Loading

14 April 2012

समाचार News 14.04.2012

दिनांक : १४.०४.२०१२
०८००
मुख्य समाचार :-
  • भारत ने पाकिस्तान के लिए नई उदार वीजा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया।
  • उच्चतम न्यायालय ने टू-जी स्पैक्ट्रम आवंटन मामले में अपने फैसले पर केन्द्र की पुनर्विचार याचिका स्वीकार की।
  • प्रधानमंत्री ने समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और कला विधाओं को बचाने  के लिए तकनीक के उपयोग पर बल दिया।
  • भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहेब डॉ० भीमराव आंबेडकर की १२१ वीं जयंती पर कृतज्ञ राष्ट्र की श्रद्धांजलि।
  • और आई पी एल २०-२० क्रिकेट टूर्नामेंट में कोलकाता नाइट राइडर्स ने कल राजस्थान रायल्स को पांच विकेट से हराया।
     
-----
भारत ने पाकिस्तान के लिए नई उदार वीजा व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया है। इस आशय की जानकारी गृहमंत्री पी चिदम्बरम्‌ ने कल पाकिस्तान से लगी अटारी सीमा पर पहली एकीकृत चौकी-आई सी पी का उद्घाटन करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों के बीच व्यापार सुगम और आपसी संपर्क मजबूत होगा। श्री चिदम्बरम ने आशा व्यक्त की कि पाकिस्तान भी जल्द ही ऐसा करेगा।

हमने नई उदार वीज+ा व्यवस्था को मंज+ूर किया है। मुझे पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने बताया कि जल्दी ही पाकिस्तान भी नई वीज+ा व्यवस्था को मंज+ूरी देगा। मैं उस दिन के इंतज+ार में हूं जब दोनों देशों के प्रतिनिधि इस नई उदार वीज+ा व्यवस्था पर हस्ताक्षर करेंगे और इस नई वीज+ा व्यवस्था का संचालन शुरू होगा।
उन्होंने पाकिस्तान के लोगों से अपील की कि वे इस नई एकीकृत चौकी और उसकी सुविधाओं का इस्तेमाल करे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि एकीकृत चौकी का उद्घाटन दोनों देशों के वाणिज्य और गृहमंत्रियों ने किया।
-----
इस अवसर पर केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने सभी पड़ौसी देशों से सार्क देशों के बीच घनिष्ठ संबंध बनाने के लिए मिल कर काम करने और संसाधनों का अन्य तरीके से इस्तेमाल करके गरीबी की चुनौती से निपटने का आह्‌वान किया। पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री मखदूम अमीन फहीम ने कहा कि उनके देश ने दोनों देशों के व्यापारियों को एक वर्ष के लिए मल्टीपल वीजा देने का सैद्धांतिक रूप से फैसला किया है।
-----
भारत ने कहा है कि पाकिस्तान से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति दी जायेगी जिससे पाकिस्तान के उद्योग भारत के बढ़ते बाजार में कारोबार कर सकेंगे। पाकिस्तान के वाणिज्य और उद्योग मंत्री मखदूम अमीन फहीम के साथ कल नई दिल्ली में मुलाकात के बाद वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने यह बात कही।

भारत ने व्यापार करने की प्रक्रिया के अंतर्गत सैद्धांतिक रूप से फैसला ले लिया है कि पाकिस्तान से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति दी जायेगी और प्रक्रिया संबंधी शर्तें तय की जा रही हैं और उन्हें जल्दी ही अधिसूचित किया जायेगा।
श्री शर्मा ने बताया कि दोनों देशों के बैंकों को एक दूसरे के यहां शाखाएं खोलने की अनुमति देने पर बातचीत चल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत-पाकिस्तान व्यापार परिषद की स्थापना जल्दी की जायेगी जिसकी अध्यक्षता दोनों देशों के प्रतिनिधि करेंगे।
------
पाकिस्तानी अधिकारियों ने कैंसर से पीड़ित एक मछुआरे सहित ३३ से अधिक कैदियों को कल वाघा सीमा पर भारतीय अधिकारियों को सौंपा। इन कैदियों को सद्भावना के तौर पर रिहा किया गया है। इनमें २६ मछुआरे हैं। ये कैदी पाकिस्तानी क्षेत्र में अवैधरूप से प्रवेश करने और समुद्री क्षेत्र का उल्लंघन करने के आरोपों में कैद थे।
अधिकारियों ने बताया कि ४२३ से अधिक भारतीय मछुआरे अब भी पाकिस्तान के मलीर जेल में बंद हैं, जबकि करीब १५० पाकिस्तानी मछुआरे भारतीय जेलों में हैं।
------
उच्चतम न्यायालय ने टू जी स्पेक्ट्रम मामले में अपने इस फैसले पर सरकार की पुनर्विचार याचिका कल सुनवाई के लिए स्वीकार कर ली कि प्राकृतिक संसाधनों को केवल नीलामी के जरिये निजी कंपनियों को आवंटित किया जाए। लेकिन न्यायालय ने उन टेलीकॉम कंपनियों की सुनवाई से इन्कार कर दिया, जिन्होंने लाईसेंस रद्द होने के फैसले पर पुनर्विचार याचिकाएं दाखिल की थी।
न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी और न्यायमूर्ति के एस राधाकृष्णन की खंडपीठ ने गैर-सरकारी संगठन सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन-तथा जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी को नोटिस जारी करके सरकार की पुनर्विचार याचिका पर प्रतिक्रिया देने को कहा है। न्यायालय ने दो फरवरी के फैसले में पहले आओ पहले पाओ की नीति में खामियां बताई थीं। न्यायालय ने स्पष्ट किया कि नोटिस जारी करने का यह अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए कि फैसले में लाइसेंस रद्द करने और स्पैक्ट्रम की नीलामी के निर्देशों पर अमल पर किसी तरह की रोक लग गई है।
न्यायालय की पीठ ने कहा कि सरकार की पुनर्विचार याचिका पर खुली अदालत में सुनवाई की तारीख बाद में तय होगी।
-----
प्रधानमंत्री ने क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्रों की कार्यशैली में बदलाव पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और कला विधाओं को बनाए रखने के लिए नई तकनीक का फायदा उठाना जरूरी है। कल पंचकुला में सात क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्रों के रजत जयंती समारोह का उद्घाटन करते हुए डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि टेलीविजन और इंटरनेट हमारी लोककलाओं के लिए नया मंच उपलब्ध करा सकते हैं। मणिशंकर अय्‌यर की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि समिति ने सुझाव दिया है कि आवंटित राशि का ७० प्रतिशत हिस्सा, गांवों और झुग्गी बस्तियों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

भारत की सबसे बड़ी ताकत इसकी अनेकता में एकता है। हम एक दूसरे के कल्चर का आदर तभी कर पायेंगे जब हमें इसके बारे में जानकारी प्राप्त करने का मौका मिलेगा। जोनल कलचर सेंटर को इस काम में अहम भूमिका निभानी होगी।
इस अवसर पर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि क्षेत्रीय केन्द्रों के रूप में स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी का सपना साकार हुआ है और अब एक सांस्कृतिक आंदोलन बन चुका है।
-----
उत्तर प्रदेश में सरकार ने अलीगढ़ जिले के टप्पल ब्लॉक में २४ किसानों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले वापस ले लिए हैं। सरकार ने कहा है कि भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन के दौरान पुलिस और किसानों के बीच हुई झड़प आपराधिक हिंसा नहीं थी। जांच के बाद सिद्ध हो गया है कि किसान अपने अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ रहे थे। वर्ष २०१० में पुलिस के साथ हुई हिंसक झड़प के बाद मथुरा जिले में इन किसानों पर मामले दर्ज किए गए थे। ये किसान यमुना एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए जमीन के जबरन अधिग्रहण का विरोध करने के लिए टप्पल ब्लॉक के जिकरपुर गांव में प्रदर्शन कर रहे थे।
------
खाड़ी क्षेत्र में कार्यरत भारतीय राजदूतों और दूतावास प्रमुखों की आज संयुक्त अरब अमारात की राजधानी आबू धाबी में बैठक हो रही है। बैठक की अध्यक्षता विदेश राज्यमंत्री ई. अहमद करेंगे। बहरीन, इराक, ओमान, कतर, कुवैत, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमारात और यमन में तैनात भारतीय राजदूत और दूतावास प्रमुख बैठक में भाग लेंगे और क्षेत्रीय घटनाक्रम और उसके प्रभावों पर चर्चा करेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि खाड़ी क्षेत्र के मौजूदा घटनाक्रम और वहां मौजूद बड़ी संख्या में भारतीय लोगों के मद्देनजर यह बैठक काफी महत्त्वपूर्ण है।

खाड़ी देशों के साथ चर्चा में सामरिक और आर्थिक सहयोग के साथ-साथ समुद्री सुरक्षा के मसले पर भी जोर रहने के आसार हैं। व्यापार और वाणिज्य के क्षेत्र में व्यापक सहयोग, क्षेत्र से निर्बाध तेल की आपूर्ति सुनिश्चित करना और प्रवासी भारतीयों के हितों की रक्षा जैसे मुद्दे भी बैठक में बैठक में प्रमुखता से छाये रहने के आसार हैं। खाड़ी क्षेत्र में करीब ३१ फीसदी आबादी प्रवासी भारतीयों की है जिन्होंने इस क्षेत्र के साथ भारत के रिश्तों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है।अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार।
------
विदेश मंत्री एस एम कृष्णा आज तीन दिन की यात्रा पर संयुक्त अरब अमारात की राजधानी अबुधाबी के लिए रवाना होंगे।  वे भारत-संयुक्त अरब अमारात के आर्थिक सहयोग संयुक्त आयोग की दसवीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
संयुक्त अरब अमारात में भारत के राजदूत एम के लोकेश ने आकाशवाणी को बताया कि बातचीत के दौरान व्यापार और निवेश से जुड़े मुद्दे प्रमुख होंगे।
इनके अलावा ऊर्जा, कृषि, नागरिक विमानन, सुरक्षा और सामुदायिक कल्याण जैसे मुद्दों पर भी बातचीत होगी। संयुक्त आयोग की पिछली बैठक २००७ में नई दिल्ली में हुई थी।
------
अमरीका और यूरोप जैसे अपने बड़े बाजारों में कठिन आर्थिक स्थिति के बावजूद भारत ने वर्ष २०११-१२ में तीन खरब अमरीकी डॉलर का निर्यात    लक्ष्य पार कर लिया है। केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कल नई दिल्ली में कहा कि - इंजीनियरिंग, आभूषण और जवाहरात, कपड़ा, रसायन और दवाओं के क्षेत्रों का प्रदर्शन अच्छा रहा है।  श्री शर्मा ने कहा कि आयात भी बढ़कर चार खरब ८५ अरब डॉलर हो गया।  इसकी वजह मुख्य रूप से पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ी हुई कीमतें हैं।
------
कृतज्ञ राष्ट्र आज बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि दे रहा है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री मुकुल वासनिक समाज के सभी क्षेत्रों के गणमान्य लोगों के साथ संसद परिसर में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सामाजिक संगठनों ने ग़रीबों और पिछड़ों के हित में सामाजिक सेवाओं का दायरा बढ़ाने और डॉ. आंबेडकर से संबंधित साहित्य वितरित करने के लिए संसद मार्ग पर विशेष व्यवस्था की है।

दलितों और दबे कुचलों के मसीहा डॉ. भीमराव अम्बेडकर १९४७ में स्वतंत्र भारत का संविधान का निर्माण करने वाले प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे। डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने संविधान को स्वरूप प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वो भारत के प्रथम कानून मंत्री थे। राष्ट्र की सेवा के लिए डॉ. अम्बेडकर को मरणोपरान्त भारत रत्न प्रदान किया गया। २४ मई १९५६ में बुद्ध जयंती के अवसर पर डॉ. अम्बेडकर ने बंबई में बौद्ध धर्म अपनाने की घोषणा की और १४ अक्टूबर को उन्होंने हजारों की संख्या में अपने अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया।मदनकुमार के साथ आकाशवाणी के लिए जे.सी. वर्मा

इस अवसर पर भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने सिक्किम के अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध मठ के १७वें ग्वालवांग कर्मापा त्रिनले थाई दोरजी को आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है।
-----
पश्चिम बंगाल आज नव वर्ष मना रहा है, जबकि केरल में आज फसल उत्सव विशु मनाया जा रहा है। बांग्ला व्यापारी आज अपने नये बहीखाते खोलते हैं। लोग आज तड़के से ही दक्षिणेश्वर और कालीघाट मंदिरों में दर्शन और पूजा अर्चना कर रहे हैं। इस अवसर पर जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
केरल में विष्णुकनी के पवित्र दर्शन के लिए राज्य के मंदिरों, विशेषकर गुरूवयूर में  भगवान कृष्ण के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। सबरीमला में भगवान अयप्पा मंदिर में भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
-----
आईपीएल ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट में कल कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दजर्+ की। राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित बीस ओवर १३१ रन बनाये थे। जिसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने चार गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
आज एकमात्र मैच में मेजबान पुणे वारियर्स का सामना मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा।
------
              
समाचार पत्रों से

अमरीका में न्यूयार्क हवाई अड्डे पर फिल्म अभिनेता शाहरूख खान को दो घंटे तक रोके जाने की खबर आज हिन्दी के लगभग सभी अखबारों की पहली सुर्खी है। हिंदुस्तान के अनुसार, फिर रोके जा सकते हैं शाहरूख। नवभारत टाइम्स ने इससे पहले भी भारत की जानी-मानी हस्तियों के साथ हुए ऐसे व्यवहार की जानकारी दी है।
उच्चतम न्यायालय के कुछ अहम फैसले भी आज के अखबारों में हैं। आरूषि हत्याकांड में आरूषि की मां नूपुर तलवार की गिरफ्‌तारी से फिलहाल राहत दिए जाने की चर्चा अखबारों ने की है।
फर्जी मुठभेडों की जांच संबंधी याचिका पर उच्चतम न्यायालय द्वारा राज्य सरकारों से जवाब तलब किए जाने की खबर जनसत्ता की पहली सुर्खी है। कई अन्य अखबारों ने भी इसकी विस्तार से चर्चा की है।
दैनिक भास्कर के अनुसार- टू जी मामले में केंद्र सरकार की पुर्नविचार याचिका उच्चतम न्यायालय में स्वीकार।
गुजरात में सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के विरूद्ध जारी जांच को दुर्भावना से प्रेरित बताते हुए उसे रोकने का उच्चतम न्यायालय का निर्देश भी देशबंधु और जनसत्ता सहित कई अखबारों के पहले पन्ने पर है। देशबंधु ने इसे मोदी सरकार को फटकार बताया है।
मुंबई में बिहार दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और जनता दल युनाइटेड के बीच नोकझोंक के पटाक्षेप पर नवभारत टाइम्स की सुर्खी है-नीतीश से बात के बाद मान गए राज।
पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री का कार्टून बनाकर इंटरनेट पर डालने वाले जाधवपुर विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर की गिरफ्‌तारी और जमानत पर रिहायी की खबर दैनिक भास्कर के पहले पन्ने पर है।
रविवार को होने वाले दिल्ली नगर-निगम चुनावों की खबरें आज अखबारों ने विस्तार से दी है। नवभारत टाइम्स के अनुसार पकड़े जाने से बचने के लिए प्रत्याशियों का नया तरीका शराब के ठेकों पर सुपर स्पेशल चाय की पर्ची। हिंदुस्तान लिखता है-प्रचार के अंतिम दौर में दिन में चमके सितारे, शाम से बैठकों का दौर। नेशनल दुनिया ने सुर्खी दी है-मेरी दिल्ली, तेरी दिल्ली पर वोट की दरकार।
गाजि+याबाद तक मेट्रो ले जाने के लिए फंडिंग पर सहमति की खबर नवभारत टाइम्स और कुछ दूसरे अखबारों ने दी है।
हिंदुस्तान ने सावधान किया है कि बीमारियों को भी दावत देती है शुद्ध पानी पीने की आदत। पानी साफ करने वाले उपकरणों में लगी मेम्बरेन बुरे के साथ अच्छे जीवाणुओं को भी सोख लेती है।

0815 HRS
14th April, 2012
THE HEADLINES
  • India finalises a new liberal Visa regime for Pakistan.
  • Supreme Court admits Centre's petition seeking review of its judgement in 2G spectrum allocation case.
  • Prime Minister calls for use of technology to keep alive rich cultural heritage and art forms.
  • Nation pays homage to architect of Indian Constitution B.R. Ambedkar on his 121st birth anniversary today.
  • Kolkata Knight Riders beat Rajasthan Royals by 5 wickets.
<><><>
India has finalised a new liberal Visa regime for Pakistan. This was disclosed by Home Minister P. Chidambaram while inaugurating the first Integrated Check Post, ICP at the Indo-Pak border in Attari last evening. Mr Chidambaram expressed hope that Pakistan will also finalise a similar regime soon.
"We have approved the new visa regime, I was told by my counterpart Mr. Rehman Malik that very soon Pakistan will approve the visa regime and I look forward to the day when representatives will sign the new visa regime and the new visa regime will become operational."
Mr. Chidambaram said the ICP will facilitate smooth trade between the two countries apart from strengthening people to people contact. He appealed Pakistanis to make use of this new ICP and its facilities.
<><><>
India will allow Foreign Direct Investment, from Pakistan, paving the way for industries from the neighbouring country to set up businesses in the growing Indian market. After meeting his Pakistani counterpart Makhdoom Amin Fahim in New Delhi yesterday, Commerce and Industry Minister Anand Sharma said an in-principle decision has been taken in this regard.
"India has taken in principle decision as part of the process even on economic engagements to allow Foreign Direct Investments from Pakistan and India . The procedural requirements of the process are underway and it will be notified soon."
Meanwhile, Pakistani authorities yesterday handed over 33 prisoners, including a fisherman suffering from cancer, to Indian authorities following their release as a goodwill gesture. Pakistani Rangers handed over the prisoners, including a total of 26 fishermen, at the Wagah  border.
<><><>
The Supreme Court yesterday admitted the government's plea seeking review of its 2G ruling that natural resources should be allotted to private companies only through auction.  The apex court, however, refused to hear affected telecom firms whose petitions for reconsideration of the verdict cancelling their licences were dismissed.
A bench of justices GS Singhvi and KS Radhakrishnan issued notices to the NGO, Centre for Public Interest Litigation and Janata Party President Subramanian Swamy, seeking their response on the government's plea seeking review of the February 2 judgement by which the first-come-first-serve policy was held as flawed.
The bench said, it will indicate a date for hearing the review petition in open court.  The Court made it clear that the issuance of notice in the matter does not mean a stay on the operation of its directives in the judgement cancelling the licences and asking allocation of spectrum through auction.
<><><>
The Uttar Pradesh government has withdrawn criminal cases lodged against 24 farmers of Tappal block in Aligarh district. The state government said, the clash between farmers and police was not an act of criminal violence because it occurred during an agitation against land acquisition.     The cases were lodged in 2010 in Mathura district against the farmers following a violent clash with police.
<><><>
The government has allowed MPs to allot funds for development of various sports projects from Member of Parliament Local Area Development Scheme, MPLADS. An official release said, the MPLAD funds can be now used for development of facilities like multi-purpose sports halls, athletic tracks etc.
<><><>
The special Lokayukta court in Bangalore has issued summons to former Karnataka Chief Minister B S Yeddyurappa and Housing Minister V Somanna in connection with land denotification case and asked them to appear before it on the 30th of this month.  Judge N K Sudhindra Rao directed Yeddyurappa, Somanna, his wife and a person named Lingaraju to appear without fail on the scheduled date.
<><><>
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh has stressed the need for change in the working style of zonal cultural centres. He said it is necessary to take the advantage of technology and advancement in keeping alive our rich cultural heritage and art forms. Inaugurating the Silver Jubilee celebrations of seven Zonal cultural centres at Parade Ground in Panchkula yesterday, Dr. Singh said television and internet could provide a new forum to folk arts. Referring to the report submitted by a committee headed by Mani Shankar Aiyer, Dr. Singh informed that the Committee has suggested 70 per cent of the allocated funds should be used to encourage the new talents in villages and slums.
"Committee has also recommended to pay more attention to those art forms whose existence is in some danger. We should save the traditional art of rural areas and these should be taken forward."
Speaking on the occasion, UPA Chairperson Sonia Gandhi said the vision of former Prime Minister Rajiv Gandhi has taken shape in the form of zonal centres and it has become a cultural movement now.
<><><>
The Indian Ambassadors and Heads of Missions of Gulf region are meeting in the UAE Capital Abu Dhabi today. The meeting will be chaired by the Minister of State for External Affairs E. Ahamed. India’s Ambassadors and Heads of Missions from Bahrain, Iraq, Kuwait, Oman, Qatar, Saudi Arabia, United Arab Emirates and Yemen will take part in the meeting to discuss the regional developments and their implications. More from our correspondent:
"The meeting assumes significance in the wake of the developments in the gulf region and the challenges for the India’s foreign policy. Arab Spring and its ramifications for the region, strategic co-operation with the countries in the gulf region, curbing the maritime piracy are among the issues likely to figure prominently in the deliberations. Strengthening trade and commerce ties, ensuring the oil supplies and enhancing the reach in the gulf region with a large Indian diaspora are expected to dominate the proceedings. Gulf region is home to an estimated 7.5 million Indians who account for the majority of blue-collar workers in the region. Total global remittances to India by NRIs was worth $ 55 billion in 2010-11. Atul Tiwary, AIR News, Dubai."
The Meeting of the Ambassadors and the Heads of Missions of Gulf region will be followed by the India-UAE Joint Commission meeting tomorrow.
<><><>
The group of five permanent members of UN Security Council and Germany meet Iranian representatives in Istanbul today over its nuclear programme. Iran says it will not forego its rights of nuclear enrichment while the western nations are insisting that Teheran asked to stop enrichment and shut down the Fordow nuclear processing plant. Ahead of talks, Russia has warned that differences between Iran and six world powers over Tehran’s nuclear programme should not be overblown while United States called on Iran to show seriousness.
<><><>
UN Security Council has finalized a revised draft of a resolution authorising an advanced team of observers to travel to Syria to monitor the cease fire. They are expected to vote on the new draft in New York today. The idea is to deploy unarmed observers in two phases.
<><><>
The Sudanese army says it has launched a counter-attack on the disputed oil fields of Heglig which were occupied by South Sudan earlier this week. It said Sudanese forces were on the outskirts of Heglig town. But the South Sudan says that no fighting has taken place near the town for several hours and that they are still firmly in control.
<><><>
The nation pays homage to Bharat Ratna Dr. Bhim Rao Ambedkar on his 121st birth anniversary today. A number of functions are being organised throughout the country to mark the occasion. The main function will be held at the Parliament House Complex in New Delhi where floral tributes will be paid at Dr Ambedkar's statue by Social Justice and Empowerment Minister Mukul Wasnik and other dignitaries. Our correspondent has filed this report:
"Dr. B.R. Ambedkar, the messiah of dalits and downtrodden was the chairman of the drafting committee that was constituted by the Constituent Assembly in 1947 to draft a constitution for independent India. Dr. Bhimrao Ambedkar played a seminal role in the framing of the constitution. He was also the first Law Minister of India. B.R. Ambedkar was bestowed with Bharat Ratna in 1990 for his yeoman service to the nation. On 24 May 1956 on the occasion of Bhuddha Jayanati, Ambedkar declared in Bombay, that he would adopt Buddhism, on 14 October, Ambedkar embraced Buddhism along with many of his followers. With J.C Verma, Madan Kumar Airnews, New Delhi."
<><><>
West Bengal celebrates New year day today, while in Kerala it is celebrated as the auspicious harvest festival Vishu. The Bengali business community opens new books of Accounts known as “Halkhata” today. People are visiting Dakshineswar and Kalighat temples since early morning. A number of cultural programmes have been planned to mark the day.
In Kerala, devotees are thronging Lord Krishna temples in the state especially in Guruvayoor for holy Vishukani darshan. Our correspondent reports that devotees in large number reach Lord Ayyappa temple in Sabarimala also.
"Vishu festival falls on the first day of the malayalam month of Medam. Traditional arrangement of fruits, vegetables, flowers and other auspicious things before Lord Krishna's idol as Vishukani is an integral part of Vishu. The festival symbolises plentifulness and prosperity brought about by agriculture. After early morning vishukani darshan devotees read verses from Ramayan. Traditional feast served on plantain leaves is also the highlight of vishu celebration of Kerala. Rama Krishna Pillai, AIR News, Thiruvananthapura."
<><><>
In a closely-contested Indian Premier League match, Kolkata Knight Riders defeated Rajasthan Royals by five wickets in Kolkata last night. Chasing a target of 132, Kolkata Knight Riders reached the target with four balls to spare.
Earlier, Rajasthan Royals, which won the toss and elected to bat first, made 131 runs for the loss of 5 wickets.
In today's fixture, Pune warrior will face Chennai Super Kings in Pune.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
Most dailies today have covered actor Shahrukh Khan's detention yet again at a US airport, prominently on their front pages "Khanned Again" exclaims the Mail Today in it's headline. The Asian Age reports" SRK detained at US airport, India fumes, Delhi rejects apology as "Mechanical". The Indian Express notes "SRK stops at US, airport, SMK flies off the handle" in a reference to the foreign minister's protest.
A cartoon forwarded by a Jadavpur professor alluding to West Bengal Chief Minister Mamta Banerjee has also received extensive coverage in the dailies. "Cartoon Mamta' exclaims the Indian Express - Her cops arrest university professor for forwarding joke email" The Hindu adds " Professor earns Mamta's wrath, - charges of defamation, outraging modesty of a woman and hacking slapped on him".
In its front page story "Corruption Confession" the Mail Today reports on a background paper prepared by the Union Ministry of Personnel, Public Grievances and Pensions and states "Govt. paper admits graft plagues entire bureaucracy" and "Institutionalised corruption plays havoc on the citizen".
In its lead story The Hindustan Times reports "Delhi schools" say, Right to Education, will trigger fee hike, seat squeeze- but govt says reimbursement will take care of it" In a related story The Times of India adds" Centre needs Rs 2.3 lakh cr to fund RTE initiative".
With reference to the new thaw in Indo-Pak relations The Times of India reports "
India throws open FDI window for Pakistan as warmth sets in'.
And finally, The Times of India reports that the capital city Delhi is set to get a world class cultural multiplex of its own called the National Centre of Performing Arts which will host grand Shows from India and abroad and will have auditoriums and performance spaces of varying sizes.
१४.०४.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार :
  • देश के पश्चिमी हिस्सों में भूकंप के दो हल्के झटके। जान-माल के नुकसान की खबर नहीं।
  • बीजू जनता दल के अपहृत विधायक झिना हिकाका की जल्द रिहाई के लिए ओडीशा सरकार ने प्रयास तेज किए।
  • उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री से मिलकर राज्य के बुनियादी विकास के लिए सहायता राशि जारी करने का आग्रह किया।
  • राष्ट्रपति प्रतिभादेवी सिंह पाटील के नेतृत्व में कृतज्ञ राष्ट्र ने भारत रत्न डॉ० भीमराव आम्बेडकर को उनकी १२१वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
  • असम में रांगाली बिहू, पश्चिम बंगाल में पोइला वैशाख और केरल में विशु त्योहारों की धूम।  
  • आई पी एल क्रिकेट मैच में आज पुणे वारियर्स का मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स से। 

------
मुंबई, पश्चिमी महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों और कोंकण में आज भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता चार दशमलव नौ मापी गई। गुजरात के कच्छ जिले में भी भूकंप के झटके आए। अब तक जानमाल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। मुंबई में मौसम विभाग ने बताया कि कोयना बांध सुरक्षित है। अहमदाबाद के भूगर्भ शोध संस्थान के वैज्ञानिकों का कहना है कि चार दशमलव एक तीव्रता वाले भूकंप का केन्द्र कच्छ के वायका ताल्लुका में था जो भूकंप की सक्रिय पट्टी में पड़ता है। इसके बाद भी दो दशमलव नौ तीव्रता के झटके महसूस किए गए।
----
ओडीशा सरकार ने कहा है कि वह माओवादियों द्वारा पिछले २० दिन से बंधक बनाकर रखे गए बीजू जनता दल के विधायक झिना हिकाका की रिहाई के लिए तेजी से प्रयास कर रही है। राज्य के गृह सचिव यू.एन. बेहरा ने कहा कि सरकार ने उन्हें छुड़ाने के लिए कुछ दिन पहले जो वायदा किया था, उसके अनुरूप २३ कैदियों को जमानत पर रिहा करने के उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि सरकार कैदियों के वकीलों से बातचीत कर रही है। सीपीआई माओवादी की आंध्र-ओडीशा सीमा क्षेत्र की विशेष समिति ने २४ मार्च को लक्ष्मीपुर के विधायक झिना हिकाका का अपहरण कर लिया था। यह गुट उनकी रिहाई के बदले चंद भूषणम उर्फ घासी समेत ३० लोगों को कैद से छोड़े जाने की मांग कर रहा है। घासी पर ५५ से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की हत्या के आरोप हैं। श्री बेहरा ने कहा कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए घासी की रिहाई संभव नहीं है। जिन अन्य कैदियों को रिहा करने की मांग बाद में की गई, उनके बारे में सरकार ने अभी कोई फैसला नहीं किया है। इस बीच, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कल कोरापुट में हिकाका परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें विधायक की रिहाई के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बताया। उन्होंने संकट का समाधान ढूंढने की कोशिश में अधिकारियों और पार्टी नेताओं के साथ बातचीत भी की। श्री पटनायक और हिकाका परिवार ने एक बार फिर विद्रोहियों से उनकी शीघ्र रिहाई की अपील की, लेकिन विद्रोहियों की ओर से सरकार की ताजा पहल या इन अपीलों का कोई जवाब नहीं आया है।
----
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए और धन राशि प्राप्त करने के वास्ते आज प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह से उनके निवास पर मिले। बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें केन्द्र सरकार के पूरे सहयोग का आश्वासन दिया है।अच्छी मुलाकात हुई है और प्रधानमंत्री जी ने आश्वासन दिया है कि जितनी भी मशीनें उत्तरप्रदेश में चल रही है, केन्द्र की। उनका पूरा का पूरा पैसा भेजा जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री से बुंदेलखंड इलाके के लिए अलग से सहायता राशि जारी करने का आग्रह किया।

चाहें वो मनरेगा का पैसा हो, सड़कों के लिए पैसा हो। कोयले के इंतजाम के लिए पैसा हो या जो कुंभ होने जा रहा है, उत्तरप्रदेश उसमें सहयोग की बात हों। गंगा को लेकर के बहस है कि वह कैसे साफ हो। ये तमाम केन्द्र सरकार को जो मदद और जो पैसा देना है उत्तरप्रदेश की सरकार को, उसके लिए जरूर कहा है कि केन्द्र सरकार अपना पैसा दें। जिससे कि  इस तरह की स्कीम जो उत्तरप्रदेश में चल रही है, उसका लाभ जनता तक पहुंचे। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि श्री अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद, प्रधानमंत्री से यह उनकी पहली मुलाकात थी।
------
उत्तर प्रदेश सरकार ने अलीगढ़ जिले के टप्पल ब्लॉक में २४ किसानों के  खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले वापस ले लिए हैं। सरकार ने कहा है कि भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन के दौरान पुलिस और किसानों के बीच हुई झड़प आपराधिक हिंसा नहीं थी। जांच के बाद सिद्ध हो गया है कि किसान अपने अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ रहे थे। ये किसान यमुना एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए जमीन के जबरन अधिग्रहण का विरोध करने के लिए टप्पल ब्लॉक के जिकरपुर गांव में प्रदर्शन कर रहे थे।
-----
उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इलाहाबाद की करछना तहसील में ताप बिजली परियोजना के लिए छह सौ पचास हेक्टर भूमि के अधिग्रहण की अधिसूचना रद्द कर दी है। यह बिजली परियोजना २००७ में जेपी ग्रुप ने शुरू की थी। .करछना के किसानों की याचिका स्वीकार करते हुए उच्च न्यायालय ने भूमि अधिग्रहण की उत्तर प्रदेश सरकार की अधिसूचनाएं रद्द कर दीं। लेकिन अदालत ने इलाहाबाद में बारा बिजली परियोजना को मंजूरी दे दी है।
------
बिहार सतर्कता ब्यूरो ने भारतीय जनता पार्टी विधायक सोने लाल हेम्ब्रम की सम्पत्ति जब्त करने की अनुमति के लिए विशेष सतर्कता न्यायालय में याचिका दाखिल की है। श्री हेम्ब्रम कटोरिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। बिहार विशेष न्यायालय अधिनियम-२००९ के मार्च २०१० में अस्तित्व में आने के बाद श्री हेम्ब्रम बिहार के ऐसे पहले राजनेता हैं, जिनके खिलाफ इस तरह का मामला दर्ज किया गया है।इससे पहले सतर्कता विभाग ने सोने लाल हेम्ब्रम के खिलाफ ज्ञात स्रोतों से अधिक सम्पत्ति रखने के सिलसिले में मुकदमा दर्ज किया था। आयकर विभाग के अधिकारियों ने पटना में उनके परिसर पर छापे डालने के बाद हेम्ब्रम के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
------
जम्मू-कश्मीर में जम्मू डिवीजन के रियासी जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के छिपने के एक ठिकाने को नष्ट कर हथियार और गोला-बारूद बरामद किए। सरकारी सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस के जवानों ने सूचना मिलने पर रियासी जिले में माहौर के डेडा जंगली इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया और आतंकवादियों के ठिकाने को नष्ट करने से पहले एक एके-५६ राइफल, चार मैग्जीन, एके राइफल्स की गोलियां, सात हथगोले, एक रेडियो सेट और लश्करे तैयबा का लेटर पैड बरामद किया। माना जा रहा है कि लश्करे तैयबा के आतंकवादी इस ठिकाने का इस्तेमाल करते थे।
------
दिल्ली में नवगठित तीन नगर निगमों के चुनाव कल होंगे। कुल दो सौ ७२ सीटों के लिए दो हजार चार सौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। दक्षिणी और उत्तरी दिल्ली नगर निगमों में से प्रत्येक में एक सौ चार और पूर्वी दिल्ली में ६४ वार्ड हैं। दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। लगभग ७० हजार कर्मचारियों को मतदान की ड्यूटी पर लगाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए तीस हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पूरे शहर में कुल ग्यारह हजार पांच सौ मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। आयोग के अनुसार ५५ मतदान केन्द्रों को अतिसंवेदनशील और दो सौ ७५ को संवेदनशील घोषित किया गया है। ज्यादातर अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केन्द्र जामिया नगर, सीलमपुर, और चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्रों में हैं। कल होने वाले मतदान में एक करोड़ बारह लाख मतदाता वोट डाल सकेंगे।
-------
राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील के नेतृत्व में आज कृतज्ञ राष्ट्र, भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर को उनकी १२१वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। राष्ट्रपति ने राजधानी दिल्ली के संसद भवन परिसर में बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी ने भी श्रद्धा-सुमन चढ़ाए। हमारे संवाददाता ने बताया कि अन्य लोगों में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री मुकुल वासनिक, संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल और वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी भी शामिल थे।

आज सवेरे से ही बड़ी संख्या में लोग दलितों के मसीहा, बाबा साहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि देने संसद भवन परिसर पहुंच रहे हैं। राष्ट्र -निर्माण में डॉ आंबेडकर के योगदान पर प्रकाश डालने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। अस्पृश्यता के खिलाफ लड़ने वाले डॉ० भीमराव अम्बेडकर एक महान समाज सुधारक थे। हमारे संविधान के इस महान वास्तुकार ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉ० भीमराव अम्बेडकर ने जोर देकर कहा है कि अवसर यानी रोजगार, सामाजिक स्थिति और मानवाधिकार प्रत्येक और हर जाति को समान रूप से मिलने चाहिए। उनके अनुसार शिक्षा चमत्कारों के लिए एक सूत्र है, इसलिए उन्होंने समाज में बुराईयों से लड़ने के लिए शिक्षा को चुना। शीला, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।
---
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने मुंबई के शिवाजी पार्क में आंबेडकर स्मारक पर  दिवंगत नेता को पुष्पांजलि अर्पित की। बाबा साहेब की स्मृति में मुंबई नगर प्रशासन ने एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया है। इसके अलावा विभिन्न राजनीतिक दल, गैर सरकारी संगठन और अन्य संस्थान भी संविधान के निर्माता डॉ आंबेडकर की स्मृति में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं।
------
आम्बेडकर जयंती पर आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में अनुसूचित जातियों और जनजातियों के लिए बनी उप योजनाओं के क्रियान्वयन की देखरेख के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति का गठन किया है। उप मुख्यमंत्री राजा नरसिम्हा इस नौ सदस्यीय समिति के अध्यक्ष होंगे। सरकार ने इस संबंध में आज आदेश जारी किये। समिति दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी।
आकाशवाणी दिल्ली में भी अम्बेडकर जयंती के अवसर पर एक समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर आकाशवाणी के महानिदेशक लीलाधर मंडलोई ने कहा कि डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर के उपदेशों और शिक्षाओं का अनुसरण आज पूरे विश्व में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर अम्बेडकर समाज के कमजोर तबके के हितों के लिए जीवनभर काम करते रहे।

खास वर्ग के लिए उन्होंने आजीवन संघर्ष किया। वे लोग इस समाज में बाकी जो तथाकथित उच्च वर्ग है, उनकी तरह का जीवन जीने के लिए संविधान के तहत वो सारी सुविधाये पा सकें, जो उनको अपर्याप्त है। जो लोग एक तरह से एल्डर प्रीवेलज बुलाए गये है उनकी उन्होंने विशेष चिंता की। ताकी वे लोग इस देश की मुख्यधारा में शामिल हो सके है।
-------
असम के लोग आज रांगाली बिहू मनाकर असमिया नववर्ष १४ सौ १९ का स्वागत कर रहे हैं। आज से असमिया मास-बोहाग भी शुरू हो रहा है, इसलिए इस पर्व को बोहाग बिहू भी कहा जाता है। पूरे राज्य में एक सप्ताह तक बिहू की धूमधाम रहती है और सभी बड़े कलाकार इसमें शामिल होते हैं। अकेले गुवाहाटी शहर में पचास से अधिक बिहू पंडाल लगाए गए हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि अधिकतर आयोजनों में जानेमाने संगीतकार, गायक, पद्म विभूषण डॉक्टर भूपेन हजारिका के योगदान को याद किया जा रहा है, जिनका पिछले वर्ष नवम्बर में देहांत हो गया था।

आज के दिन राज्य के लोग कृषि कार्य शुरू होने के साथ-साथ पेड़-पौधे लगाते है। हते भर तक चलने वाले यह बिहु उद्यापन के लिए  राज्य भर में बिहु पांडाल लगाये गये है। गुवाहाटी महानगर में ५० से अधिक बिहु पांडाल  स्थापित किये गये है।  इस बीच, राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण सगठन नाको और असम राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी ने बिहु फक्शन के कलाकारों की मदद से एचआईवी, एड्स के विरोध जागरूकता के लिए एक नई योजना बनाई है। राज्य में १४ हजार से अधिक लोग एचआईवी, एड्स से अक्रांत होने के साथ-साथ ४१९ लोगों के एड्स बीमारी से मौत हुआ है। रमणीकांत शर्मा, आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी।
---
पश्चिम बंगाल में आज नववर्ष पोइला बैशाख मनाया जा रहा है। आज सुबह से ही लोग बड़ी संख्या में दक्षिणेश्वर और कालीघाट मंदिरों में दर्शनों के लिए जा रहे हैं। राज्यपाल एम के नारायणन और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मौके पर लोगों को बधाई दी है। इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है।
------
दुनियाभर में फैले केरलवासी आज फसल कटाई का त्यौहार विशू मना रहे हैं। केरल में श्रद्धालुओं ने आज तड़के कृष्ण मंदिरों में शुभ विशूकणी के दर्शन किये। गुरूवयूर में भगवान कृष्ण मंदिर और सबरीमाला के अयप्पा मंदिर में भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
-------
खाड़ी क्षेत्र के भारतीय राजदूतों और मिशन प्रमुखों की बैठक संयुक्त अरब अमारात की राजधानी अबू धाबी में शुरू हो गई है। केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री ई. अहमद बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि दिन भर चलने वाली बैठक में खाड़ी क्षेत्र में हाल के घटनाक्रम और भारत पर पड़ने वाले उनके प्रभावों का आकलन किया जाएगा।

खाड़ी क्षेत्र के अरब जगत में बदलाव की बयार को लेकर आये अरब स्पे्रंग और उसके बाद तेजी से बढ़ते घटनाचक्र के मद्देनजर यह बैठक काफी अहम है। सामरिक सहयोग बढ़ाने, समुद्री लुटेरों पर लगाम कसने, आतंकवाद के खिलाफ मुहिम जैसे मुद्दों पर बैठक में चर्चा होगी। साथ ही खाड़ी क्षेत्र के देशों के साथ व्यापार और आर्थिक सहयोग बढ़ाना और निर्बाध तेल की आपूर्ति सुनिश्चित करने जैसे मुद्दों पर विचार होगा। प्रवासी भारतीयों की बढ़ती भूमिका और उनके अधिकारों की रक्षा के मसले पर  चर्चा होगी। जानकारों की राय में व्यापार और सामरिक सहयोग बढ़ाने से खाड़ी क्षेत्र में भारत अपनी भूमिका और भी महत्वपूर्ण बना सकता है। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार, आबूधाबी।
---
अमरीका के एक अटॉर्नी ने कहा है कि २६ नवम्बर का मुम्बई आतंकी हमला उच्च प्रशिक्षित आतंकवादियों ने किया था और उन्हें अर्द्धसैनिक प्रशिक्षण आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने दिया था। वर्जीनिया में एक जिला अदालत में अमरीकी अटॉर्नी नील एच मैक्ब्राइड ने कहा कि मुम्बई आतंकी हमले को उच्च प्रशिक्षित आतंकवादियो नें अजाम दिया था और इसके लिए लश्कर-ए-तैयबा से उन्हें विशेष प्रशिक्षण मिला था। अदालत ने लश्कर-ए-तैयबा को सहायता देने के लिए चौबीस वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक जुबैर अहमद को कल बारह साल कैद की सज+ा सुनायी।
-------
यमन में दक्षिणी शहर लावदार में सरकारी सैनिकों और अलकायदा से जुड़े एक गुट के संघर्ष में कम से कम ३४ लोग मारे गए हैं। इनमें अधिकतर इस्लामी उग्रवादी थे। पांच दिन पहले यमन की सेना ने लावदार के बाहर स्थित एक सैनिक शिविर पर हमला करने वाले इस्लामी विद्रोहियों के खिलाफ अभियान शुरू किया था।
--------
इंडोनेशिया के अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने अफगानिस्तान के लगभग ६० शरणार्थियों को ले जा रही नौका का पता लगा लिया है और उसमें सवार लोगों के डूब जाने की आशंका है। आव्रजन मामलों के मंत्री क्रिस बोवेन ने बताया कि अधिकारियों ने उन्हें सूचित किया है कि लापता हुई नौका आज सवेरे बाली के पूर्व में दक्षिणी लोम्बोक तट पर पाई गई।
---------
अमरीकी मौसम वैज्ञानिकों ने देश के पश्चिम-मध्य हिस्से के एक बड़े भू-भाग के लिए तूफान की चेतावनी जारी की है। टैक्सास से मिनेसोटा तक के सभी क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। तूफान विशेषज्ञों का कहना है कि इससे जान-माल को काफी नुकसान पहुंच सकता है।
-------
आईपीएल ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट में आज एकमात्र मैच में पुणे वारियर्स का मुकाबला मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स से पुणे में होगा। कल कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दजर्की। राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित बीस ओवर में १३१ रन बनाये थे, जिसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने चार गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

1400 HRS
14th April, 2012
THE HEADLINES:
  • Two mild earthquakes strike Western India; No casualty reported.   
  • Odisha government intensifies efforts for early release of abducted BJD legislator Jhina Hikaka.
  • Uttar Pradesh Chief Minister, Akhilesh Singh Yadav meets Prime Minister Dr. Manmohan Singh to seek smooth transfer of funds for infrastructure development in his state.
  • President Pratibha Devi Singh Patil leads the nation in paying tributes to the Bharat Ratna Dr. Bhimrao Ambedkar on his 121st birth Anniversary today.
  • Rongali Bihu in Assam, Poila Baishakh in West Bengal and Vishu in Kerala being celebrated today.  
  • Pune warriors to face Chennai Super Kings in Pune, today.
[]><><><[]
Mild tremors were felt today in Mumbai and other parts of Western Maharashtra and Konkan following an earthquake of magnitude 4.9 on the Richter Scale. Tremors were also felt in Kutch district of Gujarat. No damage to life and property has been reported so far. Sources in Mumbai said, the Koyna dam in Satara is safe.   
Scientists at Institute of Seismological Research in Ahmedabad said, 4.1 magnitude  earthquake had its epicentre at Vayka taluka in Kutch, which is an active fault line. After shocks measuring 2.9 on the Richter scale were also felt.
[]><><><[]
Odisha Government has said it is speeding up the process to secure the release of Biju Janata Dal legislator Jhina Hikaka who has been held hostage by Maoists for the past 20 days.  Home Secretary U.N. Behera said, steps are being taken for the release of 23 prisoners on bail, a promise the government made a few days ago in order to secure the release of the 37-year-old legislator from Laxmipur. He told reporters that the government is holding talks with the lawyers of the prisoners to speed up the process. The Andhra-Odisha border special zonal committee of the Communist Party of India-Maoist kidnapped the legislator on March 24.
The group has been demanding the release of a total 30 people, including Chenda Bhusanam alias Ghasi, a rebel leader facing charges of killing more then 55 security personnel. Behera said, while the release of Ghasi is not possible as he has been facing grievous charges, the government has not taken any decision yet on other prisoners whose release was demanded later.   
Chief Minister Naveen Patnaik yesterday visited the district headquarters town of Koraput and met the family members of Hikaka. He told them about the steps the government has taken to secure his early release. He also held discussions with officials and the leaders of his party to find out ways to end the crisis. Mr. Patnaik, and the hostage's family have again appealed to the rebels to release Hikaka unharmed as early as possible. The rebels have however so far not responded to the latest government initiative or to the appeals.
[]><><><[]
Chief Minister of Uttar Pradesh Akhilesh Singh Yadav today met the Prime Minister Dr. Manmohan Singh at his residence to seek more funds for infrastructural development of his state. Talking to reporters after the meeting in New Delhi, Mr Yadav said that the Prime Minister has assured him of Centre's full support.  He also urged the Prime Minister to release separate aid for Bundelkhand region.
The meeting was good and the Prime Minister has given an assurance to send the funds for all the central government schemes running in uttar pradesh.
AIR correspondent reports that this was Akhilesh's first meeting with the Prime Minister after becoming the Chief Minister of Uttar Pradesh.
[]><><><[]
The Bihar, Vigilance Bureau has filed a petition in the special vigilance court, seeking permission to confiscate the property of BJP MLA Sone Lal Hembram who is an MLA from Katoria Assembly constituency. He is the first official turned politician in Bihar  to face such an order after the Bihar Special Courts Act 2009 became operational in march 2010.
Earlier, the vigilance department filed a case against Sone Lal Hembram in a disproportionate assets Case. Sone Lal Hembram was booked after sleuths of Income Tax department raided his premises in Patna when he was Deputy Commissioner of the state excise department. The value of his property was then 2.67 crore and now the present value of his assets is worth over 10 crore.
[]><><><[]
The President Mrs Pratibha Devisingh Patil led the nation in paying homage  to the  Bharat Ratna Dr. Bhimrao Ambedkar popularly known as Baba Saheb Ambedkar, on his 121st birth Anniversary today. Mrs Patil offered floral tributes at the statue of Baba Saheb at Sansad Bhavan Lawns in the Parliament House complex in the national capital.
Vice President Mohammad Hamid Ansari, Prime Minister  Manmohan Singh and UPA chairperson Sonia Gandhi also offered tributes to Dr. Ambedkar. Hundreds of people visited the Parliament House Complex since morning to pay tributes to the messiah of the marginalised and downtrodden sections of society. AIR correspondent reports that a series of functions have been organised in various parts of the city to highlight the contributions of Dr Ambedkar in nation building.

Dr. Bhimrao Ambedkar known for fighting against untouchability was a great social reformer throughout his life. The chief architect of AIR Constitution played a significant role in the freedom struggle of the country. He emphasized that opportunities (for employment, social status and human rights) should be provided equally to each and every caste without any discrimination. Knowing education can do wonders, he chose it as a weapon to fight social evils in our society. In today’s turbulent times, when our nation needs full literacy rates to become a developed one, education is a must. To achieve the trophy of a developed country, our first step should be towards education. In fact that is the best tribute we can pay to the emancipator of humanity. Zakir/AIR NEWS/DELHI.
 []><><><[]
In Mumbai, Maharashtra Chief Minister Prithviraj Chavan along with his cabinet colleagues visited the Ambedkar Memorial at Shivaji Park and offered floral tributes to the statue of Ambedkar.  A special program has also been organized by Mumbai’s civic body in honour of the great leader. Various political parties, NGOs and other institutions are organising numerous programs to pay tribute to the architect of the Constitution.
[]><><><[]
Andhra Pradesh state Government has set up a Cabinet Sub-Committee to look into the implementation of SC and ST Sub-plan in the state. Deputy Chief Minister Rajanarasimha will head the nine-member committee. Coinciding with the birth anniversary of Dr Ambedkar, the Government has issued orders to this effect. The Sub Committee will be giving its report on the SC ST sub-plan in two months.  
[]><><><[]
All India Radio also organised a function to mark the day. Speaking on the occassion Director General  L D Mandloi said that the teachings of Dr Bhimrao Ambedkar are followed the world over. He said Dr. Rao championed the cause of under privileged sections of the society.
[]><><><[]
The people of Assam are celebrating Rongali Bihu to welcome the Assamese New Year 1419 which begins today. The festival is also known as the 'Bohaag Bihu' as it marks the beginning of the Assamese month-Bohaag. AIR Correspondent reports that the celebration will last for a week:  
People of the State start sowing crops in the field and plant saplings today. Bihu functions are being organized with week-long programmes across the State with participation of leading performers. Over 50 Bihu pandals have been erected in Guwahati city alone. Most of the Bihu organizers have decided to pay rich tributes to legendary singer, music maestro, Padma Bibhusan Dr. Bhupen Hazarika, this year, remembering his contribution towards music, culture and literature of the State. Meanwhile, the National Aids Control Organization (NACO), in association with the Assam State AIDS Control Society, has taken up a novel scheme by roping in some leading singers and performers of Bihu functions to help generate awareness about HIV/AIDS.  Ramani Kanta Sharma/AIR NEWS/Guwahati.
[]><><><[]
West Bengal celebrates New Year's Day today. Large number of people are visiting Dakshineswar and Kalighat temples since early morning. The State Governor Mr. M. K. Narayanan and Chief Minister, Ms. Mamta Banerjee have greeted the people on the occasion. A number of cultural programes have also been organised to mark the day.  More from AIR Correspondent:
The first day of the Bengali New Year known as Poila Baishakh.  People are wishing each other Suvo NabaVarsho and exchanging sweets and greetings.  Traders opens new books of account which is known as Hal - Khata.  The priests draw swastikas on the new account book to please lord Ganesha. But many businessmen are seen to go the Dakshineswar and Kalighat temples with their personal computers for puja in which they maintained their account instead of traditional ledger book.  Bengali newspapers have also come out with special supplement. People are in festive mood to celebrate the day.  Restaurants have also prepared special Bengali dishes on the occasion. Arijit Chakrabort::AIR NEWS: Kolkata.
[]><><><[]
The harvest festival of Vishu is being celebrated by Keralites living all over the world today. In Kerala, devotees thronged Krishna temples for pre-dawn auspicious Vishukani darshan. Lord Krishna temple in Guruvayoor and Aiyappa temple in Sabrimalla also received large number of devotees for the Vishu festival. A report from AIR Correspondent:-
Vishu festival evokes nostalgic feelings in Keralites living in any part of the world.  Today is the astronomical new year of Kerala.  The day symbolizes agrian prosperity of the bygone era of God's own country.  Early morning Vishukani darshan of aesthetically arranged flower, fruits and vegetable before lord Krishna's idol marks the beginning of Vishu celebration. Elder members of the family present money and other gifts to family members especially children.  Mouth watering traditional Kerala feast is another facet of Vishu festival. R.K.Pillai,Air News, Thiruvananthapuram:
[]><><><[]
The elections to the newly constituted three municipal corporations of Delhi will be held tomorrow. A total of 2400 candidates are in the fray for 272 seats. Both South and North Delhi Municipal Corporations have 104 wards each while East Delhi has 64 wards. The Delhi State Election Commission has made elaborate arrangements to ensure free and fair polls tomorrow. It has deployed around 70,000 officials for conducting the polls and over 30,000 police personnel for security arrangements.
A total of 11,500 polling stations have been set up across the city. According to the Commission, 55 polling stations have been identified as hyper-sensitive while 275 have been declared as sensitive. Most of the hyper-sensitive and sensitive polling stations fall under Assembly segments of Jamia Nagar, Seelampur and Chandni Chowk. A total of 1.12 crore eligible voters will be able to exercise their franchise in the polls.
[]><><><[]
Delhiites experienced yet another pleasant morning today. The minimum temperature was recorded at 21.3 degrees celsius, one degree above normal , while the maximum yesterday settled at 29.7 degree celsius, six notches below normal. The Met office has predicted that the city will have a partly cloud sky during the day. Light rain and thunder storms may occur towards the evening. The weatherman says the maximum and the minimum temperatures will be around 30 and 21 degrees celsius.
[]><><><[]
At least 34 people, mostly Islamist militants, have been killed near the southern Yemeni city of Lawdar, in clashes between government forces and an Al Qaeda-linked group. Yemen's military launched an offensive five days ago against Islamic insurgents who attacked a military camp outside Lawdar.  It intensified operations yesterday, sending an elite anti-terrorism unit from the capital Sanaa to join the fight.
According to local sources, the clashes brought the death toll since fighting erupted on Monday to nearly 200 people. A local official said security forces arrested a senior Al Qaeda leader from Lawdar. The Islamist group said in an emailed statement yesterday that its fighters killed 37 tribesmen fighting for the government over the past two days. The group seized control of a significant amount of territory in Abyan during the turmoil that led to the replacement of president Ali Abdullah Saleh by his deputy.
[]><><><[]
The UN Security Council is set to hold a vote on a resolution authorising the deployment of monitors to Syria to oversee the ceasefire there. Diplomats said, a draft text was finalised by members yesterday and will be voted on in New York today. However, it is not clear whether Russia - which has vetoed two previous resolutions - will back the text.
Envoy Kofi Annan has called for a team to be deployed immediately to ensure compliance with his peace plan. Several deaths were reported yesterday despite the ceasefire, as thousands of protesters took to the streets across the country in fresh revolt against President Bashar al-Assad. Mr Annan's plan aims to end over a year of violence in Syria which has killed over 9,000 people, mostly civilians.
[]><><><[]
The meeting of the Indian Ambassadors and Heads of Missions of the Gulf region has begun in the UAE Capital Abu Dhabi.  Union Minister of State for External Affairs E.Ahamed is chairing the session. The day long meeting will take stock of the developments in the region and their implications for India. AIR West Asia Correspondent has filed this report.
The Indian Ambassadors from Bahrain, Iraq, Kuwait, Oman, Qatar, Saudi Arabia, United Arab Emirates and Yemen are meeting in Abu Dhabi. The meeting comes in the backdrop of Arab Spring and the developments in the region and the challenges for the India’s foreign policy. Issues on the agenda include among others strategic co-operation with the countries in the gulf region, curbing the maritime piracy, countering terrorism. Enhancing trade and commerce ties, ensuring the oil supplies and the role of Indian diaspora are expected to figure prominently in the deliberations. Gulf region is home to an estimated 7.5 million Indians in various sectors. Atul Tiwary, AIR News, Abu Dhabi.
[]><><><[]
In Pakistan, at least eight people, including a policeman were killed in different firing incidents in Quetta today. Reports say  gunmen ambushed a taxi at Brewery Road and injured six men who  succumbed to their injuries on their way to hospital. SP Saddar Malik Arshad confirmed the casualties. The attackers managed to flee from the scene. In another incident at Sabzal Road, one man was shot dead while a policeman was also killed in Salkot area pushing the toll to eight in the city.
[]><><><[]
In Afghanistan, fourteen Taliban militants have been killed and 34 others injured during operations in the past 24 hours. Afghan Interior Ministry in a statement said today that police and army, backed by NATO-led coalition forces, launched nine operations in Nangarhar, Kunduz, Badakhshan, Kandahar, Ghazni, Wardak, Khost and Paktia provinces, killing 14 armed Taliban insurgents and injuring 34 others.
Eighteen  suspects have been arrested and large quantity of weapons have been seized during the operation, the statement added.  Taliban fighters are yet to make any comment on the fighting. In another development, a district chief was seriously injured when a roadside bomb went off in the northwestern province of Badghis. Murghab administration chief Mohammad Hashim Habibi and four of his guards were seriously injured when their vehicle ran over a roadside bomb  in the district late last evening. He blamed Taliban for the attack.
[]><><><[]
A US attorney has said, the 26/11 Mumbai attack was carried out by highly trained terrorists who were given training into paramilitary courses by Lashkar-e-Taiba (LeT). In a submission to a US District court in Virginia, US Attorney Neil H MacBride said, Mumbai attack was, in fact, the handiwork of highly trained terrorists who had gone through the LeT paramilitary courses. The court has sentenced 24-year-old Pakistani national Jubair Ahmad for aiding LeT. Ahmad was sentenced to 12 years of imprisonment yesterday for providing material support to LeT by making a propaganda video for the terror group, helping it with recruitment and fundraising.
[]><><><[]
The world's leading powers will meet Iran for the first time in a year today to discuss its nuclear activities. The United States, Russia, China, Britain, France and Germany will hold talks with Iranian negotiators in Istanbul.  President Obama has called it a last chance for diplomacy.  The United States accuses Iran of developing nuclear weapons, something it denies.  Tehran has faced Western sanctions over the accusations. Earlier this week, Iran's chief nuclear negotiator said his country would present unspecified new initiatives at the talks, but warned that efforts by the West to exert pressure on Tehran would “backfire.”
[]><><><[]
Indonesian authorities say they have located a boat that was carrying about 60 asylum seekers who are feared drowned. A helicopter and four boats had been searching off Sumbawa, east of Bali, after the Afghan asylum seekers made a distress call to Australia late on Wednesday. Immigration Minister Chris Bowen says authorities informed him the boat was found this morning, beached on the south coast of Lombok, east of Bali
[]><><><[]
In IPL cricket tournament today, Pune warriors will face Chennai Super Kings in Pune.
In a closely-contested Indian Premier League match last night, Kolkata Knight Riders defeated Rajasthan Royals by five wickets in Kolkata. It came as a sweet revenge for Kolkata who had witnessed a defeat from Rajasthan in their earlier meeting a few days back. Chasing a target of 132, Kolkata Knight Riders reached the target with four balls to spare thereby notching up their second victory in the cash-rich league.
१४.०४.२०१२
२०४५
मुख्य समाचार : -
  • भारत और पाकिस्तान, आपसी व्यापार बढ़ाने के लिए नए उपाय करने पर राजी। पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव सलमान बशीर, भारत में पाकिस्तान के नए राजदूत होंगे।
  • शाहरुख़ खान को अमरीका के हवाई अड्डे पर जांच के लिए अकारण रोकने और फिर उस पर खेद व्यक्त करने के मुद्दे पर भारत ने कहा, बार-बार इस तरह माफी मांगने से ही काम नहीं चलेगा।
  • ईरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम पर उसके प्रतिनिधियों की दुनिया के छह बड़े देशों के साथ बातचीत में प्रगति की खबर।
  • अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों ने नूरिस्तान प्रांत में ५९ तालिबान आतंकवादियों को मार गिराया।
  • भारतरत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की १२१वीं जयंती पर राष्ट्र की भावभीनी श्रद्धांजलि।
  • आईपीएल क्रिकेट में पुणे वॉरियर्स का मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स से।
----
भारत और पाकिस्तान गृह सचिव स्तर की अगली वार्ता में आपसी व्यापार को बढ़ाने के लिए व्यापार वीजा की नई व्यवस्था की औपचारिक घोषणा कर सकते हैं। नई दिल्ली में आज वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा और पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री मखदूम मोहम्मद अमीन फहीम की वार्ता के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है कि दोनों देशों के बीच व्यापार वीजा व्यवस्था को शीघ्र उदार बनाये जाने की आवश्यकता है।

बयान में कहा गया है कि दोनों देशों के गृहसचिवों की अगली बैठक में इसकी औपचारिक घोषणा किये जाने की संभावना है। भारत ने इस वार्ता के लिए पाकिस्तान से २२ मई के बाद की तारीख निर्धारित करने के लिए कहा है।
बयान में दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने के उपायों का स्वागत किया गया है और लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने पर जोर दिया गया है । दोनों देशों ने दक्षिण एशियाई मुक्त व्यापार समझौते-साफ्‌टा के आधार पर व्यापारिक वस्तुओं की सूची बनाने के लिए अधिकारी स्तर की बातचीत जारी रहने पर बल दिया। साफ्‌टा के तहत युक्तिसंगत सूची बनाने के उद्देश्य से एक दूसरे के शुल्क प्रावधानों पर विचार करने पर भी सहमति हुई। भारत और पाकिस्तान की संयुक्त व्यापार परिषद के गठन का  फैसला भी किया गया है।

-----
पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव सलमान बशीर भारत में पाकिस्तान के नए उच्चायुक्त होंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोअज्जम अहमद खान ने आज इस्लामाबाद में बताया कि साठ वर्षीय सलमान बशीर को शाहिद मलिक के स्थान पर भारत में नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है। श्री बशीर ने नई दिल्ली के एक अंग्रेजी दैनिक के साथ बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की प्रस्तावित पाकिस्तान यात्रा को सुनिश्चित करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। हाफिज सईद और मुम्बई आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार अन्य आतंकवादियों को न्याय के कटघरे में खड़ा करने के बारे में भारत की मांग पर उन्होंने कहा कि दोनों देशों को और प्रयास करने होंगे।
----
भारत ने कहा है कि फिल्म अभिनेता शाहरूख खान को अमरीका में हवाई अड्डे पर जांच के लिए अकारण रोकने और उसपर बार-बार माफी मांगने से अब काम नहीं चलेगा। मॉस्को में विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कहा कि अमरीका को अपनी जांच प्रक्रिया पर गंभीर होना चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं भविष्य में न हों।

उन्होंने वर्ष २००९ में भी न्यूयॉर्क के हवाई अड्डे पर शाहरूख खान को जांच के लिए अकारण रोके जाने की घटना का जिक्र किया। जैसी की खबर दी जा चुकी है शाहरूख खान येल विश्वविद्यालय में अपने कार्यक्रम के लिए निजी विमान से अमरीका गये थे। वाइट प्लेन्‌स एयरपोर्ट पर आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें करीब दो घंटे रोके रखा।

भारत के महावाणिज्य दूत और अमरीका सीमा विभाग के हस्तक्षेप के बाद उन्हें जाने की इजाजत दी गई। बाद में अमरीकी सीमा सुरक्षा अधिकारियों ने इस घटना पर गंभीर क्षमा याचना की।

----
विदेशमंत्री एस.एम. कृष्णा, तीन दिन की यात्रा पर आज संयुक्त अरब अमारात की राजधानी आबुधाबी पहुंचे। वे कल आर्थिक सहयोग के लिए  भारत-संयुक्त अरब अमारात संयुक्त आयोग की दसवें दौर की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। कल ही वे दुबई में संयुक्त अरब अमारात के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख़तूम से मुलाकात करेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्री कृष्णा की इस यात्रा से भारत और संयुक्त अरब अमारात के रिश्ते मजबूत होने की उम्मीद है।

विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा का संयुक्त अरब अमारात का दौरा एक ऐसे समय हो रहा है जब दोनों देशों के रिश्तों में गर्माहट आ रही है। सन्‌ २०१०-११ में ६७ बिलियन डालर के कारोबार के साथ भारत संयुक्त अरब अमारात का सबसे बड़ा व्यापारिक सहयोगी देश है। संयुक्त आयोग की बैठक में दोनों देशों के आर्थिक और व्यापारिक सहयोग को नया आयाम मिलने के आसार है। दोनों देश दोहरे कराधान से बचने के समझौते पर भी दश्तखत करेंगे। रविवार की शाम को उनके सम्मान में आबु धाबी में प्रवासी भारतीयों के साथ मुलाकात के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। विदेश मंत्री का संयुक्त अरब अमारात का दौरा दोनों देशों के संबंधों को प्रगाढ़ बनाने की नीति का हिस्सा है। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार आबु धाबी।
----

श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र में श्रीलंका के खिलाफ भारत का मतदान करना, दोनों देशों के बीच कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। उन्होंने सिक्किम में गंगतोक में कहा कि भारत के ऐसा करने के कुछ निजी कारण हो सकते हैं। श्री विक्रमसिंघे चार दिन की निजी यात्रा पर सिक्किम आए हैं।

---
ईरान के विवाादित परमाणु कार्यक्रम पर विश्व की छह बड़ी शक्तियों और ईरान के बीच वार्ता में प्रगति की खबर है। पन्द्रह महीनों के गतिरोध के बाद हो रही इस वार्ता को सकारात्मक और पिछली बैठक से पूरी तरह अलग बताया गया है। विश्व की छह बड़ी शक्तियों-अमरीका, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, रूस और जर्मनी तथा ईरान के बीच तुर्की के इस्ताम्बुल शहर में वार्ता हो रही है।

आज सुबह ढाई घंटे हुई बैठक में आम सहमति थी कि वार्ता में प्रगति हुई है। वे जानना चाहते थे कि क्या ईरान वार्ता को लेकर गंभीर है और अगर ऐसा है तो चार से छह महीने के भीतर वार्ता का एक और दौर हो सकता है।

यूरोपीय संघ के विदेश मामलों के प्रमुख के प्रवक्ता माइकल मान ने कहा कि पिछली बैठक के विपरीत यह वार्ता सकारात्मक वातावरण में हो रही है। एक राजनयिक ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि ईरान अपने यूरोनियम संवर्द्धन कार्यक्रम पर बातचीत के लिए तैयार है और ईरान के वार्ताकारों ने परमाणु हथियारों पर सर्वोच्च नेता अयातोल्लाह अली खामनेई के फतवे का उल्लेख किया।


ईरान के मुख्य वार्ताकार सईद जलीली ने कहा कि वार्ता से ईरान की गरिमा बढ़ेगी। समझा जाता है कि अगर ईरान बड़ी शक्तियों का अनुरोध मान लेता है, तो उसके खिलाफ लगाए गए कठोर प्रतिबंधों में ढील दी जा सकती है।
----

अफगानिस्तान में उत्तर-पूर्वी नूरिस्तान प्रांत के कमदिच्च जिले में अफगान सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे, कमांडो अभियान में पिछले तीन दिनों में कम से कम उनसठ तालिबान आतंकवादी मारे गये हैं। कमदिश जिले में यह अभियान नाटो विमानों की सहायता से चलाया गया। सूत्रों के अनुसार समूचे प्रान्त में करीब चार सौ अफगान पुलिसकर्मी, अफगान कमान्डो की सहायता कर रहे हैं।
----
ओड़िशा में सीपीआई-माओवादियों द्वारा अगवा किए गए सत्ताधारी बीजू जनता दल के विधायक झिना हिकाका की रिहाई में अभी तक सफलता नहीं मिली है। माओवादियों की आंध्र-ओड़िशा सीमा विशेष जोनल समिति उनकी रिहाई के लिए कुख्यात माओवादी चेडा भूषणम उर्फ घासी सहित तीस कैदियों के खिलाफ सभी मामले वापस लेने की मांग कर रही है, जिससे स्थिति और जटिल हो गई है।

माओवादियों तथा चासी मुलिया आदिवासी संघ के वकील ने कहा है कि उनसे कैदियों की ओर से जमानत की अर्जी दाखिल नहीं करने को कहा गया है। श्री पटनायक ने कहा कि चासी मुलिया आदिवासी संघ के कार्यकर्ताओं और माओवादियों के खिलाफ कोरापुट उप मंडल में दर्ज सभी मामलों को तेजी से निपटारे के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट को हस्तांतरित किया जाना चाहिए।

ओड़िशा सरकार ने कहा है कि अगवा किए गए विधायक की रिहाई के लिए चासी मुलिया आदिवासी संघ के १५ कार्यकर्ताओं और ८ माओवादियों की जमानत की अर्जी की व्यवस्था की जा रही है।

इस बीच, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक बार फिर माओवादियों से विधायक को तुरन्त सकुशल रिहा करने की अपील की है।  उन्होंने लक्ष्मीपुर में झीना हिकाका के घर जाकर उनके परिवार से भेंट की। विधायक का पिछले महीने की २४ तारीख को अपहरण कर लिया गया था।

ओड़िशा के गृह सचिव उपेन्द्र नाथ बेहरा ने कहा है कि सीधी बात से मामले का हल निकलेगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी तक अपहरणकर्ताओं के साथ किसी गैर-सरकारी सूत्रों के जरिए सम्पर्क नहीं किया गया है।
----

दिल्ली में नवगठित तीन नगर निगमों के चुनाव के लिए कल वोट डाले जाएंगे। कुल दो सौ ७२ सीटों के लिए दो हजार चार सौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पूर्वी दिल्ली नगर निगम में ६४ वार्ड हैं। मतदान सवेरे आठ बजे से शाम साढ़े पाचं बजे तक होगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इन्तजाम किए हैं।
मतदान के लिए लगभग ७० हजार अधिकारियों और ३० हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। चुनाव आयोग के अनुसार ११ हजार ५४३ पोलिंग बूथों में से ५५ को अति संवेदनशील और २७५ को  संवेदनशील घोषित किया गया है। चुनाव में एक करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। १८ महीनों के बाद दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए नगर-निगम का यह चुनाव कांग्रेस और भाजपा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। आनंद के साथ मैं दीपेन्द्र कुमार, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।
----
राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील के नेतृत्व में आज कृतज्ञ राष्ट्र भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर को उनकी १२१वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। राष्ट्रपति ने राजधानी दिल्ली के संसद भवन परिसर में बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी ने भी श्रद्धा-सुमन चढ़ाए। राष्ट्र-निर्माण में डॉ आंबेडकर के योगदान पर प्रकाश डालने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

----

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पी एल पुनिया ने कहा है कि  समय आ गया है कि अनुसूचित जाति के लोगों के लिए निजी क्षेत्रों में आरक्षण की व्यवस्था की जाए। आकाशवाणी के साथ विशेष भेंट में उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने जाति विहीन समाज की स्थापना के लिए काम किया और उनके स्पष्ट विचार थे कि अनुसूचित जाति के लोगों का सरकारी सेवाओं और राजनीतिक क्षेत्रों में उचित प्रतिनिधित्व होना चाहिए। यही कारण था कि उन्होंने संविधान में इस वर्ग के लोगों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया। संविधान में मौलिक अधिकारों का प्रावधान करके डॉ. अम्बेडकर ने सामाजिक समानता को नई दृष्टि दी।


जो मौलिक अधिकारों की बात उन्होंने की क्योंकि मौलिक अधिकारों में सबसे ज्यादा अगर लाभ होता है या मौलिक अधिकारों का हनन सबसे ज्यादा होता है तो दलित समाज के लोगों का ही होता है। तो इसलिए  चाहते थे क्योंकि सिर्फ यह नहीं कह सकते थे कि मौलिक अधिकार सिर्फ दलितों के लिए हो, क्योंकि वे पूरे समाज की सोचते थे। इसीलिए मौलिक अधिकारों की व्यवस्था की ताकि जो भी उससे पीड़ित हो उसमें दलित समाज सबसे ज्यादा, उनको लाभ मिल सके और उनको बराबरी का हक मिल सके।
----

आकाशवाणी दिल्ली में भी अम्बेडकर जयंती के अवसर पर एक समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर आकाशवाणी के महानिदेशक लीलाधर मंडलोई ने कहा कि डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर के उपदेशों और शिक्षाओं का अनुसरण आज पूरे विश्व में किया जा रहा है।

---

आईपीएल ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट में इस समय पुणे में पुणे वॉरियर्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से हो रहा है। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने ताजा समाचार मिलने तक बारहवें ओवर में २ विकेट पर ८६ रन बना लिए थे।


टूर्नामेंट में कल दो मैच खेले जाएंगे, पहले मैच में कोलकाता में कोलकाता नाइटराइडर्स का मुकाबला किंग्स इलैवन पंजाब से होगा, जबकि दूसरे मैच में बंगलूरू में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा।
 
2100 HRS
14th April, 2012
THE HEADLINES:
  • India and Pakistan agree to open new trade routes ; Former Foreign Secretary Salman Bashir appointed new Envoy to India.
  • New Delhi says mechanical US apology over Sharukh Khan episode will not help.
  • Progress reported in Iran's talks with six world powers on its controversial nuclear programme.
  • Afghan Security forces kill fifty-nine Taliban insurgents in Nuristan province.
  • Glowing tributes paid to Bharat Ratna  Dr. Bhimrao Ambedkar on his 121st birth Anniversary today.
  • In IPL Cricket Chennai Super Kings take on Pune warriors  in Pune in the ongoing match.

<><><>          
India and Pakistan have agreed to open new trade routes. A joint statement issued at the end of the talks between Commerce Minister Anand Sharma and his Pakistani counterpart Makhdoom Mohammad Amin Fahim in New Delhi today said both the ministers directed their officials to explore the possibilities of opening more land customs stations between both countries.    
It was agreed that discussions would continue at the official level, to draw a roadmap for further reductions in the SAFTA sensitive lists. While reducing the SAFTA lists, both sides would appropriately consider requests received for tariff lines to be removed.        
Both India and Pakistan are likely to formally announce a new business visa regime to boost bilateral commerce at the next secretary level talks between the two countries.     
The two leaders expressed satisfaction on the ongoing efforts for complete normalization of trading of goods and services, including investment, between the two countries.        
India and Pakistan also expressed satisfaction at the joint and coordinated efforts that have been made for making the new gates at the Attari Integrated Check Post functional for trade.
<><><>      
Former Foreign Secretary Salman Bashir will be Pakistan's new High Commissioner to India. Foreign Office spokesman Moazzam Ahmed Khan announced in Islamabad today that 60-year-old Bashir has been appointed as the new envoy to India in place of Shahid Malik.
Bashir had served as Foreign Secretary from 2008 to March this year, when Jalil Abbas Jillani took over from him. He has been part of the Indo-Pak dialogue process following the 26/11 Mumbai attacks.         
Speaking to a New Delhi English daily, Salman Bashir said working to ensure  Prime Minister Manmohan Singh's visit to Pakistan will be a priority for him. On India's demand for bringing Hafiz Saeed and the other 26/11 perpetrators to justice, he said the two sides  need to move on all tracks. He said the leaders of both countries have a shared vision not just for India and Pakistan but for the region.
<><><>         
India says, a mechanical US apologies over the Shahrukh Khan episode will not help. External Affairs Minister S M Krishna said in Moscow that the United States should have a serious look at its procedures to ensure there is no repetition. He said the Indian Consulate General in New York had to intervene  to get him out. New Delhi thought the episode was behind it. Mr. Krishna said he is rather surprised that this should be repeated in the United States. He said mere apologies by the US are not going to improve matters.        
As reported, Shahrukh Khan , on his way to address students at Yale University, was detained by immigration officials for nearly two hours after arriving in a private plane at White Plains Airport, about 53 kilometres from Manhattan.
<><><>          
Progress has been reported in Iran's talks with six world powers on its controversial nuclear  programme. The talks held after  a 15-month impasse, have been described as "positive" and "totally different" from the last meeting. The discussions between the six world powers - the US, UK, France, China, Russia and Germany - and Iran are underway now in the Turkish capital Istanbul.         
After a two-and-a-half-hour morning session, there was general agreement among the six world powers, known collectively as the P5+1, that there had been progress. Michael Mann, a spokesman for EU foreign policy chief Catherine Ashton, said there is a positive atmosphere in the talks contrasting with the last time.  One diplomat said Iran appeared ready to discuss its uranium enrichment programme and that the Iranian team had referred to supreme leader's  "fatwa" on nuclear arms.          
Chief Iranian negotiator Saeed Jalili said the talks will serve the dignity of the Iranian nation.
<><><>         
In Afghanistan, 59 Taliban insurgents have been killed in a  major offensive by Afghan security forces in the north-eastern Nuristan Province in the past three days. The operations backed by air support from NATO aircraft were carried out in Kamdish District that serves as a militant supply route from Pakistan.          
An interior ministry statement in Kabul said today that 14 armed insurgents were killed, 34 wounded and 18 others arrested by Afghan forces during the last 24 hours alone.
<><><>          
Salahuddin Rabbani has been appointed the Chairman of Afghanistan’s High Peace Council, responsible for negotiating peace talks with insurgents. He is the son of former Afghan President and former chairman of the High Peace Council Prof. Burhanuddin Rabbani, who was assassinated at his home in Kabul by a suicide bomber posing as the Taliban emissary on Sept 20th last year.
<><><>         
External Affairs Minister S.M.Krishna arrives on a three day visit to the UAE capital Abu Dhabi today. Mr. Krishna will co- chair the 10th round of India - UAE Joint Commission for Economic Co-operation tomorrow. AIR West Asia Correspondent reports that Mr. Krishna's  is meeting the UAE Prime Minister Sheikh Mohammad Bin Rashid Al Maktoum in Dubai tomorrow.            
The External Affairs Minister’s visit to UAE comes at a time when the relations between the two countries are on a high. India has emerged as the largest trading partners of UAE .The trade volume between the two countries in 2010-11 was around $67 Billion and is expected to cross $70 billion in 2011-12. The Joint Commission meet will give a boost to the trade and economic co-operation and age old cultural ties between the two countries. A Memorandum of Understanding on setting up of Joint Committee for Consular Affairs and a protocol to amend the India-UAE Double Taxation Avoidance Agreement is likely to be signed during the visit. Atul Tiwary,AIR News Abu Dhabi.
<><><>          
There has been  no breakthrough yet in Odisha on the release of ruling BJD MLA Jhina Hikaka, abducted by the Maoists. Complications have come up in the release process with the Andhra-Odisha Border Special Zonal Committee of the CPI (Maoist), holding the legislator, demanding withdrawal of all the  cases against 30 prisoners including the dreaded Maoist Cheda Bhusanam alias Ghasi.         
Meanwhile, Chief Minister Naveen Patnaik, who visited Koraput district yesterday, once again appealed to the CPI (Maoist) to release the MLA immediately unhurt and in good health. He also held discussion with MLAs of undivided Koraput district and officials on the need to secure Hikaka’s release.
<><><>         
Glowing tributes were paid to Bharat Ratna  Dr. Bhimrao Ambedkar on his 121st birth Anniversary today. The President, Mrs  Pratibhadevi Singh Patil offered floral tributes at the statue of Baba Saheb at Sansad Bhavan Lawns in the Parliament House complex. Vice President Mohammad Hamid Ansari, Prime Minister Dr Manmohan Singh, UPA chairperson Mrs Sonia Gandhi and senior BJP leader L K Advani are among the leaders who offered floral tributes. A large number of   people also visited the Parliament House Complex to pay their tributes to the messiah of the marginalised and downtrodden sections of society.
<><><>

Chairman of the National Commission for Scheduled Castes  P.L.  Punia says, the time has come for providing job reservation for Scheduled casts in the private sector also.
          
In an interview to AIR, Punia said Dr. Ambedkar was a crusader of Human Rights. As he himself came from the deprived class, he was aware of the feelings of this class. That is why he left no stone unturned to do justice with them, Punia said.
              
The Full interview with  Punia can be heard immediately after this bulletin on the FM Gold, Rajdhani channel and other frequencies.
          
All India Radio also organised a function to mark the occasion.
            
<><><>          
Delhi is all set to hold elections to its newly constituted three municipal corporations tomorrow. Over 2400 candidates are in the fray for 272 seats. Both South and North Delhi Municipal Corporations have 104 wards each while East Delhi has 64 wards. Our Correspondent reports that the votings for these seats will take place from 8.A.M in the morning to 5.30 P.M in the evening.        
Elaborate arrangements have been made by the Delhi State Election Commission to ensure free and fair polls.  About 70,000 officials have been deployed for conducting the polls while over 30,000 police personnel will be on duty for security arrangements.
Over 11,500 polling stations have been set up across the city. According to the Commission, 55 polling stations have been identified as hyper-sensitive while 275 have been declared as sensitive. Over  1 crore  eligible voters will be able to exercise their franchise during the elections. The municipal polls is seen as crucial for both the Congress and  opposition BJP  as the Assembly polls in Delhi are just  18 months away.  Anand Kumar for AIR News Delhi
          <><><>

NEWS IN BRIEF
           
No impact of the two earthquakes on Nuclear Power plants in Maharashtra, says Nuclear Power Corporation Executive Director, S. Krishna Murthy.         
Four persons arrested following a complaint by Jadavpur University Professor who posted a cartoon on internet alelgedly showing West Bengal Chief Minister in poor light. 
Union minister Harish Rawat says, focussed development of minorities especially Muslims are absolutely necessary for the country's progress.
<><><>

In the Indian Premier League , the cricket match between Pune Warriors and Chennai Super Kings is now in progress in Pune.  Chennai Super Kings  were 106  for 3 in 14 overs when reports last came in. Earlier, Chennai Super Kings won the toss and elected to bat.  
<><><>
Gold dropped 200 rupees to 28,890 rupees per ten grams, today, at Delhi’s bullion market, on a weak trend in overseas markets amid concerns that a slowdown in China may curb demand for the precious metal. Silver fell 900 rupees, to 56,000 rupees per kilo.          
Gold in the global markets slid 1.2 percent, to 1,660 dollars an ounce, the biggest drop since April 4 in New York.
<><><>
            
Former Sri Lankan Prime Minister Ranil Wickremasinghe has said that India’s vote against Sri Lanka in the United Nations is not a major issue between the two neighbours. He said in Gangtok, Sikkim that India has its own reasons to do so, which the Sri Lankan government has already appreciated.         
The United States has said that the New Year festivity in Sri Lanka gives an opportunity to help build a prosperous, democratic nation defined by tolerance and respect for human rights. The traditional New Year is celebrated both by the Sinhalese and the Tamils in the island nation alike today.         
Greeting the people on behalf of the American President Barack Obama, Secretary of State Hillary Clinton  expressed their  willingness to help Sri Lanka in the national reconciliation and development process.