Loading

11 February 2017

NEWS :-

  • First phase of polling for 73-Assembly seats in Uttar Pradesh passes off peacefully; over 64 per cent voter turnout reported. 
  • Campaigning for Uttrakhand Assembly elections reaches a feverish pitch. Senior BJP leader Narendra Modi criticizes Harish Rawat Government's performance; Chief Minister Rawat says people should go by his development work.  
  • In Tamilnadu, another cabinet Minister Pandiarajan shifts loyalty to Paneerselvam;  Sasikala seeks appointment with Governor to parade her MLAs.
  • US President Trump says, he is going in for a major tax reform.
  • In Hyderabad Cricket Test, Bangladesh still need 166 runs to avoid follow-on against India.   

[]<><><>[]
The first phase of Uttar Prdesh Assembly elections passed off peacefully today. As many as 64.22 per cent voters excecised their franchise in 73 constituencies spread over 15 districts of the State. Chief Electoral Officer UP, T Venkatesh released the data this evening saying that Shamli polled highest with 67.12 percent. Earlier, briefing reporters in New Delhi, Deputy Election Commissioner, Vijay Dev said, the polling  passed off very peacefully. He appreciated the exemplary participation of voters in the polling process.
The scars of 2013 communal clashes have almost become a matter of the past for both Muzaffarnagar and Shamli districts which was quite evident with the long and serpentine queues of voters in Kaval town, Shahpur, Jansath and several other villages. For any new comer it was quite hard to believe that these places had been the centres of the most tragic events, but as now, most of the people here even do not want to discuss about it. All of them want to progress, flourish and go ahead in the life and for that they chose to vote. The Election Commission had made such meticulous security arrangements in these two most sensitive districts that no major untoward incident happened. Merajuddin, AIR News, Muzaffarnagar.
[]<><><>[]
The BJP has expressed happiness over its victory in the elections of graduate MLC seats in Uttar Pradesh. Briefing reporters in New Delhi today, Union Minister and party leader Prakash Javadekar said, BJP has won Bareily, Gorakhpur and Kanpur MLC seats with a huge margin.
Mr Javadekar also hit back at Rahul Gandhi for his remarks against the Prime Minister, saying the Congress leader behaved as per his standards and nothing better can be expected from him.
[]<><><>[]
Campaigning for Assembly elections in Uttarakhand has reached a feverish pitch with political parties fielding their star campaigners to woo the voters. The state will go for single phase polling on Wednesday. Addressing an election rally in Rudrapur today, Senior BJP leader and Prime Minister Narendra Modi strongly defended the Centre's demonetisation move.
Prime Minister Narendra Modi termed the demand of opposition as proof of surgical strike, a blatant disregard to the Indian Army and the nation.
On the other hand, Chief Minister Harish Rawat leading the command single handedly stated the people of Uttarakhand will vote for his party keeping in view the development works done by his government in the past two years. At the same time, many star campaigners addressed several public meetings in the state. While, Union Minister Smiriti Irani, MPs Hema Malini, Yogi AdityaNath were from the BJP,  prominent speakers from the Congress party were MPs Abhishek Manu Singhvi, Rajbabbar, ex- Union Minister Deepa Das Munsi and Sharmistha Mukherjee. With OP Meena this is Sanjeev Sundriyal, AIR News Dehradun.
[]<><><>[]
In the ongoing political tussle among warring factions of the AIADMK in Tamil Nadu, Sasikala's camp has suffered further set back with more defections. As a big catch for the care taker Chief Minister O.Panneerselvam’s camp, Cabinet Minister K.Pandiyarajan pledged his support to him by visiting him at his official residence in Chennai.
Meanwhile, three of the party MPs, Ashok Kumar, PR Sundaram and Sathyabama have also pledged their support to the Panneerselvam camp. Mr Panneerselvam's camp also got the support of party spokesperson Ponnaiyan.
With the support base eroding in the party, Sasikala shot off a letter to Governor seeking appointment to meet him today along with all the MLAs who support her. She expressed hope that Raj Bhavan will act soon to save the sovereignty of the constitution and democracy.
 Ms Sasikala today met MLAs of the AIADMK who are staying in resorts by the East Coast Road off Chennai and held consultations with them for over three hours. 
On the other hand, BJP leader Subramanian Swamy has called on the Governor this evening. Our correspondent reports that the Raj Bhavan has termed it a courtesy call.
As the days go by, Mr Panneerselvam seems to be making gradual inroads into the Sasikala camp. The defection of Cabinet Minister Pandiarajan is regarded as a big catch for him that would serve to influence other fence sitters as well. To the letter of Ms Sasikala seeking an appointment to present all her supporting MLAs, Raj Bhavan seems to have not yet responded, as Governor is understood to be weighing all the options before him. The Disproportionate Assets Case against Ms Sasikala and others on which judgment is about to be pronounced by the Supreme Court is not numbered in the ‘case list’ for Monday, indicating that the verdict may be out on Tuesday or later. Meanwhile, the police have beefed up security arrangements for Raj Bhavan. Jayasingh, AIR News, Chennai.
[]<><><>[]
Union Information and Broadcasting Minister Venkaiah Naidu has said, the Congress is not able to digest the growing popularity of Prime Minister Narendra Modi. Addressing a press conference in Hyderabad today, he said, disrupting Parliament session on flimsy grounds only shows the Congress party's disrespect for democracy. He said, political satire, comments and criticism are part of parliamentary democracy.
[]<><><>[]
India successfully test-fired its indigenous Advanced Air Defence interceptor missile today from launching complex of Dhamara Abdul Kalam defence base off Odisha coast. DRDO sources said, the interceptor is a 7.5-metre-long single stage solid rocket propelled guided missile equipped with a navigation system, a hi-tech computer and an electro-mechanical activator would intercept a target, mimicking an incoming enemy missile, mid-air. Defence sources said today’s test was mainly to assess the weapon’s killing capability.
[]<><><>[]
Prime Minister Narendra Modi and Defence Minister Manohar Parrikar have lauded the efforts of the DRDO and all the scientists for successful test firing of Exo-Atmospheric Interceptor Missile. An official release said, with this commendable scientific achievement, India has crossed an important milestone in building its overall capability towards enhanced security against incoming ballistic missile threats.
[]<><><>[]
Finance Minister Arun Jaitley has said that all Finance Ministers have a perpetual desire to cut interest rates but they respect the RBI decision. He was replying to a question regarding the cut of interest rates by RBI. Briefing media in New Delhi after RBI Board meeting, Mr Jaitley said electoral bonds for political funding will be announced after holding discussion with the apex bank. He also said economic situation and budget suggestions were discussed during the meeting. 
Replying to a question on demonetisation, RBI Governor Urjit Patel said disclosure about demonetised currency should be verifiable number in physical and accounting sense.
[]<><><>[]
The BHIM App, which has been developed for fast and secure cashless transactions, was launched on the iOS platform today. In a tweet, NITI Aayog said, the much awaited BHIM for iOS is now available on the AppStore. Earlier, the App was available on Android platform. The Bharat Interface for Money (BHIM) is a platform designed to make payment through Unified Payment Service and Unstructured supplementary service Data modes simpler. In December last year, Prime Minister Narendra Modi launched the App for fast and secure cashless transactions using mobile phones.
[]<><><>[]
US President Donald Trump has warned of consequences to American companies planning to shift base abroad, telling them that he will make it harder for them to just say bye-bye and fire everybody. In his weekly address to the nation yesterday, Mr Trump also said that he is working on a major tax reform which will massively reduce taxes of American workers and businesses. The President said, he wants America to be the greatest jobs magnet of the world.
[]<><><>[]
Iraqi Prime Minister Haider al-Abadi said, his country will not take part in any regional or international conflicts. He told the State media that Iraq is very keen to preserve its national interests and does not wish to be part of any regional or international conflict which would lead to disasters for the region and for Iraq. This comment came after his telephonic conversation with US President Donald Trump. The call was the first between the two leaders.
The White House said, Mr Trump and Mr Abadi spoke on threat posed by Iran across the region. Both the leaders also stressed the importance of their continued cooperation against Islamic State terrorist group.
[]<><><>[]
In Afghanistan, seven people were killed and 21 others injured in a suicide bomb attack outside a bank in Helmand province today. Helmand Governor's spokesman, Omar Zwak, said the bomber detonated an explosives-packed car next to an Army vehicle as soldiers arrived at a bank in Lashkar Gah to collect their pay. Among the dead were four civilians and three soldiers. The Taliban insurgency took responsibility for the attack.
[]<><><>[]
A landslide in northern Myanmar's jade mining region has killed nine people. An official today said the men were believed to be searching for jade in Kachin state when a wall of unstable earth collapsed late Thursday night. He said, nine bodies were found buried beneath the rubble.
[]<><><>[]
In the one-off Cricket Test against India in Hyderabad, Bangladesh were 322 for six in their first innings at close of play on the third day today. Skipper Mushfiqur Rahim on 81 and Mehedi Hasan Miraz on 51 were at the crease. Bangladesh still need 166 runs to avoid follow-on.  
 At present, the visitors trail India by 365 runs after the hosts declared their first innings at 687 for six yesterday. The scores so far: India  - 687 for six declared; Bangladesh-322 for 6.
[]<><><>[]
Pakistan will meet India in the final of the T20 Cricket World Cup for Blind in Bengaluru tomorrow.  
In the second semi-final at Alur in Karnataka today, Pakistan defeated England by 147 runs.   Put in to bat, Pakistan  put on a massive total of 309 for one in their allotted 20 overs.
Chasing the target, England managed to make only 162 for 7.
[]<><><>[]
A Chinese soldier, who was stuck in India for over 50 years after crossing the border following the 1962 war, today returned to China with his Indian family members to a rousing reception and an emotional reunion with his kin.
Seventy-seven-year old Wang Qi was received by his close Chinese relatives, besides officials of China's Ministry of Foreign Affairs and Indian Embassy when he reached Beijing along with his son, daughter-in-law and grand daughter by a Delhi-Beijing flight. Officials said, Wang's Indian wife and daughter, however, have stayed back in India due to ill health.Indian officials said, they received positive feed back from the Chinese government and Wang's family for facilitating his return.
[]<><><>[]
As many as 112 cases were settled in the National Lok Adalat held at different places in Andaman and Nicobar Islands today. The Lok Adalat was organised by the District Legal Services Authority, Andaman and Nicobar Islands. Siddhartha Kanjilal, District and Sessions Court Judge and Chairman of the District Legal Services Authority inaugurated the Adalat. The three Benches took up a total of 782 cases for hearing. Of which, as many as 36 pre-litigation cases of different banks, 73 criminal cases and three motor accident claims were settled in the Lok Adalat. A legal awareness session was also held as part of the Lok Adalat.

समाचार:-

  • उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण वाली 73 सीटों के लिए शांतिपूर्वक मतदान संपन्न। 64 प्रतिशत से अधिक मतदान की खबर।
  • उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव प्रचार तेज। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने हरीश रावत सरकार के कामकाज की आलोचना की। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा-लोगों को उनके विकास कार्यों को देखना चाहिए।
  • तमिलनाडु में एक और केबिनेट मंत्री पांडिया राजनपन्नीर सेल्वम के पाले में आए। ससिकला ने अपने समर्थक विधायकों के साथ राज्यपाल से मिलने का समय मांगा।
  • अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा- वे व्यापक कर सुधारों के लिए काम कर रहे हैं।
  • हैदराबाद क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत के साथ फालोआन से बचने के लिए बांग्लादेश को 166 रन की और जरूरत।

------------------------------
उत्तरप्रदेश में विधानसभा के पहले चरण के चुनाव में 64 प्रतिशत से अधिक मतदान की खबर है। सूत्रों के हवाले से हमारे संवाददाता ने बताया है कि पहले चरण में 64 दशमलव 22 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस चरण में पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के पंद्रह जिलों की 73 सीटों के लिए वोट डाले गए। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में उप निर्वाचन आयुक्त विजय देव ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए मतदाताओं की प्रशंसा की।
वोटर टर्नआउट दी फिगर्स दे स्टैण्ड एट अबाउट सिक्सटी थ्री प्रसेंट एन काउटिंग। ये फिगर पांच बजे तक की हैं। इस इलेक्शन में जो हमारे बेसिक फिगर्स है उसमें टोटल पन्द्रह डिस्टिक में ये फस्ट फेज का चुनाव हुआ है। सेवनटी थ्री असेम्बली क्सटिकुएंसीस में है और टोटल दो करोड साठ लाख तिरेपन हजार नौ सौ चवालीस वोटर्स ने इसमें पार्टीसिपेट किया। फॉरटीटू ई वी एम रिप्लेश करनी पडी।
श्री देव ने कहा मतदान प्रतिशत के और बढ़ने की आशा हैक्योंकि मतदान का समय समाप्त होने के बाद भी मतदान केंद्रों पर बहुत से मतदाता कतारों में थे। उप निर्चाचन आयुक्त ने कहा कि पैसा देकर खबर छपवाने के 13 मामले सामने आएजिसमें से दस की पुष्टि हुई और इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। श्री देव ने बताया कि मथुरा में एक मतदान केंद्र पर मतदान बहिष्कार की भी खबर मिली है। उन्होंने कहा कि मतदान में बाधा पहुंचाने के आरोप में करीब तीन लाख लोगों के खिलाफ निषेधात्मक कार्रवाई की गई है। श्री देव ने बताया कि 19 करोड़ 56 लाख रुपये की नकदी और 14 करोड़ रुपये की शराब भी जब्त की गई।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि मुजफ्फरनगर के लोगों ने मतदान में बढ-चढ कर हिस्सा लिया-
2013 के भीषण दंगों की त्रासदी से गुजरा मुजफ्फरनगर अपने जख्मों को भूलाकर काफी आगे निकल चुका है क्योंकि अब यहां लोगों के मन में कोई कडवाहट नहीं है और अतीत के दुखों को याद करने की बजाय यहां सभी आगे बढ़ना चाहते हैं। चुनाव आयोग ने पूरे मुजफ्फरनगर और शामली में सुरक्षा के इतने कड़े उपाय किए थे कि इन दोनों संवेदनशील जनपदों में कही भी कोई बडी घटना नहीं हुई। मिराजुद्दीन आकाशवाणी समाचार मुजफ्फरनगर। 
------------------------------
उत्तरप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने विधान परषिद की कानपुरबरेली और गोरखपुर स्नातक सीटों पर कब्जा कर लिया है। इन सीटों के लिए इसी महीने की 3 तारीख को वोट डाले गए थे। कानपुर-उन्नाव स्नातक सीट पर भाजपा के अरुण पाठक ने मानवेंद्र स्वरूप को नौ हजार से भी ज्यादा वोटों से हरा दिया। गोरखपुर-फैज़ाबाद सीट भाजपा के देवेंद्र प्रताप सिंह ने जीत ली हैभाजपा के ही डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त बरेली मुरादाबाद सीट से साढ़े पच्चीस हजार से भी ज्यादा वोटों के अंतर से विजयी रहे। उन्होंने कुमारी रेणु मिश्रा को हराया। इस बीचकानपुर-उन्नाव की शिक्षक सीट निर्दलीय उम्मीदवार राजबहादुर सिंह चंदेल ने जीती। वे पांचवीं बार इस सीट से जीते हैं। उधरझांसी-इलाहाबाद की शिक्षक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार सुरेश कुमार तिवारी जीते हैं। 
------------------------------
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तरप्रदेश के विधान परिषद की स्नातक सीटों पर पार्टी की शानदार जीत पर प्रसन्नता व्यक्त की है। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में केंद्रीय मंत्री और पार्टी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भाजपा को बरेलीगोरखपुर और कानपुर की सीटों पर काफी अंतर से जीत हासिल हुई है।
तीनों क्षेत्रों में हमारा भारी मतों से स्नातक क्षेत्रों में भी विजयी हुआ है। आज तक सभी ये सीटों हजार-दो हजार के मार्जन से जीती जाती थी। दस से पच्चीस हजार वोट का मार्जन से हमने ये सीट जीती हैं।
------------------------------
उत्तराखंड में विभिन्न पार्टियों के प्रमुख प्रचारकों के मैदान में उतरने के साथ ही विधानसभा चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है। राज्य में एक ही चरण में 15 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। रुद्रपुर में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले का जोरदार समर्थन किया। उन्होंने राज्य में हरीश रावत सरकार के क्रिया कलापों की कड़ी आलोचना की।
उत्तराखंड के रूद्रपुर में आज प्रधानमंत्री ने चुनावी जनसभा में सरकार के नोटबंदी फैसले को एक सहासी कदम बताया। श्री मोदी ने कहा कि विपक्ष द्वारा उनसे सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगना देश और सेना का अपमान है।
उन्होंने कहा कि आज से एक महीने बाद पूरा राज्य विजय उत्सव मनाएगा। उधर अकेले ही कांग्रेस की प्रचार कमान संभाले मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी सभाओं में कहा कि मतदान का दिन नजदीक है दिल्ली से रझाने वाले बहुत आएंगे। उत्तराखंड की जनता उनके दो साल के विकास कार्य को देखते हुए मतदान करेगी वहीं सूबे में स्टार प्रचारकों ने भी कई जनसभाएं की। ओ पी मीणा के साथ मैं संजीव सुन्द्रियाल आकाशवाणी समाचार देहरादून।
------------------------------
उधरमणिपुर में राज्य विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद अभी प्रचार में तेजी दिखाई नहीं दे रही है।  साठ सदस्यीय विधानसभा के लिए वहां दो चरणों में चुनाव कराये जायेंगे।
------------------------------
 ओडि़शा में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए 13 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि मतदान की सभी तैयारियां कर ली गई हैं। पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार कार्य आज शाम समाप्‍त हो गया।
------------------------------
तमिलनाडु में सत्ता के लिए चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम में आज उस समय एक बड़ा मोड़ आया जब राज्य के शिक्षा मंत्री के पांडियराजन  कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के खेमे में शामिल हो गये। पन्नीरसेल्वम के खेमे में आने वाले वे पहले मंत्री हैं। वे श्रीमती ससिकला का समर्थन करने वाले महत्‍वपूर्ण लोगों में से एक थे। श्री पांडियराजन मनोनीत मुख्‍यमंत्री वी  ससिकला के साथ राज्‍यपाल विद्यासागर राव से मुलाकात के समय भी मौजूद थे। हमारे संवाददाता ने राजनीतिक विश्‍लेषकों के हवाले से बताया है कि श्री पांडियराजन के खेमा बदलने का असर उन विधायकों पर भी पड़ सकता है जो अभी तक दुविधा की स्थिति में हैं।
समय बीतने के साथ ही श्री पन्नीरसेल्वम ससिकला खेमे में धीरे-धीरे अपनी पैठ बनाते जा रहे हैं। कैबिनेट मंत्री पांडियाराजन के पाला बदलने से श्री पन्नीरसेल्वम की स्थिति और मजबूत हुई है। श्रीमती ससिकला और अन्य लोगों के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति मामले में उच्चतम न्यायालय मंगलवार या उसके बाद अपना फैसला सुना सकता है। इस बीचपुलिस ने राजभवन की सुरक्षा व्यवस्था कडी कर दी है। चेन्नई से जयसिंह की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं भूपेन्द्र सिंह।
इस बीचऑल इंडिया अन्ना डी एम के पार्टी  के तीन सांसदों ने भी पन्नीरसेल्वम खेमे का समर्थन किया है। कृष्णागिरि के सांसद अशोक कुमारतिरूप्पुर की सांसद सुश्री वी सत्यभामा और नामक्कल के सांसद पी आर सुंदरम ने चेन्नई में आज इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा की।
पार्टी प्रवक्ता पोन्नायन ने भी अपना पाला बदल दिया और पन्नीरसेल्वम के साथ आ गए हैं।
 इस बीचश्रीमती ससिकला ने अपने समर्थक विधायकों के साथ राज्यपाल से मिलने के लिए समय मांगा है।
राज्यपाल विद्यासागर राव सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना डी एम के पार्टी के दोनों खेमों के दावों को लेकर विकल्प की तलाश कर रहे हैं।
------------------------------
वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि सभी वित्त मंत्री ब्याज दरों में कटौती करना चाहते हैं लेकिन रिजर्व बैंक के फैसले का सम्मान करना होता है। श्री जेटली रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे। नई दिल्ली में बैंक के बोर्ड की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के साथ विचार विमर्श के बाद राजनीतिक चंदे के लिए चुनावी बॉन्ड की घोषणा की जाएगी।
------------------------------
सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता को पचा नहीं पा रही है। हैदराबाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि छोटी-छोटी बातों को लेकर संसद की कार्यवाही में बाधा डालना लोकतंत्र के प्रति कांग्रेस के अनादर के भाव को दर्शाता है।
------------------------------
तेज और सुरक्षित नकदी रहित लेने-देन के लिए विकसित  भीम ऐप आज आईओएस प्लेटफॉर्म से जारी किया गया। नीति आयोग ने एक ट्वीट में कहा कि आईओएस के लिए बहुप्रतीक्षित भीम ऐप अब ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। पिछले वर्ष दिसम्बर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोबाइल फोन के जरिए तेज और सुरक्षित नकदी रहित लेन-देन के लिए भीम ऐप की शुरूआत की थी।
------------------------------
जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के ठाठरी क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों के मौत हो गई और पंद्रह घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने आकाशवाणी को बताया कि घटना सुइगवारी में डोडा-किश्तवाड़ सड़क पर एक बस और टेम्पो की भिड़त से हुई।
------------------------------
भारत ने स्वदेश में विकसित उन्नत किस्म की इंटरसेप्टर मिसाइल का आज सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण ओडिशा तट पर अब्दुल कलाम रक्षा अड्डे के परिसर संख्या चार से किया गया। हमारे संवाददाता ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के सूत्रों के हवाले से बताया है कि यह इंटरसेप्‍टर मिसाइल साढ़े सात मीटर ऊंची एक स्तरीय ठोस रॉकेट से चलने वाली लक्षित मिसाइल है।  
भारत के पास दो स्तरों वाली बैलेस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली है। यह पृथ्वी के वायुमंडल में और उसके बाहर दुश्मनों की मिसाइल की स्थिति जानकर उन्हें नष्ट कर सकती है। आज का सफल परीक्षण दो स्तरों वाली बैलेस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली के विकास में मील का पत्थर है। बैलेस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली के पहले चरण को जल्दी ही सेना में शामिल किया जा सकता है। यह 2 हजार किलामीटर की दूरी से दाह की गई दुश्मनों की मिसाइल नष्ट कर सकती है। भुवनेश्वर से एस एन पटनायक की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से प्रियंका अरोड़ा।
------------------------------
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन कंपनियों को नतीजे भुगतने की चेतवानी दी है जो अपने कामकाज को अन्य देशों में ले जाने की योजना बना रही हैं। श्री ट्रंप ने कहा है कि  वे ऐसी कंपनियों को आसानी से नहीं जाने देंगेऔर न ही कर्मचारियों को निकालने देंगे। देश के लिए अपने साप्ताहिक संबोधन में श्री ट्रंप ने कहा कि वह व्यापक कर सुधारों पर काम कर रहे हैं। इन सुधारों से अमरीकी कर्मचारियों और व्यापारियों पर कर्ज का बोझ कम होगा।
------------------------------
हैदराबाद में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन आज खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने छह विकेट पर 322 रन बनाए और वह 365 रन से पीछे है। बांग्लादेश को फॉलोऑन बचाने के लिए अभी भी 166 रन की जरूरत है।
------------------------------
भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार दूसरे दृष्टिबाधित ट्वंटी-ट्वंटी विश्व क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला रविवार को बेंगलुरू में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान ने दूसरे सेमीफाइनल में शनिवार को इंग्लैंड को और भारत ने कल श्रीलंका को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
------------------------------
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग आज अपने दैनिक कार्यक्रम स्पॉट लाइट और न्यूज एनालिसिस में ''फर्जी कम्पनियों पर रोक के लिए कार्यबल के गठन'' पर परिचर्चा प्रसारित करेगा।
इसे रात सवा नौ बजे से इंद्रप्रस्थ और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकेगा।

सिरसा, 11 फरवरी

घुमंतु जाति कल्याण बोर्ड के गठन की कार्य योजना के शुरु होने पर आज डूम समाज के सैंकड़ों लोग भाजपा अनुशासन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. गणेशीलाल का धन्यवाद करने उनके कार्यालय पर पहुंचे। 
प्रो. गणेशीलाल ने उनको बधाई देते हुए कहा कि पिछले वर्ष 31 अगस्त को पानीपत में मुक्ति दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने घुमंतु जाति कल्याण बोर्ड बनाने की घोषणा की थी। इस बोर्ड के गठन के कार्य को अमलीजामा पहनाने का कार्य शुरु हो गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों के उत्थान के लिए सदैव तत्पर है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश व प्रदेश में ईमानदारी से कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा ने प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों में बिना किसी भेदभाव के दौरा कर विकास कार्य करवाएं हैं तथा अनेक परियोजनाओं की आधारशिला, उद्घाटन व विकास कार्यों की घोषणा की है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बीएमएस श्री ओ.पी. माल्लमा, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री रोहताश जांगड़ा, प्रदेश सचिव भाजपा युवा मोर्चा श्री विनोद स्वामी, श्री दलीप पालणा, श्री कुलदीप सिंबल, श्री राम निवास चुनकर, श्री रवि मेहता, डा. गुलाब, श्री प्रदीप अहलावत, श्री नवीन पांगड़ा सहित भारी संख्या में डूम समाज के लोग उपस्थित थे। 

 
सिरसा, 11 फरवरी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (दलहन) के तहत वर्ष 2016-17 में जिला में ग्रीष्मकालीन मूंग फसल को बढ़ावा देने हेतु सामान्य कैटेगरी के लिए 400 हैक्टर व अनुसूचित जाति के लिए 100 हैक्टर का प्रदर्शन प्लांटों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 
यह जानकारी देते हुए उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल ने बताया कि अनुदान स्कीम के अनुसार कृषि विभाग द्वारा भौतिक सत्यापन के आधार पर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अनुदान देने के इच्छुक किसान www.agriharyana.in पर 15 मार्च 2017 तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ग्रीष्म कालीन मूंग के प्रदर्शन प्लांटों हेतु 1920 रुपये प्रति एकड़ की दर से अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रासायनिक उर्वरक की खरीद पर कोई अनुदान नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक किसान को अधिकतम 2 एकड़ का लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान किसी भी सरकारी एवं गैर सरकारी स्त्रौत से बीज खरीद सकेगा। योजना 'पहले आओ-पहले पाओÓ के आधार पर लागू की जाएगी। उन्होंने बताया कि तकनीकी व अन्य जानकारी के लिए अपने कृषि विकास अधिकारी / ब्लॉक कृषि अधिकारी / उपमंडल कृषि अधिकारी / उप कृषि निदेशक से संपर्क कर सकते हैं।

 
सिरसा, 11 फरवरी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (हरा चारा विकास कार्यक्रम) के तहत ज्वार की चारे वाली फसल को बढ़ावा देने वाली किस्मों के लिए बीज वितरण हेतु वर्ष 2016-17 में सिरसा जिला में 1200 एकड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 
यह जानकारी देते हुए उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल ने बताया कि अनुदान स्कीम के अनुसार कृषि विभाग द्वारा भौतिक सत्यापन के आधार पर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अनुदान देने के इच्छुक किसान www.agriharyana.in पर 15 मार्च 2017 तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ज्वार के बीज वितरण हेतु 900 रुपये प्रति एकड़ की दर से अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक किसान को अधिकतम 2 एकड़ का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान किसी भी सरकारी एवं गैर सरकारी स्त्रौत से बीज खरीद सकेगा। खीद किए गए बीज का बिल अपने संबंधित कृषि विकास अधिकारी / ब्लॉक कृशि अधिकारी के पास जमा करवाना होगा। योजना 'पहले आओ-पहले पाओÓ के आधार पर लागू की जाएगी। उन्होंने बताया कि तकनीकी व अन्य जानकारी के लिए अपने कृषि विकास अधिकारी / ब्लॉक कृषि अधिकारी / उपमंडल कृषि अधिकारी / उप कृषि निदेशक से संपर्क कर सकते हैं।

 
सिरसा, 11 फरवरी। अतिरिक्त उपायुक्त एवं अध्यक्ष सर्व शिक्षा अभियान श्री अजय सिंह तोमर ने आज कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालयों में पढ़ रही छात्राओं को फरीदाबाद में चल रहे 'सूरज कुंड मेलेÓ व 'दिल्ली दर्शनÓ के लिए हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।
श्री तोमर ने बताया कि इस भ्रमण में सिरसा जिला में चल रहे छह कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालयों की 300 छात्राएं भाग ले रही है। उन्होंने बालिकाओं को दो दिवसीय भ्रमण के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि प्रथम दिन इन छात्राओं को राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, लालकिला, चिडिय़ाघर, कुतुबमीनार, लॉट्स टेंपल, इंडिया गेट, मंत्रालय, मुग़ल गॉर्डन, राजघाट, जामा मस्जिद, गुरुद्वारा शीशगंज का भ्रमण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को फरीदाबाद में चल रहे सूरजकुंड मेले में सभी छात्राएं भाग लेगी। श्री तोमर ने बताया कि जिला में छह आवासीय कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय चल रहे हैं। जिनमें खंड नाथूसरी चौपटा के गांव रामपुरा ढिल्लो, खंड डबवाली के गांव रत्ताखेड़ा, खंड रानियां के गांव केहरवाला, खंड ऐलनाबाद के गांव घोलपालिया, खंड ओढ़ा के गांव च_ा तथा खंड बड़ागुढा के गांव फतेहपुर नियामत खां में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विद्यालय में छात्रावास की सुविधा है तथा 100 छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही है। शैक्षणिक भ्रमण में प्रत्येक विद्यालय की 50 छात्राएं भगा ले रही है। 
उन्होंने बताया कि छात्राओं के रहने, खाने-पीने की व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए प्रिंसिपल्स, टीचर्स, हॉस्टल वार्डन की ड्यूटी लगा दी है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम अनूठा हैं इससे बच्चों का मानसिक, शेक्षणिक विकसित होगा और हमारे देश व हरियाणा राज्य की कला, संस्कृति, भाईचारा, देश की ऐतिहासिक महत्व व आधुनिक कलाकृति का अवलोकन करेंगी।
इस कार्यक्रम में विद्यालय प्राचायों को अपने-अपने विद्यालयों का नोडल ऑफिसर बनाया गया है श्री ओम प्रकाश रामपुरा ढिल्लों, श्री ऋषि शर्मा धोलपालिया, श्री भूप सिंह फतेपुरिया नियामत खान, श्री वीरेंद्र सहु रत्ताखेड़ा, श्री मनफूल सरोह केहरवाला शामिल है। इस कार्यक्रम के संयोजक श्री भूप सिंह को बनाया गया है यह कार्यक्रम सर्व शिक्षा अभियान के सौजन्य से किया जा रहा है।
इस शैक्षणिक भ्रमण में सहायक परियोजना अधिकारी डा. अमित देवगुण, सहायक परियोजना अधिकारी श्री कुलवंत कारगवाल, प्राचार्य श्री भूप सिंह, श्री वीरेन्द्र साहू, श्री रामफल शर्मा, श्री सत्यनारायण सहित स्टाफ के अन्य सदस्य मौजुद रहेंगे।

 
सिरसा, 11 फरवरी। आगामी 13 फरवरी को प्रात: 10 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में डिजि बसंत मेला 2017 का आयोजन किया जाएगा। 
यह जानकारी देते हुए उपमंडलाधीश श्री परमजीत सिंह चहल ने बताया कि इस मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगभग 40 स्टॉलें लगाई जाएगी जिनमें सभी विभाग अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी देंगे। इस अवसर पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले इस बसंत मेलें में लोगों को कैशलेस लेनदेन के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त लोगों को दी जा रही नागरिक सेवाओं के विस्तार, आधार कैंप, ई-सेवाएं, ड्राईविंग लाईसैंस की ऑनलाईन पेमेंट, बैंक खाता खोलने, एटीएम मोबाईल वैन, मोबाईल एप के माध्यम से ट्रांजेक्शन, कैंशलेस मंडियां, बैंक अदायगी, जनधन खाता खोलने, सहकारी सेवाओं, मार्केट कमेटियों का लेनदेन, औद्योगिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों व विभिन्न संस्थाओं द्वारा की जाने वाली अदायगी को डिजीटल लेनदेन के माध्यम से करने के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त अटल सेवा केन्द्रों के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं के बारे में वीएलई द्वारा विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इस मेले में सक्षम योजना के तहत जिला में कार्य कर रहे युवाओं द्वारा भी कैशलेस बारे जानकारी दी जाएगी। 
उपमंडलाधीश ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित स्टॉलो में योजनाओं के बारे मे पंपटेंट, पोस्टर, स्लोगन आदि लगवाएं व वितरित करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं की जानकारी मिल सके और आम आदमी इनका लाभ उठा सके। 

सिरसा, 11 फरवरी। भाजपा अनुशासन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. गणेशीलाल ने फरीदाबाद में आयोजित स्वर्ण जयंती क्राफ्ट मेला सूरजकुंड के लिए विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
महिला एवं बाल विकास विभाग व जिला बाल संरक्षण ईकाई की देखरेख में इन बच्चों को सूरजकुंड मेला दिखाने के लिए भेजा जा रहा है। प्रदेश में सिरसा ऐसा पहला जिला है जहां से मंदबुद्धि व विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को इस प्रकार के मेले में भेजा जा रहा है। जिला से भाई कन्हैया आश्रम व दिशा संस्था से लगभग 20 बच्चों को भेजा गया है। इस अवसर पर प्रो. गणेशीलाल ने बताया कि सूरजकुंड में एक फरवरी से 15 फरवरी तक स्वर्ण जयंती क्राफ्ट मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में विश्व के अनेक देशों व भारत के अनेक प्रांतों द्वारा अपनी हस्तकलाओं का प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार इस मेले में प्रदेश के सभी जिलों से बच्चों को मेला दिखाने के लिए भेजा जा रहा है। 
जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. गुरप्रीत कौर ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार स्वर्ण जयंती क्राफ्ट मेले में प्रदेश के सभी बच्चों को भेजा जाए, इसी कड़ी में सिरसा जिला से मंदबुद्धि व विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को भेजा गया है। इनकी देखरेख के लिए विशेष सहायक भी भेजे गए हैं। इन बच्चों का खाना-पीना, ठहरना आदि का खर्चा सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। मुख्यमंत्री हरियाणा की सोच है कि आम आदमी की भांति विशेष आवश्यकता वाले बच्चे भी इस प्रकार के आयोजनों का आनंद लें। 
इस अवसर पर बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती अंजना डूडी, संरक्षण अधिकारी श्री विजय कुमार, सूरज कुमार, प्रदेश सचिव भाजपा श्री विनोद स्वामी, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री भरत सिंगला, मंडल अध्यक्ष बड़ागुढा श्री गुरचरण सिंह मत्तड़, श्री विरेंद्र तिन्ना, श्री गुरचरण नंबरदार, श्री सुरेश पंवार सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


सिरसा, 11 फरवरी।    हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकुला के निर्देशानुसार न्यायालय परिसर सिरसा, उपमंडल न्यायालय परिसर डबवाली व ऐलनाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में 504 केसों का निपटारा व 77 लाख 95 हजार 268 रूपये की राशि समायोजित की गई।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री सतीश कुमार ने बताया कि इस लोक अदालत में सभी तरह के न्यायालयों में विचाराधीन व प्री-लिटिगेटिव केसों का निपटारा किया गया, जिनमें मुख्यतः चैक बाउंस, बैंक रिकवरी, मोटर वाहन दुर्घटना, घरेलू विवाद, बिजली व पानी से संबंधित विवाद, दिवानी व फौजदारी विवाद शामिल हैं। उन्होंने आगे बताया कि इस लोक अदालत के लिए कुल छह बैंचों का गठन किया गया था, जिनमें जेबी गुप्ता, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश, केपी सिंह, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश, विजय जेम्स, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सिविल जज सीनियर डिविजन और सचिन कुमार, सिविल जज जूनियर डिविजन की बैंच जिला न्यायिक परिसर, सिरसा तथा उपमंडल डबवाली में परवेश सिंगला, अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिविजन व उपमंडल ऐलनाबाद में विवेक तोमर, सिविल जज जूनियर डिविजन की बैंचों द्वारा केसों का निपटारा किया गया। उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में कुल 1792 केस निपटारे के लिए रखे गये थे जिनमें से कुल 504 केसों का मौके पर ही निपटारा किया गया व 77 लाख 95 हजार 268 रूपये की राशि समायोजित की गई। इस लोक अदालत को सफल बनाने के लिए पैनल एडवोकेट व पैरा लीगल वोलंटीयर की भी ड्यूटियां लगाई गई थी।
श्री सतीश कुमार ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार समय-समय पर लगाई जाने वाली लोक अदालतें आम आदमी के लिए काफी लाभदायक हैं व लोक अदालत की प्रक्रिया बिल्कुल साधारण व संक्षिप्त है। उन्होंने बताया कि लोक अदालतों में केसों का निपटारा दोनों पक्षों की सहमति से किया जाता है, जिसमें समय व धन की बचत होती है और बार-बार न्यायालय के चक्कर भी नहीं काटने पड़ते। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में किये गये फैसले की कोई अपील भी नहीं होती जिसमें न्यायालयों में लंबित मुकदमों की संख्या में भी कमी आती है। सतीश कुमार ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकुला के आदेशानुसार जिले मेें समय-समय पर लोक अदालतों का आयोजन किया जाता है। लोक अदालत व किसी भी अन्य तरह की कानूनी सहायता के बारे में कोई भी जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्प लाइन नंबर 01666-247002 पर ली जा सकती है।

NEWS:

  • Polling for 73 Assembly constituencies of Uttar Pradesh underway; around 40 percent voting reported so far.
  • Electioneering gains momentum in Uttarakhand for the single phase Assembly election on 15th of February.
  • In Tamil Nadu, two party MPs and state education minister K.Pandiarajan extend their support to O. Panneerselvam; Sasikala seeks appointment to meet the Governor along with her MLAs. 
  • Finance Minister Arun Jaitley says all finance ministers have perpetual desire for cut in interest rates but respect RBI decision.
  • President Donald Trump says he is considering a new executive order to ban citizens of seven Muslim Nations from traveling to US.
  • And in Cricket: Bangladesh were 213 for 5 a short while ago, in response to India's 687 in the first innings in the one-off Hyderabad test match.

<><><> 
In Uttar Pradesh, Polling is underway for the first phase of Assembly Elections in 73 constituencies in 15 western districts of the state. Around 40  percent votes were polled till 1 PM. Voting began at 7 AM and will end at 5 PM. Nearly 2 crore 60 lakh people are deciding the political fate of 839 candidates, including 77 women today.
Impeccable security arrangements are in place with heavy deployment of Central Para Military Forces with the local police and security staff maintaining strict vigil on the roads. The polling is going on a brisk note and in a very peaceful manner as no untoward incident has been reported from anywhere till now.
<><><> 
Senior BJP leader and Prime Minister Narendra Modi has said that successive governments in Uttar Pradesh have reduced Badayun among the hundred most backward districts of the country. State government has not done any development work in the district and bacause of this even basic minimum amenities are missing there. Addressing an election rally in Badayun, he said all evils have gripped the district because of mis-governance of the state government.
Mr. Modi said he has become Prime Minister of the country because of massive support extended by the people of Uttar Pradesh. He said a stable government has been formed at the centre because the people of Uttar Pradesh overwhelmingly supported BJP during last parliamentary elections.
<><><> 
Freebies like bicycles, smart phones, homes and pension schemes dominate the Common Minimum Programme of Congress-SP Alliance in Uttar Pradesh. Congress vise president Rahul Gandhi and Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav today released the ten point Common Minimum Programme (CMP) of their Alliance.
In a Joint press conference in state capital Lucknow today, Congress vice president Rahul Gandhi reiterated that this is the right time for a government of youth in Uttar Pradesh. 
The ten point CMP says that if their government comes to power talented students will get free cycles and youth will get free smart phones. SP leader and State Chief Minister Akhilesh Yadav said there is also a promise of providing water and electricity supply to each village of the state in the coming five years:
<><><> 
Electioneering for assembly elections in Uttarakhand gains momentum as only two days are left for campaigning for the single phase Assembly election which will be held on 15th February.
The election campaign of both major political parties, BJP and Congress is in full swing. Prime Minister Narendra Modi will address an election rally in Rudrapur today. More from our correspondent:
"The BJP high command has deployed its full strength in the last phase of election campaign. Senior BJP leader and the Prime Minister will address a public meeting in Rudrapur, whereas other star campaigners, Union Minister Smiriti Irani, actress and MP Hema Malini and MP Yogi Adityanath will also be addressing election meetings at different places. On the other hand CM Harish Rawat will address half a dozen public meetings today. Star campaigners of the Congress viz. MP Abhishek Manu Singhvi, Actor and MP Raj Babbar, ex-Union Minister Deepa Das Munsi and Congress leader Sharmistha Mukhrjee will also address a number of meetings in the state.With OP Meena this is Sanjeev Sundriyal, AIR News, Dehradun."
<><><> 
In Manipur, election campaign by political parties remains a low key affair even after notification of the state assembly elections. Altogether 38 Assembly Constituencies of the 60-member state assembly will go to polls in two phases. Polling will take place on the fourth and eighth of next month. More from our Correspondent:
"Both ruling Congress party and opposition BJP have announced their candidates for all the sixty assembly constituencies. Lok Jana Shakti Party, North-East India Democratic Party, Nationalist People’s Party, Manipur People’s Party, All India Trinamool Congress, Manipur National Democratic Front, Naga People’s Party, and Left and Democratic Front have also announced their candidates for the ensuing state assembly election. With the announcement of candidates by different parties and starting of filing nomination papers, election campaign in the valley areas of the state is getting a new momentum. Ibomcha Sharma, AIR news, Imphal.
<><><> 
Bhartiya Janata Party has won two seats of Member of Legislative Council (MLC) in Uttar Pradesh. The election for these seats was held on third of this month.
<><><> 
In Tamil Nadu, serving education minister K.Pandiarajan has joined the caretaker chief minister O.Panneerselvam camp this afternoon. He is the first serving minister to switch sides in favour of Panneerselvam camp. Earlier he gave enough indication through his tweet saying, he would surely listen to the collective voice of the people and decide in a way to uphold the dignity of late Jayalalithaa’s memory and unity of the party. Till recently, he was considered to be a vociferous heavy weight backing ad hoc General Secretary of the AIADMK Ms VK Sasikala. He was one of the key members of the delegation that accompanied Ms Sasikala during her meeting with Governor Vidyasagar Rao Thursday. Commentators say, his switching loyalties would also influence those MLAs who remain confused about whom to ultimately support among the two warring factions of the AIADMK.
Meanwhile, two of the party MPs have also pledged their support to the Panneerselvam camp. Mr Ashok Kumar from Krishnagiri Parliamentary constituency and PR Sundaram from Namakkal extended their support to Mr Panneerselvam after meeting him at his official residence in Chennai today. As the support base is slowly eroding among MLAs, agency report says Ms Sasikala has written to Governor seeking appointment to meet him along with all the MLAs who support her.
Meanwhile, Governor Vidyasagar Rao is understood to be weighing various options before him in the wake of the power struggle that has erupted within the ruling AIADMK.
<><><> 
India successfully test-fired its home grown Advanced Air Defence (AAD) interceptor missile from launching complex-IV of Dhamara Abdul Kalam defence base off Odisha coast this morning. DRDO sources said the interceptor is a 7.5-metre-long single stage solid rocket propelled guided missile equipped with a navigation system, a hi-tech computer and an electro-mechanical activator would intercept a target, mimicking an incoming enemy missile, mid-air. More from our correspondent:
"Today’s successful test is a significant milestone in the direction of developing a two-layered Ballistic Missile Defence system. The test also assessed the weapon’s killing capability. The first phase Ballistic Missile Defence system capable of killing enemy missiles fired from 2 thousand kilometre away is expected to be inducted in the armed forces soon. This success of the Advanced Air Defence missile test will boost India strengthen its position in the exclusive club of US, Russia and Israel. SN Pattnaik, AIR News, Bhubaneswar.
<><><> 
In a major historic launch, Indian Space Research Organization would put into space one hundred and four satellites on Wednesday morning in a single mission. The national space agency has said in a release, the payloads would be injected by the most versatile work horse launch vehicle PSLV-C37 that would lift off from Sriharikotta at 9.28 in the morning on the 15th of this month, carrying the payloads. ISRO chief spokesperson Dr Deviprasad Karnik told AIR News, the full capacity of the launch vehicle PSLV is being utilized in Wednesday’s launch. The satellites include India’s Cartosat-2 Series satellite meant for earth observation.
<><><> 
Finance Minister Arun Jaitley has said that all Finance Ministers have perpetual desire to cut interest rates but respect RBI decision. He was replying to a question regarding the cut of interest rates by RBI. Briefing media in New Delhi after RBI Board meeting, he said electoral bonds for political funding will be announced after holding discussion with RBI.  RBI governor Urjit Patel replying to a question on demonetisation, said disclosure about demonetised currency deposited should be verifiable number in physical and accounting sense. He said care should be taken as the final numbers will be divulged after 30th June, the day when all windows for depositing old notes will be closed. On interest rates, the RBI governor said there is scope in reduction in lending rate.
<><><> 
US President Donald Trump says he is considering a new executive order to ban citizens of seven mainly Muslim nations from travelling to the US after his initial attempt was overturned in the courts. Talking to reporters travelling with him on Air Force One from Andrews Air Force Base to Florida, Trump said the Administration have a lot of other options, including just issuing a brand new order.
<><><> 
Chasing India's first innings total of 687 for 6, Bangladesh were 239 for 6 a short while ago in their first innings in the one-off cricket Test at Hyderabad.
India yesterday declared their first innings at 687 for 6, riding on Skipper Virat Kohli's 204. With the Double century, 
Kohli became the first Test batsman to score double centuries in four consecutive series and also broke Virender Sehwag's record of most runs in a home season.