि ये प्रेक्षक सीरिया में हिंसा समाप्त कराने के लिए अरब लीग की मध्यस्थता में हुए शांति समझौते के क्रियान्वयन का जायजा लेंगे।

अरब लीग के पर्यवेक्षक मिशन की पहली टीम में ५० सदस्य हैं, जिनका नेतृत्व मेजर जनरल मोहम्मद मुस्तफा अलदाबी कर रहे हैं। दल में राजनेता, सांसद और सैनिक मामलों के विशेषज्ञ शामिल हैं। इस दल का मंगलवार को सीरिया के नगरों में जाने का कार्यक्रम हैं, जहां वे हालात का जायजा लेंगे कि अरब लीग के शांति समझौते का पालन किस तरह हो रहा है। पर्यवेक्षक अपनी रिपोर्ट अरब लीग और सीरिया सरकार को आगे की कार्रवाई के लिए सौपेंगे। करीब १५० से २०० पर्यवेक्षक पूरे सीरिया में आने वाले दिनों में तैनात हो जाएंगे। इन्हें बेरोक-टोक अस्पतालों और जेलों में जाने की इजाजत होगी। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार।
      -------
 इराक की राजधानी बगदाद में आज एक आत्मघाती बम विस्फोट में छह लोग मारे गये। यह घटना आज सुबह ऑफिस टाइम पर आतंरिक मामलों के मंत्रालय जाने वाले रास्ते पर बनी चैक पोस्ट पर हुई। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार इस हादसे में चार पुलिसकर्मी भी मारे गये। विस्फोट में ३२ नागरिक घायल हुए हैं। पूरा ब्यौरा अभी नहीं मिला है।
-------
 मध्यप्रदेश में राज्यस्तरीय सूचकांक बनाया जा रहा है, जो अगले महीने तैयार हो जाएगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस नये सूचकांक के माध्यम से उत्पादों की कीमतों पर  नियंत्रण हो सकेगा। इससे राज्य के उद्योगों में सकल घरेलू उत्पाद का आंकलन समय पर और अधिक गुणवत्ता के साथ किया जा सकेगा और उद्योगों की समस्याएं बेहतर ढंग से सुलझाने में मदद मिलेगी।

इस नये राज्य स्तरीय सूचकांक के आधार पर उद्योगों के उत्पादन में विशेष वृद्धि की संभावना होने पर समय पर केंद्र सरकार को उत्पाद के निर्यात के संबंध में सिफारिश की जा सकेगी। उत्पादन में कमी होने पर उसकी कीमतों में संभावित वृद्धि पर नियंत्रण के लिए उस उत्पाद या उससे जुड़े कच्चे माल का आयात किया जा सकेगा। इन सबके अलावा प्रदेश के विभिन्न उ्‌ोगों की प्रगति और उत्पादन की जानकारी नीति निर्धारकों को मिल सकेगी, जिससे विकास के लिए बेहतर नीतियां बनाई जा सकेगी।
--------
 असम और अरूणाचल प्रदेश की सीमा के पास नामसेई  में  कल रात सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में उल्फा के तीन संदिग्ध उग्रवादी मारे गये। इन उग्रवादियों के पास से दो पिस्तौलें, एक ग्रेनेड और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ये उग्रवादी इस इलाके में कुछ स्थानीय लोगों से फिरौती वसूल करने के लिए गए थे।
 एक अन्य घटना में पुलिस ने असम के कामरूप जिले के बोको इलाके में गारो नेशनल लिब्ररेशन आर्मी के दो उग्रवादियों को गिरफ्‌तार किया है।
------
 उत्तराखंड में कल रात  नैनीताल जिले में एक वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से सात यात्रियों की मौत हो गई और छह घायल हुए हैं। जिला प्रशासन ने बताया है कि यह वाहन पटलोट से नई जा रहा था। सभी यात्री कुमाऊं क्षेत्र के थे। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
------
 तमिलनाडु में चेन्नई के निकट एक झील में कल की नौका दुर्घटना में मारे गये २२ लोगों में से २१ के शव बरामद कर लिये गये हैं। इनमें १२ महिलाएं, पांच पुरूष और चार बच्चे शामिल हैं। एक और शव को निकालने के प्रयास जारी हैं। इस दुर्घटना में तीन बच्चों को स्थानीय मछुआरों ने बचा लिया था। राज्य सरकार ने दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिवारों को एक-एक लाख रूपये की तदर्थ सहायता देने की घोषणा की है।
-------
 झारखंड की राजधानी रांची में चल रहे खादी और गा्रमोद्योग मेले में कल रात एक टेन्ट में आग लगने से सात लोग झुलस गए। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । एक महिला की हालत गंभीर है। अधिकारिक सूत्रों ने हमारे संवाददाता को बताया कि आग, टेन्ट में एक स्टोव के फटने से लगी। मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने शनिवार को इस मेले का उद्घाटन किया था। यह पांच जनवरी तक चलेगा।
------
 अंडमान निकोबार द्वीप समूह में दिसम्बर २००४ को विनाशकारी त्सुनामी से हुई भारी तबाही की आज सातंवी बरसी मनाई जा रही है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं।

सात वर्ष बीत जाने के बाद भी दीपवासियों के दिलों दिमाग में त्सुनामी का वह भयावर दिन छाया हुआ है। सबसे अधिक तबाही झेलने वाले कार निकोबार में आज भारी संख्या में आदिवासी समुदायों के लोगों ने जयंती गांव में त्सुनामी स्मारक पर एकत्र होकर उन लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जो इस प्राकृतिक हादसे में अपनी जान गवाह बैठे थे। इस मौके पर लोगों ने मोमबत्तियां जलाई और उसके बाद सर्वधर्म प्रार्थना सभा हुई। पोर्ट ब्लेयर में भारी वर्षा के कारण सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित नहीं हो सकी। यहां प्रशासन के मुख्य सचिव, स्थानीय सांसद और अन्य गणमाणी नागरिकों ने त्सुनामी स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। त्सुनामी के बाद सरकार की ओर से पीड़ितों के लिए प्रभावी ढंग से पुनर्वास कार्य शुरू किया गया। अधिकांश इलाकों में निर्मित स्थायी आवास त्सुनामी पीड़ितों को सौंपे जा चुके हैं। ए धनशेखरन के साथ, दुर्गविजय सिंह, आकाशवाणी समाचार, पोर्टब्लेयर।
--------
 पुद्दुचेरी में आज सैंकड़ों मछुआरों ने समुद्र तटों पर एकत्र हो त्सुनामी में मारे गये लोगों की स्मृति में प्रार्थना की। तटीय गांवों में रहने वाले मछुआरे इस भीषण हादसे का सबसे अधिक शिकार हुए थे। सभी गांवों में प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया और मृतकों को श्रद्धाजंलि दी गई।
-------
 केरल के कोट्टायम शहर के कोडीमाथा सब्जी बाजार में अगले महीने जैविक गैस संयंत्र से चालित बिजली का इस्तेमाल शुरू हो जाएगा। यह संयंत्र वेम्बानाड झील की जलकुंभी वनस्पति से चलाया जाएगा। यह झील से जलकुंभियां साफ करने की योजना कुट्टानाड पैकेज का महत्वपूर्ण हिस्सा है। ये पैकेज अलापुझा भूमि सुधार और कुट्टानाड नम भूमि की कृषि संबंधी परेशानियां दूर करने के लिए तैयार किया गया है।
------
 झारखंड के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने केन्द्र से राज्य को विशेष दर्जा देने की मांग की है। रांची में आज संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि इससे राज्य के लोगों को विकास के लिए सहायता मिलेगी। श्री मुंडा ने दावा किया कि कई राजनीतिक दल भी इस बात से सहमत हैं कि झारखंड को विशेष दर्जा दिया जाना चाहिए।
------
 निर्वाचन आयोग पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में समुचित संख्या में प्रेक्षक तैनात करेगा। आयोग की विज्ञप्ति में बताया गया है कि ये प्रेक्षक चुनाव प्रक्रिया के हर चरण पर कड़ी नजर रखेंगे। इन प्रेक्षकों के नामों, जि+लों,निर्वाचन क्षेत्रों तथा उनके टेलीफोन नंबरों का स्थानीय समाचार पत्रों में अच्छी तरह प्रचार किया जाएगा ताकि आम जनता कोई भी शिकायत करने के लिए उनसे तुरंत संपर्क कर सके।
 मतदाता सूचियों में संशोधन का काम तेजी से किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में पहली जनवरी तक के नये मतदाताओं के नाम शामिल किये जाएंगे।
------
 पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव आचार संहिता के बारे में व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद आचारसंहिता लागू हो गई है। यहां तीस जनवरी को वोट डाले जाएंगे।
-------
 शहीद उधमसिंह को आज उनकी जयंती के मौके पर पंजाब और हरियाणा में भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। पंजाब में उनके जन्म स्थान सुनाम और हरियाणा के शाहबाद में शहीद उधम सिंह को श्रद्धाजंलि देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये गये जहां लोगों ने उनकी प्रतिमा पर फूल-मालाएं चढ़ाईं। कुछ स्कूलों और कॉलेजों में शहीद उधमसिंह की स्मृति में व्याख्यान आयोजित किये गये। १३ अप्रैल १९१९ को वैशाखी के दिन अमृतसर के जलियांवाला बाग में निर्दोष जनता पर गोलियां चालाने का आदेश देने वाले जनरल डायर को मौत के घाट उतरने वाले क्रांतिकारी राष्ट्रवादी उधमसिंह का जन्म २६ दिसम्बर १८९९ में तत्कालीन पटियाला राज्य के गांव सुनाम में हुआ था।
-------
 उत्तर भारत के अनेक हिस्सों में शीत लहर का प्रकोप जारी है। उत्तरप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार वाराणसी, कानपुर और लखनऊ   में रात के तापमान में काफी गिरावट आई है। आगरा, गोरखपुर, झांसी, फैजाबाद और मेरठ  में भी पारा सामान्य से नीचे चल रहा है।
 मौसम विभाग के अनुसार कानपुर में न्यूनतम तापमान शून्य दशमलव पांच डिग्री सैलल्यिस रिकॉर्ड किया गया जो पिछले चौबीस वर्षों में सबसे कम है।
--------
 बम्बई शेयर बाजार आज बढ़त के साथ खुला। सेन्सेक्स शुरूआती कारोबार में  ९० अंक बढ़कर १५ हजार आठ सौ उन्नतीस हो गया। अब से कुछ देर पहले यह १७३ अंक की वृद्धि के साथ १५ हजार ९१२ पर था।
 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी  ४९ अंक बढ़कर ४ हजार ७७३ पर था।
 अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया आज २१ पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत ५२ रूपये ७५ पैसे हो गई।
-------
 मेलबर्न में भारत के साथ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन आज ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में ६ विकेट पर २७७ रन बनाये। आज का खेल समाप्त होने के समय ब्रैड हैडिन २१ और पीटर सिडल ३४ रन बनाकर खेल रहे थे। ऑस्टे्रलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी पारी की शुरूआत बहुत अच्छी नहीं रही। उसके पहले दो विकेट ४६ की रन संख्या पर ही आउट हो चुके थे। दोनों विकेट उमेश यादव ने लिये। बारिश के कारण लंच से पहले दो बार खेल में बाधा आई। लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर ६८ रन था।
-------
 आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग के आज प्रसारित होने वाले ÷पब्लिक स्पीक' कार्यक्रम का विषय है : पर्यटक और ऐतिहासिक स्थलों की स्वच्छता के उपाय।
 यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जाएगा। श्रोता टेलीफोन नम्बर : २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन डीटीएच-डीडी डायरेक्ट प्लस पर भी उपलब्ध रहेगा।
-------
 लीबिया में राष्ट्रीय अंतरिम सरकार का कहना है कि हज+ारों की संख्या में सरकार विरोधी संघर्ष का हिस्सा रहे विद्रोहियों को देश की सेना में भर्ती करने की योजना बनाई जा रही है।
 सरकार के एक मंत्री के अनुसार अगले महीने से सभी पूर्व विद्रोहियों को राष्ट्रीय सुरक्षा बल का हिस्सा बनने के लिए पंजीकृत करने की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी।
1400 HRS
26th December, 2011
THE HEADLINES:
  • 22nd of December, the birthday of mathematical genius S. Ramanujan to be celebrated as National Mathematics Day every year; 2012 declared as National Mathematical year.
  • Rajasthan government dismisses two Chief Medical Officers and 10 Principal Medical officers in a stern action against striking doctors; Nearly 400 doctors arrested under Rajasthan Essential Services Maintenance Act.
  • Three ULFA, militants killed in an encounter with security forces on the Assam-Arunachal border.
  • Sensex rises over 200 points in afternoon trade; Rupee strengthens 21 paise to 52 rupees 75 paise against the dollar.
  • First group of Arab League observers to reach Damascus today to oversee the implementation of the peace plan in Syria.
  • And in the Melbourne Cricket Test
  • Australia were 277 for 6 against India at stumps on day one.
{}<<<>>>{}

The Prime Minister Dr Manmohan Singh has announced that the 22nd December, the birthday of Mathematical Genius Srinivas Ramanujan, will be celebrated as the National Mathematics Day every year and year 2012 as the National Mathematical Year. Addressing the 125th Birth Anniversary celebrations of Ramanujan in Chennai this morning, he said though Ramanujan was one of the great sons of India, he equally belonged to all humanity like the other great men and women in any sphere of human thought. Paying rich tributes to the contribution made by Ramanujan, the Prime Minister said, his genius was ranked by the English mathematician G. H. Hardy in the same class as giants like Euler, Gauss, Archimedes and Isaac Newton.

The whole of India is proud of Ramanujan and many an Indian has been inspired by his shining example. Tamil Nadu of course has a special claim on him for he was a Tamilian. Along with Sir C. V. Raman and Subramanyam Chandrashekhar, he is among the three great men of science and mathematics that Tamil Nadu and India have given to the world in modern times.")

Recalling that India was in the forefront of mathematical developments in the early centuries of the Common Era, Dr Singh said Aryabhata in the fifth century, followed by Brahmagupta in the next were reckoned to be among the all-time great mathematicians. He said India taught the world to think of zero as a number and the modern way of representing all numbers with 10 symbols. Stating that the Centre is pursuing a policy of encouraging scientific activities of diverse kinds and attaches special importance to mathematics, the Prime Minister expressed concern on the inadequate number of competent mathematicians being produced now. Dr Singh said, there is a general perception in the society that the pursuit of mathematics does not lead to attractive career opportunities and said this must change.The Prime Minister said mathematical community has a duty to find out ways and means to address the shortage of top quality mathematicians in the country. Dr Singh said efforts must be taken to reach out to the public to inform them that mathematics has tremendous influence on every kind of human behaviour

In many ways, mathematics can be regarded as the mother science. The Natural Sciences have had a long symbiotic relationship with mathematics. Life Sciences did not seem to have much use for mathematics till about a hundred years ago, but lately mathematical interventions have had a tremendous impact on Biology. Mathematics has also influenced the study of Social Sciences in a big way. The work of many of the Nobel Laureates in Economics is highly mathematical. Students, parents and people at large need to be more aware of these facts so that the study of mathematics as an academic discipline gains popularity in our country.")

The Prime Minister complimented Madras University for preserving the photographic reproductions of unpublished mathematical work of Ramanujan, written out in his own hand in a series of notebooks during the days he spent in Chennai. Dr Manmohan Singh later left for Tiruchi, on his way to Karaikudi, to inaugurate the Ramanujam Higher Mathematics Centre at Alagappa University.
Meanwhile, Human Resource Development Minister Kapil Sibal has said that the goal of the government is to increase the gross enrollment ratio in higher educational institutions from 15 to 30 per cent in a decade. Addressing the 125th Birth Anniversary celebrations of the Mathematician in Chennai this morning, he said the government is determined to do away with rote learning and unlocking the creative talents among students. The learning will also be child centric instead of exam centric, he added.
{}<<<>>>{}
Defence Minister A K Antony has said that Kerala and Tamil Nadu should initiate steps to amicably settle the Mullaperiyar dam issue and assured all cooperation from the Centre to settle the dispute. Speaking to media persons in Thrissur today, Mr Antony said although major political parties have demanded that the centre should intervene, none has suggested how to resolve the Mullaperiyar issue. He said the union government will continue its efforts to resolve the dispute.The Defence Minister later visited noted Malayalam critic and orator, Sukumar Azhikode who is undergoing treatment at a private hospital.
{}<<<>>>{}
Finance Minister Pranab Mukherjee today said it is for Parliament to decide what should be the final shape of the Lokpal Bill. Speaking to reporters in Kolkata, Mr Mukherjee said it is the job of Parliament to legislate. He said the government had several rounds of discussion with Anna Hazare and his team.

We had several rounds of discussion with Shri Anna Hazare and his team. I think nine meetings i had with the Joint Drafting Committee. There after also through inter-locators some discussions have taken place, we know their view points but it is for the parliament to decide what would be the final shape for the legislation.
Anna Hazare is set to hold his three-day fast at the MMRDA Ground in Mumbai for a strong Lokpal Bill from tomorrow. Team Anna had yesterday shot off an open letter to Prime Minister Dr Manmohan Singh and MPs seeking enactment of real and best possible anti-corruption law which should also provide for an independent investigative wing for the ombudsman. Speaking to reporters in New Delhi, Minister of State for Parliamentary Affairs Rajiv Shukla echoed Mr Mukherjee's sentiments. He said Team Anna should wait for the final outcome of Parliament on the Lokpal issue.

I think we will go by the decision of the Parliament. Everybody will be deliberating upon that. There will be debate on that bill. Let the views of other political parties also will come and after that the bill will be put forward and people will be deciding. So, let's leave it to the Parliament to decide.
{}<<<>>>{}
In Rajasthan, there are no early chances of relief to the patients suffering from Doctors’ strike, which is continuing for the sixth day today. Meanwhile, government toughened its stand and dismissed 2 Chief Medical and Health Officers and 10 Principal Medical Officers late last night. Nearly 400 doctors have been arrested under Rajasthan Essential Services Maintenance Act, RESMA. More from our correspondent:

The Health Minister Mr. A.A. Khan claims that 1184 out of 6500 striking doctors have returned to work so far. Private hospitals in Jaipur have kept 1720 beds for poor and needy patients coming from government hospitals. It is understood that some senior leaders are in touch with the office bearers of In-service Association to end the deadlock. Many other organizations have appealed the agitating doctors to resume duties on humanitarian grounds. Prem Bharti,AIR NEWS,Jaipur.
 
{}<<<>>>{}
Three suspected United Liberation Front of Assam, ULFA militants have been gunned down by security forces during an encounter at Namsai along Assam-Arunachal border last night. Two pistols, one grenade and a motor cycle have been recovered from the possession of the slain militants. According to official sources, the encounter took place when the militants went to collect the extortion ransom demanded by them from some local people in the area.In another incident, police arrested two Garo National Liberation Army, GNLA militants from Boko area in Kamrup district of Assam.
{}<<<>>>{}
The blockade of National Highway 52 at Lakhimpur in Assam by the anti-dam activists has hit the supply of fuel and essential commodities to the three districts of East, West and Upper Siang in Arunachal Pradesh. Hundreds of trucks carrying fuel and essential commodities are stranded on the National Highway near Lakhimpur following continued blockade launched by as many as five organizations since 16th of this month. The organizations are demanding an immediate stop to construction of the 2000 megawatt Lower Subansiri mega dam project executed by National Hydro-Power Corporation, NHPC at Gerukamuch on the border of Assam and Arunachal Pradesh. The protestors claim that the construction of the dam will badly affect the people living in the downstream areas of the river in neighbouring Assam.
The Group of Ministers, GoM formed by Assam Chief Minister Tarun Gogoi to deal with the overall aspects of the Lower Subansiri project in Arunachal Pradesh had earlier appealed to the protestors to lift the blockade. The GoM had agreed to convene a meeting with the protestors but the date and time of the meeting has not been finalised till now. GoM Chairman and Power Minister Pradyut Bordoloi had earlier said that the current stand-off could be resolved only through discussions with all protesting parties.
{}<<<>>>{}
Jharkhand Chief Minister Arjun Munda has demanded special status for Jharkhand from the Center. Speaking before media in Ranchi, Mr. Munda said that giving special status will enable the people of the state to develop afterwards on their own. He also claimed that many political parties of the state share this view.
{}<<<>>>{}
The Centre has asked the Jharkhand government to set up a separate development authority to carry forward its initiatives for the upliftment of seven thousand tribal families in the Saranda forest. Rural Development Minister Jairam Ramesh has written a letter to the Jharkhand Chief Minister Arjun Munda in this regard. In his letter, Mr. Ramesh has called for a realistic timeframe for providing basic facilities including houses, bicycles, solar lamps and employment-oriented kits to the tribals. He has underlined the need to include the villages on the periphery of forest under the Plan for their better development. The Minister has also asked the state government to show urgency in tackling Left-Wing-Extremism in the region.
{}<<<>>>{}
In Jharkhand, seven people suffered burn injuries when one of the tents of the ongoing Khadi and Village Industry Fair at Ranchi caught fire last night. All the victims have been admitted to government hospital. An injured woman is in serious condition. Official sources told AIR that the fire was caused due to bursting of a stove inside a tent. The fair was inaugurated on Saturday by Chief Minister Arjun Munda and will continue till 5th of January.
{}<<<>>>{}
In Andaman and Nicobar programmes, are being held across the islands to mark the 7th anniversary of the Tsunami. More from our Correspondent;

Although seven years passed after the major disaster, the nightmarish memories of the black day still linger in the minds of the islanders. In the worst hit Car Nicobar, a large number of tribal people gathered at Tsunami memorial at Jaynti village and paid homage to those killed by tsunami by lighting the candles despite heavy rains. Later, a Sarva Dharma Prarthana Sabha was held. However, here in Port Blair Inter religious prayer was not held due to heavy rains and high tides all along the coast line. The Islands Chief Secretary and other dignitaries offered floral tributes at the Tsunami Memorial here.A DHANASEKARAN,AIR NEWS,PORT BLAIR.
{}<<<>>>{}
In Puducherry, hundreds of fishermen thronged the beaches to offer prayers in memory of those killed in the tsunami that struck the coast in December 2004. Fishermen living in the coastal villages particularly residents of Chinnakalapet, Periyakalapet, , Murthikuppam and Pillaichavady, where the maximum number of deaths occurred, paid homage to the victims. The Joint Action Committee of Puducherry State Fishermen Organisations organised a function on Beach Road near the Gandhi Statue to mark the seventh anniversary of the tsunami. Chief Minister Mr N.Rangaswamy and his ministerial colleagues paid homage.
{}<<<>>>{}
share Sensex, which rose by 90 points in opening trade, was trading 219 points at 15,958 when reports last came in. The rise was on the back of selective buying in blue-chips, amid covering up of pending short positions by speculators. The Sensex had lost 75 points in the previous session on Friday. In a similar fashion, the wide-based National Stock Exchange Nifty index was trading 59 points in the green at 4,773. In Asia, Japan's Nikkei Index rose by 1.37 per cent in morning trade today, while the US Dow Jones Industrial Average ended 1.02 per cent higher in Friday trade.
{}<<<>>>{}
The Indian rupee rose by 21 paise to 52 rupees 75 paise against the US dollar in early trade today. The rise was due to fresh selling of the American currency by banks and exporters, amid hopes of a resumption of foreign capital inflows in light of a rising trend in the equity market. The domestic currency had closed 24 paise lower at 52 rupees 96 paise per dollar in the previous session on Friday.
{}<<<>>>{}
India and Pakistan today began the two-day talks in Islamabad, on nuclear and conventional confidence-building measures, CBMs, as part of the peace process between the two countries. While today's discussions will focus on conventional CBMs, nuclear issues will be taken up tomorrow. Issues relating to Jammu and Kashmir, missile tests and steps to boost cross-LoC trade and travel are likely to be discussed in the meeting. The 10-member Indian delegation includes diplomats, who handle issues related to Pakistan and disarmament. D Bala Verma, Director General (Disarmament and International Security Affairs) is leading the group on nuclear CBMs, while Yashwant K Sinha, Joint Secretary (Pakistan, Afghanistan and Iran) heads the group on conventional CBMs. The Pakistani side is led by Additional Secretary Munawar Saeed Bhatti. This is the fifth round of expert-level talks on conventional CBMs and the sixth on nuclear CBMs. The decision to re-convene the two groups was made when the two Foreign Secretaries met in Islamabad in June this year.
{}<<<>>>{}
The first group of Arab League Observers are expected to arrive in Damascus today. These observers would oversee the implementation of the Arab League mediated peace plan to end the violence in Syria. Syrian Foreign Ministry spokesman Jihad Maqdessy said that the main mission of the Arab team is to observe and not to inspect. Meanwhile, opposition Syrian National Council has called upon the Arab League to send the observers to the cities where the crackdown on dissent is still on. Our West Asia Correspondent has filed this report-

The Arab Observer mission consists of around 50 politicians, lawmakers and military officials, is headed by Maj. Gen. Mohammed Mustapha al-Daby. The group is scheduled to tour Syrian cities from Tuesday to prepare the status report as to how the Arab League mediated peace plan is being implemented in the country. The report will then be sent to the Arab League Secretariat as well as the Syrian Government It is expected that eventually 150-200 observers would be placed in Syria. They would have free access to the hospitals and prisons. Syria says it hopes the mission will vindicate its stand that violence is being carried out by armed terrorist groups. The Opposition says the move is just a ploy by Damascus to buy time. Atul Tiwary, AIR News, Dubai
{}<<<>>>{}
The Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu has said the peace talks with Palestinian Authority led by Mahmoud Abbas would be put on hold if it it includes Hamas representatives. Israeli public radio confirmed Netanyahu saying he will refuse to conduct peace negotiations with Mahmoud Abbas led faction if Hamas is included in the talks. Israel condemns Hamas as a terrorist organisation. The two palestinian factions Fatah Movement led by Mahmoud Abbas and Hamas led by Khaled Meshal met in Cairo last week where Hamas decided to join the Interim Palestinian Council bringing all the factions together. Hamas rules Gaza strip while Fatah controls West Bank.
{}<<<>>>{}
South Korea will buy two French spy planes capable of intercepting radio messages from North Korea and detecting its missile launches. In a statement, the Defence Acquisition Programme Administration said that the Falcon 2000 reconnaissance planes will be purchased from defence firm Dassault, probably in 2017. The French planes will replace some of South Korea's ageing spy planes including RC-800s built by US firm Raytheon.
{}<<<>>>{}
Hosts Australia were 277 for 6 in the first innings against India at stumps on Day 1 in the first test at the Melbourne Cricket Ground, MCG. Brad Haddin on 21 and Peter Siddle on 34 were at the crease. After opting to bat first, the Aussies got off to a nervy start, with big hitting opener David Warner and left hander Shaun Marsh giving away their wickets at a score of 46. Rookie Pacer Umesh Yadav claimed both the wickets in the first session, which saw two rain interruptions. At lunch, the hosts were 68 for 2.In the post-lunch session, Ricky Ponting and Opener Ed Cowan steadied the Australian ship, with a superb third wicket stand of 113 runs. Continuing his supreme form, Yadav again gave India a breakthrough, this time Ponting, who was caught at slip on 62. This is the first match of the four-match Test series.
{}<<<>>>{}
The Prime Minister Dr Manmohan Singh has condoled the death of former Karnataka Chief Minister S. Bangarappa. Bangarappa, 79, passed away early this morning at a private hospital in Bangalore. Several leaders including External Affairs Minister S.M. Krishna, Union Law and Justice Minister Salman Khurshid former Prime Minister Deve Gowda State Chief Minister Sadananda Gowda and others paid tributes to the departed leader. The State Government has announced three days' mourning and declared holiday today as a mark of respect to the departed soul.
Bangarappa was suffering from kidney ailment. He was admitted to a private hospital on the 8th of this month and was under coma for a couple of days. Veteran politician Bangarappa served as Chief Minister in 1991-92 and played crucial role in state politics. Sources said that his mortal remains will be kept in Bangalore till evening and taken to his village in Soraba taluk later for the last rites to be performed tomorrow.
{}<<<>>>{}
In Uttarakhand, Seven passengers were killed and six injured when a vehicle fell into a deep gorge in Nainital district last night. District administration said, vehicle was going to Nae from Patlot in Okhalakhanda block of the district. All the passengers are resident of Kumaon region. The injured have been admitted to a local hospital.
{}<<<>>>{}
In Tamil Nadu, 21 bodies have been recovered so far in the boat tragedy that took place yesterday in Pazhaverkadu Lake or Pulicat Lake near Chennai. This includes 12 women, 5 men and 4 children. The search operation is on to recover the remaining one body. 22 people died in the tragedy. Three children survived as they were rescued by the local fishermen. The State Government has announced an ex-gratia payment of one lakh Rupees to families of those died in the tragedy.
{}<<<>>>{}

Declining number of butterflies has become a cause of concern for wildlife lovers in the world, especially in Mexico due to global warming. Efforts are on to save this beautiful creature, as it has attracted children, poets, painters, philosophers and people at large. Butterflies generally fly to central Mexican forests from the jungles of Canada and USA in four months in the winter season. The visiting guests fly back to Canada and USA jungles after the winter.
२६.१२.२०११
२०४५
मुख्य समाचार
  • भारत-पाकिस्तान संयुक्त कार्यदल की इस्लामाबाद में चार वर्ष बाद दो दिन की वार्ता शुरू।
  • प्रधानमंत्री ने योग्य गणितज्ञों की कमी को लेकर चिन्ता जताई। २२ दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
  • सी.बी.आई. ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्रियों बाबूलाल कुशवाहा और अनंत मिश्रा को करोड़ों रूपये के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन घोटाले के सिलसिले में तलब किया।
  • वित्त मंत्रालय, घरेलू अर्थव्यवस्था पर अंतरराष्ट्रीय वित्तीय समस्याओं के प्रभाव से निपटने के लिए संकट प्रबंधन समूह बनायेगा।
  • इस वर्ष अक्तूबर में शून्य दशमलव तीन प्रतिशत की दर से उछाल लेते हुए बुनियादी ढांचा विकास दर पांच वर्षों में पहली बार नवम्बर में छह दशमलव आठ प्रतिशत हुई।
  • सेंसेक्स २३२ अंकों की बढ़त के साथ १५ हजार ९७१ पर बंद। रूपया २५ पैसे मजबूत होकर एक डॉलर के मुकाबले ५२ रूपये ७१ पैसे का हुआ।
  • मेलबर्न क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत के साथ खेलते हुए आस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने पर ६ विकेट पर २७७ रन बनाए।

-----
भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय शांति प्रक्रिया के हिस्से के तौर पर इस्लामाबाद में हो रही दो दिनों की बातचीत के पहले दिन आज पारम्परिक हथियार सम्बंधी भरोसा बहाली उपायों की समीक्षा की गई। परमाणु और पारम्परिक हथियार भरोसा बहाली के उपायों पर संयुक्त कार्यकारी समूह की बैठक सुबह पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में शुरू हुई। इस समूह की बैठक अक्टूबर २००७ के बाद पहली बार हो रही है। राजनयिक सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव यशवंत के० सिन्हा ने भारतीय प्रतिनिधिमडल का नेतृत्व किया। दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ जनरल भी शामिल हैं। परमाणु भरोसा बहाली उपायों पर कल चर्चा होगी। बातचीत में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अतिरिक्त सचिव मुनव्वर सईद भट्टी कर रहे हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच सैनिक अभ्यासों, सेना की आवाजाही और वायु सीमा उल्लंघन के बारे में पूर्व सूचना देने का पारम्परिक भरोसा बहाली उपायों का समझौता पहले से ही है। हालांकि संयुक्त कार्यकारी समूह की बैठक चार साल के बाद हो रही है लेकिन दोनों देशों के विदेश सचिवों सहित अन्य अधिकारियों ने परमाणु और पारम्परिक भरोसा बहाली उपायों के बारे में हाल की इस्लामाबाद और नई दिल्ली की बैठकों में चर्चा की है।
-----
प्रधानमंत्री ने आज तमिलनाडु के अलगप्पा विश्वविद्यालय में रामानुजन उच्च गणित केन्द्र का उद्घाटन किया। महान गणितज्ञ एस० रामानुजन की १२५वीं जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में डाक्टर मनमोहन ंिसह ने कहा कि इस केन्द्र से गणित की शिक्षा के प्रसार में भारी मदद मिलेगी।
इससे पहले डॉक्टर मनमोहन सिंह ने घोषणा की कि महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का जन्म दिन २२ दिसम्बर अब हर साल राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में और वर्ष २०१२ को राष्ट्रीय गणित वर्ष के रूप में मनाया जायेगा।
प्रधानमंत्री ने मौजूदा समय में योग्य गणितज्ञों की कमी को लेकर चिन्ता भी जताई। डॉक्टर ंिसह ने कहा कि लोगों को यह बताने का प्रयास किया जाना चाहिए कि सभी प्रकार के मानव व्यवहार पर गणित का असर होता है।

कई मायनों में गणित को विज्ञान का जनक माना जाता है। प्राकृतिक विज्ञान का गणित के साथ एक लम्बा रिश्ता रहा है। जीवन विज्ञान में एक सौ साल पहले तक गणित का बहुत ज्यादा उपयोग नहीं होता था, लेकिन हाल ही में गणितीय हस्तक्षेप ने जीव विज्ञान पर जबरदस्त प्रभाव डाला है। छात्र, अभिभावक और बड़ी संख्या में लोगों को इन बातों को समझना होगा, जिससे हमारे यहां पढ़ाई-लिखाई में गणित को और ज्यादा लोकप्रियता मिल सके।
-----
सी.बी.आई. ने उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्रियों बाबूलाल कुशवाहा और अनंत मिश्रा को करोड़ों रुपये के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन घोटाले के बारे में पूछताछ के लिए दिल्ली तलब किया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सी.बी.आई. मुख्यालय में दोनों मंत्रियों से कल और परसों पूछताछ होगी।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने २७ जुलाई को सी.बी.आई. को निर्देश दिया था कि वह दो मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की कथित हत्या और राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन को लागू करने में हुई कथित गड़बड़ियों की जांच तीन महीने के अंदर पूरा करे।
उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार सी.बी.आई. ने इस योजना के लिए केंद्र द्वारा उत्तरप्रदेश को आबंटित दस हजार करोड़ रुपये के व्यय में हुई कथित अनियमितता की जांच शुरू की थी।
-----
सी बी आई ने असम के उत्तरी कछार पर्वतीय स्वायत्तशासी परिषद के प्रबंधन में कथित भ्रष्टाचार के तीन अलग-अलग मामलों में दो आरोप पत्र गुवाहाटी की विशेष अदालत में दाखिल किए हैं।
-----
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि यह निर्णय लेना संसद का काम है कि लोकपाल विधेयक का अंतिम रूप क्या होना चाहिए। आज कोलकाता में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कानून बनाना संसद का काम है।

विधान बनाना संसद का काम है। अन्ना हजारे और उनकी टीम की राय जानने के लिए हमारी उनके साथ कई दौर की वार्ता हुई। लेकिन यह संसद को निर्णय करना है कि विधान का अंतिम रूप क्या होगा। विधान हमने सभा के विचार के लिए उसके समक्ष रखा है।
श्री हजारे मजबूत लोकपाल विधेयक के लिए कल से मुम्बई के एम एम आर डी ए मैदान में तीन दिन का अनशन शुरू करने वाले हैं।
पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने नई दिल्ली में कहा कि कांगे्रस की जड़ें देश में काफी गहरी हैं और वह पहले भी कई ऐसे आंदोलनों से प्रभावी ढंग से निपट चुकी है।

सारे राजनीतिक दल तमाम मेम्बर्स पार्लियामेंट के उस पर बहस करेंगे और अल्टीमेटली कानून बनेगा लोकपाल बिल पास होगा। अन्नाजी कम से कम पार्लियामेंट का इंतजार उनको करना चाहिए था के पार्लियामेंट के अन्दर क्या फैसला होता है कानून बनाने का इख्तियार किसी एक आदमी को नहीं है कानून बनाने का इख्तियार सिर्फ पार्लियामेंट को है।
भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि संसद में रखे गये लोकपाल विधेयक में संशोधन के लिए वो कुछ प्रस्ताव रखेगी।  पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने आरोप लगाया कि सरकार इस विधेयक को हल्का करना चाहती है।

भारतीय जनता पार्टी अपने एतराज को संशोधन के रूप में पेश करेगी हम एक मजबूत और सशक्त लोपाल चाहते हैं।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नेता सीताराम येचुरी ने भी कहा कि उनकी पार्टी लोकपाल और उसके सदस्यों के चयन और गठन के बारे में कुछ संशोधन रखेगी।

हम कुछ संशोधन इस विधायक में लाना चाहते हैं ताकि यह लोकपाल और इफेक्टिव लोकपाल हो।
-----
वित्त मंत्रालय, वित्तीय क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं के प्रभावों से निपटने के लिए संकट प्रबंधन समूह बनायेगा। यह निर्णय आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव आर. गोपालन की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। सरकारी सूत्रों के अनुसार यह समूह आर्थिक संकट से बचाव के लिए पूर्व सूचना देने की प्रणाली विकसित करने का काम करेगा। इस समूह में विशेषज्ञ भी शामिल होंगे। बैठक में मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु, सचिव वित्तीय सेवाएं डी. के. मित्तल और विनिवेश सचिव मोहम्मद हलीम खान मौजूद थे।
समूह के गठन का विचार भारतीय रिजर्ब बैंक ने दिया था ताकि आर्थिक संकट से निपटने के लिए विभिन्न नियामकों के प्रतिनिधियों का एक छोटा समूह गठित किया जा सके।
-----
मुख्य बुनियादी ढांचे का उत्पादन इस वर्ष अक्तूबर में शून्य दशमलव तीन प्रतिशत दर्ज होने के बाद नवम्बर में छह दशमलव आठ प्रतिशत पहुंच गया। इससे उस महीने औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि की संभावना बढ़ गयी। सीमेंट, बिजली और तेल उत्पादों में वृद्धि के साथ औदयोगिक उत्पादन के सूचकांक में नवम्बर २०१० के तीन दशमलव सात प्रतिशत से काफी बढत हुई। आज जारी आंकडों के अनुसार कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस और उर्वरकों को छोडकर अन्य सभी क्षेत्रों में नवम्बर में सराहनीय वृद्धि हुई।
-----
राजस्थान में डाक्टरों की हड़ताल से सरकारी अस्पतालों में प्रभावित चिकित्सा सेवाओं में कल से सुधार होने की संभावना है, क्योंकि राज्य की मेडिकल यूनिवर्सिटी ने एक हजार नये डाक्टरों की नियुक्ति की है। ये डाक्टर कल से अपना कार्यभार संभालेंगे। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के डाक्टरों और कर्मचारियों ने भी आज अपनी हड़ताल समाप्त कर दी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाओं में सुधार हो सकेगा। डाक्टरों की हड़ताल आज छठे दिन भी जारी रही।
-----
मुम्बई शेयर बाजार में आज तेजी का रूख रहा। हमारी संवाददाता ने बताया है कि आई टी, रियल्टी और धातुओं के शेयरों में भारी कारोबार के कारण सूचकांक दो सौ बत्तीस अंक बढ़कर पन्द्रह हजार नौ सौ इकहत्तर पर बंद हुआ।

इस महीने के डेरिवेटिव्स अनुबंधों की सेटलमेंट से पहले फंडों ने ताजा खरीदारी की। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्‌टी ६५ अंक बढकर ४ हजार ७७९ पर जा पहुंचा। जापान, चीन और दक्षिण कोरिया के बाजारों में मिलाजुला रूख रहा। मुद्रा बाजार में मुद्रा बाजार में रूपया डालर के मुकाबले २५ पैसे मजबूत हुआ और एक डालर ५२ रूपये ७१ पैसे दर्ज हुई। दिल्ली में सोना बिना किसी बदलाव के २८ हजार चालीस रूपए प्रति दस ग्राम पर बना रहा। हालांकि चांदी ५० रूपए की गिरावट से ५२ हजार ५०० रूपए प्रति किलो दर्ज हुई। आकाशवाणी समाचार के लिए सोनू सूद।
-----
मेलबर्न में भारत के साथ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन आज ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में ६ विकेट पर २७७ रन बनाये। आज का खेल समाप्त होने के समय ब्रैड हैडिन २१ और पीटर सिडल ३४ रन बनाकर क्रीज पर थे। भारत की तरफ से अब तक उमेश यादव ने तीन, जहीर खान ने दो और आर. अश्विन ने एक विकेट लिया है।

खेल जगत की खबरें
घरेलू क्रिकेट यानी रणजी ट्राफी के आज हुए ड्रा के मुताबिक दो जनवरी से शुरू हो रहे क्वार्टर फाइनल में मौजूदा चैम्पियन राजस्थान का मुकाबला हैदराबाद से होगा। कर्नाटक को अपने घरेलू मैदान पर हरियाणा का सामना करना है। अंतिम आठ के दो अन्य मुकाबलों में महाराष्ट्र को  तमिलनाडु से  और पूर्व चैम्पियन मुंबई को मध्यप्रदेश का सामना करना है।
उधर, शतरंज की बिसात पर तुर्की में विश्व महिला टीम शतरंज चैम्पियनशिप के सातवें दौर में भारत ने ग्रीस पर एक अंक के अंतर से जीत दर्ज की। चीन ने जार्जिया को ३-१ से हराया। उसने सात मैचों में १४ अंक के साथ बढ़त बनाई हुई है।  टूर्नामेंट में अब केवल दो दौर बचे हैं और ऐसे में चीन का स्वर्ण पदक जीतना लगभग तय है। अब मुख्य मुकाबला रजत और कांस्य पदक के लिए है जिसमें भारत प्रबल दावेदार है। भारत फिलहाल ११ अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।
-----
दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में आज भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है और कई जगहों पर तापमान सामान्य से नीचे चला गया है।आज दिल्ली के न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़त हुई। कल के दो दशमलव नौ डिग्री सेल्सियस की तुलना में आज न्यूनतम तापमान तीन दशमलव चार डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से चार डिग्री नीचे है।
हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान दो दशमलव चार डिग्री सेल्सियस और करनाल में तीन दशमलव चार डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान दो दशमलव छह डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। राजस्थान के चुरू में न्यूनतम तापमान शून्य दशमलव सात डिग्री सेल्सियस रहा।
-----
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग के आज प्रसारित होने वाले ÷पब्लिक स्पीक' कार्यक्रम का विषय है : पर्यटक और ऐतिहासिक स्थलों की स्वच्छता के उपाय।
यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जाएगा।
श्रोता टेलीफोन नम्बर : ० १ १ - २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन डीटीएच-डीडी डायरेक्ट प्लस पर भी उपलब्ध रहेगा।
2100 HRS.                   
26-12-2011
NEWS AT NINE.

THE HEADLINES
  • Indo-Pakistan Joint working group on nuclear and conventional Confidence Building Measures begin their two-day talks after a gap of four years in Islamabad.
  • Prime Minister expresses concern over inadequate number of competent mathematicians being produced in the country; 22nd December to be observed as National Mathematical day.
  • CBI summons former Uttar Pradesh Ministers Babulal Kushwaha and Anant Mishra in connection with the multi-crore National Rural Health Mission scam.
  • Finance Ministry to set up a Crisis Management Group to deal with the impact of global problems on the domestic economy.
  • Infrastructure growth bounce back to 6.8 percent in November after a five year low of 0.3 per cent in October this year.
  • Sensex gains 232 points to close at 15,971; Rupee appreciates 25 paise to 52.71 against the U.S. dollar.
  • Australia were 277 for 6 against India at stumps on day one.
<><><>
Indo-Pakistan Joint working group begin their two-day talks after a gap of four years in Islamabad. Conventional confidence-building measures were reviewed during the first phase of the two-day talks being held in Islamabad as part of the bilateral peace process. The first meeting of the Joint Working Group on nuclear and conventional CBMs since October 2007 began at the Foreign Office this morning. Diplomatic sources told PTI, that during the session, officials from the two sides reviewed a range of conventional CBMs that were put in place in the past. Yashwant K Sinha, Joint Secretary in the External Affairs Ministry, headed the Indian group on conventional CBMs.
A senior general represented the Defence Ministry in the 10-member Indian delegation. A group led by D Bala Verma, Director General will discuss nuclear CBMs tomorrow. The Pakistani side at the talks is led by Additional Secretary Munawar Saeed Bhatti.
<><><>
Prime Minister Dr Manmohan Singh today inaugurated the Ramanujan Centre for Higher Mathematics in Alagappa University at Karaikudi in Tamil Nadu. In his inaugural address, Dr Manmohan Singh said that since the 125th birth anniversary of Ramanujan is being celebrated, it is appropriate that the centre has been named after the Indian mathematical genius.
Prime Minister expresses concern over inadequate number of competent mathematicians being produced now. He said, the centre will be of great help in promoting mathematics education. The Prime Minister complimented Planning commission member Dr. K Kasturi Rangan for contributing for the construction of the center’s building.
Earlier, Prime minister Manmohan Singh had announced that the December 22, the birthday of Mathematical Genius Srinivas Ramanujan, will be celebrated as the National Mathematics Day every year and the year 2012 as the National Mathematical Year. Addressing the 125th Birth Anniversary celebrations of Ramanujan in Chennai this morning, Dr. Singh said though Ramanujan was one of great sons of India, he equally belonged to all humanity.

"The whole of India is proud of Ramanujan and many an Indian has been inspired by his shining example. Tamil Nadu of course has a special claim on him for he was a Tamilian. Along with Sir C. V. Raman and Subramanyam Chandrashekhar, he is among the three great men of science and mathematics that Tamil Nadu and India have given to the world in modern times."
<><><>
The CBI has summoned former Uttar Pradesh ministers Babulal Kushwaha and Anant Mishra to Delhi for questioning in connection with the multi-crore National Rural Health Mission scam. Our correspondent reports, the ministers have been asked to appear before the agency tomorrow and on Wednesday for questioning at the CBI headquarters.
The Lucknow bench of the Allahabad High Court had on July 27 directed the CBI to probe the alleged murder of two Chief Medical Officers and also into the alleged irregularities in implementation of the National Rural Health Mission within three months.
The CBI had started the probe into alleged irregularities
in the spending of  10,000 crore rupees allocated to Uttar Pradesh as central funds under NRHM, after registering five preliminary enquiries following the orders of the High Court.
<><><>
The Finance minister Pranab Mukherjee today said that it is for Parliament to decide what should be the final shape of the Lokpal Bill. Speaking to reporters in Kolkata, Mr Mukherjee said  it is the job of Parliament to legislate. He said the government had several rounds of discussion with Anna Hazare  and his team.
 "This is job of Parliament to make the legislation. We had several rounds of discussion with Shri Anna Hazare and his team. We know their view points but it is for the Parliament to decide what be the final shape for the legislation. We have broad the legislation for the contraction of the House as an when the discussion will take place will be come to know."
Anna Hazare is set to hold his three-day fast at the MMRDA Ground in Mumbai for a strong Lokpal Bill from tomorrow.
Speaking to reporters in New Delhi, Minister of State for Parliamentary Affairs Rajiv Shukla echoed Mr Mukherjee's sentiments. He said Team Anna should wait for the final outcome of Parliament on the Lokpal issue.
The Congres today said that Team Anna's agitation will not have any adverse impact on the party's prospects in the upcoming assembly polls. Briefing reporters in New Delhi, party spokesman Rashid Alvi said that the Congress has got deep roots in the country and has dealt with many agitations effectively. He added that Team Anna should show more patience and wait for Parliament to take the final call on Lokpal.
"He is within is his right according to the constitutional he may sit anywhere. But it is unfortunate he should wait because Lokpal Bill has all ready been tabled before the Parliament and ultimately Parliament will decide and I am sure that within three days it will be discussed and latter on will be passed."
The BJP today said it will come up with amendments for certain clauses of the Lokpal bill which has been tabled in Parliament. Talking to reporters in New Delhi, Party Spokesperson Sahnawaz Hussain alleged that the government wants to dilute the Lokpal bill.
"Bhartiya Janta Party will present its objection in the form of amendment. We want a strong and effected Lokpal."
CPM leader Sitaram Yechury said his party will aslo move amendments on the selection and composition of the Lokpal  and its members.
"We can't say anything  what will happen in the parliament. But so far as our party is concerned , we want to bring certain amendments in it so that it become an effective Lokpal"
<><><>
In Rajasthan, the medical services in Government hospitals hit by the Doctor's strike is likely to improve from tomorrow as the Medical University has recruited one thousand new doctors. The newly recruited doctors will start taking charge from tomorrow.  The National Rural Health Mission contractual doctors and employees also called off their strike today which could improve the medical services in the rural areas. The in-service and residents doctors strike continued for the sixth day today following which the government made every effort to maintain services in hospitals.
<><><>
The Finance Ministry today decided to set up a Crisis Management Group (CMG) to deal with the impact of the global problems on the domestic economy, especially on the financial sector. The decision to set up a CMG was taken at a meeting headed by R Gopalan, Secretary Department of Economic Affairs  in the Finance Ministry. According to official sources, the group will work towards developing an early warning mechanism to avert a crisis and it will also include experts. The meeting was attended by Chief Economic Advisor Kaushik Basu, Financial Services Secretary D K Mittal and Disinvestment Secretary Mohammad Haleem Khan among others.
The idea to set up a small group comprising representatives of different regulators to deal with the crisis was mooted by the Reserve Bank of India.
<><><>
After touching five-year low of 0.3 per cent in October, growth in key infrastructure output bounced back in November to 6.8 per cent, brightening prospects for industrial production for the month.  Riding on a stellar growth in cement, electricity and refinery products, the eight infrastructure sectors which have weightage of 38 per cent in the overall Index of Industrial Production (IIP), considerably improved year-on-year as well from 3.7 per cent in November 2010. According to the data released today, except for crude oil, natural gas and fertilisers, all other segments registered healthy growth in November. The maximum growth was witnessed in cement which expanded by 16.6 per cent, while there was a contraction of 4.3 per cent in the same period last fiscal.
<><><>
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD
 "The Sensex at the Bombay Stock Exchange rose 232 points, or 1.5 percent, to 15,971, today, on fresh buying by funds ahead of the settlement in this month's derivatives contracts. The Nifty added 65 points, or 1.4 percent, to 4,779. Stock markets in Japan, China and South Korea ended mixed. The rupee appreciated 25 paise, to 52.71 against the dollar. Gold remained unchanged at 28,040 rupees per ten grams in Delhi. But silver slipped 50 rupees, to 52,500 rupees per kilo."
 <><><>
Civil nuclear cooperation will be high on the agenda of discussions at the Summit meeting between Prime Minister Dr. Manmohan Singh and his Japanese counterpart Yoshihiko Noda. Mr Noda is coming to India on a three day visit tomorrow.  Speaking to reporters in New Delhi, external affairs ministry spokesperson Syed Akbaruddin said the two Prime Ministers will also discuss regional issues, including the new developments in North Korea after the death of its leader Kim Jong-IL.
<><><>
In Punjab, the Bahujan Samaj Party has announced 90 candidates for the assembly elections. Announcing the candidates in Chandigarh today the State in charge of Party affairs, Narender kashyap said that the BSP will contest in all seats. He also said the party will not form any alliance with any other party for the elections.
Meanwhile, the Full Election Commission is arriving in Punjab tomorrow to review the preparations for the assembly elections.
<><><>
The News Services Division of All India Radio in its weekly “PUBLIC SPEAK” programme will bring you a discussion tonight on “Maintaining our tourist and historical places clean.”  This can be heard on the FM Gold Channel and additional frequencies from 9.30 p.m. Listeners can ask questions to the  experts in our studios on telephone number: 2331-4444. The programme is also available on Doordarshan DTH.
<><><>
Hosts Australia were 277 for 6 in the first innings against India on Day 1 in the first test at Melbourne. Brad Haddin on 21 and Peter Siddle on 34 were at the crease at stumps. After electing to bat, the Aussies openers Cowan scored 68 and Warner made 37 giving the Kangaroos a good start. Ponting 62 and Clarke 31 were the other notable scorers. However the Indian bowlers struck at regular intervals with Umesh Yadav claiming three wickets, Zaheer Khan two and Ashwin one restricting Australia to a moderate score.
<><><>