Loading

10 March 2017

..जिन्हां दीयां गड्डियां ते लाल बत्तियां.. ओह वी पीरा पहुंचे है दीदार तेरे नूं ...

ओढ़ां पीरखाना में धूमधाम व उत्साह से आयोजित किया वार्षिक दीवान

ओढ़ां
ओढ़ां में जलघर के निकट स्थित पीरखाना में वार्षिक दीवान बड़ी धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया। सर्दी की परवाह ना करते हुये हजारों श्रद्धालुओं ने रातभर बाबा जी के दरबार में जयकारे लगाकर अपनी हाजरियां लगाई।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने पटाखों व आतिशबाजियों से पूरी रात जहां दीवाली सा दृश्य प्रस्तुत किया वहीं दीवान के समापन पर श्रद्धालुओं ने फूलों की होली खेली और फिर गुलाल उडऩे लगा तो सभी श्रद्धालु बाबा जी के हरे, लाल, नीले और गुलाबी सहित विभिन्न रंगों में रंगे नजर आये। इस अवसर पर बाबा जी का भोजन, चाय, दूध, कॉफी, फलों व मिठाईयों का अटूट लंगर रात्रि भर चलता रहा।
इस अवसर पर गद्दीनशीन बाबा सोहन लाल गर्ग की अध्यक्षता में जगा पंजाब से बाबा प्रेम कुमार ने धुनीके पंजाब से बाबा पप्पू राम, पटियाला से प्रदीप कुमार, लुधियाना से राजकुमार, पंचकूला से प्रवीण कुमार, बठिंडा से राकेश कुमार, ओढ़ां से बाबा सतीश गर्ग, पिरथी चंद गर्ग, कृष्ण लाल, लभुराम, रघुनाथ और मनोहर गर्ग सहित क्षेत्र भर के पीरखाना प्रमुखों की उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चना के साथ पीर बाबा लखदाता साहिब सखी सुल्तान (निगाहे वाले) व पीर बाबा हदर शेख मीरां साहिब जी मलेर कोटले वालों के वार्षिक दीवान का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर ओढ़ां से लभु एंड पार्टी, आदनिया पंजाब तरसेम एंड पार्टी, सफरी रमदासिया एंड पार्टी, मांगेआना से गुरदीप एंड पार्टी, कालांवाली से सलीम खान एंड पार्टी सहित अन्य भजन गायक मंडलियों ने भाग लिया। इस अवसर पर भजन गायकों ने ..जिन्हां दीयां गड्डियां ते लाल बत्तियां ओह वी पीरा पहुंचे है दीदार तेरे नूं, लौने पैनगे पीरां दे दर गेड़े ते पुत्त भावें दो लै लीं, तूं मेरा बुलाया बोल बाबा बोलदा क्यों नी, उठ तड़के जाईये दर पीर करू मुरादां पूरियां, दर बचड़े उडीकदे तेरे सानू देजा दर्शन आणके, गद्दी बालेया बुर्जुर्गा दे नाल अज्ज मैनू नच लैण दे, डोर तेरे ते दातेया छड्डी संगता दी भरके ल्यावां गड्डी तथा खड़ा हथ जोड़ मेरी सुणलै पुकार सहित अनेक भजनों से श्रद्धालुओं को पूरी रात बांधे रखा। इसके अतिरिक्त महादेव आर्ट ग्रुप सिरसा की ओर से मास्टर रामू राजस्थानी मलंग व भोला राम आदि ने मस्त बणा देणगे बाबे तथा टिकटां दो लै लईं.. आदि अनेक भजनों पर नृत्य कर ऐसा समां बांधा कि बाबा सोहन लाल सहित बच्चों बुजुर्गों सभी ने नाचते हुये फूल बरसाये। इस दीवान में ओढ़ां सहित बठिंडा, डबवाली, संगत, मानसा, हनुमानगढ़, तपा मंडी, भुच्चों, सिरसा, संगरिया, पंचकूला, दिल्ली, लुधियाना, रतिया, कोटकपुरा, मोगा, जगरावां व मलोट आदि अनेक स्थानों से बाबा जी के हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। 

समाचार

  • निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की कल की मतगणना के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंधों के दिशा-निर्देश जारी किए।
  • एग्जिट पोल के अनुसार भारतीय जनता पार्टी को उत्तराखंड में को पूर्ण बहुमत जबकि उत्तर प्रदेशगोआ और मणिपुर में सबसे बड़ी पार्टी होगी।
  • पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर।
  • उत्तर प्रदेश में आतंकरोधी दस्ते ने भोपाल-उज्जैन यात्री ट्रेन में विस्फोट के मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया।
  • अमरीका ने कहाट्रंप प्रशासन भारत के साथ प्रगाढ़ संबंध बनाना चाहता है।
  • औरऑल इंग्‍लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में सायना नेहवाल और पी वी सिंधू महिला सिंगल्‍स में अपने-अपने क्‍वार्टर फाइनल मैच खेलेंगी।
----------
निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों उत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबगोआ और मणिपुर विधानसभा चुनावों की कल की मतगणना के लिए मतगणना केंद्रों और स्ट्रांग रूम्स में सुरक्षा प्रबंधों के बारे में दिशा निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने केंद्रों के भीतर मोबाइल फोन ले जाने पर पाबंदी लगा दी है। एक रिपोर्ट-
चुनाव आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार तीन स्तरीय सुरक्षा प्रबंधों के तहत मतगणना परिसर के पहले प्रवेश स्थल पर पर्याप्त संख्या में स्थानीय पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। मतगणना परिसर के आसपास के सौ मीटर के इलाके में किसी भी वाहन को आने की इजाजत नहीं होगी। प्रवेश द्वार के आसपास भीड़ को नियंत्रित करने और लोगों की आवाजाही संचालित करने के लिए वरिष्ठ मजिस्ट्रेट को तैनात किया जाएगा। दीपेंद्र कुमारआकाशवाणी समाचारदिल्ली।
----------
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए समूचे राज्‍य में 15 केन्द्र बनाये गये हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतगणना सुनिश्चित करने के आदेश दिये गये हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी निर्वाचन अधिकारियों को ईवीएम मशीन की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। सभी ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है। मतगणना के दौरान किसी भी विवाद से बचने के लिए  मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। ऑब्जरबर्स द्वारा भी मतगणना स्थल का निरीक्षण कर लिया गया है और उन्होंने अपनी रिपोर्ट कमीशन को भेज दी है। संजीव सुंदरियालआकाशवाणी समाचारदेहरादून।
----------
उत्तर प्रदेश से हमारे संवाददाता ने बताया है कि कल की  मतगणना के लिए सभी प्रबंध कर लिये गये हैं।
मतगणना स्थल के भीतर किसी को भी मोबाइल फोन और कैमरा लेकर जाने की इजाजत नहीं होगी। मतगणना पर निगाह रखने के लिए सामान्य प्रेक्षकों से साथ-साथ प्रत्येक टेबल पर एक-एक माइक्रो प्रेक्षक भी तैनात किये जा रहे हैं। पूरे राज्य में मतों की गिनती के लिए 78 केंद्र बनाये गये हैं। केवल तीन जिलों अमेठीआजमगढ़ और कुशीनगर में मतगणना दो-दो स्थानों पर होगीजबकि अन्य 72 जिलों में मतगणना एक ही स्थान पर होगी। सुनील शुक्लआकाशवाणी समाचारलखनऊ।  
----------
पंजाबमणिपुर और गोआ में भी विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती के लिए सभी प्रबंध पूरे कर दिए गए हैं।
----------
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभागपरिणामों के मद्देनजर कल विशेष समाचार बुलेटिन प्रसारित करेगा।
दोपहर 12 बजे का अंग्रेजी बुलेटिन और 12 बजकर पांच मिनट का हिंदी समाचार बुलेटिन की अवधि पांच-पांच मिनट से बढ़ाकर दस-दस मिनट कर दी गई है।
दोपहर दो बजे के अंग्रेजी बुलेटिन और सवा दो बजे के हिंदी बुलेटिन की अवधि बढ़ाकर आधे-आधे घंटे कर दी गई है। 
शाम छह बजे का अंग्रेजी बुलेटिन और छह बजकर पांच मिनट का हिंदी समाचार बुलेटिन भी दस-दस मिनट का होगा।
----------
एग्जिट पोल के अनुसार भारतीय जनता पार्टी उत्‍तर प्रदेशउत्‍तराखंडगोवा और मणिपुर में सबसे बड़ी पार्टी होगीजबकि पंजाब में शिरोमणि अकाली दल-भारतीय जनता पार्टी गठबंधन को नुकसान हो सकता है। टाइम्‍स नाओ- वीएमआरने एग्जिट पोल के अनुसार उत्‍तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को जहां चार सौ तीन सीटों में से एक सौ 90 से दो सौ दस सीटे मिलेंगीसमाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन को एक सौ दस से एक सौ तीस सीटे प्राप्‍त होंगीजबकि बहुजन समाज पार्टी को 57 से 74 सीटें मिलने की उम्‍मीद है।
चाणक्‍य और इंडिया टू-डे-एक्सिस के अनुसार उत्‍तराखंड में भारतीय जनता पार्टी को 49 से 53 सीटें मिल सकती हैं और वह बहुमत की सरकार बना सकती है। उत्‍तराखंड विधानसभा में 70 सीटे हैं।
गोवा में चुनाव बाद सर्वेक्षण के अनुसार 40 में से अधिकतम 20 सीटें भारतीय जनता पार्टी के खाते में जाएंगीजबकि कांग्रेस को दस से 15 सीटों पर संतोष करना होगा। गोवा में पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी को मात्र सात सीटें ही मिल सकती हैं।
60 सदस्‍यीय मणिपुर विधानसभा के लिए सी-वोटर ने भारतीय जनता पार्टी को 25 से 31 सीटे मिलने की भविष्‍यवाणी की है। कांग्रेस को 17 से 23 सीटें मिलने की संभावना है।
----------
उत्‍तर प्रदेश के आतंकरोधी दस्‍ते-एटीएस ने भोपाल-उज्‍जैन रेलगाड़ी में हुए धमाके के सिलसिले में भारतीय वायुसेना के एक पूर्व सैनिक गौस मोहम्‍मद खान सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उत्‍तर प्रदेश पुलिस के अपर महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने कहा कि खान इस धमाके का मुख्‍य आरोपी है।
ये एक मॉडयूल था जो यहां ऑपरेट कर रहा था कानपुर-लखनऊ क्षेत्र में। उसमें तीन अभियुक्त अरेस्ट हुए थे ट्रेन ब्लास्ट के बाद भोपाल में और बाकि के जो शेष अभियुक्त थे वो लखनऊ और आसपास के क्षेत्र में मौजूद थे उनके इन्फॉर्मेशन पर सभी के सभी अभियुक्त पूरे मॉड्यूल के गिरफ्तार हो गए हैं। अब इस पूरे मॉड्यूल में कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं है और अब पूरा का पूरा मॉड्यूल ध्वस्त हो चुका है।
----------
तमिलनाडु में पुडुकोट्टई के नेदुवासल में हाइड्रोकार्बन परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कल रात अपनी हड़ताल वापस ले ली। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉसीविजयभास्कर और केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन ने इस मुद्दे पर प्रदर्शनकारियों के साथ चर्चा की और भरोसा दिलाया कि परियोजना लागू नहीं की जाएगी।
----------
व्हाइट हाउस ने कहा है कि ट्रम्प प्रशासन भारत के साथ गहरे रिश्ते बनाना चाहता है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने विश्वास व्यक्त किया कि दोनों देशों के संबंध आगे बढ़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रम्प प्रशासन हमेशा ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रगाढ़ संबंध बनाने के पक्ष में रहा है। स्पाइसर ने कैंसस प्रांत में घृणा अपराध में भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीभोटला की हत्या की कड़ी निंदा की।
----------
नेपाल के उत्तर पश्चिमी जाजरकोट जिले में कल एक खचाखच भरी बस के दो सौ मीटर गहरी खाई में गिरने से कम से कम 24 लोग मारे गये और दर्जनों घायल हो गये। इस दुर्घटना में 16 लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि अन्य को अस्पताल में मृत घोषित किया गया। अधिकारियों ने बताया कि बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार होने से यह दुर्घटना हुई।
----------
देश में पिछले साल के अच्छे मानसून की बदौलत खरीफ के रिकार्ड उत्पादन के बाद अब रबी फसल का भी रिकार्ड उत्पादन होने की संभावना है। देश की आर्थिक नीतियों के बारे में अनुसंधान की शीर्ष संस्थानेशनल काउंसिल आफ अप्लाइड इकोनोमिक रिसर्च के एक सर्वेक्षण से यह बात सामने आई है।
2017 के रबी मौसम के लिए लघु अवधि के कृषि उत्पादन की संभावना के बारे में एनसीएईआर की रिपोर्ट में बताया गया है कि कृषि और संबंधित क्षेत्रों में साल 2016-17 की दूसरी तिमाही में तीन दशमलव तीन प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृद्धि हुई हैजबकि इससे पिछली तिमाही में यह एक दशमलव आठ प्रतिशत थी।
2016-17 में कृषि क्षेत्र में चार दशमलव एक प्रतिशत की कुल वृद्धि का अनुमान है।
----------
इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय ने उत्‍तर प्रदेश सरकार के उस निर्णय को खारिज कर दिया है जिसमें उसने चीनी मिल मालिकों की ओर से गन्‍ना किसानों को ब्‍याज स्‍वरूप दो हजार करोड़ रुपए की देनदारी माफ कर दी थी। न्‍यायालय ने कहा है कि सरकार के पास देनदारी माफ करने का अधिकार है लेकिन इस मामले में जिस ढंग से निर्णय लिया गया है वो ठीक नहीं है।
----------
ऑल इंग्‍लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में आज भारत की सायना नेहवाल और पी वी सिंधू महिला सिंगल्‍स में अपने-अपने क्‍वार्टर फाइनल मैच खेलेंगी। सिंधु और सायना अगर अपने-अपने मैच जीत लेती हैं तो सेमीफाइनल में एक-दूसरे के सामने होंगी।
----------
फीफा की कल जारी ताजा रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम को दो स्थान का नुकसान हुआ। वह 132वें पायदान पर पहुंच गई है। भारत के 233 अंक हैं जो पिछले महीने की तुलना में 11 कम है।
----------
अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव कल नई दिल्ली में संपन्‍न्‍ा हुआ। यह आयोजन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले समारोहों का पूर्वावलोकन था।
----------
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
धन्यवाद लवलीन। पांच राज्‍यों के हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल को सभी अखबारों ने प्रमुखता दी है दैनिक भास्‍कर ने सर्वे में उत्‍तर प्रदेश समेत चार राज्‍य में भाजपा को बढ़त दिखाई है और उससे पंजाब छिनने को महत्‍व दिया है। दैनिक जागरण को लगता है कि इन राज्‍यों में केसरिया लहर लेकिन हिन्‍दुस्‍तान का सवाल है कि भाजपा को लाभ पर किसका होगा ताज। राष्‍ट्रीय सहारा ने उत्‍तर प्रदेश में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति पर मायावती के साथ गठबंधन पर अखिलेश के इस बयान को छापा है रिश्‍ता हैजरूरत पड़ी तो देखेंगे। 
प्रसूति सुविधा विधेयक पर संसद ने लगाई मुहर राष्‍ट्रपति के हस्‍ताक्षर के बाद कानून हो जाएगा लागू शीर्षक से हिन्‍दुस्‍तान ने लिखा हैनिजी कंपनियों में मातृत्‍व अवकाश 26 सप्‍ताह का हो जाएगा। पत्र ने राष्‍ट्रीय महिला आयोग की इस सिफारिश को भी छापा हैमहिला कर्मचारियों के समान पुरूषों को भी दो साल की चाइल्‍ड केयर लीव मिले।
अमरीका में एच वन बी वीजा के खिलाफ कई विधेयक पेश होने को अमर उजाला ने प्रमुखता देते हुए लिखा है कि रिपब्लिकन और डेमोक्रेट नेताओं ने कहा यह वीजा अमरीकियों की नौकरी खा रहा है।
दैनिक ट्रिब्‍यून ने पहाड़ों पर बर्फमैदान में ओले शीर्षक से लिखा है कि होली से ठीक पहले इस बर्फबारी से सब हैरान हैं। हिन्‍दुस्‍तान का कहना हैदिल्‍ली एनसीआर में दो दिन बारिश के आसार।
----------