Loading

13 December 2010

किसानों को अनुदान पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं कृषियंत्र

सिरसा ( ओढ़ां न्यूज )
    जिला में कृषि यंत्रीकरण प्रोत्साहन योजना के तहत किसानों को अनुदान पर आधुनिक तकनीक से परिपूर्ण कृषियंत्र उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
    यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक जगदीप बराड़ ने बताया कि किसानों को विभिन्न स्कीमों के तहत जैस राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय सुरक्षा खाद्य मिशन, आईसोपोम व स्टेटपॉम के तहत भी अनुदान पर कृषि यंत्र प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के किसानों के लिए 22 प्रतिशत व महिला किसानों के लिए 10 प्रतिशत यंत्र देने का प्रावधान है। जिला में अनुसूचित जाति के 22 लोगों को जीरोटिल सीड ड्रिल, 20 को रोटावेटर, 5 स्ट्रा रीपर, एक पैडी ट्रांसप्लांटर, एक लेजर लैंड लैवलर, 2 सीड ड्रिल, 2 कल्टीवेटर, 2 सीड कम फर्टिलाइर्जर ड्रिल, एक सीड कम फर्टीलाईजर ड्रिल का लक्ष्य रखा गया है।
    उन्होंने बताया कि उपरोक्त स्कीमों के अन्तर्गत जीरोटिल सीड ड्रिल पर 15 हजार रुपए, रोटावेटर पर 30 हजार रुपए, स्ट्रारीपर पर 40 हजार रुपए, पैडी ट्रांसप्लांटर पर 50 हजार रुपए, लेजर लैंड लैवलर पर 50 हजार रुपए तथा स्ट्रा बेलर पर एक लाख रुपए का अनुदान किया जाता है। इसी प्रकार से मल्टा काप प्लांटर पर 15 हजार रुपए, सीड ड्रिल पर 15 हजार रुपए, कल्टीवेटर पर सात हजार रुपए, सीड कम फर्टीलाईजर ड्रिल पर 5 हजार रुपए का अनुदान मुहैया करवाया जाता है। पावर ट्रिलर मशीन पर 40 हजार रुपए, पावर विडर पर 40 हजार रुपए, रिपर बाईंडर पर 40 हजार रुपए अनुदान दिया जा रहा है।
    श्री बराड़ ने बताया कि खाद्य सुरक्षा मिशन व आईसोपोम स्कीम के तहत किसानों को हस्तचालित स्प्रे पम्प 450 रुपए के अनुदान पर उपलब्ध करवाए जाते हैं। यह अनुदान पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाता है। अनुदान प्राप्त करने के लिए किसानों को अपने क्षेत्र के कृषि विकास अधिकारी या खण्ड कृषि अधिकारी को आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा। इसके अतिरिक्त, किसान सहायक कृषि अभियन्ता कार्यालय में भी सम्पर्क कर सकते हैं।

चौपटा में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता सम्पन्न

नाथूसरी चोपटा ( ओढ़ां न्यूज )
विजेता खिलाडिय़ों के साथ मुख्यातिथि
    बैडमिंटन प्रतियोगिता के सिंगल फाइनल थ्री-सेट मुकाबले में सुनील सोनी ने अमित रंधावा को 15-6, 15-7 से पछाड़कर मैच जीता। नाथूसरी चौपटा के स्वामी हरीशचंद्र युवा क्लब द्वारा आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता के सिंगल सेमिफाइनल थ्री-सेट मुकाबले में अमित रंधावा ने विकास खत्री को 11-02, 9-11, 11-6 से तथा आदमपुर के सुनील सोनी ने पीली मंदोरी के कृष्ण कुमार को 11-08,11-03 से हराकर जीत दर्ज की। बैडमिंटन डबलस के सेमीफाइनल में आदमपुर के सुनील-दिग्गज की जोड़ी ने चौपटा के अमित-राधेश्याम को 11-04, 11-06 से हराया वहीं सिरसा के मोहित-विकास की टीम ने हरदेव-प्रदीप को 15-07, 15-10 से हराया। फाइनल मुकाबला बड़ा ही रोमांचक रहा जिसमें सुनील-दिग्गज की टीम ने मोहित-विकास की टीम को 12-15, 15-03, 15-10 के अंकों से मात देते हुए टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया।
    विजेता तथा उपविजेता खिलाडिय़ों को मेडल, स्मृति चिह्न तथा नकद राशि देकर पुरस्कृत करते हुए मुख्यातिथि गांव नाथूसरी कलां के सरपंच जयकरण कड़वासरा ने कहा कि आज युवाओं को खेलों में अधिकाधिक भाग लेना चाहिए। वर्तमान में खेल महज एक मनोरंजन का साधन न रहकर युवाओं का उज्ज्वल भविष्य निखारने में सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने युवा क्लब द्वारा करवाई गई इस प्रतियोगिता को एक सराहनीय कदम बताया और कहा कि इन प्रतियोगिताओं से खिलाडिय़ों तथा दर्शकों में खेलों के प्रति सकारात्मक भावना जागृत होती है जोकि आज की पीढ़ी के लिए सार्थक है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों की कुल 80 टीमों ने भाग लेकर मैदान में अपना दमखम दिखाया।
    प्रतियोगिता के समापन समारोह में युवा क्लब के संरक्षक संत पूर्ण दास, निहाल सिंह राजपूत, राधेश्याम स्वामी, पीटीआई राकेश यादव, गुलाब सिंह, ओमप्रकाश सेठ शेरपुरा, सुदीप कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

फ्लावर अरेंजमैंट व फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता का आयोजन किया

ओढ़ां न्यूज.
    डी.ए.वी. स्कूल में आज फ्लावर अरेंजमैंट व फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फ्लावर अरेंजमैंट प्रतियोगिता में कक्षा छठी से लेकर दसवीं तक के बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। बच्चों ने विभिन्न आकृतियों में रंग-बिरंगे फूलों को बहुत ही सुंदर व कलात्मक ढंग से सजाया। फूलों की खुशबू से स्कूल प्रांगण महक उठा। फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में कक्षा प्रथम व द्वितीय के बच्चों ने बड़े जोश के साथ भाग लिया। बच्चों ने मीराबाई, झांसी की रानी, राधा-कृष्ण, बाल मजदूर, भिखारिन, किसान, सोनिया गांधी, सुभाष चंद्र बोस, इंदिरा गांधी, महात्मा गांधी और फौजी की वेशभूषा धारण कर अपने विचार ओजस्वी वाणी में अभिव्यक्त किए।



    फ्लावर अरेंजमैंट प्रतियोगिता के सीनियर ग्रुप में वकुल वर्मा ने प्रथम, रोबिन ने द्वितीय, आरुषी व पारखी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। हरकिरण व मेघा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। जूनियर गु्रप में तान्या ने प्रथम, सिमरन ने द्वितीय, हिमांशु ने तृतीय स्थान हासिल किया, जबकि परमप्रीत व अनुज को सांत्वना पुरस्कार मिला। फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में कक्षा पहली में लवीश जोशी ने प्रथम, काॢतक हिमांशु ने द्वितीय तथा आंशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा दूसरी में खुशी, कनिष्का व आशीष ने संयुक्त रूप से प्रथम, विशाद व विश्वास ने संयुक्त रूप से द्वितीय तथा विवेक ने तृतीय स्थान पाया। निर्णायक मंडल की भूमिका सुमन मेहता, अनिल गंडा तथा गीता अरोड़ा ने बखूबी निभाई। कार्यक्रम का मंच संचालन सुनीता मेहता ने सुचारु रूप से किया।
    इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य राजीव उत्तरेजा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों की रचनात्मक व कलात्मक प्रतिभा को निखरने का अवसर मिलता है। इसी उद्देश्य से समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन स्कूल में होता रहता है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्रदेश का विकास नहीं हो रहा है — नरेश गर्ग

भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नरेश गर्ग 
 ओढ़ां न्यूज.
    आज देश और प्रदेश में भ्रष्टाचार, नशाखोरी व अफसरशाही का बोलबाला है। सरकार विकास का कितना भी ढिंढोरा पीटे लेकिन जब तक अफसरशाही व भ्रटाचार पर लगाम नहीं कसती तब तक देश व प्रदेश का भला नहीं हो सकता।
    यह बात भाजपा के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नरेश गर्ग ने आज गांव ओढ़ां, नुहियांवाली, घुकांवाली, रिसालियाखेड़ा और बिज्जूवाली सहित दर्जन भर गांवों का दौरा करते हुए अपने कार्यकर्ता संपर्क अभियान के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आज कोई भी काम करवाने के लिए ऊपर से नीचे तक रिश्वत देनी पड़ती है और प्रदेश की परिस्थितियां दुर्भाग्यपूर्ण हैं। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि उन्हें जागना होगा और इस भ्रष्टाचारी सरकार का अंत करना होगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य हेतु वे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को भाजपा के साथ जोड़ें।  इस अवसर पर उनके साथ जितेंद्र गर्ग ओढ़ां, हर्ष सिरसा और राजेंद्र सोनी बप्पां सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

चौटाला सरकार से 3 गुणा ज्यादा कार्य करवाए—अशोक तंवर

संबोधित करते अशोक तंवर 
 ओढां न्यूज.
   आगामी 25 दिसंबर को सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित बढ़ते कदम रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विचार सुनें।
मंचासीन नेता
    यह बात सिरसा के सांसद व युवा कांग्रेस नेता अशोक तंवर ने रविवार को पंचायत भवन ओढ़ां में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समस्त हरियाणा का विकास समान रुप से कर रहे हैं और रैली वाले दिन मुख्यमंत्री सिरसा वासियों को रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन करके तोहफा देंगे। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सिरसा जिला में चौटाला सरकार से तीन गुणा ज्यादा काम करवाए हैं। उन्होंने चौ. देवीलाल यूनिवर्सिटी पर 80 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इसके अलावा ओटू झील की खुदाई पर 134 करोड रुपए खर्च किए हैं ताकि उसका पानी किसानों तक पहुंचाया जा सके।
उपस्थित कार्यकर्ता समूह
    उनके अलावा इस बैठक को जिला प्रधान मलकीत सिंह खोसा, डॉ. केवी सिंह, आनंद बियानी, जगसीर सिंह मिठडी, ओमप्रकाश केहरवाला, दलजीत सिंह तिलोकेवाला, युवा नेता अमित सिहाग, निर्मल सिंह सिद्धू और हनुमान दास पटीर आदि ने भी संबोधित किया।