Loading

30 June 2012

समाचार News 30.06.2012

३० जून, २०१२
०८००
मुख्य समाचार :
  • कर्नाटक में आठ मंत्रियों के इस्तीफे से भाजपा की राज्य इकाई में नया संकट।
  • गृह मंत्री पी चिदम्बरम ने कहा कि २६ नवम्बर २००८ के मुम्बई आतंकी हमले के मुख्य षड्यंत्रकारी सैय्‌यद ज+बीउद्दीन अंसारी उर्फ अबू जुन्दाल को पाकिस्तान में मिली थी पनाह।
  • प्रधानमंत्री का यूरोपीय संघ की तर्ज पर दक्षिण एशियाई संघ बनाने का सुझाव।
  • मोहम्मद मुर्सी आज मिस्र के पहले लोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचित राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगें।
  • विम्बल्डन टेनिस में भारत की सानिया मिर्जा और अमरीका की बेथानी माटेक की जोडी महिला डबल्स के तीसरे दौर में।
--------
भारतीय जनता पार्टी की कर्नाटक प्रदेश इकाई में फूट एक-बार फिर सामने आ गई है। पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के समर्थक आठ मंत्रियों ने मुख्यमंत्री सदानन्द गौड़ा को अपने त्यागपत्र सौंप दिए हैं। ग्रामीण विकास और पंचायतीराज मंत्री जगदीश शेट्टर ने इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों को बताया कि ये मंत्री अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में विकास कायोर्ं के लिए धन जारी करने में देरी से निराश थे। उन्होंने कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी के प्रति अब भी वफादार हैं और उन्होंने विधायक के रूप में त्यागपत्र नहीं दिया है। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं से कहा कि वे मुख्यमंत्री सदानन्द गौड़ा से विधायक दल की बैठक बुलाने को कहें ताकि विधायक अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं पर विचार कर सकें।हमारे संवाददाता ने बताया है कि पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के समर्थक विधायक श्री शेट्टर के निवास पर बैठकें कर रहे हैं। ये गुट मुख्यमंत्री सदानन्द गौड़ा की जगह नये नेता के रूप में श्री शेट्टर को अपनी पसंद बता रहा है।

अपनी मांग को मनाने के लिये येदिरप्पा से जुड़े मंत्रियों ने अपना इस्तीफा कल दे दिया। जगदीश शेट्टर को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उन्होंने आगे रखी है। अगर इस्तीफे मंजूर हो गये तो सदानंद गौड़ा के विधानमंड की संख्या २३ से १५ को गिर जायेगी। मुख्यमंत्री के पास अभी २१ मंत्रालय हैं। इस सरकार की अवधि अगले साल मई तक ही है। आज सुबह मुख्यमंत्री राज्यपाल से भेंट करेंगे और राजनीतिक गतिविधियों के बारे में उनको जानकारी देंगें। सुधीन्द्र, आकाशवाणी समाचार, बैंगलौर
--------
गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने फिर कहा है कि मुंबई में हुए आतंकी हमले जैसी गतिविधियों से भविष्य में बचने के लिए सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां हमेशा सतर्क रहेंगी। कल नई दिल्ली में गृह मंत्रालय की मासिक रिपोर्ट जारी करते हुए श्री चिदंबरम ने कहा कि मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य षड़यंत्रकारी सैयद ज+बीउद्दीन अंसारी उर्फ अबू जुंदाल को पाकिस्तान में पनाह मिली थी। गृहमंत्री ने कहा कि भारत मानता है कि सरकारी सहयोग के बिना कंट्रोल रूम स्थापित नहीं किया जा सकता था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को यह कबूल करना चाहिए कि अबू जुंदाल २६ नवम्बर के मुंबई आतंकी हमले के समय कंट्रोल रूम में मौजूद था।

पाकिस्तान को ये स्वीकार करना चाहिए कि अबू जिंदाल पाकिस्तान गया था। अबू जिंदाल उस गु्रप का एक सदस्य था जिसने कसाब और नौ अन्य को तैयार किया। अबू जिंदाल उस कंट्रोल रूप में इस हमले के मास्टर मांइड के साथ मौजूद था। वास्तव में जांच के दौरान २६ नवम्बर के षड्यंत्र के कई तथ्य अब हमारे सामने आ गए हैं।
श्री चिदंबरम ने कहा कि पाकिस्तान ने मुम्बई हमले की जांच के लिए न्यायिक आयोग भेजने के भारत के आग्रह का अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।उल्फा नेताओं के साथ नई दिल्ली में हुई वार्ता के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने कहा कि असम में बुनियादी सुविधाओं के विकास, विधान परिषद के गठन और अनुसूचित जनजातियों की श्रेणी में कुछ और जातियों को शामिल करने जैसे मुद्दों पर बातचीत हुई।
--------
सी बी आई ने देवघर भूमि घोटाले के सिलसिले में कल बिहार में एक और झारखंड में ५२ स्थानों पर छापे मारे। सी बाई आई सूत्रों ने हमारे रांची संवाददाता को बताया कि दिनभर चली तलाशी के दौरान कई महत्वपूर्ण सबूत जब्त करने के साथ ही ६४ अधिकारियों पर मामले दर्ज किए गए।

एक हज+ार करोड़ रुपये का देवघर भूमि घोटाला झारखंड का सबसे ताजा मामला है। इसमें ८२६ एकड़ की भूमि को बेच दिया गया था, जो कानून बेचा नहीं जा सकता। इसके लिये विभिन्न विभागों के अफसरों की मिलीभगत से जाली दस्तावेज कराये जाते थे और उन्हीं जाली दस्तावेजों के आधार जमीन की रजिस्ट्री करा दी जाती। राजेश सिन्हा, आकाशवाणी समाचार, रांची।
--------
प्याज के निर्यात पर से नियंत्रण पूरी तरह हटा लिया गया है। इस फैसले से प्याज का निर्यात बढ़ेगा। विदेश व्यापार महानिदेशालय की अधिसूचना में कहा गया है कि अगले आदेश तक प्याज निर्यात पर न्यूनतम निर्यात मूल्य की कोई सीमा नहीं होगी।
--------
सरकार ने पासपोर्ट आवेदनों के तेजी से निपटारे के लिए और पासपोर्ट मेले आयोजित करने का फैसला किया है। इन मेलों में लोग अपना आवेदन सीधे जमा करा सकते है। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार विशाखापत्तनम, चेन्नई, कोयंबतूर , पुणे, नागपुर, गोवा और मलापुरम में पासपोर्ट सेवा केंद्र सहित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय आज खुले रहेंगे।
सूरत, मदुरई , अहमदाबाद, बडोदरा और तिरूपति में पासपोर्ट सेवा केंद्र कल रविवार को भी खुले रहेंगे। दिल्ली और बंगलूरू में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय तथा पासपोर्ट सेवा केंद्र में आज और कल दोनों दिन कामकाज होगा।
--------
प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह न,े यूरोपीय संघ की तर्ज पर, दक्षिण एशियाई संघ बनाने पर बल दिया है।  उन्होंने कहा है कि इस क्षेत्र के देशों को अपनी योग्यता का मिलकर उपयोग करना चाहिए और दक्षिण एशिया को अपनी वास्तविक पहचान बनाने के रास्ते में आने वाली बाधाएं दूर करने के लिए काम करना चाहिए। पुद्दुचेरी विश्वविद्यालय में शांति और विकास के लिए दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग के यूनेस्को मदनजीत सिंह संस्थान का उद्घाटन करते हुए डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि यूरो जोन की घटनाओं का असर दक्षिण एशियाई एकजुटता और दक्षिण एशियाई संध बनाने के प्रयासों पर नहीं पड़ना चाहिए।      स्थिर, समृद्ध और एकजुट यूरोप को विश्व के लिए जरूरी बताते हुए डॉक्टर सिंह ने कहा कि यूरोपीय परियोजना ने एशिया सहित पूरे विश्व में क्षेत्रीय सहयोग की दिशा में मार्गदर्शक की भूमिका निभाई है।
सार्क के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत इस संगठन को और मजबूत बनाने के प्रति वचनबद्ध है।

भारत सार्क को और एकजुट कर क्षेत्रीय सहयोग के लिये कारगर तंत्र के रूप में विकसित करने के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय शुरू हो गया है और जल्दी ही दिल्ली से बाहर इसका एक पूर्ण परिसर होगा।
डॉक्टर मनमोहन सिंह दो दिन की यात्रा पर कल शाम पुद्दुचेरी पहुंचे। वे आज जवाहर लाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान में दीक्षांत भाषण देंगे और नवनिर्मित महिला तथा बाल अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। 
--------
मिस्र में लोकतांत्रिक रूप से चुने गए पहले राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी आज काहिरा में सर्वोच्च संवैधानिक अदालत के समक्ष शपथ लेंगे। मिस्र के समय के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह दिन में ग्यारह बजे होगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि पारंपरिक रूप से राष्ट्रपति संसद में शपथ लेता है लेकिन मिस्र की सुप्रीम कोर्ट ने इस्लामी कानून को समाप्त करने का आदेश दिया है।

मिस्र के नये राष्ट्रपति ६० वर्षीय मुहम्मद मुर्सी अमेरिका में प्रशिक्षित इंजीनियर हैं, जो मुस्लिम ब्रडर हुड के साथ एक अरसे से जुडे रहे हैं। मुबारक शासनकाल में उन्हें कई बार जेल जाना पड़ा। मिस्र के पहले गैर सैनिक राष्ट्रपति को सेना के साथ मिलकर चलने की चुनौती होगी। क्योंकि सेना ने अनेक शक्तियां अपने पास रखी हैं। अरब जगत में एक कहावत है कि मिस्र लिखता है, लेबनान उसे छापता है और अरब जगत उसके साथ चलता है। देखना है कि अरब स्पिंग के दौर में यह बात कहां तक सही साबित होती है। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार
--------
असम में ग्वालपाड़ा, शोणितपुर और माजूली द्वीप में हजारों लोग अब भी बाढ़ में फंसे हैं, हालांकि ब्रह्‌मपुत्र और उसकी कुछ सहायक नदियों का पानी उतरना शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने बाढ़ और भूस्खलन में मारे गए लोगों के निकट संबंधियों को एक-एक लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। बाढ़ और भूस्खलन में कम से कम ४० लोगों की जान जा चुकी है। प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह पहले ही मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए की सहायता की घोषणा कर चुके हैं। हालात का जायजा लेने के लिए यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के शीघ्र ही राज्य का दौरा करने की संभावना है। हमारे संवाददाता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों को राहत और बचाव कार्य की निगरानी के निर्देश दिए हैं।

एनडीआरफ के १६ दलों को राहत और बचाव कार्य में तैनात किया गया है। मशीन नाव और हेलीकॉप्टर भी काम पर लगाये गये हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य केएन सिंह आज प्रदेश का दौरा करेंगे। गुवाहाटी में सरकारी सूत्रों ने बताया कि श्री सिंह प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने के अलावा धेमाजी व लखीमपुर का भी दौरा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री ने राहत कार्यों में प्रदेश सरकार को हर संभव मदद करने के निर्देश दिये हैं। प्रदेश के १७३ राहत शिविरों में लगभग डेढ़ लाख लोग रह रहे हैं। मानस प्रतिम शर्मा, आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी
--------
अरूणाचल प्रदेश में बाढ़ से उत्पन्न स्थिति गंभीर है, हालांकि राज्य की ज्यादातर नदियों में पानी उतरने लगा है। एक सौ से अधिक गांवों में पानी भरा हुआ है। भारत-चीन सीमा के पास अपर सियांग जिले के कई इलाके राज्य के बाकी हिस्सों से कटे हुए हैं। पूर्वी सियांग, चांगलांग, लोहित और दिबांग घाटी पर बाढ़ का सबसे बुरा असर पड़ा है।
राज्य सरकार, बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन कर रही है।
--------
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के अगले सप्ताह के अंत तक तेज+ी पकड़ने की उम्मीद है। पूर्वोत्तर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को छोड़कर देश के अधिकांश भागों में कम वर्षा हुई है। मौसम विभाग की कार्यवाहक महानिदेशक स्वाति बसु ने  नई दिल्ली में बताया कि जुलाई में अच्छी बारिश की संभावना है जो कृषि के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण समय है। अगले सप्ताह के मौसम के बारे में कहा गया है कि मध्य और पूर्वोत्तर भारत में मुख्य रूप से सप्ताह के अंत में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए स्थिति अनुकूल रहेगी।
--------
भारतीय रेल की नई समय सारिणी कल से लागू होगी। सारिणी में एक नया खंड भी जोड़ा गया है जिसमें यह जानकारी दी गई है कि रेल   दुर्घटनाओं के समय क्या किया जाए और क्या नहीं ? नई दिल्ली में रेलवे की विज्ञप्ति में कहा गया है कि २०१२-१३ के रेल बजट में घोषित ११३ नई रेलगाड़ियों, ३९ गाड़ियों के विस्तार और मौजूदा रेलगाड़ियों के फेरों में वृद्धि की जानकारी भी समय सारिणी में दी गई है।
--------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से संस्कृत समाचार प्रसारण के आज ३८ साल पूरे हो रहे हैं। आज ही के दिन १९७४ में पांच मिनट का पहला संस्कृत बुलेटिन शुरू हुआ था। मौजूदा समय में संस्कृत के दो बुलेटिन प्रसारित हो रहे हैं।
--------
लंदन में विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट में कल महिला डबल्स में भारत की सानिया मिर्जा और अमरीका की बेथानी माटेक की जोड़ी ने तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। दूसरे दौर में इस जोड़ी ने फ्रांस की स्टिफन फोरेत्स गेसोन और क्रिस्टिना म्लादेनोविच की जोड़ी को ६-३, ६-२ से हराया। सिंगल्स में रूस की मारिया शारापोवा ने प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
--------
भारत १९ वर्ष से कम आयु वर्ग के एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गया है। कुआलालम्पुर में कल सेमीफाइनल में भारत ने श्रीलंका को छह विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ५० ओवर में सात विकेट पर २४४ रन बनाए। भारत ने ४७ ओवर और एक गेंद में २४७ रन बनाकर मैच जीत लिया। फाइनल में कल भारत मुकाबला पाकिस्तान से होगा।
--------
समाचार पत्रों की सुर्खियों  से

२६ नवंबर २००८ को मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों के संदर्भ में गृहमंत्री चिदम्बरम का बयान आज सभी अखबारों के पहले पन्ने पर है। नवभारत टाइम्स के अनुसार-पाकिस्तान पर उठाई उंगली। हमलों के लिए कराची में स्थापित कंट्रोल रूम में जुंदाल के साथ हाफिज सईद की मौजूदगी की तरफ गृहमंत्री का संकेत राष्ट्रीय सहारा, दैनिक भास्कर और हरिभूमि सहित कई अखबारों में है। कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के येदियुरप्पा समर्थक मंत्रियों के इस्तीफे नेशनल दुनिया की पहली खबर है। हिंदुस्तान को लगता है-उल्टा पड़ सकता हैे येदि के दबाव का दाव।
आज के अखबार शेयर बाजार और रुपए में उछाल को अर्थव्यवस्था की हालत सुधारने के ताजा उपायों का असर बता रहे हैं। नवभारत टाइम्स की सुर्खी है-डॉक्टर के आते ही बाजार सेहतमंद। हिंदुस्तान ने सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार के हवाले से लिखा है-तीन महीने बाद आएगा अर्थव्यवस्था में सुधार। अमर उजाला की सुर्खी है-बाजार को लगे उम्मीदों के पंख। बिजनेस भास्कर का मानना है-यूरोप और शॉर्टकवरिंग ने शेयर बाजार को उठाया।
कर चोरी रोकने के सामान्य नियमों यानी गार पर फैसला प्रधानमंत्री से परामर्श के बाद लिए जाने का वित्त सचिव का बयान जनसत्ता की सुर्खी है। बिजनेस भास्कर के अनुसार-तमाम प्रतिक्रियाओं पर गौर करने के बाद ही प्रधानमंत्री कोई फैसला लेंगे।हिंदुस्तान ने पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की नई किताब के हवाले से लिखा है-चाहतीं तो पीएम बन जातीं सोनिया गांधी। डॉक्टर कलाम के अनुसार-डॉक्टर मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाने के सोनिया गांधी के फैसले ने उन्हें चौंका दिया।
नेशनल दुनिया और कुछ अन्य अखबारों के अनुसार-प्रसार भारती के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी एस लाली के खिलाफ आरोप सिद्ध न हो पाने के कारण सीबीआई मामला बंद करने के लिए अदालत से अनुरोध करने वाली है। ये मामला राष्ट्रमंडल खेलों के प्रसारण अधिकार आवंटन में धांधली का था।
फिल्म अभिनेत्री ईशो देओल के विवाह की खबर तस्वीर के साथ दैनिक भास्कर के पहले पन्ने पर है।
हरिभूमि ने खबर दी है कि आज ३० जून का दिन एक सैकंड लंबा होगा। वैज्ञानिकों की भाषा में इसे लीप सैकंड कहते हैं।

0815 HRS
30th June, 2012
THE HEADLINES:  
  • Eight Karnataka ministers resign creating fresh crisis in state BJP.
  • Home Minister P Chidambaram says, key operator of 26/11 Mumbai attack, Syed Zabiuddin Ansari alias Abu Jundal had safe haven in Pakistan.
  • Prime Minister suggests formation of South Asian Union on the lines of European Union.
  • Mohammed Mursi to be sworn in as first democratically elected Egyptian President today.
  • Indo-American duo of  Sania Mirza and Bethanie Mattek-Sands advance to the third round of the women's doubles.
[]<><><>[]
In Karnataka, eight ministers loyal to former Chief Minister B S Yeddyurappa submitted their resignations to Chief Minister Sadanand Gowda yesterday. After submitting the resignation letters, the Rural Development Minister Jagadish Shetter informed media persons that they have resigned as ministers as they are frustrated over the delay in release of funds to their constituencies for development works. He clarified that they are still loyal to the BJP and will not resign as MLAs. More from our Correspondent:

The Yeddyurappa faction has raised their pressure over Central leadership to heed to their demand for change of leadership in the state. Their demand is to induct Jagadish Shetter as the Chief Minister replacing Sadanand Gowda. If the resignation letters are accepted, the strength of the Gowda’s ministry will come down to 15 from 23. The chief minister is already holding 21 portfolios. The government's tenure is till May next year. Sadanand Gowda is meeting the Governor today morning to apprise him of the developments. Sudhindra AIR News Bangalore.
[]<><><>[]
Senior BJP leader Keshubhai Patel is likely to form a new political front against Gujarat Chief Minister Narendra Modi ahead of the Assembly polls scheduled for the year-end. The dissident group of the ruling BJP met at Patel's residence in Gandhinagar last evening and declared that they would make a "big announcement" in the last week of July on their future course of action. Senior dissident leaders who participated in the meeting have indicated that Keshubhai Patel has decided to form a third front in the state, which will challenge the rule of the Modi government.
[]<><><>[]
Home Minister P Chidambaram has asserted that the security and Intelligence agencies will remain ever vigilant to avoid any 26/11 Mumbai like attack. Talking to the media in New Delhi yesterday while presenting his Ministry's monthly report, he said that Syed Zabiuddin Ansari alias Abu Jundal, the key operator of the 26/11 Mumbai attack, had a safe haven in Pakistan. Mr Chidambaram said that Pakistan should admit that Abu Jundal did go there and he was present in the control room established for the 26/11 terror attacks.

We think such a control room could not have been established without some kind of  state support. Yes, others were present and we think one among them was Hafiz Saeed. I think the apprehension of Abu Jindal is an important development as far as our investigations are concerned.  Infact  many of the missing pieces of the 26/11 conspiracy are now known to us through the interrogation of Abu Jindal.
Mr. Chidambaram added that Pakistan has also not responded to India’s request for sending a Judicial Commission in connection with 26/11 terror attack’s further investigations.
[]<><><>[]
The CBI conducted raids at 52 locations in Jharkhand and one in Bihar yesterday in connection with the Deoghar land scam. CBI sources have told our Correspondent that apart from important evidence, large amounts of cash, gold biscuits and vehicles were sized in this operation by a team of 100 CBI officers.

 “The Deoghar land scam of nearly one thousand crores is the most recent discovered scams of Jharkhand. The scam involves selling of 826 acres of land which could not have been sold legally. Land documents were forged and deeds were registered on the basis of those forged documents, with the connivance of government officers of various departments before being handed over to the CBI by the state Chief Minister on 15th of this month. Rajesh Sinha, AIR News, Ranchi.”
[]<><><>[]
UPA Presidential nominee Pranab Mukherjee will kickstart his campaign for the July 19 election from Tamil Nadu today. Mukherjee is expected to meet DMK supremo M Karunanidhi and other leaders to canvass for his candidature in the evening. He will visit Hyderabad and Bangalore tomorrow.
[]><><><[]
Agriculture Minister Sharad Pawar will head the Empowered Group of Ministers, the EGoM which is to decide on auction of telecom spectrum. An official of the DoT said in New Delhi yesterday that EGoM has been reconstituted after Pranab Mukherjee, who was heading it, resigned as Finance Minister to contest the Presidential elections. The official said the panel may meet on Monday to decide on issues relating to auction of telecom spectrum.
[]><><><[]
The government  has completely liberalised onion exports, allowing shipments without the bar of a minimum export price or MEP. The move will further boost exports of this vegetable. A notification issued yesterday by the Directorate General of Foreign Trade  said that export of onions is allowed without any MEP till further orders.
[]><><><[]
Pitching for building a South Asian Union on the lines of the European Union, Prime Minister Manmohan Singh has said that countries in the region should pool their wisdom and work to remove the roadblocks that prevent South Asia from realizing its true destiny. Inaugurating the UNESCO Madanjeet Singh Institute for South Asian Regional Cooperation for Peace and Development at the Pondicherry University yesterday, Dr Singh said, the events in the Euro zone should not cast a shadow over efforts at building unity and eventually a South Asian union. Stating that a stable, prosperous and united Europe was good for the world, Dr Manmohan Singh said, the European project, has served as a guiding light to regional cooperation in the world, including South Asia. On SAARC, the Prime Minister said, New Delhi is strongly committed to strengthening the grouping. He said India was happy that important initiatives that symbolize the idea of South Asia are taking shape.

India is fully committed to the idea of SAARC. In recent summit meetings, I have found a genuine desire among South Asian leaders to write a new chapter in the history of this organisation. India stands fully committed to building a better connective SAARC as a strong and effective instrument for regional cooperation.
[]<><><>[]
In Egypt, Mohammed Mursi will be sworn in as the first democratically elected President of the country today. The swearing in ceremony will take place before the Supreme Constitutional Court in Cairo at 11 am Egyptian time. Mursi symbolically swore himself in before his supporters at Cairo’s Tahrir Square on the eve of his official swearing in ceremony. Our West Asia Correspondent has filed this report-

The new Egyptian President, Sixty years old Mohammed Mursi is a US educated Engineer who has risen from the ranks of the Islamist Muslim Brotherhood. He will be sworn in before the Supreme Constitutional Court and not before the Parliament since the apex court has dissolve the parliament.  Ahead of the official swearing in ceremony, Mursi pledged before his supporters in Tahrir Square that he will form a civilian Government without any discrimination. He said there is no power above people's power. Egypt’s first civilian President will have to contend with the military which has assumed vast sweeping powers.  Atul Tiwary, AIR News.
[]><><><[]
In Uttar Pradesh, campaigning for the third phase of the three tier local body polls ended last evening. Voting will take place tomorrow in Aligarh Municipal Corporation and 146 Nagar Palika Parishad and Nagar Panchayats spread over 20 districts. Our  correspondent reports that 9 candidates are in the fray for the Mayoral post of the Aligarh Municipal Corporation.
[]><><><[]
In Assam, hundreds of villages are still reeling under flood water particularly in Goalpara, Sonitpur, Barpeta district and Majuli Island. Though the Brahmaputra and its tributaries have started to recede. Our correspondent reports that Chief Minister Tarun Gogoi announced an ex-gratia of 1 lakh rupees to the kin of each of those killed in the flood and landslides.

Rescue and relief operation is likely to resume in Goalpara, Majuli and Sonitpur as thousands of people are stranded in these areas.16 NDRF teams have been deployed so far in relief and rescue operations. Missing boats and helicopters are also being pressed into services. K N Singh, member of the National Disaster Management Authority will visit the state today to take a stoke of the situation. The Prime Minister already instructed all concerned to extend all possible help to the state government in the relief operations. Manas Pratim Sarma, AIR News, Guwahati.
[]><><><[]
The Southwest monsoon is expected to pick up pace in the latter half of next week as most parts of the country, barring the flood-hit northeast, faced deficient rain. Acting Director General of the India Meteorological Department, Swati Basu, told reporters in New Delhi yesterday that she expected good rain in July, which was crucial for the largely agriculture-based trillion dollar economy of the country.
[]><><><[]
The government has decided to hold more passport melas to dispose of the pile of applications and also allow the applicants to submit their documents to the passport office without an online appointment. According to an official release, Regional Passport Offices, including Passport Seva Kendras in Visakhapatnam, Chennai, Coimbatore, Pune, Nagpur, Goa and Malappuram will remain open today while Surat, Madurai, Ahmedabad, Vadodara and Tirupati Passport Seva Kendras will provide services tomorrow. However, Regional Passport Offices and Passport Seva Kendras at Delhi and Bengaluru will be open both today and tomorrow.
[]><><><[]
India's Sania Mirza and her American partner Bethanie Mattek-Sands have advanced to the third round of the women's doubles competition at the Wimbledon tennis championship. In London yesterday, the 13th seeded Indo-US duo scored a comfortable 6-3, 6-2 win over the unseeded French pair of Stephanie Foretz Gacon and Kristina Mladenovic in just 55 minutes.
[]><><><[]
India have stormed into the final of the Under-19 Asia Cup cricket tournament. They defeated Sri Lanka by six wickets at Kuala Lumpur yesterday. India will now take on Pakistan in the final on Sunday.
[]><><><[]
NEWSPAPERS HEADLINES
The biggest police operation against the Maoists in Chattisgarh this year dominates the front pages of most papers. "20 Maoists killed in police operation in Chattisgarh" reports the Hindu. The Indian Express quotes the CRPF as saying "Innocents could have died in crossfire".
The Army's decision to try five officers for the fake encounter killings in Pathribal in Kashmir in March, 2000 is widely reported. The Mail Today reports "Army to court-martial five for J&K fake encounter". The Tribune writes "National Conference hails decision, victim's kin disappointed".
The Hindu and the Hindustan Times highlight excerpts from former President Abdul Kalam's forthcoming memoir Turning Points which show that contrary to a widespread belief, he was not opposed to Sonia Gandhi becoming Prime Minister. The Hindustan Times quotes him as saying "Sonia could've been PM if she wished".
The Tribune has published an interview with Surjeet Singh, the Indian national who recently returned to India after being released from a jail in Pakistan. The caption quotes Surjeet Singh as saying "I sent back vital Pak info but got little in return". The Asian Age carries a rebuttal from the government under the caption "Govt. rubbishes Surjeet's claim of being a spy".
The CBI's decision to close the case of alleged fraud in the award of broadcasting rights for the 2010 Commonwealth Games against former Prasar Bharati CEO B S Lalli is widely reported. "CBI to drop graft chapter against ex Prasar Bharati CEO Lalli" writes the Pioneer.
The business pages highlight the surge in the Bombay Stock Exchange and the strengthening of the rupee against the dollar. The Business Standard writes "Sensex zooms 439 points on GAAR relief, EU deal". The Hindustan Times reports "Rupee recovers 120 paise on growth revival talks".
And finally, some encouraging news from the world of medicine. Medical journal Lancet reports that research shows that a new Quad pill for treating HIV acts faster, has less side effects and needs to be taken just once daily.
३०.०६.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार : -
  • कर्नाटक में मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा को हटाने की मांग को लेकर एक और मंत्री का इस्तीफा । इस्तीफा देने वाले मंत्रियों की संख्या नौ हुई। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को ताजा राजनीतिक स्थिति की जानकारी दी।
  • प्रधानमंत्री ने देश में स्वास्थ्य सेवाओं के चहुमुखी विकास के लिए एकीकृत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन शुरू करने का संकेत दिया।
  • महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, मुम्बई में आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाले की जांच कर रहे न्यायिक आयोग के सामने पेश।
  • असम में नदियों के जलस्तर में कमी,  लेकिन बाढ़ की स्थिति अब भी गंभीर । मणिपुर में इंफाल-जिरीबाम सड़क पर भूस्खलन से यातायात बुरी तरह प्रभावित।
  • मिस्र में लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित पहले राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को आज शपथ।

------
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा ने आज बंगलौर में राज्यपाल हंसराज भारद्वाज से मुलाकात की और उन्हें राज्य की ताजा राजनीतिक स्थिति से अवगत कराया। बाद में मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि यह संकट जल्द ही दूर हो जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के महासचिव धर्मेन्द्र प्रधान बंगलौर पहुंच गए हैं। वे भाजपा के दो धड़ों के बीच समझौता कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने ३० जुलाई से पहले बजट पारित कराने पर जोर दिया, क्योंकि सदन ने इसी अवधि तक ही लेखानुदान पारित किया है।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के एस ईश्वरप्पा ने आशा व्यक्त की है कि दोनों धड़ों के बीच कोई समझौता हो जाएगा और मंत्री अपना इस्तीफा वापस ले लेंगे।

मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा और राज्य बीजेपी पार्टी अध्यक्ष के ईशरप्पा ने कहा कि सचिवों द्वारा सौंपे गये इस्तीफे स्वीकार नहीं किये जाएंगे।  ईश्वरप्पा ने तो ये भी कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव होने तक राज्य में नेता का बदलाव नहीं होगा। अब देखना यह है कि  वीजेपी वरिष्ठ येदियुरप्पा के दबाव में आकर बदलाव की मांग को मानते हैं या सदानंद गौडा का साथ देते हैं। इस बीच कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष के जी परमेश्वर ने कहा है कि मंत्रियों के इस्तीफे से राज्य में संवैधानिक विपदा पैदा हो गई है और राज्य पाल को इस समय जरूरी कार्रवाई करनी चाहिए।  आज शाम राज्यपाल को मिलकर इस विषय पर मैमोरेडम भी सौंपने वाले हैं। सुधीन्द्रा आकाशवाणी समाचार बंगलौर।

इस बीच, लोक निर्माण मंत्री सी एम उदासी ने मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा की कड़ी आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि वे सदन का विश्वास खो चुके हैं। उन्होंने कहा कि श्री राजू गौड़ा भी मंत्री पद से इस्तीफा सौंप चुके हैं। इस्तीफा देने वाले मंत्रियों की संख्या बढ़कर अब नौ हो गई है।
-------
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संकेत दिया है कि केन्द्र सरकार देश में स्वास्थ्य सेवाओं के चहुमुखी विकास के लिए एकीकृत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन शुरू करेगी। आज पुड्डुचेरी में जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान में दीक्षान्त भाषण देते हुए उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षो में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के सफल क्रियान्वयन के अच्छे परिणाम निकले हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन अगले पांच वर्षो तक और जारी रखने का फैसला किया है। डॉ० सिंह ने कहा कि नया राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन जल्दी ही शुरू किया जाएगा। इसका उद्देश्य कस्बों और शहरो में स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान देना है।

स्वास्थ्य संबंधी पैमाने निराशाजनक हैं और बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं में मृत्यु दर बढ़ी है जो चिंता का विषय है। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अुनसार इनमें सुधार किया जा सकता है। सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली में प्राथमिक स्तर या उससे आगे ध्यान देने की जरूरत है।

चिकित्सा शिक्षा के गिरते स्तर पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा के पाठ्यक्रमों पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है, ताकि डॉक्टरों को समग्र रूप से चिकित्सा सेवाएं देने के लिए प्रशिक्षित किया जा सके।

चिकित्सा शिक्षा के ढांचे में बदलाव की जरूरत है ताकि तकनीकी रूप से सक्षम, सामाजिक रूप से संवेदनशील और सेवा के लिए तत्पर व्यक्तियों को तैयार किया जा सके, जो देश की स्वास्थ्य संबंधी बढ़ती जरूरतों के अनुरूप कार्य कर सकें।

डॉ० मनमोहनसिंह ने कहा कि सरकार पुद्दुचेरी को उच्च और व्यवसायिक शिक्षा के केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए उसे हरसंभव सहायता देगा। उन्होंने पुद्दुचेरी सरकार से पर्यावरण अनुकूल पर्यटन को बढ़ावा देने की संभावनाओं का पता लगाने का अनुरोध भी किया।

प्रधानमंत्री ने संस्थान परिसर में ३४२ करोड़ रूपये की लागत से निर्मित महिला और बाल अस्पताल तथा अन्य सुविधाओं का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार ने देश में पेशेवर स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए कई कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षो में केन्द्र ने ६६ नये मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी है।
------
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण आज मुम्बई में आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले की जांच कर रहे न्यायिक आयोग के सामने पेश हुए। वे उन १४ लोगों में शामिल हैं, जिन्हें आदर्श हाउसिंग सोसायटी के निर्माण में विभिन्न नियमों के उल्लंघन और अनियमितताओं की जांच कर रहे केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने आरोपित किया है। सीबीआई ने अपनी एफआईआर में आरोप लगाया है कि १९९९ से २००३ के बीच महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री के रूप में अशोक चव्हाण ने आदर्श सोसायटी में असैनिकों को शामिल करने की मंजूरी दी थी, जबकि ये सोसायटी रक्षा कर्मियों के लिए थी। उनकी इस मंजूरी के कारण उनके संबंधी ३१ मंजिला आदर्श हाउसिंग सोसायटी में अपार्टमेंट ले सके। आज सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच अशोक चव्हाण अपने कई समर्थकों के साथ न्यायिक आयोग के सामने बयान देने के लिए पहुंचे।
-----
कृषि मंत्री शरद पवार दूरसंचार स्पैक्ट्रम की नीलामी के बारे में फैसला करने के लिए बनाये गये अधिकार प्राप्त मंत्री समूह की अध्यक्षता करेंगे। दूरसंचार विभाग के एक अधिकारी ने नई दिल्ली में बताया कि अधिकार प्राप्त मंत्री समूह का पुनर्गठन किया जा रहा है, क्योंकि इसके अध्यक्ष प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के लिए वित्तमंत्री के पद से त्यागपत्र दे दिया है। अधिकारी ने बताया कि पुनर्गठित मंत्री समूह की सोमवार को बैठक होने की संभावना है, जिसमें दूरसंचार आवंटन की नीलामी से संबंधित मुद्दों का फैसला किया जाएगा।
--------
राष्ट्रपति पद के १९ जुलाई को होने वाले चुनाव के लिए यूपीए उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी आज तमिलनाडु से अपना प्रचार अभियान शुरू करेंगे। श्री मुखर्जी की आज डीमएके प्रमुख एम करूणानिधि और अन्य नेताओं से मुलाकात करने की उम्मीद है। वे कल हैदराबाद और बंगलौर जाएंगे।
------
१९७६ बैच के आईपीएस अधिकारी नीरज कुमार ने आज दिल्ली पुलिस के नये आयुक्त का कार्य भार संभाला। उन्होंने श्री बी के गुप्ता का स्थान लिया है। इससे पहले श्री कुमार दिल्ली में महानिदेशक-कारागार थे। पदभार संभालने के बाद श्री कुमार ने कहा कि यह उनके लिए बड़े सम्मान की बात है और वे लोगों की आकांक्षाओं पर खरे उतरने की कोशिश करेंगे। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से स्नातकोत्तर की डिग्री ले चुके ५९ वर्षीय आईपीएस अधिकारी श्री नीरज कुमार मुंबई विस्फोटों की जांच के दौरान केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो में भी काम कर चुके हैं। अपने विदाई समारोह में निवर्तमान दिल्ली पुलिस आयुक्त श्री बी के गुप्ता ने कहा कि दिल्ली पुलिस प्रमुख के रूप में उनका कार्यकाल संतोषजनक रहा है।
--------
सरकार ने पासपोर्ट के लंबित आवेदनों को निपटाने के लिए और अधिक पासपोर्ट मेले आयोजित करने का फैसला किया है। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, विशाखापतनम, चेन्नई, कोयम्बतूर, पुणे, नागपुर, गोआ और मल्लापुरम में पासपोर्ट सेवा केंद्रों सहित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय आज खुले रहेंगे, जबकि सूरत, मदुरई, अहमदाबाद, वडोदरा और तिरूपति के पासपोर्ट सेवा केंद्र कल सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। दिल्ली और बंगलौर के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय तथा पासपोर्ट सेवा केंद्र शनिवार और रविवार दोनों दिन खुले रहेंगे।    
-----
मिस्र में मोहम्मद मुर्सी लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित पहले राष्ट्रपति के रूप में आज शपथ लेंगे। इससे पहले कल श्री मुर्सी ने काहिरा के तहरीर चौक पर अपने समर्थकों के समक्ष प्रतीकात्मक रूप से शपथ ली। हमारे संवाददाता ने बताया है कि समारोह से पूर्व श्री मुर्सी ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए, बिना किसी भेदभाव के असैनिक सरकार गठित करने का संकल्प लिया।

मिस्र के पहले लोकतांत्रिक राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी आज देश की बागडोर संभालेंगे।  नये राष्ट्रपति का शपथग्रहण समारोह काहिरा में  सर्वोच्च संवैधानिक न्यायालय की जनरल कांउसिल के सामने हो रहा है। मिस्र के सैनिक कंमाडर हुसैन मोहम्मद तंतारी शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुर्सी को मिस्र की कमान विधिवत सौंपेंगे। मुर्सी ने सभी वर्गो को साथ लेकर एक नागरिक सरकार बनाने का एलान किया है। सेना के सर्वोच्च कंमाडर हुसैन मोहम्मद तंतारी जो पिछले २० सालों से मुबारक सरकार में रक्षा मंत्री रहे। मुर्सी की नई कैबिनेट में फिर से रक्षा मंत्री बने रहेंगे।अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार।

------
सीरिया संकट के समाधान के लिए जिनेवा दौर की बातचीत आज हो रही है। इसमें सीरिया में राजनीतिक परिवर्तन की योजना पर विचार किया जाएगा। बैठक में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों के अलावा तुर्की, कतर, इराक और कुवैत भाग ले रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत कोफी अन्नान ने कहा है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद की आपत्तियों के बावजूद वे इस बैठक से आशान्वित हैं। इस बैठक से पहले अमरीका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और रूस के विदेश मंत्री सरगेई लावरॉफ की सेंट पीटरसबर्ग में कल रात हुई बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला।
--------
विश्व बैंक ने बंगलादेश में पद्मा नदी पर बहुउद्देशीय पुल परियोजना के लिए एक करोड़ बीस लाख अमरीकी डॉलर का अपना ऋण तुरंत प्रभाव से रद्द कर देने का फैसला किया है। इसे बंगलादेश सरकार के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। वाशिंगटन में विश्व बैंक की विज्ञप्ति के अनुसार, प्रस्तावित परियोजना में भ्रष्टाचार के पुख्ता प्रमाणों से निपटने के लिए बंगलादेश सरकार के अपर्याप्त कदम को देखते हुए यह फैसला किया गया है। विश्व बैंक ने कहा है कि इस परियोजना से जुड़े बंगलादेश के सरकारी अधिकारियों, कनाडा की कंपनी एस एन सी लेवालिन और निजी भागीदारों के बीच भ्रष्टाचार की साजिश का विश्वसनीय प्रमाणों से खुलासा हुआ है।
------
अफगानिस्तान में नैटो के नेतृत्व में पिछले २४ घंटे में सैन्य कार्रवाई में ४४ आतंकवादी मारे गए। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के बयान में नैटों के नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं ने कुनार, नंगरहार, लोगार, खोस्त और हेरात प्रांतों में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की। तालिबान ने फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
------
उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव के तीसरे चरण की तैयारियां पूरी हो गई हैं। कल होने वाले मतदान के लिए मतदानकर्मी संबंधित मतदान केंद्रों पर भेजे जा रहे हैं। राज्य के बीस जिलों में एक सौ ४६ नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों तथा अलीगढ़ नगर निगम में चुनाव होना है। राज्य चुनाव आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए चुनाव वाले प्रत्येक जिले में पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं।
------
असम में सैकड़ों गांवों में अभी-भी बाढ़ का पानी भरा है। ग्वालपाड़ा और बारपेटा जिलों की स्थिति विशेष रूप से गंभीर है। बारपेटा के मांडिया में १५ अन्य गांवों में भी आज बाढ़ का पानी पहुंच गया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि बारपेटा का आधा रिहाइशी इलाका बाढ़ की चपेट में है।

असम के बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्य पूरे जोरों पर है। इक्कीस जिलों में चिकित्सा दल तैनात किया गया है। मोबाइल चिकित्सा दल राहत शिविरों पर लोगों को चिकित्सा मुहैया कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने जरूरी दवाइयां खरीदने के लिए उपायुक्त को ७५ लाख रूपये मंजूर किये हैं। अब तक ५४५ राहत शिविरों में तीन लाख १२ हजार लोग रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा इन जिलों शिविरों में दाल, चावल, पानी नमक दिये जा रहे हैं। प्रदेश के कृषि विभाग प्रभावित क्षेत्रों को धान के बीच विस्तृत करेंगे। अब तक ४३ हजार हेक्टेयर कृषि को भी  बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। मानस प्रतिम शर्मा आकाशवाणी समाचार गुवाहाटी ।

इस बीच, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य के. एन. सिंह स्थिति का जायजा लेने गुवाहाटी पहुंच गए हैं।
-----
मणिपुर में जिरीबाम से लगभग २६ किलोमीटर दूर मकरू ब्रिज के पास भूस्खलन से इंफाल-जिरीबाम राष्ट्रीय राजमार्ग-३७ पर वाहनों का आवागमन कल से बुरी तरह प्रभावित है। हमारी संवाददाता की रिपोर्ट -
  
इंफाल-जिरीबाम मार्ग के आसपास पिछले २४ घंटों से भूस्खलन के कारण इंफाल को जाने वाले चार सौ पचास से अधिक ट्रक मकरू ब्रिज के पास फंसे पड़े हैं। कल चट्टानें गिरने और सड़क धंसने से पहाड़ी मार्ग का लगभग ३० फीट का हिस्सा प्रभावित हुआ। सीमा सड़क कार्यबल रास्ते को साफ करने में जुटा है। तमेंगलोंग जिले में भी पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण सड़क के क्षतिग्रस्त होने से इंफाल-तमेंगलोंग मार्ग पर भी कल से यातायात बंद है। सेल्सी और टी. वाईचांग गांव को जोड़ने वाला पुल और मकरू नदी पर बना पुल भारी वर्षा के कारण टूट गए हैं। तामेई और ताऊजेम सब-डिवीजनों का सम्पर्क भी जिले के अन्य भागों से कटा हुआ है। इंफाल से इबोमचा शर्मा की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं आशा निवेदी।

-----
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है। मौसम कार्यालय के अनुसार, आज शाम तक आंशिक रूप से बादल छाने की संभावना है, हालांकि गर्मी से कल तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

इससे पहले, मौसम कार्यालय ने अनुमान व्यक्त किया था कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून, पहले बताई गई तिथि २९ जून की जगह, जुलाई के पहले सप्ताह में दिल्ली पहुंच सकता है।
------
पंजाब में कपूरथला ऐसा पहला जिला है जहां गरीब परिवारों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत ६४ केबी का नया स्मार्ट कार्ड जारी किया गया है। हमारे जालंधर संवाददाता ने खबर दी है कि केन्द्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय ने इस साल फरवरी से चरणबद्ध तरीके से ६४ केबी का स्मार्ट कार्ड जारी करने का फैसला किया था।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजनाएं आर एस बी वाई के तहत क्रीमी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों के पांच सदस्य केवल ३५ रूपये सालना प्रीमियम देकर एक वर्ष तक ३० हजार रूपये की सेल सेवाएं बिना कुछ राशि दिये प्राप्त कर सकते हैं। इसमे ंसे कुछ हद तक आवाजाही का खर्च और  डाक्टर की फीस भी शामिल हैं। केन्द्र सरकार इस योजना के लिए ७५ प्रतिशत और राज्य सरकार द्वारा २५ प्रतिशत प्रीमियम दिया जाता है। राजेश बाली आकाशवाणी समाचार, जालंधर।
-----
दिल्ली की एक अदालत ने ३० वर्षीय एक व्यक्ति को २००६ से एक महिला को अश्लील टेलीफोन कॉल करने के आरोप में दोषी ठहराया है। उसे एक सौ १५ दिन की कैद की सजा सुनाई गई, लेकिन जज ने साथ ही उसे छोड़ने का आदेश भी दिया क्योकि वह करीब चार महीने न्यायिक हिरासत में काट चुका  है। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रट किरण गुप्ता ने कहा कि अभियुक्त की उम्र, उसकी मानसिक स्थिति और न्यायिक हिरासत की अवधि को देखते हुए उसे छोड़ा गया।  संबंधित महिला ने सिकन्दराबाद निवासी अभियुक्त के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि वह एक दिन में करीब ७० बार उसे आपत्तिजनक  कॉल करता है।
1400 HRS
30th June, 2012  
THE HEADLINES:
  • Another Minister resigns in Karnataka taking the number of Ministers demanding replacement of Chief Minister Sadanand Gowda, to Nine; Chief Minister meets Governor to apprise him of the situation.
  • Centre to soon launch a unified National Health Mission to ensure all round development of country’s health care system, indicates the Prime Minister.
  • Former Maharashtra Chief Minister Ashok Chavan appears before the Judicial Commission probing Adarsh Housing Society scam in Mumbai.
  • In Assam flood waters receding but situation remains grim; Vehicular movement along Imphal-Jiribam Road in Manipur badly affected due to landslides.
  • Mohammed Mursi to be sworn in as the first democratically elected President of Egypt today.                  
{}<><><>{}
The Karnataka Chief Minister Sadanand Gowda met the Governor H R Bharadwaj in Bangalore this morning and apprised him of the political developments in the state. Speaking to media persons after the meeting, Chief Minister said that he hoped the crisis will be resolved soon. The BJP General Secretary Dharmendra Pradhan has reached Bangalore to strike a compromise between the two factions within BJP in the state. He also laid importance to the need to get the budget approved as the vote on account is valid till July 30th only. In another development, a few MLAs supporting continuation of Sadanand Gowda as Chief Minister have offered to resign to press for their demand.  Meanwhile, the PWD Minister C M Udasi came down strongly against Sadanand Gowda, saying that they have lost confidence in the present Chief Minister. He said, Minister Raju Gowda has also handed over his resignation letter to the Chief Minister, taking the number of Ministers submitting their resignations to nine. Our Correspondent has filed this report:   

"Both Chief Minister Sadanand Gowda and State Party President K S Eeshwarappa have said that the resignation letters of ministers will not be accepted. Eeshwarappa has also ruled out leadership change till the Presidential elections are over.  It remains to be seen whether BJP national leaders will succumb to the pressure by Yeddyurappa faction or extend their support to Sadanand Gowda. As of now the mediation-conciliation effort will go on for some time. On the other hand the Congress state party president G Parameshwar has said that resignation of nine ministers has led the government towards a constitutional crisis and the Governor should intervene. A Congress delegation is meeting the Governor today evening to appeal to him to intervene in the matter. Sudhindra /Air news/Bangalore."
{}<><><>{}
The Prime Minister Dr Manmohan Singh has indicated that the Centre will soon launch a unified National Health Mission to ensure all round development of the country’s health care system. Delivering the convocation address of the Jawarharlal Institute of Post Graduate Medical Education and Research in Puducherry today, he said, the successful implementation of the National Rural Health Mission in the last seven years, has yielded results as health indicators have improved at primary and secondary levels.
   
 "Our health indicators continue to be poor and high mortality rates of infants and pregnant women have been a cause of serious concern. The NRHM has shown that health indicators can be improved with concerted focus on public health systems at primary and secondary levels."  
Stating that much more needs to be done, as there is a large unfinished agenda of providing affordable healthcare for all, the Prime Minister said, the Centre has decided to continue the National Rural Health Mission for the next five years. He said, a new National Urban Health Mission will be launched shortly in order to focus on the health challenges in towns and cities. Referring to the deteriorating standards in Medical Education, the Prime Minister said, there is a need to take a serious look at the curriculum for medical education, so that doctors are trained to look at health in a holistic manner, and that goes beyond a narrow clinical and technology-driven approach.

"Medical education should accordingly be reconfigured to produce a technically competent, socially sensitive, ethically correct and ready to serve health professional who can respond to the diverse demands of India's growing health needs."
Dr. Manmohan Singh said, the Centre would extend all support to the Union territory to develop Puducherry as a hub for higher and professional Education. He also urged the Puducherry government to explore the possibility of developing eco-friendly tourism. The Prime Minister also inaugurated the Women and Children hospital and other facilities built at a cost of 342 crore rupees in the JIPMER campus.
{}<><><>{}
Union Minister for Health Mr Gulam Nabi Azad in his address said that the government had taken a number of steps to increase the availability of health care professionals in the country. He said the Centre has accorded sanction to 66 New medical colleges in the last 3 years. The Minister said the government will turn its focus on the emerging challenge of non communicable diseases which has not been addressed so far. Union Minister of State in PMO, V.Narayansamy, Puducherry Lt. Governor Iqbal Singh and Chief Minister N.Rangaswamy attended the function.
{}<><><>{}
Former Chief Minister of Maharashtra, Ashok Chavan today appeared before the two member judicial commission probing the Adarsh Housing Society scam in Mumbai.  He is among the 14 accused by the Central Bureau of Investigation (CBI) which is probing various irregularities and violation of rules in the construction of the Adarsh Housing Society in South Mumbai. In its FIR, the CBI has alleged that Ashok Chavan as revenue minister of Maharashtra between 1999 and 2003, had given his consent to the inclusion of civilians in the Adarsh Society, which was meant for defence personnel. As a result of his consent, his relatives also managed to secure apartments for themselves in the 31 storey Adarsh Society, located in the upscale Colaba area in South Mumbai. Ashok Chavan was accompanied by many of his supporters on his way to depose, before the judicial commission this morning, in Mumbai amidst tight security and vigilance.
{}<><><>{}
Agriculture Minister Sharad Pawar will head the Empowered Group of Ministers (EGoM) set up to decide on the auction of telecom spectrum. An official of the DoT said in New Delhi that EGoM has been reconstituted after Pranab Mukherjee, who was heading it, resigned as Finance Minister to contest the Presidential elections. The official said, the panel may meet on Monday, to decide on the issues relating to auction of telecom spectrum.
{}<><><>{}
UPA Presidential nominee Pranab Mukherjee will kick start his campaign for the July 19 election from Tamil Nadu today. Mukherjee is expected to meet DMK supremo M Karunanidhi and other leaders to canvass for his candidature. He is expected to visit Hyderabad and Bangalore tomorrow.
{}<><><>{}
In Assam, hundreds of villages are still reeling under flood waters particularly in Goalpara and Barpeta district. Flood waters today submerged another 15 villages at Mandia in Barpeta. Around 50 percent residential area of the Barpeta town are reeling under water. In Goalpara, district administration has intensified relief and rescue works, as water submerged 43 thousand families of 216 villages. Flood waters also submerged around 80 percent of Kaziranga National Park. Official sources said that two rhinos, and a few deers, have drowned. Park authorities’ have shifted many animals to safer places. Central Water Commission however said that, the Brahmaputra and a few of its tributaries, have shown a falling trend. Our correspondent has filed this report:

"Medical teams have been deployed in 21 districts. Mobile medical teams are organising health check up camps at the relief camps. National Rural Health
Mission has already sanctioned 75 lakh rupees to the Deputy Commissioners to purses necessary medicines. So far 3 lakh 12 thousand people have been sheltered in as many as 547 relief camps. Rice, dal, salt and cooking oil are being distributed as relief materials by the district administration. State Agriculture department will distribute paddy seedling to affected farmers. The recent flood damaged 43 thousand hectare of crop land. Manas Pratim Sarma/AIR News/Guwahati."
{}<><><>{}
In Manipur, vehicular movement along Imphal-Jiribam Road of National Highway - 37 has been badly affected due to landslide near Makru Bridge about 26 kilometers away from Jiribam towards Imphal from yesterday. More than 450 Imphal bound loaded trucks, are now stranded at the place for the last 24 hours. Our Imphal Correspondent has filed this report:

"The landslide took place yesterday at a stretch of about 30 feet along the hilly terrain.
Border Road Task Force is trying to clear the landslide. Vehicular movement has also been stopped from yesterday along Imphal-Tamenglong Road in Tamenglong District because of bad road condition due to rain in the past few days. The bridge connecting Selsi and T Waichong villages and the suspension bridge over Makru River have also been collapsed due to rain. Tamei and Tousem Sub-Divisions are now disconnected from the rest of the district. Ibomcha Sharma/AIR NEWS/Imphal."
{}<><><>{}
People in the national capital Delhi continue to experience heatwave conditions as temperatures are settling  above normal levels. The minimum temperature was recorded 31.5 degree Celsius, five notches above normal, while the maximum stood at 42 degree Celsius, six degrees above normal yesterday. The Met office says, the city will have a clear sky during the day and is likely to become partly cloudy towards this evening. Hot weather conditions are likely to persist in the capital till tomorrow.
{}<><><>{}
In Punjab, Kapurthala has become the first district in the country to start distributing enhanced 64 KB Smart Cards to Below Poverty Line (BPL) families as part of the national health insurance policy scheme - Rashtiriya Sawasthaya Bima Yojna (RSBY). Our Jalandhar Correspondent reports that the decision to move from current 32kb smart cards to 64kb smart cards in a phased manner, was taken by the Union Ministry of Labour and Employment in February, this year.
   
"Under the RSBY scheme, BPL families can avail cash less health services upto  30,000 rupees by paying a premium of Rs 30 per annum and the policy will cover five members of a family for a year. Transportation charges and visit fee are also covered upto some extent. Central Government pays 75 percent of the total premium while State Government pays the remaining. Chief Nodal Officer for RSBY in Punjab, Raji Srivastava said that  with the new upgraded card, besides providing cash less health services, life insurance, accident and disability cover would also be provided to the BPL families upto 75,000 rupees."
{}<><><>{}
A city court in Delhi has convicted a 30 year old man accused of insulting a woman's modesty by making telephone calls to her since 2006 and using filthy language. He was sentenced to 115 days of imprisonment but he was let off by the judge as he had already spent nearly four months in prison.  Metropolitan Magistrate Kiran Gupta said that considering the age of the accused and his mental condition and the period he had already spent in judicial custody, the accused was released. The woman had lodged a complaint against the Secunderabad resident, alleging that he used to call her atleast 70 times a day. At his request, she met him at the New Delhi railway station, but walked into a nearby police station, to get him arrested.
{}<><><>{}
In Egypt, Mohammed Mursi will be sworn in as the first democratically elected President of the country in a short while from now. The swearing in ceremony will take place before the Supreme Constitutional Court in Cairo at 11 am Egyptian time, and 2.30pm Indian Standard Time. Ahead of the official swearing in ceremony, Mursi symbolically swore himself in before his supporters at Cairo’s Tahrir Square yesterday. Elaborate security arrangements have been made for the ceremony, which will be telecast live by the Egyptian State TV. Our West Asia Correspondent has filed this report:

"
Egypt, the Arab world’s most populous country is set to have its first democratically elected Islamist President in power. Field Marshal Tantawi is expected to hand over the reigns of Egypt to Mursi in a televised ceremony after the swearing in ceremony. Traditionally the President takes the oath in parliament, but Egypt’s Supreme Court has dissolved the Islamist-dominated parliament and the swearing in ceremony will take place before the General Council of Supreme Constitutional court. Mursi has pledged to from an inclusive Government with taking all the sections of society. He will have to contend with the military which has assumed sweeping powers. The Supreme Commander of Armed Forces, Hussein Tantawi who served as Mubarak’s defence minister for two decades, will keep that post in Mursi’s future cabinet. Atul Tiwary, AIR News, Dubai "
{}<><><>{}
In a major setback for the Bangladesh government, the World Bank has decided to cancel its loan of 1.2 billion US Dollars for construction of the 2.9 billion dollar Padma Multipurpose Bridge project with immediate effect. According to a statement issued by the World Bank in Washinghton, the bank decided to cancel the loan in the light of inadequate response by the Government of Bangladesh to its proposed actions that it had recommended for dealing with the credible evidence that had emerged with regard to corruption in the project. The bank has claimed that it had provided the evidence that emerged from two investigations to the Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina, Finance Minister A.M.A Muhith and the Chairman of the country's Anti Corruption Commission in September 2011, and April 2012.  Our correspondent has filed this report:

"The proposed 6.15 kilometre long Multipurpose bridge over the
Padma River was expected to transform the economy of Southwest Bangladesh by establishing a permanent transportation link across the river Padma to the rest of the country, benefiting nearly 30 million people. The 2.9 billion US Dollar project however ran into trouble when the World Bank suspended its loan in October last year on the ground of corruption charges. Amidst the allegations of corruption, Bangladesh's Minister for Communication Syed Abul Hussain was shifted to a different ministry and replaced with Mr.Obaidul Quader.  Based on the evidence of its two investigation reports shared with Bangladesh, the bank had urged the  government to take steps to place all public officials suspected to be involved in the alleged corruption scheme on leave till the investigation is completed. C.Senthil Rajan/AIR NEWS FRoM DHAKA."
{}<><><>{}    
In Afghanistan, 44 militants were killed by the NATO-led forces in different operations across the country during the past 24 hours. Fourteen militants were injured and three others arrested during the operations. Afghan Interior Ministry in a statement said today that  NATO-led Coalition Forces carried out joint operations in Kunar, Nangarhar, Kandahar, Logar, Khost and Herat provinces, killing 44 armed insurgents.  There has been no comment from the Taliban so far.  
{}<><><>{}    
The US Defence Secretary Leon Panetta has said there is no commitment yet on  prisoners transfer to Afghanistan in order to start peace talks with the Taliban. Speaking at a Pentagon press conference last evening, he said there are no specific commitments that have been made with regard to prisoners exchange at this point. US media reports had said earlier in the day that the Obama administration is considering sending several Taliban detainees from the military prison at Guantanamo Bay to a prison in Afghanistan, in order to facilitate restarting of peace talks with the Taliban.        
{}<><><>{}    
India will take on Turkmenistan in their crucial last league encounter of the Asia Football Confederation, AFC Cup Under-22 Qualifiers in Muscat today. India is still in the contention, to make it to the final rounds of the AFC Qualifiers. They were held to a 1-1 draw by the United Arab Emirates in their league match on Thursday.
३० जून, २०१२
२०४५
समाचार संध्या : -
  • श्री प्रणव मुखर्जी ने चेन्नई में डीएमके अध्यक्ष एम. करूणानिधि से मुलाकात कर राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रचार शुरू किया।
  • नई सेवाकर व्यवस्था कल से लागू होगी।
  • विमान इर्ंधन की कीमत में प्रति किलोलीटर एक हजार २४१ रूपये तक की आज आधी रात से कमी।
  • मिस्र में मोहम्मद मुर्सी लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित पहले राष्ट्रपति बने।
  • बीसीसीआई ने आईपीएल मैच फिक्सिंग मामले में टी.पी. सुधींद्रा और चार अन्य खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया।
  • विम्बलडन में - महेश भूपति तथा सानिया मिर्जा की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स से बाहर, लिएंडर पेस और राडेक स्टेपानेक की जोड़ी पुरूष डबल्स के तीसरे दौर में पहुंची।

-----
श्री प्रणव मुखर्जी ने आज चेन्नई में यूपीए के एक प्रमुख घटक और डीएमके अध्यक्ष एम करूणानिधि से मुलाकात कर राष्ट्रपति पद के लिए अपने चुनाव अभियान की शुरूआत की। श्री मुखर्जी के श्री करूणानिधि के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं। वे कई बार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विशेष दूत के रूप में करूणानिधि से मिलते रहे हैं। श्री मुखर्जी ने कहा कि उनके लिए यह स्वाभाविक था कि वे चेन्नई से चुनाव अभियान शुरू करते क्योंकि डीएमके यूपीए का स्थायी सहयोगी दल है।
श्री मुखर्जी ने बाद में यूपीए के सांसदों और विधायकों से मुलाकात की। बैठक में गृहमंत्री पी चिदम्बरम और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री नारायणसामी और केन्द्रीय रसायन तथा उर्वरक मंत्री एम के अलागिरी भी मौजूद थे।
श्री मुखर्जी ने बताया कि यूपीए के अलावा उन्हे समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, सीपीआई-एम, फारवर्ड ब्लॉक, जनता दल-यू और शिवसेना का समर्थन प्राप्त है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का समर्थन प्राप्त करने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि वे उन राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त करने की कोशिश भी कर रहे हैं जिन्होंने अभी तक राष्ट्रपति के चुनाव के लिए अपनी पसन्द की घोषणा नहीं की है।
राष्ट्रपति पद के लिए दूसरे प्रमुख उम्मीदवार और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी ए संगमा ने कहा है कि वे देश के सबसे बड़े संवैधानिक पद के लिए अंतरात्मा की आवाज के अनुसार मतदान पर निर्भर हैं। उन्होंने गुवाहाटी में कहा कि मतदान के दौरान उन्हें जो मत मिलेंगे उससे सब हैरान हो जाएंगे।

-----
कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के एक गुट द्वारा मुख्यमंत्री बदलने की मांग से उत्पन्न गतिरोध के समाप्त होने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है। पार्टी महासचिव धर्मेन्द्र प्रधान ने आज दोनों गुटों के प्रतिनिधियों के साथ कई बैठके कीं। श्री प्रधान ने कहा कि उन्हें इस संकट के शीघ्र समाधान की आशा है। मुख्यमंत्री सदानन्द गौड़ा ने कहा कि पार्टी का केन्द्रीय नेतृत्व समस्या का हल खोज लेगा और वे पार्टी के निर्देश के अनुसार काम करेंगे।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री एस.ए. रामदास ने बताया कि श्री प्रधान, नेतृत्व परिवर्तन और मंत्रिमंडल के विस्तार के बारे में दोनों गुटों के विचार जानने के बाद कल पार्टी के संसदीय बोर्ड को इससे अवगत कराएंगे।
श्री सदानन्द गौड़ा ने मौजूदा वित्त वर्ष का बजट पास कराने के लिए विधानसभा का सत्र १६ जुलाई से बुलाने के प्रस्ताव के साथ आज राज्यपाल हंसराज भारद्वाज से भेंट की।
इस बीच, कांग्रेस का एक शिष्टमंडल विधानसभा भंग करने के लिए राज्यपाल से मिला। उन्होंने कहा कि सरकार, संविधान के प्रावधानों के अनुसार काम नहीं कर रही है।

-----

प्रधानमंत्री ने संकेत दिया है कि केन्द्र सरकार देश में स्वास्थ्य सेवाओं के चहुंमुखी विकास के लिए एकीकृत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन शुरू करेगी। आज पुड्डुचेरी में जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान में दीक्षान्त भाषण देते हुए डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि पिछले सात वर्षों में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के सफल क्रियान्वयन के अच्छे परिणाम निकले हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन अगले पांच वर्षो तक और जारी रखने का फैसला किया है। डॉ० सिंह ने कहा कि नया राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन जल्दी ही शुरू किया जाएगा।
चिकित्सा शिक्षा के गिरते स्तर की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा के पाठ्यक्रमों पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है।

चिकित्सा शिक्षा के ढांचे में बदलाव की जरूरत है ताकि तकनीकी रूप से सक्षम, सामाजिक रूप से संवेदनशील और सेवा भाव के लिए तत्पर व्यक्तियों को तैयार किया जा सके, जो देश की स्वास्थ्य संबंधी बढ़ती आवश्यकताओं के अनुरूप कार्य कर सकें।
डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि सरकार पुड्डुचेरी को उच्च और व्यवसायिक शिक्षा के केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए उसे हरसंभव सहायता देगा।

इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सरकार गैर संचारी बीमारियों की बढ़ रही चुनौती पर ध्यान देगी।

-----
तेल कंपनियों ने एविएशन टरबाइन फ्यूल यानी विमानों के ईंधन के दाम में प्रति किलो-लीटर एक हजार दो सौ ४१ रुपये की कमी की है। यह फैसला आज आधी रात से लागू हो जाएगा।
-----
नयी सेवा कर प्रणाली कल से लागू हो जाएगी। नकारात्मक सूची में शामिल ३८ सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं पर १२ प्रतिशत की दर से सेवा कर लगेगा। सरकार ने और गतिविधियों को कर दायरे में लाने के लिए सेवा की परिभाषा को व्यापक बनाया है। अब तक ११९ सेवाओं पर सेवा कर लगता है।
मीटर वाली टैक्सी तथा ऑटोरिक्शा, बाजी लगाने, जुंआ, लॉटरी, मनोरंजन पार्कों में प्रवेश, यात्री या माल ढुलाई वाहनों और बिजली के ट्रांसमिशन तथा वितरण जैसी सेवाओं को नकारात्मक सूची में रखा गया है और इन पर सेवा कर नहीं लगेगा। कोचिंग क्लासेज+ और प्रशिक्षण संस्थान कर के दायरे में आएंगे, लेकिन विद्यालयों, विश्वविद्यालयों और मान्यता प्राप्त व्यावसायिक पाठ्यक्रमों पर सेवा कर नहीं लगेगा।
रेल मंत्री मुकुल राय ने कहा है कि उनका मंत्रालय कल से मालभाड़े और किराये पर सेवा कर नहीं लगाएगा, क्योंकि उन्होंने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है।

-----
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने मुंबई के आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले के लिए अपने पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख को उत्तरदायी ठहराया है। उन्होंने दो सदस्यीय आदर्श हाउसिंग घोटाला जांच आयोग के सामने गवाही देते हुए कहा कि मुंबई शहर, इसके उपनगरीय इलाके और पुणे में सरकारी जमीन के आवंटन का मामला मुख्यमंत्री के अधिकार क्षेत्र में आता है। श्री देशमुख विवादास्पद आवंटन के समय राज्य के मुख्यमंत्री थे, जबकि श्री चव्हाण राजस्व मंत्री।
श्री चव्हाण ने कहा कि जमीन आवंटन से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले श्री देशमुख द्वारा लिये गये थे। आयोग ने सुनवाई स्थगित करते हुए श्री चव्हाण को सोमवार को फिर पेश होने का आदेश दिया।

-----
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई सउदी अरब में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादी फसीह मोहम्मद के प्रत्यर्पण के लिए अपना एक दल वहां भेज सकता है। २८ वर्षीय इंजीनियर फसीह पर आरोप है कि वह बंगलौर में चिन्नास्वामी स्टेडियम धमाके और २०१० में दिल्ली की जामा मस्जिद के पास गोलीबारी की घटना में शामिल था। उसकी तलाश दिल्ली और कर्नाटक पुलिस दोनों को है।
कर्नाटक और दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर सीबीआई ने इंटरपोल से फसीह के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का अनुरोध किया था, जिस पर सउदी अरब के अधिकारियों ने सूचित किया कि फसीह को उसके यहां गिरफ्तार किया गया है।
-----
दिल्ली पुलिस के नये आयुक्त नीरज कुमार का कहना है कि वे दिल्ली को आतंकवाद से मुक्त शहर बनाने और पुलिस का रवैया मैत्रीपूर्ण बनाने पर विशेष ध्यान देंगे। आज नई दिल्ली में अपना पदभार संभालने के बाद श्री कुमार ने बताया कि पुलिस ने कई आतंकवादियों को हिरासत में लिया है लेकिन यह सोचना गलत है कि शहर अब आतंकवादी हमलों से सुरक्षित हो गया है। ५९ वर्षीय आई पी एस अधिकारी श्री कुमार केंद्रीय जांच ब्यूरो-सी बी आई में रह चुके हैं और उस दौरान उन्होंने मुंबई बम विस्फोट मामले की छानबीन की थी। १९७६ बैच के अधिकारी श्री कुमार तिहाड़ जेल के महानिदेशक भी रह चुके हैं। दाउद इब्राहिम से जुड़े कई अपराधियों को गिरफ्‌तार करने में भी उनका योगदान रहा है। कोलकाता में अमरीकन सेंटर में गोलीबारी के अपराधी आफताब अंसारी को पकड़ने में भी उन्हें सफलता मिली थी।

-----
उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव के तीसरे चरण का मतदान कल होगा। मतदानकर्मी संबंधित मतदान केंद्रों पर भेजे जा रहे हैं। प्रदेश के बीस जिलों में एक सौ ४६ नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों तथा अलीगढ़ नगर निगम में चुनाव होना है।
राज्य चुनाव आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए चुनाव वाले प्रत्येक जिले में पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं।

-----
असम में ग्वालपाड़ा और धुबरी जिले में बाढ़ की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है, हालांकि ब्रह्‌मपुत्र और इसकी कुछ सहायक नदियों का पानी उतर रहा है। धेमाजी, जोरहाट, लखीमपुर, डिब्रुगढ़ तथा तिनसुखिया जिलों में बाढ़ की स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि बाढ़ वाले इलाकों में राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी हैं।


असम सरकार ने बाढ़ प्रभावित जिलो पर राहत का काम तेज कर दिया है। तीन लाख १२ हजार लोग साढ़े पांच सौ राहत शिवरों में रह रहे हैं। इसके अलावा बहुत सारे लोग उचित तटबंधों में रह रहे है, लेकिन कुछ जिलों पर बाढ़ की स्थिति में सुधार होने के कारण लोग राहत शिवरों से अपने घर जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने मोबाईल मेडीकल युनिट के साथ २०० चिकित्सा दल भी तैनात किये है। साथ ही बाढ़ प्रभावित जगहों पर पीने के लिए साफ पानी मुहैया किया जा रहा है।

मानस प्रतिम शर्मा आकाशवाणी समाचार गुवहाटी।

असम के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए सोमवार को राज्य का दौरा कर सकते हैं।

-----

मिस्र में मोहम्मद मुर्सी ने स्वतंत्र ढंग से निर्वाचित देश के पहले राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है।


मिस्र के इतिहास में पहले इस्लामी राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी ने काहिरा में १९ सदस्यीय वाले सर्वोच्च संविधानिक न्यायालय की जनरल काउंसिल के सामने शपथ ली। मुर्सी ने देश में एक राष्ट्रीय, आधुनिक और नागरिक सरकार बनाने का वायदा किया। मुर्सी ने कहा कि मिस्र के लोकतांत्रिक संस्थानों की मार्यादा कायम रखी जायेगी और कानून अपना काम निर्पेक्ष रूप से करता रहेगा। मिस्र के नये राष्ट्रपति ने समाज के सभी वर्गों के लिए एक समान अधिकार करने का वायदा किया। मगर मुर्सी के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी- सेना के साथ मिलकर चलना, क्योंकि सेना ने कईा शक्तियां जिनमें विधायी शक्तियां भी शामिल है अपने भार ले रखी। है।

अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार।

-----
बीसीसीआई ने आईपीएल के दौरान स्पॉट फिक्सिंग से जुड़े टी.पी. सुधींद्र पर आज आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही शलभ श्रीवास्तव को पांच साल, मोहनीष मिश्रा, अमित यादव और अभिनव बाली को एक-एक साल के लिए प्रतिबंधित किया है। बीसीसीआई की अनुशासनात्मक समिति ने अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन की अगुवाई में खिलाड़ियों पर अलग-अलग प्रतिबंध लगाने का फैसला किया। समिति ने खिलाड़ियों को आई.पी.एल. में स्पॉट फिक्सिंग करने के लिये दोषी पाया है।

-----
लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक की जोड़ी विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के डबल्स प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। आज दूसरे दौर में चौथी वरीयता प्राप्त इस जोड़ी ने जोनाथन एलरिच और एंडी राम की इस्राइली जोड़ी को ६-२, ६-४, ७-६ से हराया।
रोहन बोपन्ना और चीन की झी झेंग की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दसवीं वरीयता प्राप्त इस जोड़ी को दूसरे दौर में वाकओवर मिला।
इस बीच, महेश भूपति और सानिया मिजर्+ा की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी मिक्स्ड डबल्स के दूसरे दौर में ऑस्ट्रेलिया के पॉल हेनली और रूस की अला कुद्रियवत्सेवा से ६-३, ६-१ से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

-----
कज+ाख्स्तान के अलमाटी में एशियाई ऑल स्टार एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के पहले दिन कल पुरुषों की ४०० मीटर बाधा दौड़ में भारत के जोसफ अब्राहम ने स्वर्ण पदक जीता, लेकिन वे ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने से चूक गए।
अब्राहम ने ५० दशमलव दो दो सेकेंड का समय लेकर पहला स्थान हासिल किया, लेकिन ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने के लिए उन्हें ४९ दशमलव आठ शून्य सेकेंड या इससे कम का समय निकालना था।

-----
मिजोरम ने आज अपने ऐतिहासिक शान्ति समझौते की २६वीं वर्षगांठ मनाई। इस दिन को रेमना नी कहा जाता है। ३० जून १९८६ को मिजो नेशनल फ्रंट-एमएनएफ और केंद्र सरकार के बीच एक समझौता हुआ था और इसके साथ ही इस पर्वतीय राज्य में २० वर्ष से चल रहा उग्रवाद का दौर समाप्त हो गया था। शान्ति समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद एमएनएफ के अध्यक्ष श्री लाल डेंगा अंतरिम मुख्यमंत्री बने थे। उसके बाद १९८७ में हुए चुनावों में एमएनएफ सत्ता में आया और श्री लाल डेंगा मुख्यमंत्री बने।
इस अवसर पर राजधानी आइजोल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री और एमएनएफ अध्यक्ष जोरामथंगा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शान्ति समझौते से राज्य में अमन चैन कायम हो गया और आज मिजोरम देश के सबसे शान्तिपूर्ण राज्यों में से एक है।

-----

अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में इस साल काफी बड़े इलाके से पोस्त की फसल नष्ट किये जाने के बावजूद लोगों में मादक पदार्थों की लत बड़ी तेजी से फैल रही है। अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अकेले कंधार प्रांत में मादक पदार्थों की लत के आदी लोगों की संख्या एक लाख है। संयुक्त राष्ट्र मादक पदार्थ और अपराध कार्यालय तथा अफगान मादक पदार्थ निषेध मंत्रालय की एक संयुक्त रिपोर्ट के अनुसार कंधार प्रांत में इस साल करीब २ हजार ४५० हेक्टेयर जमीन में उगायी गयी पोस्त की फसल नष्ट की गयी जबकि पिछले साल सिर्फ २८७ हेक्टेयर में ही ऐसा संभव हो पाया था।

2100 HRS
30th  June, 2012
THE HEADLINES:
  • Pranab Mukherjee formally launches his campaign for Presidential election in Chennai meeting DMK Chief Karunanidhi.
  • New Service Tax regime comes into force from tomorrow.
  • Aviation Turbine fuel prices cut by 1241 rupees per kilo litre from tonight.
  • Mohammed Mursi sworn in as the first freely elected President of Egypt.
  • BCCI slaps ban on T P Sudhindra and four other cricketers exposed in IPL match fixing scam.
  • In Wimbledon; Mahesh Bhupathi and Sania Mirza bow out of the Mixed Doubles; Leander Paes and his Czech partner Radek Stepanek enter men's doubles third round
<><><>
Pranab Mukherjee has launched his campaign for Presidential election by meeting UPA's key partner and DMK President M.Karunanidhi in Chennai. The meeting took place at the residence of Karunanidhi today. Mukherjee, who enjoys a close rapport with Karunanidhi having been the emissary of Congress Chief Sonia Gandhi on many occasions, said it was natural to start the campaign from Chennai as DMK was a stable partner of UPA.
Mukherjee later met the members of Parliament and MLAs of UPA. A host of Union Ministers including Home Minister P. Chidambaram, Minister of State in PMO Narayanasamy and Union Chemicals and Fertilizers Minister M.K. Alagiri were present in the meeting.
Mukherjee, who is pitted against former Lok Sabha Speaker P A Sangma, said that apart from UPA, Samajwadi Party, BSP, CPI(M), Forward Bloc, JD(U) and Shiv Sena have extended their support to his candidature. Apparently aiming at wooing West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee, he said he is also seeking the support of those political parties who have not yet declared their choice for the Presidential election.
The other Presidential candidate and former Lok Sabha Speaker Purno A Sangma said he banks on "vote by conscience" for his race to the top constitutional post of the country. He said in Guwahati that ultimately at the end of the race all will be surprised by the vote which he will get.
<><><>
Today 41 more nomination papers were filed by contestants on the last day of nomination of Presidential election. With this, a total 106 nomination papers were received by the returning officer and Secretary General of Rajya Sabha V. K. Agnihotri. Scurtiny will take place on Monday.
<><><>
There has been no solution in sight yet to break the stalemate over leadership change issue in Karnataka.
BJP General Secretary Dharmendra Pradhan held series of discussion with members representing both the factions. After the meetings Pradhan said he is hopeful of early solution to the ongoing crisis in Karnataka BJP. Chief Minister Sadanand Gowda reacted that central leaders will find a solution to the problem and he will act according to their directions.
Earlier in the day the Chief Minister met Governor H R Bharadwaj carrying a resolution of the cabinet to call Assembly session from July 16 for passing the full budget. Meanwhile a Congress delegation met the Governor to seek his intervention to dissolve the assembly allegedly because the Government is not functioning in accordance with the provisions of the Constitution.
<><><>
The CBI is likely to send a team to Saudi Arabia to discuss the extradition of Fasih Mohammed, a suspected terrorist apprehended by authorities there. An engineer by profession, 28-year old Fasih is alleged to have been involved in the Chinnaswamy Stadium blast in Bangalore and the shooting incident near Jama Masjid (Delhi) in 2010. He is wanted by both Delhi and Karnataka Police.
On the request of Karnataka and Delhi Police, CBI had asked the Interpol to issue a Red Corner Notice against Fasih after which Saudi Authorities have informed that he has been apprehended by them.
The agency is interacting with Saudi authorities on the formalities to bring him back.
<><><>
The Prime Minister Dr Manmohan Singh has indicated that the Centre will soon launch a unified National Health Mission to ensure all round development of the country’s health care system. Delivering the convocation address of the Jawarharlal Institute of Post Graduate Medical Education and Research in Puducherry today, he said, the successful implementation of the National Rural Health Mission in the last seven years, has yielded results as health indicators have improved at primary and secondary levels.
"Our health indicators continue to be poor and high mortality rates of infants and pregnant women have been a cause of serious concern. The NRHM has shown that health indicators can be improved with concerted focus on public health systems at primary and secondary levels."
Stating that much more needs to be done, as there is a large unfinished agenda of providing affordable healthcare for all, the Prime Minister said, the Centre has decided to continue the National Rural Health Mission for the next five years. He said, a new National Urban Health Mission will be launched shortly in order to focus on the health challenges in towns and cities.
<><><>
The new service tax regime comes in to force from tomorrow. All services except the 38 services figuring in the negative list will attract 12 per cent service tax.
The government has widened the definition of 'Services' to bring in more activities under the tax net. Till now, 119 services has come under 'positive list' and these are subject to the levy. But, services like metered taxis, auto rickshaws, betting, gambling, lottery, entry to amusement parks, transport of goods or passengers and electricity transmission or distribution by discoms have been kept in the negative list and will not attract the tax.
Railway Minister Mukul Roy has said railways will not introduce service tax on freight and fare from tomorrow saying he has written to Prime Minister Manmohan Singh, who is now looking after the Finance portfolio, on the issue.
The new approach to taxation of services is intended to take the country and the
<><><>

Aviation Turbine Fuel prices have been cut by oil companies by 1,241 rupees per kilo litre. This comes in to force from midnight tonight.
<><><>
Former Maharashtra Chief Minister Ashok Chavan has blamed his predecessor Vilasrao Deshmukh for the Adarsh Housing society scam in Mumbai.
Deposing before the two member probe panel in Adarsh Housing Society scam today, Chavan told the panel that the matters related to government allotment of land in Mumbai city, its suburb and Pune, and the decisions comes under the Chief Minister’s jurisdiction. Deshmukh was the Chief Minster at the time of controversial allotments while Chavan was the Revenue Minister.
Adjourning the matter the panel has asked Chavan to reappear on July 2.
<><><>
In Andhra Pradesh, eighteen workers have been injured, five of them seriously, in a major fire that broke out in the Nagarjuna Agrichem Limited plant in Srikakulam. The fire reportedly followed a blast today. Five fire tenders were rushed to spot to douse the fire.
Police said,according to initial reports there was a cylinder blast which triggered the blaze. About 200 workers were present at the time of the accident.
<><><>
In Egypt, Mohammed Mursi has been sworn in as the first freely elected President of the country. The swearing in ceremony took place before the Supreme Constitutional Court in Cairo today. During the ceremony, Mursi said that independence of executive, legislature and judiciary will be maintained and equal rights for all Egyptians will be ensured. Mursi said, he will work for a civilian Government taking all the sections of society together. Our West Asia Correspondent has filed this report-
Mohammed Mursi took over the reigns of Egypt, the Arab world’s most populous country today. The first ever Islamist President took oath of office in front of 19 member General Council of Supreme Constitutional Court in Cairo.. In his first address as the President of Egypt after the swearing in ceremony, Mursi pledged to work for a civilian, modern, nationalist and constitutional Government. Mursi said the independence of Egyptian institutions will be preserved and the rule of the law would be upheld. The new President of Egypt promised to work for equal rights to all Egyptians- Muslims and Christians alike. Atul Tiwary, AIR NEWS,DUBAI
<><><>
Calling the Taliban-linked Haqqani network a common enemy, the US has made it clear to Pakistan that both countries have to work together to deal with the dreaded terror outfit responsible for attacks on coalition forces based in Afghanistan. US Defence Secretary Leon Panetta told reporters at Pentagon that Pakistan too has been a victim of terrorism and cited the recent killing of 17 Pakistani soldiers by the Tehrik-e-Taliban Pakistan.
<><><>
In China, atleast 34 people were injured in a powerful 6.6-magnitude quake that jolted northwest China's Xinjiang Uygur Autonomous Region today. 120 others were trapped in landslide that followed the tremor.
The earthquake, which hit a mountainous area along the border of Hejing and Xinyuan counties shortly after 5 AM toppled 104 houses and damaged over 4700 others.
<><><>
At least three people were reportedly killed and about two million in Virginia were left without power today after a strong storm struck eastern United States overnight. Wind gusts reached 112-128 kms per hour last night as the storm pounded mainly northern Virginia, as well as neighboring regions of Washington, D.C., Maryland, North Carolina, Indiana, Ohio and West Virginia, after the hottest weekend of the year.
<><><>
Back Home, in Assam, the flood situation in Goalpara and Dhubri district continues to be grim though water level of the Brahmaputra and a few of its tributaries has receded. The flood condition in Dhemaji, Jorhat,Lakhimpur, Dibrugarh, and Tinsukia has slightly improved. State Health Minister today said that Prime Minister Dr. Manmohan Singh and UPA Chairperson Sonia Gandhi are likely to visit the state on Monday to take stock of the situation . Our correspondent reports that rescue and relief operations are being carried out in the flood affected areas.

A member of the National Disaster Management Authority today visited flood affected areas and took stoke of the situation.
Assam government has intensified the relief works across the state. 3 lakh 12 thousand people have been sheltered at around 550 camps. Health department deputed around 200 medical teams along with Mobile Medical Unit. Nurses and Multi Purpose Workers have also been deployed at relief camps .Tube wells have been installed at relief camps. Manas Pratim Sarma, AIR,NEWS Guwahati
<><><>
By-elections to the 11 seats of Maharashtra Pradesh Legislative Council and one seat of Karnataka Legislative Council will be held on July 25. Announcing this today, the Election Commission said the notification for the by-polls will be issued on July 7 and the last date for filing nominations will be July 14. Polling will be held on July 25.<>
An official press release says, the revised growth rate of Core Sector for May is now estimated to be 3.8 percent as against 4.6 indicated earlier. The estimated growth rate for Cement is 11.3 percent as against 22.1. The release says, there was a technical, which led to earlier figures.
<><><>
SBI today increased interest rates on select fixed deposits by 0.25 per cent. Deposits under 15 lakh rupees for a period of three years but less than five years will fetch an interest rate of 9 per cent, up from 8.75 percent. The revised interest rate will be applicable from tomorrow.
<><><>
The BCCI has slapped a life ban on pacer T P Sudhindra exposed in a TV sting operation. It also banned Shalabh Srivastava for five years and Mohnish Mishra, Amit Yadav and Abhinav Bali for a year each.
The disciplinary committee of the Board of Control for Cricket in India - BCCI today announced the ban on the five players accused of match fixing in the sting operation during this year's Indian Premier League.
<><><>
At Wimbledon today,Mahesh Bhupathi and Sania Mirza, suffered a crushing 3-6 1-6 defeat to Australian-Russian pair of P Hanley and A Kudryavtseva in a 50-minute mixed-doubles match. Ledander Paes and his Czech partner Radek Stepanek entered the third round of the Men's Doubles. The fourth seeded Indo-Czech duo notched up a 6-2 6-4 7-6 victory over Isreali combination of Jonathan Erlich and Andy Ram. In a Mixed Double fixture, India's Rohan Bopanna and his Chinese partner Jie Zheng entered the thrid round.