Loading

13 May 2017

समाचार

  • निर्वाचन आयोग भविष्य में सभी चुनावों में वी.वी.पी.ए.टी. से जुड़ी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल करेगा।
  • आयकर विभाग ने विशाखापत्तनम्, श्रीकाकुलम् और कोलकाता में एक हज़ार करोड़ रुपये से अधिक के हवाला रैकेट का पर्दाफाश किया।
  • हल्के लड़ाकू विमान तेजस से हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण।
  • अनेक देशों में बड़े पैमाने पर कई संगठनों के कम्प्यूटर डेटा पर साइबर हमला, फिरौती की मांग।
  • अमरीका का पाकिस्तान पर भारत के साथ संबंध बिगाड़ने का आरोप, पाकिस्तान में स्थित आतंकी गुट और मुम्बई हमले के साजिशकर्ता हाफिज़ सईद पर प्रतिबंध।
  • आईपीएल क्रिकेट में, डेल्ही डेयरडेविल्स ने राइज़िंग पुणे सुपरजाइंट को सात रन से हराया।
---------------------
निर्वाचन आयोग ने कहा है कि वह भविष्य में सभी चुनावों में वी.वी.पी.ए.टी. से जुड़ी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का प्रयोग करेगा, जिससे उम्मीदवार के वोट की पुष्टि हो सके।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम ज़ैदी ने कल सर्वदलीय बैठक के बाद यह जानकारी दी। ई.वी.एम. और वी.वी.पी.ए.टी मशीनों की विश्वसनीयता और चुनाव सुधार से संबंधित अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए यह बैठक बुलाई गई थी। श्री जैदी ने कहा कि इसके इस्तेमाल से पूर्ण विश्वसनीयता और पारदर्शिता तय होगी। उन्होंने कहा कि आयोग सभी राजनीतिक दलों को अवसर देगा कि वे यह सिद्ध करें कि हाल में हुए चुनावों में ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की गई थी या ऐसा किया जा सकता है।
भारतीय जनता पार्टी के भूपेन्द्र यादव ने कहा कि इससे चुनावों में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।
आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने आयोग की खुली चुनौती को फैसले का स्वागत किया है।
---------------------
आयकर विभाग ने विशाखापट्टणम और कुछ अन्य शहरों की लगभग एक दर्जन फर्जी कंपनियों के जरिए विदेशों में अवैध लेन-देन से जुड़े एक हजार करोड़ रूपये से अधिक के हवाला रैकेट का पर्दाफाश किया है। अधिकारियों ने बताया कि आयकर विभाग ने विशाखापट्टणम, श्रीकाकुलम और कोलकाता में कंपनी के परिसरों और उसके मालिकों के ठिकानों पर छापे मारे। इस कंपनी के जरिए कथित सॉफ्टवेयर निर्यात के बहाने करोड़ों रुपये हांगकांग, चीन और सिंगापुर भेजे गए।
---------------------
हल्के लड़ाकू विमान 'तेजस' से हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण कल ओड़िसा में चांदीपुर के अंतरिम परीक्षण रेंज में किया गया। इस परीक्षण के जरिए स्वदेश निर्मित लड़ाकू विमान की क्षमता बढ़ाने में कामयाबी हासिल हो गई है।  इस परीक्षण से लक्ष्य दिखाई न देने पर भी सटीक निशाना लगाने में कामयाबी हासिल की गयी। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार इस परीक्षण का उद्देश्य तेजस लड़ाकू विमान की सुदूर लक्ष्य पर निशाना साधने की क्षमता, अग्नि नियंत्रण रडार, प्रक्षेपण और मिसाइल ले जाने की प्रणाली का आकलन करना था।
---------------------
विश्व के अनेक देशों में कल बड़े पैमाने पर साइबर हमले से  अस्पतालों, दूरसंचार और अन्य कंपनियों के कंप्यूटर डेटा  लॉक हो गये। इस साइबर हमले का उद्देश्य फिरौती की वसूली करना है। एक घातक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम के माध्यम से हजारों स्थानों पर कंप्यूटर के डेटा लॉक किये गए। समझा जाता है कि सिस्टम को फिर चालू करने के लिए अमरीकी डॉलर में  भारी रकम की मांग की गई। खबरों के अनुसार साइबर हमले में अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी द्वारा विकसित प्रणाली का इस्तेमाल किया गया।
इस हमले से ब्रिटेन की स्वास्थ्य सेवाओँ पर  असर पड़ा और प्रभावित अस्तपतालों को अपने वार्ड और आपात सेवा कक्ष बंद करने पड़े। समूचे ब्रिटेन में अस्पतालों की अपने कंप्यूटरों और फोन तक पहुंच समाप्त हो गई। प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा कि रोगियों के डेटा नष्ट होने का कोई सबूत नहीं मिला। उन्होंने कहा साइबर हमले से विशेष रूप से राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा को निशाना बनाया गया।
अमरीका, चीन, रूस, पुर्तगाल, इटली और कई अन्य देशों से भी ऐसी खबरें मिली हैं।
दो सुरक्षा एजेंसियों- केस्परस्की लैब और अवास्त ने बताया कि उन्होंने 70 से अधिक देशों में साइबर हमले के लिए इस्तेमाल किए गए घातक सॉफ्टवेयर की पहचान कर ली है।
---------------------
अमरीका ने पाकिस्तान पर भारत के साथ संबंध बिगाड़ने का आरोप लगाया है। अमरीका ने आगाह किया है कि अगर इस साल एक और आतंकी हमला किया जाता है तो संबंध और बिगड़ सकते हैं। ट्रंप प्रशासन ने कहा कि भारत विरोधी आतंकियों को मदद रोकने में नाकाम रहने और पिछले वर्ष के सीमा पार से पठानकोट हमले की पाकिस्तानी जांच में प्रगति न होने से आपसी संबंध खराब होने वाले हालात बन गये हैं।
---------------------
इस बीच, अमरीका ने पाकिस्तान स्थित मुंबई आतंकी हमलों के साजिशकर्ता हाफिज सईद के जमात-उद-दावा गुट और अन्य आतंकी संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। विदेश संपत्ति नियंत्रण विभाग के निदेशक जॉन स्मिथ ने कहा कि पाकिस्तान और इसके आसपास के क्षेत्रों में आतंकी समूहों और अन्य प्रमुख आतंकी गुटों पर अमरीका आक्रामक तरीके से निशाना बनाता रहेगा। वैश्विक संकट पर कांग्रेस में बहस के दौरान राष्ट्रीय खुफिया विभाग के निदेशक डेनियल कोटस ने सीनेट में बताया कि पाकिस्तान अपने देश में मौजूद आतंकवादियों पर नियंत्रण रखने में असफल रहा है।
---------------------
केंद्र ने सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं से 31 जुलाई तक बाल यौन शोषण सामग्री के वितरण और प्रसारण पर रोक लगाने को कहा है। सेवाप्रदाता इसके लिए इंटरनेट वॉच फाउंडेशन- आई डब्लयू एफ के संसाधनों का प्रयोग कर सकते हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने इस बारे में एक अंतरिम आदेश जारी किया है।
---------------------
आई पी एल क्रिकेट में डेल्ही डेयरडेविल्स ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को सात रन से हरा दिया। दिल्ली में कल पहले बल्लेबाजी करते हुए डेल्ही डेयरडेविल्स ने आठ विकेट पर एक सौ 68 रन बनाए। जवाब में, पुणे की टीम निर्धारित 20 ओवर में 161 रन ही बना सकी। वरूण नायर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया
आज कानपुर में शाम चार बजे से गुजरात लायंस का मुकाबला सनराइज़ हैदराबाद से और कोलकाता में रात आठ बजे से मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा
---------------------
महाराष्ट्र सरकार ने गरीब मरीजों को कुछ बीमारियों से संबंधित मुफ्त जांच कराने की सुविधा देने का फैसला किया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य सरकार कैंसर और थायरॉयड जैसी 44 गंभीर बीमारियों के लिए होने वाले परीक्षण का खर्च वहन करेगी।
---------------------
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले के ईएसआई अस्पताल में आज निमोनिया के लिए न्यूमोकोकल कॉंजुगेट वैक्सीन (पीसीवी) जारी करेंगे।
---------------------
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने राज्य में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लागू करने की शुरुआत की है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस योजना से कई जिलों के ग्रामीण इलाकों में 14 हजार से अधिक बेघर परिवारों को आवास सुविधा मिल सकेगी।
---------------------
समाचार पत्रों की सुर्खियों से 
उच्चतम न्यायालय की यह टिप्पणी कि तीन तलाक शादी तोड़ने का सबसे घटिया और अवांछनीय तरीका है- को अधिकांश समाचारपत्रों ने पहली खबर बनाया है। दैनिक जागरण ने लिखा है- ईश्वर की निगाह में जो पाप है, वह इंसान के बनाए कानून में वैध कैसे। राजस्थान पत्रिका ने इसे संविधान पीठ का कड़ा रुख बताया है।
चुनाव आयोग की सभी राजनीतिक दलों को यह चुनौती कि मिलेगा मौका, दिखाना हैक करके- राष्ट्रीय सहारा की पहली खबर है। नवभारत टाइम्स ने मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम ज़ैदी के इस बयान को भी छापा है कि अब सभी चुनाव में वी वी पी ए टी ई वी एम का इस्तेमाल होगा।
नेशनल हैरल्ड मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा,  आयकर विभाग की कार्रवाई जारी रहेगी- को जनसत्ता सहित सभी अखबारों ने सोनिया और राहुल गांधी के लिए झटका बताया है।
नफरत की मानसिकता विश्व शांति की दुश्मन, श्रीलंका की जमीन पर प्रधानमंत्री के ये शब्द नवभारत टाइम्स में प्रमुखता से हैं। पत्र ने आगे लिखा है कि मोदी के दौरे से चीन में खलबली। हरिभूमि ने उनके इस बयान को छापा है- बुद्ध का शांति संदेश आतंक का जवाब।
पुलिस ने जारी की सेना के युवा लेफ्टिनेंट फयाज़ के हत्यारों की तस्वीरें- देशबंधु ने प्रमुखता से देते हुए लिखा है कि फयाज़ की हत्या से दक्षिणी कश्मीर के युवाओं में आतंकी संगठनों के खिलाफ गुस्सा बढ़ रहा है।
हिंदुस्तान ने संभावना जताई है कि उमस भरी गर्मी से चार दिन बाद राहत मिलेगी। पत्र लिखता है कि उत्तर-पश्चिम की तरफ से आने वाली हवाओं के चलते बदलेगा मौसम। 
---------------------

सालासर यात्री संघ ने पुरानी मंडी क्षेत्र में वृक्षों पर टांगे जलपात्र

ओढ़ां
सालासर यात्री संघ ओढ़ां द्वारा पक्षियों के लिए जलसेवा के अंतर्गत पुरानी मंडी क्षेत्र में वृक्षों पर जलपात्र टांगे गए। इस अवसर पर संघ के प्रधान मास्टर हरीराम गोयल ने कहा कि भीषण गर्मी में चिडिय़ा, गिलहरी, तोते, कबूतर, कोयल व अन्य पक्षियों को चोंच भर शीतल जल उपलब्ध करवाना पुण्य का कार्य है।
उन्होंने कहा कि पक्षियों को दाना पानी, चींटियों व मछलियों को आटा, कुत्तों को रोटी, गाय को हरा चारा तथा अन्य प्राणियों की यथासंभव सहायता करना मानव धर्म है। उन्होंने पुरानी मंडी क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे अपने घरों की छतों अथवा वृक्षों पर पक्षियों के लिए जलपात्र व चोगा अवश्य रखें। उन्होंने बताया कि यदि नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने वाले कुछ लोग आगे आते हैं तो यात्री संघ आम लोगों के लिए लागत से कम कीमत पर भोजन की थाली उपलब्ध करवाने की योजना पर भी काम कर सकता है। उल्लेखनीय है कि प्रतिमाह श्रद्धालुओं को सालासर की यात्रा पर ले जाने वाला सालासर यात्री संघ अपनी हैसियत के अनुसार समाजसेवा के छोटे मोटे कार्य करता रहता है। संघ सदस्यों ने बताया कि अनेक धार्मिक प्रवृति के कस्बावासी संघ के साथ जुड़ रहे हैं। इस मौके पर संघ प्रधान हरीराम गोयल के अलावा उपाध्यक्ष सुरेंद्र बांसल, सतीश गर्ग, राजेश गोयल, रामलाल गर्ग, अंकुश शर्मा, सुखजीवन सिंगला, सुधीर कुमार, जगरूप सिंह नूपी, राकेश कुमार, राधेश्याम, रतनलाल और अमित सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

हैडगर्ल बनी बारहवीं की जशनदीप और ग्यारहवीं के हरविंद्र बने हैड बॉय

पदारोहण समारोह में विद्यार्थियों की नई कैबिनेट गठित
ओढ़ां
माता हरकी देवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल ओढ़ां में आयोजित पदारोहण समारोह में सत्र 2017-18 के लिए विद्यार्थियों की नई कैबिनेट का गठन किया गया। नवगठित विद्यार्थी कैबिनेट ने प्राचार्य डॉ. गुरदीप सिंह के मार्गदर्शन में शपथ ग्रहण करते हुए अपने अपने उत्तरदायित्वों का कार्यभार संभाला।

कैबिनेट को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. गुरदीप सिंह ने बताया कि अनुशासन विद्यार्थी जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। एक विद्यार्थी अनुशासनात्मक ढंग से आगे बढ़कर जीवन में सफलता के सोपान पर चढ़ता है। अनुशासन की शुरूआत स्वयं से होती है स्वयं को अनुशासन में रखकर ही हम दूसरों के प्रेरणास्त्रोत बन सकते हैं तथा समाज को नई दिशा दे सकते हैं। इस पदारोहण समारोहण में हैडगर्ल के रूप में जशनदीप बारहवीं वाणिज्य संकाय से चुनी गई तो वहीं हैड बॉय के रूप में हरविंद्र ग्यारहवीं वाणिज्य संकाय से नियुक्त किए गए। डिप्टी हैड बॉय और डिप्टी हैड गर्ल बारहवीं के आकाशदीप व ग्यारहवीं की अमनदीप चुने गए। स्पोर्टस कैप्टन दसवीं बी के विक्रम गोदारा व नौवीं बी के युगप्रीत बनें। माता हरकी देवी स्कूल काइंडनैस क्लब से नौवीं बी के यीशू सिद्धार्थ चुने गए। डॉ. अब्दुल कलाम हाउस के कैप्टन दसवीं के रमनदीप, शहीद भगत सिंह हाउस की कैप्टन दसवीं ए की नैंसी, गुरू गोबिंद सिंह हाउस की कैप्टन ग्यारहवीं की सान्या सिंगला तथा रानी लक्ष्मीबाई हाउस से दसवीं बी के लक्ष्य गोदारा नियुक्त किए गए। वाइस कैप्टन के रूप में नौवीं से पारूल, ग्यारहवीं से आंचल और दसवीं से प्रवेश व जगमीत नियुक्त हुए।

ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकती हैं महिलाएं : सीमा सोढ़ी

'यस पोर्टल के तहत इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित
ओढ़ां
चौ. देवीलाल स्टेट इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलॉजी पन्नीवाला मोटा में दुर्गा ऑपरेशन के अंतर्गत चलाई जा रही मुहिम 'यस पोर्टल के तहत एक कार्यक्रम कॉलेज के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ. वजीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

ग्राम सुधार युवा मंडल और ओलंपिक फुटबॉल एंड स्पोर्टस युवा क्लब के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में महिला थाना प्रभारी सीमा सोढ़ी ने विद्यार्थियों को इस मुहिम से अवगत करवाते हुए सभी को इस मुहिम से जुडऩे हेतु प्रेरित किया। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि कोई भी छात्रा अथवा महिला अपने मोबाइल के माध्यम से अब ऑनलाइन अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती है। इसके साथ साथ पुलिस सहायता के लिए महिला हैल्पलाइन नंबर 1091 पर भी कॉल कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन स्कूलों व कॉलेजों में करवाया जा रहा है ताकि समाज में जागरूकता लाई जा सके। इस मौके पर कॉलेज डायरेक्टर डॉ. वजीर सिंह, सुशील बाना, क्लब संरक्षक प्रदीप बैनिवाल, प्रधान संदीप किराड़ व भजन लाल सिंहमार, राकेश वर्मा, नवाब खान और मीना मैडम सहित सभी स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद थे।

सच्चे सवयंसेवकों को सदैव निस्वार्थ भाव से देशसेवा करनी चाहिए : बाबूराम गैदर

नुहियांवाली में चल रहा राष्ट्र्रीय सेवा योजना शिविर सम्पन्न
ओढ़ां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्र्रीय सेवा योजना शिविर शुक्रवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया।

समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित गांव के सरपंच बाबूराम गैदर ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविरों से प्राप्त होने वाले समाजसेवा, ईमानदारी एवं सचरित्रता आदि गुण ही मानवता के असली आभूषण हैं तथा समाजसेवा जैसे कार्य करने हेतु किसी का उच्चाधिकारी, नेता, सेनिक अथवा पुलिस जवान होना आवश्यक नहीं बल्कि अपने आसपास स्वच्छता कायम करने वाला भी राष्ट्रसेवा कर रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की पहली सीढ़ी का नाम अनुशासन है जिसका पालन सभी को करना चाहिए तथा सच्चे सवयंसेवकों को सदैव निस्वार्थ भाव से देशसेवा करनी चाहिए।
इससे पूर्व स्वयंसेविकाओं ने मुख्यातिथि के सम्मान में स्वागत गीत व सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। पूर्व एनएसएस प्रभारी बूटा सिंह जी ने मुख्यातिथि का आभार व्यक्त करते हुए शिविर के दौरान स्वयंसेवको द्वारा किए गए श्रमदान का वर्णन किया। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ये सेवा स्वयंसेवकों को सृजनात्मक एवं रचनात्मक कार्यों के प्रति प्रेरित कर समाज सेवा का अवसर प्रदान करती है। इसके अतिरिक्त अन्यों के साथ मिलकर कार्य करना, स्वयं तथा समुदाय की ज्ञानवृद्धि करना, साक्षरता संबंधी कार्य, पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं सफाई आदि भी इसके अंग हैं। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनदीप कौर ने देश भक्तिगीत भगत सिंह शेरा और रेणु पार्टी ने मेरे यार सुदामा भजन सुनाया तथा अन्यों ने चुटकले व विचार सुनाए। पवन बेनीवाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना गीत उठे समाज के लिए स्वयं संजे वसुंधरा सवार दे और हम लोग हैं ऐसे दीवाने गीत के माध्यम से प्रेरित किया। शिविर प्रभारी रोहताश कुमार ने अतिथियों का धन्यवाद किया और यूनिट की तरफ से सभी को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य अमनपाल, बूटा सिंह, रोहताश कुमार, बलविंदर सिंह, विजय भांभू, हरपाल सिंह, नीलकिरण शर्मा, सरोज बाला, कीर्ति बाला, बलजीत कौर, ब्लॉक समिति सदस्य मदन देमीवाल, संतलाल, सुभाष ज्याणी और स्टाफ सदस्य व स्वयंसेवक मौजूद थे।