Loading

19 December 2011

समाचार News 19.12.2011

१९/१२/२०११
०८००
मुख्य समाचार :-
  • खाद्य सुरक्षा विधेयक के मसौदे को केन्द्रीय मंत्रिमण्डल की मंजूरी। विधेयक में सस्ती दरों पर खाद्यान्न पाने का कानूनी अधिकार ।
  • लोकपाल विधेयक पर आज केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में चर्चा की संभावना।
  • बदहाल हथकरघा बुनकरों के लिए दो हजार तीन सौ पचास करोड़ रूपये के पैकेज को मंत्रिमण्डल की स्वीकृति।
  • उत्तर भारत में शीतलहर तेज। घने कोहरे से कई स्थानों पर रेल और सड़क यातायात में बाधा।
  • अर्जेंटीना में चार देशों के महिला हॉकी टूर्नांमैंट में भारतीय टीम आज कांस्य पदक के लिए आयरलैंड से खेलेगी।
-------
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक के मसौदे को मंजूरी दे दी है। इस विधेयक में देश की ६३ दशमलव ५ प्रतिशत आबादी को सस्ती दरों पर खाद्यान पाने का कानूनी अधिकार देने का प्रावधान किया गया है। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में कल हुई बैठक में संक्षिप्त चर्चा के बाद मंत्रिमंडल ने इसे मंजूरी दे दी। विधेयक को संसद के वर्तमान सत्र में पेश किया जा सकता है।
विधेयक में गांवों के कम से कम ७५ और शहरों के ५० प्रतिशत परिवारों को शामिल किया गया है। गांवों में कम से कम ४६  और शहरों में कम से कम २८ प्रतिशत परिवार प्राथमिक श्रेणी में होंगे। इन परिवारों को प्रति व्यक्ति सात किलो चावल, गेहूं और मोटा अनाज प्रति माह देने का प्रावधान है। चावल तीन गेहूं दो और  मोटा अनाज एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध होगा।
खाद्य मंत्री के.वी. थॉमस ने शनिवार को बताया था कि इस कानून को लागू करने में साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पड़ेगा, क्योंकि कृषि उत्पादन बढ़ाने, भंडारण के लिए जगह उपलब्ध कराने और प्रचार के लिए धन की जरूरत पड़ेगी।
कांग्रेस पार्टी ने अपने २००९ के चुनावी घोषणा पत्र में खाद्य कानून बनाने का वादा किया था और राष्ट्रपति ने जून २००९ में संसद के संयुक्त सत्र में इसकी घोषणा की थी।
-------
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बदहाल हथकरघा बुनकरों के लिए दो हजार ३५० करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी है। इनमें अधिकतर बुनकर उत्तर प्रदेश के हैं। वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने पिछले महीने हथकरघा बुनकरों के लिए छह हजार दो सौ चौंतीस करोड़ रुपये की जो योजना घोषित की थी, यह पैकेज उसी का हिस्सा है।
दो हजार तीन सौ पचास करोड़ रुपये के पैकेज में बुनकरों को तीन वर्ष के लिए ब्याज पर तीन प्रतिशत की सब्सिडी के साथ-साथ राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम से रियायती धागा भी मिलेगा।
रियायती दर पर ऋण सिडबी, नाबार्ड और राष्ट्रीयकृत बैंकों के जरिये दिया जायेगा।
-------
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने कल लोकपाल विधेयक पर चर्चा की। आज इस पर  दोबारा विचार-विमर्श होने और इसे संसद के वर्तमान सत्र में पेश किए जाने की संभावना है। विधेयक के मसौदे में वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी, गृहमंत्री पी चिदंबरम, कानून मंत्री सलमान खुर्शीद और कार्मिक मंत्रालय में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी सहित वरिष्ठ मंत्रियों ने कुछ सुधार किए हैं। विधेयक में संसद की स्थायी समिति की सिफारिशों को शामिल करने के साथ ही सरकार ने स्पष्ट किया है कि वह बुधवार को प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गयी सर्वदलीय बैठक में मिले सुझावों पर भी विचार करने को तैयार है।
-------
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि देश में मुद्रास्फीति की दर दस प्रतिशत के आसपास है और अगर कीमतों में गिरावट का वर्तमान दौर जारी रहा तो यह मार्च तक ६ से ७ प्रतिशत तक आ सकती है। कल बंगलौर में दक्षिण राज्यों के मुख्यमंत्रियों और दक्षिण भारत में स्थित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बैठक के बाद श्री मुखर्जी ने कहा कि हालांकि विनिर्माण क्षेत्र, ईंधन और कुछ अन्य ेवस्तुओं के बारे में मुद्रास्फीति की दर ऊंची है लेकिन खाद्य मुद्रास्फीति में कमी आई है।
वैश्विक मंदी के बारे में श्री मुखर्जी ने कहा कि यह सच है कि  केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया कठिन दौर से गुजर रही हैं।
-------
पश्चिम बंगाल सरकार ने अवैध शराब की समस्या से निपटने के उपायों पर विचार करने के लिए आज कोलकाता में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। हाल ही में दक्षिणी चौबीस परगना जिले के संग्रामपुर में जहरीली शराब पीने से १७० से अधिक लोगों के मरने के बाद सरकार ने यह फैसला किया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सर्वदलीय बैठक दोपहर में राज्य विधानसभा परिसर में होगी इसमें सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया हैे। राज्य सरकार इस घटना की सीआईडी जांच शुरू करा चुकी है।
-------
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन अधिवेशन आज धर्मशाला में शुरू होगा। इस दौरान सदन की कुल पांच बैठकें होंगी। हमारी संवाददाता के अनुसार प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रखी है।

कट-नन्दनी मित्तल
 ÷÷इस सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है। २२ दिसम्बर को जहां कांग्रेस विधानसभा का घेराव करेगी। वहीं लगभग रह रोज किसी न किसी संगठन द्वारा धरना अथवा प्रदर्शन करने की घोषणा की गई है। लगभग छह सौ जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। विधानसभा सत्र के लिए पूरी सरकार के लोग धर्मशाला में है और पर्यटन जन भी जोरों पर है। ऐसे में यातायात व्यवस्थित रखना पुलिस के लिए एक कड़ी चुनौती होगी। नन्दनी मित्तल आकशवाणी समाचार धर्मशाला।''
-------
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अनेक स्थानों पर घने कोहरे के कारण सड़क और रेल यातायात में बाधा पड़ी है।
उत्तर प्रदेश में पिछले २४ घंटों के दौरान कड़ाके की सर्दी ने छह और लोगों की जान ले ली है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य में ठंड से मरने वालों की संख्या बढ़कर २६ हो गई है।

कट-सलमान हैदर
भीषण ठंड को देखते हुए ज्यादातर जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं, जबकि सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। शासन ने गरीबों को कम्बल बांटने के लिए जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कोहरे के कारण सड़क और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक यही स्थिती बने रहने की संभावना व्यक्त की है। सलमान हैदर आकाशवाणी समाचार गोरखपुर।''
दिल्ली में भी इस मौसम की सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है। रात का तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि घने कोहरे ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है।

कट-शारिक नूर
घने कोहरे के चलते आज सुबह सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम देखी जा रही है। वहीं कल वाहन चालक शाम से ही हेड लाइट जलाकर वाहन चलाते नज+र आए। कोहरे से वायु और रेलयाता पर भी बुरी तरह असर पड़ा है। कई अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों में जहां आज देरी हुई। वहीं ७० से अधिक रेल गाड़ियां देरी से चल रहीं है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी ठंड बने रहने की संभावना जतायी है। शारिक नूर आकाशवाणी समाचार दिल्ली।''
उत्तराखंड में भी कड़ाके की ठंड के कारण पहाड़ी इलाकों में सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मैदानी इलाकों में ट्रेन सेवाओं और सड़क यातायात पर असर पड़ा है।

कट-राघवेश पाण्डेय
उत्तर प्रदेश से लगने वाले राज्य के मैदानी इलाकों में घने कोहरे से आम जनजीवन बाधित हो गया है। उघम सिंह नगर में जिला प्रशासन ने कोहरे से हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्गों पर भारी वाहनों के आवागमन में रात में रोक लगा दी है। उधर पर्वतीय क्षेत्रों में रात में हो रही कड़ाके की ठंड से मुश्किले बढ़ गई हैं। वहां फसलों पर पाले का असर पड़ा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में उंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है। राघवेश पांडेय आकाशवाणी समाचार देहरादून।''
पंजाब और हरियाणा में अनेक स्थानों पर तापमान गिरकर पांच डिग्री सेल्सियस रह गया है। हिसार और रोहतक में सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है और पारा एक दशमलव छह डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है।
कश्मीर घाटी में ग़ुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से ७ दशमलव ४ डिग्री सेल्सियस कम है। पहलगाम में भी तापमान शून्य से चार दशमलव छह डिग्री सेल्सियस कम है। श्रीनगर में पानी की लाइनें जम गई हैं।
राजस्थान में सबसे कम तापमान चूरू में एक दशमलव आठ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
बिहार में शीत लहर और कोहरे के कारण अनेक रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई है। राज्य सरकार ने ठंड के कारण २५ दिसम्बर तक सभी सरकारी स्कूल बंद कर दिये हैं।
झारखंड भी ठंड की चपेट में है। रांची के नजदीक कांके में तापमान गिरकर एक दशमलव आठ डिग्री सेल्सियस रह गया है। 
-------
गोआ आज अपनी मुक्ति की स्वर्ण जयंती मना रहा है। इस अवसर पर अनेक आयोजन किये गये हैं। मुख्य समारोह सुबह सवा नौ बजे कैंपल परेड ग्राउंड में होगा जहां मुख्यमंत्री दिगम्बर कामत राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और परेड की सलामी लेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस अवसर पर पुलिस, अग्निशमन सेवा और एनसीसी की परेड के साथ-साथ सांस्कृतिक झांकियां निकाली जायेंगी और मुख्यमंत्री विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कार प्रदान करेंगे।

कट-प्रभुगांवकर
आज से ठीक पचास साल पहले जब भारतीय सेना ने पणजी में कदम रखा तो पूरे क्षेत्र ने नियती से नया दाव खेला। इससे न सिर्फ भारत की आजादी सम्पूर्ण हुई बल्कि पुर्तगाली सेना की आखरी टुकड़ी भी भारतीय धरती से कूच कर गई। जो ब्रिटिश शासकों से बहुत पहले भारत आयी थी। उनके जाने से १७ साल बाद जिसने भारत छोड़ा। आज जब गोवा एक नये अध्याय की शुरूआत कर रहा है। तब राज्य सरकार इसे एक अनूठा उपहार देने वाली है, जो अगले २५ वर्ष में गोवा के विकास का खाका तैयार करेगी। बालाजी प्रभुगांवकर आकाशवाणी समाचार पणजी।''
-------
इस्राइल ने फिलीस्तीन के ५५० बंदियों को रिहा कर दिया है। हमस के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने गजा में बताया कि एक सैनिक के बदले इस्राइल की जेलों में बंद बीस प्रतिशत कैदियों को छुड़वाया गया हैं। हमारे संवाददाता के अनुसार फिलीस्तीन के लोगों ने झण्डे लहराकर इन रिहा कैदियों की देश वापसी का गर्मजोशी से स्वागत किया है।

कट-अतुल तिवारी
इजराइल की जेलों में बंद पड़े ५५० कैदियों की कल रात हुई रिहाई के साथ ही हमास और इज+राइल के बीच कैदियों की अदला-बदली के दूसरे दौर का पालन हो गया। हमास और इज+राइल के बीच कैदियों के अदला-बदली के समझौते के तहत इजराइल के बंदी सार्जेन्ट गिलाद शलीद के बदले में एक हजार २७ फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया गया। अतुल तिवारी आकशवाणी समाचार।''
-------
फिलीपींस के दक्षिण भाग में आयी भयंकर बाढ़ में अब तक ६५० से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।
फिलीपींस रेडक्रास ने ६५२ लोगों के मरने की पुष्टि की है।    ८०८ लोग लापता बताए गए हैं। सरकार की आपदा सहायता एजेंसी के प्रमुख बैनिटो रामोस ने बताया है कि ५१६ मृतकों की गिनती हो चुकी है। मृतकों की संख्या और अधिक हो सकती है। राष्ट्रपति बेनीनो एक्वीनो ने आपदा से निबटने की तैयारी की समीक्षा के आदेश दिये हैं।
-------
अर्जेंटीना में चार देशों के महिला हॉकी टूर्नामेंट में भारत आज कांस्य पदक के मुकाबले में आयरलैंड से खेलेगा। कल अंतिम राउंड रोबिन मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दो-एक से पराजित कर फाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया था। भारत की ओर से एकमात्र गोल जसप्रीत कौर ने किया। आज फाइनल में दक्षिण अफ्रीका का सामना अर्जेंटीना से होगा।
-------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से आज प्रसारित होने वाले  श्पब्लिक स्पीकश्कार्यक्रम का विषय हैरू जहरीली शराब से होने वाली मौतों की रोकथाम।
यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा। श्रोता टेलीफोन नम्बररू २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन की डी टी एच सेवा पर भी उपलब्ध रहेगा।
-------
अखबारों की सुर्खी

राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख अजित सिंह का केन्द्रीय मंत्री बनना और खाद्य सुरक्षा का कानूनी अधिकार दिलाने वाले विधेयक को कैबिनेट की मंजूरी आज सभी अखबारों की पहली प्राथमिकता है।
अजित सिंह को मंत्री पद मिलने पर नवभारत टाइम्स की सुर्खी है- मिनिस्ट्री मिली लेकिन उड़ान में कई चुनौतियां। खाद्य सुरक्षा विधेयक पर दैनिक ट्रिब्यून की सुर्खी है- कंपकपाती ठंड में गर्म होता ठंडा चूल्हा, साढ़े ६३ फीसदी आबादी सस्ते अनाज की हकदार। बकौल दैनिक भास्कर, अमर उजाला और पंजाब केसरी - गरीबों को सस्ते अनाज की गारंटी। राष्ट्रीय सहारा का कहना है- सस्ता अनाज पाना गरीबों का हक।
देश में जल प्रदूषण की भयावह स्थिति के बारे में नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट के हवाले से जनसत्ता की संपादकीय टिप्पणी है- अगर समय रहते बेहतर जल प्रबंधन की दिशा में ठोस पहल नहीं की गई तो खमियाजा समूचे समाज को भुगतना होगा।
अमर उजाला के विचार पृष्ठ पर विस्तृत चर्चा है- रूपये को थामिए, नई आर्थिक नीति के बाद से हमारी मुद्रा लगातार कमजोर हुई। इकॉनोमिक टाइम्स में है- क्या सरकार थाम सकती है रूपये में जारी गिरावट ? साथ ही है- रूपये में कमजोरी से निर्यातकों को वर्किंग कैपिटल की दिक्कत।
आम लोगों की आवाज को मुखर करने वाले तथा भूख और गरीबी के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने की प्रेरणा देने वाले जनवादी शायर अदम गोण्डवी के निधन पर श्रद्धाजलि लगभग सभी अखबारों के मुख पृष्ठ पर है।
नई दुनिया के विशेष आंकलन में है- स्कूलों की हरकतों से शर्मसार शिक्षा का अधिकार, बडे स्कूलों को गरीब बच्चे पसंद नहीं।
0815 HRS
 19th December, 2011
THE HEADLINES:
  • Union Cabinet approves draft National Food Security Bill; The bill seeks to provide legal entitlement of cheaper food-grains.
  • Cabinet likely to discuss draft LokPal Bill today.
  • Government approves 2350 crore rupee package for crisis ridden handloom weavers.
  • Cold wave intensifies in North India; Thick fog disrupts road and rail traffic at several places.
  • Indian team take on Ireland for bronze medal in the four nation women Hockey tournament at Parana in Argentina today.
<><><>
The Union Cabinet has approved a draft National Food Security Bill that seeks to give legal entitlement of cheaper food-grains to 63.5 per cent of the country's population. The Cabinet, presided by Prime Minister Dr Manmohan Singh, gave its nod to the bill following a brief discussion yesterday. Top government sources said, the bill is likely to be tabled in the current session of Parliament.
Food Minister KV Thomas said that the total financial liability to implement the law would be 3.5 lakh crore rupees, as funds will be required to raise agriculture production, create storage space and publicity among others.
"It is to provide our citizens access to nutritional food at affordable prices. This bill proposes to give a legal entitlement to food to 75 percent of our rural population and 50 percent of our urban population."
The bill also provides for 7 kg of rice, wheat and coarse grains per person per month to priority households at 3 Rupees, 2 rupees and 1 rupee per kg respectively.
Our correspondent reports that this is a major initiative by the UPA government, and considered to be a pet project of Sonia Gandhi, after the Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act (MGNREGA). The Congress Party had promised a food law in its manifesto for the 2009 election and the President had announced this in her address to the joint session of Parliament in June 2009.
<><><>
The Union Cabinet discussed the Lokpal Bill yesterday. It is likely to be discussed again today. The bill, which is expected to be tabled in the current session of Parliament was fine tuned by senior ministers comprising Finance Minister Pranab Mukherjee, Home Minister P Chidambaram, Law Minister Salman Khurshid and Minister of State for Personnel V Narayanasamy. While the bill will see incorporation of recommendations made by the Parliamentary Standing Committee which examined it, the government has made it clear that it is open to other ideas that emanated at the all-party meeting convened by the Prime Minister on Wednesday.
<><><>
The Cabinet has approved a 2,350 crore rupees package for crisis-ridden handloom weavers, mostly concentrated in Uttar Pradesh. The package is part of the 6,234 crore rupees scheme for handloom weavers announced last month by Commerce and Industry Minister Anand Sharma.
The 2,350 crore rupee package includes providing interest subvention of three per cent for three years to the weavers who will also get subsidized yarn from the National Handloom Development Corporation.
The subsidised credit will be made available for the SIDBI, NABARD and the nationalized banks.
<><><>
The winter session of Himachal Assembly will begin today at Dharamsala. The session would have 5 sittings in total. More from our correspondent:
"The session is going to be stormy. Corruption and bad condition of roads are some issues which are likely to be raised in the House. The Congress party has planned a gherao of the assembly on 22nd December, with the party workers marching to the complex from their respective constituencies. Almost every day there are protests and demonstration planned by different organisations including BJP’s own student wing which is unhappy with the present education policy of the government, Nandini Mittal, AIR News, Dharmashala."
<><><>
The West Bengal government has convened an all party meeting in Kolkata today to discuss ways and means against the menace of illicit liquor. The Government has taken the decision in the wake of the recent hooch tragedy at Sangrampur in South 24 Pargana district which claimed 170 lives so far.
<><><>
Cold wave has intensified in North India. Thick fog disrupted road and rail traffic at several places.
In Uttar Pradesh, the cold wave continues unabated. Meerut recorded the lowest minimum temperature of 2.2 degrees Celsius. Our correspondent reports that at least six people succumbed to severe cold in eastern districts.
"Bone chilly cold has engulfed the entire state. Schools upto 8th standard have been closed in view of severe cold conditions. The local administration has arranged bone fired while state government has ordered District Magistrates to distribute blankets to the needy people. The rail and road traffic remain badly hampered due to dense fog. The Met office has predicted similar conditions to prevail during next few days. Salman Haider, AIR News, Gorakhpur."
In Uttarakhand, severe cold wave badly affected normal life in hilly areas of the state. Our correspondent reports that train services and road traffic have been affected in the plains.
"Dense fog has disrupted the routine life in plain areas adjoining Uttar Pradesh. District authorities in Udham Singh Nagar have banned the movement of heavy vehicles on National Highway in the night. People are facing difficulties due to severe cold in hilly areas. MET department predicts that snowfall may occur at higher reaches of the state in coming few days. Raghvesh Pandey, AIR News, Dehradun."
Delhiites are experiencing the coldest conditions of this season with night temperature falling three degrees below normal.
Cold wave intensified in Punjab and Haryana with minimum temperatures dipping up to five degrees at many places. Chandigarh recorded a minimum temperature of 5.3 degree Celsius, 2 notches below normal yesterday.
Chill swept the Kashmir Valley with the skiing resort of Gulmarg recording a minimum of minus 7.4 degrees Celsius. In Leh district of Ladakh region, the mercury plunged to a low of minus 9 degrees celsius.
<><><>
In Meghalaya, to reach out to the marginalised and down-trodden section of people in remote areas, East Khasi Hills District administration recently organised a two-day Health Mela at Sohiong CHC, around 30 kilometres away from the state Capital Shillong. It was held under the aegis of the National Rural Health Mission. Our correspondent has filed this report
"The mela was inaugurated by Mr H D R Lyngdoh, Minister of District Council Affairs, Home, in-charge of Police, Public Works, in-charge of Road. Free health check-ups were conducted by doctors, both Allopathic and AYUSH from different government hospitals including NEIGRIHMS and Ganesh Das Hospital. Speaking to AIR, Mr Lyngdoh said,
Byte: It is a very good programme, it would really benefit people of the area. It will create awareness about the need to maintain a good health. He also said that he had requested Deputy CM in-charge of Health to provide 108 EMRI Ambulance to the Sohiong CHC.
Byte: I have mooted a proposal about the need of providing 108 EMRI vehicle for the people of these areas to transport theses ailing people to nearby health institution.It was a complete health mela for all age-groups, especially new mothers and their children. Local populace in large numbers attended the mela to make it a success. With Manoj Kumar Jali, this is Divyanshu Kumar, AIR News, Shillong".
<><><>
The News Services Division of All India Radio in its weekly "PUBLIC SPEAK" programme will bring you a discussion tonight on "Preventing hooch tragedies."
This can be heard on FM Gold Channel and additional frequencies from 9.30 p.m. Listeners can ask questions to the experts sitting in our studios on telephone number: 2331-4444.
This programme is also available on Doordarshan DTH.
<><><>
Israel has freed 550 Palestinian prisoners in the second and final phase of a deal that saw the release of Israeli soldier Gilad Shalit in October. Israeli officials say that none of those freed yesterday have blood on their hands. The first batch of 477 Palestinians freed in the initial swap two months ago included many convicted of murder and of planning suicide attacks. Our West Asia correspondent has filed this report:
"A large number of supporters and relatives greeted them in Ramallah. The remaining prisoners were brought from buses to Gaza .Under the prisoner’ swapping deal, Israel agreed to exchange 1,027 prisoners for its soldier Gilad Schalit, who was in captivity in Gaza since June 2006. Schalit was released in October when Israel freed the first batch of 477 prisoners. Atul Tiwary, AIR News"
<><><>
Pakistan President Asif Ali Zardari, who was treated for a heart condition in Dubai, returned to Pakistan last night. The 56-year-old President returned to the port city of Karachi on a special flight amidst heavy security. His return to the country comes just one day after a significant meeting between Prime Minister, Yousuf Raza Gilani and Army chief, Pervez Ashfaq Kiyani.
Zardari's abrupt departure for Dubai on the 6th of December to seek treatment for a heart condition triggered speculation that he might be facing pressure from the powerful military to resign following the emergence of a secret memo sent to the US military.
<><><>
Indian team will today face Ireland for a bronze medal in the four nation Women's Hockey tournament, taking place at Parana in Argentina. Yesterday, India lost to South Africa 2-1 in a crucial round robin match, which they needed to win or draw to qualify for the finals of the tournament. For South Africa, Kate Woods and Marsha Marescia scored, while for India Jaspreet Kaur was the goal scorer.
The final match of the tournament will be played between hosts Argentina and South Africa.
<><><>
Goa is celebrating the golden jubilee of its liberation today. Several functions are being held all over the state to mark the occasion. Our correspondent reports that the main state level function will be held at the campal Parade ground where Chief Minister Digambar Kamat will unfurl the national tricolor, review the parade and later address the people of the state. He will also present awards to those who have excelled in different fields.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
Cabinet clearing the draft Food Bill and hopes of Lokpal Bill draft being cleared today dominate the headlines in newspapers today. The Hindustan Times highlights it as " Cabinet Nod to Food for all, Despite Pawar objections". Mail Today says " Sonia Gets her way on Food Bill", stating the nod become inevitable after Sharad Pawar softened his stand and Mamata Banerjee's Trinamool Congress also fell in line.
The Hindu headline reads " Cabinet clears Food Bill, hopes to approve Lokpal Bill draft today". The Hindustan Times highlights the Government's latest, and more "flexible", position on Lokpal stating " Government cedes more ground to Opposition ", Ready to give CBI, independent prosecution wing". The Indian Express adds " Government plans to bring Lokpal under RTI, may include PM with safeguards.
Ajit Singh's Induction in the Cabinet is another Prominent story in newspapers today, with the Statesman headlining it "Ajit Singh in Cabinet, gets civil aviation".
Another story in the news today is the issue of sponsorship of the Olympics by Dow Chemicals. The Hindustan Times states " Dow gives in, To drop stadium ads : IOA says not enough". The Hindu says 'Dow " agrees " to remove branding from Olympics following protests over its links to 1984 union carbide Bhopal gas tragedy.
The Indian Express, on its front page, carries a prominent photograph of soldiers showing the victory sign, stating " The Last convoy " of about 500 US troops rolled out of Iraq into neighboring Kuwait on Sunday, ending the nearly 9-year war.
And finally;On the ongoing and impending chill & fog, the Times of India writes "After weekend chill, brace for fog form today". The Hindustan Times carries a box item, titled "Get ready to be fogged out" with a 3 day forecast of the possibility of fog, for the coming 3 days.
The Indian Express carries an interesting page one Anchor "From farmer to retailer, he sows seeds of change in Bangalore market", highlighting the success story of a class X dropout farmer, who opened his "own supermarket" where 50 per cent fruits & vegetables come from his own farm.
१९.१२ २०११
१४३०
 मुख्य समाचार :
  • लोकपाल विधेयक पर आज शाम केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में विचार की संभावना।
  • सरकार  ने सस्ती दरों पर अनाज प्राप्त करने का कानूनी अधिकार देने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक के मसौदे को मंजूरी दी।
  • उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड। उत्तर प्रदेश में ठंड से और १३  लोगों की मौत, संख्या बढ़कर ६४ हुई।
  • गोवा में मुक्ति दिवस की स्वर्ण जयंती पर कई कार्यक्रम।
  •  उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग इल का निधन।
  • सेन्सेक्स में गिरावट का रूख। डॉलर के मुकाबले रूपया ४८ पैसे कमजोर।
------
 केन्द्रीय मंत्रिमण्डल की आज शाम होने वाली बैठक में लोकपाल विधेयक पर विचार किया जा सकता है। सूत्रों ने बताया है कि सरकार लोकपाल  में अनुसूचित जातियों, जनजातियों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं के लिए पचास प्रतिशत आरक्षण पर सहमत हो गई है। सूत्रों ने यह भी बताया कि ग्रुप सी के कर्मचारी भी लोकपाल के दायरे में लाए जाएंगे। ये अभी केन्द्रीय सतर्कता आयोग के अंतर्गत आते हैं। इस विधेयक पर मंत्रिमण्डल ने कल भी विचार किया था। इसे संसद के मौजूदा सत्र में पेश किये जाने की आशा है। वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी, गृहमंत्री पी चिदम्बरम, कानून मंत्री सलमान खुर्शीद और कार्मिक राज्यमंत्री वी नारायणसामी सहित वरिष्ठ मंत्री इसे अंतिम रुप दे रहे हैं। कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि सरकार लोकपाल के बारे में अपना वादा पूरा करेगी।

 इसमें कोई शक नहीं है कि लोकपाल पेश होगा और सख्त लोकपाल पेश होगा। जो गवर्नमेंट का कमिटमेंट है वो कमिटमेंट पूरा करेगी।
 इस अवसर पर भाजपा के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने सशक्त लोकपाल की आवश्यकता बताई।

जो घोटाला और भ्रष्टाचार मुख्य कारण है भुखमरी और गरीबी और महंगाई का। उसके खातमे के लिए सशक्त प्रयास करने चाहिए और लोकपाल उसके लिए एक मजबूत हथियार साबित हो सकता है।  
 समझा जाता है कि सरकार लोकपाल विधेयक पास कराने के लिए संसद के मौजूदा सत्र को आगे बढ़ा सकती है। सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में बनी राय को, संसद की स्थाई समिति की सिफारिशों के साथ, विधेयक में  शामिल किया जा सकता है।
    ------
 केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक के मसौदे को मंजूरी दे दी है। इसमें देश की साढ़े ६३ प्रतिशत आबादी को सस्ती दरों पर अनाज प्राप्त करने का कानूनी अधिकार देने की व्यवस्था है। कल प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में संक्षिप्त विचार विमर्श के बाद विधेयक को मंजूरी दी गई। शीर्ष सरकारी अधिकारियों ने कहा कि यह विधेयक संसद के चालू सत्र में पेश किये जाने की उम्मीद है।
 खाद्य मंत्री के. वी. थॉमस ने शनिवार को कहा था कि इसी विधेयक को लागू करने में साढ़े तीन लाख करोड़ रूपये का खर्च होगा। कृषि उत्पादन बढ़ाने, भण्डारण की व्यवस्था करने और इसके प्रचार के लिए धनराशि की जरूरत है। ग्रामीण इलाकों में ७५ प्रतिशत लोगों को इस विधेयक के तहत लाया जायेगा, जिनमें कम से ४६ प्रतिशत प्राथमिकता वाले परिवार होंगे। इसी तरह शहरी इलाकों के ५० प्रतिशत तक लोगों को इसके दायरे में लाया जायेगा, जिनमें कम से कम २८ प्रतिशत प्राथमिकता वाली श्रेणी के होंगे। इस विधेयक में प्राथमिकता वाले परिवारों को हर महीने प्रति व्यक्ति सात किलोग्राम अनाज देने की व्यवस्था है। चावल, तीन रूपये प्रति किलोग्राम, गेहूं दो रूपये प्रति किलोग्राम और मोटा अनाज एक रूपये प्रति किलोग्राम की दर से दिया जायेगा।
 हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि यूपीए सरकार की यह एक बड़ी पहल है और इसे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी कानून के बाद सोनिया गांधी की महत्वपूर्ण परियोजना माना जा रहा है। कांग्रेस पार्टी ने २००९ के चुनावों के अपने घोषणा-पत्र में खाद्य कानून  लाने का वायदा किया था और राष्ट्रपति ने जून-२००९ में संसद के संयुक्त अधिवेशन में अपने भाषण में इसकी घोषणा की थी।
    -----
 केन्द्र ने खाद्य सुरक्षा विधेयक पर आने वाले अतिरिक्त खर्च को राज्यों के साथ बांटने की एक व्यवस्था तैयार की है। खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री के० वी० थॉमस ने संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में विश्वास व्यक्त किया कि इस विधेयक को लागू करने में कोई वित्तीय बाधा नहीं आयेगी। श्री थॉमस ने कहा कि विधेयक के तहत आने वाली गांवों की  ७५ प्रतिशत आबादी में से कम से कम ४६ प्रतिशत कमजोर वर्गों की प्राथमिकता वाले परिवारों से होगी। इसी तरह इसके तहत आने वाली ५० प्रतिशत शहरी आबादी में से कम से कम २८ प्रतिशत प्राथमिकता वाले परिवारों की होगी। श्री थॉमस ने कहा कि सरकार बच्चों के लिए पौष्टिक आहार उपलब्ध करायेगी और गर्भवती महिलाओं को छह महीने के लिए एक-एक हजार रूपये दिये जायेंगे।
    ------
 संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आज पहले दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई । बाद में लोकसभा की कार्यवाही दो बजे शुरू होने के बाद फिर चार बजे तक स्थगित कर दी गई। लोकसभा की कार्यवाही रूस में  गीता के अनूदित संस्करण पर प्रतिबंध की खबरों को लेकर शोर-शराबे के कारण स्थगित की गई। सदन में बीजू जनता दल के भतृहरि मेहताब  ने रूस की एक अदालत के इस फैसले की खबर पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने यह प्रतिबंध हटाने की मांग की। राष्ट्रीय जनता दल के लालूप्रसाद यादव ने भी इसका समर्थन किया। कुछ और सदस्य भी इसके समर्थन में शोर-शराबा करने लगे, तब सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
 राज्यसभा में विपक्ष ने कृषि संबंधी संकट के बारे में  चर्चा पर जवाब के दौरान वित्त, कृषि, वाणिज्य और बिजली मंत्रियों की उपस्थिति की मांग करते हुए शोर-शराबा किया। इस मुद्दे पर पिछले सप्ताह चर्चा की गई थी। सदन की कार्यवाही पहले दस मिनट के लिए और फिर बाद में दोपहर दो बजे तक स्थगित की गई।
     ------
 कांग्रेस ने कहा है कि रूस में गीता पर प्रतिबंध लगाने के बारे में वहां की सरकार से बातचीत की जानी चाहिए। पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में  कहा कि इस पुस्तक पर प्रतिबंध लगाने की मांग अनुचित है। श्री अल्वी ने कहा कि रूस के अधिकारियों को इस मुद्दे पर कोई भ्रम हो सकता है।
 भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने रूस के इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि हर धार्मिक ग्रंथ का सम्मान किया जाना चाहिए।
    -----
 प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहनसिंह ने आज केन्द्रीय मंत्रिपरिषद के नये सदस्य अजित सिंह का परिचय, संसद के दोनों सदनों के सदस्यों से करवाया। श्री अजित सिंह को कल मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी और नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया था।
    -------
 लोकसभा के नेता प्रणव मुखर्जी ने आज भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज से मुलाकात कर संसद के चालू सत्र में कम्पनी विधेयक-२०११ और पेंशन कोष नियमन तथा विकास प्राधिकरण विधेयक २०११ को पारित करने में सहयोग मांगा। अधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि भाजपा नेताओं ने उन्हें इसमें पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। सूत्रों ने कहा है कि इन दोनों विधेयकों पर आज संसद में चर्चा कराने और उन्हें पारित किये जाने की सम्भावना है।
     ------
 सरकार ने घने जंगलों की जमीन का  इस्तेमाल कोयला खनन के लिए  किये जाने से इन्कार किया है और कहा है कि वन्य भूमि का पूरा संरक्षण किया जाएगा। वन और पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन ने लोकसभा में पूरक प्रश्नों के जवाब में बताया कि कहीं भी वन्य भूमि का  इस्तेमाल, विकास गतिविधियों और गैर वन्य उद्देश्यों के लिए नहीं किया जा रहा है।
    -------
 सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी-स्टील ऑथरिटी ऑफ इंडिया-सेल ने २७ हजार से अधिक लोगों को विस्थापित श्रेणी के तहत अपने इस्पात संयंत्रों और चूना खानों में रोजगार उपलब्ध कराया है। इनमें से १६ हजार नौकरियॉं बोकारो इस्पात संयंत्र में ही दी गई हैं। आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी देते हुए इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा कि विस्थापित लोगों के रोजगार को दिशा-निर्देशों के तहत्‌ नियमित किया जा रहा है, जिन्हें उच्चतम न्यायालय ने उचित ठहराया है। श्री वर्मा ने कहा कि सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के इस्पात संयंत्र स्थापित करने के लिए जमीन के अधिग्रहण की कोई अलग नीति नहीं बनाई है।
    ------
 भारत-पाकिस्तान सीमा के पास पाकिस्तान द्वारा बड़ी संख्या में बंकर, टॉवर और चौकियां बनाये जाने की खुफिया सूचनाओं के बाद सीमा पर चौकसी और गश्त बढ़ा दी गई है। दोनों देशों के बीच बहने वाली नदियों की जल सीमाओं पर भी नौकाओं और पानी में तैरती चौकियों के जरिये चौकसी बढ़ाई गई है।
     -------
 सरकार ने कहा है कि अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण का प्रतिशत बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। लोकसभा में आज सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री डी.नेपोलियन ने एक लिखित उत्तर में ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश में आनुपातिक प्रतिनिधित्व नही, बल्कि पर्याप्त प्रतिनिधित्व की बात कही गई है।
    ------
 सरकार ने कहा है कि इस वर्ष ३१ जुलाई तक विज्ञापन प्राप्त करने के लिए समाचार पत्र और पत्रिकाओं के २०५ आवेदन मंजूर किये गये। अब तक ७०४ आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने आज राज्यसभा में यह जानकारी देते हुए  कहा कि पिछले वर्ष एक हजार, छह सौ नवासी आवेदनों में से ७८८ को मंजूरी दी गई थी।
    -----
 सरकार ने प्याज का उत्पादन बढ़ाने और उसकी कीमत पर काबू पाने के कई उपाय किये हैं। उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रो० के वी थॉमस ने आज राज्यसभा में पूरक प्रश्नों के उत्तर में बताया कि उनके मंत्रालय ने राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को लिखा है कि वे प्याज का उत्पादन बढ़ाने में नेफैड जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल करें। कृषि मंत्री शरद पवार ने इस बारे में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि बाजार में प्याज की कीमतों पर नियंत्रण के लिए बाजार हस्तक्षेप योजना सबसे अच्छी व्यवस्था है।
    -----
 रक्षामंत्री ए.के. एन्टनी ने आज लोकसभा को सूचित किया कि अंडमान निकोबार द्वीप समूह में विदेशी मछुआरों की अवैध गतिविधियों पर रोकथाम के लिए नौसेना, तटरक्षक बल, तटीय पुलिस, कस्टम तथा अन्य एजेंसियां संयुक्त अभ्यास कर रही है। उन्होंने बताया कि देश की जल सीमा में हाल के दिनों में विदेशी मछुआरों के अवैध रूप से मछली पकड़ने की घटनाओं को देखते हुए लगातार निगरानी की जा रही है और सुरक्षा एजेसियां नियमित रूप से गश्त कर रही है। श्री एन्टनी ने बताया कि अंडमान निकोबार द्वीप समूह में संयुक्त कार्रवाई केन्द्रों की स्थापना से खुफिया तंत्र को भी दुरूस्त किया गया है।
    -------
 श्रम मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज लोकसभा को बताया कि आज देश में बाल श्रमिकों की संख्या में उल्लेखनीय कमी आई है। राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि इस समय देश में लगभग ५० लाख बाल श्रमिक है, जबकि वर्ष २००४-२००५ के दौरान ९१ लाख बाल श्रमिक थे। यह लगभग ४५ प्रतिशत की गिरावट का संकेत है। राष्ट्रीय बाल मजदूर परियोजना के तहत १४ वर्ष से कम आयु के बच्चों को काम से हटाकर पुनर्वासित किया जाता है। श्री खड़गे ने बताया कि इन बाल मजदूरों को पुनर्वास योजना के तहत स्कूल भेजा जाता है और उनके स्वास्थ्य की उचित देखभाल के साथ वजीफा और व्यवसायिक प्रशिक्षण की सुविधा मुहैया की जाती है।
        -----
 गोवा आज अपने मुक्ति दिवस की स्वर्ण जयंती मना रहा है। १९६१ में आज ही के दिन गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराया गया था। इस अवसर पर  राज्य भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। राज्य स्तरीय मुख्य समारोह आज सुबह पणजी के केम्पल परेड ग्राउण्ड में हुआ, जहां मुख्यमंत्री दिगम्बर कॉमथ ने तिरंगा फहराया और परेड़ की सलामी ली।
    -------
 संसद के दोनों सदनों ने आज गोवा तथा केन्द्रशासित दमन और दीव के लोगों को मुक्ति दिवस की स्वर्ण जयंती के अवसर पर बधाई दी।  १९६१ में आज ही के दिन भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय अभियान शुरू कर गोवा, दमन और दीव को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराया था। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने गोवा मुक्ति आंदोलन के शहीदों को स्मरण किया। इस अवसर पर सदस्य शहीदों के सम्मान में कुछ देर मौन खड़े रहे। लोकसभा में सदन के नेता प्रणव मुखर्जी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

 गोवा की आजादी के लिए बड़ी संख्या में गोवा के और देश के विभिन्न भागों के लोगों ने संघर्ष किया। अंततः १९ दिसम्बर १९६१ में गोवा के लोगों को आजादी मिली और इसके साथ ही स्वतंत्रता की प्रक्रिया पूरी हो गई। मैं गोवा को मुक्त कराने वाले महानायकों को सलाम करता हूं।
 लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वालों को स्वतंत्रता करार देने पर सरकार का धन्यवाद किया।

 भारत सरकार को एक तो धन्यवाद करना चाहूंगी कि गोवा स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले लोगों को स्वतंत्रता सैनिक करार दिया गया। अब उन्हें उसी तरह से सैनिक सम्मान पेंशन दिया गया जिस तरह से १९४७ के सैनिकों को दिया गया।
 राज्यसभा के सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी ने सभी सदस्यों के साथ गोवा मुक्ति आंदोलन के लोकप्रिय नेता डॉक्टर टी.बी. डी कुन्हा (क्तण् ज्ण्ठण् कश्ब्नदींद्ध जैसे स्वाधीनता सैनानियों और शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
    -----
 केरल के मुख्यमंत्री ओमन चाण्डी ने इन आरोपों का खण्डन किया है कि मुल्लपेरियार बांध के मुद्दे को लेकर तमिलनाडु के साथ विवाद के पीछे कोई गुप्त एजेण्डा है। आज तिरूअनंतपुरम में मुल्लपेरियार बांध पर एक संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए उन्होंने आशा व्यक्त की कि दोनों राज्य यह मुद्दा शांतिपूर्वक सुलझा लेंगे। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के साथ अच्छे पड़ोसी जैसे संबंध केरल के लिए   बहुत महत्वपूर्ण है। श्री चाण्डी ने कहा कि बांध की सुरक्षा राज्य के लिए चिन्ता की बात है। इसकी जगह नया बांध बनाना इसका समाधान है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि राज्य विधानसभा की  समिति कल बांध स्थल का दौरा करेगी।
 मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश चेनीथला द्वारा मुल्लपेरियार बांध पर  लिखित पुस्तक का विमोचन भी किया।
    -----
 तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु बिजली संयंत्र का विरोध करने वालों ने अपना आन्दोलन तेज कर दिया है। तिरूनेलवेली जिले के इदिन्ताकरई गांव में इस परमाणु संयंत्र के खिलाफ अनशन का आज ६३वां दिन है। प्रदर्शनकारियों के नेता उदय कुमार ने केन्द्र सरकार से यह महीना खत्म होने से पहले परमाणु संयंत्र से रेडियोधर्मी यूरेनियम हटाने का अनुरोध किया है। नूर-उल-इस्लाम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ए० ई० मुत्तुनायगम के नेतृत्व वाली केन्द्रीय विशेषज्ञ समिति और तमिलनाडु की समिति के बीच बैठकों में कोई प्रगति नहीं हुई है क्योंकि संयंत्र का विरोध करने वाले विशेषज्ञ समिति के उत्तरों से संतुष्ट नहीं हैं।
    ------
 छत्तीसगढ़ विधानसभा में सरकार के प्रति अविश्वास प्रस्ताव पर आज भी बहस  हो रही है। प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने शुक्रवार को ये प्रस्ताव रखा था। इस पर कल भी बहस जारी रह सकती है।
    -----
 असम विधानसभा का पांच दिन का शीतकालीन सत्र आज दिसपुर में शुरू हुआ। पहले दिन राज्य के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री डॉक्टर हेमन्त बिस्वास शर्मा ने चार विधेयक पेश किये। इनमें असम चिकित्सा सेवाकर्मी और चिकित्सा सेवा संस्थान-हिंसा और सम्पत्ति को नुकसान रोकने सम्बन्धी विधेयक-२०११ शामिल है। राज्य के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने चालू वित्त वर्ष के लिए ३४ अरब, ६३ करोड़, ७२ लाख रूपये की अनुपूरक अनुदान मांगें रखी। श्री गोगोई के पास वित्त विभाग भी है।
 बाद में सदन ने डॉक्टर भूपेन हज+ारिका को मरणोपरान्त देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने की मांग सम्बन्धी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया।
   .......
 केन्द्रीय जांच ब्यूरो-सीबीआई ने भंवरी देवी अपहरण मामले में आज राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की पत्नी लीला और लुनी के विधायक मलखान सिंह के दो पुत्रों से कड़ी पूछताछ की। सरकारी सूत्रों के अनुसार इन लोगों से जयपुर में पूछताछ की जा रही है। पूर्व मंत्री मदेरणा न्यायिक हिरासत में है, जबकि लुनी के विधायक मलखान सिंह कई बार सम्मन भेजे जाने के बावजूद पूछताछ से बचते रहे है। सीबीआई आज उनकी गिरफ्तारी के लिए वारंट ले सकती है।
 जालीवाडा गांव के उपकेन्द्र पर नर्स के रूप में तैनात ३६ वर्षीय भंवरी देवी इस वर्ष एक सितम्बर से लापता है।
     ------
 देश के उत्तरी भाग शीतलहर की चपेट में हैं। उत्तरप्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। सर्दी से १३ और लोगों की मृत्यु होने से राज्य में इस सर्दी में ठंड से मरने वालों की संख्या ६४ हो गई है। एक रिपोर्ट-

बर्फीली हवाओं ने लोगों को चारदीवारी के भीतर रहने पर मजबूर कर दिया है। अभी दिन का तापमान दस डिग्री के आसपास है जबकि कोहरे की वजह से सड़कों पर दृश्यता बहुत कम है और वाहनों को हेडलाइट जलाकर चलाया जा रहा है। कार्यालयों में उपस्थिति पर भी असर पड़ा है और ऊनी कपड़ों के बाजार में खासी भीड़ है। जिला प्रशासन ने कुछ और रैनबसेरे खोले हैं। प्रशासन ने ठंड के कारण मृत लोगों के परिजनों को आर्थिक मदद दी है। मौसम विभाग ने ठंड की स्थिति अगले दो-तीन दिनों तक बने रहने की संभावना व्यक्त की है।  सलमान हैदर, आकाशवाणी समाचार, गोरखपुर।

 राजधानी दिल्ली सहित विभिन्न भागों में घने कोहरे के कारण रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ। रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि ४० से अधिक रेलगाड़ियॉं कई घंटे देरी से चल रही हैं। दिल्ली से रवाना होने वाली छह रेलगाड़ियों के समय में परिवर्तन किया गया है।
 दिल्ली के कुछ इलाकों में आज सवेरे सामान्य दृश्यता लगभग शून्य के स्तर पर रही। रात का तापमान भी ५ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य स्तर से कम है। सुबह कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
  उधर, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ में गहरी धुंध पड़ने से जिंदगी दूभर हो गई है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सुबह और शाम इन इलाकों में घने कोहरे के कारण अधिकतर रेलगाड़िया देरी से चल रही है। 
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में गहरी धुंध और कोहरा पड़ने से जिंदगी दूभर बन गई है। कृषि माहरों का कहना है कि यह ठंड गेंहू की फसल के लिए अच्छी है। दूसरी तरफ वहां उपरी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी पड़ने से यमुना का पानी स्तर कम हो गया है। हथिनी कुंड बैराज पर केवल ३३ सौ क्यूसेक पानी दर्ज किया गया है। जबकि हाइड्रल प्रोजेक्ट्स को बिजली पैदा करने के लिए ४९ सौ क्यूसेक पानी की जरूरत है। इससे हरियाणा में बिजली का उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है। आकाशवाणी समाचार के लिए चंडीगढ से अश्विनी कुमार शर्मा।
    .........
 बम्बई शेयर बाजार आज गिरावट के साथ खुला। शुरूआती कारोबार में ही सेंसेक्स में २०८ अंकों की गिरावट दर्ज की गई। अब से कुछ देर पहले यह १८० अंक की गिरावट के साथ १५ हजार.३१० पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी ५९ अंक की गिरावट के साथ ४.हजार ५९२ पर था। बाजार सूत्रों के अनुसार, औद्योगिक उत्पादन में कमी, एशियाई बाजारों में गिरावट और यूरोपीय ऋण संकट के कारण सेंसेक्स में गिरावट का रुख है।
 अन्तर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में शुरूआती कारोबार में रूपये में ४८ पैसे की गिरावट दर्ज की गई। एक डॉलर की कीमत ५३ रूपये १८ पैसे बोली गई।

 भारत ने चीन सहित कई मित्र देशों को मुम्बई में कल नौसेना के बेड़े का प्रदर्शन समारोह देखने के लिए आमंत्रित किया है। नौसेना के प्रवक्ता के अनुसार इस खास मौके पर नौसेना के सभी युद्धपोत, पनडुब्बियां और विमान देश की समुद्री ताकत का भव्य प्रदर्शन करेगें। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राष्ट्रपति  प्रतिभा देवी सिंह पाटील, देश की नौसैनिक शक्ति का निरीक्षण करने वाली पहली महिला राष्ट्रपति होंगी।

 पारंपरिक रूप से राष्ट्रपति जो भारतीय सैन्य बल के सर्वोच्च  सेनापति भी हैं अपने सेवाकाल में एक बार नौ सेना के जहाजी बेड़े का अवलोकन करते हैं। ये आयोजन दसवीं बार हो रहा है।  दो मौके ऐसे भी आये हैं जब राष्ट्रपति ने  नहीं बल्कि किसी आमंत्रित अतिथि ने नौ सेना के बेड़े का अवलोकन किया हो। ऐसा १९५६ में हुआ था जब ईरान के शाह को यह सम्मान दिया गया था और फिर १९६४ में तत्कालीन राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की  बीमारी की वजह से रक्षामंत्री वाव वी चवन ने निरीक्षण किया था। डॉ० जाकिर हुसैन और श्री नीलम संजीव रेड्डी के सेवाकाल में इस समारोह का आयोजन नहीं किया जा सका था।  इस परंपरा की शुरूआत  १९५३ में राष्ट्रपति  श्री राजेन्द्र प्रसाद के सेवाकाल से हुई थी। मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के नजदीक अस्सी से ज्यादा जहाज समारोह के लिए अरब सागर में कतार में खडे हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए मैं मणिकांत ठाकुर।
    -------
 अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने कहा है कि उनकी सरकार और तालिबान के बीच शांति वार्ता में पाकिस्तान की महत्वपूर्ण भूमिका है, क्योंकि इस उग्रवादी संगठन का पाकिस्तान से ही संचालन होता है। एक निजी टीवी चैनल के साथ भेटवार्ता में श्री हामिद करजई ने कहा कि पाकिस्तान की भागीदारी के बगैर तालिबान के साथ कोई भी सार्थक बातचीत नहीं हो सकती।
     --------
 अमरीका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने मिस्र के अधिकारियों से देश के सैनिक शासन को बदलने की प्रक्रिया तेज करने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर हिंसा का इस्तेमाल न करने की अपील की है। श्रीमती क्लिंटन ने कहा कि वे इसे लेकर बहुत चिन्तित हैं। उन्होंने सभी पार्टियों से हिंसा से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने मिस्र के सुरक्षा बलों से लोगों के अधिकारों का सम्मान और सुरक्षा करने का अनुरोध किया है।
    -------
 फिलीपीन्स के दक्षिणी द्वीप मिंडानाओ में अचानक आई बाढ़ में मारे गये बहुत से लोगों को सामूहिक रूप से दफनाये जाने की व्यवस्था की गई है। इलिगन शहर के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि ऐसे शवों को दफनाया जा रहा है जिनकी अब तक पहचान नहीं हुई है। उन पर चिन्ह लगाये गये हैं ताकि भविष्य में उनकी पहचान सम्भव हो सके। शनिवार को आई अचानक बाढ़ में तटवर्ती क्षेत्रों में बहुत तबाही हुई है। फिलीपीन्स रेडक्रॉस ने कहा है कि उसके कर्मचारियों ने ६५२ लोगों के मरने की पुष्टि की है।  ८०८ लोग लापता बताये जा रहे हैं। बाढ़ से सड़कें टूट जाने के कारण दूरदराज के गांवों में पहुंचने के प्रयासों में बाधा आ रही है। करीब ३५ हजार लोग राहत केन्द्रों में शरण लिये हुए हैं। सरकार ने कहा है कि बाढ़ पीड़ितों को साफ पानी, रहने की जगह और दवाइयों की बहुत जरूरत है। चीन और अमरीका सहित कई देशों और संस्थाओं ने सहायता की पेशकश की है।
    ..........
 उत्तर कोरिया ने अपने नेता किम जोंग इल का निधन होने की घोषणा की है। वे ६९ वर्ष के थे। वे कुछ समय से बीमार थे। उत्तर कोरिया की समाचार एजेंसी के अनुसार श्री किम का निधन शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से हुआ। उनका अंतिम संस्कार राजधानी प्योंगयांग में इस महीने की २८ तारीख को किया जाएगा। देश में शनिवार से इस महीने की २९ तारीख तक राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। श्री किम के  तीसरे पुत्र किम यांग उन उनका स्थान लेंगे। श्री किम अपने कठोर शासन और परमाणु उद्देश्यों के कारण दस वर्षो से भी अधिक समय तक विश्व की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा समझे जाते थे।
 इस बीच दक्षिण कोरिया में सेना को हाईअलर्ट कर दिया गया है।
 सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई है। हालांकि वहां के रक्षा अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कोरिया की सेना द्वारा किसी प्रकार की असामान्य गतिविधि का कोई संकेत नहीं है।
    ------
 गुजरात सरकार ने तेजी से विलुप्त हो रही सोहन चिड़िया के लिए सुरक्षित स्थान विकसित करने के लिए कच्छ जिले में एक हजार पांच सौ हेक्टेयर क्षेत्र आबंटित किया है। वन्य जीव संरक्षण कार्यक्रम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने कच्छ के नलिया तालुका में करीब दो किलोमीटर क्षेत्र में बने पक्षी अभ्यारण्य के निकट ही यह जमीन आबंटित की है। पर्यावरण और वन मंत्रालय की हाल की रिपोर्ट के अनुसार सोहन चिड़िया तेजी से विलुप्त हो रही प्रजाति में शामिल है और इनकी संख्या में करीब ९० प्रतिशत तक की कमी होने का अनुमान है।

1400 HRS

19th December, 2011
THE HEADLINES:
  • Union Cabinet likely to discuss Lokpal Bill this evening.
  • Government approves draft National Food Security Bill to give legal entitlement to food-grains at cheaper rates.
  • Severe cold wave grips North India; In Uttar Pradesh, 13 more people die taking the toll to 64 in the State.
  • Goa is celebrating golden jubilee of its liberation today.
  • North Korea announces the death of its leader Kim Jong-il.
  • Sensex in red in afternoon trade; Rupee depreciates by 48 paise against the US dollar.
<><><>
Union Cabinet is likely to take up the Lokpal Bill in its meeting scheduled for this evening. Top government sources said that government has agreed for 50 percent reservations for scheduled caste, scheduled tribes, minorities and women in the Lokpal. Sources also said that group 'C' employees will be brought under the ambit of Lokpal who were currently under the Central Vigilance Commission. The Cabinet had yesterday held some discussions on the bill. The bill, which is expected to be tabled in the current session of Parliament, is being fine tuned by senior ministers comprising Finance Minister Pranab Mukherjee, Home Minister P Chidambaram, Law Minister Salman Khurshid and Minister of State for Personnel V Narayanasamy. It is believed that government is likely to extend this session for the passage of the bill. Government has already made it clear that it is open to other ideas that emanated at the all-party meeting convened by the Prime Minister along with the incorporation of recommendations made by the Parliamentary Standing Committee.
<><><>
The Union Cabinet has approved draft National Food Security Bill. It seeks to give legal entitlement to food-grains at cheaper rates to 62.5 per cent of the country's population. The Cabinet, presided by Prime Minister Dr Manmohan Singh, gave its nod to the bill following a brief discussion yesterday. Top government sources said, the bill is likely to be tabled in the current session of Parliament. Food Minister KV Thomas had, on Saturday, said that the total financial liability to implement the law would be 3.5 lakh crore rupees. Funds will be required to raise agriculture production, create storage space and publicity among others. The Bill seeks to cover 75 per cent of the people in rural areas with at least 46 per cent under priority households. Up to 50 per cent of people will be covered in the urban centres, with at least 28 per cent under priority category. The bill also provides for 7 kilos of food grains per person per month to priority households. Rice will be distributed at 3 Rupees per kilo, wheat at 2 rupees per kilo and coarse grains at 1 rupee per kilogram. Our correspondent reports that this is a major initiative by the UPA government, and considered to be pet project of Sonia Gandhi, after Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act (MGNREGA). The Congress Party had promised food law in its manifesto for 2009 election and President had announced this in her address to the joint session of Parliament in June 2009.
<><><>
Centre to develop a mechanism to share the additional cost on the Food security Bill with the states. Talking to reporters outside Parliament, Food and Public Distribution Minister K V Thomas expressed confidence that there will be no financial strains with the implementation of this bill. The minister said that from the proposed 75 percent of the rural population covered under the bill, at least 46 percent will be priority house holds from weaker sections. From 50 percent of the urban population, at least 28 percent will be priority households. Mr. Thomas said that government will provide nutritional meals for the children while 1000 rupees for six months to the pregnant women for 6 month. The Food Security Bill was approved by the cabinet yesterday. It is likely to be introduced in the ongoing session of Parliament.
<><><>
The Labour Minister, Mr. Mallikarjun Kharge told the Lok Sabha today that there has been a marked decline in child labour in the country. As per the latest report by the National Sample Survey Organisation, NSSO, the number of working children is nearly 50 lakh. This indicates a 45 percent decline compared to their estimated number of about 91 lakh in 2004-05. Under the National Child Labour Project, children below 14 years of age are rehabilitated after being withdrawn from work. They are sent to schools with proper health care, stipend and vocational training, he said.

<><><>
The Defence Minister informed the Lok Sabha today that in the Andaman and Nicobar Islands joint operational exercises are being conducted by the Navy, Coast Guard, Coastal Police, Customs and other agencies to check poaching by foreign fishermen. Instances of illegal poaching have been noticed in recent times. Apart from maintaining constant surveillance, the security agencies patrol the Islands regularly. Mr. A.K. Antony said intelligence mechanism in Andaman and Nicobar Islands has been streamlined with the creation of joint operation centres.
<><><>
The government today ruled out diversion of dense forest lands for coal mining. The forest lands will be fully protected. Answering supplementaries in the Lok Sabha, the Minister for Environment and Forests, Mrs. Jayanthi Natarajan said that no land has been diverted for non-forest purposes for developmental activities.

<><><>
The government has no proposal to increase the percentage of reservation for Scheduled Castes, Scheduled Tribes and Other Backward Classes. This information was given in a written reply by the Minister of State for Social Justice and Empowerment, Mr D Napoleon in the Lok Sabha today. He said a Supreme Court ruling speaks of adequate representation and not proportionate representation.
<><><>
Round-the-clock surveillance and patrolling of the Indo-Pakistan border has been mounted following intelligence reports that Pakistan has constructed a large number of bunkers, towers and outposts on our borders. The riverine borders are being taken care of by water crafts and floating outposts. The Defence Minister, Mr. A.K. Antony gave this information in the Lok Sabha today. He said that the Indo-Pak border is being further strengthened by constructing fences and floodlighting.
<><><>
The government is planning to cover all the BPL families in the unorganized sector under its Rashtriya Swasthya Bima Yojana by 2012-13. This information was given in a written reply in the Lok Sabha today by the Minister of Labour and Employment, Mr Mallikarjun Kharge. He said more than 2 crore 54 lakh families have been covered as on 30th November this year. He said as such about 3.6 crore BPL families are to be covered under the scheme.
<><><>
The government today expressed concern over the rapid depletion of the ground water level in some of the metro cities due to its over-exploitation. In a written reply in the Rajya Sabha today, the Water Resources Minister, Mr Pawan Kumar Bansal said the Central Ground Water Authority has notified 82 areas in the country for regulation of ground water development and management.
<><><>
The government has taken several measures to increase the production of onion and check its prices. Replying to supplementaries in the Rajya Sabha today, the Minister for Consumer Affairs, Prof. K V Thomas said, his ministry has written to the states and union territories to make use of agencies like NAFED in increasing onion production in the country.
<><><>
The government today said 205 applications from newspapers and journals have been approved for receiving advertisements till 31st of July this year. 704 applications have been received so far. Giving this information in the Rajya Sabha, the Information and Broadcasting Minister, Ms Ambika Soni said last year, 788 out of 1689 applications received had been approved for the empanelment. She said applications are accepted as received and there is no selective methodology followed.
<><><>
Both Houses of Parliament have been adjourned till 2 PM on separate issues. The Lok Sabha was adjourned following noisy scenes on the reported ban on the translated version of Bhagwat Geeta in Russia. Raising the matter during the Zero Hour, Mr. Bhartruhari Mehtab of the BJD expressed anguish over the reported judgment of a Russian court. He sought the revocation of ban. Some members including Mr Lalu Prasad of the RJD supported the demand. The Rajya Sabha has been adjourned till 2 PM as the opposition members demanded that besides the Agriculture Minister, ministers of Finance, Commerce and Power should be present in the House during the reply on the short duration discussion on agrarian crisis. The discussion on the subject was concluded last week. Earlier, the House was adjourned for ten minutes.
<><><>
Congress today said that government must take the issue related to demand for a ban on the Bhagavad Gita in a Siberian court with the Russian Government. Talking to reporters outside Parliament, party spokesperson Rashid Alvi said that the demand for the ban on the holy book is irrational. He added that Russian authorities must have been misguided on the issue. BJP leader Ravi Shanker Prasad termed the incidence as unfortunate. He added that every holy book must be respected.
<><><>
The Leader of the Lok Sabha, Mr. Pranab Mukherjee today met senior BJP leader L K Advani and Leader of Opposition in the house Sushma Swaraj to seek their cooperation in the passage of the Comapnies Bill 2011 and Pension Fund Regulatory and Development Authority Bill 2011 in the ongoing winter session. Official sources said that BJP leaders assured their cooperation for the purpose. Sources also said that both the Bills are likely to be taken up in Parliament for discussion and passage today.
<><><>
There is no respite from intense cold wave in Uttar Pradesh as the temperature falls 3 to 14 degrees below normal. Night temperature is hovering between 3 and 8. Thirteen more people have succumbed to the cold wave. With this the death toll in the state mounted to to 64 during current season. The district administration has ordered closure of schools up to eighth standard till Wednesday. Distribution of blankets and lighting of bonfire has been taken up to protect poor people from cold. Additional night shelters are being erected for needy people. Visibility has reduced to 50 metres due to fog which has made vehicular and train movement difficult. The long-distance trains are running 3 to 12 hours behind the schedule while north eastern railway has cancelled three long distance trains due to dense fog. More from our Correspondent:

<><><>
In north India, rail services were affected due to the dense fog today. A Railway spokesperson said more than 40 trains were running behind schedule for several hours. The departure of six trains from Delhi has also been rescheduled due to dense fog in the capital.
<><><>
Kashmir valley continued to shiver due to biting cold with the minimum temperature across the valley dropping several degrees below the freezing point. The weather department forecast light to moderate snow at many places. Srinagar city, the summer capital of Jammu and Kashmir, recorded a chilling low of minus 3.4 degrees celsius. Mercury in the skiing resort of Gulmarg in north Kashmir plummeted to a minimum of minus 6.8 degrees celsius.
<><><>
Punjab, Haaryana and Chandigarh are continuously in the grip of intense cold wave. The minimum temperature at Hissar and Rohtak in Haryana fell to 1.6 degree celsius whereas Amritsar recorded 2 degree Celsius. In Karnal, the minimum temperature was registered at 2.6 degree celsius. Maximum number of trains in the area are running late due to dense fog in the morning and evening.
<><><>
In Delhi, dense fog descended on the capital reducing normal visibility to almost zero in some areas. The night temperature also remained at below normal level. Motorists resorted to the use of fog lights to negotiate through streets in the capital during the chilly morning. The minimum was recorded at five degree Celsius. The Weatherman predicts no relief for Delhiites tomorrow as minimum temperature is likely to be at six degree Celsius and maximum to remain at 20 degrees. There could be another spell of fog in the morning tomorrow.
<><><>

Goa is celebrating the golden jubilee of its liberation today. On this day in 1961, Goa was liberated from the Portuguese regime. Several functions are being held all over the state to mark the occasion. The main state level function was held this morning at the Campal Parade ground in Panaji where the Chief Minister, Digambar Kamat unfurled the national tricolor and reviewed the parade. Addressing the people of the state, Chief Minister said his government contemplates to carve out a third district in addition to the north and south district. He announced that the group C and D employees and the pensioners of the state government will get a one time bonus of 5000 rupees soon. The Chief Minister paid rich tributes to those who lost their lives in the struggle for Goa's freedom. The Goa Governor, Mr. Sankaranarayanan will host a reception in the evening at Raj Bhawan at Dona Paula near Panaji. Both the Houses of Parliament today congratulated the people of Goa and the Union Territory of Daman and Diu on the occasion of the Golden Jubilee of their Independence.
<><><>
India has invited several friendly countries including China to witness the President's fleet review (PFR) ceremony in Mumbai tomorrow. A Navy spokesperson said, PFR is a rare occasion where all the warships, submarines and aircraft assemble together to display maritime assets. Our correspondent covering the event reports, Mrs. Pratibha Devisingh Patil would be the first woman President to review the Naval might of the country.

<><><>
Lok Sabha has been adjourned till 4 pm on the issue of reported ban on Bhagwat Geeta in Russia.
<><><>
The Chhattisgarh Vidhan Sabha today resumed discussion on the No Confidence Motion against the 3- year old BJP government in the state. The motion was brought by the main opposition Congress last friday. The discussion is likely to continue for the rest of the day today and tomorrow as well.
<><><>
CBI today grilled former Rajasthan Minister Mahipal Maderna's wife Leela and two sons of Luni MLA Malkhan Singh in connection with the Bhanwari Devi abduction case. Official Sources said they are all being quizzed in Jaipur. Osian MLA Maderna is under judicial custody, while Luni MLA Singh is skipping questioning for the past several days despite repeated summons. The probe agency may seek his arrest warrant today.
<><><>
A Delhi court today granted bail to Arvinder Singh who was arrested for slapping Union Minister Sharad Pawar at a function in the national capital last month. District Judge H S Sharma granted bail to Singh and directed him not to indulge in any violent activity in the future. Singh was granted bail on a personal bond of 10,000 rupees and a surety of like amount.
<><><>
In Tamil Nadu, protesters have intensified their stir against the Koodankulam Nuclear power plant. The fast in Tirunelveli district to protest against the nuclear plant entered the 63rd day today. The meetings between the central expert committee led by Noor-ul-Islam University Vice Chancellor Dr A E Muthunayagam and the Tamil Nadu panel have not made any progress as the protesters are not satisfied with the answers given by the expert committee.
<><><>
The five-day Winter Session of the Assam Legislative Assembly began at Dispur today. On the opening day of the Assembly, the State Health and Education Minister Dr. Himanta Biswa Sharma laid four bills on the floor of the House. The Bills, among others, included- ‘The Assam Medicare Service Persons and Medicare Service Institutions (Prevention of Violence and Damage to property) Bill, 2011 seeking to enact a law to prohibit violence against doctors on- duty making it a non-bailable offence.
<><><>
Business News;
The Sensex at the Bombay Stock Exchange slumped 208 points, or 1.4 per cent, to 15,283, in opening trade, today, on concerns over slowing domestic growth, and tumbling Asian bourses. Afterwards the market continued weak, with the Sensex standing 206 points, or 1.3 percent in the negative zone, at 15,286 a short while ago. The 30-share Sensex has already lost more than 500 points in the past three trading sessions. Other Asian markets in Japan, China, Hong Kong, Indonesia, Taiwan, Singapore and South Korea down by between 0.3 percent and 3.4 percent, amid concerns about the European debt crisis.
<><><>
The Indian rupee depreciated by 48 paise to 53.18 rupees per US dollar in early trade today. It closed at 52.70 rupees against the green back in the previous session on Friday. Dealers said the weakening of rupee is due to weakness of the euro and other Asian currencies against the dollar overseas and a lower opening in the domestic stock market.
<><><>
North Korea today announced the death of its leader Kim Jong-il. He was 69. Kim's iron rule and nuclear ambitions dominated world security fears for more than a decade. North Korea's News Agency said Kim died of a heart attack on board a train on Saturday. He was unwell for some time. A funeral for Kim will be held in the North Korean capital, Pyongyang, on 28 December. A period of national mourning has been declared from 17 to 29 December. Kim's third son, Kim Jong Un, will be his successor. In South Korea, reports say, the military has been placed on emergency alert. Defence officials in Seoul said South Korea had not detected any signs of unusual movement by the North's military. South Korean news agency, Yonhap said the government has convened a meeting of the national security council. In Japan, a spokesman said the Prime Minister has set up a crisis management team on North Korea. In Washington, a White House spokesman said the U.S. was in close touch with both Tokyo and Seoul.
<><><>
Afghan President Hamid Karzai today said that Pakistan has a key role to play in his government's peace talks with the Taliban because the militant group operates from there. In an Interview to a private TV channel Karzai said a meaningful peace process cannot go well or give satisfactory results without Pakistan's participation and help as Taliban operates from there. Karzai, however, said he could not hold peace talks with Taliban unless the militants produce a verifiable authorised representative. He said the assassination of former president and peace negotiator Burhanuddin Rabbani was a major setback to the peace process. Karzai also said that Pakistan-based Sunni terror group Lashkar-e-Jhangvi was responsible for the recent sectarian violence in Afghanistan that claimed around 100 lives.
<><><>
 Sports News;
Indian team will today face Ireland for a bronze medal in the four nation Women's Hockey tournament, taking place at Parana in Argentina. Yesterday, India lost to South Africa 2-1 in a crucial round robin match, which they needed to win or draw to qualify for the finals of the tournament. For South Africa, Kate Woods and Marsha Marescia scored, while for India Jaspreet Kaur was the goal scorer. The final match of the tournament will be played between hosts Argentina and South Africa.
१९.१२.२०११
२०४५
मुख्य समाचार :-
  • मंत्रियों के दल ने लोकपाल विधेयक के मसौदे को अंतिम रूप दिया। केन्द्रीय मंत्रिमंडल विधेयक पर कल विचार-विमर्श करेगा।
  • केन्द्र ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के राज्य के विभाजन सम्बन्धी प्रस्ताव को स्पष्टीकरण की मांग के साथ वापस किया।
  • बैंगलोर में २००५ में भारतीय विज्ञान संस्थान पर हमले के मामले में एक स्थानीय अदालत ने लश्कर-ए-तैयबा के छह आतंकवादियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
  • सेंसेक्स एक सौ १२ अंक गिरकर
  • पंद्रह हजार तीन सौ उन्यासी पर बंद। रुपया डॉलर के मुकाबले १४ पैसे कमजोर। एक डॉलर का मूल्य ५२ रुपये नवासी पैसे हुआ।
  • सीरिया ने काहिरा में आज हुए शांति समझौते के तहत अरब पर्यवेक्षकों को देश में स्थिति की निगरानी की अनुमति दी।
  • अर्जेंटीना में चार देशों के हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम को कांस्य पदक।
-----
मंत्रियों के दल ने लोकपाल विधेयक के मसौदे को अंतिम रूप दे दिया है। ढाई घंटे की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में विधि मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि आज रात को अधिकारी मसौदे का अंतिम रूप तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि आज रात निर्धारित कैबिनेट की बैठक नहीं भी हो सकती। श्री खुर्शीद ने बताया कि लोकपाल विधेयक के प्रत्येक बिन्दु पर सरकार का रूख साफ है और वह किसी दबाव में काम नहीं कर रही है।

इसी सत्र में हम एक सशक्त लोकपाल बिल लेकर आयें और हम उसी की ओर काम कर रहे हैं किसी की इच्छानुसार नहीं कर रहे हैं बल्कि बहुत सारी पार्टी यह मानती हैं कि इस पर और लम्बा विचार होना चाहिए अब पार्लियामेंट में जो भी लोगों के विचार हैं वो सामने आयेंगे। कैबिनेट इसको जब प्ले करेगी तो यह पार्लियामेंट के सामने जायेगा। पार्लियामेंट का निर्णय ही फिर अंतिम निर्णय होगा।
श्री खुर्शीद ने यह भी कहा कि यह जरूरी नहीं है कि संसद का सत्र बढ़ाया जाए।
बैठक में सलमान खुर्शीद के अलावा गृह मंत्री पी. चिदम्बरम, मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने भाग लिया।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि बैठक में केंद्रीय जांच ब्यूरो की स्वायत्तता पर भी चर्चा हुई। हमारे संवाददाता ने संसदीय कार्य मंत्रालय के हवाले से खबर दी है कि सरकार वर्ग-सी के कर्मचारियों को लोकपाल के दायरे में लाने के लिए खुले रूप से विचार करने को तैयार है।
कैबिनेट ने कल विधेयक पर प्रारंभिक विचार-विमर्श किया था और इसे संसद के चालू सत्र में पेश किए जाने की आशा है।

-----
संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा है कि मंत्रिमंडल कल सुबह लोकपाल विधेयक पर विचार-विमर्श के बाद इसे मंजूरी देगा। संसद के बाहर उन्होंने कहा कि विधेयक पर कुल मिलाकर राजनीतिक सहमति है और आशा व्यक्त की कि संसद इसे चालू सत्र में पारित कर देगी। श्री बंसल ने आशा व्यक्त की कि सभी दल व्यापक विचार-विमर्श और संसद की स्थायी समिति की सिफारिशों को ध्यान में रखकर सरकार द्वारा तैयार मसौदे को स्वीकार कर लेंगे।

-----
उपभोक्ता मामलों के मंत्री के. वी. थॉमस ने आशा व्यक्त की है कि खाद्य सुरक्षा विधेयक के कार्यान्वयन से केंद्र पर वित्तीय दबाव नहीं पड़ेगा। मंत्रिमंडल ने कल रात विधेयक को मंजूरी दी थी। संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में श्री थॉमस ने बताया कि खाद्य सुरक्षा विधेयक पर अतिरिक्त लागत को राज्यों के साथ साझा करने के लिए एक व्यवस्था विकसित की जा रही है।

वर्तमान सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए हमारी सब्सिडी पहले से ही ६३ हजार करोड़ रुपये हैं और विधेयक पुनःस्थापित हो जाने के बाद सब्सिडी बढ़कर ९०-९१ हजार करोड़ रुपये हो जाएगी। लेकिन सार्वजनिक वितरण प्रणाली का आधुनिककरण किए जाने के बाद और खरीद, भंडारण तथा परिवहन प्रणाली के आधुनिकीकरण के बाद सब्सिडी कम हो जाएगी।
श्री थॉमस ने बताया कि विधेयक के दायरे में आने वाली प्रस्तावित ७५ प्रतिशत ग्रामीण आबादी में कम से कम ४६ प्रतिशत कमजोर वर्गों के प्राथमिकता वाले परिवार होंगे।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक के तहत देश की आबादी के ६२ दशमलव पांच प्रतिशत लोग कानूनी रूप से सस्ते खाद्यान्न के हकदार होंगे। विधेयक के चालू सत्र में पेश किए जाने की संभावना है।

-----
सरकार ने किसानों की आत्महत्या के बारे में राज्यों और राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों में परस्पर विरोध को देखते हुए आत्महत्या के मुद्दे की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति बनाने का समर्थन किया है। कृषि मंत्री शरद पवार ने आज राज्यसभा में कृषि संकट और किसानों की आत्महत्या पर बहस का जवाब देते हुए यह बात कही। भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, ऑल इंडिया अन्ना डी एम के और तेलगूदेशम पार्टी सहित सम्पूर्ण विपक्ष ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया।
प्रस्ताव का स्वागत करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सीताराम येचुरी ने कहा कि पूरा सदन इस बात से सहमत है कि मामले की जांच और सही बात का पता लगाने के लिए एक समिति की जरूरत है।
श्री पवार ने केंद्र और राज्यों द्वारा किसानों के कल्याण के लिए उठाए गए विभिन्न उपायों की जानकारी दी।

-----
केंद्र ने विधानसभा चुनाव वाले उत्तर प्रदेश के विभाजन के लिए प्रदेश विधानसभा के प्रस्ताव को कुछ स्पष्टीकरण के लिए राज्य सरकार को लौटा दिया है। स्पष्टीकरण प्रस्तावित राज्यों की राजधानियों, सीमा और बढ़ते ऋण बोझ सहित आठ-नौ मुद्दों से संबंधित हैं। केंद्रीय गृह सचिव आर. के. सिंह ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि गृह मंत्रालय को उत्तर प्रदेश को अवध प्रदेश, पूर्वांचल, बुंदेलखंड और पश्चिम प्रदेश के रूप में बांटने के प्रस्ताव पर आगे की कार्रवाई के लिए कई मुद्दों पर स्पष्टीकरण की जरूरत है।
विपक्ष को हैरत में डालते हुए मुख्यमंत्री मायावती ने नवम्बर में राज्य को चार भागों में बांटने का प्रस्ताव किया और विधानसभा ने इस प्रस्ताव को पारित कर दिया।

-----
बंगलौर की एक अदालत ने देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने के आरोप में दोषी पाए गए आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संदिग्ध रूप से जुड़े छह आतंकवादियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दूसरी फास्ट ट्रैक अदालत के जज एस. जी. रेवनकर ने इन आतंकवादियों को शनिवार को दोषी ठहराने के बाद आज सजा सुनाई। बंगलौर के भारतीय विज्ञान संस्थान पर २००५ के हमले की जांच के दौरान उन्हें गिरतार किया गया था और उसी समय उनके लश्कर-ए-तैयबा के साथ संबंधों का पता चला था।

-----
दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली उच्च न्यायालय परिसर में सात सितम्बर के धमाकों के सिलसिले में गिरतार संदिग्ध आतंकवादियों वसीम अकरम मलिक और आमीर अब्बास देव की न्यायिक हिरासत की अवधि अगले चौदह दिन के लिए और बढ़ा दी है।

-----
छत्तीसगढ़ में आज बीजापुर जिले में नक्सलियों के विरुद्ध संघर्षरत सलवा जुडु+म के नेता की नक्सलियों ने उनके गांव में हत्या कर दी।
नक्सलियों ने आज दंतेवाड़ा जिले में कम से कम दस वाहनों को भी आग लगा दी। छह ट्रकों सहित ये सभी वाहन कटेकल्याण थाना क्षेत्र के अंतर्गत परचेली गांव के निकट सड़क निर्माण कार्य में लगे हुए थे।
-----
सुरक्षा बलों ने आज जम्मू-कश्मीर के पर्वतीय जिले रियासी में आतंकवादियों के खुफिया ठिकाने पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किया।

-----
झारखंड उच्च न्यायालय ने आदेश दिया है कि भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरतार राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा और उनके दो पूर्व मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए सेना के डॉक्टरों की एक टीम बनायी जाए। ये तीनों न्यायिक हिरासत में हैं और उनका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

-----
निर्वाचन आयोग ने आगामी विधानसभा चुनावों में अवैध व्यय रोकने के लिए आय कर विभाग को हवाई अड्डों के माध्यम से नकदी लाने-ले जाने के सभी मामलों की रिपोर्ट देने को कहा है। विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में होने वाले हैं। आयोग ने आय कर विभाग से इन राज्यों में सभी महत्वपूर्ण हवाई अड्डों पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट-ए आई यू बनाने को कहा है। दिल्ली और मुम्बई जैसे बड़े हवाई अड्डों की एयर इंटेलिजेंस यूनिटों से भी इन राज्यों में लाने-ले जाने वाली नकदी पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है। आयोग ने वैध और हिसाब-किताब वाली नकदी के बारे में भी रिपोर्ट करने को कहा है।

-----
राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील कल मुम्बई में नौसेना के बेड़े का निरीक्षण करेंगी। यह नौसेना का दसवां राष्ट्रपति बेड़ा निरीक्षण होगा। पश्चिमी नौसेना कमांड के प्रमुख वाइस एडमिरल देवेन्द्र कुमार जोशी ने बताया कि यह एक भव्य कार्यक्रम होगा, जिसमें नौसेना की स्पष्ट प्रतिबद्धता देखने को मिलेगी। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि राष्ट्रपति द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान एक बार बेड़े का निरीक्षण किया जाता है।

राष्ट्रपति द्वारा किये जा रहे नौसेना के बेड़े के निरीक्षण का इंतजाम मुंबई स्थित पश्चिमी नौसेना कमांड के जिम्मे है। निरीक्षण में हेतू पूर्वी और दक्षिणी कमांड के युद्धपोतों और नौसेना विमानों को शामिल किया गया है। आज पूर्व संध्या पर सारे जहाजों को रोशनी से सजाया गया है। ऐसा लगता है कि अरब सागर में एक शहर दिवाली माना रहा हो। कल श्रीमती पाटील अपने विशेष जहाज सुभद्रा पर बैठकर ८१ युद्धपोत और ४४ विमानों और हेलीकॉप्टरों का अभिवादन स्वीकार करेंगी। नौसेना ने अपने सारे प्रमुख युद्धपोत और पंडुबियों के प्रदर्शन का इंतजाम किया है। आकाशवाणी समाचार के लिए मुंबई बंदरगाह से मणिकांत ठाकुर।

-----
सीरिया, देश में अरब पर्यवेक्षकों को अंदरूनी स्थिति की निगरानी के लिए अनुमति देने पर सहमत हो गया है। सीरिया के उप विदेश मंत्री फैजल मेकदाद ने आज मिस्र की राजधानी काहिरा में इस आशय की अरब लीग की शांति योजना पर हस्ताक्षर किए। योजना का उद्देश्य सीरिया में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई रोकना है। हमारे पश्चिम एशिया संवाददाता ने बताया है कि अरब लीग के प्रस्ताव पर सीरिया ने दस्तखत कर दिए हैं।

सीरिया के विदेश मंत्री वालिद अलमुअल्लम ने दमिश में बताया बताया कि अरब पर्यवेक्षको के सीरिया में आने के अरब लीग के प्रस्ताव पर सिया ने दस्तख्त कर दिये हैं। इस बारे में लीग ने सिया के संशोधनों को मान लिया है। वल्म ने कहा कि अब ये अरब लीग पर निर्भर करता है कि वे आर्थिक प्रतिबंधों को हटाये। अरब लीग ने सिया से कहा है था कि वह बुधवार तक शांति समझौत को राजी हो वर्ना इसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ले जाया जायेगा। शांति समझौते में नागरिकों का दमन रोकने, शहरों से सेना वापस हटाने, विपक्ष से बातचीत शुरू करने और लीग के पर्यवेक्षकों के बेरोक-टोक सीरिया में जाने का प्रावधान है। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार

-----
बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज में आज लगातार चौथे सत्र गिरावट हुई और सेंसेक्स ११२ अंक टूटकर १५ हजार ३७९ पर बंद हुआ। जो २८ महीनों का न्यूनतम समापन स्तर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी ३९ अंक गिरकर ४ हजार ६१३ हो गया। रुपया डालर के मुकाबले १४ पैसे कमजोर हुआ और एक डालर की कीमत ५२ रुपये ८९ पैसे दर्ज हुई। सोना दिल्ली में १० रुपये सस्ता होकर २७ हजार ८३० रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी साढ़े तीन सौ रुपये की गिरावट से ५२ हजार ६५० रुपये प्रति किलो दर्ज हुई।
-----
उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने आज नई दिल्ली में राज्यसभा के उप सभापति रहमान खान के चुनिन्दा भाषणों के संकलन पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक में श्री खान ने अपने अनुभवों का उल्लेख किया है। इसके उर्दू संस्करण ''इजहार-ए-खयाल'' में उनके वे भाषण शामिल किए गए हैं, जिसमें सामुदायिक सौहार्द्र, देश के समग्र विकास और अल्पसंख्यकों की तरक्की जैसे मुद्दे शामिल हैं।
इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, कई मंत्री और सांसद उपस्थिति थे।

-----
अर्जेंटीना में चार देशों के हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड को ४-१ से हराकर कांस्य पदक जीता। हाफटाइम तक दोनों टीमें एक-एक गोल कर बराबरी पर थीं। इससे पहले हुए चार देशों के टूर्नामेंट में भी भारत ने आयरलैंड को हराकर कांस्य पदक ही जीता था। फाइनल में अर्जेंटीना ने दक्षिण अफ्रीका को २-० से हराकर खिताब जीता। भारतीय टीम बुधवार को स्वदेश लौटेगी।

-----
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से आज प्रसारित होने वाले पब्लिक स्पीक कार्यक्रम का विषय हैरू जहरीली शराब से होने वाली मौतों की रोकथाम
यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा। श्रोता टेलीफोन नम्बर
रू २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन डी टी एच - डी डी डायरेक्ट प्लस पर भी उपलब्ध रहेगा।
19-12-2011
2100 HRS.
NEWS AT NINE.
THE HEADLINES:
  • Ministers group finalise the draft Lokpal bill; Union Cabinet to discuss the bill tomorrow.
  • Centre returns back the UP Assembly resolution on division of state seeking clarification.
  • In Karnataka, six Lashkar-e-Taiba terrorists get life sentence by a local Court for attack on the Indian Institutes of Sciences in Bangalore in 2005.
  • Sensex drops 112 points to a 28 month low of 15,379; Rupee depreciates 14 paise to 52.89 against the US Dollar.
  • Syria allows Arab observers to monitor situation in the country under a Peace Plan signed at Cairo.
  • Indian women win Bronze in the four nation Hockey Tournament in Argentina.
 <><><>
The Ministers group has finalised the draft of the Lok Pal bill. Union law Minister Salman Khurshid told reporters after a two and a half hour long meeting that the officials will prepare the final draft tonight. Mr. Khurshid said the government is clear on each point of the Lok Pal Bill and it is not working under any pressure. He said after the cabinet approval, the final call on the bill has to be taken by Parliament. The Meeting was attended by Home Minister P. Chidambaram, Human Resource Development Ministr Kapil Sibal and Minister of State in the Prime Minister's Office V. Narayana Swamy apart from the Law Minister. Speaking to reporters outside Parliament, Parliamentary Affairs Minister Pawan Kumar Bansal said that the cabinet will take up the Lokpal bill for discussion and approval tomorrow. He expressed the hope that there is by and large a political consensus on the bill and the anti-graft bill will be passed by Parliament in the current session. Mr. Bansal said that the Citizens Grievances Redressal Bill and Rajiv Gandhi National Institute of Youth Development Bill will be introduced in the parliament tomorrow. Our correspondent said that the government is open to bringing group 'C' employees under the ambit of the Lokpal.
 <><><>
The Agriculture Minister has suggested the setting up of a House Committee of Parliamentarians to study the circumstances leading to deaths of farmers in different parts of the country. Replying to a short duration discussion on the agrarian crisis in the Rajya Sabha today, Mr Sharad Pawar said the reasons for such deaths cannot be known unless there is an in-depth study on this issue. He said the recommendations of such a committee will help the government in improving the conditions of the farmers in the future. The Agriculture minister said the government has identified Eastern India as the focal point for the second Green Revolution to ensure better productivity of paddy. He asked the states to provide minimum support price to farmers to stop distress sales.
 <><><>
The Centre has returned to Uttar Pradesh the assembly resolution for division of poll-bound UP into four states seeking clarifications on issues like proposed capitals, boundaries and the spiralling debt burden. Union Home Secretary R K Singh told reporters in New Delhi that UP's proposal to divide the state have been sent back seeking replies to eight to nine questions. The Home Ministry said that it required clarifications on several key issues before acting on the resolution passed by the UP Assembly seeking creation of Awadh Pradesh, Poorvanchal, Budelkhand and Pachim Pradesh by splitting UP. Reports suggested that UP's public debt is likely to touch Rs 2,04,000 crore in 2011-12.
<><><>

Consumer Affairs Minister K. V. Thomas has expressed confidence that there will be no financial stress on the Centre with the implementation of the Food Security Bill. The bill was approved by the Cabinet last night. Talking to reporters outside Parliament, he said a mechanism is being devised to share the additional cost on the Food security Bill with the states. The Minister said that from the proposed 75 percent of the rural population covered under the bill, at least 46 percent will be priority house holds from the weaker sections. From 50 percent of the urban population, at least 28 percent will be priority households. Mr. Thomas said that the government will provide nutritional meals for the children while 1000 rupees for six months to pregnant women.
"Already, our subsidy component for the present PDS system is 63000 crores, and once the bill is introduced this subsidy may go upto 90-91. But subsidy will come down once our modernization of the PDS system takes place and our procurement, storage, and transportation system becomes modernized, this will come down."
The National Food Security Bill seeks to give legal entitlement to cheaper food-grains to 62.5 per cent of the country's population. The bill is likely to be tabled in the current session of Parliament.
 <><><>
The Election Commission, EC, has asked the Income Tax department to report to it all instances of cash movement through airports to check illegal spending in the ensuing assembly elections in five states. The Commission has urged the I-T department to establish Air Intelligence Units at all major airports in the poll-bound states of Uttar Pradesh, Manipur, Punjab, Uttarakhand and Goa. The Election Commission has asked the IT department to report to it all cash movement, even if its is legal and accounted for. Similar instructions have also been issued to the Central Industrial Security Force which guards the airports.
 <><><>
The President Mrs. Pratibha Devisingh Patil will review the naval fleet in Mumbai tomorrow. This would be the navy's 10th Presidential Fleet Review. Our correspondent reports, the review of the fleet is undertaken once during the term of the President.
This time the Presidential Fleet Review is being hosted by the Western Naval Command. Assets of the Eastern and Southern naval commands, Andaman & Nicobar Command will be displayed during the event. As a precursor to the mega event , all the vessels have been illuminated after sunset giving a sense of township in the Arabian sea. Mrs. Patil will sail on warship INS Subhadra to receive a salute from a flotilla of 81 ships and 44 aircraft lined up in the harbour and get a glimpse of the country's growing Naval might during the event. The Navy will display its strength by showcasing its fleet of battleships such as the aircraft carrier INS Virat, Kilo-Class submarines, its aerial assets including the MiG-29K, helicopters and 8,000 men cheering the President. This is Manikant Thakur from Mumbai Harbour for AIR News
 <><><>
The Jharkhand High Court today directed to constitute a team of military doctors and examine the ailing former Chief minister Madhu Koda and two of his ex-cabinet colleagues, now in judicial custody and undergoing 'treatment' in a government hospital. Acting on a PIL about their nature of ailment, the division bench of justices R K Merathia and D N Upadhyay asked the Inspector General of Police Prison to make arrangements to take Koda and ex-ministers Kamlesh Singh and Bhanu Pratap Sahi at the military hospital situated at Namkum cantonment at Ranchi. Koda and former Minister Kamlesh Singh were arrested on November 30, 2009 in connection with corruption charges.
 <><><>
In Karnataka, six persons with suspected links to terrorist outfit Lashkar-e-Taiba were sentenced to life imprisonment today by a local court in Banglaore for waging a war against the nation. The second Fast Track Court Judge S G Revankar pronounced the quantum of punishment after having convicted them on Saturday. The arrests were made during investigation into the 2005 attack on the Indian Institute of Science in Bangalore and their LeT links came to light. Militants had opened fire at delegates emerging out of an international conference at the Indian Institute of Science
on December 28 2005, killing M C Puri, retired Professor of IIT, Delhi and injuring four others.
 <><><>
Security forces today busted hideouts and recovered a haul of arms and ammunition in the mountainous Reasi district of Jammu and Kashmir. Deputy Superintendent of Police operations Gourab Mahajan said that, based on a tip-off, the Army and Police jointly launched a search operation in Mahore region and busted a hideout of the Hizbul Muzahidin outfit in the Nad Ghali forest area near village Challad.
 <><><>
Hundreds of victims of Naxal violence and their family members today staged a demonstration at Jantar Mantar in New Delhi denouncing the extremists and demanding rehabilitation and security. The protesters, including women, have come to the national capital from the Naxal-hit states of Chhattisgarh, Orissa, Jharkhand and Bihar.
 <><><>
news from business world:
"Falling for the fourth straight session, the Sensex at the Bombay Stock Exchange dropped 112 points, or 0.7 percent, to a a 28-month closing low of 15,379, today, on growth concerns, a weakening rupee, and sliding Asian markets. The Nifty declined 39 points, or 0.8 percent, to 4,613. Stock markets in Japan, China, Hong Kong, South Korea and Singapore fell between 0.3 percent and 3.4 percent, on continuing euro zone worries. The rupee depreciated 14 paise to 52.89 against the dollar.
Gold fell 10 rupees, to 27,830 rupees per ten grams in Delhi. Silver shed 350 rupees, to 52,650 rupees per kilo.
And U.S. crude oil futures fell 99 cents, to 92.54 dollars a barrel, while Brent crude remained below 104 dollars a barrel. Pradeep Kumar,."
 <><><>
The intensity of cold wave in the National capital has increased with the night temperature coming to three degrees below normal. The minimum temperature recorded today is five degree Celsius while the maximum settled at 21.9 degree Celsius ,a notch below normal. The foggy conditions disrupted rail, road and air traffic. Met department has predicted thick fog tomorrow morning as well. Northern parts of the country including Haryana, Punjab ad Chandigarh are also shivering under the intense cold.
 <><><>
Syria has agreed to allow the Arab observers to monitor the situation inside the country. The Syrian Deputy Foreign Minister Faisal Mekdad signed the Arab League peace plan to this effect in Cairo today. The plan is aimed at ending the crackdown on pro democracy protesters in Syria. Our West Asia Correspondent has filed this report
"The Syrian Foreign Minister broke the news in Damascus that Syria has signed the plan to allow Arab observers inside the country. He told the League has accepted the amendments suggested by Syria in the protocol on the movement of observers in the country. The independent observers will assess the ground reality in Syria . Moallem said it is up to the Arab League now to remove the sanctions against Syria. The League had set the Wednesday deadline for Syria to sign the deal otherwise it would have referred the peace plan to U.N. Security Council. Atul Tiwary Air News .
<><><>
In Afghanistan, a group of ten insurgents laid down their arms and surrendered before authorities in eastern Zabul province yesterday. Official sources said today, this is the first group of insurgents to lay down arms in the province. The group was responsible for launching attacks on Afghan and foreign troops. Provincial officials of Zabul hope that with the surrender of the group there will be improvement in the security situation.
<><><>
The Indian women's hockey team notched up a facile 4-1 win over Ireland to clinch the bronze medal in the four-nation Tournament held in Parana, Argentina. Both the teams were locked 1-1 at half time but India came back strongly in the second session to fire three goals. The goal scorers for India were Anuradha Thokchom and Vandana Katariya via field goals while Jaspreet Kaur and Ritu Rani converted penalty corners.
<><><>
The News Services Division of All India Radio in its weekly "PUBLIC SPEAK" programme will bring you a discussion tonight on "Preventing hooch tragedies." This can be heard on FM Gold Channel and additional frequencies from 9.30 p.m. Listeners can ask questions to the experts sitting in our studios on telephone number: 2331-4444. This programme is also available on Doordarshan DTH.
<><><>
The Central Board of Secondary Education, CBSE,has set the 5th January as the deadline for schools to develop and update their website with comprehensive information. In a circular issued to schools, the board has said that many schools still have not developed their websites or have not updated them. In October 2010, CBSE, made it mandatory for every affiliated school to develop its own website containing necessary information about the school.