Loading

13 February 2017

रक्तदान कैंप में रक्तमित्रों ने किया 52 यूनिट रक्तदान

 इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष देशराज शर्मा ने सभी उपस्थितजनों को आवश्यकता पडऩे पर स्वेच्छा से रक्तदान करने एवं कुष्ठ रोगियों की सहायता करने की शपथ दिलाई

ओढ़ां
रक्तमित्र ट्रस्ट द्वारा जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में लगाये गये रक्तदान शिविर का उद्घाटन हलका डबवाली निगरानी समिति के अध्यक्ष पवन गर्ग ओढ़ां ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान को महादान इसलिये कहा गया है क्योंकि दान किया गया रक्त किसी की जान बचाने के काम आता है। उन्होंने ग्रामीणों को रक्तदान हेतु प्रेरित करते हुये कहा कि अपने जीवन के मुख्य दिवसों को रक्तदान कर मनायें तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। शिविर के दौरान 70 रजिस्ट्रेशन हुये जिनमें से 52 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के संरक्षक बलराज सिंह मलेठिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुये उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष देशराज शर्मा ने सभी उपस्थितजनों को आवश्यकता पडऩे पर स्वेच्छा से रक्तदान करने एवं कुष्ठ रोगियों की सहायता करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर रक्तमित्र ट्रस्ट के सभी सदस्यों सहित अनेक युवा व ग्रामीण मौजूद थे।

ओढ़ां में डिजी बसंत मेला आयोजित


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में आयोजित डिजी बसंत मेला 2017 अव्यवस्थाओं के कारण अपने उद्देश्य की पूर्ति करने में पूर्णतया विफल रहा। सुबह 10 बजे आरंभ होने वाले कार्यक्रम में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन मुख्यातिथि अजय सिंह तोमर के आगमन उपरांत बाद दोपहर 2 बजकर 7 मिनट पर किया गया। प्रैस के लोगों को कवरेज खड़े रहकर करनी पड़ी क्योंकि आयोजक आम लोगों की भांति प्रैस के लिए भी कुर्सियां लगाना भूल गये थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान भी तकनीकी खराबी के चलते कुछ स्कूलों के विद्यार्थियों को अपनी प्रस्तूति अधुरी छोड़ मंच से उतरना पड़ा। मुख्यातिथि स्टालों का एक राउंड लगाने के बाद कुछ मिनट पंडाल में बैठने के उपरांत बिना संबोधित किये वापिस चले गये।

मेले से अनेक जनप्रतिनिधियों को गायब देख जब उनसे पूछा गया कि कब आओगे? तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस कार्यक्रम की सूचना ही नहीं दी गई। वहीं समाचारपत्रों से सूचना पाकर कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे खंड के अनेक गांवों के जनप्रतिनिधियों ने बताया कि कड़ी धूप में खुले आसमान के नीचे आयोजित इस कार्यक्रम में उनके बैठने अथवा जलपान की कोई व्यवस्था नहीं की गई तथा मेले में जितनी कुर्सियां लगाई गई थी उन पर सरकारी कर्मचारी बैठे नजर आये। सरकारी विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों पर अधिकारियों ने अपने मातहत छोड़ रखे थे जो लोगों द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब देकर उन्हें संतुष्ट नहीं कर पाये तथा कर्मचारी उन्हें ये कहते देखे गए कि आप हमारे ऑफिस में आयें वहां आपको पूरी जानकारी दी जायेगी। मुख्यातिथि द्वारा पीले रंग का पटका अपने गले में धारण करने के बाद ही फोल्ड करके एक तरफ रखे गये पीले रंग के पटकों को अधिकारियों व कर्मचारियों ने कुछ समय के लिये अपने गले में पहना तथा अनेक स्टालों की जगह खाली तंबू ही लगे देखे गए।
ओढ़ां 

ओढ़ां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित डिजी बसंत मेला 2017 का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने मां सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। मेले में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं संबंधित स्टाल लगाकर लोगों को अधिक से अधिक जानकारी दी गई।

अतिरिक्त उपायुक्त श्री अजय सिंह तोमर ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का बड़ी बारीकी से अवलोकन किया और संबंधित विभागों से उनकी योजनाओं से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस मेले का उद्देश्य यह है कि किसी भी सूचना को जनता तक पहुंचा जाए ताकि जनता उनका लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सभी वर्गों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। इस बसंत मेले के आयोजन से लोगों को इन योजनाओं की अधिक से अधिक जानकारी मिलेगी और आम आदमी इन योजनाओं का लाभ उठा सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के बसंत मेले का आयोजन जिला के सभी खंडो में किया जा रहा है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर जागरूक हो सकें।
उन्होंने कहा कि इस बसंत मेले में लोगों को कैशलेस लेनदेन के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त लोगों को दी जा रही नागरिक सेवाओं के विस्तार, आधार कैंप, ई-सेवाएं, ड्राईविंग लाईसैंस की ऑनलाईन पेमेंट, बैंक खाता खोलने, एटीएम मोबाईल वैन, मोबाईल एप के माध्यम से ट्रांजेक्शन, कैंशलेस मंडियां, बैंक अदायगी, जनधन खाता खोलने, सहकारी सेवाओं, मार्केट कमेटियों का लेनदेन, औद्योगिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों व विभिन्न संस्थाओं द्वारा की जाने वाली अदायगी को डिजीटल लेनदेन के माध्यम से करने के बारे में जानकारी विस्तार से दी गई। इसके अतिरिक्त अटल सेवा केन्द्रों के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं के बारे में वीएलई द्वारा विस्तार से जानकारी गई।

इस अवसर पर विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर जय भारत स्कूल पन्नीवाला ने 'जलवा तेरा जलवा देश भक्ति गीत, जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां के बच्चों ने 'पहलम तो पीया दामण सिमा दे, फेर जाईए पलटण मै तथा कालबेलिया नृत्य 'कालो गयो रे गयो मेले मै, जीएमएस जंडवाला जटाण स्कूल ने 'तेरी देख के फुलकारी, कणकां दा रंग बदल गया तथा 'कोठे चढ ललकारु, दखे मेरी चुनड़ ल्याईये, ओढ़ां से कलाकार राधा सोनी ने 'धीयां वालयो, धीयां दी कदर जाणो, आदर्श हाई स्कूल के बच्चों ने 'यशोमती मैया से बोले नंदलाला व भंगड़ा  'मैं फैन भगत सिंह दा, न कोई गुलामी करता तथा गिद्दा 'सुण वे मेरी बाबला, इस अर्ज करदी धी प्रस्तुत किया। इसके साथ ही माता हरकी देवी स्कूल के बच्चों ने 'जय हो-जय हो, कलाकार लखविंद्र सिंह ने 'दो लाल दशमेश दे चमकदे तथा शहीद उघम सिंह के बारे में 'सुण एडवाईजर ललकारा जट्टां दा भी प्रस्तुति दी। राजकीय उच्च विद्यालय नुहियांवाली ने 'घुम-घुम देखुं मैं सारा हरियाणा, राजकीय हाई स्कूल ओढ़ां के बच्चों ने ग्रुप डांस 'सात समुंद्र पार, आरोही मॉडल स्कूल जलालआना के बच्चों ने 'रंगीलो म्हारो ढोलणा रे व गिद्दा 'सुहे चहरे वालीए, कैंहदी कर छतरी दी छां, राजकीय स्कूल नुहियांवाली के बच्चों ने शहीद भगत सिंह पर देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। 
इस अवसर पर एसडीएम परमजीत सिंह चहल ने अतिरिक्त उपायुक्त का स्वागत किया और बताया कि यह अपनी किस्म का पहला मेला लगाया गया है। इस मेले में तहसील कार्यालय, अटल सेवा केन्द्र, जिला निर्वाचन अधिकारी, विकास एवं पंचायत विभाग, विद्युत विभाग, एचडीएफसी बैंक, मिल्क प्लांट, पशु पालन एवं डेयरी विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, शहरी निकाय विभाग, कृषि, बागवानी, खाद्य एवं आपूर्ति, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, समाज कल्याण, जिला कल्याण, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग, मार्केट कमेटी, रैडक्रॉस, ,खजाना, ट्रेफिक पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, वन विभाग, ईफको, हैैफड, सहकारी समितियां, भारतीय स्टेट बैंक, स्टैट बैंक ऑफ इंडिया, रोजगार विभाग, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग सहित विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों द्वारा भी स्टालें लगाकर लोगों को सरकारी द्वारा लागू की गई योजनाओं की जानकारी दी गई। इन स्टालों पर विभागों द्वारा अपनी योजनाओं के पोस्टर, पम्मलेट, स्लोगन व बनाई हुई वस्तुएं दर्शाई गई हैं। 
इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी महोम्मद ईमरान राजा, एचसीएस अधिकारी विकास यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बत्रा, बीडीपीओ ओढ़ां बलराज सिंह, बीडीपीओ सिरसा अनुभव मेहता, तहसीलदार ओम प्रकाश, सीडीपीओ दर्शना सिंह, नायब तहसीलदार रामचंद्र, बीईओ मधु जैन, एसएचओ दलेराम महला, चैयरमेन ब्लॉक समिति मनोज शर्मा, जेएनवी प्राचार्या सुनीता शर्मा, चरित्र नारंग, राकेश गर्ग, एमएल शर्मा, सुभाष फुटेला, सरपंच नुहियांवाली बाबूलाल, सरपंच ख्योवाली बलजीत सिंह, सरपंच ओढ़ां लखविंद्र कौर, सरपंच पिपली धर्मेंद्र शर्मा, सरपंच देसू मलकाना बिंद्र सिंह, सरपंच जगमालवाली गुरदेव सिंह और मनजीत सिंह सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चे व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ओढ़ां के हनुमान मंदिर में 20 वें मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जागरण आयोजित

इब के मैं बोलूं बालाजी थाहने सब बातां का बेरा सै, पिछलै साल घने तारे तारे बाबा इब कै नंबर मेरा सै..

ओढ़ां

स्थानीय नैशनल हाइवे पर स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में 20 वें मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बालाजी के रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी प्रेमकुमार शर्मा और पंडित कृष्णलाल शर्मा द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजन के उपरांत श्री हनुमत सेवा समिति की ओर से भजन गायक चुनीराम सिहाग ने श्री गणेश वंदना के रूप में आओ आज पधारो मां पार्वती के प्यारे शिव शंकर के दुलारे.. प्रस्तुत करते हुये बालाजी के जागरण का श्रीगणेश किया।
चुनीराम सिहाग ने बालाजी का गुणगान करते हुये आसरो बालाजी म्हानै थाहरो, थेह कष्ट निवारो, म्हारै आंगणिये पधारो, थाहरी म्है बुलावा जय जयकार.., बाबाजी रो नाम जपलै ना कर हेराफेरी, बाबो बारिश करदे पैसे की जे नीयत ठीक हो तेरी.. जय हो बाला जय हो बाला, जागरण की रात आज आई बालाजी.., बोलो राम सीता राम, सीता राम जय जय राम.., आदि अनेक भजन सुनाये। वहीं दूसरी ओर ज्वालाजी भजन मंडल के गायक राजू सोनी ने दुख कट भगतां दे वंड खुशियां खेड़े, अरदास बालाजी चरणां विच तेरे.. तथा इब के मैं बोलूं बालाजी थाहने सब बातां का बेरा सै, पिछलै साल घने तारे तारे बाबा इब कै नंबर मेरा सै.. आदि अनेक भजन सुनाये जिन्हें सुनकर श्रद्धालु भक्तिभाव के वशीभूत होकर सर्दी के बावजूद पंडाल में डटे रहे। इस मौके पर श्री हनुमत सेवा समिति के प्रधान जोतराम शर्मा, देशराज शर्मा, कृष्ण मायला, अमर सिंह गोदारा, ओमप्रकाश, मदन गोदारा, बिटू सिंह कुंडर, सालासर यात्री संघ के प्रधान मास्टर हरीराम गोयन और उपप्रधान सुरेंद्र बांसल, नरेश बाटू, प्रेम शर्मा, कुलदीप शर्मा, राधेश्याम गोदारा और रमेश कुमार सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।

NEWS:

  • Supreme Court dismisses petitions by MBBS students in connection with Vyapam scam case; Says, it will not interfere with the Madhya Pradesh High court order cancelling their admissions between 2008 and 2012.
  • Calcutta High Court judge CS Karnan fails to appear before the apex court in connection with suo motu contempt proceedings.
  • Campaigning for single-phase Uttarakhand and second phase of Uttar Pradesh Assembly elections ends this evening; Polling on Wednesday.
  • Karnataka Assembly passes a bill to bring back buffalo-racing sport, Kambala.
  • A former Pakistan envoy to the United States questions Islamabad's Kashmir policy; Says, even resolving the issue is unlikely to address the challenge of terrorism.
  • World Radio Day being observed today.
  • And in Cricket, India dismantle Bangladesh on the final day of Hyderabad Test; Need just 2 wickets to win.

<><><> 
The Supreme Court today dismissed petitions by MBBS students in connection with the Vyapam scam case. A bench, headed by Chief Justice JS Khehar said, it will not interfere with the Madhya Pradesh High court order cancelling the admission process of over 600 MBBS students, who enrolled in five-year MBBS course in the state during 2008 and 2012.
As per reports, CBI had earlier identified several impersonators in the matter after scanning the details of over 9 lakh 50,000 medical students across the country.
Hundreds of applicants had appeared for the pre-PG medical entrance test conducted by Madhya Pradesh Professional Examination Board, or Vyapam. It was found that majority of applicants had morphed their photographs in the online application form and impersonators had appeared for them as proxies.
The Vyapam Scam involved 13 different exams conducted for selection of medical students and state government employees. 
<><><> 
In Madhya Pradesh, both the ruling BJP and the main opposition Congress have welcomed the ruling of the Supreme Court. State BJP spokesperson Rajneesh Agarwal said the court is doing its work.
Former Chief Minister Digvijay Singh alleged that the state government has been exposed once again on the Vyapam issue.
<><><> 
Calcutta High Court judge CS Karnan failed to appear before the Supreme Court today in connection with the suo motu contempt proceedings. The apex court deferred the proceedings in the case by three weeks as neither Karnan nor his lawyer appeared before it. The court also took on record the letter written by Justice Karnan to its Registrar General in which he alleged victimisation for being a Dalit.
The contempt proceedings were initiated by a bench, led by Chief Justice JS Khehar, against Justice Karnan after he continuously levelled allegations against the Chief Justice of the Madras High Court and other judges.
In the letter that Justice Karnan had written to the Prime Minister's Office last month, he had mentioned names of judges, who had allegedly indulged in corruption, taking exception to one particular judge at the Madras High Court. The apex court had taken note of the letter to initiate proceedings against him.
<><><> 
Campaigning will end this evening for the single-phase Uttarakhand and the second phase of Uttar Pradesh Assembly elections. Polling will be held on Wednesday.
In Uttarakhand, voters will exercise their franchise to elect 69 members of the 70-member Assembly. The election for the 
Karnaprayag seat in Chamoli district was postponed yesterday following the death of BSP candidate Kuldeep Singh Kanwasi in a road accident. More from our correspondent:
"On the last day of election campaign the prominent BJP leaders including Union Ministers Raj Nath Singh, General V.K Singh, Uma Bharti, Piyush Goyal and MP Manoj Tiwari will address several public meetings in the state. On the other hand holding the command of Congress campaigning single handedly Chief Minister Harish Rawat is to address public meetings and road shows at Shahaspur, Pithoragarh, Bheemtal, Haridwar Rural, Bajpur, Gadarpur and Kichha. As the state is going to the polls on 15  February, the State Election Commission has started dispatching polling parties to the distant places of the state. WITH OP MEENS THIS IS SANJEEV SUNDRIYAL, AIR NEWS DEHRADUN."
In Uttar Pradesh, polling for the second phase will be held in 
67 constituencies spread over 11 districts. Election for the Aalapur constituency was also postponed as SP candidate Chandrashekhar passed away. The districts going for polls in this phase include Saharanpur, Bijnore, Bareilly, Pilibhit, Lakhimpur Kheri and Badayun.
<><><> 
Addressing an election rally in Lakhimpur Kheri, Prime Minister and BJP leader Narendra Modi attacked Uttar Pradesh Chief Minister Akhilesh Yadav for the slow pace of development in the state. He said, crime is on the rise and women do not feel safe.
Addressing a rally in Moradabad, Chief Minister Akhilesh Yadav said, the Samajwadi party government has focussed on the overall development of the state, keeping in mind both the rural and the urban areas. 
Meanwhile, hectic campaigning is also underway for the third phase which will go to polls on the 19th of this month. Etawah district, known as the home town of the ruling Samajwadi Party, will vote in this phase.
<><><> 
The Karnataka Assembly today passed a bill to bring back buffalo-racing sport, Kambala. The Prevention of Cruelty to Animals (Karnataka Amendment) Bill, 2017 was tabled by Minister for Animal Husbandry and Sericulture, A Manju. It seeks to amend the Prevention of Cruelty to Animals Act, 1960, in its application to Karnataka. The bill was passed to facilitate the conduct of Kambala and bullock cart races in South Kanara and Udupi districts. More from our correspondent:
"After the Jallikattu row in Tamilnadu, there was pressure building up on Karnataka state government to take similar measure in the state to amend the Act to enable Kambala, the traditional buffalo slush track race which has a history of over one thousand years. The members across party line supported the amendment bill in the Assembly today. The minister A Manju informed the House that Kambala is not gambling and causes no harm to the buffalo and competitors who take part in the race. SUDHINDRA, AIR NEWS, DHARWAD"
<><><> 
In Tamil Nadu, stalemate continues within the ruling AIADMK, as the two warring factions led by current chief minister O. Panneerselvam and ad hoc General Secretary VK Sasikala are at loggerheads for inheriting the legacy of late leader Jayalalithaa. After about a week long camp at his official residence in Chennai, meeting his supporters, Mr Panneerselvam visited the Secretariat at St George Fort today and carried out his official business.
The Sasikala camp reiterated its call for the Governor to invite her to form the government, saying she enjoys the required number of legislators to prove majority on the floor of the House. Our correspondent has filed this report:
"The state BJP keeps maintaining that it has no role in the ongoing political turmoil in the state triggered by inner party rivalries. Union Minister Pon. Radhakrishnan has lauded Governor Vidyasagar Rao saying he is functioning in a responsible manner in maintaining the sanctity of the constitution in commensurate with his position. Ms Sasikala keeps in constant touch with the state legislators lodged in a star resort at Kuvathur near Chennai to keep the stable intact. Meanwhile, the state police has submitted its report to the Madras High Court if the ruling party MLAs are being held captive there, the details of which are not disclosed. JAYASINGH, AIR NEWS, CHENNAI."
<><><> 
In Jammu and Kashmir, normal life has been affected due to a shutdown by separatists against the killing of two civilians in an encounter in Kulgam district yesterday. Several shops and commercial establishments remained closed in Srinagar. Public transport is also off the roads. Similar reports of shutdown were also received from other district headquarters of the valley. Authorities have made heavy deployment of police and paramilitary forces.
<><><> 
Former Pakistan envoy to the United States, Husain Haqqani has questioned Islamabad's Kashmir policy. During a discussion in Washington on a report released by nearly a dozen top American think tanks, the former envoy said, even resolving the issue is unlikely to address the challenge of terrorism, sectarian conflict or the Taliban abandoning its goal of establishing an old Islamic order in Afghanistan.
The report has urged the Trump administration for a tougher line against Pakistan, involving both pragmatic engagement and consequences for uncooperative behaviour. It calls for a sharper, clear-eyed US policy approach towards Pakistan.
During the discussion, a South Asia expert, Christine Fair said, Pakistan is obsessed with trying to illegally occupy other's territory.
<><><> 
The United Nations Security Council will hold an emergency meeting this evening to discuss the latest North Korean missile launch. The meeting has been requested by US, Japan and South Korea.
North Korea had launched the missile yesterday, with South Korean military officials saying that it traveled about 500 kilometers before landing in the Sea of Japan.
North Korea conducted two unauthorized nuclear tests last year and launched nearly two dozen rockets in continuing efforts to expand its nuclear weapons and missile programs.
The Security Council had adopted resolutions, in response to the tests and launches.
<><><> 
Silicon Valley-based Indian American IT professionals have expressed concern over new bills on H1B visa being introduced in the US Congress by the Trump administration. They have said, it would adversely affect the community. Over a hundred Indian-American professionals gathered in the Silicon Valley recently to express their concerns on the issues and felt the need to create awareness on this issue among lawmakers and policy makers.
A legislation was introduced in the House of Representatives recently which, among other things, calls for more than doubling the minimum salary of H-1B visa holders to 130,000 dollars. The current H-1B minimum wage is 60,000 dollars. This will make it more difficult for firms to use the program to replace American employees with foreign workers, including from India.
<><><> 
The Indian Space Research Organisation (ISRO) is gearing up for the launch of a record 104 satellites in a single mission on Wednesday. The countdown for the launch is expected to begin late tonight. The satellites will be put into space by ISRO's launch vehicle PSLV-C37 which is scheduled for lift off at 9:28 AM on Wednesday from Sriharikota. We have a report:
"The payloads include India’s Cartosat-2 Series satellite weighing 714 kilogram, which is meant for earth observation. It has a sharp resolution to provide quality earth images to its customers. It will be joined by 103 other payloads, all weighing together 664 kg. Apart from Cartosat-2 Series satellite, two other nano-satellites are from India and the remaining 101 nano-satellites are from foreign customers. Last year, ISRO had launched 20 satellites. The highest number of satellites launched in a single mission is 37 by Russia in 2014. SANJAY MUTTOO FOR NEWS DESK."
<><><> 
In Cricket, chasing India's target of 459, Bangladesh were 249 for 9 on the final day of the one-off Test at Hyderabad, when reports last came in. Team India need just one wicket to win the match.
Earlier in the day, Bangladesh had resumed their second innings at the overnight score of 103 for 3. The spin duo of Ravichandran Ashwin and Ravindra Jadeja continued their magic with the ball as they claimed two quick wickets. Ashwin has bagged 3 wickets and Jadeja 2. Ishant Sharma also has 2 wickets.
Yesterday, India had declared their second innings at 159 for 4, after bundling out Bangladesh for 388.
In the first innings, the hosts had posted a mammoth 687 for 6 declared after opting to bat.
<><><> 
Today is World Radio Day. The day is observed on 13th of February every year to recognise radio as a medium for entertainment, information and the mode for communication. The theme this year is, 'Radio is You', with a call for greater participation of audiences and communities in the policy and planning of radio broadcasting.
In her message, Director General of United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization UNESCO, Irina Bokova said, at a time of turbulence, radio provides an enduring platform to bring communities together.
Prime Minister Narendra Modi and Information and Broadcasting Minister M. Venkaiah Naidu have extended their greetings to the nation on the occasion. In a tweet, Mr Modi said, his own experience of 'Mann Ki Baat' on All India Radio has connected him with people across India.
Mr Naidu said, Radio's information is undiluted, unpolluted and direct message to the people and that's why the Prime Minister chose Radio for his Mann ki Baat.
<><><> 
The News Services Division of All India Radio, in its weekly bilingual live phone-in programme 'PUBLIC SPEAK', will bring you a discussion tonight on 'Mazdoori Bhugtan Mein Pardarshita Aur Shramik Kalyan'. This can be heard on FM Gold Channel and additional frequencies from 9.30 PM.

समाचार

  • उच्चतम न्यायालय ने व्यापम घोटाले से संबंधित एमबीबीएस छात्रों की याचिका खारिज की। कहावह 2008 और 2012 के दौरान उनका प्रवेश रद्द किये जाने के मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश में हस्तक्षेप नहीं करेगा।
  • कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एस सी कर्णन अवमानना कार्यवाही के सिलसिले में आज उच्चतम न्यायालय में पेश नहीं हुए।
  • उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव के एकमात्र चरण और उत्तरप्रदेश में दूसरे चरण का चुनाव प्रचार आज शाम समाप्त। बुधवार को वोट डाले जाएंगे।
  • कर्नाटक विधानसभा से भैंसा दौड़-कम्बाला फिर से शुरू करने का विधेयक पारित।
  • अमरीका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत ने इस्लामाबाद की कश्मीर नीति पर सवाल उठाया। कहा-कश्मीर मामले का समाधान निकलने पर भी आतंकवाद की चुनौती समाप्त नहीं होगी।
  • आज विश्व रेडियो दिवस।
  • औरहैदराबाद क्रिकेट टेस्ट के अंतिम दिन भारत ने बंगलादेश को 208 रन से पराजित किया।

-------------------------------
उच्चतम न्यायालय ने छह सौ से अधिक एमबीबीएस छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया रद्द कर दी है। इन्होंने 2008-2012 के दौरान मध्यप्रदेश में पांच वर्ष के एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए नामांकन कराया था। प्रधान न्यायाधीश जे एस खेहर की अध्यक्षता वाली पीठ ने छात्रों की सभी याचिकाएं खारिज करते हुए मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश में किसी हस्तक्षेप से इंकार कर दिया।
इससे पहले केन्द्रीय जांच ब्यूरो-सीबीआई ने देश भर में साढ़े 9 लाख मेडिेकल छात्रों के ब्यौरे की छानबीन के बाद इस मामले में कई अनियमितताएं पाई थीं।
सैंकड़ों छात्र मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड-व्यापम की प्री-मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे। पाया गया था कि अनेक उम्मीदवारों ने ऑन लाइन आवेदन पत्र में अपने फोटो से छेड़छाड़ की और उनकी जगह किसी दूसरे ने परीक्षा दी।
व्यापम घोटाले में मेडिकल और राज्य सरकार के कर्मचारियों के चयन की 13 परीक्षाएं शामिल हैं।
-------------------------------
मध्य प्रदेश मेंसत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने छह सौ से अधिक एमबीबीएस छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया रद्द करने के उच्‍चतम न्‍यायालय के फैसले का स्‍वागत किया है। प्रदेश भाजपा प्रवक्‍ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि न्‍यायालय अपना काम कर रहा है और उनकी पार्टी फैसले का स्‍वागत करती है। पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्‍विजय सिंह और प्रदेश कांग्रेस के मुख्‍य प्रवक्‍ता के.के.मिश्रा ने कहा कि व्यापम घोटाले पर राज्य सरकार की एक बार फिर कलई खुल गई है।
-------------------------------
कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सी एस कर्णन  अवमानना कार्यवाही के सिलसिले में उच्चतम न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए। शीर्ष न्यायालय ने श्री कर्णन और उनके वकील के पेश नहीं होने पर इस मामले की सुनवाई तीन सप्ताह के लिए स्थगित कर दी ।
प्रधान न्यायाधीश जे एस खेहर की अध्यक्षता वाली पीठ ने न्यायमूर्ति कर्णन द्वारा मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और अन्य न्यायाधीशों के खिलाफ लगातार आरोप लगाए जाने के बाद अवमानना कार्यवाही शुरू की थी।
न्यायमूर्ति कर्णन ने जनवरी में प्रधानमंत्री कार्यालय को लिखे पत्र में कुछ न्यायाधीशों विशेष रूप से मद्रास उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश पर कथित रूप से भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया था।
न्यायालय ने न्यायमूर्ति कर्णन के शीर्ष अदालत के महापंजीयक को लिखे उस पत्र को भी रिकॉर्ड में लिया जिसमें उन्होंने एक दलित होने के कारण परेशान किए जाने का आरोप लगाया था।
उच्चतम न्यायालय ने अवमानना कार्यवाही शुरू करने में जनवरी में लिखे इस पत्र को आधार बनाया था।
-------------------------------
उत्तराखंड में 69 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को होने वाले चुनाव का प्रचार आज शाम थम जाएगा। इस समय सीमा के बाद कोई भी उम्मीदवार या राजनीतिक दल किसी भी माध्यम से चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि समाचार पत्र और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में विज्ञापनों के लिए राजनीतिक दलों या उम्मीदवारों को विशेष अनुमति लेनी होगी।
कल शाम एक सड़क हादसे में करनप्रयाग विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी की मौत के कारण सीट विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में अब उत्तराखंड क्षेत्र में 70 सीटों की जगह 69 सीटों पर ही चुनाव होना है। प्रचार के अंतिम दिन   जहां भाजपा के केन्द्रीय मंत्रियों में राजनाथ सिंहजे.पी.नड्डाजनरल वी.के सिंहउमा भारती , पीयूष गोयल सहित सांसद मनोज तिवारी राज्य के विभिन्न स्थानों पर जनसभाएं करेंगे। वहीं अकेले कांग्रेस के प्रचार अभियान की कमान संभाले मुख्यमंत्री हरीश रावत के भी सहसपुरपिथौरागढ़भीमतालहरिद्वार ग्रामीणबाजपुरगदरपुर और किच्छा में कई जनसभाएं और रोड़शो होने है। उत्तराखंड में 15 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होना है। ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग ने सुबह से दूरस्थ इलाकों में पोलिंग पार्टियों को रवाना करना शुरू कर दिया है। ओ.पी.मीणा के साथ मैं संजीव सुन्दरियालआकाशवाणी समाचारदेहरादून।
-------------------------------
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार जोर-शोर से जा़री है। प्रचार अभियान आज शाम समाप्‍त हो जाएगा। इस चरण में ग्‍यारह जिलों की 67 सीटों पर 15 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इनमें मुरादाबादरामपुरबरेलीबिजनौरबदायूं और अमरोहा जिलों को अति संवेदनशील माना जा रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि 82 महिला उम्मीदवारों और एक किन्नर उम्मीदवार सहित सात सौ 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
सभी पार्टियों के दिग्गज प्रचार के आज आखिरी दिन कोई भी कमी नहीं रखना चाहते। भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखीमपुर खीरी में विजय शंखनाद रैली को संबोधित कर रहे है। वहीं पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने बरेली के फरीदपुर में रैली को संबोधित किया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव बदायूं और मुरादाबाद में चुनावी सभाओं में व्यस्त है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने खीरीबिजनौर और बरेली सभाओं के द्वारा वोटरों को लुभा रहे है। वहीं बसपा प्रमुख मायावती इटावा और उन्नाव में जनसभाएं आयोजित कर रही है। मुल्तान सिंह यादवआकाशवाणी समाचाररामपुर। 
-------------------------------
राज्य विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए भी प्रचार जोरों पर है। इस चरण में इटावा जिले में भी मतदान होना है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादवबहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जिले में विभिन्न चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं।
इटावा की तीन विधानसभा सीटों जसवंतनगरइटावा सदर और भर्थना में चुनावी प्रचार मुहिम जोर शोर से चल रही है। तीसरे दौर में होने वाले यहां के चुनाव में जसवंतनगर को छोड़कर बाकी दोनों सीटों पर मुख्य राजनैतिक दलों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। वैसे तो इटावा को हमेशा ही समाजवादी पार्टी का गृहनगर माना जाता हैलेकिन इस चुनाव में दोनों समाजवादी नेताओं मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की शाख दाव पर है। आनंद स्वरूप त्रिपाठी के साथ संजय प्रताप सिंहआकाशवाणी समाचारइटावा। 
-------------------------------
वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में विकास की धीमी गति के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर आरोप लगाए हैं। लखीमपुर खीरी में एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि राज्य में अपराध बढ़ा है और महिलाएं सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि खराब प्रशासन के कारण जन स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति अच्छी नहीं है।
-------------------------------
श्री मोदी ने राज्य की समाजवादी सरकार पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को समुचित ढ़ग से लागू न करने का आरोप लगाया।
श्री मोदी ने लोगों को याद दिलाया कि केन्द्र सरकार किसानों और आम आदमी के लिए लाभकारी योजनाएं लेकर आई है।
-------------------------------
कर्नाटक विधानसभा ने आज पशु बर्बरता रोकथाम संशोधन विधेयक 2017 पारित कर दिया । पशुपालन और रेशम उत्पादन मंत्री एमंजू ने विधेयक पेश करते हुए 1960 के इस कानून में संशोधन करने का अनुरोध किया था। ब्यौरा हमारे संवाददाता से-
तमिलनाडु में जल्लीकट्टू को लेकर नियम बदलने के बाद कर्नाटका में भी इसी प्रकार कंबला साम्प्रदायिक खेल के आयोजन को लेकर लेकर कानून में बदलाव लाने का दवाब राज्य सरकार के ऊपर था। आज विधानसभा में सभी पार्टियों के सदस्यों ने इसका समर्थन किया। बिल को लेकर बात करते हुए मंत्री ए.मंजू ने बताया कि कंबला हजारों सालों से चला आ रहा है। इसमें भाग लेने वाले और प्रतियोगियों को अभी तक किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचना है। सुधीन्द्राआकाशवाणी समाचारधारवाड़।
-------------------------------
तमिलनाडु में सत्ताधारी ऑल इंडिया अन्ना डी एम के पार्टी में गतिरोध जारी है। कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम और तदर्थ महासचिव वी के ससिकला के गुट पार्टी नेता जयललिता की विरासत और सत्ता  हासिल करने के लिए आमने-सामने हैं।   ब्यौरा हमारे संवाददाता से-
प्रदेश भाजपा का कहना है कि एआईएडीएमके की अंदरूनी कलह के कारण राज्य में चल रहे राजनैतिक संकट से उनका कोई लेना देना नहीं है। केन्द्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन ने राज्यपाल विद्यासागर राव की सराहना करते हुए कहा कि वे संविधान की मर्यादा को कायम रखते हुए अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है। सुश्री ससिकला चेन्नई के पास कुवातूर के एक रिसोर्ट में ठहराये गये विधायकों के साथ लगातार सम्पर्क में है। इस बीचपुलिस ने मद्रास उच्च न्यायालय को सौंपी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर सत्ताधारी पार्टी के विधायकों को वहां बंधक बनाया गया हैतो उनका ब्यौरा उपलब्ध नहीं है। चेन्नई से जयसिंह की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मनीषा खन्ना।
-------------------------------
जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में कल एक मुठभेड़ में दो नागरिकों के मारे जाने के विरोध में आज रखे गए बंद से  जनजीवन प्रभावित है।
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। घाटी के किसी हिस्से से अभी तक किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।
-------------------------------
सेना ने शहीद लांस नायक भांडोरिया गोपाल सिंह मुनीमसिंह और सिपाही रघुबीर सिंह को श्रीनगर के बादामी बाग छावनी क्षेत्र में भावभीनी श्रद्धांजलि दी। ये दोनों बहादुर जवान कल दक्षिण कश्‍मीर के कुलगाम जिले में मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।
सेना की 15वीं कोर चिनार के प्रमुख मेजर जनरल के.के.पंत ने कोर कमांडर और सभी जवानों की ओर से पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
-------------------------------
नगालैंड में संयुक्त समन्वय समिति और नगालैंड जनजातीय संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री टी आर ज़ैलियांग के इस्तीफे की मांग को लेकर समूचे राज्य में आज सुबह छह बजे से एक दिन के बंद का आह्वान किया है।
इस बीचमुख्यमंत्री आज शाम साढ़े सात बजे कोहिमा के आकाशवाणी केंद्र से राज्य की जनता को संबोधित करेंगे।       
-------------------------------
जम्मू-कश्मीर में आज सवेरे जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर कठुआ इलाके में एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने आकाशवाणी को बताया कि बारनोटी में तेज गति से जाती एक कार की सामने से आती  बस से टक्कर हो जाने से यह दुर्घटना हुई।
-------------------------------
पाकिस्तान की कई दशक से चली आ रही कश्मीर नीति पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए उसके एक पूर्व वरिष्ठ दूत ने कहा है कि मामले का समाधान निकल आने पर भी आतंकवाद या जातीय संघर्ष की चुनौती समाप्त नहीं होगी।
अमरीका में पाकिस्तान के पूर्व दूत हुसैन हक्कानी ने शीर्ष अमरीकी बुद्धिजीवियों द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट पर विचार विमर्श के दौरान यह बात कही।  रिपोर्ट में ट्रम्प प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रवैया अपनाये जिसमें  पाकिस्तान को उसके असहयोगपूर्ण रवैये के परिणामों के बारे में भी बताया जाए।
पुस्तक के रूप में पेश इस रिपोर्ट का शीर्षक है - ए न्यू यूएस एप्रोच टू पाकिस्तान : इनफोर्सिंग एड कंडीशन्स विदाउट कटिंग टाइज। इसे अमरीका में रहने वाले पाकिस्तानी विशेषज्ञों के एक समूह ने तैयार किया है।
-------------------------------
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि सेन फ्रांसिसको में भारतीय वाणिज्य दूतावास छात्रा वामशी के परिवार के संपर्क में हैं। श्रीमती स्वराज ने कई ट्वीट कर वामशी के परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि दोषी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुक्रवार की शाम नशे की लत वाले एक व्यक्ति ने वामशी की हत्या कर दी थी।
-------------------------------
आज विश्व रेडियो दिवस है। मनोरंजनसूचना और संचार माध्यम के रूप में रेडियो की भूमिका को रेखांकित करने के लिये हर साल 13 फरवरी को यह दिन मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व रेडियो दिवस का मुख्य विषय है-रेडियो आप हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेडियो दिवस के अवसर पर राष्ट्र को शुभकामनाएं दी है। अपने ट्वीट संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि कि उनके मन की बात कार्यक्रम के अनुभव ने उन्हें देशभर के लोगों से जोड़ा है। उन्होंने रेडियो प्रेमियों और रेडियो प्रसारण से जुड़े लोगों को भी बधाई दी।
-------------------------------
सूचना और प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडु ने विश्व रेडियो दिवस पर बधाई दी है। अपने संदेश में श्री नायडु ने रेडियो सुनने वालों और इसमें काम करने वालों को शुभकामनाएं दी हैं।
-------------------------------
सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने विश्व रेडियो दिवस पर बधाई संदेश में कहा है कि इंटरनेट के युग में रेडियो पहली तकनीक है जिसने जनसंचार क्षेत्र में दूरी की बाधा खत्म की है।
-------------------------------
हैदराबाद क्रिकेट टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को 208 रन से हरा दिया है। आज खेल के अंतिम दिन भारत से जीत के लिये मिले 459  रन के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम दूसरी पारी में 250  रन पर ही सिमट गई। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने चार-चार विकेट लिये। ईशांत शर्मा ने दो खिलाडियो को आउट किया।
इससे पहले आज बांग्‍लादेश ने कल के स्कोर तीन विकेट पर 103 रन से आगे खेलना शुरू किया। रविन्द्र जडेजा ने साकिब अल हसन को 22 रन और आश्विन ने मुशफिकुर रहीम को 23 रन पर आउट कर दिया।
-------------------------------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से आज प्रसारित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक का विषय है : मजदूरी भुगतान में पारदर्शिता और श्रमिक कल्याण।
यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा।