२४.१२ २०११
१४३०
मुख्य समाचार :
- पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीख तय करने के लिए निर्वाचन आयोग की आज शाम नई दिल्ली में बैठक।
- +राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मुंबई आतंकी हमलों के लिए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी डेविड कोलमन हेडली और आईएसआई के दो अधिकारियों सहित आठ लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया।
- राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए सेना, बीएसएफ और रेलवे के डॉक्टर तैनात।
- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मानसिक रोगियों पर अवैध दवाओं के कथित परीक्षण के मामले में मध्यप्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया।
- केन्द्र की उत्तरप्रदेश में दो सिंचाई परियोजनाओं के लिए तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक के पैकेज की घोषणा।
- दिल्ली में आज तड़के इस मौसम का सबसे कम तापमान तीन दशमलव तीन डिग्री सेल्सियस रहा। उत्तर भारत में कड़के की ठंड।
- लखनऊ में सैयद मोदी स्मारक भारतीय ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिन्टन प्रतियोगिता के पुरूषों के सेमीफाइनल में सौरभ वर्मा का मुकाबला थाईलैंड के सुपन्यु अविहिंगसानन से।
--------
पांच राज्यों में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा आज होने की उम्मीद है। आज तीसरे पहर पूर्ण निर्वाचन आयोग की नई दिल्ली में बैठक होगी जिसमे इन चुनावों की तारीखो का फैसला किया जाएगा। अगले वर्ष के शुरू में जिन पांच राज्यों में चुनाव होने है-वे हैं-उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर। आयोग ने कल केन्द्रीय गृहसचिव आर. के. सिंह के साथ चुनावों के लिए अर्धसैनिक बलों की उपलब्धता के बारे में विचार विमर्श किया था। चुनावों के दौरान राज्य पुलिसकर्मियों के अलावा अर्धसैनिक बलों के करीब ८० हजार कर्मियों को तैनात किये जाने की संभावना है। गृह मंत्रालय ने निर्वाचन आयोग को सूचित किया है कि वह इन राज्यों में तैनाती के लिए अर्धसैनिक बलों की सात सौ से आठ सौ कंपनियां देने को तैयार है। राजनीतिक रूप से संवेदनशील उत्तर प्रदेश में कई चरणों मे मतदान होने की संभावना है, जबकि चार अन्य राज्यों में एक ही चरण में मतदान हो सकता है।
--------
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने २६ नवम्बर २००८ को हुए मुम्बई आतंकी हमले के सिलसिले में लश्करे तैयबा के आतंकी डेविड कोलमैन हेडली और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के दो कर्मियों सहित आठ लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की विशेष अदालत में ये आरोपपत्र दाखिल किये गये। पटियाला हाउस अदालत इन आरोपपत्रों पर ७ जनवरी को आदेश सुना सकती है। सरकार ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी को पिछले हफ्ते नौ लोगों पर आरोपपत्र दाखिल करने की मंजूरी दी थी। हेडली की रेकी पर लश्करे तैयबा ने २६ नवम्बर २००८ को मुम्बई में आतंकी हमले किये थे। इस हमले में १६६ लोग मारे गये थे।
--------
राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं कों सुचारू बनाए रखने के लिए सेना, सीमा सुरक्षाबल-बीएसएफ और रेलवे के डॉक्टरों ने सरकारी अस्पतालों के वरिष्ठ डॉक्टरों की सहायता करना शुरू कर दिया है। जयपुर में सेना के डॉक्टर और बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर में बीएसएफ के डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों की एक सूची जारी की है, जहां लोग मुफ्त चिकित्सा सेवाएं ले सकते हैं।
सेना सीमा सुरक्षा बल रेलवे और ईएसआई के डॉक्टरों के कई जिलों में सरकारी अस्पताल में मदद के लिए पहुंचने के कारण आज वहां स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होने की संभावना है। सरकार द्वारा अधिकृत निजी अस्पतालों ने भी लोगों को मुफ्त आउटडोर, आपात कालीन और जांच सुविधाएं उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। नवयुक्त चिकित्सकों के कामकाज संभाल लेने से भी मरीजों को राहत मिल सकती है। मेडिकल टीचर ने भी सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय सोमवार तक स्थगित कर दिया है। इस बीच सरकार की डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील का कोई असर नहीं होने से केंद्र के समान वेतनमान और समयबद्ध पदोन्नति को लेकर सेवारत और रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल आज चौथे दिन भी जारी है। प्रेम भारती, आकाशवाणी समाचार, जयपुर।
इस बीच, रैस्मा के तहत ३२७ डॉक्टर गिरफ्तार कर लिये गये हैं और १६ डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया है।
--------
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मध्य प्रदेश में मानसिक रोगियों पर कथित रूप से अवैध दवाओं का परीक्षण किये जाने की खबरों को लेकर राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। आयोग ने मीडिया की उस खबर पर संज्ञान लेते हुए ऐसा किया है। जिसमें कहा गया है कि इंदौर में दो सौ से अधिक मानसिक रोगियों पर दवाओं का परीक्षण किया गया। एक अधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार आयोग ने राज्य सरकार से चार हफ्ते के अन्दर रिपोर्ट देने को कहा है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राज्य सरकार से यह बताने को भी कहा है कि किस तरह की दवाओं का इस्तेमाल किया गया और क्या मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में कोई सर्वेक्षण किया गया।
--------
केन्द्र ने उत्तर प्रदेश में दो सिचाई परियोजनाओं के लिए तीन हजार करोड़ रूपये से अधिक के पैकेज की घोषणा की है। इनमें सरयू नहर परियोजना और शारदा सहायक परियोजना की क्षमता बहाल करना शामिल है। नई दिल्ली में जारी सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रीय परियोजनाओं के तहत सरयू नहर परियोजना के लिए दो हजार नौ सौ करोड रूपये दिये जाएंगे। ये परियोजना मार्च २०१६ तक पूरी किये जाने का कार्यक्रम है। इससे राज्य के विभिन्न जिलों में १४ लाख हेक्टयेर से अधिक जमीन की सिंचाई में सहायता मिलेगी। शारदा सहायक परियोजना के लिए दो सौ करोड़ रूपये से अधिक की राशि उपलब्ध करायी गई है। जल संसाधन मंत्रालय द्वारा गठित राष्ट्रीय परियोजनाओं संबंधी उच्च अधिकार प्राप्त संचालन समिति ने इन परियोजनों को मंजूरी दी।
--------
उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त अधिकार प्राप्त समिति आज केरल में इडुक्की जि+ले में मुल्लपेरियार बांध का दौरा कर रही है। ये समिति ११६ साल पुराने इस बांध के सुरक्षा पहलुओं की जांच करेगी। डॉक्टर सी. डी. थाटे और डॉक्टर जी. के. मेहता की इस विशेषज्ञ समिति की वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी सहायता कर रहे है। इस समिति ने कल मुल्लपेरियार बांध की समुचित सुरक्षा का जायजा लेने के लिए इडुक्की जलाशय सहित आसपास के बांधों का निरीक्षण किया था।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इडुक्की में नया बांध बनाने की मांग को लेकर चल रहा सत्याग्रह, कल क्रिसमस के दिन पांचवें वर्ष में प्रवेश कर लेगा।
--------
मध्य प्रदेश के सतना जिले में आज पुलिस ने पांच डकैतों को मार गिराया। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि पुलिस को यह सफलता सुबह सतना जिले के धारकुंडी थाना क्षेत्र के जंगल में तलाशी अभियान के दौरान मिली।
इस मुठभेड़ में सुंदर पटेल उर्फ रागिया, श्रीपाल पटेल, मत्थु मवासी, भोला मवासी और खरदूषण नामक कुख्यात डकैत मारे गये हैं। इन डकैतों की उत्तर प्रेदश और मध्यप्रदेश पुलिस को विभिन्न आपराधिक मामलों में तलाश थी। डकैत सुंदर पटेल के ऊपर पुलिस ने पांच लाख रूपये का इनाम घोषित कर रखा था। इन डकैतों के ऊपर दोनों राज्यों में डकैती, अपहरण, हत्या और आगजनी के कई मामले दर्ज हैं। सत्येंद्र शरण, आकाशवाणी समाचार, भोपाल।
--------
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने संकट से जूझ रहें कपास उत्पादकों को चार हजार रुपये प्रति हेक्टेयर वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। उन्होने प्रमुख रूप से विदर्भ, मराठवाड़ा तथा खानदेश क्षेत्रों के सोया और धान उत्पादकों के लिए भी दो हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की वित्तीय सहायता की घोषणा की है । उन्होंने कल नागपुर में विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन विधानसभा में कहा कि यह वित्तीय पैकेज कपास का उत्पादन करने वाले सभी किसानों को दिया जाएगा, जबकि सोया और धान के उन उत्पादकों को पैकेज मिलेगा जिनकी २५ प्रतिशत से अधिक फसल को नुकसान हुआ है।
--------
जम्मू कश्मीर सरकार ने अपने १५ कर्मचारियों को काम से अनुपस्थित रहने के कारण निलंबित कर दिया है। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार कल विशेष दस्ते ने निरीक्षण किया और विभिन्न विभागों में १५ कर्मचारियों को अनुपस्थित पाया। इनमें तीन वरिष्ठ सहायक, दो कनिष्ठ सहायक और छह चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी शमिल हैं। उन्हें जिला विकास आयुक्त ने निलंबित कर दिया।
--------
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर आज मुंबई स्थित उपभोक्ता अधिकार संगठन कन्ज्यूमर गाइडेंस सोसायटी ऑफ इंडिया ने तीन कार्यक्रम शुरू किये हैं। इनका उद्देश्य उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के लिए लड़+ने में सहायता करना है। इनके तहत लोग, राज्य सरकार की उपभोक्ता शिकायत सहायता टेलीफोन लाइन- १ ८ ० ०- २ २ २ २ ६ २ पर टेलीफोन करके इस संस्था के स्वयंसेवकों को मिलावटी दूध के नमूनों की जांच करने को कह सकते हैं तथा डेड कॉल्स में बढोतरी की रिपोर्ट और स्थानीय दुकानों पर तोलने की मशीनों में खराबी के बारे में शिकायत कर सकते हैं। कन्ज्यूमर गाइडेंस सोसायटी ऑफ इंडिया के सचिव एस कामत ने कहा है कि इन तीन कार्यक्रमों से उपभोक्ताओं के बीच इस हेल्पलाइन के बारे में जागरूकता पैदा होगी और वे गलत तरीके अपना रहे दुकानदारों की शिकायत कर सकेंगे और उनके खिलाफ कार्रवाई भी कर सकेंगे।
--------
केरल में आज राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर उपभोक्ताओं में अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए राज्य सरकार ने कई कार्यक्रम आयोजित किये हैं। इस अवसर पर तिरूवनन्तपुरम में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम-१९८६ के बारे में एक गोष्ठी, प्रदर्शनी और विशेषज्ञों द्वारा परिचर्चा जैसे प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
--------
ईसा मसीह की जन्म -स्थली बेथलेहम शहर में क्रिसमस का पर्व मनाने के लिए हजारों श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है। इस्राइल के पर्यटन मंत्रालय के अनुसार वहां करीब ९० हजार श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। बाद में, इनमें से ज्यादातर श्रद्धालु पश्चिमी किनारे की तरफ चले जाएंगे, जहां वे इस्राइल और फलस्तीन में रहने वाले ईसाइयों के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाएंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि क्रिसमस आज से मनाया जाएगा। आधी रात को सेंट कैथरीन चर्च में प्रार्थना सभा होगी।
ईसा मसीह के जन्म स्थान बैथलेहम में क्रिसमस के पारंपरिक समारोह की तैयारी येरूसलम के कैथलिक धर्म गुरू फोड ट्वेल के काफिले से शुरू होती है। उनका काफिला येरूसलम से बैथलेहम का ८ किलोमीटर तक का सफर तय करता है। पहले इस्राइली पुलिस की देखरेख में यह काफिला येरूसलम से रवाना होता है। उसके करीब छह किलोमीटर बाद एक लोहे के फाटक पर पहुंचते ही यह फलिस्तीनी इकाइयों की देखरेख में आ जाता है। इस्राइली और फलीस्तीनी इलाकों में विभाजन इसी फाटक के बाद शुरू होता है। बैथलेहम में पहुंचकर सीमा पर ट्वेल अधिकारियों से मिलते हैं, जिसके बाद वो पैदल चलकर मैंगर्स पर पहुंचते हैं जो चर्च ऑफ नेटिविटी को ले आता है। मध्य रात्रि को प्रार्थना सभा सेंट कैथरिन चर्च में होती है, जो परंपरा के अनुसार उस अस्तबल के स्थान पर है, जहां ईसा मसीह का जन्म हुआ था। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार।
--------
राष्ट्रपति ने राष्ट्र को क्रिसमस की बधाई दी है। श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने अपने संदेश में कहा है कि यह खुशियों और आशाओं का त्योहार है। उन्होंने कहा कि क्रिसमस, ईसा मसीह के अपार प्यार, कुर्बानी, दया, सेवा, साहस और नम्रता, शांति तथा सौहार्द्र का संदेश देता है।
राजधानी दिल्ली में क्रिसमय की तैयारियां जोरो पर हैं। विभिन्न गिरजाघरों में आज शाम विशेष प्रार्थना सभाएं होंगी। इस अवसर पर बाजारों और शॉपिंग मॉल्स को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। शहर के विभिन्न भागों में सुंदर और भव्य क्रिसमस ट्री लगाए गए हैं।
--------
दिल्ली में आज सुबह इस मौसम की सबसे अधिक ठंड रही और तापमान गिरकर तीन दशमलव तीन डिग्री सेल्सियस हो गया। आज का न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया। कल अधिकतम तापमान १९ दशमलव नौ डिग्री सेल्सियस था, जो इस मौसम का सबसे कम था। मौसम विभाग के हवाले से हमारे संवाददाता ने बताया है कि कल क्रिसमस की सुबह तापमान में और गिरावट आ सकती हैं। इसके दो डिग्री सेल्सियस के आसपास हो जाने का अनुमान है।
इस मौसम का सबसे सर्द दिन होने के चलते दिल्लीवासियों की सुबह आज कुछ देरी से शुरू हुई। आज सुबह सड़कों पर मौजूद लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए। वहीं स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति भी कम रही। इससे पहले मौसम का सबसे ंठंड़ा दिन १६ दिसंबर को रहा था। जब न्यूनतम तापमान ४.७ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विभाग ने कल पारे मेमं कुछ और गिरावट आने का पूर्वानुमान बताया है।
पिछले एक दशक में दिसम्बर के महीने में सबसे कम तापमान १२ दिसम्बर २००५ को ३ दशमलव तीन डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। दिसम्बर महीने का न्यूनतम तापमान का रिकॉर्ड एक दशमलव एक डिग्री सेल्सियस का है, जो २६ दिसम्बर १९४५ को दर्ज किया गया था।
--------
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी शीतलहर से कोई राहत नहीं मिली है। इन स्थानों पर न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस बना रहा जो की सामान्य से दो डिग्री कम है, लेकिन दिन गर्म होने से लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है। कुछ स्थानों पर सुबह और शाम के कोहरे से यातायात में बाधा आ रही है। जालंधर के पास आदमपुर इलाके का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य दशमलव दो डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके बाद अमृतसर में शून्य दशमलव चार और हिसार में एक दशमलव पांच डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की शीतलहर चल रही है, लेकिन कल धूप खिलने से लोगों को राहत भी मिली है। कई स्थानों पर कोहरे के कारण कई रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं।
--------
उत्तराखण्ड में ठंड के कारण कुमांयू क्षेत्र में दिनेशपुर और बेरीनाग इलाको में सर्दी से एक -एक व्यक्ति की मौत हो गई है। तराई इलाकों में घने कोहरे के कारण यातायात प्रभावित है। देहरादून में कल रात न्यूनतम तापमान दो दशमलव छह डिग्री सेल्सियस रहा।
--------
राजस्थान में चूरू सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान शून्य से एक डिग्री सैल्सियस नीचे चला गया। ये सामान्य से पांच डिग्री नीचे था। माउंट आबू में एक डिग्री, पिलानी में एक दशमलव दो डिग्री और श्रीगंगानगर में एक दशमलव चार डिग्री सैल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया।
--------
उधर, बिहार में आज धूप खिलने से लोगों को कड़कड़ाती ठंड से कुछ राहत मिली है। राज्य के कई हिस्सों में कोहरे के कारण रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं। पटना में मौसम साफ रहने के कारण विमानों का आना जाना सामान्य रूप से हो रहा है। हमारे पटना संवाददाता ने खबर दी है कि राज्य सरकार ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में अलाव जलाने के लिए करीब २३ लाख रुपये जारी किये हैे। इसके लिए मंडलीय मुख्यालयों को एक-एक लाख रूपये और जिला मुख्यालयों को ५०-५० हजार रुपये दिये गये हैं।
--------
लखनऊ मे सैयद मोदी स्मारक भारतीय ओपन ग्रां प्रीं गोल्ड बैडमिन्टन प्रतियोगिता के पुरूषों के सिगल्स के सेमीफाइनल में भारत के सौरभ वर्मा का मुकाबला थाईलैंड के सुपन्यु अविहिंगसानन से होगा। सौरभ वर्मा हांगकांग के हु युन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।
भारत की ज्वाला गुट्टा और वी दीजू आज मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में खेलेगे। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में हांगकांग की वई हांग वांग और होई वाओ चाओ को २१-७, २१-१६ से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
--------
असम में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन ने यूनीसेफ के सहयोग से पौष्टिकता पुनर्वास केन्द्रों मे अत्यधिक कुपोषण के शिकार बच्चों के ईलाज का कार्यक्रम शुरू किया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य में इस वर्ष जून से प्रायोगिक आधार पर तीन पौष्टिकता पुनर्वास केन्द्र काम कर रहे हैं।
पोषण पुनर्वास केंद्र में ५ वर्ष से कम उम्र के गंभीर रूप से कुपोषण से निजात बच्चों को आहार और चिकित्सा दिया जाता है। सरकारी सूत्रों के अनुसार असम में एक लाख ३७ हजार से ज्यादा कुपोषित बच्चे हैं। आगनबाड़ी कर्मी आईसीईएस परियोजना के तहत ऐसे बच्चों की पहचान करते हैं। जब एक बच्चे के वजन में कम से कम १५ प्रतिशत की वृद्धि होने के साथ ही सभी जरूरी चिकित्सा संपन्न होते हैं तभी बच्चों को पुनर्वास केंद्र से जाने देते हैं। प्रदेश एनआरएचएम इस पहल के तहत आंगनवाड़ी कर्मी और कुपोषित बच्चे के देखरेख करने वालो को भी भुगतान करते हैं। मानव प्रतीम शर्मा, आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी।
--------
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जारी कार्डो की वैधता और एक वर्ष के लिए बढ़ाने की घोषणा की है। सरकार राष्ट्रीय जनसंख्या पंजीकरण पर आधारित बॉयोमैटिक इलैक्टॉनिक राशनकार्ड जारी करने की प्रकिया में है। इन बॉयोमेट्रिक इलैक्ट्रॉनिक राशनकार्डों में कार्डधारकों की उंगलियों और कोर्निया के निशान होंगे।
--------
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने आज श्रीनगर में सत्ताधारी नेशनल कांफ्रेंस के एक कार्यकर्ता की गोलीमार कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि कार्यकर्ता को बटमालू में उस समय गोलीमारी गई जब वह अपनी दुकान से घर जा रहा था। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद हमलावर भाग गए। एक पखवाड़े के भीतर श्रीनगर शहर में गोलीबारी की यह दूसरी घटना है।
1400 HRS
24th December, 2011
THE HEADLINES:
- Election Commission meets in New Delhi this afternoon to finalise the dates for the forthcoming assembly elections in five States.
- The National Investigation Agency today filed a charge-sheet against Lashkar-e-Toiba operative David Coleman Headley and eight others including two ISI officials for the November 26, 2008 Mumbai terror attack.
- In Rajasthan, Army, BSF and Railway Doctors are assisting in maintaining health services hit by the Doctors strike.
- National Human Rights Commission, issues a notice to the Madhya Pradesh government on alleged illegal drug trials on mentally ill patients.
- Centre announces over three thousands crore rupees package for two irrigation projects in Uttar Pradesh.
- President Pratibha Devisingh Patil greets the nation on the eve of Christmas.
- Delhi records the lowest temperature of the season at 3.3 degree Celsius; Cold wave continues to sweep North India.
- Sourabh Verma of India to clash with Suppanyu Avihingsanon of Thailand in the Men's Singles Semi Final of the Syed Modi Memorial India Open Grand Prix Gold Tournament in Lucknow this afternoon.
<><><>
The poll schedules for five states in which elections are due early next year are likely to be announced today. The full election commission is meeting in New Delhi this afternoon to decide on the dates. The five states going to polls early next year include Uttar Pradesh, Punjab, Uttarakhand, Goa and Manipur.
The Commission yesterday held discussions with Union Home Secretary R K Singh on the availability of Para-military forces for the polls. Around 80,000 paramilitary personnel, apart from state policemen, are expected to be deployed during the polls. The Home Ministry has conveyed to the Election Commission that it was ready to provide 700 to 800 companies of paramilitary forces for deployment in the five states.
The polling in politically-sensitive Uttar Pradesh is expected to be multi-phased while it may be held in one phase in the other four states.
<><><>
The National Investigation Agency today filed a charge-sheet against Lashkar-e-Toiba operative David Coleman Headley and eight others including two ISI officials for the November 26, 2008 Mumbai terror attack. The charge sheet has been filed in a special NIA court in Delhi. The Patiala House court is likely to pronounce its order on the charge sheet on 7th of next month. The government gave sanction to the NIA to file charge sheet against the nine persons last week. Headley did a recce of the targets for the Lashkar-e-Toiba, which carried out the Mumbai attack on 26th November, 2008.
<><><>
In Rajasthan, the Army, BSF and Railway Doctors have begun assisting the senior doctors in government hospitals in order to maintain health services. In Jaipur, Army Doctors and in Barmer, Jaisalmer and Bikaner, BSF Doctors are providing assistance. Our correspondent reports that 327 doctors have been arrested under the Rajasthan Essential Services Maintenance Act and 16 more Doctors have been suspended.
With Army, BSF, Railways and ESI Doctors providing assistance in ensuring smooth functioning in many Government hospitals, the overall situation is likely to improve. Private hospitals authorized by government have also started giving free OPD, Emergency and diagnostic services to the people. With newly appointed doctors joining their duties patients can hope for better services in the hospitals today. Providing another relief the Medical teachers have also suspended their mass leave agitation till Monday. Meanwhile the repeated appeal by the Government to In-service and Resident Doctors to return to work has borne no fruit and their strike continues for the fourth day today in support of their demand of pay parity and time bound promotions. Prem Bharti, AIR NEWS, Jaipur.
<><><>
The National Human Rights Commission, NHRC, has issued a notice to the Madhya Pradesh Government on alleged illegal drug trials on mentally ill patients in the state. The commission has taken a suo motu cognizance of a media report stating that over two hundred mentally ill patients were subjected to drug trials in Indore.
According to an official release, the commission has called for a report within the next four weeks. The NHRC has also directed the state government to inform about the nature of drugs and if any survey has been conducted about the status of the patient's health.
<><><>
In Assam, National Rural Health Mission in association with UNICEF has taken the initiative to treat Children with Severe Acute Malnutrition at the Nutrition Rehabilitation Centre, NRC. Our correspondent reports that three NRCs have been operating in the state on a pilot basis since June this year.
Nutrition Rehabilitation Centre is a facility based centre to treat under 5 years of Severe Acute Malnutrition children. Curative diets and medical care are given to them. Severe Acute Malnutrition is a life threatening form of child malnutrition. Official data said that the state has over 1 lakh 37 thousand malnourished children. The Anganwadi Workers have been engaged to identify severely acute malnourished children under ICDS project. When a child's medical complications are cured, then the child is discharged from the Rehabilitation Centres. Manas Pratim SHARMA, AIR NEWS, GUWAHATI.
<><><>
In Jharkhand, a team of National Rural Health Mission (NRHM) has found that the facilities at the block level government health centres in Ranchi district are inadequate. After visiting different hospitals two days ago, the team also found that there is a major shortage of manpower at the block level, which is adversely affecting the services.
Speaking to reporters in Ranchi, Deputy Commissioner of the NRHM Himanshu Bushan said that the failure to handle deliveries at the primary level is increasing the pressure on the district hospital and super speciality hospital. Our correspondent reports that the team will soon submit its finding to the state health department and the NRHM.
<><><>
The Centre has announced over three thousand crore rupees package for two irrigation projects in Uttar Pradesh. It includes the Sarayu Nahar Pariyojana and Restoring the capacity of Sharda Sahayak Project in the state. An official release issued in New Delhi said that under the scheme of National Projects, over twenty-nine hundred Crore rupees have been granted for the Sarayu Nahar Pariyojana.
The project is scheduled to be completed by March 2016. The project will enhance the irrigation potential benefiting over 14 lakh hectares in the different districts of state. On the other hand, the Sharda Sahayak Project has been provided over two hundred crore rupees for its better maintenance.
The High Powered Steering Committee for National Projects constituted by the Ministry of Water Resources has cleared both these Projects.
<><><>
In Kerala, the Empowered Committee appointed by the Supreme Court is visiting Mullapperiyar dam in Idukki today to inspect the safety aspects of the 116 year old structure. The expert committee of Dr. C.D. Thate, Dr. G.K. Mehta assisted by senior technical officials conducted inspections on the adjacent dams including Idukki reservoir yesterday as part of the overall safety assessment of the Mullapperiyar dam. We have a report from our correspondent:
Even as initiatives by the Centre to sort out Mullapperiyar dam issue between Tamil Nadu and Kerala is continuing, the technical expert committee appointed by the apex court is making an on the spot safety assessment of the dam. Impact of recent tremors in Idukki and increased seepage from the dam are to be analysed. Using modern equipment, drilling will be done to procure material from the dam to assess its strength. Working of tremor detecting equipment and warning system will also be examined. The Committee will be visiting Vaiga reservoir in Tamil Nadu also. At the same time, Kerala state transport service to Tamil Nadu has been restored in some segments today. RK pillai, AIR NEWS, Thiruanthapuram.
<><><>
Jharkhand Chief Minister Arjun Munda has ordered a CBI probe into the murder of one Taslim alias Rufi on the basis of a recommendation of the state police. Taslim, a resident of Ranchi, was a suspect in a murder case of a property dealer Raju Dhanuka in 2009. The matter was also raised in the state Assembly yesterday.
<><><>
In Jammu and Kashmir, militants today shot dead a ruling National Conference worker at Srinagar. Police said the national Conference worker a shopkeeper was shot in the head by the militants at Batamaloo while he was leaving home for work. He was rushed to SMHS hospital where the doctors declared him brought dead.
The assailants fled from the scene after the shooting incident, which triggered panic in the area. This was second shooting incident in Srinagar city in less than a fortnight. Militants made an abortive bid on the life of state Rural Development Minister Ali Mohammad Sagar at Nawab Bazaar in old city on December 11. However, one constable was killed while three others were injured in the attack claimed by Jamaitul Mujahideen outfit.
<><><>
In Tamil Nadu, Chief Minister J. Jaylalithaa has announced the extension of validity of card under the universal public distribution system for one more year. The Government is in the process of issuing biometric electronic ration cards based on National Population registry. The biometric electronic ration cards bear the finger prints and Corneal identifications of the card holder.
<><><>
Today is the National Consumer day. The day is celebrated every year to create awareness among consumers about their rights. This year, the day marks the 25 years of launch of National Consumer Protection Act. The President, Vice President and Prime Minister have greeted the nation on the occasion.
In her message the President Mrs. Pratibha Devi Singh Patil said that the Consumer Protection Act is a unique legislation aimed at speedy and simple redressal of consumer disputes. Vice President Mohammad Hamid Ansari said that the act has been fulfilling its objective of delivering socio-economic justice.
Prime Minister Manmohan Singh said that the act is the most progressive and comprehensive legislation creating three tier consumer protection councils at central, state and district levels. The Government and many non-government organizations have also organized functions across the country to mark the occasion.
<><><>
On the occasion of the National Consumer day today, the Consumer Guidance Society of India (CGSI), a Mumbai based consumer rights organisation, has launched three initiatives to help consumers to fight for their rights. Under these initiatives, the citizens can now call up the state government's consumer grievance help line 1800 222262 and ask CGSI volunteers to test milk samples suspected to be adulterated, report increase in 'dead calls' wherein a customer is charged for repeated call drops and test faulty weighing machines at local grocery or retail outlets.
<><><>
The President Mrs. Pratibha Devisingh Patil has greeted the nation on the eve of Christmas. In her message, Mrs. Patil said that Christmas is a time of great joy, cheer, hope and happiness. She said Christmas proclaims Lord Jesus Christ's message of love and sacrifice, compassion and service, courage and humility, peace and harmony.
In Capital Delhi, churches have organised special masses in the evening to celebrate the arrival of the son of god. Markets and Shopping malls are well decked up on the eve of Christmas. A last minute rush to decorate homes and Christmas trees can be seen in different parts of the city.
<><><>
The little town of Bethlehem is getting itself ready for the arrival of thousands of pilgrims to celebrate Christmas in the birthplace of Jesus Christ. The Israeli Ministry of Tourism said an estimated 90,000 pilgrims are expected to visit the Holy Land for the festival. The majority of them will make their way to the West Bank city to celebrate the festivities with the Christians who live or work in Israel and the Palestinian territories. Our West Asia Correspondent has filed this report.
Christmas celebrations begin in Bethlehem, the birth place of Jesus Christ with the Latin Patriarch of Jerusalem Fouad Twal traveling eight kilometres from Jerusalem to Bethlehem. His motorcade will be first escorted by Israeli police. The Palestinian security takes over once it crosses through an iron gate in the Israeli-built separation wall that divides the Palestinian-controlled Bethlehem from Israeli-controlled Jerusalem. Twal then will meet Bethlehem officials after entering the city limits. Later he proceeds on foot for the Manger Square in the heart of the city, by the Church of the Nativity. Midnight mass will be held in Saint Catherine Church, built according to tradition on the site of the stable where Jesus was born. Atul K Tiwary, air news.
<><><>
In Tunisia, the Constituent Assembly has approved a cabinet proposed by the new Prime Minister, Hamadi Jebali. The assembly was elected in October with the moderate Islamist Ennahda party winning a majority of seats. The caretaker government is writing a new constitution to pave the way for elections.
<><><>
In north-west Pakistan, a suicide bomber rammed his explosives-laden vehicle into a camp of paramilitary troopers killing at least nine security personnel and injuring 17 others. Police said, the attacker targeted an office inside the Frontier Corps camp in Bannu city of Khyber-Pakhtunkhwa province. Parts of the single-storey building collapsed after the explosion. Nine bodies have been found so far. They said they feared more bodies could be buried in the rubble.
The 17 security personnel injured in the attack were taken to a military hospital in Bannu. Officials said several troopers were in a critical condition. Sources said nearly 300 paramilitary troopers were living in the camp, which had several residential barracks.
<><><>
The Arab League advance team of Observers in Syria is scheduled to meet the Syrian Foreign Minster Walid Al Muallem in Damascus today. They visited the yesterday’s blast site with Syrian Deputy Foreign Minister. The head of the delegation, Arab League Assistant Secretary General Samir Seif al-Yaza expressed regret at the incident and called upon the people to maintain peace and calm.
The advance team is in Syria to make logistic arrangements for the arrival of the first observers. Around 150 to 200 strong team is expected by the end of this month. They will monitor the ground situation in Syria and the implementation of League mediated peace deal to end violence in the country.
<><><>
The Cold wave continues to sweep North India. Delhites today woke up to the chilliest morning of the season so far with mercury settling at a low of 3.3 degree Celsius. Today's minimum was five degrees below normal and down from yesterday's six degree Celsius. Yesterday, the capital recorded the lowest maximum temperature for the season at 19.9 degree Celsius. The Weatherman has predicted a further fall in mercury on Christmas morning to two degree Celsius.
The coldest day of the season so far was December 16 when the minimum dropped to 4.7 degree Celsius and the maximum to 21.7 degrees.
In the past decade, the lowest minimum for the month was recorded on December 12, 2005 when the mercury recorded 3.3 degrees Celsius. The record for the lowest minimum for the month of December is 1.1 degree Celsius recorded on the 26th of the month in 1945. A report:
Due to the most chilly morning of the season the day of Delhites began somewhat late. People on the roads were seen taking the help of bonfire to keep themselves warm. The coldest day of the season so far was 16th December when the minimum temperature dropped to 4.7 degree celcius.The Met department has predicted a further fall in the mercury tomorrow. Shiela, AIR News, Delhi.
In Uttarakhand, Two persons lost their lives on account of the prevailing cold weather conditions in the Kumaon region. The deaths took place in the Dineshpur and Berinag areas of the region. Kumaon has been experiencing severe cold weather since the past fortnight. In the Terai areas, there is a thick fog engulfing the plain.
This fog has been resulting in several accidents and hampering the smooth and timely flow of road and rail traffic. A Minimum of 2.6 degree Celsius In Rajasthan, the mercury today plummeted further in northern parts with Churu, in the plains, recording the lowest temperature of the season at minus one degree Celsius, five points below normal. In Punjab, Haryana and Chandigarh there has been not much respite from cold wave conditions and fog.
<><><>
In Badminton, India's Sourabh Verma will clash with Thailand’s Suppanyu Avihingsanon this afternoon in the Men's Singles Semi Final of the Syed Modi Memorial India Open Grand Prix Gold Tournament in Lucknow. Sourabh has entered the semi-finals upsetting seventh seed Hu Yun of Hong Kong.
The Indian pair of Jwala Gutta and V.Dijju are featuring today in the semi-final in the mixed doubles category. They had defeated Hong Kong's Wai Hang Wang and Hoyi Wao Chao 21-8, 21-16 in their quarter final.
२४.१२.२०११
२०४५
मुख्य समाचार:
- निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान।
- मुम्बई आतंकी हमले के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी डेविड कोलमन हेडली और आठ अन्य पर आरोप पत्र दाखिल किया।
- राजस्थान में डॉक्टरों के चौथे दिन हड़ताल पर रहने के बावजूद सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं में धीरे-धीरे सुधार।
- दूरसंचार विवाद निपटान अपील ट्राईब्यूनल ने थ्री जी अंतर-सर्कल रोमिंग समझौते को लेकर तीन दूरसंचार कम्पनियों पर कारवाई करने पर रोक लगाई।
- अमरीका ने पाकिस्तान के आतंकवादियों के छिपने के स्थानों पर ड्रोन हमले बंद किए।
- रूस में हाल में हुए संसदीय चुनाव में कथित धांधली के विरूद्ध हजारों लोगों का प्रदर्शन।
- देश-विदेश में क्रिसमस के त्यौहार पर हर्षोल्लास। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की देशवासियों को बधाई।
-----
उत्तरप्रदेश, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और गोआ में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस.वाई कुरैशी ने दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उत्तरप्रदेश में सात चरणों में जबकि पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में एक चरण में मतदान होगा।
कुरैशी पंजाब में ३० जनवरी को वोट डाले जायेंगे। उत्तराखंड में भी उसी दिन ३० जनवरी को मतदान होगा। मणिपुर में एक चरण में २८ जनवरी को और गोवा में ३ मार्च को एक ही चरण में मतदान होगा। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होगा। पहला चरण ४ फरवरी, दूसरा ८ फरवरी, तीसरा ११ फरवरी, चौथा १५ फरवरी, पांचवा १९ फरवरी, छठा २३ फरवरी और २८ फरवरी को सातवें चरण का मतदान होगा। पांचों राज्यों में मतों की गिनती ४ मार्च को होगी।
मणिपुर चुनाव के लिए नामांकन भरने का काम ४ जनवरी से शुरू होगा। इससे अगले दिन पंजाब तथा उत्तराखंड में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। उत्तरप्रदेश में पहले चरण के मतदान के लिए १० जनवरी से और गोआ में ६ फरवरी से नामांकन-पत्र दाखिल किए जा सकेंगे।
श्री कुरैशी ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।
श्री कुरैशी ने बताया कि पैसे देकर समाचारों के प्रकाशन और प्रसारण को रोकने के लिए राज्य स्तरीय समितियां बनाई जा रही हैं।
पेड न्यूज के लिए हमने कमेटी बनाई है। हर डिस्टिक लेवल पे एक मीडिया मॉनिटरिंग सटिफिकेशन कमेटी है। उसमें चार मेम्बर है। उसमें से एक मेम्बर इंजीनियर्स जर्नलिस्ट होगा। जिसको प्रैस कांफ्रेंस कामिनेट करेगी। सो जो भी सस्पिशियस लगी वो पेड न्यूज है उसको पकड़ती है।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि चुनाव में गड़बड़ी रोकने के लिए कई उपाय किए गए हैं।
चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर आज चुनाव तिथियों की घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने आज स्पष्ट कर दिया कि चुनाव के लिए पर्याप्त सुरक्षा बलों का इंतजाम किया जायेगा। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा ग्यारह करोड़ बीस लाख मतदाता होगें जबकि अन्य चार राज्यों में केवल दो करोड़ साठ लाख ही मतदाता हैं। आयोग ने कहा है कि गड़बड़ी से निपटने के लिए पांच राज्यों के एक लाख बासठ हजार मतदान केन्द्रों की वीडियोग्राफी की जायेगी। सौभाग्य कार के साथ पे्रम कुकरेती, आकाशवाणी समाचार दिल्ली
-----
निर्वाचन आयोग ने चुनाव से संबंधित शिकायतें दर्ज कराने के लिए कॉल सेन्टर खोला है जो चौबीसों घंटे काम करेगा। इस टॉल फ्री टेलीफोन का नम्बर है-१ ९ ५ ० वर्ष १९५० में ही निर्वाचन आयोग का गठन हुआ था। मुख्य चुनाव आयुक्त एस. वाई कुरैशी ने बताया कि प्रत्येक चुनाव वाले राज्य में वेबसाइट और कॉल सेन्टर पर आधारित शिकायत निवारण तंत्र बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ताओं को एस एम एस और कॉल सेन्टर के जरिए उनकी शिकायतों पर की गई कार्रवाई की जानकारी दी जायेगी।
-----
कांग्रेस, भाजपा और समाजवादी पार्टी ने उत्तरप्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराने की घोषणा का स्वागत किया है।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने चुनाव कार्यक्रम का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस एक बार फिर यह साबित कर देगी कि वह पूरे देश की पार्टी है और देश के हर हिस्से में उसकी मौजूदगी है।
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी अब किसी दल से गठबंधन नहीं करेगी।
भारतीय जनता पार्टी ने मांग की कि निर्वाचन आयोग को उन बड़े अधिकारियों को हटा देना चाहिए, जो मुख्यमंत्री मायावती के नजदीक हैं। पार्टी के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने आरोप लगाया कि ये अधिकारी बहुजन समाज पार्टी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं।
-----
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने २६ नवम्बर २००८ के मुम्बई आतंकी हमले के सिलसिले में लश्करे तैयबा के आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी- आईएसआई के दो कर्मियों सहित आठ अन्य लोगों पर आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की विशेष अदालत में ये आरोपपत्र दाखिल किया गया। अदालत इन आरोपपत्रों पर ७ जनवरी को आदेश सुना सकती है। सरकार ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी को पिछले हफ्ते इन लोगों पर आरोपपत्र दाखिल करने की मंजूरी दी थी।
-----
राजस्थान में सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की हड़ताल के कारण बनी स्थिति से निपटने के लिए सरकार द्वारा किए गए उपायों से चिकित्सा सेवाओं में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। डॉक्टरों की हड़ताल का आज चौथा दिन है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य सरकार द्वारा अधिकृत प्राइवेट अस्पतालों में भी मुत चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
सेना सीमा सुरक्षा बल रेलवे, ईएसआई और निजी डाक्टरों ने कई अस्पतालों में अपनी सेवाएं दी जिसकी वजह से मरीजों को आज कम परेशानी हुई । अब तक ६०० हड़ताली डॉक्टर भी काम पर लौट आए हैं और नवनियुक्त ४०० चिकित्सकों ने कामकाज संभाल लिया है। इस बीच राज्य सरकार ने डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए सोमवार तक एक हजार नए डाक्टर भर्ती करने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार ने हड़ताली डाक्टरों के खिलाफ सख्त रवैया अख्तियार करते हुए अब तक २५ चिकित्सकों को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा साढ़े ३०० सौ से अधिक डॉक्टर रेस्मा के तहत गिरतार किया गया है। प्रेम भारती, आकाशवाणी समाचार, जयपुर।
-----
दूरसंचार विवाद निपटान अपील ट्राईब्यूनल -टीडीसैट ने सरकार को निर्देश दिया है कि अगले महीने की तीन तारीख तक अंतर-सर्कल रोमिंग समझौते पर तीन दूरसंचार कंपनियों के खिलाफ कोई दबाव की कार्रवाई न की जाए। इससे पहले दूरसंचार मंत्रालय ने भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया कंपनियों को नोटिस जारी कर थ्री-जी मोबाइल सेवाओं के लिए अंतर-सर्कल रोमिंग रोकने को कहा था। दूरसंचार मंत्रालय ने इस महीने की २३ तारीख को आदेश जारी कर कहा था कि इस तरह की गतिविधियां अवैध हैं तथा लाइसेंस की शर्तों के अनुरुप नहीं हैं। न्यायमूर्ति एस. बी. सिन्हा की अध्यक्षता वाली पीठ ने दूरसंचार मंत्रालय से अगले सप्ताह तक अपना जवाब देने को कहा है।
इन तीनों कंपनियों कें अलावा टाटा और एयरसेल ने भी इस आदेश को चुनौती दी है।
-----
अमरीका के एक प्रमुख समाचार पत्र ने खबर दी है कि देश की खुफिया एजेंसी सी आई ए ने पाकिस्तान के साथ बिगड़े संबंधों में सुधार के उद्देश्य आतंकवादियों पर ड्रोन हमले स्थगित कर दिये हैं। लॉस एंजिल्स टाइम्स ने अमरीका के अज्ञात अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि सी आई ए ने नवंबर में नाटो के हमले सहित कई घातक हमलों के कारण दोनों देशों के बीच रिश्ते में आई खटास को दूर करने के लिए हमले बंद किए हैं। नवंबर के ड्रोन हमले में २४ पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे।
-----
रूस के सभी विपक्षी दल चार दिसंबर को हुए चुनावों के दौरान हुई कथित धांधली के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे हैं।
व्लादीवोस्तोक शहर में दिन की पहली रैली में एक सांसद ने मांग की कि चुनाव के नतीजों को रद्द किया जाए।
राजधानी मॉस्को में आयोजक उम्मीद कर रहे हैं कि लगभग पचास हजार लोग सखारोब एवीन्यू में पहुंचेंगे।
रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने पिछले सप्ताह राजनीतिक सुधारों का ऐलान किया था, लेकिन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह काफी नहीं है।
-----
देश-विदेश में क्रिसमस का त्योहार उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। विश्व भर से हजारों ईसाई श्रद्धालु और पर्यटक ईसा मसीह की जन्मस्थली बैथलेहम में जमा हो रहे हैं। वहां के गिरिजाघर में आधी रात को प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी। मैंगर स्क्वॉयर में पचास फुट ऊंचे क्रिसमस ट्री के चारो तरफ लोग जमा हो रहे हैं।
दिल्ली और देश के अन्य भागों में इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की जा रही हैं। गोवा में विश्व शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए सभी गिरिजाघरों में आधी रात को प्रार्थना सभाएं होंगी।
गोवा में क्रिसमस को अनोखे ढ़ग से मनाया जाता है। क्रिसमस के दौरान हरेक क्रिश्चयन के घर बिजली से जगमगाता हुआ सितारा और. ट्री उसके मन को लुभाता है। हरेक चर्च में कार्यक्रम और बच्चों के खेल आयोजन किए जाते है। सेंटा.क्लोज द्वारा बच्चों को मिठाई और चाकलेट बांटी जाती है। जो सबके लिए आकर्षण का विषय होता है। क्रिसमस का र्त्याहार छह जनवरी तक मनाया जाता है। उस दिन ...राजाओं का फिस्ट होता है। बालाजी प्रभुगंवाकर, आकाशवाणी समाचार,पणजी।
मिजोरम में क्रिसमस की धूम देखते ही बनती है। हमारे संवाददाता ेने बताया है कि आईजॉल में लोग बड़े चाव से घरों को सजा रहे हैं और खरीदारी में जुटे हैं।
राजीव रूस्तगीईसाई बहुल राज्य मिजोरम में क्रिसमस का खुमार देखने लायक है। घर, बाजार और सड़के रोशनी से जगमगा रहे हैं और इन्हें फुलों से भी सजाया गया हैं। क्रिसमस और नये साल पर पटा,खे फोड़ने पर पिछले तीन साल से चला आ रहा प्रतिबंध इस साल भी लागू है। राज्य के मुख्यमंत्री लल्थन होला ने अपने क्रिसमस संदेश में लोगों से प्रभु ईशु से दिखाए हुए प्रेम और मानवता और भाईचारे में मार्ग पर चलने की अपील की। आकाशवाणी समाचार के लिए आईजॉल से राजीव रूस्तगी।
राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी है।
-----
भारत और पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारी परम्परागत और परमाणु मुद्दों पर आपसी विश्वास की बहाली के उपायों पर सोमवार से इस्लामाबाद में दो दिन की बैठक करेंगे। दो महीने पहले मालदीव में दोनों देशों के नेताओं के बीच बातचीत के बाद यह पहली औपचारिक वार्ता होगी। कश्मीर में नियंत्रण रेखा के आर-पार व्यापार और यात्रा पर भी चर्चा करेंगे।
----
कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त न्यायमूर्ति संतोष हेगड़े ने टीम अन्ना को लोकपाल विधेयक के मुद्दे पर लचीला रुख अपनाने का सुझाव दिया है। न्यायमूर्ति हेगड़े ने बताया कि उन्होंने टीम अन्ना को सलाह दी है कि वे उनकी कुछ बातों को मंजूर करने के बाद सरकार को किसी भी रूप में यह विधेयक पास करने दें। न्यायमूर्ति हेगड़े टीम अन्ना के सदस्य भी हैं।
-----
समूचा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में आ गया है। इस क्षेत्र में ठंड से मरने वालों की संख्या बढ़कर १२८ हो गई है। उत्तरप्रदेश में ठंड से आज पांच लोगों की मौत हो गई है। बिजनौर जिले के नजीबाबाद में तापमान गिरकर शून्य दशमलव पांच डिग्री सेल्सियस पर आ गया।
राजधानी दिल्ली में आज इस मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा। न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम होकर तीन दशमलव तीन डिग्री सेल्सियस पर आ गया।
पूरी कश्मीर घाटी कड़ाके की ठंड की चपेट में है और कई जगहों पर तापमान जमाव बिन्दु से नीचे चला गया है। मौसम विभाग के अनुसार पर्वतीय पर्यटन स्थल गुलमर्ग में पारा शून्य से ११ दशमलव छह डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है। उधर, लेह में न्यूनतम तापमान में थोड़ा सुधार हुआ और यह शून्य से १५ डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ भी शीतलहर की चपेट में है।
2100 HRS
24th December, 2011
THE HEADLINES:
- Election Commission announces poll dates for five states - Uttar Pradesh, Manipur, Punjab, Uttarakhand and Goa; Uttar Pradesh will have seven phase polling.
- National Investigation Agency files chargesheet against Lakshkar-e-Toiba operative David Coleman Headley and eight others for Mumbai terror attack.
- In Rajasthan, medical services in government hospitals gradually improving even as the doctor's strike enters fourth day.
- Telecom tribunal stays any coercive action against three telecom firms over inter-circle roaming agreement on 3G.
- United States suspends drone attack on militant hideouts in Pakistan.
- Thousands of people protest in Moscow against alleged rigging of the recently held parliamentary polls.
- Christmas fever grips the cities across the globe; President, Vice President and Prime Minister greet the nation on Christmas eve.
<><><>
The Election Commission today announced poll dates for five states - Uttar Pradesh, Manipur, Punjab, Uttarakhand and Goa. Chief Election Commissioner S Y Quraishi told a press conference in Delhi that seven-phase polling will be held for Uttar Pradesh Assembly on 4th, 8th, 11th, 15th, 19th 23rd and 28th next February.
It will be single phase polling for Manipur on January 28th, while Punjab and Uttarakhand will go for voting on January 30. Goa will go for polls on March 3rd. Filing of nominations will begin on 4th of January in Manipur, a day later in Punjab and Uttarakhand, on 10th for the first phase polls in Uttar Pradesh and 6th February in Goa. The counting of votes for all the five states will take place on March 4th. Mr. Qureshi said, the Commission has prepared the schedule taking into account all relevant aspects.
Byte-Qureshi-1
The Commission has proposed schedule for holding general elections to these assemblies taking into consideration all relevant aspects like the climatic condition, academic examinations schedules, festivals, prevailing law and order situation in the state, availability of Central police forces, the time needed for movement of these forces, transportation and timely deployment of these forces and assessment of other ground realities.
The Chief Election Commissioner said the Model Code of conduct has come into force with immediate affect.
Byte-Qureshi-2
The model code of conduct comes into effect immediately and will be applicable to all candidates political parties, state governments of Goa, Manipur, Punjab, Uttar Pradesh and Uttarakhand and the Union Government from today itself.
More from AIR correspondent
As 1st January kept as cut off date for updating electoral rolls, a large number of new voters beside the present 11 crore 20 lakh electors will exercise their franchise to elect 403 members to Uttar Pradesh Assembly. In addition, 2 crore 60 lakh electors shall cast their vote in the remaining four states. Elaborate arrangements for Electronic Voting Machines and videography at over 1 lakh 62 thousand polling stations in all the five states have been made. The Commission also initiated measures to contain money and muscle power and other poll-related malpractices such as paid-news. With Souvagya, Lakshmi, airnews, Delhi.
<><><>
The Election Commission has opened for the first time a 24-hour call centre to register poll-related complaints. The telephone number will be 1950, the year the election panel was born. Chief Election Commissioner S.Y. Qureshi said every poll going state shall have a complaint redressal mechanism based on website and call centre. The telephone number will be toll free. Complainants will get to know about the action taken on SMS and from the call centre.
<><><>
Congress, BJP and SP have welcomed the announcement of seven-phase elections in Uttar Pradesh. But they ruled out any more pre-poll alliances. Hailing the poll schedule, Congress party spokesman Abhishek Singhvi said the party will show yet again that it is the only pan-Indian party with a strong presence in every nook and corner of the country. SP leader Akhilesh Yadav said they will not go for any alliance now.
BJP demanded that the Election Commission should remove those top bureaucrats and police officials who are close to Chief Minister Mayawati. BJP Vice-President Mukhtar Abbas Naqvi said the officials are behaving as BSP agents.
<><><>
The National Investigation Agency - NIA - has filed a charge-sheet against Lashkar-e-Toiba operative David Coleman Headley and eight others including two ISI officials for the 26/11 Mumbai terror attack. The chargesheet was filed in a special NIA court in Delhi today. The court is likely to pronounce its order on the chargesheet on the 7th of next month. The government gave sanction to the NIA to file the chargesheet against the nine persons last week. Headley did a recce of the targets for the Lashkar-e-Toiba, which carried out the Mumbai attack on 26th November, 2008.
<><><>
In Rajasthan, medical services in Government hospitals are said to be gradually improving following measures taken by the state government to cope up with the Doctors’ strike. The strike continued for the fourth day today, amid arrests and suspensions; while a few joined duty .
The patients reaching government hospitals today felt a little relieved as the medical services is gradually improving with Army, BSF, Railway and Private Doctors assisting the senior government doctors. About 600 striking Doctors are also back on work and 400 new appointed doctors have also joined their duties adding to the workforce to combat the situation. The state government has also initiated procedure for recruiting 1000 new doctors which are likely to take charge by Tuesday which would further improve the situation. Taking a serious view against the striking Doctors, the government has so far suspended 25 doctors and more than 350 doctors have been arrested. Prem Bharti/AIR NEWS /jaipur
<><><>
Telecom tribunal - TDSAT - has directed the government not to take any coercive action against three telecom firms over inter-circle roaming agreement on 3G till the 3rd of next month. The telecom ministry had earlier issued notices to Bharti Airtel, Vodafone and Idea asking them to stop inter-circle roaming for premium 3G mobile services terming it as illegal and in violation of licence norms. The Tribunal also asked the telecom ministry to file their response by next week.
<><><>
A prominent U.S. newspaper says the Central Intelligence Agency has suspended drone strikes targeting low-ranking militants in Pakistan in an effort to mend badly frayed relations with the South Asian nation. The Los Angeles Times quoted unnamed U.S. officials who say the CIA's undeclared halt in attacks is aimed at reversing a sharp erosion of trust between the two countries, following a series of deadly incidents, including a NATO attack in November that killed 24 Pakistani soldiers.
<><><>
In north west Pakistan, a suicide bomber today rammed his explosives-laden vehicle into a camp of paramilitary troopers killing at least nine security personnel and injuring 17 others. Police said, the attacker targeted an office inside the Frontier Corps camp in Bannu city of Khyber-Pakhtunkhwa province. Parts of the single-storey building collapsed after the explosion.
<><><>
Thousands of people have gathered in central Moscow to protest against allegedly rigged parliamentary polls. A sea of demonstrators stretched along Sakharov Avenue, a few miles from the Kremlin, in sub-zero temperatures. Rallies are taking place across Russia, with the first big protest in the far eastern city of Vladivostok. In the capital, Moscow, organisers expect some 50,000 people to gather for speeches by opposition figures.
President Dmitry Medvedev announced political reforms this week, but many demonstrators say it is not enough. They are demanding a re-run of the poll, which was won by the party of Prime Minister Vladimir Putin, but with a much smaller share of the overall vote. Meanwhile former Russian Finance Minister, Alexei Kudrin, has said that this month's parliamentary elections were flawed and should be re-run with a new electoral law.
<><><>
Senior officials of India and Pakistan will hold two-day talks from Monday on conventional and nuclear confidence-building measures - CBMs in Islamabad. This is the first formal engagement since the leaders of the two countries met in the Maldives over two months ago. Officials of the two countries will focus on, among other things, implementing the cross-Kashmir trade and travel CBMs that were unveiled during the talks between foreign ministers in July.
<><><>
Christmas festivities have gripped the country and abroad. Thousands of Christian pilgrims and tourists from around the world are flocking to Bethlehem, where Jesus Christ was born more than two thousand years ago. Celebrations there will culminate in Midnight Mass at the 1,700-year-old Church of the Nativity, built on the spot where Jesus was born. Outside, carol-singing crowds have been gathering around a 50-foot Christmas tree in Manger Square.
At home, special services and masses are being held in the capital and across the country tonight. In Goa Prayer meetings will be held at midnight in all churches for global peace and communal harmony. The solemn eucharistic services will be preceeded by carol singing and chiming of bells to mark the birth of christ. Our Panaji Correspondent has filed this report.
Goans celebrate christmas in a unique way. Hanging of a star outside each christian home and the construction of a crib is a common sight everywhere in Goa during the christmas. The crib is a symbol of the humble birth of Jesus.The churches organise christmas programmes and games for children in the evening. The attraction of the day is Santa Claus distributing Chocolates to kids. The festival continues till January 6 the feast of the three kings"). B.V.Prabhugaonker/AIR News/Panaji
Mizoram is in the grip of Chrismas festivities
"The Christmas fever is on a high in Christian-dominated state of Mizoram. Markets are abuzz with customers wanting to buy Christmas gifts for their loved ones. Lights, decorative and other items have set the tone for the biggest and the busiest time of the year here. All the markets and streets have been lit up and decorated with Christmas trees and flowers. A number of measures have been taken by the state administration to ensure an uninterrupted Christmas for the Mizos. The State government has imposed a ban on firecrackers during the Christmas and New Year, which is successfully in practice here for past three years to make the celebrations pollution-free. Raajeev Rustagi/AIR NEWS /Mizoram
Christmas eve and the New year attract large number of tourists to God's own country Kerala.
Cathedrals and churches of Kerala are all set to celebrate the birth of the saviour of mankind Jesus Christ. Holy midnight mass will be held to welcome the festival of love and joy. Children belonging to non-christian families also embrace the spirit of Christmas by decorating their homes with stars, christmas tree and the crib. Arrival of Christmas father or Santaclaus add to their joy. ram krishna pillai/AIR NEWS/t'puram
The President , Vice President and Prime Minister have greeted the nation on the eve of Christmas.
<><><>
The entire North India is in the grip of cold wave with icy winds lashing the region today. Five more people died in the cold wave,taking the death toll to 128. All the casualties occurred overnight in Uttar Pradesh which has accounted for 88 fatalities till now.
Delhiites woke up to a shivery morning today as the mercury plummeted to as low as 3.3 degrees Celsius, the coldest day of this season. The weathermen predicted a further fall in minimum temperature on Christmas tomorrow. He also said that the winter chill is likely to stay for at least the next few days.
Kashmir Valley reeled under bone-chilling cold with most places recording below sub-zero temperatures. Met officials said, hill resort Gulmarg endured intense cold with a low of minus 11.6 deg C. Mercury dipped in Rajasthan with Churu recording the lowest temperature of the season at minus one degree Celsius, five notches below normal. Thick fog blanketed several places in the region hitting road and rail traffic.