Loading

04 February 2017


'पढ़े भारत बढ़े भारत' के अंतर्गत खंड स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित

वाद विवाद प्रतियोगिता में रामावि टप्पी से कक्षा सातवीं के गुरप्रीत सिंह, राउवि देसू मलकाना से कक्षा सातवीं के  संदीप सिंह व रावमावि नुहियांवाली से कक्षा आठवीं की निशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार हिंदी वर्तनी विषय पर राकउवि ओढ़ां से कक्षा छठी की दिशा, रावमावि ओढ़ां से कक्षा सातवीं के रघुवीर सिंह और कक्षा आठवीं के सुभाष सिंगला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी वर्तनी में रामावि जंडवाला जाटान से कक्षा छठी की बबली कौर, रावमावि नुहियांवाली से कक्षा सातवीं की सुनयना रानी और राकमावि पन्नीवाला मोटा से कक्षा आठवीं की कल्पना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
ओढ़ां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में 'पढ़े भारत बढ़े भारत' के अंतर्गत खंड स्तरीय वाद विवाद और हिंदी व अंग्रेजी वर्तनी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालय प्राचार्य सुभाष फुटेला के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों में आत्मविश्वास आता है तथा उनके प्रदर्शन को देखने के उपरांत उनमें जो कमियां हैं उनको दूर करके ही हम उनको जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भेजेंगे। प्रतिभागियों को उन्होंने समझाया कि बेटे हार अथवा जीत का कोई महत्व नहीं है। आप जब पूरी तन्मयता के साथ अपनी क्षमताओं का सदुपयोग करते हुए जब प्रतियोगिता में उतरेंगे तो आपका आत्मविश्वास ही आपकी जीत की गारंटी होगा।
इस मौके पर आयोजित वाद विवाद (परिचर्चा) प्रतियोगिता में रामावि टप्पी से कक्षा सातवीं के गुरप्रीत सिंह, राउवि देसू मलकाना से कक्षा सातवीं के  संदीप सिंह व रावमावि नुहियांवाली से कक्षा आठवीं की निशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार हिंदी वर्तनी विषय पर राकउवि ओढ़ां से कक्षा छठी की दिशा, रावमावि ओढ़ां से कक्षा सातवीं के रघुवीर सिंह और कक्षा आठवीं के सुभाष सिंगला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी वर्तनी में रामावि जंडवाला जाटान से कक्षा छठी की बबली कौर, रावमावि नुहियांवाली से कक्षा सातवीं की सुनयना रानी और राकमावि पन्नीवाला मोटा से कक्षा आठवीं की कल्पना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य सुभाष फुटेला ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बच्चों को हिंदी और अंग्रेजी के 15-20 शब्द लिखने को देते हैं जिससे हमें पता चलता है कि बच्चों की हिंदी और अंग्रेजी पर कितनी पकड़ है। उन्होंने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में सभी स्कूलों के प्रतिभावान विद्यार्थियों को आमंत्रित किया जाता है तथा उनको कन्या भ्रूणहत्या जैसे ज्वलंत विषयों के साथ साथ मेरी मातृभाषा, रेगूलर हैंड वॉश के लाभ और हानियां तथा हमारे जीवन में स्वच्छता का महत्व आदि विषयों पर वाद विवाद में भाग लेने का अवसर देते हैं ताकि बच्चों में छुपी हुई प्रतिभायें सामने आ सकें।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में पन्नीवाला मोटा के प्रवक्ता राजकुमार कस्वां, आनंदगढ़ के मुख्याध्यापक राजेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार ओढ़ां और लेखा सहायक सुनीता रानी ने सार्थक सहयोग दिया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य सुभाष फुटेला ने सभी विजेताओं को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनायें दी।

शहीद मदन लाल माकड़ मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न

मलिकपुरा की टीम ने मेजबान आनंदगढ़ की टीम को हराकर कब्जाई ट्राफी
ओढ़ां
खंड के गांव आनंदगढ़ में जनचेतना युवा क्लब द्वारा समस्त गांववासियों के सहयोग से गांव में स्थित शहीद मदनलाल स्टेडियम में आयोजित चौथी शहीद मदन लाल माकड़ मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता शनिवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गई।
क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर क्लब पदाधिकारियों की अध्यक्षता में आयोजित समापन समारोह में सरपंच प्रतिनिधि शेर सिंह गोदारा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुये। इस अवसर पर विजेता टीम मलिकपुरा तथा उपविजेता टीम आनंदगढ़ को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान खिलाडिय़ों ने जिस प्रेमभाव और खेल की भावना का प्रदर्शन किया वो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन हेतु वे सदैव सहयोग देते रहेंगे क्योंकि खेल हमारी युवा पीढ़ी को ना केवल नशों जैसी सामाजिक बुराईयों से दूर रखते हैं बल्कि खेलों से उनकी शक्ति का उपयोग राष्ट्र के हित में होता है।
इससे पूर्व मेजबान आनंदगढ़ और मलिकपुरा टीम के मध्य खेले गये फाइनल मैच में आनंदगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व निर्धारित 10 ओवरों में से 3 गेंदों के शेष रहते सभी विकेट खोकर 82 रन बनाये। इसके जवाब में लक्ष्य की पीछा करते हुए मलिकपुरा की टीम ने 8 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 83 रनों के लक्ष्य को पार करते हुए फाइनल में 7 विकेट से विजयश्री प्राप्त करते हुये ट्राफी पर कब्जा कर लिया। फाइनल मैच में मलिकपुरा के आलराउंडर जसवंत ने पूरी सीरीज की भांति श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 35 रन बनाने के साथ साथ 3 विकेट भी लिये जिसकी बदौलत जसवंत को मैन ऑफ दी मैच के साथ साथ मैन ऑफ दी सीरीज का खिताब भी मिला। इस मौके पर जनचेतना युवा क्लब के सदस्यों सहित जगतपाल गोदारा, सुरेंद्रपाल गोदारा, रामप्रताप भडिय़ा, विक्की गोदारा, भोजराज गोदारा, नवदीप अरोड़ा, प्रदीप गोदारा, मुकेश गोदारा, वीरेंद्र भडिय़ा, संजय गोदारा और अजयपाल गोदारा सहित अनेक खेलप्रेमी गांववासी मौजूद थे।

समाचार:-

  • गोआ में विधानसभा चुनाव में रिकार्ड 83 प्रतिशत मतदान। पंजाब में 70 प्रतिशत मतदान।
  • कांग्रेस ने मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए सभी 60 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। भाजपा ने अपने 27 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए दृष्टि-पत्र जारी किया।
  • वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में मेरठ में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा-यह चुनावराज्य में भ्रष्टाचार और खराब कानून-व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई है।
  • सरकार का दूसरे घर के लिए कर में मिलने वाली रियायत दो लाख रूपये प्रति वर्ष तक सीमित करने के प्रस्ताव को वापस लेने से इनकार। 
  • केंद्र ने हज नीति में सुधार लाने के लिए उपाय सुझाने और हज यात्रा के लिए सब्सिडी के मुद्दे पर समिति गठित की।
  • अमरीकी राष्‍ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के सात मुस्लिम देशों के यात्रियों पर लगाए गए प्रतिबंध पर सीएटल के एक संघीय न्यायाधीश द्वारा अस्थायी रूप से रोक के फैसले के बाद अमरीका के सीमा शुल्क और सीमा संरक्षण विभाग ने हवाई  यात्रा कंपनियों को वीजाधारकों को यात्रा की अनुमति देने को कहा।
------------------------------
गोवा में आज विधानसभा चुनाव के लिए 83 प्रतिशत का रिकॉर्ड मतदान हुआ। पिछले विधानसभा चुनाव में 81 दशमलव 8 प्रतिशत मतदान हुआ था। आज शाम नई दिल्ली में उप निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में पेड न्यूज का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ।
गोवा में आज रिकॉर्ड मतदान हुआ। पिछले विधानसभा चुनाव में जहां मतदान 81 दशमलव 8 प्रतशित रहा थावहीं इस बारअब तक प्राप्त सूचनाओं के आधार पर कुल मतदान 83 प्रतिशत हुआ है। उत्तरी गोवा में 84 प्रतिशत और दक्षिणी गोवा में 81 दशमलव 5 प्रतिशत मतदान रहा है।
पंजाब में 70 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया। 2012 विधानसभा चुनाव में पंजाब में 78 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था। उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना ने बताया कि पेड न्यूज के 59 मामले दर्ज किए गए हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि राज्य में मतदान कमोबेश शांतिपूर्ण रहा।
चुनाव आयोग ने मतदान के लिए व्यापक प्रबंध किये थेकड़ी सुरक्षा के बीच हुए मतदान में सभी मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग के जरिये नजर रखी गई। माइक्रोऑर्ब्जवर सारे पोलिंग स्टॉफ पर नजर रखे हुए थेइस बार राज्य में वि शेष सुवि धाओं वाले एक हजार एक सौ 29 मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाये गये थे और 96 ऐसे पोलिंग स्टेशन थे जहां पर पोलिंग स्टॉफ ने सभी महिलाएं थीआज पंजाब के मतदाताओं ने 1145 उम्मीदवारों जिनमें राज्य के मुख्यमंत्रीउपमुख्यमंत्रीदो पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद व अन्य का भविष्य मतदान के जरिये इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में कैद कर दिया। सभी इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन आज देर रात तक कड़ी सुरक्षा के बीच 117 मतदान केन्द्रों पर पहुंचा दी जाएगी। जसविन्दर सिंह रंधावाआकाशवाणी समाचारचंडीगढ़
दोनों राज्यों में एक ही चरण में मतदान कराया गया। मतदान के आंकड़े में बदलाव हो सकता हैक्योंकि कुछ मतदान केन्द्रों से रिपोर्ट आनी बाकी है। कहीं-कहीं ई वी एम मशीनों में कुछ तकनीकी गड़बडि़यां पाई गईं जिन्हें बाद में बदल दिया गया। 
------------------------------
मणिपुर में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने राज्य विधानसभा चुनावों के लिए अपने 60 उम्मीदवारों की अधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है।  60 सदस्यों की विधानसभा के लिए अगले महीने की 4 और 8 तारीख को दो चरणों में मतदान होगा।
कांग्रेस उम्मीदवारों में राज्य के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंहउप मुख्यमंत्री गाईखंगाम तथा कई अन्य मंत्री शामिल हैं। पार्टी ने दो महिला उम्मीदवारों को भी चुनाव मैदान में उतारा है। सभी वर्तमान विधायकों को टिकट दिया गया है।
उधरभारतीय जनता पार्टी ने भी आज मणिपुर विधानसभा चुनावों के लिए अपने 27 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। भाजपा ने इससे पहले 23 जनवरी को 31 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।
------------------------------
वरिष्ठ भाजपा नेता और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज देहरादून में उत्तराखंड विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए पार्टी का दृष्टिपत्र जारी किया। इस अवसर पर राज्य के पार्टी प्रभारी श्याम जाजूकेन्द्रीय मंत्री अजय टम्टाभाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष अजय भट्ट और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
संवाददाताओं को संबोधित करते हुए श्री अरुण जेटली ने कहा कि भाजपा ने उत्तराखंड राज्य का गठन कर राज्य के लोगों की अपेक्षाओं को पूरा किया और अब पार्टीउत्तराखंड को देश का समृद्ध और विकसित प्रदेश बनाने की जिम्मेदारी निभाएगी।
देवभूमि दृष्टिपत्र भाजपा के संग आओ बदले उत्तराखंड इस शीर्षक से भारतीय जनता पार्टी के दृष्टिपत्र में इस पहाड़ी राज्य के चहुमुखी विकास की रणनीति का विस्तृत ब्यौरा दिया गया है। पार्टी ने जलजंगलजमीन के साथ वन संरक्षण को भी शामिल किया है। नई युवा नीति बनाना और लोकायुक्त संस्था को प्रभावी ढंग से लागू करना कुछ ऐसे अन्य बिन्दु हैं जिन पर बल दिया गया है। राजधानी के मुद्दे पर ये कहा गया है कि गैरसैण को  राज्य को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने का निर्णय सर्वसम्मिति से लिया जाएगा। शिशु शर्मा शांतनुआकाशवाणी समाचार देहरादून
------------------------------
उत्तराखंड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नैनीतालचमौली और देहरादून जिलों के पहाड़ी इलाकों का दौरा किया। श्री रावत ने कई रोड शो और जनसभाएं कीं तथा वहां के इलाकों में उनकी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में लोगों को याद दिलाया।
------------------------------
उत्तर प्रदेश में 11 और 15 फरवरी को होने वाले पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है। सभी प्रमुख दलों के दिग्गज नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार में जुटे हुए हैं। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावतीसमाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादवभाजपा अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने आज राज्य के विभिन्न स्थानों में रैलियों को संबोधित किया।
भाजपा के शीर्ष नेता नरेन्द्र मोदी ने आज दोपहर बाद मेरठ में विजय शंखनाद रैली को संबोधित किया। उन्होंने लोगों से भाजपा के विकास एजेंडे और उन लोगों के बीच चुनाव करने को कहा जो अपराधियों को शरण देते हैंवोट बैंक की राजनीति करते हैं और भूमि और खान माफिया को बढ़ावा देते हैं।
भाजपा की लड़ाई स्कैम के खिलाफ हैस्कैम का मतलब है एस समाजवादी सीट कांग्रेसए अखिलेशएम मायावती इनके खिलाफ हमारी लड़ाई जब तक उत्तर प्रदेश को स्कैम से मुक्त नहीं करोगेउत्तर प्रदेश में चैन के दिन लौटकर के नहीं आयेंगे।
चुनावों की घोषणा के बाद अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने प्रदेश के पिछडेपन के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहरायाउन्होंने कहा कि लोगों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं में केन्द्र ने धन भेजा है लेकिन यहां उसका उपयोग नहीं किया गया। भाजपा के घोषणापत्र के विभिन्न बिन्दुओं को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार बदलने से ही लोगों का हित होगा। श्री मोदी ने कहा कि यह चुनाव भ्रष्टाचारकुशासनगरीबी और प्रदेश में अन्य बुराईयों के खिलाफ लड़ाई है। मेरठ से संगीता श्रीवास्तव के साथ मुल्तान सिंह यादव आकाशवाणी समाचार लखनऊ
------------------------------
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में राजनीतिक प्रति्द्वंदियों को स्कैम कहकर बुलाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना की है। पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा है कि अपने प्रतिद्वंदियों को दोष देने के बजाए उन्हें अपने काम का लेखा-जोखा देना चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने नई दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि श्री मोदी को इस गलती का एहसास हो गया है कि नोटबंदी से देश में लोगों को संकट का सामना करना पड़ा।
------------------------------
सूचना और प्रसारण मंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता एमवेंकैया नायडू ने कहा है कि पार्टी को इस बात का पूरा भरोसा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में उसे अधिकांश सीटों पर जीत हासिल होगी और उत्तर प्रदेश में बहुमत प्राप्त होगा। आज बेंगलूरु में मीडिया से बातचीत करते उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अकेले ही चुनाव लड़ा था और उसे बहुमत प्राप्त हुआ थालेकिन इस बार उसने अपना आत्मविश्वास खो दिया है और इसीलिए कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है। 
------------------------------
वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की आलोचना करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में अच्छे दिन तभी आयेंगे जब आगामी विधानसभा चुनाव में इन दोनों पार्टियों का सफाया हो जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के स्तर पर शराब के कारोबार में गडबडियां हुई हैं जिनका जल्द खुलासा किया जाएगा।
------------------------------
ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन-ए आई एम आई एम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश इन चुनावों में समाजवादी पार्टीकांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी को तीन तलाक देगा। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव एक ही नाव की सवारी कर रहे हैं।
------------------------------
कांग्रेस ने आज उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन नामों को अंतिम रूप दिया। कांग्रेस राज्य में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। राज्य में 11 फरवरी से सात चरणों में मतदान होगा। 
------------------------------
सरकार ने दूसरे मकान की खरीद के लिए कर रियायत को दो लाख रुपये तक सीमित करने के प्रस्ताव को वापस लेने की संभावना खारिज कर दी है। राजस्व सचिव हंसमुख अढिया ने आज नई दिल्ली में आवास उद्योग के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे लोग जिनके पास अतिरिक्त पैसा है उन्हें दूसरा मकान खरीदने में सहायता देने का कोई लाभ नहीं है। उन्होंने कहा कि दूसरे मकान के लिए कर्ज लेने वाले व्यक्ति द्वारा इस रियायत का दुरूपयोग किया जा रहा है।
------------------------------
केन्द्र सरकार ने हज नीति में सुधार लाने के उपायों और इसके लिए सब्सिडी के मसले पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए एक छह सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति का गठन 2012 में सर्वोच्च न्यायालय के एक फैसले को देखते हुए किया गया हैजिसमें वर्ष 2022 तक हज के लिए सब्सिडी को धीरे-धीरे कम करते हुए खत्म करने की बात कही गई है। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज दिल्ली में बताया कि समिति   देश की हज नीति में सुधार लाने और हज यात्रियों को अधिकतम सहायता प्रदान करने के उपायों पर एक या दो महीने में अपनी रिपोर्ट देगी।
------------------------------
अमरीका के सीमा शुल्क और सीमा संरक्षण विभाग ने अमरीकी विमानन कम्पनियों को सूचित किया है कि वे पिछले हफ्ते प्रतिबंधित किए गए यात्रियों को अमरीका की यात्रा करने के लिए विमान सेवाएं देना शुरू कर सकते हैं। सीएटल के न्यायाधीश ने शुक्रवार को सात मुस्लिम देशों के नागरिकों की यात्रा पर प्रतिबंध के राष्ट्रपति के आदेश के अमल पर अस्थाई रोक लगा दी थी। राष्ट्रपति के आदेश से अमरीकी हवाई अड्डों पर विरोध प्रदर्शन और भ्रम की स्थिति पैदा हो गयी थी।
------------------------------
एशिया ओशेनिया ग्रुप-1 डेविस कप में न्यूजीलैंड ने भारत को डबल्स मुकाबले में हराकर भारत की कुल बढ़त घटाकर 2-1 कर दी है। आज पुणे में डबल्स मुकाबले में भारत के लिएंडर पेस और विष्णुवर्धन की जोड़ी को न्यूजीलैंड के आर्टेम सितक और माइकल वीनस की जोड़ी ने 3-6, 6-37-66-3 से हराया।
------------------------------
दिल्ली की एक अदालत ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में पेश दस्तावेजों को प्रमाणित करने के लिए अतिरिक्त गवाहों की सूची पेश करने की अनुमति के लिए सी बी आई की याचिका पर सुनवाई के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया है। विशेष न्यायाधीश संजय गर्ग सोमवार को अपना आदेश सुना सकते हैं।
------------------------------
निर्वाचन आयोग ने ऑल इंडिया अन्ना डीएमके की बर्खास्त नेता शशिकला पुष्पा द्वारा सुश्री वी.केशशिकला के पार्टी का महासचिव चुने जाने के खिलाफ की गई शिकायत पर पार्टी से जवाब मांगा है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि यह चुनाव निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार नहीं हुआ है।

पंजाब की 117 सदस्‍यीय विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान संपन्न

शाम 5 बजे तक रिकॉर्ड 70 फीसदी मतदाताओं ने किया अपने मता‍धिकार का प्रयोग
चंडीगढ़ 

        पंजाब की 117 सदस्‍यीय विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान खत्‍म हो गया है. राज्‍य में शाम 5 बजे तक रिकॉर्ड 70 फीसदी मतदाताओं ने अपने मता‍धिकार का प्रयोग किया. यहां सुबह 8 बजे वोटिंग प्रकिया शुरू हो गई.
शाम 4 बजे तक 66% वोटिंग दर्ज हुई. सुबह 9.30 बजे तक राज्‍य में 8 प्रतिशत, 10.30 बजे तक 12 फीसदी, जबकि सुबह 11.30 बजे तक 14 प्रतिशत वोटिंग दर्ज हुई. इसके बाद दोपहर 1 बजे तक मतदान का प्रतिशत बढ़कर 32 प्रतिशत तक जा पहुंचा, जोकि दोपहर ढाई बजे तक 48 प्रतिशत दर्ज किया गया. वोटिंग के दौरान राज्‍य में कुछ पोलिंग बूथों में ईवीएम मशीनों में खराबी के मामले सामने आए, जिससे मतदान प्रकिया बाधित हुई.

उप मुख्‍यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने इस दौरान मीडिया से बाचतीत में कहा कि 'इस चुनाव में हमारी जीत पक्‍की है. हमारे कार्यकर्ता पूरी तरह से जोश में हैं और हम पिछली बार की तुलना में ज्‍यादा बड़ी जीत हासिल करेंगे. कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की जमानत जब्‍त होगी'. वहीं, आम आदमी पार्टी को लेकर उनका कहना था कि 'वह तीसरे नंबर पर रहेगी'.

वहीं, कांग्रेस की तरफ से इस बार चुनावी मैदान में उतरे पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने वोट डालने से पूर्व कहा कि 'पंजाब में कांग्रेस के पुनरुद्धार के रूप में राहुल गांधी को उपहार देंगे. इस धर्मयु्द्ध में सत्‍य की जीत होने वाली है. हम आश्‍वस्‍त हैं कि कांग्रेस की सरकार बनेगी'.



पंजाब में जारी मतदान के बीच शिरोमणि अकाली दल की नेता व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि 'अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह बाहरी लोग हैं. इन्‍होंने दिल्‍ली में सरकार चुने जाने के बाद कोई अच्‍छे परिणाम नहीं दिए. ऐसे बाहरी लोगों को पंजाब की जनता उनके घर वापस भेज देगी'. उन्‍होंने कहा कि 'आज पंजाब के लोग तालमेल वाली सरकार चाहते हैं, जो केंद्र के साथ मिलकर का कर सके, न कि केंद्र के साथ टकराव में रहे'.

नेत्र रोग विशेषज्ञों की कांफ्रैंस औफ्थाफैस्ट 2017 का आयोजन कल

सिरसा, 04 फरवरी। सिरसा फतेहाबाद औफ्थैल्मोलोजिकल सोसायटी द्वारा दिनांक 5 फरवरी,  रविवार को सुबह 8.30 बजे से निषुराज रिसोर्ट, हिसार रोड सिरसा में हरियाणा, पंजाब तथा राजस्थान के नेत्र रोग विशेषज्ञों की कांफ्रैंस औफ्थाफैस्ट 2017 का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी सिरसा फतेहाबाद औफ्थैल्मोलोजिकल सोसायटी के प्रमुख एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष डा. प्रवीण अरोड़ा ने दी। जारी किए प्रैस वक्तव्य में डा. अरोड़ा ने बताया कि इस कॉफ्रैंस में आल इंडिया इस्ंटीच्यूट दिल्ली, पीजीआई चंडीगढ़, पी जी आई रोहतक, कल्पना चावला मैडिकल कालेज करनाल, मैडिकल कॉलेज अग्रोहा, लुधियाना तथा अंबाला आदि के नेत्र रोग विशेषज्ञ नेत्रों की बीमारियों तथा उनके आधुनिकतम ईलाज के विषय मे अपने वक्तव्य देंगे। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से दक्षिण भारत मे उडुपी (कर्नाटक) के नेत्र रोग विशेषज्ञ 40 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के चश्मे उतारने के विषय में जानकारी देंगें। जिससे हरियाणा पंजाब तथा राजस्थान के लोगों को लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय है कि सिरसा मे इस स्तर की कांफ्रैंस का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। सिरसा के नेत्र विशेषज्ञों के सामूहिक प्रयास से आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम से नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे बदलावों और नवीनतम तकनीक पर विस्तृत चर्चा होगी।                                                    डा. प्रवीण अरोड़ा 9896028334

बी.के. ग्रोवर निवास पर शेरांवाली मां का जागरण आयोजित

बी.के. ग्रोवर उनकी पत्नी रमेश कुमारी, परिवार व कॉलोनीवासियों द्वारा सभी की सुख समृद्धि के लिए की गई कामना
सिरसा  कल सांय स्थानीय हुड्डा कॉलोनी में श्री बी.के. ग्रोवर के निवास स्थान पर शेरांवाली मां का भव्य जागरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मां शेरांवाली की ज्योत प्रवज्जिलत की गई।
श्री ग्रोवर उनकी पत्नी श्रीमती रमेश कुमारी, परिवार व कॉलोनीवासियों द्वारा सभी के लिए सुख समृद्धि की कामना की गई। पंडाल शेरांवाली माता के जयकारों से गूंज रहा था। श्री ग्रोवर ने कहा कि मां शेरांवाली के दरबार में आने से सभी के कष्ट दूर हो जाते हैं इसलिए मां शेरांवाली के जागरण में अवश्य आना चाहिए। मां शेरांवाली के जागरण में पूरी श्रद्धा के साथ आमजन नतमस्तक हुए व भजन मंडलियों द्वारा प्रस्तुत की गई सुन्दर-सुन्दर झांकियों का मनमोहक नजारा देखने को मिला। इस अवसर पर भजन मंडलियों द्वारा दिल को छू लेने वाले भजन सुनाए गए जिस पर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर उनके परिवार के सदस्य, शहर के गणमान्य व्यक्तियों तथा भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।

12 फरवरी को प्रकाश उत्सव में भाग लेने वाली गतका टीमों ने किया पूर्व अभ्यास

गुरुनानक इंटरनेशनक अकैडमी अभोली (लड़कियां), अकाल अकैडमी बड़ागुढा (लड़के व लड़कियां), गुरुनानक पब्लिक स्कूल सिरसा (लड़के व लड़कियां), मोहन सिंह मतवाला स्कूल तिलोकेवाला (लड़के), अकाला अकैडमी स्कूल ऐलनाबाद (लड़के), संत किशन सिंह पब्लिक स्कूल मसीता (लड़के व लड़कियां) तथा श्री गुरुरामदास पब्लिक हाई स्कूल पाना (लड़के) की टीमों ने भाग लिया
सिरसा, 4 फरवरी। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश उत्सव को समर्पित हरियाणा सरकार द्वारा राज्य स्तरीय समारोह आगामी 12 फरवरी 2017 को प्रात: 9 बजे से सांय 3 बजे तक नई अनाज मंडी करनाल में बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।
इस प्रकाश उत्सव में गतका टीमें भाग लेगी। इन टीमों का आज स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में पूर्व अभ्यास नगराधीश डा. वेद प्रकाश बेनीवाल की अध्यक्षता में किया गया।
उन्होंने बताया कि इस समागम में प्रदेश के जिलों से गतका टीमें अपना प्रदर्शन करेगी। इसी उद्देश्य से आज शहीद भगत सिंह स्टेडियम में टीमों ने पूर्व अभ्यास किया जिसमें गुरुनानक इंटरनेशनक अकैडमी अभोली (लड़कियां), अकाल अकैडमी बड़ागुढा (लड़के व लड़कियां), गुरुनानक पब्लिक स्कूल सिरसा (लड़के व लड़कियां), मोहन सिंह मतवाला स्कूल तिलोकेवाला (लड़के), अकाला अकैडमी स्कूल ऐलनाबाद (लड़के), संत किशन सिंह पब्लिक स्कूल मसीता (लड़के व लड़कियां) तथा श्री गुरुरामदास पब्लिक हाई स्कूल पाना (लड़के) की टीमों ने भाग लिया।
इस अवसर पर डा. बेनीवाल ने इन टीमों द्वारा किए गए पूर्व अभ्यास की प्रशंसा की और उन टीमों को बधाई देते हुए कहा कि कुछ टीमों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है तथा कुछ ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
उन्होंने कहा कि जिन टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है वे आगे बहुत अच्छा प्रदर्शन कर अव्वल स्थान पर पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि गतका टीम का प्रदर्शन जिले में इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया गया था। उन्होंने सभी टीमों का पूर्व अभ्यास देखा और उनके परिणाम घोषित किए। इस पूर्व अभ्यास में गुरुनानक पब्लिक स्कूल सिरसा की टीम प्रथम, अकाल अकैडमी बड़ागुढा की टीम द्वितीय तथा गुरुरामदास पब्लिक स्कूल पाना की टीम तृतीय स्थान पर रही। 
इस मौके पर समाजसेवी श्री सुरेन्द्र सिंह वैदवाला ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को 500-500 रुपये की नकद राशि प्रदान की तथा अन्य टीमों को 200-200 रुपये की नकद राशि देकर पुरस्कृत किया। श्री वैदवाला ने कहा कि भविष्य में गतका टीमों की प्रतियोगिता जिला स्तर पर करवाई जाएगी ताकि बच्चों में गतका के बारे में रुचि बढ़ सके। उन्होंने बताया कि चयनित की गई गतका टीम जिला सिरसा की ओर से 12 फरवरी को करनाल की अनाज मंडी में होने वाले गुरु गोबिंद सिंह के 350वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर प्रदर्शन करेगी।
इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुरेन्द्र शर्मा, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी श्री कृष्ण कुमार बेनीवाल, श्री अनिल कुमार डीपीई तथा विभिन्न स्कूलों के अध्यापक, अध्यापिकाएं व खेल इंचार्ज उपस्थित थे।

गोरीवाला मेेंं डिजी बसंत मेला 2017 का आयोजन 7 फरवरी को

डबवाली, 4 फरवरी। आगामी 7 फरवरी को उपमंडल डबवाली के गांव गोरीवाला स्थित स्वामी विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेेंं डिजी बसंत मेला 2017 का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई जा रही स्टॉलें आकर्षण का केंद्र होगी। इस मेले में आमजन को कैशलेस ट्रांजेक्शन के बारे में विशेष रुप से जानकारी दी जाएगी।
एसडीएम डबवाली डा. संगीता तेत्रवाल ने बताया कि 7 फरवरी को उपमंडल डबवाली के गांव गोरीवाला स्थित स्वामी विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में डिजी बसंत मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले इस बसंत मेलें में लोगों को कैशलेस लेनदेन के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त लोगों को दी जा रही नागरिक सेवाओं के विस्तार, आधार कैंप, ई-सेवाएं, ड्राईविंग लाईसैंस की ऑनलाईन पेमेंट, बैंक खाता खोलने, एटीएम मोबाईल वैन, मोबाईल एप के माध्यम से ट्रांजेक्शन, कैंशलेस मंडियां, बैंक अदायगी, जनधन खाता खोलने, सहकारी सेवाओं, मार्केट कमेटियों का लेनदेन, औद्योगिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों व विभिन्न संस्थाओं द्वारा की जाने वाली अदायगी को डिजीटल लेनदेन के माध्यम से करने के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त अटल सेवा केन्द्रों के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं के बारे में वीएलई द्वारा विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
श्रीमती तेत्रवाल ने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा तालमेल बिठाते हुए नए-नए विचारों के साथ बसंत मेले को सफल बनाया जाएगा। उन्होंने आम नागरिकों से आह्वान किया है कि वे अपने नजदीक के गांव में लगने वाले बसंत मेले में अधिक से अधिक सं या में पहुंच कर मेले का लाभ उठाएं और अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करें।

विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता व जांच कैंप का अयोजन किया


सिरसा, 4 फरवरी। विश्व कैंसर दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नागरिक अस्पताल में कैंसर जागरूकता व जांच कैंप का अयोजन किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. सूरजभान क बोज ने बताया कि भारत में अधिकतर लोगों को मुंह का कैंसर है जोकि तम्बाकू, बीड़ी व सिगरेट के सेवन से होता है। उन्होंने बताया कि कैंसर की जांच जितनी जल्दी हो सके करवानी चाहिए क्योंकि प्रारभिक अवस्था में ही कैंसर पर जल्दी नियंत्रण किया जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा कैंसर रोगियों की दी जा रही विभिन्न सुविधायों जैसे आरोग्य कोष स्कीम के तहत मु त चिकित्सा सुविधाए, मु त बस पास सुविधा इत्यादि पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस मौके पर स्वास्थ्य कैंप में आने वाले मरीजों की कैंसर बारे जांच की गई व अन्य प्रकार के कई टेस्ट किये गए। इसके अतिरिक्त आमजन को कैंसर बारे जागरूक करने के लिए पुस्तिकाएं व पर्चे भी बाटें गए। इस कैंप में नागरिक अस्पताल के सभी विशेषज्ञ चिकित्सों की एक टीम गठित करके अस्पताल में आये हुए विभिन्न मरीजों की जांच की गयी। इस अवसर पर डिप्टी सिविल सर्जन डा. रमेश वर्मा व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।

नगर परिषद अध्यक्षा ने दुकानदारों की समस्याओं को सुना

सभी समस्याओं को मीटिंग में उठाउंगी और शीघ्र समाधान की कोशिश करूँगी - शीला सहगल
सिरसा
           सिरसा नगर परिषद अध्यक्षा शीला सहगल ने शनिवार को ट्रेड टावर मार्किट में जाकर दुकानदारों से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और उनको आश्वासन दिया की ट्रेड टावर के दुकानदारों की सभी समस्याओं को वे मीटिंग में उठाएंगी और जल्द समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगी उन्होंने बतया कि कल दुकानदारों ने प्रदर्शन किया जिसके बाद वे आज उनसे मिलने ट्रेड टावर मार्किट पहुंची, दुकानदारों से मिली और उनकी बात को सुना दुकानदारो की मुख्य समस्या किराया कम करवाना, शौचालयों में फैली गंदगी की सफाई न होना और मार्किट प्रांगण में खुले घूमते पशु तथा ट्रेड टावर मार्किट में फैली गंदगी की सफाई जैसी समस्याएं सामने आई है जिनका जल्द से जल्द हल करवाया जायेगा उन्होंने कहा की शहर मे सफाई का विशेष ध्यान दिया जायेगा और अगर कही भी गंदगी फैली है तो उसके बारे में जनता से आग्रह भी किया कि वे उन्हें जरूर अवगत करवाये ताकि वे उस जगह की सफाई जल्द करवा सके उन्होंने जनता से आग्रह किया कि जनता भी इसमें उनका सहयोग करे। उन्होंने कहा कि गलियो और बाज़ारो में खुले में कूड़ा कचरा न फैंकें तथा अपने डस्टविन का प्रयोग करे ताकि हमारा शहर साफ़ सुथरा रहे

नवीन केडिया ने किया पांच राज्यों के चुनावों में कांग्रेस की जीत का दावा

सिरसा, 4 फरवरी। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव नवीन केडिया ने पांच राज्यों के आज हुए चुनावों में कांग्रेस की जीत का दावा किया है। यहां जारी एक बयान में केडिया ने कहा कि पांचों प्रदेशों की जनता ने जिस उत्साह के साथ मताधिकार का प्रयोग किया है, उससे हम इस बात के लिए आश्वस्त हो सकते हैं कि जनता ने सत्ता प्रतिष्ठानों के कंगूरों को हिलाने के लिए अपनी ताकत का इस्तेमाल किया है। केडिया ने कहा कि पिछले दस साल से पंजाब की जनता अकाली-भाजपा गठजोड़ के कुशासन से कुलबुला रही थी। अब उसे बदलाव का मौका मिला तो उसने इस नापाक गठजोड़ को जड़ से उखाड़ फेंका है। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस, मणिपुर, गोवा व उत्तराखंड में भी कांग्रेस शानदार प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने वाले भाजपा नेताओं को यह बात समझ में आ जानी चाहिए कि कांग्रेस ने देश की अखंडता और एकता के लिए बलिदान दिए हैं। इस देश को अपने खून से कांग्रेस के जिम्मेदार कार्यकर्ताओं ने सींचने का काम किया है जबकि भाजपा और उसके सहयोगी दल गुस्से और तानाशाही की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में एक बार फिर से कांग्रेस की आंधी है जो भाजपा के सब्जबागों को तहस-नहस करते हुए आम आदमी के हित और कल्याण को समर्पित होगी। नवीन केडिया ने पांचों राज्यों की जनता का भयमुक्त होकर मतदान करने और पर्याप्त मतदान के लिए आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का शासन आने के बाद इन राज्यों में खुशहाली का दौर लौटेगा।

समाचारः-

  • पंजाब और गोआ विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरूदोनों राज्यों में त्रिकोणीय मुकाबला।
  • नगालैंड में शहरी स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण को लेकर विरोध जारी है।
  • केन्द्र ने कहामणिपुर में आर्थिक नाकेबंदी समाप्त कराने के लिए त्रिपक्षीय वार्ता में उल्लेखनीय प्रगति।
  • उच्चतम न्यायालय ने कहाकेन्द्र देश में कुष्ठ रोग उन्मूलन के लिए चार सप्ताह के भीतर नीति तैयार करे।
  • सरकार ने स्पष्ट किया कि इस वर्ष राष्ट्रीय पात्रता और प्रवेश परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए ये उनका प्रथम प्रयास माना जाएगा।
  • अमरीका ने हाल में बेलेस्टिक मिसाइल परीक्षण के लिए ईरान पर और प्रतिबंध लगाये। और
  • डेविस कप एशिया ओशियाना ग्रुप-वन में भारत ने न्यूजीलैंड से दो शून्य की बढ़त ली।
============
पंजाब और गोआ में कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा।
117 सदस्यों की पंजाब विधानसभा के लिए इक्यासी महिलाओं सहित एक हजार एक सौ पैंतालीस उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। ताज़ा जानकारी के साथ जालंधर में मतदान केंद्र पर मौजूद हैं हमारी संवाददाता गगनदीप कौर।
प्रश्नः गगनदीपवहां कैसा माहौल है?
कनकपंजाब में वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इस समय में जलंधर कैंट हलके के खुरला गांव के सरकारी एलीमेंट्री स्कूल में स्थित पोलिंग स्टेशन पर हूं। कड़ाके की सर्दी के बावजूद यहां तीस-बत्तीस लोग अपने वोटर कार्ड हाथों में थामकर वोट डालने के लिये कतार में खड़े हैं। कुछ लोग वोटर लिस्ट में से अपने नाम ढूंढ़ रहे हैं और बीएलओ से अपने वोटर स्लिप भी ले रहे हैं। लोगों में वोट डालने के लिये काफी उत्साह दिखाई दे रहा है।
प्रश्नः प्रशासन ने सुरक्षा के क्या-क्या उपाय किये हैं। वहां
कनकजालंधर पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया के लिये सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये गये हैंयहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान हर हरकत पर कड़ी नज़र रख रहे हैं। पोलिंग स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गये हैं और पैनजूम टिल्ट कैमरों से लैस गाड़ियां भी घूम-घूमकर इस चुनाव कार्यवाही पर नज़र रख रही हैं।
अब गुरदास पुर से हमारे साथ जुड़ चुके हैं अश्विनी कुमार शर्मा।
प्रश्नः अश्विनी लोगों में मतदान केन्द्र पर क्या स्थिति है। लोगों में कितना उत्साह दिखाई दे रहा है।
कनकमैं इस समय भारत-पाकिस्तान सीमा से करीब दस किलोमीटर दूर गुरदासपुर जिले के अनौत मतदान केंद्र पर हूं। यहां कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया हैजो शाम पांच बजे तक चलेगा। शायद कोहरा और सर्दी एक वजह है कि अभी मतदान के लिये काफी कम लोग पहुंचे हैं। लेकिन जो लोग पहुंचे हैंउनमें काफी उत्साह है मतदान को लेकर। स्थानीय लोग बता रहे हैं कि जैसे-जैसे धूप निकलेगीमतदान के लिये लंबी कतारें भी लगनी शुरू हो जाएंगी। मतदाताओं से मैंने बातचीत की है और कोई मतदाता यह खुलासा भी करने को तैयार नहीं है कि वो वोट किसे देंगे।
पंजाब में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है। पिछले एक दशक से सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल-भारतीय जनता पार्टी गठबंधन का कांग्रेस और राज्य में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी से मुकाबला है।
अमृतसर लोकसभा सीट के उप चुनाव के लिए भी आज मतदान कराया जा रहा है। यह सीट पंजाब राज्य कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह के त्यागपत्र से खाली हुई है।
गोआ में चालीस सदस्यों की विधानसभा के लिए 19 महिलाओं सहित 251 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। और अब ताज़ा जानकारी के लिये गोवा में मतदान केंद्र पर मौजूद हैं हमारे संवाददाता निजो वर्गीज़।
प्रश्नः निजोसुबह सात बजे से वोट डाले जा रहे हैं। और लोगों में कितना उत्साह दिखाई दे रहा है।
इधर अपना वोट डालने के मतदान केंद्र पर सभी लोग लाइन में लगे हुए हैं। कुछ निजी वाहनों को छोड़कर सड़क बिलकुल खाली है और लोग अपना गंभीरता से मतदान कर रहे हैं। करीब ग्यारह लाख दस हज़ार मतदाता आज अपना वोट डालेंगेजिनमें बत्तीस हज़ार मतदाता पहली बार वोट डाल रहे हैं। सुचारु रूप से मतदान के लिये यहां सुरक्षा के पर्याप्त उपाय किये गये हैं।
राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी का महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टीगोआ सुरक्षा मंच और शिव सेना के गठबंधनतथा कांग्रेस और पहली बार गोआ में विधानसभा चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी के साथ मुकाबला है।
      ============
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब और गोआ विधानसभा चुनाव के लिए लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है।  श्री मोदी ने आज सुबह ट्वीटर पर विशेष रूप ये युवाओं से मतदान में हिस्सा लेने का अनुरोध किया।
============
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले दो चरणों के लिए प्रचार जोरों पर है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि पहले चरण के अंतर्गत 11 फरवरी और दूसरे चरण के लिए 15 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज मेरठ और कल अलीगढ़ में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है। वहीं राजनाथ सिंह आज बदायूंएटा और आगरा में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगेतो बसपा प्रमुख मायावती का बरेली और फिरोजाबाद में चुनावी प्रचार का कार्यक्रम है। इस बीच मुलायम सिंह ने अखिलेश के लिये बिलकुल भी प्रचार न करने का अपना मन बदलते हुए यह कहा है वो पहले शिवपाल यादव के लिये प्रचार करेंगेफिर अखिलेश के लिये भी चुनाव प्रचार करेंगे। मिराजुद्दीन आकाशवाणी समाचारलखनऊ।
============
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में तेजी आ रही है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली आज देहरादून में पार्टी का दृष्टिकोण पत्र जारी करेंगे।
मुख्यमंत्री हरीश रावत का नैनीतालचमोली और देहरादून जिलों में विभिन्न स्थानों पर रोड शो और जनसभाएं करने का कार्यक्रम है।
इस बीचनिर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं को कथित रूप से बेरोजगारी भत्ता कार्ड वितरित करने के लिए कांग्रेस से 48 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।
============
नगालैंड में शहरी स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। प्रदर्शनकारियों ने दीमापुर और कोहिमा के बीच कल राजमार्ग में बाधा उत्पन्न की। दोनों शहरों के कुछ इलाकों में कर्फ्यू जारी है। दीमापुर में अंतर्राज्यीय द्वारों से वाहनों की अंतर्राज्यीय आवागमन बंद है। एसएमएस और इंटरनेट समेत मोबाइल सेवाएं भी राज्यभर में स्थगित हैं।
मुख्यमंत्री टी.आरजेलियांग ने कल शाम राज्यपाल पी.बीआचार्य से मिल कर स्थिति पर चर्चा की।
============
केंद्र सरकार ने कहा है कि मणिपुर में आर्थिक नाकेबंदी के मुद्दे पर बातचीत में काफी प्रगति हुई है। केंद्र सरकारमणिपुर सरकार तथा आंदोलन कर रही यूनाइटेड नगा काउंसिल के प्रतिनिधियों के बीच कल नई दिल्ली में इस मुद्दे पर त्रिपक्षीय बैठक हुई। गृह मंत्रालय ने बताया कि संगठन स्तर पर कुछ बिंदुओं पर और चर्चा की आवश्यकता है। अगली त्रिपक्षीय बैठक मंगलवार को होने की उम्मीद है। मणिपुर में आर्थिक नाकेबंदी पहली नवम्बर 2016 से जारी हैजिससे राज्य में खाद्यानजीवन रक्षक दवाओं और वाहनों के ईंधन समेत आवश्यक वस्तुओं की बेहद कमी हो गई है।
============
राज्य में सात नए जिले बनाए जाने का यूनाइटेड नगा काउंसिल विरोध कर रही है।
============
उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र से कहा है कि वह देश से कुष्ठ रोग के उन्मूलन के लिए चार सप्ताह के भीतर व्यापक नीति तैयार करे। प्रधान न्यायाधीश जे एस खेहर की अध्यक्षता में तीन न्यायधीशों की पीठ ने सरकार से कहा कि वह बड़े पैमाने पर रिक्त पदों को भरने के लिए अपनी योजना बताए। खंडपीठ ने कहा कि सरकारी नीतियों को जमीनी स्तर पर सफलतापूर्वक लागू करने के लिए लोगों की जरूरत है। 
सरकार की ओर से बहस कर रहे अधिवक्ता बालासुब्रमण्यम ने कहा कि दिल्ली,आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में कुष्ठ रोग व्यापक रूप से फैला हुआ है और इस रोग के उन्मूलन के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोगियों की पहचान और उनके उपचार के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम भी शुरू किये गए हैं।
============
केन्द्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि जो उम्मीदवार मेडिकल और डेंटल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 2017 की राष्ट्रीय पात्रता  और प्रवेश परीक्षानीट में बैठेंगेउनका यह पहला प्रयास माना जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 2017 के पहले के अखिल भारतीय मेडिकल प्रवेश परीक्षाए आई पी एम टी और राष्ट्रीय पात्रता और प्रवेश परीक्षा के प्रयासों को नहीं गिना जाएगा। सभी उम्मीदवार अधिक से अधिक तीन बार प्रयास कर सकते हैं
परीक्षार्थी की अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्गों के लिए पांच वर्ष की छुट दी गई है।
============
अमरीका ने ईरान पर हाल के उसके मिसाइल परीक्षण के बाद कुछ और प्रतिबंध लगा दिए हैं। ये प्रतिबंध 13 लोगों और 12 कम्पनियों पर लागू होंगे। इन कम्पनियों में चीनलेबनान और संयुक्त अरब अमारात में कम्पनियों के समूह शामिल हैं। अमरीका के वित्त मंत्रालय में प्रतिबंध का काम देख रहे जॉन स्मिथ ने बताया कि ईरानआतंकवाद और अपने बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के विकास के काम को जारी रखे हुए है। इससे क्षेत्र में तथा अमरीका और इसके सहयोगियों के लिए खतरा बना हुआ है।
उधरईरान ने प्रतिबंधों को अवैध बताते हुए उन्हें खारिज कर दिया है। ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उनका देश क्षेत्रीय आतंकी गुटों की मदद कर रहे अमरीकी नागरिकों और संगठनों पर कानूनी प्रतिबंध लागू करेगा।
============
डेविस कप एशिया ओशिनिया ग्रुप-एक में भारत ने दो-शून्य की बढ़त ले ली है। पुणे में सिंगल्स मुकाबले में कल युकी भांबरी ने न्यूजीलैंड के फिन टीयर्ने को और रामकुमार रामनाथन ने जोस स्टाथम को हराया।
आज डबल्स मुकाबले में लिएंडर पेस और विष्णु वर्धन का सामना आर्टम सिटाक और माइकल वीनस की जोड़ी से होगा। कल रामकुमार रामनाथन और युकी भांबरी अपने-अपने रिवर्स सिंगल्स मुकाबले खेलेंगे। 
============
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
आज समाचार पत्रों ने अलग-अलग खबरों को प्रमुखता दी है। दैनिक जागरण की पहली खबर है - आम आदमी पार्टी ने की चंदे में धांधली। दो साल चुनाव आयोग के पास फर्जी ऑडिट रिपोर्ट भेजी। जनसत्ता ने भी लिखा है - आम आदमी पार्टी के चंदे के हिसाब में गड़बड़ी। हरि भूमि की सुर्खी है - आप की मान्यता पर खतरा।
वित्तमंत्री के लोकसभा में नोटबंदी विधेयक पेश किए जाने की खबर देते हुए वीर अर्जुन ने लिखा है - विमुद्रीकरण से संबंधित अध्यादेश की जगह लेगा विधेयक।
राजस्थान पत्रिका ने मिलेगी राहत शीर्षक से लिखा है - जल्द खत्म होगी हफ्ते में 24 हजार रुपए की सीमा।
हिन्दुस्तान ने विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर दी हैनीट में तीन मौके इस साल से मान्य। केन्द्र सरकार ने छात्रों के विरोध को देखते हुए राहत दीपूर्व में नीट या एआईपीएमटी में बैठे प्रयासों को नहीं गिना जाएगा।
नवभारत टाइम् ने देशभर में जगह-जगह खुल रहे प्राइवेट कोचिंग सेंटरों पर उच्चतम न्यायालय की चिंता और इस बारे में केन्द्र सरकार को निर्देश को प्रमुखता दी हैप्राइवेट कोचिंग सेंटरों पर लगाम कसे केन्द्र।
पंजाब केसरी ने उत्तर प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस तथा समाजवादी पार्टी की चुनावी सभा को पहली खबर बनाया है -महासमर में गरजे सेनापति।
देशबंधु सहित अनेक अखबारों ने लिखा है -गोधरा दंगों के 28 आरोपियों के सबूतों के अभाव में बरी होने की खबर प्रमुखता से दी है।
हरि भूमि की सुर्खी है - आधे से ज्यादा अमरीकी चाहते हैं बराक ओबाम की वापसी। लोग राष्ट्रपति ट्रम्प की नीतियों के खिलाफ। दैनिक भास्कर की पहली खबर है - सात मुस्लिम देशों के लोगों पर पाबंदी के बाद एक और विवादित कदम। अमरीकी मीडिया का दावा - धार्मिक आजादी खत्म कर सकते हैं ट्रम्प। राजस्थान पत्रिका ने बताया है - ट्रम्प के वीज़ा प्रतिबंध के खिलाफ लड़ने के लिए ट्विटर के कर्मचारियों ने दस करोड़ रुपए दान दिए।
राजस्थान पत्रिका ने निर्भया सामूहिक दुष्कर्म मामले में नया मोड़ शीर्षक से बताया है - दोषियों की सज़ा पर नए सिरे से उच्चतम न्यायालय करेगा सुनवाई।

शहीद मदन लाल माकड़ मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता

फाइनल में होगा मेजबान आनंदगढ़ और मलिकपुरा की टीमों का मुकाबला
ओढ़ां
खंड के गांव आनंदगढ़ में जनचेतना युवा क्लब द्वारा गांववासियों के सहयोग से आयोजित शहीद मदन लाल माकड़ मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को अनेक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। प्रतियोगिता में राजस्थान, पंजाब और हरियाणा की अनेक टीमों को मात देकर सेमीफाइनल में पहुंची चार टीमों के मध्य खेले गए दोनों सेमीफाइनल मैच आकर्षण के केंद्र में रहे।
पहला सेमीफाइनल मैच गांव बप्पां और आनंदगढ़ की टीमों के मध्य खेला गया। बप्पां की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए निर्धारित 6 ओवरों में 54 रन बनाये जिसमें बल्लेबाज बीरा ने 20 रनों का सराहनीय योगदान दिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी आनंदगढ़ की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर सेठी द्वारा बनाये गए 25 रनों की सहायता से 55 रन के लक्ष्य को पार करते हुए यह मैच जीतने के साथ ही फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं दूसरी ओर फाइनल में पहुंचने की जद्दोजहद दूसरे सेमीफाइनल में भी बड़ी शिद्दत से देखने को मिली जिसमें झुनीर की टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली मलिकपुरा की टीम ने 8 ओवरों में 7 विकेट खोकर 75 रन बनाये जिसमें अवतार ने 20 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी झुनीर की टीम 8 ओवरों में 9 विकेट गवांकर 64 रन ही बना सकी जिसमें बिल्ला ने 2 छक्कों सहित 17 रनों का योगदान दिया। इस प्रकार आनंदगढ़ की टीम ने यह मैच 11 रनों से जीता। गेंदबाजी में आनंदगढ़ के जयदीप ने 2 ओवरों में 6 रन देकर 4 विकेट लिये जिसकी बदौलत जयदीप को मैन ऑफ दी मैच के खिताब से नवाजा गया। इस प्रतियोगिता के फाइनल में अब बप्पां को हराकर फाइनल में पहुंची मेजबान आनंदगढ़ की टीम का मुकाबला झुनीर की टीम को हराकर फाइनल में पहुंची मलिकपुरा की टीम से होगा।
इस मौके पर जनचेतना युवा क्लब के सदस्यों सहित विक्की गोदारा, संतलाल गोदारा, कुलबीर माकड़, सुरेंद्रपाल गोदारा, रणवीर भडिय़ा, बजरंग लाल, जसवंत सिंह और मुकेश गोदारा सहित अनेक खेलप्रेमी गांववासी मौजूद थे।