- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शिमला के पास जुब्बर हट्टी हवाई अड्डे से सस्ती हवाई सम्पर्क योजना उड़ान की शुरुआत करेंगे।
- प्रधानमंत्री ने रेलवे से अपने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा।
- भारत ने विश्व समुदाय से कट्टरपंथी गुटों को सुरक्षित पनाह देने वाले कुछ देशों पर रोक लगाने का आह्वान किया।
- उच्चतम न्यायालय ने केंद्र से गैर-सरकारी और स्वैच्छिक संगठनों को विनियमित करने का कानून बनाने पर विचार करने को कहा।
- टेनिस में विश्व की पूर्व नम्बर एक खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने डोपिंग के कारण 15 महीने तक प्रतिबंधित रहने के बाद स्टुटगार्ट ओपन टेनिस प्रतियोगिता में इटली की रोबर्टा विंसी को हराकर जर्मनी में पहली जीत दर्ज की।
- आईपीएल क्रिकेट में कल रात पुणे में कोलकाता नाइटरनाइडर्स ने राइज़िंग पुणे सुपर जाएंट्स को सात विकेट से हरा दिया।
----
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सवेरे शिमला के पास जुब्बर हट्टी हवाई अड्डे से शिमला-दिल्ली सेक्टर पर एलाएंस एयरलाइंस की उड़ान को रवाना करेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रधानमंत्री नांदेड़-हैदराबाद और कड़प्पा-हैदराबाद सेक्टरों पर भी इस योजना के अंतर्गत उड़ानों का शुभारंभ करेंगे।
उड़ान यानि कि उड़े देश का आम नागरिक परियोजना शुरू करने और विलासपुर हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जुब्बर हट्टी हवाई अड्डे से शिमला के अन्नाडे हैली पैड पर पहुचेंगे। फिर प्रधानमंत्री रिज मैदान के लिए रवाना होंगे, जहां वे दोपहर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। राज्य भाजपा ने इस जनसभा को परिवर्तन रैली का नाम दिया है और इसके लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री नरेन्द्र मोदी का शिमला का यह पहला दौरा है और इसे लेकर लोगों में भारी उत्साह है। शिशु शर्मा शांतल, आकाशवाणी समाचार, शिमला।
----
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेल विभाग से अपने भ्रष्ट अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। सूचना प्रौद्योगिकी पर आधारित मल्टी मोडल प्लेटफार्म प्रगति के जरिए श्री मोदी ने कहा कि बडी संख्या में रेलवे में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलती हैं।
शिकायत और समाधान के संबंध में कार्रवाई की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री ने रेलवे से कहा कि वह शिकायत, पूछताछ और दुर्घटना से संबंधित हेल्प लाइन के लिए एकीकृत टेलीफोन नम्बर जारी करे। मिशन इंद्रधनुष की समीक्षा के दौरान श्री मोदी ने एन सी सी और नेहरू युवा केन्द्र के जरिए लोगों के बीच बच्चों के टीकाकरण कार्यक्रम के प्रति जागरूकता लाने की अपील की ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह पाए। स्वच्छता कार्य योजना की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा एक आंदोलन के रूप में बदल जाना चाहिए। आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्ली से मैं अनुपम मिश्र।
----
भारत ने कहा है कि आतंकवाद का खतरा सभी शांतिपूर्ण देशों में सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी चुनौती बना हुआ है और अब आतंकवाद के नये और ज्यादा खतरनाक तरीके सामने आ रहे हैं। रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कल रूस में अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी मॉस्को सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने विश्व समुदाय का आह्वान किया कि कुछ देश, जो अपने यहां आतंकवादियों को आश्रय दे रहे हैं,उन पर रोक लगनी चाहिये। सरकारी बयान के अनुसार श्री जेटली ने कहा कि नई तकनीक और सोशल मीडिया के इस्तेमाल से कट्टरपंथी गुटों ने युवाओं को गुमराह कर समाज को पहले से ही काफी नुकसान पहुंचाया है। अफगानिस्तान की स्थिति पर श्री जेटली ने कहा कि हिंसा और आतंकवाद को कतई बर्दाश्त न करने की नीति लागू करना तथा अफगानिस्तान की सरकार को मजबूत करने के सतत प्रयास जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि आर्थिक संरक्षणवाद,प्रवासियों के लिए नई बाधाएं और सीमाओं को बंद करना चिंता के मु्ख्य कारण हैं।
अब जबकि हम पश्चिम एशिया में आतंकवादियों के पनपने की स्थितियां खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं तब ये चुनौती भी पैदा हो गई है कि जो तब पश्चिमी एशिया में आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे हैं तो वहां से लौटकर अपने देशों में भी चुनौती बने हुए हैं। हमें इस चुनौती से निपटने के लिए खुफिया सहयोग को और बढाने की आवश्यकता है।
श्री जेटली ने रूस के मंत्री सर्गेई शोइगू-SHOIGU से मुलाकात की और उनसे भारत के लिए सैनिक साजो सामान की आपूर्ति और रक्षा प्रणाली के संयुक्त विकास के बारे में बातचीत की। अपनी बातचीत को सार्थक बताते हुए श्री जेटली ने कहा कि दोनों देशों ने भारत में विनिर्माण इकाइयां बनाने की योजना तैयार की है।
----
भारत की पांच दिन की यात्रा पर आए साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस एनास्टासियादेस दूसरे चरण में कल रात नई दिल्ली पहुंचे। वे आज एक व्यापार मंच को संबोधित करेंगे और 21वीं सदी में यूरोपीय संघ-भारत रणनीतिक भागीदारी पर व्याख्यान देंगे। राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में कल सुबह उनका समारोह पूर्वक स्वागत किया जाएगा। वे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मिलेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साइप्रस के राष्ट्रपति के साथ कल शिष्टमंडलस्तर की बातचीत करेंगे।
----
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड-सेबी ने जनता से जुटाये गए धन के दुरुपयोग को रोकने के लिए सौ करोड़ रुपए से अधिक धन जुटाने वाली कंपनियों के लिए निगरानी एजेंसी नियुक्त करना अनिवार्य कर दिया है। इससे पहले पांच सौ करोड़ रुपए से अधिक धनराशि जुटाने वाली कंपनियों के लिए निगरानी एजेंसी नियुक्त करना आवश्यक था।
सेबी के नये अध्यक्ष अजय त्यागी की अध्यक्षता में बोर्ड की कल मुंबई में पहली बैठक हुई।
सेबी ने कहा है कि निगरानी एजेंसी को हर तिमाही में अपनी रिपोर्ट देनी होगी। पहले यह रिपोर्ट छह महीने में दी जाती थी।
----
उत्तर प्रदेश में बड़े प्रशासनिक फेरबदल में राज्य सरकार ने जिला अधिकारियों और पुलिस प्रमुखों सहित 84 आई.ए.एस. और 54 आई.पी.एस. अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।
----
मध्य प्रदेश में कल इंदौर में ग्रिड से संयोजित नेट मीटरिंग के आधार पर संचालित पहला सौर संयंत्र लगाया गया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि ऊर्जा विकास निगम सौर संयंत्र लगाने के लिए लोगों को 30 प्रतिशत तक केंद्रीय अनुदान दे रहा है।
----
उच्चतम न्यायालय ने केंद्र से कहा है कि वह बत्तीस लाख गैर-सरकारी और स्वैच्छिक संगठनों को सार्वजनिक धनराशि के वितरण को संचालित करने के लिए कानून बनाने पर विचार करे और धन का दुरुपयोग करने वाले संगठनों पर कानूनी कार्रवाई करे। गैर-सरकारी और स्वैच्छिक संगठनों को विनियमित करने के केंद्र के हाल के दिशा-निर्देशों का उल्लेख करते हुए प्रधान न्यायाधीश जे.एस. खेहर की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने कल कहा कि केवल दिशा निर्देशों से गैर-सरकारी संगठनों को संचालित करने की पूरी प्रक्रिया व्यवस्थित नहीं हो सकती। इस पीठ में न्यायमूर्ति बी.वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति संजय किशन कौल भी शामिल हैं। पीठ ने सरकार से कहा कि वह पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया, धन का आवंटन, उसका उपयोग, लेखा परीक्षण और गलती करने के मामले में की जाने वाली कार्रवाई को कानूनी रूप देने पर विचार करे।
----
उच्चतम न्यायालय के छह न्यायाधीशों की खंडपीठ सौम्या दुष्कर्म मामले की निवारक याचिका पर सुनवाई करेगी। यह सुनवाई खुली अदालत में नहीं होगी। इस मामले में अभियुक्त गोविंदाचामी के खिलाफ हत्या के आरोप हटा दिए गए थे। ये याचिका केरल सरकार ने दायर की है।
----
झारखंड में राज्य वस्तु और सेवाकर-जीएसटी विधेयक पारित कराने के लिए आज विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है। राज्यपाल ने राज्य मंत्रिमंडल की सिफारिश पर यह विशेष सत्र बुलाया है।
----
हरियाणा सरकार ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद हुए दो जवानों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता जारी कर दी है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने इस बारे में घोषणा की थी।
----
जम्मू कश्मीर में आंतकवादियों ने आज कुपवाड़ा जिले में चौकीबाल में सेना शिविर पर हमला किया है। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी चल रही है। इस बारे में ब्यौरे की अभी प्रतीक्षा है।
----
टेनिस में विश्व की पूर्व नम्बर एक खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने डोपिंग के कारण 15 महीने की प्रतिबंधित रहने के बाद जर्मनी में पहली जीत दर्ज की है। रूस की खिलाड़ी शारापोवा ने स्टुटगार्ट ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में इटली की रोबर्टा विन्सी को हरा दिया। अगले दौर में शारापोवा का सामना आज रूस की ही एकातेरिना माकारोवा से होगा।
----
आईपीएल क्रिकेट में कल रात पुणे में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राइज़िंग पुणे सुपर जाएंट्स को सात विकेट से हरा दिया।
आज बेंगलुरू में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और गुजरात लॉयन्स आमने सामने होंगे।
----
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
आज प्रकाशित अधिकांश अखबारों के पहले पन्ने दिल्ली एमसीडी चुनाव परिणामों की खबर से भरे हुए हैं। राजस्थान पत्रिका ने जहां ईवीएम विवाद पर आम आदमी पार्टी के भीतर मतभेद बाहर आऩे को प्रमुखता दी है, वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन के नैतिक जिम्मेदारी लेकर पद छोड़ने को नवभारत टाइम्स और हरिभूमि ने प्रमुखता दी है।
गृहमंत्री के इस बयान को वीर अर्जुन ने पहली खबर बनाया है नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में खुफिया तंत्र मजबूत किया जाएगा।जनसत्ता ने गृहमंत्री की उच्चस्तरीय बैठक का जिक्र करते हुए लिखा है - खुफिया तंत्र को चौकस करने पर जोर।
कुछ अखबारों ने घाटी में छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पों के बाद कश्मीर में 22 सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर रोक पर समाचार दिया है।
हरिभूमि ने पाकिस्तान में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को राजनयिक मदद उपलब्ध कराने की भारत की मांग पर लिखा है पाकिस्तान ने 16वीं बार भारत की ठुकराई अपील। नवभारत टाइम्स लिखता है - पाकिस्तान की सेना की ओर से दबाव, वकीलों से जाधव की मदद न करने का दबाव। राजस्थान पत्रिका ने इसे पहली खबर बनाते हुए अपील खारिज होने पर अन्य विकल्पों का जिक्र किया है।
हिन्दुस्तान लिखता है जेनरिक दवाइयों के लिए हेल्पलाइन बनेगी ताकि लोगों को सस्ती दवाओँ के नाम और इनसे जुडी़ प्रत्येक जानकारी आसानी से मिल सके।
इक्नॉमिक्स टाइम्स ने विदेशी निवेश बढ़ने से रुपये की रफ्तार में आई तेजी और इसके 20 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने की खबर को पहली सुर्खी बनाया है। हिन्दुस्तान ने लिखा है- घरेलू शेयर बाजार ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचा, निवेशकों को तगड़ा रिटर्न।
----