Loading

18 November 2011

समाचार News 18.11.2011

१८/११/२०११
०८००
मुख्य समाचार :-.
  • बाली में आसियान शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ बैठक। डॉक्टर सिंह चीन के प्रधानमंत्री वेन चियापाओ और कम्बोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन के साथ भी आज   द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
  • देश के बीस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में जल्द ही मेट्रो रेल की सुविधा।
  • पाकिस्तान ने १२२ भारतीय मछुआरों और उनकी २३ नौकाओं को कब्जे में लिया है।
  • इटली में नये प्रधानमंत्री मारियो मोंटी की सरकार ने सीनेट में विश्वास मत हासिल किया।
  • सायना नेहवाल हांगकांग सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं।
..........................
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच आज सवेरे इंडोनेशिया में बाली में आसियान सम्मेलन के अवसर पर द्विपक्षीय बैठक हुई। बैठक में एशिया प्रशांत क्षेत्र में मौजूदा स्थिति, कल होने वाले पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में उठाए जाने वाले मुद्दों और भारत के निकट पड़ौस की स्थितियों से जुड़े आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। डॉ. सिंह ने कहा कि भारत और अमरीका ने पिछले साल नवम्बर में अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के बाद से असैन्य परमाणु सहयोग सहित हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की है। उन्होंने कहा कि भारत और अमरीका के एक साथ मिलकर काम करने के मार्ग में कोई बाधा या समस्याएं नहीं है। दूसरी ओर अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि यह दोनों देशों के लिए एक महत्त्वपूर्ण अवसर है जब वे न केवल द्विपक्षीय बल्कि बहुपक्षीय आधार पर एक साथ मिलकर काम कर सकते हैं। एक रिपोर्ट-

भारत और अमरीका दोनो ही विभिन्न मंचों पर अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा आतंकवाद और वातावरण के मुद्दों पर साथ-साथ अपनी चिंताएं व्यक्त करते रहे हैं। जब पिछले साल ओबामा भारत आये थे तो उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के लिए स्थाई सदस्यता का समर्थन किया था। उन्होंने उस वक्त भारत अमरीका सहयोग को २१वीं शताब्दी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण बताया। भरात और अमरीका के बीच सामरिक वार्ता का दौर शुरू हुआ जिसमें लोगों, व्यापारियों और सरकार के बीच सीधा संपर्क बनाने पर जोर दिया गया। कल बाली में होने वाले पूर्वी एशिया सम्मेलन में भारत और अमरीका फिर एक साथ होंगे। इस सम्मेलन में दक्षिण एशिया क्षेत्र के लोगों की आपदा प्रबंध, समुद्री सुरक्षा और आतंकवाद से जुड़ी चिंताओं पर चर्चा होगी।
 सुधीन्द्रा के साथ रतन प्रकाश आकाशवाणी समाचार, बाली इंडोनेशिया।''
..........................
इस बीच, अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पूर्वी एशियाई देशों और रूस के नेताओं के साथ सुरक्षा, आर्थिक और अन्य मुद्दों पर दो दिन तक विचार-विमर्श करेंगे। ओबामा आज फिलीपीन्स के राष्ट्रपति बेनिग्नो एक्विनों और मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक के साथ द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेंगे।
..........................
सरकार ने कहा है कि बीस लाख से अधिक की आबादी वाले सभी शहरों में जल्द मैट्रो रेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। कल नई दिल्ली में शहरी विकास मंत्री कमलनाथ ने कहा कि लुधियाना, पुणे, अहमदाबाद और लखनऊ में मैट्रो के लिए परियोजना रिपोर्ट तैयार कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि इंदौर, भोपाल और चंडीगढ़ के लिए ये रिपोर्ट अंतिम चरण में हैं।

''हमने यह तय किया है कि जितने भी अपने देश में शहर हैं, भविष्य में जिनकी आबादी २० लाख से ज्यादा है, उनमें मैट्रो ट्रांसपोर्ट का मेट्रो रेल की योजना बनाई जाये। कईयों में डीपीआर का कार्य हो रहा है, कुछ शहरों में डीपीआर बन चुके हैं।''
..........................
मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस वाई कुरैशी ने कहा है कि निर्वाचन आयोग उत्तराखंड में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए धनबल, सरकारी पद और मशीनरी के दुरूपयोग तथा प्रायोजित खबरों पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाएगा। कल देहरादून में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री कुरैशी ने राज्य में चुनाव तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हर उम्मीदवार को ग्यारह लाख रूपये की खर्च सीमा पर अमल करने के लिए एक अलग चुनाव खाता खोलना पड़ेगा। श्री कुरैशी ने कहा कि जिला स्तर पर समितियों का गठन किया जायेगा, जो प्रायोजित खबरों पर नियंत्रण रखने के साथ-साथ चुनाव प्रचार के दौरान उकसाने वाले या अपमानजनक भाषणों पर भी नजर रखेंगी।
..........................
अंडमान निकोबार द्वीप में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड- सीबीएसई के प्रश्नपत्र लीक करने के एक सनसनीखेज मामले में चार लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। विशेष अदालत के न्यायाधीश देवी प्रसाद डे ने कल पोर्ट ब्लेयर में यह फैसला दिया। एक अन्य अभियुक्त को बरी कर दिया गया।
 अभियुक्तों को इस साल फरवरी में कार निकोबार में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल से सीबीएसई की बारहवीं कक्षा के प्रश्नपत्र लीक करने की आपराधिक साजिश का दोषी करार दिया गया था।
..........................
उत्तर प्रदेश में लोकायुक्त न्यायमूर्ति एन. के. मेहरोत्रा ने मायावती सरकार के एक और मंत्री और उनके भाई को भ्रष्टाचार के मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद नोटिस जारी किया है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री अब्दुल मन्नान और उनके भाई तथा विधान परिषद सदस्य अब्दुल हन्नान को १५ दिन के भीतर अपना जवाब देने को गया कहा है। मामले की शुरूआती जांच करते हुए लोकायुक्त ने नोटिस की एक प्रति मुख्यमंत्री को भेजी है।
..........................
 उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी २१ नवम्बर से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लायेगी। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शिवपाल सिंह यादव ने कल लखनऊ में कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार में पूरी तरह डूबी हुई है और मुख्यमंत्री मायावती ने इससे लोगों का ध्यान हटाने के लिए प्रदेश को चार छोटे राज्यों में विभाजित करने का प्रस्ताव किया है।
..........................
पाकिस्तानी अधिकरियों ने कम से कम १२२ भारतीय मछुआरों को गिरतार किया है और उनकी २३ नौकायें ज+ब्त कर ली हैं। इस्लामाबाद में समुद्री सुरक्षा एजेन्सी के प्रवक्ता ने कल बताया कि इन सभी को पाकिस्तान के समुद्री क्षेत्र में प्रवेश करने और स्थानीय हितों की सुरक्षा के मद्देनज+र बुधवार रात को गिरतार किया गया है। हमारे संवाददाता ने बताया कि अरब सागर में कच्छ के जेखी बंदरगाह के करीब से इन मछुवारों को अगवा किया गया।

पाकिस्तान मरीन सिक्युरिटी द्वारा भारतीय मछुआरों को अगवा किये जाने का यह सबसे बड़ा मामला है, जिसमें करीब १२२ मछुआरों को उनकी २३ नौकाओं के साथ अगवा किया गया। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान मरीन सिक्यूरिटी ने पहले २६ नौकाओं को अगवा किया था। लेकिन बाद में इनमें से तीन नौकाओं को रिहा कर दिया गया। योगेश पंडिया आकाशवाणी समाचार अहमदाबाद।
..........................
योजना आयोग ने कहा है कि अगली योजना अवधि के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए प्रावधान बढ़ाकर सकल घरेलू उत्पाद का ढाई प्रतिशत रखा जायेगा। मौजूदा समय में यह एक दशमलव आठ प्रतिशत है। आयोग की सदस्य सईदा हमीद ने कल नई दिल्ली के निकट सूरज कुंड में एक अंतर्राष्ट्रीय टीकाकरण संगोष्ठी को संबोधित करते हुए यह बात कही।
..........................
भारतीय रिजर्व बैंक ने सहकारी बैंको से कहा है कि मियादी जमा राशि परिपक्व हो जाने पर निकासी के समय संयुक्त खाताधारकों के मामले में दोनों व्यक्तियों के हस्ताक्षरों पर जोर नहीं दिया जाना चाहिए। ऐसा विशेष रूप से उन मामलों में जरूरी है जिनमें खाता इस निर्देश के साथ खोला गया हो कि उसे जीवित कोई भी खातेदार संचालित कर सकता है।
 ..........................
सभी दलों के नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही सुचारु रुप से चलाने में सहयोग देने का आश्वासन दिया है। शीतकालीन सत्र से पहले कल नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक के बाद लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि सभी दलों के नेताओं के साथ चर्चा संतोषजनक रही और सभी चाहते हैं कि कार्यवाही शांतिपूर्वक चले।

अगले सत्र में सदन के सामने आने वाले सभी मुद्दों पर चर्चा होगी फिर यह सरकारी मुद्दा हो या गैर सरकारी सदस्यों द्वारा लाया गया विधेयक या प्रस्ताव। वे ४५ रिव्यू मुद्दों पर भी चर्चा करना चाहते हैं।
..........................
इटली के नए प्रधानमंत्री मारियो मोंटी की सरकार ने सीनेट में विश्वास मत हासिल कर लिया है। सरकार ने संसद के ऊपरी सदन में विश्वास मत २५ के मुकाबले २८१ वोटों से जीत लिया। देश की आर्थिक समस्याओं से निपटने और कर्ज के बोझ में कमी लाने से संबंधित सुधार कार्यक्रम पेश किए जाने के बाद विश्वास प्रस्ताव पर मतदान हुआ था।  संसद के निचले सदन में विश्वास प्रस्ताव पर मतदान आज होगा।
..........................
भारत और बांग्लादेश का संयुक्त कार्यदल भू-सीमा निर्धारण के समझौते को लागू करने के लिए आज नई दिल्ली में विचार-विमर्श करेगा। साथ ही शनिवार से शुरू होने वाली दो दिन की गृह सचिव स्तर की वार्ता का एजेंडा भी तैयार किया जायेगा। बैठक में भारतीय दल का नेतृत्व गृह सचिव आर. के. सिंह करेंगे, जबकि मंजूर हुसैन बांग्लादेश के प्रतिनिधिमंडल के नेता होंगे।
..........................
सायना नेहवाल हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं।  प्री क्वाटर फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त सायना ने हालैंड की याओ जी को २१-१७, २१-१७ से हराया। आज क्वार्टरफाइनल में उनका मुकाबला सातवीं वरीयता प्राप्त डेनमार्क की टाइन बौन से होगा।  पुरूष सिंग्लस में आर.एम.वी गुरूसाईदत्त और अजय जयराम ने भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

भटिंडा में कल भारतीय महिला कबड्डी टीम को ले जा रही बस सेना के एक ट्रक से भिड़ जाने के कारण दो लोगों की मृत्यु हो गई। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं।

जो उस वक्त टीम मैम्बरों के साथ बस में एक ने बताया कि जैसे ही ट्रक उनकी बस के साथ टकराया दोनों वाहनों में आग लग गई। टीम के सभी सदस्य आस-पास के लोगों की मदद से बस की खिड़कियां तोड़कर बाहर निकले। बस के साथ टक्कर होने से पहले एक फौजी ट्रक बस के आगे सुरक्षा के लिए चल रही पुलिस जिप्सी से टकराने के बाद बस से टकराया था। कुछ खिलाड़ियों को छोटी-मोटी चोटों के लिए नजदीक के अस्पताल में मरहम पट्टी करने के बाद जाने दिया गया। राजेश बाली आकाशवाणी समाचार जालंधर।
..........................

समाचार पत्रों से

दवाओं की कीमतों पर अंकुश लगाने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश नई दुनिया की पहली खबर है। देशबंधु की सुर्खी है- प्रधानमंत्री के निर्देश की अनदेखी पर राज्य तलब।
दैनिक जागरण का शीर्षक है- खाद्य सुरक्षा विधेयक में संशोधन को हरी झंडी। दूध पिलाने वाली माताओं को छह महीने तक मिलेंगे- एक हजार रूपये प्रति माह। बकौल दैनिक भास्कर - मां होगी परिवार की मुखिया, राशन कार्ड में ऊपर होगा नाम, पैसा भी महिलाओं के नाम पर ही होगा जारी, सोनिया के दखल से माने मंत्रालय ।
दैनिक ट्रिब्यून की बड़ी ख़बर है- मोटर वाहन अधिनियम में होगा संशोधन, अब आसान नहीं होगा ड्राइविंग लाइसेंस लेना।
अंग्रेजी दैनिक हिन्दुस्तान टाइम्स की अहम खबर है- सरकार अगले चरण के बड़े सुधारों के लिए तैयार।  बिजनेस भास्कर की सुर्खी है- मल्टी ब्रांड रिटेल में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर केबिनेट नोट तैयार। संस्थागत विदेशी निवेशकों को ज्यादा निवेश की इजाजत और शेयर बाजार में सीधे निवेश कर सकेंगे- योग्य विदेशी निवेशक-क्यू.एफ.आई.  दैनिक भास्कर ने इसे सुधारों का संदेश कहा है।
रूपये के मूल्य में जारी गिरावट पर इकनॉमिक टाइम्स का शीर्षक है- जंग से पहले ही रूपये पर भारतीय रिजर्व बैंक ने डाल दिए हथियार। कहा- गिरावट रोकना उसके बस में नहीं। हिन्दुस्तान लिखता है- इसे थामना अब हमारी सबसे बड़ी जरुरत है।
हरिभूमि की प्रमुख ख़बर है- पाकिस्तान शासन में तनाव, कयानी ज+रदारी से मिले, अमरीका को सरकार के संदेश के बाद पाकिस्तान में सियासी गतिविधि तेज।
 0815 HRS
 18th November, 2011
THE HEADLINES:
  • Prime Minister meets US President Barack Obama on the sidelines of ASEAN Summit at Bali; Dr. Manmohan Singh to also hold talks with Chinese Premier Wen Jiabao and Cambodian Prime Minister Hun Sen today.
  • All cities with population of more than 20 lakhs will soon have metro rail facility, says Urban Development Minister Kamal Nath.
  • Pakistani Authorities arrest 122 Indian fishermen and seize 23 boats off the Gujarat Coast.
  • New Italian government headed by Prime Minister Mario Monti wins vote of confidence in the Senate.
  • Saina Nehwal enters the quarter-finals of the Hong Kong Super Series Badminton tournament.
<><><>
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh held talks with US President Barack Obama on the sidelines of the ASEAN Summit in Bali, Indonesia this morning. The two leaders discussed a wide range of regional and global issues of mutual interest including the situation in the Asia-Pacific region. They also discussed issues before tomorrow's East Asia Summit and India's immediate neighborhood. Dr Singh said India and the US have made progress in every area including civil nuclear cooperation, since President Obama's visit to New Delhi in November last year. He said, there are no irritants whatsoever in Indo-US relations in working together. The US President said that this is an outstanding occasion to discuss how two countries can work together not only bilaterally but at multilateral levels also. Our correspondent, covering the Prime Minister's visit, has filed this report:
"Both India and USA have been sharing their concerns together on the issues of global security, counter terrorism and environment at various international fora. When US President Obama visited India last November, he supported India for permanent seat in United Nations Security Council. He termed Indo-US partnership as defining partnership of the 21st Century. Indo-US strategic dialogue was also initiated to deepen people to people, business to business and Government to Government linkages. India and USA will be again together tomorrow at the East Asia Summit at Bali. The Summit will hold discussions on the concerns among the countries of the South Asia region on the issues relating to disaster management, maritime security and terrorism. SUDHINDRA WITH RATAN PRAKASH, AIR NEWS, BALI, INDONESIA"
Dr. Manmohan Singh will hold talks with Chinese Premier Wen Jiabao and Combodian Prime Minister Hun Sen later today. Dr Manmohan Singh arrived in Bali yesterday to take part in the 9th ASEAN-India Summit and the 6th East Asia Summit.
<><><>
The Joint Working Group of India and Bangladesh will hold deliberations on implementation of the pact on demarcation of land boundaries today in New Delhi. The working group will discuss a host of issues. It will prepare the agenda for the two day Home Secretary level talks beginning Saturday. The Indian side will be led by Home Secretary, R.K. Singh whereas Monzur Hussain will lead the visiting delegation. Border management, human trafficking, and smuggling of narcotics and other goods are likely to dominate the talks. Issue like efforts to check infiltration of illegal immigrants, will also be discussed during the talks.
<><><>
The government has said that all cities with a population of more than 20 lakhs will soon have metro rail facilities. Briefing reporters in New Delhi, Urban Development Minister Kamal Nath said that Detailed Project Reports, DPRs for the projects in Ludhiana, Pune, Ahmedabad and Lucknow have already been finalized. He added that DPRs for Indore, Bhopal and Chandigarh are in the conclusive stages. The Minister said projects for the Kochi and line three of the Mumbai metro will be sent for cabinet approval within the next two weeks.
"On the DMRC model, we are looking at the Kochi Metro. We will be taking this to the cabinet shortly. Inter ministerial consultations on the DPR for the Mumbai Metro line-1 Metro Mumbai is in the PPP mode. The second one we are looking at the metro line 3 of 20 kms at a cost of 12,000 crores is underway and we shall be taking this to the cabinet as soon as the formalities are over."
<><><>
A draft bill for better regulation of the aviation sector will be finalized soon. Top official sources in the Civil Aviation ministry said that it proposes the setting up of a Civil Aviation Authority, CAA with significant regulatory powers. The draft legislation is currently being vetted by the Law Ministry. The proposed CAA will replace the existing "Directorate General of Civil Aviation". The CAA will have financial and administrative autonomy to take quick decisions on matters ranging from regulation of air traffic services and licensing to ensuring the financial fitness of airlines.
<><><>
The Centre has said that it will make all-out efforts to put under strict price control regime, all the 348 drugs included in the National List of Essential Medicines, NLEM 2011. In an affidavit to Supreme Court, the ministry of health and family welfare has promised to make affordable healthcare a reality. The ministry said, all medicines included in the NLEM, 2011 need to be brought within the ambit of price control, considering that cost of medicines constitutes over 60% of the total cost of healthcare.
<><><>
Chief Election Commissioner, S.Y. Qureshi has said that the Election Commission will take stringent measures to check money-power, paid news and misuse of official position and machinery to ensure free and fair Assembly elections in Uttarakhand. Mr. Qureshi expressed satisfaction at the poll preparations in the state after meeting with political parties and the administrative machinery. He told the media in Dehradun that every candidate will have to open a separate poll account to maintain the expenditure limit of 11 lakh rupees.
<><><>
In the Andaman and Nicobar islands, four persons were sentenced to life in the CBSE question paper leak case. The special court Judge, Debi Prasad Dey delivered the verdict at Port Blair against the accused P Krishnama Raju, Abdul Rasheed, M J Vijayan and Abdul Salam and sent them to imprisonment for life. Another accused M P Arun was acquitted.
<><><>
Pakistani authorities have arrested at least 122 Indian fishermen and seized 23 fishing boats off the Gujarat coast on charges of poaching in the country's territorial waters. A Maritime Security Agency spokesman said in Islamabad yesterday that the Indian fishermen have been handed over to the Docks Police in the port city of Karachi for further action. More from our correspondent:
“This is the biggest incident of abduction of Indian fishermen by Pakistan Marine security in the recent time, in which about 122 fishermen with 23 boats had been abducted. They had been abducted during the late night of Wednesday from the deep sea of Jakhau port in the Gulf of Kutch. According to sources, Pakistan Marine security had earlier abducted 26 Indian fishing boats but later released 3 of them in the sea. YOGESH PANDYA, AIR NEWS, AHMEDABAD"
<><><>
India says competitive politics should not mar climate change talks in Durban. Talking to reporters in New Delhi, Environment Minister Jayanthi Natarajan asserted that climate change has to be viewed from the point of historical emission. She expressed hope that the developed nations would agree for a second commitment period of the Kyoto Protocol, the only legally binding agreement to tackle global warming. Noting that for a developing country like India, the Kyoto Protocol is not an issue of competitive action, she hoped that the climate change talks do not get caught in the vortex of competitive politics.
<><><>
The new Italian Prime Minister Mario Monti's government has passed its first test, winning a vote of confidence in the senate. As expected, the government won the vote in the upper house of parliament easily, by 281 votes to 25. The vote was held after Mr Monti outlined his government's programme of reforms to tackle the country's economic problems and to cut its debt. He faces a second vote in the lower house or Chamber of Deputies today. Former Prime Minister Silvio Berlusconi has reportedly said he could pull the plug on the government if he does not like what it does. Mario Monti, a former EU commissioner, said austerity measures would be balanced by economic growth and social fairness.
<><><>
World powers yesterday put forward a resolution at the UN atomic watchdog, expressing deep and increasing concern about Iran's nuclear programme following a hard-hitting IAEA report last week. The resolution from the five permanent members of the UN Security Council and Germany expresses deep and increasing concern about the unresolved issues regarding the Iranian nuclear programme, including those which need to be clarified to exclude the existence of possible military dimensions. The resolution will be discussed by the International Atomic Energy Agency's board of governors today.
<><><>
The bus carrying the Indian women kabaddi team collided with an Army truck in Bhatinda yesterday, killing two persons. Our correspondent reports that all the players are safe.
"The Coach of the team, Jaskaran Kaur, who was with the team during the mishap, had told that soon after the truck hit their bus, both the vehicles caught fire. The team members came out of the bus with the help of farmers and commuters. The entire luggage and sports kits of the players got charred in the incident. Some of the players, who received minor bruises and burns, were given first-aid in a nearby hospital and were discharged later on. Those two who died, are drivers of bus and police gypsy. The team was in Bhatinda to play its semi-final match with USA in the 2nd World Cup Kabaddi tournament, to be played today. The Coach has confirmed that the match will go on. RAJESH BALI, AIR NEWS, JALANDHAR"
<><><>
Defending Champion Saina Nehwal has advanced to the quarter-finals of the Hong Kong Super Series Badminton tournament. World Number Four Indian shuttler defeated Yao Ji of Holland in straight sets 21-17, 21-17 yesterday. In the Men's Singles, Gurusaidatt and Ajay Jayaram moved into the last eight stage by defeating their respective rivals in three sets.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
  • The top headline of today's Hindustan Times reads, "Government Readies for Big Next-Generation Reforms Push". The paper says that 'the UPA government is poised to introduce a slew of long pending second-generation economic reforms such as permitting Foreign Airlines to invest in domestic aviation companies, to put the economy back on a strong growth trajectory, to create millions of new jobs and to protect the country from economic slow down. The Indian Express writes "Government moves a step closer to FDI in Retail, allowing 51% Foreign Direct Investment in multi brand retail."
  • The Economic Times writes that the Reserve Bank of India declared on Thursday that it may be hard to shore up a falling rupee, suggesting that any attempt to do so was fraught with great risk. The paper goes on to say that the RBI Deputy Governor Subir Gokarn reminded those calling on the central bank to use its foreign currency reserves that the Indian unit was a floating currency and hedging options were available to prevent losses.
  • "Government, Opposition warm up for winter session", writes the Hindustan Times, along with a photograph of Lok Sabha Speaker - Meira Kumar and leader of Opposition Sushma Swaraj caught during a moment of bonhomie at a meeting of leaders of all political parties. Parliamentary Affairs Minister Pawan Kumar Bansal sought the Opposition's help to pass 21 Bills during the Winter Session, with the opposition leader laying down conditions for allowing peaceful passage of key government agenda.
  • The Asian Age reports that "Stepping up pressure on Uttar Pradesh Chief Minister Mayawati, Union Rural Development Minister Jairam Ramesh has shot off a 14 page letter to her, giving details of 'irregularities' in the implementation of the Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act in the State.
  • The Times of India writes that MPs in the Rajya Sabha who have declared the highest remuneration incomes, include Abhishek Manu Singhvi who tops the charts at 50 crore rupees per annum, Vijay Malaya at 41.4 crore rupees per annum, and Arun Jaitley with 8.41 crore rupees.
  • And finally, Hindustan Times informs us that as India has the highest rate of road accident deaths in the world - one every four minutes - the Government is one step closer to amending a law that will come down heavily on traffic violation, with hefty fines and even jail terms for offenders.
  • १८.११.२०११
    २०४५
    मुख्य समाचार : -
  • प्रधानमंत्री ने कहा - भारत, कानून के तहत परमाणु दायित्व मुद्दे से सम्बन्धित किसी भी विशेष शिकायत पर ध्यान देने को तैयार। आसियान शिखर सम्मेलन के अवसर पर डॉक्टर मनमोहन सिंह की अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात।
  • डॉक्टर मनमोहन सिंह, चीन के प्रधानमंत्री वेन चियापाओ से भी मिले, कहा - भारत चीन के साथ बहुत अच्छे सम्बन्ध रखने के प्रति वचनबद्ध।
  • उच्चतम न्यायालय ने स्पष्ट किया - छत्तीसगढ़ को छोड़कर केन्द्र और राज्य सरकारें उग्रवादियों के खिलाफ विशेष पुलिस अधिकारियों की सेवाए ले सकती हैं।
  • दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व संचार मंत्री सुखराम को १९९६ के एक भ्रष्टाचार मामले में पद के दुरूपयोग का दोषी ठहराया। कल हो सकती है सज+ा।
  • सेंसेक्स में लगातार सातवें दिन गिरावट का रूख, ९० अंक गिरकर १६ हजार ३३२ पर बंद। रुपया ३२ महीने के निचले स्तर पर, एक डॉलर की कीमत ५१ रुपये ३४ पैसे।
  • सायना नेहवाल हॉन्गकॉन्ग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर।
  • समाचार संध्या के साथ मैं लवलीन निगम।
----
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि भारत देश के कानून के तहत परमाणु दायित्व मुद्दे से सम्बन्धित किसी भी विशेष शिकायत पर ध्यान देने को तैयार है। इंडोनेशिया के बाली में आसियान और उससे सम्बन्धित शिखर सम्मेलन के अवसर पर अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से उन्होंने अमरीकी कम्पनियों की चिन्ताओं को दूर करने की बात कही।
''भारत ने  अमरीकी कम्पनियों की चिंताओं को हर तरह से दूर करने के लिए देश के कानून के तहत कई जरूरी कदम उठाये हैं। हम किसी विशेष शिकायत को दूर करने के लिए तैयार है, मैने उन्हें बताया कि हम पूरक सम्मेलन का समर्थन करेंगे और अभी तक स्थिति यही है।''
एक घंटे की बैठक में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विकस्तर पर भारत-अमरीकी सहयोग को आगे बढ़ाने के बारे में अपनी मंशा की घोषणा की। डॉ० सिंह ने कहा कि अमरीका के साथ काम करने में कोई रूकावट नहीं है। दोनों नेताओं ने पिछले वर्ष नवंबर में अमरीकी राष्ट्रपति की ऐतिहासिक भारत यात्रा के दौरान हुए महत्वपूर्ण समझौतों को और मजबूत बनाने पर भी बात की।
डॉक्टर सिंह ने कहा कि परमाणु ऊर्जा के असैनिक प्रयोग, मानवीय राहत, आपदा प्रबंधन, समुद्री व्यापार सुरक्षा और दोनों देशों से संबंद्ध, उन सभी मुद्दों पर भी चर्चा हुई जिनके माध्यम से वे विश्व को युद्ध की आशंका और अन्य प्रकार के शोषण से मुक्त बनाना चाहते हैं।
डॉक्टर मनमोहन सिंह ने चीन के प्रधानमंत्री वेन चियापाओ से भी बातचीत की।
''हमारी बैठकें बहुत अच्छी रही हैं, चीन के प्रधानमंत्री वेन चियापाओ के साथ बैठकों में मुझे हमेशा आनंद आया है और हम दोनों में इस बात पर सहमति बनी है कि हमें दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए काफी मेहनत करनी चाहिए।''
श्री चियापाओ ने डॉक्टर मनमोहन सिंह को बताया कि भारत और चीन को विकास के लिए मिलकर काम करना चाहिए, ताकि २१वीं शताब्दी एशिया की हो। उन्होंने कहा कि ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां भारत और चीन आपसी सहयोग बढ़ा सकते हैं।
डॉक्टर सिंह ने कम्बोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन के साथ भी द्विपक्षीय बातचीत की। आपसी सहयोग के लिए अन्य बातों के अलावा दोनों नेताओं ने भारत और कम्बोडिया के बीच सीधी विमान सेवा और पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाये जाने पर भी विचार-विमर्श किया।
----
प्रधानमंत्री की इंडोनेशिया और सिंगापुर की यात्रा के बाद देश में चुनाव सुधारों पर विचार-विमर्श के लिए नई दिल्ली में एक सर्वदलीय बैठक होगी। कानून और न्याय मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि पिछले वर्ष अक्टूबर में गठित कोर कमेटी ने व्यवस्था में व्यापक सुधारों के लिए क्षेत्रीय आधार पर बैठकें कीं और बातचीत के दौरान कुछ महत्वपूर्ण सुझाव मिले। इनमें राजनीति में अपराधीकरण को समाप्त करना, चुनावों के लिए सरकार द्वारा धन उपलब्ध कराना, प्रेस और मीडिया तथा राजनीतिक दलों को नियमबद्ध रखते हुए चुनावों का बेहतर प्रबंधन शामिल है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को नामंजूर करने और वापिस बुलाने के अलावा राजनीतिक दलों की लेखा परीक्षा के बारे में भी सुझाव मिले हैं।
----
उच्चतम न्यायालय ने आज स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ को छोड़कर सभी राज्य सरकारें और केन्द्र देश में उग्रवादी गुटों का मुकाबला करने के लिए विशेष पुलिस अधिकारियों की सेवाएं ले सकते हैं। उच्चतम न्यायालय की एक खंडपीठ ने पांच जुलाई के न्यायालय के फैसले के खिलाफ केन्द्र द्वारा दायर याचिका पर यह अनुमति प्रदान की। अपने पांच जुलाई के फैसले में उच्चतम न्याालय ने छत्तीसगढ़ और केन्द्र सरकार को निर्देश दिया था कि वे माओवादियों के खिलाफ विशेष पुलिस अधिकारियों की सेवाएं न लें।
केन्द्र सरकार ने पीठ को बताया कि यह संशोधन जरूरी था। इसके बिना देश के अन्य भागों में विशेष रूप से पूर्वोत्तर राज्यों में उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने में काफी कठिनाई पैदा हो जाती।
----
पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले में अयोध्या पहाडियों के आस-पास चार थानों में संयुक्त सुरक्षा बल चौबीसो घंटे निगरानी कर रहे हैं। माओवादियों के सुरक्षित ठिकानों को नष्ट करने के लिए बढ़ाये गए उपायों के तौर पर यह निगरानी हो रही है। पुलिस अधीक्षक सुनीत कुमार चौधरी ने आज संवाददाताओं को बताया कि बंदवां, बलरामपुर, अर्शा और बागमुंडी पुलिस थाना क्षेत्रों में मुख्यरूप से चौकसी की जा रही है। उन्होंने बताया कि अयोध्या पहाड़ियों में छिपकर रहने वाला माओवादियों का दल उनके खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के चलते भागकर झारखंड चला गया है। यह अभियान तृणमूल कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं के मारे जाने के बाद इस महीने की १४ तारीख को शुरू किया गया था।
----
दिल्ली की एक अदालत ने आज पूर्व दूरसंचार मंत्री सुखराम को पद का दुरूपयोग करने का दोषी करार दिया। उन पर आरोप है कि जब वे नरसिम्हा राव सरकार में मंत्री थे, तो उन्होंने १९९६ के एक भ्रष्टाचार मामले में एक केबल कम्पनी को अनुचित फायदे पहुंचायें थे। सीबीआई के विशेष न्यायधीश आर. पी. पाण्डे ने सुखराम को भारतीय दंड संहिता के भ्रष्टाचार निरोधक कानून और आपराधिक षड़यंत्र के तहत दोषी ठहराया। अदालत कल उन्हें सजा सुना सकती है। श्री सुखराम को १५ साल पहले हरियाणा टेलीकॉम लिमिटेड कंपनी को सरकारी विभागों में कैबल सप्लाई के लिए ठेका देने के लिए तीन लाख रुपए की घूस लेने का दोषी ठहराया गया।
----
सी बी आई ने आज कहा कि टू-जी घोटाला मामले में विशेष अदालत ने आरोपी शाहिद बलवा के आवेदन पत्र पर कोई निर्देश जारी नहीं किए हैं। बलवा ने अपने आवेदनपत्र में गवाहों को प्रभावित न करने का अनुरोध किया था। सी बी आई की प्रवक्ता धारिणी मिश्रा ने बताया कि आवेदनपत्र अदालत के सामने है और अभी  कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं।
स्पैक्टम्र आवंटन मामले में चार गवाहों की गवाही पूरी हो चुकी है।
----
उच्चतम न्यायालय ने आरूषि हत्या मामले में राजेश और नुपुरू तलवार की याचिका पर सुनवाई आज टाल दी। तलवार दम्पत्ति ने उनकी बेटी आरूषि और घरेलू नौकर हेमराज के हत्या मामलों में सी बी आई द्वारा उनके खिलाफ शुरू की गई आपराधिक जांच प्रक्रिया को याचिका में चुनौती दी है। उच्चतम न्यायालय की खंडपीठ ने तलवार दम्पत्ति और सी बी आई की सहमति से मामले की सुनवाई अगले तारीख तक टाल दी।
----
आय से अधिक सम्पत्ति के मामलें में आपराधिक प्रक्रिया रद्द करने से संबंधित उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री सुश्री मायावती की दलील पर उच्चतम न्यायालय में अगले साल पहली फरवरी को सुनवाई होगी। इस मामले को सीबीआई ने आठ साल साल पहले दर्ज किया था।
----
जम्मू कश्मीर सरकार ने नेशनल कांफे्रंस कार्यकर्ता सईद मोहम्मद युसुफ की पुलिस हिरासत में मौत की जांच के आदेश दे दिए हैं। उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश  न्यायमूर्ति एच० एस० वेदी मामले की जांच करेंगे।
----
सरकार ने विश्वास व्यक्त किया है कि लोकपाल विधेयक, मंगलवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में पारित हो जाएगा। विधेयक से सम्बद्ध स्थायी समिति, इसके सुझावों को अन्तिम रूप दे रही है और इस महीने के अन्त तक समिति अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायण सामी ने कहा कि भ्रष्टाचार निवारण से सम्बन्धित दो अन्य विधेयक भी लाए जा रहे हैं।
दो अन्य विधेयकों का ब्यौरा देते हुए उन्होंने बताया कि इनमें एक- भ्रष्टाचार उजागर करने वाले व्यक्तियों की संरक्षा- व्हिसिल ब्लोअर से सम्बन्धित है जबकि दूसरा नागरिक शिकायत निवारण विधेयक है। श्री सामी ने कहा कि स्थायी समिति ने व्हिसिल ब्लोअर विधेयक के बारे में अपने सुझाव दिए हैं।
----
कांग्रेस ने संसद के शीलकालीन सत्र के सुचारू संचालन के लिए सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील की है। आज नई दिल्ली में पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि सरकार लोकपाल विधेयक और न्यायिक जवाबदेही विधेयक सहित कई महत्वपूर्ण विधेयक ला रही है और विपक्ष से जिम्मेदारी से व्यवहार करने की अपेक्षा करती है।
----
तमिलनाडु में केन्द्र द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति और प्रदर्शनकारियों सहित राज्य की समिति के बीच बैठक में कुडनकुलम परमाणु बिजली संयंत्र को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका। डॉक्टर ए० ई० मुत्थून्यागम की अध्यक्षता में क्रेन्दीय समिति ने परमाणु बिजली संयंत्र का निरीक्षण करने के बाद तिरूनवेली जिले के जिला कलेक्टर आर० सिल्वाराज को अपनी रिपोर्ट सौंप दी।
----
भारत और बांग्लादेश के बीच गृह सचिव स्तर की बातचीत कल नई दिल्ली में शुरू हो रही है। इसमें सीमा प्रबंधन मसलों, मानव तस्करी और नशीले पदार्थो की तस्करी जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा। गैर कानूनी ढंग से घुसपैठ पर भी चर्चा होगी। गृह सचिव आर० के० सिंह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे और बांग्लादेश के गृह सचिव मंजूर हुसैन अपने देश के प्रतिनिधिमंडल के नेता होंगे।
हमारी संवाददाता ने खबर दी है कि दोनों देशों के कार्यदल की आज बैठक हुई जिसमें बातचीत की कार्यसूची तैयार की गई।

''बातचीत में सीमा पार पर हो रही आंतकवादी गतिविधियों पर रोक लगाने और प्रत्यार्पण संधि को अंतिम रूप देना चर्चा के मुख्य विषय रहेंगे। भारत ढांका जेल में कैद उल्फत के जनरल सैक्रटरी अनूप चेतिया को निर्वासित करने का मुद्दा भी उठा सकता है। प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शैख हसीना के बीच सितम्बर हुए भूमि सीमा सीमांकन समझौते के कार्यान्वयन पर भी बातचीत होगी और इस बातचीत से इन संबंधो के नई ऊचाईयों पर पहुंचने की उम्मीद है।
आकाशवाणी से दिल्ली से विजय रैना के साथ मैं सुमिता यादव।''
----
''मुम्बई शेयर बाजार में आज लगातार सातवें दिन गिरावट का दौर रहा और सेंसेक्स ९० अंक लुढ़ककर १६ हजार ३७२ के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी २९ अंक लुढ़ककर ४ हजार ९०६ के स्तर पर बंद हुआ। जापार, हांगकांग, सिंगापुर, चीन और दक्षिण कोरिया जैसे एशियाई बाजारों में  आज मंदी का दबाव रहा।
मुद्रा बाजार में रूपया आज ४३ पैसे की गिरावट से ३२ महीनों के निचले स्तर ५१ रूपये ३४ पैसे प्रति डॉलर के स्तर पर दर्ज हुआ।
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना स्टैंर्ण्ड २६५ रूपये की गिरावट २९ हजार ९० रूपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर दर्ज हुआ। चांदी भी दो हजार ४२५ रूपये के नुकसान से ५५ हजार ७५ रूपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर दर्ज हुई।''                 
----
सायना नेहवाल हॉन्गकॉन्ग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। आज सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त सायना को सातवी वरीयता प्राप्त डेनमार्क की टाइन बॉन ने २१-१६, २१-१५ से पराजित किया। पुरूष सिंगल्स में अजय जयराम और आर. एम. वी. गुरुसाई दत्त को भी क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
सायना, जयराम और गुरूसाई दत्त की हार के साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई है।
----
एयर चीफ मार्शल एन० ए० के० ब्राउन ने कहा है कि पूर्वोत्तर क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का मतलब वहां बेहतर पहुंच बनाना है, इसका चीन से कोई मतलब नहीं है। हैदराबाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अरूणाचल प्रदेश स्थित हवाई ठिकाने को फिर से चालू कर दिया गया है।
2100 HRS.
18th November, 2011
THE HEADLINES:
  • Prime Minister Manmohan Singh says India is willing to address any specific grievances regarding nuclear liability issue within laws of the land; Meets US President Barack Obama on sidelines of the ASEAN Summit
  • Dr. Manmohan Singh also meets Chinese Premier Wen Jiabao; Says India is committed to develop the best of relations with China
  • Supreme Court clarifies that barring Chattisgarh, Centre and states were free to use Special Police Officers in fighting insurgent groups in the country
  • A Delhi Court convicts former Telecom Minister Sukhram in a 1996 corruption case; Quantum of sentence likely to be pronounced tomorrow
  • Sensex falls for the seventh straight session; Loses 90 points to close at 16,372 ; Rupee at a 32 month low of 51.34 against the dollar
  • Saina Nehwal crashes out of the Hongkong Open Badminton.
<><><>
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh has said that India is willing to address any specific grievances regarding to nuclear liability issue within the four corners of the law of the land. He informed US President Barack Obama in his meeting on the sidelines of ASEAN and related Summits at Bali, Indonesia that India has gone some way to respond to the concerns of American companies.
"We are willing to address and specific grievances. Also I told him that we will ratify the supplementary convention and that’s where matters stands."
In an hour long meeting both the leaders declared their intention to push the Indo-US cooperation at bilateral, regional and at global levels. Dr Singh said that there are no irritants whatsoever in working together with USA. They also talked about strengthening the bonds of strategic ties put in place during the historic visit of the US President to India in November last year.
"In the last five year we have strengthen in many ways that path the you set up in your historic visit and weather it is civil nuclear cooperation, weather humanitarian relief, the disaster management, maritime security all these are issues which unite us in our quest for a world free from threat of war and exploitation."
The Secretary East in the ministry of External Affairs Mr Sanjay Singh said that bilateral trade was also discussed which has grown extensively.
"Both called for greater Co-operation in trade & investment and for its facilitation. PM referred to the recommendations of the CEO forum which is being set up between India and the United States as being very useful. He invited US Companies to invest in the opportunities being created by the infrastructural expansion in India."
The Prime Minister also held a meeting with the Chinese Premier Wen Jiabao. Both sides welcomed resumption of defence exchanges and expressed satisfaction that relationships were on a firm footing. Mr Jiabao told Dr Singh that India and China must work hand-in-hand for development to ensure that the 21st century belongs to Asia. He said there are enough areas where India and China can extend cooperation to each other. Dr Singh said that his country is committed to develop the best of relations with China.
"We had a very good meeting. I have always enjoyed meeting premier Wen Jiabao and both of us have agreed that we must work hard to further strengthen and deepend our relations between our two country."
Mr Sanjay Singh Secretary East in ministry of External Affairs said that the need for balanced trade between the two countries was also emphasized during the talks. Dr. Manmohan Singh also held a bilateral meeting with the Prime Minister of Cambodia Mr. Hun Sen. Besides other issues of mutual cooperation, they discussed the issue of direct air connectivity between India and Cambodia and cooperation in the tourism sector.
<><><>
The European Union today said it wants an ambitious free trade agreement with India which would be beneficial to both the sides. In a statement released today in New Delhi,EU Trade spokesperson John Clancy said, intense negotiations would continue over the coming months to effectively solve the remaining core issues between now and the EU-India Summit, which is scheduled for February 10th in New Delhi. More from our correspondent;
"India is in talks with the EU, its biggest trading partner, since June 2007 for liberalising trade in goods,services and investment through a Broad-based Trade and Investment Agreement . Already 13 rounds of talks have taken place.The free trade pact would involve slashing of duties on over 90 per cent of the trade and opening up of the mutual markets for services and investment. High tariffs on automobiles, pharmaceuticals, chemicals, machinery products, agriculture and wines and spirits in India are the other issues which need to be resolved. The 27-nation bloc EU is India's largest trading partner and the trade volume stood at 75 billion US Dollars last year. This is Manikant Thakur for AIR News."
<><><>
Air Chief Marshal N A K Browne says that moves to strengthen infrastructure in the north-eastern region are not to counter the Chinese but to increase accessibility to the region. Speaking to reporters in Bangalore today, he said the airfield in Arunachal Pradesh has been reactivated today but noted that it was too short to operate fighter aircraft.
<><><>
An all-party meeting will be held in New Delhi to discuss the electoral reforms in the country after the Prime Minister's visit to Indonesia and Singapore. Briefing reporters in New Delhi today, the Law and Justice Minister Salman Khurshid said that a core committee constituted in October last year held regional consultations to have comprehensive reforms in the system and some of the important suggestions came up during the discussions.
<><><>
In Tamil Nadu, the meeting between the expert committee formed by the Centre and the State Committee including protesters made no headway in finding an amicable solution to Koodankulam Nuclear Power Plant issue. The Central committee led by its convener Dr AE Muthunayagam today submitted its report to Tirunelveli district collector R Selvaraj after inspecting the Nuclear power plant.
More from our correspondent:
"The central committee today filed a 38 page report based on the inspection of the nuclear power plant for the past three days on various aspects. Later the central committee met the State Committee led by Collector R Selvaraj and discussed safety issues of the nuclear power plant. Dr Muthunayagam told AIR that the central committee has answered all the questions posed by the State committee. He said that all fears of the locals will be allayed on the safety issue. However Pushparayan representative of protesters in the State committee said the talks was a failure. He said they will continue the protests against the power plant till they get a convincing reply from the expert committee. K. DEVIAIR NEWS TIRUCHIRAPALLI"
<><><>
The Jammu and Kashmir Government has appointed a Commission of Enquiry to probe into the causes and circumstances leading to the death of National Conference worker Sayeed Mohammad Yusuf in police custody. The Commission will consist of Justice H.S. Bedi , a former Judge of the Hon’ble Supreme Court of India. It will fix the responsibility for the lapses, if any committed by any person in discharge of his duties under the law and will submit its report to the State government within a period of six weeks.
<><><>
In Jammu and Kashmir, Bhartiya Janata Party today disqualified the seven legislators from the party, who were suspended in cross-voting during the State Legislative Council polls. BJP State Vice-President, Dr. Nirmal Kamal told reporters at a press conference in Jammu this afternoon that the seven suspended the BJP MLAs include Chaman Lal Gupta, Garu Ram, Jagdish Raj Sapolia, Durga Dass, Baldev Raj Sharma, Bodh Raj Bodhi and Lal Chand. In April this year, seven BJP MLAs allegedly cross-voted in favour of the National Conference and its coalition partner the Congress.
<><><>
The Supreme Court today clarified that the Centre and states were free to use the services of Special Police Officers(SPOs) in fighting insurgent groups in the country, except in the State of Chattisgarh. A bench of the apex court granted the permission in a modification application moved by the Centre, against the July 5 apex court judgement. In its judgement, the apex court had directed the Chattisgarh Government and Centre against using the services of the SPOs to combat the Maoist menace. The Union Government told the bench that the modification was necessary as otherwise it would cause serious trouble in undertaking the anti-insurgency operations in other parts of the country, particularly, the North-East.
<><><>
A Delhi court today held former Telecom Minister Sukhram guilty of misusing his official position when he was in the P V Narasimha Rao cabinet and giving undue favour to a cable supply company in a 1996 corruption case. Special CBI Judge R P Pandey convicted Sukhram under various provisions of the Prevention of Corruption Act and criminal conspiracy. The court is likely to pronounce the quantum of sentence tomorrow. Sukhram awarded a lucrative contract to a private firm, Haryana Telecom Limited, for supplying cables to the government at inflated rates after receiving a bribe of 3 lakh rupees 15 years back.
<><><>
The Directorate of Vigilance and Anti Corruption today conducted raids in the premises of senior officials of the Tamilnadu Public Service Commission, TNPSC. The DVAC officials conducted raids in 14 places in several parts of Chennai following reports of corruption in recruitment. Mr Michael Jerald who is the deputy secretary of the TNPSC was one of the officers whose house was raided.
<><><>
The plea of Uttar Pradesh Chief Minister Mayawati seeking quashing of criminal proceedings against her in a disproportionate assets case will be taken up by the Supreme Court on February 1 next year. The case was lodged by the CBI eight years ago.A Bench said it cannot hear the matter this year as it was preoccupied with other important cases.
<><><>
The News Services Division of All India Radio in its weekly "Current Affairs" programme tonight will bring you a discussion on "Problem of capitation fee and corrective measures" This can be heard on Rajdhani, FM Gold channels and additional frequencies from 9.30 p.m.
<><><>
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD
"Falling for the seventh straight session, the Sensex at the Bombay Stock Exchange lost 90 points, or 0.6 percent, to close at 16,372, today, on worries about domestic growth, and declining Asian and European bourses. The Nifty shed 29 points, or 0.6 percent, to 4,906. The rupee depreciated 43 paise, to a 32-month closing low of 51.34, against the dollar. Gold tumbled 265 rupees to 29,090 rupees per ten grams in Delhi. Silver dropped 2,425 rupees, to 55,075 rupees per kilo. And U.S. crude oil futures rose 72 cents, to 99.54 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News) "
<><><>
The technocratic government of Italian Prime Minister Mario Monti has won a crucial confidence vote in the lower house of parliament. MPs voted 556 to 61 to endorse the new government's programme after Mr Monti asked to be allowed to continue in office until new elections in 2013.
<><><>
Border management issues, human trafficking and smuggling of narcotics will dominate the two day Home Secretary level talks between India and Bangladesh beginning in New Delhi from tomorrow. Checking infiltration of illegal immigrants will also come up for discussion. Home Secretary R K Singh will represent India while his Bangladeshi Counterpart Monzur Hussain will lead the visiting delegation. The Joint Working Group of India and Bangladesh met today to prepare the agenda for the talks.
<><><>
Ace Badminton player Saina Nehwal of India is out of the Hongkong Open. In the Women's Single Quarter finals fourth seeded Saina was defeated 21-16, 21-15 by seventh seeded Tine Baun of Denmark. In the men's Single Ajay Jairam and R.M.V. Gurusaidatt had also to bow out of the tournament at the quarter finals stage. Jaiaram fell 16-21, 13- 21 to top seed Malaysian Lee Chong Wei. Gurusaidatt fell 13-21, 21-23 to second seeded Chinese Long Chen. With the trio out of the tournament ,the Indian challenge in Hong Kong Open has also ended.