Loading

12 January 2014

जब विवेकानंद ने देखा अमरनाथ यात्रा के दौरान मां काली को

 

सितंबर, 1899 में स्वामी विवेकानंद कश्मीर में अमरनाथ जी के दर्शन के बाद श्रीनगर के क्षीर भवानी मंदिर में पहुंचे। वहां उन्होंने मां काली का स्मरण कर समाधि लगा ली। एक सप्ताह तक उन्होंने नवरात्रि पर्व पर एकांत साधना की।

वह प्रतिदिन एक बालिका में साक्षात काली मां के दर्शन कर उसकी पूजा करते थे। एक दिन उन्होंने श्रद्धालु जनों के बीच प्रवचन में कहा, काली सृष्टि और विनाश, जीवन-मृत्यु, भले और बुरे, सुख और दुख से युक्त संपूर्ण ब्रह्मांड का प्रतिनिधित्व करती हैं। उनका वर्ण काला दिखता है, पर अंतरंग द्रष्टा के लिए वह वर्णहीन हैं।

स्वामी जी ने कहा, अत्याचारियों-दुर्जनों का संहार करते समय गले में मुंडमाल पहने, शस्त्र धारण किए, जिह्वा से टपकते रुधिर को देखकर अनायास आभास होता है कि वह आतंक की प्रतिमूर्ति हैं, जबकि वह भक्तों के लिए सौम्य और कृपामयी हैं।

उन्होंने कहा, ब्रह्म और काली, ईश्वर और उनकी क्रियाशक्ति-अग्नि और उसका दाहिका शक्ति के समान एक और अभेद हैं। उनके गुरु रामकृष्ण परमहंस ने मृत्यु से पूर्व कहा था, नरेन, मां काली तेरा पग-पग पर साक्षात मार्गदर्शन करती रहेंगी।

जीवन के अंतिम दिनों में स्वामी जी जिधर भी जाते, उन्हें मां काली की उपस्थिति का बोध होता। उन्होंने कालीः द मदर कविता भी लिखी, जिसका निराला जी ने हिंदी में अनुवाद किया।

12 वर्ष के भ्रमण पर है साधूओं की जमात : महंत संतोष मुनि
ओढां-सतीश गर्ग

    संतों की जमात सन 2013 में कुंभ मेले के पश्चात इलाहाबाद से 12 वर्ष के भ्रमण हेतु चली थी। इसके तहत जमात पूरे भारत के उदासीन डेरों का भ्रमण करेगी। जमात अब तक कानपुर, आगरा, दिल्ली, फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र सहित अनेक डेरों का भ्रमण कर चुकी है तथा ओढां के बाद पंजाब को प्रस्थान करेगी।
    यह बात ओढां स्थित डेरा बाबा संतोख दास में सात दिवसीय प्रवास हेतु इलाहाबाद से पधारी श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन (निवार्ण) के संतों की जमात के मुखी महंत संतोष मुनि ने संवाददाता को उदासीन संप्रदाय और अखाड़े के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कही। उन्होंने कहा कि अखाड़े के उद्देश्यों में मुख्य रूप से संस्कृत शिक्षा का प्रचार-प्रसार एवं औषधालयों की स्थापना, तीर्थस्थलों व कुंभ मेलों में नि:शुल्क आवास, अन्न क्षेत्र एवं धर्म का प्रचार, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को आर्थिक सहयोग, दैवी प्रकोप एवं राष्ट्रीय संकट काल में देश की एकता, अखंडता की रक्षा के लिए भरपूर आर्थिक योगदान तथा उदासीन संप्रदाय के भक्ति-ज्ञान समुच्चय सिद्धांत का प्रचार तथा राष्ट्र में नैतिक भावनाओं का संचार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन का मुख्यालय कृष्णा नगर इलाहाबाद उत्तरप्रदेश में है तथा इसकी 17 शाखाओं में से हरिद्वार, वाराणसी मथुरा के अलावा बिहार में 4, हरियाणा, मध्यप्रदेश व आंध्र में 2-2 तथा पंजाब, गुजरात व महाराष्ट्र में एक एक शाखा है। इस अवसर पर संत बाबा करतार दास, बकील दास मिठडी, रुपेंद्र सिंह गौशाला प्रधान, अमर सिंह गोदारा, जोतराम शर्मा सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।

छायाचित्र: बातचीत के दौरान महंत संतोष मुनि साथ बैठे हैं डेरा बाबा संतोख दास ओढां के गद्दीनशीन संत बाबा करतार दास।


राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न
ओढां-सतीश गर्ग

     नुहियांवाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहा सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर रविवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया। समापन समारोह में मुख्यातिथि सेवानिवृत्त उपजिला शिक्षा अधिकारी रामकुमार सहारण ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों से विद्यार्थियों में भाईचारे व सहयोग की भावना बढ़ती है तथा वे स्वाबलंबी, अनुशासित होते हैं तथा उनमें नागरिक गुणों का विकास होता है। शिविर प्रभारी बूटा सिंह ने सात दिनों की प्रगति रिपोर्ट पेश की और मुख्यातिथि को धन्यवाद दिया। स्वामी विवेकानंद जी के 151 वीं जयंती के अवसर पर स्वयंयेवकों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। राजकुमार व पवन देमीवाल ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन परिचय, उनके दर्शन, उनकी शिक्षाओं और प्रेरक प्रसंग के बारे में स्वयंसेवकों को जानकारी दी और कहा कि वे युगप्रवर्तक थे तथा हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनका जन्मदिन 12 जनवरी हर वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गणपत राम, हरपाल सिंह, राजकुमार, पवन देमीवाल, माडूराम, हनुमान परिहार सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

छायाचित्र: संबोधित करते मुख्यातिथि रामकुमार सहारण एवं स्वामी विवेकनंद के चित्र पर पुष्प अर्पित करते राजकुमार, बूटा सिंह व स्वयंसेवक।


कोस्को क्रिकेट प्रतियोगिता 15 जनवरी से
ओढां-सतीश गर्ग

    गांव रत्ताखेड़ा में अनाज मंडी के निकट स्थित मैदान में 15 जनवरी को कोस्को क्रिकेट प्रतियोगिता करवाई जा रही है। जानकारी देते हुए प्रवक्ता जगदीश कुलरिया ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन गांव कालूआना के सरपंच जगदेव सिंह करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम प्रतियोगिता की विजेता टीम को ट्राफी के साथ 11 हजार रुपये तथा उपविजेता टीम को ट्राफी के साथ 71 सौ रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता गांव के युवा क्रिकेट प्रेमी अजय कुमार बलिहारा अपनी ओर से करवा रहे हैं।


दादू और सांई इलेवन की टीमें अगले राऊंड में
ओढां-सतीश गर्ग

    ओढां स्कूल के मैदान में शहीद भगत सिंह युवा क्लब द्वारा करवाई गई क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को अनेक रोचक मुकाबले हुए जिनमें दादू और सांई इलेवन की टीमों ने अपने विरोधियों को धूल चटाते हुए अगले राऊंड में प्रवेश पा लिया है। गांव दादू और रामपुरा के मध्य मैच में रामपुरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों 5 विकेट के नुकसान पर कुल 58 रन बनाए जिसमें भूप ने 3 छक्कों व एक चौके सहित 29 रनों का योगदान दिया। दादू के गेदबाज हरी ने 2 ओवरों में 5 रन देकर 3 विकेट तथा कुलदीप ने 2 ओवरों में 28 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए दादू की टीम ने 7 ओवरों में 2 विकेट खोकर  60 रन बना लिए जिसमें पाला ने 2 छक्कों व 4 चौकों सहित 35 रनों तथा हरी ने एक चौके सहित 11 रनों का योगदान दिया। रामपुरा के गेंदबाज भागीरथ ने एक ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट तथा सिमरनजीत ने 2 ओवरों में 16 रन देकर एक विकेट लिया। इस प्रकार दादू की टीम ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच 3 विकेट लेने के साथ साथ 11 रन बनाने वाले दादू के आलराऊंडर हरी को दिया गया। एक अन्य मैच में सांई इलेवन की टीम ने थोरी इलेवन की टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 88 रन बनाए जिसमें हरजीत ने 7 चौकों सहित 31 रनों तथा लक्ष्मण ने एक छक्के व 3 चौकों सहित 22 रनों का योगदान दिया। थोरी इलेवन के गेंदबाज दीपक ने 2 ओवरों में 18 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए थोरी इलेवन की टीम 8 ओवरों में 6 विकेट खोकर 60 रन ही बना सकी जिसमें दीपक ने 2 चौकों सहित 12 रनों का योगदान दिया। सांई इलेवन के गेंदबाज अमनदीप ने 2 ओवरों में 18 रन देकर 2 विकेट तथा विनोद कुमार ने 2 ओवरों में 20 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार सांई इलेवन की टीम ने यह मैच 28 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच 7 चौके लगाने वाले बल्लेबाज हरजीत को दिया गया। इस मौके पर स्वर्ण सिंह, देशराज शर्मा, राजपाल मल्हान, कुलवंत सरां, कुलदीप लेगा, सन्नी, पोलार्ड, बीरू सहित काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमी गांववासी मौजूद थे।


रक्तदान शिविर 14 को
ओढां-सतीश गर्ग

    14 जनवरी को माधी मेले के अवसर पर 40 मुक्ते समूह शहीदों की याद में दशमेश युवा क्लब चोरमार की ओर से श्री गुरुद्वारा साहिब में 7 वां रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए क्लब के प्रधान सेवक सिंह ने बताया कि शिविर में शिव शक्ति ब्लड बैंक सिरसा की टीम रक्त एकत्र करेगी।


श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुनाई
ओढां-सतीश गर्ग

    गांव बनवाला में जारी श्रीमद्भागवत कथा में पांचवें दिन रविवार को कथावाचक शास्त्री जयदेव दाधीच ने कहा कि जब धरती पर अत्याचार बढ़े तो पृथ्वी गाय का रूप धारण कर सभी देवताओं संग भगवान विष्णु के समक्ष पहुंची। तब भगवान विष्णु ने अत्याचारी कंस क नाश करने हेतु पृथ्वी पर श्रीकृष्ण के रूप में अवतार लेने का वचन दिया। शादी के उपरांत जब देवकी वासूदेव के साथ गोकुल की ओर जाने लगी तब आकाशवाणी हुई कि देवकी का आठवां गर्भ कंस की मृत्यु का कारण बनेगा। यह सुन कंस ने देवकी वासूदेव को कारागार में डाल दिया और एक एक कर उनके छह बच्चों को पत्थर पर पटक कर मार दिया। सातवें गर्भ से बलराम हुए तथा आठवें गर्भ से जब कृष्ण का अवतार हुआ तो देवकी और वासूदेव के हाथों की हथकडिय़ां टूट गई अैर मंद मंद हवा चलने लगी तथा कारागर के सभी ताले स्वयं खुल गए। इस मौके पर श्रीकृष्ण जन्म की झांकी भी निकाली गई और शास्त्री जी ने भजन जब जन्में कृष्ण भगवान व देवकी के जतन मनाऊ मैं गाए तो श्रद्धालु झूम उठे। इस मौके पर प्रेम कुमार, मोहन लाल, सुभाष, कृष्णा, सुमित्रा, सरोज, सुमन और शकुंतला सहित अनेक श्रद्धालु ग्रामीण मौजूद थे।

छायाचित्र: श्रीकृष्ण जन्म की झांकी का दृश्य।


घुकांवाली में श्री गुरू गोबिंद सिंह के अवतार दिवस पर नगर कीर्तन निकाला
ओढां-सतीश गर्ग

    गांव घुकांवाली में ग्रामीणों के सहयोग से श्री गुरू गोबिंद सिंह के अवतार दिवस पर नगर कीर्तन निकाला गया जिसमें ग्रामवासियों के अलावा आसपास गांवों से भी भारी संख्या में सिख संगतों ने भाग लिया। नगर कीर्तन में गुरू ग्रंथ साहिब की पालकी को फूलों से सुंदर ढंग से सजाया गया और पालकी की अगुवाई 5 प्यारों ने की। नगर कीर्तन के दौरान तरनतारन के निशाने खालसा इंटरनेशनल गतका स्पोर्टस क्लब की ओर से अनेक हैरतअंगेज करतब पेश किए गए। इस दौरान गतका पार्टी ने छाती पर ईंट व टयूबलाइटे फोडऩा, शरीर के उपर से ट्रैक्टर गुजारना, तलबार बाजी, पीठ पर पत्थर फोडऩा, नुकीली तारों पर सोकर छाती पर वर्फ तोडऩा जैसे अनेक जोखिम भरे करतब दिखाए गए। जिन्हें देखकर लोग हैरान हो गए। गुरू ग्रंथ साहिब के पालकी के आगे फौजी बैंड ने विभिन्न धार्मिक धुन पेश की। गुरूद्वारा श्री दुख निवारण साहिब के ग्रंथी ने गुरू गाबिंद सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरू गोबिंद सिंह ने मुगलों के अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी व धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व कुर्बान कर दिया। नगर कीर्तन गांव के गुरूद्वारा श्री दुख निवारण साहिब से शुरू होकर गांव के मुख्य चौक व विभिन्न गलियों से होता हुआ वापस गुरूद्वारा साहिब पहुंचा। इस मौके पर कालांवाली के विधायक चरणजीत रोड़ी, एस.जी.पी.सी. के मैम्बर जगसीर मांगेआना, पूर्व चेयरमैन रूकमा सिहाग, सरपंच प्रतिनिधि जगराज औलख, लखवीर सिंंह, सतनाम खानेका, कुलजीत सिंह, हरभजन सिंह, मंदर मोड़, सुख सिंह, बलजीत सिंह, नेक सिंह, नत्था सिंह, जगसीर सिंह, नैबा सिंह, अजैब सिंह, जंटा सिंह, विंद्र सिंह, जगरूप सिंह, सुखदेव सिंह, हरदम सिंह, मेजर सिंह, सुखमंदर सिंह मौजूद थे।

छायाचित्र: गांव घुकांवाली में अपने जौहर दिखाते गतका पार्टी के सदस्य।
दोपहर समाचार
१२ जनवरी, २०१४ दोपहर समाचार १४१५
मुख्य समाचार :
  • प्रधानमंत्री ने लोगों से सभी धर्मो के प्रति आदर और स्वंय को देश के विकास के लिए समर्पित करने की अपील की।
  • कोयला मंत्रालय ने कोयला खदानों की नीलामी प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने के मसौदे पर सभी सम्बद्ध पक्षों से राय मांगी।
  • पहली मार्च से विदेश से लौटने पर भारतीयों को आव्रजन फॉर्म भरने की जरूरत नहीं।
  • मेघालय में पश्चिमी गारो पर्वतीय जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में चार सशस्त्र उग्रवादी मारे गये।
  • श्रीलंका ने कहा - भारतीय मछुआरों को रिहा करने का फैसला नई दिल्ली में दोनों देशों की प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक के बाद होगा।
  • श्रीनगर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खोला गया।
  • भारतीय क्रिकेट टीम पांच एकदिवसीय और दो टैस्ट मैचों की श्रृखंला के लिए न्यूजीलैंड रवाना।
---------
प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह ने लोगों से सभी धर्मो के प्रति आदर और सहनशीलता बनाये रखने तथा स्वंय को देश के विकास के लिए समर्पित करने की अपील की है। प्रधानमंत्री आज नई दिल्ली में स्वामी विवेकानंद की १५०वीं वर्षगांठ के सिलसिले में एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक कट्टरता और धार्मिक उन्माद के चंगुल से मुक्त होने पर मानव समाज कहीं अधिक उन्नत होता।

सच्चा धर्म और धार्मिकता कभी घृणा और भेदभाव का आधार नहीं बन सकती है। आपसी सम्मान, सहनशीलता और विश्वास ही धर्म का आधार होता हैं। विवेकानंद का यह संदेश सभी के लिए प्रासंगिक है।

स्वामी विवेकानंद के महत्वपूर्ण संदेशों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सही अर्थो में तभी स्वतंत्र होगा, जब प्रत्येक नागरिक गरीबी, अज्ञान और रोगों से मुक्त हो। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर सभी लोगों को स्वामी विवेकानंद के विवेक और धैर्य के संदेशों को अपनाना चाहिए। धार्मिक कट्टरता को शांति के लिए खतरा बताते हुए श्रीमती गांधी ने कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं के अनुरूप अपने भविष्य को संवारना चाहिए।

हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि स्वामी विवेकानंद की जयंती के सिलसिले में पिछले वर्ष १२ जनवरी को वर्ष भर का समारोह आरंभ हुआ था। इस उपलक्ष्य में डाक टिकट और सिक्के जारी करने के साथ साथ देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उनके संदेशों का प्रसार किया गया। भारत सरकार और अमरीका के शिकागो विश्वविद्यालय ने भारतीय अध्ययन केन्द्र में भारतीय संस्कृति मंत्रालय की विवेकानंद पीठ स्थापित करने के बारे में एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।
---------
कोयला मंत्रालय ने कोयला खदानों की नीलामी प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने के मसौदे पर सभी पक्षों से राय मांगी है। मंत्रालय ने यह कदम, खदान आवंटन में अनियमितताओं को लेकर सरकार की आलोचनाओं को देखते हुए उठाया है।
कोयला मंत्रालय के दस्तावेज में, सरकार द्वारा कोयला ब्लॉक क्षेत्र का आवंटन प्रतिस्पर्धा के आधार पर करने का प्रस्ताव किया गया है। मंत्रालय ने इस महीने की बीस तारीख तक सभी पक्षों से सुझाव आमंत्रित किए हैं।
नियंत्रक और महालेखा परीक्षक ने २०१२ में कहा था कि प्रतिस्पर्धा बोली के बगैर ही सत्तावन कोयला ब्लॉको के आवंटन के कारण राजकोष को लगभग एक लाख छियासी करोड़ रुपये का अनुमानित नुकसान हुआ।
---------
केन्द्र ने सरकारी विभागों से कहा है कि पोस्ट बॉक्स नम्बर उपलब्ध होने पर आरटीआई आवेदकों से सम्पर्क के लिए उनका विस्तृत पता मांगने पर जोर न दिया जाए।

कार्मिक मंत्रालय -डी ओ पी टी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के एक फैसले का हवाला देते हुए सभी केन्द्रीय मंत्रालयों और विभागों को निर्देश भेजे हैं। डीओपीटी ने कहा है कि यदि विभागों को पोस्ट बॉक्स नम्बर में कोई कठिनाई हो, तभी आवेदकों से उनका पूरा पता मांगा जा सकता है। ये आदेश एक याचिका पर अदालत के निर्देश के बाद आया है कि आरटीआई कानून के तहत आवेदन करने वालों से उनका विस्तृत पता न मांगा जाए।
---------
देश के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर पहली मार्च से नये सीमा शुल्क नियम लागू हो जाएंगे। इसके तहत भारतीयों को विदेश से लौटने पर आव्रजन फॉर्म भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वित्तमंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि नये नियमों के तहत केवल देश से बाहर जाते समय भारतीय नागरिकों को आव्रजन फॉर्म भरना पड़ेगा।
नये नियम पहली जनवरी से लागू होने थे, किन्तु अब इन्हें लागू करने की तिथि दो महीने बढ़ा दी गई है।
---------
मेघालय में पश्चिमी गारो पर्वतीय जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में चार सशस्त्र उग्रवादी मारे गये हैं। जिले के पुलिस अधीक्षक मुकेश सिंह ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि यह मुठभेड़ कल रात तुरा शहर के बाहरी इलाके में केरापाड़ा जाने वाली सड़क पर हुई। उन्होंने कहा कि उग्रवादियों ने पुलिस दल पर अंधाधुंध गोलियां चलायीं। लगभग एक घंटे तक चली मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चार उग्रवादी मारे गये। उग्रवादियों से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए गये हैं।
---------
आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास को आज उत्तर प्रदेश में अमेठी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में काले झण्डे दिखाये गये। प्रदर्शनकारी उनकी कथित धर्मविरोधी कविताओं का विरोध कर रहे थे। इस बारे में पूछे जाने पर श्री विश्वास ने कहा कि ये उनके विरोधियों द्वारा प्रायोजित है। उन्हें आज दोपहर अमेठी के रामलीला मैदान पर जन विश्वास रैली को संबोधित करना था।
इस बीच, कांग्रेस ने श्री विश्वास की आलोचना करते हुए कहा है कि उन्हें लोकसभा सीट के लिए अपनी पार्टी की तरफ से नामांकित किया जाना बाकी है, लेकिन वे अभी से राज्य में अवांछित स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
---------
समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने अगले लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी को भारी जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं से कड़ी मेहनत करने को कहा है। श्री यादव आज लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक कर रहे हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि मुलायम सिंह अगले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए खड़े होने की इच्छा व्यक्त कर चुके हैं।
---------
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज सुबह पोर्टब्लेयर में अंडमान और निकोबार जनजातीय अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री मुखर्जी ने इस द्वीप की जनजातीय संस्कृति के संरक्षण के लिए एक म्यूजियम की स्थापना करने पर जोर दिया।
---------
श्रीलंका के मछली पालन मंत्री रजित सेनारत्ने ने कहा है कि भारतीय मछुआरों को रिहा किये जाने का फैसला दोनों देशों के बीच नई दिल्ली में होने वाली प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक के बाद लिया जाएगा। आकाशवाणी से बातचीत में श्री सेनारत्ने ने कहा कि वे अगले सप्ताह नई दिल्ली में कृषि मंत्री शरद पवार की अध्यक्षता में भारतीय प्रतिनिधिमण्डल के साथ मछुआरों के मुद्दे पर बातचीत करेंगे।

श्रीलंका के कृषि मंत्री रजित सेनारत्ने ने आज साफ कर दिया है कि वे मछुआरों के मामले में नई दिल्ली में बुधवार से होने वाली वार्ता में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के उल्लंघन को पूरी तरह से खत्म करने पर जोर देंगे। मछुआरों के संघों के प्रतिनिधियों की बैठक पर श्री सेनारत्ने ने कहा कि इस बैठक के स्वरूप और स्थिति पर भी घोषणा उनकी दिल्ली की वार्ता के परिणाम पर आधारित है। उन्होंने बताया कि इन सभी विषयों पर विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन से भी बातचीत करेंगे। अभिषेक दयाल, आकाशवाणी समाचार, कोलंबो

इस समय २९२ भारतीय मछुआरे श्रीलंका की जेलों में और २१२ श्रीलंकाई मछुआरे भारत की जेलों में हैं।
---------
मिस्र के सेना प्रमुख अब्देल फतेह अल सीसी ने कहा है कि अगर जनता और सेना चाहेगी तो वे राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ेंगे। राजधानी काहिरा में अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने जनता से अपील की कि वह जनमत संग्रह में भाग लेकर अपने राष्ट्रीय दायित्व का निर्वाह करें।

मिश्र में नए संविधान पर जनमत संग्रह से दो दिन पहले सेना अध्यक्ष जरनल सीसी के बयान ने अटकलों का बाज+ार गर्म कर दिया है। काहिरा में जरनल सीसी ने मिस्र के अधिकारियों से बैठक में कहा कि वे राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ सकते है बशर्ते उन्हें लोगों और सेना का समर्थन मिले। सेना की ओर से उनके समर्थन में संकेत पहले से ही सामने आ रहे है। राष्ट्रपति चुनाव के प्रमुख उम्मीदवारों ने ऐलान कर दिया है कि अगर जरनल सीसी राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ते है तो वे मैदान में नहीं उतरेंगे। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार, दुबई
---------
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग २६ जनवरी से इंडिया ३६० नाम से आठ मिनट का एक कार्यक्रम शुरू कर रहा है। इसे एफ एम गोल्ड और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकेगा। इस कार्यक्रम के लिए विदेश मंत्रालय का बाह्‌य प्रचार प्रभाग सामग्री उपलब्ध कराएगा। इस कार्यक्रम में प्रत्येक सप्ताह किसी एक देश के बारे में चर्चा होगी और भारत के साथ उसके संबंधों की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम का उद्देश्य वहां के लोगों संस्कृति, खानपान, व्यापार, खेल-कूद और अन्य पहलुओं के बारे में श्रोताओं को रूचिकर तरीके से अवगत कराना है। कार्यक्रम में, संबंधित देशों के भारतीय राजदूत व्यापार, जनसंपर्क और भारत वंशियों के बारे में जानकारी देंगे। फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया और आकाशवाणी की वेबसाइट के माध्यम से भी इस कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। कार्यक्रम के पहले दिन जापान पर चर्चा होगी। इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड पर जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो आबे मुख्य अतिथि होंगे।
---------
जम्मू कश्मीर में श्रीनगर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को आज यातायात के लिए खोल दिया गया। जवाहर सुरंग क्षेत्र में बर्फबारी के कारण २९४ किलोमीटर लम्बे इस राजमार्ग पर शुक्रवार को यातायात बंद कर दिया था। उधर, श्रीनगर में पिछली रात शून्य से तीन डिग्री नीचे तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार काजीगुंड में तापमान चार डिग्री गिर कर शून्य से सात दशमलव छह डिग्री नीचे चला गया।
उत्तर प्रदेश में पिछले २४ घंटों से रुक-रुक कर हो रही वर्षा के कारण शीतलहर और तेज हो गई है। वर्षा और ठंड से जुड़ी घटनाओं में आठ लोगों की मौत हो गई।
उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में भारी हिमपात हुआ है।
राजस्थान में रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है, लेकिन माउंट आबू में तापमान दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पंजाब और हरियाणा में घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित है। दोनों राज्यों में शीतलहर से कोई राहत नहीं है।
---------
गुजरात में अहमदाबाद में साबरमती नदी के किनारे आज सुबह २६वां अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव शुरू हुआ। मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वार्षिक महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन किया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस पतंग महोत्सव में सिंगापुर, स्पेन, इटली, ब्राजील, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देशों के चालीस से अधिक पतंगबाज भाग ले रहे हैं।

अहमदाबाद में साबरमती नदी का नीला आसमान आज सुबह मकर संक्रान्ति के दो दिन पहले ही रंग बिरंगी पतंगों से छा गया। भारत और विदेश के सौ से अधिक पतंगबाज आज से तीन दिन तक इस अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आनंद उठाएंगे। विदेशी पतंगबाज+ों के बड़े आकार और रंगों वाले पतंग लोगों में आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। योगेश पांडया, आकाशवाणी समाचार, अहमदाबाद।
---------
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में आज टोल टैक्स के मुद्दे पर विवाद को लेकर चार टोल प्लाजा बूथों पर तोड़-फोड़ की गई। बड़ी संख्या में उपद्रवियों ने बूथों में आग लगा दी और टोल प्लाजा की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक सड़कों की स्थिति दुरूस्त नहीं की जाती, तब तक टोल टैक्स चुकाने का कोई मतलब नहीं है।
---------
भारतीय क्रिकेट टीम आज मुंबई से न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो गई। इस दौरे में, कप्तान महेन्द सिंह धोनी के नेतृत्व मे भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ पांच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगी। इसके बाद दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
दोनों देशों के बीच पहला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच इस महीने की १९ तारीख को नेपियर में खेला जाएगा।
---------
सड़क सुरक्षा को सामाजिक आंदोलन का रूप देने के लिए, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने आज नई दिल्ली में सड़क सुरक्षा रैली का आयोजन किया। यह आयोजन कल से शुरू हुए २५वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का हिस्सा था। इस वर्ष का विषय है- जब सड़क पर हों, हमेशा कहें, ÷पहले आप'।
रैली में युवाओ, स्कूल और कॉलेज के छात्रों, पुलिस तथा परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
---------
पाकिस्तान के सूचना मंत्री परवेज राशिद ने कहा है कि अदालत पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के भाग्य का फैसला जल्दी ही करेगी। उन्होंने एक निजी प्राइवेट चैनल को दिए इन्टरव्यू में कहा कि परवेज मुशर्रफ के खिलाफ राजद्रोह का मामला सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक ही दर्ज किया गया है और इस मामले का फैसला अदालत ही करेगी।
BULLETINS Back 
MIDDAY NEWS
1400 HRS.
12th January, 2014

THE HEADLINES
  • Prime Minister urges people to be respectful to all religions and dedicate themselves to the country's development.
  • Coal Ministry seeks suggestions from stakeholders on draft bid documents relating to auctioning of coal mines in order to ensure transparency.
  • Indian flyers will not be required to fill immigration forms while returning from abroad from March 1st.
  • In Meghalaya, four armed militants killed in an encounter with the police in West Garo Hills district.
  • Sri Lanka says, the decision on release of Indian fishermen to be based on the outcome of the delegation level talks with New Delhi.
  • Srinagar-Jammu national high way opens for traffic today.
  • Indian cricket team leaves for New Zealand for 5 one day and two test series.
{}>><><<{}
Prime Minister Dr. Manmohan Singh has urged people to be tolerant, respectful of all religions and dedicate themselves to the development of
the country. Addressing the closing ceremony of the commemoration of Swami Vivekananda's 150th birth anniversary in New Delhi today, Dr. Singh said human society would have been far more advanced than it is now had it not been for horrible demons of sectarianism and fanaticism.
His truly great message for us which is of great relevance to our country and our sub-continent, was that true religion and true religiosity cannot be the bases of hatred and division, but of mutual respect and tolerance for the faiths and beliefs of all.
Quoting Swamiji's one of the most important messages, the Prime Minister said India’s true liberation would come only when every citizen feels liberated from the scourge of poverty, ignorance and disease.
Speaking on the occasion, Congress President Sonia Gandhi said all must rise above politics and pay heed to Swami Vivekananda's teachings of wisdom and tolerance. Stating that religious fanaticism threatens peace in the region, Mrs. Gandhi said the youth must imbibe the teachings of Swamiji to shape their future in the 21st century.
The India of the 21st century is a known society with a young population. A population with high expectation and aspiration. They want to be educated better, they want to be governed better . They want to find employment that meets their aspirations. We should not and cannot fail them.
Recalling the preaching of Vivekananda in relentlessly championing the cause of gender equality and communal harmony, Mrs Gandhi said he has become more relevant with the passage of time.
{}>><><<{}
The Coal Ministry has sought suggestions from the stakeholders on the draft bid document pertaining to coal mines to be auctioned in order to ensure greater transparency. The development comes in the backdrop of the government drawing flak from various quarters for irregularities in mines allocation. A Coal Ministry document said the government proposes to allocate area containing coal blocks through auction by competitive bidding.
The Ministry further said comments and suggestions are invited from stakeholders on the draft Request for Proposal to be sent by January 20, 2014. The government watchdog CAG had in 2012 estimated a 1.86 lakh crore rupees presumptive loss to the exchequer on account of allotment of 57 coal blocks without competitive bidding.
{}>><><<{}
New customs rules under which Indian flyers will no longer be required to fill immigration forms when they return from abroad. It is applicable from March 1 at international airports in the country. A notification issued by Finance Ministry has said under the new Customs Baggage Declaration Regulations, 2013, an Indian citizen would need to fill up the immigration form only when he or she goes out of the country. These regulations were to come into force from January 1 but now the date to implement them has been set ahead by two months.
{}>><><<{}
Centre says government departments should not insist on seeking address of an RTI applicant if a post box number is being provided to them for communication. The Ministry of Personnel has written to all central government ministries or departments, who act as public authorities mandated with providing information on RTI applications made to them, citing a judgement by Calcutta High Court in this regard. The DOPT said in case the authority would find any difficulty with the post box number, they may insist upon personal details. The order had come following a writ petition by an individual who sought court's direction that authority should not insist upon the detailed address of the applicant as and when any application is made under the RTI Act.
{}>><><<{}
The President Mr Pranab Mukherjee today inaugurated Andaman and Nicobar Tribal research and Training Institute at Port Blair. Speaking on the occasion, he stressed the need for setting up a museum to preserve the unique culture of the most precious tribes of the islands. More from our Correspondent:
Inaugurating the Tribal Research Institute ANTRI at Port Blair this morning, the President called upon the anthropologists of the institute to formulate a new policy for the tribal integration with the developed society, but in their own way and own environment without disturbing their distinct identity and unique culture. Expressing concern over the dwindling population of the vulnerable tribal groups, particularly Jarawas, Sentenalese, Onges and Shompens, the President asked the institute to conduct a detailed study to ensure their welfare and protection effectively. He also emphasized the need for a tribal museum by the tribes themselves to preserve their unique culture, tradition and rare artefacts for the future generations. The President will visit Havelock Island this afternoon. A DHANASEKARAN/ AIR NEWS/PORT BLAIR.
{}>><><<{}
Samajwadi Party chief Mulayam Singh Yadav has asked his partymen to toil hard to bring the party at the centre stage in next Lok Sabha elections. He is holding a meet of the party workers today in Lucknow. Our Lucknow correspondent reports that Mulayam Singh has already expressed his desire to fight for the the post of prime minister-ship in next Lok Sabha polls. On the matter of extending support to form a coalition, the SP supremo said the party would weigh issues related to poor, farmers and youths with like-minded parties.
{}>><><<{}
Aam Aadmi Party leader Kumar Vishwas was today shown black flags by a group of people, who were protesting against for his alleged anti religious poems, while he was heading to address a rally in Rahul Gandhi's Amethi parliamentary constituency. Stones and eggs were also thrown at two buses ferrying party supporters to the rally venue, in Gandhi Chowk area of the city. When asked about the protests, Vishwas said these were sponsored. He is to address Jan Vishwas rally at Ramlila ground in Amethi this afternoon. Meanwhile, Congress Party has criticised Kumar Vishwas, saying that he is yet to be nominated by his party for any Loksabha seat but still trying to create unwanted commotion in the state.
{}>><><<{}
In Meghalaya, four armed militants were shot dead in an encounter with the police in West Garo Hills district. West Garo Hills Superintendent of Police Mukesh Singh told a news agency that the incident took place late last night on the road to Kerapara on the outskirts of Tura town, the district headquarters. He said the militants fired randomly at the police team and four militants were shot dead in retaliatory fire which lasted for nearly an hour. A huge cache of weapons were recovered from them.
{}>><><<{}
Sri Lanka’s Fisheries Minister Rajitha Senaratne has said that the decision on release of Indian fishermen from custody will be taken on the basis of the outcome of the delegation level talks between the two countries in New Delhi. Our correspondent reports that Mr Senaratne will be leading a high powered delegation to New Delhi later this week to discuss the fishermen’s issue with an Indian team headed by Agriculture Minister Sharard Pawar.
Sri Lanka’s Fisheries Minister Rajitha Senaratne says he would focus on the sanctity of the International Maritime Boundary between the two countries when he gets down to discuss with New Delhi the issue of fishermen’s plight on both sides of the Palk Straits. Mr Senaratne referred to close historical ties between the two countries and hoped that a lasting solution would be found soon to this irritant in the relationship.ABHISHEK DAYAL/ AIR NEWS/COLOMBO.
{}>><><<{}
Egypt’s army chief Abdel Fattah El Sisi has said that he would run for Presidency if the people demand it and the military supports him. In his address to officials in Cairo, Gen El Sisi urged the public to assume their national responsibility of participating in the referendum. More from our West Asia Correspondent:
Two days ahead of the nationwide referendum on the new constitution, remarks by the Egyptian strongman, General Sissi have fueled speculations that he might eventually run for the top job in the country. At a meeting with the Egyptian officials in Cairo, he said that his nomination must be based on a popular demand and have the mandate from the army. Military officers have already indicated their support if he contests the election scheduled to take place this year. Gen El Sisi has been the most popular leader in Egypt since the ouster of Islamist regime led by Mohammed Morsi in July. Atul K Tiwary/ AIR NEWS/Dubai.
{}>><><<{}
India 360 an eight-minute programme on AIR FM Gold and additional frequencies, will be launched from January 26th by the News Services Division (NSD) with inputs from the External Publicity (XP) Division of the Ministry of External Affairs (MEA). It will profile a country each week and its relations with India. It aims to give listeners an audio picture of the country in focus with information on the people, culture, cuisine, trade, sports and other aspects of the region. Indian ambassadors to these countries will talk about important aspects of bilateral relations like trade, people to people contact and the Indian diaspora there. There is a quiz question at the end of the programme for generating listeners’ interest in countries and cultures and their ties with India. The programme will also be publicised through the Social media platforms of All India Radio like its Facebook, Twitter page and Website. The programme will be launched with focus on Japan. Japanese Prime Minister Shinzo Abe is Chief Guest at this year's Republic Day Parade.
{}>><><<{}
Four toll plaza booths were vandalised in Maharashtra's Kolhapur on Sunday after a dispute over collection of toll tariff. The hooligans in large number vandalised the booths and burnt down the toll plaza property. The agitators claim that since roads are poorly constructed, there is no question of paying the toll.
{}>><><<{}
The Odisha government has proposed to set up a Women’s University during the 12th Plan period under the Rastriya Ucchattara Sikhya Abhiyan. The process has already been started to short list the government and government-aided women’s colleges in the state for recommending to the Union Ministry of Human Resource Development for clearance of the proposal. More from our correspondent:
If Odisha is selected as one of the states to have a Women's University, the state government will receive funds from the Rastriya Ucchattara Sikhya Abhiyan to boost the research and innovation in the proposed Women's University. The Rama Devi Women’s College at Bhubaneswar has the infrastructure to get the status of a university exclusively for the women. As funds would be available under the Rastriya Ucchattara Sikhya Abhiyan for setting up Women’s University, the State government is also considering providing land and other infrastructure at a suitable place for a new one without upgrading any existing one. The State government will also provide funds to help establish the proposed university. Prakash Dash/AIR NEWS/Odisha.
{}>><><<{}
The Srinagar-Jammu national highway, which connects Kashmir Valley to the rest of the country, was today opened for traffic after remaining cut off for two days due to snowfall. Traffic on the 294-km arterial road was stopped on Friday following snowfall in the areas around Jawahar Tunnel.
Srinagar recorded a minimum temperature of minus 3.0 degree Celsius last night. A MET Department statement said the mercury in Qazigund, the gateway town to Kashmir Valley, decreased over four degrees to settle at a low of minus 7.6 degree Celsius.
{}>><><<{}
In Punjab and Haryana, a thick blanket of fog disrupted normal life at many places as there was no let up in the cold wave conditions in both the states for last several days.
{}>><><<{}
The National Capital, Delhi, will have a clear sky today though it was foggy in the morning. The minimum temperature recorded was 6.3 degrees Celsius, one degree below average and the maximum is expected to hover around 19 degrees Celsius.
{}>><><<{}
The Indian cricket team today left for the tour to New Zealand. The Indian team led by MS Dhoni are scheduled to play 5 one day international matches from the 19th of this month, followed by a 2-match Test series. The ODI squad left from Mumbai today, while Cheteshwar Pujara, Murali Vijay, Zaheer Khan and Umesh Yadav, who figure in the Test squad, will leave later. The first ODI will take place at the McLean Park at Napier. This is India's ninth visit to New Zealand for a bilateral contest, and their first since 2008-09 that they won 1-0.
{}>><><<{}
In its endeavour to make road safety a social movement, Ministry of Road Transport and Highways today organized a Road Safety Walk in New Delhi. The walk was organized as part of the ongoing 25th Road Safety Week which began yesterday. The theme of the week this year is 'When on road, always say Pehle Aap'.
BULLETINS Back 
समाचार प्रभात
१२ जनवरी, २०१४
समाचार प्रभात
०८००

मुख्य समाचार :
  • उच्चतम न्यायालय के पूर्व जज स्वतंत्र कुमार ने एक इंटर्न के साथ कथित दुर्व्यवहार के झूठे आरोपों के मामले में कुछ मीडिया संगठनों को कानूनी नोटिस भेजा।
  • श्रीलंका सरकार कल से तमिलनाडु के मछुआरों को रिहा करना शुरू करेंगी।
  • शेख हसीना आज तीसरे कार्यकाल के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगी।
  • उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड से आठ लोगों की मृत्यु। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी हिमपात।
  • हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल मुकाबलों में भारत की लगातार दूसरी हार।
-------
उच्चतम न्यायालय के पूर्व जज न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार ने एक इंटर्न के साथ कथित दुर्व्यवहार के मामले में कुछ मीडिया संगठनों को कानूनी नोटिस भेजा है। इस नोटिस में इन संगठनों से इंटर्न के साथ यौन उत्पीड़न के झूठे और बेबुनियाद आरोप प्रचारित करने के लिए २४ घंटे के भीतर माफी मांगे जाने की मांग की गई है। न्यायमूर्ति कुमार ने अपने नोटिस में कहा है कि अगर ये मीडिया संगठन माफी नहीं मांगते तो उन्हें इनके खिलाफ मानहानि और मुआवजे के लिए दीवानी और फौजदारी कार्रवाई शुरू करने को मजबूर होना पड़ेगा।

न्यायमूर्ति कुमार पूर्व इंटर्न के उन आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे जिसमें उनके कार्यालय में इंटर्न ने मई २०११ में यौन उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया था। न्यायमूर्ति कुमार इस समय नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल के अध्यक्ष हैं। उनके वकील मुकुल रोहतगी ने बयान में कहा है कि उनके मुवक्किल के खिलाफ ये आरोप अत्यंत संवेदनशील ट्राइब्यूनल के कामकाज पर विपरीत असर डालने की गहरी साजि+श का हिस्सा हैं।

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री वीरप्पा मोइली ने पूर्व न्यायाधीश पर लगाए गए आरोपों को गंभीर बताते हुए कहा कि इस बारे में उच्चतम न्यायालय को जांच करने का फैसला लेना है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जब तक औपचारिक शिकायत नहीं दी जाती, तब तक वे कुछ नहीं कह सकते।
-------
श्रीलंका सरकार देश की जेलों में बंद तमिलनाडु के मछुआरों की रिहाई कल से शुरू कर देगी। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने यह जानकारी कल दी। एक बयान में उन्होंने कहा कि यह सूचना केंद्र ने राज्य सरकार को दी है। तमिलनाडु के २७५ मछुआरे श्रीलंका की जेलों में बंद हैं। इस मामले पर विचार विमर्श के लिए दोनों देशों के मछुआरों के प्रतिनिधियों की बैठक इस महीने की २० तारीख को चेन्नई में होगी। सुश्री जयललिता ने कहा कि केंद्र के निर्देशानुसार तमिलनाडु की जेलों में बंद श्रीलंका के १७९ मछुआरों को भी जल्द ही रिहा किया जाएगा।

मछुआरों की रिहाई की खबर से तमिलनाडु में नागपट्टनम और रामनाथपुरम के मछुआरों में खुशी की लहर फैल गई है। अंतर्राष्टीय समुद्री सीमा पार करने पर मछुआरों पर श्रीलंका की नौसेना के लगातार हमले से मछुआरों की रोजी-रोटी पर असर पड़ा था। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता और डीएमके पार्टी प्रमुख करूणानिधि ने इस मामलें को केन्द्र सरकार के साथ उठाया। डीएमके पार्टी के संसदीय दल के नेता टी.आर बालू ने प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से मुलाकात कर पोंगल से पहले मछुआरों की रिहाई कराने का आग्रह किया। चेन्नई में भारत और श्रीलंका के मछुआरों के प्रतिनिधियों के बीच होने वाली वार्ता से स्थानीय मछुआरों को काफी उम्मीदें है। तिरूचिरापल्ली से के देवी पद्नाभन्‌ की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं सतपाल।
-------
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि राजनयिक देवयानी खोबरागड़े के मुद्दे पर अमरीका के साथ बातचीत जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इसे लेकर दोनों देशों के बीच किसी प्रकार का गतिरोध नहीं है। श्री खुर्शीद ने कहा कि देश के कानून और राजनयिक अधिकारों पर वियना संधि के बारे में भारत के कुछ मुद्दे हैं जिन पर चर्चा की जाएगी।

हम मित्रों के साथ बातचीत जारी रखेंगे। अगर किसी मुद्दे पर विचार करने की जरूरत है तो हम उसपर विचार करेंगे। लेकिन अभी ऐसा कोई कारण नही है कि चिंता की जाए। अब हम सामान्य तरीके से एक-एक मुद्दे को सुलझाएंगे।

सुश्री देवयानी, दिल्ली लौट आई हैं। उन्होंने न्यूयॉर्क की एक संघीय अदालत में अपने पर वीज+ा धोखाधड़ी का मामला खारिज किए जाने की याचिका दायर कर कहा कि उन्हें अमरीकी विदेच्च मंत्रालय से पूरी राजनयिक छूट हासिल थी। देवयानी के वकील ने कहा कि अमरीकी विदेच्च मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिच्चन में राजनयिक के रूप में उनकी नियुक्ति का अनुमोदन किया। इसके बावजूद उन्हें अप्रत्याच्चित रूप से तत्काल अमरीका छोड़कर चले जाने को कहा गया।
-------
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अंडमान निकोबार द्वीप समूह की तीन दिन के दौरे पर हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राष्ट्रपति ने पोर्ट ब्लेयर के ऐतिहासिक नेताजी स्टेडियम में पोर्ट ब्लेयर नगर परिषद द्वारा सम्मान में आयोजित स्वागत समारोह में कल द्वीपवासियों को संबोधित किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने द्वीप समूह में पर्यावरण संतुलन को ध्यान में रखते हुए पर्यटन विकास की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण यह टापू अंतर्राष्ट्रीय समुद्री मार्ग पर निगरानी रखने का दायित्व बखूबी निभा रहे है। श्री मुखर्जी आज दिन में ११ बजे पोर्टब्लेयर में नवनिर्मित आदिवासी शोध संस्थान का उद्घाटन करेंगे और दोपहर बाद हेवलॉक जाएंगे। ए धनशेखरन के साथ दुर्गविजय सिंह दीप आकाशवाणी, पोर्टब्लेयर।
-------
शेख हसीना आज लगातार दूसरी बार बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगी। राष्ट्रपति अब्दुल हामिद स्थानीय समय के अनुसार साढ़े तीन बजे उन्हें शपथ दिलाएंगे। शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी ने पिछले रविवार को हुए संसदीय चुनाव में भारी जीत दर्ज की थी। अवामी लीग को तीन सौ में से दो सौ ३२ सीटें मिलीं। बी एन पी के नेतृत्व में १८ दलों के गठबंधन ने चुनाव का बहिष्कार किया। हमारी संवाददाता ने बताया है कि जातिया पार्टी के नेता रोशन इरशाद आज शाम विपक्ष के नेता का पद संभालेंगे।

बांग्लादेश के इतिहास में पहली बार अवामी लीग लगातार दूसरी बार सरकार बनाएगी लेकिन शेख हसीना तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगी। आज दोपहर शपथ ले रहे मंत्रिमंडल के सदस्यों की सही संख्या का पता अभी नही चला है। पार्टी सूत्रों के अनुसार शेख हसीना संसद में सभी दलों के प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए राष्ट्रीय सहमति की सरकार का गठन कर सकती हैं। ढाका से मेलिंडा डायस की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं बलबीर सिंह गुलाटी।
-------
सीरिया के मित्र देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक सीरिया के विपक्षी गठबंधन के नेताओं के साथ आज पेरिस में शुरू होगी। बैठक में अमरीका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, सऊदी अरब और कतर के विदेश मंत्री और सीरिया के विपक्षी राष्ट्रीय गठबंधन के अध्यक्ष अहमद जरबा हिस्सा ले रहे हैं। इस बीच, विपक्षी नेता जिनेवा सम्मेलन में हिस्सा लेने के बारे में इस महीने की १७ तारीख को इस्ताम्बुल में होने वाली बैठक में अंतिम फैसला करेंगे।

फ्रेंडस ऑफ सीरिया समूह के प्रमुख विदेश मंत्री प्रेस में विभिन्न विपक्षी गुटों के नेताओं से मिलकर उनके आपसी मतभेदों को दूर करने की कोशिश करेंगे। बैठक का उद्देश्य २२ जनवरी को प्रस्तावित दूसरी जिनेवा शांति सम्मेलन में विपक्ष के सभी गुटों की भागीदारी सुनिश्चित करना है। सीरिया के राष्ट्रीय विपक्षी गठबंधन के प्रमुख अहमद जरबा ने सैद्वांतिक रूप से सम्मेलन में भाग लेने के लिए हामी तो भर दी है लेकिन इस्लामी गुटों और सीरियन नेशनल कांउसिल ने बैठक में भाग लेने से इंकार किया है। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार, दुबई।
-------
इस्राइल में पूर्व प्रधानमंत्री एरियल शेरॉन को भावभीनी श्रद्धांजलि दी जा रही है। शेरॉन इस्राइल के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में थे। प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि शेरॉन की यादें हमेशा राष्ट्र के दिल में रहेंगी। उनका कल ८५ वर्ष की आयु में निधन हो गया।
-------
उत्तर प्रदेश में पिछले २४ घंटों से रुक-रुक कर हो रही वर्षा के कारण शीतलहर और गहरा गई है। वर्षा और ठंड से जुड़ी घटनाओं में आठ लोगों की मौत हो गई। ताजा बर्फबारी के कारण कश्मीर एक बार फिर देश के अन्य भागों से कट गया है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग दोबारा बंद हो गया है। श्रीनगर सहित कश्मीर घाटी के अधिकांश हिस्सों में फिर बर्फबारी हुई है।

हमारे संवाददाता ने बताया है कि हिमाचल प्रदेश में नारकंडा, कुफरी, मनाली और शिमला में हल्के से मध्यम हिमपात हुआ।

पिछले २४ घंटो में अधिकतर पर्यटन स्थलों हल्के से दरमीयाना हिमपात हुआ है। राज्य में घुमने आए पर्यटकों के चेहरे इससे खिल उठे है। मध्य व निचले पहाड़ी इलकों के कई भागों में वर्षा भी हुई है, जिसे रबी की फसल के लिए अच्छा माना जा रहा है। इस दौरान समूचे राज्य में जबरदस्त शीतलहर जारी है। अधिकांश जनजातिय इलाकों में पेयजल और संचार सेवाएं बुरी तरह  प्रभावित हुई है। शिशु शर्मा शांतुन आकाशवाणी समाचार शिमला।

उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में भारी हिमपात हुआ है और मैदानी इलाकों में बर्फीली हवाएं चल रही हैं। पंजाब और हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में कंपकंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। राजस्थान में रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है, लेकिन माउंट आबू में तापमान दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
-------
हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल के एक मुकाबले में कल रात नई दिल्ली में न्यूजीलैंड ने भारत को ३-१ से हरा दिया।  न्यूजीलैंड ने आठ टीमों की प्रतियोगिता में पहली जीत हासिल करने के लिए पूल ÷ए' में पहले हॉफ में एक और उसके बाद दो गोल किए। मेजबान भारत की लगातार यह दूसरी हार थी। पहले मैच में शुक्रवार को इंग्लैंड ने भारत को दो-शून्य से हराया था।
-------
समाचार पत्रों सें
  • दिल्ली की आम आदमी सरकार के पहले जनता दरबार को राष्ट्रीय सहारा और पंजाब केसरी ने फ्लॉप बताया है। बकौल हरि भूमि उम्मीदों के दरबार का बंटाधार।  दैनिक जागरण ने लिखा है-केजरीवाल के जनता दरबार में आम आदमी बेकाबू। नवभारत टाइम्स ने इसके लिए बदइंतजामी को जिम्मेदार बताते हुए तीन-चार दिन में लौटने का मुख्यमंत्री का वायदा दोहराया है।
  • जनसत्ता ने गृहमंत्री सुशील कुमार शिन्दे के इस बयान को अहमियत दी है कि शरद पवार प्रधानमंत्री बने तो उन्हें खुशी होगी। हालांकि नवभारत टाइम्स ने एनसीपी के पवार की उम्मीदवारी से इंकार का जिक्र किया है।
  • भारतीय राजनयिक देवयानी के अमरीका जाने पर पाबंदी कई अखबारों की बड़ी खबर है। पंजाब केसरी ने देवयानी के अमरीका की संघीय अदालत में जाने के साथ भारत-अमरीका के बीच तनाव गहराने की बात की है।
  • हिन्दुस्तान ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के इस बयान को महत्व दिया है कि हम काम करते हैं, जबकि विपक्षी सिर्फ मार्केटिंग करते हैं।
  • सुप्रीम कोर्ट के एक और जज पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप के सिलसिले में जनसत्ता ने केन्द्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली द्वारा इसे गंभीर आरोप बताने और दैनिक जागरण ने जज द्वारा इन्हें खारिज किए जाने की खबर दी है। राष्ट्रीय सहारा का कहना है कि ऐसे मामलों के सामने आने से जज और वकील, महिला इंटर्न लेने से कतराने लगे हैं।
  • दैनिक भास्कर ने पंजाब के एक गांव रूड़कां कलां की खबर दी है जो पन्द्रह साल पहले तक नशे के लिए बदनाम था। ऐसे में नशा मुक्ति का जरिया बना फुटबॉल और आज उसके नौ खिलाड़ी भारत की सीनियर और जूनियर टीमों में शामिल हैं।
BULLETINS Back 
MORNING NEWS
0815 HRS
12-01-2014
MORNING NEWS
THE HEADLINES:
  • Former Supreme Court judge Swatanter Kumar sends legal notice to certain media organisations demanding an apology for false allegations of sexual harassment.
  • Sri Lanka government to start releasing Tamil Nadu fishermen from tomorrow.
  • Sheikh Hasina to take over as Prime Minister of Bangladesh today for third term.
  • Cold wave claims eight lives in Uttar Pradesh; Heavy snowfall in higher reaches of Uttarakhand.
  • India suffers second successive defeat in Hockey World League Final at New Delhi.
{}><><{}
Former Judge of Supreme Court Justice Swatanter Kumar has sent a legal notice to certain media organisations demanding an apology from them within 24 hours for publicising what he called incredulous and false allegations of sexual harassment levelled against him by a law intern. In the legal notice sent to a leading newspaper and two TV channels last night, Justice Kumar said if these media organisations do not apologise, he will be compelled to initiate civil and criminal actions for defamation and damage against them. Justice Kumar was reacting to the allegations made by a former law intern that he had sexually harassed her in May 2011 in his office. Justice Kumar is currently the Chairman of the National Green Tribunal.
Meanwhile Minister for Petroleum and Natural Gas and Environment M Veerappa Moily, has described the allegation as serious. He said it was up to the Supreme Court to decide whether or not to have an inquiry into the allegations.
{}><><{}
Sri Lankan government will start releasing Tamil Nadu fishermen lodged in the island nation's jails tomorrow. This was disclosed by Tamil Nadu Chief Minister Jayalaithaa yesterday. In a statement, she said Centre has informed the state government about it. 275 Tamil fishermen are lodged in Sri Lankan jails. Representatives of fishermen from two countries are scheduled to meet in Chennai on the 20th of this month to discuss the issue. She said, as per the Centre’s directions, 179 Sri Lankan fishermen lodged in Tamil Nadu jails will also be released soon.
"The news about release of Tamil fishermen lodged in Lankan jails have brought cheers to fishermen in Nagapattinam and Ramanathapuram. Tamil Nadu Chief Minister Jayalaithaa and DMK leader Karunanidhi pursued the matter with central government to secure the immediate release of Tamil fishermen lodged in Lankan jails and their fishing boats. DMK Parliamentary party leader T R Baalu had met Prime Minister Dr Manmohan Singh and External Affairs Minister Salman Khurshid urging the release of fishermen before Pongal Tamil festival which falls on 14th of this month. K Devi Padmanabhan, AIR News, Tiruchirapalli."
{}><><{}
External Affairs Minister Salman Khurshid has said, New Delhi will remain in conversation with Washington over the Devyani Khobragade issue. Khurshid said, there are certain issues of domestic laws and India's understanding of the Vienna Convention on consular rights will remain. Talking to reporters in New Delhi yesterday Khurshid added there is no stand off between India and the United States over the issue.
"We will remain in conversation if we do all our friends and then there are issues still need to be worked on, we will work on the issues but there is no reason now, to feel any immediate concern about any outcomes that might be adverse of particularly of any disturbing nature. So now is normal course and due course, we will take up issues one by one and solve them out."
The State Department spokesman Jen Psaki said in Washington that this has clearly been a challenging time in the US-India relationship. Earlier, India expelled a senior American diplomat within hours of Devyani being asked to leave the US.
{}><><{}
President Pranab Mukherjee is on three day visit to Andaman and Nicobar islands. He addressed the islanders yesterday at the civic reception hosted by the Port Blair Municipal Council at the historic Nethaji Stadium at Port Blair. More from our correspondent.
"The President Mr. Pranab Mukherjee said the strategically located Andaman and Nicobar islands have the potential to be a spring board for India's engagement with South East Asia and the Pacific region. They can be developed as a significant trading, shipping and tourist hub. He also called upon the people working amongst the tribals to take up the task of development with a spirit of dedication as well as a spirit of understanding and sympathy. He categorically stated that progress must come to these islands, but it must come with deference to the local people, their traditions and ecology.A DHANASEKARAN, AIR News, PORT BLAIR."
{}><><{}
The Rajasthan Government will provide healthy meal @ 5 rupees to farmers. This meal will be given to the farmers coming to Krishi Mandis. Farmers will also be supplied 4 lakh mini kits of fodder. The decision was taken in a review meeting of Agriculture and Animal Husbandry department at Jaipur yesterday. In the meeting Chief Minister Vasundhara Raje directed the officials to prepare a database of the Soil Health Card so that farmers could be given proper guidance to grow crop and use fertilizers according to the nature of the soil in their region.
{}><><{}
Sheikh Hasina will take over as Prime Minister of Bangladesh for the second consecutive term today. President Abdul Hamid will administer her the oath of office at 3.30 PM Bangladesh time. Sheikh Hasina's Awami League swept Parliamentary elections held last Sunday. Our correspondent reports that Awami League won 232 out of 300 seats in the polls that were boycotted by BNP-led 18-party alliance.
"For the first time in the history of Bangladesh, Awami League is set to form a government for a second consecutive term. Sheikh Hasina will be Prime Minister for the 3rd time. Cabinet Secretary Mosharraf Hossain Bhuiyan told reporters last night that the President has approved the list of cabinet members as recommended by the Prime Minister. Party sources say that Sheikh Hasina is likely to form a government of national consensus, incorporating representatives of all parties represented in Parliament. Melinda Dias, AIR News, Dhaka."
{}><><{}
Foreign Ministers from the "Friends of Syria" core group have convened a meeting with the leaders of Syrian opposition coalition in Paris today. The meeting will be attended by the Foreign Ministers of the US, Britain, France, Germany, Saudi Arabia and Qatar among others, as well as the head of the Syria's opposition National Coalition, Ahmad Jarba. Our West Asia correspondent reports that the Syrian opposition leaders will take a final call on whether to attend the Geneva conference at another meeting in Istanbul on the 17th of this month.
"The Friends of Syria core group of ministers meet in Paris is aimed at bringing various Syrian opposition groups together and bridge the differences among them ahead of the Geneva-II peace conference later this month. The Head of the coalition, Ahmed Jarba has agreed in principle to attend the conference with riders. But the Islamist groups and the Syrian National Council, one of the major players in the coalition have decided to boycott the talks unless President Assad gives up the power. Syrian government has said it will attend the talks but President Assad's departure is non-negotiable. Atul K Tiwary, AIR News."
{}><><{}
In Uttar Pradesh, Aam Aadmi Party's press conference being addressed by Kumar Vishwas in Lucknow was briefly disrupted by a youth yesterday. A youth raised slogans against the poet-turned politician. Vishwas was addressing the press conference after presiding over a function in which over 2,000 traders joined AAP in Lucknow. Vishwas described the incident as an attempt by those feeling threatened by AAP's growing popularity.
{}><><{}
In Uttar Pradesh, cold wave conditions further intensified following intermittent rain across the state during past 24 hours. Eight people died in rain and cold related incidents.
"The intermittent rain has increased the plight of those people who have no roof over their heads. The night shelters are overflowing and the resources are scarce. The resourceless people are forced to spend night in open or under the tin sheds of shops. Their meagre clothing fail to protect them from bone piercing chilly wind. Even bonfire in the open got extinguished due to rain. Salman Haider, AIR News, Gorakhpur."
In Himachal Pradesh the Met Office has predicted rain or snow in the state during the next 24 hours. A report.
"Most of the tourist places experienced moderate spell of fresh snowfall during past 24 hours which brings cheer on the faces of tourists, visiting the state. Several other parts in mid and lower hills lashed with frequent spell of rain, considered good for growing Rabi crop. The water supply and communication network has been affected badly in most of the tribal areas. Shishu Sharma Shantal, AIR News, Shimla."
Uttarakhand witnessed heavy snowfall in the higher reaches while icy winds swept the plains of the state.
{}><><{}
Road Transport and Highways Ministry is observing the National Road Safety Week across the country to create awareness among the people. The theme of this year’s Road Safety week is "When on road, always say Pehle Aap". The Ministry has also planned a Road Safety Walk at India Gate in the national capital today to raise awareness about it.
{}><><{}
New Zealand beat India 3-1 in the Hockey World League Final in New Delhi last night. In the Pool A match, New Zealand scored three field goals - one in the first half and two after the change of ends, to register their first win in the eight-team event. This was India's second straight defeat after the hosts lost their opener to England 0-2.
{}><><{}
NEWSPAPERS HEADLINES
  • Most papers have a picture of Arvind Kejriwal's Janta Durbar held yesterday. 'Chaos forces Kejriwal to abandon janta durbar in 15 minutes' is the Mail Today headline. 'Thousands spoil durbar debut' says the Sunday Express, as it shows the Chief Minister telling the public from the roof of the Secretariat building that he has chosen to leave rather than order a lathi-charge.
  • "AAP seeks more security in Amethi'' writes the Hindu, for the public meeting which is scheduled for today. 'Posters show up accusing Kejriwal of being anti national' adds the paper.
  • "Congress Rahul dilemma deepens' is the Pioneer headline. The paper goes on to say that the 17th January AICC meet may not name him as the Prime Minister candidate to avoid humiliation to Manmohan Singh.
  • Embarrassment for the Congress ? The Times of India, Mail Today, Pioneer and the Sunday Express report of Home Minister Shinde saying that he'll be happy to see Pawar as PM. Though within hours, he retracted his statement.
  • "Judiciary stares at morality crisis" writes the Mail Today, of a law intern accusing Justice Swatanter Kumar of sexual harassment.
  • "CBI to quiz Tyagis" writes the Asian Age of the kickbacks received by the former Air Force chief.
  • "Its snowing beauty in the hills" is the caption of a picture showing a white Mussoorie, in Mail Today. The Asian Age has a picture of Kufri after fresh snowfall.
  • "Older wiser mums changing family portrait - women now opt for late marriage, belated babies" is the Times of India lead story, based on a survey.
  • In a Hindustan Times special, the paper writes "this Monday, polio in India will go on a lifelong holiday", as our country will officially be declared polio free, by the WHO.
  • And finally, what is truly touching is a story in Mail Today of Raghu, whose legs are affected by polio, serving the poor and old in Ahmedabad.
हमारे पुरखे भी थे फेसबुक पर!
आपको शायद ही यह यकीन हो कि दुनिया के सबसे प्राचीन और गौरवशाली साम्राज्यों में से एक रोम साम्राज्य की जनता अपनी भावनाओं और अनुभवों को सोशल नेटवर्किंग साइटों जैसे फेसबुक और ट्विटर के जरिये लोगों से बांटती थी। सुनकर आपको यह और अजीब लगे कि उस समय के फेसबुक पोस्ट को लोग लाइक भी करते थे और तस्वीरंे शेयर करने व अपनी जुबान में कमेंट कर राय जाहिर करने में चूकते नहीं थे। ब्रिटिश लेखक और पत्रकार टॉम स्टैंडेज अपनी नई किताब ‘राइटिंग ऑन द वॉल’ में तो यही दावा करते हैं। इस किताब में उन्होंने यह बताने की कोशिश की है कि फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स आज से दो हजार साल पहले रोमन साम्राज्य के काल से ही प्रचलन में थीं। हालांकि उसका स्वरूप बेहद पारंपरिक था, जिसे तत्कालीन समय में भित्ति चित्र कहा जाता था। रोम साम्राज्य के खंडहरों की दीवारों पर ऐसे तमाम चित्राक्षरों और भित्ति आरेखों के अवशेष मिल जाएंगे, जहां तत्कालीन लोगों ने अपने रहन-सहन, खेल, युद्ध, रीति-रिवाज को उकेरा है। इन पुराने संस्करणों के फेसबुक में चित्रों के जरिये अपनी भाषा में काफी कुछ लिखा गया है। यह कहानी है उस समाज की, जो भले ही राजशाही में जी रहा था, मगर उसके सामाजिक तौर-तरीके किसी आधुनिक दुनिया जैसे ही थे। रोम साम्राज्य में लोगों ने अपनी आवाजों और भावनाओं को दबाया नहीं। उन्होंने चोरी-छिपे ही सही, मगर खुलकर अपने विचारों और भावनाओं को रंग दिया। मगर स्टैंडेज का यह दावा उतना ही हैरत भरा है, जितना शुतुरमुर्गी शैली में इतिहास से मुंह मोड़कर रेत में सिर छिपा लेना।
अगर दुनिया के इतिहास पर गौर करें तो भारत, चीन, पेरू, चिली, मेक्सिको और ऑस्ट्रेलिया जैसे तमाम देशों में सोशल नेटवर्किंग की ऐसी प्राचीन परंपराएं रोम साम्राज्य से भी पहले मौजूद रही हैं।
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित जंगलों के झुरमुटों के बीच भीमबेटका की गुफाएं गवाह हैं कि यहां पर रोम साम्राज्य से भी हजारों साल पहले इंसानों ने अपने जज्बातों को बांटने के लिए सोशल नेटवर्किंग का एक खास तरीका ईजाद कर रखा था। वे गुफाओं और पहाड़ों की कंदराओं में चित्रों के साथ-साथ दीवारों पर अपने शब्दों की रेखाएं उकेरा करते थे। इनके जरिये उन्होंने अपने समय का सच कहने की कोशिश की है। दरअसल मानव सभ्यता के विकास के क्रम में सामाजिक संपर्कों का दायरा भी बढ़ा, संचार की आवश्यकता भी महसूस की गई। यह जरूरी था कि अपने समय के दस्तावेज को सुरक्षित रखा जाए। ऐसे में इन लोगों ने आम रिहायशी इलाकों से दूर जंगलों, नदियों से सटी गुफाओं और पहाड़ों की कंदराओं को सुरक्षित ठिकाना बनाया। जैसा कि बाद में अजंता, एलोरा की गुफाओं में शिद्दत से दिखाई देता है। हालांकि पूरे भारतीय उपमहाद्वीप में सबसे पुरानी और दुनिया की सबसे विकसित संस्कृतियों में से एक रावी के किनारे हड़प्पा सभ्यता जब अपने यौवन को प्राप्त कर रही थी, वहां भी चित्रात्मक लिपि में सोशल नेटवर्किंग का परंपरागत तौर-तरीका आजमाया जा रहा था। स्टैंडेज अपनी किताब में सोशल नेटवर्किंग साइटों की परंपरा की तलाश करते 16वीं सदी में शुरू हुए यूरोप के पुनर्जागरण और 17वीं सदी की अहम क्रांतियों तक चले आए। जहां मार्टिन लूथर और थॉमस पेन जैसे भविष्यदर्शी लोग अपने आधुनिक सुधारवादी विचारों को आम लोगों से साझा करने के लिए फेसबुक यूजर्स की तरह पोस्ट करते थे। स्टैंडेज ने तो ब्लॉग लिखने की परंपरा भी तत्कालीन इतिहास में तलाश की है। उनका कहना है कि मार्टिन लूथर ने अपने 95 थीसिस चर्च की दीवारों और दरवाजों पर लिख डाले थे, जिसे पढ़कर यूरोपीय पुनर्जागरण के दौर में रूढ़िवादी और सामंती विचारों के खिलाफ सनसनी फैला दी थी। वहीं, भारत में ब्लॉग लिखने की प्राचीन और अनूठी मिसाल सदी की शुरुआत से तकरीन ढाई सौ साल पहले मौर्यकालीन सम्राट अशोक के यहां दिखाई पड़ती है। जहां उसने अपनी जनता से संवाद स्थापित करने, अपनी राजनीति व लोक कल्याणकारी नीतियों के ऐलान करने के लिए बड़े-बड़े अभिलेखों, शिलालेखों और स्तूपों का सहारा लिया, जो आज भी समय के सीने पर इतिहास की दस्तक के रूप में मौजूद हैं। अब, ऐसे साक्ष्यों के होते हुए स्टैंडेज का दावा कि रोमवासी सोशल नेटवर्किंग में सबसे आगे थे, शायद इतिहास के आगे कहीं नहीं ठहरता। क्योंकि, हिंदुस्तान में तो शायद पांडु पुत्र भीम भी उस दौर में फुरसत के पलों के दौरान फेसबुक का इस्तेमाल करते रहे हों, जिनके नाम पर भीमबेटका स्‍थान मशहूर हुआ।
दिनेश मिश्र
राइटिंग ऑन द वॉल - टॉम स्टैंडेज
ब्लूम्सबेरी पब्‍लिशिंग
फेसबुक के इस दौर में ये बातें बड़ी दिलचस्प हैं। हमारे पूर्वजों ने भी सोशल नेटवर्किंग का सहारा लिया। अपनी बात कही। दूसरों की सुनी। विचारों को इस तरह साझा करते हुए वे हमेशा एक नई सभ्यता का स्वागत करते रहे।
समानांतर जैसे शब्दों से मैं सहमत नहीं
श्याम बेनेगल
जाने-माने फिल्मकार
दिल से
हज बॉक्स ऑफिस पर मिली सफलता के आधार पर यह कहना कि फिल्म अच्छी है, हमेशा सही नहीं होता। लोकप्रियता का मतलब यह नहीं है कि फिल्म भी अच्छी ही होगी। कोई डायरेक्टर अपनी फिल्म से क्या चाहता है। यह बेहद महत्वपूर्ण होता है। अगर वो हर कीमत पर फिल्म को लोकप्रिय बनाकर खुद को सफल मानता है, तो वह एक अलग तरह की फिल्म बनाएगा। दूसरी ओर ऐसे भी निर्देशक हैं, जो सिनेमा को यथार्थ से जोड़कर पेश करते हैं। ऐसे फिल्ममेकर्स के लिए लोकप्रियता बहुत मायने नहीं रखती। करीब 4 दशक पहले की फिल्मों का दर्शक वर्ग बेहद सीमित था, लेकिन आज दर्शकों की संख्या कई गुना बढ़ चुकी है। हर तरह के दर्शकों के लिए फिल्में बन रही हैं। कई बार फिल्म अच्छी होती है, लेकिन उसमें नामचीन कलाकार न हों, तो वह चल नहीं पाती। बडे़ स्टार्स की फिल्मों में भूमिका काफी अहम होती है। कई मायनों में बडे़ स्टार्स एक मैगनेट की तरह होते हैं, जिनकी ओर दर्शक खिंचे चले आते हैं। विषयवस्तु अगर दर्शकों की पसंद की न भी हो, तो बडे़ स्टार्स की वजह से दर्शक खिंचे चले आते हैं। डिस्लेक्सिया जैसी बीमारी को भला कौन जानता था? ‘तारे जमीं पर’ फिल्म में जब आमिर खान ने इसे नए अंदाज में पेश किया, तो दर्शकों ने खूब पसंद किया। यह एक स्टार एक्टर का ही जादू था। स्मिता पाटिल या फिर शबाना आजमी जैसे स्टार्स जब यथार्थवादी विषयों को अपनी फिल्मों में पेश करते थे, तो उस दौर में भी दर्शकों की कमी नहीं होती थी। धूम-3 जैसी फिल्म अब अगर 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो रही है, तो इसके पीछे स्टार्स का आकर्षण भी है। एक सच यह भी है कि आज ज्यादातर फिल्म कलाकार अपनी स्टार इमेज का इस्तेमाल इस तरह के गंभीर विषयों के प्रमोशन के लिए कम ही करते हैं। लोग मुझे समानांतर सिनेमा का जनक कहते हैं। असल में किसी ने अपनी सहूलियत के लिए ‘समानांतर सिनेमा’ शब्द गढ़ा है। इसे इस रूप में दिखाया जाता है कि ये मुख्य सिनेमा से हटकर है। या फिर ये बताने की कोशिश होती है कि इस तरह की फिल्मों से मनोरंजन नहीं होता। मैं इस तरह के शब्दों से कभी सहमत नहीं रहा। हर निर्माता अपने तरीके से फिल्म बनाता है। मुझे लगता था कि आम तौर पर जो भी फिल्म बनती थी, वो एक ही ढर्रे पर थी और कुछ इसमें अलग करने का स्कोप नहीं था। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं दूरदर्शन के लिए ‘संविधान’ जैसी फिल्म बना रहा हूं। इसमें सचिन खेडेकर, दिव्या दत्ता, ईला अरुण, दीलीप ताहिल और शमा जैदी जैसे कलाकार दिखाई देंगे। प्रसारण राज्यसभा टीवी पर किया जाना है। कई लोगों के मन में सवाल होगा कि संविधान जैसे विषय पर बनने वाली फिल्म को भला कौन पसंद करेगा? लेकिन ऐसा सोचना सही नहीं है। इस तरह की फिल्में मुनाफे के लिए नहीं बनाई जाती। अच्छी बात यह है कि दूरदर्शन इस तरह की फिल्मों के लिए बिना मुनाफे की चाहत के खर्च वहन कर सकता है। दरअसल यह फिल्म सिर्फ वर्तमान पीढ़ी को ध्यान में रखकर नहीं बनाई जा रही है। यह फिल्म एक ऐतिहासिक दस्तावेज है, जो सभी के लिए है। मैं 2014 के लिए फिल्म नहीं बना रहा, बल्कि इसकी प्रासंगिकता हमेशा बनी रहेगी। संविधान एक तरह से बाईबिल है, जिसे हम जीते हैं। इसलिए मैंने इस पर फिल्म बनाने का फैसला किया। काफी पहले दूरदर्शन के लिए बनाया गया ‘भारत एक खोज’ भी इसी तरह का एक टीवी सीरियल था। 53 एपिसोड का यह सीरियल जवाहर लाल नेहरु की किताब ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ पर आधारित था। इस तरह का काम लंबे समय तक जीवित रहता है। फिल्मों की गुणवत्ता की बात करें, तो भारतीय सिनेमा के सौ साल के सफर में बहुत सी शानदार फिल्में आई हैं। क्षेत्रीय भाषाओं में भी अच्छी फिल्में बनी हैं। संत तुकाराम और रामशास्त्री जैसी मराठी फिल्मों को मैं खुद बेहद पसंद करता हूं। 1930 के दौर में ये फिल्में वास्तविक अंदाज में बनाई गई थीं, लेकिन वक्त के साथ मूल रूप से इसमें काफी विकृति आई है। फिल्ममेकर्स अगर अपना रवैया बदलें, तो सिनेमा का परिवेश बदल सकता है। भारतीय निर्देशकों को सिर्फ भारतीय दर्शकों तक खुद को सीमित रखने की सोच से ऊपर उठना होगा। फिल्में अगर विस्तृत परिप्रेक्ष्य और सोच के साथ बनेंगी, तो उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलती है। मैंने जो महसूस किया है देखा है, उसी को अपनी फिल्मों में दिखाया है। आज के दौर में अनुराग कश्यप और विशाल भारद्वाज जैसे निर्देशक अच्छी फिल्में बना रहे हैं। शिमित अमीन, नीरज पांडे, नागेश कोकूनूर, निशिकांत कामत भी काफी अच्छे निर्देशक हैं। ऋतुपर्णो घोष हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्मों को खूब सराहा जाता है।
फिल्में अगर विस्तृत परिप्रेक्ष्य और सोच के साथ बनेंगी, तो उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलती है। मैंने जो महसूस किया है देखा है, उसी को अपनी फिल्मों में दिखाया है।

जिस घर में मानुष गंध न हो 

Posted On January - 11 - 2014

बलराम
एक समय उषा प्रियंवदा के उपन्यास ‘पचपन खंभे लाल दीवारें’ की धूम मची थी। फिर वैसी ही धूम मची नासिरा शर्मा के उपन्यास ‘शाल्मली’ की, जिसने उन्हें भी अलग तरह के कथा व्यक्तित्व की पहचान दे दी, कुछ वैसे ही, जैसे ‘आवां’ ने चित्रा मुद्ïगल और ‘कथा सतीसर’ ने चंद्रकांता का अलग व्यक्तित्व गढ़ा, लेकिन नासिरा शर्मा की ‘शाल्मली’ के साथ तो ममता कालिया के ‘बेघर’ को ही रखना पड़ेगा, जो उससे पहले चर्चित हुआ था, उषा प्रियंवदा के ‘पचपन खंभे लाल दीवारें’ के आस-पास। अपने समय की महत्वपूर्ण रचनाकार नासिरा शर्मा ने शायद इसीलिए नए तरीके से चुपचाप काम करते हुए स्वतंत्र रचनाकार का अपना रूप गढ़ा। ‘शामी कागज’, ‘इब्ने मरियम’, ‘संगसार’ तथा ‘पत्थर गली’ जैसे नौ कहानी संग्रहों और ‘सात नदियांं : एक समंदर’ जैसे उपन्यास के बाद ‘शाल्मली’ ने सबका ध्यान आकृष्टï किया था। बाद में ‘जिंदा मुहावरे’, ‘पारिजात’, ‘अक्षय वट’, ‘कुइयां जान’, ‘जीरो रोड’ और ‘ठीकरे की मंगनी’ जैसे उपन्यास लिखकर नासिरा ने समकालीन स्त्री विमर्श को एक नई दीप्ति से भर दिया। उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान से महात्मा गांधी सम्मान हासिल करने वाली नासिरा शर्मा को पिछले दिनों भोपाल से ‘स्पंदन कथा शिखर सम्मान’ मिला और इन दिनों उनका उपन्यास ‘अजनबी जजीरा’ चर्चा में है।
अपने उपन्यास ‘शाल्मली’ में नासिरा ने न सिर्फ स्वातंत्र्योत्तर भारत की स्त्री की दमदार छवि गढ़ी है, बल्कि इसमें उन्होंने वरिष्ठï रचनाकारों से एकदम अलग वह जमीन भी तैयार की, जिस पर बाद में नये लोगों ने अपने स्थापत्य के महल खड़े किए।  आधुनिकता और प्रगतिशीलता को सहजता से आत्मसात करते हुए उन्होंने ‘शाल्मली’ में जिस भारतीयता को पेश किया, शायद वही है समकालीन भारतीय मनुष्य का प्रतिनिधि रूप और वही है स्वातंत्र्योत्तर भारत की स्त्री का यथार्थबोध, उसका जीवन दर्शन, जिसे नये भारत की स्त्री की अपनी सेंसिबिलिटी भी कह सकते हैं। नासिरा ने ‘शाल्मली’ के जरिये स्वतंत्रता के बाद पैदा हुई आधुनिक और प्रगतिशील भारतीय स्त्री की संवेदनाओं, सरोकारों, मूल्यों, जीवन दर्शन और उसकी सार्वजनीन करुणा का जैसे नया काव्य ही रच दिया है। कैसी मिट्टïी से उपजी शाल्मली, कैसे खाद-पानी से पली-बढ़ी और किस लकड़हारे की कुल्हाड़ी का शिकार होकर जलते हुए किनके लिए आंच बनी और किनकी आंख का अंजन, इस सब का अत्यंत मोहक चित्रण करते हुए नासिरा ने नायिका के नाम पर ही उपन्यास को ‘शाल्मली’ नाम देकर शायद ठीक ही किया है।
शाल्मली मां-बाप को तो प्राणों से प्यारी है ही, सास भी बेटे की बजाय शाल्मली पर ही जान छिड़कती है क्योंकि वह निश्छल मन से सबकी सेवा करती रहती है, लेकिन पति ही वैसा स्वार्थी और कामी निकल गया तो शाल्मली क्या करे? पति किसी और स्त्री में खो गया तो क्या शाल्मली भी किसी और की बाहों का सहारा ले ले? नहीं, शाल्मली का जन्म ऐसी मिट्टïी से नहीं हुआ। अग्नि के समक्ष जीवन भर पति के मान-सम्मान की रक्षा करने की जो कसम उसने खायी थी, उसे वह यों ही तो नहीं तोड़ सकती। अपने प्रति, अपने कहे हुए शब्दों के प्रति जो आस्था उसमें है, उसे कैसे डिगने दे। पति डिग गया, यह उसकी कमी-कमजोरी है। जो गलती पति ने की, शाल्मली वही गलती क्यों करे? जिस तरह पति स्वार्थी निकल गया, शाल्मली क्यों बने वैसी! जिन कुंठाओं से घिरता गया नरेश, शाल्मली क्यों घिरे उन्हीं कुंठाओं में। पति के जिन कर्मों को वह श्रेयस्कर नहीं समझती, खुद क्यों वैसे कर्माें का विचार भी करे। सो, समष्टिï से जोड़कर शाल्मली ने खुद को पाठकों की धुंधलाई आंखों का अंजन बनाने की कोशिश की। अपने मां-बाप तथा सास के लिए वह निरंतर प्यार और स्नेह की पात्र बनी रही, लेकिन किसी और से जुड़े नरेश को कैसे दे सकती है।
शाल्मली की दृष्टिï में स्वावलंबी होने का अर्थ यह बिल्कुल नहीं कि वह अपने परिवार को तोड़ डाले और उन भावनाओं से मुकर जाए, जो व्यक्ति की पहचान ही नहीं, जरूरत भी हैं। यह भी सही है कि सहज और सुंदर प्रेम अभिव्यक्ति मर्द के साथ ही औरत कर सकती है, मगर प्रश्न तो उससे भी जटिल है कि आज की औरत भूख लगने पर आंख बंद करके किसी भी तरह की रोटी खा नहीं सकती और वासना भर के लिए कैसे भी मर्द के सामने घुटने नहीं टेक सकती। आज उसकी स्थिति बदली है। अब वह अपनी पसंद का जीवन साथी चाहती है। अपने पेशे और प्रेमी का चुनाव खुद करना चाहती है क्योंकि आज उसकी मानसिक जरूरतें भी रोटी की तरह ही महत्वपूर्ण हो गई हैं।
ऐसी स्वतंत्र स्त्री है शाल्मली, जो पारंपरिक रूढिय़ों से तो मुक्त है, पर वह किसी भी तरह की अति में नहीं जीना चाहती। वह कहती है कि मेरा विश्वास न घर छोडऩे में है, न ही उसे तोडऩे में, न आत्महत्या करने में और न ही अपने को किसी एक के लिए स्वाहा कर देने की अति में। मैं तो घर के साथ-साथ औरत के अधिकार की कल्पना भी करती हूं और विश्वास की भी। अधिकार पाना, लेकिन ‘घर निकाला’ नहीं और घर बनाए रखने का अर्थ ‘सम्मान’ को कुचल फेंकना नहीं है। यह जो हमारे मन-मस्तिष्क मेें अति का भूत घुसा हुआ है, वह हमारे परिवारोंेें में पति-पत्नी संबंधों को तोड़े डाल रहा है। इसका कारण शिक्षा पद्धति को मानते हुए शाल्मली कहती है कि उस शिक्षा का क्या लाभ, जो हमारी सृजन शक्ति को ही समाप्त किए दे रही है। मानवीय संबंधों के लिए समय निकालना आज समय का दुरुपयोग क्यों लगने लगा है? ऑफिस, घर और हर स्थान पर दूसरे को समझने की चेष्टïा करने के बजाय उस पर खुद को थोपने का जोर क्यों बढ़ रहा है? दूसरे को हम अपना दर्पण क्यों समझ लेते हैं? छाया दिखी तो ठीक, वरना दर्पण उतारकर पटक दिया। शाल्मली से पति के चुनाव में गलती जरूर हुई, पर वह किसी भावुकता के कारण नहीं हुई, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि शाल्मली कभी भावना में बहती ही न हो, स्थितियां होने पर वह भावनाओं में बहती है और खूब बहती है, लेकिन विवेकच्युत कभी नहीं होती। कुंठित और स्वार्थी पति को भी समष्टिï का ही एक हिस्सा मानकर उसके प्रति भी करुणामयी हो शाल्मली प्रतिदिन उसका स्वागत पति की तरह नहीं, अतिथि की तरह करती है। पति के रूप में न सही, अतिथि के रूप में पति को भी औरों की नजर में गिरने नहीं देती। ऐसी सकारात्मक सोच की स्त्री को पाठकों की नजर में बहुत ऊपर उठा देने वाली कथाकार के रूप में नासिरा शर्मा ने एक बार अपना अलग व्यक्तित्व गढ़ा तो फिर ‘कुइयां जान’ जैसे उपन्यासों से उसे और-और मजबूत करती चली गई, और आज प्रथम पंक्ति के स्त्री रचनाकारों में उनकी एक अलग पहचान है।
BULLETINS Back 
समाचार संध्या
११.०१.१४
समाचार संध्या
२०४५
मुख्य समाचार :-
  • विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा-देवयानी मुद्दे पर भारत और अमरीका के बीच किसी प्रकार का गतिरोध नहीं।
  • भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े को अमरीका छोड़ने का आदेश देने के बाद, भारत से अमरीकी राजनयिक के निष्कासित किए जाने पर अमरीका ने खेद जताया।
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा-आज के जनता दरबार में अव्यवस्था के बाद अगली बैठक बेहतर प्रबंधन के साथ किसी बड़ी जगह पर आयोजित की जाएगी।
  • कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से सुचारू और निष्पक्ष मतदान के लिए सोशल मीडिया का बेहतर नियमन करने का आग्रह किया।
  • राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बोधगया बम विस्फोटों के सिलसिले में इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकवादी तहसीन अख्तर की सम्पत्ति कुर्क की।
  • इस्राइल के पूर्व प्रधानमंत्री एरियल शेरोन का निधन।
  • विश्व हॉकी लीग फाइनल्स में न्यूजीलैंड के साथ भारत का महत्वपूर्ण मैच जारी।
  • रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार ऐशाम उल हक कुरैशी सिडनी अंतर्राष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट में उपविजेता।
-----
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि राजनयिक देवयानी खोबरागड़े मुद्दे पर अमरीका के साथ बातचीत जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इसे लेकर दोनों देशों के बीच किसी प्रकार का गतिरोध नहीं है। श्री खुर्शीद ने कहा कि देश के कानून और राजनयिक अधिकारों पर वियना संधि के बारे में भारत के कुछ मुद्दे हैं जिन पर चर्चा की जाएगी।

हम मित्रों के साथ बातचीत जारी रखेंगे अगर किसी मुद्दे पर विचार करने की जरूरत है तो हम उसपर विचार करेंगे। लेकिन अभी ऐसा कोई कारण नहीं है कि चिंता की जाये, अब हम सामान्य तरीके से एक-एक मुद्दे को सुलझायेंगे।

सुश्री देवयानी, कल रात दिल्ली लौट आई हैं। उन्होंने न्यूयॉर्क की एक संघीय अदालत में अपने पर वीज+ा धोखाधड़ी का मामला खारिज किए जाने की याचिका दायर कर कहा कि उन्हें अमरीकी विदेष मंत्रालय से पूरी राजनयिक छूट हासिल थी। देवयानी के वकील ने कहा कि अमरीकी विदेष मंत्रालय, संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिषन में उनकी राजनयिक के रूप में नियुक्ति का अनुमोदन करता है। इसके बावजूद उन्हें अप्रत्याषित रूप से तत्काल अमरीका छोड़कर चले जाने को कहा गया।
-----
अमरीका ने भारत द्वारा एक अमरीकी राजनयिक को निष्कासित करने पर खेद व्यक्त किया है। अमरीकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि यह दोनों देशों के संबंधों में चुनौतीपूर्ण समय है और अमरीका को उम्मीद है कि इस मामले से रिश्तों में दरार नहीं आएगी और भारत उन्हें बेहतर बनाने के लिए ठोस कदम उठाएगा।

वीजा जालसाजी के मामले में आरोपी सुश्री देवयानी को अमरीका छोड़कर चले जाने के निर्देश के बाद भारत ने कल एक वरिष्ठ अमरीकी राजनयिक को निष्कासित कर दिया था।
-----
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली सचिवालय के समक्ष जन षिकायतों की सुनवाई के लिए जनता दरबार का आयोजन किया। उन्होंने अपने सभी मंत्रियों के साथ लोगों की विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनके तुरंत निवारण के आदेष दिए। खुले में आयोजित जनता दरबार में भारी तादात में लोगों के आने से इसे बीच में ही रोकना पडा।

बाद में श्री केजरीवाल ने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों की बात सुनने के लिए बेहतर व्यवस्था जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगले दो-तीन दिनों में दोबारा जनता दरबार लगाया जाएगा और इसके लिए व्यापक प्रबंध किए जायेंगे।

दूसरी मिटिंग रखेंगे बट दूसरी मिटिंग बड़े किसी स्टेडियम में रखेंगे या किसी और जगह रखेंगे। यहां पर जनता को सुचारू रूप से हम लोग सुन सके।

श्री केजरीवाल ने कहा कि अधिकतर लोग रोजगार संबंधी समस्याएं लेकर पहुंचे थे।
-----
भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर, जनता दरबार के नाम पर लोगों को अपमानित करने का आरोप लगाया है। प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने आज कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों ने जनता दरबार में आई एक भी षिकायत पर कार्रवाई नहीं की। उनका कहना था कि जनता की समस्याएं सुनने की पहले भी व्यवस्था है।

पेररल व्यवस्थाएं मत खड़ी करिये जो व्यवस्थाएं पहले बनी हुई है उन्हीं को चुस्त दुरूस्त भ्रष्टाचार रहित करिये, नहीं तो जनता को ऐसी ही समस्याओं का सामना करना पड़ेगा जैसे कि आज की जनता दरबार के अंदर हुई।
-----
कांग्रेस ने जनता दरबार को अव्यावहारिक बताया है। पार्टी प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा कि केजरीवाल को अपने कार्यकर्ताओं को लोगों की शिकायतें इकट्ठा करने के काम में लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने से पहले समुचित व्यवस्था कर लेनी चाहिए।

उनके अपने हर क्षेत्र के जो लोग हैं उनको इस काम में लगाना चाहिए कि वो लोगों की बात सुने और फिर उसके बाद वो चीफ मिनिस्टर तक उनकी बात पहुंचाये। ये तो मुमकिन नहीं है कि आप सड़क पर जनता दरबार लगाये और वहां पांच दस हजार लोग इकट्ठा हो जाये, शुरू करने से पहले बहुत अच्छी तरह सोचना चाहिए उसका आकंलन करना चाहिए।

पूर्व पुलिस अधिकारी और टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी ने भी दिल्ली सरकार द्वारा जनता दरबार लगाने की आलोचना की है। अपने ट्विटर संदेश में सुश्री बेदी ने कहा कि सचिवालयों के कामकाज छतों पर बैठकर नहीं किए जाते।
-----
टेलीविजन पत्रकार आशुतोष आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आशुतोष का स्वागत करते हुए श्री केजरीवाल ने अपील की कि अच्छे लोग उनकी पार्टी में शामिल हों। इस मौके पर आशुतोष ने कहा कि वे आम आदमी पार्टी के माध्यम से देश में बदलाव की प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं।
-----
कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि सोशल मीडिया का कारगर तरीके से नियमन हो। पार्टी ने कहा है कि कई व्यक्ति और समूह अपने राजनीतिक विरोधी की छवि खराब करने के लिए इण्टरनेट का दुरुपयोग करते हैं और यह स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव में बाधक है। पार्टी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त वी. एस. संपत को लिखे पत्र में अनुरोध किया है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री कानूनन सही नहीं हैं और ये चुनाव संहिता का उल्लंघन है।
-----
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज बंगलौर में सफल युवाओं, बुद्धिजीवियों और नेताओं से मुलाकात की। उनकी यह मुलाकात आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी घोषणा पत्र की तैयारी में लोगों की राय जानने के प्रयासों के तहत थी। बाद में सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने बताया कि पार्टी ने राजनीतिक स्थिरता, सामाजिक एकता, आर्थिक विकास, आन्तरिक सुरक्षा और अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध जैसे पांच मानक तय किये हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यूपीए सरकार ने लोगों को पिछले दस वर्षों में सूचना का अधिकार, रोजगार का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, पहचान का अधिकार और खाद्य सुरक्षा दी है।
-----
लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान ने लोकसभा चुनाव में बिहार में गठबंधन के मुद्दे पर विचार-विमर्श के लिए आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री पासवान ने कहा कि कांग्रेस उनकी स्वाभाविक सहयोगी पार्टी है और उन्होंने अनुरोध किया कि कांग्रेस राज्य में धर्मनिरपेक्ष गठबंधन के लिए पहल करे।
-----
इंडियन मुजाहिद्दीन के भगोड़े आतंकवादी तहसीन अख्तर उर्फ मोनू के आत्मसमर्पण की समय सीमा बृहस्पतिवार को समाप्त हो जाने के बाद आज उसकी सम्पत्ति कुर्क कर ली गई। बिहार में समस्तीपुर जिले के मनियारपुर थाना प्रभारी असगर इमाम ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी और बिहार पुलिस का संयुक्त दल मनियारपुर गांव में तहसीन के घर पहुंचा और उसके पिता वसीम अख्तर तथा परिवार के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में उसकी सम्पत्ति कुर्क कर ली। तहसीन पटना और बोधगया विस्फोटों का अभियुक्त है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने उस पर दस लाख रूपये का इनाम भी घोषित किया था।
-----
पोस्को प्रतिरोध संग्राम समिति ने पर्यावरण और वन मंत्रालय द्वारा ओडिशा में प्रस्तावित पोस्को इस्पात परियोजना को पर्यावरण मंजूरी देने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। संग्राम समिति के नेता अभय साहू ने कहा कि वन मंजूरी का मामला नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल के सामने लंबित है इसके बावजूद पर्यावरण मंजूरी दे दी गई है।

श्री साहू ने कहा कि संग्राम समिति ने दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क गेयून हेई की अगले सप्ताह भारत यात्रा के दौरान जगतसिंह पुर जिले में परियोजना स्थल पर विरोध रैली आयोजित करने का फैसला किया है।
-----
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री वीरप्पा मोइली ने एक विधि प्रशिक्षु द्वारा उच्चतम न्यायालय के एक पूर्व न्यायाधीश पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों को गंभीर बताया है। उन्होंने कहा कि यह उच्चतम न्यायालय को फैसला लेना है कि आरोपों की जांच की जाए या नहीं। हालांकि श्री मोइली ने कहा कि जब तक औपचारिक शिकायत नहीं की जाती तब तक वे इस मामले पर कुछ नहीं कह सकते। श्री मोइली के पास पहले विधि और न्याय मंत्रालय था।
-----
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अण्डमान और निकोबार द्वीप में पर्यटक को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया है। आज शाम पोर्टब्लेयर नगर परिषद द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में उन्होंने कहा कि द्वीप समूह को महत्वपूर्ण व्यापारिक, जहाजरानी और पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया जा सकता है।
-----
इस्राइल के पूर्व प्रधानमंत्री एरियल शेरोन की मृत्यु हो गई है। ८५ वर्षीय एरियल शेरोन करीब आठ वर्ष से बेहोशी की हालत में थे। उनका तेल अवीव के बाहर शेबा मेडिकल सेंटर में इलाज चल रहा था।

वे वर्ष २००१ में इस्राइल के प्रधानमंत्री बने। २००६ में उन्हें एक बड़ा दौरा पड़ा और वे कोमा में चले गए। एरियल शेरोन १९४८ में इस्राइल के गठन के बाद हुए सभी युद्धों में शामिल रहे थे। कई इस्राइली उन्हें एक महान सैन्य नेता मानते हैं।

इस्राइली प्रधानमंत्री कार्यालय श्री शेरोन की राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि करेगा। अंत्येष्टि के समय दुनिया के कई महत्वपूर्ण नेताओं के मौजूद रहने की आशा है।
-----
नई दिल्ली के मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला चल रहा है। ताजा समाचार मिलने तक भारत न्यूजीलैंड से ०-१ से पीछे है।

आज के अन्य मैचों में ग्रुप-ए में इंग्लैंड ने जर्मनी को २-१ से हराया। ग्रुप-बी के एक अन्य मैच में नींदरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को १-० से पराजित किया।
-----
भारत के रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के ऐसामुल-हक कुरैशी की जोड़ी सिडनी इन्टरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष डबल्स के फाइनल में हार गई। आज खेले गये फाइनल मुकाबले में बोपन्ना और कुरैशी को कनाडा के डेनियल नेस्टर और सर्बिया के निनाद जिमोन्जिच की जोड़ी ने ७-६, ७-६ से हराया।

सिंगल्स फाइनल में सर्वोच्च वरीयता प्राप्त, अर्जेन्टीना के हुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने ऑस्ट्रेलिया के बर्नार्ड टॉमिक को ६-३, ६-१ से हराकर खिताब जीत लिया।