Loading

02 March 2014

  • चीन में दक्षिण-पश्चिमी यूनान प्रांत में एक रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमले में २९ लोग मारे गए।

  • महाराष्ट्र में एनसीपी नेता और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के कार्यकाल में कथित सिंचाई घोटाले पर चिताले समिति ने रिपोर्ट सौंपी।
  • गुजरात पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में नारायण सांई के खिलाफ चार्जशीट दायर की।
  • उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में नाव दुर्घटना में बारह लोगों के डूबने की आशंका।
  • बांग्लादेश में एशिया कप क्रिकेट में आज मीरपुर में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने।
  • दुबई टेनिस चैम्पियनशिप में सिंगल्स खिताब रॉजर फेडरर के नाम।
-----
चीन में दक्षिण पश्चिमी यूनान प्रांत की राजधानी कुन्मिंग में रेलवे स्टेशन पर हुए आतंकी हमले में २९ लोग मारे गए और १३० घायल हो गए। अज्ञात हमलावर चाकुओं से लैस थे। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार यह पूर्व नियोजित संगठित हमला था। स्थानीय टेलीविजन ने बताया है कि पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर कई हमलावरों को मार गिराया है। दमकल वाहनों और चिकित्साकर्मियों को घटना स्थल पर भेजा गया है और घायलों को आपात उपचार के लिए अस्पतालों में ले जाया गया है।

कुन्मिंग, दक्षिण-पश्चिम चीन के बड़े स्टेशनों में एक है। चीन के राष्ट्रपति षी चिन फिंग और प्रधानमंत्री ली कुछियांग ने शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों को हमले की जांच के निर्देश दिए हैं।
-----
म्यामां में तीसरा बिम्सटेक शिखर सम्मेलन कल से शुरू हो गया। कल विदेश मंत्री स्तर की वार्ता होगी। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद इस चर्चा में भाग लेंगे। चार मार्च को शिखर सम्मेलन में सभी सदस्य देशों के शासनाध्याक्ष और राष्ट्राध्यक्ष भाग लेंगे। सात देशों के समूह में भारत, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, श्रीलंका, थाइलैंड और म्यामां शामिल हैं। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। सम्मेलन में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति मंहिदा राजपक्षे और नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला के भी भाग लेने की संभावना है। इन नेताओं के बीच आपसी हितों पर भी अलग-अलग चर्चा हो सकती है।
-----
राष्ट्रीय जनता दल - आर.जे.डी. प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बिहार से ११ सीटों की पेशकश की है। उन्होंने कांग्रेस से आज पटना में होने वाली आर जे डी की संसदीय बोर्ड की बैठक से पहले अपनी मंजूरी देने को कहा है। पत्रकारों से बातचीत में श्री यादव ने बताया कि एक सीट कांग्रेस की सहयोगी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को दी जाएगी।

बिहार के ग्यारह पार्लियामेंट्री क्षेत्रों पर हमने कहा कि यहां हम मदद कर सकते हैं आपको। तो कांगे्रस पार्टी से हमारी बात लगातार हुई है। तो हम होपफुल हैं, हम लोग उम्मीद करते हैं कि कोई हड़बड़ाने का बात नहीं, हम बात करेंगे।
-----
आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है। इस सूची में दिवंगत हास्य कलाकार जसपाल भट्टी की पत्नी सविता भट्टी, सामाजिक कार्यकर्ता रचना ढींगरा और सारा जोसेफ, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आनंद कुमार और सामाजिक कार्यकर्ता महेन्द्र सिंह शामिल हैं। इन सभी उम्मीदवारों की सूची पार्टी की वेबसाइट पर पांच दिन तक रहेगी।
-----
निर्वाचन आयोग ने एजेंसियों चुनाव सर्वेक्षण में कथित हेरा-फेरी की शिकायतों पर सरकार से उपयुक्त कार्रवाई करने को कहा है। आयोग ने इस संबंध में कानून, कंपनी मामलों और सूचना तथा प्रसारण मंत्रालयों को पत्र लिखकर कहा है कि यह मामला सर्वेक्षणों में पैसे लेकर गुमराह करने वाली सूचनाओं को शामिल करने की साजिश से जुड़ा है।

आयोग ने भारतीय प्रेस परिषद और समाचार प्रसारण संघ को भी पत्र लिखकर चुनाव सर्वेक्षणों के लिए दिशानिर्देश और मापदंड तैयार करने को कहा है।

कांग्रेस ने एक समाचार चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के आधार पर आयोग से शिकायत की थी कि चुनाव सर्वेक्षणों में शामिल कुछ एजेंसियों ने आंकड़ों के साथ हेरा-फेरी की है।
-----
महाराष्ट्र में कथित सिंचाई घोटाले की जांच करने वाली माधव चिताले समिति ने कल मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को अपनी रिपोर्ट सौंप दी । १३६१ पृष्ठों की इस रिपोर्ट को १४ महीनों से अधिक समय तक हजारों दस्तावेजों की जांच के बाद तैयार किया गया है। जल प्रबंधन विशेषज्ञ माधव चिताले को सरकार ने दिसंबर ं२०१२ में नियुक्त किया था जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पाटी्र के नियंत्रण वाले जल संसाधन मंत्रालय में कथित अनियमितताओं की जांच की जिम्मेदारी दी थी। सिंचाई परियोजनाओं की लागत कई गुना बढ़ाने के लिए नियमों में बदलाव करने के आरोपों के मीडिया में आने के बाद उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने सितंबर २०१२ में इस्तीफा दे दिया था। वे कई वर्ष से जल संसाधन विभाग का कार्य देख रहे थे। लगभग दो महीने बाद दिसंबर २०१२ में अजित पवार फिर से मंत्रिमंडल में शामिल कर लिए गए थे। भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष देवेन्द्र फड़नवीस ने माधव चितले समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक करने तथा दोषी राजनेताओं और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
-----
गुजरात पुलिस ने जेल में बंद आसाराम के बेटे नारायण साई के खिलाफ एक महिला के साथ दुष्कर्म की शिकायत पर ११ सौ पृष्ठों का आरोप पत्र दायर किया है। सूरत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जे. एन. ठक्कर की अदालत में दायर इस आरोप पत्र में डेढ सौ से अधिक गवाहों के बयान शामिल हैं। नारायण साई पर भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत दुष्कर्म और आपराधिक षडयंत्र के आरोप हैं। उस पर विभिन्न धाराओं के तहत अन्य कई आरोप भी लगाए गए हैं।
-----
उत्तर प्रदेश में लखीमपुर जिले के इलोना घाट के पास कल शाम एक नौका के महोना नदी में डूब जाने से तीन बच्चो सहित १२ लोगों के मारे जाने की आशंका है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नाव बीच नदी में डूबी। सब डिविजनल मजिस्ट्रेट डी पी पॉल ने दुर्घटना की पुष्टि की है।
-----
बिहार में एसटीएफ और पुलिस की टीम ने मुंगेर जि+ले में एक मकान पर छापा मारकर ४५० स्वदेशी पिस्तौलों सहित भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किया है। पुलिस महानिरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि एक सुराग के आधार पर सुरक्षाबलों ने कासिम बाज+ार स्थित मोहल्ला हजरतगंज में एक मकान पर छापा मारा। सुरक्षा बलों ने ४५० पिस्तौलें, १२ कारतूस, ७ मोबाइल फोन और एक जनरेटर सेट बरामद किया। इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्‌तार किया गया है।
-----
कर्नाटक के जाने माने रंगमंच कलाकार और फिल्मी हस्ती सी आर सिम्हा का कल बंगलौर में देहांत हो गया। वह ७२ वर्ष के थे और कैंसर से पीड़ित थे। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
-----
एशिया कप क्रिकेट में आज बंगलादेश के मीरपुर में भारत का मुकाबला अपने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ होगा। आकाशवाणी से दोपहर एक बजे से इस मैच का आंखो देखा हाल प्रसारित किया जाएगा। यह प्रसारण सभी एफ. एम. गोल्ड चैनलों पर उपलब्ध रहेगा।

कल रात हुए मैच में अफगानिस्तान ने बंग्लादेश को ३२ रन से हराकर एशिया कप क्रिकेट में अपनी पहली बड़ी जीत दर्ज की। बंग्लादेश को जीत के लिए २५५ रन की जरूरत थी, लेकिन एक के बाद एक उसके विकेट गिरते गए और ४७ ओवर और पांच गेदों में पूरी टीम २२२ रन पर आउट हो गई। अफगानिस्तान ने निर्धारित पचास ओवर में छह विकेट पर २५४ रन बनाए। पांच देशों के क्षेत्रीय टूर्नामेंट में बंग्लादेश की यह लगातार दूसरी हार थी।
-----
रोजर फैडरर ने दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप में पुरूषों के सिगल्स का खिताब जीत लिया है। उन्होंने टॉमस बैर्डीक को फाइनल में ३-६, ६-४, ६-३ से पराजित किया। दुबई में रोजर फैडरर के लिए यह छठा खिताब था।

उधर, रोहन बोपन्ना और एहसान उल हक कुरैशी की भारत-पाक जोड़ी ने डबल्स का खिताब जीत लिया है। फाइनल ने इस जोड़ी ने डेनियल नेस्टर और एन जिमोंन्जिक की जोड़ी को सीधे सैटों में ६-४, ६-३ से हराया।
-----
१८५७ की क्रांति के दौरान ब्रिटिश सरकार की गोलियों से मारे गए ढाई सौ से अधिक भारतीय सैनिकों के शवों को अमृतसर जिले के अजनाला के एक कुँए से मंत्रोच्चार के बीच बाहर निकाला जा रहा है। पिछले दो दिनों में अजनाला और आसपास के लोगों ने बिना किसी सरकारी सहायता के कुँए से करीब सौ कंकाल निकाले हैं। पहले स्वाधीनता संग्राम के दौरान पाँच सौ निहत्थे सैनिकों ने लाहौर के मियां मीर छावनी में बग़ावत कर दी थी। इनमें से २३७ को अंग्रेजों ने मार गिराया और ४५ सैनिकों को कुँए में जिंदा दफन कर दिया था।
-----
हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी और बारिश से शीतलहर जारी है। समूचे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से कई स्थानों पर परिवहन व्यवस्था प्रभावित हुई है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि जनजातीय क्षेत्र लाहोल स्पीति, किन्नौर और चंबा में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित है।

प्रदेश के कई स्थानों में तापमान शून्य से कई बिन्दु नीचे चला गया है। चंबा के भरमौर में सबसे कम माइनस ९ दशमलव एक डिग्री तापमान दर्ज किया गया। खराब मौसम के चलते लाहौल घाटी का रोहतांग दर्रा पैदल यात्रियों के लिए १ मार्च को भी नहीं खुल सका। हर वर्ष यह दर्रा पहली मार्च को खुल जाता था। कुल्लू मनाली तथा शिमला के कुफरी, मशोवरा, नारकंडा तथा जाखू हिल पर बर्फ की चादर लिपट गई। शिमला के ऊपरी भागों में दर्जनों वाहन बर्फ से अवरोधित रास्तों में फंस गए तथा तमाम पर्यटकों को वाहनों में बैठकर समय गुजारना पड़ा। मुलतान सिंह यादव, आकाशवाणी समाचार, शिमला।
-----
समाचार पत्रों सें
  • जनसत्ता का कयास है कि सरकार आज सीमांध्र और अन्य विधेयकों पर अध्यादेश जारी कर सकती है। पंजाब केसरी के अनुसार छह अध्यादेश सवालों के घेरे में। पत्र ने सुब्रमण्यम स्वामी के इन अध्यादेशों को असंवैधानिक बताने को अलग बॉक्स में जगह दी है।
  • नवभारत टाइम्स ने भारत और पाकिस्तान के मैच का जिक्र करते हुए लिखा है-संडे के दिन क्रिकेट और राजनीति के मैदान में होने जा रही हैं कई अहम घटनाएं। पत्र ने यूपी में तीन-तीन रैलियों की ख़बर मोदी, केजरीवाल और मुलायम सिंह के चित्रों के साथ दी है।
  • हिन्दुस्तान का कहना है कि कांगे्रस और राष्ट्रीय जनता दल में तलाक की नौबत आ गई है। बकौल देशबंधु गठबंधन को लेकर गहराया संकट, कांग्रेस के हाथ से छूट सकती है लालटेन।
  • जनसत्ता ने राहुल गांधी के रिक्शा, खोमचा वालों से मिलने और उनकी समस्याएं समझने को अहमियत दी है।
  • दैनिक जागरण ने भाजपा के पी एम प्रत्याशी नरेद्र मोदी का साक्षात्कार प्रकाशित किया है।
  • राजस्थान पत्रिका ने राजनीतिक सरगर्मियों का जिक्र करते हुए पूछा है- तीसरा मोर्चा बन तो गया पर चलेगा कितने दिन।
  • चुनाव सर्वेक्षणों में हेराफेरी को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा सरकार से आवश्यक कदम उठाने की मांग हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण और देशबंधु के पहले पन्ने पर है।
  • दिल्ली में खुफिया एजेंसी रॉ के एक अधिकारी के पूरे परिवार सहित सरकारी आवास में मृत पाये जाने की ख़बर लगभग सभी अखबारों के पहले पन्ने पर है।
  • महिला और बाल विकास मंत्रालय के आंकड़ों के आधार पर देशबंधु ने लिखा है कि बड़े शहरों की तुलना में छोटे शहरों में ज्यादा सुरक्षित हैं महिलाएं।
  • 29 people killed in a terrorist attack in China at a railway station in southwestern province of Yunnan.

  • The Chitale Committee in Maharashtra submits report on alleged irrigation scam during NCP leader and Deputy chief Minister Ajit Pawar's tenure.
  • Gujarat Police files charge sheet against Narayan Sai in a rape case.
  • In Uttar Pradesh, 12 people feared drowned in a boat tragedy in Lakhimpur Kheri district.
  • India to take on Pakistan at Mirpur in Bangladesh in the Asia Cup Cricket today.
  • Roger Federer wins Singles title at the Dubai Tennis Championship.
<><><> 
In China, twenty-nine people have been killed and 130 injured in a terrorist attack by a group of unidentified men armed with knives at a railway station in the capital city of Kunming of China's southwestern Yunnan province. State-run Xinhua news agency said it was an organised and premeditated attack. More than 60 victims of the attack have been sent to hospital. Kunming Railway Station is one of the biggest stations in southwest China. We spoke to PTI Correspondent in Beijing over the incident.
<><><> 
The Madhav Chitale committee in Maharashtra, which probed into the alleged irrigation scam in the state submitted its report to Chief Minister Prithvraj Chavan yesterday. The report consisting of 1361 pages has been compiled after the scrutiny of thousands of documents for over 14 months. Madhav Chitale, a water management expert, was appointed by the state government to examine the alleged irregularities in the water resources department in September 2012 when deputy chief minister Ajit Pawar held the water resources portfolio. He resigned following media reports about his role in alteration of rules to increase the cost of irrigation projects manifold.
<><><> 
Gujarat Police have filed an 1,100-page charge sheet against Narayan Sai, the son of jailed Asaram in a rape case on the complaint of a city-based woman. The charge sheet, filed before Chief Judicial Magistrate J N Thakkar in a Suart court, includes statements of over 150 witnesses. Narayan Sai has been charged with rape, unnatural sex and criminal conspiracy under the Indian Penal Code. He has also been implicated under various sections of the IPC for molestation, wrongful confinement, unlawful assembly, rioting, possession of deadly weapon and criminal intimidation.
<><><> 
In Bihar, a joint team of Special Task Force and police have seized a huge cache of arms and ammunition, including 450 country-made pistols, during a raid at a house at Munger district. IG Operations Amit Kumar said acting on a tip-off, the security forces raided the house in Mohallah Hazratganj at Kasim Bazar and seized 450 country-made pistols, 12 cartridges, 7 mobile phones and one generator set. He said two persons have been arrested.
<><><> 
In Uttar Pradesh, 12 people, including three children, were feared drowned when the boat in which they were crossing the Mahona river capsized near Elona Ghat in Lakhimpur Kheri, late last evening. According to eyewitnesses, the boat capsized in the main stream of the river. Confirming the accident, Sub-Divisional Magistrate D P Pal said the details of the victims were not known as yet.
<><><> 
The Election Commission has asked the government to take appropriate action on a complaint about alleged manipulation of opinion polls by agencies. In a communication to the ministries of Law, Corporate Affairs and Information and Broadcasting, the Commission said the matter involves allegations of conspiracy to prepare false reports and polls for publishing misleading information on illegal payment of money.
The Commission has also written to the Press Council and News Broadcasting Association to consider prescribing appropriate guidelines and norms.
The Commission had received a complaint from Congress on a sting operation done by a news channel purportedly showing that some agencies engaged in conducting opinion polls were tweaking the figures.
<><><> 
RJD Parliamentary Board is meeting today in Patna to finalize the party candidates for up coming Lok Sabha Elections. Yesterday, RJD chief Lalu Prasad offered 11 seats to Congress in Bihar and asked the party to give its acceptance by today.
We told them that we can help on eleven parliamentary seats in Bihar. Talks have been held with Congress on regular basis and we are hopeful for the upcoming talks.
RJD has also offered one out of the 40 seats in the state to another Congress ally NCP. The development comes after an old ally LJP walked over to the BJP camp.
<><><> 
The Governor General of Canada, David Johnston has said that the audio-visual co-production treaty between India and Canada will lead to exchange of concepts, thoughts, ideas, technology and creativity. India and Canada signed a co-production agreement earlier this week which will facilitate collaboration of Indo- Canadian film producers. Speaking at a round-table meeting on bilateral audio-visual co-production in Mumbai, he said exchange of art and culture between the two countries will create goodwill.
<><><> 
Egypt's new cabinet led by Prime Minister Ibrahim Mehleb was sworn in yesterday, with army chief Field Marshal Abdel-Fattah al-Sisi retaining his position as Defence Minister. Mehleb was appointed Prime Minister by interim President Adly Mansour after surprise resignation of Hazem El-Beblawi on Monday.
The new premier has kept 20 ministers from el-Beblawi's cabinet and appointed 11 new faces, mostly technocrats. The new cabinet is tasked with organising the presidential election.
<><><> 
"India will take on Pakistan in a round-robin match of the Asia Cup Cricket tournament at Mirpur in Bangladesh today. All India Radio will broadcast running commentary on the match from 1 pm. The commentary will be available on all FM Gold Channels. With a victory and a defeat in the two matches played so far, India is third in the points table with 4 points. Pakistan has also won one of its two games, but they are second due to a better net-run rate. Sri Lanka are the table toppers.
Afghanistan registered its first major victory over a Test playing nation, beating Bangladesh by 32-runs at Fatullah last night.
In Tennis, Swiss Roger Federer has bagged the Singles title of the atp Dubai Championship. Fourth seed and World Number 8 Federer defeated Czech Tomas Berdych 3-6, 6-4, 6-3 to clinch his sixth Dubai title.
The Indo-Pak pair of Rohan Bopanna and Aisam-ul-Haq Qureshi claimed the Doubles title, beating the Canadian-Serbain team of Daniel Nestor and Nenad Zimonjic in straight sets, 6-4, 6-3. SAVVY HASAN KHAN, FOR AIR NEWS."
<><><> 
In Punjab, the mortal remains of more than 250 Indian soldiers who were shot dead by the British during the 1857 mutiny are being exhumed from a well at Ajnala in Amritsar district. About a hundred skeletons have so far been exhumed in the last two days by the people of Ajnala and surrounding areas without any help from the state.
About 500 un-armed soldiers of 26 Regiment of Bengal Native Infantry revolted at Mian Mir Cantonment in Lahore as a part of the 1857 mutiny. They swam across the river Ravi to reach Ajnala. Out of them, 218 were killed by the British at Dadian Sofian village on July 31, 1857. Historian Surinder Kochhar told AIR that the remaining 282 were incarcerated in a small room by the then Deputy Commissioner of Amritsar Frederick Henry Cooper. Out of them 237 were shot dead and rest 45 were buried alive along with them in the well. Both Kochhar and Sarkaria have appealed to the relatives of these martyrs to contact them to know who all they were. Rajesh Bali/AIR News/Jalandhar
<><><> 
In Himachal Pradesh, there is no respite from chill and cold wave as intermittent snow and rain in higher reaches continue. Our Correspondent reports that the mercury plunged several notches below zero at many places in the state.
Rohtang pass of Lahaul Valley could not be opened for pedestrians on March 1st due to inclement weather. Usually, it used to be opened and available for pedestrian from 1st March every year. Kullu, Manali and tourist resorts of capital city Shimla -Kufri, Mashobra , Narkanda and Jakhu hills were wrapped up in a white sheet of snow.. Dozens of vehicle were seen trapped in snow blocked roads in upper Shimla. Several Tourists had to wait hours in their vehicles
<><><> 
NEWSPAPERS HEADLINES:
  • A special cabinet meeting on ordinances today figures in many papers. 'Ordinances on Seemandhra, Rahul bills are likely today', writes the Indian Express.
  • The Election Commission asking the centre to take appropriate action on manipulation of opinion polls is covered by the Statesman as - 'EC cracks whip on opinion polls'.
  • Lalu offering Congress just 11 of the 40 seats in Bihar makes front page news - 'Congress deal with Lalu shaky, Nitish smells an opportunity' is the Hindustan Times headline. The Hindu puts it as 'Congress - RJD talks sour , JD(U) steps in'.
  • The Statesman and the Pioneer show BJP president Rajnath Singh greeting General V K Singh who joined the Party.
  • The passing away of former BJP president Bangaru Laxman finds place in the Hindu,Mail Today and the Statesman.
  • 'Police custody is a picnic for Roy' , writes the Hindustan Times, of Subroto Roy, who is lodged in a guest house in picturesque Kukrail, receiving a stream of family and friends and getting food from home.
  • A Raw official and his family found dead at his Sadiq Nagar home in Delhi is reported by the Pioneer as - 'Man hammers family to death,kills self'.
  • Russian troops seizing control of Crimea is covered prominently by the Indian Express and Asian Age .' Military intervention in Crimea will carry costs' Obama warns Russia - west voices alarm, calls on Moscow to respect Ukraine's sovereignty' says the Times of India.
  • Molestation of a 24 year old Manipuri girl in the capital, leading to a protest and ugly confrontation with cops is covered widely by the press.
  • And finally, are you surprised with rain at this time of the year? The Pioneer says 'Met surprised but astrologers say rain normal', because of a certain planetary movement.
<><><>